Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2021

देवस्थानम् बोर्ड भंग कर धर्म के अनुरूप निर्णय लिया सरकार ने-श्रीमहंत रविन्द्रपुरी

 हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने देवस्थानम् बोर्ड भंग करने के सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि धर्म के अनुरूप निर्णय लेने के लिए युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी साधुवाद के पात्र हैं। देवस्थानम् बोर्ड भंग कर सरकार ने संत समाज व तीर्थ पुरोहितों की भावना का सम्मान किया है। उन्होंने कहा कि अधिग्रहित किए गए मठ मंदिरों की मुक्ति के लिए दिल्ली से शुरू हुए संतों के आंदोलन के बाद देवस्थानम् बोर्ड भंग कर सरकार ने उचित निर्णय किया है। पौराणिक काल से चली आ रही धर्म स्थलों की व्यवस्था में सरकारों को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। अखाड़ा परिषद के महामंत्री व श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज ने उत्तराखण्ड सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार सनातन धर्म व संस्कृति के उत्थान में लगातार योगदान कर रही है। मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने धर्म के अनुरूप निर्णय लिया है। अखाड़ा परिषद के कोषाध्यक्ष व श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के कोठारी महंत

महान दिव्य महापुरूष थे ब्रह्मलीन स्वामी भूमानंद तीर्थ-स्वामी अच्यूतानंद तीर्थ

हरिद्वार। सिद्ध पीठ श्री भूमा निकेतन आश्रम में ब्रह्मलीन स्वामी भूमानंद तीर्थ महाराज की तीसवी पुण्यतिथि पर भूमापीठाधीश्वर स्वामी अच्यूतानंद तीर्थ महाराज एवं श्रद्धालु भक्तों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। ब्रह्मलीन स्वामी भूमानंद तीर्थ महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए स्वामी अच्युतानंद तीर्थ महाराज ने कहा कि भूमा निकेतन आश्रम के संस्थापक पूज्य गुरुदेव ब्रह्मलीन स्वामी भूमानंद तीर्थ महाराज एक महान दिव्य महापुरुष थे। जिन्होंने देवभूमि उत्तराखंड की पावन धरा हरिद्वार में भूमा निकेतन आश्रम की स्थापना कर कई सेवा प्रकल्प समाज हित में प्रारंभ किए और भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म के प्रचार प्रसार हेतु युवा पीढ़ी को प्रेरित किया। राष्ट्र निर्माण में उनका अतुल्य योगदान सभी को स्मरणीय रहेगा। स्वामी अच्युतानंद तीर्थ महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन स्वामी भूमानंद तीर्थ महाराज गो गंगा एवं गायत्री के प्रबल समर्थक थे। जिन्होंने समाज में फैली कुरीतियों को दूर कर प्रत्येक वर्ग के हित के लिए कार्य किया। ऐसे महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर सभी को समाज कल्याण में अपनी सहभागिता निभानी चाहिए और उनके आद

कचरा प्रबंधन कार्य योजना विकसित करने के लिए किया कार्यशाला का आयोजन’

  हरिद्वार। ’प्रोजेक्ट अविरल नगर निगम हरिद्वार एवं अलायंस टू एन्ड प्लास्टिक वेस्ट, जी.आई.जेड, साहस एनजीओ एवं वेस्ट वारियर्स सोसाइटी की और से कचरा प्रबंधन कार्य योजना विकसित करने के लिए किया कार्यशाला का आयोजन किया गया। अविरल द्वारा कचरे के उचित प्रबंधन एवं गंगा में जा रहे प्लास्टिक अपशिष्ट के सही पुनर्चक्रण को लेकर होटल ली ग्रैंड में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के तौर पर महापौर अनीता शर्मा एवं मुख्य नगर आयुक्त दयानन्द सरस्वती के अलावा पार्षद, नगर निगम कर्मचारी, स्कूल, व्यापारिक संगठनों, गैर सरकारी संगठनों, आश्रमों, ट्रस्टों और गंगा संरक्षण और सफाई से जुड़े संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। कासा ग्रीन बीकेएन एसएसएस की ओर से संजय चैहान एवं केएल मदान से भी प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यशाला को संबोधित करते हुए अनीता शर्मा ने कहा कि अपशिष्ट प्रबंधन एक साझा जिम्मेदारी है। जिसमें सभी का आपसी सहयोग बहुत ही आवश्यक है। मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने कहा कि अपशिष्ट प्रबंधन की जानकारी प्रत्येक व्यक्ति को होनी चाहिए। जीआईजेड के प्रतिनिधि फिओन ने कहा कि प्रोजेक्ट अविरल

रोटरी क्लब कनखल ने वितरित किए सेनेटरी पैड

  हरिद्वार। राजकीय कन्या इंटर कालेज ज्वालापुर में रोटरी क्लब कनखल के सदस्यों ने एक हजार सेनेटरी पैड वितरित किए। इस दौरान प्रोजेक्ट चेयरमैन डा.विशाल गर्ग ने कहा कि स्कूल कालेज के माध्यम से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिल रहा है। अपने स्वास्थ्य के प्रति छात्राओं को जागरूक रहना चाहिए। खासतौर पर विशेष ध्यान सफाई पर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कन्या इंटर कालेज की छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर समाज के प्रत्येक क्षेत्र में अपना योगदान दे रही हैं। बालिकाओं को प्रत्येक क्षेत्र का ज्ञान अवश्य होना चाहिए। उन्होंने रोटरी क्लब के सेवा के कार्यो की प्रशंसा की। अध्यक्ष चेतन घई, सचिव हरपाल सिंह ने कहा कि रोटरी क्लब कनखल छात्राओं के स्वास्थ्य के प्रति गंभीरता से प्रयास कर रहा है। प्रत्येक छात्रा को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की आवश्यकता है। संमय समय पर रोटरी क्लब अनेकों भ्रांतियों को दूर करने के प्रयास भी करता है। साथ ही लगातार स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं। नरेश रानी गर्ग व कालेज की प्रिंसीपल पूनम राणा ने सेनेटरी पैड वितरित करने पर रोटरी क्लब का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छात्र जीवन में अनुश

विजय संकल्प रैली से होगा 2022 की जीत का मार्ग प्रशस्तःमदन कौशिक

  हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और शहर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि आगामी 4 दिसंबर को देहरादून में होने वाली विजय संकल्प रैली पुराने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर देगी और एक नया इतिहास रचेगी। श्री कौशिक हरिद्वार विधानसभा की रैली के निमित्त मध्य हरिद्वार के एक होटल में तैयारी बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में मंडल पदाधिकारी पार्षद मंडल मोर्चा पदाधिकारी सहित जिला और प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहे उन्होंने कहा की रैली की सफलता को लेकर जो बस प्रमुख बनाए गए हैं। वह 2 दिसंबर की शाम तक वाहन प्रमुख और सह प्रमुख के नाम और मोबाइल नंबर की सूची जिला कार्यालय में उपलब्ध करा दें सभी कार्यकर्ता जुलूस के रूप में अपने- अपने वार्डो से निकलकर देहरादून के लिए प्रस्थान करें। रैली की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं रैली में प्रधानमंत्री जी द्वारा कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा। अपने इस दौरे पर पीएम 26 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और चार हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। प्रदेश सरकार और संगठन इस रैली को सफल बनाने में जुटा हुआ है. रैली के लिए एक लाख लोगों को जुटान

चैक बाउंस के मामले में दस लाख का अर्थदण्ड के साथ एक माह की सजा

 हरिद्वार। उधार ली गई धनराशि अदा नहीं करने के मामले द्वितीय न्यायिक मजिस्ट्रेट पारूल थपलियाल ने आरोपी अविनाश उर्फ भोला को चैक बाउंस में दोषी करार दिया है। कोर्ट ने उसे एक माह का कारावास व 10.75 लाख रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है। अर्थदंड की प्राप्त धनराशि में से 10.70 लाख रुपये बतौर प्रतिकर राशि शिकायतकर्ता को देने के आदेश दिए हैं। अधिवक्ता दिविक चैहान व अमित कुमार ने बताया कि मार्च 2013 में आरोपी रविन्द्र ने जान पहचान व रिश्तेदार होने के नाते उससे मकान की मरम्मत व शादी के लिए दस लाख रुपये उधार मांगे थे। शिकायतकर्ता रविन्द्र पुत्र मूला सिंह ग्राम अतमलपुर बोंगला, बहादराबाद ने अच्छी जान पहचान व रिश्तेदार होने के नाते आरोपी अविनाश उर्फ भोला पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम रोहालकी किशनपुर को दस लाख रुपये उधार दे दिए थे। शिकायतकर्ता जब भी अविनाश उर्फ भोला से उधार दी गई धनराशि मांगता, तो वह टाल मटोल करता रहता था। इसी बीच शिकायतकर्ता को पता चला कि अविनाश उर्फ भोला ने उसके पुत्र सचिन कुमार से जमीन दिलाने के बहाने साढ़े 13 लाख रुपये हड़प रखे हुए हैं। तो शिकायतकर्ता ने उससे अपनी उधार दी गई धनराशि

आप संयोजक ने किया प्रचार मोबाइल वैन का शुभारंभ

 हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के रानीपुर विधानसभा प्रभारी प्रशांत राय के के नेतृत्व में मंगलवार को प्रचार मोबाइल वैन का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर शांति राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए मोबाइल प्रचार  वैन का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी की ओर से अनेक लाभकारी योजनाओं की शुरुआत की गई है । जिसे जन-जन तक पहुंचाना पार्टी के कार्यकर्ताओं का दायित्व बनता है। उत्तराखंड निर्माण की 20 वर्ष पूरे होने के उपरांत बारी बारी से कांग्रेस और भाजपा ने शासन किया है लेकिन अभी तक प्रदेश में मूलभूत सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। आने वाले विधानसभा के चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार निर्वाचित होने पर जनता की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। मोबाइल प्रचार वैन के शुभारंभ पर अध्यक्ष पवन ठाकुर राजेश मुकेश पवन धीमान, अरविंद, दीपक, कर्मवीर , प्रवीण ,पवन कुमार,अरुण, कुमार ,विजेंद्र ,राज, विक्की ,डॉक्टर राम धन सिंह, शुभम वर्मा ,रमेश कुमार ,विनोद, किशन सिंह ,प्रदीप कुमार ,अंकित कुमार ,राकेश ,नितिन ,सनी, सोनू, ईशांत तेजियांन, डॉ अजीत सिंह ,बबलू पालीवाल, आदि मौजूद

सपा कार्यकर्ताओं ने मां गंगा का दुग्धाभिषेक कर जताया सरकार का आभार

 हरिद्वार। समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महंत शुभम गिरी के संयोजन में सपा कार्यकर्ताओं एवं ब्राह्मण समाज के लोगों ने बिरला घाट पर मां गंगा का दुग्धाभिषेक कर देवस्थानम् बोर्ड भंग किए जाने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया। महंत शुभम गिरी ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐतिहासिक फैसला लिया है। देहरादून में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा देवस्थानम् बोर्ड को भंग करने की मांग पूर्व में की गयी थी। अनेकों आंदोलन चलाए गए। राज्य की सरकार का यह फैसला स्वागत योग्य है। तीर्थ पुरोहित समाज को उनके अधिकारों को बल मिला है। मठ मंदिरों का अधिग्रहण नहीं किया जाना चाहिए। डा.राजेंद्र पाराशर ने कहा कि यह फैसला स्वागत योग्य है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तीर्थ पुरोहित समाज की मांगों का सम्मान करते हुए देवस्थानम् बोर्ड को भंग किया। लगातार समाज द्वारा बोर्ड को भंग करने की मांग की जा रही थी। महंत शुभम गिरी देवस्थानम् बोर्ड को भंग करने की मांग लंबे समय से करते चले आ रहे थे। मठ मंदिरों के संचालक व प्रबंधक पुजारी भी इस फैसले से खुश है। इस अवसर पर कपिल शर्मा जोनसार, आशीष शर्मा, बादल शर्मा,

देवस्थानम बोर्ड भंग करने पर हरिद्वार के संतो में हर्ष की लहर

  हरिद्वार। उत्तराखंड सरकार द्वारा देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की घोषणा पर तीर्थ पुरोहित और संत समाज ने खुशी जताई है।देवस्थानम बोर्ड को भंग किए जाने के फैसले के बाद हरिद्वार के साधु-संतों में भी हर्ष का माहौल है। जहां साधु संतों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर फैसले का स्वागत किया तो वही संतों का कहना है कि प्रदेश सरकार द्वारा देवस्थानम बोर्ड को लेकर लिए गए फैसले के बाद आगामी विधानसभा चुनाव में मोदी सरकार को इसका फायदा मिलेगा। निरंजनी अखाड़े में मिठाई बांटकर संतों ने खुशी का इजहार किया। जगद्गुरु शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम ने कहा कि सरकार ने तीर्थ पुरोहितों की मांग को पूरा करके साबित कर दिया है कि वह पुरोहित और संत समाज की हितैषी है। उन्होंने कहा कि मठ-मंदिरों पर केवल संतों का अधिकार ही होना चाहिए। इस मौके पर संतो की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पूरी(निरंजनी) ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा देवस्थानम बोर्ड को लेकर लिए गए फैसले का साधु संत स्वागत करते है और आज केवल साधु संत ही नही मठ मंदिरों से जुड़े हर वर्ग के लिए खुशी की बात है उन्होंने कहा कि बोर्ड को भ

देवस्थानम बोर्ड भंग होने पर गंगा सभा ने किया माँ गंगा का दुग्धाभिषेक सरकार का धन्यवाद

 हरिद्वार। उत्तराखंड सरकार द्वारा पूर्व में बनाए गए देवस्थानम बोर्ड को भंग किए जाने के फैसले का उत्तराखंड में हर और स्वागत हो रहा है। बोर्ड के भंग होने पर हरिद्वार में श्रीगंगा सभा हरिद्वार के तीर्थ पुरोहितों द्वारा दी गंगा का रुद्राभिषेक कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मंगलवार को प्रदेश सरकार द्वारा देवस्थानम बोर्ड को भंग किए जाने को लेकर लिए गए फैसले के बाद जहां एक और चार धाम के तीर्थ पुरोहित फैसले का स्वागत कर रहे हैं तो वही धर्मनगरी हरिद्वार से श्रीगंगा सभा भी हर की पौड़ी के ब्रह्मकुंड पर दुग्ध अभिषेक कर सरकार के फैसले का स्वागत किया गया इस अवसर पर श्रीगंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ट ने कहा कि चार धाम के तीर्थ पुरोहितों और संतों का संघर्ष रंग लाया जिसके बाद सरकार को देवस्थानम रोड बंद करने का फैसला लेना पड़ा सरकार द्वारा लिया गया फैसला स्वागत योग्य है उन्होंने कहा के वे मानते हैं कि सरकार के इस फैसले से चार धाम की पूर्व में संचालित की जा रही व्यवस्थाएं एक बार फिर से पटरी पर आएंगी। वही दूसरी ओर अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा ने देवस्थानम बोर्ड को भंग करने पर पुरोहित समाज, पुजारी समाज

आल इंडिया डांस कम्पटीशन डांस ड्रीम सीजन 2 का आयोजन

  हरिद्वार। आल इंडिया डांस कम्पटीशन डांस ड्रीम सीजन 2 का हरिद्वार ऑडिशन का आयोजन वी बॉयज डांस सेंटर कनखल में किया गया, जिसमे रुड़की से सोनू कुमार एवं मनीषा हलदार तथा देहरादून से समीर एवं सूरज थापा, रोहित कुमार प्रोडक्सन जज के रूप में उपस्थित रहे वी बॉयज डांस सेंटर कनखल के संचालक विशाल चंचल ने कहा कि शो का उद्देश्य देश की प्रतिभा को उत्तम मंच प्रदान करना है। उन्होने कहा कोरोना महामारी की वजह से यह सीजन के ऑडिशन बहुत देर से किया जा रहा है। आल इंडिया डांस कम्पटीशन डांस ड्रीम सीजन भारत में सबसे प्रिय और सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शोज में से एक हैद्य उन्होने कहा कि अगर कोई भी शो के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो दिए गए प्रोसेस के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। विशाल ने कहा कि हम सकारात्मक वातावरण में नृत्य की शिक्षा में उत्कृष्टता प्रदान करते हैं। हमारे सेंटर में विभिन्न प्रकार के नृत्य सिखाए जाते हैं। उन्होने कहा फाइनल में विकास चंचल, शुभम एवं यथार्थ जज की सीट लेंगे वी बॉयज डांस सेंटर कनखल के सह संचालक सौरभ सिंह ने कहा कि भारत का सबसे बड़ा डांस रियलिटी शो, डांस ड्रीम सीजन 2 के साथ वापस आ गया है।

देवस्थानम बोर्ड को भंग करने के निर्णय पर विहिप ने जताया आभार

 हरिद्वार। त्तराखंड सरकार के देवस्थानम बोर्ड को भंग करने के निर्णय पर विश्व हिंदू परिषद, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है। विश्व हिन्दू परिषद की केन्द्रीय प्रबंध समिति एवं प्रन्यासी मंडल बैठक में पारित प्रस्ताव मठ मंदिरों को सभी नियंत्रण से मुक्त किए जाना चाहिए, के परिप्रेक्ष्य में विश्व हिन्दू परिषद उत्तराखंड ने सरकार से उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम अधिनियम 2019 को निरस्त कर देवभूमि उत्तराखंड के सभी मठ मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कर सामाजिक, धार्मिक व्यक्तियों के द्वारा मठ-मंदिर, तीर्थस्थलों के संचालन की व्यवस्था सुनिश्चित हो, की मांग पर विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री श्रीमान सुरेंद्र जैन के साथ एक प्रतिनिधि मंडल ने विगत विगत 15 अगस्त को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंटवार्ता कर कहा था कि स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात से ही भारतीय जनमानस के साथ देवतुल्य संत समाज धर्मांतरण विरोधी कानून के साथ मठ मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कराए जाने की मांग करता रहा हैं। मंदिरों के अधिग्रहण की व्यवस्था अंग्रेजो नें मंदिरों की संपत्ति प

जघन्य अपराधों में अनावरण ना हो पाने पर पथरी,बहादराबाद थाना टीम गठित करें

डीआईजी ने मासिक अपराध समीक्षा के दौरान कोरोना संक्रमण को लेकर दिए खास निर्देश हरिद्वार। डीआईजी-एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने अधीनस्थों को कोरोना संक्रमण के मददेनजर चैकस रहने के साथ-साथ क्षमतावर्धक खानपान अपनाने की नसीहत दी। जिला पुलिस लाइन कैंपस में आयेाजित मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान पुलिस कप्तान डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने अधीनस्थों को कहा कि कोरोना संक्रमण को बिलकुल भी हल्के में नहीं लेना है। डाॅ0 रावत ने आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टीगत क्षेत्र में कानून एंव शान्ति व्यवस्था प्रभावित होने की पूर्ण सम्भावना रहती है छोटे छोटे झगड़े एंव अन्य मामले बड़ा रुप ले लेते हे जिससे कि तनाव की स्थिति पैदा होने कि सम्भावना रहती है जिस हेतु सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी,थानाध्यक्ष शान्ति व्यवस्था के दृष्टीगत अपने अपने भ्रमणशील रहेंगे तथा हल्का एंव बीट कान्सटेबल अपने क्षेत्रों में छोटे छोटे अपराधों पर सतर्क दृष्टी रखते हुए उसकी सूचना अपने उच्चाधकारियों को समय से देना सुनिश्चित करेंगे। जनपद में कतिपय जघन्य अपराधों में अनावरण ना हो पाने पर थानाध्यक्ष पथरी व थानाध्यक्ष बहादराबाद को टीम गठित कर सम्बन्धित क्ष

पुलिस लाइन सभागार में कैंप लगाकर पुलिस कर्मियों की कोविड जांच शुरू

 जांच के दौरान प्रशिक्षु सीओ सहित आठ पुलिसकर्मी पाॅजिटिव हरिद्वार। पुलिस लाईन में कोविड जांच के दौरान प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक एवं थानाध्यक्ष सहित आठ पुलिसकर्मी के पाॅजिटिव पाये गये है। इन सभी को आइसोलेट कर दिया गया है। राष्ट्रपति के आगमन के मददे्नजर सुरक्षा के लिए तैनात सात पुलिसकर्मियों क कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने के बाद प्रधानमंत्री की प्रस्तावित दौरे को देखते हुए जनपद में तैनात पुलिसकर्मियों की कोरोना टेस्टिंग शुरू हो गई है। मंगलवार को जिला पुलिस लाइन, थाने-कोतवाली के अलावा सरकारी अस्पतालों में कोरोना जांच के लिए पुलिसकर्मी पहुंचते रहे। जिले में तैनात करीब ढाई हजार पुलिस कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है।  मंगलवार को जिला पुलिस लाइन में कोरोना जांच के लिए पुलिसकर्मियों की भीड़ उमड़ी। डीआईजी-एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि डीजीपी के निर्देश पर पुलिस लाइन सभागार में विशाल कैंप लगाकर पुलिसकर्मियों की कोरोना टेस्टिंग शुरू कर दी गई है। पुलिस लाइन के अलावा जिले के सभी थाने कोतवाली में भी कोरोना जांच कराई जा रही है। सरकारी अस्पतालों में भी पुलिसकर्मी पहुंचकर कोरोना जांच

जिलाधिकारी ने 11 ई0वी0एम0 वीवीपैट जागरूकता रथों को हरी झंड़ी दिखाकर किया रवाना

  हरिद्वार। जिलाधिकारी,जिला निर्वाचन अधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर से जनपद हरिद्वार की 11 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 11 ई0वी0एम0 वीवीपैट जागरूकता रथों को मशाल व हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। ये ई0वी0एम0 वीवीपैट जागरूकता रथ जनपद की 11 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक बूथ में जाकर मतदाताओं को ई0वी0एम0 वीवीपैट के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देने के साथ ही लोगों को निष्पक्ष ढंग से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के सम्बन्ध में भी जानकारी देंगे। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर बताया कि निकट भविष्य में उत्तराखण्ड में विधानसभा सामान्य निर्वाचन होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस सम्बन्ध में विस्तृत रूप में गाइडलाइन जारी की गयी है। उसी क्रम में ई0वी0एम0 वीवीपैट जागरूकता रथों को रवाना किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को भली भांति मतदान प्रक्रिया से परिचित कराना है। उन्होंने कहा कि सभी पुराने एवं नये मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ग्यारह ई0वी0एम0 वीवीपैट जागरूकता रथों को जनपद के ग्यारह विधान सभा क्षेत्रों के लिये रवाना किया गया है।

साहिब सिंह सैनी को कांग्रेस में शामिल करने का पत्नी,पुत्र ने किया विरोध

 हरीश रावत के घर पर धरना देने की चेतावनी हरिद्वार। यूपी के पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री समाजवादी पार्टी के नेता रहे साहिब सिंह सैनी को कांग्रेस में शामिल करने का विरोध तेज हो गया है। साहिब सिंह सैनी की पहली पत्नी एवं उसके पुत्र ने चेतावनी दी है कि यदि कांग्रेस ने साहिब सिंह सैनी को शामिल किया तो हरीश रावत के घर के बाहर धरना दिया जायेगा। घर के बाहर प्रदर्शन किया जायेगा। दावा किया कि जो व्यक्ति अपनी पत्नी और पुत्र का नही हुआ,वह समाज और देश का क्या होगा। कहा कि वे पिछले 11साल से अपने पिता के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ रहा है।        सोमवार को प्रेस क्लब सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए साहिब सिंह सैनी की पहली पत्नी श्रीमती सुमित्रा देवी एवं उनके पुत्र प्रदीप सैनी ने कहा कि साहिब सिंह सैनी ने बिना तलाक दिये दूसरी शादी कर ली और पहली पत्नी को कोई सहयोग नही दे रहा। आरोप लगाया कि कई बार आश्वासन के बाद भी साहिब सिंह सैनी अपनी बातों से मुकर जाता है और जो होता है,कर लो कहते हुए वापस भेज देता है। ऐसे व्यक्ति को कांग्रेस जैसी पुरानी पार्टी में लेना हरीश रावत एवं पार्टी दोनो के लिए नुकसान दायक ह

कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बाद आरटीपीसीआर जाॅच फिर तेज

 हरिद्वार। राज्य में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद अचानक प्रशासनिक अमला भी सक्रिय हो गया है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देख स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। यही वजह है कि सोमवार को रेलवे स्टेशन पर बाहर से आने यात्रियों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट चेक करने के लिए विभाग की टीम तैनात रही। रिपोर्ट न दिखाने वाले यात्रियों की कोरोना जांच भी की जा रही थी। वहीं कोरोना के केस बढ़ने के बाद वैक्सीनेशन सेंटर पर भी लोगों की भीड़ बढ़ गई है। कोरोना संक्रमण का खतरा राज्य में फिर बढ़ने लगा है। हाल ही में जहां देहरादून में आठ आईएफएस अफसर कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। वहीं राष्ट्रपति की सुरक्षा में आए कई पुलिसवाले भी कोरोना संक्रमित निकले थे। वहीं केंद्र ने कोरोना के बढ़ते खतरे के देखते हुए राज्यों में कड़े नियम लागू करने के दिशा निर्देश जारी किए हैं। हरिद्वार में भी स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। सोमवार को हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर बाहर से आने वाली ट्रेनों के यात्रियों को रोककर उनकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट के अतिरिक्त वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र की जांच की गई। जिस यात्री के पास रिप

भाजपा सेे पालिका अध्यक्ष सहित 6नेता 6साल के लिए निष्कासित

 हरिद्वार। भाजपा संगठन ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त 6 लोगों को पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया है। पार्टी के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चैहान ने बताया कि नैनीताल के जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट की जांच के आधार पर प्रदेश मदन कौशिक के निर्देश पर निष्कासन की कार्यवाही की गई है। इन नेताओं को 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया है। निष्कासित लोगो मे संजय वर्मा नगर पालिका अध्यक्ष भवाली नैनीताल, श्रीमती ज्योति वर्मा मंडल मंत्री भवाली, रवि कुमार मंडल अध्यक्ष भाजयुमो भवाली, अनुभव कुमार मीडिया प्रभारी भवाली,  हरीश बिष्ट ब्लॉक प्रमुख भीमताल तथा कृपाल सिंह बिष्ट मंडल महामंन्त्री नैनीताल मंडल शामिल है।

गन्ने का भाव 355 रुपये घोषित कराकर कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने वादा किया पूरा

 हरिद्वार। कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने गन्ने का भाव 355 रुपये घोषित कराकर किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए अपना वादा पूरा किया है। यह भाव पिछले साल से 30 रूपये और उत्तर प्रदेश से 05 रूपये अधिक है। किसानों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि स्वामी यतीश्वरानंद किसानों के सच्चे हितैषी हैं। स्वामी यतीश्वरानंद ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही गन्ना भुगतान कराने का काम भी कर दिया जाएगा। एक महीने से गन्ने के भाव की घोषणा का किसान इंतजार कर रहे थे। सोमवार को गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के प्रयास से उत्तर प्रदेश के गन्ने के भाव 350 रूपये से 05 रूपये बढ़कर 355 रुपये की घोषणा हुई। गन्ने के भाव की घोषणा होते ही किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई। पथरी क्षेत्र के ग्राम चांदपुर के किसान नकलीराम सैनी, प्रवीण कुमार, सुरेंद्र पंकज आदि ने खुशी जताते हुए कहा कि स्वामी यतीश्वरानंद किसानों के हित में हमेशा खड़े रहते हैं। उनका प्रयास है रहता है कि किसानों को कोई परेशानी न हो। गन्ना मूल्य घोषित करने पर फेरुपुर के किसान दीपक कुमार, राकेश, मो

भाजपा महिलाओं को विशेष आदर देती है-मदन कौशिक

 हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 4 दिसंबर को देहरादून में होने वाली रैली के मददे्नजर प्रदेश भाजपा मुख्यालय में हरिद्वार,देहरादून जिले में महानगर की महिला मोर्चा की प्रदेश  जिला पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्षों की बैठक हुई। जिसका संचालन प्रदेश महामंत्री महिला मोर्चा श्रीमती अनु कक्कड़ ने किया और प्रदेश के अध्यक्ष मदन कौशिक ने अध्यक्षता करते हुए कहा हमेशा से हमारा प्रयास रहा महिलाओं को जब जब हम लोग सरकार में आए हैं महिलाओं को केंद्र बिंदु मानक कर इस कार्य कर रहे लिया है। हमारी पार्टी है जो संगठन में महिलाओं को विशेष रूप से एक आदर देती है। इस बार हम लोगों ने तय किया है कि इस बार 2017 से ज्यादा प्रतिनिधित्व महिलाओं को दिया जाएगा। राज्य के अंतर कार्यक्रमों जब हम देखते हैं तो महिलाओं की संख्या पर अक्सर हमारे बड़े नेता जब बाहर से आते हैं तो हमेशा चर्चा करते हैं कि सबसे ज्यादा संगठनात्मक यदि भारतीय जनता पार्टी में कोई कार्यक्रम होता है तो महिलाओं की संख्या बढ़-चढ़कर रहती है। इसी के साथ उन्होंने प्रदेश की सभी बहनों माताओं को भी मोदी जी की रैली आमंत्रित किया। उन्होंने चुनाव की दृष्टि से भी कहा हम

हिमालय क्षेत्र में गैर हिन्दुओं का प्रवेश रोकने के लिए कानून बनाये सरकार-स्वामी आनन्द स्वरूप

 हरिद्वार। शंकराचार्य परिषद के अध्यक्ष शाम्भवी पीठाधीश्वर स्वामी आनन्द स्वरूप महाराज ने सरकार से देवस्थानम् बोर्ड को तत्काल निरस्त करने की मांग की है। साथ ही हिमालय में गैर हिंदुओं का प्रवेश रोकने के लिए कानून लागू करने की मांग भी की। प्रैस को जारी बयान में स्वामी आनन्द स्वरूप महाराज ने कहा कि देवस्थानम् बोर्ड के जरिए सरकार उत्तराखण्ड में मौजूद मठ मंदिरों पर नियंत्रण करना चाहती है। जिसे कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। सरकार को तत्काल निर्णय लेकर बोर्ड को निरस्त करना चाहिए। साथ ही हिमालय क्षेत्र में गैर हिन्दुओं का प्रवेश रोकने के लिए कानून लागू करना चाहिए। स्वामी आनन्द स्वरूप महाराज ने कहा कि हिमालय बसने का स्थान नहीं, देवालय तथा ऋषि मुनियों की तपस्थली है। लेकिन बड़ी संख्या में गैर हिन्दू हिमलाय क्षेत्र में बस रहे हैं। जिससे यहां की डेमोग्राफी बदल रही है। हिमालय क्षेत्र में गैर हिन्दुओं का प्रवेश रोकने की मांग को लेकर शंकराचार्य परिषद, काली सेना एवं अंतरराष्ट्रीय युवा परिषद द्वारा निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत पांच दिसम्बर को पौड़ी के रामलीला मैदान में विशाल हिन्दू पंचायत का

सरकार धार्मिक स्थलों की व्यवस्थापक हो सकती है प्रबंधन नहीं-स्वामी अच्यूतानंद तीर्थ

  हरिद्वार। संत समाज द्वारा देशभर में चलाए जा रहे मठ मंदिर मुक्ति आंदोलन का भूमा पीठाधीश्वर स्वामी अच्युतानंद तीर्थ महाराज ने समर्थन किया है। भूपतवाला स्थित भूमानंद आश्रम में प्रेस को जारी बयान में स्वामी अच्युतानंद तीर्थ महाराज ने कहा कि किसी भी धार्मिक स्थल अथवा मठ मंदिर पर सरकार का नियंत्रण होना धर्म के प्रति सरकार की उदासीनता को दर्शाता है। सरकार किसी भी धार्मिक स्थल की व्यवस्थापक तो हो सकती है परंतु प्रबंधक नहीं। धर्माचार्य और धर्म गुरु ही धार्मिक स्थलों का सही ढंग से संचालन कर सकते हैं। सरकार को मठ मंदिर अधिग्रहण करने की बजाए वहां की बेहतर व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज की कमजोरी के कारण सरकारों द्वारा मठ मंदिरों को अपने कब्जे में लिया जा रहा है। जिसके विरोध में आम लोगों को भी आवाज उठानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार मात्र हिंदू धर्म स्थलों को निशाना बना रही है। जिसे संत समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि पूरे देश में मठ मंदिर आश्रम अखाड़ों की मुक्ति के लिए केंद्र सरकार को कड़ा कानून बनाना चाहिए। जिससे भविष्य में किसी भी मठ मंदिर आश्रम अखाड़ों पर

सड़क निर्माण में धांधली का आरोप लगा कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

 हरिद्वार। ज्वालापुर के सुभाष नगर में नयी बनी सड़क के तीन दिन में ही उखड़ जाने पर धांधली का आरोप लगाते हुए मेयर प्रतिनिधि जीतू चैधरी एवं कांग्रेस नेता तेलूराम प्रधान के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने लोनिवि व क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान जीतू चैधरी ने कहा कि ईदगाह से लेकर त्रिमूर्ति नगर पीएसी रोड़ की हालत बेहद खराब होने के चलते लोग लंबे समय से सड़क बनाने की मांग कर रहे थे। लोगों के लगातार मांग करने के बाद लोनिवि विभाग द्वारा सड़क का निर्माण कराया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण में ठेकेदार द्वारा निम्न स्तरीय सामग्री का उपयोग करने से नयी बनी सड़क तीन दिन में ही जगह-जगह से उखड़ने लगी है। गुणवत्ता युक्त सामग्री का उपयोग नहीं होने से बरसात होने पर सड़क पूरी तरह उखड़ जाने की आशंका है। जिससे लोगों को पहले की तरह भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। जीतू चैधरी ने कहा कि लोनिवि के अधिकारियों के मौके पर नहीं जाने की वजह से ठेकेदार मनमानी कर रहे हैं। स्थानीय विधायक भी जनता की परेशानियों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। विधायक को समझना चाहिए कि केवल द

पार्टी ने मौका दिया तो रानीपुर क्षेत्र का करेंगे चहुंमुखी विकास-राजबीर सिंह चैहान

 हरिद्वार। कमल मिश्रा-रानीपुर विधानसभा से कांग्रेस टिकट के प्रबल दावेदारी जता रहे श्रमिक नेता राजबीर सिंह चैहान का कहना है कि सत्ताधारी विधायक रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने में भी विफल रहे हैं। कांग्रेस पार्टी ने मौका दिया तो रानीपुर विधानसभा सीट जीत कर कांग्रेस पार्टी की झोली में डाली जाएगी। राजबीर सिंह चैहान ने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह नाकाम रही है। सिडकुल में श्रमिकों का शोषण हो रहा है। सिडकुल में श्रम कानूनों का खुला उल्लंघन किया जा रहा है। श्रमिक बेहद कम वेतन पर 12-12 घंटे काम करने को मजबूर हैं। सिडकुल में लगे उद्योगों में 70 फीसदी रोजगार स्थानीय युवाओं को देने की नीति लागू करने में भी भाजपा सरकार पूरी तरह विफल रही है। रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के सुभाष नगर, टिहरी विस्थापित काॅलोनी, रामधाम कॉलोनी, विष्णुलोक कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं का बेहद अभाव है। सभी कालोनियों में जलभराव की समस्या आज तक बनी हुई है। राजबीर सिंह चैहान ने कहा कि वे लंबे अरसे से श्रमिकों की लड़ाई लड़ रहें हैं। किसी भी कीमत पर भेल को बिकने नहीं दिया जाएगा

हाईमास्क लाइट के खुर्दखुर्द होने के विरोध में व्यापारियों ने दी एचआरडीए अधिकारियों के खिलाफ तहरीर

  हरिद्वार। कुंभ मेले में चंद्राचार्य चैक के सौंदर्यीकरण के दौरान चैक पर लगी हाईमास्क को हटाने के बाद दोबारा नहीं लगाए जाने पर न्यू हरिद्वार चंद्राचार्य चैक व्यापार मंडल के व्यापारियों ने हाईमास्क लाइट के खुर्दखुर्द होने के विरोध में एचआरडी अधिकारियों के खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। व्यापार मण्डल अध्यक्ष मृदुल कौशिक ने कहा कि कुंभ मेले में एचआरएडीए ने चंद्राचार्य चैक का सौंदर्यकरण किया था। इस दौरान चैक पर लगी हाईमास्क लाइट को हटा दिया गया था। जिसे कुंभ मेला संपन्न होने के बाद भी अब तक नहीं लगाया गया। जब एचआरडी अधिकारियों से इस संबंध में वार्ता की गई तो वह कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इस पर व्यापारियों ने एचआरडीए सचिव को ज्ञापन देकर तीन दिन के अंदर चैक पर लाईट लगवाने मांग करते हुए दोषी अधिकारियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कराने की चेतावनी भी दी थी। इसके बावजूद एचआरडीए के अधिकारियों की लापरवाही दिखाते हुए कोई कदम नहीं उठाया। उपाध्यक्ष अनूप सिद्धू ने कहा कि हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुका है। अधिकारी किसी भी जनहित के कार्य को गंभीरता से नहीं लेते।

प्रदीप चैहान बने भैरव सेना संगठन के जिला अध्यक्ष

 हरिद्वार। भैरव सेना संगठन के संस्थापक अध्यक्ष मोहित चैहान ने जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए प्रदीप चैहान को जिला अध्यक्ष एवं दीपक चैहान को जिला मीडिया प्रभारी मनोनीत किया है। सुभाष नगर स्थित त्रिमूर्ति मंदिर में आयोजित संगठन की बैठक के दौरान पदाधिकारियों की नियुक्ति की घोषणा करते हुए मोहित चैहान ने कहा कि भैरव सेना संगठन हिंदुओं की रक्षा के लिए संकल्पबद्ध है। सनातन धर्म पर कुठाराघात करके क्षति पहुंचाने की कोशिश नाकाम करने के लिए समस्त हिंदू समाज को संगठित होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारी हिंदू समाज में एकता व एकजुटता की भावना उत्पन्न करने के लिए कार्य करें। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष प्रदीप चैहान ने कहा कि आज का युवा कल का भविष्य है। युवाओं से समाज को बेहद उम्मीदें है। युवा ही  राष्ट्र को उन्नति के शिखर तक पहुंचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक युवाओं हमेशा से ही सक्रिय रूप से काम किया जाएगा। किसी का भी उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संरक्षक प्रेमचंद सैनी, समाजसेवी डा.विशाल गर्ग, स्वामी वित्तल गिरी ने नवनियुक्त पदाधिकारियो

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शिविर का शुभारम्भ

 हरिद्वार। शिवालिकनगर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने नगरपालिका कार्यालय में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) सबके लिए आवास कैंप का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि देश में कोई भी व्यक्ति बिना आवास का न रहे और सबका अपना आवास हो। उसी के तहत सोमवार को इस कैंप का आयोजन नगरपालिका कार्यालय में किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आने वाले सभी लाभार्थिों से आग्रह है कि वह नगरपालिका कार्यालय में आकर अपना पंजीकरण अवश्य करा लें और ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ लें। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी चंद्रशेखर शर्मा, नगर पालिका कर्मचारी प्रथम चैहान, नीरज, भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, अंशुल शर्मा, गौरव गुर्जर, अमित भट्ट ,नवीन भट्ट आदि शामिल रहे।

पंजाब रोडवेज बस की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत,दूसरा घायल

 हरिद्वार। थाना कनखल क्षेत्रान्गर्त फ्लाईओवर पर गलत दिशा में दौड़ रही पंजाब रोडवेज बस की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि उसका साथी घायल हो गया। घटना के बाद चालक बस लेकर फरार होने में कामयाब रहा। सूचना मिलने के बाद कनखल पुलिस ने रोडवेज बस चालक की धरपकड़ तेज कर दी है। बताया जाता है कि सुबह करीब साढे छह बजे रोडवेज बस स्टैंड से होते हुए पंजाब रोडवेज की बस ऋषिकुल तिराहे से गलत साइड से होते हुए फ्लाईआवेर पर चढ़ गई। सामने से आ रही मोटरसाइकिल की रोडवेज बस से आमने सामने की भिड़त हो गई। परिणामस्वरूप मोटरसाइकिल सवार हिमांशु 35 वर्ष पुत्र जय भगवान शर्मा निवासी गीता कॉलोनी नई दिल्ली की मौके पर मौत हो गई, जबकि राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक राहुल शर्मा पुत्र महेश चंद शर्मा निवासी रामगली अशोका टॉकीज राजस्थान अलवर को जिला अस्पताल भेजा। थानाध्यक्ष कनखल दीपक कठैत के अनुसार आरोपी बस चालक बस लेकर मौके से फरार होने में कामयाब रहा। बताया कि दूसरे युवक की हालत खतरे से बाहर है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। सूचना मिलने पर परिजन यहां पहुंच गए हैं।

गृह क्लेश से परेशान महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर दे दी जान

 हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में एक महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। कोतवाली प्रभारी चंद्रचंद्राकर नैथानी के अनुसार रविवार देर शाम नरगिस (27) पत्नी उस्मान निवासी गायत्री विहार सराय को जहरीला पदार्थ के सेवन के चलते भूमानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार सुबह महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। नायब तहसीलदार सुरेशपाल सैनी ने पंचनामा भरा। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पड़ताल में गृह कलह के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन करने की बात सामने आ रही है। मृतक की बड़ी बहन उसकी जेठानी ही है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं, दूसरी तरफ रानीपुर झाल पर करीब 35 वर्षीय युवक का शव मिला। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। शव सड़-गल चुका है और कुछ दिन पुराना प्रतीत होता है।

दो परिवारों के बीच आपसी विवाद के बाद मारपीट,क्राॅस मुकदमा दर्ज

 हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में दो परिवारों के बीच मामूली बात को लेकर मारपीट हो गई। जिसके बाद एक पक्ष के समर्थन में आई भीम आर्मी ने कोतवाली कैंपस में जमकर हंगामा काटा। हंगामा के बाद रानीपुर पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। कोतवाली रानीपुर पुलिस के अनुसार कृष्णा कुंज कालोनी में रहने वाले दो पड़ोसियों के बीच किसी बात को लेकर आपसी विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया। स्थानीय लोगों के बीच-बचाव के बाद भी दोनों के बीच सुलह नहीं हो पाई। एक पक्ष की ऊषा वर्मा पत्नी जयपाल सिंह वर्मा का आरोप है कि सोमपाल, उसकी पत्नी गीता, बेटे पंकज, दिलखुश एवं बेटी रूबी ने उनके घर में घुसकर मारपीट की। साथ ही उसकी बेटी के गले से सोने की चेन एवं कुंडल भी छीन लिए। दूसरे पक्ष की रुबी ने आरोप लगाया कि पड़ोसी मोदी अंकल, उनके बेटे दीपक, विशाल, दोस्त आकाश एवं उनके पंद्रह साथियों ने घर में घुसकर उसकी भाभी एवं मां के साथ मारपीट कर जातिसूचक शब्द कहते हुए सोने की चेन छीन ली। इस मामले को लेकर दोनों पक्ष कोतवाली पहुंच गए। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा के अनुसार मामले में द

पानी और सीवर का एक मुश्त बकाया जमा करने पर उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत

 हरिद्वार। सरकार की ओर से उपभोक्ताओं को एक बड़ी राहत देते हुए पानी एवं सीवर के बकाया भुगतान करने पर विलम्ब शुल्क पूरी तरह से माफ हो जायेगा। यह छूट केवल उन उपभोक्ताओं को मिलेगा जो बकाया जमा करायेगा। जलमूल्य एवं सीवर टैक्स का बकाया जमा करने पर उपभोक्ताओं को विलम्ब शुल्क नही देना होगा,यानि विलम्ब शुल्क पूरी तरह से माफ कर दिया जायेगा। इस सम्बन्ध में शासनादेश जारी होने के बाद विभाग की ओर से भी आदेश जारी कर दिया गया है। जल संस्थान के अधिशासी अभियन्ता मदन सेन की ओर से जारी आदेश मे कहा गया है कि 31मार्च 2022 तक जलमूल्य एवं सीवर टैक्स के बकाया का एक मुश्त भुगतान करने पर विलम्ब शुल्क पूरी तरह से माफ किया जायेगा। इस सम्बन्ध मे मुख्यमंत्री की ओर से पहले ही घोषणा की जा चुकी है। उसी घोषणा के आलोक मे विभाग की ओर से शासनादेश जारी किया गया है। जलसंस्थान के अधिशासी अभियन्ता मदन सेन के अनुसार पेयजल और सीवर सुविधा के सभी प्रकार के उपभोक्ताओं घरेलू एवं व्यवसायिक के विरूद्व चालू वित्त वर्ष 31 मार्च 2022 के दौरान लम्बित बकाया का भुगतान एक मुश्त करने की दशा में उपभोक्ता को बिलम्ब शुल्क नही लिया जायेगा। बकाया व

किशोरी को बहला फुसलाकर दुष्कर्म करने के आरोपी को 10 वर्ष की कठोर कैद

 हरिद्वार। किशोरी से बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने व दुष्कर्म करने के मामले में विशेष न्यायाधीश पॉक्सो  अंजलि नौनियाल ने मुख्य आरोपी जब्बाद को दोषी पाते हुए 10 वर्ष की कठोर कैद व 45 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है। जबकि दूसरे आरोपी गुलजार को बहला फुसलाकर ले जाने में सहायता करने पर पांच वर्ष की कैद व 15 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है। शासकीय अधिवक्ता आदेश चैहान ने बताया कि वर्ष दो अगस्त 2018 में पथरी क्षेत्र के गांव से मुख्य आरोपी जब्बाद पीड़ित किशोरी को बहला फुसलाकर भगाकर ले गया था।आरोप लगाया था कि पीड़ित किशोरी को भगाकर ले जाने में मुख्य आरोपी जब्बाद की सहायता करने में आलम,उसका पिता शमशेर अली,गुलजार, जुल्फिकार उर्फ भुट्टो व गफ्फार भी शामिल थे।यही नहीं, आरोपी जब्बाद को पीड़ित किशोरी को मोटरसाइकिल पर ले जाते हुए ग्रामीणों ने भी देखा था। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पीड़ित किशोरी को बरामद किया था।पीड़ित किशोरी ने अपने परिजनों को सारी आपबीती बताई थी। बताया था कि आरोपी जब्बाद ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जिसपर पीड़िता के परिजनों ने आरोपी जब्बाद समेत सभी आरोपियों

गुकाविवि एवं आईआईएमटी विश्वविद्यालय मेरठ भेषज विज्ञान के क्षेत्र मे मिलकर कार्य करेंगे

 हरिद्वार। गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय व आईआईएमटी विश्वविद्यालय मेरठ भेषज विज्ञान के क्षेत्र में मिलकर कार्य करेंगे। इस संबंध में गुरूकुल कांगड़ी के कुलपति प्रो रूप किशोर शास्त्री व आईआईएमटी के कुलपति प्रो एचके सिंह ने एमओयू पर हस्ताक्षर किये। कुलपति प्रो रूपकिशोर शास्त्री ने कहा कि गुरूकुल कांगड़ी भारतीय संस्कृति का समवाहक रहा है। यहां पर देश के युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में संस्कारित कर संस्कारवान नागरिक के रूप में शिक्षित किया जाता है। एमओयू के माध्यम से दोनों संस्थान अपने-अपने तकनीकी व शोध अनुसंधान ज्ञान के माध्यम से आपस में मिलकर एक दूसरे के साथ आगे बढेगें। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एचएस सिंह ने कहा कि एमओयू के माध्यम से भेषज विज्ञान के क्षेत्र में नई विद्याएं विकसित करने का मार्ग प्रशस्त होगा। दोनों संस्थाओं के वैज्ञानिक शोध अनुसंधान के क्षेत्र में मिलकर कार्य करेगें। इस मौके पर गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा सुनील कुमार, आईआईएमटी कुलपति प्रो सिंह, विभागाध्यक्ष प्रो. सत्येंद्र राजपूत, अभिनव कुमार, डा. विपिन कुमार, डा. कपिल गोयल, डा. पंकज कौशिक, कुलभूषण शर

राष्ट्रपति ने प्रज्ञेश्वर महादेव मन्दिर में पूजा अर्चना कर विश्व कल्याण की कामना की

 महामहिम रामनाथ कोविंद ने देवसंविवि द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की  हरिद्वार। महामहिम राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द अखिल विश्व गायत्री परिवार के मुख्यालय शांतिकुंज के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में देव संस्कृति विश्वविद्यालय एवं शांतिकुंज पहुंचे। महामहिम के शांतिकुन्ज आगमन के दौरान राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी मौजूद थे। राष्ट्रपति के देव संस्कृति विश्वविद्यालय पहुंचने पर प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या, कुलपति शरद पारधी, कुलसचिव बलदाउ देवांगन ने राष्ट्रपति का पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत अभिनन्दन किया। विश्वविद्यालय परिसर स्थित मृत्युंजय सभागार में राष्ट्रपति, राज्यपाल एवं उच्च शिक्षा मंत्री के साथ देसंविवि के प्रमुख पदाधिकारियों एवं आचार्यों का सामूहिक छायाचित्र का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. प्रणव पण्ड्या ने राष्ट्रपति को शांतिकुंज स्वर्ण जयंति वर्ष के गायत्री प्रतिमा स्मृति चिन्ह, गंगाजल, देसंविवि स्वावलंबन विभाग निर्मित जूट बैग एवं पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्

अक्षय पुण्य प्रदान करती है श्रीमद्भागवत कथा-स्वामी अच्यूतानंद तीर्थ

  हरिद्वार। भूमा पीठाधीश्वर स्वामी अच्यूतानंद तीर्थ महाराज ने कहा कि गंगा तट पर श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से अक्षण पुण्य की प्राप्ति होती है। कथा श्रवण के प्रभाव से व्यक्ति का जीवन बदल जाता है। रविवार को भूपतवाला स्थित भूमाघाट पर शुरू हुई श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ पर निकाली गयी कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए स्वामी अच्यूतानंद तीर्थ महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान व वह भण्डार है। जिसे जितना ग्रहण करो, जिज्ञासा उतनी ही बढ़ती है। प्रत्येक श्रद्धालु भक्त को समय निकालकर कथा का श्रवण अवश्य करना चाहिए। कथा के यजमान विजय शर्मा, सुरेश शर्मा, हरिओम शर्मा को कथा आयोजन के लिए साधुवाद देते हुए उन्होंने कहा कि गंगा तट पर संत महापुरूषों के सानिध्य में श्रद्धालु भक्तों को कथा श्रवण का अवसर प्रदान करना बेहद पुनीत कार्य है। कथा व्यास वेदप्रकाश ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा भक्त व भगवान की संयुक्त कथा है।कथा श्रवण करने व मनन करने से जीवन में अनेक सकारात्मक बदलाव आते हैं। सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। परिवार में सुख समृद्ध व प्रगति का मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होंने कहा कि गंगा

संत महापुरूषों के सानिध्य में ही कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है-मदन कौशिक

  हरिद्वार। कनखल स्थित भैरो मंदिर में भैरव जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों के समापन पर रविवार को विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया गया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी अनुष्ठान में शामिल हुए और भगवान भैरव की पूजा अर्चना कर राष्ट्र कल्याण की कामना की और मदिर के परमाध्यक्ष महंत कौशलपुरी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान महंत कौशलपुरी महाराज ने कहा कि भय, संकट को दूर करने वाले रूद्रावतार भगवान भैरव भक्तों की सभी इच्छाएं पूर्ण करते हैं। उन्होंने कहा कि श्रद्धाभाव तथा विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करने से प्रसन्न होकर भगवान भैरव भक्त के सभी संकटों का हरण कर लेते हैं। भगवान भैरव की कृपा से सफलता के सभी द्वार खुल जाते हैं तथा परिवार में सुख समृद्धि का वास होता है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार के साथ ज्ञान का संदेश देने वाले संत महापुरूषों के सानिध्य में ही कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है। भैरो मंदिर के परमाध्यक्ष महंत कौशलपुरी महाराज सदैव ही श्रद्धालु भक्तों को भक्ति के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते है। नीलेश्वर महादेव मंदिर के परमाध्यक

उत्तर प्रदेश में जीत का परचम लहरायेगी समाजवादी पार्टी- श्रवण शंखधर

 हरिद्वार। समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव श्रवण शंखधर ने कहा है कि आगामी यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी बड़े स्तर पर जीत का परचम लहराएगी और भाजपा सरकार को मुंह की खानी पड़ेगी। प्रेस को जारी बयान में श्रवण शंखधर ने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है किसान से लेकर आम आदमी, संत समाज सभी भाजपा की रीती नीतियों से त्रस्त हैं। मात्र धार्मिक भावनाओं के आधार पर देश को बांटने का काम किया जा रहा है। जिसे जनता समझ चुकी है और आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में सभी वर्गों का हित सुरक्षित है और सर्व समाज को साथ लेकर ही देश का समुचित विकास किया जा सकता है। श्रवण शंखधर ने कहा कि कभी कृषि कानून तो कभी देवस्थानम बोर्ड जैसे फैसले लेकर सरकार सभी को बेवजह परेशान कर रही है। ब्राह्मण समाज और संतों की गरिमा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। रोजगार के लिए युवा उत्तराखंड से लगातार पलायन कर रहा है। लेकिन सरकार मात्र धार्मिक भावनाओं के आधार पर लोगों को गुमराह कर रही है। बढ़ती महंगाई, पेट्रोल, डीजल के दाम देश की आर्थिक स्थिति पर लगाता

धूमधाम से मनाया गया गुरूनानक देव का प्रकाशोत्सव

  हरिद्वार। कनखल स्थित ऐतिहासिक निर्मल विरक्त कुटिया गुरुद्वारे में गुरु नानक देव का प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बाबा सुखा सिंह करनाल वाले के देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु गुरुद्वारे पहुंचे और श्री गुरु ग्रंथ साहब के आगे माथा टेका। इस अवसर पर ढाडी जत्था भाई सुरेंद्र सिंह अमृतसर वाले ने कथा सुना कर श्रद्धालुओं को निहाल किया व ज्ञानी शमशेर सिंह ने शब्द कीर्तन द्वारा गुरु नानक के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर पोंटा साहब से आए बाबा लाडी ने कहा कि गुरु नानक देव के बताए मार्ग पर चलकर मनुष्य अपना जीवन सफल बना सकता है। बाबा पंडत ने बताया कि गुरुद्वारे में प्रत्येक वर्ष धूमधाम के साथ गुरु नानक देव व अन्य गुरुओं का प्रकाश उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। जिसमें आस-पास के गांव व शहर के सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचते हैं। कार्यक्रम में उज्जल सिंह, सतपाल सिंह, मालक सिंह, सोनू सिंह, हरजोत सिंह, अनूप सिंह, तरनजीत सिंह, जुझार सिंह, गगनदीप सिंह, सुखदेव सिंह, लवली सिंह, लव शर्मा, विक्रम सिंह, लाहौरी सिंह, ज्ञानी अवतार सिंह, आदि सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे। वही ज्ञान गोदडी

पार्षद ने किया सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का शुभारम्भ

  हरिद्वार। नगर निगम के वार्ड नंबर 56 जगजीतपुर के पार्षद उदयवीर सिंह चैहान ने मातृ सदन रोड स्थिति दलित बस्ती में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर उद्घाटन किया। पार्षद उदयवीर सिंह चैहान ने कहा कि क्षेत्र के लोगों द्वारा लंबे समय से सामुदायिक भवन निर्माण कराने की मांग की जा रही थी। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा आपसी सहयोग से भवन का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण पूरा होने पर लोगों को विवाह समारोह व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन करने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि सामुदयिक भवन निर्माण के लिए नगर निगम से सहयोग दिलाने का वे पूरा प्रयास करेंगे। इस संबंध में जल्द ही मेयर अनिता शर्मा से वार्ता करेंगे।उदयवीर सिंह चैहान ने कहा कि धार्मिक, सांस्कृतिक आयोजन भी ग्रामीण कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बिना भेदभाव के विकास में विश्वास रखती है। अजय दास महाराज ने कहा कि स्थान की कमी के चलते लोगों को विवाह समारोह आदि आयोजन करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। भवन निर्माण पूरा होने पर सभी को सहूलियत होगी। इस अवसर पर जयपाल सिंह, अजीत, दीपक, जोली, रामपाल, महेंद्र,

शिवसेना सांसद गजानंद कीर्तिकर का किया स्वागत

  हरिद्वार। शिवसेना के मुंबई से सांसद गजानंद कीर्तिकर के हरिद्वार पहुंचने पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने फूलमालाएं पहनाकर व शाॅल ओढ़ाकर स्वागत किया। सिडकुल स्थित होटल में स्वागत के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद गजानंद कीर्तिकर ने कहा कि कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी रीति नीतियों का प्रचार प्रसार करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता जनता की समस्याओं का समाधान करने में अपना सहयोग दें। महाराष्ट्र में शिवसेना की अगुवाई वाली महाविकास अघाड़ी सरकार जनसरोकारों को पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार धर्मनगरी में पूरे देश से लोग गंगा स्नान के लिए आते हैं। मा गंगा सभी का कल्याण करती है। स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से अमरदीप मुनिया, रवि बख्शी, आबाद कुरैशी, राकेश सैनी, कार्तिक बाटला, दिलशाद कुरेशी, इसरार मंसूरी, इस्तकार, नजीम कुरैशी आदि कार्यकर्ता शामिल रहे। 

अश्लील वीडियों के जरिये करता रहा दुष्कर्म,दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 हरिद्वार। थाना कनखल क्षेत्र की एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर कनखल पुलिस ने दो दोस्तों के खिलाफ दुष्कर्म समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवती ने पुलिस को दी गई जानकारी में बताया कि उसके पिता की मौत हो चुकी है। आरोप है कि दो साल पूर्व उसके पिता की तबीयत खराब थी, तब से गोपाल का उसके घर आना-जाना था। आरोप है कि पिता की मौत से चार दिन पहले आरोपी गोपाल उसे बहला-फुसलाकर अपने दोस्त जोनू के कमरे पर ले गया, जहां पीने के पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिलाकर गोपाल ने दुष्कर्म किया। आरोप है कि जोनू ने इस दौरान उसकी अश्लील वीडियो बना ली और जोनू ने भी उसे ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म किया और गोपाल ने वीडियो बनाई। तब से दोनों दोस्त उसकी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म करते चले आ रहे हैं। विरोध करने पर उसकी मां और भाइयों की हत्या कर देने की धमकी देते हैं। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसने कई दफा जान भी चाही लेकिन परिजनों ने उसे बचा लिया। थानाध्यक्ष कनखल दीपक कठैत के अनुसार दोनों युवकों के खिलाफ पीड़िता की शिकायत पर

सोशल साइट पर की दोस्ती,तीर्थनगरी बुलाकर होटल में किया दुष्कर्म,पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज

 हरिद्वार। सोशल नेटवर्किंग साइट पर मध्य प्रदेश की महिला को प्रेमजाल में फंसाकर हरिद्वार के एक होटल में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देकर सहारनपुर का युवक फरार हो गया। पीड़ित महिला ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। शहर कोतवाली पहुंची पीड़िता ने पुलिस को घटनाक्रम से अवगत कराया। मध्य प्रदेश निवासी 31 वर्षीय महिला ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसके पति की मौत कुछ समय पूर्व हो गई थी। पिछले साल सोशल साइट पर संदीप गिरि निवासी देवबंद सहारनपुर यूपी से उसकी दोस्ती हुई। युवक ने खुद को अविवाहित बताते हुए बातचीत शुरू कर दी। महिला ने बताया कि उसने अपने विधवा होने की जानकारी युवक को दी थी उसके बाद युवक ने शादी का वायदा किया था। आरोप है कि युवक संदीप गिरि के बुलाने पर वह 25 नवंबर को यहां पहुंची। रेलवे स्टेशन पर मुलाकात के बाद संदीप उसे एक होटल में लेकर चला गया, जहां उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। अगले दिन युवक उसे हरकी पैड़ी पर छोड़कर बिना बताए फरार हो गया। आरोप है कि जब वह युवक को खोजते हुए उसके घर पहुंची तब सामने आया कि वह पहले से शादीशुदा है। कोतवाली

राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द का शांतिकुंज-देसंविवि आगमन आज

 हरिद्वार। भारत के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द २९ नवंबर को अखिल विश्व गायत्री परिवार के मुख्यालय में स्वर्ण जयंति वर्ष के अवसर पर शांतिकुंज व देसंविवि पधार रहे हैं। देव संस्कृति विश्वविद्यालय पहुंचने पर कुलाधिपति डॉ. प्रणव पण्ड्या, प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या एवं कुलपति श्री शरद पारधी द्वारा राष्ट्रपति का स्वागत अभिनन्दन किया जाएगा। देव संस्कृति विश्वविद्यालय प्रांगण में स्थित प्रज्ञेश्वर महादेव मन्दिर में भगवान शिव की पूजा-अर्चना एवं आरती के पश्चात मृत्युंजय सभागार में देसंविवि के प्रमुख पदाधिकारियों एवं आचार्यों के साथ समूह छायाचित्र का कार्यक्रम संपन्न होगा। राष्ट्रपति द्वारा देसंविवि में स्थित एशिया के प्रथम बाल्टिक सांस्कृतिक अध्ययन केन्द्र का अवलोकन किया जाएगा। राष्ट्रपति द्वारा देसंविवि प्रांगण में स्मृति स्वरूप रुद्राक्ष का पौधा लगाया जाएगा। राष्ट्रपति देव संस्कृति विश्वविद्यालय भ्रमण कर यहां के मूल्यपरक शिक्षण, योग-आयुर्वेद, अनुसंधान, स्वावलंबन एवं विभिन्न रचनात्मक व शैक्षणिक गतिविधियों से अवगत होंगे। तत्पश्चात वे गायत्री तीर्थ शांतिकुंज पहुंचेंगे। वहां युगऋषि पं. श्र

देश की पूर्ववर्ती सरकारे सोचती रही और भाजपा ने करके दिखायाःडॉ सुधांशु त्रिवेदी

 हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि देश की पूर्ववर्ती सरकारें जो कार्य सोचती रही भारतीय जनता पार्टी कि सरकार ने वह कार्य करके दिखाया है हमारी सरकार ने उन सभी कार्यों को बेहतर तीव्र गति के साथ और पारदर्शिता के साथ किया है जिसमें हरिद्वार में देश का सबसे बड़ा एसटीपी प्लांट स्थापित होना ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना को धरातल पर उतारना ऑल वेदर रोड और उत्तराखंड में 4 नए मेडिकल कॉलेजों की स्वीकृति यह ऐसे प्रमुख कार्य हैं जो पूर्ववर्ती सरकारों की केवल सोच में थे और हमने करके दिखाएं हैं। उन्होंने कहा कि 19वीं शताब्दी अंग्रेजों की थी बीसवीं शताब्दी कांग्रेस की थी और 21वीं सदी भारतीय जनता पार्टी की है यह सिद्ध हो गया है उन्होंने कहा कि देश में आज बड़े विजन वाली सरकार काम कर रही हैं जो अंतिम छोर पर बैठे हुए व्यक्ति के विकास को संकल्पित है सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि अब तक की सरकारें सिर्फ इसके आंकड़े जुटाती थीं कि कितने घरों को बिजली मिली और कितने घरों को बिजली देना है। लेकिन, भाजपा सरकार का विचार है कि सभी घरों को बिजली मिलेगी और सबकुछ

कांग्रेस की ओर से जारी मेरा बूथ मेरा गौरव के तहत कार्यकत्र्ताओं को दिए टिप्स

 हरिद्वार। अगले साल के प्रारम्भ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियों में लगी कांग्रेस की ओर से उत्तरी हरिद्वार स्थित गंगा स्वरूप आश्रम में मेरा बूथ, मेरा गौरव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रविवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब बूथ मजबूत होगा तभी कांग्रेस चुनाव का जीत सकेगी, इसलिए हमें बूथ को जीतना होगा। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने मेरा बूथ, मेरा गौरव कार्यक्रम की शुरुआत की है। रविवार को हरिद्वार विधानसभा में मेरा बूथ, मेरा गौरव कार्यक्रम का आयोजन किया। उत्तरी हरिद्वार के गंगा स्वरूप आश्रम में हुए इस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह बतौर मुख्य अतिथि ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बूथ को जीते बिना हम विधानसभा को जीतने की कल्पना नहीं कर सकते। यदि हमें विधानसभा को जीतना है तो बूथ को हर हालत में मजबूत करना होगा। महाराष्ट्र से आए कांग्रेस के पदाधिकारी विनोद नायक ने कांग्रेस कार्यकर्ताओें को बूथ स्तर पर मजबूत होने के गुर बताए। उन्होंने सरकार की कमी को बूथ स्तर के हर व्यक्ति तक पहुंचाने की बात कही। साथ

पीएसी स्थापना दिवस पर 211 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की

 हरिद्वार। 40वीं वाहिनी पीएसी के 41वें स्थापना दिवस के अवसर पर सेनानायक डॉ. मंजूनाथ टीसी के सौजन्य से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में वाहिनी चिकित्सालय प्रांगण में रामकृष्ण मिशन अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों और विशेषज्ञों की टीम ने 211 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। साथ ही मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गयाशिविर में रामकृष्ण मिशन अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. नंदिता, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. मधु शाह, डॉ. अश्वनी चैहान, डॉ. देवरत सिंह, डॉ. चिरागवेद,डॉ. विकास जैन, शिवानी,भाग सिंह रमोला मौजूद रहे। वहीं, क्रिकेट मैच एटीसी हरिद्वार और 40वीं वाहिनी के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 40वीं वाहिनी द्वारा 20 ओवर में 06 विकेट पर 115 रन का लक्ष्य रखा। एटीसी 20 ओवर में 04 विकेट पर 81 रन ही बना सकी।

भाजपा सरकार किसानों और गरीबों के हित के लिये कार्य कर रही है

 पथरी क्षेत्र के गांव शाहपुर में भाजपा हरिद्वार ग्रामीण दक्षिण और मंडल कार्यसमिति की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि आगामी चार दिसंबर को देहरादून में होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता पहुंचकर उनके विचारों को सुनें। मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों और गरीबों के हित के लिये कार्य कर रही है। कार्यक्रम का संचालन दक्षिण मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र सैनी और अध्यक्षता उत्तर मंडल अध्यक्ष विकास कुमार ने की है। इस अवसर पर संजय सरदार, भगवान सिंह, सरदार रोहतास, सरदार करण सिंह, आदेश चैहान, पवन राठौर, रामपाल, करमजीत, विकास कुमार, शुभम सैनी, छोटू जयंत, पूर्व प्रधान महावीर सिंह, कमर पाल, चमन लाल, दिनेश कुमार, सोम सिंह सैनी, आदेश कुमार, देशराज सैनी, शेष राज सैनी, रविंद्र कुमार, मिथलेश शर्मा, रीमा गुप्ता, सनी यादव, सुचिता ध्यानी, शर्मिला बागड़ी, मुबारक अली, नरेश, बलवंत, सतीश कुमार, पंचम सिंघानिया, चरण सिंह चैहान, धर्मेंद्र चैहान, अमित चैहान, नेत्रपाल अमित उर्फ सोनू विवेक चैहान, आशीष चैधरी, पंकज

डबल इंजन की सरकार पटरी से उतरी,हर मोर्चे पर पूरी तरह विफल-प्रीतम सिंह

  हरिद्वार। पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने पुष्कर सिंह धामी को सबसे कमजोर मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि वर्तमान सरकार को बताया शराब माफिया भू माफिया खनन माफिया की सरकार हैं। कहा कि 2017 में प्रचण्ड बहुमत से सत्ता में आयी जन अपेक्षाओं व वादों को पूरा करने में नाकाम रही है। युवाओं को रोजगार देने में भी डबल इंजन सरकार विफल साबित हुई है। उत्तराखण्ड सर्वोच्च बेरोजगारी दर वाले राज्यों में शुमार हो गया है। 2022 में उत्तराखण्ड में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। कांग्रेस पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त शासन जनता को देगी। रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने भाजपा के शीर्ष नेताओं के लगातार उत्तराखण्ड दौरे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा के शीर्ष नेतायों को अहसास हो गया है कि भाजपा हार रही है। अब बात बनाने वाली नहीं है जनता ने भाजपा की रुखसती का मन बना लिया है। उत्तराखण्ड के सीएम पुष्कर सिंह धामी को कमजोर सीएम बताते हुए कहा कि रक्षा मंत्री ने उनको नाईट वाचमैन बताया और नाईट वाचमैन वो होता है जो सबसे कमजोर होता है ,यह सी

भारत को नॉलेज सुपर पावर बनाने का लक्ष्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति ने निर्धारित किया है-महामहिम

 महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को उपाधियाॅ प्रदान की हरिद्वार। महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने कहा है कि आज जब हम आजादी का अमृत महोत्सव बना रहे हैं, तब हमें अपने ऐसे विश्वविद्यालयों और शिक्षण संस्थानों को और भी अधिक प्रोत्साहन देना चाहिए जो हमारी संस्कृति को आधुनिक परिप्रेक्ष्य में नई ऊर्जा प्रदान कर रहे हैं। महामहिम राष्ट्रपति रविवार को यहां पतंजलि योग विश्वविद्यालय हरिद्वार के प्रथम दीक्षांत समारोह को बतोैर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होने दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडलिस्ट विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की। समारोह में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से. नि.), मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति स्वामी रामदेव, कुलपति आचार्य बालकृष्ण भी उपस्थित थे। राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने कहा कि आधुनिक विज्ञान के साथ हमारी परंपरा की प्रासंगिक ज्ञान-राशि को जोड़ते हुए भारत को नॉलेज सुपर पावर बनाने का जो लक्ष्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति ने निर्धारित किया है उस मार्ग पर पतंजलि विश्ववि