हरिद्वार। वात्सल्य वाटिका (बहादराबाद) पतित पावनी माँ गंगा के तट पर स्थित विश्व हिन्दू परिषद् की योजनान्तर्गत स्वामी ओमप्रकाशानन्द तीर्थगंगा श्रीजनसेवा न्यास द्वारा संचालित वात्सल्य वाटिका बहादराबाद (हरिद्वार) में शनिवार को भव्य भागवत कथा का शुभारंभ विश्व हिन्दू परिषद् के केन्द्रीय मन्त्री एवं अखिल भारतीय सेवा प्रमुख अजेय कुमार पारीक के कर कमलों द्वारा किया गया। वात्सल्य वाटिका में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा संगीतमय तेजस्वी संत श्रीपंचायती महानिर्वाणी अखाडा श्रीवनखण्डेश्वर पीठाधीश्वर श्री वृद्विकेशी पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर डा0 सुरेन्द्रानन्दगिरी जी महाराज, अध्यक्ष श्री गंगा तीर्थ संस्कृत महाविद्यालय गंगा धाम आश्रम, रामघाट, बुलन्दशहर के श्रीमुख से सम्पन्न होगी। वात्सल्य वाटिका प्रागंण से प्रातः 8ः00बजे भव्य कलश यात्रा का आयोजन हुआ जिसमें लगभग 108महिलाओं द्वारा बैण्ड बाजे व सुन्दर झाँकियों के द्वारा वात्सल्य वाटिका के बालकों के साथ कलश शोभायात्रा निकाली गई। बालकों ने घोष बजाकर यात्रा को भव्य रूप प्रदान किया। बहादराबाद निवासियों द्वारा पुष्पवर्षा द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शु...
Get daily news #HARIDWAR