Skip to main content

Posts

Showing posts with the label social

मां धारी देवी एवं श्री नागराज देव डोली शोभायात्रा को लेकर गढवाल महासभा की बैठक आयोजित

 हरिद्वार। गढ़वाल महासभा हरिद्वार की कोर कमेटी के सदस्यों की बैठक गढ़वाली धर्मशाला में आयोजित की गयी। बैठक में 14 जनवरी 2025 को माँ धारी देवी एवं श्री नागराज देव डोली शोभायात्रा कार्यक्रम और 15 जनवरी 2025 को देवडोली का शाही स्नान,मकर संक्रांति पर्व के सम्बंध में रूप रेखा,कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के सम्बंध में विचार विमर्श किया गया। इस दौरान सभी को जिम्मेदारी और कार्य का विभाजन किया गया। जिसमें माँ धारीदेवी एवं श्रीनागराजा की डोलियों के हरिद्वार आगमन,स्वागत,दर्शन,पूजा,जागर,आरती,मकर संक्रांति पर्व पर विशेष कार्यक्रम देवी पसवा (उपासक) द्वारा नवरा दिखाई,हर की पौड़ी पर शाही स्नान,प्रसाद, भोजन ,रात्रि विश्राम आदि व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक की अध्यक्षता गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष मुकेश जोशी और संचालन महामंत्री प्रमोद डोभाल एवं बीडी मन्दोलिया ने किया। बैठक में देवभूमि लोक संस्कृति विरासतीय शोभायात्रा समिति के संस्थापक अध्यक्ष स्व.विध्यादत्त रतूड़ी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर सभी सदस्यों ने अपनी विनम्र श्रृद्धांजलि अर्पित की। सभा में मुख्य रूप से संयोजक देवेन...

माँ धारी देवी एवं श्रीनागराज देव डोली शोभायात्रा कार्यक्रम को लेकर गढवाल महासभा की बैठक

 हरिद्वार। गढ़वाल महासभा (रजि) हरिद्वार की कोर कमेटी के सदस्यों की एक आवश्यक बैठक गढ़वाली धर्मशाला हरिद्वार में आयोजित की गयी। बैठक में 14जनवरी 2025 को माँ धारी देवी जी एवं श्रीनागराज देव डोली शोभायात्रा कार्यक्रम और 15जनवरी 2025 को देवडोली जी का शाही स्नान,मकर संक्रांति पर्व के सम्बंध में रूप रेखा,कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के सम्बंध में विचार विमर्श किया गया,जिससे कि माँ धारी देवी जी की डोली शोभायात्रा कार्यक्रम अच्छे से सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सके। इस दौरान सभी को जिम्मेदारी और कार्य का विभाजन किया गया,जिसमें माँ धारीदेवी जी एवं श्रीनागराजा जी की डोलियों के हरिद्वार आगमन,स्वागत, दर्शन,पूजा,जागर,आरती,मकर संक्रांति पर्व पर विशेष कार्यक्रम देवी पसवा (उपासक) द्वारा नवरा दिखाई,हर की पौड़ी में शाही स्नान,प्रसाद,भोजन इत्यादि रात्रि विश्राम की व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गयी,सभी सदस्यों ने कार्यक्रम की सफलता के लिए अपने अपने विचार प्रकट किए,सभा की अध्यक्षता,गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष मुकेश जोशी और संचालन महामंत्री प्रमोद डोभाल एवं बी.डी मन्दोलिया ने संयुक्त रूप से किया। सभा में देवभूमि लोक ...

भारत विकास परिषद जाह्नवी शाखा ने 85 निर्धन बच्चों को भेंट किए ऊनी स्वेटर

 हरिद्वार। भारत विकास परिषद जाह्नवी शाखा कनखल की अध्यक्ष आरती नैय्यर के नेतृत्व में नया गांव ज्वालापुर में निर्धन परिवारों के 85बच्चों को ऊनी स्वेटर भेट किए गए। आरती नैय्यर ने बताया कि सर्दी के मौसम में बच्चों को गर्म कपड़ों की विशेष आवश्यकता होती है। लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के पास यह सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पातीं। इसलिए,परिषद की ओर से यह कदम उठाया गया ताकि इन बच्चों को सर्दी से बचाया जा सके और उनका स्वास्थ्य सुरक्षित रहे। स्वेटर वितरण कार्यक्रम में परिषद की सदस्याओं और समाजसेवियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। महामंत्री मीनाक्षी भजोराम ने कहा कि भारत विकास परिषद का उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक मदद पहुंचाना है। परिषद हमेशा से ही समाज में शिक्षा,स्वास्थ्य और सामाजिक भलाई के लिए कार्य करती रही है। उनका इस तरह के आयोजनों से समाज में एकजुटता और सहयोग की भावना मजबूत होती है। बच्चों के अभिभावकों ने परिषद का धन्यवाद किया। बच्चों ने भी अपनी तरफ से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे उन्हें सर्दी से बचने में मदद मिलेगी और वे अपनी पढ़ाई में ध्यान केंद्रित कर सकेंगे।इस दौरान अंजूमल महिला,अवंति...

पेड़ काटे जाने पर पर्यावरण ग्रीन एंड क्लीन सोसायटी ने जतायी नाराजगी

  हरिद्वार। सौंदर्यकरण के नाम पर नगर निगम द्वारा हरे पेड़ काटे जाने पर पर्यावरण ग्रीन एंड क्ली सोसायटी ने नाराजगी जतायी है। संस्था के अध्यक्ष लव कुमार शर्मा ने बताया कि भगत सिंह चौक का सौंदर्यीकरण का कार्य नगर निगम द्वारा किया जाना है। जिसका प्रस्ताव निवर्तमान पार्षद अनुज सिंह द्वारा निगम में दिया गया था। निगम द्वारा शनिवार को चौक पर लगे हरे पेड़ों को काट दिया गया। लव कुमार शर्मा ने कहा कि बिना पेड़ो को काटे भी चौक का सौंदर्यीकरण हो सकता था। पांच वर्ष पूर्व तत्कालीन नगर आयुक्त द्वारा भगत सिंह चौक को प्रदूषण से बचाने और सौंदर्यीकरण के लिए पौधारोपण किया गया था। चौक के चारों तरफ रंग रोगन कर छोटे छोटे पौधे लगाए गए थे। रोजाना उनमें पानी, खाद देने के बाद उन्हें बड़ा किया गया। जब पौधे बड़े पेड़ बन गए और चौराहे की शोभा बढ़ा रहे तो निगम द्वारा उन्हें काटा जा रहा है। किसी भी चौराहे पर पेड़ नहीं हैं और जहां हैं वहां काटे जा रहे हैं। सचिव अनूप सिंह सिद्धू ने कहा कि लॉपिंग करके पेड़ों को बचाया भी जा सकता था। लेकिन ऐसा नहीं किया गया। इस प्रकार से हरे पेड़ों को काटने से क्या लाभ है। निवर्तमान पार्षद अनुज स...

टाट वाले बाबा की पुण्यतिथि पर वेदांत सम्मेलन का आयोजन

  हरिद्वार। टाट वाले बाबा की 35वीं पुण्यतिथि पर श्रीगुरुचरणानुरागी समिति द्वारा वेदांत सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में दिल्ली,मुंबई,रोपड़,गुल्लर वाला आदि से सैकड़ों लोग शामिल हुए। मीडिया प्रभारी नीलू अरोड़ा ने बताया कि चार दिवसीय वेदान्त सम्मेलन में एक अवधूत-न भूतो न भविष्यति नाम की पुस्तक का विमोचन भी किया गया। पुस्तक टाट वाले बाबा से जुड़े पुराने भक्तों के अनुभवों पर आधारित है और साधकों को साधना में उपयोगी सिद्ध हो सकती है। इस अवसर पर स्वामी रविदेव शास्त्री,स्वामी दिनेश दास,नंदू,स्वामी कमलेशानंद,जगजीत सिंह,साध्वी ब्रह्मवादिनी गिरी व चेतना विभु गिरि और कृष्णमई माता आदि उपस्थित रहे। सम्मेलन के संयोजक रचना मिश्रा व सुनील बत्रा ने सम्मेलन की सफलता के लिए गंगा मैया को धन्यवाद देते हुए कहा कि टाट बाले बाबा मां गंगा को द्रवित ब्रह्म कहा कहते थे। ब्रह्म की सेवा, हमारी स्वयं की सेवा है। इसलिए सभी गंगा की स्वच्छता का ध्यान रखें। गंगा को निर्मल,अविरल बनाए रखना सभी का दायित्व है। 

पूरे विश्व को धर्म व अध्यात्म के प्रकाश से आलोकित करेगा प्रयागराज महाकुंभ मेला

 हरिद्वार। आनन्द पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानन्द गिरी ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज के सानिध्य प्रयागराज महाकुंभ में भूमि पूजन कर आचार्य निवास बनाने का कार्य शुरू किया। पूर्ण विधि विधान के साथ नारियल फोड़कर भूमि पूजन करने के उपरांत अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि महाकुंभ मेला सनातन धर्म संस्कृति की पहचान है। सभी अखाड़ों को साथ लेकर प्रयागराज महाकुंभ मेले को भव्य व दिव्य रूप से संपन्न कराया जाएगा। आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी महाराज ने कहा कि प्रयागराज में गंगा तट पर होने वाले महाकुंभ मेले के दौरान सनातन धर्म की विशेष छठा पूरे विश्व को धर्म व अध्यात्म के प्रकाश से आलोकित करेगी। उन्होंने बताया कि आचार्य निवास का निर्माण शुरू करने के साथ ही अखाड़े की छावनी बनाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। जल्द ही सभी निर्माण कार्य संपन्न हो जाएंगे और 1जनवरी से विधिवत रूप से महाकुंभ मेला शुरू हो जाएगा। इस अवसर पर महंत ओमकार गिरी,आचार्य मनीष,मुखिया महंत दुर्गादास सहित कई संत महंत व श्र...

सूचना विभाग के उपनिदेशक मनोज श्रीवास्तव के बड़े भाई की अस्थियां गंगा में विसर्जित की

  हरिद्वार। सूचना एवं लोकसंपर्क विभाग के उपनिदेशक मनोज श्रीवास्तव के बड़े भाई की अस्थियां गंगा में विसर्जित की गयी। हरकी पैड़ी पर पूरे विधि विधान से तीर्थ पुरोहितों ने अस्थि विसर्जन संस्कार संपन्न कराया। सूचना एवं लोकसंपर्क विभाग के उपनिदेशक मनोज श्रीवास्तव में बड़े भाई 60वर्षीय सुनील कुमार श्रीवास्तव का बीमारी के चलते 22नवम्बर को निधन हो गया था। मनोज कुमार श्रीवास्तव और दिवंगत सुनील कुमार श्रीवास्तव के पुत्र शिवांश परिजनों के साथ अस्थि कलश लेकर हरिद्वार पहुंचे। मनोज कुमार श्रीवास्तव और शिवांश ने तीर्थ पुरोहित के सानिध्य में हरकी पैड़ी पर पर गंगा में अस्थियां विसर्जित कर मृतक आत्मा के लिए मोक्ष की कामना की। इस दौरान धर्मेंद्र चौधरी,राहुल वर्मा,मनोज सैनी, पुलकित शुक्ला,सुमित यशकल्याण और अशोक पांडे आदि पत्रकारों ने दिवंगत दिवंगत सुनील कुमार श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि दी।

मैक्स अस्पताल देहरादून ने शुरू किया फेफड़ों के कैंसर के प्रति जागरूकता अभियान

 हरिद्वार। मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल देहरादून ने फेफड़ों के कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान शुरू किया है। अभियान का उद्देश्य लोगों को फेफड़ों के कैंसर,इसके जोखिम,कारणों,शुरुआती लक्षणों एवं रोकथाम के महत्व के बारे में लोगों को जागरुक करना है। अभियान के तहत अस्पताल के डा.अमित सकलानी कंसल्टेंट मेडिकल ऑन्कोलॉजी और डा.वैभव चाचरा प्रिंसिपल कंसल्टेंट पल्मोनोलॉजी ने फेफड़ों के कैंसर के बढ़ते खतरे के बारे जागरूक करते हुए जानकारियां दी। फेफड़ों के कैंसर का प्रमुख कारण धूम्रपान है। लेकिन ऐसे भी मरीज सामने आए हैं। जिन्होंने कभी धूम्रपान नही किया। फिर भी लंग कैंसर से जूझ रहे हैं। इसका मुख्य कारण वायु प्रदूषण है। ट्रैफिक जाम,उद्योगों से निकलने वाला रासायनिक कचरा,कचरा जलाने से निकलने वाले अवशेष लंगसेल्स को नुक़सान पहुंचाते हैं और कैंसर होने की आशंका को बढ़ा देते हैं। इसके अलावा जेनेटिक्स (आनुवांशिकी) भी लंग कैंसर का एक कारण हो सकता है। मैक्स हॉस्पिटल के डा.अमित सकलानी ने बताया कि फेफड़ों के कैंसर का इलाज संभव है। यदि मरीज सही समय पर अस्पताल आ जाए तो इसका इलाज किया जा सकता है। उन्हो...

अतिक्रमण के नाम पर किसी भी संत का उत्पीड़न सहन नहीं किया जाएगा-श्रीमहंत रविंद्रपुरी

  हरिद्वार। सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा बैरागी कैंप से अतिक्रमण हटाए जाने के लिए नोटिस जारी किए जाने पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सभी तेरह अखाड़ों के संत महापुरूष प्रयागराज महाकुंभ में व्यस्त हैं। एक जनवरी से महाकुंभ मेला शुरू होने वाला है। ऐसे में अतिक्रमण के नाम पर संत महापुरूषों को नोटिस जारी नहीं किया जाना चाहिए। सिंचाई विभाग को संत महापुरूषों के महाकुंभ मेले में व्यस्तता को देखते हुए नोटिस को वापस लेना चाहिए। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि समस्त संत समाज एक है। अतिक्रमण के नाम पर किसी भी संत महंत का उत्पीड़न सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी भी संत का उत्पीड़न किया गया और अतिक्रमण के नाम पर किसी धार्मिक स्थान को क्षति पहुंचायी गयी तो सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश संत समाज का आक्रोश झेलने को तैयार रहे। 

देश की एकता अखण्डता बनाए रखने में संत महापुरूषों की अहम भूमिका-मदन कौशिक

 हरिद्वार। विधायक मदन कौशिक ने कहा कि समाज का मार्गदर्शन कर अध्यात्म के मार्ग पर अग्रसर करने और समाज को एकजुट कर देश की एकता अखण्डता बनए रखने में संत महापुरूषों ने हमेशा अहम भूमिका निभायी है। भूपतवाला स्थित अयोध्याधाम ट्रस्ट के परमाध्यक्ष गंगेश्वरानन्द दास महाराज के परमाध्यक्ष महंत गंगेश्वरानन्द दास महाराज के गुरू साकेतवासी महामंडलेश्वर स्वामी रामकुमार दास महाराज की तीसरी पुण्यतिथी पर आयोजित श्रीमद्भावगत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के समापन पर आयोजित संत सम्मेलन को संबोधित करते हुए मदन कौशिक ने कहा कि साकेतवासी महामंडलेश्वर स्वामी रामकुमार दास महाराज के त्यागमयी जीवन से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। महंत गंगेश्वरानन्द दास महाराज ने सभी संत महापुरूषों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सद्गुरू के सानिध्य में प्राप्त ज्ञान से ही कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है। वे सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें गुरू के रूप में साकेतवासी महामंडलेश्वर स्वामी रामकुमार दास महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ। गुरू से प्राप्त ज्ञान और उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए मानव सेवा करते हुए समाज का मार्गदर्शन करना ही उनके जी...

शिव शक्ति सेवा समिति एवं टीएमआर पॉली ट्यूब्स ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

  हरिद्वार। शिवशक्ति सेवा समिति एवं टीएमआर पॉली ट्यूब्स के संयुक्त तत्वावधान में सिडकुल सेक्टर-4 में रक्तदान शिविर का रानीपुर विधायक आदेश चौहान एवं समिति के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा व राजीव जैन ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। शिविर में कंपनी के 345अधिकारियों व कर्मचारियों ने रक्तदान किया। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। सभी को रक्तदान कर मानवसेवा और दूसरों का जीवन बचाने में योगदान करना चाहिए। जनसेवा और मानव कल्याण में शिव शक्ति सेवा समिति की सहभागिता से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। शिव शक्ति सेवा समिति के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने कहा कि समिति की और से यह 14वां रक्तदान शिविर है। उन्होंने कहा कि समिति के प्रयासों से रक्तदान के प्रति समाज में व्याप्त भ्रांतियां दूर हुई हैं और बड़ी संख्या में लोग रक्तदान के लिए आगे आ रहे हैं। राजीव जैन ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ी सेवा है। आपके द्वारा दिए गए रक्त से रक्तकोष की कमी दूर होती है और किसी का जीवन बचाने में मदद मिलती है। इस अवसर पर राजेश बब्बन,ममता सेंगर,सुनील चौधरी,वास्तुशास्त्री वीरेंद्र शर्मा,विनोद शर्मा, राजेश,रं...

श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज के साथ हुई घटना पर चुप्पी तोड़े संत समाज--बाबा हठयोगी

  हरिद्वार। अखिल भारतीय वैष्णों अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री बाबा हठयोगी ने प्रयागराज महाकुंभ में मेला प्रशासन के साथ बैठक के दौरान अखिल भारतीय वैष्णों अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज के साथ हुई घटना की निंदा करते हुए कहा कि महाकुंभ मेला सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व है। प्रयागराज महाकुंभ के दौरान प्रशासन के साथ बैठक के दौरान एक प्रतिष्ठित संत के साथ हुई घटना पर किसी भी संत महंत ने आज तक एक शब्द नहीं कहा। तमाम संत महंत सनातन धर्म को लेकर बड़ी बड़ी बातें करते हैं। लेकिन श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज के साथ हुई घटना पर चुप्पी साधे हुए हैं। संतों के बीच हुई घटना से सनातन धर्म की प्रतिष्ठा को आघात लगा है। धर्म की रक्षा करना संतों की जिम्मेदारी है। संतों के बीच हुई यह घटना निंदनीय है। संत समाज को इस पर अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए और सभी अखाड़ों को एकजुट होकर इसका विरोध करना चाहिए। संत समाज की एकजुटता से ही सनातन धर्म को मजबूत किया जा सकता है। बाबा हठयोगी ने कहा कि अखिल भारतीय वैष्णों अखाड़ा परिषद संतों और धर्म की रक्षा के लिए बढ़चढ़ कर कार्य करेगी। संतों पर अत्याचार बर्दाश्त ...

सनातन बोर्ड गठित करे केंद्र सरकार-आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अरूण गिरी

 हरिद्वार। आह्वान अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अरूण गिरी महाराज ने केंद्र सरकार से सनातन बोर्ड का गठन करने की मांग की है। आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अरूण गिरी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन के लिए सनातन बोर्ड का गठन जल्द से जल्द किया जाना चाहिए। सनातन बोर्ड में संतों को ही पदाधिकारी नामित किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ के दौरान जनवरी में धर्म संसद और सनातन बोर्ड के गठन के लिए संतों के बीच व्याप्त स्तर पर चर्चा की जाएगी। इसके लिए विशाल संत सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी तेरह अखाड़े और सनातन धर्माचार्य शामिल होंगे। स्वामी अरूण गिरी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म पर लगातार आधात किया जा रहा है। सनातन धर्म संस्कृति की परंपरांओं को ठेस पहुंचायी जा रही है। इस सबको देखते हुए सनातन बोर्ड का गठन इस समय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति की रक्षा करना संत समाज का दायित्व है। इस दायित्व को पूरा करने के लिए सभी अखाड़े और धर्माचार्य प्रतिबद्ध हैं। सनातन बोर्ड के गठन के लिए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महा...

सनातन फूड व सनातन रसोई का शुभारंभ किया

 हरिद्वार। देश पर दिन प्रतिदिन हिंदू सनातनियों को झुकाने का प्रयास किया जा रहा है। खाने में कुछ भी मिला दिया जाता है,जिससे धर्म को हानि हो रही है। उसी को देखते हुए सनातन रक्षक परिषद के संस्थापक अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी की परिकल्पना से सनातन फूड व सनातन रसोई को देशभर में चलाने की तैयारी चल रही है। आर्य नगर चौक रेलवे फाटक मार्ग पर सनातन फूड व सनातन रसोई का पहला आउटलेट खोला गया। जिसमें पूर्ण सात्विक भोजन दिया जाएगा। सनातनी फूड आउटलेट का उद्घाटन महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश,महंत रविपुरी,एसएमजेएन कालेज के प्राचार्य डा.सुनील बत्रा,भाजपा नेताडा.विशाल गर्ग ने किया। महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने कहा कि हिंदुओं का धर्म भ्रष्ट करने का प्रकल्प लगातार जारी है। कई बड़ी घटनाएं देश में लगातार देखने को मिल रही हैं। हिंदू धर्मावलंबियों का धर्म लगातार खतरे में है और उनके खाने में ऐसी चीजों को मिलाकर धर्म भ्रष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है। सनातन रक्षक परिषद से जो एक सकारात्मक पहल सनातनी फूड सनातनी रसोई के रूप में की गई है। वह सराहनीय है। यह पूरे देश में जल्द शुरू हो जाएगा। जिसकी ...

ढाई आखर में अभिनय करने वाली आदिया अग्रवाल को मिल रही सराहना और शुभकामनाएं

 हरिद्वार। हिंदी फिल्म ढाई आखर में आदिया अग्रवाल के अभिनय की लोगों द्वारा खूब सराहना की जा रही है। आदिया अग्रवाल के स्कूल पहुंचने पर स्कूल की निदेशक हिमानी कौशिक ने आदिया अग्रवाल को शुभकामनाएं दी और कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी फिल्म नीति को बढ़ावा देकर बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। जिससे राज्य के उभरते कलाकारों को मौका मिल रहा है। शिक्षिका पूनम शर्मा,मिनाक्षी जखमोला,शिखा तिवारी ने कहा कि.आदिया अग्रवाल कला की एक बहुत अच्छी छात्रा है। क्लास टीचर मनोज कुमार,शिक्षिका सृष्टि,नेहा सुखीजा,प्रतिभा,सारिका बडोला,पलक गुप्ता,दीप्ति भारद्वाज,शक्ति मिश्रा,रीना शंखवाल,रेणुका पंत ने भी आद्यिा अग्रवाल को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। आदिया को मिल रही सराहना और शुभकामनाओं से उनके माता पिता पुरूषोत्तम अग्रवाल एवं रेनू अग्रवाल बेहद खुश हैं। पुरूषोत्त्म अग्रवाल ने कहा कि बालिकाएं किसी से कम नहीं है। आवश्यकता है कि बालिकाओं को भी बालकों की तरह शिक्षा और आगे बढ़ने के अवसर दिए जाने चाहिए। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलेगा महासभा का प्रतिनिधिमंडल -स्वामी सहजानन्द पुरी

 भारत को पुनः विश्वगुरू की पदवी पर आसीन किया जाएगा-मुन्ना कुमार शर्मा हरिद्वार। कनखल स्थित राजपूत पंचायत धर्मशाला में आयोजित अखिल भारत हिंदू महासभा के 62वें विशेष राष्ट्रीय अधिवेशन के अंतिम दिन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा ने केंद्र सरकार से समान नागरिक कानून,मजबूत जनसंख्या नियंत्रण कानून सहित संतों की रक्षा,लव जेहाद पर रोक तथा गौहत्या रोकने के लिए कड़े कानून बनाने की मांग की। दो दिवसीय विशेष अधिवेशन के अंतिम दिन प्रथम सत्र में आयोजित महासभा की राष्ट्रीय महासमिति की बैठक में स्वागताध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी सहजानन्द पुरी महाराज ने मुन्ना कुमार शर्मा के महासभा का अध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा करते हुए कहा कि महासभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा कुशल संगठनकर्ता,अच्छे वक्ता,परिश्रमी,विद्वान व संगठन के प्रति निष्ठावान हैं। उनके नेतृत्व में महासभा के एजेंडे को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाते हुए अधिवेशन में पारित प्रस्तावों को लागू कराने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह और राज्यों के मुख्यमंत्री से मिलेगा। आवश्यकता हुई तो आंदोल...

सनातन धर्म के प्रमुख स्तंभ हैं संत महापुरूष-महंत कौशलपुरी

 हरिद्वार। कनखल स्थित श्रीकाल भैरव मंदिर आश्रम आशारोड़ी के परमाध्यक्ष महंत कौशलपुरी महाराज ने कहा कि संत महापुरूष सनातन धर्म के प्रमुख स्तंभ हैं। भक्तों को ज्ञान की प्रेरणा देकर धर्म और अध्यात्म के मार्ग पर अग्रसर करना और धर्म की रक्षा करना संत समाज का दायित्व है। श्रीकाल भैरव अष्टमी पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के समापन पर आयोजित संत सम्मेलन के दौरान श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए महंत कौशलपुरी महाराज ने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए आदि गुरू शंकराचार्य ने अखाड़ों की स्थापना की थी। स्थापना के बाद से ही सभी अखाड़े देश दुनिया में सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार में अपना योगदान कर रहे हैं। संत सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए महामंडलेश्वर स्वामी कपिलमुनि महाराज ने कहा कि जन-जन के आराध्य भगवान काल भैरव भक्तों की रक्षा करते हैं। जो भक्त भगवान काल भैरव की शरण में आ जाते हैं। उनका जीवन स्वतः ही उन्नति की और अग्रसर हो जाता है। उन्होंने कहा कि महंत कौशलपुरी महाराज के नेतृत्व में श्रीकाल भैरव मंदिर आश्रम आशारोड़ी की सेवा संस्कृति का निरंतर विस्तार हो रहा है। श्रीपंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन ...

गुरू नानक देव का प्रकाशोत्सव मनाया

 हरिद्वार। कनखल स्थित संत महेंद्र सिंह एनक्लेव सोसाइटी परिसर में गुरु नानकदेव का 555वां प्रकाशोत्सव स्थानीय निवासियों द्वारा मनाया गया। श्रीगुरु ग्रन्थ साहिब का दीवान फूलों से सजाया गया। जहां सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हाजरी लगायी और माथा टेका। भाई गुरमीत सिंह सहारनपुर वाले,भाई आनंद सिंह,भाई अमित पुरी,सरबजीत सिंह,सरबजीत कौर,हरजीत कौर, दीप कौर,सीरत कौर,पूजा ने कीर्तन सुनाकर संगत को निहाल किया। इस अवसर पर संत जगजीत सिंह शास्त्री ने कहा कि अपने गुरु का प्रकाशोत्सव मनाने का लाभ तभी है। जब उनके बताए मार्ग का अनुसरण किया जाए। किसी को कष्ट,दुख नहीं देना चाहिए। गुरु का घर सभी के लिए खुला है। स्थानीय विधायक मदन कौशिक ने कहा कि सिक्ख समाज सेवा के लिए जाना जाता है। गुरु नानकदेव ने ऊंच नीच का भेद मिटाकर सभी को एक साथ रहने का संदेश दिया। निवर्तमान मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि गुरुनानक देव के नाम से ही मनुष्य अपना जीवन सफल बना सकता है। प्रभु सिमरन में अपना मन लगाएं। इस अवसर पर संत बलजिंदर सिंह शास्त्री,संत तरलोचन सिंह,संत मंजीत सिंह,कुलदीप सिंह,हरविंदर भाटिया, गौरव भिंडर,हरविंदर सिंह रिंकू,महेंद्र सिंह...

मातृभूमि की रक्षा करने के लिए संकल्पित होना चाहिए-विजयपाल

 हरिद्वार। रविवार को भारत की महान वीरांगना एवं राष्ट्र सेविका समिति की आदर्श नारी झांसी की रानी लक्ष्मीबाई जी की जयंती के उपलक्ष्य पर गणेश घाट मायापुर में 200की संख्या में महिलाओं एवं बालिकाओं द्वारा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर के प्रधानाचार्य एवं विद्या भारती के प्रांत निरीक्षक विजयपाल का उद्बोधन रहा। उन्होंने सभी बहनों को रानी लक्ष्मीबाई जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लक्ष्मीबाई जी के समान वीरता एवं साहस जैसे गुणों को आत्मसात करते हुए मातृभूमि की रक्षा करने के लिए संकल्पित होना चाहिए। उन्हें अपने जीवन का आदर्श मानते हुए राष्ट्रहित में हमसे जो हो सके करना चाहिए। उपप्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर अजय जी ने कहा कि हमारे देश में ऐसी कई महान और अनुकरणीय व्यक्तित्व हुए हैं जिनसे प्रेरणा लेकर,,हम अपने जीवन को सार्थक दिशा प्रदान कर सकते हैं। प्रीति कौशिक एवं रेखा ने कहा कि वर्तमान समय में हम सभी का दायित्व है कि हम मां गंगा के घाटों को स्वच्छ और सुंदर रखने में अपना अपना योगदान दें। कार्यक्रम में राष्ट्र सेविका समि...

पुरातन परंपरा व ज्ञान से प्रगति का मार्ग प्रशस्त करें- ब्रह्मचारी ब्रह्मस्वरूप

 ब्राह्मण फेडरेशन का महाधिवेशन संपन्न, विशिष्ट कार्य करने वालों का सम्मान हरिद्वार।ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित महाधिवेशन एवं दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का समापन रविवार को भूमा निकेतन में संपन्न हुआ जिसमें सामाजिक विकास एवं राष्ट्र निर्माण को लेकर संकल्प व्यक्त करते हुए शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा रोजगार आदि विषयों पर विशिष्ट प्रयास करने का संकल्प दोहराया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जयराम आश्रम के परमाध्यक्ष ब्रह्मचारी ब्रह्मस्वरूप एवं अध्यक्षता फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.प्रदीप ज्योति ने की। आरंभ में महामंत्री पंडित पदम प्रकाश शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए दो दिवसीय कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए निर्णय एवं फेडरेशन के कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि ब्रह्मचारी ब्रह्मस्वरूप ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय सभ्यता,संस्कृति व ज्ञान विश्व में पुरातन काल से सर्वश्रेष्ठ रहा है और भारत ने विश्व का मार्गदर्शन किया है इसी परंपरा को आगे बढ़ते हुए विश्व पटल पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए देश के युवाओं को अपनी क्षमता व...