Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2023

धर्म ध्वजा विशाल शोभा यात्रा के साथ दिल्ली दरबार पहुंची

  हरिद्वार। श्यामपुर कांगड़ी स्थित श्री श्यामवैकुंठ धाम के परमाध्यक्ष श्री महंत श्यामसुंदर दास के पावन सानिध्य में हनुमान शिव मंदिर सभापुर बालाजी दिल्ली दरबार मे अलवर वाले बाबा के पैतृक गांव भूगोर से लाई गई धर्म ध्वजा विशाल शोभा यात्रा के साथ दिल्ली दरबार पहुंची। इस अवसर पर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी राज राजेश्वराश्रम का पावन सानिध्य भी भक्तजनों को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर शंकराचार्य राज राजेश्वराश्रम महाराज ने कहा हमारी ईश्वर साधु संतों के प्रति आस्था संपूर्ण विश्व में सनातन धर्म को और अधिक मजबूत करती है। हमारी ईश्वर भक्ति और शक्ति को संपूर्ण विश्व ने देखा है यह भारत भूमि ईश्वर की अवतरित भूमि है यहां भगवान राम ,भगवान कृष्ण अवतरित हुए हैं। यहां भगवान बुद्ध भगवान महावीर अवतरित हुए हैं। यहां भक्त सुदामा,भक्त मीराबाई,भक्त सूरदास,भक्त कालिदास अवतरित हुए हैं यहां भक्त रविदास अवतरित हुए हैं। यह है भारत भूमि देवी देवताओं की जननी भूमि है। इस भूमि पर एक से एक वीर भी अवतरित हुए हैं आज संपूर्ण विश्व हमारी सभ्यता हमारी संस्कृति हमारी सनातन परंपरा को अपनाने के लिए आतुर है। ऐसे पावन कार्यों के माध्यम स

ऑल मीडिया जर्नलिस्टस एसोसिएशन जिलाध्यक्ष प्रशांत शर्मा, महासचिव मनीष कांगरान,

 हरिद्वार। ऑल मीडिया जर्नलिस्टस एसोसिएशन उत्तराखण्ड की जिला हरिद्वार इकाई के वार्षिक चुनावों के संदर्भ में एक बैठक कश्यप आश्रम में आहुत की गयी।बैठक की अध्यक्षता ऑल मीडिया जर्नलिस्टस एसोसिएशन उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष बृजेन्द्र ‘‘हर्ष’’ ने की तथा संचालन जिला महासचिव मनीष कांगरान ने किया।बैठक में सभी सदस्यों ने अपने- अपने विचार रखें और ऑल मीडिया जर्नलिस्टस एसोसिएशन के पदाधिकारियों का एक वर्ष का कार्यकाल सकुशल सम्पन्न होने पर उन्हें बधाई दी।बैठक में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बृजेन्द्र हर्ष ने कहा कि जिलाध्यक्ष, जिला महामंत्री व कोषाध्यक्ष का चुनाव सर्वसमत्ति से किया जाये जो संगठन की एकजुटता एवं बेहत्तरी के लिये आवश्यक होगा। इस पर सभी सदस्यों ने अपनी सहमति दी। प्रदेश अध्यक्ष बृजेन्द्र हर्ष ने सभी की सहमति जताते हुए वरिष्ठ पत्राकार प्रशांत शर्मा को जिलाध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार मनीष कांगरान को जिला महासचिव, नरेश तोमर कोषाध्यक्ष वहीं लक्सर इकाई के अध्यक्ष की जिम्मेदारी प्रवीण सैनी, महासचिव संजय धीमान व कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सूरज को गयी। इस अवसर पर ऑल मीडिया जर्नलिस्टस एसोसिएशन के प्रदेश

परिचित को छोड़कर जा रहे हरियाणा के युवक से हजारों की लूट,मुकदमा दर्ज

 हरिद्वार। परिचितों को छोड़ने यहां पहुंचे हरियाणा के युवक को असलहे के दम पर बंधक बनाकर करीब 45000 रुपए की रकम लूट ली गई। शनिवार देर शाम पहुंचे पीड़ित युवक की शिकायत पर नगर कोतवाली पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर जाच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार हरियाणा के राजनगर गली नंबर 4 थाना माडल टाउन जिला पानीपत निवासी संदीप कुमार पुत्र नकली राम यहां 28 दिसंबर को अपने दोस्त के परिचित को छोड़ने के लिए शांतिकुंज आया था। शांतिकुंज से वापस लौटते समय देर रात में चमगादड़ टापू के पास पहुंच कर कार रोक दी। जिसके पास बाद वह शौच करने चला गया। आरोप है कि जब वह वापस पहुंचा तब चार लोग उसके पास पहुंचे इससे पहले कि वह माजरा समझ पाता उन्होंने उसके हाथ से कार की चाबी छीन कर असलहे दिखाकर आतंकित कर कार की पिछली सीट पर बैठा लिया। उसके बाद कार लेकर चल दिए। चारों आरोपियों ने उसका पर्स,सोने की अंगूठी, मोबाइल फोन ले लिया। उसके दो एटीएम कार्ड से 44500 खाते से निकाल लिए। वह उसे सुबह तक घूमाते रहे। उसके बाद मीरापुर यूपी में कार खराब होने पर उसे छोड़कर फरार हो गए। पीड़ित ने शनिवार को यहां पहुंचकर पुलिस को घटना

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी और योग गुरू रामदेव ने देशवासियों से किया 22 जनवरी को दीपावली मनाने का आह्वान

 हरिद्वार। योग गुरू स्वामी रामदेव ने कनखल स्थित श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी पहुंचकर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज से भेंट की और 6 जनवरी को आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम को लेकर चर्चा की। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद भी मौजूद रहे। इस दौरान श्रीमहंत रविंद्रपुरी और स्वामी रामदेव ने देशवासियों से 22जनवरी को दीपावली मनाने का आह्वान भी किया। योग गुरू बाबा रामदेव का स्वागत करते हुए अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि योग गुरू बाबा रामदेव ने पूरे विश्व में योग को नई पहचान दी। स्वामी रामदेव और पतंजलि के प्रयासों से प्राचीन भारतीय चिकित्सा पद्धति योग और आयुर्वेद को पूरी दुनिया के लोग अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्वामी रामदेव के प्रयासों को सराहा और पूरे विश्व में 21 जून को योग दिवस मनाने की शुरूआत हुई। स्वामी रामदेव ने कहा कि देश को आध्यात्मिक व सांस्कृतिक रूप से एकजुट करने में संत महापुरूषों की हमेशा अहम भूमिका रही है। हरिद्वार धर्म और अध्यात्म का प्रमुख केंद्र है। हरिद्वार के संत महापुरूषों की वाणी स

सैनी क्रिकेट एकेडमी को 109 रन से हराकर पैसीनेट क्रिकेट एकेडमी पहुंची सेमीफाईनल में

 हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार की ओर से आयोजित सातवीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग के 18वें दिन रविवार को सैनी क्रिकेट एकेडमी एवं पैसीनेट क्रिकेट एकेडमी के बीच वीजी मैदान पर पहला क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। जिसमें पैसीनेट क्रिकेट एकेडमी ने 109 रन से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पैसीनेट क्रिकेट एकेडमी ने 40 ओवर में 9 विकेट पर 213 रन बनाए। टीम की तरफ से रमन सिंह 68, वासु गोरसी 35, आशीष चौधरी ने 23 रन का योगदान किया। सैनी क्रिकेट एकेडमी की तरफ से नवीन नेगी 4, गौरव सिंह व शुभम चौधरी ने 2-2 और वासुदेव ने 1 विकेट लिया। 214 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सैनी क्रिकेट एकेडमी की टीम 18.5 ओवर में 104 रन पर आउट हो गयी। जिसमें संदीप सिंह 35 और आर्यन पंवार ने 21 रन बनाए। पैसीनेट की तरफ से आशीष चौधरी 3, मौहम्मद अनस व मनीष गौड़ 2-2 और अभिषेक चौधरी ने 1 विकेट लिया। पैसीनेट के बल्लेबाज रमन सिंह को एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मैन ऑफ द मैच पुरूस्कार से सम्मानित किया। अंपायरिंग स्वतंत्र चौहान व मौहम्मद शाहनवाज ने तथा स्कोरिंग सूरज कुमार ने की। डीसीए के अध

अवधूत मंडल आश्रम में किया हुनमान कथा का आयोजन

 हरिद्वार। अवधूत मण्डल आश्रम में ब्रह्मलीन महामण्डलेश्वर स्वामी हंसप्रकाश महाराज के एकादश निर्वाण दिवस पर आयोजित हनुमान कथा का प्रारंभ महामण्डलेश्वर रूपेन्द्र प्रकाश के सानिध्य में किया गया। कथा व्यास अरविन्द ओझा ने कथा का गुणगान किया। कथा से पूर्व चौधरी चरणसिंह घाट से अवधूत मण्डल तक दो सौ इक्यावन महिलाआंे ने कलश यात्रा निकाली गयी। प्रथम दिवस की कथा के यजमान समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा रहे। इस अवसर पर महामण्डलेश्वर साध्वी मैत्रेय गिरी ने कहा कि हनुमान कथा सुनने मात्र से ही सारे पाप दूर हो जायेगे और जीवन जीने का सही मार्ग मिलेगा। आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक पूर्व प्रदेश महामंत्री संगठन राकेश जैन ने कहा कि भगवान राम को प्रसन्न करना है तो हनुमान की भक्ति से बड़ा कोई उपाय नही है। राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम के मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। ऐसे मे हनुमान कथा का होना अपने आप मे एक महान आयोजन है। महामण्डलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश ने कहा कि हरिद्वार मे पहली बात भक्तों की माँग पर हनुमान कथा का आयोजन किया रहा है। कलियुग में हनुमान की भक्ति परमात्मा से मिलन

उत्तरांचल पंजाबी महासभा की महिला विंग और युवा विंग का गठन किया

 हरिद्वार। उत्तरांचल पंजाबी महासभा की नवगठित जिला कार्यकारिणी के संगठन विस्तार को लेकर जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार की अध्यक्षता एवं जिला महामंत्री प्रदीप कालरा और राम अरोड़ा के संयोजन बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संगठन को विस्तार देते हुए उत्तरांचल पंजाबी महासभा की महिला विंग और युवा विंग का गठन किया गया। संगठन के प्रचार प्रसार और मीडिया में संगठन की क्रियाकलापों की जानकारी देने हेतु प्रचार मंत्री के रूप में प्रवीण गाबा, मीडिया प्रभारी के रूप में गौरव अरोड़ा और कुंवर बाली को दायित्व सौंपा गया। महिला विंग का गठन करते हुए एकता सूरी को चैयरमैन,कामिनी सडाना को जिला अध्यक्ष,रानी सहगल और नेहा मालिक जिला संयोजक,शालू आहूजा और हिमानी मेहता महामंत्री तथा पूर्व पार्षद रेणु अरोरा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। अक्षय मल्होत्रा को युवा विंग का चैयरमैन, अक्षत कुमार को जिला अध्यक्ष, रोहित सहगल और शेखर सतीजा युवा जिला संयोजक, गौरव सचदेवा व दीपक टंडन को महामंत्री पद का दायित्व सौंपा गया। जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार एवं जिला चैयरमैन प्रमोद पांधी ने कहा कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारी जल्द से जल्द से अपनी

स्वामी यतिश्वरानंद ने किया हिंदू हेरिटेज के मुख्य सेवा केंद्र का उद्घाटन

 हरिद्वार। हिंदू संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए हिंदू मंदिरों के ६० से अधिक प्रतिरूप, आकृति, मॉडल,गिफ्ट आइटम,कीस्टैंड आदि सामग्री न्यून लाभांश पर उपलब्ध कराने वाली सेवा संस्था हरिद्वार इंटरप्राइजेज के प्रकल्प हिंदू हेरिटेज हरिद्वार के मुख्य सेवा केंद्र अहमदपुर ग्रंट का उद्घाटन पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद महाराज ने किया। इस अवसर पर स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि 500वर्षों के बाद ऐतिहासिक शुभ अवसर आया है। जब मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम लला के रूप में अयोध्या में भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। प्रत्येक भारतीय को गर्व होना चाहिए कि वह अपने जीवन काल में अयोध्या श्रीराम मंदिर निर्माण के साक्षी हैं। इसके लिए स्वामी यतीश्वरानंद ने अयोध्या राम मंदिर,मुझे गर्व है, मैं साक्षी हूं, सेल्फी पॉइंट का शुभारंभ भी किया। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन से सस्ता और अच्छी गुणवत्ता के मंदिरों के विभिन्न मॉडल,पूजा कक्ष, अतिथि कक्ष,कार और प्रिय जनों को उपहार स्वरूप देने के लिए समाज को आगे आना चाहिए। उन्होंने समाज में चरित्र निर्माण और गुरुकुलों की स्थापना को लेकर श्रीराम के जीवन आदर्शो से सीखने का

विधायक रवि बहादुर ने बुधवाशहीद गांव में किया नाला निर्माण कार्य का उद्घाटन

 हरिद्वार। ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के बुधवाशहीद गांव में क्षेत्रीय विधायक रवि बहादुर ने नाला निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। 1 करोड़ 91 लाख रूपए की लागत से बनाए जा रहे नाले का निर्माण होने पर क्षेत्र के ग्रामीणों की पानी निकासी की समस्या का समाधान होगा। विधायक रवि बहादुर ने बताया कि शहीदवाला ग्रंट,गोमतीपुरा, नोकरा ग्रंट आदि गांवों के पानी की निकासी बुधवाशहीद गांव में होती है। जिससे बुधवाशहीद के ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से समस्या के समाधान की मांग की जा रही थी। ग्रामीणों की मांग पर लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबे नाले का निर्माण कराया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों को समस्या से निजात मिलेगी। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि वे ग्रामीणों की समस्याओं को समझते हैं। पूरे क्षेत्र का चहुंमुखी विकास कराने के लिए कृतसंकल्प है। इस दौरान अशोक सैनी,शुभम चौहान,सुमित सैनी,मंसूर अली, सतपाल वाल्मीकि,सोनू वाल्मीकि,संजय सैनी,जसवंत चौधरी, मुसर्रफ अली,मोहित,महरूफ सलमानी,आदेश कटारिया, अंकित कुमार,काकू कश्यप,रवि सैनी,संजय चौहान आदि मौजूद रहे। 

धर्म रक्षा के लिए हुआ था भगवान श्रीकृष्ण का जन्म-पंडित पवन कृष्ण शास्त्री

 हरिद्वार। श्री राधा रसिक बिहारी भागवत परिवार सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में वसंत विहार कॉलोनी ज्वालापुर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिवस की कथा सुनाते हुए भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन करते हुए बताया कि धर्म रक्षा के लिए जन्म लेने वाले भगवान श्रीकृष्ण ने बाल्य काल में ही कंस समेत अनेका राक्षसों का संहार कर बृजवासियों और सनातन धर्म की रक्षा की। शास्त्री ने कि वर्तमान में अनेक प्रकार की राक्षसी प्रवृत्तियों के लोग समाज में बढ़ रहे हैं। अंग्रेजी नव वर्ष के माध्यम से पाश्चात्य संस्कृति को बढ़ावा दिया जा रहा है। पाश्चात्य संस्कृति और अधर्म को रोकने के लिए समय-समय पर धार्मिक कथाओं का आयोजन किया जाना चाहिए। शास्त्री ने बताया कि बच्चों और युवा पीढ़ी को सनातन धर्म संस्कृति के प्रति जागरूक करने के लिए प्रतिवर्ष ट्रस्ट की और से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि सनातन परंपरा के अनुसार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से हिंदू नववर्ष की शुरूआत होती है। इसलिए सनातन धर्म को मानने वालों को चैत्र शुक्त प्रतिपदा और प्रथम नवरात्र को ही नववर्ष मनाना चाह

महिला सुरक्षा को लेकर को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर पुतला फूंका

  हरिद्वार। भाजपा सरकार में महिलाओं के प्रति अत्याचार बढ़ने का आरोप लगाते हुए महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रविवार को महिला सुरक्षा को लेकर प्रदर्शन किया। देवपुरा चौक पर विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन किया। विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए महानगर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि चंपावत में भाजपा नेता द्वारा नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना से पूरा उत्तराखंड शहर है उन्होंने कहा कि 2022-23 की एनसीआरबी की रिपोर्ट में 903 लड़कियों के साथ दुष्कर्म के मामले और 778 लड़कियों के अपहरण की घटना है उत्तराखंड जैसे राज्य में होना चिंता का विषय है पूर्व विधायक रामयश सिंह और वरिष्ठ नेता राजबीर सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में महिलाओं के साथ लगातार दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही हैं। जो बेहद शर्मनाक है और कांग्रेसजन इसके विरोध में लगातार आंदोलन करते रहेंगे। पूर्व पार्षद राजीव भार्गव और युवा नेता वरुण बालियान ने भाजपा सरकार पर महिला विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है। लेकिन भाजपा स

अयोध्या आने से रोकना रामभक्तों की भावनाओं पर कुठाराघात-अशोक त्रिपाठी

 हरिद्वार। उत्तराखंड मे भाजपा सरकार में दर्जाधारी राज्यमंत्री रहे और राम जन्मभूमि आंदोलन मे सक्रिय भागीदारी से लेकर जेल यात्रा तक करने वाले अशोक त्रिपाठी ने 22जनवरी को अयोध्या आने पर लगाए गये प्रतिबंधों को करोडो रामभक्तो की भावनाओं पर कुठाराघात बताया है। पत्रकारों से बात करते हुए अशोक त्रिपाठी ने कहा कि ट्रस्ट को लोगो को आने से रोकने का कोई अधिकार नहीं है। मंदिर सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बन रहा है और ट्रस्ट केवल मंदिर निर्माण तक के लिए है। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए इस बात पर भी खेद जताया की मंदिर निर्माण के लिए देश की दिशा और दशा तय करने वाली लालकृष्ण आडवाणी की रथ यात्रा को बिहार के समस्तीपुर मे रोक कर आडवाणी को गिरफ्तार करने वाले तत्कालीन डीम आज केंद्र सरकार मे मंत्री है। उन्होंने कहा कि यही नहीं अयोध्या आंदोलन के दौरान यूपी की तत्कालीन मुलायम सरकार मे सचिव मंदिर निर्माण का काम देख रहे है। अशोक त्रिपाठी ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मे ऐसे लोगो को निमंत्रण भेजा जा रहा है। जिनका मंदिर निर्माण आंदोलन से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं रहा। जबकि मंदिर निर्माण आंदोलन के प्रमुख लोगो

अण्डर-14, 17 एवं 19 बालक-बालिका वर्ग में बॉक्ंिसग की प्रतियोगिता का आयोजन

 हरिद्वार। राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ-2023 की पंचम स्पर्धा के अंतिम दिवस में गु्रप-03 के अन्तर्गत् अण्डर-14, 17 एवं 19 बालक-बालिका वर्ग में बॉक्ंिसग की प्रतियोगिता का आयोजन वन्दना कटारिया इण्डोर हॉकी स्टेडियम, रोशनाबाद में किया गया। जिसमे निर्णायक मुकाबले खेले गये। आज आयोजित विभिन्न भार वर्गों की प्रतियोगिता केें फाईनल मैचों के परिणाम निम्नवत् रहे। अण्डर-14 बालिका भार वर्ग 36 से 38 कि0ग्रा0 में दीपिका अल्मोड़ा प्रथम, माया राय चम्पावत द्वितीय, यशिता जोशी पिथौरागढ़ एवं सृष्टि भट्ट बागेश्वर तृतीय स्थान पर रही। भार वर्ग 38 से 40कि0ग्रा0 में पिहू आर्य नैनीताल प्रथम, रीना कुमार देहरादून द्वितीय,सुहानी चमोली एवं शिवानी जोशी पिथौरागढ़ तृतीय स्थान पर रही। भार वर्ग 40 से 42कि0ग्रा0 में शगुन चन्द्र पिथौरागढ़ प्रथम,गरिमा बागेश्वर द्वितीय,राधिका हरिद्वार एवं मनीषा देहरादून तृतीय स्थान पर रही। भार वर्ग 42 से 44कि0ग्रा0 में कविता ऊधमसिंह नगर प्रथम, महक देहरादून द्वितीय, हिमानी भट्ट पिथौरागढ़ एवं तेजस्वी हरिद्वार तृतीय स्थान पर रही। भार वर्ग 44 से 46 कि0ग्रा0 में खुशी चन्द्र पिथौरागढ़ प्रथम, विनिता नैनीताल द

सालियर में गौसदन के निर्माण कार्य पूर्णता की ओर,संचालन शीघ्र ही शुरू होगा

 हरिद्वार। उत्तराखण्ड गो सेवा आयोग के अध्यक्ष पं० राजेन्द्र अणथ्वाल की अध्यक्षता में रविवार को कलक्ट्रेट सभागार में गोवंश के प्रति जनपद में उठाये गये कदमों तथा किये जा कार्यों के सम्बन्ध में एक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। अध्यक्ष पं० राजेन्द्र अणथ्वाल को बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)पी.एल.शाह ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से गोवंश के प्रति जनपद में उठाये गये कदमों तथा किये जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में आयोग के अध्यक्ष ने नगर निगम रूडकी के अधिकारियों से गोवंश के प्रति किये जा रहे कार्यों के संबंध जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि ग्राम सालियर में गौसदन के निर्माण कार्य हेतु ई-निविदा आमंत्रित की गयी थी,संबंधित फर्म ने यह कार्य संतोषजनक रूप से पूर्ण कर दिया है तथा गौसदन के निर्माण के उपरान्त अप्रोच सड़क का भी निर्माण कर दिया गया है तथा इसका संचालन जल्दी ही प्रारंभ कर दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त गौवंश हेतु एक और केंद्र विकसित करने हेतु डी०पी०आर० तैयार कर दी गयी है,जिसके लिये शीघ्र ही निविदा आमंत्रित की जायेगी। बैठक में अधिकारियों ने यह भी जानकारी दी कि गौवंश की

जनजाति बाहुल्य गावों के ग्रामीणों को विभिन विभागों संचालित योजनाओं की दी जानकारी

 हरिद्वार। जनजातीय मंत्रालय भारत सरकार के आदेशानुसार प्रधानमंत्रंी जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पी०एम० जनमन) कार्यक्रम का आयोजन जे० एस० सैनी पब्लिक स्कूल रसूलपुर मीठीवरी में किया गया,जिसमें जनजाति बाहुल्य गावों-रसूलपुर,ददिमानवाला, मीठीबेरी के ग्रामीणों को विभिन विभागों के अन्तर्गत संचालित योजनाओं के विषय में जानकारी दी गयी। शिविर में समाज कल्याण विभाग,ग्राम विकास,ग्राम पंचायत,उद्यान,कृषि,पशुपालन, स्वास्थ्य ,खाद्य आपूर्ति,बाल विकास,राजस्व विभाग आदि के अधिकारी उपस्थित रहे। इस शिविर में कुल 380 ग्रामीणों द्वारा प्रतिभाग कर केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जनजातियों के लिए चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की गयीस शिविर में आधार कार्ड के 20,आयुष्मान कार्ड के 07पीएम किसान सम्मान निधि के 12किसान क्रेडिट कार्ड के 02,पीएम जन-धन योजना के 03,पीएम मातृ वंदना योजना के 20राशन कार्ड के 33,उज्ज्वला योजना के 05,विभिन्न पेंशन योजनाओं के 06लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। शिविर में 256 इण्टरवेन्सन कार्ड वितरित किये गये। शिविर में खण्ड विकास बहादराबाद,जिला समाज कल्याण अधि

सभी की इच्छाएं पूर्ण करती हैं मां मनसा देवी-श्रीमहंत रविंद्रपुरी

 हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि मंदिर में साक्षात रूप से विराजमान मां मनसा देवी सभी की इच्छाएं पूर्ण करती है। मनसा देवी मंदिर में वार्षिक धार्मिक अनुष्ठान के अवसर पर श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि मां मनसा देवी सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करने वाली है। जो व्यक्ति भगवती मां मनसा देवी की श्रद्धाभाव के साथ आराधना और उनका पूजन करता है। मां मनसा देवी उसके सभी कष्ट दूर कर सुख समृद्धि और वैभव प्रदान करती है। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि नए वर्ष में 22जनवरी को अयोध्या में राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है। जो कि देश के लिए शुभ संकते हैं। भगवान राम की कृपा से नव वर्ष सभी के लिए मंगलमय होगा। उन्होंने कहा कि सैकड़ों वर्षो से समस्त हिंदू समाज अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर बनने की प्रतीक्षा कर रहा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से मंदिर निर्माण का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही भारत के नए सांस्कृतिक यु

ग्रुप ए पूल के अंतिम लीग मैच में केलसीए ने रोज लायसं को 10 विकेट से हराया

  हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार की ओर से आयोजित सातवीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग के 17वें दिन शनिवार को केलसीए व रोज लायंस क्रिकेट एकेडमी के बीच वीजी मैदान पर ग्रुप ए पूल का अंतिम लीग मैच खेला गया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रोज लायंस क्रिकेट एकेडमी ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 115रन बनाए। जिसमें साहिल मंसूरी 31,खुशहाल मल्ल 27,मोइनुद्दीन ने 23रन बनाए। केएलसीए की तरफ से मुकेश यादव, सन्नी प्रजापति, जोंटी राणा ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए केलसीए ने 8.1ओवर में बिना विकेट गंवाए 119रन बनाकर 10विकेट से जीत दर्ज की। केलसीए के ओपनर बल्लेबाज राजेश टांगड़ी 56नाबाद और लवलीत टांगड़ी ने 59नाबाद रन बनाए। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने केलसीए के बल्लेबाज राजेश टांगड़ी को मैन ऑफ द मैच पुरूस्कार से सम्मानित किया। अंपायरिंग विनय कुमार व मौहम्मद शाहनवाज ने तथा स्कोरिंग सूरज कुमार और देव सेठी ने की। डीसीए के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि रविवार को पैसीनेट क्रिकेट एकेडमी व सैनी क्रिकेट एकेडमी के मध्य वीजी स्पोर्टस मैदान पर पहला क्वार्टर फाइनल मैच खेला जाएगा। 

नववर्ष के जश्न में हुड़दंग मचाने वालों को एसएसपी ने दी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

 हरिद्वार। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने सभी को नववर्ष की बधाई देते हुए नववर्ष के जश्न में हुड़दंग मचाने वालों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। पुलिस कप्तान ने सभी थाना प्रभारियों को सतर्कता बरतने और नववर्ष के जश्न में हुड़दंग मचाने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश भी दिए हैं। एसएसपी ने कहा कि नववर्ष के जश्न पर होने वाले हुड़दंग को रोकने और हुड़दंगियों पर कार्रवाई के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी। हुड़दंगियों को बख्शा नहीं जाएगा। हुड़दंग मचाने वालों को मर्यादा का पाठ पढ़ाने के साथ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। नववर्ष के जश्न में कुछ युवाओं द्वारा नशे की हालत में गाड़ी चलाने से कई बार दुघर्टनाएं भी जाती हैं। ऐसे लोगों पर भी पुलिस का विशेष फोकस रहेगा। किसी भी प्रकार का नशा करके माहौल खराब करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

व्यक्ति व राष्ट्र निर्माण में मां की होती है महत्वपूर्ण भूमिका: श्रीमहंत रविन्द्र पुरी

 हरिद्वार। धार्मिक संस्था माता लाल देवी मंदिर वैष्णो देवी गुफा परिसर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माता दिवंगत हीरा बेन की प्रथम पुण्यतिथि पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज के कर-कमलों से संत समाज व गणमान्यजनों की गरिमामयी उपस्थिति में हीरा बेन की मूर्ति का अनावरण समारोह सम्पन्न हुआ। मूर्ति अनावरण समारोह व श्रद्धाजंलि सभा को सम्बोधित करते हुए अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज (महानिर्वाणी) ने कहा कि व्यक्ति व राष्ट्र निर्माण मंे माता की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मां ही व्यक्ति की प्रथम गुरू व नीति निधारक होती है। मां की संस्कारों का प्रभाव प्रत्येक व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है। दिवंगत हीरा बेन ने विषम परिस्थितियों में संघर्ष करते हुए देश को नरेन्द्र मोदी के रूप में महान राष्ट्र निर्माता व देश का गौरव बढ़ाने वाला रत्न प्रदान किया। निर्मल पीठाधीश्वर श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह व महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज ने कहा कि हीरा बेन का व्यक्तित्व प्रत्येक स्त्री के लिए आदर्श है, जिन्होंने अभाव व कठिनाईयों की परवाह न करते हुए अपने बच्चों क

आवासीय क्षेत्र में व्यावसायिक गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग की

 हरिद्वार। भैरव सेना के अध्यक्ष मोहित चौहान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एचआरडीए के उपाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर अवैध निर्माण पर रोक लगाने की मांग की है। इस दौरान मौहित चौहान ने कहा कि आवासीय क्षेत्र में व्यावसायिक निर्माण किए जा रहे हैं। जिस पर एचआरडीए को रोक लगानी चाहिए। मोहित चौहान ने कहा कि एक सप्ताह में विभाग ने कार्यवाही नही की तो कार्यकर्ताओं के साथ धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो भैरव सेना आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेगी। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भी पूरे मामले से अवगत कराकर कार्रवाई की मांग की जाएगी। महासचिव सोनू राज उपाध्याय,अंकित कुमार,अभिषेक शर्मा,मोनू राजपूत,अनुज,पारस कुमार आदि सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे। 

ब्रजमंडल की चिकसोली वाली गोपी के यहां से शुरू की की थी कन्हैया ने माखने चोरी लीला-पंडित पवन कृष्ण शास्त्री

  हरिद्वार। श्रीराधा रसिक बिहारी भागवत परिवार सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में वसंत विहार कॉलोनी ज्वालापुर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के पंांचवे दिन भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओ का श्रवण कराते हुए बताया कि कन्हैया की माखन चोरी लीला का आरंभ ब्रजमंडल में रह रही चिकसोली वाली गोपी के यहां से होता है। कन्हैया ने अपनी एक टोली तैयार की। इस टोली में सुबल,मधुमंगल,सुमंगल,सुदामा,तोसन, आदि कन्हैया के बाल सखा शमिल हैं। इस मंडली के अध्यक्ष स्वयं कन्हैया थे। एक बार की बात है कान्हा अपनी टोली के साथ तैयार हुए और योजना बनाई “चिकसोली वाली” गोपी के घर माखन चोरी करने की। कन्हैया और उनकी टोली गोपी के घर पहुंची। कन्हैया ने गोपी के घर पहुंच कर अपने साथियों को छिपा दिया और स्वयं दरवाजे पर पहुंच कर जोर जोर से द्वार खटखटाने लगे। जब गोपी ने द्वार खोला तो कान्हा को खड़े देखकर पूछा कान्हा सवेरे-सवेरे यहां कैसे। कान्हा बोले मैया ने भेजा है कि चिकसोली वाली गोपी के घर जाओ। हमारे घर में कोई संत महात्मा आए हैं और अभी घर में ताजा माखन नहीं निकाला है। मैया ने कहा है कि आप भोर में उठकर

छात्र-छात्राओं को दी द्रुत होमगार्ड एप के विषय में जानकारी

  हरिद्वार। आपातकालीन स्थिति, आपदा,सहायता,दुर्घटना, छेड़छाड़ आदि विपरीत परिस्थितियों में त्वरित तौर पर द्रुत होमगार्ड एप के द्वारा कैसे सूचना दी जाए और सहायता प्राप्त की जाए। इसके लिए एसएमजेएन परिसर में जागरूकता अभियान चलाया गया। जिला होम गार्ड कार्यालय हरिद्वार व कालेज के आंतरिक गुणवत्ता मूल्यांकन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आयोजित जागरूकता अभियान में बड़ी तादाद में छात्र छात्राएं शामिल हुए। प्लाटून कमांडर जिला होमगार्ड कार्यालय देवकीनंदन पांडे के नेतृत्व में द्रुत होमगार्ड एप के बारे में जानकारी प्रदान की गई। साथ ही इसे प्लेस्टोर और स्कैन द्वारा अपने मोबाइल फोन में कैसे डाउनलोड करे इस संबंध में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। देवकीनंदन पांडे ने बताया कि पैनिक बटन दबाते ही सूचना निकटतम 3 होम गार्ड को प्रेषित होती है, जो भी होम गार्ड समीप होगा। वह तुरंत मौके पर पहुंच जायेगा। साथ ही यदि कोई होमगार्ड अवकाश या ऑफ ड्यूटी पर है। लेकिन उसकी लोकेशन सहायता चाहने वाले के समीप है, तो वही तुरंत सहायता के लिए पहुंचेगा। प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा ने द्रुत एप आवश्यक बताते हुए कहा कि कहा कि जरूरतमंद

श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के पदाधिकारियों ने बेसहाराओं को बांटे कंबल

 हरिद्वार। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के पदाधिकारियों ने सड़कों के किनारे और झुग्गी झोंपड़ी में जीवन यापन कर रहे निर्धन बेसहारा लोगों को सर्दी से बचने के लिए कंबल वितरित किए। इस दौरान संस्था के संस्थापक अशोक अग्रवाल ने कहा कि कड़ाके की ठंड में सड़कों के किनारे झुग्गी झोपड़ी में रह रहे परिवारों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में संस्था ने उन्हें ठंड से बचाने के उद्देश्य से कंबल वितरित किए गए हैं। सर्दी लगातार बढ़ रही है। ऐसे में निर्धन परिवारों के उत्थान में सभी को मिलजुल कर प्रयास करने चाहिए। अशोक अग्रवाल ने कहा कि संस्था लगातार समाज सेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान कर रही है। विनीत अग्रवाल एवं माध्विक मित्तल ने कहा कि वैश्य समाज लगातार समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। सभी को मानव कल्याण में सहयोग करते हुए गरीब परिवारों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सेवा कार्यों से ही सामाजिक संस्थाओं की पहचान होती है। भीषण ठंड को देखते हुए गर्म कपड़े एवं कंबल वितरित करने का कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा। इस दौरान नीतीश गुप्ता,अंशुल गुप्ता, महावीर मित्तल आ

मार्शल आर्ट खेल गेम बुशु के जोनल गेम्स में भारी अनियमितताएं,

 प्रतिभावान और गरीब खिलाड़ी आयोजकों की नाफरमानी के चलते खेल से  रहे वंचित,                     देहरादून।देहरादून में आयोजित किए गए मार्शल आर्ट खेल गेम बुशु के जोनल गेम्स में भारी अनियमितताएं  देखने को मिली है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेलो इंडिया के तहत आजकल भारत में विभिन्न खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है और इसके लिए केंद्र सरकार भारी भरकम बजट भी खर्च कर रही है। केंद्र सरकार खेलो इंडिया के तहत गरीब और प्रतिभावान खिलाड़ियों को चिन्हित कर उन्हें आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है परंतु इस योजना का गलत इस्तेमाल कुछ संगठन कर रहे हैं। देहरादून के परेड ग्राउंड स्थित मल्टी स्पोर्ट्स स्टेडियम में 27 से 30दिसंबर तक मार्शल आर्ट गेम बुशु के जोनल गेम्स का आयोजन किया गया परंतु इस जोनल गेम्स के आयोजकों ने खिलाड़ियों से जमकर धन वसूली की और खिलाड़ियों से 2500रुपए फीस तक वसूली गई आश्चर्य की बात यह है कि खिलाड़ियों से 2500 रुपए फीस के नाम पर जो वसूले गए,वह रकम आयोजनकर्ताओं ने किसी दूसरे व्यक्ति के निजी खाते के नाम पर खिलाड़ियों से डलवाई,जो खिलाड़ी यह रकम अदा नहीं कर सके और वह खेलने पहुंच गए तो उन पर रकम जमा कर

अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की कारवाई,पचास लाख का जुर्माना

 हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशों के क्रम में अवैध खनन की रोकथाम के दृष्टिगत उप जिलाधिकारी हरिद्वार अजयवीर सिंह के नेतृत्व में खनन विभाग की टीम ने श्यामपुर क्षेत्र में अवैध खनन के विरुद्ध वृहद कार्यवाही की, जिसमे कुल 7भंडारण,3स्क्रीनिंग प्लांट व 3 क्रशर पर कार्यवाही करते हुए कुल 50लाख रुपये से भी अधिक का अर्थदंड लगाया गया। यह अभियान लगभग पूरे दिन चला,जिससे पूरे क्षेत्र में इस कार्यवाही से हड़कंप मच गया। इसके अतिरिक्त 2दिन पूर्व भी उप जिलाधिकारी हरिद्वार व खनन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा भोगपुर क्षेत्र में भी कार्यवाही की थी,जिसमे 1स्क्रीनिंग प्लांट व 2क्रशर पर दंडात्मक कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही के दौरान खनन विभाग से मनीष, विवेक,सुश्री सुष्मिता व संबंधित कानूनगो,लेखपाल मौके पर उपस्थित थे।

उत्तराखंड की जल,जंगल और जमीन को बेचने में जुटी हुई प्रदेश सरकार-यशपाल आर्य

 नेता प्रतिपक्ष का आरोप खनन संचालन में लगे वाहनों की फिटनेस का कार्य निजी कंपनियों को हरिद्वार। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने आरोप लगाया कि गौला,नंधौर,कोशी-दाबका के खनन संचालन और खनन में लगे वाहनों की फिटनेस का कार्य पिछले दरवाजे से निजी कंपनियों को देकर राज्य सरकार का असली चेहरा सामने आ गया है। इस निर्णय से न् केवल सरकार को राजस्व की हानि होगी बल्कि वन निगम और खनन कार्य से संबंधित 3 लाख लोग धीरे-धीरे खाने के लिए भी मोहताज हो जाएंगे। आर्य ने कहा कि इन निर्णयों से सिद्ध हो गया है कि, सरकार आने वाले समय में उत्तराखंड के हर फायदे वाले काम को नीलाम कर देगी। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि गौला नदी और अन्य नदियों से हल्द्वानी अर्थव्यवस्था का बड़ा हिस्सा चलता है। इन नदियों का खनन व्यवसाय कुमाऊं की अर्थव्यवस्था और सामाजिक- आर्थिक जीवन को भी प्रभावित करता है। इन नदियों के खनन व्यवसाय हेतु वर्तमान में वन निगम में 12000 से अधिक वाहन रजिस्टर्ड हैं 3 लाख के लगभग परिवार इस व्यवसाय से पल रहे हैं। राज्य सरकार खनन को निजी हाथों में दे कर सुनियोजित ढंग से इस व्यवसाय को खत्म करना चाह रही है। नेता प्रतिपक्ष ने आर

शीतलहर का प्रकोप बढ़ा,जिलाधिकारी ने अलाव की व्यवस्था,कम्बल वितरण के निर्देश

  हरिद्वार। जिलाधिकारी अध्यक्ष जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता ने शनिवार को मेला नियंत्रण भवन (सीसीआर) में शीत ऋतु में शीत लहरी की तैयारी के सम्बन्ध में एक आवश्यक बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल सहित अधिनस्थ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी हरिद्वार,रुड़की, लक्सर,भगवानपुर,नगर आयुक्त नगर निगम,हरिद्वार व रुड़की तथा पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि शीतकाल में घने कोहरे व धुंध के कारण ठण्ड के प्रकोप में निरन्तर वृद्धि हो रही है। शीतकाल के दौरान बेसहारा, निर्धन व गृहविहीन,निराश्रित व्यक्तियों को ठण्ड के प्रकोप से सुरक्षा व बचाव हेतु सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करने, रैनबसेरा में मजदूरों एवं खुले स्थानों पर रात्रि विश्राम करने वाले व्यक्तियों की निरंतर निगरानी रखी जाये। श्री गर्ब्याल ने कहा कि शीतकाल के दौरान बेसहारा,निर्धन व गृहविहीन, निराश्रित व्यक्तियों को ठण्ड के प्रकोप से सुरक्षा व बचाव हेतु जिला प्रशासन द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाये जाने की व्यवस्था के साथ ही निःशुल्क कम्बल वितरण का कार्

सत्यम स्पोर्टस व एलसीए ने जीते लीग मैच

  हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार की ओर से आयोजित सातवीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग के 16वें दिन शुक्रवार को लकसर व वीर शौर्य एकेडमी तथा सत्यम स्पोर्टस व रूड़की यंगस के बीच लीग मैच खेले गए। सत्यम स्पोर्टस व रूड़की यंगस के बीच वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सत्यम स्पोर्टस ने 30 ओवर में 6 विकेट पर 226 रन बनाए। टीम की तरफ से देवांशु 65,लवीश 52,देवांश 52 और भव्य ने 40 रन बनाए। रूड़की यंगस की और से संजीव कुमार 2,रोहन पाल, आर्यन पंवार और अर्जुन अहलावत ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए रूड़की यंगस 28.1 ओवर में 176 रन पर आउट हो गयी और सत्यम स्पोर्टस ने 50 रन से मैच जीत लिया। रूडकी यंगस की तरफ से अंसल 50, रोहन पाल 35 और अमान इश्तिकार ने 21रन बनाए। सत्यम स्पोर्टस की तरफ से मौहम्मद शोएब 3,वंश कश्यप व उत्कर्ष मेहता ने 2-2 और देवांश शर्मा व फरहान अली ने 1-1 विकेट लिया। सत्यम स्पोर्टस के बल्लेबाज देवांशु को मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार दिया गया। लकसर व वीर शौर्य एकेडमी के बीच पीसीए मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वीर शौर्य एकेडमी की टीम 2

नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन का राष्ट्रीय अधिवेशन फरवरी में एम्स ऋषिकेश में

  हरिद्वार।अगले वर्ष 24-25 फरवरी को एम्स ऋषिकेश में आयोजित किए जा रहे नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन (एनएमओ) के राष्ट्रीय अधिवेशन के पोस्टर का प्रमोशन अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने किया। पोस्टर प्रमोशन के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख पदम् और राष्ट्रीय अधिवेशन के आयोजक सचिव एवं एम्स ऋषिकेश के डा.विनोद भी उपस्थित रहे। अगले वर्ष फरवरी में आयोजित किए जा रहे अधिवेशन में देशभर से लगभग 2000 चिकित्सक भाग लेंगे और देश की वर्तमान चिकित्सा व्यवस्था के साथ साथ नए शोधपत्र पर भी चर्चा करेगें। संगठन द्वारा प्रत्येक वर्ष अधिवेशन का आयोजन किया जाता है। गत वर्ष राष्ट्रीय अधिवेशन कलकत्ता में आयोजित हुआ था। इस वर्ष अधिवेशन के आयोजन की जिमेदारी उत्तराखंड को दी गई है।

प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम के जन्मदिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया गंगाजी का दुग्धाभिषेक

 हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम के जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी के संयोजन में हरकी पैड़ी पर मां गंगा का दुग्धाभिषेक कर जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी और उनकी दीघार्यु और उज्जवल भविष्य की कामना की। भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा कि दुष्यंत गौतम एक अनुभवी और गहरी सूझबूझ वाले राजनेता है। जबसे वे उत्तराखंड प्रदेश के प्रभारी बने हैं। पार्टी ने प्रत्येक चुनाव में सफलता हासिल की है। उनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने पुनः प्रदेश में अपनी सरकार बनाई और यह मिथक भी तोड़ा कि उत्तराखंड राज्य बनने के बाद किसी भी दल की दोबारा सरकार नहीं बन पाती है।वरिष्ठ भाजपा नेता श्यामल दबोड़िए ने कहा कि दुष्यंत कुमार गौतम कुशल राजनीतिज्ञ और नेतृत्वकर्ता हैं। कार्यकर्ताओं का सम्मान करने वाले उन्हें पारिवारिक स्नेह देने वाले दुष्यंत कुमार के नेतृत्व में भाजपा ने उत्तराखंड में कई शानदार सफलताएं अर्जित की हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में भी दुष्यंत कुमार गौतम अहम भूमिका निभा रहे हैं।

भगवान विष्णु के परम् भक्त थे अंतरिक्ष में तारे के रूप में चमकने वाले धु्रव-पंडित पवन कृष्ण शास्त्री

 हरिद्वार। श्री राधा रसिक बिहारी भागवत परिवार सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में वसंत विहार कॉलोनी ज्वालापुर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के चतुर्थ दिवस की कथा सुनाते हुए भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने बताया कि अंतरिक्ष में उत्तर दिशा में चमकने वाले तारे का नाम भगवान विष्णु के परम् भक्त धु्रव के नाम रखा गया है। शास्त्री ने बताया कि स्वयंभु मनु की पत्नी का नाम शतरूपा था। शतरूपा के पुत्र उत्तानपाद की सुनीति और सुरुचि नामक दो पत्नियां थीं। राजा उत्तानपाद के सुनीति से ध्रुव तथा सुरुचि से उत्तम नामक पुत्र उत्पन्न हुए। सुनीति उत्तानपाद की पहली पत्नी थी, जिसका पुत्र ध्रुव था। सुनीति बड़ी रानी थी। लेकिन राजा सुनीति के बजाय अपनी छोटी रानी सुरुचि और उसके पुत्र उत्तम को ज्यादा प्रेम करता था। एक बार राजा ध्रुव को गोद में लेकर बैठे थे। तभी वहां सुरुचि आ गई। अपनी सौत के पुत्र ध्रुव को गोद में बैठा देखकर उसके मन में जलन होने लगी। तब उसने ध्रुव को गोद से उतारकर अपने पुत्र को गोद में बैठाते हुए कहा, राजा की गोद में वही बालक बैठ सकता है और राजसिंहासन का भी अधिकारी हो सकता है, जो मेरे गर्भ से जन्मा हो।

श्रवण सेवा एवं शोध संस्थान करेगा कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह का आयोजन

 हरिद्वार। श्रवण सेवा एवं शोध संस्थान के संस्थापक सचिव डा.अशोक गिरि अपनी सेवानिवृत्ति के अवसर पर 31दिसम्बर को श्रीकृष्ण कृपा धाम भीमगोड़ा में सम्मान समारोह व कवि सम्मेलन का आयोजन कर रहे हैं। जानकारी देते हुए डा.अशोक गिरी ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमहन्त अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी करेंगे। मुख्य संरक्षक निरंजन पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानन्द गिरि तथा उत्तराखंड संस्कृत विवि के कुलपति प्रो.दिनेशचन्द्र शास्त्री भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। समारोह में प्रो.नन्द किशोर ढौंडियाल अरुण को हिन्दी सेवा, अनिरुद्ध भाटी को पत्रकारिता, आशीष कुमार झा को समाज सेवा, नरेश गिरि को स्वच्छता तथा अनिकेत गिरि को गौ सेवा के क्षेत्र में योगदान देने के लिए सम्मानित किया जाएगा।

अनाधिकृत निर्माण प्लाटिंग को सील किये जाने का अभियान जारी

 हरिद्वार। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण का आज भी अनाधिकृत निर्माण प्लाटिंग को सील किये जाने का अभियान जारी रहा। अनाधिकृत निर्माण के विरुद्ध आज सराय रोड़,ज्वालापुर में अकीर चंद द्वारा लगभग 6बीघा भूमि पर दो अवैध कॉलोनियों मे की जा रही प्लाटिंग को सील किया गया है। इसके अलावा अहनुल की ग्राम एक्कड़ में लगभग 6बीघा,नफीस की 7 से 8 बीघा भूमि और अन्य एक व्यक्ति यासीन द्वारा भूमि पर  अनाधिकृत प्लाटिंग की जा रही थी उपरोक्त सभीकॉलोनियों को निर्माण रोकने के नोटिस दिए गए थे,उसके बाद भी उपरोक्त लोगों द्वारा अवैध प्लाटिंग के कार्य को नही रोका गया जिसके बाद प्राधिकरण द्वारा कड़ी कार्यवाही करते हुए टी0पी0 नौटियाल,उमापति भट्ट,सहायक अभियंता और आकाश जगुड़ी अवर अभियंता की देखरेख में सील कर गया। सील की कार्यवाही में प्राधिकरण के तकनीकी सुपरवाइजर ,शुभम सैनी और ललित,सत्यकुमार,अनुचर शामिल थे।

चोरी की बाइक समेत दो दबोचे

 हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने चोरी की बाइक समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कृष्णा नगर कनखल निवासी मनीष सचदेवा ने बाइक चोरी का मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर नकुल शर्मा पुत्र संजय कुमार शर्मा निवासी पी.ब्लॉक गली नंबर 1 संदेश नगर,कनखल व आकाश कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी फेस 8 सुमन नगर रानीपुर को श्रीयंत्र मंदिर से बैरागी कैंप जाने वाले रास्ते चोरी की बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक राकेश गुरूंग,कांस्टेबल अरविन्द नौटियाल व संजू सैनी शामिल रहे। 

निरंजन पीठाधीश्वर का अवतरण दिवस व सन्यास दीक्षा समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा

 प्रदेश के राज्यपाल सहित सभी तेरह अखाड़ों के संत व विशिष्ट जन होंगे शामिल हरिद्वार। निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज का 47वां अवतरण दिवस और तृतीय सन्यास दीक्षा समारोह 1 जनवरी को श्री दक्षिण काली मंदिर प्रांगण में धूमधाम से मनाया जाएगा। 31 दिसम्बर से शुरू होने वाले दो दिवसीय कार्यक्रम में प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गंुरमीत सिंह भी भाग लेंगे। इस दौरान भगवान शंकर और मां काली का अभिषेक व पूजन,गंगा पूजन,भजन संध्या,आरती,दीपदान,सामूहिक भोजन प्रसाद आदि कई धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाएगा। श्री दक्षिण काली मंदिर में आयोजित प्रैसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने बताया कि उनके पूज्य गुरूदेव शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम में सभी तेरह अखाड़ों के संत महापुरूष,राजनेता,वरिष्ठ अधिकारी व देश विदेश से श्रद्धालु भक्त सम्मिलित होंगे। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने बताया कि अवतरण दिवस की पूर्व संध्या पर 31दिसम्बर की सांय भजन संध्या का

युवा खिलाड़ियों के लिए प्राधिकरण की बड़ी सौगात बन रहा है राष्ट्रीय स्तर का पहला क्रिकेट ग्राउंउ

 अंत्तराष्ट्रीय मानकों के अनुसार क्रिकेट पिच हो रही तैयार अलवर से मंगाई विशेष मिट्टी  हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रदेश के युवा प्रतिभाओं को अच्छे मैदान उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को साकार करते हुए हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण ने भल्ला स्टेडियम को राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैदान के रूप में विकसित करना शुरु कर दिया है। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आईएएस अंशुल सिंह के दिशा निर्देशों के अनुसार भल्ला स्टेडियम की बाउंड्री 50 मीटर से बढ़ाकर 65 मीटर की जा रही है। राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैदान के लिए कम से कम 60मीटर की क्रिकेट बाउंड्री की जरुरत होती है। वहीं अंतराष्ट्रीय स्तर के मानकों वाली तीन क्रिकेट पिच भी बनाई जा रही है। जिसके लिए राजस्थान के अलवर से विशेष प्रकार की मिट्टी मंगाई गई है। यही नहीं खिलाड़ियों के लिए पैविलयन,ड्रेसिंग रुम,रेस्ट रूम आदि भी तैयार किया जा रहा है। वहीं मीडिया कवरेज के लिए मीडिया सेंटर,कॉम्ट्री बॉक्स ,कैफेटेरिया,पार्किंग और दर्शकों के बैठने के लिए अच्छे इंतजाम किए जा रहे हैं। अनुमान है कि अगले तीन महीने में मैदान पूरी तरह से राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैच

राष्ट्रीय खेलों के प्रचार-प्रसार हेतु राष्ट्रीय खेल ध्वज के माध्यम से हांेगा रैली आयोजन

 हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को राष्ट्रीय खेलों के प्रचार-प्रसार हेतु राष्ट्रीय खेल ध्वज के माध्यम से रैली आयोजन के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में सर्वप्रथम रैली का आयोजन किस रूट पर किया जायेगा, के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा हुई। इस पर यह तय हुआ कि रैली भल्ला स्टेडियम के पास से प्रारम्भ होकर हरकीपैड़ी क्षेत्र स्थित मालवीय द्वीप पहुंचेगी,जहां पर गंगा पूजन सहित विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि रैली को भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिये श्रीगंगा सभा का भी सहयोग लिया जाये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि राष्ट्रीय खेल ध्वज हेतु खुले वाहन की भी व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी को अधिकारियों ने बताया कि रैली के व्यापक प्रचार-प्रसार की दृष्टि से ड्रोन के इस्तेमाल पर विचार किया जा रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि नियमों के अधीन ड्रोन को हायर कर लिया जाये। उन्होंने कहा कि जिस दिन रैली का आयोजन किया जायेगा,उस दिन ट्रैफिक व्यवस्था को किस ढंग से संचालित किया

पीएम-जनमन के तहत सभी विभाग अपने प्रस्ताव यथाशीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें- डीएम

 हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलक्ट्रेट में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान (पीएम-जनमन) के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई।जिलाधिकारी को बैठक में पीडी के0एन0 तिवारी एवं समाज कल्याण अधिकारी टी0आर0 मलेठा ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान (पीएम-जनमन) के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देते हुये बताया कि पीएम-जनमन योजना के अन्तर्गत विकासखण्ड बहादराबाद की तीन ग्राम पंचायतों-गैंडीखाता, लालढांग, रसूलपुर मीठीबेरी में प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवास विहीन परिवारों का जियो टैग के माध्यम से सर्वे किया गया, जिनमें से 401 परिवारों को चिह्नित करते हुये 225 परिवारों का सर्वे पूर्ण कर लिया गया है। बैठक में जिलाधिकारी ने पात्र लाभार्थियों को सरकार की इस योजना से मिलने वाली सुविधा के बारे में जानकारी ली तो अधिकारियों ने बताया कि पीएम-जनमन योजना के अन्तर्गत प्रति आवास दो लाख रूपये एवं कन्वर्जेंस के माध्यम से शौचालय निर्माण हेतु मनरेगा,एसबीएम से 12000 रूपये की धनराशि तथा 95दिवस का अकुशल श्रमांश-लगभग 27 हजार रू

ज्ञान और अध्यात्म के प्रचार प्रसार में स्वामी कैलाशानंद गिरी का अतुलनीय योगदान

 हरिद्वार। शिवालय निकेतन धाम के परमाध्यक्ष स्वामी बिपनानंद महाराज एवं स्वामी नागेंद्र महाराज ने श्री दक्षिण काली मंदिर पहुंचकर निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज से भेंट की और फूलमाला पहनाकर उन्हें जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। स्वामी बिपनानंद महाराज ने कहा कि निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज सनातन धर्म संस्कृति की पताका को पूरे विश्व में फहरा रहे हैं। समाज में ज्ञान और अध्यात्म के प्रचार प्रसार में उनका अतुलनीय योगदान है। उन्होंने कहा कि स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज के जन्मोत्सव पर सभी तेरह अखाड़ों के संत महापुरूषों के सानिध्य में आयोजित किए जा रहे धार्मिक अनुष्ठान से पूरे विश्व का कल्याण होगा। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन में संत समाज ने हमेशा अग्रणी भूमिका निभायी है। स्वामी बिपनानंद महाराज विदेशों में सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार में अहम भूमिका निभा रहे हैं। सभी को उनसे प्रेरणा लेते हुए मानव कल्याण में योगदान करना चाहिए। स्वामी ना

आराध्या प्रोडक्शन ने किया मिस-मिसेज इंडिया क्वीन व इंडिया किड्स सुपर मॉडल इंडिया फैशन शो का आयोजन

 हरिद्वार। शिवालिक नगर स्थित होटल में आराध्या प्रोडक्शन के तत्वावधान में मिस-मिसेज इंडिया क्वीन व इंडिया किड्स सुपर मॉडल इंडिया फैशन शो का आयोजन किया गया। शो के ऑर्गेनाइजर राहुल ठाकुर बताया कि शो में दिल्ली, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल,ऋषिकेश से आए बच्चों ने बड़ी शिद्दत से भाग लिया। रानीपुर विधायक आदेश चौहान व होटल व्यवसायी आरएस गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में शो में शामिल हुए। ग्रैंड फिनाले जूरी में मिसेज रस्मी धवन, एक्टर शिवांक वर्मा तथा आचार्य वर्षा माटा रहें। पहले किड्स शो व फिर बड़े बच्चों के शो का आयोजन किया गया। शो में बच्चों ने रैंप वॉक कर सबका मन मोह लिया। किड्स सेलिब्रिटी गेस्ट में मिस कासवी व मिस आशी ने अच्छी भूमिका निभाई और मोहम्मद जाहिद सेलेब्रिटीज शो टॉपर रहे। बच्चों में विनर का खिताब मिस्टर एकम सिंह नें जीता,तो वहीं मिस का खिताब दिव्यांशी ने जीता। जिसमें हरिद्वार ब्रांड फेस प्राणवी और आदि रहें। ऋषिकेश की कोमल पायल एलिट मिस इंडिया तथा देहरादून की रंजना जैन मिसेज इंडिया चुनी गयी। हरिद्वार की पलक मिस उत्तराखण्ड चुनी गयी। जबकि मिस गौर फस्ट रनरअप रही। सैम क्षेत्री और वर्षा पाल ने

संघर्ष पूर्ण मैच में वीजी स्पोर्टस ने प्रकाश स्पोर्टस को चार विकेट से हराया

 हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार की ओर से आयोजित सातवीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग के 15वें दिन बृहष्पतिवार को प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी व वीजी स्पोर्टस एकेडमी के बीच लीग मैच खेला गया। संघर्ष पूर्ण मैच में वीजी स्पोर्टस ने प्रकाश स्पोर्टस को 4 विकेट से हराकर जीत दर्ज की। वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी ने 25 ओवर में 4 विकेट पर 186 रन बनाए। जिसमें उत्सव राय 68, समृद्ध 78 रन नाबाद और राहुलदेव नाथ ने 34 रन का योगदान दिया। वीजी स्पोर्टस एकेडमी की तरफ से सादिक काजमी 3 व अंकित सिंह ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए वीजी स्पोर्टस ने 24.4 ओवर में 6 विकेट पर 190 रन बनाकर मैच जीत लिया। जिसमें शुभम पंडित 71, अभिषेक यादव 35, चिराग सैनी 33 व अंकित सिंह ने 31 रन नाबाद बनाए। प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी की तरफ से दिव्य शर्मा 2, अनिकेत रहाल 2 व अभिषेक ने 1 विकेट लिया। वीजी स्पोर्टस एकेडमी के बल्लेबाज शुभम पंडित को एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मैन ऑफ द मैच पुरूस्कार से सम्मानित किया। अंपायरिंग राहुल गुप्ता, स्वतंत्र चौहान ने तथा स्कोरिंग अश्विनी

दर्जा राज्यमंत्री बनाए गए श्यामवीर सैनी को डिस्ट्रिक्ट स्पोर्टस एकेडमी ने किया सम्मानित

  हरिद्वार। भाजपा नेता श्यामवीर सैनी को सरकार में दर्जाधारी राज्यमंत्री बनाए जाने पर डिस्ट्रिक्ट स्पोर्टस एकेडमी की और से सम्मानित किया गया। साथ ही जिला योजना कार्य समिति में सदस्य मनोनीत किए गए सूर्यकांत सैनी को भी सम्मानित किया गया। ज्वालापुर स्थित सैनी आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट स्पोर्टस एकेडमी के चेयरमैन डा.धूमसिंह सैनी, अध्यक्ष डा.नवनीत परमार एवं सचिव भारत भूषण ने स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान डा.धूमसिंह सैनी ने कहा कि मृदुभाषी और मिलनसार व्यक्तित्व के स्वामी और सदैव जनता के हितों के लिए समर्पित रहने वाले स्वामी श्यामवीर सैनी को सरकार में राज्यमंत्री का दर्जा देकर सरकार व संगठन ने सराहनीय कार्य किया है। श्यामवीर सैनी आकांक्षाओं पर पूरी तरह खरे उतरेंगे। डा.नवनीत परमार ने श्यामवीर सैनी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्यामवीर सैनी को दर्जाधारी राज्यमंत्री बनाकर सरकार ने जनभावनाओं का सम्मान किया है। भारत भूषण ने कहा कि श्यामवीर सैनी एक सच्चे जनसेवक हैं। दर्जाधारी राज्यमंत्री पद की जिम्मेदारी निभाते हुए जनता के हितों के लिए कार्य करेंगे। सरकार में राज्यमंत्

भू-कानून और मूल निवास की मांग को वाद में नही बदला जाए-एसपी सिंह इंजीनियर

  हरिद्वार। उत्तराखंड मैदानी महासभा के अध्यक्ष एसपी सिंह इंजीनियर ने कहा कि सख्त भू-कानून और मूल निवास की मांग को लेकर खड़े किए जा रहे आंदोलन को पहाड़ बनाम मैदान में बदलने का प्रयास किया जा रहा है। महासभा इसका विरोध करती है। उत्तराखंड मैदानी महासभा की शिवालिक नगर स्थित कैंप कार्यालय पर हुई बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी सिंह इंजीनियर ने कहा कि मूल निवास, भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति ने सशक्त भू-कानून और मूल निवास लागू करने के साथ ही इसकी कट ऑफ डेट 26 जनवरी 1950रखने की मांग की है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले से आकर बसे किसी व्यक्ति को यहां 15 वर्ष का समय हो चुका है तो उसे यहां का स्थानीय और मूल निवासी होने का अधिकार है। एसपी सिंह ने कहा कि मांगों को लेकर जल्द ही महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलेगा। संगठन महामंत्री राकेश राजपूत ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि किसी भी राज्य के संसाधनों जल, जंगल,जमीन पर पहला अधिकार उस राज्य के मूलनिवासियों का होता है और होना भी चाहिए। राज्य की नियुक्तियों में भी पहली प्राथमिकता वहां के मूलनिवासियों को मिलनी चाह