Skip to main content

Posts

Featured Post

अतिक्रमण हटने से सुरक्षित होगी कुंभ मेला भूमि-श्रीमहंत रामशरण दास

Recent posts

कुंभ मेला भूमि पर कब्जा नहीं होने देंगे-हरिओम सिंह

 उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने बैरागी कैंप से हटाया अतिक्रमण हरिद्वार। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने मंगलवार को बैरागी कैंप में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। यूपी सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता विकास त्यागी के नेतृत्व में चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान बैरागी कैंप में अवैध रूप से बनायी दुकानों, झोपड़ियों, अवैध रूप से संचालित पार्किंग को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारी कर्मचारी तथा भारी पुलिस बल मौजूद रहा। अतिक्रमण हटाने के दौरान टीम को हल्के फुल्के विरोध का सामना भी करना पड़ा। लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी के चलते विरोध कारगर साबित नहीं हुआ। यूपी सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता हरिओम सिंह ने बताया कि बैरागी कैंप उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की संपत्ति है। इस भूमि का उपयोग कुंभ मेलों के दौरान उपयोग किया जाता है। बैरागी कैंप में काफी समय से अतिक्रमण किया जा रहा था। रोहिंग्याओं के भी बैरागी कैंप में रहने की सूचना विभाग के मिल रही थी। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान अवैध रूप से बनायी गयी दुकानों,झुग्गी बस्ती, पार्किंग आदि को हटा दिया गया। मेला लैंड खाली ...

एएनटीएफ व पुलिस टीम ने 8 लाख रूपए कीमत की चरस समेत तस्कर को किया गिरफ्तार

प्रयागराज कुंभ मेले में सप्लाई की जानी थी चरस की खेप हरिद्वार। एंटी नॉरकोटिक्स टॉस्क फोर्स व थाना सिडकुल पुलिस ने प्रयागराज कुंभ मेले में डिलीवरी के लिए ले जायी जा रही चरस की खेप बरामद करने के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार बरामद की गयी 4.164 किलो.ग्राम चरस की अनुमानित बाजार कीमत 8लाख रूपए है। एएनटीएफ व थाना सिडकुल टीम द्वारा चैकिंग अभियान के दौरान सिडकुल के टीन मार्केट रावली महदूद से चरस समेत गिरफ्तार किए गए आरोपी डिंपल पाल पुत्र कदम सिंह निवासी मुल्की नगर निकट सरकारी जोहड़ थाना सिडकुल ने पूछताछ में बताया कि बरामद चरस को प्रयागराज में कुंभ मेले में सप्लाई किया जाना था। 9वीं पास आरोपी डिंपल ने बताया कि घर की खराब आर्थिक स्थिति व बच्चों की जिम्मेदारी सर पर होने व ज्यादा मुनाफे के लालच के कारण नशा तस्करी के काले धंधे में उतरा था। पुलिस ने आरोपी डिंपल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। टीम में एसआई मनीषा नेगी, कांस्टेबल अजय राज,कुलदीप डिमरी,एएनटीएफ प्रभारी विजय सिंह,एसआई रंजीत तोमर, हेडकांस्टेबल राजवर्धन...

रोज लाइंस,पीएसए,एससीए वीर शौर्य ने जीते लीग मैच

  हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार द्वारा आयोजित तीसरी अंडर-14 जिला क्रिकेट लीग के दूसरे दिन एचसीसी व रोज लाइंस, पीएसए व एक्सीलेंस, एससीए व रूड़की यंग तथा वीर शौर्य एवं नवयुवक क्लब बी के बीच लीग मैच खेले गए। एचसीसी व रोज़ लाइंस के बीच ऋषि क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एचसीसी ने 25.3 ओवर 112रन बनाए। एचसीसी की तरफ से तनिष्क 32 व आर्यन ने 29 रन का योगदान किया। रोज लाइंस की तरफ से तन्मय 4 व अनमोल ने 3विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए रोज लाइंस ने 27.1ओवर में 7विकेट पर 116रन बनाकर मैच जीत लिया। रोज लाइंस की तरफ आर्यन सैनी 26व तन्मय ने 17रन बनाए। एचसीसी की तरफ से साहिल शर्मा ने 3 विकेट लिए। रोज लाइंस के तन्मय को मैन ऑफ द मैच चुना गया। पीएसए व एक्सीलेंस के बीच केएलसीए मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पीएसए ने 40 ओवर में 130रन बनाए। जिसमें हरकियंांश 35, प्रिंस कुमार 15 व साकेत ने 17 रन बनाए। एक्सीलेंस की तरफ से कृष्णा ने 3 व मौहम्मद समीर ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य क पीछा करते हुए एक्सीलेंस 36.1ओवर में 107रन ही बना पायी और 23रन से मै...

फिरौती के लिए अपहरण मामले में फरार चार आरोपी गिरफ्तार

 हरिद्वार। फिरौती के लिए अपहरण करने के मामले में फरार चल रहे चार आरोपियों को नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। आरोपियों ने फिरौती के लिए पीड़ित को अगवा किया था। रकम नही मिलने पर सड़क पर छोड़ कर फरार हो गए थे। बीती मई में ब्रहमपुरी निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर फिरौती के लिए उसके पति का अपहरण करने और पैसे नहीं मिलने पर आरोपियों द्वारा अपहृत पति को मोहम्मदपुर मोहनपुरा रोड़ पर छोड़कर भाग जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद एक आरोपी रामकुमार पुत्र रक्षाराम चौहान निवासी उज्जारी ढिबा धोनीपुर जिला गोंडा उ.प्र.को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही थी। अपराध समीक्षा बैठक के दौरान एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने नए सिरे से थाना पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम का गठन कर पुनःघटनास्थल की पड़ताल करने और फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। पुलिस टीम ने संभावित स्थानों पर दबिश देते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर शुभम पुत्र रामकु...

भाकियू ने की अवैध खनन बंद करने की मांग

  हरिद्वार। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण शर्मा ने कहा कि अवैध खनन पर पूर्ण रूप से बंद होना चाहिए। मां गंगा की अविरलता स्वच्छता को लेकर शासन प्रशासन को सहयोग करना होगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि गंगा में अवैध खनन नहींे रूकता है तो जल्द ही आंदोलन किया जाएगा। मंगलवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होने कहा कि गंगा हमारी आस्था का केंद्र है। गंगा से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समाजसेवी जेपी बड़ोनी व श्रीअखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद भी अवैध खनन जारी है। प्रशासन को इस पर सख्ती से रोक लगानी चाहिए। उन्होंने मातृसदन के परमाध्यक्ष शिवानंद महाराज के संघर्ष को समर्थन दिया और कहा कि गंगा से लाखों करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी है। खनन के नाम पर गंगा को उजड़ने नहीं दिया जाएगा। जिला प्रशासन सख्ती के साथ अवैध खनन पर रोक लगाए। संजय चोपड़ा ने कहा कि गंगा की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। अवैध खनन पर रोक लगायी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रतिवर्ष जंगली जानवर किसानों की फसलें बर...

अंतरराष्ट्रीय जीवन मूल्य ओलंपियाड में प्रियांशु वर्मा ने प्राप्त की चौथी रैंक

 हरिद्वार। इस्कॉन द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय जीवन मूल्य ओलंपियाड में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज मायापुर के छात्र प्रियांशु वर्मा ने चौथी रैंक प्राप्त कर विद्यालय और हरिद्वार का नाम रोशन किया है। ओलंपियाड में पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा राजस्थान के विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबंध विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। नई दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित इस्कान मंदिर में आयोजित समारोह में केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव तथा उत्तर प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने प्रियांशु वर्मा को पुरूस्कार प्रदान किया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अजय सिंह ने प्रियांशु वर्मा और उसके अभिभावकों को बधाई और भविष्य के शुभकामनाएं दी। विद्यालय के शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने भी प्रियांशु वर्मा को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।