Skip to main content

Posts

Showing posts with the label poltical

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने की बैठक

 हरिद्वार। जगजीतपुर स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर लोकसभा चुनाव को लेकर आयोजित बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा हो चुकी है। सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर सक्रिय भूमिका निभाते हुए पार्टी प्रत्याशी की जीत के लिए प्रयास करें ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करें। संदीप गोयल ने कहा कि सभी पदाधिकारी अपने-अपने शक्ति केंद्र की बैठक में बूथ समिति से संवाद स्थापित करते हुए बूथ पदाधिकारीयो को उनके दायित्व का बोध कराते हुए पार्टी द्वारा दिए गए चुनाव कार्यक्रम में जुट जाए और पिछले दो लोकसभा एवं दो विधानसभा चुनाव में प्राप्त मतों के आधार पर बूथ की समीक्षा करें। पार्टी की केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बूथ स्तर पर चर्चा करें। लोगों को सरकार की उपलब्धियां की जानकारी दें। बैठक के दौरान सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष स्वर्गीय संजय सिंह के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार 11 मार्च से

 हरिद्वार। गुरुकुल कांगडी समविश्वविधालय के प्रबंधन संकाय विभाग द्वारा 11मार्च से दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी वरिष्ठ प्रो.वी.के.सिंह ने दी। उन्होंने बताया की दो दिनो तक चलने वाले इस सेमिनार मे राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर चर्चा की जायेगी। सेमिनार का विषय राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अन्तर्गत राष्ट्रीय शिक्षा नीति का प्रबंधन शिक्षा में समग्र योगदान विषय पर विस्तार से देशभर से आये विद्वतजन चर्चा करेंगे। यह सेमिनार आई.सी.एस.एस.आर नई दिल्ली के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें मुख्यवक्ता के रूप मे प्रो.एस.सी.बागडी जानेमाने शिक्षाविद्व अपने विचार रखेंगे। सेमिनार मे भाग लेने हेतु298 प्रतिभागियों द्वारा अपना पंजीकरण कराया जा चुका है। तथा साठ से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किए जायेंगे।सेमिनार मे विभिन्न12विषय विद्वानों द्वारा व्याख्यान दिये जायेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.सोमदेव शतान्शु करेगें तथा संचालन विश्वविधालय के कुलसचिव प्रो.सुनील कुमार के निर्देशन मे सम्पन्न होगा। आयोजन सचिव डा.अनिल डंगवाल व डा.इन्दू गौतम के निर्देशन में सेमिनार क

विधायक रवि बहादुर ने शुरू कराया सड़क निर्माण

  हरिद्वार। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने ग्रामीणों के साथ फीता काटकर ग्राम सुल्तानपुर मजरी में सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक रवि बहादुर ने कहा कि पिछले कई सालों से सड़क खस्ताहाल थी। जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। बरसात में सड़क पर पानी भरने से लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो जाता था। खासतौर पर स्कूल कालेज जाने वाले छात्र-छात्राओं का भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता था। ग्रामीणों की मांग पर विधायक निधि से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। सड़क बनने से ग्रामीणों,छात्र-छात्राओं को सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास ही उनका लक्ष्य है। इस दौरान अनुराग वर्मा, आकाश वर्मा, अख्तर अली, ओमवीर, सोहनवीर वर्मा, राजेश आदि सहित कई लोग मौजूद रहे। 

अखिलेश यादव के जन्म दिवस पर सपा कार्यकर्ताओं ने लगाए पौधे

 हरिद्वार। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्म दिवस पर युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव आशीष यादव के नेतृत्व में नहर पटरी मार्ग पर वृक्षारोपण कर कार्यकर्ताओं को बधाई दी। आशीष यादव ने कहा कि प्रत्येक वर्ष समाजवादी युवजन सभा अखिलेश यादव के जन्म दिवस पर वृक्षारोपण करके मनाती चली आ रही है। अखिलेश यादव ने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में लाखों करोड़ों वृक्षों को लगाकर उत्तर प्रदेश को हरा भरा बनाने का काम किया है। वह पर्यावरण प्रेमी हैं। उनके इस विजन को सपा कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाना चाहिए। आशीष यादव ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखना प्रत्येक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी बनती है। आशीष यादव ने कहा कि सपा कार्यकर्ता लगातार जनसमस्याओं के निराकरण में अपना योगदान देते चले आ रहे हैं। हरिद्वार में सपा कार्यकर्ता लगातार भाजपा की जनविरोधी नीतियों का भी विरोध कर रहे हैं। सपा की रीति नीतियों को जन जन तक पहुंचाने में सभी कार्यकर्ता निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने भाजपा पर जात पात व धर्म का भेदभाव करने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि महंगाई बढ़ रही है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहे हैं। केंद्र

राहुल गांधी के जन्म दिन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बांटा शर्बत

 हरिद्वार,। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्म दिवस पर कार्यकर्ताओं ने शिवमूर्ति चौक पर शर्बत बांटा और एक दूसरे को जन्म दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी और कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि राहुल गांधी ने भारत छोड़ो यात्रा कर पूरे देश को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया हैं। राहुल गांधी के जन्मदिन पर महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा मोहब्बत का शरबत बांटकर प्यार और एकता का संदेश दिया गया। प्रदेश कांग्रेस सदस्य मुरली मनोहर और पार्षद राजीव भार्गव ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। राहुल गांधी लगातार देश को एकता और प्यार का संदेश दे रहे हैं। राहुल गांधी के विचारों पर चलते कांग्रेस कार्यकर्ता नफरत और हिंसा को हराने का काम करेंगे। वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजवीर सिंह और मुकर्रम अंसारी ने कहा कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से एकता और भाईचारे का जो संदेश दिया है। कांग्रेस कार्यकर्ता उसे आगे बढ़ाने का काम करेंगे। इस दौरान चौधरी करतार सिंह खारी, सोम त्यागी, शुभम जोशी,ब्लाक अध्यक्ष विमल शर्मा साटू,

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ने किया सांसद डा.निशंक का स्वागत

 हरिद्वार। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की और सांसद डा.रमेश पोखरियाल निशंक को सम्मानित किया और ज्ञापन देकर समस्याओं का समाधान करने की मांग की। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के के प्रदेश चेयरमैन पराग गुप्ता के शरद विहार स्थित आवास पर आयोजित बैठक के दौरान सांसद डा.निशंक को दिए गए ज्ञापन में संस्था की और से सर्किल रेट में की गयी बढ़ोतरी को स्थगित करने व दोबारा सर्वे कराने,दाखिल खारिज में आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए दाखिल खारिज के लिए समय सीमा निर्धारित करने, पॉड कार टैक्सी को शहर से बाहर गंगा किनारे संचालित करने, सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने, पुरानी पेयजल व सीवर लाईनों को बदलने तथा एचआरडीए द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न पर रोक लगाने की मांग की गयी है। पराग गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज सरकार को लगातार मजबूती प्रदान करने में अपना योगदान देता चला आ रहा है। वैश्य समाज राष्ट्र हित में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज के संरक्षण संवर्द्धन में मिलजुल कर प्रयास करने होंगे। बैठक के संयोजक अशोक अग्रवाल व अरविंद अग्रवाल ने कहा कि सांसद रमेश पोखरियाल निशंक वैश्य समाज के लोगों की म

ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र में निकाली गयी हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा

 हरिद्वार। ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के दादूपुर से सलेमपुर तक विधायक रवि बहादुर के नेतृत्व में कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकाली गयी। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस जोड़ने की और बीजेपी तोड़ने की बात करती है। कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता बुराइयों के खिलाफ लड़ रहा है और देश की एकता के लिए दृढ़ संकल्पित है। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि देश में नफरत घोली जा रही है जिसे हटाने के लिए भारत जोड़ो, हाथ से हाथ जोड़ो जैसे कार्यक्रम निरंतर करने की आवश्यकता है। कांग्रेस देश की प्रगति के लिए समर्पित है,देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य कांग्रेस कर रही है। रवि बहादुर ने कहा कि सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों के खिलाफ मुकद्मे दर्ज किए जा रहे हैं। जनता सरकार की नीतियों को समझ गयी है। 2024 में कांग्रेस केंद्र में सरकार बनाएगी। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली ने कहा कि केंद्र सरकार जन समस्याओं को दूर करने के बजाए लोगों को बांटने ओर अपने उद्योगपति मित्रों को लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है। महंगाई और बेरोजगारी से परेशान जनता बदलाव का मन बना चुकी है और 2024 में भाजपा क

महीपाल सिंह बने समाजवादी पार्टी अन्य पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष

 हरिद्वार। महीपाल सिंह को समाजवादी पार्टी अन्य पिछड़ा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। खानपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ढाढेगी ढाणा मजमीदपुर में आयोजित बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष शंभू प्रसाद पोखरियाल ने महीपाल सिंह को सपा अन्य पिछड़ा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष मनोनीत करते हुए नियुक्ति पत्र सौंपा और फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया। बैठक को संबोधित करते हुए सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखण्ड में समाजवादी पार्टी लगातार मजबूत हो रही है। अगले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की कई सीटों पर पार्टी जीत करेगी। सपा के राष्ट्रीय सचिव सत्यनाराचण सचान ने महीपाल सिंह को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जनता के बीच जाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार करें और संगठन को गजबूत बनाएं। जिलाध्यक्ष सुमित तिवारी ने कहा कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार जनता की उम्मीदों को पूरा करने में नाकाम रही है। सरकार ने घरेलू रसोई गैस सिंलेंडर के दाम बढ़ाकर महंगाई के बोझ तले दबी जनता पर अतिरिक्त बोझ डाल दिया है। उन्होंने कहा कि अपने उद्योगपति मित्रों के हित साधने में लगी सरकार को जनता से कोई सरोकार नहीं रह गया है। इस अवसर पर प्रदेश उपा

नकलरोधी कानून के समर्थन में भाजयुमो ने चलाया अभियान

  हरिद्वार। भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विक्रम भुल्लर के नेतृत्व में नकलरोधी कानून के समर्थन में चिन्मय डिग्री कॉलेज में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। हरिद्वार शहर व सुल्तानपुर आदि क्षेत्रों में पदयात्रा निकालकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया। विक्रम भुल्लर ने कहा कि इससे प्रतिभावान युवाओं को अवसर मिलेंगे। शनिवार को नकलरोधी कानून के समर्थन में मध्य हरिद्वार में पदयात्रा अभियान चलाते हुए विक्रम भुल्लर ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए युवाओं की प्रतिभाओं को सम्मान दिया है। नकलरोधी कानून से मेधावी आगे बढ़ेंगे और देश में प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। विक्रम भुल्लर ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार की कोई जगह नहीं है,जो भी भ्रष्टाचार में संलिप्त होगा जेल की सलाखों के पीछे जाएगा। भाजपा के मंडल अध्यक्ष एवं पार्षद राजेश शर्मा, भाजयुमो प्रदेश प्रवक्ता दीपांशु विद्यार्थी, चिन्मय डिग्री कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष कार्तिक सैनी ने कहा कि नकल रोधी कानून लागू हो जाने से छात्र-छात्राएं मेहनत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी मेहनत एवं लगन से करेंगे। इस मौके पर पू

ऊर्जा निगम ने किया उपभोक्ता शिविर का आयोजन

 हरिद्वार। ऊर्जा निगम द्वारा ज्वालापुर के रामलीला ग्राउंड में विद्युत उपभोक्ता शिविर आयोजित किया गया शिविर में लगभग 6 लाख रुपए की बकाया बिलों की राशि वसूल की गयी। शिविर में उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान करने के साथ बिलों का भुगतान नहीं करने वाले कई उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की कार्रवाई भी की गयी। उपखण्ड अधिकारी नीरज सैनी ने बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए विभाग द्वारा लगातार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में बिल जमा करने के साथ त्रुटियुक्त बिलों को ठीक भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को शिविर का लाभ उठाना चाहिए। साथ ही असुविधा से बचने के लिए समय पर बिल का भुगतान करना चाहिए। शिविर में अवर अभियंता मुकेश रवि, लाईनमेन श्रवण गिरी, कल्लू हसन आदि मौजूद रहे। 

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जलाभिषेक कर सरकार की सद्बृद्धि की कामना की

  हरिद्वार। जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष राजीव चैधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शंकर आश्रम स्थित शिव मंदिर में भगवान शिव की पूजा एवं जलाभिषेक कर सरकार की सद्बुद्धि की कामना की। इस अवसर पर राजीव चैधरी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार प्रत्येक मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। भर्ती परीक्षाओं के पेपर लगातार लीक हो रहे हैं। अपने अधिकारों के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार युवाओं को लाठीयों से पीटा गया। कांग्रेस लगातार पेपर लीक कांड की सीबीआई जांच कराने की मांग कर रही हैं। सीबीआई जांच से पेपर लीक मामले की तह तक पहुंचा जा सकता है। लेकिन सरकार सीबीआई जांच कराने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस युवाओं के हक के लिए किसी भी स्तर तक संघर्ष करने से पीछे नहीं हटेगी। कांग्रेस एससी विभाग के महानगर अध्यक्ष विपिन पेवल एवं युवा कांग्रेस के रानीपुर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष गौरव चैहान ने कहा कि पेपर लीक कांड से उत्तराखण्ड की छवि धूमिल हुई है। ईमानदारी से परीक्षा की तैयारी कर नौकरी की उम्मीद कर रहे युवा अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।

युवाओं के उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा-नरेश शर्मा

  हरिद्वार। दो दिन पहले देहरादून में बेरोजगार युवाओं पर लाठीचार्ज के विरोध में रविवार को देहरादून स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय पर आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा के नेतृत्व में हरिद्वार से बड़ी संख्या कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान नरेश शर्मा ने युवाओं पर लाठीचार्ज किए जाने को लेकर भाजपा की सरकार को तानाशाह बताया। उन्होंने कहा कि युवा मुख्यमंत्री की सरकार में बेरोजगार युवाओं पर जिस तरह लाठीचार्ज किया गया वह दमन का काला अध्याय है। युवाओं के उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नरेश शर्मा ने कहा कि एक तो भाजपा सरकार की नाक के नीचे सारी भर्ती परीक्षाओं में भ्रष्टाचार की पटकथा लिखी गई और जब बेरोजगार युवाओं ने आवाज उठाई तो लाठी चलाकर उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आम आदमी पार्टी युवाओं की लड़ाई सड़कों पर उतर कर लड़ेगी तथा युवाओं को इंसाफ दिलाने के लिए हर संभव संघर्ष किया जाएगा। 

सरकार को अपनी ही सीबीआई पर विश्वास नही-हरीश रावत

 हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि हम कांग्रेसियों को सीबीआई जांच पर विश्वास नहीं है। इस कारण सभी कांग्रेसी मांग कर रहे हैं कि हाईकोर्ट की निगरानी में भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच कराई जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की सीबीआई है और छात्र सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं, तो फिर सरकार सीबीआई जांच कराने में क्यों डर रही है। हरीश रावत,करण माहरा को सीबीआई पर विश्वास नहीं है, तो क्या मुख्यमंत्री को भी अपनी सीबीआई पर विश्वास नहीं है। रविवार को यहा जगजीतपुर में मातृसदन में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुचे हरीश रावत ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए भर्ती घोटालों को लेकर सरकार पर हमला बोला हरीश रावत ने कहा कि सरकार छात्रों को विश्वास नहीं दिला पा रही है। ऐसे में सरकार को भर्ती मामलों की सीबीआई जांच कराकर छात्रों का विश्वास जीतने का प्रयास करना चाहिए।

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने की बजट पर चर्चा

 हरिद्वार। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन के हरिद्वार पहुंचने पर मोर्चा के जिलाध्यक्ष एजाज हसन के ज्वालापुर स्थित कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन और जिला अध्यक्ष एजाज हसन ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर बजट पर चर्चा की। इंतजार हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति कर रहा है। केंद्र सरकार द्वारा पेश किया गया बजट सर्वव्यापी और सर्वगाही बजट है। बजट में आम आदमी, किसान, मजदूर और महिलाओं समेत हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि पहली बार देश में ऐसी सरकार आई है जो समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान का कार्य कर रही है। प्रदेश महामंत्री अनीस गौड़ ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जारी बजट में उत्तराखंड जैसे पर्वतीय राज्य के लिए भी करोड़ों रुपए की योजनाएं शामिल है। भाजपा सरकार के नेतृत्व में आने वाले समय में निश्चित रूप से उत्तराखंड राज्य देश को सबसे विकसित राज्य होगा। जिला अध्यक्ष एजाज हसन ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जारी बजट समग्र उत्थान की अपेक्षाओं की पूर्ति करने वाला बजट है

मोर्चा कार्यकर्ताओ ंने किया प्रदेश अध्यक्ष,उपाध्यक्ष व महामंत्री का स्वागत

  हरिद्वार। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जिला मंत्री शहनवाज सलमानी के नेतृत्व में मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन, नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री अनीश गौड, प्रदेश उपाध्यक्ष जमील अंसारी का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। ज्वालापुर के मौहल्ला हज्जावान में आयोजित स्वागत समारोह के दौरान जिला मंत्री शहनवाज सलमानी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन के नेतृत्व में मोर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों को आगे बढ़ा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड सरकार अल्पसंख्यक समाज के हितों में लगातार कदम उठा रही है। प्रदेश उपाध्यक्ष जमील अंसारी व महामंत्री अनीस गौड़ ने कहा कि कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करें। मुख्तियार सलमानी, आसिफ,इमरान सलमानी,सरफराज सलमानी,आरिफ हाजी जलालुद्दीन, उपाध्यक्ष गुलाम साबिर, एजाज हसन, दिलशाद, शहनवाज सलमानी, गुलफाम अहमद, फैयाज, गफ्फार, जुल्फिकार अंसारी, गुलबहार, अमन अब्बासी, अनस, मुकर्रम,

मन की बात एक सामाजिक चेतना का माध्यम है जो प्रधानमंत्री ने जन जन तक पहुंचाई-डॉ.निशंक

 हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को पूर्व मुख्यमंत्री एवं लोकसभा सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ,जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने ज्वालापुर विधानसभा के ग्राम सोहलपुर में बूथ संख्या 98 पर सुना। मन की बात के कार्यक्रम समापन के पश्चात ग्रामवासियों एवं कार्यकर्ताओं ने आए हुए अतिथियों का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए डॉ निशंक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुन रहे थे,यह एक ऐसा विषय है जिसमें सामाजिक सरोकार से जुड़े विषयों को आम आदमी के साथ साझा किया जाता है। मन की बात कार्यक्रम एक सामाजिक चेतना का माध्यम है जो प्रधानमंत्री ने जन जन तक पहुंचाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीतिक पद का लाभ ना लेते हुए मन की बात कार्यक्रम में आज तक राजनीति की कभी बात नहीं की है यह इस कार्यक्रम की विशेषता है। यह हमारा सौभाग्य है कि एक ऐसी शख्सियत हमारे प्रधानमंत्री के रूप में मौजूद है जो हम से सीधा संवाद करने में यकीन रखते हैं ऐसे में उस संवाद को जन-जन तक पहुंचाना ने सिर्फ हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन क

नवगठित भाजपा जिला कार्यकारिणी का स्वागत किया

  हरिद्वार। रानीपुर विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक सुरेश राठौर, निवर्तमान जिलाध्यक्ष डा.जयपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष संदीप गोयल एवं उनकी कार्यकारिणी का जगजीतपुर स्थित जिला भाजपा कार्यालय पर फूलमालाएं पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए निवर्तमान जिलाध्यक्ष डा.जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल भाजपा के कार्यकर्ता समाज में अपनी एक अलग पहचान स्थापित करते हैं। तीन फीसदी मतों से शुरूआत करने वाली भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के बल पर हाल ही में संपन्न हुए गुजरात चुनाव में कुल पड़े वोटों से आधे से अधिक लेकर ऐतिहासिक जीत हासिल कर पाई है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं लोकसभा सांसद डा.रमेश पोखरियाल ने अपने वर्चुअल संबोधन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला कार्यकारिणी को शुभकामनाएं प्रेषित की एवं विगत पंचायत चुनाव में हासिल की ऐतिहासिक जीत को कार्यकर्ताओं की जीत बताते हुए नवगठित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को भविष्य में और अधिक लगन व मेहनत से पिछले चुनाव के रिकॉर्ड को तोड़ने की चुनौती

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की बुद्धि शुद्धिकरण किया जाना जरूरी संजीव चौधरी

  हरिद्वार। मां गंगा हरकी पैड़ी पर आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत  एवं विधायक अनुपमा रावत की शुद्धि बुद्धि हेतु गंगा तट पर दूध चढ़ाया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए पूर्व प्रदेश प्रवक्ता भाजयुमो संजीव चौधरी ने कहा की हरीश रावत उत्तराखंड के राहुल गांधी है राहुल देश मे और हरीश रावत प्रदेश मे कांग्रेस की नाँव को डुबा रहे है। चौधरी ने कहा की हरीश रावत की सरकार में पुलिस के साथ जो अभद्रता हुई एवं पटवारियो की फाइल छिन कर फाडी गई और आज वो हरीश रावत उत्तराखंड की कर्तव्यनिष्ठ पुलिस पर पक्षपात का झूठा आरोप लगा कर बदनाम करने का  प्रयास कर हरिद्वार का माहोल खराब करना चाहते है। चौधरी ने कहा कि हरीश रावत के   मां गंगा में स्नान से हरीश रावत के पाप घुलने वाले नहीं है। हरिद्वार की जनता व माँ गंगा हरीश रावत को कभी माफ नहीं करेगी।मण्डल उपाध्यक्ष मयंकमूर्ति भट्ट व युवा नेता आकाश सेनी ने कहा हरीश रावत ने अपनी सरकार में उत्तराखंड को लूटने का कार्य किया है जिस लेकर से उन्होंने उत्तराखंड की जनता का अपमान किया था अब जनता उनको माफ करने वाली नहीं है और वो यहाँ अब जो सांसद का सप

केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने निकाली पदयात्रा

  हरिद्वार। भाजपा सरकार की नीतियों के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव आशीष यादव के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली। ज्वालापुर पुल जटवाड़ा स्थित जिला कार्यालय से शुरू हुई पदयात्रा बाजारों से होते हुए वापस जिला कार्यालय पर संपन्न हुई। लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर यादव ने पदयात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर आशीष यादव ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार तानाशाह तरीके से काम कर रही है। सरकार की नीतियों के विरोध में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्वान पर पूरे देश में सपा कार्यकर्ता केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियो के कारण महंगाई आसमान छू रही है। बेरोजगारी निरंतर बढ़ रही है। रोजगार नहीं मिलने से युवा वर्ग निराश हो रहा है। लेकिन सरकार जनता की सुध लेने के बजाए पूंजीपतियों के हित पूरे करने में लगी है। चन्द्रशेखर यादव ने कहा कि सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग कर विपक्ष को समाप्त करने का प्रयास कर रही है। ईडी, आयकर आदि के जरिए विपक्ष को लगातार निशान

किसानों की मदद करे सरकार-इरशाद अली

 हरिद्वार। भारतीय किसान यूनियन किसान उत्थान के कृष्णा एन्कलेव जमालपुर स्थित कार्यालय पर बैठक आयोजित की गयी। बैठक का संयोजन जिलाध्यक्ष इरशाद अली के नेतृत्व में किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए प्रदेश सचिव शाहनवाज शाह,प्रदेश युवा सचिव शिवम चैधरी,प्रदेश मीडिया प्रभारी विनोद कश्यप,प्रदेश उपाध्यक्ष डा.विजेंद्र चैहान,जिला मीडिया प्रभारी सचिन पाल,जिला संगठन मंत्री शहीद हसन, जिला युवा सचिव सैफ अली,जिला संयोजक राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, ब्लाॅक उपाध्यक्ष बहादराबाद मौहम्मद शाकिर, ब्लाॅक उपाध्यक्ष आरिफ अंसारी की घोषणा की गयी। नवनियुक्त पूरी टीम का प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी पाल ने फूलमालाएं पहनाकर बधाई दी। बैठक को संबोधित करते हुए अश्विनी पाल ने कहा कि किसानों के हितों में मिलजुल कर ही प्रयास किए जाएंगे। संगठित होकर अपनी समस्याओं का निदान करना होगा। नवनियुक्त टीम किसानों के हितों में एकजुट होकर काम करे। जिला अध्यक्ष इरशाद अली ने कहा कि राज्य एवं केंद्र सरकार किसानों के हितों में उचित कदम उठाए। आर्थिक रूप से कमजोर किसानों के उत्थान में सरकार को अपना योगदान देना चाहिए। कर्