हरित कथा का दिव्य संदेश देते हुये रूद्राक्ष का पौधा किया भेंट ऋषिकेश/देहरादून। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती और प्रसिद्ध कथावाचक जया किशोरी की एक अत्यंत प्रेरणादायी और सारगर्भित भेंटवार्ता देहरादून में हुई। सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का भव्य समापन अत्यंत श्रद्धा,भक्ति और आध्यात्मिक उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।इस विशेष अवसर पर स्वामी चिदानन्द सरस्वती आज के युग में कथा की प्रासंगिकता,युवाओं की भूमिका तथा समाज में सकारात्मक परिवर्तन की संभावनाओं पर चर्चा की।स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि कथा धार्मिक अनुष्ठान के साथ आत्मशुद्धि,जीवननिर्माण और समाज कल्याण का सशक्त माध्यम है।यह हमारी जड़ों से,हमारे मूल्यों,हमारी संस्कृति और संस्कारों से हमें जोड़ती है। आज जब युवा सोशल मीडिया की चकाचौंध में अपने अस्तित्व को खोज रहे हैं,ऐसे में कथा उन्हें दिशा देती है,दृष्टि देती है और जीवन में सच्चा उद्देश्य प्रदान करती है। कथा केवल शब्दों का प्रवाह नहीं,यह जीवन को दिशा देने वाली ऊर्जा है।जब तक हम कथा को सुनते है तो यह बाहरी अनुभव रहेगी। पर जब हम कथा को जीवन में उतारेंगे, तब वह हम...
Get daily news #HARIDWAR