Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2019

राज्य आंदोलनकारियों की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन किया

हरिद्वार। उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार पर राज्य आंदोलनकारियों की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के बाद समिति की और से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी प्रेषित किया गया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष सतीश जोशी ने कहा कि भाजपा सरकार राज्य आंदोलनकारियों की उपेक्षा कर रही है। चिन्हीकरण के लिए 156 राज्य आंदोलनकारियों की पत्रावलियां जिला अधिकारी कार्यालय में लंबित हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की और से आदेश जारी कर पत्रावलियों को रूकवा दिया है। जबकि मुख्यमंत्री ने संघर्ष समिति के पदाधिकारियों को चिन्हिकरण शीघ्र कराने का आश्वासन दिया है। जिला अध्यक्ष जगत सिंह रावत ने कहा कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में अंतर है। पहाड़ का विकास कराने का नारा देने वाली सरकार शराब के कारखाने खुलवाकर पहाड़ों का विनाश करना चाहती है। महिला नेत्री विजय जोशी व सरिता पुरोहित ने कहा कि अगला परिसीमन जनंसख्या के बजाए क्षेत्रफल के आधार पर होना चाहिए। धरना प्रदर्शन में सरोजनी जोशी, प्रताप सि...

और अब आॅखों के रेटिना स्कैन से बनेंगे आयुष्मान कार्ड

हरिद्वार। जिला अस्पताल हरिद्वार के आयुष्मान कार्ड प्रभारी सुमित तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री जनारोग्य योजना के तहत बनाये जा रहे आयुष्मान कार्ड (गोल्डन कार्ड) से बहुत से ऐसे लोग वंचित रह गए हैं। ऐसे लोग जिनके फिंगर प्रिंट नही आ पा रहे थे। उनके कार्ड आंखों के रेटिना के स्कैन के आधार पर बनाए जाएंगे। सुमित तिवारी ने बताया कि शहर में विभिन्न जगह के माध्यम से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ऐसे सैंकड़ो लोगों के आयुष्मान कार्ड नही बन पाए। जिसका मुख्य कारण उनके फिंगरप्रिंट था। ऐसे तमाम लोगों की सुविधा के लिए जनवरी के प्रथम सप्ताह में एक सप्ताह के लिए ऐसे कैम्प का आयोजन किया जायेगा। जिसमे सिर्फ आँखों की रेटिना स्कैन द्वारा कार्ड बनाये जाएंगे। 5 जनवरी से पहले सभी लोग अपने आयुष्मान कार्ड बनवा लें। क्योंकि आंखों द्वारा बनने वाले कार्डो के कैम्प में फिंगर प्रिंट से कार्ड नही बनाये जायेंगें। सुमित तिवारी ने बताया कि आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड को लेकर कई तरह की भ्रांतियां उपभोक्ताओं में बनी हुई हैं। ऐसे में जनजागरूकता अभियान चलाए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि आयु...

ब्लैक स्पाॅट की संख्या सही होने पर दुर्घटनाओं में आ सकती है कमी

हरिद्वार। प्रभारी जिलाधिकारी विनीत कुमार तोमर की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस, एसडीएम तथा परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा पुनः ब्लैक स्पाॅट चिन्हित किये जाने को कहा। उन्होंने कहा कि ब्लैक स्पाॅट की संख्या सही होने पर ही दुघर्टनाओं पर लगाम लगायी जा सकती है। सार्वजनिक सेवायान से दुर्घटना की स्थिति में उत्तराखण्ड दुर्घटना राहत निधि से वितरित मुआवजा धनराशि के प्रकरणों की भी समीक्षा प्रभारी जिलाधिकारी ने की। उन्होंने कहा कि इन मुआवजा राशि का वितरण निर्धारित समय समय में किया जाये। इसके लिए एसडीएम, सम्बंधित क्षेत्र का थाना व परिहन विभाग सभी कार्रवाई समय से तालमेल बनाकर करना सुनिश्चि करें। सड़क दुर्घटनाओं में संवेदनशीलता को अपनाते हुए सड़क निर्माण विभाग, पुलिस तथा यातायात विभाग अपने दायित्वों का तत्परता से अनुपाल करे। एनएच के अधिकारियों ने बताया कि पुराने रिफलेक्टिंग बोर्ड कोहरे में सही ढंग से कार्य करें। इसके लिए पुराने बोर्ड को बदल कर नये बोर्ड लगाये जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। जनपद की सड़कों पर क्रैश बैरियर, सूचन...

सीएम पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का समयबद्व निस्तारण पर जोर

हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी/नोडल अधिकारी सीएम हेल्पलाइन कृष्ण कुमार मिश्र ने आॅनलाइन पोर्टल पर शिकायकर्ताओं द्वारा आ रही शिकायतों व निस्तारण की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने जिला स्तर पर निस्तारित होने वाली शिकायतें अर्थात जो लेवल वन पंजीकृत हो रही हैं, सभी का निर्धारित अवधि में निस्तारण न किये जाने पर अधिकारियों को चेताया। उन्होंने अधिकारियों को आॅनलाइन पंजीकृत शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए निर्धारित समय में निस्तारित कर रिपोर्ट प्रेषित किये जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि कई अधिकारी अपनी आईडी लाॅगइन नहीं कर रहे हैं। जिससे शिकायतें लेवल वन से उपर उच्च अधिकारी लेवल चार तक चली गयी हैं। उन्होंने ऐसी शिकायतों को तत्काल जांच कर निस्तारण रिपोर्ट उच्च अधिकारी को प्रेषित कर निस्तारण के निर्देश दिये। कृष्ण कुमार मिश्रा ने कहा कि लेवल वन अधिकारी नियमित रूप से अपनी आईडी लाॅगइन कर जांच करें कि कोई शिकायत चैक न होने या आंशिक निस्तारण न होने के कारण लेवल 2,3,4 पर तो पैंडिंग नहीं हो गयी है। किसी भी स्थिति में शिकायतों की पैंडेंसी न बढ़ायें, अपने स्तर से निस्तारण न किये जा सकने वाली शिकायतों पर समय स...

सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था को लागू कराया जाए

हरिद्वार। उपनगरी ज्वालापुर के मुस्लिम बाहुलय क्षेत्रों में अलाव जलाने की मांग लगातार क्षेत्रीय लोगों द्वारा की जा रही है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता छम्मन पीरजी ने नगर निगम प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि कड़ाके की इस ठण्ड में सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था को लागू कराया जाए। अब तक ज्वालापुर के वार्डों में कहीं भी अलाव की व्यवस्था ना करना नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही का मुख्य केंद्र बना हुआ है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों की उपेक्षा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समान रूप से सभी को सुविधाएं मिलनी चाहिए। छम्मन पीरजी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि भी गरीब असहाय निर्धन, झुग्गी झोंपड़ी, मलिन बस्तियों में निवास कर रहे लोगों की मूलभूत सुविधाओं की कोई सुध नहीं ले रहे हैं। अलाव जलाने की व्यवस्था जनप्रतिनिधि नहीं उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधिकारी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। छम्मन पीरजी ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था को तुरंत लागू कराया जाए। वरना नगर निगम अधिकारियों की लापरवाही के खिलाफ आंदोलन चलाया जाएगा। कड़ाके की ठण्ड क...

कैमिकल दुर्घटनाओं पर रोक, जान माल की क्षति को कम करने की फैक्ट्रियों की इंतजाम की समीक्षा

हरिद्वार। राज्य आपदा प्रबन्धन एवं पुनर्वास विभाग द्वारा जनपद हरिद्वार में औद्योगिक आपदाओं की संवेदनशीलता के दृष्टिगत रासायनिक आपदा विषय पर माॅक अभ्यास के सम्बन्ध में आॅरयंटेशन कम काॅर्डिनेशन टेबल टाॅप एक्सरसाइज एंड माॅक एक्सरसाइज आज कलेक्ट्रट सभागार में की गयी। इस अभ्यास बैठक में जनपद स्तरीय अधिकारी जिनको जिनको जिला आपदा प्रबंधन उत्तरदाय अधिकारी नियुक्त किया गया है। विभिन्न इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी जिलाधिकारी विनीत तोमर ने की जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई, अपर जिलाधिकारी वित्त केके मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बीके मिश्र सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे। औद्योगिक रसायनों में किसी प्रकार के विस्फोट, गैस रिसाव तथा भूकम्प आदि के प्रभाव से कैमिकल दुर्घटनाओं को रोकने तथा जान माल की क्षति को कम करने के लिए औद्यौगिक इकाईयों की तैयारियों को लेकर समीक्षा की गयी। प्लानिंग बैठक मे औद्यौगिक इकाईयों की तैयारी तथा रिस्पाॅस सिस्टम को परखने के लिए जिला प्रशासन, औद्योगिक इकाईयां, साामजिक प्रतिनिधियों द्वारा एक माॅक ड्रिल के माध्यम ...

माॅडलिंग फैशन शो में बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध किया

हरिद्वार। आराध्य प्रोडक्शन द्वारा आयोजित मिस्टर एंड मिस उत्तराखंड किड्स नैक्स्ट टोप  मॉडल का आयोजन सिडकुल स्थित पेंटागन मॉल में किया गया। कार्यक्रम का सुभारम्भ रानीपुर विधायक आदेश चैहान और विकास तिवारी ने किया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रैंप पर चलकर अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विभिन्न जिले से नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मॉडलिंग में भाग लेकर सभी का मन मोह लिया। माॅडलिंग फैशन शो में बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध किया। रैंप के दौरान प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों ने माॅडलिंग में मनमोहक पोशाक पहनकर तरह तरह की प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्रमुग्ध किया। मुख्य अतिथि विधायक आदेश चैहान ने कहा कि छोटी उम्र से ही बच्चों में प्रतिभा के गुण दिखाई देने लग जाते हैं। बच्चों में आत्मविश्वास को बढ़ाने के प्रयास सभी को मिलजुल कर करने चाहिए।शिक्षा के साथ साथ अन्य गतिविधियों में भी बच्चों को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। आराध्या प्रोडक्शन के डायरेक्टर राहुल ठाकुर ने बताया कि बच्चों को आगे बड़ा प्लेटफार्म मिलेगा। कार्यक्रम में जिसमे जज की भूमिका सेलेब्रिटीएम.टीवी रोडिस प्रि...

<no title>एमसीएस बाल विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

हरिद्वार। एमसीएस बाल विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया। बास्केटबॉल टीम सीनियर ब्वायज और गर्ल्स का फाइनल खेला गया।जिसमें बास्केटबॉल गर्ल्स फाइनल में हाउस मार्टिन लूथर हाउस (ब्लू हाउस) की बालिकाओं ने फाइनल जीता। ब्वायज वर्ग में अल्बर्ट आइंस्टीन हाउस (रेड हाउस) ने फाइनल जीता। खो-खो के फाइनल में बालिका वर्ग में रविंद्रनाथ टैगोर हाउस (येलो हाउस) और बालक वर्ग में अल्बर्ट आइंस्टीन हाउस (रेड हाउस) ने बाजी मारी। ब्वायज में राहुल बानी और गर्ल्स में अनुश्री सिंह ओवरऑल चैंपियन बनी। संस्था के सचिव डॉ. अशोक शास्त्री ने कहा कि एमसीएस आगामी महीनों में ये भरपूर प्रयास करें कि जो बालक, बालिकाएं खेलकूद को व्यवसायिक दृष्टि से अपनाना चाहें, उन्हें विद्यालय और विद्यालय के बाहर भी पूरा प्रोत्साहन दिया जाए। शिक्षाविद् डॉ. वीणा शास्त्री ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस दौरान प्रधानाचार्या नीलम बख्शी, राखी राणा, ऋतु सिंह, शिवानी जोशी, सुमन तनेजा, विनीत अग्रवाल, दिशांक कोठियाल, योगिता दीवान, राहुल कश्यप, शिवानी गौड़, टीना शर्मा, चरणजीत कौर, नेहा, सोमवीर ...

एमसीएस बाल विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

हरिद्वार। एमसीएस बाल विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया। बास्केटबॉल टीम सीनियर ब्वायज और गर्ल्स का फाइनल खेला गया।जिसमें बास्केटबॉल गर्ल्स फाइनल में हाउस मार्टिन लूथर हाउस (ब्लू हाउस) की बालिकाओं ने फाइनल जीता। ब्वायज वर्ग में अल्बर्ट आइंस्टीन हाउस (रेड हाउस) ने फाइनल जीता। खो-खो के फाइनल में बालिका वर्ग में रविंद्रनाथ टैगोर हाउस (येलो हाउस) और बालक वर्ग में अल्बर्ट आइंस्टीन हाउस (रेड हाउस) ने बाजी मारी। ब्वायज में राहुल बानी और गर्ल्स में अनुश्री सिंह ओवरऑल चैंपियन बनी। संस्था के सचिव डॉ. अशोक शास्त्री ने कहा कि एमसीएस आगामी महीनों में ये भरपूर प्रयास करें कि जो बालक, बालिकाएं खेलकूद को व्यवसायिक दृष्टि से अपनाना चाहें, उन्हें विद्यालय और विद्यालय के बाहर भी पूरा प्रोत्साहन दिया जाए। शिक्षाविद् डॉ. वीणा शास्त्री ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस दौरान प्रधानाचार्या नीलम बख्शी, राखी राणा, ऋतु सिंह, शिवानी जोशी, सुमन तनेजा, विनीत अग्रवाल, दिशांक कोठियाल, योगिता दीवान, राहुल कश्यप, शिवानी गौड़, टीना शर्मा, चरणजीत कौर, नेहा, सोमवीर ...

पर्यावरण संरक्षण के महत्व को बतायेंगे

हरिद्वार। गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में आगामी 10 जनवरी से शुरू होने जा रहे तीन दिवसीय हरिद्वार लिट्रेचर फेस्टिवल में न केवल देश बल्कि विदेश से भी साहित्यकार शिरकत करने जा रहे हैं। फेस्ट के प्रथम सत्र में पर्यावरणविद क्लाउड एलवर्स 'पर्यावरण संरक्षण और शिक्षा की भूमिका विषय पर उपस्थित लोगों से परिचर्चा कर पर्यावरण संरक्षण के महत्व को बतायेंगे। विगत कई वर्षों से गुरुकुल में होने वाले हरिद्वार लिट्रेचर फेस्टिवल में दुनिया में पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करने वाले पर्यावरणविद क्लाउड एलवर्स और उनकी पत्नी पद्मश्री नोरमा एलवर्स शिरकत करेंगे। यह दोनों गोवा फाउंडेशन के माध्यम से देश दुनिया में पर्यावरण शिक्षा और संरक्षण के क्षेत्र में किये गये कार्यों और उनके लाभ से फेस्ट में उपस्थित लोगों को अवगत करायेंगे। सत्र में क्लाउड स्कूल विहीन शिक्षा के मॉडल पर अपनी बात रखेंगे। सीखने की प्रक्रिया के गैर पारंपरिक मॉडल को पर्यावरण से जोड़कर कैसे एक बेहतर समाज का निर्माण किया जा सकाता है, विषय पर भी क्लाउड के अनुभव को साझा किया जा सकता है। 

डीडीओ कोड बहाली को लेकर आयुर्वेदिक कर्मचारियों को आंदोलन 27वें दिन भी जारी

हरिद्वार। डीडीओ कोड बहाली को लेकर आयुर्वेदिक कर्मचारियों को आंदोलन 27वें दिन भी जारी है। विवि प्रशासन और शासन की उपेक्षा से खफा आयुर्वेदिक शिक्षक और कर्मचारी ऋषिकुल परिसर में बुद्धि-शुद्धि यज्ञ करेंगे। कर्मचारियों ने कहा कि अगर इसके बाद भी डीडीओ कोड बहाल नहीं हुआ तो मांग को लेकर कर्मचारी सड़कों पर उतरेंगे। कर्मचारियों ने मांग को लेकर दोनों राजकीय कॉलेजों में प्रदर्शन भी किया। डीडीओ कोड बहाली को लेकर आयुर्वेदिक कर्मचारियों को आंदोलन 27वें दिन भी जारी है। मंगलवार को शिक्षकों और कर्मचारियों ने ऋषिकुल और गुरुकुल परिसर में शासन और विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उत्तराखंड आयुर्वेदिक विवि शिक्षक एसोसिएशन की डॉ. रेनू राव ने कहा कि विवि प्रशासन ने दूसरी बार आयुष सचिव को डीडीओ कोड संचालित करने का प्रस्ताव दिया है। डॉ. ओपी सिंह ने कहा कि मांगों को लेकर अब उग्र आंदोलन करना होगा। संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति के संयोजक सचिव शिवनारायण सिंह ने कहा कि डीडीओ कोड बहाली को लेकर बुधवार को ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर में बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया जायेगा। चतुर्थ श्रेणी राज्य स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्र...

सेवा काल पूर्ण होने के बाद तीन पुलिसकर्मियों को दी गई विदाई

हरिद्वार। वर्ष 2019 के अन्तिम दिवस को पुलिस विभाग से तीन कार्मिकों ने अपनी सेवा पूरी करने के बाद सेवानिवृत हुये। पुलिस लाई न में आयोजित समारोह में तीनों कार्मिकों को पुलिस परिवार द्वारा शाल व प्रशास्ति पत्र व उपहार प्रदान कर विदाई दी गई। पुलिस कार्यालय द्वारा विज्ञप्ति के अनुसार उपनिरीक्षक विशेष श्रेणी उदयराम पुण्डेरा को 37 वर्ष की सेवाकाल के बाद आज सेवानिवृत हुये। उदयराम पुण्डेरा, जनपद हरिद्वार के साथ टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, चमोली, देहरादून मंे भी नियुक्त रहे है। इसी तरह विशेष श्रेणी के दरोगा के पद से 40वर्षो से अधिक समय से सेवा देने के बाद मंगलवार को सेवानिवृत हुये। हर्षमणी उनियाल, जनपद हरिद्वार के साथ ही उत्तरकाशी देहरादून आदि जनपदों में तैनात रहे। 41वर्षो से अधिक समय तक पुलिस विभाग में सेवा देने वाले हेड कांस्टेबल केशवानंद जोशी ने भी अपनी सेवा कार्य पूरा करने के बाद रिटायर्ड हो गये।  केशवानन्द जोशी द्वारा पुलिस विभाग में 41 वर्ष 05 माह 16 दिवस की सेवा की गयी है, तथा सेवा के दौरान इन्हें अच्छे कार्यो के लिये उच्चाधिकारियो द्वारा समय समय पर पुरस्कृत किया गया है। केशवानन्द जोशी, ...

पुलिस ने होटल खंगाले और हरकी पैड़ी पर संघन चेकिंग अभियान चलाया

हरिद्वार। बुधवार से प्रारम्भ हो रहे अंग्रेजी नये साल 2020के जश्न को लेकर हरिद्वार पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गये है। शहर में पुलिसकर्मियों के अलावा अतिरिक्त सुरक्षा के इंतजाम के साथ मंगलवार को पूर्व संध्या पर पुलिस ने होटल खंगाले और हरकी पैड़ी पर संघन चेकिंग अभियान चलाया। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय के अनुसार नए साल के जश्न के चलते रेलवे स्टेशन, मंदिर, मॉल, बस स्टैण्ड सहित प्रमुख स्थलों पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस को तैनात किया गया है। शहर में नये साल का जश्न सुरक्षित माहौल में मने इसके लिए पुलिस ने तैयारियां की थीं। सिटी क्षेत्र में करीब 20 जगह पर नाकेबंदी कर वाहनों की जांच की गई। शहर में नये साल की पार्टी का आयोजन करने वाले आयोजकों को भी सुरक्षा व्यवस्था बनाएं रखने के लिए पाबंद कर दिया गया था। साथ ही रात 10 बजे बाद तेज आवाज में बजने वाले साउंड को रोकने के लिए भी स्थानीय थानों को मानीटरिंग के निर्देश दिये गये थे। पुलिस ने रेलवे स्टेशन, सप्तऋषि, श्रवणनाथ नगर, रेलवे स्टेशन, शिवालिक नगर, ज्वालापुर क्षेत्र के होटल खंगाले और रजिस्टरों में एंट्रियां भी देखीं। वहीं हरकी पैड़ी पर चैक...

प्रॉपर्टी डीलर समेत तीन लोगों ने 16 लाख रुपये की धोखाधड़ी कनखल पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया

हरिद्वार। जमीन खरीदने के नाम पर कनखल के एक संत के साथ प्रॉपर्टी डीलर समेत तीन लोगों ने 16 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। कनखल पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। संत ने इससे पहले भी पिछले साल प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ केस दर्ज कराया था। एसओ हरिओम राज चैहान के मुताबिक कनखल दत्त कुटी सरस्वती आश्रम निवासी स्वामी महेश्वरानंद ने शिकायत देकर बताया कि गंगा टॉकिज निवासी नवीन अग्रवाल ने उनसे 1.15 करोड़ रुपये में जमीन खरीदने का सौदा तय किया था। नवीन ने उन्हें बतौर एडवांस 16 लाख रुपये भी दिए और एग्रीमेंट भी कराया गया था। बाकी रकम रजिस्ट्री होने पर देने की बात तय हुई थी। लेकिन काफी दिन बाद भी प्रॉपर्टी डीलर ने बकाया रकम नहीं चुकाई और रजिस्ट्री भी नहीं कराई। आरोप है कि नवीन और उसके साथियों ने फर्जी एग्रीमेंट तैयार पूरी संपत्ति को हड़पने का प्रयास किया। एसओ हरिओम राज चैहान ने बताया कि आरोपी नवीन अग्रवाल व उसकी पत्नी गुंजन अग्रवाल निवासीगण गंगा टॉकीज बड़ा बाजार हरिद्वार और अनीश अरोड़ा निवासी गंगा प्रसाद की हवेली विष्णु घाट कनखल के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचना व आपराधिक षड्यंत्र रचने की धाराओं में मुकदमा दर्ज ...

लोकनाथ घाट तक पक्के नाले के निर्माण कार्य का क्षेत्रीय पार्षद ने नारियल फोड़कर किया शुभारम्भ

हरिद्वार। अमृत योजना के अन्तर्गत मुखिया गली से लोकनाथ घाट तक पक्के नाले के निर्माण कार्य का क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने नारियल फोड़कर शुभारम्भ । इस अवसर पर पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि लम्बे समय से मुखिया गली, पावन धाम मार्ग, आरटीओ तिराहा व कमलदास कुटिया के नागरिक वर्षाकाल में जल भराव की समस्या से परेशान रहते थे। वर्षाकाल में मुखिया गली चैक पर तीन-तीन फीट पानी भरा रहता था। इस समस्या के निदान के लिए शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने अमृत योजना के तहत समूचे उत्तरी हरिद्वार में नालों का निर्माण प्रारम्भ कराया है। उसी श्रृंखला में आज मुखिया गली से लोकनाथ घाट तक पक्के नाले का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो रहा है। जिससे क्षेत्रवासियों को जल भराव की समस्या से मुक्ति मिलेगी। पार्षद विनित जौली व विदित शर्मा ने कहा कि सप्त सरोवर, भागीरथी नगर, भूपतवाला में जल भराव की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए युद्ध स्तर पर नालों का निर्माण कार्य अमृत योजना के तहत प्रारम्भ किया गया है। इस अवसर पर अमृत योजना की जेई इंदु, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विपिन शर्मा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी, पूर्व महामंत्र...

भारतीय संस्कृति व सनातन धर्म की पताका पूरे विश्व में फहरा रही है-श्रीमंहत रविन्द्रपुरी

हरिद्वार। मंशा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि संतों के सानिध्य में भारतीय संस्कृति व सनातन धर्म की पताका पूरे विश्व में फहरा रही है। ब्रह्मलीन महंतानी सरस्वती देवी की पुण्य तिथि तथा श्रीमद्भागवत कथा के विश्राम अवसर पर मंशा देवी मंदिर प्रांगण में आयोजित संत सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन महंतानी सरस्वती देवी त्याग व तपस्या की प्रतिमूर्ति थी। गौ तथा गंगा सेवा से उन्हें विशेष लगाव था। ब्रह्मलीन महंतानी सरस्वती देवी जीवन पर्यन्त गंगा स्वच्छता के लिए प्रयासरत रही। अपने भक्तों को भी वे सदैव गंगा की पवित्रता तथा निर्मलता बनाए रखने के लिए प्रेरित करती थी। मां मंशा देवी मंदिर पर श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं जुटाने में भी उनका विशेष योगदान रहा। सभी को उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए राष्ट्र व धर्म के उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए। महंत लखन गिरी व निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रामरतन पुरी महाराज ने कहा कि संतों का जीवन सदैव परोपकार के लिए समर्पित रहता है। संतों के सानिध्य में ही भक्त के कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है।...

लोहे के चैनलों को चोरी कर बेचने जा रहे तीन शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के गांव रानीमाजरा के पास लक्सर हरिद्वार मार्ग के चैड़ीकरण में सड़क किनारे लागए गए लोहे के चैनलों को चोरी कर बेचने जा रहे तीन शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। आरोपियों के पास से चोरी के चैनल, तमंचा और चाकू बरामद हुए हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार गांव रानीमाजरा में लक्सर हरिद्वार मार्ग के चैड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा सड़क के दोनों ओर पानी की निकासी के लिए नाले के निर्माण में लोहे के चैनल लगाए गए थे। रविवार रात मोहम्मदपुर कुंहारी लक्सर थाना के रहने वाले तीन लोगों ने सड़क किनारे पड़े लोहे के चैनल को पिकअप गाड़ी में भर लिया और उन्हें बेचने की नीयत से पथरी के रास्ते रुड़की की ओर जा रहे थे। रात में घोंटी चैक पर वाहन चेकिंग में लगी पुलिस ने गाड़ी को रोक लिया। पुलिस पूछताछ में तीनों लोग सही जानकारी नहीं दे पाए। जिसके चलते पुलिस गाड़ी सहित तीनों को पथरी थाने ले आई। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम रिजवान पुत्र मेहरबान, तस्लीम पुत्र जमील अहमद, रफीक पुत्...

आयुवेदिक काॅॅलेज के कर्मचारियों हड़ताल 26वें दिन भी जारी

हरिद्वार। डीडीकोड बहाली सहित विभिन्न मागों को लेकर आयुवेदिक काॅॅलेज के कर्मचारियों और शिक्षकों ने 26वें दिन भी धरना जारी रखा। शिक्षक एसोसिएशन संवर्ग से डॉ. रीना पांडेय, डॉ. प्रवेश तोमर ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन हठधर्मिता दिखा रहा है। इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर डीडीओ कोड बहाल नहीं किया गया तो आंदोलन जारी रहेगा। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ के प्रांतीय मंत्री दिनेश लखेड़ा, उपशाखा के संरक्षक नरेंद्र बागड़ी ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन का डीडीओ कोड बहाली को लेकर सकारात्मक रवैया नजर नहीं आ रहा है। धरने की अध्यक्षता फार्मासिस्ट संवर्ग की पूजा पोखरियाल और संचालन मोहित मनोचा ने किया। धरना देने वालों में आनंदी शर्मा, खीमानंद भट्ट, डॉ. रेणु राव, डॉ. प्रवेश कुमार, डॉ. ज्ञानेंद्र दत्त शुक्ला, डॉ. ऋषि आर्य, डॉ. सविता सोनकर, डॉ. सुषमा रावत, डॉ. अंजलि वर्मा, सुमन त्यागी, सुदामा जोशी, सुधा पांडेय, राहुल तिवारी, हरीश चंद्र गुप्ता, छतरपाल आदि शामिल रहे।

पिछले कई दिनों से कपकपातजी ठंड ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया

हरिद्वार। तीर्थनगरी में पिछले कई दिनों से कपकपातजी ठंड ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है। कुछ दिनों से कोहरे ने शहर के साथ साथ देहात को अपनी चपेट में ले रखा है। पूरा दिन सूर्यदेव के दर्शन नहीं होने से लोगों की कंपकंपी छूट रही है। अगला दिन बेहतर होने की उम्मीद में लोग अलाव का सहारा लेकर कंपकपी से मुकाबला कर रहे है। उम्मीद के उलट सोमवार को सीजन का सबसे अधिक कोहरा और ठंडा दिन रहा। पूरे दिन धर्मनगरी कोहरे की चादर से ढकी रही। हाईवे और अंदरुनी मार्गों पर घना कोहरा होने से वाहन सवार दिन में लाइटें जलाकर कम रफ्तार के साथ निकलते रहे। जबकि कोहरे से ट्रेन और बसों के आवागमान पर भी बुरा असर पड़ा। घने कोहरे और कड़ाके की ठंड से बढ़ी ठिठुरन ने लोगों को घरों में कैद रहने को मजबूर कर दिया। यूं तो धर्मनगरी बीते चार दिनों से कोहरे की चपेट में है। लेकिन सोमवार को सबसे अधिक कोहरा देखने को मिला। रविवार को दिन में कुछ समय धूप निकली। लेकिन उसके बाद फिर कोहरा छा गया। जिसके बाद रात से ही कोहरा कम नहीं हुआ। भीषण ठण्ड के चलते जनजीवन अत्यधिक रूप से प्रभावित हुआ है। कोहरे व सर्द हवाओं के चलते लोग बाहर निकलने से क...

महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली

हरिद्वार। थाना श्यामपुर क्षेत्र में एक महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। पुनिलस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। फिलहाल पुलिस को खुदकुशी का कारण पता नहीं चल सका है। पुलिस के मुताबिक मोहनपुरा रुड़की निवासी पूजा का विवाह एक साल पूर्व श्यामपुर निवासी रजत के साथ हुआ था। बीते रविवार की रात को पूजा ने दूसरे कमरे में जाकर जहरीला पदार्थ पी लिया। उसके मुंह से झाग निकलने पर परिजन उसे कनखल स्थित बंगाली अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान पूजा की मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस को मौके से किसी भी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है और न ही मौत का कारण स्पष्ट हो सका है। एसओ दीपक कठैत ने बताया कि महिला के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। अभी तक किसी भी तरह की शिकायत पुलिस को नहीं मिली है। महिला की सास एक स्कूल में सफाई कर्मचारी है।

नये साल के आगाज पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जगह-जगह चेकिंग की जाएगी

हरिद्वार। अंग्रेजी नये साल के मौके पर धमाल करने वालों पर नजर रखले के लिए पुलिस नले भी पुरी तैयारियां कर नली है। इस सम्बन्ध में एसएसपी ने मातहतों को निर्देश दे दिए है। पुलिस की माने तो धर्मनगरी में नए साल के जश्न पर शराब पीकर हुड़दंग मचाया तो हवालात में रात बितानी पड़ सकती है। पुलिस ने नशेड़ी और शरारती तत्वों पर शिकंजा कसने की पूरी तैयारी कर ली है। नये साल के आगाज पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जगह-जगह चेकिंग की जाएगी। होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों पर शाम से देर रात तक सघन चेकिंग होगी। नए साल के जश्न को लेकर युवाओं ने तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं पुलिस भी सतर्क हो गई है। पुलिस का मानना है कि शराब पीने के बाद युवा बहक जाते हैं और सड़कों पर बाइक से स्टंट कर हुड़दंग मचाते हैं। इसके चलते बाजारों में परिवार के साथ आने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके मद्देनजर आज मंगलवार की शाम से देर रात तक पुलिस होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों पर चेकिंग अभियान चलाएगी। इस दौरान जो भी शराब पीकर हुड़दंग, स्टंट करते मिलेगा उन्हें पकड़कर सीधे थाने या फिर कोतवाली भेज दिया जाएगा। इतना ही नही पुलिस ने आगाह किया...

वार्षिक स्पोर्ट्स और एथलेटिक मीट में बड़ी तदाद में प्रतिभागियों ने किया प्रतिभाग

हरिद्वार। सोमवार को आयोजित हुए एमसीएस बाल विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल का आठवां वार्षिक स्पोर्ट्स और एथलेटिक मीट विद्यालय के चारों सदन के प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। ठण्ड और कोहरे के बावजूद खेलकूद मैदान में अग्नि प्रज्ज्वलित करके प्रतिभागियों ने 100 मीटर से लेकर 400 मीटर तक की दौड़ जूनियर और सीनियर ग्रुप में गर्ल्स और बॉयज की पृथक-पृथक श्रेणियों में संपन्न की। इसके साथ-साथ लॉन्ग और हाई जम्प में भी सीनियर बॉयज और सीनियर गर्ल्स ने अलग-अलग श्रेणियों में हिस्सा लिया। गोला फेंक के अतिरिक्त प्रमुख इवेंट्स में दो-दो हाउस के बॉयज और गर्ल्स के अलग-अलग बास्केटबॉल और खो-खो के एक-एक राउंड संपन्न हुए। सोमवार को हुए मुकाबलों में 100 मीटर दौड़ (बॉयज) जूनियर ग्रुप में मयंक बानी प्रथम, दक्ष द्वितीय, 100 मीटर दौड़ (गर्ल्स) जूनियर ग्रुप में आकृति राणा प्रथम, छवि द्वितीय, 200 मीटर दौड़ (बॉयज) जूनियर ग्रुप में आयुष प्रथम, वंश चैधरी द्वितीय, 200 मीटर दौड़ (गर्ल्स) जूनियर ग्रुप में आकृति राणा प्रथम, छवि द्वितीय, 100 मीटर दौड़ (गर्ल्स) सीनियर ग्रुप में अनुश्री प्रथम, बबिता बोहरा द्वितीय, 200 मीटर दौड़ ...

सड़क किनारे जीवन बीता रहे मासूम बच्चों को उपहार में गर्म कपड़े वितरित किये

हरिद्वार। नयी उमंग सामाजिक संस्था रूड़की के कार्यकर्ता बच्चों के बीच पहुंचें और बाल कल्याण समिति हरिद्वार के अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा, आशीष सैनी, गोविंद कृपा सेव समिति धर्मार्थ ट्रस्ट की अध्यक्ष अनीता वर्मा के साथ सड़क किनारे जीवन बीता रहे मासूम बच्चों को उपहार में गर्म कपड़े वितरित किये। इस मानवीय कार्य को ईश्वरीय कार्य बताते हुए बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा ने नयी उमंग सामाजिक संस्था की सराहना की। उन्होंने कहा कि छोटा सा उपहार इन बच्चों के लिए बड़ी सी खुशी लेकर आया है। गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट की अध्यक्ष अनीता वर्मा ने सड़क किनारे जीवनयापन करने वाले बच्चों को पढ़ाने की पहल करने वाली मनू और सहयोगी माला को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि मन में संकल्प हो तो सिद्धी पाने के रास्ते स्वयं मिल जाते हंै। नयी उमंग सामाजिक संस्था की अध्यक्ष मीनाक्षी गोयल ने संस्था के उद्देश्यों और उपलब्धियों को बताया। इस अवसर पर मीनाक्षी गोयल, सचिव सौरभ गोयल, कोषाध्यक्ष सुमित सैनी, अनुज सैनी, विनित चैहान, स्वाति धीमान आदि ने बच्चों को उपहार में गर्म कपड़े वितरित किये। संयोजन आशीष सैन...

योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए भगवानपुर में शिविर का आयोजन

हरिद्वार। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए ग्राम सिकरोढा विकासखण्ड भगवानपुर में शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती ममता राकेश उपस्थित रही। सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी गुलशेर अली द्वारा उक्त शिविर में विभागीय योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री हुनर योजना, उच्च शिक्षा हेतु मौलाना आजाद ब्याज मुक्त ऋण योजना, कब्रिस्तान की चाहर दीवारी, अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में निर्माण कार्य योजना, अल्पसंख्यक विकास निधि सहित विभिन्न योजना के विषय में लोगों को जानकारी दी गई है। विधायक श्रीमती ममता राकेश ने ग्राम सिकरोढा में कब्रिस्तान की चाहरदीवारी का निर्माण कार्य, अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ ग्राम पंचायत सिकरोढा में 50 हैण्डपम्पों की स्थापना, ग्राम के सरकारी विद्यालयों में कम्प्यूटर कक्षों के निर्माण हेतु कहा गया। इसके साथ ही विधायक द्वारा अपने क्षेत्र में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत सम्पादित कार्यों के विषय में शिविर में उपस्थित लोगों को बताया गया। कार्यक्रम में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी डाॅ0 बी0सी0 कर्ना...

अपर मेलाधिकारी ने किया निर्माणाधीन चार पुलों का निरीक्षण,दी चेतावनी

हरिद्वार। अपर मेलाधिकारी कुंभ डॉ. ललित नारायण मिश्र ने सोमवार को पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाए जा रहे चार पुलों का निरीक्षण किया। बस्तीराम पाठशाला के निकट बन रहे पुल के आयरन सेंपल वेरिटास कंपनी को लेने को कहा। जबकि श्मशान घाट के बगल में बन रहे पुल की कार्य गति धीमी होने पर संबंधित सहायक अभियंता को चेतावनी दी। विश्व कल्याण आश्रम के पास बन रहे पुल के कार्य पर संतोष जताया गया। यहां लैब जल्द से जल्द स्थापित करने को कहा गया। सहायक अभियंता संजीव सैनी ने आश्वासन दिया कि यथाशीघ्र लैब बन जाएगी तथा कार्य की गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा। मातृसदन के पास बन रहे पुल पर साइट का काम होता पाया गया। वेल फाउंडेशन के काम अंतिम चरण में है। यहां योजना का बोर्ड साइड पर नहीं लगे होने के कारण अपर मेलाधिकारी ने नाराजगी जताई। साथ ही मौके पर काम कर रहे श्रमिकों के टूटे हेलमेट पर साइट इंजीनियर को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के वेलफेयर को भी मानक के अनुसार सुनिश्चित करें। निरीक्षण के समय मेला तकनीकी सेल के अधीक्षण अभियंता हरीश पांगती ने भी तकनीकी निर्देश दिए। उनके साथ पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता अनिता...

गोदाम में एल्यमुनियम के बुरादे में आग लगने से श्रमिकों ने भागकर अपनी जान बचाई

हरिद्वार। सिडकुल की एक कंपनी और रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर चैक में आग लगने से हजारों रुपए का नुकसान हो गया। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। अग्निशमन दल ने दोनों जगहों पहुंचकर आग पर काबू पाया। सोमवार दोपहर सिडकुल की एक कंपनी के स्टोर में रखे मोटर से चिंगारी निकलने से गोदाम में एल्यमुनियम के बुरादे में आग लग गई। गोदाम के पास काम कर रहे श्रमिकों ने भागकर अपनी जान बचाई और सूचना अग्निशमन विभाग को दी। अग्निशमन दल की तीन गाड़ियों ने आधे घंटे में आगू पर काबू पाया। गनीमत रही कि आसपास कार्य कर रहे श्रमिक आग की चपेट में नहीं आए वरना बड़ा हादसा हो सकता था। दूसरी तरफ सुबह सलेमपुर चैक पर स्थित एक डेंटिंग पेंटिंग की दुकान में अचानक आग लगने से वहां रखी बिजली की मोटर सहित फर्नीचर एवं पार्ट्स जलकर राख हो गए। सिडकुल की दो गाड़ियों ने आग पर कुछ समय में ही काबू पा लिया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। मायापुर एफएसओ शिशुपाल नेगी ने बताया कि सिडकुल की कंपनी के गोदाम में आग लगी थी। आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। आग बुझाने में सिडकुल की दो और मायापुर की एक गाड़ी शामिल थी।

पति से नाराज महिला बच्चों संग गंगनहर में कूदने पहुची, लोंगो ने पुलिस को सौंपा

हरिद्वार। पति से झगड़ा होने के बाद बिजनौर निवासी महिला अपने तीन बच्चों के साथ गंगनहर में कूदने पहुंची गई। लोगों ने महिला को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने महिला और उसके पति को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक बिजनौर नूरपुर निवासी एक महिला बीते पांच माह पहले पति को छोड़ हरिद्वार सलेमपुर पहुंची थी। महिला अपने दो लड़कियों और एक लड़के के साथ यहां किराये पर रहकर सिडकुल की कंपनी में काम कर अपना गुजर बसर कर रही थी। सोमवार को महिला का पति सलेमपुर पहुंच गया और उसे घर छोड़कर जाने का कारण पूछने लगा। दोनों पति-पत्नी आपस में झगड़ने लगे। दोनों घर के पास सलेमपुर बीट चैकी के पास गंगनहर के पुल पर पहुंच गए। इस बीच बच्चे भी वहां पहुंच गए। महिला पति से झगड़ने के बाद उसी के सामने तीनों बच्चों को लेकर गंगनहर में कूदने लगी। नहर के आसपास खड़े लोगों ने महिला को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस दोनों को गैस प्लांट चैकी ले आई। जहां चैकी प्रभारी सत्येंद्र नेगी ने दोनों से पूछताछ की। सत्येंद्र नेगी ने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि पति ने जब पत्नी को बिजनौर छोड़कर हरिद्...

चोरों ने मकान के ताले तोड़कर अलमारी से नगदी और जेवरात चोरी कर लिए

हरिद्वार। कनखल के जगजीतपुर में रहने वाले एक कंपनी अधिकारी के बंद मकान को चोरों ने खंगाल दिया। चोरों ने ताले तोड़कर अलमारी से जेवरात और नगदी चोरी कर ली। मकान के ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले मैनेजर ने सोमवार की सुबह पुलिस को इस बारे में सूचना दी। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक सिडकुल की एक फैक्ट्री में अधिकारी धर्मराज पटेल का परिवार कनखल के जगजीतपुर में रहता है। इन दिनों उनका परिवार मुंबई गया हुआ है। घर पर ताला लगा है। चोरों ने मकान के ताले तोड़कर अलमारी से नगदी और जेवरात चोरी कर लिए। धर्मराज पटेल का परिवार दूसरी मंजिल पर रहता है। ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले उनके मैनेजर को सोमवार को चोरी की जानकारी मिली। तब उन्होंने धर्मराज पटेल और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चेक की गई है। उसमें चार लोग नजर आ रहे हैं। पुलिस को शक है कि चारों आरोपित आसपास के रहने वाले हो सकते हैं। फिलहाल, पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। कनखल थानाध्यक्ष हरिओम राज चैहान ने बताया कि धर्मराज पटेल के वापस आने के बाद ही पता चल पाएगा कि घर से क्या-क्य...

मनुष्य को आत्मिक शांति, सुख व कल्याण के लिए सदैव प्रयत्नशील रहना चाहिए-महंत रविन्द्रपुरी

हरिद्वार। श्री मंशा देवी प्रांगण में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के विश्राम अवसर पर कथा श्रवण कराते हुए कथा व्यास पंडित ब्रह्मरात हरितोष (एकलव्य) ने श्रीकृष्ण-सुदामा की मित्रता का मार्मिक वर्णन करते हुए कहा कि श्रीकृष्ण ने अपने मित्र सुदामा के तंदुल का सेवन कर उनका जीवन ही बदल दिया। कहा अगर मित्रता और प्रेम करो तो सदैव साथ देने वाले उस परम पिता परमात्मा से करो, जो सदगति प्रदान करता है। श्रीमदभागवत कथा परामात्मा का साक्षात स्वरूप है। भगवान भक्तों के लिए नंगे पैर दौड़ चले आते हैं। प्रभु प्रेम के भूखे हैं और कलिकाल में प्रभु नाम स्मरण में ही जीवमात्र का कल्याण है। भक्तिमय वातावरण में भगवान श्रीकृष्ण के सुंदर भजनों पर श्रद्धालु खूब झूमे। कथा व्यास पंडित ब्रह्मरात हरितोष ने कहा कि जो भी भागवत कथा का श्रवण करता है उसका जीवन भवसागर से पार हो जाता है। उन्होंने कहा कि जीवन में जितना अधिक सत्य होगा। हम उतने ही परमात्मा के अधिक निकट होंगे। सत्य ही परमात्मा को पाने की सीढ़ी है। संसार के पीछे भागने से अच्छा है परमात्मा के पीछे दौड़िये। परमात्मा के मिलते ही दुनिया आपके पीछे दौड़ेगी। मंशा देवी मंदिर ट्रस्ट क...

चार युवकों की बाइक अनियंत्रित होकर रपट गई

हरिद्वार। कनखल में लक्सर रोड पर एक बाइक पर सवार होकर जा रहे चार युवकों की बाइक अनियंत्रित होकर रपट गई। हादस में चारों युवक घायल हो गए। आसपास के लोगों ने चारों युवकों का निजी चिकित्सालय में उपचार कराया। दो को ई-रिक्शा से और दो को बाइक से घर भिजवाया गया। घटना रविवार दोपहर तीन बजे की है, जब कनखल क्षेत्र के एक गांव के ही रहने वाले चार युवक एक ही बाइक पर सवार होकर कनखल बाजार की तरफ आ गए। यहां से लौटते समय लक्सर रोड पर राजा गार्डन के पास सामने से आ रहे ऑटो को बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित हो गई। बाइक के साथ चारों युवक नीचे गिर गए। आसपास के दुकानदारों ने चारों को उठाया तो हाथ और पैर में हल्की चोटें आई थीं। इसके बाद निजी चिकित्सालय में चारों को उपचार के लिए भेजा। स्थानीय निवासी अरुण कुमार ने बताया कि चारों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया। उधर, कनखल थानाध्यक्ष हरिओम राज चैहान ने बताया कि इस तरह की कोई सूचना नहीं मिली।

परिषद पूर्णतया गैरराजनैतिक संगठन है यह केवल ब्राह्मण समाज की एकता पर कार्य कर रही है

हरिद्वार। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद हरिद्वार उत्तरी क्षेत्र की एक बैठक रामानुज कोट, खडखडी में प्रदेश अध्यक्ष मनोज गौतम की अध्यक्षतता में आयोजित की गई। कार्यक्रम का प्रारंभ भगवान परशुराम जी के चित्र पर माल्यण व कु.गन्तेला श्रावनी,कु. गन्तेला कीर्ति श्री द्वारा परशुराम स्तुति के साथ किया गया। प्रदेश संयोजक पं.बालकृष्ण शास्त्री ने परिषद् का विस्तार करते हुए उत्तरी क्षेत्र का पं. वासुदेव शर्मा संयोजक एवं पं. ओंकार पाण्डेय को प्रभारी नियुक्त किया है। उन्होने कहा कि परिषद के कार्यो की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा परिषद पूर्णतया गैरराजनैतिक संगठन है यह केवल ब्राह्मण समाज की एकता पर कार्य कर रही है। शीघ्र ही आॅनलाइन शिक्षा देने का कार्य करने जा रही है एवं परिषद की बेवसाइट पर वैवाहिक विज्ञापन निःशुल्क दिये जा रहे हैं जिससे ब्राह्मण युवककृयुवतियों को योग्य वरकृवधू आसानी से मिल रहे हैं। सभी ब्राह्मण बन्धु परिषद की वेबसाइट पर जाकर आॅनलाइन सदस्यता ले सकते हैं। बैठक में अनेक विद्वान बन्धुओं ने ब्राह्मणों की एकता किस प्रकार हो इस पर अपने सुझाव दिये। परिषद के प्रदेश अध्यक्ष मनोज गौतम ने कहा कि प...

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर का आयोजन

हरिद्वार। रानीपुर क्षेत्र के सुमन नगर में जनकल्याण सेवा ट्रस्ट द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में क्षेत्र से स्थानीय लोगो ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस दौरान बीजेपी वरिष्ठ नेता चमन चैहान ओर नितिन चैहान भी शामिल हुए। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप चैधरी ने बताया कि जीवन सभी के लिए अनमोल है ओर सरकार द्वारा आम जनमानस के स्वास्थ्य के ख्याल को देखते हुए बहुत सुंदर योजना चलाई गई हैं। जिससे जरूरतमंद लोगो को लाभ मिल सकेगा। हमारा भी यही प्रयास है कि जो लोग सरकारी योजनाओं की जानकारियों से वंचित रह जाते है। ऐसे लोगो को ट्रस्ट द्वारा जागरूक कर इससे मिलने वाले लाभ और सुविधाओं की जानकारी दी गयी है। प्रदीप चैधरी ने कहा कि मोदी सरकार जनहित में अनेकों फैसले ले रही है। जो लोग गंभीर बीमारियों का इलाज कराने में सक्षम नहीं है। आयुष्मान कार्ड से वह अपना इलाज करा सकते हैं। इस कार्ड से गरीब, असहाय निर्धन परिवारों को लाभ प्राप्त हो रहा है। आयुष्मान कार्ड का लाभ शहर की जनता को लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट द्वारा क्षेत्र में विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम आयोजित...

चयनित खिलाडी 6 से 9 जनवरी 2020 में उत्तराखंड राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हरिद्वार का प्रतिनिधित्व करेंगे।

हरिद्वार। हरिद्वार बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग द्वारा हरिद्वार बॉक्सिंग अकादमी स्थित एसएम पब्लिक स्कूल, लक्सर रोड में संपन्न हुई जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 40  खिलाडियों ने भाग लिया। डा. विशाल गर्ग ने बताया की यह प्रतियोगिता मिनी बालक एवं सब जूनियर बालक वर्ग में हुई और इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी उत्तराखंड राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में हरिद्वार का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में मनोज गौतम, अधीर कौशिक, पुलकित गर्ग, नीलू राजवंश रहें । प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में साध्वी प्राची ने बच्चों को शुभ आशीष देकर बॉक्सिंग खेल से ज्यादा से ज्यादा जुड़ने के लिए प्रेरित किया और बताया कि बालिकाओं के लिए यह खेल बहुत ही उत्तम है। इस खेल में आकर बालिका अपना कैरियर भी सवार सकती हैं तथा स्वयं रक्षा एवं सुरक्षा के लिए भी खेल बहुत उपयोगी है। इस मौके पर उपस्थित वाइस चेयरमैन सिडकुल एसोसिएशन मनोज गौतम ने कहा कि इन बच्चों में अपार संभावनाएं हैं और मैं सभी बच्चों को शुभ आशीष देने के साथ आने वाले समय में मुक्केबाजी में खिलाडियों को ...

सी.ए.ए. के पक्ष में माँ महामाया देवी प्रांगण से बिरला चैक तक जन जागरण किया

हरिद्वार। नागरिक संशोधन अधिनियम सी.ए.ए. के पक्ष में भाजपा नेता संजय चोपड़ा के संयोजन में माँ महामाया देवी प्रांगण से बिरला चैक तक जन जागरण किया गया। अगले साल 15 अप्रैल तक भारतीय जनता पार्टी द्वारा नागरिक संशोधन अधिनियम के पक्ष में जो भी कार्य व अभियान चलाए जाएंगे उसमें खुले समर्थन का एलान किया। इस अवसर पर संजय चोपड़ा ने कहा नागरिक संशोधन अधिनियम सी.ए.ए के मुद्दे पर कांग्रेस व अन्य विपक्षी दल जनता को गुमराह कर रहे हैं जबकी नागरिक संशोधन विधेयक के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह ने संयुक्त रूप से देश की जनता के सामने स्पष्ट रूप से प्रकाशन किया जा चुका है । देशहित, जनहित में जो भी जन जागरण अभियान चलाए जाएंगे उसमें बढ़-चढ़कर सहयोग किया जाएगा। श्रमिक नेता भूपेंद्र राजपूत ने कहा नागरिक संशोधन अधिनियम के समर्थन में सामाजिक संगठनों द्वारा हर चैराहे पर नुक्कड़ सभाओं, मंच नाटकों के माध्यम से केंद्र की मोदी सरकार के समर्थन में आगे भी कार्यक्रम जारी रहेंगे। जुलूस निकालकर केंद्र सरकार के समर्थन में जन जागरण करते यशपाल सिंह, जय सिंह बिष्ट, मोहनलाल, राम कुमार पाल, राजकुमार कश्यप, श...

धोबी समाज के चुनावों में मनोज कुमार अध्यक्ष, पंकज कुमार महामंत्री

हरिद्वार। बैरागी कैंप में संपन्न हुए हरिद्वार धोबी समाज के चुनावों में मनोज कुमार अध्यक्ष, पंकज कुमार महामंत्री तथा सतीश चैहान कोषाध्यक्ष चुने गए। चुनाव के लिए हुए मतदान में अध्यक्ष पद पर मनोज कुमार को 60 तथा सतपाल को 57 वोट मिले। महामंत्री पद पर हुए पंकज कुमार व मनोज कुमार उर्फ विक्की के बीच हुए मुकाबले में 83 वोट प्राप्त कर पंकज कुमार महामंत्री चुने गए। कोषाध्यक्ष पद सतीश को 63 तथा संजीव कुमार को 53 वोट मिले। चुनाव के दौरान भारी ठंड के बीच समाज के लोगों ने उत्साह के साथ मतदान में भाग लिया। समाज के कुल 125 लोगों ने मतदान कर अपने प्रतिनिधियों का चुनाव किया। धोबी समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज कुमार ने चुनाव जीतने पर समाज का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे समाज की भावनाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि शिक्षा प्राप्त समाज ही देश की उन्नति में योगदान कर सकता है। बालक बालिकाओं को समान रूप से शिक्षा के अवसर प्राप्त कराने में भी संगठन अपनी भूमिका सुनिश्चित करेगा। महामंत्री चुने गए पंकज कुमार तथा कोषाध्यक्ष संतोष चैहान ने कहा कि समाज को एकजुट कि...

पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी

हरिद्वार। कनखल पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के आरोप में कनखल निवासी पति व जेठ-जेठानियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस के मुताबिक ज्वालापुर के मोहल्ला फिराहेड़ियान निवासी मेघा शर्मा की शादी कनखल निवासी अतुल शर्मा से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से अतुल व उसके परिवार वाले दहेज की मांग को लेकर मेघा का उत्पीड़न करते आ रहे थे। कुछ दिन पहले मारपीट व गाली गलौज करते हुए मेघा को घर से निकाल दिया गया। पुलिस के रिपोर्ट दर्ज नहीं करने पर मेघा के भाई मोहित वर्मा ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कनखल थानाध्यक्ष को आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर अतुल शर्मा, नीरज शर्मा, बिदु शर्मा, लोकेश शर्मा, कामना शर्मा निवासीगण जगजीतपुर निकट निरंजनी अखाड़ा चैक कनखल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कनखल थानाध्यक्ष हरिओम राज चैहान ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

जंगल में छापेमारी कर 400 लीटर लाहन बरामद

हरिद्वार। पथरी थाना पुलिस ने दुर्गागढ़ के जंगल में छापेमारी कर 400 लीटर लाहन बरामद की। मौके पर ही लाहन को नष्ट करा दिया गया। वहीं पांच लीटर कच्ची शराब के साथ एक तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पथरी थाने की पुलिस को जानकारी मिली कि दुर्गागढ़ के जंगल में शराब तस्कर कच्ची शराब बना रहे हैं। जिस पर थानाध्यक्ष सुखपाल सिंह मान मौके पर टीम लेकर पहुंचे और जंगल की घेराबंदी की। इस बीच पुलिस की भनक लगने पर शराब तस्कर जंगल में छिप गए। पुलिस ने उनकी तलाश की, लेकिन वह हाथ नहीं लग सके। पुलिस ने मौके से करीब 400 लीटर लाहन बरामद कर उसे मौके पर ही नष्ट कराया। शराब बनाने के उपकरण भी बरामद हुए हैं। वहीं पुलिस की टीम ने दुर्गागढ़ से ही शराब तस्कर सोमनाथ को पांच लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा है। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ लगातार छापेमारी के निर्देश दिए गए हैं i

पालिकाध्यक्ष ने साफ-सफाई के लिए लोगों से मांगा सहयोग

हरिद्वार। शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने रविवार को पालिका के वार्ड नंबर 8 में पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा ने डस्टबिन (कूड़ेदान) का वितरण किया। जिसमें अजैविक व जैविक कूड़े के लिए हर घर में दो-दो डस्टबिन दिए गए। पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा ने लोगों से साफ-सफाई के लिए सहयोग मांगा। उन्होंने लोगों को जैविक व अजैविक कूड़े के बारे में बताते हुए उसे अलग-अलग कूड़ेदान में डालने का आह्वान किया। कहा कि मिल जुलकर पालिका को स्वच्छता में प्रदेश का नबंर एक नगर बनाएं। सभासद बबीता देवी ने लोगों से स्वछता के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया। कहा कि सभी लोग मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाएं। इस मौके पर सुभाष चैधरी, सुमन देवी, पंकज चैहान, अंकुर, हरिओम चैहान, राधेश्याम, अरुण चैधरी, निशांत त्यागी, दीपक नेगी, गौरव गुर्जर, पंकज यादव, जगमोहन रावत, मदन सैनी, जयवीर, दीपक, रामपाल रावत, रवि, संजय आदि मौजूद रहे।

सोशल मीडिया एवं आईटी विभाग की ओर से कार्यशाला का आयोजन

हरिद्वार। भाजपा कार्यालय पर सोशल मीडिया एवं आईटी विभाग की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शीर्षक प्रबंधन: सफलता की कुंजी रहा। इसका मुख्य उद्देश्य नागरिकता संशोधन कानून से संबंधित सभी तथ्यों को लोगों के सामने लाना और समाज में फैली गलत जानकारी के प्रति उन्हें सतर्क करना है। साथ ही आसपास के लोगों से नागरिकता कानून के बारे में चर्चा करने पर भी जोर दिया गया।अध्यक्षता प्रदेश संगठन महामंत्री अजय कुमार ने की। लोकसभा क्षेत्र के सोशल मीडिया प्रभारी आशीष झा, जिला मीडिया प्रभारी लव शर्मा ने संयुक्त रूप से महामंत्री का स्वागत किया। विशेष अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह चैहान, रानीपुर विधायक आदेश चैहान रहे। मोटिवेशनल स्पीकर एवं वक्ता बीएन सक्सेना ने बताया कि नागरिकता संशोधन कानून दूसरे देशों जैसे अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश के अल्पसंख्यको के लिए भी एक मील का पत्थर साबित होगा। लोकसभा और राज्यसभा में इसका बहुमत से पारित होना भारत सरकार का एक महत्वपूर्ण और सराहनीय कदम है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि वे अपने आसपास के लोगों से नागरिकता संशोधन कानून के ब...

अमृत योजना के पाईप चोरी की घटना का खुलासा,दो गिरफ्तार

हरिद्वार। कनखल थाना पुलिस ने अमृत योजना के तहत निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाले पाईप चोरी के मामले का खुनलासा करते हुए कनखल पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया,जबकि तीन की तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार चोरी की गई पाईप बाहर ले जाकर फर्जी कागज बनाकर बेच दी जाती है। कनखल पुलिस के अनुसार वादी यशपाल चैहान पुत्र माया सिंह निवासी 105 तपोवन रोड वाली गली नं0-8 दीप कॉलोनी देहरादून ने तहरीर देकर बताया था कि कनखल क्षेत्र में बैरागी कैम्प, स्थित मोबाईल टावर के पास अमृत योजना के अन्तर्गत रखे गये पानी के 218 पाईपों को अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ली। इस सम्बन्ध पुलिस ने प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इस तरह गत 16दिसम्बर की रात्रि में भागीरथी नगर भूपतवाला नगर कोतवाली क्षेत्र में हुए 47 पाईपों की चोरी के सम्बन्ध में वादी मुकदमा मोहित वर्मा पुत्र अमर सिहं वर्मा निवासी कस्बा गंवाह थाना जपुरा जिला संभल उ0प्र0 की तहरीर पर कायम व पजीकृत किया गया। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में चोरी घटनाओं के खुलासे हेतु कोतवाली नगर व थाना कनखल की सय...

सिडकुल बाईपास मार्ग पर खड़ा ट्रक ही वाहन चोरों ने चोरी कर लिया

हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरो ने सिडकुल बाईपास मार्ग पर खड़ा ट्रक ही वाहन चोरों ने चोरी कर लिया। सुबह को जब ट्रक मालिक पहुंचा तो ट्रक नहीं मिलने से वह हैरान रह गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौका मुआयना किया और मुकदमा दर्ज किया। थाना सिडकुल क्षेत्र के बाईपास मार्ग पर सलेमपुर में रोजाना की तरह से तहरूल हसन निवासी ग्राम शांतरशाह का ट्रक खड़ा रहता था, ट्रक मालिक शनिवार को ट्रक खड़ा करके घर चला गया। रविवार की सुबह जब ट्रक लेने के लिए पहुंचा तो देखा यहां ट्रक ही नहीं है। उसने इधर-उधर ट्रक की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद पुलिस को ट्रक चोरी होने की सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला, लेकिन कुछ सफलता नहीं मिली। पुलिस ने ट्रक चोरी का मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। थानाध्यक्ष प्रशांत बहुगुणा ने बताया कि जो भी वाहन चोर रहे हैं, वह बाहर के हैं। उनका शीघ्र ही पता लगा लिया जायेगा।

कांग्रेसियों ने उत्तर प्रदेश सरकार के विरोध में प्रदर्शन किए

हरिद्वार। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ लखनऊ में अभद्रता का आरोप लगाते हुए कांग्रेसियों ने उत्तर प्रदेश सरकार के विरोध में प्रदर्शन किए। हरिद्वार और ज्वालापुर में हुए अलग-अलग विरोध प्रदर्शनों में कांग्रेसियों ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया और उत्तर प्रदेश पुलिस की कड़ी निदा की। ज्वालापुर रेल पुलिस चैकी पर प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व करते हुए पूर्व विधायक अंबरीश कुमार ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज जैसी स्थिति है। आरोप लगाया कि पुलिस ने योगी सरकार के इशारे पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के साथ अभद्रता की है। कहा कि भाजपा लोकतंत्र का गला घोंटने पर उतारू है। युवा नेता वरुण बालियान ने कहा कि लखनऊ की घटना मोदी-योगी सरकार की गांधी परिवार से नफरत का परिणाम है। कांग्रेस छह दशक तक सत्ता में रही, पर विपक्ष के किसी नेता के साथ गलत व्यवहार नहीं हुआ। किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अंकित चैहान व महापौर प्रतिनिधि सुनील कुमार सिंह ने कहा कि सरकार की इस हरकत का कांग्रेसी मुंहतोड़ जवाब देंगे। शाहनवाज कुरैशी, मुरली मनोहर, पा...

धोखाधड़ी के आरोपी की पुलिस ने तेज की तलाश

हरिद्वार। देहरादून के वरिष्ठ भाजपा नेता उमेश अग्रवाल से उपचार के नाम पर 21.50 लाख की ठगी करने के आरोपी हरिद्वार कनखल निवासी कॉस्मिक हीलर डॉ. अजय मगन की तलाश पुलिस ने तेज कर दी। आरोपी अजय मगन घर से गायब है। पुलिस मगन के घर दबिश देने की तैयारी में है। बीते दो दिन पहले दिवंगत नेता उमेश अग्रवाल के बेटे प्रांजल अग्रवाल ने कनखल पुलिस को शिकायत देकर कनखल निवासी कॉस्मिक हीलर अजय मगन और उसकी पत्नी समेत चार के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था। आरोप था कि उमेश अग्रवाल को उपचार के नाम पर थेरैपी दी गई और एक मशीन लाने के नाम पर 21.50 लाख रुपये लिए गए। मशीन अजय मगन ने अपने निजी इस्तेमाल के लिए रख ली। इस बीच उमेश अग्रवाल की मौत हो गई। आरोप है कि बेटे ने पैसे मांगे तो जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज कर दी। एसओ हरिओम राज चैहान ने बताया कि पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है। अजय मगन से संपर्क कर उनको बुलाया जाएगा। न आने की स्थिति में घर पर दबिश दी जाएगी।

बिना लाईसेंस शराब पिलाने पर पांच ढाबा मालिकों के खिलाफ कारबाई

हरिद्वार। कनखल पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने जगजीतपुर क्षेत्र में शराब परोसे जाने की शिकायत पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान ढाबों में शराब पीते हुए दो लोगों को पकड़कर चालान कर दिया गया। जबकि बिना लाइसेंस के शराब पिलाने पर पांच ढाबा स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। शुक्रवार रात को कनखल थानाध्यक्ष हरिओम राज चैहान ने आबकारी टीम के साथ संयुक्त रूप से जगजीतपुर क्षेत्र में होटल-ढाबों पर चेकिंग की। थानाध्यक्ष ने बताया कि अमित पुत्र अशोक निवासी रविदास बस्ती थाना कनखल, अनु पुत्र अमीर चंद निवासी रामनिवास थाना कनखल के खिलाफ ढाबे में शराब पीने पर कार्रवाई की गई। जबकि ढाबा स्वामी सुनील कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी ज्वालापुर, शरद कुमार पुत्र धर्म सिंह निवासी जगजीतपुर, विक्की शर्मा पुत्र हरिओम शर्मा निवासी जमालपुर, अजीत कुमार पुत्र काली प्रसाद निवासी खेलड़ी थाना बहादराबाद, भगत सिंह पुत्र फूल सिंह निवासी राजघाट कनखल के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

भाजपा पार्षदों ने की अलाव की व्यवस्था करवाने की मांग

हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार में अलाव जलाने और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था के लिए भाजपा पार्षदों ने सहायक नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। पार्षदों ने कहा कि 13 दिसंबर को अलाव जलवाने के लिए निगम प्रशासन को ज्ञापन दिया गया था। लेकिन अब तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। पार्षदों ने कहा कि मेयर और अधिकारियों की लापरवाही के चलते स्थानीय लोग और श्रद्धालु ठंड से ठिठुर रहे हैं। भीषण ठंड के बावजूद उत्तरी हरिद्वार में अलाव नहीं जल रहे हैं। क्षेत्र के प्रमुख स्थलों, चैराहों और घाटों पर अलाव की व्यवस्था को लेकर भाजपा पार्षद सहायक नगर आयुक्त उत्तम सिंह नेगी से मिले। भाजपा पार्षद अनिरुद्ध भाटी ने कहा कि सबसे अधिक आश्रम और धर्मशाला उत्तरी हरिद्वार में है। लेकिन अलाव न जलने से यात्रियों और निराश्रितों का ठंड से बुरा हाल है। कहा कि जांच न होने के चलते वार्डों में स्ट्रीट लाइट नही लग पाई है। पार्षद अनिल मिश्रा ने कहा कि कि मेयर शहरी विकास मंत्री और भाजपा पार्षदों के खिलाफ बयानबाजी करने के मौका तलाशती हैं, जबकि उनको शहर में सफाई व्यवस्था और पथ प्रकाश पर ध्यान देना चाहिए। ज्ञापन सौंपने वालों में पार्षद अनिल मिश्रा...

प्रसिद्ध शास्त्रीय सरोध वादक अलाप बन्दिश पर हर की पैड़ी पर झूमें श्रद्वालु

हरिद्वार। कोलकाता निवासी एवं राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित विश्व प्रसिद्ध शास्त्रीय सरोध वादक सरोध बाबा व शास्त्रीय भजन गायिका श्रीमती गायकी माता ने हरकी पौड़ी हरिद्वार पर अपने भजनों की प्रस्तुति दी। गायकी माता ने श्री गणेश वंदना के साथ राज जोग से कार्यक्रम की शुरुआत कर माँ गंगा के भजन व क्लासिकल भजन 'अलाप बन्दिश' पर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। सभी श्रोताओं ने तालिया बजा कर भजनों का आनंद लिया। सरोध बाबा व गायिका माता ने कहा कि पाश्चात्य संस्कृति व संगीत की और आज का युवा प्रेरित हो रहा है। भारतीय परम्परागत वाद्य यंत्रों की जानकारी युवाओं को होनी चाहिए। पाश्चात्य संस्कृति से आज की युवा पीढ़ी को किनारा करना चाहिए। अपने परम्परागत गीत संगीत में युवाओं को रूचि लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भजनों से हमारी संस्कृति का प्रचार प्रसार किया जा सकता है। भारतीय परिवेश में भजन गायकों को महत्वपूर्ण भूमिका है। गंगा के तट पर भजनों का लाभ अवश्य ही श्रद्धालु भक्तों को प्राप्त होता है। गंगा हमारी आस्था का केंद्र बिन्दु है। हरकी पैड़ी पर देश दुनिया से श्रद्धालु भक्त पुण्य लाभ अर्जित करने के लिए पहुं...

तबादला की धमकी के बाद चैकी प्रभारी के तबादला होने पर चर्चाओं का बाजार गर्मं

हरिद्वार। हाल में ही कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्र्गतं सुमन नगर चैकी इंचार्ज को दी गयी भू माफियाओ द्वारा कथित ट्रांसफर की धमकी को लेकर शनिवार को क्षेत्र में दिनभर चर्चा रही। सुमन नगर पुलिस चैकी के स्वामित्व को लेकर जारी विवाद के बीच चैकी इंचार्ज का मंगलोर ट्रांसफर होना किसी बड़ी ओर इशारा कर रहा हैं। दरअसल आपको बता दे कि सुमन नगर पुलिस चैकी की भूमि को लेकर ग्रामीणों ओर भू माफियाओ के बीच पिछले लम्बे समय से गतिरोध जारी हैं। हाल ही में जमीन पर कब्जा करने के इरादे से पहुँचे लोगो की ग्रामीणों के साथ तीखी नोकझोक देखने को मिली थी। इसी बीच पुलिस ओर ग्रामीणों में जारी कहा सुनी के चलते भू माफियाओ ने चैकी इंचार्ज को जल्द से जल्द ट्रांसफर की चेतावनी दी थी। ऐसे में उनके ट्रांसफर से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। वही ग्रामीणों का कहना है की चैकी की भूमि पर कब्जा किसी कीमत पर भी नहीं होने देंगे इसके लिए भले ही चाहे आंदोलन क्यों न करना पड़े। हालही में ग्रामीणों द्वारा टिहरी मुनर्वास निदेशक ओर स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी अपनी क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया हैं। क्षेत्र में मुख्य रूप से कुछ भू माफियाओ ने सरकारी ...

तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का शुभारंभ केन्द्रीय लघु एवं मध्यम उद्योग व पशुपालन राज्य मंत्री प्रताप साडंगी ने किया

हरिद्वार। पतंजलि योगपीठ-2 स्थित श्रद्वालयम आॅडिटोरियम में पतंजलि योगपीठ की तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का शुभारंभ केन्द्रीय लघु एवं मध्यम उद्योग व पशुपालन राज्य मंत्री प्रताप साडंगी ने किया। उन्होंने स्वामी रामदेव द्वारा चलाए जा रहे वैश्विक योग आंदोलन, आचार्य बालकृष्ण द्वारा आयुर्वेद के क्षेत्र में किए गए अभुतपूर्व कार्य तथा स्वामी विवेकानंद के उन कार्यों की चर्चा की जो भौतिकवाद की चकाचैंध में पीछे छूट गए थे। उन्होंने कहा कि स्वामी जी ने योग के माध्यम से भारत के स्वाभिमान को जाग्रत किया है। केन्द्रीय मंत्री ने बैठक में उपस्थित युवाओं को पुरुषार्थ का महत्त्व बताते हुए, स्वस्थ व समृद्व जीवनशैली अपनाने का आह्नान किया। इस अवसर पर श्री साडंगी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा धारा 370 तथा 35-ए को हटाए जाने की प्रशंसा करते हुए भारत के विभाजन को विनाशकारी बताया। उन्होंने एनआरसी, सीएए तथा एनपीए के संदर्भ में लोगों को जाग्रत करते हुए कहा कि राष्ट्र को बाँटने की मानसिकता फैलाने वाले लोग भ्रम फैलाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वामी रामदेव व आचार्य बालकृष्ण द्वारा यो...

ज्वालापुर पुलिस ने स्मैक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया

हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने स्मैक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है। आरोपी यहां नशे के आदी युवाओं को स्मैक बेचते थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस के आदेश पर ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने चरस, स्मैक की तस्करी रोकने के लिए अभियान चलाया। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति युवाओं को स्मैक बेचने के लिए आ रहे हैं। पुलिस ने दबिश देते हुए ज्वालापुर क्षेत्र से दोनों आरोपियों को धर दबोचा। एक आरोपी के पास से आठ और एक के पास से सात ग्राम स्मैक बरामद हुई। कोतवाली प्रभारी योगेश सिंह देव ने बताया कि आरोपी मोहित द्विवेदी पुत्र कैलाशचंद निवासी जवाहर कॉलोनी फरीदाबाद हाल प्रेमनगर देहरादून, धीरज कुमार पुत्र योगेश निवासी अपर मार्केट खोसा अरुणाचल प्रदेश हाल प्रेमनगर देहरादून के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

सजायाफ्ता 88 कैदियों को किया सेंट्रल जेल सितारगंज के लिए रवाना

हरिद्वार।  जिला कारागार में सजा काट रहे 88 कैदियों को सेंट्रल जेल सितारगंज स्थानांतरित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि जिला जेल में स्टाफ की कमी के चलते कर्मचारियों पर दबाव बढ़ रहा था। क्षमता से अधिक कैदी यहां होने के कारण इन सजायाफ्ता कैदियों को शिफ्ट करने निर्णय लिया गया। जिला कारागार रोशनाबाद में करीब 1135 बंदी थे। कई सालों से यहां क्षमता से अधिक कैदी रखे जा रहे थे। आईजी जेल के निर्देश पर जेलर एसएम सिंह ने 88 कैदियों को यहां से शिफ्ट करने की तैयारी की। शनिवार सुबह 88 कैदियों को जनपद उधमसिंह नगर स्थित सेंट्रल जेल सितारगंज के लिए रवाना कर दिया गया। कड़ी सुरक्षा के बीच सभी कैदियों को सितारगंज जेल तक पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि इनमें लगभग 40 कैदी कुमाऊं मंडल के रहने वाले हैं। जबकि अन्य उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं। सभी अलग-अलग जुर्म की सजा काट रहे हैं। कुमाऊं मंडल के कैदियों से मिलने में परिजनों को भी सहूलियत मिलेगी। सभी कैदियों को यहां से भेजने के बाद जेल में दबाव कम होगा। जेलर एसएम सिंह ने बताया कि 88 सजायाफ्ता कैदियों को सेंट्रल जेल सितारगंज के लिए स्थानां...

आल इण्डिया स्वामी श्रद्धानन्द हाकी टूर्नामेंट के फाइनल में शाहबाद मार्कण्डा ने उत्तर पूर्वी रेलवे को हराकर फाइनल मुकाबला जीता

हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के हाकी मैदान पर आयोजित आल इण्डिया स्वामी श्रद्धानन्द हाकी टूर्नामेंट के फाइनल में शाहबाद मार्कण्डा ने उत्तर पूर्वी रेलवे को हराकर फाइनल मुकाबला जीता। विगत छः दिनों से चल रहे हाकी टूर्नामेंट के पारितोषितक वितरण एवं समापन समारोह के अवसर पर उत्तराखण्ड सरकार के कैबिनेट मंत्री शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने मुख्य अतिथि के रूप में विजेता तथा उपविजेता टीमों को ट्राफी, नगद पुरस्कार तथा मैडल प्रदान किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय भारतीय संस्कृति एवं देश के लिए गौरवमयी संस्था है। श्रद्धानन्द जी ने इस संस्था को जिस उद्देश्य के लिए इसकी नीवं रखी थी, जिस उद्देश्य के लिए बनाया था उन उद्देश्यों पर यह संस्था निरन्तर आगे बढ़ रही है। शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने बतौर विशिष्ट अतिथि अपने सम्बोधन में कहा कि आगामी 12 वर्षो के पश्चात् जब इस आयोजन की स्वर्ण जयंती मनाई जा रही होगी तो यह प्राचीन हाकी मैदान आधुनिकता को समाहित किए हुए एस्ट्रोट्रफ तथा आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण हो। उन्होंने कहा कि मदन कौशिक की अगुवाई में यह कार्य शीध...

समाज की एकजुटता से ही वैश्य बंधु समाज विकट परिस्थितियों में भी सभी कार्यो को निपुणता से हल कर सकता है

हरिद्वार । 'वैश्य बन्धु समाज मध्य हरिद्वार के पदाधिकारियों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल को 'शॉल एवं स्मृति चिह्न' देकर सम्मानित किया गया। राजधानी देहरादून में स्वागत के दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि  निरन्तर समाज को निष्ठा, लगन से आगे बढ़ाने एवं समाज के प्रति वैश्य परिवारों को जागरूक करने के लिए संस्था बेहतर कार्य कर रही है। समाज उत्थान में मिलजुल कर प्रयास करने चाहिए। वैश्य बंधु समाज निस्वार्थ सेवाभाव से सामाजिक गतिविधियों को पूरे प्रदेश में संचालित कर रही है। समाज की एकजुटता से ही वैश्य बंधु समाज विकट परिस्थितियों में भी सभी कार्यो को निपुणता से हल कर सकता है। उन्होंने कहा कि समाज में समरसता का वातावरण बना रहना चाहिए। समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने में सभी को सहयोग करना चाहिए। कार्यकारी अध्यक्ष डा.सुधीर अग्रवाल ने कहा कि वैश्य बंधु समाज राष्ट्र सेवा में समर्पित भावना से संगठित होकर कार्य कर रहा है। आपसी एकता व भाईचारे के साथ सामाजिक गतिविधियों को समाज के माध्यम से संचालित किया जाता है। कोषाध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा कि वैश्य बंधु सम...

जल संरक्षण हेतु किये जा रहे प्रयासों व तकनीकों से जागरुक किया गया

हरिद्वार। एस.एम.जे.एन.यपी.जी. काॅलेज में प्रबन्ध् समिति के अध्यक्ष श्रीमहन्त लखन गिरि महाराज की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं शोध् केन्द्र, देहरादून एवं हरिद्वार नागरिक मंच के संयुक्त तत्वाधान में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यशाला में उत्तराखण्ड राज्य के विशेष सन्दर्भ में जल संरक्षण हेतु किये जा रहे प्रयासों व तकनीकों से जागरुक किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ सरस्वती वन्दना व द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं शोध् केन्द्र देहरादून के डा.भावतोष शर्मा ने कहा कि विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान की गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाया जाता है। विभिन्न विद्यार्थियों का संस्था द्वारा मार्गदर्शन दिया जाता है। कार्यशाला के विषय विशेषज्ञ प्रो.आई.पी. पाण्डेय ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारे जीवन की पूरी दिनचर्या ही जल से प्रारम्भ होकर जल पर ही समाप्त होती है, किसी भी कार्य के लिए हमें उचित मात्रा में ही जल का प्रयोग करना चाहिए। जल की सुरक्षा हमारे घर से ही प्रारम्भ होती है। कार्यशाला के की-नोट सपीकर प्रो.बी.डी. जोशी ने कहा कि जल ...

वैश्य बंधु परिवार ने पारिवारिक मिलन समारोह का दीप प्रजवलित कर शुभारंभ किया

हरिद्वार। श्री वैश्य बंधु मध्य क्षेत्र हरिद्वार का वैश्य बंधु परिवार मिलन समारोह गीत गोविन्द बेंकट हाॅल में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान महिला विंग की पदाधिकारियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि के तौर पर समस्त वैश्य बंधु परिवार ने पारिवारिक मिलन समारोह का दीप प्रजवलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर लक्सर विधायक संजय गुप्ता ने पारिवारिक मिलन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आपसी स्नेह व भाईचारे को बनाए रखने के लिए पारिवारिक कार्यक्रम नितांत जरूरी हैं। परिवारों में आपसी समन्वय स्थापित करने में ऐसे कार्यक्रम सेतु का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि वैश्य बंधु समाज सामाजिक गतिविधियों को वर्ष भर संचालित रखता है। निस्वार्थ सेवाभाव से समाज हित में किए गए कार्य अवश्य ही समाज को नई दिशा प्रदान करते हैं। संस्था के संरक्षक पूर्व विधायक अंबरीष कुमार व आरपी अग्रवाल ने कहा कि पारिवारिक गतिविधियों को कार्यक्रमों के माध्यम से संचालित करना प्रशंसनीय है। आपसी मतभेदों को समाप्त कर समाज को गति प्रदान करनी चाहिए। श्री वैश्य बंधु समाज लगातार समाज सेवा में अपना योगदान ...

553वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में कनखल स्थित श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल में शबद कीर्तन व अखण्ड पाठ का आयोजन

हरिद्वार। गुरू गोविंद सिंह के 553वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में कनखल स्थित श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल में शबद कीर्तन व अखण्ड पाठ का आयोजन किया गया। गरीब असहाय निर्धन लोगों को कंबल व फल वितरित किए गए। कार्यक्रम में श्रद्धालु संगत को संबोधित करते हुए कोठारी महंत जसविन्द्र सिंह महाराज ने कहा कि गुरू गोविन्द सिंह जहां विश्व की बलिदानी परम्परा में अद्वितीय थे। वहीं वे स्वयं महान लेखक, मौलिक चिंतक थे। उन्होंने सदैव प्रेम एकता व भाईचारे का संदेश दिया और धर्म के लिए उनके समस्त परिवार ने बलिदान दिया। राष्ट्र निर्माण में उनका अतुल्य योगदान सदैव ऐतिहासिक रहेगा। मंहत अमनदीप सिंह महाराज ने कहा कि इतिहास में गुरू गोविन्द सिंह एक विलक्षण क्रांतिकारी संत व्यक्तित्व हैं। गुरू गोविन्द सिंह महाराज ने समूचे राष्ट्र के उत्थान के लिए संघर्ष के साथ-साथ निर्माण का रास्ता अपनाया। वे केवल सिक्ख धर्म के ही नही बल्कि पूरी मानवता के प्रेरणास्रोत हैं। महंत खेमसिंह महाराज ने कहा कि गुरू गोविन्द सिंह एक महान कर्म प्रणेता, अद्वितीय धर्मरक्षक के साथ ही वीर योद्धा भी थे। संत रोहित सिंह व संत विष्णु सिंह ने बताया कि गुरू...

हृदय से किया गया प्रभु स्मरण मनुष्य के मोक्ष के द्वार खोलने का काम करता है

हरिद्वार। श्री मंशा देवी मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन श्रद्धालुओं को आशीर्वचन प्रदान करते हुए मंशा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत भगवान श्री कृष्ण का ही स्वरूप हैं। इसे अपने हृदय में धारण करें।  सांसारिक वस्तुओं के सेवन से दूर रहकर धर्म का सेवन करें। प्रभु की भक्ति ही मनुष्य का परम धर्म है। श्रद्धालुओं से काम क्रोध, मद, मोह लोभ व कुरीतियों से दूर रहने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि हृदय से किया गया प्रभु स्मरण मनुष्य के मोक्ष के द्वार खोलने का काम करता है। इसलिए अपने मन को काबू में रखते हुए अपने हृदय को प्रभु चरणों में स्मृत रखिए। धर्म के मार्ग पर चलने वालों की हमेशा विजय होती है। श्रद्धालुओं को श्रीमद्भागवत गीता का महत्व समझाते हुए कथा व्यास पंडित ब्रह्मरात हरितोष (एकलव्य) ने कहा कि भगवत गीता में मनुष्य के जीवन का सर्वाधिक महत्वपूर्ण सार समाहित है। भागवत पुराण को सुनने और उसका अनुसरण करने से मनुष्य का जीवन धन्य हो जाता है। उन्होंने कहा, अगर आप बीमार हैं तो बिना दवा के ठीक नहीं होंगे, ठीक इसी प्रकार जब त...

कोहरे के साथ सर्द हवाओं ने किया जनजीवन प्रभावित

हरिद्वार। गत दिवस हल्की धूप निकलने के बाद शनिवार को एक बार फिर कोहरे के साथ सर्द हवाओं ने लोगों को घरो में कैद होने के लिए मजबूर कर दिया। शनिवार को एक तो कोहरे की चादर ऊपर से तापमान भी गिरकर इकाई के अंक में सिमट गया है। शनिवार साल का सबसे ठंडा दिन रहा। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है। आने वाले दिनों कोहरा और परेशानी बढ़ाएगा। शनिवार को सर्द हवाओं के कारण जनजीवन काफी प्रभावित रहा। दिन में भी लोगो को अलाव का सहारा नलेनला पड़ा। पिछले दस दिन से तीर्थनगरी और आसपास के क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित है। शनिवार को तापमान में गिरावट दिखाई दी।

जिला पंचायत बोर्ड की बैठक चार जनवरी को बुलाई गई

हरिद्वार। जिला पंचायत बोर्ड की बैठक चार जनवरी को बुलाई गई है। इससे पहले कार्यवाहक अध्यक्ष के तौर पर राव आफाक द्वारा दो बार बैठक बुलाई गई,लेकिन कोरम पुरा नही होने के कारण बैठक स्थगित करनी पड़ी। फिर उपचुनाव में भाजपा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बनने के बाद फिर से 4जनवरी को बोर्ड की बैठक बुलाई गई है। दरअसल, भाजपा ने अध्यक्ष की कुर्सी भाजपा के सात सदस्यों के दम पर पाई है, जबकि बोर्ड में अधिकांश सदस्य बसपा, कांग्रेस और निर्दलीय हैं। अब देखते हैं कि उप चुनाव में बाजी मारने वाले अध्यक्ष चार जनवरी को बुलाई गई बोर्ड बैठक को संपन्न कराने में कहां तक सफल हो पाते हैं। ज्ञात रहे कि अक्टूबर में बसपा की जिला पंचायत अध्यक्ष सविता चैधरी को वित्तीय अनियमितताओं में बर्खास्त कर दिया गया था। इसके बाद जिला पंचायत का संचालन करने के लिए उपाध्यक्ष राव आफाक अली को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया था। उन्होंने 28 नवंबर को विकास कार्यों के लिए जिला पंचायत बोर्ड की बैठक भी बुलाई थी, लेकिन वह कोरम पूरा कराने में नाकाम साबित होने पर बैठक नहीं करा पाए थे। अब भाजपा के सात सदस्यों के दम पर जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पाने वाले ...

दो बर्ष से घर से गायब अजय को आखिरकार मिला माॅॅ-बाप का आसरा

हरिद्वार। करीब दो बर्ष पहनले घर से गायब बानलक को आचिखरकार एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने उसके माॅॅ-बाप से मिलाकर दोनो को असीमित खुशी दे दिया। एसएसपी के आदेश पर यूनिट द्वारा जारी ऑपरेशन स्माईल अभियान के दौरान टीम-05 द्वारा 02 माह पूर्व भिक्षावृत्ति अभियान के दौरान प्राप्त बालक अजय पुत्र राजपाल निवासी फतेहगंज बरेली उ0प्र0 उम्र-12 वर्ष बरामद किया था, को आज काफी अथक प्रयासों के बाद व बालक द्वारा बताये गये अधूरे पते को आधार मानकर व इन्टरनेट की सहायता से उसके पिता राजपाल उर्फ बबलू तक पहुँचने में कामयाबी हासिल की। बालक के पिता द्वारा बताया गया कि बालक लगभग 02 वर्षों से घर से लापता था तथा मेरे द्वारा बालक को बहुत जगहों से ढूँढकर थक चुका था। इस सम्बन्ध में थाना फतेहगंज में मु0अ0स0 0119/2018 धारा 363 भा0द0वि0 दिनांक 13 मई को दर्ज करवाते हुए बताया कि शक के आधार पर मेरे द्वारा गाँव के ही 02 लोगों पर अपने बेटे की मृत्यु का आरोप लगाया था। शनिवार को हरिद्वार पुलिस द्वारा एस.एच.ओ. फतेहगंज से सम्पर्क कर परिजनों को बुलवाया गया व बालक को सकुशल पिता राजपाल की सुपुर्दगी में दिया गया। बालक को पाकर परिजनों...

रोड़वेज कर्मचारियों ने की दस सूत्रीय मांग पत्र पर कारवाई की मांग

हरिद्वार। उत्तरांचल रोड़वेज कर्मचारी यूनियन ने बैठक कर समस्याओं का समाधान किए जाने की मांग की है। बैठक में कर्मचारियों ने पूर्व में दिए गए 10 सूत्रीय मांग पत्र पर कार्रवाई किए जाने की मांग भी की। बैठक को संबोधित करते हुए यूनियन के शाखा अध्यक्ष रामपाल शर्मा ने कहा कि संगठन की और से उच्चाधिकारियों को कई बार मौखिक एवं लिखित रूप से कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया गया। लेकिन अधिकारी समस्याओं का समाधान करने के बजाए यूनियन के सदस्यों का उत्पीड़न कर रहे हैं। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समस्याओं के समाधान को हुई द्विपक्षीय वार्ता में बनी सहमति को लागू नहीं किया जा रहा है। जिसे लेकर कर्मचारियों में रोष बना हुआ है। महामंत्री सीमोन ने कहा कि यात्रीयों को बेहतर परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराने में कर्मचारियों का विशेष योगदान है। कर्मचारी कठिन डय्टी कर यात्रीयों को उनके गंतव्य तक पहुंचाते हैं। लेकिन कर्मचारियों के सामने मौजूद समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है। जो कि न्यायसंगत नहीं है। उन्होंने बताया कि यूनियन की और से दिए गए मांत्र पर कुछ बिन्दुओं पर सहमति हो गयी है। शेष मांग...

डीडीओ कोड बहाली को कर्मचारियों का आंदोलन जारी,शिक्षको ने किया कार्य बहिष्कार

हरिद्वार। डीडीओ कोड बहाल करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे ऋषिकुल एवं गुरूकुल राजकीय आयुर्वेदिक कालेज के कर्मचारियों ने संयुक्त मोर्चे के बैनर तले कार्य बहिष्कार कर धरना दिया। संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति के संयोजक शिवनारायण सिंह ने कहा कि कर्मचारी लंबे समय से डीडीओ कोड बहाल करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन विवि प्रशासन कुछ सुनने का तैयार नहीं है। भारी ठंड के बावजूद भी कर्मचारी पीछे हटने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि मांगे माने जाने तक आंदोलन जारी रहेगा। दिनेश लखेड़ा ने कहा कि कर्मचारियों की जायज मांगों के प्रति विवि प्रशासन गंभीरता नहीं दिखा रहा है। ऋषिकुल और गुरूकुल आयुर्वेदिक कालेज का चिकित्सा सेवा में विशेष योगदान है। रोगियों को उपचार प्रदान करने में चिकित्सकों के साथ कर्मचारी भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। लेकिन कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी कर अन्याय किया जा रहा है। कर्मचारी अब पीछे हटने वाले नहीं है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द डीडीओ कोड बहाल किया जाना चाहिए। इस दौरान सुमन त्यागी, सुदामा जोशी, सुधा पाण्डेय, राहुल तिवारी, दिलबर सिंह सत्कारी, रमेश तिवारी, वि...

श्रीमद्भागवत भक्ति रस तथा अध्यात्म ज्ञान का भण्डार है

हरिद्वार। श्रीमद्भागवत कथा वह ज्ञान की गंगा है। जो व्यक्ति के मन से मृत्यु का भय मिटाकर भक्ति के प्रवाह को बढ़ाती है। भगवान श्रीकृष्ण की प्रसन्नता का प्रधान है। मन की शुद्धि के लिए श्रीमद्भागवत से बढ़कर कोई साधन नहीं है। उक्त उद्गार बाल कथा व्यास पंडित ब्रह्मरात हरितोष महाराज ने मंशा देवी मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत भक्ति रस तथा अध्यात्म ज्ञान का भण्डार है। भागवत निगम कल्पतरू का स्वयं फल माना जाता है। जिसे नैष्ठिक ब्रह्मचारी व बह्मज्ञानी महर्षि शुकदेव ने अपनी मधुरवाणी से संयुक्त कर अमृतमय बना डाला। मां मंशा देवी ट्रस्ट के परमाध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत विद्या का अक्षय भण्डार है। जो सभी प्रकार के कल्याण देने वाला त्रय ताप आधिभौतिक, आधिदैविक और अध्यात्मिक आदि का शमन करता है। ट्रस्टी प्रदीप शर्मा व समाजसेवी नीरज कुमार कुमार ने बाल कथा व्यास की प्रशंसा करते हुए कहा क वाणी की ऐसी मधुरता और वेदों का ऐसा ज्ञान विरले ही देखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि कथा व...

जुमे की नमाज के बाद सीएए के विरोध में प्रदर्शन,भेजा ज्ञापन

हरिद्वार। सीएए और एनआरसी के विरोध का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को ग्राम सराय स्थित बिलाल मस्जिद में बड़ी संख्या में लोगों ने जुमे की नमाज अता करने के बाद प्रदर्शन कर सरकार से सीएए को तत्काल वापस लेने की मांग की। बसपा नेता मुकर्रम अंसारी एवं मुशर्रफ अंसारी प्रधान के संयुक्त नेतृत्व में हुए प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति को ज्ञापन भी प्रेषित किया गया। एसडीएम सदर कुश्म चैहान व एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने प्रदर्शनकारियों से ज्ञापन लिया। इस दौरान मुकर्रम अंसारी ने कहा कि भारत पूरे विश्व में सहिष्णुता, गंगा जमुनी तहजीब, आपसी भाईचारे और वसुधैव कुटुम्बक की परंपराओं का निर्वहन करने वाले देश के रूप में अपनी पहचान रखता है। देश का संविधान प्रत्येक नागरिक को जीने का अधिकार व धार्मिक स्वतंत्रता प्रदान करता है। संविधान द्वारा स्थापित मर्यादाओं और परंपराओं का निर्वहन करना सबको करना चाहिए। विचारों की विभिन्नता का मकसद विरोध नहीं होना चाहिए। भारत सरकार द्वारा गैर संविधानिक सीएए पारित कर मुस्लिम समाज के साथ भेदभाव किया गया है। जो कि मुस्लिम समाज के साथ अन्याय के समान है। उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर भेदभाव ...

ऑटो यूनियन के पूर्व प्रधान और उनके बेटे के साथ चार युवकों ने मारपीट की

हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में कनखल निवासी ऑटो यूनियन के पूर्व प्रधान और उनके बेटे के साथ चार युवकों ने मारपीट की। गंभीर हालत में पूर्व प्रधान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई घंटे चली दोनों पक्षों के बीच बातचीत के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया। पुलिस के अनुसार कनखल निवासी ऑटो यूनियन के पूर्व प्रधान का रेलवे स्टेशन के पास दफ्तर है। गुरुवार रात को वे अपने बेटे के साथ कार से कनखल स्थित अपने घर आ रहे थे। आरोप है कि शंकराचार्य चैक के पास पहुंचते ही चार युवकों ने उनकी कार को रोका और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि सरिये से उन पर हमला किया। मारपीट में उन्हें चोटें आई और उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि बेटे के साथ भी मारपीट की गई। मारपीट देख आसपास के लोगों ने जब चारों युवकों का विरोध किया तो तीन युवक भाग निकले और एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। शुक्रवार दोपहर बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। एसओ हरिओम राज चैहान ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है।

सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का चुनाव किया गया

हरिद्वार। प्रद्युमन अग्रवाल को हरिद्वार डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। हाईवे स्थित होटल में सुरेंद्र भटेजा की अध्यक्षता में हुई एसोसिएशन की बैठक में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का चुनाव किया गया है। जिसमें प्रद्युमन अग्रवाल अध्यक्ष, संदीप वैष्णव महामंत्री, तरूण भाटिया कोषाध्यक्ष चुने गए। बैठक में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के संरक्षक व प्रांतीय उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने कहा कि नए पदाधिकारी डिस्ट्रीब्यूटर की समस्याओं के समाधान के लिए सजगता से कार्य करें। सुरेंद्र भटेजा ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि व्यापारी समाज की रीढ़ हैं। अर्थव्यवस्था को गति देने का काम व्यापारी ही करते हैं। जिसमें डिस्ट्रीब्यूटर्स का अहम योगदान है। डिस्ट्रीब्यूटर्स अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। कंपनियों के उत्पाद उपभोक्ता तक पहुंचाने वाली सबसे महत्वपूर्ण कड़ी डिस्ट्रीब्यूटर्स हैं। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी डिस्ट्रीब्यूटर्स की समस्याओं के समाधान के लिए एकजुटता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि आॅनलाईन खरी...

अश्वमेघ गायत्री महायज्ञ के संचालन के लिए गायत्री तीर्थ शांतिकुंज से यज्ञाचार्यों की टीम रवाना

हरिद्वार। हैदराबाद में 2 से 5 जनवरी के बीच होने वाले अश्वमेघ गायत्री महायज्ञ के संचालन के लिए गायत्री तीर्थ शांतिकुंज से यज्ञाचार्यों की टीम रवाना हो गयी। शांतिकुंज के वरिष्ठ कार्यकर्ता कालीचरण शर्मा के नेतृत्व में इस टीम में 29 सदस्य हैं। जिसमें यज्ञाचार्य, संगीतज्ञ एवं उपाचार्य के भाई शामिल हैं। यहीं टीम शांतिकुंज द्वारा संचालित हो रहे 46वें अश्वमेघ गायत्री महायज्ञ का संचालन करेगी।शुक्रवार को टीम के सभी सदस्यों का गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या एवं शैलदीदी ने मार्गदर्शन किया एवं मंगल तिलक कर विदाई दी। महायज्ञ की तैयारी के लिए शांतिकुंज से इंजीनियर एवं स्वयंसेवकों की टीम पहले से पहुंच चुकी है। गायत्री परिवार प्रमुख महायज्ञ के संचालन के लिए हैदराबाद पहुंचेंगे।इस अवसर पर गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या ने कहा कि राष्ट्र को समर्थ एवं सशक्त बनाने के उद्देश्य से अखिल विश्व गायत्री परिवार एक आध्यात्मिक अनुष्ठान में जुटा है। इसी क्रम के अंतर्गत शृंखलाबद्ध अश्वमेघ गायत्री महायज्ञ संपन्न किया जा रहा है। संस्था की अधिष्ठात्री शैलदीदी ने कहा कि यह यज्ञीय परंपरा ही है, जिसके कारण...

छात्र मोबाइल की दुनिया से दूर रहें और अपना समय फेसबुक ,व्हाट्सएप और इंटरनेट में बर्बाद ना करें

हरिद्वार। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के देहरादून मंडल के मंडलाधिकारी रणवीर सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राएं मोबाइल की आदत से बचें। मोबाइल बच्चों के शिक्षा के मार्ग में सबसे बड़ी बाधा पैदा करता है।मोबाइल तनाव का सबसे बड़ा कारण है।रणवीर सिंह शुक्रवार को शिवडेल स्कूल जगजीतपुर कनखल में प्रेरक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बच्चों को परीक्षा से पहले टिप्स के सम्बन्ध में सम्बोधित कर रहे थे। सीबीएससी ने पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर परीक्षा से पहले छात्रों को तनावमुक्त करने के लिए यह अभियान चलाया हुआ है। इसी अभियान के तहत शिवडेल स्कूल में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।उन्होंने कहा कि छात्र मोबाइल की दुनिया से दूर रहें और अपना समय फेसबुक ,व्हाट्सएप और इंटरनेट में बर्बाद ना करें। मोबाइल उनका कीमती समय तो बर्बाद करने के साथ साथ तनाव के अलावा कुछ नहीं देगा और यह उन्हें विचलित करेगा। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील की कि वे मोबाइल की दुनिया से अपने को दूर रखने का संकल्प लें।  छात्र-छात्राओं से फेसबुक अकाउंट ना बनाने की बात कही। सीबीएससी के मंडल अधिकारी रणवीर सिंह ...