Skip to main content

Posts

Recent posts

मां दक्षिण काली की कृपा से सभी कष्ट दूर होते है-आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी

 हरिद्वार। निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर एवं श्री दक्षिण काली पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि मां श्री दक्षिण काली अपने भक्तों का जीवन भवसागर से पार लगाती है। जो श्रद्धालु श्रद्धाभाव से मां दक्षिण काली की आराधना करते हैं। मां की कृपा से उनके सभी कष्ट व संताप दूर हो जाते हैं। नवरात्रों में मंदिर में चले रहे विशेष अनुष्ठान के दौरान श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि मां की महिमा अपरंपार है। नवरात्र में माता भगवती भक्तों पर अपार कृपा बरसाती हैं। नवरात्रों में नौ दिनों तक पूर्ण विधि विधान से देवी भगवती की पूजा आराधना और ध्यान करें। देवी भगवती के सभी नौ स्वरूप परम् कल्याणकारी हैं। देवी के सभी नौ स्वरूपों का पूजन करने से श्रद्धालु भक्त का कल्याण होता है। मां जगदम्बा की कृपा से साधक के सभी कष्ट दूर होते हैं और वैभव व सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा सुख मां के चरणो में हैं। नवरात्रों में देवी भगवती की आराधना करने के साथ आपको जन्म देने वाली अपनी मां का सम्मान भी करें और प्रतिदिन माता पिता से आशीर्वाद प्राप्त

मेयर और पार्षदों ने की रोड़ी बेलवाला में पार्किंग बनाए जाने की मांग

पार्किंग बनने से यात्रीयों और व्यापारियों को होगा लाभ-मेयर अनिता शर्मा   हरिद्वार। मंगलवार को प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता के दौरान मेयर अनिता शर्मा एवं कांग्रेसी पार्षदों ने जनहित के मुद्दे को लेकर रोड़ी बेलवाला में पार्किंग निर्माण किए जाने की मांग की। पार्किंग निर्माण के समर्थन में अनिल मिश्रा ने अपना समर्थन दिया। मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि रोड़ी बेलवाला क्षेत्र का रखरखाव नगर निगम ही करता चला आ रहा है। सफाई व्यवस्था, बिजली, पानी की व्यवस्था नगर निगम द्वारा ही की जाती है। यात्रीयों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रोड़ी बेलवाला में पार्किग का निर्माण किया जाएगा। यात्रीयों के साथ साथ व्यापारियों को भी पार्किंग बनने से सुविधाएं मिल सकेंगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग पार्किंग निर्माण में अड़चन पैदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनसुविधाओं के लिए ही पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है। नगर निगम के कुछ कर्मचारी, अधिकारी भी पार्किंग निर्माण को लेकर अपनी मंशा साफ जाहिर नहीं कर रहे हैं। पार्षद सुहेल अख्तर, पार्षद जफर अब्बासी, पार्षद मेहरबान खान, पूर्व पार्षद अमन गर्ग, सुनील कुमार एवं भाजपा पार्

आकाश मंथन साहित्यिक संग्रह विमोचन किया

  हरिद्वार। प्रथम कुमांऊनी फिल्म ‘मेघा आ‘ के निर्माता एवं निर्देशक स्वर्गीय जे.एस. बिष्ट की रचनाओं के संग्रह ‘आकाश-मंथन‘ का विमोचन समारोह हाईवे स्थित होटल में किया गया। सिटी मजिस्ट्रेट हरिद्वार नूपुर वर्मा ने इसे एक रचनात्मक कार्य बताया। विशिष्ट अतिथि  पतंजलि विश्वविद्यालय के उप कुलपति महावीर अग्रवाल ने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि साहित्य का संरक्षण एक बहुत महत्वपूर्ण कार्य है। विशिष्ट अतिथि आचार्य रामचंद्र गोविंद वैजापुरकर एवं कुलदीप गौड जिज्ञासु ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। पुस्तक के संपादक कुमाऊँनी भाषा के वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार देवकीनंदन कांडपाल ने कहा कि स्वर्गीय जेएस बिष्ट प्रसिद्ध रचनाकार एवं कलाप्रिय व्यक्ति थे। उनकी कहानियों एवं कविताओं में उनका व्यक्तित्व झलकता है। उनकी रचनाओं के एकत्रीकरण का कार्य अपने आप में बहुत महान कार्य है। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्व.जेएस बिष्ट की धर्मपत्नि श्रीमती निर्मला बिष्ट ने की। उनकी दोनों बेटियां भी इस अवसर पर उपस्थित रहीं। उल्लेखनीय है कि कुमाऊनी फिल्म ‘मेघा आ‘ के अलावा जेएस बिष्ट ने स्वाति सिने प्रोडक्शनष्के माध्यम से दूरदर्शन के लि

पॉड कार रूट को लेकर प्रदेश व्यापार मंडल ने दी आंदोलन की चेतावनी

रूट को किसी कीमत पर तय नहीं होने दिया जाएगा-संजीव चौधरी  हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मंडल ने पॉड कार रूट का विरोध करते हुए आंदोलन करने की चेतावनी दी है। शिवालिक नगर स्थित प्रदेश कार्यालय पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि पॉड कार संचालन के लिए जो रूट तय किया गया है। उससे व्यापारियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा। इस रूट को किसी कीमत पर तय नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए आंदोलन भी करना पड़ा तो पीछे नहीं हटेंगे। व्यापारियों को उजड़ने नहीं दिया जाएगा। रूट को लेकर जल्द ही व्यापारियों की महापंचायत का आयोजन किया जाएगा और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा। चौधरी ने कहा कि पॉड कार रूट पर पिलर आदि व अन्य कार्य पूरा होने तक कई वर्ष तक व्यापार ठप्प रहेगा। जिससे व्यापारी सड़कों पर आ जाएंगे। उन्होंने प्रशासन के साथ बैठकों में शामिल होने वाले व्यापारी नेताओं की भी आलोचना की। कहा कि प्रशासन की हां में हां मिलाने वाले व्यापारियों के नेता नहीं हो सकते। व्यापारी एकजुट होकर इस लड़ाई को लड़ेंगे। व्यापारियों के साथ अन्याय नहीं होने दिया

पॉड कार का संचालन शहर से बाहर गंगा किनारे करने की मांग

 हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री एवं मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी को पत्र लिखकर पॉड कार का रूट शहर के अंदर के बजाए गंगा किनारे की मांग की है। सुनील सेठी ने कहा कि वर्ष भर होने वाले लक्खी स्नान पर्वो पर लाखों की भीड़ शहर में उमड़ती है। कुंभ के दौरान देश विदेश से करोड़ों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचते हैं। कुंभ के दौरान अखाड़ों की पेशवाई भी शहर से होते हुए गंगा स्नान के लिए हरकी पैड़ी पहुंचती हैं। यदि पॉड कार का संचालन शहर के अंदर से होता है तो सड़कों की चौड़ाई कम होने की वजह से भारी समस्या का सामना करना पड़ेगा। व्यापारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। भूमिगत विद्युत लाइन, गैस लाइन ,सीवर  और पानी की लाइनें भी परियोजना में बाधक बनेगी। सड़को पर पिलर लगने पर परियोजना अवधि तक व्यापार प्रभावित होगा। सेठी ने कहा कि इस सबको देखते हुए पॉड कार का संचालन गंगा किनारे किया जाए। उन्होंने जिला प्रशासन से कॉरिडोर और पॉड कार परियोजना को लेकर व्यापारियों में बने भय के माहौल को दूर करने की मांग भी की। कहा कि जिला प्रशासन योजना के बारे में विस्ता

मां कालरात्रि की पूजा अर्चना करने से मिलती है पापों से मुक्ति- म.म.गर्व गिरि

 हरिद्वार। सातवें नवरात्र पर श्रद्धालु भक्तों ने मां कालरात्रि का पूजन कर सुख समृद्धि की कामना की। धर्मनगरी में चैत्र नवरात्र धूमधाम से मनाए जा रहे हैं। मंदिरों के साथ घरों में भी प्रतिदिन देवी पूजन किया जा रहा है। श्यामपुर कांगड़ी क्षेत्र के बाबा वीरभद्र सेवाश्रम ट्रस्ट आश्रम में नवरात्रि के सातवे दिन मां कालरात्रि की विशेष पूजा अर्चना कर लोक कल्याण की कामना की गई। बाबा वीरभद्र सेवाश्रम ट्रस्ट के परमाध्यक्ष जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी गर्व गिरि महाराज ने कहा कि मां कालरात्रि की पूजा अर्चना करने से मनुष्य जीवन के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और शत्रुओं का भय समाप्त हो जाता है। उन्होनें कहा कि मां का रंग काला होने के कारण इन्हें कालरात्रि कहा गया है। मां कालरात्रि की पूजा करने से व्यक्ति को शनि दोष, साढ़ेसाती और ढैय्या के प्रभाव से मुक्ति मिलती है। मां कालरात्रि की आराधना के समय भक्त को अपने मन को भानु चक्र जो ललाट अर्थात सिर के मध्य है, स्थित करना चाहिए। मां कालरात्रि की पूजा अर्चना करने से पूर्व सर्वप्रथम भगवान गणेश की स्तुति करें। मां कालरात्रि को गुड़ और गुड़ से बनी चीजें पसंद है। इसल