Skip to main content

Posts

Showing posts with the label social

शांतिकुंज दल राहत सामग्री लेकर चमोली के थराली हेतु रवाना

हरिद्वार।विगत दिनों चमोली जनपद के थराली में आई आपदा से प्रभावित परिवारों की सहायता हेतु शांतिकुंज परिवार ने राहत सामग्री लेकर आज चमोली के लिए रवाना की। शांतिकुंज की अधिष्ठात्री श्रद्धेया शैलदीदी के निर्देश एवं स्थानीय परिजनों के आग्रह पर राहत दल को हरिद्वार स्थित शांतिकुंज परिसर से रवाना किया गया।दल को शांतिकुंज के व्यवस्थापक योगेन्द्र गिरि ने झंडी दिखाकर विदा किया।इस अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुखद्वय डॉ.प्रणव पण्ड्या व श्रद्धेया शैलदीदी ने कहा कि पूज्य गुरुदेव युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा बताए गए सेवा-सूत्रों का पालन करते हुए चमोली जनपद के थराली क्षेत्र के आपदा प्रभावितों तक राहत सामग्री भेजी गयी।संकट की इस घड़ी में जरूरतमंदों के साथ खड़े रहना हमारा नैतिक दायित्व है।हमारी यह छोटी-सी पहल आपदा प्रभावितों के लिए संबल बने,यही हमारी कामना है।व्यवस्थापक योगेन्द्र गिरि ने कहा कि हम आपदा प्रभावित परिवारों तक राहत सामग्री पहुँचाने के साथ ही उन्हें आश्वासन दे रहे हैं कि शांतिकुंज परिवार उनके साथ है।उन्होंने बताया कि दल के साथ 150परिवारों के लिए राहत सामग्री किट है।प्रत्येक कि...

गांव में गूंजा विकास का स्वर बोंगला विद्यालय का लोकार्पण,शिक्षा और स्वच्छता की नई राह

हरिद्वार।गांव की गलियों में आज उल्लास और उमंग का माहौल था। बच्चों की खिलखिलाहट और लोगों की उमंग उस ऐतिहासिक क्षण की साक्षी बनी जब आईटीसी मिशन सुनहरा कल के सहयोग से राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय बोंगला का लोकार्पण हुआ। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी हरिद्वार और मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ.के.के.गुप्ता ने संयुक्त रूप से विद्यालय का शुभारंभ किया।उनके साथ आईटीसी लिमिटेड के महाप्रबंधक अनंत महेश्वरी, मानव संसाधन प्रमुख अल्ताफ हुसैन,तथा सीएसआर गतिविधियों का संचालन देख रहे पामीश कुमार और सचिन कामबले भी मौजूद रहे।कार्यक्रम में सहयोगी संस्था श्रीभुवनेश्वरी महिला आश्रम से डॉ.पंत और रंजीत कैंतुरा ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। वहीं,मिशन सुनहरा कल से जुड़ी सहयोगी संस्थाएँ प्रथम,पीपीएचएफ,लोकमित्र बंधन और इन्फोटेक ने अपने स्टॉल्स के माध्यम से शिक्षा,आजीविका और सामुदायिक विकास के कार्यों की झलक प्रस्तुत की।इन प्रदर्शनों ने अतिथियों और ग्रामीणों का विशेष ध्यान आकर्षित किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनुज चौहान,शिक्षकगण,ग्राम प्रधान बोंगला नीरज चौहान,जेष्ठ प्रमुख बहादराबाद और...

गंगा की आध्यात्मिक,सांस्कृतिक तथा वैज्ञानिक महत्ता को जन-जन तक पहंुचाना है-केशव पाण्डेय

दिव्य गंगा महोत्सव का आयोजन 31अगस्त को हरिद्वार। दिव्य गंगा सेवा मिशन द्वारा 31अगस्त को उत्तराखंड आयुर्वेद विवि गुरूकुल कांगड़ी परिसर में दिव्य गंगा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।शुक्रवार को प्रैस क्लब में पत्रकारवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए दिव्य गंगा सेवा मिशन के राष्ट्रीय संयोजक केशव पाण्डेय ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य मां गंगा के प्रवाह व गंगा की आध्यात्मिक,सांस्कृतिक तथा वैज्ञानिक महत्ता को जन-जन तक पहंुचाना और समाज में गंगा संरक्षण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना है।केशव पाण्डेय ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी,अतिविशिष्ट अतिथि रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय चित्रकूट के कुलपति प्रो.शिशिर पाण्डेय होंगे।उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार नरेन्द्र सिंह, आईआईटी रुड़की के सबरजिस्ट्रार महावीर सिंह वीर,संत आशुतोष तथा एलआईसी के सेवानिवृत्त डीजीएम एवं ज्योतिषविद डा.नन्दलाल मणि त्रिपाठी पीताम्बर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे।उन्होने बताया कि कार्यक्रम में मां गंगा की स्तुति एवं दीप प्रज्वलन ,राष्ट्रीय स्तर के विद्वानों,साधु-सं...

स्वामी दामोदराचार्य बने,रामानुज कोट आश्रम के उत्तराधिकारी महंत

हरिद्वार। भूपतवाला स्थित रामानुज कोट आश्रम के पीठाधीश्वर बैकुंठवासी जगद्गुरु- रामानुजाचार्य त्रिदंडी स्वामी श्री शेषनारायणाचार्य,जीयर महाराज की पुण्यतिथि पर हरिद्वार के गणमान्य संत-महंतों,धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों एवं राजनीतिक हस्तियों ने पहुंचकर अपनी श्रंद्धाजलि दी।वहीं स्वामी दामोदराचार्य,दिव्यांश वेदांति महाराज को उत्तराधिकारी बनाने की घोषणा की। रामानुज कोट आश्रम में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में आश्रम के पीठाधीश्वर महंत स्वामी मोदनारायणाचार्य की ओर से घोषणा की गई। सभा में मौजूद सभी गणमान्य संत महंतों ने स्वामी दामोदराचार्य को शुभकामनाएं दी।बताते चलें कि रामानुज कोट आश्रम के पूर्व पीठाधीश्वर महंत ब्रह्मलीन जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी शेषनारायणाचार्य की पुण्यतिथि पर गुरुवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।इस मौके पर बाबा हठयोगी,स्वामी ऋषिश्वरानंद,महंत दुर्गादास सहित अन्य गणमान्य संत महंत शामिल हुए।सभी संतों ने एक स्वर में स्वामी दामोदराचार्य को उत्तराधिकारी नियुक्त करने के निर्णय का स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दी।सभी संतों ने साकेतवासी जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी शेषनारायणाचार...

ऋषियों के तप,त्याग और संस्कृति संरक्षण का पावन पर्व,ऋषि पंचमी-स्वामी चिदानन्द सरस्वती

ऋषिकेश। ऋषि,वेदों के द्रष्टा और ज्ञान के वाहक हैं,उन्होंने मानवता के लिए संस्कृति और धर्म का मार्ग भी प्रशस्त किया।उनके तप,त्याग और तपस्या से ही भारतीय संस्कृति की जड़ें आज भी जीवंत और अक्षुण्ण बनी हुई हैं।ऋषि पंचमी का पर्व हमें यह स्मरण कराता है कि ऋषियों का आशीर्वाद ही जीवन की सबसे बड़ी संपत्ति है। आज ऋषि पंचमी के अवसर पर परमार्थ निकेतन में विशेष पूजन-अर्चन किया गया।आज जब आधुनिकता की दौड़ में समाज अपनी जड़ों को भूलने लगा है,तब ऋषि पंचमी का पर्व हमें फिर से अपनी आध्यात्मिक जड़ों की ओर लौटने का आह्वान करता है।ऋषियों ने सिखाया कि जीवन का वास्तविक उद्देश्य केवल भौतिक उपलब्धि नहीं,बल्कि मानवता की सेवा और सत्य का आचरण है।स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि भारत की संस्कृति ऋषियों की देन है।उनके ज्ञान और शोध ने ही योग, आयुर्वेद,ज्योतिष,गणित और दर्शन जैसी अमूल्य परंपराएँ हमें दी हैं।ऋषि पंचमी का पर्व हमें अपने गौरवशाली अतीत से जोड़कर भविष्य की दिशा दिखाता है।आज के समय में हम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की शक्ति और प्रभाव पर अक्सर चर्चा करते हैं लेकिन हमें यह भी याद रखना होगा कि केवल आर्टिफिशियल इंट...

देसंविवि में विद्यार्थियों ने ऋषि पंचमी पर किया वृक्षारोपण, लिया संरक्षण का संकल्प

हरिद्वार।ऋषि पंचमी के अवसर पर देव संस्कृति विश्वविद्यालय में पर्यावरण संरक्षण की भावना को साकार करते हुए एक विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम गायत्री तीर्थ शांतिकुंज द्वारा चलाए जा रहे वैश्विक पर्यावरण अभियान से प्रेरित था।इस अवसर पर देसंविवि के प्रतिकुलपति युवा आइकॉन डॉ.चिन्मय पण्ड्या एवं गायत्री विद्यापीठ की व्यवस्था मण्डल प्रमुख श्रीमती शैफाली पण्ड्या के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रजातियों के फलदार वृक्षों का रोपण किया। उन्होंने प्रत्येक पौधे को मित्रवत् भाव से अपनाते हुए उनकी देखभाल का संकल्प लिया।इस अवसर पर प्रतिकुलपति युवा आइकॉन डॉ.चिन्मय पण्ड्या ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों द्वारा विद्यार्थियों के लिए समर्पित था,जो उनकी प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी और संवेदनशीलता को दर्शाता है। देसंविवि के उद्यान विभाग द्वारा आम की विभिन्न प्रजातियों सहित अनेक फलदार पौधे उपलब्ध कराए गए। इस अवसर पर ‘पर्यावरण संवाद’ के अंतर्गत विद्यार्थियों ने वृक्षारोपण से जुड़े अपने अनुभवों को साझा किया तथा वृक्षों को अपना मित्र बनाने ...

शांतिकुंज चिकित्सालय में दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ

हरिद्वार।पं.श्रीराम शर्मा आचार्य जन्मशताब्दी चिकित्सालय शांतिकुंज में गुुरुवार से दो दिवसीय निरूशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ हुआ।यह शिविर देवसंस्कृति विश्वविद्यालय एवं मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।शिविर का उद्घाटन शांतिकुंज के व्यवस्थापक योगेन्द्र गिरि,चिकित्सालय प्रभारी डॉ.मंजू चोपदार एवं मेदांता हॉस्पिटल से आए अतिथि चिकित्सकों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।इस अवसर पर व्यवस्थापक योगेन्द्र गिरि ने कहा कि यह शिविर जनमानस की सेवा हेतु एक सराहनीय पहल है,जिससे समाज के सभी वर्गों को लाभ मिलेगा। डॉ.मंजू चोपदार ने बताया कि समय पर जांच और परामर्श अनेक बीमारियों की रोकथाम में सहायक सिद्ध होता है।चिकित्सालय प्रबंधन के अनुसार पहले दिन 290मरीजों का परीक्षण किया गया।डॉ.हिमांशु पुना,डॉ.रमेश कुमार झा, डॉ गोपीवल्लभ पाटीदार सहित कई विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।शिविर के प्रथम दिवस बीपी,शुगर,ईसीजी,पीएफटी,छाती की जांच एवं एक्स-रे जैसी विविध जांच सेवाएं निःशुल्क प्रदान की गईं। आवश्यकतानुसार मरीजों के ब्लड टेस्ट,ईसीजी व अन्य परीक्षण भी कर...

रोटरी स्व.नीरज गुप्ता की स्मृति में रोटरी क्लब हरिद्वार ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

हरिद्वार। रोटरी क्लब हरिद्वार द्वारा रोटरी स्वर्गीय नीरज गुप्ता की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।हरिद्वार इंडस्ट्रियल एरिया में आयोजित शिविर में रक्त संग्रह की व्यवस्था मान्या चौरिटेबल ट्रस्ट देहरादून द्वारा की गई।शिविर में रोटरी क्लब हरिद्वार के 30सदस्यों ने रक्तदान किया।जबकि 10सदस्य स्वास्थ्य कारणों से रक्तदान नहीं कर सके।रोटरी क्लब रानीपुर के 21सदस्यों ने भी शिविर में भाग लेकर रक्तदान किया।शिविर में कुल 51यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।रोटरी क्लब हरिद्वार के अध्यक्ष आलोक सारस्वत,सचिव सक्षम पाठक ने बताया कि यह रोटरी हरिद्वार द्वारा इस रोटरी वर्ष का दूसरा शिविर था,इस वर्ष में अब तक 101 यूनिट रक्त संग्रह किया जा चुका है।आलोक सारस्वत ने व सक्षम पाठक ने कहा कि रक्तदान के प्रति प्रचलित भ्रांतियां दूर होने से अधिक संख्या में लोग रक्तदान के लिए आगे आ रहे हैं।जोकि एक अच्छा संकेत है।ब्लड डोनेशन कमेटी के चेयरमैन रोटेरियन मनोरंजन सुबुद्धि ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।

पर्वतीय शिल्पकार समिति ने मनाया पूर्व विधायक मुंशी हरिप्रसाद टम्टा का जन्मोत्सव

हरिद्वार। स्वतंत्रता सेनानी,पत्रकार,पूर्व विधायक एवं समाज सुधारक मुंशी हरि प्रसाद टम्टा का 139वां जन्मोतसव पर्वतीय शिल्पकार समिति हरिद्वार ने हर्षाेल्लास के साथ मनाया और उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक स्मरण किया।समिति के अध्यक्ष दिनेश चन्द ने कहा कि मुंशी हरि प्रसाद टम्टा ने 1924 में उत्तराखंड में शिल्पकारों का सम्मेलन आयोजित किया। उनके प्रयासों से 1930-40 के मध्य कुमाऊं,गढ़वाल में भूमिहीन शिल्पकारों को ब्रिटिश सरकार ने 30हजार एकड़ कृषि भूमि वितरित की।उन्होंने शिल्पकार सभा के माध्यम से प्राथमिक और प्रौढ़ स्कूलों की स्थापना कर शिक्षा की अलख जगाई।इस मौके कोषाध्यक्ष प्रेमलाल शाह, सचिव नरेन्द्र कुमार सिंह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष केशव आर्य,संगठन मंत्री विकास कुमार,प्रचार मंत्री नंदराम,उपाध्यक्ष विजय पटेल,एडिटर धीरज सिंह,प्रचार मंत्री नरेन्द्र सिंह कौशल,पंकज शाह, प्रचार सचिव किशन लाल आदि शामिल रहे।

उत्तरांचल पंजाबी महासभा एवं रोटरी क्लब ने एसएमजेएन कालेज में किया पौधारोपण

हरिद्वार।उत्तरांचल पंजाबी महासभा एवं रोटरी क्लब हरिद्वार के संयोजन में एसएमजेएन कालेज में पौधारोपण किया गया।पौधारोपण में उत्तरांचल पंजाबी महासभा,रोटरी क्लब के पदाधिकारियों के साथ कालेज के छात्र छात्रों एवं प्राध्यापकों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो.सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि वृक्ष हमारी जीवन रेखा है।ग्लोबल वार्मिंग तथा बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रण में लाने के लिए सबको अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए और उन्हें खाद पानी देकर वृक्ष बनने में सहायता करनी चाहिए।उन्होंने कहा कि उत्तरांचल पंजाबी महासभा न केवल सामाजिक सरोकारों अपितु पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपनी महती भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने रोटरी क्लब हरिद्वार के पदाधिकारियों की भी पौधरोपण के इस सामूहिक प्रयास हेतु प्रशंसा की। इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा.संजय कुमार माहेश्वरी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए किए गए प्रयास भविष्य की पीढ़ियों के लिए स्वस्थ जीवन रूपी फल देंगे।पौधारोपण में उत्तरांचल पंजाबी महासभा की ओर से सुनील अरोड़ा,अनिल कुमार कुमार,जगदीश लाल पाहवा,प्रदीप कालरा,हिमांशु चोपड़ा,पार्षद परविंदर सिंह,राजू ओबे...

श्री गणेश उत्सव सांस्कृतिक और सामाजिक जागरण का पर्वस्वामी चिदानन्द सरस्वती

ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन में वेदमंत्रों व शंख ध्वनि के साथ श्री गणेश जी का पूजन-अर्चन किया।श्रीगणेश जी को आद्य देव हैं,वे प्रथम पूज्य हैं।उनके बड़े मस्तक से तात्पर्य उच्च और व्यापक विचारधारा।छोटी सूँड़ बताती है कि जीवन की छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देना भी उतना ही आवश्यक है।उनके बड़े कान सुनने की क्षमता,बड़े पेट सहनशीलता और एकदंत सत्य की एकता का प्रतीक हैं।उनका वाहन मूषक यह शिक्षा देता है कि विनम्रता और आत्म संयम से सबसे छोटा प्रयास भी महान कार्य का साधन बन सकता है।गणपति बप्पा हमें संदेश देते हैं कि कठिनाइयाँ जीवन का अंग हैं परंतु जब हम धैर्य,प्रज्ञा और विवेक से निर्णय लेते हैं तो हर विघ्न दूर हो जाता है।छात्र हों या गृहस्थ हों या कोई भी सभी के लिए गणपति का संदेश स्पष्ट है ज्ञान प्राप्त करो,धैर्य रखो और कर्म करते रहो।यही सफलता और समृद्धि का मार्ग है। भगवान श्रीगणेश का स्वरूप अद्वैत वेदांत का प्रतिरूप है।उनका एकदंत यह कहता है कि सत्य एक है,भले ही उसकी अभिव्यक्ति अनेक रूपों में हो।उनका स्वरूप यह भी समझाता है कि आध्यात्मिकता और व्यवहारिकता का संगम ही पूर्णता है।बड़े सिर के साथ छोटा शरीर हमें सिखात...

संत समाज की दिव्य विभूति थी ब्रह्मलीन उषा माता महाराज-स्वामी रविदेव शास्त्री

हरिद्वार। जय मां मिशन की संस्थापक ब्रह्मलीन चक्रवर्ती महामंडलेश्वर उषा माता महाराज की 18वीं पुण्यतिथि पर मिशन की सभी शाखाओं में संतों और श्रद्धालुओं ने ब्रह्मलीन उषा माता महाराज का भावपूर्ण स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रवणनाथ नगर स्थित जय मां आश्रम में सतों व श्रद्धालुओं ने ब्रह्मलीन चक्रवर्ती महामंडलेश्वर उषा माता महाराज और उनके शिष्य ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी महादेव महाराज को नमन किया। इस अवसर पर स्वामी रविदेव शास्त्री ने कहा कि ब्रह्मलीन चक्रवर्ती महामंडलेश्वर उषा माता महाराज संत समाज की दिव्य विभूति थी।देश भर में जय मां मिशन की स्थापना कर उन्होंने सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन में अहम भूमिका निभायी।उनके पदचिन्हों पर चलते उनके शिष्य ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी महादेव महाराज ने जय मां मिशन की सेवा संस्कृति को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। धर्म संस्कृति और मानव सेवा में ब्रह्मलीन उषा माता महाराज एवं उनके शिष्य स्वामी महादेव महाराज का योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।जय मां मिशन की अध्यक्ष साध्वी शरण ज्योति मां एवं साध्वी जीवन ज्योति मां ने कहा कि ब्रह्मलीन...

उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी ने दी ब्रह्मलीन महंत राजेंद्रानंद महाराज को श्रद्धांजलि

हरिद्वार।उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने श्रीविश्नोई आश्रम भीमगोड़ा पहुंचकर आश्रम के ब्रह्मलीन महंत स्वामी राजेंद्रानन्द महाराज के समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री मनीराम के पौत्र सुधीर गोदारा,सुधीर धारणिया,सुनील धारणिया,कुलदीप मास्टर,धर्मेंद्र,सुरेन्द्र चड्ढा,शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग, बलराम गिरि कड़क,शिवम गिरि ने भी ब्रह्मलीन स्वामी राजेंद्रानंद महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की।कुमारी सैलजा ने कहा कि पूरा जीवन गौ सेवा और समाज के समर्पित करने वाले महंत स्वामी राजेंद्रानन्द महाराज बेहद सरल और सहज संत थे।उनका असमय ब्रह्मलीन होना समस्त समाज के लिए बड़ी क्षति है।इस अवसर पर विश्नोई आश्रम के नवनियुक्त महंत स्वामी प्रणवानंद महाराज,महामंडलेश्वर चिदविलासानंद सरस्वती,महामंडलेश्वर स्वामी विष्णुदास महाराज,महामंडलेश्वर डा.सचिदानंद आचार्य,कृष्णानंद महाराज,स्वामी जयानंद,स्वामी गोविंद शरणानंद,स्वामीअमृतानंद,स्वामीरमतानंद,राघवानंद,प्रभुतानंद,नरेशानंद,जगदेवानंद,विश्वंभरानन्द, स्वामी सर्वानंद,गोविंद शरणानंद,विश्वात्मानंद,गजा...

डी.पी.एस.दौलतपुर में विद्यार्थियों के शारीरिक स्वास्थ्य की जाँच शिविर का आयोजन

हरिद्वार। डी.पी.एस.दौलतपुर में मुस्कान फ़ाउंडेशन ट्रस्ट,हरिद्वार के संस्थापक एवं अध्यक्ष श्रीमती नेहा मलिक के सहयोग से दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों के शारीरिक स्वास्थ्य की जाँच करना तथा उन्हें स्वास्थ्य संबंधी सही जानकारी प्रदान करना था।शिविर का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य ने किया।मुस्कान फ़ाउंडेशन ट्रस्ट से जुड़े विशेषज्ञ डॉ.अर्चना (शारीरिक परीक्षण),डॉ.शैंकी,डॉ.गार्गी और डॉ.आदित्य चौधरी (दंत चिकित्सक),डॉ.पुष्पेंद्र और डॉ.अंकित (आँखों की जांच) और नर्सों की टीम ने सभी विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।इसमें बच्चों की ऊँचाई,वज़न,दृष्टि,दाँतों तथा सामान्य स्वास्थ्य की जाँच शामिल थी।डॉक्टरों ने बच्चों को संतुलित आहार लेने, नियमित व्यायाम करने और व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखने के महत्व पर उपयोगी सुझाव दिए। जिन विद्यार्थियों में किसी प्रकार की समस्या पाई गई,उन्हें आवश्यक परामर्श और उपचार संबंधी सलाह भी दी गई।यह स्वास्थ्य जाँच शिविर विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ। इससे बच्चों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ी और अभि...

शांतिकुंज ने एक बार पुन बच्चों में बाँटे स्कूल बैग किट

हरिद्वार। परम वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा जी की जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में शांतिकुंज द्वारा चलाए जा रहे विविध सेवा प्रकल्पों के तहत एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। इसके अंतर्गत जनपद के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को स्कूल बैग किट बाँटे जा रहे है।वितरण शृंखला के अगले चरण में बुधवार को सप्तऋषि आश्रम स्थित संस्कृत महाविद्यालय एवं गीता कुटीर हरिपुर के करीब सौ बच्चों को स्कूल बैग किट वितरित गये गये। ज्ञात हो कि इससे पहले जनपद के खानपुर क्षेत्र के सभी शासकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को स्कूल बैग किट वितरित किए जा चुके हैं। वितरण कार्यक्रम के अवसर पर गायत्री विद्यापीठ की व्यवस्था मंडल प्रमुख श्रीमती शैफाली पण्ड्या,व्यवस्थापक योगेन्द्र गिरि सहित अनेक वरिष्ठ कार्यकर्त्ता एवं परिजन उपस्थित रहे। विद्यार्थियों को स्कूल बैग,पानी बाटल आदि सामग्री प्रदान की गई,जिससे उनकी यात्रा सुगम हो सके।इस अवसर पर गायत्री विद्यापीठ व्यवस्था मण्डल की प्रमुख श्रीमती शैफाली पण्ड्या ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल सामग्री वितरित करना नहीं,बल्कि इन बच्चों ...

देश की सुख समृद्धि की कामना के साथ श्रीरामलीला भवन कनखल में गणेशोत्सव का आयोजन

हरिद्वार। भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर श्रीरामलीला भवन कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के कष्टो को दूर करने एवं देश की सुख समृद्धि हेतु आचार्य पंडित नितिन शुक्ला के सानिध्य में 17वें गणेश जन्मोत्सव का आयोजन किया गया।गणपति का एक हजार सहस्रनामों द्वारा विभिन्न प्रकार के द्रव्यों मोदक,चावल,बेसन,दूर्वा,घी,पुष्प इत्यादि द्वारा अभिषेक किया गया।जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया पंडित नितिन शुक्ला ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि शास्त्रों में गणेश विसर्जन का किसी भी प्रकार का वर्णन नहीं है परंतु अज्ञानता वर्ष तथा देखा देखी के चलते प्रत्येक स्थान पर भगवान गणपति की केमिकल युक्त मूर्तियां स्थापित की जाती हैं जो विसर्जन के पश्चात पानी में घुलता नहीं व जलीय जीवों को नुकसान पहुंचता है।हमारी संस्था द्वारा निरंतर प्रयास रहता है कि अधिक से अधिक इस संबंध में आम जन को जागरूक किया जाए,इसलिए संस्था द्वारा हर वर्ष यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।जिसमें भक्तगण अपने-अपने घर के मंदिर में स्थापित मूर्तियों को लाकर पूजन करते हैं तत्पश्चात मूर्तियों को मंदिर में पूजा पाठ के लिए रखा जाता है। स...

अंजुमन गुलामाने सोसाइटी के संयोजन में धूमधाम से मनाया जाएगा जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी

हरिद्वार।अंजुमन गुलामाने मुस्तफा सोसाइटी के संयोजन में पैगम्बर मुहम्मद साहब का जन्मोत्सव जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया जाएगा।इस दौरान विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।जिसमंें चादरपोशी, रक्तदान शिविर,मरीजों को फल वितरण,कलियर शरीफ दरगाह में चादरपोशी आदि कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।प्रैस क्लब में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए सोसाइटी के सदर हाजी शफी खान एवं सेक्रेटरी हाजी शादाब साबरी ने बताया कि अंजुमन गुलामाने मुस्तफा सोसाइटी द्वारा प्रतिवर्ष जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी का आयोजन धूमधाम से किया जाता है। इस वर्ष आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों के तहत 31अगस्त को इंडियन पब्लिक स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। 4 सितम्बर को मियां सैय््यद बिलाल चिश्ती और सूफियान बाबा पीलीभीत से ज्वालापुर पहुंकर कार्यक्रमों में शिरकत करेंगें। ईद मिलादुन्नबी के उपलक्ष्य में मेला अस्पताल व रामकृष्ण मिशन अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए जाएंगे। 5 सितम्बर को ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मंडी का कुंआ स्थित बाबा रोशनअली की दरगाह से पैदल जुल...

श्री महामाया गणपति संगठन ने की गणेश प्रतिमा की स्थापना

 हरिद्वार में गणपति महोत्सव की धूम हरिद्वार। देश में बड़े धूमधाम से गणेशोत्सव मनाया जा रहा है।हरिद्वार में भी गणपति महोत्सव की धूम है। घरों और सार्वजनिक पंडालों में गणेश प्रतिमाएं स्थापित की जा रही हैं। बुधवार को कनखल स्थित गीता भवन में श्री माया महामाया गणपति संगठन द्वारा भगवान श्री गणेश की स्थापना की गई। प्रतिमा को स्वामी प्रेमानंद का रूप दिया गया है। जो सबके आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। मुशकराज भक्त की तरह उनको हवा करते हुए दिख रहे हैं। आयोजकों द्वारा पंडाल में एक बड़ी एलइडी स्क्रीन भी लगाई गई है। जिस पर एआई के माध्यम से कथाएं भक्तों को दिखाई जा रही हैं।श्रीमाया महामाया गणपति संगठन के सदस्य धीरज जडेजा ने बताया कि प्रतिवर्ष एक नयी थीम पर गणेश स्थापना की जाती है। इस बार गीता भवन के बप्पा को स्वामी प्रेमानंद जैसा स्वरूप दिया गया है। जिस तरह से स्वामी प्रेमानंद के भक्त लगातार उन्हें हवा करते हैं। उसी तरह मुशकराज भी उनकी सेवा करते हुए दिखाए गए है। उन्होंने बताया कि साथ ही स्वामी प्रेमानंद के मार्गदर्शन को लोगों तक पहुंचाने के लिए एक बड़ी एलइडी स्क्रीन भी पंडाल में लगायी गयी है। स्क्रीन ...

नारी शक्ति, समाज और संस्कृति की आधारशिला-स्वामी चिदानन्द सरस्वती

ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन में हरतालिका तीज के अवसर पर गंगा तट पर विशेष प्रार्थना, संकीर्तन एवं आरती का आयोजन किया गया। हरतालिका तीज केवल एक पर्व या परंपरा नहीं है,बल्कि यह नारी शक्ति की त्यागमयी शक्ति,अटूट संकल्प और समर्पण का अद्वितीय प्रतीक है । स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि नारी शक्ति समाज और संस्कृति की आधारशिला है। नारी का स्वरूप केवल परिवार तक सीमित नहीं है,बल्कि वह पूरे समाज और संस्कृति की दिशा निर्धारित करता है।सनातन परंपरा में गार्गी और मैत्रेयी जैसी विदुषी नारियों ने ज्ञान, तपस्या और आध्यात्मिक शक्ति से यह सिद्ध किया कि नारी केवल गृहिणी नहीं,बल्कि संस्कृति की वाहक और ज्ञान की धारा है।आवश्यकता है कि हम इन आदर्शों को स्मरण करते हुए आधुनिक समाज में नारी को समान अवसर दें।शिक्षा,सम्मान और नेतृत्व के क्षेत्र में नारी का सशक्तिकरण ही सच्चे अर्थों में राष्ट्र और मानवता का सशक्तिकरण है। नारी का त्याग,तप और करुणा ही परिवार और राष्ट्र की स्थिरता का आधार है। हरतालिका तीज हमें यह प्रेरणा देती है कि हम प्रकृति में आस्था रखें,अपने जीवन में संयम और साधना का समावेश करें तथा पर्यावरण संरक्षण औ...

एसएमजेएन कालेज के वाणिज्य विभाग में किया दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन

हरिद्वार। एसएमजेएन कालेज के वाणिज्य विभाग में दीक्षारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आदेश त्यागी ने नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को करियर की दिशा तय करने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि कुछ भी जानने से पहले युवा अपने जीवन में समय प्रबंधन का महत्व स्वीकार करें।उसके बाद अपने उपलब्ध संसाधनों का समुचित और विवेकपूर्ण दोहन करते हुए सफलता प्राप्त करें।उन्होंने कहा कि वे स्वयं इस महाविद्यालय के पूर्व छात्र रहे हैं और यहां के प्राध्यापक अकादमिक और शैक्षणिक जगत के चुनिंदा प्रतिभावान लोगों में सम्मिलित हैं।इस अवसर पर बोलते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि जीवन में एटीट्यूड यानी दृष्टिकोण का बहुत महत्व हैं। उन्होंने छात्र छात्राओं को सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने तथा देश समाज और राज्य में बदलाव लाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि छात्र छात्राएं अपनी उपस्थिति पर ध्यान दें और कक्षाओं में नियमित उपस्थिति ही जीवन में सफलता का मार्ग है।कार्यक्रम का संचालन राजनीति विज्ञान विभाग विभाग के अध्यक्ष विनय थपलियाल ने किय।उन्होंने नई पीढ़ी को बदलाव और रचनात्मक दृष्टिकोण का वाहक बत...