Skip to main content

Posts

Recent posts

हरिद्वार के अतिथि हैं शिवभक्त कांवड़िए-ओमप्रकाश जमदग्नि

 हरिद्वार। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जगदग्नि की और से हाईवे स्थित उनके होटल के बाहर कांवड़ शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में कांवड़ लेकर जाने वाले शिवभक्तों को चाय नाश्ता और भोजन वितरित किया जा रहा है। होटल स्फाट के साथ कांवड़ियों की सेवा में जुटे ओमप्रकाश जमदग्नि ने कहा कि सनातन संस्कृति में अतिथि को देव तुल्य माना गया है। पूरे देश से कांवड़ लेने आने वाले शिवभक्त हरिद्वार के अतिथि हैं। अतिथियों की सेवा करना सबका फर्ज है। उन्होंने कहा कि सभी को देवतुल्य कांवड़ियों की सेवा में अपना सहयोग करना चाहिए। सरकार व प्रशासन की और से कांवड़ियों की सुविधा के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं। लेकिन आमजन को भी कांवड़ियों की सेवा में अपनी और से योगदान अवश्य करना चाहिए। 

सृष्टि के प्रधान देव हैं भगवान शिव-श्रीमहंत रविंद्रपुरी

  हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुुरी महाराज द्वारा चरण पादुका मंदिर में आयोजित कांवड़ सेवा शिविर में शिवभक्तों की सेवा का क्रम निरंतर चल रहा है। शिविर में कांवड़ियों के लिए जलपान व भोजन की विशेष व्यवस्था की गयी है। शिविर में कांवड़ियों की सेवा करने के साथ श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज शिव आराधना भी कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को पूजा अर्चना के दौरान भक्तों को संबोधित करते हुए श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा कि भगवान शिव सृष्टि के प्रधान देव हैं। कृपालु एवं दयालु भगवान शिव सूक्ष्म आराधना से ही प्रसन्न होकर भक्तों का कल्याण कर देते हैं।ं श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि वैसे तो भगवान शिव की आराधना पूरे वर्ष की जाती है। लेकिन सावन में शिव आराधना का अलग ही महत्व है। भगवान शिव को प्रकृति से बेहद लगाव है। इसीलिए संसार से दूर कैलाश पर्वत को उन्होंने अपना निवास बनाया है। सावन में प्रकृति नूतन स्वरूप धारण करती है। इसलिए सावन में शिव आराधना का महत्व बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि सावन में प्रतिदिन विधि विधान से भगवान शिव का जलाभिषेक करें। जलाभिषेक

रूद्राभिषेक से बेहद प्रसन्न होते हैं भगवान शिव-स्वामी कैलाशानंद गिरी

  हरिद्वार। श्रीदक्षिण काली मंदिर में लोककल्याण के लिए विशेष शिव आराधना कर रहे निंरजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी ने श्रद्धालु भक्तों को शिव महिमा से अवगत कराते हुए कहा कि सावन में भगवान शिव की पूजा अर्चना व आराधना करने से साधक के सभी कष्ट और परेशानियां दूर हो जाती हैं। शिव कृपा से साधक सुखी, निरोगी और समृद्ध जीवन का आनन्द पाता है। सावन में जो श्रद्धालु पूरे विधि-विधान से भगवान शिव की पूजा अर्चना करता है। उसे भगवान शिव का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है। पूरे सावन माह चलने वाली विशेष शिव आराधना में सम्मिलित होने आए श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि श्रावण माह का सनातन धर्म में विशेष आध्यात्मिक महत्त्व है। श्रावण माह पूरी तरह से भगवान शिव को समर्पित है। सावन में विधि विधान से महादेव शिव की आराधना करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। श्रावण में प्रतिदिन ‘रुद्राभिषेक‘ किए जाने से शिव बेहद प्रसन्न होते हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण कर देते हैं। मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। स्वामी कैलाशानंद गिरी के शिष्य स्वामी अवंतिकानं

कारगिल युद्ध में शहीदांे की स्मृति में उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने किया पौधारोपण

 हरिद्वार। कारगिल विजय दिवस पर कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की स्मृति में उत्तरांचल पंजाबी महासभा के पदाधिकारियों ने डीपीएस रानीपुर में वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रजातियों के वृक्षों के पौधे रोपे गए। इस अवसर पर सुनील अरोड़ा व डीपीएस स्कूल प्रिंसीपल अनुपम जग्गा ने कहा कि कारगिल युद्ध में शहीद हुए देश के वीर जवानों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की बाजी लगाने वाले वीर सैनिकों का सभी को सम्मान करना चाहिए और उनकी विजय गाथाओं से प्रेरणा लेनी चाहिए। अनिल कुमार कुमार व प्रमोद पंाधी ने कहा कि कारगिल युद्ध में मां भारती की रक्षा के लिए हमारे वीर जवानों ने पराक्रम व साहस का परिचय दिया। घुसपैठियों को सीमापार खदेड़ा। युद्ध में देश की सीमाओं की रक्षा के लिए वीर सैनिकों के बलिदान को देश याद रखेगा। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार एवं हरजीत सिंह ने कहा कि देश के वीर शहीदों के बलिदान हमेशा ही याद रखा जाएगा। उनके जीवन से देश की युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए। देश के वीर सैनिक देश की सीमाओं की रक्षा करने में अप

तीर्थयात्रियों के साथ ऑटो विक्रम चालक करें विनम्र व्यवहार - अनिरुद्ध भाटी

 हरिद्वार। ऑटो विक्रम मालिक एवं चालक कल्याण समिति शान्तिकुंज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियो का स्वागत समारोह समिति के संरक्षक भाजपा नेता अनिरुद्ध भाटी के कार्यालय पर किया गया। स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुये समिति के संरक्षक अनिरुद्ध भाटी ने कहा कि नवनिर्वाचित पदाधिकारी सभी ऑटो विक्रम मालिक एवं चालकों को एकजुट कर संस्था की मजबूती व सदस्यों के हितों में मिलजुल कर कार्य करें। ऑटो विक्रम चालक हरिद्वार पधारने वाले तीर्थयात्रियों, पर्यटकों व स्थानीय निवासियों से विनम्र व्यवहार करें। हरिद्वार पधारने पर तीर्थयात्रियों का सर्वप्रथम ऑटो विक्रम चालकों से ही मिलना होता है। ऐसे में तीर्थयात्रियों से किये गये आपके व्यवहार का संदेश पूरी दुनिया में जाता है। उन्होंने कहा कि भाजपा सदैव आपके हितों की रक्षा हेतु आपके साथ खड़ी है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष हरीश अरोड़ा व उपाध्यक्ष दीपक सिंह पंवार ने कहा कि विक्रम चालकों के हितों की रक्षा व संगठन की मजबूती उनकी प्राथमिकता रहेगी। सबको साथ लेकर समिति को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। स्वागत समारोह में समिति के संरक्षक अनिरुद्ध भाटी ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को

पौधारोपण कर दी कारिगल के शहीदों को श्रद्धांजलि

  हरिद्वार। माता वैष्णो देवी बाल विद्या मंदिर स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने स्कूल परिसर में पौधारोपण कर कारगिल के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। प्रधानाध्यापिका अर्चना गुलाटी ने स्कूली बच्चों को अमर शहीदों के बलिदान से अवगत कराते हुए कहा कि यह पौधारोपण कारगिल युद्ध में शहीद हुए अमर बलिदानियों को समर्पित है। वीर सैनिकों ने देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उन्होंने कहा कि शहीदों के बलिदानों से हमें सीख लेनी चाहिए। कारगिल की जीत हमारे सैनिकों के अदम्य साहस की जीत है। अदम्य साहस के बल पर हमारे सैनिकों ने विपरित परिस्थितियों में कारगिल युद्ध में विजय प्राप्त की। अर्चना गुलाटी ने कहा कि अमर शहीद बलिदानियों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। देश वीर शहीद सैनिकों का सदैव ऋणी रहेगा। युवा पीढ़ी को भी देश के प्रति अपने कर्तव्य को समझना चाहिए। देशभक्ति का जज्बा सभी में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण संवर्धन करने में सभी की सहभागिता हो। पर्यावरण दूषित ना हो इसके लिए सभी मिलकर अधिक से अधिक पौधे लगाएं।