Skip to main content

Posts

Showing posts with the label administrative

मुख्य विकास अधिकारी ने किया सोलर स्ट्रीट लाइट परियोजना का शिलान्यास

हरिद्वार। ग्राम पंचायत इब्राहिमपुर मसाही में सोलर स्ट्रीट लाइट परियोजना का शुभारंभ किया गया। पेनासॉनिक कंपनी के कॉर्पाेरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) कार्यक्रम के तहत,गाँव में 128 सोलर स्ट्रीट लाइटें स्थापित की जा रही हैं। परियोजना का शिलान्यास मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती आकांक्षा कोण्डे द्वारा किया गया।यह पहल गाँव के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार लाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। सोलर स्ट्रीट लाइटों की स्थापना से गाँव में रात के समय आवागमन सुगम और सुरक्षित होगा ,जिससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी।विशेषकर,महिलाओं और बच्चों को अंधेरे में बाहर निकलने में होने वाली असुविधा से मुक्ति मिलेगी।यह परियोजना केवल प्रकाश प्रदान करने तक सीमित नहीं है,बल्कि यह हरित ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। सोलर ऊर्जा के प्रयोग से गाँववासी पर्यावरण के प्रति अधिक जागरूक होंगे और स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में आगे बढ़ेंगे। इस अवसर पर ग्राम प्रधान इब्राहिमपुर मसाही,परियोजना निदेशक,डी.आर.डी.ए.,पेनासॉनिक कंपनी के प्रतिनिधि,वरिष्ठ परियोजना अधिकारी,उरेडा,हरिद्वा...

हाईकोर्ट के आदेश के बाद 20स्टोन क्रेशर को प्रशासन ने किया सील

हरिद्वार। नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में हरिद्वार जनपद में गंगा किनारे संचालित 48 स्टोन क्रेशरों पर कार्रवाई जारी है। एडीएम के नेतृत्व में बनी संयुक्त टीम ने भोगपुर क्षेत्र अवैध रूप से संचालित क्रशरों के बिजली पानी के कनेक्शन काटने के साथ प्लांट के मुख्य गेट को भी सील किया। अब तक टीम की ओर से करीब 20स्टोन क्रेशर पर कार्रवाई की जा चुकी है। इस मामले में हरिद्वार के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक सप्ताह के भीतर एक्शन टेकन रिपोर्ट देनी है।

आकांक्षा हाट आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने किया आकांक्षा हाट का निरीक्षण हरिद्वार। हरिद्वार में सीसीआर टावर के सामने आयोजित नीति आयोग के संपूर्णता अभियान के अंतर्गत आकांक्षा हाट का जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने संयुक्त रूप से भ्रमण और निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी स्टालों पर जाकर महिला समूह द्वारा प्रदर्शित उत्पादों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करते हुए स्वयं भी कुछ उत्पाद क्रय किए। जिलाधिकारी ने महिला समूह की हौसला अफजाई एवं सराहना की। उन्होंने कहा कि महिला समूह द्वारा तैयार किए जा रहे स्थानीय उत्पादों से जनपद एक अलग पहचान बना रहा है, जिसके लिए उन्होंने तैयार किए जा रहे उत्पादों की बेहतर ढंग से पैकेजिंग करने को भी कहा।इस अवसर पर जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उत्तराखंड की पारंपरिक पहाड़ी टोपी खरीद कर और उसे पहनकर उत्तराखण्ड की संस्कृति के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया।आकांक्षा हाट 28 जुलाई से 2 अगस्त 2025 तक चलेगा। पिछले तीन दिनों में इस हाट में कुल 1लाख 9सौ...

डेंगू से बचाव के लिए अभी से तैयारी कर ली जाए-जिलाधिकारी मयूर दीक्षित

हरिद्वार जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा बैठक ली। जिसमें जिलाधिकारी के द्वारा निम्नलिखित बिंदुओं पर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने निर्देश दिए की समस्त हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं का चिकित्सा अधीक्षकों के द्वारा फॉलो अप किया जाए साथ ही सरकारी प्रश्न केंद्रों में आशा कार्यकत्रियों ओर आ.न.न के सहयोग से काउंसलिंग कर सरकारी चिकित्सा इकाइयों में प्रसव बढ़ाएं जाए। उन्होंने जनपद में होने वाली समस्त मातृ मृत्यु का ऑडिट कर ऑडिट पत्रावली मुख्य चिकित्सा अधिकारी को रिपोर्ट कर अगली बैठक में ससमय प्रस्तुत की जाए।उन्होंने जिले के सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए है कि अगस्त में डेंगू के मरीजों की संख्या में हर बार इजाफा हो जाता है इसीलिए अभी से ही डेंगू की बीमारी की तैयारी कर ली जाए।बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर०के.सिंह,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अलोक तिवारी,डॉ अशोक कुमार तोमर,डॉ अनिल वर्मा,जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.कोमल ,सामुदायिक स्वास्थ्य केदो के चिकित्सा अ

अतिक्रमण के विरूद्ध गरजी जेसीबी,3130वर्ग मीटर से अधिक भूमि कराई गई कब्जामुक्त

हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अतिक्रमण के विरूद्ध दिये गये आदेशों को कियान्वित करते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में बुधवार को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया।तहसील रूड़की के अन्तर्गत लण्ढौरा मार्ग पर नायब तहसीलदार यूसुफ अली के नेतृत्व में अतिक्रमण के विरूद्ध चलाये गये अभियान में खसरा नम्बर 129से 2510वर्ग मीटर भूमि कब्जा मुक्त कराते हुए सरकारी भूमि का बोर्ड लगाया गया। तहसील भगवानपुर के झीड़ियानग्रंट गांव में अंबेडकर पार्क की भूमि खसरा नंबर 390क्षेत्रफल 620वर्ग मीटर पार्क की भूमि को पुलिस बल की सहायता से अतिक्रमण मुक्त कराकर कब्जा ग्राम प्रधान एवं ग्रामसभा को दे दिया गया है।नौकराग्रांट गांव में अवैध कब्जेदार जोगेश कम्बोज पुत्र सेवाराम व सरदार मित्तर सिंह पुत्र मलखान के द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से किया गया पक्का निर्माण जेसीबी के द्वारा ध्वस्त करते हुए कब्जामुक्त किया गया।कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार भगवानपुर अनिल गुप्ता,राजस्व निरीक्षक लेखचंद गुप्ता,पटवारी सुभाष चौहान,ललित कुमार राजस्व निरीक्षक ओमप्रकाश लेखचंद गुप्ता तथ...

आकांक्षा हाट महिला सशक्तिकरण की ओर एक महत्वपूर्ण कदम- श्रीमती आकांक्षा कोंडे

हरिद्वार। नीति आयोग के 6-दिवसीय संपूर्णता अभियान के तहत हरिद्वार में आकांक्षा हाट का भव्य शुभारंभ हुआ। इसका मुख्य उद्देश्य स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सशक्त बनाना है। आज,मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती आकांक्षा कोंडे ने व्यक्तिगत रूप से इस हाट का भ्रमण किया और महिला सशक्तिकरण की दिशा में इस महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत की। उनकी पहल पर यह हाट हर की पौड़ी स्थित सीसीआर टावर के सामने 2अगस्त तक चलेगी। आज ,हाट के दूसरे दिन,विभिन्न प्रकार के उत्पाद जैसे डेयरी उत्पाद,जूट के बैग, हस्तनिर्मित वस्त्र, शहद,सिंघाड़े के आटे के बिस्कुट,लिप्पन आर्ट और राखियाँ आगंतुकों के बीच आकर्षण का केंद्र रहे। कुल 8स्टॉलों पर शानदार बिक्री दर्ज की गई,जो इस पहल की सफलता का स्पष्ट संकेत है। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने हाट का जायजा लेते हुए महिलाओं से मुलाकात की और उनके उत्साह को बढ़ाया।यह प्रयास महिलाओं के कौशल को पहचानकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।उन्होंने महिला उद्यमियों से मिलकर उनके उत्पादों की सराहना उन्हें शुभकामनाएं भी दीं।जिला प्रशासन,नीति आयोग और ग्रामोत्थान (रीप)परियोजना के...

नदी महोत्सव के जरिये गंगा स्वच्छता के लिए आयोजित किये जायेंगे विभिन्न कार्यक्रम

हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में जनपद में नमामि गंगे परियोजना के तहत नदी महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने नमामि गंगे घाट,चंडी पुल पर किया। कार्यक्रम में जिलास्तरीय अधिकारी ,नगर निगम एवं नमामि गंगे परियोजना के अधिकारी एवं कार्मिक स्वच्छता एवं श्रमदान अभियान में शामिल हुए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने कहा कि मां गंगा एवं उसकी सहायक नदियों को साफ एवं स्वच्छ रखने एवं नदियों के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए जनपद में आज से सितंबर 2025तक ग्राम स्तर तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जायेंगे जिसमें मां गंगा के सभी घाटों की सफाई कराई जायेगी इसके साथ ही ग्राम स्तर तक भी नमामि गंगे परियोजना एवं जिला पंचायत राज विभाग की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा,जिसमें लोगों को नदियों को साफ एवं स्वच्छ रखने एवं सिंगल यूस प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा।उन्होंने अवगत कराया की नदियों के संरक्षण में मानव जीवन के योगदान के संबंध में शिक्षा विभाग के माध्यम से छात्र एवं छात्राओं से निबंध एव...

उप जिला मजिस्ट्रेट ने दुर्घटना की मजिस्ट्रियल जांच की शुरू

हरिद्वार। मंशादेवी मार्ग पर रविवार को हुई भगदड़ की घटना की मजिस्ट्रेटी जांच शुरू हो गयी है। उप जिला मजिस्ट्रेट जितेंद्र कुमार ने बताया 27जुलाई को मंशा देवी मन्दिर के पैदल मार्ग पर समय लगभग 09,00बजे प्रातःअचानक से हुई भगदड में मृतक श्रद्धालुओं एवं सामान्य तथा गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं/व्यक्तियों के सम्बन्ध में हुई घटना की मजिस्ट्रीयल जाँच हेतु जिला मजिस्ट्रेट के द्वारा अधोहस्ताक्षरी को जाँच अधिकारी नामित करते हुए 15 दिन के अन्दर जाँच आख्या उपलब्ध कराये जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। अतः एतदद्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि उक्त घटना के सम्बन्ध में, यदि कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार का मौखिक अथवा अभिलेखीय साक्ष्य एवं बयान प्रस्तुत करना चाहता है या लिखित रूप में अपना बयान दर्ज कराना चाहता है,तो वे एक सप्ताह के अन्दर किसी भी कार्य दिवस में कलेक्ट्रेट भवन रोशनाबाद,स्थित उपजिला मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी हरिद्वार के कार्यालय में अपने बयान दर्ज करा सकता है अथवा सूचना प्रस्तुत कर सकता है।

मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना के चयन को लेकर बैठक

हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना के चयन के सम्बन्धित बैठक की गई। परियोजना निदेशक द्वारा योजना के उद्देश्य और शासन के निर्देश से अवगत कराया गया। खंड विकास अधिकारियों द्वारा चिन्हित ग्राम के विषय में जानकारी पूर्ण न होने के कारण मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त बीडीओ को निर्देश दिए गए फिर से एक बार शासन द्वारा निर्गत निर्देशों के क्रम में सभी मापदंड का परीक्षण करके विस्तृत प्रस्तुतीकरण एक सप्ताह में प्रस्तुत करेंगे। इसके उपरांत अंतिम रूप से जनपद के दो ग्राम का चयन किया जाएगा। बैठक में परियोजना निदेशक और सहायक परियोजना निदेशक डीआरडीए के साथ खंड विकास अधिकारी बहादराबाद,भगवानपुर.लक्सर.खानपुर,नारसन और रुड़की उपस्थित थे।

नीति आयोग के संपूर्णता अभियान के तहत हरिद्वार में आकांक्षा हाट का सफल आगाज़’

हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती आकांक्षा कोण्डे के दिशा निर्देशन में नीति आयोग के 8-दिवसीय संपूर्णता अभियान के तहत जनपद हरिद्वार में आज आकांक्षा हाट का भव्य शुभारंभ हुआ। हर की पौड़ी स्थित सीसीआर टावर के सामने 2 अगस्त तक चलने वाली इस हाट का मुख्य उद्देश्य स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों को एक मंच प्रदान कर स्थानीय महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।आकांक्षा हॉट की नोडल अधिकारी और सहायक परियोजना निदेशक नलिनीत घिल्डियाल ने बताया कि जनपद की मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती आकांक्षा कोण्डे के निर्देशन और मार्गदर्शन में यह आठ दिवसीय आकांक्षा हाट का आयोजन किया जा रहा है।आज पहले दिन,विभिन्न प्रकार के उत्पाद आकर्षण का केंद्र रहे,जिनमें डेयरी उत्पाद,जूट के बैग व वस्तुएँ, हस्तनिर्मित वस्त्र,चुनरियाँ, शहद,सिंघाड़े के आटे के बिस्कुट,लिप्पन आर्ट और राखियाँ शामिल थे।कुल 8स्टॉलों के माध्यम से आज 26 हजार 720की शानदार बिक्री दर्ज की गई,जो इस पहल की सफल शुरुआत का स्पष्ट संकेत है।उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन,नीति आयोग और ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के संयुक्त सहयोग से आयोजित यह हाट महिल...

आमजन की समस्याओं के निराकरण में किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं होनी चाहिए- डीएम

जनसुनवाई कार्यक्रम में फरियादियों ने विभिन्न विभागों से संबंधित 43समस्याएं दर्ज कराई  हरिद्वार। जनपदवासियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जनसुनवाई कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों द्वारा जल भराव, पेयजल,अतिक्रमण, भूमी के विवाद,विद्युत,सड़क आदि से संबंधित 43 समस्याएं दर्ज कराई गई।जिसमें 16समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया शेष समस्याओं को त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया। जनसुनवाई कार्यक्रम में अवैध अतिक्रमण तथा अवैध कब्जा किये जाने की शिकायतें ज्यादा रही। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनसुनवाई में जनता द्वारा जो भी समस्याएं दर्ज कराई जा रही है,उन समस्याओं को त्वरित एवं समयबद्धता के साथ निराकरण करना सुनिश्चित करे। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही एवं स्थिलता नहीं होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए है कि जिन समस्याओं पर स्थलीय निरीक्षण ,मुआयना किया जाना है,तत्काल मौके पर जाकर आवश्यक करवाई करना सुनिश्चित करे। इसकी आख्या जिलाकार्यालय को भी उपलब्ध कराना ...

उप जिला मजिस्ट्रेट, करेंगे मनसा देवी मंदिर मार्ग पर मची भगदड़ की जांच

हरिद्वार। स्थित मंशा देवी मन्दिर के पैदल मार्ग पर समय लगभग 9.00 बजे प्रातः अचानक से हुई भगदड में मृतक श्रद्धालुओं एवं सामान्य तथा गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं/व्यक्तियों के संबंध में हुई घटना की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु उप जिलाधिकारी/उप जिला मजिस्ट्रेट,हरिद्वार को जांच अधिकारी नामित किया जाता है।उप जिलाधिकारी/उप जिला मजिस्ट्रेट, हरिद्वार को निर्देशित किया जाता है कि वे सम्पूर्ण घटना क्रम के संबंध में विस्तृत रूप से मजिस्ट्रीयल जांच पूर्ण करते हुए 15दिवस के अन्दर अधोहस्ताक्षरी को निर्धारित समयान्तर्गत उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए भीड़ प्रबन्धन और सुरक्षा व्यवस्थाओं के संबंध में भी अपनी आख्या एवं सुझाव अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे

कॉवड़ मेला- 2025 स्वयं सहायता समूहों ने किया अच्छा व्यवसाय

हरिद्वार। जनपद में 11 से 23 जुलाई तक चले कॉवड़़ मेला के दौरान स्वयं सहायता समूहों ने अच्छा खासा कारोबार किया और अपनी आय में वृद्धि की। 23 जुलाई तक सभी स्ऑल्स में कुल मिलाकर 41लाख 57 हजार 500(41,57,500) के लगभग बिकी की गई,जनपद हरिद्वार के सभी 6 विकासखण्डों के 21कलस्टर लेवल फेडरेशन (सी०एल०एफ०) के 33 से अधिक ग्राम संगठनों के 48स्वयं सहायता समूहों द्वारा विभिन्न स्थानों पर कैंटीन,जुस,पानी,फल,व नाश्ता, भोजन,जूट और कपडे के बैग,कपडों,भोला कुर्ते और स्टॉल,कॉवड बनाने,आदि से सम्बन्धित स्टॉल लगाये गये।लक्सर विकासखण्ड के अन्तर्गत आदर्श सी.एल.एफ.के राधे-राधे ग्राम संगठन,ग्राम पंचायत अकोडा कलां के बेबी स्वयं सहायता समूह से करिश्मा द्वारा हर-की-पैडी पर घटाघर के निकट काँवंड बनाने की स्टॉल लगाई गई थी,इस क्षेत्र में दुकान मिलना आसान नहीं है,करिश्मा ने किराये पर,कावड मेला अवधि के लिए दुकान ली और उनकी काफी अच्छी बिकी हुई,उन्होंने कावड़ और उससे संबंधित अन्य वस्तुओं की बिक्री कर सबसे अधिक बिकी करने वाले स्वयं सहायता समूह/सदस्य के रूप में नाम दर्ज कराया। हीरा ग्राम संगठन के एकता स्वयं सहायता समूह,ग्राम सीधडू स...

ग्रामोत्थान (रीप)परियोजना के सहयोग से संचालित आउटलेट का सीडीओ ने किया निरीक्षण

हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती आकांक्षा कोंडे ने विकासखंड नारसन के श्रीराधे कृष्णा सीएलएफ के अंतर्गत माही स्वयं सहायता समूह द्वारा स्थापित डेयरी और माही मिल्क बार का भौतिक भ्रमण और निरीक्षण किया।यह पहल ग्रामोत्थान (रीप)परियोजना के सहयोग से सीबीओ स्तर के उद्यमों के तहत स्थापित की गई है,जो ग्रामीण क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण कदम है। ग्रामोत्थान परियोजना के सहयोग से नारसन ब्लॉक के सिकंदरपुर मवाल गांव की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम की है। सीएलएफ और समूह की महिलाओं ने सीडीओ को बताया कि पहले समूह की महिलाएं अत्यंत सूक्ष्म स्तर पर दुग्ध उत्पादन का कार्य कर रही थीं। ग्रामोत्थान परियोजना द्वारा माही स्वयं सहायता समूह को ग्राम मुंडलाना में स्थापित श्रीराधे कृष्णा सी.एल.एफ.से वर्ष 2023-24 में समूह को इंडियन ओवरसीज बैंक द्वारा 3,00,000 का ऋण दिलाया गया।इस वित्तीय सहायता से समूह के पास कार्यशील पूंजी और स्थायी पूंजी का अभाव समाप्त हो गया,जो उनके व्यवसाय के विस्तार में बाधा बन रहा था।आज,माही स्वयं सहायता समूह पूर...

अवैध खनन के विरुद्ध जिलाधिकारी का सख्त एक्शन

राज्य को राजस्व हानि पहुंचाने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही डीएम हरिद्वार।सरकार को राजस्व की हानि पहुॅचाने वालों के विरूद्ध जिलाधिकारी मयूर दीक्षित सख्ती से कार्यवाही कर रहे हैं। जिला खान अधिकारी काजिम रजा ने अवगत कराया कि जिलाधिकारी को विभिन्न माध्यम से अवैध खनन की शिकायतें प्राप्त हो रही थी,जिसका जिलाधिकारी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए उन्हें छापेमारी के निर्देश दिए।जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम उनके द्वारा टीम गठित की गई तथा दिनांक 23जुलाई 2025 को रात्रि 02ः15 बजे रात्रि को जनपद हरिद्वार तहसील के ग्राम सहदेवपुर हरदेवपुर उर्फ रानीमाजरा में अवैध खनन में विभागीय दल के द्वारा मै०श्रीशिव शक्ति स्टोन केशर का औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण के समय पाया गया कि मै०श्रीशिव शक्ति स्टोन क्रेशर को दिनांक 10जुलाई 2025 को सीज किया गया है। क्रेशर को सीज किये जाने के उपरान्त भी क्रेशर स्वामी के द्वारा चौरी से अवैध रूप से उप खनिज लिये जाने के कारण क्रेशर के मैन गेट को मौके पर सीज कर चौकी फेरूपुर में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।उन्होनें अवगत कराया है कि जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध खनन एवं भंडार...

काँवड़ मेला‘‘ बन रहा आजीविका संवर्द्धन का माध्य

हरिद्वार। जनपद में वर्तमान में जारी‘काँवड़ मेला‘जिसमें बडी संख्या में श्रद्वालु आ रहे हैं। यह एक सुनहरा अवसर है,जब स्वयं सहायता समूहों से जुडे़ सदस्य अपनी आजीविका वृद्वि के उदद्ेश्य से विभिन्न प्रकार की सेवायें उपलब्ध करा सकते हैं।इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्य विकास अधिकारी,श्रीमती आकांक्षा कोण्डे द्वारा स्वयं सहायता समूहों की स्टॉल लगवाने के निर्देश दिए जिससे महिलाएं खाद्य सामग्री,हस्तशिल्प वस्तुओं आदि की ब्रिकी कर अपनी आय बढ़ा सकें। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्वयं सहायता समूह सदस्यों एवं सहकारिता सदस्यों द्वारा तैयार उत्पादों को स्टॉल लगाकर ब्रिकी करने हेतु विभिन्न विभागों से समन्वय और अनुमति प्राप्त करने हेतु सहायक परियोजना निदेशक/जिला मिशन प्रबन्धक,हरिद्वार को नोडल अधिकारी बनाया गया हैं और प्रतिदिन सेल का रिकॉर्ड व्यवस्थित करवाने हेतु कहा गया है। जनपद में वर्तमान में ‘काँवड़ मेला‘ क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर 18सी.एल.एफ.के स्वयं सहायता समूहों/सहकारिता सदस्यों द्वारा 60से भी अधिक स्थानों पर पानी,चाय,नाश्ता,जूस, भोजन,फल,बेकरी उत्पाद काँवड़ आदि से संम्बधिंत स्टॉल लगाये गये हैं।इन स्ट...

ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना का पहल डेयरी उद्यमी दूध उत्पादन से खुली समृद्धि की राह

हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती आकांक्षा कोण्डे के निर्देशों के क्रम में जनपद हरिद्वार के समस्त विकासखंडों में अल्ट्रा पूवर सपोर्ट, एंटरप्राइजेज (फॉर्म-नॉन फॉर्म),सीबीओ लेवल के एंटरप्राइजेज की स्थापना की गई है। इसी कड़ी में,ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के सहयोग से, नारसन ब्लॉक के सिकंदरपुर मवाल गांव के माही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम की है।पहले,माही स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अत्यंत सूक्ष्म स्तर पर दुग्ध उत्पादन का कार्य कर रही थीं।उनकी आर्थिक स्थिति बहुत निम्न थी और वे जीवन की आधारभूत आवश्यकताओं को भी पूरा नहीं कर पा रही थीं। इसी दौरान, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एन.आर.एल.एम.) की टीम उनके पास पहुँची और उन्हें समूह से जुड़ने के लाभों के बारे में बताया गया,जिसके परिणामस्वरूप माही स्वयं सहायता समूह का गठन हुआ। समूह से जुड़ने के पश्चात् उन्हें आर्थिक व सामाजिक सहयोग प्राप्त हुआ,और दुग्ध उत्पादन को व्यावसायिक ढंग से करने का प्रशिक्षण भी मिला, जिसने उनकी सफलता की यात्रा प्रारंभ की।ग्रामोत्थान परियोजना द्वारा माही स्वयं सहायता समूह क...

ग्रामोत्थान परियोजना ने खुशी स्वयं सहायता समूह को बनाया लखपति

फूलों की खेती से खुली समृद्धि की राह हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती आकांक्षा कोण्डे के निर्देशन में जनपद के समस्त विकासखंडों में अल्ट्रा पूवर सपोर्ट,एंटरप्राइजेज(फॉर्म-नॉन फॉर्म),सीबीओ लेवल के एंटरप्राइजेज की स्थापना की गई है।ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के सहयोग से,नारसन विकासखंड के हरचंदपुर गांव के खुशी स्वयं सहायता समूह ने फूलों की खेती(फ्लोरीकल्चर)के अपने व्यवसाय को नई पहचान और समृद्धि दिलाई है।पहले,खुशी स्वयं सहायता समूह फूलों की खेती अत्यंत सूक्ष्म स्तर पर कर रहा था।समूह की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर थी और वे जीवन की मूलभूत आवश्यकताएं भी पूरी नहीं कर पा रहे थे। तभी एन.आर.एल.एम.की टीम उनके पास पहुँची और उन्हें समूह से जुड़ने के लाभों के बारे में बताया गया,जिसके परिणामस्वरूप श्खुशी स्वयं सहायता समूहश् का गठन हुआ। समूह गठन की तिथि 16 जनवरी, 2025 है और इसकी अध्यक्षा श्रीमती आंचल देवी हैं। समूह से जुड़ने के बाद,उन्हें ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना से न केवल आर्थिक और सामाजिक सहयोग मिला,बल्कि फ्लोरीकल्चर उत्पादन को व्यावसायिक ढंग से करने का प्रशिक्षण भी प्राप्त हुआ,जिसने उनकी सफलता की या...

प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता पाए जाने पर ग्राम विकास अधिकारी की वेतनवृद्धि रोकी

हरिद्वार। प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई करते हुए सीडीओ ने दोषी ग्राम विकास अधिकारी की वार्षिक वेतनवृद्धि पर स्थायी रूप से रोक लगाए जाने के आदेश दिए हैं। भगवानपुर विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत इब्राहीमपुर मसाही में प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास निर्माण से संबंधित शिकायत पर जांच के बाद दोषी पाए जाने पर ग्राम विकास अधिकारी विनय प्रताप के खिलाफ वार्षिक वेतनवृद्धि रोकने की कार्रवाई की गयी है।मुख्य विकास अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि यदि भविष्य में इस प्रकार की अनियमितताओं की पुनरावृत्ति पाई जाती है तो अन्य ग्राम विकास अधिकारियों के खिलाफ भी कड़ी विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।प्रशासन भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर कायम है और सभी अधिकारियों को नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

15 अगस्त तक सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर होगी पेयजल की समुचित व्यवस्था-सीडीओ

हरिद्वार। गुरूवार को मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जनपद के पेयजल विहीन आंगनबाड़ी केंद्र भवनों में पेयजल की व्यवस्था किए जाने के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 15अगस्त तक जनपद में संचालित कुल 3179आंगनबाड़ी केंद्रों में से 635 पेयजल विहीन आंगनबाड़ी केंद्रों में जल संयोजन का कार्य पूर्ण कराए जाने के निर्देश जारी किए गए। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद हरिद्वार में वित्तीय वर्ष 2024-25 में 842 पेयजल विहीन आंगनबाड़ी केंद्र भवनों हेतु 17,000-(सत्रह हजार रुपये मात्र) प्रति केंद्र की दर से कुल 1,43,14,000/-(एक करोड़ तैंतालीस लाख चौदह हजार रुपये मात्र) की धनराशि पी.एफ.एम.एस.के माध्यम से कार्यदायी संस्था जल संस्थान के खाते में अंतरित कर दी गई थी।जनपद में संचालित कुल 3179आंगनबाड़ी केंद्रों में से 951विभागीय आंगनबाड़ी केंद्र हैं, जिनमें से 635 आंगनबाड़ी केंद्र भवन अभी भी पेयजल विहीन हैं,जिनमें जल संयोजन का कार्य कराया जाना है;इसके अतिरिक्त,शेष सभी आंगनबाड़ी केंद्र भवनों में जल संयोजन की पूर्ण व्यवस्था है।पेयजल विहीन आंगनबाड़ी केंद्र भवनों की सूची विभाग द्वारा...