Skip to main content

Posts

Showing posts with the label social

परमार्थ निकेतन अध्यक्ष,स्वामी चिदानन्द सरस्वती कथावाचक जया किशोरी की दिव्य भेंटवार्ता

हरित कथा का दिव्य संदेश देते हुये रूद्राक्ष का पौधा किया भेंट ऋषिकेश/देहरादून। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती और प्रसिद्ध कथावाचक जया किशोरी की एक अत्यंत प्रेरणादायी और सारगर्भित भेंटवार्ता देहरादून में हुई। सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का भव्य समापन अत्यंत श्रद्धा,भक्ति और आध्यात्मिक उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।इस विशेष अवसर पर स्वामी चिदानन्द सरस्वती आज के युग में कथा की प्रासंगिकता,युवाओं की भूमिका तथा समाज में सकारात्मक परिवर्तन की संभावनाओं पर चर्चा की।स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि कथा धार्मिक अनुष्ठान के साथ आत्मशुद्धि,जीवननिर्माण और समाज कल्याण का सशक्त माध्यम है।यह हमारी जड़ों से,हमारे मूल्यों,हमारी संस्कृति और संस्कारों से हमें जोड़ती है। आज जब युवा सोशल मीडिया की चकाचौंध में अपने अस्तित्व को खोज रहे हैं,ऐसे में कथा उन्हें दिशा देती है,दृष्टि देती है और जीवन में सच्चा उद्देश्य प्रदान करती है। कथा केवल शब्दों का प्रवाह नहीं,यह जीवन को दिशा देने वाली ऊर्जा है।जब तक हम कथा को सुनते है तो यह बाहरी अनुभव रहेगी। पर जब हम कथा को जीवन में उतारेंगे, तब वह हम...

विद्वान संत थे ब्रह्मलीन श्रीमहंत सरस्वत्याचार्य-सौरभ बहुगुणा

 स्ंात समाज ने दी ब्रह्मलीन श्रीमहंत सरस्वत्याचार्य को श्रद्धांजलि हरिद्वार। ब्रहमलीन श्रीमहंत सरस्वत्याचार्य महाराज की 34वीं पुण्यतिथी पर रेलवे रोड़ स्थित श्रीसुदर्शन आश्रम में आश्रम परमाध्यक्ष महंत रघुवीर दास महाराज के संयोजन में आयोजित गुरू स्मृति महोत्सव में संत समाज और अतिथियों ने ब्रह्मलीन श्रीमहंत सरस्वत्याचार्य महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की।श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के संतों के श्रीमुख से प्रसारित होने वाले आध्यात्मिक संदेशों से पूरे विश्व को मार्गदर्शन मिलता है।समाज को धर्म और अध्यात्म के मार्ग पर अग्रसर करने में विद्वान संत ब्रह्मलीन श्रीमहंत सारस्वत्याचार्य महाराज का अतुलनीय योगदान रहा।उन्होंने कहा कि गुरू कृपा और आर्शीवाद से ही शिष्य का कल्याण होता है।महंत रघुवीरदास महाराज की उनके गुरू के प्रति अगाध श्रद्धा और भक्ति सभी के लिए प्रेरणादायी है।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जगद्गुरू नामाद्वाराचार्य स्वामी सुतिक्ष्ण देवाचार्य महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन श्रीमहंत सारस्वत्याचार्य महाराज संत समाज क...

संत समाज ने मनायी आद्य जगद्गुरू शंकराचार्य जयंती

हरिद्वार। श्रीजगद्गुरु आद्य शंकराचार्य स्मारक समिति के तत्वावधान एवं समिति के महामंत्री श्रीमहंत देवानंद सरस्वती महाराज के संयोजन में शंकराचार्य चौक पर जगद्गुरू शंकराचार्य के श्री विग्रह के पूजन के पश्चात हरिहर आश्रम में जगतगुरु शंकराचार्य भगवान को श्रद्धांजलि दी गई।इस अवसर पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने संतजनो से आशीर्वाद प्राप्त किया।शंकराचार्य चौक पर श्रीविग्रह पूजन के समय महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि,महामंडलेश्वर डा.प्रेमानंद, भारत माता मंदिर के श्रीमहंत एवं निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी,महामंडलेश्वर रामेश्वरानंद सरस्वती,महामंडलेश्वर गिरधर गिरी, शिवडेल स्कूल के संस्थापक स्वामी शरद पुरी,दयानंद तीर्थ,स्वामी केशवानंद,स्वामी विवेकानंद महाराज,स्वामी सहजानंद,स्वामी हंसानंद,स्वामी उमानंद गिरी,स्वामी कृष्णानंद,स्वामी महेशपुरी सहित संत महंत उपस्थित रहे।श्रद्धांजलि सभा में स्वामी देवानंद सरस्वती महाराज के संचालन में उपस्थित महामंडलेश्वरा व संतजनों ने जगतगुरु आद्य शंकराचार्य भगवान को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

असुरों के उपद्रव बढ़ते ही दैवीय शक्तियां जागृत हो जाती हैं-स्वामी विज्ञानानंद

हरिद्वार। श्रीगीता विज्ञान आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि असुरों के उपद्रव बढ़ते ही दैवीय शक्तियां जागृत हो जाती हैं और दुरात्माओं का अंत हो जाता है।युग और समय परिवर्तनशील होते हैं।जो अब शीघ्र बदलने वाले हैं। विष्णु गार्डन स्थित श्री गीता विज्ञान आश्रम में परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय श्रीगायत्री महायज्ञ की पूर्णाहुति के अवसर पर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती महाराज ने बदलते वैश्विक परिवेश पर चर्चा करते हुए कहा कि चीटी की जब मृत्यु निकट होती है तो उसके पर निकल आते हैं,यही हाल छोटे-छोटे देशों का है,जो बड़े देशों की भावनाएं भड़काकर रावण की तरह अपना मोक्ष चाहते हैं। गायत्री महायज्ञ को विश्व कल्याण का सूचक बताते हुए उन्होंने कहा कि भारत सभी का कल्याण चाहता है और सर्वे भवंतु सुखिनः की कामना के साथ अक्षम्य अपराधों को भी ज्यादा गंभीरता से नहीं लेता है। लेकिन यह सत्य है कि विजय सदैव सच्चाई की ही होती है। प्रकृति में विद्यमान आत्माओं का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि सृष्टि के रचनाकाल से ही देव आत्मा,धर्मा...

श्रीमद्भागवत भक्ति,ज्ञान और अध्यात्म का सार प्रदान कर मानव जीवन को एक नई दिशा दिखाता है-महंत बिष्णु दास

हरिद्वार। बीसवें गुरु स्मृति महोत्सव की पावन बेला पर श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन की कथा का कथा व्यास आचार्य श्री रविशंकर जी महाराज नैमिषारण्य यू पी ने श्रद्वालुओं को श्री कृष्ण की लीलाओं का श्रवण कराते हुए कहा कि कलयुग में भागवत कथा का श्रवण निश्चित ही परलोक सुधार देता है। उन्होंने विभिन्न दुष्टांतों के जरिये श्रद्वालुओं को गाय ंगंगा की पूजा के लिए भी प्रेरित किया। श्री गुरु सेवक निवास उछाली आश्रम में जारी सप्ताह ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन उछाली आश्रम के परमाध्यक्ष श्री महंत विष्णु दास महाराज ने कथाव्यास का पूजन कर कथा प्रारम्भ कराया। उन्होनें बताया कि श्री सदगुरुदेव साकेतवासी श्री श्री 1008 श्री महंत परम श्रद्धेय नृसिंह दास महाराज ढोरियावाले जी ने हमेशा मानव सेवा प्राणिमात्र के कल्याण को आगे रखा,उन्ही के दिखाये मार्ग पर चलते हुए आश्रम में लगातार सेवा कार्य किये जा रहे है। उन्होने कहा कि कथा ज्ञान सप्ताह के पांचवे दिन गंगा सप्तमी के अवसर 3 मई को श्री गुरु सेवक निवास उछाली आश्रम से हर की पैडी तक गंगा जी के जन्मोत्सव की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जबकि 06 मई को परम पू...

जगत की पालनहार है मां काली -साध्वी शरण ज्योति

धूमधाम से मनाया मां काली मंदिर का 38वां स्थापना दिवस हरिद्वार। श्रवणनाथनगर स्थित जय मां आश्रम में स्थापित मां काली मंदिर का 38वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान युवा भारत साधु समाज के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी रविदेव शास्त्री,जय मां मिशन की साध्वी जीवन ज्योति मां,साध्वी शरण ज्योति मां,स्वामी सुतिक्ष्ण मुनि,साध्वी शीतल ज्योति मां, साध्वी पूजा ज्योति मां, साध्वी परम ज्योति मां,साध्वी विनय ज्योति मां ने विधि विधान से मां काली की पूजा अर्चना कर सभी के लिए मंगल कामना की। इस अवसर पर सभी ने जय मां मिशन की संस्थापक ब्रह्मलीन चक्रवर्ती महामंडलेश्वर उषा माता महाराज एवं ब्रह्मलीन स्वामी महादेव महाराज का स्मरण करते हुए धर्म और अध्यात्म के प्रचार प्रसार में उनके योगदान की सराहना की। स्वामी रविदेव शास्त्री ने कहा कि चक्रवर्ती महामंडलेश्वर ब्रह्मलीन उषा माता महाराज द्वारा स्थापित जय मां मिशन धर्म ओर सेवा का प्रमुख केंद्र हैं। ब्रह्मलीन उषा माता महाराज के परम शिष्य ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी महादेव महाराज ने मिशन की धर्म सेवाओं को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया।जो सभी के लिए प्रेरणादायी है।साध्...

गुरू नानक देव धर्म प्रचार समिति ने किया जत्थेदार करनवीर सिंह का स्वागत

हरिद्वार। कनखल स्थित निर्मल विरक्त कुटिया परिसर में आयोजित श्री गुरु नानकदेव धर्म प्रचार समिति की बैठक में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर के प्रधान के प्रतिनिधि जत्थेदार करनवीर सिंह का पहली बार धर्मनगरी पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर जत्थेदार ने कहा कि सभी को एकजुट होकर समाज को आगे बढ़ाने का कार्य करना होगा।बच्चों में अपने धर्म और दस गुरुओं की शिक्षा का प्रचार प्रसार करें।जहां भी ऐतिहासिक गुरुद्वारे हैं उन्हें बचाया जाए।उन्होंने कहा कि जल्द ही शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान द्वारा एक बड़ा समागम हरिद्वार में आयोजित किया जाएगा। जिसमें हजारों की संख्या में संगत रहेगी।समागम में समस्त गुरुद्वारों के प्रधान अपनी समस्याएं एसजीपीसी के समक्ष रख सकेंगे।समिति के संरक्षक बाबा पंडत ने कहा कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर द्वारा जो भी निर्देश प्राप्त होते हैं उसके अनुसार ज्ञान गोदडी गुरुद्वारे के लिए संघर्ष किया जा रहा है। पिछले 9 वर्ष से लगातार शांतिपूर्वक धरना चल रहा है लेकिन कुछ लोग संघर्ष को गलत दिशा में ले जा रहे हैं। जिसके कारण सरकार गुरुद्वारे के लि...

श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से ज्ञान प्राप्ति के साथ जीवन में परिवर्तन आता है

हरिद्वार। श्री सदगुरुदेव साकेतवासी श्री श्री 1008 श्रीमहंत परम श्रद्धेय नृसिंह दास महाराज ढोरियांवाले जी की बीसवीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में में जारी श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन कथा प्रारम्भ करते हुए कथा व्यास आचार्य रविशंकर नैमिषारण्य यूपी ने कहा कि इस संसार का सार हमें समझना होगा। जीवन को सफल बनाने के लिए तीन बांतों सत्संग, धर्म और गंगा दर्शन को ध्येय बनाकर चलना चाहिए। उन्होने श्रद्वालु श्र्रोताओं को भागवत कथा की महिमा बताते हुए कहा कि इस धरा पर केवल संत्संग ही जीवन को सफल बनाने का रास्ता दिखाता है। श्रीगुरू सेवक निवास में जारी कथा प्रारम्भ होने के अवसर पर उछाली आश्रम के परमाध्यक्ष श्री महंत विष्णु दास महाराज ने श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान का अथाह भण्डार है।श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से ज्ञान प्राप्ति के साथ जीवन में परिवर्तन आता है।भगवान श्रीराम और भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी लीलाओं के माध्यम से बताया है कि माता-ंपिता एवं बड़ों का सम्मान करने से जीवन की समस्त विघ्न बाधाएं दूर हो जाती हैं। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह तक चलने वाले इस धार्मिक अनुष्ठान में कई अन्य कार्यक्रम ...

भारतीय ब्राह्मण महासंघ ने धूमधाम से मनाया भगवान परशुराम जन्मोत्सव

हरिद्वार। भारतीय ब्राह्मण महासंघ उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष पं.आशुतोष तुम्बडिया के संयोजन में अपर रोड स्थित तुम्बडिया हाउस में भगवान परशुराम का जन्मोत्सव वैदिक मंत्रोच्चारण व आरती कर धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पं.आशुतोष तुम्बडिया ने कहा कि भगवान परशुराम का जीवन हमें सत्य,धर्म और न्याय के मार्ग पर अडिग रहने की प्रेरणा देता है।उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम ने सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्धन के लिए अपना समूचा जीवन समर्पित किया।जब पृथ्वी पर अन्याय बढ़ता है तब परशुराम जैसा साहस और पराक्रम ही देश ओर समाज को दिशा प्रदान करता है।उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम ने हमें शक्ति का उपयोग केवल धर्म की रक्षा के लिए करना सिखाया। इस अवसर पर महेश तुम्बडिया,नवनीत शर्मा,दुर्गादत्त भट्ट,खिलानंद,भास्कर जोशी, सतीश ,नवीन गड़कोटी,हर्षवर्धन निश्चल,राकेश शर्मा,राजेश शर्मा,गोपाल दत्त जोशी,अंबादत्त जोशी ,गीतम,मुकेश भट्ट,पवन,खिलानंद भट्ट,ललित जोशी,ईश्वर दत्त जोशी,शिवदत्त भट्ट,गोपाल जोशी,मोहित जोशी,सुनील जोशी,थानसिह,नवीन गडकोटी,राजु कुरेई, शैलेंद्र ठाकुर,मुकेश कश्यप,दुर्गादत्त भट्ट,बंटी ठाकुर आदि शामिल रहे।...

अक्षय तृतीया पर दिया गया दान होता है अक्षय फलदायी- अनिरुद्ध भाटी

हरिद्वार। श्रीमानव कल्याण आश्रम कनखल में अक्षय तृतीया के अवसर पर श्रीललिताम्बा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार अग्रवाल की प्रेरणा से मैनेजिंग ट्रस्टी अनिरुद्ध भाटी एवं कोषाध्यक्ष रेणुका बेन एल ठक्कर की उपस्थिति में संतजनों,विद्यार्थियों,तीर्थयात्रियों व क्षेत्रवासियों को छाते,शरबत व फल का वितरण किया गया।इस अवसर पर श्री मानव कल्याण आश्रम के मैनेजिंग ट्रस्टी अनिरुद्ध भाटी ने कहा कि अक्षय तृतीया का सनातन हिंदू धर्म में विशेष महत्व है।इस दिन किया गया दान पुण्य और जप,तप अक्षय फलदायी होता है।उन्होंने कहा कि मानव सेवा हेतु पूज्य ललिताम्बा माता व स्वामी कल्याणानन्द सरस्वती द्वारा स्थापित यह संस्था श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज,श्रीमहंत देवानन्द सरस्वती महाराज के मार्गदर्शन में निरन्तर सेवा प्रकल्पों का संचालन कर रही है।हरिद्वार व बद्रीनाथ स्थित आश्रम तीर्थयात्रियों,संतजनों व विद्यार्थियांे की सेवा में सदैव तत्पर रहते हैं।उन्हांेने कहा कि श्री मानव कल्याण आश्रम धार्मिक संस्था होने के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी अग्रणीय भूमिका निभाता है।सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए अक्षय तृतीया के दि...

अक्षय तृतीया पर श्रीमहंत मधूसूदन गिरी ने किया गंगा पूजन और कन्या पूजन

हरिद्वार। अक्षय तृतीया के अवसर पर कनखल सन्यास मार्ग स्थित श्रीबापेश्वर धाम के परमाध्यक्ष श्रीमहंत मधूसूदन गिरी महाराज ने गंगा पूजन और कन्या पूजन कर देश और समाज की खुशहाली की कामना की। अक्षय तृतीया पर श्रीमहंत मधूूसूदन गिरी महाराज ने गंगा पूजन के उपरांत प्राथमिक विद्यालय की कन्याओं का पूजन किया और उन्हें भोजन प्रसाद वितरित किया। इस दौरान श्रीमहंत मधूसूदन गिरी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म में अक्षय तृतीया को एक अत्यंत शुभ और मंगलकारी तिथि माना गया है।अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्त भी कहा जाता है।इस दिन कोई भी शुभ कार्य बिना किसी विशेष मुहूर्त के किया जा सकता है। अक्षय तृतीया को मां गंगा, भगवान शिव, भगवान विष्णु,देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।इस दिन गंगा स्नान करने का भी विशेष महत्व है। अक्षय तृतीया को गंगा स्नान करने और पितरों के निमित्त पिंड दान व तर्पण करने से पितरों को मोक्ष प्राप्त होता है।श्रीमहंत मधूसूदन गिरी महाराज ने चारधाम यात्रा पर रवाना हुए श्रद्धालुओं की मंगलमय यात्रा की कामना करते हुए कहा कि उत्तराखंड में स्थित चारों धाम सनातन धर्म का...

श्री अखंड परशुराम अखाड़े ने गंगा पूजन कर मनायी परशुराम जयंती

हरिद्वार। अक्षय तृतीया के अवसर पर श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक के संयोजन में श्रद्धालुओं ने मां गंगा का पूजन कर भगवान परशुराम का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया। पंडित अधीर कौशिक ने बताया भगवान परशुराम का जन्म अक्षय तृतीया के दिन प्रदोष काल में हुआ था।ऋषि जमदग्नि मुनि और रेणुका के पुत्र भगवान परशुराम चिरंजीवी हैं। भगवान परशुराम ने शास्त्र एवं शस्त्र दोनों को धारण किया। शास्त्र द्वारा आत्म कल्याण किया जाता है एवं शस्त्र द्वारा आत्मरक्षा की जाती है। आज जिस प्रकार से आतंकवाद समाज में फैल रहा है।आतंकवाद को नष्ट करने के लिए समाज एवं सनातन की रक्षा के लिए शास्त्र और शस्त्र दोनों की आवश्यकता है।अखाड़े के राष्ट्रीय प्रवक्ता भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने बताया कि सनातन धर्म में पूजे जाने वाले प्रत्येक देवी देवता ने धर्म रक्षा और राक्षसों के संहार के लिए शस्त्र धारण किए है।भगवान परशुराम ने क्षत्रियों का नहीं राक्षसों का संहार किया था।इस दौरान जेपी जुयाल ,राजकुमार शर्मा,लखनपाल शर्मा,ऋषि शर्मा,जलज कौशिक,सत्यम शर्मा,राधे शर्मा,जेपी बडोनी ,रविदेव महाराज,अमित भारद्वाज,सं...

श्री गुरु सेवक निवास से हर की पैडी तक गंगा जी जन्मोत्सव की शोभायात्रा निकाली जायेगी

हरिद्वार। बीसवें गुरु स्मृति महोत्सव की पावन बेला पर श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का श्रवण कराया। श्रीगुरु सेवक निवास उछाली आश्रम में आयोजित इस भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में कथा व्यास आचार्य श्री रविशंकर जी महाराज नैमिषारण्य यू.पी के द्वारा श्रद्धालुओं को कथा श्रवण करा रहे हैं। उछाली आश्रम के परमाध्यक्ष श्री महंत विष्णु दास महाराज ने बताया कि श्री सदगुरु देव साकेतवासी श्री श्री 1008 श्री महंत परम श्रद्धेय नृसिंह दास महाराज ढोरियांवाले जी की बीसवीं पुण्यतिथि वैशाख शुक्ल पक्ष नवमी तिथि के अवसर पर 29अप्रैल से 6 मई तक धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हो रहे हैं। जिसमें जिसमें श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान सप्ताह प्रारंभ होने के साथ ही 3 मई को गंगा सप्तमी के अवसर पर श्री गुरु सेवक निवास उछाली आश्रम से हर की पैडी तक गंगा जी के जन्मोत्सव की शोभायात्रा निकाली जाएगी। 5 मई को कथा का विश्राम होगा,हवन पूजन एवं पूर्णाहुति के दिन सायंकाल भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा। 06 मई को परम पूज्य गुरुदेव को भावभीनी श्रद्धांजलि दी जाएगी,जिसमें तीर्थनगरी के अनेक...

हरिद्वार वैश्य एकता परिषद ने दी पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि

हरिद्वार। शंकर आश्रम के समीप स्थित होटल में आयोजित हरिद्वार वैश्य एकता परिषद की बैठक में पंचपुरी के वैश्य समाज ने पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। बैठक की अध्यक्षता अतुल सिंघल व संचालन पराग गुप्ता एवं अरविंद अग्रवाल ने किया।पराग गुप्ता एवं अरविंद अग्रवाल ने कहा कि विदेश नीति में पारंगत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान को कड़ा जवाब देने में सक्षम हैं।पाकिस्तान द्वारा फैलाया जा रहा आतंकवाद देश के लिए कलंक है।जम्मू कश्मीर से आतंकवादियों का खात्मा होना जरूरी है।उन्होंने कहा कि हिंदुओं को एकजुट होकर रहना चाहिए। पराग गुप्ता ने कहा कि पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों की निर्मम हत्या करने वाले आतंकवादियों को मौत की सजा मिलनी चाहिए।उन्होंने कहा कि देश की सरकार निश्चित रूप से पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद को जवाब देगी।पराग गुप्ता ने वैश्य समाज के लोगों से एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि हरिद्वार वैश्य एकता परिषद समाज के हितों के संरक्षण को लेकर सजग है। वैश्य समाज के उत्पीड़न को किसी भी रूप में सहन नहीं किया जाएगा।अरविंद अग्रवाल व युयश अग्रवाल ने कहा कि भारत के लिए न...

द विनिंग एज ने प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को वितरित की नोटबुक

हरिद्वार। द विनिंग एज संस्था की ओर से शिक्षा की ज्योति अभियान के तहत कक्षा एक से पांच तक के छात्र-छात्राओं को नोटबुक वितरित की गई। संस्था की अध्यक्ष विभूति राज्यलक्ष्मी जनदेव ने बताया कि संस्था पिछले कई वर्षों से विभिन्न लोकोपयोगी कार्य करती आ रही है। विद्यालयों में बच्चों को मदद करने के उद्देश्य से एक कार्यक्रम शिक्षा की ज्योति चलाया जा रहा है।जिसके तहत राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 7 में नोटबुक का वितरण किया गया। इस अवसर पर कक्षा एक से पांच तक के छात्र-छात्राओं को नोटबुक एवं अन्य सामान का वितरित किया गया। संस्था की स्वयंसेवी दीप्ति एवं सर्वेश भरी इस अवसर पर उपस्थित रही।दीप्ति ने बताया कि भविष्य में संस्था से जुड़े लोग विद्यालय का अकादमिक स्तर सुधारने के लिए भी कार्य करेंगे।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक कविता माहेश्वरी,डा.शिवा अग्रवाल,मो.हारून,सोनिया,राखी आदि ने संस्था का आभार व्यक्त किया।

सद्गुरु द्वारा दी गई शिक्षा व बताये गये मार्ग पर चलते हुए सेवा की परम्परा को आगे बढ़ा रहे-महंत बिष्णु दास

हरिद्वार। बीसवें गुरु स्मृति महोत्सव की पावन बेला पर श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ मंगलवार को कलश यात्रा के साथ हुआ। श्री गुरु सेवक निवास उछाली आश्रम में आयोजित इस भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में कथा व्यास आचार्य श्री रविशंकर जी महाराज नैमिषारण्य यू पीश् के द्वारा श्रद्धालुओं को कथा श्रवण कराएंगे।इससे पूर्व मंगलवार को पोथी के साथ कलश यात्रा निकाली गयी, जो आश्रम से प्रारंभ होकर श्रवणनाथ नगर में भ्रमण उपरान्त बिड़ला घाट पहुंची, जहां गंगा जी की पूजा अर्चना के बाद बड़ी संख्या में महिलाओं ने कलश लेकर व्यास पीठ पहुंच कर भी पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर श्री महंत विष्णु दास महाराज ने श्रीमद भागवत कथा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कलयुग में श्री मदभागवत कथा से बढ़कर कोई अन्य पुराण नही है। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा जीवन में शान्ति प्रदान करती हैं। संतो के सानिध्य में भागवत का श्रवण व उसमें दिखाये मार्ग का अनुसरण कर जीवन को सफल बनायें। उन्होंने कहा कि सद्गुरु द्वारा दी गई शिक्षा व बताये गये मार्ग पर चलते हुए सेवा की परम्परा को आगे बढ़ा रहे है। सनातन स...

हरिद्वार की पूर्व एसएसपी स्वीटी अग्रवाल की माता श्री उषा अग्रवाल पंचतत्व में विलीन,

हरिद्वार।हरिद्वार की पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वीटी अग्रवाल की माता श्री उषा अग्रवाल का आज कनखल स्थित श्मशान घाट में वैदिक विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनका अंतिम संस्कार उनकी सुपुत्री स्वीटी अग्रवाल ने किया।इस तरह स्वीटी अग्रवाल की माता श्री पंचतत्व में विलीन हो गई।उन्हें भावपूर्ण अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि और अंतिम विदाई दी गई।वे करीब करीब 75 साल की थी और अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई। 27अप्रैल को उनकी मृत्यु दिल्ली में हुई थी वह काफी दिनों से अस्वस्थ चल रही थी।इस अवसर पर स्वीटी अग्रवाल की सभी तीनों बहनें,सगे संबंधी,आईटीबीपी के अपर पुलिस महानिदेशक संजय गुंज्याल,आईजी एसडीआरएफ अरुण मोहन जोशी,आईजी कुमाऊँ मंडल रिद्धिमा अग्रवाल,पूर्व दर्जाधारी मंत्री संजय पालीवाल,नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष कमल जोरा,प्रेस क्लब के महामंत्री दीपक मिश्रा,पूर्व अध्यक्ष संजय आर्य,सुनील दत्त पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार कुणाल दरगान,सागर जोशी, रोहित सिखौला,रविंद्र पाल सिंह,संजय चौहान ,हरिद्वार के कोतवाल रितेश शाह,उत्तरकाशी की कोतवाल भावना कैंथोला,कनखल थानाध्यक्ष चंद्र मोहन सिंह सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिक...

पाकिस्तान में मौजूद सभी आतंकी अड्डों को नष्ट करे सरकार-श्रीमहंत मधूसूदन गिरी

हरिद्वार। सन्यास मार्ग कनखल स्थित बापेश्वर धाम के परमाध्यक्ष श्रीमहंत मधूसूदन गिरी महाराज ने बैरागी कैंप घाट पर मां गंगा का दुग्धाभिषेक कर पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा को मोक्ष प्रदान करने की कामना की।श्रीमहंत मधूसूदन गिरी महाराज ने कहा कि पाकिस्तानी आतंकियों ने पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हमला कर उनकी हत्या कर अमानवनीय कार्य है।पूरा देश आतंकियांें के हमले में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के साथ खड़ा है।उन्होंने कहा कि मां गंगा सभी मृतकों को मोक्ष प्रदान करे और उनके परिजनों को इस कठिन दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।उन्होंने सरकार से सभी मृतकों के परिजनों को पर्याप्त मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग करते हुए कहा कि निदोर्षो की जान लेने वाले आतंकियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए। श्रीमहंत मधूसूदन गिरी महाराज ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद के जरिए भारत को अस्थिर करने के लगातार प्रयास कर रहा है।पाकिस्तान की हरकतें अब कतई बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए।इस दौरान स्वामी प्रभू नारायण,स्वामी विजय गिरी,स्वामी हरि गिरी,स्वामी विपनानंद,स्वामी नागेंद्र मह...

जाट महासभा पंचपुरी हरिद्वार की बैठक आयोजित

हरिद्वार। त्रिमूर्तिनगर ज्वालापुर में आयोजित जाट महासभा पंचपुरी हरिद्वार की बैठक को संबोधित करते हुए महासभा के अध्यक्ष चौधरी देवपाल सिंह राठी ने कहा कि जाट महासभा पंचपुरी को कुछ व्यक्तियों द्वारा कई बार विखंडित किया गया जिसका समाज को बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। इसके बावजूद महासभा को तोड़ने के प्रयास निरंतर चलते रहे। लेकिन अब पूरा जाट समाज एकजुट है।महासभा को तोड़ने के किसी भी प्रयास को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। महासभा सभी को साथ लेकर समाज हित में कार्य कर रही है।बैठक का संचालन रविकांत मलिक ने किया। बैठक में हरपाल सिंह,सुरेंद्र सिंह,शुभम लाठियां,रंजीत सिंह, पंकज चौधरी,परविंदर सिंह,बलवीर,केएस चौहान,प्रवेश, सीताराम,जगपाल तोमर,राजन, सुरेंद्र,केपी सिंह,ऋषिपाल,सुधांशु,राजकुमार,रकमसिंह,अजय मलिक,दीपक,संदीप,सुखरामपाल,चंद्रपाल ढाका, अंकुर,सीपी सिंह राठी,जसवीर,मांगेराम,धीरज,कुशलवीर,योगेन्द्र,नाथीराम,हर्षवर्धन,छोटन सिंह, राजपाल,अंकित,विकास,रूपेश,रवींद्र कुमार,ख़ेमचंद, पुष्पेंद्र,प्रदीप,राजीव मलिक,तरुण राठी,राहुल ,रवींद्र,एसपी मलिक,अनंगपाल सिंह,राजकुमार,मग्न सिंह,सिकन्दर,नरेश बालियान,पंकज मलिक ,देवे...

नये प्रविष्ट छात्रों/ ब्रह्मचारियों का प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया

हरिद्वार। श्रीनिर्मल संस्कृत महाविद्यालय में पूर्व मध्यमा से आचार्य पर्यन्त नये प्रविष्ट छात्रों/ ब्रह्मचारियों का प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सचिव,उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद्,देहरादून/सचिव,उत्तराखंड संस्कृत अकादमी,हरिद्वार तथा सहायक निदेशक,संस्कृत शिक्षा,हरिद्वार के पदों को अलंकृत करने वाले डॉ.वाजश्रवा आर्य की गरिमामयी उपस्थित ने कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया।उन्होंने कहा कि अग्नि को साक्षात् मानकर नये उत्सव मनाना हमारी प्राचीन परंपरा रही है। इस उत्सव का भी प्रारंभ यज्ञ द्वारा किया गया। इसमें विशेष रूप से पुरुष सूक्त के सस्वर मन्त्रोंच्चारण द्वारा आहुतियां प्रदान की गयी। जिससे वातावरण में सकारात्मक उर्जा,उत्साह तथा निरन्तर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली। प्रवेशोत्सव पर मुख्य अतिथि ने छात्रों को शिक्षा का महत्व तथा उसकी प्राप्ति के लिए श्रेष्ठ संकल्प की आवश्यकता पर जोर दिया। मां सरस्वती के इस उपासना अवसर पर सभी छात्रों ने इस विषय को गम्भीरता से सुना।तत्पश्चात् छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा बैग,पाठ्य पुस्तकें, कॉपी,पैन तथा गीता वितरित की गयीं।इस कार्यक्...