हरिद्वार। श्यामपुर कांगड़ी स्थित श्री श्यामवैकुंठ धाम के परमाध्यक्ष श्री महंत श्यामसुंदर दास के पावन सानिध्य में हनुमान शिव मंदिर सभापुर बालाजी दिल्ली दरबार मे अलवर वाले बाबा के पैतृक गांव भूगोर से लाई गई धर्म ध्वजा विशाल शोभा यात्रा के साथ दिल्ली दरबार पहुंची। इस अवसर पर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी राज राजेश्वराश्रम का पावन सानिध्य भी भक्तजनों को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर शंकराचार्य राज राजेश्वराश्रम महाराज ने कहा हमारी ईश्वर साधु संतों के प्रति आस्था संपूर्ण विश्व में सनातन धर्म को और अधिक मजबूत करती है। हमारी ईश्वर भक्ति और शक्ति को संपूर्ण विश्व ने देखा है यह भारत भूमि ईश्वर की अवतरित भूमि है यहां भगवान राम ,भगवान कृष्ण अवतरित हुए हैं। यहां भगवान बुद्ध भगवान महावीर अवतरित हुए हैं। यहां भक्त सुदामा,भक्त मीराबाई,भक्त सूरदास,भक्त कालिदास अवतरित हुए हैं यहां भक्त रविदास अवतरित हुए हैं। यह है भारत भूमि देवी देवताओं की जननी भूमि है। इस भूमि पर एक से एक वीर भी अवतरित हुए हैं आज संपूर्ण विश्व हमारी सभ्यता हमारी संस्कृति हमारी सनातन परंपरा को अपनाने के लिए आतुर है। ऐसे पावन कार्यों के माध्यम स
Get daily news #HARIDWAR