Skip to main content

Posts

Showing posts with the label administrative

लोस चुनाव के लिए सामग्रियों की दरें निगरानी समिति ने की तय

 हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) दीपेन्द्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के सफल सम्पादनार्थ एवं निर्वाचन व्यय की निगरानी हेतु गठित समिति की एक बैठक आयोजित हुई। अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) दीपेन्द्र सिंह नेगी ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा सामान्य रूप से प्रचार-प्रसार में प्रयुक्त की जाने वाली विभिन्न प्रकार की सामग्रियों, वस्तुओं-बिल्ले, कलेण्डर, स्टीकर,विद्युत की दरें,पण्डाल,आवासीय व्यवस्था, बेरीकेडिंग इत्यादि मदों का आनुपातिक बाजार मूल्य,जिसमें जीएसटी भी सम्मिलित है,निर्धारित किये जाने,के सम्बन्ध में विस्तृत विचार-विमर्श करते हुये सम्बन्धित को दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर नगर आयुक्त नगर निगम हरिद्वार,मुख्य कोषाधिकारी,नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय,मुख्य उद्यान अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी,उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण, अधिशासी अभियन्ता विद्युत सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

12 फरवरी को जनपद के शिक्षण संस्थानों में रहेगा अवकाश

 हरिद्वार। आगामी 12 फरवरी को जनपद के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों, शासकीय, अर्द्व शासकीय, सरकारी सहायता प्राप्त तथा निजी विद्यालयों कॉलेज में 12फरवरी को अवकाश रहेगा। ऋषिकुल मैदान में 12फरवरी को आयोजित होने वाले नारी शक्ति महोत्सव कार्यक्रम के कारण जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल ने शिक्षण संस्थानों में अवकाश रखने के आदेश जारी किए हैं। जिस शिक्षण संस्थान में परीक्षा होगी, वहां अवकाश नही रखने की बात भी आदेश में लिखी गई है। 12 फरवरी को होने वाले कार्यक्रमों कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नारी शक्ति और मातृ शक्ति के पहुंचने की संभावना है। इस कारण यातायात व्यवस्था भी प्रभावित होने की संभावना बताई जा रही है। ऐसे में स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को कोई सुविधा का सामना न करना पड़े इस कारण शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित किया गया है। 

विश्व वेटलैंड दिवस पर एनएसएस स्वयंसेवको ने किया झिलमिल झील का दौरा

  हरिद्वार। अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई चार ने विश्व वेटलैंड दिवस  मनाया। संकायअध्यक्ष प्रोफेसर विपुल शर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको को शुभकामनाये देते हुए एनएसएस इकाई को रसियाबड़ स्थित झिलमिल झील के लिए रवाना किया। स्वयंसेवको को सम्बोधित करते हुए उनको बताया वेटलैंड यानी आर्द्रभूमि धरती पर महत्वपूर्ण पारिस्थितिक तंत्र बनाते हैं। इसमें दलदल,समुद्री घास, तालाब या नमभूमि वाली सारी जगहें आती हैं। लेकिन शहरी विकास,कृषि या निर्माण के लिये बड़ी आसानी से इन वेटलैंड्स को खत्म किया जा रहा है. जिसको संग्रक्षित करने की आवश्यकता है। प्रो.मयंक अग्रवाल ने बताया कि विश्व वेटलैंड दिवस को चिह्नित करने के लिए 02 फरवरी को इंजीनियरिंग सभागार में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भी किया।   रसियाबड़ रेंज के वन चेत्राधिकारी हरीश चंद्र गैरोला ने बताया कि झिलमिल झील कटोरीनुमा दलदली क्षेत्र है जो उत्तराखंड में हरिद्वार वन प्रभाग के चिड़ियापुर क्षेत्र में गंगा नदी के बायें तट पर स्थित है। यह झील लगभग 3783.5 हेक्टेयर क्षेत्र में फैली हुई है। उ

जिला चयन समिति की बैठक मे लघु उद्योग,हथकरघा तथा हस्तशिल्प पुरस्कार का हुआ चयन

  हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) दीपेन्द्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलक्ट्रेट में लघु उद्योग,हथकरघा तथा हस्तशिल्प पुरस्कार जिला चयन समिति की एक बैठक आयोजित हुई। जिला चयन समिति ने लघु उद्योग, हथकरघा तथा हस्तशिल्प के क्षेत्र में कार्य कर रहे उद्यमियों तथा कारीगरों द्वारा कलक्ट्रेट सभागार में प्रदर्शित उनके उत्पादों को देखा। लघु उद्योग क्षेत्र में मै0संजीवनी हर्बल्स,मै0 शिवालिक इण्टर प्राइजेज,मै0 कैप्टन इंसुलेटर ,के0बी0जे0 प्लास्टो इण्डिया,ऑनली एण्ड श्योरली आर्गेनिक,रेनबो पेकेजिंग इण्टडस्ट्रीज प्लाण्ट, उमारोबाटिकर्स टेक्नॉलोजी प्राइवेट लि0 ने अपने-अपने उत्पाद प्रदर्शित किये थे। इसी तरह हथकरघा क्षेत्र में अभिषेक हैण्डलूम,नेत्रपाल,शुभम पाल,राजकुमार, मुकेश,नाथी,श्रीमती सोनिया ने हथकरघा से निर्मित अपने-अपने उत्पाद प्रदर्शित किये थे। हस्तशिल्प के क्षेत्र में मै0 अवमुक्त इण्टर प्राइजेज, मोक्ष हैण्डीक्राफ्ट गिफ्ट गैलरी,श्रीमती शालिनी,श्रीमती ऋचा अग्रवाल,अशोक कुमार,मै0 एम एम हैण्डीक्राफ्ट,मै0 मेटल एज क्राफ्ट,मै0 शोभा ओवरसीज,श्रीमती सोनिया,श्रीमती रजनी,श्रीमती ऊषा रानी,आक

निकायों निर्वाचक नामावलियों के विस्तृत पुनरीक्षण हेतु निर्धारित समय-सारणी निर्धारित

 हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व),जिला निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (स्था०नि०) ने अवगत कराया है कि राज्य निर्वाचन आयोग,उत्तराखण्ड की अधिसूचना संख्या- 679 एवं 680 दिनांक 26 अक्टूबर 2023 द्वारा नागर स्थानीय निकायों (नगर निगम रूडकी को छोडकर) नगर निगम हरिद्वार,नगर पालिका परिषद मंगलौर,लक्सर, शिवालिक नगर एवं नगर पंचायत भगवानपुर,लण्ढौरा,झबरेडा,पिरान कलियर,सुल्तानपुर आदमपुर,पाडली गुर्जर,इमली खेडा, रामपुर,ढण्डेरा की निर्वाचक नामावलियों के विस्तृत पुनरीक्षण हेतु निर्धारित समय-सारणी के अनुसार निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन एवं निरीक्षण तथा दावे आपत्ति 09 से 15जनवरी 2024 तक निर्धारित प्रपत्र-1-क,प्रपत्र-1ख,प्रपत्र-1ग,प्रपत्र-1घ में प्राप्त की जायेगी। दावे आपत्तियां निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उप जिलाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी,तहसीलदार एवं सहायक नगर आयुक्त,समस्त अधिशासी अधिकारी ,नोडल,समन्वयक अधिकारी के कार्यालय में या नगर निगम,नगर पालिका परिषदों,नगर पंचायतों के स्तर पर नियुक्त किये गये कर्मचारियों से प्राप्त किया जा सकता है,जिनका निस्तारण निर्वाचक रजिस्ट्रीकर

समूह ग के लिए लिखित परीक्षा सम्पन्न,करीब 35 फीसदी अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

 हरिद्वार। परीक्षा नियंत्रक उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग हरिद्वार अवधेश कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि कृषि,उद्यान, पशुपालन विभागों हेतु समेकित (समूह ‘ग‘)मुख्य,लिखित (वस्तुनिष्ठ प्रकार) परीक्षा-2023 का आयोजन 07जनवरी (रविवार) को दो सत्रों में (पूर्वाह्न 09ः00 बजे से पूर्वाह्न 11ः00 बजे एवं अपराह्न 02ः00 बजे से अपराह्न 05ः00 बजे तक) किया गया। यह परीक्षा राज्य के 13जनपदों के कुल 34परीक्षा केन्द्रों में सम्पन्न हुई। इस परीक्षा में कुल पंजीकृत 14,269 अभ्यर्थियों में से 5004 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। 

शीतलहर के दृष्टिगत जनपद में सात रैनबसेरा संचालित,183 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था

 हरिद्वार। जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, हरिद्वार द्वारा दी गई सूचना के अनुसार जनपद में शीत लहर से आम जन को बचाने की दिशा में तहसील,हरिद्वार में-बी०एच०ई०एल० तिराहा, बहादराबाद,बस स्टैण्ड,(काली मंदिर) तहसील लक्सर में-रायसी,गोवर्धनपुर, सुल्तानपुर, शेखपुरी, तहसील भगवानपुर में-निकट चुडियाला रेलवे स्टेशन,तेज्जूपुर, म्हाडी वाला चौक, लकेशरी, चुडामणि मंदिर, चुडियाला,निकट सरकारी ट्यूबवेल,रायपुर नगर निगम, हरिद्वार में-ऋषिकुल चौक बस स्टेशन, बस स्टेशन हरिद्वार, रेलवे स्टेशन,पुरूषार्थी मार्किट तिराहे रेलवे हरिद्वार, चण्डीघाट चौराहा,मुख्य पोस्ट ऑफिस,हरकी पैडी, हरिद्वार, भीमगौडा, ललतारा पुल, सुभाषघाट, मंसा देवी, उडन खटोला,शिवमूर्ति,हाथीपुर रैन बसेरा महिला, नगर निगम रूडकी-में मलकपुर चुगी,बस स्टैण्ड,साउथ सिविल लाईन,रूडकी टॉकिज,रेलवे स्टेशन,नगर निगम कार्यालय, आदि में ठंड से बचाव हेतु इन 183 स्थानों में अलाव जलाये जाने की व्यवस्था की गई है तथा कंबलो का वितरण निरंतर किया जा रहा है। ठंड को देखते हुए जनपद में 09 रैन बसेरा संचालित किये जा रहे हैं जिसमें बिजली, पानी, बिस्तर, शौचालय,रूम हीटर तथा साफ सफाई का प

आयोग की मुख्य परीक्षा में 80फीसदी अभ्यथियों ने परीक्षा में हुये शामिल

 हरिद्वार। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग हरिद्वार के परीक्षा नियंत्रक अवधेश कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश (मुख्य) परीक्षा-2022 का आयोजन दिनांक 05 (मंगलवार) से 09 दिसम्बर (शनिवार) तक परीक्षा भवन,लोक सेवा आयोग, हरिद्वार में किया गया। इस परीक्षा हेतु पंजीकृत कुल 233 अभ्यर्थियों में से लिखित परीक्षा दिनांक 05 से 07.दिसम्बर एवं प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 08 से 09.दिसम्बर में उपस्थित अभ्यर्थियों का औसत प्रतिशत 88.00 रहा।

जल्द की सहकारी समितियों के जरिये उपलब्ध होगी डीएपी यूरिया

 हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशों के क्रम में जनपद में डीएपी उर्वरक की कमी के दृष्टिगत मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराडी द्वारा भारत सरकार के उर्वरक मंत्रालय में वार्ता की जिस पर भारत सरकार के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि फास्फेटिक उर्वरक आयातित होने के कारण पूरे देश में डीएपी की कमी है। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद हरिद्वार हेतु इफको डीएपी उर्वरक की एक रैक आज कांडला पोर्ट गुजरात में लोड कारवाई जा रही है, जिसके जनपद हरिद्वार में 09 दिसम्बर तक पहुंचने की संभावना है। डीएपी उर्वरक को सहकारी समितियों के माध्यम से जल्दी ही कृषकों को उपलब्ध कराया जाएगा।   

30नवम्बर को मुख्यमंत्री करेंगे 54 योजनाओं का लोकापर्ण,19 का शिलन्यास

 हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को विकास भवन सभागार में आगामी 30 नवम्बर को मुख्यमंत्री द्वारा किये जाने वाले विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल ने एक-एक करके लोक निर्माण,पेयजल निगम,जल संस्थान,अमृत योजना,जल जीवन मिशन, परियोजना प्रबन्धक निर्माण ईकाई, ग्रामीण निर्माण विभाग आदि से राज्य योजना,केन्द्र पोषित योजना तथा बाह्य सहायतित योजना के अन्तर्गत उनके विभागों में कौन-कौन सी योजनायें, जो पूर्ण हो चुकी हैं,उनका लोकार्पण तथा कौन-कौन सी ऐसी योजनायें हैं,जिनका शिलान्यास होना है,के सम्बन्ध में विस्तार से अधिकारियों से जानकारी ली। अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की राज्य योजना,केन्द्र पोषित योजना तथा बाह्य सहायतित योजना के अन्तर्गत जिन योजनाओं का लोकर्पण तथा शिलान्यास होना है,के सम्बन्ध में एक-एक करके जानकारी दी। इस प्रकार बैठक में अधिकारियों ने बताया कि आगामी 30 नवम्बर को 387.85 करोड़ की लागत के 54योजनाओं का लोकार्पण तथा 776.43करोड़ की लागत के 19 योजनाओं का शिलान्यास किया जा सकता है। इ

टैक्सी ड्राईवर एवं आनर्स एसोसिएशन की समस्याओं को अपर जिलाधिकारी ने सुना

 हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी0एल0 शाह की अध्यक्षता में शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में टैक्सी ड्राईवर एवं आनर्स एसोसिएशन हरिद्वार की समस्याओं के समाधान के सम्बन्ध मे बैठक आयोजित हुई। बैठक में टैक्सी ड्राईवर एवं आनर्स एसोसिएशन हरिद्वार द्वारा अवगत कराया गया कि चारधाम यात्रा सीजन में हरिद्वार जनपद में रजिस्टर्ड गाड़ियों के अतिरिक्त अन्य राज्यों की गाड़ियां भी ऑल इण्डिया बेस का लाइसेंस बनाते हुये हमारे व्यवसाय को प्रभावित कर रहे हैं। इस व्यवसाय में ऐसे लोग भी लिप्त हैं,जिनके पास न तो अपनी गाड़ी हैं और न ही इस व्यवसाय से उनका कोई लेना-देना है,वे भी कमीशन बेस पर कार्य करते हुये रेलवे स्टेशन स्थित पार्किग सहित विभिन्न पार्किंग स्थलों से गाड़ियां बुक करा रहे हैं,जिससे हमारे व्यवसाय पर विपरीत असर पड़ रहा है। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने टैक्सी ड्राईवर एवं आनर्स एसोसिएशन की समस्याओं को ध्यान से सुना तथा अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस सम्बन्ध में एक रोस्टर तैयार कर लिया जाये, इसके तहत जांच करते हुये आई0पी0सी0 की धाराओं में चालान किया जाये। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में रेलवे के अधिकारियों से

इजराईल,फिलिस्तीन में अगर फॅसे है परिजन,तो करें प्रशासन से सम्पर्क

 हरिद्वार। जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल ने जनपद के सभी सम्मानित नागरिकों से अनुरोध है कि वर्तमान में इजराइल एवं फिलिस्तीन के मध्य चल रहे युद्ध के दौरान यदि जनपद हरिद्वार से किसी का कोई परिजन इजराइल फिलिस्तीन में निवासरत हो यात्रा में हैं या फँसे हैं,तो आप उनकी स्वदेश वापसी के लिए जनपद हरिद्वार के आपदा कन्ट्रोल रूम के आपातकालीन नंबर 112,टेलीफोन नम्बर-7055258800,9068688840,01334-223999 तथा टोल फ्री नम्बर 1077 पर सम्पर्क कर सकते है।

बालश्रम को लेकर श्रम सर्तकता समिति की बैठक में अपर जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

 हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी0एल0 शाह की अध्यक्षता मंे बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला कार्यबल व बालश्रम बचाव दल,किशोर श्रम उन्मूलन एवं जनपद स्तरीय बंधुवा श्रम सतर्कता समिति की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में जनपद में बालश्रम के वर्तमान परिदृश्य,बालश्रम उन्मूलन व कार्य बल की भूमिका,बालश्रम उन्मूलन हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार की रणनीति,बन्धुओं श्रमिकों की स्थिति,बन्धुआ श्रमिकों सम्बन्धी गठित सतर्कता समिति की भूमिका आदि पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। श्री शाह ने अधिकारियों को बाल एवं किशोर श्रम की रोकथाम के लिये निर्देश दिये कि बाल एवं किशोर श्रम अधिनियम के अधीन ऐसे स्थलों का स्थलीय निरीक्षण व सर्वेक्षण किया जाये जहां पर बाल एवं किशोर श्रम होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि ऐसे संभावित प्रतिष्ठानों या नियोजकों से बालश्रम मुक्त अभियान अथवा बालश्रम न करवाने के सम्बन्ध में शपथ पत्र लिया जाये। उन्होंने ये भी निर्देश दिये कि प्रत्येक औद्योगिक,वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के गेट पर बाल,किशोर श्रम नियोजित करना दण्डनीय अपराध है,सम्बन्धी पोस्टर,बोर्ड लगवाना सुनिश्चित किया जाये तथा इनका संयुक्त रे

पाम पोर्टल पर परिसम्पत्तियों का ब्यौरा नही डालने पर सख्त कारवाई की चेतावनी

 हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता मंे बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में लैण्ड बैंक सम्बन्धी सूचना पॉम(पब्लिक अस्सेट मैंनेजमेंट)पोर्टल पर अपलोड किये जाने के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल ने स्वास्थ्य, एचआरडीए, शिक्षा, समाज कल्याण,रेशम,उद्यान,पुलिस,पंचायतराज,आदि विभागों से सरकारी परि सम्पत्तियों को पॉम(पब्लिक अस्सेट मैंनेजमेंट) पोर्टल पर अपलोड करने के सम्बन्ध में एक-एक करके जानकारी ली तो इन विभागों सहित कई अन्य विभागों द्वारा अभी भी सरकारी परि सम्पत्तियों को इस पोर्टल पर अपलोड न करने पर कड़ी नाराजगी प्रकट की तथा सभी सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिये कि गुरूवार दोपहर 12बजे तक प्रत्येक दशा में अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित सरकारी परिसम्पत्तियों को पांॅम पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें तथा इसके अतिरिक्त जिन सरकारी परिसम्पत्तियों पर अतिक्रमण है,उसकी भी स्पष्ट सूचना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें,अन्यथा की स्थिति में सख्त कार्रवाई की जायगी। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)पी.एल.शाह,मुख्य शिक्षा अधिकारी के0के0 गुप्ता,आपदा प्रबन्धन अधिकारी सुश्री म

ग्राम पंचायत हल्लूमजरा में ग्राम प्रधान के पद,स्थानों पर 05 अक्टूबर को होगा मतदान

 हरिद्वार। जिलाधिकारी,जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) धीराज सिंह गर्ब्याल ने अवगत कराया है कि अधिसूचना संख्या-487 दिनांक 13 सितम्बर 2023 के क्रम में जनपद हरिद्वार के विकास खण्ड भगवानपुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत प्रधान के रिक्त पदों,स्थानों पर उप निर्वाचन कराया जाना है। श्री गर्ब्याल ने इस कम में बताया कि विकास खण्ड भगवानपुर की ग्राम पंचायत हल्लूमजरा में ग्राम प्रधान के पद,स्थानों पर दिनांक 05 अक्टूबर को मतदान कराया जाना है, जिसके क्रम में इस प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत निवास करने वाले समस्त मतदाताओं के लिए मतदान करने हेतु सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है। उन्होंने साथ ही यह भी जानकारी दी कि सम्बधित निर्वाचन क्षेत्रो के अन्तर्गत पडने वाले शासकीय अशासकीय कार्यालयों,शैक्षणिक संस्थाओं,अर्द्ध-निकायों,वाणिज्यिक प्रतिष्ठानांें में कार्यरत कार्मिकों, कारीगरो, मजदूरो के लिये भी मतदान करने हेतु सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।  

वन निगम के 03 खनन लॉट का एसडीएम खान अधिकारी ने किया शुभारम्भ

  हरिद्वार। जिलाधिकारी के द्वारा को जनपद हरिद्वार के वन निगम के खनन लॉट में खनन कार्य शुरू करने के आदेश दिये गये,जिसके क्रम में आज उपजिलाधिकारी हरिद्वार अजयवीर सिंह व जिला खान अधिकारी हरिद्वार प्रदीप कुमार के द्वारा वन निगम के डी0एल0एम0 रतिराम की उपस्थिति में रवासन नदी के लॉट 1 व लॉट 2 में विधिवत रूप से उद्धघाटन कर दिया गया है, अन्य लॉट कोटावाली में प्रबंध निदेशक वन निगम द्वारा उद्धघाटन किया गया। जिसमें 1 अक्टूबर को वन निगम के 03 खनन लॉट में खनन कार्य शुरू हो चुका है। वन निगम के डी0एल0एम0 रतिराम ने अवगत कराया है कि रवासन प्रथम में 4लाख घनमीटर,रवासन द्वितीय में 3लाख घनमीटर और कोटावाली में 75 हजार घनमीटर उपखनिज का उठान किया जायेगा। इस वर्ष पहली बार यह हुआ है कि वन निगमो के लॉट का संचालन 1 अक्टुबर को शुरू हो रहा है,जिससे निगम को ससमय निकासी पूर्ण करने व राजस्व लक्ष्य पूर्ण करने में सफलता मिलेगी। उपजिलाधिकारी हरिद्वार अजयवीर सिंह का कहना है कि वन निगम के लॉट खुलने से जनपद में उपखनिज की आपूर्ति पूर्ण होंगी वंही लोगो को उचित मूल्य पर उपखनिज प्राप्त होगा। जिला खान अधिकारी ने वन निगम के कर्मचा

प्रश्नगत भूमि के सम्बन्ध में नामान्तरण की कार्यवाही सुनिश्चित करें-जिलाधिकारी

 हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने अवगत कराया है कि इधर संज्ञान में आया है कि वर्ष 2017 से जनपद में अनुसूचित जाति के व्यक्तियों की भूमि का जमींदारी विनाश एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम की धारा 143 के अन्तर्गत अकृषिक घोषित किये जाने के उपरान्त भी नामान्तरण नहीं किया जा रहा है,जिससे नियम होते हुये भी हजारों की संख्या में वर्ष 2017 से प्रकरण लम्बित हैं। उन्होंने बताया कि जमींदारी विनाश अधिनियम की धारा 143 की घोषणा हो जाने के उपरान्त जमींदारी विनाश अधिनियम के अध्याय 08 के प्राविधान प्रभावी नहीं रहते हैं,जबकि नामन्तरण भू-राजस्व अधिनियम के प्राविधानों के अनुसार किया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि इस सम्बन्ध में किसी मा० न्यायालय अथवा प्रशासनिक आदेश द्वारा रोक लगाया जाना भी प्रकाश में नहीं आया है,जिससे जनसाधारण को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त उप जिलाधिकारी,तहसीलदार को निर्देशित किया है कि जमींदारी विनाश एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम की धारा 143की घोषणा के उपरान्त भी प्रश्नगत भूमि के सम्बन्ध में नियमानुसार नामान्तरण की कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें तथा ऐ

प्राधिकरण का पहचान पत्र वाले कर्मियों को ही दे प्रवेश की अनुमति-सचिव

 हरिद्वार। शहर में जारी निर्माण स्थलों पर कथित तौर पर किसी अन्य के जाने तथा रौब जमाने की सूचना के बाद प्राधिकरण ने आमजन से आहवान किया है कि वे प्राधिकरण कर्मियों का पहचान पत्र देखने के बाद ही किसी तरह की अनुमति दे। इस सम्बन्ध में हरिद्वार रूडकी विकास प्राधिकरण के सचिव उत्तम सिंह चौहान ने अवगत कराया है कि इधर संज्ञान में आया है कि हरिद्वार विकास क्षेत्र में आमजन मानस द्वारा किये जा रहे अपने निर्माण कार्यों पर अन्य व्यक्तियों द्वारा प्राधिकरण के कर्मचारी होने का हवाला देते हुए निर्माण एवं विकास कार्य की जांच किये जाने हेतु कहा जाता है। इस सम्बन्ध में सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि यदि कोई व्यक्ति प्राधिकरण का हवाला देते हुए उनके द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्य क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए आग्रह करता है तो उस व्यक्ति का पहचान पत्र देखने के उपरान्त यह सुनिश्चित होने पर कि वह प्राधिकरण का अधिकारी कर्मचारी है,उसे प्रवेश करने की अनुमति दी जाए। प्राधिकरण के अधिकारी कर्मचारियों के पास उनके पहचान पत्र उपलब्ध रहेंगें।                    

जिलाधिकारी ने सतीकुण्ड के सौदर्यकरण को लेकर दिए निर्देश

 हरिद्वार जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने शुक्रवार को सौन्दर्यीकरण की दृष्टि से कनखल स्थित सतीकुण्ड का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने निरीक्षण के दौरान कहा कि यह स्थान ऐतिहासिक है। इसका काफी महत्व है। इस दौरान स्थानीय निवासियों ने बताया कि पहले सतीकुण्ड में एक गूल के माध्यम से पानी आता था, जिससे पूरा कुण्ड पानी से भरा रहता था,जिसमें चारों तरफ कमल खिले रहते थे, लेकिन बाद में वह गूल किसी वजह से बन्द हो गयी तथा इसका पानी का स्रोत बन्द हो गया। जिलाधिकारी ने इस मौके पर अधिकारियों को निर्देश दिये कि गूल सहित इस पूरे सतीकुण्ड का सर्वे करा लिया जाये तथा इसका सौन्दर्यीकरण इस प्रकार किया जाये कि सतीकुण्ड का पूरा इतिहास उसमें आ जाये। उन्होंने ये भी निर्देश दिये कि इसमें लाइटिंग की इस तरह की व्यवस्था की जाये कि पूरा सतीकुण्ड फोकस हो तथा वह दूर से ही दिखाई दे। सतीकुण्ड का निरीक्षण करने के पश्चात जिलाधिकारी ने निकट ही स्थित प्राचीन सती मन्दिर का भी निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को दिशा-निदेश दिये। इस अवसर पर एसडीएम अजय बीर सिंह, डिप्टी कलक्टर मनीष सिंह,बीडीओ रूड़की दीपक सेठ,डिजायइन

ट्रांसजेण्डरों की समस्याओं का निदान प्राथमिकता से किया जायेगा-जिलाधिकारी

  हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अक्मक्षता में शुक्रवार को कलक्ट्रेट में ट्रांस  जेण्डर प्रोटेक्शन के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी को ट्रांसजेण्डरों ने समाज में किस-किस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, के सम्बन्ध मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हमारी दो तरह की कैटेगरी हैं-एक तो कल्चर आदि से जुड़ी हुई है, दूसरी कैटेगरी जो स्वतंत्र रूप से रहना चाहती है। जिलाधिकारी के पूछने पर ट्रांसजेण्डरों ने बाताया कि 294 ऑन रिकार्ड हैं तथा सर्वाधिक संख्या हरिद्वार जनपद में है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ट्रांसजेण्डरों के लिये एक हॉस्टल बनाने के लिये एक प्रस्ताव समाज कल्याण विभाग को दें। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि ट्रांसजेण्डरों के लिये भी अस्पताल में एक अलग से ओ0पी0डी0 की व्यवस्था की जाये। इस पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि हम यह व्यवस्था मेला अस्पताल में जल्दी ही प्रारम्भ कर देंगे। श्री गर्ब्याल ने मुख्य नगर आयुक्त दयानन्द सरस्वती से पूछा कि नगर निगम की ओर से इन्हें क्या सहायता मिल सकती है। इस पर एमएनए हरिद्वार ने