Skip to main content

Posts

Showing posts with the label social

पांच दिवसीय गंगाजी के प्रति जागरूकता और आरती कार्यशाला का आयोजन

गंगाजी केवल नदी नहीं,जीवनदायिनी संस्कृति हैं-स्वामी चिदानन्द सरस्वती ऋषिकेश। श्रावण मास के प्रथम सोमवार के अवसर पर परमार्थ निकेतन में एक विशेष पांच दिवसीय गंगाजी के प्रति जागरूकता एवं आरती कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन,नमामि गंगे तथा अर्थ गंगा अभियान के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुई,जिसका उद्देश्य गंगाजी की आरती की आध्यात्मिक गरिमा को सामाजिक,आर्थिक और पर्यावरणीय जागरूकता के साथ जोड़ना है।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में देशभर के गंगा तट के पांचों राज्यों से आए पुरोहितों, पंडितों और कर्मकांड करने वाले युवा प्रतिभागियों ने सहभाग किया। उन्हें गंगा आरती की पारंपरिक शैली,वैदिक महत्व,पर्यावरणीय संदेश और सामाजिक प्रभाव के बारे में परमार्थ निकेतन और नमामि गंगे के प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षित किया।प्रशिक्षण के माध्यम से प्रतिभागियों को बताया कि गंगा जी की आरती एक दिव्य धार्मिक अनुष्ठान है साथ ही यह भारत की जल-संस्कृति,पारिस्थितिकी और आध्यात्मिक चेतना का प्रतीक भी है। प्रत्येक संध्या जब परमार्थ गंगा तट दीपमालाओं से आलोकित होता है,तब आराधना के साथ जन- जागरूकता,पर्...

शिव आराधना से होती है अंतःकरण की शुद्धि-स्वामी कैलाशानंद गिरी

हरिद्वार। निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा है कि देवों के देव महादेव भगवान शिव की आराधना से मन की शुद्धि के साथ अंतःकरण की भी शुद्धि होती है।सावन में की जाने वाली शिव आराधना भक्तों की आत्मा का परमात्मा से साक्षात्कार करवाती है। जिससे मोक्ष का मार्ग प्रशस्त होता है। श्रीदक्षिण काली मंदिर में पूरे सावन चलने वाली भगवान शिव की विशेष आराधना के दौरान श्रद्धालु भक्तों को शिव महिमा का सार समझाते हुए स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि भगवान शिव आदि अनादि और निराकार हैं और सृष्टि की उत्पत्ति और अंत के कारक हैं। शिव अपने भक्तों का संरक्षण करने के साथ उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। शिव की शरण में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का कल्याण अवश्य होता है।उन्होंने कहा कि श्रावण मास में भगवान शिव की आराधना का विशेष महत्व है।श्रावण में शिव आराधना के साथ प्रकृति के संरक्षण संवर्धन का संकल्प लें और अधिक से अधिक पौधारोपण करें।स्वामी अवंतिकानंद ब्रह्मचारी ने कहा कि पूज्य गुरुदेव की शिव आराधना से अवश्य ही देश में नई ऊर्जा का संचार होगा और समाज के कल्याण की भावना जा...

श्रवणनाथ मठ स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में पूजन से होती है मनोकामनाएं पूरी-श्रीमहंत रविंद्रपुरी

हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि सावन देवों के महादेव भगवान शिव को समर्पित है। सावन में की गयी आराधना से प्रसन्न होकर महादेव शिव भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। चरण पादुका मंदिर में भक्तों को शिव महिमा से अवगत कराते हुए अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि हरिद्वार भगवान शिव की नगरी है। हरिद्वार में कई पौराणिक शिव मंदिर हैं। जिनमें जलाभिषेक और पूजा आराधना करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। श्रवणनाथ मठ में भगवान पशुपतिनाथ का पांच सौ वर्ष प्राचीन मंदिर स्थित है। जिसका निर्माण नेपाल के राजा ने कराया था। इस मंदिर की विशेषता है कि जो श्रद्धालु भक्त सच्चे मन और पूर्ण विधि विधान से पूजा अर्चना और भगवान शिव का जलाभिषेक करता है। भगवान पशुपतिनाथ की कृपा से उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने बताया कि यह भारत का पहला सिद्ध मंदिर है।इस मंदिर से जुड़ी एक और मान्यता है कि जो भक्त इस मंदिर में पूजा अर्चना करता है।उसे नेपाल में स्थित पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन अवश्...

कथाव्यास स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती ने कराया शिव सती चरित्र कथा का श्रवण

हरिद्वार। श्रीअखंड़ परशुराम अखाड़े द्वारा पुलवामा आतंकी हमले में मारे गए लोगों के निमित्त जिला कारगर रोशनाबाद में आयोजित श्रीशिव महापुराण कथा के तीसरे दिन कथाव्यास महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती ने शिव सती चरित्र का श्रवण कराते हुए बताया कि एक बार दक्ष प्रजापति ने सभा बुलाई।सभा में सभी देवी देवता,ऋषि,मुनि और ब्रह्मा,विष्णु व शिव भी उपस्थित थे।दक्ष देर से सभा में पहुंचे।सभी ने उठकर दक्ष का स्वागत किया।परंतु शिव ध्यान में थे।दक्ष ने शिव को अपशब्द कह कर अपमान किया।शिव कुछ न कह कर कैलाश चले गए।इसके बाद दक्ष ने शिव का अपमान करने के लिए कनखल में यज्ञ का आयोजन किया। उन्होंने शिव को छोड़कर सभी को यज्ञ में बुलाया।दक्ष पुत्री सती बिना शिव आज्ञा के यज्ञ में पहुंची। शिव का तिरस्कार देख सती को क्रोध आ गया और उन्होंने अपने प्राण त्याग दिए। शिव को जब इसका पता चला तो शिव ने वीरभद्र को उत्पन कर दक्ष के यज्ञ को विध्वंश करने की आज्ञा दी। वीरभद्र एवं शिव के गणों ने यज्ञ को विध्वंश कर दिया और दक्ष के सर को काटकर यज्ञ में स्वाहा कर दिया।तब सभी ने भगवान शिव की स्तुति की भगवान शिव प्रसन्न हो गए और दक्ष...

मेयर किरण जैसल ने किया तिलभांडेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक

हरिद्वार। मेयर किरण जैसल ने कनखल स्थित तिलभांडेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक कर राज्य की खुशहाली एवं कावड़ मेला सकुशल संपन्न होने की प्रार्थना की। इस दौरान मेयर किरण जैसल कहा कि महादेव भगवान शिव की कृपा से कांवड़ मेला सकुशल संपन्न होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार और हरिद्वार प्रशासन कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने और देश भर से आने वाले करोड़ों शिवभक्तों को सुविधाएं प्रदान करने में जुटा हुआ है। मेयर ने कहा कि नगर निगम प्रशासन भी अपनी और से सफाई समेत अन्य सभी सुविधाएं कावंड़ियों को उपलब्ध करा रहा है। विभिन्न मंदिरों में भी कांवड़ियों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी को मिलकर कर कांवड़ मेला सकुशल संपन्न कराने में सहयोग करना चाहिए। 

कावड़ियों की सेवा करना एक पवित्र और पुण्यदायी कार्य है-श्रीमहंत बिष्णु दास महाराज

श्रीगुरूसेवक निवास में श्रावण कॉवड़ मेला सेवा शिविर का शुभारम्भ हरिद्वार। सेवा को पहला ध्येय मानते हुए इस वर्ष भी श्रीगुरू सेवक निवास उछाली आश्रम में कॉवड़ियों के लिए सेवा शिविर शुरू हो गया। 11जुलाई से प्रारम्भ हुए इस सेवा शिविर में प्रतिदिन हजारों शिवभक्तों को भोजन एव ंनाश्ता,पानी आदि उपलब्ध कराया जा रहा है। उछाली आश्रम परमाध्यक्ष श्रीमहंत बिष्णु दास महाराज ने बताया कि देवों के देव महादेव को अत्यंत प्रिय श्रावण मास में शिवालयों में होने वाले जलाभिषेक के लिए दूर दराज से आने वाले शिवभक्तों की यथासंभव सेवा भी पूण्य का कार्य है। उन्होने कहा कि आज के समय में सेवा करना भी पूण्य का कार्य है। उन्होने कहा कि हमें यह समझना होगा कि श्रावण मास में कावड़ियों की सेवा करने का अवसर एक अद्वितीय और महत्वपूर्ण अवसर है, जो हमें भगवान शिव की कृपा और आशीर्वाद प्राप्त करने का माध्यम प्रदान करता है। इस सेवा के माध्यम से हम न केवल अपने धार्मिक कर्तव्यों का पालन करते हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन और सेवा की भावना को भी बढ़ावा देते हैं। श्रावण मास में कावड़ियों की सेवा करना एक पवित्र और पुण्यदायी कार्य है,ज...

सावन में शिव आराधना का विशेष महत्व है-स्वामी कैलाशानंद गिरी

हरिद्वार। श्रीदक्षिण काली मंदिर प्रांगण में पूरे सावन माह चलने वाली निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज की शिव साधना निरंतर जारी है। साधना के दौरान स्वामी कैलाशानंद गिरी वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विभिन्न प्रकार के पुष्पों से शिवलिंग का श्रंग्रार कर गंगाजल,पंचामृत सहित अनेक प्रकार के द्रव्यों से शिवलिंग पर लगभग 18घंटे निर्बाध जलाभिषेक करते हैं।प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त स्वामी कैलाशानंद गिरी की साधना के साक्षी बनते हैं।पूजा अर्चना के उपरांत श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि सावन में भगवान शिव माता पार्वती के साथ पृथ्वी लोक के भ्रमण पर निकलते हैं। इसलिए सावन में उनकी आराधना और पूजन का विशेष महत्व है। भगवान शिव को दीनानाथ भी कहा गया है। दीन दुखियों के दुख हरने वाले भगवान शिव भक्तों की पुकार पर दौडे चले आते हैं और सभी संकटों से रक्षा कर अभय प्रदान करते हैं।जलाभिषेक से ही प्रसन्न होने वाले भगवान शिव की कृपा से परिवार में सुख समृद्धि का वास होता है।उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को सावन में शिव आराधना अवश्य करन...

स्वास्थ्य का रखें ध्यान, क्षमता से अधिक जल ना उठाएं-श्रीमहंत रविंद्रपुरी

हरिद्वार।अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कांवड़ियों से कांवड़ नियमों का पालन करने की अपील की है। चरण पादुका मंदिर में पत्रकारों से बात करते हुए श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि कांवड़ का स्वरूप निरंतर बदल रहा है।इस बार देखने में आ रहा है कि कुछ कांवड़िए कलशों में अत्यधिक मात्रा में गंगाजल लेकर जा रहे हैं।जिससे उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कई तरह की परेशानियों का सामना कर पड़ सकता है।श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि कुछ कांवड़िए कलशों में ढाई सौ लीटर से पांच सौ लीटर तक ंगंगा जल ले जा रहे हैं। इतना ज्यादा वजन उठाने से कंधे व रीढ़ की हड्डी में गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है।उन्होंने अपील करते हुए कहा कि भगवान शिव मात्र एक लोटा जल से ही प्रसन्न हो जाते हैं।गंगाजल की एक बूंद सामान्य जल में मिलाने से सामान्य जल भी गंगाजल के समान हो जाता है।इसलिए अपनी शारीरिक क्षमता के अनुरूप ही जल उठाएं। अत्यधिक मात्रा में गंगाजल उठाकर अपने स्वास्थ्य को संकट में ना डालें। इस अवसर पर गोल्डन बाबा, महंत दिनेश गिरी, भारत माता मंदिर के महंत महामंडलेश्र स...

अंकुर अग्रवाल ने अध्यक्ष व नवनीत कौशिक ने संभाला रोटरी क्लब रानीपुर के सचिव का पदभार

हरिद्वार। एक होटल में आयोजित रोटरी क्लब रानीपुर के शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोटेरियन अंकुर अग्रवाल ने क्लब के अध्यक्ष व रोटेरियन नवनीत कौशिक ने सचिव का पदभार ग्रहण किया।रोटरी क्लब के पूर्व मंडल अध्यक्ष अजय मदान,रोटरी असिस्टेंट गवर्नर गौरव गुप्ता,सीमा गुप्ता,रोटरी क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष जितेंद्र सेठी,शालिनी सेठी,सचिव गगन मेहता, कशिश मेहता,नव निर्वाचित अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल,शक्ति अग्रवाल,नव निर्वाचित सचिव नवनीत कौशिक,कोमल कौशिक एवं दिव्या पंजवानी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। रोटेरियन जय खुराना एवं रोटेरियन राजीव भल्ला ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। आराध्या मनचंदा ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। निवर्तमान अध्यक्ष रोटेरियन जितेंद्र सेठी ने क्लब की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताय कि निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैंप का आयोजन कर 80मरीजों के 173ऑपरेशन किए गए।क्लब द्वारा परस्थेटिक लिंब द्वारा एक कन्या का सफल ऑपरेशन भी कराया गया।पूर्व मंडल अध्यक्ष द्वारा रोटरी क्लब रानीपुर को बेस्ट जोनल क्लब, बेस्ट प्रोजेक्ट डिस्ट्रिक्ट प्लास्टिक सर्जरी का सम्मान दिया।क्ल...

शिव महापुराण कथा के श्रवण से होती है धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की प्राप्ति-स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती

हरिद्वार। श्रीअखंड परशुराम अखाड़े की ओर से पुलवामा आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों की याद में जिला कारागर रोशनाबाद में आयोजित श्री शिव महापुराण कथा के दूसरे कथा श्रवण कराते हुए कथाव्यास महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि कलिकाल में शिव महापुराण कथा कल्पतरू के समान है। कथा का श्रवण करने से धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष चारों पदार्थो की प्राप्ति होती है। स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि तीनों लोकों में महादेव शिव जैसा दयालु कोई भी देवता नहीं है। देवों के देव महादेव शिव भक्तों की सूक्ष्म आराधना से ही प्रसन्न हो जाते हैं। जो मनुष्य शिव की शरण में आ जाता है। उसका जीवन भवसागर से पार हो जाता है। श्री अखंड परशुराम अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए धार्मिक अनुष्ठान,यज्ञ व कथाओं का आयोजन निरंतर किया जाना चाहिए। इस अवसर पर बृजमोहन शर्मा,नरेश शर्मा, अनिल पुरी,मनोज ठाकुर,मनोज गुप्ता,शोभित अग्रवाल,पंडित पवन कृष्ण शास्त्री,जलज कौशिक, रूपेश कौशिक, विष्णु गौड़, आचार्य विष्णु पंडित, आचार्य संजय शर्मा व कारगार में बंद बंदियो...

करियर के साथ परिवार के बीच बनकर रहे बच्चे -बुवानीवाला

राजनीति में अधिकार केवल मांगने से नहीं मिलते उनके लिए लड़ना भी पड़ता है हरिद्वार। अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने कहा कि समाज में आज जिस प्रकार से पैकेज की होड़ लगी है उससे समाज के बच्चे परिवार से दूर हो रहे हैं। हमें इस बात को सुनिश्चित करना चाहिए कि समाज के बच्चे परिवार के बीच में रहे और अपना करियर भी अच्छा बनाएं। यहां राधाकृष्ण धाम में आयोजित अग्रवाल वैश्य समाज के 16वें अधिवेशन और सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने बताया की भिवानी में उनके अपने क्षेत्र में 160सीए हैं। इनमें से 155बाहर काम करते हैं।परिवार के साथ केवल पांच लोग हैं। अशोक बुवानीवाला ने कहा कि समाज को राजनीति में आगे आना चाहिए और राजनीति को एक करियर के रूप में भी देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि सिविल सेवाओं के साथ-साथ शिक्षा का एक ऐसा प्रोफेशनल करियर हो सकता है,जिसमें व्यक्ति परिवार के बीच में रहकर अच्छी कमाई कर सकता है।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर परिषद यमुनानगर की पूर्व अध्यक्ष संगीता अग्रवाल, वैश्य समाज की प्रदेश महिला अध्यक्ष सुशीला सर्राफ,नरवाना से पायल सिंगला और कार्यक्रम में मुख्य अ...

शिव आराधना से बदल जाता है जीवन-स्वामी कैलाशानंद गिरी

हरिद्वार। श्रीदक्षिण काली मंदिर परिसर में पूरे सावन चलने वाली निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानं गिरी महाराज की विशेष शिव साधना दूसरे दिन भी जारी रही। विभिन्न प्रकार के पुष्पों से शिवलिंग का विशेष शृंगार कर गंगाजल, पंचामृत व अन्य द्रव्यों से भगवान शिव का अभिषेक कर विश्व कल्याण की कामना करते हुए स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि सावन में सच्चे मन से की गई भगवान शिव की आराधना से साधक का जीवन बदल जाता है। शिव कृपा से सात्विक विचारों का उदय होता है और चरित्र उत्तम बनता है। जिससे कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है और जीवन भवसागर से पार हो जाता है। उन्होंने कहा कि शिव साधना भक्त को सुख समृद्धि व वैभव प्रदान करती है। महादेव शिव भक्तों के सभी कष्ट दूर कर उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। स्वामी कैलाशानंद गिरी के शिष्य स्वामी अवंतिकानंद ब्रह्मचारी ने बताया कि पूरे सावन चलने वाली शिव आराधना के दौरान आम लोगों के साथ कई महत्वपूर्ण व्यक्ति स्वामी कैलाशानंद गिरी के सानिध्य में भगवान शिव का अभिषेक करेंगे। 

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने प्रशासन को दिया 25 लाख को चेक

हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कांवड़ मेला व्यवस्थाओं में प्रशासन का सहयोग करते हुए एचआरडीए सचिव मनीष सिंह व एसडीएम जितेंद्र कुमार को 25 लाख रूपए का चेक सौंपा। चरण पादुका मंदिर में आयोजित कांवड़ सेवा शिविर के दौरान एसपी सिटी को चेक सौंपने के दौरान श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि कांवड़ मेले के दौरान करोड़ों शिवभक्त कावंड़ों में गंगाजल भरने हरिद्वार आते हैं। कांवड़ मेले में व्यवस्थाएं बनाए रखने में सहयोग करते हुए प्रशासन को 25 लाख रूपए का चेक दिया है। इसके अलावा मेले के दौरान कठिन डयूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को भोजन व पेयजल भी उपलब्ध कराया जा रहा है। दूसरी और चेन्नई से आए गोल्डन बाबा ने चरण पादुका मंदिर पहुंचकर श्रीमहंत रविंद्रपुरी से भेंट की और उन्हें एक हजार कुण्डीय महायज्ञ में शामिल होने का निमंत्रण दिया है। गोल्डन बाबा ने कहा कि श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज का सेवाभाव सभी के अनुकरणीय है।कांवड़ सेवा शिविर के माध्यम से शिवभक्तों की सेवा करने के साथ प्रशासन को मेला व्यवस्थाओं के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराकर श्री...

वन महोत्सव का आयोजन कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ पर्यावरण देने के लिए करें पौधारोपण-स्वामी यतिश्वरानंद हरिद्वार। द ऐडवेंट स्कूल में वन महोत्सव का आयोजन किया गया। छात्रों और समाज को पर्यावरण संरक्षण तथा वृक्षारोपण के महत्व से अवगत कराने के उद्देश्य से आयोजित किए गए वन महोत्सव की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्य श्वेता कोचर ने की। मुख्य अतिथी पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद ने कहा कि प्रकृति के अंधाधुंध दोहन और मानवीय गलतियों से पर्यावरण में आ रहे बदलाव की वजह से मानव जगत को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्लोबल वार्मिंग इसी का नतीजा है। जिसके चलते पूरे विश्व में अनेक प्राकृतिक आपदाएं आ रही है। बदल रहे पर्यावरण को संतुलित करने का एक मात्र उपाय पौधारोपण है। उन्होंने कहा कि सभी अधिक से अधिक पौधे लगाएं और वृक्ष बनने तक उनकी देखभाल करें। जिससे आने वाली पीढ़ी को एक स्वस्थ पर्यावरण मिल सके। प्रधानाचार्य श्वेता कोचर, विद्यालय के चेयरमैन अनुज चौधरी, प्रबंधन समिति के सदस्य आशीष चौधरी एवं श्री परविंदर राणा ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर छात्रों को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। इस अवसर पर जम...

श्री अखंड परशुराम अखाड़े ने जेल में किया शिव महापुराण कथा का आयोजन

हरिद्वार। श्री अखंड परशुराम अखाड़े की और से पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए निर्दोष नागरिकों की स्मृति में आयोजित की जा रही शिव महापुराण कथा का शुभारंभ कथाव्यास महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती के नेतृत्व में कलश यात्रा के साथ हुआ। कैदियों को शिव महापुराण कथा का महात्मय श्रवण कराते हुए कथाव्यास स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि पद्मपुराण में वर्णन मिलता है कि किरात नगर में रहने वाला देवराज नामक ब्राह्मण एक वैश्या के संगति में पड़कर ब्राह्मण कर्म को छोड़ कर कुमार्ग पर चलने लगा। कुछ समय बाद देवराज ने प्रयागराज में जाकर शिव महापुराण कथा का श्रवण किया। इसके बाद वह मृत्यु को प्राप्त हो गया और शिवगण उसे शिव लोक ले गए। स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती ने बताया कि भगवान शिव कहते हैं कि कितना बड़ा पापी क्यों न हो, शिव महापुराण कथा श्रवण करने से उसके सारे पाप नष्ट हो जाते हैं और उसे शिव लोक की प्राप्ति होती है।श्री अखंड परशुराम अखाड़ा राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अधिर कौशिक ने कहा कि शिव महापुराण कथा का श्रवण करने से जीवन में किए गए सभी पापों का प्रायश्चित हो जाता है। पंडित अधीर ...

जिस जाति में फूट होगी उसके घर में लूट होगी- नरेश बंसल

वैश्य समाज करे राजनीति अशोक बुवानीवाला हरिद्वार। जिस जाति में मेल होगा उसके घर में खेल होगा, जिस जाति में फूट होगी उसके घर में लूट होगी। यह निचोड़ है बीती रात हरिद्वार के भूपतवाला स्थित राधा कृष्ण धाम में आयोजित अग्रवाल वैश्य समाज की मंथन बैठक का। इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद नरेश बंसल,उत्तराखंड के पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल,सोनीपत से कांग्रेस सांसद सतपाल ब्रह्मचारी,भाजपा के जिला प्रभारी पंकज जैन,गुरुग्राम के युवा नेता नवीन गोयल,वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला मुख्य रूप से मौजूद थे। बैठक में कहा गया कि परिवार नियोजन के नाम पर हम दो हमारे दो,की नीति लागू की गई लेकिन वह नीति अब हम एक हमारा एक पर आ गई है जो ठीक नहीं है। नरेश बंसल ने कहा कि वर्तमान में जो हालात बन रहे हैं ऐसे में वैश्य समाज की मनी पावर भी धीरे-धीरे खत्म हो रही है। उन्होंने कहा कि आज समाज की इमेज इतनी अच्छी है की कोई संस्था, कोई पार्टी, कोई दल समाज के व्यक्ति को अध्यक्ष बना या ना बनाएं लेकिन कोषाध्यक्ष इसी समाज से बनता है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरे भारत में घूमने का अवसर म...

शांतिकुंज ने टीबी पीड़ितों को बाँटे निक्षय पोषण कीट

हरिद्वार। शांतिकुंज गायत्री परिवार की संस्थापिका की जन्मशताब्दी कार्यक्रम के अंतर्गत माता भगवती अन्नपूर्णा योजना चलाया जा रहा है। इस हेतु शांतिकुंज जिला चिकित्सालय से लेकर हरिद्वार के अनेक स्थानों पर नियमित रूप से शुद्ध एवं सुपाच्य भोजन दिया जाता है। इसी कड़ी में शांतिकुंज की ओर से हरिद्वार जनपद के पचास से अधिक टीबी पीड़ितों को निक्षय पोषण किट दिया गया।शांतिकुंज चिकित्सालय में आयोजित निक्षय पोषण किट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ देवसंस्कृति विवि के प्रतिकुलपति युवा आइकॉन डॉ.चिन्मय पण्ड्या एवं सीएमओ डॉ.आर.के सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर युवा आइकान डॉ चिन्मय पण्ड्या ने अपने चिकित्सकीय अनुभव को साझा करते हुए कहा कि कोई भी बीमार व्यक्ति को केवल दवा से ही नहीं, बल्कि उचित पोषण और सकारात्मक वातावरण से भी जल्दी स्वस्थ किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में पोषण आहार की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। सीएमओ डॉ आरके सिंह ने शांतिकुंज द्वारा चलाए जा रहे इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से टीबी जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों को...

स्वामी चिदानन्द सरस्वती,अधिकारियों,प्रशासन के पदाधिकारियों ने कावंडियों को सम्मानित किया

नीलकंठ महादेव, उत्तराखंड़ में कांवड यात्रा सेवा प्रकल्प का शुभारम्भ ऋषिकेश। श्रावण मास के पावन अवसर पर परमार्थ निकेतन परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने देशवासियों को श्रावण माह और कावंड़ यात्रा की शुभकमनायें देते हुये स्वच्छ, सुरक्षित एवं हरित कांवड़ यात्रा का संदेश दिया।शासन,प्रशासन,पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आपदा प्रबंधन टीम सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कांवड मेला सेवा का शुभारम्भ किया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने इस अवसर पर रूद्राक्ष का पौधा भेंटकर हरित कांवड़ यात्रा का संदेश दिया और श्रद्धालुओं व शिव भक्तों से आह्वान किया कि वे इस पवित्र कावंड यात्रा के माध्यम से शिव भक्ति का भाव जगाकर पर्यावरण के संरक्षण का संकल्प भी लें।स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा,भगवान शिव,कैलाशवासी,ध्यानस्थ योगी है और वे प्रकृति के सर्वाेच्च संरक्षक भी हैं। शिवजी की जटाओं से ही मां गंगा प्रकट होती हैं,उनके कंठ में विष और गले में नाग हैं, उनका वाहन नंदी है,ये सभी प्रतीक हैं कि शिवजी सृष्टि के समस्त जीव-जंतुओं और प्रकृति से गहराई से जुड़े हुए ह...

रूद्राक्ष धारण करने से होते हैं, भक्तों के कष्ट दूर- आलोक गिरी

गुरू पूर्णिमा से लेकर शिवरात्रि तक  होगा, रूद्राक्ष माला का वितरण   हरिद्वार। स्वामी आलोक गिरी महाराज ने कहा कि रुद्राक्ष को भगवान शिव का अंश माना गया है। हिंदू धर्म में इसे बेहद पवित्र माना गया है। मान्यता है कि इसे पहनने से जातक के सभी दुख दूर हो जाते हैं। नेपाल के रूद्राक्ष असली रुद्राक्ष माना जाता है। ऐसे में नेपाल यात्रा के दौरान उन्होंने काठमांडू नेपाल से असली रूद्राक्ष की माला खरीदकर भक्तों को बांटने का मन बनाया है। उन्होंने कहा कि गुरु पूर्णिमा से लेकर शिवरात्रि तक भक्तों को माला प्रदान की जायेगी।भगवान शिव को अति प्रिय सावन के पवित्र माह में श्रीबालाजी धाम,सिद्धबलि हनुमान, नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के पीठाधीश्वर महंत आलोक गिरी जी महाराज की ओर से शिवभक्तों को अनमोल उपहार भेंट किया जा रहा है। मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को असली रूद्राक्ष की माला भेंटकर आशीर्वाद दिया जा रहा है। यह क्रम शिवरात्रि पर्व तक अनावरत चलता रहेगा। स्वामी आलोक गिरी महाराज ने कहा जाता रुद्राक्ष का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है,इसे भगवान शिव का अंश माना जाता है और इसे धारण करने से कई लाभ मिलते हैं औ...

हरियाणवी संस्कृति को विश्वपटल पर पहुंचाने का काम करेगा अग्रवाल वैश्य समाज- अशोक बुवानीवाला

हरिद्वार। अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा की प्रदेश कोर-वर्किंग-कमेटी की बैठक के साथ हरिद्वार में ‘सावन पर्व’ की शुरूआत की गई। दो सत्रों में चलने वाले इस सावन पर्व की आज कोर-वर्किंग-कमेटी की बैठक के साथ विधिवत शुरूआत की गई है।बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने की,जिसमें प्रदेशभर से संगठन के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक के एजेंडा अनुसार सर्वप्रथम प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने बताया कि हरियाणा की गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत को विश्व पटल पर स्थापित करने की दिशा में अग्रवाल वैश्य समाज एक ऐतिहासिक पहल करने जा रहा है।उन्होंने बताया कि समाज ने यह संकल्प लिया है कि वह विश्व के सभी 195 देशों में हरियाणवी संस्कृति की आत्मा,‘उसकी पारम्परिक कहावतों,लोकोक्तियों और जन-प्रचलित वचनों’को सिखाने और प्रचारित करने का कार्य करेगा। बुवानीवाला ने कहा कि यह अभियान केवल कहावतें सिखाने तक सीमित नहीं रहेगा,बल्कि यह हरियाणवी बोली,रहन-सहन, परंपराएं,गीत,त्योहार,और जनश्रुतियों को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करेगाइससे न केवल हरियाणा की सांस्कृतिक विरासत का प्रसार होगा,बल्कि भारत के विविधतापूर्ण...