Skip to main content

Posts

Recent posts

स्मैक समेत तस्कर गिरफ्तार

 हरिद्वार। थाना बहादराबाद पुलिस ने एक तस्कर को स्मैक समेत गिरफ्तार किया है। ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के अंतर्गत शांतरशाह के पास फ्लाईओवर पतंजलि फ्लाईओवर के नीचे पिलर के पीछे से गिरफ्तार किए गए आरोपी सतीश पुत्र मायाराम निवासी ग्राम निगासर थाना-निगासर जिला लखीमपुर खीरी यूपी के कब्जे से 4.77ग्राम स्मैक बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एएसआई अरविन्द कुमार,कांस्टेबल अंकित प्रजापति,अवनेश राणा,बलवन्त सिंह शामिल रहे। 

अभिनेत्री पूजा बत्रा ने किया देहरादून में दो दिवसीय फ्लो बाजार का उद्घाटन

 देहरादून। फिक्की फ्लो के उत्तराखंड चैप्टर द्वारा आयोजित दो दिवसीय‘‘फ्लो बाजार‘‘का  आज होटल अकेता,राजपुर रोड,देहरादून में प्रसिद्ध बॉलीवुड और हॉलीवुड अभिनेत्री पूजा बत्रा द्वारा उद्घाटन किया गया। फिक्की फ्लो,जो कि व्यवसाय और उद्यमिता में महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाला एक राष्ट्रीय संगठन है,ने महिला-नेतृत्व वाले ब्रांडों को अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए एक फ्लो बाजार के माध्यम से मंच प्रदान किया। इस आयोजन में प्रदर्शकों और आगंतुकों की उत्साही भागीदारी देखने को मिली,जिससे रविवार, 6 अक्टूबर को और भी अधिक गतिशील अनुभव की उम्मीद है। कार्यक्रम की शुरुआत ओलंपस हाई स्कूल के छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुई,जिनके नृत्य ने दर्शको को भाव विभोर किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि,प्रसिद्ध बॉलीवुड और हॉलीवुड अभिनेत्री पूजा बत्रा ने दीप प्रज्जवलित कर अपने प्रसिद्ध गीत‘‘ढोल बजने लगा‘‘पर छात्राओं के साथ मंच पर एक सहज नृत्य में भाग लिया। इस अवसर पर बोलते हुए,उन्होंने कहा,‘‘महिला उद्यमी समाज की प्रगति की रीढ़ हैं। उनकी रचनात्मकता,जुनून और दृढ़ संकल्प न केवल आर्थिक विकास को

एशिया अग्रि हार्टी एंड ऑर्गेनिक प्रदर्शनी,लोकल फॉर वोकल की दिशा में अच्छी पहल- प्रेमचंद

प्रदर्शनी के दूसरे दिन कुमाउँनी उत्पादक महिलाओ में दिखा उत्साह  देहरादून। एशिया अग्रि हार्टी एंड ऑर्गेनिक प्रदर्शनी,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकल फॉर वोकल, थीम को आगे बढ़ाने का काम कर रही है,यह कहना है उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का। प्रेमचंद अग्रवाल आज एस.जी.एन.पी.एन.इंटर कॉलेज में चल रही तीनदिवसीय वाइब्रेंट उत्तराखंड प्रदर्शनी में पहुँचे थे। प्रदर्शनी में पहुँचे कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि प्रदर्शनी उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों को वैश्विक बाजार में एक बेहतर मौका दे रही है। प्रदर्शनी में उत्तराखंड के दूर दराज से स्थानीय उत्पाद लेकर आई महिलाएं यहाँ मिल रहे रुझानों से खासी उत्साहित नजर आई। तो वही प्रदर्शनी के आयोजको का भी मानना है कि यह प्रदर्शनी उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों को वैश्विक स्तर पर पहचान बनाने का एक अच्छा मौका दे रही है। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल शनिवार को एस.जी.एन. पी.एन. इंटर कॉलेज में चल रही तीनदिवसीय एशिया अग्रि हार्टी एंड ऑर्गेनिक प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुँचे थे जहाँ उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा

बोट हैण्डलिंग तथा पानी में बचाव के तरीको के सम्बन्ध में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

  हरिद्वार। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण,हरिद्वार के सहयोग से 15वीं वाहिनी,एन.डी.आर.एफ.द्वारा सर्वानन्द घाट,निकट हरकी पौड़ी,हरिद्वार में 01दिवसीय बोट हैण्डलिंग तथा पानी में बचाव के तरीको के सम्बन्ध में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला में टीम लीडर इस्पेक्टर कपिल कुमार,15वीं वाहिनी,एन.डी.आर.एफ. द्वारा सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रतिभागियों को आपदा प्रबन्धन खोज एवं बचाव कार्यों में एन.डी.आर.एफ.की भूमिका,बोट हैण्डलिंग,बोट के प्रकार के विषय में जानकारी दी गयी तथा वैकल्पिक संसाधनों से तैयार उपकरणों के माध्यम से पानी में बचाव कैसे किया जा सकता है तथा सी.पी.आर.के सम्बन्ध में प्रयोगात्मक जानकारी प्रदान की गयी। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में मनोज कण्डियाल,मास्टर ट्रेनर,जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण,दीपक मेहता,टीम लीडर एस.डी.आर.एफ. व टीम,अतुल सिंह,जल पुलिस प्रभारी व टीम अन्य स्थानीय गौताखोरों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

बायलॉज के अनुसार ही इंडस्ट्रियल ऐरिया का नोटिफिकेशन करवाया जाए-कर्मेन्द्र सिंह

 पूंजी निवेश के लिए राज्य को विशेष सहायता हेतु योजना संबंधी जिलाधिकारी ने ली बैठक  हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता मंे वित्त मंत्रालय के पूंजी निवेश के लिए राज्य को विशेष सहायता हेतु योजना संबंधी दिशा-निर्देश 2024-25 के सम्बंध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सुविधाओं और सेवाओं की गुणवत्ता आधार पर प्रतिष्ठित (पर्यटन वन और नगरीय) केन्द्रों का सौन्दर्यीकरण कराने के लिए अतिरिक्त बजट की मांग ,पन्द्रह वर्ष से अधिक पुरानें वाहनों को स्क्रैप करवाने,नये औद्योगिक क्षेत्रों का विकासकर रोजगार को प्रोत्साहित करने,कामकाजी महिलाओं को आवास उपलब्ध कराये जाने सम्बंधी मुद्दो पर चर्चा की गई। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी पंकज श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि 15वर्ष से अधिक शासकीय वाहनों की सूची विभागों द्वारा आगामी 15 अक्टूबर,तक उपलब्ध कराई जाए,जिससे उसका मूल्य निर्धारित कर स्क्रैप सम्बंधी कार्यवाही की जा सकें। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा 03 दिवस में सभी वाहनों का चिन्हींकरण कर निष्प्रयोज वाहनों का चैसिस नम्बर सहित सूची उपलब्ध करवाने के लिए अग्रिम कार्यवाही के निर्देश दिए। जिलाधिकारी

नवरात्रों में प्राप्त होती है माता वैष्णों देवी की कृपा-भक्त दुर्गादास

 हरिद्वार। सिद्धपीठ पवित्र गुफा वैष्णो देवी मंदिर लालदेवी भूपतवाला के मां के कृपापात्र भक्त दुर्गादास ने कहा कि सिद्ध पीठ पवित्र गुफा वैष्णो देवी मंदिर में सच्ची श्रद्धा लेकर आने वाले भक्तों की सभी मनोकामना पूर्ण होती है। भक्त दुर्गादास ने कहा कि नवरात्र माता वैष्णों देेवी की कृपा प्राप्त करने का सबसे उपयुक्त अवसर हैं। सभी को नवरात्रों में नौ दिनों तक पूर्ण विधि विधान से मां वैष्णों देवी की आराधना करनी चाहिए। सच्चे मन और श्रद्धापूर्वक की गयी आराधना पूजन से मां वैष्णों देवी प्रसन्न होकर भक्तों की सभी संकटों से रक्षा करती हैं। मां वैष्णों देवी की कृपा से परिवार में सुख समृद्धि का वास होता है। भक्त दुर्गादास ने कहा कि माता लालदेवी द्वारा स्थापित वैष्णों देवी गुफा मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र है। पूरे देश से आने वाले श्रद्धालु मंदिर में दर्शन पूजन कर मां वैष्णों देवी की कृपा प्राप्त करते हैं। मां वैष्णों देवी की कृपा से श्रद्धालुओं का कल्याण होता है। इस दौरान अश्विनी दीक्षित ,पंडित हेमंत थपलियाल,पंडित हीरा जोशी,पंडित राकेश चंद्र सकलानी,दीवान सिंह राणा,मौजूद रहे।