Skip to main content

Posts

Showing posts with the label administrative

जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने ‘‘सराकर जनता के द्वार‘‘ कार्यक्रम का रोस्टर किया जारी

हरिद्वार। जनपदवासियेां की समस्याओ का त्वरित निराकरण करने के उद्ेश्य से जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने‘‘सरकार जनता के द्वार‘‘कार्यक्रम का जनपदस्तरीय अधिकारियों का माह मई,2025 का रोस्टर जारी किया है जिसके तहत सम्बंधित जिलास्तरीय अधिकारी चयनित ग्राम में पहुँच कर ग्रामीणों की समस्या को सुनेगें तथा रात्रि विश्राम भी करेंगे इसके साथ क्षेत्र में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। उन्हेंाने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों का आदेश निर्गत करते हुए कहा कि सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में है जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए उनके द्वारा दर्ज समास्याओं का त्वति निराकरण भी करेगे जिससे सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम का उद्देश्य सफल हो सके। माह मई में रोस्टर जारी किया गया। रोस्टर के अनुसार अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय की गयी है। इन सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आवंटित ग्राम में किए गये भ्रमण के दौरान प्राप्त शिकायतों को पंजिका में दर्ज करने के उपरांत उनका समयबद्ध निस्तारण करना सुनिश्चित करेंगे।यदि शिकायत का निस्तारण जनपद/शासन स्तर से किया ...

लोकसेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी की परीक्षा 04 मई को,निषेधाज्ञा लागू

हरिद्वार । नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान ने अवगत कराया कि सचिव, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग,हरिद्वार के पत्रांक-16 (एस) दिनांक 21अप्रैल,2025 एवं पत्रांक-19 दिनांक 25 अप्रैल, 2025 के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग के अन्तर्गत समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा-2024 (वस्तुनिष्ठ प्रकृति) 04 मई,2025 को पूर्वान्ह 11.00 बजे से अपरान्ह 01.00 बजे तक नगर हरिद्वार के निम्नांकित परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जानी है। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा को नकल विहीन,सुव्यवस्थित,निर्विघ्न एवं शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से परीक्षा केन्द्रों के आस-पास 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू किये जाने की परिहार्यता हो सकती हैं। हरिद्वार नगर क्षेत्र के परीक्षा केन्द्र के आस-पास की 200मीटर की सीमा के अन्तर्गत जिला मजिस्टेªट हरिद्वार अथवा अपर जिला मजिस्टेªट हरिद्वार अथवा मेरी पूर्वानुमति के बिना पंाच या पांच से अधिक व्यक्ति समूह के रूप में एकत्रित नहीं होंगे और न ही कोई सार्वजनिक सभा करेंगे और न ही जुलूस आदि निकालेंगे। आदेश परीक्षा को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिग...

2 व 3 मई को यूसीसी पोर्टल पर पंजीकरण हेतु वृहद्ध स्तर पर कैम्पों का आयोजन

हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने अवगत कराया कि समान नागरिक संहिता 2025 के तहत् 26 मार्च,2010 के पश्चात जनपद के विवाहित सभी व्यक्यिों को यूसीसी पोर्टल पर विवाह पंजीकरण कराना अनिवार्य है।जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम प्रधानों की अध्यक्षता में 2 व 3 मई को यूसीसी पोर्टल पर पंजीकरण हेतु वृहद्ध स्तर पर कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने ग्राम प्रधानों की अध्यक्षता में आयोजित कैम्पो में अधिक से अधिक लोगों के पंजीकरण हेतु एवं पंजीकरण के दौरान सम्बन्धित व्यक्ति को सुविधा प्रदान करने हेतु सभी क्षेत्रीय कार्मिकों को कैम्प हेतु सकिय व परिणामजनक भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि एक निश्चित निर्धारित तिथि तक पोर्टल पर पंजीकरण हेतु शुल्क रू0 250.00 मात्र व सीएससी को देय शुल्क रु० 50.00 कुल रू० 300.00 निर्धारित है,इसके पश्चात लोगों को रू010,000.(दस हजार मात्र) तक विलम्ब शुल्क भी देना पड़ेगा और सभी सब रजिस्ट्रारों द्वारा ऐंसे पात्र छूटे हुए व्यक्तियों को नोटिस भी जारी किया जायेगा। जिलाधिकारी ने यूसीसी पोर्टल पर सभी पात्र व्यक्तियों के पंजीकरण हेतु स...

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की डिप्टी सेक्रेटरी सुश्री मोनिका ने किया निरीक्षण

हरिद्वार। भारत सरकार की राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम की डिप्टी सेक्रेटरी सुश्री मोनिका ने आज जनपद हरिद्वार के विकासखंड बहादराबाद का दौरा किया। इस दौरान (एनआरएलएम उन्होंने एवं ग्रामोत्थान परियोजना (आरईएपी) के अंतर्गत गठित महिला स्वयं सहायता समूहों, ग्राम संगठन एवं क्लस्टर लेवल फेडरेशन (सीएलएफ) की आजीविका गतिविधियों की जमीनी स्तर पर जाकर जानकारी प्राप्त की।ग्राम बहादराबाद में महिला समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स का अवलोकन किया गया,जिनमें फूल उत्पादन, दुग्ध उत्पादन,मशरूम,शहद,सिंघाड़ा,सिरका उत्पादन जैसे उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। इन उत्पादों की इकाई लागत,कच्चे माल की उपलब्धता,श्रम लागत,पूंजी निवेश एवं बैंक ऋण से जुड़ी जानकारी जिला परियोजना प्रबंधक संजय सक्सेना तथा समूह की महिलाओं द्वारा साझा की गई।इस अवसर पर गैर-कृषि आधारित गतिविधियों जैसे ज्वेलरी निर्माण डिजाइनिंग उत्पाद,धूप-अगरबत्ती,जूट व रेशे से बने उत्पादों पर भी डिप्टी सेक्रेटरी ने महिलाओं से विस्तार से जानकारी ली और इन व्यवसायों के विस्तारीकरण व विकास के लिए आवश्यकताओं का मूल्यांकन कर उसे शासन को उपलब्ध कराने हेतु संबंधि...

जिला योजना के लिए 30अप्रैल तक विकास कार्यो के प्रस्ताव भेजे-सीडीओ

हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे की अध्यक्षता में जिला योजना संरचना वर्ष 2025-26 की तैयारी की समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें कृषि,उद्यान,पशुपालन,डेरी, मत्स्य,उरेड़ा,समुदायिक विकास,लोक निर्माण विभाग,नलकूप विभाग,पंचायतीराज विभाग,लघु सिंचाई आदि विभागों की समीक्षा की गई।मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी विभागों को निर्देश दिये गये कि विगत वर्ष की धनराशि के अनुसार जिला योजना 2025-26 के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत किये जाय।इस वर्ष के प्रस्तावों में नवाचार/अभिनव कार्यों को ज्यादा से ज्यादा प्रस्तावित करने का प्रयास किया जाय।मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि सभी विभागों को 30अप्रैल तक प्रस्ताव तैयार कर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय को अनिवार्य रूप से प्रेषित कर दिये जाये,जो विभाग 30अप्रैल तक प्रस्ताव नहीं देंगे,उनका जिला योजना का बजट शून्य कर दिया जायेगा।

आपदा की स्थिति में प्रशासन की तैयारियों को परखने के लिए मॉक ड्रिल

गंगा में 10 के डूबने, भगदड में 15 के घायल होने पर आईआरएस सिस्टम किया एक्टिवेट हरिद्वार। चारधाम यात्रा को सुरक्षित एवं सुव्यस्थित व्यवस्था के मददे्नजर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ,जिला आपदा प्रबंधन व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया मॉक अभ्यास/मॉक ड्रिल। जिसके तहत सीसीआर के पीछे शिवपुल पर अत्यधिक भीड़ होने कारण भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। भगदड़ के कारण 15 लोग घायल हो गए जिसमें 01की घटनास्थल पर ही मृत्यु तथा 10लोगों की गंगा नदी में डूबने की सूचना प्राप्त हुई। मॉक ड्रिल हेतु आपदा कंट्रोल रूप से प्राप्त को 09ः40 पर सूचना प्राप्त हुए की हरिद्वार में सीसीआर के पीछे शिवपुल पर अत्यधिक भीड़ होने के कारण भगदड़ के स्थिति उत्पन्न हो गई,सूचना प्राप्त होते ही जिलाधिकारी के निर्देशन में 9ः45बजे आइआरएस सिस्टम को एक्टिवेट किया गया तथा जिला प्रशासन द्वारा 9ः48बजे रेस्पॉन्स किया गया अर्थात रेस्पॉन्स टाइम 8 मिनट के भीतर रहा। आपदा प्रबंधन टीम राहत एव बचाव कार्य के लिए घटना स्थल के लिए रवाना किया गया,जिला प्रशासन के अधिकारी,पुलिस,एसडीआरएफ, एनडीआरएफ,आपदा मित्र मेडिकल टीम ओर स्वयंसेवकों की टीम के द्वारा बचा...

जनपदस्तरीय चयन प्रक्रिया में 21अप्रैल को

हरिद्वार। जिला क्रीडा अधिकारी हरिद्वार,शाबाली गुरुंग ने बताया है कि खेल विभाग हरिद्वार द्वारा मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत 14 से 23वर्ष तक आयु के बालक एवं बालिकाओं की विकास खण्ड,नगर पालिका एवं नगर निगम स्तर पर चयन प्रक्रिया के पश्चात चयनित खिलाड़ियों के जनपदस्तरीय चयन प्रक्रिया में 21अप्रैल को बास्केटबाल,बैडमिन्टन, जूडो,वालीबॉल 22अप्रैल को कबड्डी,फुटबाल,ताईक्वांडों, हॉकी तथा 23अप्रैल को एथलेटिक्स, टेबल टेनिस,बाक्सिंग,कराटे खेलों में बैट्री एवं स्किल टैस्ट के माध्यम से चयन प्रक्रिया सम्पन्न की जायेगी।

जिनके पास दो शस्त्र लाईसेंस है,तत्काल एक जमा करायें,नही तो होगा निरस्त -जिलाधिकारी

हरिद्वार। जिला मजिस्ट्रेट कर्मेन्द्र सिंह ने अवगत कराया कि गृह विभाग के निर्देशों के क्रम में शस्त्र लाईसेंस के संबंध में एन.डी.ए.एल.पोर्टल के नोडल अधिकारी एवं जनपदों में विरासत के आधार पर स्थानान्तरित शस्त्रों तथा पोर्टल पर लम्बित शस्त्र आवेदनों पत्रों इत्यादि के सम्बन्ध में कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने बताया कि जनपद में 02 से अधिक शस्त्र धारित करने वाले शस्त्रधारकों से 01 शस्त्र जमा कराये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि इस माह के अन्त तक अवशेष 07 शस्त्रधारकों के शस्त्र जमा करा लिये जाये अथवा जमा न किये जाने की स्थिति में उनके लाईसेंस निरस्त किये जाने की कार्यवाही की जाये। साथ मंे यह भी निर्देशित किया गया कि वर्ष 2016 में एनडीएएल पोर्टल के प्रारम्भ होने पर जनपद के सभी लाईसेंसियों को यूआईएन आवंटित किये गये थे परन्तु कतिपय लाईसेंसियों को यूआईएन आवंटित होने से छूट गये हैं। ऐसे लाईसेंसियों को चिन्हित करते हुए उनकी संख्या से शासन को अवगत कराने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि जनपद में ऐसे समस्त धारकों से जिनके पास 02 से अधिक शस्त्र हैं,से 01शस्त्र तत्क...

पंचायत लामग्रन्ट के प्रधान को प्रधान पद से हटाया गया

हरिद्वार। जिला पंचायत राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह ने अवगत कराया कि पवन कुमार पुत्र श्री धर्मपाल निवासी ग्राम लामग्रन्ट विकास खण्ड भगवानपुर ने अपने शिकायती पत्र दिनांकित 06/09/2022 द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2022 में नव-निर्वाचित ग्राम प्रधान लामग्रन्ट श्रीमती परमजीत कौर निवासी ग्राम लामग्रन्ट विकास खण्ड भगवानपुर के विरूद्ध नामाकंन पत्र के साथ फर्जी शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने का आरोप लगाते हुए जॉच कराये जाने का अनुरोध किया गया। उक्त शिकायती पत्र की जाँच उप जिलाधिकारी,भगवानपुर द्वारा सहायक विकास विकास अधिकारी (पं०) भगवानपुर से करायी गई।सहायक विकास अधिकारी (पं०) भगवानपुर द्वारा अपने पत्र दिनांक 16/11/2022 द्वारा जॉच आख्या उप जिलाधिकारी,भगवानपुर को प्रेषित की की गई।जॉच अधिकारी /सहायक विकास अधिकारी (पं०) भगवानपुर की जाँच आख्यानुसार जिला विद्यालय निरीक्षक, सहारनपुर के कार्यालय पत्र संख्या-11301 दिनांक 04/11/2022 द्वारा अवगत कराया गया कि श्रीमती परमजीत कौर पुत्री महेन्द्र सिंह कौर के द्वारा एच०ए०वी० इण्टर कॉलेज में प्रवेश व अध्ययन नहीं किया गया है। जिला विद्याल...

राष्ट्रीय प्रवासी छात्रवृत्ति योजना के तहत करें आवेदन

हरिद्वार। जिला समाज कल्याण अधिकारी अभिजीत सिंह ने अवगत कराया है कि उपयुक्त विषयक संयुक्त सचिव,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय,नई दिल्ली भारत सरकार के पत्र 11015 दिनाँक 24.मार्च 2025 के द्वारा अवगत कराया गया है कि भारत सरकार के द्वारा समाज के बंचित वर्गों के छात्रो के शैक्षणिक,सामाजिक-आर्थिक विकास के लिये राष्ट्रीय प्रवासी छात्रवृत्ति (नेशनल आवर्नस स्कॉलरशिप) योजना संचालित की गयी है। योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति,विमुक्त घुमन्तु,अर्द्धघुमन्तु जनजाति,भूमिहीन कृषि मजदूरी और पारम्परिक कारीगर समुदायों के छात्र/छात्राओं को परास्नातक या पीएचडी डिग्री के लिये विदेशो के शीर्ष 500 विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा प्राप्त किये जाने हेतु सहायता प्रदान की जाती हैं। योजनान्तर्गत वर्ष 2025-26 के लिये आवेदन पत्र प्राप्त किये जा सकते है।

जिनके पास दो शस्त्र लाईसेंस है,तत्काल एक जमा करायें,नही तो होगा निरस्त -जिलाधिकारी

हरिद्वार। जिला मजिस्ट्रेट कर्मेन्द्र सिंह ने अवगत कराया कि गृह विभाग के निर्देशों के क्रम में शस्त्र लाईसेंस के संबंध में एन.डी.ए.एल.पोर्टल के नोडल अधिकारी एवं जनपदों में विरासत के आधार पर स्थानान्तरित शस्त्रों तथा पोर्टल पर लम्बित शस्त्र आवेदनों पत्रों इत्यादि के सम्बन्ध में कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने बताया कि जनपद में 02 से अधिक शस्त्र धारित करने वाले शस्त्रधारकों से 01 शस्त्र जमा कराये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि इस माह के अन्त तक अवशेष 07 शस्त्रधारकों के शस्त्र जमा करा लिये जाये अथवा जमा न किये जाने की स्थिति में उनके लाईसेंस निरस्त किये जाने की कार्यवाही की जाये। साथ मंे यह भी निर्देशित किया गया कि वर्ष 2016 में एनडीएएल पोर्टल के प्रारम्भ होने पर जनपद के सभी लाईसेंसियों को यूआईएन आवंटित किये गये थे परन्तु कतिपय लाईसेंसियों को यूआईएन आवंटित होने से छूट गये हैं। ऐसे लाईसेंसियों को चिन्हित करते हुए उनकी संख्या से शासन को अवगत कराने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि जनपद में ऐसे समस्त धारकों से जिनके पास 02 से अधिक शस्त्र हैं,से 01शस्त्र तत्क...

सराय में शिफ्ट होंगी मीट की दुकानें

हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र में चल रही मीट की दुकानों को जल्द ही सराय क्षेत्र में शिफ्ट कर दिया जाएगा। नगर निगम द्वारा सराय क्षेत्र में साठ दुकानों को निर्माण कराया जा रहा है और दुकानों को शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। मुख्य नगर आयुक्त नंदन कुमार ने बताया कि नगर निगम में मीट की 57दुकानें रजिस्ट्रर्ड हैं। शहरी क्षेत्र में मांस की दुकानों की वजह से आ रही समस्याओं को देखते हुए लंबे समय से दुकानों को शिफ्ट करने की मांग की जा रही थी।इसको देखते हुए सराय में 60दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है। दुकानों का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। जल्द ही सभी दुकानों को सराय क्षेत्र में शिफ्ट कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि ज्वालापुर क्षेत्र में चल रही मांस की दुकानों को लेकर अकसर विरोध सामने आता रहता है।पशु कटान से गंगा प्रदूषित होने के आरोप भी लगातार लगते रहे हैं।धार्मिक संगठनों ओर स्थानीय लोगों की और से धार्मिक भावनाएं आहत होने और गंदगी का हवाला देते हुए दुकानों को अन्यंत्र शिफ्ट करने की मांग प्रशासन से की जा रही थी। 

जेल अधीक्षक ने 15बंदी एच.आई.वी. पॉजिटिव का किया खण्डन बताया भ्रामक सूचना

हरिद्वार। वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने अवगत कराया कि कुछ समाचार चैनल एवं सोशल मीडिया ग्रुप में यह खबर प्रसारित हो रही है कि 07.04.2025 को जिला कारागार ,हरिद्वार में आयोजित हेल्थ कैम्प में 15बंदी एच.आई.वी. पॉजिटिव निकले। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि यह खबर तथ्यहीन एवं भ्रामक है,07.04.2025 को आयोजित हेल्थ कैम्प में टी.बी.की जांच हुई थी,न कि एच०आई०वी० की। इस सम्बंध में उन्होंने अवगत कराया है कि समय-समय पर कारागार में प्रवेश करने वाले प्रत्येक बंदी का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है,जिसके अन्तर्गत एच०आई०वी० का भी परीक्षण किया जाता है। समय-समय पर आये 23 बंदियों में एचआईवी के लक्षण मिले थे,उक्त 23 बंदियों में से कुछ बंदी लगभग 05 माह,कुछ 06 माह,कुछ 02 माह,कुछ 01 माह से कारागार में निरूद्ध हैं तथा 01 बंदी जो कि लगभग 10 वर्ष से इस कारागार में निरूद्ध है,भी एच०आई०वी०पॉजिटिव है। एच.आई.वी. पॉजिटिव पाये गये उक्त बंदी का ए०आर०टी० सेंटर से उपचार किया जा रहा है।

जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने किया गेहँू की फसल की कटाई का निरीक्षण

हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने ग्राम सहदेवपुर शहवाजपुर गेहँू की फसल की कटाई का निरीक्षण किया।प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत जिलाधिकारी ने चयनित राजस्व ग्राम सहदेवपुर शहवाजपुर तहसील हरिद्वार में रैपडम पद्धति के तहत चयनित कास्तकार कुलवंत सिंह पुत्र सतोख सिंह निवासी सहदेवपुर के खेत में पहुँच कर गेहूँ की फसल की कटाई कर क्राप कटिंग का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने किसान कुलवंत सिंह की कुशलक्षेम पूछी तथा उनके द्वारा उत्पादित की जा रही फसलों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने किसानो से वार्ता करते हुए कहा कि राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कई महत्वकांक्षी योजनाएं संचालित की जा रही है,जिसका उन्होने लाभ लेने की अपेक्षा की।इस अवसर पर सहायक राजस्व निरीक्षक रमेश चन्द्र ने अवगत कराया कि कुलवंत सिंह के खेत नम्बर 498पर गेहँू की फसल का क्रॉप कटिंग प्रयोग किया गया जिसमें एक समबाहु त्रिभुज की आकृति जिसका क्षेत्रफल 43.3वर्ग मीटर होता है त्रिभुजाकार आकृति से गेहूँ फसल 31.200 किलो ग्राम प्राप्त हुई,जो की औसत उपज से अधिक है।इस अवसर पर सहा भूलेखाधिकार...

रेशम व्यवसाय को किसानों के प्रति और अधिक लाभकारी बनाया जाने के लिए प्रयास किये जाये- मुख्य विकास अधिकारी

हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंण्डे द्वारा सहायक निदेशक,रेशम एवं कोया बाजार पथरी का निरीक्षण किया गया।मुख्य विकास अधिकारी द्वारा रेशम कीटपालन,कोया उत्पादन से सम्बन्धित कार्यों की विस्तृत जानकारी ली गयी एवं उपस्थित किसानों से वार्ता की गयी। किसानों की ओर से कोया उत्पादन एवं कोया मूल्यों को लेकर आये सुझावों को गम्भीरतापूर्वक सुना गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा रेशम विभाग को निर्देश दिये गये कि रेशम व्यवसाय को किसानों के प्रति और अधिक लाभकारी बनाया जाने के लिए प्रयास किये जायें।मुख्य विकास अधिकारी द्वारा रेशम विभाग से सम्बन्धित तकनीकी जानकारी प्राप्त करने के पश्चात रेशम उत्पादन की सम्भावनाओं को देखते हुए जनपद में शहतूत के क्षेत्र को विस्तार करने तथा रेशम उत्पादन के सम्बन्ध में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये गये।रेशम कीटपालन कार्यों को मनरेगा से जोडने एवं खाली पड़ी हुई ग्राम सभा की जमीनों को चिन्हित कर मनरेगा से शहतूत के पौधों के वृक्षारोपण के निर्देश दिये गये।रेशम विभाग को यह भी निर्देश दिये गये कि व्यवसायिक स्तर पर कोया उत्पादन करने के लिये रेशम से सम्बन्धित क...

सभी बच्चों को निर्धारित मानकों अनुसार ही कृमि की दवाई खिलाई जाए-कर्मेंद्र सिंह

हरिद्वार। जनपद में कृमि के कारण एक भी बच्चा प्रभावित न हो।यह निर्देश जिला अधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने जिला कार्यालय सभागार में कृमि मुक्ति दिवस हेतु की जा रही तैयारी की समीक्षा बैठक लेते हुए दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि गंभीर कृमि संक्रमण से दस्त,पेट में दर्द,कमजोरी,उल्टी और भूख ना लगे सहित कई लक्षण दिखाई देते हैं,बच्चे में कृमि की मात्रा जितनी अधिक होगी संक्रमित बच्चों में उतने ही अधिक लक्षण दिखाई देंगे। उन्होंने कहा कि बच्चों में डिवर्मिंग से होने वाले फायदों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि डिवर्मिंग से रोग प्रतिरोधक शक्ति में वृद्धि होगी,स्वास्थ्य और पोषण में सुधार होगा यह नींद एनीमिया में नियंत्रण होगा समुदाय में कृषि व्यापकता में कमी आएगी। सीखने की क्षमता और कक्षा में उपस्थिति में सुधार होगा,वयस्क होने पर काम करने की क्षमता में वृद्धि होगी। जिलाधिकारी कहां कि जनपद में एक भी बच्चा कृषि की दवा एल्बेंडाजोल खाने से वंचित न रहे सभी बच्चों को निर्धारित मानकों अनुसार ही दवाई खिलाई जाए। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि दवाई खाने के बाद बच्चों में अस्थाई तौर पर परिलक्षित होने वाले लक...

छात्र-छात्राओं के बेहतर भविष्य के लिये स्वस्थ्य और पोषित होना अति आवश्यक -कर्मेन्द्र सिंह

हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने जनता तथा सभी निजी विद्यालय प्रबंधों से अपील करते हुए कहा कि समस्त छात्र-छात्राओं के बेहतर भविष्य के लिये स्वस्थ्य और पोषित होना अति आवश्यक है। परन्तु एक चिन्ता का विषय यह है कि राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 (वर्ष 2019-21) के अनुसार राज्य में लगभग हर दूसरे बच्चे और किशोर- किशोरी में अनीमिया अर्थात,खून की कमी है। उन्होंने कहा कि अनीमिया की व्यापकता से बचाव व उपचार हेतु स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय,भारत सरकार के दिशा- निर्देशानुसार,राज्य सरकार द्वारा जनपद में अनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत समस्त विद्यालयों व आंगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से साप्ताहिक आयरन फोलिक एसिड अनुपूरक गोलियाँ निःशुल्क खिलायी जा रही है।अनीमिया से संबन्धित जागरूकता व उपचार हेतु हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।अनीमिया के विरुद्ध इस जन-आंदोलन में सभी विद्यालयों, निजी विद्यालय संगठनों,अभिभावकों और समुदाय के लोगों का सक्रिय सहयोग अत्यंत आवश्यक है और अनीमिया मुक्त समाज के लिए इन सभी का प्रभावी मार्गदर्शन कर सकते हैं।चूंकि 50प्रतिशत अनीमिया आयरन की कमी के कारण होता है...

देर से बनने वाले जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में होंगे आवेदन

हरिद्वार। नगर निगम के जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र कार्यालय में देर से प्रमाण पत्र बनवाने वालों को अब रोशनाबाद एसडीएम कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। मेयर किरन जैसल ने डीएम से मुलाकात कर इस प्रक्रिया के लिए सिटी मजिस्ट्रेट को अधिकृत करने की मांग की थी। डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट को इसके लिए अधिकृत कर दिया है। अब नगर निगम से पास सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में आवेदन किए जा सकेंगे। 21दिन के बाद जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने वालों को एसडीएम कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते थे।मेयर किरण जैसल के प्रयासों के बाद जिलाधिकारी द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट को अधिकृत किए जाने के बाद अब लोगों को रोशनाबाद के चक्कर नहीें काटने पड़ेंगे।

चारधाम यात्रा को व्यवस्थित तरीके से संचालन हेतु आपसी समन्वय से कार्य करना सुनिश्चित करें- कर्मेन्द्र सिंह

हरिद्वार । चारधाम यात्रा सीजन को सरल,सुगम व व्यवस्थित तरीके से संचालन हेतु सभी अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने जिला कार्यालय सभागार में चारधाम यात्रा तैयारियों की समीक्षा बैठक लेते हुए दिये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि चारधाम यात्रा को सरल,सुगम,सुरक्षित तथा व्यवस्थित तरीके से संचालित किया जाये,ताकि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। ऋषिकुल मैदान में पंजीकरण केन्द्र खोला जाये तथा पंजीकरण हेतु 25-25 कार्मिकों की तैनाती की जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि आवश्यकता पड़ने पर 03 शिफ्टों में पंजीकरण हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित की जायें कि आवश्यकता पड़ने पर तत्काल शिफ्ट लगाई जा सकें।उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि ऋषिकुल मैदान में संचालित होने वाले पंजीकरण केंद्र की सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाए साथ ही पेयजल,विद्युत,साफ-सफाई और मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था चाक चौबंद हो। उन्होंने सभी क्षेत्रों की व्यवस्थाओं हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित करने तथा ऋषिकुल मैदान,...

मुख्य विकास अधिकारी ने की चिकित्सा प्रबन्धन समिति के कार्यों की समीक्षा

हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारसन में वित्तीय वर्ष 2024-25 में हुये चिकित्सा प्रबन्धन समिति के कार्यों की समीक्षात्मक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारसन की चिकित्सा सेवाओं के सुदृढीकरण के लिये वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु प्रस्तावित विभिन्न मदों से किये जाने वाले कार्यं जैसे सीएसआर मद से 02 ऐ.सी,02 कुलर,01वाटर प्योरिफायर,01ऑयल हिटर,प्रतिक्षा क्षेत्र में मरीजों के बैठने हेतु 06 बैन्च(03स्टील 03सीटर,03सीमेंट बैन्च),04रिवोल्विंग चेयर,10 ऑफिस चेयर,02वैस्कटॉप कमप्युटर,10सीलिंग फैन,01स्वीपर बढ़ाने हेतु,सम्पूर्ण चिकित्सा भवन की पुताई एवं टाइप समस्त आवासों की मरम्मत के कार्य का एस्टीमेट बनवाने हेतु जेइ.आर.ई.एस. से कराने हेतु खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया।् एस्टीगेट को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला योजना के अन्तर्गत कराये जाने हेतु पत्र प्रेषित करने के लिये अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को निर्देशित किया गया,जीर्णक्षीर्ण अवस्था में पड़े पुराने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन का धवस्तीकरण कराने हेतु उचित कार्य...