Skip to main content

Posts

Showing posts with the label social

बच्चे का देश का भविष्य हैं-स्वामी विपनानंद महाराज

हरिद्वार। शिवालय निकेतन ट्रस्ट के परमाध्यक्ष स्वामी विपनानंद महाराज ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान कर उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाने में सभी को सहयोग करना चाहिए।मध्य हरिद्वार स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सांस्कृति प्रस्तुति देने वाली बालिकाओं को सम्मानित करते हुए स्वामी विपनानंद महाराज ने कहा कि बालिकाओं को भी बालकों के समान शिक्षा और जीवन में आगे बढ़ने के अवसर प्रदन करें।बालिका शिक्षा को बढ़ावा दें।बालिकाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। आवश्यकता उन्हें अवसर प्रदान करने की है। उन्होंने कहा कि अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविद्रपुरी महाराज के सानिध्य में 2027 में हरिद्वार में होने वाला कंुभ मेला भव्य और दिव्य रूप से संपन्न होगा।कुंभ मेले के दौरान हरिद्वार के गंगा तट पर होने वाले विशाल संत संगम से सनातन धर्म संस्कृति का प्रसार पूरे विश्व में होगा। स्वामी नागेंद्र महाराज ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ मेले को भव्य रूप से संपन्न कराने वाले अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज के अनुभव का लाभ हरिद्वार कुंभ में भी मिलेगा। कुंभ मेले के द...

पूर्व विधायक आचार्य महामंडलेश्वर जगदीश मुनि का निर्वाण दिवस मनाया

परम विद्वान तपस्वी संत थे ब्रह्मलीन स्वामी जगदीश मुनि-स्वामी राममुनि हरिद्वार। खड़खड़ी स्थित संत मंडल आश्रम में पूर्व विधायक ब्रह्मलीन आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी जगदीश मुनि महाराज के 14वें निर्वाण दिवस के अवसर पर विशाल संत समागम आयोजित किया गया।संत समागम को संबोधित करते हुए आश्रम के श्रीमहंत महामंडलेश्वर स्वामी राममुनि महाराज ने कहा कि पृथ्वी लोक पर सतगुरु से बड़ा और सच्चा कोई और पथ दर्शक हो ही नहीं सकता।सतगुरु इस पृथ्वी लोक पर भवसागर पार कराने वाली नैया है। जब-जब इस धरती पर भगवान अवतरित हुए हैं तो उन्हें भी सतगुरु के मार्गदर्शन की आवश्यकता पड़ी है।जब भगवान राम इस धरती पर अवतरित हुए तो उन्होंने अपने कुलगुरु विश्वामित्र का मार्गदर्शन प्राप्त किया।ब्रहमलीन गुरूदेव आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी जगदीश मुनि महराज भक्तों को दान,सत्कर्म,यज्ञ अनुष्ठान,पूजा पाठ के माध्यम से सत्य का मार्ग दिखाने वाले परम तपस्वी विद्वान संत थे। महामंडलेश्वर स्वामी कपिल मुनि महाराज ने कहा कि जीवन में किया गया हरि भजन कभी निष्फल नहीं होता।हरि भजन ही मानव जीवन की सार्थकता है। जो सच्चे मन से भगवान को पुकारता है।भगवान किसी न...

स्वास्तिक संकल्प ट्रस्ट एवं हिम विलेज ई प्रहरी फाउंडेशन ने चलाया स्वच्छता अभियान एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया

हरिद्वार। मिशन पर्यावरण संरक्षण से स्वास्थ्य संवर्धन की ओर का संकल्प लेते हुए स्वास्तिक संकल्प ट्रस्ट एवं हिम विलेज ई प्रहरी फाउंडेशन द्वारा जैसे स्वच्छ है घर बार, वैसे सुंदर हो हरिद्वार थीम के आधार पर चमगादड़ टापू के पास स्वास्तिक संकल्प घाट एवं गंगा तट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।साथ ही एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण भी किया।ट्रस्ट के अध्यक्ष चेतन चौबे ने बताया कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान,नमामि गंगे आदि के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु स्वच्छता अभियान चलाया गया एवं वृक्षारोपण किया गया।साथ ही गंगा किनारे बनी झुग्गी-झोपड़ियों को हटाने का निवेदन भी प्रशासन से किया गया।उन्हांेने बताया कि गंगा किनारे बनी झुग्गी- झोपड़ियां गंदगी फैलाने का मुख्य कारण बन रही हैं। साथ ही नशेड़ियों का अड्डा व मीट मांस खाने की वीडियो भी सोशल मीडिया में देखी जा रही हैं। जो स्वच्छ भारत अभियान एवं नमामि गंगे आदि अभियानों को भी धूमिल कर रही हैं।स्वयंसेवियों का उत्साहवर्धन करते हुए समाजसेवी कपिल जौनसारी ने कहा कि मां गंगा से सबकी धार्मिक भावनाएं जुड़ी हैं। इसीलिए इसे गंदा करने वालों पर कड़ी...

गोवर्धन पूजन से श्रीकृष्ण ने दी प्रकृति का संवर्द्धन करने की प्रेरणा-पंडित पवन कृष्ण शास्त्री

हरिद्वार। श्रीराधा रसिक बिहारी मंदिर रामनगर ज्वालापुर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन की कथा श्रवण कराते हुए भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पूजन से प्रकृति का संवर्धन करने की प्रेरणा दी है।बताया कि देवराज इंद्र का पूजन करने जा रहे बृजवासियों से श्रीकृष्ण ने पूछा कि इंद्र का पूजन करने से क्या होता है।बृजवासियों ने कहा इंद्र बरसात के देवता हैं।उनकी कृपा से बारिश होती है,हरी हरी घास उत्पन होती है।उस घास को खाकर गाय दूध देती है और दूध, दही ,माखन आदि बेच कर हम अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं।श्रीकृष्ण ने बृजवासियों से पूछा कि आपने देवराज इंद्र को कभी देखा है।ब्रजवासियों के मना करने पर कृष्ण ने कहा जिसको देखा नहीं उसका पूजन करने से क्या लाभ। साक्षात दर्शन दे रहे गोवर्धन हमारे प्रत्यक्ष देव हैं।गोवर्धन पर्वत के ऊपर पेड़,पौधों,हरियाली और प्रकृति के कारण ही हम श्वास ले पा रहे हैं और जीवित हैं। हमारी गौमाता के लिए भी घास की व्यवस्था यह प्रकृति कर रही है। इसलिए हम सब को प्रकृति और पेड़ पौधों का पूजन करना चाहिए। कृष्ण के कहने पर सभी बृजवासीयों ने ...

दो करोड़ प्रवासी बिहारी बदलेंगे,बिहार का भाग्य- देवेश कुमार

 छठ पूजा पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करें,उत्तराखंड सरकार  राजेश शुक्ला  हरिद्वार। बिहार विधान परिषद के सदस्य एवं भाजपा के मिजोरम प्रभारी देवेश कुमार सिंह ने कहा बिहार से बाहर रहने वाले दो करोड़ बिहारी समाज के लोग आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में निर्णायक भूमिका निभाने के लिए तैयार रहें,जिन लोगों का वोट है वो मतदान करें और जिनका वोट नहीं है वो अपने सगे संबंधियों को भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित करें। ऐसा होने पर हरियाणा,महाराष्ट्र और दिल्ली की भांति बिहार में भी एनडीए का परचम लहरायेगा। बिहार राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक भारत-श्रेष्ठ भारत के तहत स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन रविवार को शिवालिक नगर स्थित सामुदायिक केंद्र फेस-2 में किया गया। मंच से छठ पूजा पर सार्वजनिक अवकाश की मांग के साथ राप्ती गंगा एक्सप्रेस का दैनिक संचालन और दरभंगा सहरसा तक विस्तार की मांग की गई। समारोह के मुख्य अतिथि एमएलसी देवेश कुमार ने कहा कि 14करोड़ की आबादी वाले बिहार राज्य से करीब दो करोड़ निवासी बिहार से बाहर रह रहे हैं,यह पलायन रुकना चाहिए। उन्होंने बताया कि आगामी चुनाव के मद्देनज...

आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक स्व.धर्मनारायण शर्मा की अस्थियां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रवाहित

हरिद्वार। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं विश्व हिन्दू परिषद की केंद्रीय प्रबंध समिति के सदस्य स्व.धर्मनारायण शर्मा की अस्थियां पूर्ण विधि विधान से हरकी पैड़ी पर ब्रह्मकुंड में विसर्जित की गयी।शनिवार को विहिप के केंद्रीय कार्यालयदिल्ली में स्व.धर्मनारायण के अंतिम दर्शनों के पश्चात उनका अंतिम संस्कार निगम बोध घाट दिल्ली में किया गया था। रविवार को स्व. धर्मनारायण शर्मा के परिजन एवं विश्व हिन्दू परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी अस्थि कलश लेकर ब्रह्मकुंड हरकी पैड़ी पहंुचे।हरकी पैड़ी पर तीर्थ पुरोहित ने पूर्ण विधि विधान से अस्थि विसर्जन कराया। स्व.धर्मनारायण शर्मा के भाई चंद्रशेखर,भतीजे दिनेश एवं योगेश ने अस्थि कलश को गंगा में विसर्जित किया। धर्मनारायण शर्मा का हृदय रोग के चलते 21 मार्च को विहिप के केंद्रीय कार्यालय संकटमोचन आश्रम दिल्ली में स्वर्गवास हो गया था। सन 1959 से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक रहे धर्मनारायण शर्मा राजस्थान में जयपुर व भीलवाड़ा में जिला प्रचारक,अजमेर,जोधपुर विभागों के विभाग प्रचारक के पश्चात सन 1984 से 1994 तक महाकोशल प्रांत के प्रांत प्रचारक रहे। 1995 से ...

इएमए ने किया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

हरिद्वार। शिव विहार विकास समिति एवं इएमए के संयुक्त तत्वावधान में बालाजी इंस्टीटयूट एवं कैंसर रिसर्च सेंटर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उदघाटन नगर निगम पार्षद पिंकी चौधरी,समिति के संरक्षक व इएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.केपीएस चौहान,समिति के अध्यक्ष डा.एसपी चमोली तथा इएमए राष्ट्रीय महासचिव डा.एनएस टाकुली ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।शिविर में डा.केपीएस चौहान,डा.संजय मेहता, डा.आदेश शर्मा,डा.चांद उस्मान,डा.गुलाम साबिर,डा.वीएल अलखानिया,डा.अशोक कुमार, डा.हीना कुशवाहा,डा.लक्ष्मी,डा.बीबी कुमार,डा.अमर पाल अग्रवाल,डा.एनएस टाकुली,शिवांगी कल्याण आदि चिकित्सको ने 148रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण तथा विदेशी तकनीक एआई-रैटिनल स्केनिंग डायग्नोसिस से सम्पूर्ण शरीर की जांच तथा ब्लड शुगर,आक्सीजन लेवल,पल्स रेट,ब्लड प्रेशर व अन्य परीक्षण किए और हाईपर टेंशन,हाइपर एसीडिटी,डायबिटीज,रसोली,पथरी,ट्यूमर ज्वाइंट पेन,क्रोनिक कोंसटिपेशन,न्यूट्रिशनल डेफीसिऐंसी, पाइल्स,गेस्ट्रो इंस्टाइनल,ब्रेस्ट एवं यूटरस, प्रोस्टेटिक,एनीमिया,लीवर,गुर्दे,कैंसर व क्रिटिकल रोग से ग्रस्त मरीजों की स्व...

युवा पीढ़ी को शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए-पंडित अधीर कौशिक

 श्री अखंड परशुराम अखाड़े ने किया शहीदों को नमन हरिद्वार। शहीदी दिवस के अवसर पर श्रीअखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक के संयोजन में अखाड़े के सदस्यों ने अग्रसेन घाट पर गंगा में पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदे आजम भगत सिंह,सुखदेव और राजगुरू को नमन किया गया।पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि देश को आजादी दिलाने वाले अमर शहीद बलिदानियों के जीवन दर्शन से युवा पीढ़ी को सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश को आजादी दिलाने के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों के बलिदान से प्रेरणा लेकर युवा पीढ़ी को देश के प्रति समर्पित भावना से काम करना चाहिए।उन्होंने कहा कि  युवा पीढ़ी नशे से दूर रहकर और एकजुट होकर अन्याय के खिलाफ संघर्ष करे। यही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पंडित पवन कृष्ण शास्त्री एवं मुकेश कुमार शर्मा ने कहा कि अपना जीवन देश को समर्पित करने वाले शहीद ए आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू की देश भक्ति से सीख लेते हुए सभी को देश की तरक्की,एकता एवं अखंडता बनाए रखने में सहयोग करना चाहिए।उन्होंने देश पर मर मिटने वाले अमर शहीदों की मोक्ष की कामना भी की।श्रद्धांजलि देने वालों...

पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा नहीं सजाने पर श्री अखंड परशुराम अखाड़े ने जताया दुःख

हरिद्वार। श्रीअखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 3वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर बधाई देते हुए कार्यकाल को उपलब्धियों भरा बताया। सरकार के तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर ऋषिकुल मैदान में आयोजित किए गए बहुउद्देश्यीय शिविर के नजदीक ही ऋषिकुल चौक पर लगी पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा की सजावट नहीं करने पर दुख भी जताया। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर ऋषिकुल मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ऋषिकुल चौक सहित सभी चौराहों पर लाइट लगाकर सजावट की गयी। लेकिन दुख का विषय है कि ऋषिकुल चौक पर लगी महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा को नहीं सजाया गया। उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि देश की जनता का मार्गदर्शन करने वाले पंडित मदन मोहन मालवीय की उपेक्षा की गई,जिसमें अधिकारियों की लापरवाही साफ तौर पर नजर आ रही है। अधिकारियों को बताना चाहिए कि पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा को क्यों छोड़ दिया गया। इस तरह की लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उन्होंने पूरे मामले की जांच की म...

श्रीमद्भागवत में कराया धु्रव एवं प्रह्लाद चरित्र की कथा का श्रवण

हरिद्वार। श्रीराधा रसिक बिहारी भागवत परिवार के तत्वावधान में श्रीराधा रसिक बिहारी मंदिर रामनगर ज्वालापुर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के चतुर्थ दिवस की कथा श्रवण कराते हुए भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने ध्रुव एवं प्रहलाद चरित्र का वर्णन करते हुए बताया कि भक्ति की कोई उम्र नहीं होती है। पांच वर्ष का बालक ध्रुव जब अपने पिता महाराज उत्तानपाद की गोद में बैठने लगा तो सकी सौतेली मां महारानी सुरुचि ने उसे रोक दिया और कहा कि पिता की गोद में तभी बैठ सकते हो।जब तुम भगवान की तपस्या कर उनके वरदान से मेरे गर्भ से जन्म लोगे। सौतेली मां के वचनों को सुनकर बालक ध्रुव घर छोड़ कर वृंदावन की पावन भूमि पर पहुंचा और कठोर साधना करने लगा। उसकी साधना से प्रसन्न होकर भगवान नारायण ने उसे अपनी गोद में बैठा कर स्नेहपूर्ण आशीर्वाद दिया कि तीस हजार वर्षं तक तुम राज सिंहासन पर बैठोगे और उसके बाद बिना सशरीर ध्रुव पद को प्राप्त हो जाओगे।शास्त्री ने बताया कि बालक ध्रुव ही अंतरिक्ष में धु्रव तारे के रूप में चमक रहा है। ठीक इसी प्रकार से भागवत में प्रहलाद चरित्र आता है।राक्षस कुल में जन्म लेने वाला प्रहलाद भगवान का...

महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी वीर शहीदों को श्रद्धांजलि

हरिद्वार।शहीदी दिवस पर महानगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने 23 मार्च पार्क में शहीद-ए-आजम भगत सिंह,सुखेदव व राजगुरू की मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और यूथ कांग्रेस अध्यक्ष तुषार कपिल ने कहा कि आज ही के दिन भारत माता के तीनों वीर सपूतों ने हंसते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए और अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ इंकलाब का नारा बुलंद किया था।श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पूर्व पार्षद कैलाश भट्ट और राजीव भार्गव ने कहा कि भारत माता के वीर सपूतों के शहीदी दिवस पर हमें समाज में जहां भी अन्याय हो उसके खिलाफ न्याय के लिए आवाज बुलंद करने का संकल्प लेना चाहिए।पार्षद हिमांशु गुप्ता और सोहित सेठी ने कहा कि वीर शहीदों के बलिदान से प्रेरणा लेकर समाज में असमानता और शोषण के खिलाफ आवाज उठाएं। युवा नेता अजय गिरी और हिमांशु राजपूत ने कहा कि शहीद ए आजम भगत सिंह,सुखदेव,राजगुरु को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समाज को शोषण मुक्त कर सकें।श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से स्व...

श्रीनिर्मल पंचायती अखाड़ा के पूर्व कोठारी महंत गोपाल सिंह महाराज की अस्थियां गंगा में विसर्जित,

हरिद्वार।श्री निर्मल पंचायती अखाड़ा के पूर्व कोठारी महंत गोपाल सिंह महाराज की अस्थियां आज सतीघाट कनखल में वैदिक विधि विधान के साथ विसर्जित की गई।उनके दो शिष्य महंत सुखचैन सिंह ज्ञानी और महंत जैल सिंह शास्त्री ने संयुक्त रूप से गंगा में विसर्जित की। उनकी अस्थियों को गंगा में विसर्जित करने से पूर्व उनके स्थान निर्मल अखाड़ा महंत मूलसिंह संत एवेन्यू जीटी रोड अमृतसर से कनखल स्थित श्रीनिर्मल संतपुरा आश्रम लाया गया। जहां श्रीगुरु ग्रंथ साहिब की अरदास के साथ आश्रम के परमाध्यक्ष महंत जगजीत सिंह शास्त्री और संत मनजीत सिंह महाराज ने आश्रम की ओर से उनके अस्ति कलश पर शाल और माला चढ़ाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर महंत अमरीक सिंह,महंत मोहन सिंह ,महंत जीत सिंह,महंत गुरमीत सिंह,महंत हर्षवर्धन सिह,महंत भूपेंद्र सिंह,संत भरत सिंह ,महंत डॉ.सतपाल सिंह श्रीनिर्मल पंचायती अखाड़ा कनखल की ओर से संत लड्डू सिंह महाराज आदि ने पुष्पांजलि अर्पित की।पूर्व कोठारी महंत गोपाल सिंह महाराज का 5 मार्च को अपने अमृतसर स्थित आश्रम में 84वर्ष की अवस्था में निधन हो गया था। उनका अस्थि कलश शोभायात्रा के रूप में श्रीनिर...

पौराणिक ग्रंथों में लिखित हैं ब्रह्मांड के सारे सूत्र-पंडित पवन कृष्ण शास्त्री

हरिद्वार। श्रीराधा रसिक बिहारी भागवत परिवार के तत्वावधान में श्रीराधा रसिक बिहारी मंदिर रामनगर ज्वालापुर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन की कथा का श्रवण कराते हुए भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने कहा कि उपनिषदों और श्रीमद्भागवतकथा में मानव जीवन का पूरा सार लिखा हुआ है।उन्होंने कहा कि एआई टेक्नोलॉजी की खोज अब हो रही है।जबकि पुराणों और कथाओं में हजारों वर्ष पहले ही छद्दम वेश और क्लोन तक की कथाओं के प्रमाण मिलते हैं। पौराणिक ग्रंथों में इस ब्रह्मांड के सारे सूत्र लिखित हैं। नक्षत्रों से लेकर अक्षांशो तक का विवरण हिन्दुओं की धार्मिक पुस्तकों में लिखित है। हमारा पौराणिक इतिहास बड़ा ही गौरवशाली रहा है। शास्त्री ने कहा कि जो व्यक्ति भागवत कथा के सार को अपने जीवन में उतार लेता है,उसका जीवन आनंदित हो जाता है। उन्होंने कहा कि मनुष्य को यदि जीवन में आनंद,सुख,सम्पन्नता चाहिए तो मन के अंदर के विकारों का त्याग करना परम आवश्यक है। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा काम,क्रोध,लोभ,मोह,अहंकार आदि मानवीय विकृतियों से परे सुख,शांति,समृद्धि,सहयोग एवं सद्कर्म के मार्ग पर चलने के लिए तटस्थ करती ...

ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया निकालेगा चिपको चेतना यात्रा-ग्रीनमैन विजयपाल बघेल

हरिद्वार। उत्तराखंड राज्य के रजत जयंती वर्ष के अंतर्गत चिपको आंदोलन की प्रणेता गौरा देवी के जन्मशताब्दी वर्ष को ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया द्वारा वृक्ष सुरक्षा वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है।इस दौरान आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत 24 से 30 मार्च तक वृक्ष सुरक्षा सप्ताह के रूप में मनाते हुए पूरे उत्तराखंड में चिपको चेतना यात्रा का संचालन निकाली जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी 24 मार्च को चमोली जनपद के जोशीमठ के निकट रैली गांव में स्थित चिपको स्मृति स्थल से हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना करेंगी। यात्रा का समापन 30मार्च को ऋषिकेश में परमार्थ निकेतन में होगा। शनिवार को प्रैस क्लब में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ग्रीनमैन विजयपाल बघेल ने बताया कि सात दिन में उत्तराखंड के सभी 13जिलों में चिपको संदेश प्रसारित किया जाएगा।उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग की विश्वव्यापी समस्या वर्तमान की एक गंभीर चुनौती बन गई है।जिसका सामना हरित क्षेत्र में अधिकाधिक वृद्धि करके और जंगलों को सुरक्षित रखकर ही किया जा सकता है...

प्रयागराज महाकुंभ सकुशल संपन्न होने पर जताया अखाडा परिषद,सरकार का आभार

हरिद्वार। कनखल सन्यास मार्ग स्थित श्री बापेश्वर धाम आश्रम के परमाध्यक्ष श्रीमहंत मधूसूदन गिरी महाराज ने प्रयागराज महाकुंभ मेला सकुशल संपन्न होने पर अखाड़ा परिषद एवं उत्तर प्रदेश सरकार का आभार जताया है।श्रीमहंत मधूसूदन गिरी महाराज ने कहा कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज एवं अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरी महाराज के नेतृत्व में प्रयागराज में संगम तट पर अमृत स्नान के लिए उमड़े करोड़ों भक्तों और संतों के सैलाब ने सनातन धर्म संस्कृति की जो अनूठी छठा विश्व पटल पर प्रस्तुत की है,वह अद्वितीय है।इसके लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ व अखाड़ा परिषद के पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं।श्रीमहंत मधूसूदन गिरी महाराज ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ मेले जैसे विशाल आयोजन को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासकीय कौशल की प्रमुख भूमिका रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी सरकार ने जिस प्रकार महाकुंभ मेले जैसे विशाल आयोजन में करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ का कुशल प्रबंधन करते हुए सुरक्षा,स्वास्थ्य,परिवहन, आ...

संतों की जमात का अखाड़े के संतों और भक्तों ने किया भव्य स्वागत

2027 में अर्द्धकुंभ को पूर्ण कुंभ के रूप में भव्य और दिव्य रूप से आयोजित किया जाएगा -श्रीमहंत रविंद्रपुरी हरिद्वार। प्रयागराज महाकुंभ संपन्न होने के बाद वापस लौटी तपोनिधि श्रीपंचायती अखाड़ा निरंजनी के रमता पंचों की जमात का शुक्रवार को हरिद्वार पहुंचने पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज एवं निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी महाराज के संयोजन में हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया।रेलवे स्टेशन पर स्वागत के बाद रमता पंचों और जमात में शामिल सभी संतों को शोभायात्रा के रूप में अखाडे ले जाया गया।इस दौरान शिवमूर्ति व तुलसी चौक पर भाजपा नेता राकेश गोयल,विमल ध्यानी,अनिल मिश्रा,भोला शर्मा,प्रो.सुनील बत्रा,वैभव शर्मा,पंडित अधीर कौशिक सहित सैकड़ों श्रद्धालुजनों ने पुष्पवर्षा कर संतों का जोरदार स्वागत किया।अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि अखाड़े की परंपरा के अनुसार प्रयागराज में महाकुंभ मेला संपन्न होने के बाद सभी संत काशी जाते हैं।काशी में अखाड़े के पदाधिकारियों के चुनाव सहित कई धार्मिक आयोजन किए जाते ...

राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला के छात्र-छात्राओं ने हरकी पैड़ी पर चलाया सफाई अभियान

हरिद्वार। गंगा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत नमामि गंगे की आईईसी गतिविधियों के क्रम में शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला के छात्र-छात्राओं द्वारा हर की पैड़ी घंटाघर घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान छात्र-छात्राओं ने घाटों की सफाई की। श्रीचैतन्य ज्योति जूनियर हाई स्कूल की छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटिका प्रस्तुत की गई। जिसमें छात्राओं ने गंगा में पॉलिथीन को न डालने,पूजा सामग्री को गंगा में न बहाने, गंगा घाट पर कपड़े न धोने,नहाते समय साबुन का प्रयोग न करने,औद्योगिक संस्थान से निकले रासायनिक पदार्थ को बिना ट्रीटमेंट के गंगा में न प्रवाहित करने आदि दैनिक क्रियाकलापों को अपनी नाटिका के माध्यम से वहां उपस्थित यात्रियों के सामने प्रस्तुत किया। साथ ही छात्र- छात्राओं और वहां उपस्थित यात्रियों ने गंगा में ऐसा न करने के लिए स्वच्छता की शपथ ली। इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि भूपतवाला वार्ड 3 के पार्षद सूरज शर्मा ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत लघु नाटिका की सराहना करते हुए कहा कि गंगा की स्वच्छता की जिम्मेदारी सरकार के साथ प्रत्येक नागरिक की भी है।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्...

भारतीय संस्कृति में वृक्षों का विशेष महत्त्व है-पंडित पवन कृष्ण शास्त्री

हरिद्वार। श्रीराधा रसिक बिहारी भागवत परिवार के तत्वावधान में श्रीराधा रसिक बिहारी मंदिर रामनगर ज्वालापुर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन श्रद्धालुओं को कथा श्रवण कराते हुए भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने बताया कि भारतीय संस्कृति में वृक्षों का विशेष महत्त्व है। वृक्ष हमारे जीवन के प्राण हैं। पुराणों तथा धर्म-ग्रंथों में पेड़-पौधों को बड़ा पवित्र और देवता के रूप में माना गया है,इसलिए उनके साथ पारिवारिक संबंध बनाए जाते हैं। जब से वैज्ञानिकों ने यह सिद्ध किया है कि पेड़-पौधों में भी जीवन होता है तब से लोक विश्वासों में दृढ़ता आई है। इसलिए पाप और पुण्य की अवधारणा भी उसके साथ जुड़ गई है और देव तुल्य वृक्षों का संरक्षण पुण्य व उनका विनाश करना पाप स्वरूप माना जाने लगा है। धर्म ग्रंथों के अनुसार जो मनुष्य वृक्षों का आरोपण करते हैं,वे वृक्ष परलोक में उसके पुत्र होकर जन्म लेते हैं। जो वृक्षों का दान करता है,वृक्षों के पुष्पों द्वारा देवताओं को प्रसन्न करता है और मेघ के बरसने पर छाता के द्वारा अभ्यागतों को तथा जल से पितरों को प्रसन्न करता है। पुष्पों का दान करने से समृद्धिशाली होता है...

गंगा को प्रदूषण मुक्त करने में सभी सहयोग करें-श्रीमहंत मधूसूदन गिरी

हरिद्वार। मां गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के साथ गंगा की स्वच्छता व निर्मलता को बनाये रखने में श्रद्धालु भक्तों की सहभागिता होनी चाहिए।उक्त उद्गार श्रीमहंत मधु सुदन गिरि महाराज ने श्री बापेश्वर धाम आश्रम सन्यास रोड में श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि भागीरथ की कठोर तपस्या के बाद ही मां गंगा का पृथ्वी पर अवतरण हुआ। तब जाकर राजा सगर के 60 हजार पुत्रों को मां गंगा के जल से मुक्ति मिली। श्रीमहंत मधु सुदन गिरि महाराज ने कहा कि सत्य के मार्ग का अनुसरण करने वालों पर ईश्वरीय कृपा सदैव बनी रहती है। सच्चाई के मार्ग पर चलने वाले अपने भक्तों की ईश्वर सदैव रक्षा करते हैं। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को सत्य मार्ग का अनुसरण ही करना चाहिए। उन्होेंने कहा कि मानव कल्याण के लिए स्वर्ग से धरती पर आयी मां गंगा के दर्शन, गंगा जल के आचमन और गंगा जल में स्नान करने से सभी प्रकार के पापों और कष्टों से मुक्ति मिल जाती है।लेकिन मानवीय गलतियों के चलते आज गंगा लगातार प्रदृषित हो रही है।सभी का दायित्व है कि मां गंगा को प्रदूषण से मुक्त करने में अपना सहयोग करें। किसी भी प्रकार की दूषित सामग्री...

वापस लौटने पर निंरजनी अखाड़े के संतों की जमात का होगा भव्य स्वागत

हरिद्वार। तपोनिधि श्रीपंचायती अखाड़ा निरंजनी के रमता पंचों की जमात का प्रयागराज महाकुंभ से वापस लौटने पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज तथा निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी महाराज के सानिध्य में रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया जाएगा।श्रीमहंत रंिवंद्रपुरी महाराज ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ मेला संपन्न होने के बाद अखाड़े के संत काशी में होली मनाने के बाद शुक्रवार की रात वापस हरिद्वार लौटेंगे। श्रीमहंत नीलकंठ गिरी,श्रीमहंत प्रकाश पुरी,श्रीमहंत रामचरण गिरी,श्रीमहंत हरगोविंद पुरी,श्रीमहंत धनंजय भारती,श्रीमहंत राकेश गिरी ,श्रीमहंत राजगिरी आदि पंचपरमेश्वरों के सानिध्य में जमात का वापस लौटने पर रेलवे स्टेशन ,शिवमूर्ति,तुलसी चौक पर संतों और श्रद्धालु भक्तों द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत करने के बाद शोभायात्रा के रूप में अखाड़े में लाया जाएगा।