Skip to main content

Posts

Featured Post

बच्चों को आधुनिकता की उड़ान और संस्कृति की जड़ दोनों दें-स्वामी चिदानन्द सरस्वती

Recent posts

समय,युग और जीवन चक्र बदलते रहते हैं लेकिन भगवान एक हैं कभी भूलना नहीं चाहिए

हरिद्वार। श्रीगीता विज्ञान आश्रम के परम अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी विज्ञानानंद सरस्वतीजी महाराज ने कहा है कि दीनानाथ के दरबार में न तो देर है न ही अंधेर। जो भी देरी होती है भक्त के स्मरण में होती है,भगवान का स्मरण करते ही भक्त का कल्याण हो जाता है। जो सबको स्नेह देता है वही भगवान होता है और विपत्ति उस पर आती है जो भगवान को भूल जाता है,जबकि गुरु से कपट और मित्र से चोरी करने वाले के आय के स्रोत बंद हो जाते हैं। वे आज राजा गार्डन स्थित श्रीहनुमान मंदिर सत्संगहॉल में भागवत भक्तों को भागवतामृत से ओतप्रोत कर रहे थे। सुदामा चरित्र को श्रीमद्भागवत का सार बताते हुए ज्ञानवृद्ध संत ने कहा कि समय,युग और जीवन चक्र बदलते रहते हैं लेकिन भगवान एक हैं जिनको कभी भूलना नहीं चाहिए। सुदामा की भगवतभक्ति को उनके जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए उन्होंने कहा कि सतयुग में सुदामा कच्छप योनि में थे तो क्षीरसागर में शेषनाग रूपी लक्ष्मण ने उनको श्रीहरि के चरण स्पर्श नहीं करने दिए।त्रेता में वही कच्छप केवट बना,जिसने भगवान के चरण धोकर अपनी नौका से नदी पार उतारा तो द्वापर में वही केवट सुदामा बना जिसके चरण स्वयं भग...

धर्म संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए श्रीमहंत विष्णुदास महाराज सम्मानित

 दिव्य महापुरूष थे ब्रह्मलीन स्वामी ऋषि केशवानंद महाराज-स्वामी भगवत स्वरूप हरिद्वार। गुरू पूर्णिमा पर्व के उपलक्ष्य में खड़खड़ी स्थित निर्धन निकेतन आश्रम में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर संत सम्मेलन का आयोजन किया गया।आश्रम के परमाध्यक्ष ऋषि रामकृष्ण महाराज के संयोजन में आयोजित संत सम्मेलन के दौरान सभी तेरह अखाड़ों के संत महापुरूषों ने ब्रह्मलीन स्वामी ऋषि केशवानंद महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर धर्म संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए श्रीमहंत विष्णुदास महाराज को पगड़ी पहनाकर सम्मानित भी किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महामंडलेश्वर स्वामी भगवत स्वरूप महाराज ने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए जीवन समर्पित करने वाले ब्रह्मलीन स्वामी ऋषि केशवानंद महाराज दिव्य महापुरूष थे। उनके शिष्य स्वामी ऋषि रामकृष्ण महाराज जिस प्रकार गुरू परंपरांओं को आगे बढाते हुए धर्म संस्कृति के उन्नयन के साथ शिक्षा क्षेत्र में योगदान कर रहे हैं। उससे सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। स्वामी ऋषि रामकृष्ण महाराज ने कहा कि वे सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें गुरू के रूप मे...

त्याग, तपस्या और सेवा संस्कृति की प्रतिमूर्ति थे ब्रह्मलीन निराला स्वामी-राजमाता आश भारती

हरिद्वार। गुरुपूर्णिमा के अवसर पर भूपतवाला स्थित निरांला धाम की परमाध्यक्ष राजमाता आशा भारती महाराज के संयोजन में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में संत समाज ने श्री नागेश्वर पीठाधीश्वर ब्रह्मलीन ब्रह्मऋषि संत निराला स्वामी लहरी बाबा महाराज,ब्रह्मलीन स्वामी कृष्णानंद महाराज एवं ब्रह्मलीन सुशीला माता का भावपूर्ण स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए महामंडलेश्वर स्वामी अनंतानंद महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन निराला स्वामी लहरी बाबा का पूरा जीवन भगवान महादेव को समर्पित रहा। उन्होंने जीवन पर्यंत भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करते हुए देश और धर्म की रक्षा की कामना की।निराला धाम की परमाध्यक्ष राजमाता स्वामी आशा भारती महाराज ने ब्रह्मलीन दादा गुरु स्वामी कृष्णानंद महाराज,गुरु मां सुशीला माता एवं निराला धाम के ब्रह्मलीन परमाध्यक्ष निराला स्वामी लहरी बाबा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आस्था विश्वास समर्पण से ही सद्गुरु प्राप्त होते है। अपने सद्गुरुओं पर विश्वास करते हुए सत्य सनातन धर्म संस्कृति के पथ पर अग्रसर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि ब्रह्मलीन निरा...

सड़क निर्माण के लिए बजट जारी होने पर ग्रामीणांें ने जताया पूर्व कैबिनेट मंत्री का आभार

हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम इब्राहिमपुर को हरिद्वार रुड़की हाईवे से जोड़ने वाली सड़क के निर्माण की राज्य योजना से स्वीकृति होने पर स्थानीय निवासियों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का आभार जताया। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि मूलभूत सुविधाओं के लिए जनता हित में मुख्यमंत्री धामी निरंतर काम कर रहे हैं।हरिद्वार रुड़की हाईवे से इब्राहिमपुर की ओर जाने वाली सड़क के सृदृढीकरण सुधारीकरण के लिए राज्य योजना के अंतर्गत शासन ने एक करोड़ 77लाख 9 हजार रुपये स्वीकृत कर दिए है। सड़क के लिए बजट स्वीकृत होने पर उपब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र प्रधान के नेतृत्व में इब्राहिमपुर के साथ आसपास के गांवों के निवासी भारी संख्या में वेद मंदिर आश्रम पहुंचे और फूलमाला पहनाकर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का स्वागत किया। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि सड़क का निर्माण होने से इब्राहिमपुर के साथ अलीपुर, रोहालकी,बहादराबाद,भगतनपुर आबिदपुर,अम्बूवाला,झाबरी,सुकरासा,इक्कड़,पथरी,डांडी,चिट्टीकोठी आदि गांवों को फायदा होगा। स्वामी यतिश्वरानंद ने कहा कि क्षेत्र में कई सड़कों के निर्माण के साथ तमाम विका...

सीएम धामी के चार वर्ष का कार्यकाल पूरी तरह विफल -अमन गर्ग

हरिद्वार। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का 4 वर्ष का कार्यकाल पूरी तरह निराशाजनक रहा है। बुधवार को प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए अमन गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के 4 वर्ष के कार्यकाल में राज्य में महिलाओं के प्रति हत्या,उत्पीडन की घटनाएं बढ़ी हैं। महंगाई,भ्रष्टाचार,बेरोजगारी,पलायन व आपराधिक घटनाएं हरिद्वार के साथ प्रदेश में चरम पर हैं।अपराधियों,भ्रष्टाचारियों,भू-माफिया,खनन माफिया व शराब माफिया को संरक्षण देने का काम किया जा रहा है।वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुरली मनोहर ने कहा कि राज्य सरकार सुरक्षित चारधाम यात्रा कराने में भी पूरी तरह असफल रही है। राज्य में सडक दुर्घटनाओं में भारी वृद्धि हुई हैं। विभिन्न विभागों में हुए भर्ती घोटालों में भाजपा नेताओं की संलिप्तता जग जाहिर है।लम्बे समय से कार्यरत उपनल कर्मियों,आशाओं, आंगनबाडी कर्मियों की अनदेखी तथा पेंशन स्कीम में कर्मचारियों का लगातार उत्पीडन किया जा रहा है। हरिद्वार पंचायत चुनाव नगर निकाय चुनावों में सरकार ने सत्ता का दुरूपयोग कर लोकतंत्र पर आघात करने का काम किया। प्रैसवार्ता में वर...

आईओसी ने किया मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन

हरिद्वार। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन रुड़की प्रभाग के सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत रजत शहरी एवं ग्रामोत्थान संस्थान द्वारा ग्राम अकोढा खुर्द लक्सर में मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में स्त्री प्रसूति रोग,दंत रोग,बाल रोग व हड्डी रोग विशेषज्ञों ने मरीजों का चेकअप किया व मुफ्त दवा वितरण किया। आईओसी के पाइपलाइन प्रभाग लंढौरा स्टेशन के मुख्य परिचालन प्रबंधक पुष्पेंद्र कुमार नग बताया कि इंडियन ऑयल विभिन्न परियोजनाओं द्वारा अपने सामाजिक दायित्वों का पालन करता र्है। इसी क्रम में इंडियन ऑयल द्वारा रूड़की व लक्सर क्षेत्र के 10गांवों में स्वास्थ्य सेवा वाहन का परिचालन किया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों को प्राथमिक उपचार के लिए कही दूर नहीं जाना पड़ता व उन्हें गांव में ही प्राथमिक उपचार उपलब्ध हो जाता है। ग्रामप्रधान अकोढा खुर्द पवन कुमार ने बताया कि पूर्व में गांव की जनता को प्राथमिक उपचार के लिए भी गांव से दूर अपने खुद के साधनों से जाना पड़ता था।इंडियन ऑयल परियोजना से ग्रामीणों को लाभ मिल रहा है। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के प्रबंधक शुभम गुप्ता ने कहा कि ग्रामीणों द्वा...