Skip to main content

Posts

Showing posts with the label administrative

जिलाधिकारी ने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश

हरिद्वार। जनपद में हो रही भारी बारिश के दृष्टिगत जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों एवं उपजिला अधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों फिल्ड कर्मचारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्क एवं अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने अपने सतर्क एवं अलर्ट रहने तथा फिल्ड कर्मचारियों को भी सतर्क रहने को  निर्देशित किया जाए ताकि किसी भी क्षेत्र में कोई घटना घटित होने एवं जल भराव की स्थिति होने पर त्वरित आवश्यक कार्रवाई की जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि भारी बारिश के कारण यदि किसी सम्पत्ति एवं योजना को कोई क्षति होती है तो उसका आंकलन करते हुए आंकलन प्रस्ताव तत्काल जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय को उपलब्ध कराया जाए।

सहकारिता विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जिलाधिकारी ने की समीक्षा

बकाएदारों से प्राथमिकता से वसूली करने के दिए निर्देश हरिद्वार। सहकारिता विभाग द्वारा संचालित योजनाओं काजिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला कार्यालय सभागार में समीक्षा करते हुए,सभी सहकारिता समितियों के सचिवों को निर्देश दिए है कि उनके माध्यम से संचालित केंद्र पोषित परियोजना के पैक्स कंप्यूरलाइजेशन का कार्य सभी लोग भली भांति से कर के इसमें किसी भी प्रकार से कोई भिन्नता नहीं होनी चाहिए। समितियों के सदस्यों को सक्रिय सदस्य बनाने के लिए सभी से जानकारी चाही गई,जिसपर कई सदस्यों द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया,जिसपर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी सदस्यों से गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए,30सितंबर को आयोजित होने वाली बैठक में पूर्ण जानकारी सहित प्रतिभाग करने के निर्देश दिए।उन्होंने ऋण वितरण वसूली की समीक्षा करते हुए सभी समितियों के सचिवों को निर्देश दिए है कि उपलब्ध कराए गए ऋण के सापेक्ष जिन व्यक्तियों द्वारा धनराशि जमा नहीं कराई जा रही है ऐसे व्यक्तियों से प्राथमिकता से ऋण की वसूली कराई जाए,इसमें किसी भी प्रकार से कोई लापरवाही एवं ढिलाई नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यह भी निर्द...

स्वस्थ नारी,सशक्त परिवार के तहत 17सितंबर को दून मेडिकल कॉलेज में होगा राज्यस्तरीय कार्यक्रम।

देहरादून। भारत सरकार द्वारा स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत 17 सितंबर को प्रातः9ः00बजे से दून मेडिकल कॉलेज पटेल नगर के परिसर में राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। डीआरडीए के परियोजना निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच,औषधि वितरण,रक्तदान शिविर,दिव्यांग शिविर,आभा आईडी एवं अटल आयुष्मान कार्ड बनवाने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।कार्यक्रम देश के प्रधानमंत्री ऑनलाइन माध्यम से जनमानस को संबोधित भी करेंगे।परियोजना निदेशक ने सभी खंड विकास अधिकारियों को अपने ब्लाक के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों,युवक एवं महिला मंगल दलों, ग्रामस्तरीय जनप्रतिनिधियों और शासकीय कार्मिकों के माध्यम से इस संबंध में आम जनमानस को जानकारी देते हुए इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए है। ताकि अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम से लाभान्वित किया जा सके।

राष्ट्रीय लोक अदालत के फैसला नही मान रहा बैंक,बैंक के प्रबन्धक पर आपराघिक कार्यवाही के निर्देश

4 घंटे चला जनदर्शन;रिकार्ड 194समस्याएं दर्ज,डीएम ने अधिकांश का मौके पर किया समाधान  देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार में जनता दर्शन कार्यक्रम में जन समस्याएं सुनी गई। दूरदराज क्षेत्रों से पहुंचे 194लोगों ने अपनी समस्या और शिकायतें जिलाधिकारी के समक्ष रखी। जिसमें से अधिकांश शिकायतों का जिलाधिकारी ने मौके पर ही निस्तारण किया।इस दौरान लोगों कने भूमि विवाद,कब्जा,अतिक्रमण,घरेलू विवाद,पेयजल,आर्थिक सहायता,शिक्षा,एमडीडीए,नगर निगम,पुलिस आदि से जुड़ी समस्याएं प्रमुखता से रखी।जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता पर उनका निस्तारण करना सुनिश्चित करें। हिदायत दी कि इसमें लापरवाही पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिलाधिकारी ने जनता दरबार से गायब जल निगम के अधिशासी अभियंता का वेतन रोकने के निर्देश भी दिए।78वर्षीय बुजुर्ग शिकायकर्ता मोहनलाल काला ने डीएम को अपनी व्यथा सुनाते हुए बताया कि उनका मसूरी एवं तहसील सदर अन्तर्गत भूमि विवाद,भूमि सीमांकन के लिए के लिए तहसीलों के चक्कर काट रहा है कानूनगो क...

जिलाधिकारी ने सामाजिक सरोकार को आगे रख असहाय परिवार को शिक्षा की किरण

देहरादून में तीन बच्चों को स्कूल में,एक को करवाया रोजगारपरक शिक्षा के लिए नामांकन देहरादून। निर्धन परिवार की बिन मां की 3 बेटियों को जिला प्रशासन ने स्कूल में दाखिला दिला दिया है। शिक्षा के मंदिर पहुंच स्कूल ड्रेस पहन बालिकाओं के चेहरे खिल उठे हैं। काजल को कक्षा 5,प्रीति को कक्षा 4,रागिनी को कक्षा 3 में दाखिला दिलाया है। प्रशासन द्वारा असहाय व्यथित भटकते जीवन में उम्मीद एवं आशा व शिक्षा की किरण दिखाने का कार्य निरंतर जारी है,जहां 03बेटियों को स्कूल में दाखिला दिलाया वहीं 1बेटी को रोजगारपरक प्रशिक्षण देकर सेवायोजित करने की तैयारी है।विगत सप्ताह में 03छोटी बहनों की बड़ी बहन सरिता ने जिलाधकारी संविन बसंल से अपनी व्यथा सुनाते हुए बताया था कि उनकी माता की डूबने से मृत्यु हो गई है,पिता बेरोजगार हैं 03 बहनों की शिक्षा-दीक्षा विवाह तक की जिम्मेदारी उन पर है तथा फीस देने के पैसे नही हैं बहनों की स्कूल की शिक्षा छूट गई है।सरिता ने जिलाधिकारी से आर्थिक सहायता की गुहार लगाई थी,जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को 03बहनों को स्कूल में दाखिला दिलाने तथा जीएमडीआईसी को सरिता को रोजगारपरक प्रशिक...

जनपद के कालसी ब्लाक के ग्राम उटैल में 15सितंबर को आयोजित होगा बहुउद्देशीय शिविर

आय,जाति,चरित्र,स्थायी निवास,निर्विवाद उत्तराधिकार मामलों का निस्तारण देहरादून। जनसुविधाओं को बेहतर बनाने और उनकी समस्याओं का मौके पर निस्तारण हेतु जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में सोमवार,15सितंबर को विकासखंड कालसी स्थित ग्राम उटैल के बैसोगिलानी स्थान के पास मैदान(जो कि कालसी से बैराटखाई मार्ग पर लगभग 19किमी दूरी पर स्थित है) में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाएगा।मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने बताया कि बहुउद्देशीय शिविर में जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा स्वयं उपस्थित रहकर जन समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया जाएगा और विभागीय स्टॉल लगाकर योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाएगा।जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की प्राथमिकता के अनुसार यह शिविर सुदूरवर्ती क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने एवं जनसमस्याओं के निस्तारण हेतु आयोजित किया जा रहा है। विभिन्न विभागों के स्टॉल्स के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि शिविर में पूर्ण तैयारी के साथ प्रतिभाग करें और जनता को मौके पर ही सरकारी योजनाओं का ल...

जनपद में विभिन्न थीम पर आयोजित होंगे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के कार्यक्रम

’कार्यक्रम के सफलता के लिए जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी किए नामित हरिद्वार।जिलाधिकारी द्वारा निर्गत आदेश के तहत परियोजना निदेशक डीआरडीएके.एन तिवारी ने अवगत कराया है कि 17सितंबर से 2अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती तक पेयजल एवं स्वच्छता विभाग,जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के आदेशों के अनुपालन में आयोजित होने वाले स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के सफलता के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में विभिन्न थीमों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा निर्धारित की गई है जिसमें सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को कार्यक्रम के सफलता के लिए जिम्मेदारियां सौंपी गई है।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनपद में स्वच्छता पखवाड़ा का स्वच्छारंभ 17सितम्बर को समस्त शासकीय कार्यालय एवं आवासीय परिसर,ग्राम पंचायतों, विकास खंड मुख्यालय की स्वच्छता एवं निर्मलता को बनाए रखने हेतु स्वच्छता शपथ/ स्वच्छता अभियान के साथ किया जाएगा।जिसमें भारत सरकार द्वारा निर्धारित बैनर का ही उपयोग किया जाएगा।नगर निगम/नगर पालिका/नगर पंचायत/पंचायती राजविभाग एवं जनपद स्तरीय समस्त कार्यालयाध्यक्ष नोडल होंगे।जिसमें समस्त स...

परीक्षा केन्द्रों के आस-पास 200मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा 163 लागू

हरिद्वार। नगर मजिस्ट्रेट हरिद्वार कुश्म चौहान ने अवगत कराया कि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य अवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा दिनांक 13सितंबर 2025(शनिवार) को प्रातः 9ः00 बजे से मध्याह्न 11ः00 बजे तक तथा अपरान्ह 2ः00 बजे से अपरान्ह 04रू00 बजे तक एवं 14 सितंबर 2025(रविवार) को प्रातः 900 बजे से मध्याह्न 11ः00 बजे तक तथा अपरान्ह 2रू00 बजे से अपरान्ह 04रू00 बजे तक एकल परीक्षा केंद्र परीक्षा भवन, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार में आयोजित किया जाना है। उक्त केंद्र में परीक्षा को नकल विहीन,पारदर्शिता, सुव्यवस्थित,निर्विघ्न एवं शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से परीक्षा केन्द्रों के आस-पास 200मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा 163 लागू की जाती है। कुश्म चौहान नगर मजिस्ट्रेट हरिद्वार ने अवगत कराया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा-163 (पूर्व धारा 144 द.प्र.संहिताकृ1973) के प्राविधानों के तहत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुये  निषेधाज्ञा पारित की जाती है।उन्होंने हरिद्वार नगर क्षेत्र के...

कृतिम अंगों के लिए हुआ 62 वृद्धजनों का पंजीकरण

देहरादून। जिलाधिकारी तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित वयोश्री योजना अंतर्गत (आयु 60वर्ष से अधिक) भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर एवं जिला प्रशासन एवं जिला समाज कल्याण विभाग के सहयोग से प्रथम चरण में 11 सितंबर को स्थान शिवशक्ति पंचायती मंदिर,नथुवावाला,देहरादून मे शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 62 वृद्धजनों का पंजीकरण किया गया।सभी चयनित वृद्धजनों को 17 सितंबर 2025 को लॉर्ड वेंकटेश्वर वेडिंग पॉइंट सुभाष रोड देहरादून में कृतिम अंगों का वितरण किया जाएगा।कल 12 सितंबर को ब्रह्मपुरी में भी इसी प्रकार के शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं।आज शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की ओर से विशाल मौर्य,कुणाल कटारिया,आशुतोष दीक्षित एवं जिला समाज कल्याण विभाग देहरादून से मीनाक्षी उपाध्याय ,सहायक समाज कल्याण अधिकारी एवं राजेंद्र उनियाल, डीडीआरसी से उमेश ग्रोवर और नथुवावाला की पार्षद श्रीमती स्वाति डोभाल द्वारा शिविर मे प्रतिभाग किया गया।

अपर सचिव ग्राम्य विकास ने महिला समूह द्वारा संचालित उद्यम का किया निरीक्षण

हरिद्वार। उत्तराखंड सरकार की अपर सचिव, ग्राम्य विकास एवं परियोजना निदेशक, उत्तराखंड ग्राम्य विकास समिति,सुश्री झरना कमठान ने आज जनपद हरिद्वार में ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के अंतर्गत संचालित गतिविधियों का निरीक्षण किया।इस अवसर पर उन्होंने महिला सीएलएफ और स्वयं सहायता समूहों द्वारा संचालित उद्यमों की प्रगति,उत्पादों की गुणवत्ता तथा बाजार संभावनाओं की विस्तृत समीक्षा की।निरीक्षण के दौरान उन्होंने सर्वप्रथम खानपुर विकासखंड में स्थापित सिंघाड़ा प्रोसेसिंग यूनिट का दौरा किया। उन्होंने उत्पादन प्रक्रिया का अवलोकन कर आटे का उत्पादन शीघ्र पुनःप्रारंभ करने के निर्देश दिए।इसके पश्चात, सुश्री कमठान ने रुड़की विकासखंड स्थित हिलांस बेकरी यूनिट का निरीक्षण किया। उन्होंने महिला समूहों द्वारा तैयार की जा रही सिंघाड़ा कुकीज़ व अन्य कुकीज की गुणवत्ता और पैकेजिंग संबंधी जानकारी विस्तार से प्राप्त की तथा उनके प्रयासों की सराहना की।

कृत्रिम अंग वितरण हेतु पहले दिन 120वृद्धजनों का चयन

देहरादून। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित वयोश्री योजना के अंतर्गत (आयु 60वर्ष से अधिक) भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर, जिला प्रशासन एवं जिला समाज कल्याण विभाग के सहयोग से पहले चरण में बुधवार को पार्षद कार्यालय निकट शिव मंदिर हर्रावाला देहरादून मे आयोजित शिविर में 120वृद्धजनों का पंजीकरण किया गया।सभी चयनित 120वृद्धजनों को आगामी 17सितंबर को लॉर्ड वेंकटेश्वर वेडिंग पॉइंट,सुभाष रोड देहरादून में कृत्रिम अंगों का वितरण किया जाएगा।जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने बताया कि 11सितंबर को नथुआवाला में भी इसी प्रकार के शिविर का आयोजन किया जाएगा।शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की ओर से शोविक दास,विशाल मौर्य,कुणाल कटारिया ,आशुतोष दीक्षित तथा डीडीआरसी की तरफ से राजेश कुमार, उमेश ग्रोवर एवं गंभीर सिंह रावत,गगन कुमार थापा और हर्रावाला पार्षद देवीदयाल ओडवाल ने प्रतिभाग किया।

युवाओं के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर बढ़ाने पर जोर

हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में एवरेस्ट कंपनी की सी.एस.आर.(कॉर्पाेरेट सामाजिक उत्तरदायित्व) प्रमुख श्रीमती मीनाक्षी डे और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य सी.एस.आर.कार्यों की समीक्षा और योजना बनाना था। बैठक में एवरेस्ट कंपनी ने बताया कि उनका मुख्य ध्यान आजीविका संबंधी गतिविधियों और व्यावसायिक प्रशिक्षण पर है। कंपनी द्वारा कक्षा 9 से 12तक के विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है,जिनमें विशेष रूप से ज्वेलरी डिजाइनिंग,मोबाइल रिपेयरिंग,ब्यूटीशियन और इलेक्ट्रीशियन जैसे ट्रेड शामिल हैं। कंपनी के प्रतिनिधियों ने यह भी बताया कि वे अपने प्लांट के 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि वे इस दायरे में आने वाले विद्यालयों की एक सूची तैयार कर कंपनी को उपलब्ध कराएं।इसके साथ ही,महाप्रबंधक (जीआईसी) को सिडकुल इंडस्ट्री में किस प्रकार की कुशल मैनपावर की आवश्यकता है,इसकी जानकारी प्राप्त करके उपलब्ध कराने के...

जिला सहकारी बैंक हरिद्वार की प्रशासनिक कमेटी की बैठक संपन्न

हरिद्वार। बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी के कार्यालय में जिला सहकारी बैंक लिमिटेड, हरिद्वार की प्रशासनिक समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रशासक/मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे द्वारा की गई।बैठक का मुख्य उद्देश्य बैंक की वित्तीय एवं प्रशासनिक गतिविधियों की समीक्षा करना और भविष्य की रणनीतियों पर विचार-विमर्श करना था।बैठक में निम्नलिखित प्रमुख बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। 31.08.2025 तक बैंक की एनपीए (एनपीए) वसूली,विभिन्न ऋणों (फसली ऋण,कृषि ऋण) की वसूली और वितरण की गहन समीक्षा की गई।बैठक में बैंक की शाखाओं को और अधिक आधुनिक बनाने के लिए कोर बैंकिंग सॉल्यूशन सीबीएस)सॉफ्टवेयर के यूजर एक्सेप्टेंस टेस्टिंग तथा माइक्रो-एटीएम संबंधी बैंक मित्र पॉलिसी को भी स्वीकृति दी गई। भारतीय रिजर्व बैंक और नाबार्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन पर जोर दिया गया ,जिसमें बैंक में मानव संसाधन नीति और संशोधित जोखिम प्रबंधन नीति को लागू करना शामिल है।शाखावार ऋण वितरण एवं जमा वृद्धि की समीक्षा की गई।साथ ही,वित्तीय वर्ष 2024-25 की ऑडिट परीक्षा रिपोर्ट के प्रकाशन हेतु अनुमोदन प्र...

दिव्यांगजनों को डीडीआरसी केंद्र तक आने जाने के लिए निःशुल्क वाहन सेवा शुरू

देहरादून। देहरादून के गांधी शताब्दी जिला चिकित्सालय में राज्य का प्रथम जिला दिव्यांगजन पुनर्वास केंद्र (डीडीआरसी) शुरू होने के बाद अब दिव्यांग एवं वृद्धजनों के लिए प्रत्येक बुधवार को निःशुल्क वाहन सेवा भी शुरू हो गई है। जिलाधिकारी सविन बंसल के प्रयासों से समाज कल्याण विभाग के माध्यम से दिव्यांगजनों के लिए यह सेवा शुरू की गई है। बुधवार को सर्वे चौक पर मानसिक दिव्यांग अदिति गर्ग के हाथों हरी झंडी दिखाकर इस निःशुल्क वाहन सेवा का शुभारंभ किया गया। पहले दिन 11दिव्यांगजनों ने इस निःशुल्क वाहन सेवा का लाभ लिया।जिलाधिकारी ने कहा कि दिव्यांगजनों के जीवन को सरल बनाना,उन्हें सभी सुविधाएं मुहैया करना हम सबका दायित्व है।दिव्यांगजनों को एक प्लेटफार्म पर एकीकृत रूप में सारी सुविधाएं मिले,इस दिशा में दिव्यांगजनों के लिए डेडिकेटेड सेंटर जिला चिकित्सालय में खोला गया है।यहां पर दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र ,यूडीआईडी कार्ड,आधार कार्ड,फिजियोथेरेपी,मनोवैज्ञानिक सलाह,इलाज और कृत्रिम उपकरण के साथ ही रोजगार प्रशिक्षण जैसी सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराई गई है। दिव्यांगजनों को अब केंद्र तक आने जाने के ...

एडीएम ने दिए पीसीपीएनडीटी एक्ट के नियमों को सख्ती से लागू करने के निर्देश

देहरादून।जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी (एफआर) के.के.मिश्रा की अध्यक्षता में पीसीपीएनडीटी जिला सलाहकार समिति की बैठक हुई। बैठक में पीसीपीएनडीटी एक्ट का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान नवीन पंजीकरण हेतु 14अल्ट्रासाउंड केंद्रों के आवेदनों को समिति के समक्ष रखा गया,समिति द्वारा विस्तृत चर्चा की गई।अपर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि अल्ट्रासाउंड केंद्रों के पंजीकरण एवं नवीनीकरण से पूर्व आवेदकों को उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र, भवन निर्माण हेतु एमडीडीए से प्राप्त एनओसी,अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्था संबंधी प्रमाण पत्र और बायो मेडिकल वेस्ट एग्रीमेंट आवेदन के साथ प्रस्तुत करना अनिवार्य है। ऐसा न करने पर किसी भी केंद्र का पंजीकरण और नवीनीकरण नही किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि वांछित अभिलेख उपलब्ध न कराने पर किसी भी केंद्र का पंजीकरण न किया जाए। अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिला निरीक्षण एवं मूल्यांकन समिति जनपद में संचालित सभी केंद्रों का नियमित निरीक्षण एवं समीक्षा करें। केंद्र पर नई मशीन लगाने पर इसकी जांच की जाए।जनपद के ...

नौनिहाल हैं हमारे समाज के सूद;बच्चों को सुरक्षित,शिक्षा अनुकूल माहौल देना हमारी प्रतिबद्धता- डीएम

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बसंल ने आज सर्वे चौक अवस्थित डे-केयर-सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी।इस दौरान उन्होंने सेंटर में उपलब्ध कराई गई सुविधाओं का जायजा लिया और बच्चों की देखभाल एवं पोषण व्यवस्था की जानकारी प्राप्त करते हुए सेंटर को हाईटैक बनाने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने कहा कि नौनिहाल हमारे समाज के सूद हैं और न इनको सुरक्षित एवं शिक्षा का माहौल देन के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है।जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि इस डे-केयर-सेंटर को आधुनिक सुविधा सम्पन्न बनाना है,जिससे शहर के कामकाजी अभिभावक महिलाएं इसका लाभ ले सके।उन्होंने सेन्टर में स्मार्ट टीवी,बच्चों हेतु ज्ञान वर्धक कामिक्स,किताब,वाईटबोर्ड,लाईब्रेरी कार्नर बाला फर्नीचर,आदि वस्तुएं रखी जाए जिससे बच्चे खेल-खेल में शिक्षा के साथ ही विभिन्न एक्टिविटी से जुड़े रहें।उन्होंने कहा कि सेंटर की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु जिला योजना से बजट की स्वीकृति।उन्होंने बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए किए आधुनिक डे-केयर सेंटर हेतु जो भी आवश्यकता हो उसी सूची बनाएं।विगत वर्ष 58आगंबाड़ी केन्द्रों को होईटैक करते हुए एलपीजी ,बिजली कनैक्शन,बाला...

वयोश्री योजना में निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण के लिए लाभार्थी चयन के लिए लगेंगे शिविर

देहरादून। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित वरिष्ठ नागरिकों हेतु वयोश्री योजनान्तर्गत (उम्र 60वर्ष से अधिक) भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, कानपुर एवं जनपद में समाज कल्याण विभाग के सहयोग से पहले चरण में निम्नलिखित स्थानों पर वयोश्री योजनान्तर्गत निःशुल्क सहायक उपकरण चिन्हांकन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर शिविरों के आयोजन हेतु रोस्टर निर्धारित करते हुए नोडल अधिकारी नामित किए गए है।जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने बताया कि 10सिंतबर को पार्षद कार्यालय निकट शिव मंदिर, हर्रावाला ,11सितंबर को शिव शक्ति पंचायती मंदिर,नथुवावाला, देहरादून,12सितंबर को छट पार्क प्रांगण, ब्रह्मपुरी देहरादून और 13सितंबर को सूर्या फार्मा,बद्रीपुर देहरादून में शिविर आयोजित किए जाएंगे।चिन्हांकन शिविरों के आयोजन के पश्चात् चयनित बृद्धजनों को सेवा पर्व समारोह मे 17 सितम्बर को स्थान लार्ड वेंकटेश्वर वैडिंग प्वाइंट,सुभाष रोड,समीप-सचिवालय देहरादून मे (समय प्रातः11बजे से) सहायक उपकरणों का वितरण किया जाएगा।वितरण शिविर मे वृद्धजनों को लाने एवं वा...

नगर निगम ने अभियान चलाकर हटाए स्ट्रीट लाइट पोल पर लगाए गए तार

हरिद्वार। नगर निगम हरिद्वार द्वारा अवैध तथा अनियंत्रित ढंग से लगाए गए तारों के जंजाल के विरुद्ध कार्यवाही गतिमान रखते हुए हरिद्वार रेलवे स्टेशन से सहगल पेट्रोल पम्प तक नगर निगम के स्ट्रीट लाइट पोल पर लगाए गए डिश टीवी तथा इंटरनेट फाइबर के तारों को हटाया गया। नगर निगम द्वारा 4सितम्बर को शिवमूर्ति चौक से लेकर रेलवे स्टेशन तक अवैध रूप से लगे तारों को हटाया गया था।इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए नगर निगम तारों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है।मध्य हरिद्वार,ज्वालापुर,कनखल,खड़खड़ी,भीमगोड़ा सहित पूरे शहर में तार हटाने की कार्रवाई निरंतर की जाएगी।नगर निगम की और से नागरिकों एवं सेवा प्रदाता कंपनियों से भविष्य में बिना अनुमति किसी भी प्रकार के तार,केबल अथवा उपकरण नगर निगम के स्ट्रीट लाइट पोल अथवा सार्वजनिक स्थलों पर न लगाए जाने की अपील भी की गयी है।साथ ही जिन स्थानों पर अनियंत्रित ढंग से तारों का जंजाल लगाया गया है,उन्हें तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए हैं।हटाए ना जाने की स्थिति में नगर निगम द्वारा स्वयं कार्रवाई करते हुए तार हटाए जाएंगे।जिसकी जिम्मेदारी संबंधित सेवा प्रदाता कंपनी की होगी।

आईटीसी मिशन सुनहरा कल एवं बंधन संस्था द्वारा स्वरोजगार किट वितरण

 अल्ट्रा पुअर महिलाओं को मिला आत्मनिर्भरता का संबल’  हरिद्वार। आईटीसी मिशन सुनहरा कल एवं बंधन संस्था के संयुक्त प्रयास से बहादराबाद विकासखंड स्थित जिला सभागार में 50असहाय एवं जरूरतमंद महिलाओं को स्वरोजगार किट प्रदान की गई।कार्यक्रम में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत और ग्रामोत्थान रीप परियोजना प्रबंधक डॉ.संजय सक्सेना ने संयुक्त रूप से किट वितरित की। आईटीसी समर्थित संस्था बंधन कोनागर अब तक 2100अल्ट्रा पुअर (अत्यंत गरीब) महिलाओं को आजीविका संवर्धन हेतु सहयोग दे चुकी है।इनमें अधिकांश विधवा,दिव्यांग,एकल महिला, परित्यक्त अथवा परिवार में कमाने वाले पुरुष सदस्य से वंचित महिलाएं हैं।लाभार्थियों को सिलाई मशीनें,कॉस्मेटिक सामग्री और किराना दुकान सामग्री दी गई,ताकि वे स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बन सकें।डॉ.सक्सेना ने कहा कि आईटीसी का यह प्रयास सराहनीय है।महिलाओं को रीप के अल्ट्रा पुअर मॉडल से जोड़कर स्थायी आजीविका उपलब्ध कराई जा रही है।”’ कार्यक्रम में आईटीसी मिशन सुनहरा कल से जुड़ी संस्थाएं श्रीभुवनेश्वरी महिला आश्रम,पीपीए कार्यक्रम से मुझे स्वरोजगार का साधन मिला ...

क्लेक्ट्रेट में सोमवार को लगा जनता दरबार,सुनी 125 लोगों की समस्याएं

सरकारी संपत्ति पर अतिक्रमण की शिकायत,जिला प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई तय, देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार में जनता दर्शन कार्यक्रम में जनसमस्याएं सुनी गई।दूर-दराज से पंहुचे लोगों ने अवैध अतिक्रमण,बारिश से क्षतिग्रस्त सड़क,पेयजल,भूस्खलन से भवनों को बना खतरा,घरेलू एवं निजी भूमि विवाद, आर्थिक सहायता,मुआवजा आदि से जु़ड़ी 125शिकायतें रखी।जिनमें से अधिकतर शिकायतों का मौके पर समाधान किया गया। हर्रावाला में सार्वजनिक रास्ते में खंबे लगाकर अवैध रूप से तारबाड और कब्जा करने की शिकायत पर उपनगर आयुक्त को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए।वही भाटगढ़ी में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत पर एसडीएम को त्वरित कार्रवाई करने को कहा गया।बदामवाला में सड़क किनारे पानी की नाली बंद कर सड़क पर अतिक्रमण की शिकायत पर लोक निर्माण विभाग को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए। शिमला बाईपास रोड़ पर शेरपुर में निजी भूमि पर जबरदस्ती कब्जा किए जाने की शिकायत पर तहसीलदार को जांच करने को कहा गया।जागृति विहार निवासी व्यक्ति ने जमीन फ्रॉड की शिकायत करते हुए बताया कि उनसे 05लाख का बयाना लेन...