Skip to main content

Posts

Featured Post

हास्य कलाकार घन्ना भाई को दी गयी नम ऑखों से अन्तिम विदाई

Recent posts

हॉकी महिला वर्ग के खिताबी मुकाबले के लिए मध्यप्रदेश-हरियाणा आमने सामने,

कर्नाटक का मुकाबला उत्तर प्रदेश के साथ हरिद्वार। रोशनाबाद के वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम में 38वें राष्ट्रीय खेल के महिला हॉकी के फाइनल में मध्य प्रदेश का सामना हरियाणा से होगा। आज हुए सेमीफाइनल में खेल के अंत समय में मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र ने 1-1 से बराबरी की। ऐश्वर्या दुबे ने 6 मिनट और नीलांजलि राय ने 43वे मिनट में अपनी-अपनी टीम के लिए पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किए। मध्य प्रदेश ने शूटआउट में 4-1 से मैच जीत लिया।महिला हॉकी के दूसरे सेमीफाइनल मैच में हरियाणा ने झारखंड को 2-1 से हराया। कनिका सिवाच ने 8वें मिनट में हरियाणा के लिए गोल किया और कप्तान रानी ने 26वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया। झारखंड की कप्तान अलबेला रानी टोप्पो ने 42वें मिनट में अपनी टीम के लिए गोल किया।पुरुषों के इवेंट में कर्नाटक ने महाराष्ट्र को शूटआउट में 5-4 से हराया। दोनों ही टीमों ने 2-2 से बराबरी पर पर मैच समाप्त किया। कर्नाटक के वेंकटेश केंचे ने 11वें मिनट में गोल किया और आदित्य लालगे ने 12वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल किया।महाराष्ट्र के लिए गणेश मज्जी ने 44वे मिनट और भरत महालिंगप्पा कुर्ता...

उत्तराखंड ने राष्ट्रीय खेलों में बीच कबड्डी में जीते कांस्य पदक

आगामी राष्ट्रीय खेलों के लिए हमारा लक्ष्य स्वर्ण पदक जीतना है महेश जोशी टिहरी गढ़वाल। 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड की पुरुष एवं महिला कबड्डी टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। उत्तराखंड कबड्डी संघ के अध्यक्ष महेश जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला वर्ग में उत्तराखंड की टीम ने महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ को हराकर कांस्य पदक जीता।जबकि पुरुष टीम ने महाराष्ट्र और कर्नाटक को मात देकर यह उपलब्धि हासिल की।उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि टीम के खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन के साथ-साथ प्रबंधन, समिति टीम के कोच और टीम से जुड़े एक एक सदस्य की है। आगामी राष्ट्रीय खेलों के लिए हमारा लक्ष्य स्वर्ण पदक जीतना है। पुरुषों के सेमीफाइनल मुकाबले में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने दमदार खेल दिखाया। यह मैच अत्यंत रोमांचक रहा।किंतु जीत की दहलीज तक पहुंचकर भी उत्तराखंड की टीम फाइनल में प्रवेश नहीं कर सकी।इस रोमांचक मुकाबले में उत्तराखंड की टीम मैच दो अंक को 42-40 के अंतर से हार कर फाइनल में प्रवेश करने से चूक गई। मैच के अंतिम चरण में प्रमुख रेंडर के घायल होने के कारण टीम को कर संघर्ष करना प...

कल्याणम् फाउण्डेशन संस्था ने स्कूल छात्रों को दी पाठ्य पुस्तकें

हरिद्वार। समाज उत्थान की दशा में कार्यरत संस्था कल्याणम् फाउण्डेशन ट्रस्ट निरंतर कार्य कर रही है।ट्रस्ट के अध्यक्ष योगेन्द्र नेगी ने बताया कि संस्था लगातार जनहित के कार्य करती रहेगी। इसी क्रम में संस्था ने रा.प्रा.वि.सुभाषनगर ब्लांक बहादराबाद ने पाठ्य- सामग्री वितरीत की,जिससे बच्चों में हर्ष व्याप्त हो गया। संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र नेगी ने बताया कि आज उद्योगपतियों की पत्नियों ने इस समाज कल्याण के कार्य में भाग लिया। आज सभी रा.प्रा0वि0 सुभाषनगर ब्लांक बहादराबाद पहुंचे और विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया। इस अवसर पर बच्चों को साथ मिलकर सांस्कृतिक कार्यक्रम में किये गये जिसकी छात्रा-छात्राओं सहित अभिभावकों ने प्रशंसा की। विद्यालय के प्रधनाचार्य ने संस्था के इस कार्य की प्रशंसा की। संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि संस्था इस प्रकार के कार्य लगातार करती रहेगी और भविष्य में इस प्रकार के कार्यों को पूरे प्रदेश में किया जायेगा। श्री नेगी ने बताया कि संस्था संस्थाओं को इस प्रकार के कार्य के लिए आगे आना चाहिए जिससे जरुरतमंदों को सहायता पहुंचाई जा सके। इस अवसर पर आशी नेगी...

दो युवक हरकी पौडी क्षेत्र से चाकू के साथ गिरफ्तार

हरिद्वार। कोतवाली नगर पुलिस ने क्षेत्र मंे गश्त के दौरान अलग-अलग स्थानों से दो संदिग्धांे को एक-एक चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने सम्बंधित धाराआंे मंे मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि पुलिस बीती देर शाम को क्षेत्र मंे गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस के गश्ती दल ने हरकी पौडी क्षेत्र से अलग-अलग स्थानों से दो संदिग्धांे को दबोचा है। जिनके पास से पुलिस ने एक-एक चाकू बरामद किया है।पूछताछ के दौरान आरोपियांे ने अपना नाम डेविड पुत्र अशोक निवासी कलेर नगर थाना नकोदर सिटी जिला जलन्धर पंजाब और अमृतपाल सिंह पुत्र अमरीक सिंह निवासी पिण्डभरे तहसील नाभा थाना भारसौ जिला पटियाला पंजाब बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराआंे में मामला दर्ज कर लिया। 

गौवंशीय तस्करी मामले में एक गिरफ्तार, दो बैल बरामद

हरिद्वार। उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण स्कवाड गढवाल परिक्षेत्र हरिद्वार की टीम ने कोतवाली लक्सर पुलिस की मदद से सूचना पर एक छोटा हाथी वाहन से 02गौवंशीय बैलो को क्रुरतापूर्वक रस्सी से बाधकर ले जाते चालक को गिरफ्तार किया है।गौवंश संरक्षण स्कवाड टीम ने आरोपी के खिलाफ लक्सर में मुकदमा दर्ज कराया है।गौवंश संरक्षण स्कवाड एसआई नीरज कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि कोतवाली लक्सर क्षेत्र में गौवंश की तस्करी की जा रही है। इस सूचना को गम्भीरता से लेते हुए उनके द्वारा गौवंश तस्करी करने वालांे पर अपनी पैनी नजर गढाते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि छोटा हाथी वाहन से दो गौवंश बैलों को तस्करी कर ले जाया जा रहा है। सूचना को गम्भीरता से लेते हुए मामले से कोतवाली लक्सर पुलिस को अगवत कराते हुए बताये गये मार्ग पर पुलिस की मदद से बताये गये नम्बर के छोटा हाथी वाहन से दो गौवंशीय क्रुरतापूर्वक रस्सी से बाधकर ले जाते वाहन चालक को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी चालक ने अपना नाम दीपक शर्मा पुत्र सुदेश निवासी ग्राम काबदपुर लोदिवाला थाना झबरेडा जनपद हरिद्वार बताया है। टीम ने ग...

संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती पर सांसद ने दी शुभकामनाएं

हरिद्वार। संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 648वी जयंती पर सांसद त्रिवेंद्र रावत, नगर विधायक मदन कौशिक,हरिद्वार मेयर किरण जैसल,पार्षद भूपेंद्र कुमार ने कनखल स्थित रविदास मंदिर पहुंचकर सभी लोगों को रविदास जयंती की शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविदास जी के जीवन यात्रा और समाज के प्रति उनके विचार को आगे ले जाने का संकल्प लिया। हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने कहा कि संत रविदास जी ने जो विचार देश को दिया उससे आज देश में कई कुरीतियों का अंत हुआ है और पूरा देश एक सूत्र में बंधकर आगे बढ़ रहा है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी,मंडल अध्यक्ष हीरा बिष्ट,रविदास मदिर ट्रस्ट अध्यक्ष राममूर्ति,धीर सिंह,लक्ष्मण कटारिया,भवर सिंह,रुपेश, विवेक समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।