हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने माल सप्लाई करने वाली एक कंपनी के मालिक की शिकायत पर सिडकुल स्थित एक कंपनी के मालिक और अधिकारियों पर 56 लाख रुपये हड़पने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मालिक की ओर से आरोप है कि मुंबई निवासी मालिक और अधिकारियों ने साजिश के तहत कंपनी का नाम बदलकर रकम हड़प ली और फिर पैसे मांगने पर गाली-गलौच करते हुए धमकी दी। रानीपुर पुलिस के अनुसार बहादराबाद औद्योगिक क्षेत्र स्थित एपी रबर इंडस्ट्रीज के स्वामी अरविंद सिंह ने तहरीर देकर बताया कि उनकी कंपनी सिडकुल की सेक्टर तीन स्थित कंपनी को माल सप्लाई करती थी। नियमानुसार आर्डर मिलने पर 45 दिन के भीतर कंपनी को भुगतान करना था। आरोप है कि कंपनी के डायरेक्टर हर्षवर्द्धन और पीयूष चेड़ा, वाइस प्रैसीडेंट शशांक चतुर्वेदी और परचेज मैनेजर केतन जैन ने आपराधिक षड़यंत्र रचते हुए जान बूझकर अलग-अलग किश्तों को मिलाकर कुल 56 लाख की रकम अदा नहीं की। बाद में धोखाधड़ी की नीयत से अपनी कंपनी को बंद दिखा दिया, ताकि पुराने बकायेदारों को भुगतान न करना पड़े। कुछ समय पहले पता चला कि आरोपितों ने अपनी कंपनी की मशीन
Get daily news #HARIDWAR