Skip to main content

Posts

Showing posts with the label current

यातायात पुलिसकर्मियों ने छात्र-छात्राओं को दी नियमों की जानकारी

चंद्राचार्य चौक पर ट्रैफिक संचालन भी कराया हरिद्वार। यातायात पुलिस की ओर से अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल कनखल में यातायात जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में यातायात पुलिसकर्मियों छात्र छात्राओं को यातायात नियमों,ट्रैफिक साइन,ट्रैफिक सिग्नल,गुड सेमिरिटन स्कीम आदि के संबंध में जानकारी देने के साथ दुपहिया वाहन चलाने के दौरान हमेशा हेलमेट पहनने,ट्रिपल राइडिंग ना करने,मोबाइल फोन का प्रयोग ना करने,शराब पीकर वाहन न चलाने के संबंध में जागरुक किया गया। छात्रों को सड़क दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों की गोल्डन आवर के भीतर मदद करने के लिए प्रोत्साहित करने के पश्चात टीम द्वारा छात्र छात्राओं को रानीपुर मोड़ चद्राचार्य चौक पर लाकर सुरक्षा मानकों का ध्यान रखते हुए चौक पर कुछ समय के लिए ट्रैफिक संचालन की जिम्मेदारी भी दी गई। नए अनुभव से गदगद छात्र-छात्राओं ने ग्राउंड जीरो की कार्यवाही को लाभप्रद बताते हुए यातायात पुलिस कर्मियों का आभार जताया। यातायात नियमों का पालन करने और अपने परिजनों व परिचितों को भी प्रोत्साहित करने का वादा किया। 

ज़िलाधिकारी एंव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया कलियर मेला क्षेत्र का निरीक्षण

अधीनस्थ अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश हरिद्वार। आगामी उर्स मेला पिरान कलियर को सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने पिरान कलियर क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान कलियर थाने की प्रस्तावित भूमि का अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भौतिक निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मेला क्षेत्र की व्यवस्थाओं का जायज़ा लेते हुए पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।विशेष रूप से यातायात व्यवस्था,सुरक्षा,भीड़ प्रबंधन,साफ-सफाई,पेयजल आपूर्ति,प्रकाश व्यवस्था एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारियों की समीक्षा की गई।अधिकारियों ने यह भी निर्देश दिए कि मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाए तथा सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखी जाए।निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की, क्षेत्राधिकारी रुड़की, थानाध्यक्ष कलियर के साथ साथ पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी शामिल हुए।

सच्चाई का मार्ग संघर्षपूर्ण व लम्बा हो सकता है ,लेकिन जीत निश्चित होगी

हरिद्वार।विभिन्न मांगो को लेकर गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में कर्मचारियों द्वारा जारी अनिश्चितकालीन धरना/असहयोग आन्दोलन लगातार 45वें दिन भी जारी रहा। धरने को संबोधित करते हुए शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज व महामंत्री नरेन्द्र मलिक ने कहा कि सच्चाई का मार्ग संघर्षपूर्ण व लम्बा हो सकता है,परन्तु अन्त में जीत सच्चाई की ही होती है। हम सभी कर्मचारी समविश्वविद्यालय को बचाने व भारत सरकार के द्वारा बनाए गए नियम जो अन्य विश्वविद्यालयों में लागू है उन्हें गुरुकुल कांगड़ी में लागू कराने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं।इतिहास गवाह है कि जीत हमेशा सच्चाई की हुई है। हम इस लड़ाई में अपनी पूरजोर ताकत के साथ संघर्ष कर रहे हैं।वहीं दूसरी तरफ प्रायोजित संस्थाओं द्वारा षडयंत्र के तहत समविश्वविद्यालय के प्रशासनिक पदों पर बैठाए गए लोगों द्वारा आंदोलनरत कर्मचारियों को प्रलोभन देने व धमकाने के प्रयास लगातार किए जा रहे है। इनसे कर्मचारी ड़रने वाले नहीं है।उन्होंने कहा कि समविश्वविद्यालय हित में यूनियन द्वारा इस अधिकारियों द्वारा किए जा रहे अनाधिकृत कार्यों के विरोध में असहयोग आंदोलन किया हुआ है...

सुन्दर व फ्रेण्डली माहौल से बच्चों में ज्ञान,आत्म विश्वास व अच्छे संस्कारों में वृद्धि होगी- डीएम

प्राथमिक स्कूल में सीएसआर मद से किये गये कार्यो का डीएम,एसएसपी ने किया लोकापर्ण हरिद्वार। फोरेस केम.प्रा.लि.द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय तथा आंगनबाड़ी केन्द्र अलीपुर में सीएसआर मद से किये गये कार्यों का जिलाधिकारी मयूर दीक्षित,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल,कम्पनी के एमडी विकास गर्ग,डायरेक्टर सोनिया गर्ग ने संयुक्त रूप से लोकार्पण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि विद्यार्थियों की शिक्षा व्यवस्था को उच्च पायदान पर रखते हुए प्राथमिकता दी जा रही है।उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए विद्यालय सुन्दर व फ्रेण्डली माहौल मिलेगा तो निश्चित ही बच्चों की उपस्थित बढ़ेगी,जिससे बच्चों में ज्ञान और समझ,आत्म विश्वास व अच्छे संस्कारों में वृद्धि होगी,बच्चों का व्यक्तित्व विकास होगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से क्षेत्रीय जनता का ध्यान विद्यालय की ओर आकर्षित होगा,जिससे अभिभावकों व क्षेत्रीय जनता में भी विद्यालय के पठन-पाठन एवं विभिन्न गतिविधियों को जानने की जिज्ञासा उत्पन्न होगी। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अभिभावक विद्यालयों को नियमित भ्रमण करें और अभिभावक संघ क...

अनिश्चितकालीन धरना/असहयोग आन्दोलन लगातार 44वें दिन भी जारी

हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में कर्मचारियों द्वारा जारी अनिश्चितकालीन धरना /असहयोग आन्दोलन लगातार 44वें दिन भी जारी रहा। भारतीय किसान यूनियन के गढ़वाल मण्डल अध्यक्ष संजय चौधरी,गढ़वाल मण्डल प्रवक्ता धर्मेन्द्र सिंह,संचिव संयुक्त किसान यूनियन के सूब्बा सिंह ढ़िल्लो,युवा संगठन मंत्री विक्रान्त चौधरी ने धरने पर पहुंचकर कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कर्मचारियों की इस लड़ाई में भारतीय किसान यूनियन पूरी तरह से उनके साथ खड़ी है।इस लड़ाई को अपने अंजाम तक पहुंचाकर ही भारतीय किसान यूनियन समविश्वविद्यालय में यू.जी.सी.अधिनियम 2023 लागू कराकर कर्मचारियों की मांगों को पूरा कराएगी।कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज व महामंत्री नरेन्द्र मलिक ने कहा कि जिस प्रकार भारतीय किसान यूनियन लगातार अपना सहयोग कर्मचारियों को प्रदान कर रही है उससे जहां एक तरफ आंदोलनरत कर्मचारियों में भारी उत्साह का संचार है वहीं दूसरी तरफ तथाकथित प्रशासन हतोत्साहित है। विभिन्न प्रकार के भ्रामक प्रचार कर कर्मचारियों को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि तथाकथित प्रशासन की हताशा इसी से स्...

आईएफएडी सुपरविजन मिशन ने लिया जनपद में रीप परियोजना प्रगति का जायजा

हरिद्वार।इंटरनेशनल फंड फॉर एग्रीकल्चरल डेवलपमेंट (आईएफएडी) के एक सुपरविजन मिशन ने मंगलवार को हरिद्वार जिले में चल रही ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना की प्रगति और उसके प्रभाव का जायजा लिया। टीम ने खानपुर के उजाला सीएलएफ के तहत संचालित सिंघाड़ा प्रोसेसिंग यूनिट का निरीक्षण किया।उन्होंने सीएलएफ के बीओडी (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स) और रीप/एनआरएलएम के स्टाफ के साथ बैठक की।मिशन के सदस्यों ने अत्यंत गरीब लाभार्थियों और उद्यमियों के साथ बातचीत कर उनकी चुनौतियों, परियोजना के प्रभाव और सफलता की कहानियों को सुना। इसके बाद,टीम ने उत्कर्ष स्वयं सहायता समूह द्वारा चलाए जा रहे उत्कर्ष रेस्टोरेंट का दौरा किया,जहाँ उन्होंने महिलाओं द्वारा बनाए गए व्यंजनों का स्वाद लिया और महिला सशक्तिकरण व समावेशी विकास पर उनसे चर्चा की। इसके बाद टीम ने श्रीराधे कृष्णा सीएलएफ के अंतर्गत आने वाले माही डेयरी के मंगलौर नारसन में स्थापित आउटलेट का निरीक्षण किया।इस दौरान,उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से बात की और उनके काम की सराहना की।रुड़की में,मिशन ने एक बेकरी यूनिट का निरीक्षण किया और उद्यमियों, सीएलएफ व बीओडी सदस्यों के सा...

यूपी के सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने किया भीमगौड़ा बैराज पर सुरक्षा कार्यो का निरीक्षण

हरिद्वार।उत्तर प्रदेश के सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने भीमगौड़ा बैराज,बेलवाला बांध,कनखल बांध पर चल रहे सुरक्षात्मक कार्यो का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को तेजी से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। यूपी के सिंचाई मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह मंगलवार सवेरे मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव,अधीक्षण अभियंता भारतेंदु गौड़,अधिशासी अभियंता विकास त्यागी, सहायक अभियंता भारत भूषण के साथ भीमगौड़ा बैराज पहुंचकर सुरक्षात्मक कार्यो का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को तेजी से कार्य पूरा करने और क्षतिग्रस्त स्पर के निर्माण के निर्देश दिए। साथ ही जल प्रवाह पर नजर रखने और बाढ़ की स्थिति होने पर सचेत रहने के निर्देश भी दिए।इसके बाद उन्होंने बेलवाला बांध और कनखल बांध पर चल रहे कार्यो का भी निरीक्षण किया।उन्होंने कहा बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यो में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।निरीक्षण के उपरांत सिंचाई मंत्री ने कनखल दक्ष प्रजापति मंदिर पहुंचकर रूद्राभिषेक किया और श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज,जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी से आशीर्वाद लिया। सिंचाई मंत्री ने शाम को हरकी पैड़ी पर गंगा आरत...

चंद्राचार्य एवम् भगत चौक तक आने वाले पानी को तालाब के माध्यम से संरक्षित किया जाए

ड्रैनेज मास्टर प्लान को लेकर हुई बैठक में जिलाधिकारी ने भेल नगर प्रशासन को निर्देश   हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में ड्रैनेज मास्टर प्लान के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक जिला कार्यालय सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि भगत सिंह व चंद्राचार्य चौक पर जलभराव से निजात हेतु डीपीआर शासन में भेजना सुनिश्चित करें ताकि कुंभ से पहले कार्य पूर्ण कर लिए जाएं।उन्होंने जल संरक्षण हेतु भेल के अधिकारियों को निर्देश दिए कि चंद्राचार्य एवम् भगत चौक तक आने वाले पानी को तालाब के माध्यम से संरक्षित किया जाए ताकि चौक तक पानी कम से कम पहुंचे।उन्होंने बड़े तालाब हेतु भूमि चिन्हित करने के निर्देश भेल के अधिकारियों को तथा मिट्टी खोदने एवम् तालाब बनाने की व्यवस्था करने के निर्देश नगर आयुक्त को दिए।उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि तालाब निर्माण में मिट्टी की खुदाई कर साइड में ही लगाया जाए ताकि तालाब को मजबूती मिले। उन्होंने भेल क्षेत्र में कचरा प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने तथा अतिक्रमण हटाने के निर्देश नगर प्रशासक को दिए। उन्होंने चंडी देवी पैदल मार्ग की डीपीआर डीएफओ कार्यालय में...

भाकियू टिकैत ने किया 21 अगस्त को ऊर्जा भवन पर धरना प्रदर्शन का ऐलान

स्मार्ट मीटर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे-संजय चौधरी हरिद्वार। डॉ.मनोज सोही- भारतीय किसान यूनियन टिकैत के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी ने सोमवार को प्रेस क्लब में पत्रकार से वार्ता करते हुए कहा कि किसानों की सात सूत्रीय मांगों को लेकर 21 अगस्त को राजधानी देहरादून में ऊर्जा भवन पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। संजय चौधरी ने कहा कि स्मार्ट मीटर किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।स्मार्ट मीटर लगाने की योजना को वापस लिया जाए। ट्यूबवेल के लिए बिजली मुफ्त प्रदान की जाए।गन्ना मूल्य का 500 रूपए कुंतल निर्धारित किया जाए। पहाड़ में चकबंदी की जाए एवं जंगली जानवरों की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं।पहाड़ के किसानो को होम स्टे योजना का लाभ दिया जाए। पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार पूरे देश मैं जैविक केंद्र खोले जाएं। किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए नेचुरल माल्टा,बुरांस आदि पेय पदार्थो की फैक्ट्री लगायी जाए। संजय चौधरी ने मांग की कि जनपद उधमसिंह नगर के किसानों की जमीनों के विवाद का समाधान किया जाए एवं धान क्रय केंद्र समय पर खोले जाएं।ट्रैक्टर व मोटर साइकिल पर 15साल ...

पीसीपीएनडीटी समिति की बैठक संपन्न,दरों में एक समानता लाए जाने के निर्देश

हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में पीसीपीएनडीटी अधिनियम 1994 के अंतर्गत गठित जिला सलाहकार समिति की बैठक जिला कार्यालय सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में पंजीकृत समस्त केंद्रों के निरीक्षण किए जाए एवं जिन केंद्रों द्वारा अधिनियम का पालन नहीं किया जा रहा है उन केंद्रों के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाए,उन केंद्रों पर भी कार्यवाही की जाए जिन केंद्रों में अधिकृत चिकित्सको द्वारा अल्ट्रासाउंड का कार्य नहीं किया जा रहा है। उन्होंने जनपद के सभी अल्ट्रासाउंड सेंट्ररो में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।मुखबिर योजना के तहत उन केंद्रों पर क्मबवल ऑपरेशन किए जाएं जिन केंद्रों पर भ्रूण लिंग जांच करने की आशंका हो एवं विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाए।बैठक में 8नए अल्ट्रासाउंड केंद्रों के पंजीकरण हेतु आई पत्रावलियों में से 5अल्ट्रासाउंड केंद्रों के पंजीकरण को अनुमोदित किया गया एवं 1 अल्ट्रासाउंड केंद्र का नवीनीकरण किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आर के सिंह द्वारा बताया गया की जनपद में 103 केंद्र पंजीकृत है जिनमें 158मशीन पंजीकृत है जिनके निय...

गुकाविवि में कर्मचारियों का धरना असहयोग आंदोलन 43वें दिन भी जारी

हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में कर्मचारियों द्वारा जारी अनिश्चितकालीन धरना /असहयोग आन्दोलन लगातार 43वें दिन भी जारी रहा। धरने पर उपस्थित कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज एवं महामंत्री नरेन्द्र मलिक ने कहा कि तथाकथित प्रशासन लगातार समविश्वविद्यालय में अपनी हठधर्मिता नियमाविरूद्ध चला रहा है।दूसरी तरफ समस्त शिक्षकेत्तर कर्मचारी गांधीवादी विचारधारा से एक माह से अधिक समय से आंदोलनरत है। तथाकथित प्रशासन द्वारा आज (सोमवार) बुलाई गई बी.ओ.एम. की बैठक को असंवैधानिक बताते हुए कहा कि हठधर्मिता के चलते लिए गए निर्णय भारत सरकार एवं यू.जी.सी.के नियमानुसार मान्य नहीं है। जिसके चलते भारत सरकार के नियमों के अनुपालन के चलते कर्मचारी एकमत से अस्वीकार करते हैं।बैठक में लिया गया कोई भी निर्णय नियमानुसार कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा। वहीं कर्मचारियों ने बैठक आहूत किए जाने पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि समविश्वविद्यालय में यू.जी.सी.अधिनियम का पालन करते हुए समविवि का संचालन किया जाना चाहिए जिसके लिए कर्मचारी संघर्षरत है।वहीं धरने पर उपस्थित समस्त कर्मचारियों ने कुलपति कार्या...

जनसुनवाई कार्यक्रम में फरियादियों द्वारा 33समस्याएं कराई गई दर्ज,12का मौके पर निस्तारण

जिलाधिकारी ने राशन कार्ड का सत्यापन ठीक ढंग से करने के दिए निर्देश हरिद्वार। जनपदवासियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में प्रत्येक सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में जन सुनवाई कार्यक्रम में 33लोगों द्वारा अपनी समस्याएं दर्ज कराई गई जिसमें 12समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया शेष समस्याओं हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनसुनवाई में जनता द्वारा जो भी समस्याएं दर्ज कराई जा रही है उन समस्याओं को त्वरित एवं समयबद्धता के साथ निराकरण करना सुनिश्चित करे। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही एवं स्थिलता नहीं होनी चाहिए,स्थिलता बरती जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध आवश्यक करवाई सुनिश्चित की जाएगी,उन्होंने निर्देश दिए है कि जिन समस्याओं पर स्थलीय निरीक्षण मौका मुआयना किया जाना है उसके लिए तत्काल मौके पर जाकर आवश्यक करवाई करना सुनिश्चित करे, तथा इसकी आख्या जिला कार्यालय को भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।  सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों को सभी अधिकारी गंभीरता...

बारिश ने किया पंचपुरी का हाल बेहाल,कई क्षेत्रों में जलभराव से हुई दिक्कतें

हरिद्वार। रविवार को तडके से हो रही बारिश ने पंचपुरी को अस्त-व्यस्त कर दिया। बारिश के कारण सबसे ज्यादा बुरी स्थिति उपनगरी ज्वालापुर की है जहां लगभग सभी बाजारों में पानी भर गया। जिस कारण सभी बाजार अभी भी बंद रहे।दुकानदार दुकान नहीं खोल पा रहे थे। जल भराव के कारण लोगों एवं व्यापारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कटहरा बाजार ,गांधी मार्केट,चौक बाजार,पीठ बाजार,गुरुद्वारा रोड,कस्साबान रोड,आदि मार्गों पर जल भराव हुआ है। इसी तरह मध्य हरिद्वार के चंद्राचार्य चौक,भगतसिंह चौक,आवास विकास कॉलोनी में तो हमेशा की तरह पानी भर गया, लोगों का आना-जाना बंद हो गया। वाहनों को लंबा चक्कर काट कर जाना पड़ा। हरिद्वार में भी बारिश से अपर रोड ,विष्णु घाट, मोती बाजार, बड़ा बाजार में भारी बरसात के कारण मनसा देवी की पहाड़ी से कीचड़ आने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। ब्रह्मपुरी रेलवे पुलिया के नीचे कीचड़ हो जाने से आवागमन लगभग ठप्प हो गया।श्रवणनाथ नगर के निचले हिस्से में ललतारो नदी के किनारे रहने वाले लोगों को जल भराव की स्थिति का सामना करना पड़ा। उनकेे घरों में नाले का पानी भर गया। लगातार बारिश के कारण गंगा भी...

बारिश की वजह से लोगों को करना पड़ा जलभराव की समस्या का सामना

मेयर किरण जैसल और नगर आयुक्त नंदन कुमार के नेतृत्व में निगम टीम ने संभाला मोर्चा हरिद्वार।रविवार सवेरे हुई जोरदार बारिश के चलते शहर के लोगों को एक बार फिर जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ा।खासतौर पर जलभराव के लिए कुख्यात हो चुके भगत सिंह चौक,रेल पुलिया के नीचे और चंद्राचार्य चौक कई-कई फीट पानी भर गया। जलभराव के बीच से निकलने के प्रयास में कई वाहन पानी में फंस गए। इसके अलावा कनखल संदेश नगर,पुराना आटीओ चौक पर भी जलभराव के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जलभराव होने के बाद मेयर किरण जैसल और नगर आयुक्त नंदन कुमार के नेतृत्व में नगर निगम टीम ने मोर्चा संभाला।पुराना आरटीओ चौक पर मुख्य सफाई निरीक्षक मनोज कुमार, संदेश नगर में मुख्य सफाई निरीक्षक श्रीकांत,भगत सिंह चौक पर मुख्य सफाई निरीक्षक संजय शर्मा ने कर्मचारियों और नाला गैंग के साथ पानी की निकासी के प्रयास शुरू किए। पंप और सक्शन मशीन के माध्यम से पानी की निकासी करवायी गयी।नाला गैंग के नालों की सफाई करने से भी जल निकासी में मदद मिली। मेयर किरण जैसल ने विभिन्न संवेदनशील स्थलों का निरीक्षण किया।नगर आयुक्त नंदन कुमार के निर्देशन में उ...

गुरुकुलविवि में कर्मचारियों का धरना लगातार 41वें दिन भी जारी

आगामी बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट की बैठक नियमों के विरुद्ध- नरेन्द्र मलिक हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में कर्मचारियों द्वारा जारी अनिश्चितकालीन धरना लगातार 41वें दिन भी जारी रहा।अवकाश के दिनों में भी कर्मचारी जिस प्रकार से धरने को जारी रखे हुए है।वह उनके समविश्वविद्यालय व संगठन के प्रति समर्पण को प्रदर्शित करता है। यह उदगार धरने पर उपस्थित कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए यूनियन के अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज व महामंत्री नरेन्द्र मलिक ने व्यक्त किये।उन्होंने कहा की आंदोलनरत कर्मचारियों ने धरना स्थल पर ध्वजारोहण कर अपनी एकता का परिचय देते हुए अपने सिद्धांतों की लड़ाई को जारी रखने का संकल्प लिया। शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन ने ऐतिहासिक पहल करते हुए केन्द्रीय कार्यालय के प्रांगण में पहली बार ध्वजारोहण किया। उन्होंने कहा की यह सभी कर्मचारियों की एकजुटता का ही परिणाम है की विभिन्न प्रलोभन दिए जाने के बाद भी सभी साथी मजबूती के साथ अपनी मांग के समर्थन में खडे है।हमें पूर्ण विश्वास है की सच की लडाई लडने मे कठिनाई जरूर आती है सफर लम्बा होता है लेकिन जीत सच्चाई की होती है।हम सभी सिद्धांतों सच्चाई...

ऐतिहासिक मंडी के कुंए पर धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

हरिद्वार। ज्वालापुर में ऐतिहासिक मंडी के कुएं पर 79वा स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व राज्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस महासचिव फुरकान अली एडवोकेट ने कहा कि भारत को आजादी लंबे संघर्षों और बलिदान के बाद मिली है।हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अपनी जान की परवाह किये बिना अंग्रेजों से भिड़ गए। आज कुछ सांप्रदायिक ताकते भारत को हिंदू मुसलमान के नाम पर बाटने में लगी हुई है। लेकिन हम उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे।मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्षा संतोष चौहान ने कहा कि भारत की गंगा जमुनी तहजीब को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ सभी देशवासियों को एकजुट होना होगा।धर्म की राजनीति करने वाले लोगों से भी सावधान रहना होगा।भारतीय किसान मजदूर उत्थान यूनियन के राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष एडवोकेट अरबाज अली ने कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने आजादी की लड़ाई लड़ने के लिए तन मन और धन से अपने आप को देश पर न्योछावर कर दिया।यह हमारे स्वतंत्रता सेनानियों की ही देन है कि हम आज खुली हवा में सांस ले रहे हैं।इस अवसर पर पूर्व जेल विजिटर इरशाद खान,भारतीय क...

जिला बार एसोसियेशन द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिला जज ने बच्चों को किया सम्मानित

हरिद्वार। जिला बार एसोसिएशन हरिद्वार द्वारा 79वे स्वतंत्रता दिवस को बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के प्रतिभाशाली बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला बार संघ ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बार संघ के अध्यक्ष नामित शर्मा ने की जबकि मुख्य अतिथि के रूप में जिला जज नरेंद्र दत्त उपस्थित रहे। जिला जज नरेंद्र दत्त में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के उपरांत वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश वर्मा की पुत्री अमृषा वर्मा को इंटरमीडिएट में 90प्रतिशत अंक लाने पर सम्मानित किया गया। इस दौरान अन्य अधिवक्ताओं के बच्चों को जिन्होंने खेल एवं अध्ययन में 70 प्रतिशत से ऊपर नंबर प्राप्त किया उनको भी प्रशस्ति पत्र देकर जिला जज द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला जज द्वारा अपने वक्तव्य में बताया गया कि यह बड़े हर्ष का विषय है आज बार और बेंच मिलकर स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। जबकि मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट संदीप कुमार ने कहा कि देश आजादी के बाद से उन्नति की ओर अग्रसर हो रहा है। अधिवक्ताओं ने जिला बार संध अध्यक्ष ना...

धूमधाम व हर्षाेल्लास के साथ प्रेस क्लब ने बनाया स्वतंत्रता दिवस

वरिष्ठ पत्रकारों ने अमर शहीद बलिदानों की गाथाओं का किया वर्णन हरिद्वार। प्रेस क्लब में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया।प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी ने ध्वजारोहण किया। सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। ध्वजारोहण में बड़ी संख्या में प्रेस क्लब के पत्रकार शामिल हुए। ध्वजारोहण के पश्चात प्रेस क्लब सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया।देश को आजाद करने वाले अमर शहीदों के बलिदानों पर चर्चा की। इस दौरान महामंत्री दीपक मिश्रा एवं मेहताब आलम ने देश भक्ति के गीतों की प्रस्तुति देकर समा बांधा।गोष्टी को संबोधित करते हुए अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी एवं महामंत्री दीपक मिश्रा ने कहा कि देश को आजादी दिलाने वाले महानायकों के साहस की जितनी भी प्रशंसा की जाए उतना कम है।अपने प्राणों के बलिदान देकर देश को अमर सपूतों ने आजादी दिलाई। उनके विचारों का अनुसरण कर राष्ट्र मजबूत करने में अपना योगदान दें। वरिष्ठ पत्रकार रजनीकांत शुक्ला एवं आदेश त्यागी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि अमर बलिदानियों के सपना के अनुरूप देश को आगे बढ़ाने में सभी को निर्णायक भूमिका निभानी ...

डी.पी.एस. दौलतपुर में हर्षाेल्लासपूर्वक मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

हरिद्वार। डी.पी.एस. दौलतपुर में 79वां स्वतंत्रता दिवस अत्यंत हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम श्रीवास्तव द्वारा ध्वजारोहण से हुई।इसके उपरांत समस्त उपस्थितजनों ने गर्व के साथ राष्ट्रगान जन गण मन का सामूहिक गायन किया।समारोह में छात्रों द्वारा देशभक्ति गीत,कविताएं और भाषण प्रस्तुत किए गए। कक्षा 7वीं और 8वीं के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नृत्य-नाटिका शहीदों को नमन ने सभी को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और हमारे देश की आज़ादी के महत्व पर प्रकाश डाला।उन्होंने विद्यार्थियों को देशप्रेम,जिम्मेदारी और शिक्षा की अहमियत को समझाया।कार्यक्रम का समापन मिठाई वितरण के साथ हुआ।समस्त विद्यालय परिवार ने इस आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय सहभागिता निभाई।

हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया 79 वां स्वतंत्रता दिवस

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने ध्वजारोहण कर शपथ दिलाते हुए दी शुभकामनाएं हरिद्वार। आज 79 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा सर्वप्रथम कैम्प कार्यालय तत्पश्चात पुलिस लाइन हरिद्वार स्थित क्वार्टर गार्द में ध्वजारोहण करते हुए सभी जवानों को शपथ दिलाई गई! समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रध्वज को सलामी देते हुए राष्ट्र की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को याद किया गया तथा मिष्ठान वितरित किया गया।कार्यक्रम के अंत में श्री डोबाल द्वारा एक पेड़ मां के नाम मुहिम के तहत वृक्षारोपण कर जवानों को पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया। इसी दौरान एसपी क्राइम जितेन्द्र मेहरा द्वारा पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में झंडारोहण किया गया। आजादी के महोत्सव के अवसर पर एसएसपी द्वारा सभी पुलिस कर्मियों को मिष्ठान वितरण करते हुए और अधिक उत्साह के साथ जनता की सेवा करने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही उत्तराखंड पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारियों को जो विभिन्न स्तर से मेडल प्राप्त हुए हैं उनको बधाई देते हुए उनके नाम पढ़े गए।जनपद के समस्त थानों व कार्यालयों...