Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2024

विहिप के केन्द्रीय मन्त्री ने किया वात्सल्य वाटिका में भव्य भागवत कथा का शुभारंभ

 हरिद्वार। वात्सल्य वाटिका (बहादराबाद) पतित पावनी माँ गंगा के तट पर स्थित विश्व हिन्दू परिषद् की योजनान्तर्गत स्वामी ओमप्रकाशानन्द तीर्थगंगा श्रीजनसेवा न्यास द्वारा संचालित वात्सल्य वाटिका बहादराबाद (हरिद्वार) में शनिवार को भव्य भागवत कथा का शुभारंभ विश्व हिन्दू परिषद् के केन्द्रीय मन्त्री एवं अखिल भारतीय सेवा प्रमुख अजेय कुमार पारीक के कर कमलों द्वारा किया गया। वात्सल्य वाटिका में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा संगीतमय तेजस्वी संत श्रीपंचायती महानिर्वाणी अखाडा श्रीवनखण्डेश्वर पीठाधीश्वर श्री वृद्विकेशी पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर डा0 सुरेन्द्रानन्दगिरी जी महाराज, अध्यक्ष श्री गंगा तीर्थ संस्कृत महाविद्यालय गंगा धाम आश्रम, रामघाट, बुलन्दशहर के श्रीमुख से सम्पन्न होगी। वात्सल्य वाटिका प्रागंण से प्रातः 8ः00बजे भव्य कलश यात्रा का आयोजन हुआ जिसमें लगभग 108महिलाओं द्वारा बैण्ड बाजे व सुन्दर झाँकियों के द्वारा वात्सल्य वाटिका के बालकों के साथ कलश शोभायात्रा निकाली गई। बालकों ने घोष बजाकर यात्रा को भव्य रूप प्रदान किया। बहादराबाद निवासियों द्वारा पुष्पवर्षा द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शु...

डेढ लाख रूपए कीमत के गांजे समेत तस्कर गिरफ्तार

  हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। पुलिस के अनुसार बरामद गांजे की कीमत लगभग डेढ़ लाख रूपए है। लोकसभा चुनाव में मादक पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी के आदेश पर गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी कर रहे मुजम्मिल हुसैन पुत्र मनीर अहमद निवासी जमालपुर कलां को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 4किलो 600 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी भावना कैंथोला,एसएसआई सुभाष चन्द्र,एसआई चरण सिंह, हेडकांस्टेबल शूरवीर सिंह, कांस्टेबल सतेन्द्र रावत, उम्मेद सिंह शामिल रहे। 

प्रधानमंत्री मोदी के विकासित भारत अभियान में खिलाड़ी करें सहयोग-त्रिवेंद्र सिंह रावत

 भाजपा ने किया खिलाड़ी सम्मेलन और रोड़ शो का आयोजन हरिद्वार। हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खिलाड़ियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए युवा खिलाडियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत अभियान सहयोग करने का आह्वान किया। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले दस साल में खेलों के साथ खिलाड़ियों को भी हर क्षेत्र में प्रोत्साहित किया है। जिसके परिणाम स्वरूप भारत के खिलाड़ी भी अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगितों में लगातार शानदान प्रदर्शन करते हुए मेडल लाने का काम कर रहे हैं।सिडकुल स्थित होटल में आयोजित सम्मेलन में मौजूद तीन पीढ़ियों के खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह चुनाव विकसित भारत के निर्माण के लिए हो रहा है। विकसित भारत आने वाली पीढी के लिए है। इसलिए खिलाड़ियों को भी प्रधानमंत्री के इस अभियान में कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करना चाहिए। उन्हें उम्मीद है कि विकसित भारत के निर्माण में प्रधानमंत्री को खिलाड़ियों का भी पूरा सहयोग मिलेगा। खेलों से बच्चों का मानसिक, बौद्धिक और शारीरिक विकास होता है। विकसित भारत भी तभ...

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने किया कांग्रेस के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

  हरिद्वार। कांग्रेस के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रिबन काटकर किया। हरिद्वार-रूड़की हाईवे स्थित मुख्य चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के दौरान महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी,कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग,मुरली मनोहर,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली,राजबीर सिंह,रविश भटीजा, एडवोकेट अरविंद शर्मा, अमन गौड,संतोष चैहान,ओपी चैहान,कैश खुराना,यशवंत सैनी,कैलाश प्रधान,बीपीएस तेजियान, ठाकुर रतन सिंह,मनीष कर्णवाल,दिनेश पुंडीर,बीएस तेजियान, ओम पहलवान, महावीर वशिष्ठ, गौरच कालरा,नितिन कश्यप सहित बड़ी संख्या में तमाम पदाधिकारी व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हरीश रावत ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ रहे विपक्ष पर दबाव बनाने की राजनीति की जा रही है। कांग्रेस को पंगु बनाने के लिए भाजपा जिस तरह से सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर रही हैं। उसे जनता समझ गई है। हरीश रावत ने भाजपा को गप्पु बताया और पप्पु को प्यारा बताया। हरीश रावत ने कहा कि गप्पू देश के लिए खतरनाक होता है और पप्पू विनम्र होता है। हमको पप्पू मुबार...

सेवानिवृत्ति पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को किया सम्मानित

 हरिद्वार। भेल सेक्टर-2 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज की चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी विमला देवी की सेवानिवृत्ति पर विद्यालय परिवार की और से उन्हें सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह का शुभारंभ अतिथीयों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। समारोह में विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारियों,सदस्यों,प्रधानाचार्य,शिक्षकों,शिक्षिकाओं व स्टाफ के सदस्यों ने ने विमला देवी के सुखी और स्वस्थ जीवन की मंगल कामना करते हुए उन्हें उपहार आदि भेंटकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल ने विमला देवी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि व्यक्ति कभी सेवानिवृत्त नहीं होता। एक दायित्व समाप्त होता है तो अनेकों दायित्व और आ जाते हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि आप अपने पारिवारिक दायित्व का भली प्रकार पालन करते हुए सुखमय जीवन व्यतीत करेंगी। विद्यालय के आचार्य प्रवीण कुमार ने बताया कि विमला देवी वर्ष 1995 में विद्यालय से जुड़ी और अपने पूरे सेवाकाल में उन्होंने अपने दायित्व का बेहद कुशलतापूर्वक निर्वाह किया। कार्यक्रम का संचालन आचार्य दीपक कुमार ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष डा.शिवशंकर जायसवाल, कोषाध...

कार से लाये जा रहे 30पेटी शराब की तस्करी करते दो गिरफ्तार

 हरिद्वार। थाना बहादराबाद पुलिस ने कार से शराब की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 30पेटी शराब बरामद हुई है। पुलिस ने शराब बरामद करने के साथ तस्करी में प्रयुक्त कार को भी कब्जे में ले लिया है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नशा तस्करों पर लगाम कसने के लिए पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत बहादराबाद पुलिस टीम कोर कालेज के पास कलियर मोड़ पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक कार को रोककर तलाशी ली तो उसमें देशी व अंग्रेजी शराब की पेटीयां बरामद हुई। पूछताछ में कार में सवार युवकों ने अपने  मंजेश पुत्र विरमपाल निवासी ग्राम शान्तरशाह व रविलाल पुत्र हरमल सिंह निवासी निकट रविदास मन्दिर बहादराबाद बताए। पुलिस बरामद शराब और कार को कब्जे में लेते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में शांतरशाह चैकी प्रभारी एसआई खेमेंद्र गंगवार, कांस्टेबल अंकित कुमार, बलवन्त सिंह, पंकज ध्यानी व प्रदीप शामिल रहे। 

तमंचा व कारतूस समेत दो दबोचे

  हरिद्वार। लोकसभा चुनाव के दौरान आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। रात्रि चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किए गए हारुन पुत्र शौकत व नदीम पुत्र इरफान निवासी सिघडू बिलाल मस्जिद लक्सर के कब्जे से 12बोर का तमंचा,जिंदा कारतूस व चाकू बरामद हुआ है। दोनों आरोपियों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई विरेंद्र सिंह नेगी,कांस्टेबल दीपक चैहान,अंकित कवि,महावीर सिंह व रणवीर सिंह शामिल रहे। 

प्राधिकरण की टीम ने किया अवैध निर्माण सील,दी चेतावनी

  हरिद्वार। गोसाई गली भीमगोड़ा क्षेत्र में अनाधिकृत निर्माण करने के विरुद्ध प्राधिकरण ने कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माण को सील कर दिया है। अनाधिकृत निर्माण करने पर विपक्षी को नियमानुसार निर्माण रोकने और कारण बताने के नोटिस जारी किए थे। उक्त निर्माण हेमंत पंत द्वारा लगातार कराये जाने के विरुद्ध प्राधिकरण द्वारा सील आदेश पारित किया गया था उसके उपरांत प्राधिकरण द्वारा सील अवैध निर्माण को कर दिया गया। प्राधिकरण ने दूसरी और सत्यम विहार भूपतवाला में सील की कार्यवाही की। आपको बताते चले कि सत्यम विहार कॉलोनी भूपतवाला में ईशांत नामक व्यक्ति दूसरा बिना मानचित्र स्वीकृत कराये अवैध निर्माण कराया जा रहा था जिसके विरुद्ध सील आदेश पारित करने के उपरांत आज प्राधिकरण टीम ने सील आदेश का अनुपालन करते हुए आवासीय अवैध निर्माण को सील कर दिया है। प्राधिकरण ने अवैध निर्माण को सील करने के बाद विपक्षीगण को हिदायत दी है कि प्राधिकरण द्वारा लगाई सील को किसी भी दशा में क्षतिग्रस्त किया जाए अन्यथा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराए जाने कार्यवाही की जाएगी।

पूर्व खेल मंत्री नारायण सिंह राणा ने की आचार्य बालकृष्ण से भेंटवार्ता

 हरिद्वार। क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व खेल मंत्री नारायण सिंह राणा ने शनिवार को पतंजलि योगपीठ पहुंचकर आचार्य बालकृष्ण से भेंट की। इस दौरान नारायण सिंह राणा ने कहा कि योग और आयुर्वेद के क्षेत्र में पतंजलि अहम योगदान कर रही है। उन्होंने कहा कि पतंजलि द्वारा संचालित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में खेलों को जिस प्रकार बढ़ावा दिया जा रहा है। वह प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खेल नीति का लाभ उत्तराखंड के युवाओं को भी मिल रहा है। उत्तराखंड की खेल प्रतिभाएं विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश व राज्य का नाम रोशन कर रही हैं। आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि पूर्व खेल मंत्री नारायण सिंह राणा ने राज्य में खेलों को बढ़ावा देने का काम किया। उनके द्वारा अनेकों प्रतियोगिताएं राज्य में करायी गयी। जिससे अनेक खेल प्रतिभाएं सामने आयी हैं। उन्होंने कहा कि खेलों से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। युवा खिलाड़ी देश का भविष्य हैं। 

भाकियू अंबावता ने की कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत को समर्थन देने की घोषणा

 इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर एमएसपी को कानूनी दर्जा दिया जाएगा-हरीश रावत हरिद्वार। भारतीय किसान यूनियन अंबावता ने हरिद्वार लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत को समर्थन देने की घोषणा की है। शंकर आश्रम के समीप एक होटल में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की मौजूदगी में कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन का ऐलान करते हुए भाकियू अंबावता के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी ऋषिपाल अंबावता ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार किसानों की समस्याओं का हल नहीं कर पायी है। तमाम किसान संगठनों ने एक वर्ष तक दिल्ली में आंदोलन किया। इसके बावजूद सरकार ने फसल पर एमएसपी को कानूनी दर्जा नहीं दिया। उन्होंने कहा कि किसान हताशा निराशा और आर्थिक तंगी का सामना कर रहा है। लेकिन सरकार किसानों की सुध लेने को तैयार नहीं है। इसको देखते हुए भाकियू अंबावता ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करने का निर्णय लिया है। गांव-गांव जाकर किसानों को जागरूक किया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस हमेशा किसानों के विकास की पक्षधर रही है। केंद्र में कांग्रेस सरकार रहने के दौरान किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण कदम...

लोस चुनाव के लिए प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित

 हरिद्वार। लोस चुनाव के लिए राजनीतिक किस्मत आजमा रहे प्रत्याशियों को शनिवार को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए। भाजपा त्रिवेन्द्र सिंह रावत को कमल का फूल,कांग्रेस प्रत्याशी आनंद रावत को हाथ का पंजा,बसपा प्रत्याशी को हाथी का चुनाव चिन्ह के अलावा बलवीर सिंह भंडारी को लेटर बॉक्स ,मोहन सिंह असवाल को आइसक्रीम कप,ललित कुमार को स्कूल बैग,सुरेश पाल को कैमरा,अकरम हुसैन को कोट-अवनीश कुमार को अलमारी,आशीष ध्यानी को एयर कंडीशनर,उमेश कुमार को केतली,पवन कश्यप को नौका,विजय कुमार को सेव ,कर्ण सिंह सैनी को नागरिक चुनाव चिन्ह आंवटित किया गया। 

निर्वाचन कार्यो में जुटे कार्मिकों के लिए मतदान की विशेष व्यवस्था हुई

  हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि निर्वाचन ड्यूटी कर रहे कार्मिकों द्वारा अपने-अपने मत का उपयोग किए जाने हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट (ईडीसी) और डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान किया जाएगा। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में कार्यरत सभी कर्मचारियों एवम अधिकारियों द्वारा मतदान अवश्य किया जाए। जनपद के कार्मिकों द्वारा मतदान की जाने से संबंधित जानकारियां सभी कार्यालय अध्यक्षों से लिखित रूप में प्राप्त की जाएगी। उन्होंने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि ईडीसी अर्थात इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट, यह उन कर्मचारियों को दिया जाता है जिनकी उसी चुनाव क्षेत्र में ड्यूटी लगी होती है जहां के वह स्वयं वोटर होते हैं। इसके लिए इन्हें प्रारूप 12 (क) फार्म भर कर देना होता है और इन्हें यह सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाता है। चुनाव ड्यूटी प्रमाणपत्र के माध्यम से चुनाव वाले दिन यह इस प्रमाणपत्र के माध्यम से उसी मतदान केंद्र में वोट डाल सकते हैं जहां इनकी चुनाव ड्यूटी लगी होती है। उन्होंने बताया कि डाक मतपत्र उन कर्म...

गौमाता को राष्ट्र माता का दर्जा दे सरकार-पंडित अधीर कौशिक

 हरिद्वार। श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिए जाने की मांग का समर्थन करते हुए जनजागरूकता अभियान में शामिल शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद एवं अन्य संतों का दिल्ली के जयराम विद्यापीठ में फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि देश भर में गौमाता को राष्ट्र माता का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। संत महापुरूषों का सानिध्य भी प्राप्त हो रहा है। हरिद्वार धर्मनगरी में गौमाता को राष्ट्र माता का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर लगातार प्रचार प्रसार किया जा रहा है। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि गौमाता के संरक्षण संवर्द्धन में सभी को सहयोग करना चाहिए। गौमाता में सभी देवी देवता वास करते हैं। गौहत्या पर पूर्ण रूप से सरकारों को प्रतिबंध लगाना चाहिए। 

मतदाता ही मजबूत लोकतंत्र का आधार हैं-अशोक अग्रवाल

 हरिद्वार। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के पदाधिकारियों ने पुराना रानीपुर मोड़ पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के संबंध में चर्चा की। वैश्य समाज द्वारा तय किया गया कि नए मतदाताओं को मतदान के महत्व से अवगत कराते हुए मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। श्रीवैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र के संस्थापक अशोक अग्रवाल व वरिष्ठ समाजसेवी पराग गुप्ता ने कहा कि मतदान करना सभी का नैतिक दायित्व है। मतदाता ही मजबूत लोकतंत्र का आधार हैं। युवा पीढ़ी को मतदान करने के प्रति प्रेरित करने के लिए वैश्य समाज के लोग अभियान चलाएंगे। विनीत अग्रवाल व रविंद्र गुप्ता ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान महत्वपूर्ण है। सभी मतदान अवश्य करें और देश के विकास में योगदान दें। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन सभी काम छोड़कर पहले मतदान करें। इस अवसर पर अरविंद अग्रवाल,महावीर मित्तल,पीके बंसल,अरूण बंसल,माध्विक मित्तल,नितिन गुप्ता,शशी अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल आदि ने भी विचार रखे। 

पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार के जीवन पर आधारित पुस्तक का विमोचन

 हरिद्वार। आर्यनगर चैक स्थित शुभारंभ बैंकेट हाल में आयोजित विमोचन समारोह में पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार के जीवन पर आधारित अनंत मित्तल द्वारा लिखित ‘अम्बरीष कुमार संघर्ष ही आधार‘ पुस्तक का विमोचन किया गया। मुख्य अतिथि विनोद अग्निहोत्री ने कहा कि अम्बरीष कुमार एक ऐसे राजनेता थे जिन्हें किसान, मजदूर, गांव, गरीब के विषयों की गहरी समझ थी। गांधी,नेहरू,अम्बेडकर,मौलाना आजाद के जीवन का उनके राजनीतिक व सामाजिक जीवन में दर्शन देखने को मिलता था। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि अम्बरीष कुमार और उनका 50वर्ष का साथ रहा। हमने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत सफाई मजदूरों,रिक्शा चालक,लकड़ी मजदूरों की लड़ाई के संघर्ष के साथ की। आज भी हम उनके दिखाए मार्ग पर चलकर सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने का काम कर रहे हैं। लेखक अनंत मित्तल ने कहा पुस्तक में अम्बरीष कुमार के राजनीतिक व सामाजिक जीवन के सभी पहलुओं को छूने की हर संभव कोशिश की है। कार्यक्रम का संचालन अमन गर्ग ने किया। इस अवसर पर प्रियम्वदा,डा.प्रतिमा कुमार,भव्य,सोमप्रकाश,अश्वनी,मुकुल जोशी, वरुण बालियान,सोम त्यागी,पार्षद...

पीठ बाजार की जमीन पर रैन बसेरे के निर्माण का व्यापारियों ने किया विरोध

 हरिद्वार। भूपतवाला में लगने वाले पीठ बाजार के व्यापारियों ने बाजार की भूमि पर बनने वाले रैन बसेरे का निर्माण अन्य स्थान पर करने की मांग की है। व्यापारी नितिन यादव, मास्टर रामपाल, राजपाल गिरी ने बताया कि उत्तरी हरिद्वार के भूपतवाला में स्थित भूमि पर पिछले 23वर्षो से पीठ बाजार लग रहा है। जिससे क्षेत्रवासियों को सस्ती सब्जी,फल,कपड़े आदि आसानी से मिल जाते है। लेकिन अब नगर निगम पीठ बाजार की भूमि पर रैन बसेरे का निर्माण कर रहा है। नितिन यादव ने कहा कि रग्न बसेरे का निर्माण होने से सैकडों लोगो से रोजगार छीन जायेगा और क्षेत्रवासियों को मिलने वाली सुविधा बंद हो जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन लगातार स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण एवं ऋण सुविधा जैसी तमाम योजनाएं चला रहे हैं। पीठ बाजार की भूमि पर रैन बसेरे का निर्माण होने से स्वरोजगार कर रहे पीठ बाजार के सैकड़ों व्यवसायी बेरोजगार हो जाएंगे। इसे देखते हुए प्रशासन को रैन बसेरे का निर्माण किसी अन्य स्थान पर करना चाहिए। जिससे लोगों का रोजगार चलता रहे और क्षेत्रवासियों को भी सुविधा मिलती रहे। 

दिल्ली पब्लिक स्कूल दौलतपुर में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह

  हरिद्वार। कक्षा 6 से 9 व 11तक के छात्रों को सत्र 2023-24 में उनकी उपलब्धियों के सम्मान में प्रमाण पत्र,पदक और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों (शिक्षाविदों, नृत्य, संगीत,कला और 100ः उपस्थिति) में उत्कृष्टता प्राप्त करने वाले छात्रों को उनकी प्रतिभा के लिए सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि डॉ.रविंद्र सैनी व श्रीमती सुषमा का स्वागत किया, यह कार्यक्रम एक माध्यम है जो छात्रों की प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए समर्पित हैं। छात्र ट्रॉफी ,पदक और प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए रोमांचित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पुरस्कार वितरण का उद्देश्य कड़ी मेहनत से प्राप्त सफलता को स्वीकार करना है। उन्होंने सत्र में सभी बच्चों को उनकी शानदार उपलब्धियों के लिए बधाई दी। कार्यक्रम के अंत  में विद्यालय की प्रधानाचार्या ने छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं दी।

इंडिया एलाइंस की महारैली को तैयारियों को लेकर आप की बैठक

  हरिद्वार। 31मार्च को दिल्ली में होने वाली इंडिया एलाइंस की महारैली की तैयारियों को लेकर आम आदमी पार्टी जिला कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में महारैली को कामयाब बनाने और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर निंदा प्रस्ताव पारित किया। बैठक में नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष आजाद अली ने कहा कि हरिद्वार जिले से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रैली में पहुंचेगे और मैं भी केजरीवाल के नारे के साथ उनकी गिरफ्तारी का विरोध करेंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष आजाद अली ने कहा कि देश में तानाशाही चल रही है। देश की तमाम स्वायत्त संस्थाएं केंद्र सरकार के ईशारे पर काम कर रही है। अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता केजरीवाल है। आप अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकते हो पर उनकी सोच को कैसे गिरफ्तार करोगे। देश में ही नहीं आज विदेशो में भी केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर सवाल उठ रहे हैं। केंद्र की भाजपा सरकार लोकतंत्र और संविधान की धज्जियां उड़ा रही है। पूरे देश में अराजकता का माहौल है। विपक्षी नेताओं को चुन चुन कर जेल भेजा जा र...

पिस्टल से फायर करना युवक को पड़ा भारी,पुलिस ने किया गिरफ्तार

  हरिद्वार। पंजाब से हरिद्वार आए युवक को लाइसेंसी पिस्टल से फायर करना भारी पड़ गया। फायरिंग की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक की लाइसेंसी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस व तीन खोखा कारतूस भी पुलिस ने कब्जे में ले लिए। आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। मंगलवार की रात ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक बैरियर नं.5 के पास पिस्टल से फायरिंग कर रहा है। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आयी। पूछताछ में आरोपी युवक जगजीत सिंह पुत्र कृपाल सिंह निवासी हरि के पट्टी थाना हरि के पट्टी जिला तरण पंजाब ने बताया कि वह अपनी ससुराल आया था और तैश में आकर पिस्टल से फायर कर दिया। पुलिस टीम में एसआई गिरीश चंद्र, कांस्टेबल बृजमोहन सिंह, हेमंत पुरोहित, प्रमोद पुरोहित, रवि कुमार शामिल रहे। 

चोरी के वाहन समेत आरोपी गिरफ्तार

  हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने चोरी के वाहन समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में चोरी के आधा दर्जन से अधिक मुकद्मे दर्ज हैं और कई बार जेल जा चुका है। पुलिस के मुताबिक मौहल्ला कोटरवान निवासी बाॅबी ने पुलिस को तहरीर देकर लोडर वाहन छोटा हाथी चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद रेल चैकी प्रभारी एसआई वीरेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए रानीपुर झाल नहर पटरी से फरमान पुत्र निसार निवासी मौहल्ला कैथवाड़ा को चोरी किए गए वाहन समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में रेल चैकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह नेगी के साथ कांस्टेबल अमित गौड़, राजेश बिष्ट, गणेश तोमर शामिल रहे। 

भाजपा प्रत्याशी का धुआंधार चुनाव प्रचार, पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश का संचार

  हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार लोस से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रूड़की, मंगलौर,झबरेड़ा और खानपुर विधानसभा क्षेत्रों में धुआंधार चुनाव प्रचार किया। उन्होंने अलग- अलग विधानसभाओं में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठकों को संबोधित किया और मंडल अध्यक्षों, पन्ना प्रमुखों और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं में जोश का संचार किया। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हमारा एक वोट देश को मजबूत करता है तथा वैश्विक स्तर पर नई पहचान दिलाता है। देश के गरीबों की चिंता करना जरूरी है। वही अलगकृअलग स्थानों में विभिन्न राजनैतिक दलों के लोगों का भाजपा की सदस्यता लेने का सिलसिला जारी रहा। ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं कलियर विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी मुनीष सैनी के प्रयासों से सैकड़ो की संख्या में लोग भाजपा में शामिल हुए। लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी देशवासियों को अपना परिवार मानते हैं और उनकी नीतियों से प्रभावित होकर सभी लोग भाजपा परिवार में शामिल हो रहे हैं। रवि सैनी और कलियर और भगवानपुर विधानसभा के सैकड़ो लोग भाजपा परिवार में आ...

अन्तिम दिन जुलूस के साथ कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने किया नामांकन

 भाजपा ने कई राजनीतिक सुपारी किलर खड़े कर रखे हैं-हरीश रावत हरिद्वार। कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान उनके साथ भगवानपुर विधायक ममता राकेश भी उनके साथ मौजूद रही। नामांकन से पूर्व वीरेंद्र रावत ने समर्थकों के साथ हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन कर आशीर्वाद लिया। गंगा पूजन के बाद वीरेंद्र रावत कलेक्ट्रेट पहुंचे और नामांकन दाखिल किया। नामांकन करने के बाद वीरेंद्र रावत ने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई, महिला सुरक्षा, दस वर्षो से हरिद्वार का रूका हुआ विकास बड़ा मुद्दा है। भाजपा प्रत्याशी चार साल मुख्यमंत्री रहे हैं। लेकिन उनके पास उपलब्घि के तौर पर बताने के लिए कुछ नहीं है। जनता भाजपा के शासन से दुखी है। जनता के आशीर्वाद से प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस भारी अंतर से जीत हासिल करेगी। दूसरी और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में ऋषिकुल मैदान से रोड़ शो निकाला गया। ऋषिकुल मैदान से शुरू हुआ रोड़ शो पुराना रानीपुर मोड़, चंद्राचार्य चैक, आर्यनगर,पंजाबी धर्मशाला,ज्वालापुर फाटक,सेक्टर-2 बैरियर होते हुए नेहरू युवा केंद्र पर समाप्त ह...

श्री दक्षिण काली मंदिर में धूमधाम से मनायी गयी होली

 हरिद्वार। श्री दक्षिण काली मंदिर में धूमधाम और उल्लास के साथ होली मनायी गयी। निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज के संयोजन में विशेष अनुष्ठान का आयोजन भी किया गया। जूना अखाड़े सहित कई अखाड़ों के महामंडलेश्वर, संतों और भक्तों को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं देते हुए स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि भारत की पर्व संस्कृति पूरे विश्व को आकर्षित करती है। होली सनातन संस्कृति का महत्वपूर्ण पर्व है। जो बुराई पर अच्छाई और भक्ति की शक्ति का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि भगवान नारायण के अनन्य भक्त प्रह्लाद को मारने के अनेक यत्न किए गए। लेकिन प्रभु कृपा से उनका कोई अहित नहीं हुआ। अंत में प्रह्लाद की बुआ होलिका उसे गोद में लेकर अग्नि में बैठ गयी। लेकिन भगवान नारायण की कृपा से प्रह्लाद सकुशल रहे और होलिका जल गयी। प्रह्लाद के बच जाने की खुशी में लोगों ने रंग गुलाल उड़ाकर खुशीयां मनायी। तभी से प्रतिवर्ष फाल्गुन पूर्णिमा को होली मनाने की शुरूआत हुई। उन्होंने कहा कि रंगों और उमंगों के इस पर्व को प्रेम और आत्मीयता से मनाएं और दूसरों को भी अपनी खुशियों में शा...

जीवन की एकरसता को दूरकर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं होली के रंग -श्रीमहंत रविन्द्रपुरी

संतों ने चरण पादुका मंदिर में खेली होली  हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में रंगों का त्योहार होली उल्लास व उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया गया। बच्चे, बुजुर्ग, महिलाओं और युवाओं ने खूब अबीर गुलाल उड़ाया और जमकर होली खेली। होली के उल्लास से संत भी अछूते नहीं रहे। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज के संयोजन में निरंजनी अखाड़े में चरण पादुका मंदिर में आयोजित होली मिलन समारोह में संतों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी और राष्ट्र की खुशहाली की कामना की। कार्यक्रम में अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी, आह्वान अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अरूण गिरी,निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी,निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी,हनुमान घाट हनुमान मंदिर के महंत स्वामी रवि पुरी, महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद, स्वामी ऋषिश्वरानंद सहित अखाड़े के संतों ने होली खेलें मशाने मे, नगर में जोगी आया आदि गीतों पर जमकर नृत्य किया।इस अवसर पर सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रवि...

पुलिस से लगायी सुरक्षा की गुहार

 हरिद्वार। गणपति धाम फेज-2 जगजीतपुर निवासी भगतराम ने कुछ लोगों पर डराने धमकाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर सुरक्षा और कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को दी तहरीर में भगतराम ने बताया कि कुछ लोगों ने उसके बेटे को जबरदस्ती आॅनलाइन गेम खिलाया और बार-बार पैसे की मांग करते रहे। इसकी जानकारी होने पर उन्होंने बेटे का मोबाइल नंबर बंद करा दिया। अब उनकी बहु के मोबाइल नंबर पर फोन कर डराया धमकाया जा रहा है। मंगलवार को बाइक सवार दो व्यक्ति उनके घर के गेट पर पहुंचे और दरवाजा खोलने के लिए कहा। चार पांच दिन पूर्व भी एक अज्ञात व्यक्ति आया था। भगतराम ने बताया कि इससे वे और उनका पूरा परिवार डरा हुआ है। पुलिस को तत्काल इस संबंध में कार्रवाई करनी चाहिए। 

झूठी सूचना देने और महिला के साथ छेड़छाड़ के आरोप में कथित पत्रकार गिरफ्तार

 हरिद्वार। शराब के नशे में घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ करने और पुलिस को तीस पेटी शराब की झूठी सूचना देने के आरोप में पुलिस ने एक कथित पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक होली पर नशे में धूत एक व्यक्ति ने खुद को पत्रकार बताते हुए 112 नंबर पर फोन कर सिडकुल थाना अंतर्गत रोशनपुरी में एक घर में तीस पेटी शराब होने की सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फोन करने वाले व्यक्ति रणविजय उर्फ रवि पुत्र हरबंस नारायण निवासी बसंतपुर कंकरहरा थाना विधुपुरा वैशाली बिहार हाल निवासी दक्ष एनक्लेव रावली महदूद को साथ लेकर घर के मालिक के संबंध में जानकारी करने का प्रयास किया। कोई जानकारी नहीं मिलने पर पुलिस ने बताए गए मकान की वीडियोग्राफी करते हुए कमरे को चेक किया तो कमरे में शराब या अन्य कोई अवैध वस्तु बरामद नहीं हुई। शराब के नशे में झूठी सूचना देने पर पुलिस ने रणविजय उर्फ रवि को पुलिस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा एक महिला द्वारा रणविजय उर्फ रवि तथा उसके मित्र प्रियांशु पर घर में घुसकर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गयी थी। महिला से छेड़छाड़ करने के दूस...

भाजपा ने किया सोशल मीडिया पदाधिकारियों की कार्यशाला और सम्मेलन का आयोजन

हरिद्वार। लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा की और से चंडी घाट स्थित दिव्य प्रेम सेवा मिशन में सोशल मीडिया पदाधिकारियों की कार्यशाला और सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया के प्रयोग के मूलमंत्र प्रदान किए और लोकसभा चुनाव की दृष्टि से विकास की बात कैंपेन से जुड़ने के लिए क्यू आर कोड के माध्यम से फेसबुक पेज को लॉन्च किया। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी कुलदीप कुमार ने सभी को सोशल मीडिया की उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। संगठन महामंत्री अजय कुमार ने बताया कि चुनाव की दृष्टि से भाजपा के संगठन की रीति नीति के साथ सबको सोशल मीडिया का उपयोग करना है। प्रदेश संयोजक नवीन ठाकुर ने सोशल मीडिया की तकनीकी जानकारी देते हुए सबको सोशल मीडिया के सदुपयोग के बारे में बताया और कहा कि सोशल मीडिया दोधारी तलवार की तरह है। जिसे बहुत सोच समझ कर शालीनता के साथ उपयोग करना है। नमो ऐप के प्रदेश संयोजक अनूप सिंह रावत ने नमो ऐप के बारे सबको जानकारी देते हुए बताया कि नमो ऐप प्रधानमंत्री नरेंद्र...

भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दाखिल किया नामांकन

  हरिद्वार। हरिद्वार संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने से पूर्व रावत ने पत्नी सहित हरकी पैड़ी पहुंचकर गंगा पूजन कर जीत का आशीर्वाद लिया। त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने 23मार्च को ऑनलाईन नामांकन किया था। इसके बाद उन्होंने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन के चार सेट दाखिल किए। नामांकन दाखिल करने के बाद त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन पर विश्वास जताते हुए हरिद्वार की मर्यादा व गरिमा एवं विकास के लिए चुनाव मैदान में उतारा है। प्रधानमंत्री के विश्वास पर खरा उतरने का वे पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि उन्होंने चार सेटों में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। कहा कि उनका किसी से कोई मुकाबला नहीं है। जनता के प्रेम व आशीर्वाद से वह प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कार्यशैली और प्रणाली से जनता अभिभूत है और इस बार चार सौ पार के साथ तीसरी बार उन्हें प्रधानमंत्री बनाने जा रही है। इस अवसर पर हरिद्वार विधायक मदन कौशिक, रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा...

शहीद दिवस पर पत्रकारों ने किया अमर शहीद गणेश शंकर विद्याथी को नमन

 हरिद्वार। निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकारिता के प्रतीक अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी की पुण्य तिथी पर प्रेस क्लब में पत्रकारों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस दौरान आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रेस क्लब अध्यक्ष रामचंद्र कन्नौजिया ने कहा कि अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकार थे। कानपुर से प्रकाशित ‘प्रताप‘ के संपादक गणेश शंकर विद्यार्थी ने न सिर्फ पत्रकारिता के नए मानक प्रस्तुत किए और भारतीय समाज में सांप्रदायिक सौहार्द के लिए निरंतर सक्रिय रहे। 25 मार्च 1931 को  कानपुर में संपादायिक दंगे को शांत करने की कोशिश में वे शहीद हो गए थे। एनयूजे अध्यक्ष आदेश त्यागी और वरिष्ठ पत्रकार बालकृष्ण शास्त्री ने कहा कि अपनी लेखनी से पत्रकारिता के उच्च मुकाम स्थापित करने के साथ लोकतंत्र और राष्ट्र निर्माण अभियान में स्व.गणेश शंकर विद्यार्थी का योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। इस अवसर पर शिवा अग्रवाल,राहुल वर्मा,मुकेश वर्मा,शिवकुमार शर्मा,बालकृष्ण शास्त्री,संजय रावल,अमित शर्मा,विकास तिवारी,तनवीर अली, धर्मेन्द्र चैधरी,अमरीश कुमार सहित कई पत्रकार मौजूद रहे...

मित्रों और रिश्तेदारों को व्हाट्अप पर मैसेज कर हैकर कर रहा पैसों की डिमांड

  हरिद्वार। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली का व्हाट्अप एकाउंट हैक कर लिया गया। हैकर राव आफाक अली के मित्रों एवं सगे संबंधियों से पैसे की डिमांड कर रहा है। राव आफाक अली ने बताया कि व्हाट्सएप हैक होने की सूचना साइबर सैल को दे दी गई है। व्हाट्सएप के माध्यम से हैकर उनके जान पहचान वालों और रिश्तेदारों को मैसेज कर पैसे की डिमांड कर रहा है। उनके पास लगातार मित्रों और संगे संबंधियों के फोन आ रहे हैं। जिससे वे काफी परेशान हैं। वे लगातार सभी से किसी को भी पैसे ना देने की अपील कर रहे हैं। राव आफाक अली के भाई एडवोकेट राव शाहबाज अली ने भी लोगों से अपील की है कि बिना जानकारी के किसी को भी पैसे ना दें। 

पूर्वोत्तर भारत के पाँच नाटकों की दस प्रस्तुतियाँ होगी राजधानी में

 दिल्ली में तीन स्थानों पर आयोजित किया जाएगा पूर्वोत्तर राष्ट्रीय नाट्य समारोह नई दिल्ली/हरिद्वार। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) ने आज पूर्वोत्तर रष्ट्रीय नाट्य समारोह 2024 की घोषणा की। यह कार्यक्रम 27मार्च यानी विश्व रंगमंच दिवस से लेकर 30मार्च,2024 तक होने वाला है। राजधानी के तीन हिस्सों में इस चार दिवसीय पूर्वोत्तर राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव-2024 का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में देश के पूर्वोत्तर राज्यों के पाँच नाटकों की दस प्रस्तुतियाँ तो होंगी ही साथ ही पूर्वोत्तर की सांस्कृतिक झलकियाँ भी देखने को मिलेंगी। पूर्वोत्तर रष्ट्रीय नाट्य समारोह-2024 में पूर्वोत्तर राज्य के असम से दो समूहों,त्रिपुरा से एक,नागालैण्ड से एक तथा मणिपुर से एक उत्कृष्ठ नाट्य प्रस्तुतियों को आमंत्रित किया गया है। प्रेस वार्ता में एनएसडी निदेशक चितरंजन त्रिपाठी तथा एनएसडी के कुलसचिव प्रदीप कुमार मोहंती ने बताया कि इस वर्ष पूर्वोत्तर राष्ट्रीय नाट्य समारोह-2024 दिल्ली में दिल्ली विश्व विश्वविद्यालय के भारती कॉलेज,जनकपुरीय सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र(सी.सी.आर.टी.),द्वारका के साथ राष्ट्रीय नाट्य व...

देसंविवि व शांतिकुंज में उत्साहपूर्वक मनाई गयी होली

हरिद्वार। देवसंस्कृति विश्वविद्यालय तथा गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में रंग,गुलाल और अबीर से एक-दूसरे को सराबोर करते हुए होली के प्रेरणा गीतों के साथ रंगों का त्योहार होली हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शांतिकुंज के श्रीरामपुरम के मैदान में होलिका जलाई गयी। जिसमें सैकड़ों लोगों के प्रतिनिधि के रूप में गायत्री परिवार प्रमुखद्वय डॉ.प्रणव पण्ड्या व श्रद्धेया शैलदीदी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ होली पर्व का पूजन सम्पन्न कराया।इस अवसर पर डॉ.प्रणव पण्ड्या ने कहा कि जाति, वर्ग भेद के उन्मूलन का महापर्व है-होली। होली के अवसर पर दुर्भावों को मिटाने के लिए आगे आने की जरुरत है। डॉ.पण्ड्या ने कहा कि समाज की ऊर्जा को कुयोग से बचाकर सुयोग में लगाने को विचार क्रांति अभियान का एक महत्त्वपूर्ण चरण मानकर इसे व्यापक रूप दिया जाना चाहिए। वहीं शांतिकुंज अधिष्ठात्री स्नेहसलिला श्रद्धेया शैलदीदी ने शांतिकुंज के अंतेवासी,देवसंस्कृति विवि परिवार,ब्रह्मवर्चस शोध संस्थान के वैज्ञानिक व परिवार सहित देश-विदेश से आये हजारों लोगों को अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएँ दी। इसके बाद श्रीरामपुरम् मैदान में सैकड़ों लोगों की उपस्थिति...

देसंविवि व शांतिकुंज में उत्साहपूर्वक मनाई गयी होली

 हरिद्वार। देवसंस्कृति विश्वविद्यालय तथा गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में रंग,गुलाल और अबीर से एक-दूसरे को सराबोर करते हुए होली के प्रेरणा गीतों के साथ रंगों का त्योहार होली हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शांतिकुंज के श्रीरामपुरम के मैदान में होलिका जलाई गयी। जिसमें सैकड़ों लोगों के प्रतिनिधि के रूप में गायत्री परिवार प्रमुखद्वय डॉ.प्रणव पण्ड्या व श्रद्धेया शैलदीदी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ होली पर्व का पूजन सम्पन्न कराया।इस अवसर पर डॉ.प्रणव पण्ड्या ने कहा कि जाति, वर्ग भेद के उन्मूलन का महापर्व है-होली। होली के अवसर पर दुर्भावों को मिटाने के लिए आगे आने की जरुरत है। डॉ.पण्ड्या ने कहा कि समाज की ऊर्जा को कुयोग से बचाकर सुयोग में लगाने को विचार क्रांति अभियान का एक महत्त्वपूर्ण चरण मानकर इसे व्यापक रूप दिया जाना चाहिए। वहीं शांतिकुंज अधिष्ठात्री स्नेहसलिला श्रद्धेया शैलदीदी ने शांतिकुंज के अंतेवासी,देवसंस्कृति विवि परिवार,ब्रह्मवर्चस शोध संस्थान के वैज्ञानिक व परिवार सहित देश-विदेश से आये हजारों लोगों को अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएँ दी। इसके बाद श्रीरामपुरम् मैदान में सैकड़ों लोगों की उपस...

जोनल एवं सैक्टर मजिस्ट्रेट को दिया प्रशिक्षण

  हरिद्वार। लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए बीएचईएल के कन्वेंशन हॉल में जोनल व सैक्टर मजिस्ट्रेट्स को मास्टर ट्रेनरों द्वारा सैद्धांतिक व ईवीएम, वीवीपैट का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। नोडल अधिकारी प्रशिक्षण केएन तिवारी ने कहा कि वे मतदान कार्मिकों की भांति ईवीएम,वीवीपैट संचालन में पूर्ण रूप दक्षता हासिल करें। उन्होने कहा कि सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन में या ईवीएम संचालन में जो भी शंका हो उसका तत्काल समाधान करा लिया जाए। ताकि निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू व निर्बाध रूप से सम्पन्न कराया जा सकें। उन्होने विभिन्न प्रपत्रों,प्रक्रियाओं के साथ ही ईवीएम का हैंडसऑन एवं सैद्धांतिक प्रशिक्षण लेने को कहा ताकि मतदान दिवस पर किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि सभी कार्मिक आर्दश आचार संहिता का पूर्ण पालन करें तथा मतदान पार्टियों के साथ समन्वय से कार्य करते हुए समयबद्धता से रिपोर्टिंग करें। उन्होंने कहा कि मॉक पोल अनिवार्य रूप से कराना है व मॉक पोल कराकर निर्धारित समय पर मतदान प्रारम्भ कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि ईवी...

जिला अधिकारी और एसएसपी ने अधीनस्थों के साथ जमकर खेली होली

 हरिद्वार। जिला अधिकारी धीराज सिंह गर्बयाल और एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने रोशनाबाद पुलिस लाइन में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ जमकर होली खेली। होली के रंगों में सराबोर डीएम और एसएसपी ने होली के गढ़वाली गीतों पर जमकर नृत्य किया और सभी को शुभकामनाएं दी। पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने होली गीतों पर जमकर धमाल मचाया। एक दूसरे पर पानी की बौछार कर एवं अबीर गुलाब लगाकर एक दूसरे के साथ होली खेली। होली के गीत और संगीत डीएम एवं एसएसपी को भी नहीं रोक पाए। दोनों अधिकारियों ने अधीनस्थों का उत्साह बढ़ाया और उनके साथ जमकर डांस किया। महिला अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी जमकर होली खेली और गीत संगीत पर खूब थिरकी। 

बुधवार को नामांकन करेंगे कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत

  हरिद्वार। कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत बुधवार को नामांकन करेंगे। मंगलवार को कांग्रेस नेता एडवोकेट अरविंद शर्मा और अमन गौड़ ने वीरेंद्र रावत के लिए नामांकन पत्र खरीदा। एडवोकेट अरविंद शर्मा एवं रविश भटीजा ने बताया कि वीरेंद्र रावत यूथ कांग्रेस और प्रदेश कमेटी में कई पदों पर काम कर चुके हैं। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष पद भी संभाल चुके हैं। कॉलेज के समय में छात्र संघ की राजनीति में सक्रिय रूप से काम किया है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पुत्र वीरेंद्र रावत ऊर्जावान, ईमानदार छवि के नेता है। हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र की जनता अवश्य ही उन्हें अपना आशीर्वाद देगी। इस दौरान विक्रम खारोला, रवीश भटीजा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बुराई पर अच्छाई की जीत और भक्ति की शक्ति का संदेश देता है होली पर्व-स्वामी गर्व गिरी

 हरिद्वार। श्यामपुर कांगड़ी स्थित बाबा वीरभद्र सेवाश्रम न्यास के परमाध्यक्ष जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी गर्व गिरी फरसे वाले ने भक्तों के साथ फूलों की होली खेली और सभी को शुभकामनाएं दी। स्वामी गर्व गिरी महाराज ने कहा कि भारतीय संस्कृति पर्वो की संस्कृति है। प्रत्येक पर्व समाज को सकारात्मक संदेश प्रदान करता है। रंगों का पर्व होली बुराई पर अच्छाई की जीत और भक्ति की शक्ति का संदेश देता है। स्वामी गर्व गिरी महाराज ने कहा कि हरि भक्त प्रहलाद की भगवान के प्रति अटूट आस्था थी। प्रह्लाद के पिता हिरण्यकश्यप नारायण उनकी भक्ति भावना का विरोध करते थे। हिरण्यकश्यप ने प्रह्लाद को मारने के कई प्रयास किए। लेकिन नारायण की कृपा से प्रह्लाद हमेशा बच गए। हिरण्यकश्यप की बहन होलिका को अग्नि में ना जलने का वरदान प्राप्त था। फाल्गुन पूर्णिमा की रात होलिका प्रह्लाद को लेकर जलती हुई अग्नि में बैठ गयी। लेकिन भगवान नारायण की कृपा से प्रह्लाद को कुछ नहीं हुआ और अग्नि में ना जलने का वरदान प्राप्त होलिका जलकर राख हो गयी। भक्त प्रहलाद के बच जाने की खुशी में सभी ने एक दूसरे को रंग लगाए और खुशीया मनायी। तभी से ह...

होली मिलन के साथ हुआ एनएसएस शिविर का समापन

  हरिद्वार। होली मिलन कार्यक्रम के साथ ही हरिओम सरस्वती पी.जी कालेज धनौरी के सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन हो गया। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। हरिओम सरस्वती पीजी कालेज धनौरी का सात दिवसीय शिविर ग्राम जसवावाला में चल रहा था। शिविर के अंतिम दिन छात्र-छात्राओं ने होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए बाल कल्याण समिति हरिद्वार की अध्यक्ष अंजना सैनी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से छात्र-छात्राओं में सेवा की भावना प्रबल होती है। कालेज प्रबंध समिति की अध्यक्ष सुमन देवी ने कहा कि 7दिन के इस शिविर से छात्र-छात्राएं जो सीख कर जा रहे हैं, उसे अपने-अपने गांव मोहल्ले में जाकर मूर्त रूप दें। ताकि समाज का प्रत्येक व्यक्ति लाभान्वित हो सके। उपप्राचार्य डा.योगेश कुमार ने कहा कि शिविर के माध्यम से नेतृत्व का गुण विकसित होता है। छात्र-छात्राओं में स्किल डेवलप होती है। कार्यक्रम अधिकारी डा.दीपमाला कौशिक ने कार्यक्रम का संचालन किया। उन्होंने सात दिवसीय शिविर का सारांश...

यज्ञ से समाप्त होती है नकारात्मक ऊर्जा-पंडित पवन कृष्ण शास्त्री

 हरिद्वार। श्री राधा रसिक बिहारी भागवत परिवार जुर्स कंट्री द्वारा आयेाजित श्रीमद्भागवत कथा के अष्टम् दिवस की कथा श्रवण कराते हुए भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर पर यज्ञ अवश्य करना चाहिए। यज्ञ करने से भगवान नारायण प्रसन्न होते हैं। यज्ञ में दी जाने वाली आहुतियों से उठने वाले धुुंए से घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है और सकारात्मकता का वास होता है। शास्त्री ने बताया कि भगवान कहते हैं कि मैं दो ही मुखो से तृप्त होता हूं। एक यज्ञ यज्ञ में जो आहुति स्वाहा की जाता है एवं दूसरा जो संत ब्रह्म भक्तों को दान पुण्य किया जाता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में दान पुण्य एवं यज्ञ करते रहना चाहिए। इस अवसर पर यजमान पूनम कुमार,राकेश कुमार,चिराग कुमार,अनीशा कुमार,ऐशना कुमार,राम खुराना,किरन खुराना, रोहित चुग,मधु चुग,पूनम सैनी,सुनील सैनी,अभिमन्यु दुर्गा,नमिता दुर्गा, त्रिलोकी नाथ शर्मा,गीता शर्मा,अंजू ओबेरॉय,राज ओबेरॉय,संगीता मदान,पंकज मदान,किरण खुराना,पूनम सैनी,मधु चुग ,शीतल सिडाना, योगिता मित्तल,रिंकू खुराना,प्रीति खुराना,आरती माटा,...

राजकमल कालेज में शहीदों की स्मृति पर आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

  हरिद्वार। राजकमल साइंस एंड मैनेजमेंट कालेज बहादराबाद हरिद्वार में शहीद-ए-आजम भगतसिंह,सुखदेव एवं राजगुरु के बलिदान दिवस पर चतुर्थ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर राजकमल साइंस एंड मैनेजमेंट कालेज, भेषज विज्ञान विभाग, गुरुकुल कांगड़ी संमविश्वविद्याल, हरिद्वार व विद्यार्थी कार्य विभाग राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरिद्वार के संयुक्त तत्वावधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें रक्त वीरों द्वारा उत्साह से 141 यूनिट रक्तदान किया गयारक्तदान शिविर का शुभारंभ डॉ आशीष गौतम संस्थापक दिव्य प्रेम सेवा मिशन, डॉ दिनेश,अखिल भारतीय अधिकारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,पदम सिंह क्षेत्र प्रचारक प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,जगदीप जिला प्रचारक हरिद्वार श्रीमती राजेश देवी सचिव, राजकमल कॉलेज ने संयुक्त रूप से भगत सिंह राजगुरु व सुखदेव के चित्र पर पुष्प अर्पण कर एवं दीप प्रज्वलन कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। कॉलेज प्रबंधन द्वारा रक्तदान शिविर के साथ-साथ रक्तदान की जागरूकता के लिए छात्र-छात्राओं द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत,डॉ.धन सिं...

विकास राजपूत बने अध्यक्ष, सत्यप्रकाश अग्रवाल महामंत्री

 हरिद्वार। बूढी माता व्यापार मंडल की नव मनोनीत कार्यकारिणी विकास राजपूत को अध्यक्ष, महामंत्री सत्य प्रकाश अग्रवाल एवं केपी अग्रवाल को कोषाध्यक्ष चुना गया है। वहीं मंत्री सचिन गांधी,उपाध्यक्ष दीपेंद्र चैधरी,चेतन चैधरी को बनाया गया है। बूढ़ी माता व्यापार मंडल के संरक्षक अर्पित अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके नेतृत्व में सर्व सम्मति से नई कार्यकारिणी मनोनीत की गई है। संजीव नैय्यर, जिला महामंत्री प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने नवनिर्मित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई और व्यापारियों के हितों में कार्य करने के लिए आह्वान किया। अर्पित अग्रवाल ने नवनिर्मित कार्यकारिणी सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सदैव व्यापारी के हितों के साथ जनहित के कार्य करने के लिए तैयार रहना होगा। व्यापार मंडल के सभी सदस्य एक परिवार की भांति सदैव एक दूसरे का सहयोग करने के लिए तत्पर रहेंगे। इस मौके पर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राहुल कांडपाल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप एवं नवीन शर्मा उपस्थित रहें।

होली पर चढ़ा पुर्वांचल का रंग, भूमिहार ब्राह्मण परिषद ने जमकर खेली होली

  हरिद्वार। होली पर पूर्वांचल का रंग खूब चढ़ा। भूमिहार ब्राह्मण परिषद (रजि.) हरिद्वार के सदस्यों ने जमकर होली खेली। होली की मस्ती में डूबे पूर्वांचल समाज के लोगों ने भोजपुरी गीत जोगी रा सारा रा रा ....पर जमकर ठुमके लगाए। सभी लोगों ने एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी और लिट्टी-चोखा भोज का आनंद लिया। सामुदायिक केंद्र,से-4, भेल में शनिवार को भूमिहार ब्राह्मण परिषद की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। होली की शुभकामनाएं देते हुए रामप्रसाद सिंह ने कहा होली मिलन का त्योहार है। लोग गिले-शिकवे दूर कर एक दूसरे को गले लगाते है। समाजिक एकता के तौर पर विख्यात होली पर्व सभी के लिए आनंददायक है। नवीन तिवारी ने कहा समय के साथ होली को लेकर लोगों की मानसिकता में बदलाव आया है। लोग छेड़छाड़, नशाखोरी, लड़ाई- झगड़ा , गाली- गलौज करने में मशगूल हो रहे हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में लोगों ने होली से दूरी बना ली है। सुनील सिंह ने कहा होली भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है। मानव जीवन की उदासी को दूर कर रंगीन बनाने का पर्व है। होली हर्ष, उल्लास, प्रेम- एकता,सौहार्द के साथ मनाया जाने वाला पर...

प्रेस क्लब में पत्रकारों ने मनायी होली

 हरिद्वार। प्रेस क्लब रजि. हरिद्वार में आयोजित होली मिलन समारोह में पत्रकारों ने एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। प्रेस क्लब सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रेस क्लब अध्यक्ष रामचंद्र कन्नौजिया,महामंत्री मनोज सिंह रावत, वरिष्ठ पत्रकार पीएस चैहान,शिवशंकर जायसवाल ने दीप प्रज्वलित कर लिया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार रजनीकांत शुक्ल ने किया। होली मिलन समारोह में वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण झा, मेहताब आलम,सुदेश आर्य व पंकज कौशिक ने कविता पाठकर सभी को होली की शुभकामनाएं दी। प्रेस क्लब अध्यक्ष रामचंद्र कन्नौजिया व महामंत्री मनोज सिंह रावत ने कहा कि होली के रंग प्रेम और सद्भाव का संदेश देते हैं। सभी मिलजुल कर होली मनाएं और एकता और सद्भाव की भावना को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब पत्रकारिता के साथ सामाजिक दायित्वों को भी बखूबी निभा रहा है। वरिष्ठ पत्रकार पीएस चैहान,शिवशंकर जायसवाल व रजनीकांत शुक्ल ने भी सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली पर्व खुशियों का पर्व है। उल्लास उमंग के साथ होली मनाएं। इस दौरान प्रेस क्लब के हित में योगदान दे रहे पत्...

प्रधानमंत्री के टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने में सहयोग कर रहा इएमए-डा.चैहान

  हरिद्वार। इएमए केन्द्रीय कार्यालय बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर ज्वालापुर में वल्र्ड टीबी डे पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में टीबी रोग के संक्रमण,बचाव,रोकथाम,जागरूकता एवं चिकित्सा विषय पर विचार रखते हुए इएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.केपीएस चैहान ने कहा कि शरीर में कोई भी रोग तब उत्पन्न होता है। जब शरीर की इम्यूनिटी पावर कम हो जाती है। डा.चैहान ने कहा कि आज के दिन डा.रोबर्ट कोक ने टीबी के जीवाणु की खोज की थी। इसलिए टीबी को कोक साईन नाम से भी जाना जाता है। टीबी रोग एक प्रकार के संक्रामक जीवाणु बेसिलस माइक्रोबैक्टीरियम द्वारा होता और फैलता है। टी बी,फेफड़े,त्वचा,मस्तिष्क,गुर्दे,हड्डियों, आंत्र, किसी भी अंग में हो सकती है। इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए संक्रांमित रोगी का बलगम, मल, वमन आदि को नष्ट करें व रोगी द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली वस्तुएं को स्वस्थ व्यक्ति की पहुंच से दूर रखें। डा.चैहान ने कहा कि प्रधानमंत्री के टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने में इएमए अपनी सहभागिता निभा रही है।

न्यू हरिद्वार चंद्राचार्य चैक व्यापार मंडल के व्यापारियों ने जमकर उड़ाया अबीर गुलाल

 हरिद्वार। न्यू हरिद्वार चंद्राचार्य चैक व्यापार मंडल के अध्यक्ष मृदुल कौशिक के संयोजन में व्यापारियों ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया और जमकर फूलों से होली खेली। कार्यक्रम में राधा कृष्ण की वेशभूषा में सजे कलाकारों ने होली के गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथी नगर विधायक मदन कौशिक ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली पर्व एकता भाईचारे और सौहार्द का संदेश देता है। मनमुटाव और द्वेष भावना को दूर कर प्रेम व सौहार्द से होली मनाएं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता डा.संजय पालीवाल ने कहा कि रंगों का पर्व होली जीवन में आयी एकरसता को दूर कर उल्लास और नई चेतना जगाता है। उन्होंने कहा कि होली पर्व समाज में समरसता की भावना भी उत्पन्न करता है। होली के रंगों में रंगकर सभी एक हो जाते हैं। व्यापार मंडल अध्यक्ष मृदुल कौशिक ने कहा कि प्रतिवर्ष हर्षोल्लास व उत्साह के साथ आयोजित किए जाने वाले होली मिलन समारोह का सभी व्यापारियों को इंतजार रहता है। समारोह में एकता व भाईचारे का संदेश देते हुए व्यापारी एक दूसरे होली खेलते हैं। उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली सभी के जीवन में उमंग व उ...

स्मैक तस्करी करते महिला समेत दो गिरफ्तार

 हरिद्वार। थाना पथरी पुलिस ने एक महिला समेत दो लोगों को स्मैक समेत गिरफ्तार किया है। नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए बाइक पर स्मैक की तस्करी करते हुए एक महिला और एक पुरूष को गिरफ्तार कर लिया। दिनारपुर से गिरफ्तार किए गए आरोपियों शिवा उर्फ गौरव पुत्र भागीरथ निवासी राजीव नगर गली आर्य नगर ज्वालापुर व उसकी साथी महिला के कब्जे से 10ग्राम स्मैक बरामद हुई है। स्मैक तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। आरोपियों के खिलाु एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई विपिन कुमार,एसआई शाहिदा परवीन,कांस्टेबल सुखविंदर व दीपक चैधरी शामिल रहे। 

गोर्खाली महिला कल्याण समिति ने खेली फूलों की होली मिलन

  हरिद्वार। गोर्खाली महिला कल्याण समिति की और हरिद्वार रूड़की हाईवे स्थित श्यामसुंदर भवन में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं ने जमकर एक दूसरे से फूलों की होली खेली और एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। महिलाओं ने नेपाली होली गीतों पर जमकर नृत्य किया। अध्यक्ष पदमा पांडेय एवं महामंत्री शारदा सुबेदी ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए रंगों से सजे होली पर्व का छोटे बड़े सभी को बेसब्री इंजजार रहता है। उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल की संस्कृति एक समान है। नेपाल में भी होली पूरे धूमधाम से मनायी जाती है। गोर्खाली महिला कल्याण समिति की और से प्रतिवर्ष नेपाली संस्कृति के अनुरूप होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल होती हैं। उन्होंने कहा कि होली के रंग जीवन में उमंग और उल्लास का संचार करते हैं। सभी मिलकर प्रेम और सौहार्द से होली मनाएं। इस अवसर पर रेखा शर्मा, विष्णुदेवी भट्टराई,कमला सुबेदी,भगवती ओझा,मीनाक्षी शर्मा,भावना पांडेय,वंदना शर्मा,तारा आर्याल ,लक्ष्मी शर्मा, मधु पांडेय,तनूजा पांडेय,भावना शर्मा,लक्ष्मी घिमेरे,कमला पौड़ेल,मंद...