Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2022

56 लाख रुपये हड़पने के आरोप में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने माल सप्लाई करने वाली एक कंपनी के मालिक की शिकायत पर सिडकुल स्थित एक कंपनी के मालिक और अधिकारियों पर 56 लाख रुपये हड़पने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मालिक की ओर से आरोप है कि मुंबई निवासी मालिक और अधिकारियों ने साजिश के तहत कंपनी का नाम बदलकर रकम हड़प ली और फिर पैसे मांगने पर गाली-गलौच करते हुए धमकी दी। रानीपुर पुलिस के अनुसार बहादराबाद औद्योगिक क्षेत्र स्थित एपी रबर इंडस्ट्रीज के स्वामी अरविंद सिंह ने तहरीर देकर बताया कि उनकी कंपनी सिडकुल की सेक्टर तीन स्थित कंपनी को माल सप्लाई करती थी। नियमानुसार आर्डर मिलने पर 45 दिन के भीतर कंपनी को भुगतान करना था। आरोप है कि कंपनी के डायरेक्टर हर्षवर्द्धन और पीयूष चेड़ा, वाइस प्रैसीडेंट शशांक चतुर्वेदी और परचेज मैनेजर केतन जैन ने आपराधिक षड़यंत्र रचते हुए जान बूझकर अलग-अलग किश्तों को मिलाकर कुल 56 लाख की रकम अदा नहीं की। बाद में धोखाधड़ी की नीयत से अपनी कंपनी को बंद दिखा दिया, ताकि पुराने बकायेदारों को भुगतान न करना पड़े। कुछ समय पहले पता चला कि आरोपितों ने अपनी कंपनी की मशीन

प्रकृति से हस्तक्षेप का परिणाम मानव के हित में न कभी रहा है और ना कभी रहेगा-डाॅ0जोशी

 हरिद्वार। पद्मभूषण एवं पद्मश्री डॉ. अनिल जोशी ने कहा कि आज महती आवश्यकता है कि गुरुकुल विश्वविद्यालय के आचार्य वेद की रचनाओं का वैज्ञानिक दृष्टिकोण समाज के सामने प्रस्तुत कर उसका मार्गदर्शन करें। यह बात उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पर्यावरण विभाग में आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही। डॉ. जोशी ने कहा कि कोरोना महामारी ने मनुष्य को उसकी हैसियत अच्छी तरह से समझा दी है। कोरोना जैसे दिखाई ना देने वाले वायरस ने पूरे विश्व की मेडिकल एवं तकनीकी व्यवस्था को यह बता दिया है कि प्रकृति से हस्तक्षेप का परिणाम मानव के हित में न कभी रहा है और ना कभी रहेगा। हमें अविलंब प्रकृति और उसके घटकों के महत्व को समझते हुए प्रकृति के साथ समन्वय स्थापित करना होगा। कुलपति प्रोफेसर रूप किशोर शास्त्री ने कहा कि प्रकृति का दोहन बुरा नहीं होता अपितु उसका शोषण अनुचित एवं अक्षम्य होता है। इसलिए हमें सतत विकास की मूल अवधारणा को मस्तिष्क में रखकर विकास की योजनाएं बनानी चाहिए। संयोजक एवं अंतर्राष्ट्रीय पक्षी वैज्ञानिक प्रो. दिनेश भट्ट ने कहा कि आज देश को सच्चे वैज्ञानिकों की बहुत आ

समाज में अपनापन के साथ आपसी सामंजस्य होगा, वह उत्तरोत्तर प्रगति करेगा-डाॅ0पण्ड्या

  हरिद्वार। कोरोना महामारी के बाद उपजे हालात में सबसे महत्वपूर्ण कार्य है आमजन में आत्मीयता का विस्तार। जिस परिवार, समाज में अपनापन के साथ आपसी सामंजस्य होगा, वह उत्तरोत्तर प्रगति करेगा। इन्हीं भावों के साथ अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुखद्वय डा. प्रणव पंड्या और शैलदीदी ने शांतिकुंज टोली को विदाई दी। अपने संदेश में गायत्री परिवार के अभिभावक डा. प्रणव पंड्या ने कहा कि भारत को विश्व गुरु बनते देखना चाहते हैं तो देव परिवार का विस्तार आवश्यक है।देव परिवार यानि संस्कृति और राष्ट्र के प्रति श्रद्धावान-निष्ठावान परिवार।इन दिनों मानवता संकट में है और इससे उबरने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक है। डा. पंड्या ने पर्यावरण और जल संरक्षण की दिशा में सार्थक पहल करने के लिए जनमानस को प्रेरित करने की बात कही। शैलदीदी ने कहा कि आस्था संकट के इस दौर में आस्था और विश्वास जगाना आवश्यक है। युवाओं में भारतीय संस्कृति और देश के प्रति निष्ठा जगाने पर उन्होंने बल दिया। इस अवसर पर प्रमुखद्वय ने क्षेत्रों की परिस्थिति का आकलन कर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम विभाग के समन्वयक श्याम बिहारी दुबे ने बताया

इलेक्ट्रोहोम्योपैथी औषधियां रोगियों को प्रदान करती हैं जीवनीय शक्ति-डा.केपीएस चैहान

 हरिद्वार। इएमए द्वारा बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस एंड कैंसर रिसर्च सेंटर ज्वालापुर के सभागार में आयोजित दो दिवसीय एडवांस मेडिसिन तथा एडवांस डिजीज व एडवांस डायग्नोसिस प्रशिक्षण शिविर का सोमवार को समापन हो गया। प्रशिक्षण दे रहे बायोम फार्मा की कैंसर रिसर्च यूनिट के डायरेक्टर डा.नीलेश थावरे ने कहा कि इलेक्ट्रोहोम्योपैथी सपेजरिक औषधीयां  जटिल बीमारियों सहित नये व पुराने सभी रोगो को समूल नष्ट करती है, क्योंकि बीमारी में शरीर के अंग की कोशिकाएं विकृत हो जाती है और ये मेडिसिन उन कोशिकाओं में प्रवेश कर उनकी स्टीमुलेटिंग पावर को बढ़ा कर उन्हें जीवन प्रदान करती है। इन मेडिसिन का कोई साईड इफेक्ट नही है। यें औषधियां प्राकृतिक एवं विशुद्ध होती हैं। इस सिस्टम की सपेजरिक मेडिसिन की विशेषता यह है कि ये वनस्पति से तैयार की जाती है और इसका बेस आसुत जल होता है। आइरिडोलोजिस्ट डा.वीएल अलखनिया ने एडवांस डायग्नोसिस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इलेक्ट्रोहोम्योपैथी का निदान आइरिस एनालाइसिस सभी शारीरिक अंगों की क्रियाविधि को दर्शाता है न कि उनकी फोटो जैसे अन्य माडर्न निदान मे होता है। आइरिस एनाल

सतत् विकास के लिए धरा का भूगोल रहे सुरक्षित-श्रीमहन्त रविन्द्रपुरी

  हरिद्वार। एस.एम.जे.एन.काॅलेज में काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्रपुरी महाराज की अध्यक्षता में आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आई.क्यू.ए.सी.) के तहत ‘राष्ट्रीय विज्ञान’ दिवस के अवसर पर विज्ञान प्रशिक्षण तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में विशाल बंसल ने प्रथम, अर्शिका ने द्वितीय व कृतिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। श्रीमहन्त रविन्द्रपुरी महाराज ने विजयी प्रतिभागियों को ग्लोब का माॅडल देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर श्रीमहन्त रविन्द्रपुरी ने कहा कि यूक्रेन व रुस के बीच युद्ध के कारण जो हालात उत्पन्न हो रहे हैं। उससे न केवल प्राकृतिक संसाधनों पर संकट मंडरा रहा है, बल्कि मानवीय संसाधन भी खतरे की कगार पर है। उन्होंने कहा कि सभी को मिल-जुलकर सतत् विकास के लिए धरा के भूगोल को सुरक्षित रखने की आवश्यकता है। प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा ने वैज्ञानिकों द्वारा देश-विदेश में किये जा रहे अनुसंधान के विषय में जानकारी देते हुए कार्यक्रम के आयोजन के लिए उत्तराखण्ड साईंस एजुकेशन एण्ड रिसर्च सैंटर, देहरादून का आभार व्यक्त किया। डा.बत्रा ने कहा कि विज्ञ

असहाय महिलाओं को भोजन प्रसाद व वस्त्र वितरित किए

 हरिद्वार। किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर पूजानंद सरस्वती ने महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर बिरला घाट पर पूजा अर्चना व गंगा आरती कर असहाय महिलाओं को भोजन प्रसाद व वस्त्र वितरित किए। महामंडलेश्वर पूजानंद सरस्वती ने शिव भक्तों को महाशिवरात्रि की बधाई देते हुए कहा कि सूक्ष्म आराधना से ही प्रसन्न होने वाले भगवान सदाशिव सदैव भक्तों का कल्याण करते हैं। उन्होंने कहा कि गरीब जरूरतमंदों की मदद करने से भगवान शिव बेहद प्रसन्न होते हैं। भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने के लिए सभी को गरीब जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। गंगाजल भरने आए कांवड़ियों को गंगा संरक्षण के लिए प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि मां गंगा करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है। सभी को गंगा को निर्मल, स्वच्छ एवं अविरल बनाए रखने में अपना सहयोग देना चाहिए। गंगा को स्वच्छ बनाए रखने के लिए कचरा, पुराने कपड़े आदि गंगा में ना डालें।  उन्होंने बताया कि श्रद्धालु भक्तों के साथ महाशिवरात्रि पर विशेष पूजा अर्चना कर विश्व कल्याण की कामना के साथ भोलेनाथ का जलाभिषेक कर विश्व कल्याण की कामना की जाएगी। इस अवसर

अंग्रेजी शराब सहित गिरफ्तार

  हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक शराब तस्कर को अंग्रेजी शराब के पचास पव्वों सहित गिरफ्तार किया है। मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मोटर साईकिल पर शराब तस्करी कर रहे राम साहू निवासी कनखल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से अंग्रेजी शराब राॅयल स्टेग के 50 पव्वे बरामद हुए हैं। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। शराब तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। 

सीएमएस डा.राजेश गुप्ता के राष्ट्रीय शतरंज टीम में चयन पर कर्मचारियों ने दी बधाई

  हरिद्वार। मेला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.राजेश कुमार गुप्ता राष्ट्रीय शतरंज टीम में चयन होने पर चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा, आॅडिटर महेश कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेंद्र तेश्वर, सुरेश, शिवनारायण सिंह, दिनेश नौटियाल, सचिन, अजय, रानी, रजनी आदि ने डा.गुप्ता को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा ने कहा कि डा.राजेश गुप्ता शतरंज के बेहतरीन खिलाड़ी हैं तथा राज्य स्तरीय चैंपियनशिप भी जीत चुके हैं। राष्ट्रीय टीम में उनके चयन से विभाग में हर्ष का माहौल है। डा.गुप्ता राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन हरिद्वार व उत्तराखण्ड का गौरव बढ़ाएंगे। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि उन्हें बचपन में अपनी माता स्व.विनोद गुप्ता से शतरंज खेलने की प्रेरणा मिली। इसके अलावा बैडमिंटन, टेबल टेनिस, क्रिकेट, कैरम में भी उनकी रुचि है। टेबल टेनिस में ऑल इंडिया मेडिकल प्रतियोगिता मे उन्होंने गोल्ड, सिल्वर, ब्रॉन्ज सहित 5 मैडल भी जीते हैं। 

कराटे ग्रेडिंग एंड डेमोंस्ट्रेशन शो में पांच खिलाड़ियों ने जीती ब्लैक बेल्ट

 हरिद्वार। अशीहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्टस उत्तराखण्ड की और से शिवालिक नगर फेज तीन कम्यूनिटी सेन्टर में आयोजित कराटे ग्रेडिंग एंड डेमोंस्ट्रेशन शो में खिलाड़ियों ने अपराधियों से किस प्रकार स्वंय की व दूसरों की रक्षा की जा सकती है। इसका प्रदर्शन किया। इसके अलावा खिलाड़ियों ने किक से मार्बल, मटका, लकड़ी का फट्टा आदि तोड़ने का भी शानदार प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर उन्हें ब्लैक, ओरेंज, ग्रीन, ब्राउन, रेड एवं येलो बेल्ट, प्रमाण पत्र एवं पुरूस्कार प्रदान किए गए। पुलिस लाईन के आरआई जितेंद्र जोशी, अशीहारा इंडिया चीफ पंकज कुमार साहनी, उत्तराखण्ड चीफ अमित कुमार चैधरी, नवीन शर्मा, श्वेता यादव व अंशुरानी ने खिलाड़ियों को पुरूस्कृत किया। अशीहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्टस के उत्तराखण्ड चीफ अमित कुमार चैधरी ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों संदीप पाठक, यश पाठक, विपना, अवनि इंसा व कुलश्रेष्ठ ने ब्लैक बेल्ट, आदित्य कुमार, अनुश्रुत, गौरव सैनी, हर्षित सिंह, अभिनव कुमार अदित्री गोयल, अभिराज सोनवणे, हर्षित कुमार ने रेड बेल्ट, दिविशा सिंह, अर्थव गुप्ता, आरूषि पुंडीर, सूरज शर्मा, विनेक, हिमा

मानव कल्याण में विज्ञान की महत्वपूर्ण भूमिका -नरेश बंसल

 हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विवि में आयोजित साप्ताहिक विज्ञान महोत्सव के समापन समारोह में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि विज्ञान की भूमिका मानव कल्याण की है, परन्तु विज्ञान के प्रयोग में यदि संवेदना शामिल न हो तो इसकी भूमिका नकारात्मक भी प्रकाश में आती है। कहा कि भारत ज्ञान-विज्ञान की भूमि रही है और भारत में विज्ञान की परम्परा प्राचीन काल से है। विशिष्ट अतिथि पद्मश्री कल्याण सिंह रावत ने कहा कि विज्ञान को विध्वंसकारी ताकतों से बचाया जाना चाहिए। विज्ञान की भूमिका मानवता के कल्याण में बहुत बड़ी है। उन्होंने कहा कि भारत वैज्ञानिक चिन्तन की परम्परा का देश है। पर्वतारोही पद्मश्री संतोष यादव ने कहा कि मनुष्य के लिए विज्ञान की शिक्षा अनिवार्य है। विज्ञान के माध्यम से आध्यात्म के रहस्यों को भी जाना जा सकता है। पद्मश्री संतोष यादव ने अपने माउंट एवेरस्ट पर्वतारोहण के अनुभव सांझा किए। उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय कुलपित प्रो.सुनील जोशी ने कहा कि हमें वैदिक विज्ञान के ज्ञान को आमजनमानस के लिए प्रस्तुत करना होगा। अध्यक्षीय संबोधन में गुरुकुल विवि के कुलपति प्रो. रूप किशोर शास्त्री

सेवानिवृत होने पर चार पुलिसकर्मियों को दी गई भावभीनी विदाई

 हरिद्वार। सोमवार को फरवरी माह के अन्तिम दिन सेवा अवधि पूर्ण करने के उपरान्त सेवानिवृत होने पर चार पुलिसकर्मियों को भावभीनी विदाई दी गई। रोशनाबाद स्थित एसएसपी कार्यालय में सोमवार को पुलिस विभाग में अपनी सेवा पूरी कर चुके पुलिसकर्मियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। यूपी के बागपत निवासी एसआई विशेष श्रेणी सतेंद्र धाम ने 40 साल छह माह 10 दिन पुलिस विभाग में सेवा की। इसके साथ ही एसआई विशेष श्रेणी राकेश चन्द्र बड़ोला निवासी पौड़ी गढ़वाल ने 40 साल 27 दिन पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं दी। इस दौरान उन्हें कई बार अच्छे कार्यों के लिए पुरस्कृत भी किया गया। वहीं पौड़ी गढ़वाल निवासी हेड कांस्टेबल प्रोन्नत जयकृत सिंह ने भी 40 वर्ष 27 दिन पुलिस विभाग में कार्य किया। वहीं आरक्षी वासुदेव प्रसाद निवासी जनपद रुद्रप्रयाग को भी 13 साल दो माह 22 दिन पुलिस विभाग में सेवा कर सेवानिवृत्ति प्राप्त करने पर विदाई दी गई।

चिन्मय डिग्री कॉलेज ने मनाया विज्ञान दिवस,छात्रों ने प्रस्तुत किये कई माॅडल

 हरिद्वार। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर चिन्मय डिग्री कॉलेज के एमएससी के छात्र छात्राओं ने विभिन्न साइंस मॉडल की प्रदर्शनी लगाई। प्रदर्शन का अवलोकन भेल हरिद्वार के कार्यकारी निदेशक प्रवीण चंद्र झा ने किया। कार्यक्रम का आरंभ भेल की प्रथम महिला सुलेखा झा, नीता दवे, साधना सचदेवा ने दीप प्रज्वलन कर किया। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे भेल के कार्यकारी निदेशक प्रवीण चंद्र झा ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप में से ही कोई वैज्ञानिक रमन की तरह आगे उभर कर आएगा। प्रवीण चंद्र झा ने कहा की भेल में भारत के सबसे ज्यादा सुपरक्रिटिकल टेक्नोलॉजी द्वारा जनरेटर बनाए जा रहे हैं। कार्बन फुटप्रिंट कम करने का जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रयास चल रहा है उसमें भेल का अहम योगदान है। भेल के मानव संसाधन विभाग के महाप्रबंधक नीरज दवे ने अपने उद्बोधन में चिन्मय डिग्री कॉलेज की सराहना करते हुए कहा कि यह कॉलेज स्वामी चिन्मयानंद के आदर्शों को आत्मसात करते हुए छात्र-छात्राओं में आधुनिक विज्ञान द्वारा नए प्रयोग करने मैं निरंतर प्रयासरत है। पूर्व सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर आमोद चैधरी ने कहां कि हमारे ऋषि मु

कांवड़ मेला चरम पर भागमभाग में शिवभक्त,पुलिस सुरक्षा इंताजामत में जुटी

 हरिद्वार। फाल्गुन कांवड़ मेला अपने चरम पर है। मंगलवार को शिवरात्रि के मौके पर विभिन्न शिवालयों में होने वाले जलाभिषेक के लिए हरिद्वार में सोमवार को हर तरफ डाक कांवड़ियों की भागमभाग देखने को मिली। हरिद्वार-नजीबाबाद मार्ग पर पैदल और डाक कांवड़ दोनों ही भारी तादात में दिखे। हरिद्वार-दिल्ली राजमार्ग पर भी काफी संख्या में शिवभक्त अपने गंतव्य को जाते दिखे। पिछले दो दिनों से धर्मनगरी बोल बम के जयकारों से गुजांएमान हो रही है। महाशिवरात्रि के पर्व पर मंगलवार को शिवालयों पर जलाभिषेक होगा। हरिद्वार में महाशिवरात्रि पर्व से 24 घंटे पहले कांवड़ियों की जबरदस्त भीड़ रही। खासकर बाइकर्स कांवड़ियों और ट्रकों और ट्रैक्टर ट्राली में बड़े बड़े डीजे लगाकर आए डाक कांवड़ियों की भीड़ ने पुलिस प्रशासन के होश उड़ाकर रख दिए। कोरोना संक्रमण के चलते दो साल कांवड़ यात्रा और एक साल शारदीय कांवड़ यात्रा पर रोक के कारण शिवभक्त निराश थे। लेकिन इस बार कोविड पांबदी खत्म होने से महाशिवरात्रि पर उम्मीद से कहीं अधिक कांवड़िए धर्मनगरी पहुंच गए। जिसके चलते धर्मनगरी में पूरी तरह शिवमय हो गया। सुबह से ही डाक कांवड़ियों की सड़कों पर भागमभाग देख

ट्रांसफार्मर चोरी मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपी दबोच,डेढक्विटंल काॅपर के साथ नगदी बरामद

  हरिद्वार। थाना बहादराबाद क्षेत्रान्गर्त रोहालकी किशनपुर में ट्रांसफार्मर खोलकर कोर, काॅपर, काॅयल, तेल आदि चोरी के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि मामले मे एक आरोपी अभी फरार है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से डेढ़ सौ किलो काॅपर कोर, 95 हजार रूपए, ट्रांसफार्मर खोलने के उपकरण, एक सेंट्रो कार व छोटा हाथी बरामद किया है। बहादराबाद थाना प्रभारी रणवीर सिंह चैहान ने बताया कि विद्युत विभाग के बहादराबाद उपकेंद्र के अवर अभियंता ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कराया गया था। घटना के खुलासे तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीमों ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए नहर पटरी मार्ग पथरी पुल के समीप सैन्ट्रो कार में सवार सुशील, अजय उर्फ पप्पू, तेलूराम उर्फ तिलक निवासी नई टंकी के पास सलेमपुर थाना रानीपुर हरिद्वार व सचिन निवासी नाजिरपुरा थाना रामपुर मनिहारन सहारनपुर यूपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से विद्युत ट्रांसफार्मर से चोरी की गयी कॉपर की कोर तथा कॉपर को बेचकर मिल 95 हजार रुपये नकद व ट्रांसफार्मर खोलने के उपकरण बराम

यूक्रेन से छात्रों की सकुशल वापसी के लिए प्रयास जारी-मुख्यमंत्री

 शिवलिंग पूजन के पूर्णाहूति में शामिल हुये पुष्कर सिंह धामी,की संतो से भेंट हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार यूक्रेन में फंसे छात्रों की सकुशल वापसी के लिए लगातार प्रयास कर रही है। दोहराया कि प्रदेश में प्रचण्ड बहुमत से भाजपा की सरकार बन रही है। सोमवार को हरिद्वार दौरे पर आए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विभिन्न स्थानों पर पूजा अर्चना करते हुए प्रदेश के तरक्की की कामना की। मुख्यमंत्री सबसे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सबसे पहले राजाजी नेशनल पार्क स्थित सुरेश्वरी देवी मंदिर में जाकर पूजा अर्चना कर विजय की कामना की। इसके बाद मुख्यमंत्री दिव्य प्रेम सेवा मिशन में सेवा साधना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस दौरान प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि वे सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें पूर्णाहूति में शामिल होने का अवसर मिला। इसके बाद सीएम धामी ने दिव्य प्रेम सेवा मिशन में आयोजित भगवान शंकर के सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग पूजन के वार्षिक अनुष्ठान में शिरकत की जिसके बाद मुख्यमंत्री ज

गुकाविवि में डेटा विश्लेषण पर पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

 हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय प्रबंधन अध्ययन संकाय और प्रबंधन अध्ययन विभाग की ओर से 21 से 25 फरवरी तक डेटा विश्लेषण पर पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया,जिसमें देश के विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों से प्रोफेसर, रिसर्च स्कॉलर, छात्र-छात्राओं ने बढ़- चढ़ कर भाग लिया। कार्यशाला में गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज भत्रोंजखान, उत्तराखंड के सहेयक प्रोफेसर डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह ने एसपीएसएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से जटिल आंकड़ों का सफलतापूर्वक विश्लेषण करना बताया जो कि शोध कार्य में नितांत आवश्यक है। गवर्मेंट डिग्री कॉलेज मुवानी पिथौरागढ़ से डॉ आशीष कुमार गुप्ता ने रिसर्च साइटेशन और प्लेजराइज्म के बारे में अवगत कराया। ऑनलाइन आयोजित कार्यशाला में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रूप किशोर शास्त्री ने छात्रों को वैज्ञानिक अनुसंधान करने के लिए प्रेरित किया। फैकल्टी डीन प्रोफेसर वीके सिंह ने आज के समकालीन युग में डेटा विश्लेषण का महत्व समझाया व डॉ शैलेंद्र कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया। डीएमएस की प्रभारी प्रोफेसर बिंदु अरोड़ा ने देश के विकास में अनुसंधान के महत्व की व्याख्या करते हुए छात्र छात्रा

सहकारी सम्मेलन में दी गयी किसानों को उर्वरक की जानकारी

 हरिद्वार। इफ्को की ओर से मंडलीय सहकारी सम्मेलन का आयोजन गुरुकुल कांगड़ी विवि स्थित सभागार में हुआ। जिसमें किसानों को उर्वरक की जानकारी देने के साथ ही कई विषयों पर चर्चा हुई। गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग आयुक्त हंसादत्त पांडे ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इफ्को के मुख्य क्षेत्र प्रबंधक डॉ. राम भजन सिंह ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। बताया कि इफ्को ने किसानों के लिए सभी प्रकार के उर्वरक एनपीके कंसोटिया, सागरिका, सल्फर बेंटोनाइट, जिंक सल्फेट, बोरान, कैल्शियम नाइट्रेट, जल विलय उर्वरक, नैनो यूरिया जिले की सभी गन्ना समितियों में किसानों के प्रयोग के लिए उपलब्ध करा दिए हैं। कृषि विज्ञान केंद्र धनौरी प्रभारी डॉ. पुरुषोत्तम कुमार बताया कि गन्ने की प्रजाति सीओ 0238 अधिक उत्पादन देने वाली प्रजाति है। उन्होंने मिट्टी की उर्वरा शक्ति को बनाए रखने के लिए जैविक उत्पादों जैसे गोबर की सड़ी खाद, कंपोस्ट, जैव उर्वरक, सागरिका आदि के प्रयोग की सलाह दी। इफ्को एमसी के प्रतिनिधि अंकुश चैधरी ने गन्ने में लगने वाले कीट एवं बीमारियों की रोकथाम के बारे में

मौसम ने बदला मिजाज,बारिश के कारण लोग ठिठुरने को विवश

 हरिद्वार। पिछले दो दिनों से बदले मौसम के मिजाज ने एक बार फिर लोगों को ठिठुरने के लिए विवश कर दिया। शनिवार को तेज हवाओं के साथ रूक-रूक कर आई बारिश के चलते मौसम में अचानक ठंड महसूस होने लगी। शनिवार सुबह तेज बरसात होने के बाद दोपहर तक बूंदाबांदी का सिलसिला जारी रहा। बारिश से कई जगहों पर हल्का जलभराव होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। इसके बाद कुछ समय के लिए धूप निकली। पारा लुढ़कने के साथ ही दिनभर सर्द हवाएं चलने से लोग ठंड से ठिठुर गए। शनिवार को बारिश के चलते तापमान में गिरावट आ गई। अधिकतम तापमान 26.5 और न्यूनतम 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि बारिश 4.0 एमएम दर्ज की गई। इससे एक दिन पूर्व शुक्रवार को अधिकतम तापमान 24.5 और न्यूनतम 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। सुबह ही मौसम बदल गया। आसमान में बादल छाने लगे। इसके बाद झमाझम बरसात शुरू हो गई। सुबह करीब साढ़े 11 बजे तक झमाझम के बाद रिमझिम बरसात हुई। इसके बाद बारिश थमी और सूरज निकल आया। लेकिन कुछ देर बाद फिर से बादल छाने के बाद हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। दोपहर डेढ़ बजे तक यही स्थिति बनी रही। इसके बाद फिर बादल छाने के साथ ही सर्

भाजपा पार्षद ने लगाया ठेकेदार पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप

 हरिद्वार। नगर निगम के वार्ड 34 के पार्षद नेपाल सिंह ने ठेकेदार पर गाली गलौच करने, जातिसूचक शब्द कहने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वार्ड 34 अम्बेडकर नगर के भाजपा पार्षद नेपाल सिंह ने रेल चैकी पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि आरईएस द्वारा वार्ड में बकरा मार्केट के समीप नाला निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। नाला निर्माण कर रहे ठेकेदार द्वारा अनियमिताएं बरते जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निर्माण के लिए नाला बंद किए जाने से गंदा पानी ओवरफ्लो होकर लोगों के घरों व दुकानों में घुस रहा है। लोगों के शिकायत किए जाने के बाद उन्होंने मौके पर जाकर जब ठेकेदार से मानकों के अनुरूप कार्य करने को कहा तो ठेकेदार व उनके साथ मौजूद लोगों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उनके साथ अभद्रता, गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। उनके साथ मारपीट करने की कोशिश भी की गयी। पार्षद नेपाल सिंह ने कहा कि जब एक जनप्रतिनिधि के साथ इस प्रकार का व्यवहार किया जा रहा है तो आम लोगों के साथ किस प्रकार का व्यवहार किया जाता होगा। इसलिए पुलिस को ठेकेदार व उनके साथ म

मांस के कारोबार पर रोक लगाने की मांग

 हरिद्वार। भैरव सेना संगठन के जिला अध्यक्ष चरणजीत पाहवा ने जिला प्रशासन से कांवड मेले व महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुए मांस के कारोबार रोक लगाने की मांग की है। प्रैस को जारी बयान में चरणजीत पाहवा ने कहा कि कोविड प्रतिबंधों से छूट मिलने के बाद बड़ी संख्या में कांवड़िएं गंगा जल भरने हरिद्वार आ रहे हैं। महाशिवरात्रि का पर्व नजदीक है और रोजाना हजारों की संख्या में कांवड़िएं गंगा जल लेकर अपने गंतव्यों की और लौट रहे हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं की भावना को देखते हुए नगर निगम क्षेत्र में मांस के कारोबार पर रोक लगायी जानी चाहिए। मांस कारोबारियों द्वारा नाले में बहाए जा रहे अवशेष गंगा में गिरकर गंगा जल को प्रदूषित ना करें। इसका विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। खाद्य सुरक्षा विभाग को भी इस संबंध में कड़े कदम उठाने चाहिए। महाशिवरात्रि पर्व संपन्न होने तक मांस के कारोबार पर रोक लगायी जानी चाहिए। जिससे श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत ना हों। पाहवा ने कहा कि दो वर्ष बाद कांवड़ मेला होने से व्यापारियों को कुछ राहत मिली है। सरकार को भी राजस्व की प्राप्ति होगी। इसलिए कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने के लि सभी आवश्यक कदम

नेशनल यूनियन आॅफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के दोनों गुट हुए एक

  हरिद्वार। देश में पत्रकारों की सबसे बड़ी संस्था नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इंडिया) उत्तराखंड में भी पत्रकारों की सबसे बड़ी इकाई के रूप में स्थापित हो चुकी है। कुछ वर्ष पूर्व संस्था से अलग हुए सदस्यों ने भी दोबारा यूनियन में विश्वास जताते हुए विलय करने का निर्णय लिया है। इतना ही नहीं उत्तराखंड में भी संस्था ट्रेड यूनियन के रूप में पंजीकरण हो गया है। इसके पूर्व उत्तराखंड इकाई राष्ट्रीय इकाई के सर्टिफिकेशन के साथ कार्य कर रही थी। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड में करीब 300 पत्रकार सदस्य शामिल हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में यूनियन की दोनों इकाईयों का विलय भी हो गया है। रानीपुर मोड़ स्थित होटल जगत इन में आयोजित नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिसंबर माह में यूनियन का ट्रेड यूनियन में रजिस्ट्रेशन हो चुका है। जिसके लिए काफी समय से प्रयास किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि इस बात की खुशी है कि यूनियन का रजिस्ट्रेशन होने के उपरांत अलग हो चुके सदस्यों ने भी यूनियन में ही अपनी आस्थ

विश्व में स्थिरता के लिए यूक्रेन संकट का शीघ्र समाधान आवश्यक

 हरिद्वार। डाॅ0 मनोज कुमार सोही-यूक्रेन संकट पर एस.एम.जे.एन.(पी.जी.) काॅलेज में आन्तरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ द्वारा विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्राचार्य डा. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि यूक्रेन संकट भारत के मूलभूत राष्ट्रीय हितों को प्रभावित करेगा इसलिए शीघ्र ही इसका समाधान किया जाना आवश्यक है। इस विषय में विभिन्न बौद्धिक एवं आर्थिक संगठनों के विचार अत्यन्त महत्वपूर्ण हैं। डा.बत्रा ने भारत सरकार से आग्रह किया कि  अपने राष्ट्रहितों को ध्यान में रखते हुए आवश्यक तैयारियों को अंजाम दें। डॉ बत्रा ने आगे कहा कि रूस दुनिया में कच्चे तेल एवं गैस का प्रमुख निर्यातक है अगर पश्चिमी देश रूसी निर्यात पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाते हैं, तो इससे ईंधन की कीमतों में भारी वृद्धि हो सकती है। विश्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, ईंधन आधारित वस्तुओं के रूसी निर्यात में 50 फीसदी से अधिक निर्भरता है। रूस-यूक्रेन संकट के कारण ना केवल ईंधन की कीमतें बढ़ेंगी बल्कि इसका असर दूसरे कई अन्य उत्पादों पर भी पड़ेगा। रूस दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण गेहूं उत्पादक देशों में से भी एक है। युद्ध के कारण खाद

पुष्प वाटिका का डीआईजी ने किया उद्घाटन

 हरिद्वार। पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में बनाई गई पुष्प वाटिका का उद्घाटन एसएसपी डा.योगेंद्र सिंह रावत ने किया। पुष्प वाटिका का नाम मां गंगा वाटिका रखा गया है। पुष्प वाटिका के उद्घाटन के अवसर पर एसएसपी डा.योगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वाटिका बनाने का सुझाव पीआरओ बिपिन कुमार पाठक ने दिया था। जिसके बाद सभी पुलिस कर्मियों के सहयोग से पुष्प वाटिका का निर्माण किया गया है। एसएसपी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में पुलिस महकमा भी अपना अहम योगदान दे रहा है। इसी केे चलते पुलिस कार्यालय में पुष्प वाटिका बनाई गई है। जिसमें कई प्रजातियों के फूलों के पौधे लगाए गए हैं। जिससे प्रदूषण में कमी आएगी और वातावरण फूलों की खुशबू महकेगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.योगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आम जनता को भी इसी प्रकार से छोटा-छोटा योगदान करते हुए आसपास में पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में योगदान करना चाहिए। पुलिस कर्मचारियों ने मेहनत और लगन से पुष्प वाटिका तैयार कर जन जन तक पर्यावरण संरक्षण का संदेश पहुंचाने का प्रयास कियां है। आमजन को भी पर्यावरण संरक्षण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए।

यूक्रेन में फंसे छात्रों की सकुशल वापसी सुनिश्चित करे सरकार-महंत शुभम गिरी

 हरिद्वार। समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महंत शुभम गिरी ने केंद्र सरकार से यूक्रेन में फंसे उत्तराखण्ड सहित देश के विभिन्न छात्रों को सकुशल वापस लाने की मांग की है। भारत सरकार से अपील करते हुए महंत शुभम गिरी ने कहा कि जो भारतीय छात्र मेडिकल की पढ़ाई के लिए यूक्रेन मे हैं। उनकी सकुशल वापसी के लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकार को तत्काल ठोस कदम उठाने चाहिए। इस संबंध में केंद्र सरकार को सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए और यूक्रेन से वापसी के लिए छात्रों से वूसली जा रही भारी रकम के संबंध में भी विमानन कंपनियों से बात करनी चाहिए। उन्होंने गृहमंत्री, रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री से मांग करते हुए कहा कि यूक्रेन में फंसे हुए छात्रों को सकुशल वापस लाने के लिए स्पेशल फोर्स बनायी जाए। सपा नेता कपिल जौनसारी ने कहा कि यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे छात्र देश का भविष्य हैं। उन्होंने संत समाज से भी छात्रों की सकुशल वापसी में सहयोग की अपील की छात्रों को देश में ही कम से कम खर्च पर मेडिकल की पढ़ाई की सुविधा मिलनी चाहिए। इसके लिए अधिक से अधिक मेडिकल कालेज खोले जाने चाहिए। 

कांवड़ियों से कराए कोविड नियमों का पालन

 हरिद्वार। आर्यवृत मल्टी स्पेशिलिटी हाॅस्पिटल के संचालक डा.अखिलेश सिंह ने अपील करते हुए कहा कि कांवड़ मेला सुचारू रूप से चल रहा है। शासन प्रशासन की कावंड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने मे बेहतर व्यवस्थाएं लागू कर रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ है। शिवभक्त कांवड़ियों को नियमों का पालन करते हुए समाज को सकारत्मक संदेश देना चाहिए। मूंह पर मास्क, उचित दूरी, समय पर सेनेटाइज आदि शिवभक्त कांवड़ियों को सुनिश्चित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गंगा घाटों पर अधिक भीड़ ना एकत्र करें। प्रत्येक नागरिक को केंद्र एवं राज्यों की गाइड लाईन का पालन करना चाहिए। कोरोना पूरी तरह से अभी समाप्त नहीं हुआ है। किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। अधिकांश कांवड़ियें पड़ोसी जनपदों से धर्मनगरी में पहुंचते हैं। सभी को पूरी सतर्कता से कोविड नियमों का पालन करने की आवश्यकता है। अभी किसी भी प्रकार की लापरवाही ना करें। पुलिस प्रशासन गंगा घाटों पर उचित प्रबंध लागू रखें। जिससे कोरोना के मरीजों में किसी भी प्रकार की बढ़ोतरी ना हो। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि कोविड नियमों का पालन सुनिश्चित करने

युवा जागृति विचार मंच ने आईएमए से किया नशामुक्ति में सहयोग का अनुरोध

  हरिद्वार। नशे के खिलाफ अभियान चला रहे युवा जागृति विचार मंच के सदस्यों ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हरिद्वार के अध्यक्ष डा.दिनेश सिंह से मुलाकात कर एसोसिएशन की और से पीड़ित परिवारों को निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध में सहयोग का अनुरोध किया। शनिवार को युवा जागृति मंच के प्रतिनिधिमण्डल ने आईएमए डा. दिनेश सिंह से मुलाकात नशे से पीड़ित परिवारों को चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध कराने का अनुरोध करते हुए कहा कि युवा जागृति विचार मंच द्वारा शहर में चल रहे स्मैक के कारोबार के खिलाफ निरंतर जन जागृति अभियान चलाया जा रहा है। युवाओं के अभियान से समाज धीरे-धीरे नशे के प्रति जागरूक हो रहा है और इससे मुक्त होने के उपाय ढूंढने लगा है। ऐसे में आईएमए से जुड़े मेडिकल संस्थान एवं इससे संबंधित चिकित्सकों को पीड़ित परिवारों की मदद के लिए आगे आकर निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श का सहयोग प्रदान करते हैं यह समाज हित में एक बड़ा व सराहनीय व प्रेरणादायक कदम होगा। युवा जागृति विचार मंच के सभी सदस्य इस कार्य मे कदम से कदम मिला हरिद्वार के भविष्य को बचाने में निश्चित सार्थक योगदान करेंगे। वार्ता में डा.दिनेश सिंह युवा जागृति वि

सर्वानन्द घाट से गाँधी की समाधि तक पदयात्रा आज से

 हरिद्वार। जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी जी की रिहाई के लिये रविवार को सुबह दस बजे से सर्वानन्द घाट से गाँधी की समाधि दिल्ली तक के लिये योगी ज्ञाननाथ जी महाराज और प्रज्ञाचक्षु सन्यासी कृष्णानंद गिरी के नेतृत्व में एक पदयात्रा आरम्भ होगी। यह जानकारी देते हुए जूना अखाड़े के महामण्डलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने बताया कि पदयात्रा में महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी, महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती, स्वामी अमृतानंद,यति सत्यदेवानंद, स्वामी श्यामचैतन्य जी, स्वामी संतराम जी रहेंगे। ये सभी संत गांधी की समाधि पर पहुँच कर जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी जी की रिहाई के लिये आमरण अनशन करेंगे।

प्रमोद कुमार अध्यक्ष,श्याम कश्यप बने गुकाविवि शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन के महामंत्री

  हरिद्वार। गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय हरिद्वार शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन की आम सभा की बैठक प्रबंध अध्ययन संकाय के सभागार में यूनियन के नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में आहूत की गई। उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुये अध्यक्ष प्रमोद कुमार व नवनिर्वाचित महामंत्री श्याम कुमार कश्यप ने सभी का आभार करते हुये नई कार्यकारिणी की घोषणा की, जिसमें प्रमिला देवी को वरिष्ट उपाध्यक्ष, विजेंद्र सिंह को उपाध्यक्ष, प्रकाश चन्द्र तिवारी को वरिष्ठ उपमंत्री, रमेश चन्द्र को कोषाध्यक्ष, हेमंतसिंह नेगी को कार्यालय मंत्री, मरेन्द्र सिंह मलिक को संगठन मंत्री, वीरेंद्र बिष्ट को प्रचार मंत्री तथा कार्यकारिणी सदस्य में अजय कुमार, ओमवीर सिंह, अरविंद कुमार, मोहन सिंह, नरेश त्यागी, अनिरुद्ध यादव, तरुण कुमार, सत्यदेव राठी, अरुण कुमार, समीर राणा, सुरेन्द्र बनाए गएद्य इसके उपरांत शुक्रवार को नई कार्यकारिणी ने दैनिक यज्ञ में प्रतिभाग किया। प्रातः यज्ञ में कर्मचारियों को संबोधित करते हुये वेद विभाग के प्रो मनुदेव बंधु ने कहा कि मनुष्य शरीर चेतन जीवात्मा एवं जड़ पदार्थों से निर्मित युग्म को कह

पुरानी पेंशन बहाली के लिए राजस्थान सरकार का आभार,उत्तराखण्ड मंे लागू करने की मांग

 हरिद्वार। गवर्नमेंट पेंशनर्स वैलफेयर आर्गेनाइजेशन, उत्तराखण्ड की एक वर्चुअल मीटिंग पुरानी पेंशन को बहाल के सम्बन्ध में हुई। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष गढ़वाल मण्डल इं0 मधुसूदन अग्रवाल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का राजस्थान में पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए आभार जताया और कहा कि उत्तराखण्ड सरकार को भी सरकार गठन के पश्चात् पुरानी पेंशन बहाल करे। राजस्थान सरकार ने कर्मचारियों के हित में जो निर्णय लिया है वह बहुत सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा सरकारी कर्मचारी सरकार की रीढ़ होती है। पुरानी पेंशन के कारण 2004 तक सरकार में कोई संकट नहीं आया तो भविष्य में कैसे आयेगा। उन्होंने केन्द्र सरकार से भी आग्रह किया है कि देशभर में कार्यरत सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन प्रदान की जाए। जिला शाखा बिजनौर पेंशन परिषद के संरक्षक ई एस सी जैन, ने कहा कि यह पेंशन कर्मचारियों के बुढ़ापे की सुरक्षा हैद्य अध्यक्ष परन सिंह ने कहा कि कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद सुरक्षित भविष्य चाहिए। यह सुरक्षित भविष्य नई पेंशन स्कीम नहीं बल्कि पुरानी पेंशन स्कीम में ही मिलेगा। इस अवसर पर विमल कुमार गर्ग, कमला जोशी

कुलभूषण सक्सेना को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉक्टर संजय त्रिपाठी सचिव

 हरिद्वार। मनोज खन्ना- एलायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 179 की 5वीं वार्षिक बैठक सिडकुल स्थित एक होटल में हुई। जिसमें एलायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 179 के लिए वर्ष 2022-23 की कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ। कुलभूषण सक्सेना को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, राम गुप्ता को वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर-1 और सुखपाल सिंह राणा को वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर-2 नियुक्त किया गया। डिस्ट्रिक्ट सचिव के पद पर डॉक्टर संजय त्रिपाठी, डिस्ट्रिक्ट पीआरओ दिलीप प्रधान तथा डिस्ट्रिक्ट कोषाध्यक्ष अश्वनी मित्तल को नियुक्त किया गया। नीलम औहरी पीडीएस और चार्टर्ड गवर्नर को इंटरनेशनल डायरेक्टर और मनोज गोयल डिस्ट्रिक गवर्नर को मल्टिपल काउंसिल चेयरमैन(नार्थ)बनाया गया। इससे पहले दीप प्रज्ज्वलन कर डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस की शुरुआत की गई। अध्यक्षता डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मनोज गोयल ने की। लायंस क्लब इंटरनेशनल के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश ओहरी मुख्य अतिथि रहे। मास्टर आफ सेरिमनी डॉ रजत अग्रवाल ने कॉन्फ्रेंस का संचालन किया। कार्यक्रम में गेस्ट आफ आनर कैप्टन डॉक्टर कुलदीप सिंह एवं पंकज श्रीवास्तव इंटरनेशनल वाइस प्रेसिडेंट थे। राजकुमार चै

समाज में अपनापन के साथ आपसी सामंजस्य होगा, वह प्रगति करेगा-डाॅ0प्रणव पण्ड्या

 हरिद्वार। कोरोना महामारी के बाद उपजी परिस्थिति में सबसे महत्वपूर्ण कार्य है लोगों में आत्मीयता का विस्तार। जिस परिवार, समाज में अपनापन के साथ आपसी सामंजस्य होगा, वह प्रगति करेगा। इन्हीं भावों के साथ गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या एवं शैलदीदी ने शांतिकुंज टोली को विदाई दी। अपने संदेश में गायत्री परिवार के अभिभावक डॉ. प्रणव पण्ड्या ने कहा कि भारत को विश्व गुरु की ओर आगे बढ़ते देखना चाहते हैं, तो देव परिवार का विस्तार आवश्यक है। देव परिवार यानि संस्कृति एवं राष्ट्र के प्रति श्रद्धावान-निष्ठावान परिवार। इन दिनों मानवता संकट में है और इससे उबरने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक है। डॉ. पण्ड्या ने पर्यावरण एवं जल संरक्षण की दिशा में सार्थक पहल करने के लिए जनमानस को प्रेरित करने की बात कही। शैलदीदी ने कहा कि संकट के इस दौर में आस्था और विश्वास जगाना आवश्यक है। युवाओं में भारतीय संस्कृति एवं देश के प्रति निष्ठा जगाने पर उन्होंने बल दिया। कार्यक्रम विभाग के समन्वयक श्याम बिहारी दुबे ने बताया कि पंद्रह टोली रवाना हुई। प्रत्येक टोली में पांच-पांच कार्यकर्ता शामिल हैं। ये टोली उत्तराखंड, यूपी

खराब मौसम के बावजूद हर हर महादेव के जयकारों से वातावरण गंुजायमान

 शिवभक्त कांवड़ियों का प्रस्थान लगातार जारी,पुलिस की ओर से जरूरी इंतजामात हरिद्वार। आस्था के आगे खराब मौसम भी श्रद्वालुओं के कदम बांध नही पा रहे है। विपरीत मौसम के बावजूद धर्मनगरी में आने वाले शिवभक्तों के कदम लगातार बढ़ रहे है। खराब मौसम के बाद भी हरकी पैड़ी गंगा घाट बम-बम भोले के स्वर से गुंजायमान रहा। हरकी पैड़ी गंगा घाट से बारिश के बाद भी बुजुर्ग, बच्चे और महिलाएं कांवड़ लेकर अपने गंतव्य को जाते रहे। बारिश और तेज हवाओं के झौंको के जारी रहने के बावजूद शनिवार को भी धर्मनगरी से कांवड़ यात्रा लगातार जारी रही। फाल्गुन मास के महाशिवरात्रि के मौके पर विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक करने के पवित्र आस्था के साथ यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित पड़ोसी राज्यों से कांवड़िए हरिद्वार पहुंच रहे हैं। खराब मौसम भी धर्मनगरी में शिवभक्तों के कदम नहीं रोक पाया। शनिवार को धर्मनगरी में बारिश के बाद भी कांवड़ यात्रा लगातार जारी रही। हलांकि बारिश के कारण सड़कों पर जमा बारिश के पानी ने शिवभक्तों के लिए कुछ परेशानी जरूर पैदा की, लेकिन उसके बाद भी शिवभक्त कांवड़ उठाकर अपने गंतव्य को चलते दिखाई दिए। कोरोना की पाबंदी खत्म होने क

उप्र में गोमाता को कटने नहीं देंगे: योगी आदित्यनाथ

सहारनपुर/हरिद्वार ।  उत्तर प्रदेश में चार चरणों का चुनाव सम्पन्न होने के बाद मुख्यमंत्री एवं भाजपा के कद्दावर नेता योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारे लिए मतदाता एकजुट हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे प्रदेश में ‘गोमाता‘ को कटने नहीं देंगे। न तो अवैध बूचड़खानों को चलने देंगे। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने चुनावी व्यस्तता के बीच हिन्दुस्थान समाचार न्यूज एजेंसी के साथ कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत की। ‘छुट्टा जानवरों (अन्ना पुश) से जुड़े एक सवाल पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हम अन्नदाताओं की फसलों को नष्ट नहीं होने देंगे। इसके लिए भाजपा सरकार ने काफी काम किया है। हमारे पास कुछ अच्छे मॉडल्स भी हैं। हम उन्हें जल्द ही लागू करने जा रहे हैं। 10 मार्च के बाद इस दिशा में कार्य प्रारंभ होगा, जिनमें एक कार्य बड़े-बड़े गोशालाओं के निर्माण का भी है। चैथे चरण का चुनाव संपन्न होने के बाद योगी आश्वस्त दिखे। इससे जुड़े एक सवाल पर उन्होंने कहा, ‘लोकतंत्र में जनता ही जनार्दन है। मुझे विश्वास है कि जनता हमारे कार्यों का मूल्यांकन करेगी और फिर से भाजपा को प्रचंड बहुमत देगी। इसमें कोई संदेह नहीं है।‘ आगे उन्होंने कहा कि

आपसी विवाद में दो परिवारों की ओर से क्राॅस मुकदमा दर्ज

 हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने क्षेत्र में दो परिवारों के बीच हुए विवाद को लेकर दोनो पक्षों की ओर से आयी तहरीर के आधार पर क्रॉस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कनखल पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के विष्णुगार्डन निवासी नीरज मिश्रा ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी पड़ोसी नीरू जैन के घर पर अजय अरोड़ा उर्फ विक्की अपने परिवार के साथ रहता है। आरोप है कि वह उसके परिवार से रंजिश रखते हैं और उन्होंने उसके परिवार के साथ मारपीट करते हुए गोली मारने की धमकी दी है। वहीं दूसरी तरफ अजय अरोड़ा ने मुकदमा दर्ज कराया कि उसकी पत्नी सुनीता अरोड़ा, पुत्र अंश अरोडा के साथ बाजार जाने के लिए निकलने की तैयारी कर रही थी। इसी दौरान पड़ोसी नीरज मिश्रा व बिट्टू शर्मा ने घर के बाहर पहुंचकर गाली गलौज कर दी। आरोप है कि उनके बाहर आने पर उन पर डंडे से हमला बोल दिया और गाली गलौज करते हुए हत्या की धमकी दी गई। प्रभारी निरीक्षक मुकेश चैहान के अनुसार दोनों पक्षों की शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

जिलाधिकारियों से कहा उक्रेन में रहने वाले प्रदेशवासियों का ब्यौरा जुटायें

 हरिद्वार। यूक्रेन-रूस के बीच जारी युद्व को देखते हुए उत्तराखण्ड शासन ने उक्रेन में फसे राज्य के निवासियों के बारे में पहल करते हुए उनको सकुशल वापस लाने के प्रयास तेज कर दिये है। इस सम्बन्ध में प्रमुख सचिव आर.के सुधांशु ने सभी जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि उत्तराखंड राज्य से विभिन्न कार्यों, यथा-शिक्षा एवं व्यवसाय हेतु राज्य के नागरिक यूक्रेन में निवासरत हैं। वर्तमान में यूक्रेन में राजनीतिक परिस्थितियों के दृष्टिगत यूक्रेन में निवासरत उत्तराखंड राज्य के नागरिकों का विवरण यथा-उनका नाम, उत्तराखंड राज्य एवं यूक्रेन में पता, मोबाइल नंबर, ई-मेल, पासपोर्ट नंबर इत्यादि प्राप्त किया जाना अपरिहार्य है, जिससे उनकी सुरक्षा के संबंध में विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के माध्यम से अग्रेत्तर आवश्यक कार्रवाही की जा सके। प्रमुख सचिव ने सभी जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को यह भी निर्देश दिये हैं कि अपने-अपने जनपद से युक्रेन गए राज्य के नागरिकों के संबंध में सूचना प्राप्त की जाय तथा आपातकालीन नंबर-112 पर विवरण उपलब्ध कराए जाने हेतु जनसामान्य को सं

मुस्लिम कारीगर कर रहे शिवभक्तों के लिए कांवड़ तैयार

  हरिद्वार। शारदीय कांवड़ मेले में आने वाले कांवड़ लेने आने वाले शिवभक्तों के लिए कांवड़ ज्वालापुर के विभिन्न मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर मुस्लिम परिवारों द्वारा तैयार की जा रही है। कांवड़ तैयार करने में जुटे फुरकान, मेहरबान, इमरान का कहना है कि कांवड़ तैयार करना उनका पुश्तैनी काम है। लंबे समय से परिवार सहित कांवड़ बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष में दो बार होने वाले कांवड़ मेले के लिए कांवड़ तैयार करने से उन्हें अच्छी आय हो जाती है। लेकिन दो वर्ष से कोरोना के चलते कांवड़ मेला नहीं होने से भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं। अब कोरोना में राहत मिलने के बाद कांवड़ मेला शुरू होने से शिवभक्तों के आने से उन्हें भी काम मिला है। परिवार सहित 15 दिन से कांवड़ तैयार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि रोजाना 25-30 कांवड़ तैयार करते हैं। शामू ने बताया कि ज्वालापुर के अलावा पंतदीप मैदान में कांवड़ बाजार में भी कांवड़ तैयार की जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कांवड़ का थोक कारोबार करने वाले व्यापारियों को भी आर्डर पर कांवड़ तैयार कर सप्लाई करते हैं। भाजपा नेता गुलफाम पीरजी ने बताया कि वर्षो से ज्वालापुर

सड़क निर्माण कार्य ठप्प होने से कालोनीवासी हुये परेशान,दी आंदोलन की चेतावनी

 हरिद्वार। चुनाव से पहले शुरू हुआ सड़क निर्माण का कार्य चुनाव होने के बाद रूक जाने से गणेश विहार कॉलोनी सीतापुर के लोग परेशान हैं। जल्द सड़क निर्माण नहीं होने पर लोगों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। लोगों का आरोप है कि चुनाव के दौरान मतदान से दो दिन पूर्व शुरू हुआ सड़क निर्माण कार्य चुनाव होने के बाद रोक दिया गया है। स्थानीय निवासी पंकज शर्मा ने बताया कि नगर निगम के वार्ड नंबर 59, गली नं 6, गणेश विहार कॉलोनी, सीतापुर में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने से दो दिन पूर्व विधायक निधि से सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया गया। जिसका स्थानीय निवासियों ने विरोध किया। लेकिन लोगों को बताया गया कि सड़क का बजट आचार संहिता लगने के पूर्व ही पास हो चुका है और जल्द ही निर्माण को पूरा भी कर दिया जायेगा। ठेकेदार ने सड़क बनाने के लिए लोगों के घरों के बाहर बने रैंप के साथ नालियों को भी तोड़ दिया और मलबे के साथ नालियों की टूटी ईटों, रैंप का सरिया भी ट्रेक्टर में लादकर ले गया। लेकिन जैसे ही मतदान संपन्न हुआ। सड़क निर्माण कार्य बंद कर दिया गया। लोगों के पूछने पर बताया गया कि बजट के अभाव में सड़क का कार्य बंद किया गया है

वरिष्ठ सपा नेता अहमद हसन के निधन पर शोक जताया

 हरिद्वार। उत्तर प्रदेश विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सपा नेता अहमद हसन के निधन पर शौक व्यक्त करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महंत शुभम गिरी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। महंत शुभम गिरी ने कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन सौम्य व्यक्तित्व के धनी और बेहद मिलनसार थे। उन्होंने हमेशा सभी को सम्मान दिया और सभी वर्गो के विकास के लिए कार्य किया। महंत शुभम गिरी ने कहा कि समाजवादी नीतियों को लेकर हमेशा लोगों के लिए कल्याण के लिए कार्य करने वाले अहमद हसन को हमेशा याद रखा जाएगा। पार्टी को मजबूत बनाने के साथ गरीब, मजदूर, किसानों के हित में उनके द्वारा किए गए कार्य हमेशा ही कार्यकर्ताओं को प्रेरणा देते रहेंगे। सपा नेता कपिल शर्मा जौनसारी ने कहा कि पुलिस मे वरिष्ठ अधिकारी रहे अहमद हसन समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता थे। उनका निधन पार्टी के लिए भारी क्षति है। 

काशवी ने किया हरिद्वार और उत्तराखण्ड का नाम रोशन-अनिता शर्मा

 हरिद्वार। जयपुर राजस्थान की किडस माॅडलिंग कंपनी आईएलएफएच (इंडिया लिटिल फैशन हंटर्स) ने कृष्णा नगर निवासी काशवी बहल का राष्ट्रीय स्तर के किड्स फैशन शो में हरिद्वार के लिए ब्रांड फेस घोषित किया है। कंपनी ने काशवी को अपने कैलेंडर और मैगजीन में भी स्थान दिया है। डीएवी स्कूल की दूसरी कक्षा की छात्रा काशवी बहल को किडस माॅडलिंग कंपनी द्वारा ब्रांड फेस बनाए जाने पर मेयर अनिता शर्मा ने अपना आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी। मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि यह हरिद्वार के लिए बहुत गर्व का पल है। एक छोटी सी बेटी ने पूरे शहर और उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। मेयर ने कहा कि बच्चांे को छोटी उम्र से ही पढ़ाई के साथ साथ अन्य एक्टिविटीज में प्रतिभाग करना चाहिए। दूसरे बच्चों को भी काशवी बहल जैसे बच्चों से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में युवा नशे की लत का शिकार हो रहे हैं। जिसे रोकने की जिम्मेदारी सभी की है। इसके लिए अभिभावकों को बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के साथ उनके साथ अधिक वक्त बिताना चाहिए और उनकी समस्याओं को समझना चाहिए। इस अवसर पर काशवी के दादा हरीश बहल, दादी बिमला बहल, पिता विक्की बहल, मां आ

अकीदत और खुलूस के साथ मनाई हजरत अली और ख्वाजा गरीब नवाज की यौमे पैदाइश

  हरिद्वार। 13 रजब यौमे पैदाइश शेर-ए-खुदा हजरत अली रजि. और 14 रजब यौमे पैदाइश हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती गरीब नवाज की यौमे पैदाइश अकीदत और खुलूस के साथ मनाई गई। फातिहा और कुरान ख्वानी कर मुल्क की खुशहाली और अमन चैन की दुआएं मांगी गई। बुधवार देर रात तक चले कार्यक्रम में हजरत अली की शान में मनकबत व कलाम पेश किए गए। ज्वालापुर स्थित हजरत आमिर शाह रह. गढ़ी वाले पीर की दरगाह पर हजरत अली रजि. की यौमे विलादत पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अकीदतमंदों ने प्रोग्राम में बढ़-चढ़कर शिरकत की। सबसे पहले फातिहाख्वानी की गई। इसके बाद सभी को लंगर वितरित किया गया। हाफिज मौलाना अब्दुल वहीद ने मुल्क में खुशहाली, अमन-चैन की दुआ कराई। जबकि महबूब कव्वाल ने हजरत अली की शान में कलाम पेश किए। अकीदमंदों को ताकीद करते हुए बताया गया कि पहले इमाम हजरत अली की पैदाइश 13 रजब को सऊदी अरब के प्रसिद्ध शहर मक्का में काबे के अंदर जुमे के दिन हुई थी। इमाम के बहुत से मशहूर लकब हैं। रसूल ने कहा था कि मैं इल्म का शहर हूं और अली उसका दरवाजा है। जिसको भी इल्म हासिल करना है, उसके दिल में अहलेबैत की मोहब्बत होनी चाहिए। मौला अली की

म्युनिसिपल बोर्ड कर्मचारी यूनियन ने किया राजस्थान सरकार के फैसले का किया स्वागत

 हरिद्वार। पुरानी पेंशन बहाल किए जाने के राजस्थान सरकार के फैसले का म्युनिसिपल बोर्ड कर्मचारी यूनियन ने स्वागत किया है। मायापुर स्थित यूनियन भवन में यूनियन के अध्यक्ष मुकुल जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में राजस्थान सरकार को धन्यवाद देते हुए वरिष्ठ श्रमिक नेता मुरली मनोहर, सुरेंद्र तेश्वर, अशोक गुप्ता, राजेंद्र श्रमिक ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली का राजस्थान सरकार का फैसला स्वागत योग्य है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कर्मचारियों की पीड़ा को समझा और उनके हक में फैसला लिया। राजस्थान सरकार के इस फैसले के बाद अन्य राज्य सरकारों को भी कर्मचारियों के हितों को देखते हु पुरानी पेंशन बहाल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकर के फैसले के बाद उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने पर पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने भरोसा दिलाया है। बैठक में अशोक गुप्ता, नरेश चनयाना, नीरज बागड़ी, आत्माराम बेनीवाल, प्रदीप त्यागी राजेंद्र चुटेला, पूर्व पार्षद अमन गर्ग, पार्षद राजीव भार्गव, प्रदीप त्यागी, सुनील राजौर, किशोर हवलदार आदि मौजूद रहे। 

शांतिभंग में छह गिरफ्तार

 हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान 6 व्यक्तियों को शांतिभंग के आरोपों में गिरफ्तार किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराधों की रोकथाम के लिए संदिग्धों एवं वाहन चेकिंग के दौरान दीपक, उदय, संजीव कुमार, विजय कुमार, भानु व पंकज निवासी लोधा मंडी ज्वालापुर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम में एसआइ्र महिपाल सैनी, कांस्टेबल भरत, राजपाल, महावीर, दिनेश, सर्वजीत शामिल रहे। इसके अलावा पुलिस ने एक वारंटी को मासूम निवासी गाड़ोवाली थाना पथरी को भी गिरफ्तार किया है। 

नाली निर्माण में अनियमिताओं का आरोप लगाते हुए जगजीतपुर के लोगों ने किया प्रदर्शन

  हरिद्वार। नगर निगम क्षेत्र के जगजीतपुर स्थित वार्ड 55 के मौहल्ला सगरावालावासियों ने नाली निर्माण में अनियमिताओं का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने नाली निर्माण कर रहे ठेकेदार पर निम्न गुणवत्ता युक्त सामग्री का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए दोबारा नालियों का निर्माण करने की मांग भी की। इस अवसर पर स्थानीय निवासी अजय दास ने कहा कि गुणवत्ता को ताक पर रखकर नालियों का निर्माण किया जा रहा है। निम्न स्तरीय सामग्री का उपयोग किए जाने के कारण नालियां बनते ही उखड़ने लगी हैं। उन्होंने कहा कि नाली निर्माण में मानकों की भी अनदेखी की गयी हैं। नालियों के किनारे ठीक रूप से तैयार नहीं किए गए हैं। नालियों का ढलान भी ठीक नहीं रखा गया है। बेतरतीब तरीके से निर्माण करने का कोई औचित्य नहीं है। नगर निगम अधिकारियों को मौके पर आकर लोगों की मांग को सुनना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार धन का दुरूपयोग नहीं करने दिया जाएगा। चन्द्रभान कश्यप ने कहा कि नाली निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। नालीयां ठीक ढंग से नहीं बनाए जाने के कारण जल निकासी नहीं होने से बरसात में सगरावाला के

सर्वानन्द घाट से गाँधी की समाधि तक पदयात्रा करेंगे संत,समाधि पहुचकर करेंगे अनशन

  हरिद्वार। महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी और स्वामी अमृतानंद गिरी ने कहा है कि 27 फरवरी से एक पदयात्रा दिल्ली महात्मा गांधी की समाधि तक जाएगी। यहां वे गांधी की समाधि में हिन्दुओं के साथ हो रहे अन्याय के विरोध में संतों के साथ आमरण अनशन करेंगे। पदयात्रा दिव्यांग संत योगी ज्ञाननाथ और संत कृष्णानंद के नेतृत्व में निकाली जाएगी। हिमाचल प्रदेश में 4 से 6 मार्च तक होने वाली धर्म संसद को स्थगित कर दिया गया है। कुछ दिनों से यति नरसिंहानंद जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी की रिहाई की मांग को लेकर सर्वानंद घाट पर धरने पर बैठे हुए है। यति नरसिंहानंद ने कहा कि पदयात्रा सर्वानन्द घाट से गांधी की समाधि की ओर चलेगी। जिसमे केवल पांच संत शामिल होंगे। इस पदयात्रा में किसी भी कार्यकर्ता को शामिल नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर पदयात्रा में कार्यकर्ता बढ़े तो पुलिस उनके उपर मुकदमे दर्ज कर देगी। इसलिए संतों ने यह निर्णय लिया है कि अब गांधी की विचारधारा से गांधीवादी तरीकों से ही संघर्ष किया जाएगा। सर्वानंद घाट पर संतों ने बैठक कर तय किया कि 27 फरवरी को मां बगलामुखी का यज्ञ करके 2 दिन तक पदयात्री हरिद्व

महंत किशन दास बने श्रीसीताराम मन्दिर के परमाध्यक्ष

 हरिद्वार/ देहरादून। श्री सीताराम मंदिर कोलाघाट देहरादून में महंत किशन दास जी महाराज को कौलागढ़ स्थित श्री सीताराम मंदिर का गद्दीनशीन महंत बनाया गया। श्री विरक्त वैष्णव मंडल ऋषिकेश एवं रामानंदी वैष्णो मंडल हरिद्वार एवं रामानंद बिरक्तवष्ैणव मंडल हरिद्वार के महंत एवं पदाधिकारियों ने महंत किशन दास जी महाराज को परम्परानुसार तिलक एवं चादर प्रदानकर कौलागढ़ श्री सीताराम मंदिर का महत बनाया गया। इस अवसर ऋषिकेश के महामंडलेश्वर डॉक्टर रामेश्वर दास जी महाराज, श्री वैष्णव महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम जी महाराज, महामंडलेश्वर वृंदावन दास जी महाराज, महंत सुरेश दास जी महाराज,महंत चक्रपाणि दास जी महाराज, महंत सुदर्शनाचार्य जी महाराज, महंत अमर दास जी महाराज, महंत श्री आगराचार्य जी महाराज सौर मंडल के महामंडलेश्वर स्वामी रामदास जी महाराज, महामंडलेश्वर दुर्गा दास जी महाराज, महामंडलेश्वर हठयोगी जी महाराज, दुर्गा दास जी महाराज, जगतगुरु अयोध्या जी महाराज, सूरज दास जी महाराज, महंत परमेश्वर दास जी महाराज महामंडलेश्वर श्यामदास जी महाराज सहित बड़ी संख्या में साधु-संत के अलावा श्रद्वालुगण उपस्थित थे।

दो पक्षों के महिलाओं में झगड़ा,बालिका ने लगाई फाॅसी

 हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के सराय गांव में दो पक्षों के महिलाओं में किसी बात को लेकर हो रही झगड़े के दौरान एक महिला की बेटी ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बालिका के फाॅसी लगाने की सूचना से ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक सराय गांव में सलीम और शमशेर की पत्नियों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों की महिलाएं अपने-अपने घरों के बाहर आ गईं। उनके बीच जमकर कहासुनी हुई। इसी बीच सलीम की बेटी शाहबानो आनन-फानन में अपने घर के अंदर पहुंची और फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। ज्वालापुर कोतवाली के एसएसआई नितेश शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

पत्रावली गायब होने के संबंध में मुकदमा दर्ज

 हरिद्वार। नगर निगम से रिटायर सफाई एवं खाद्य निरीक्षक की पत्रावली एवं पासबुक गायब होने का मामला सामने आया है। नगर निगम के लेखाधिकारी ने इस संबंध में शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। नगर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि मामला 1988-89 के करीब का है। उस समय हरिद्वार नगर निगम के बजाए नगर पालिका हुआ करता था। बताया कि नगर निगम के लोक सूचना अधिकारीध्लेखाधिकारी दिगम्बर सिंह ने शिकायत देते हुए बताया कि अखिलानन्द मिश्र नगर सफाई एवं खाद्य निरीक्षक के पद पर रिटायर हुए थे। वह पालिका परिषद हरिद्वार में तैनात थे। उनकी तैनाती के दौरान की पत्रावली, भविष्य निधि पासबुक तत्कालीन कार्यवाहक लिपिक के कार्यकाल के दौरान गायब हो गई थी। तब से अब तक दस्तावेजों का कुछ पता नहीं चल सका है। कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

स्वच्छ भारत अभियान के तहत छात्र-छात्रों ने चलाया अभियान

 हरिद्वार। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज भेल सेक्टर दो की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के वात्सल्य वाटिका में आयोजित विशेष शिविर के चैथे दिन छात्र-छात्राओं ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत सम्राट पृथ्वीराज चैहान चैक पर स्वच्छता अभियान चलाया। जबकि जिला युवा कल्याण अधिकारी के साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को ट्रेनिंग दी। गुरुवार को किसान सेवा समिति के चेयरमैन अनिल चैहान,उप ब्लाक प्रमुख नीरज चैहान, राजकीय विशेष गृह रोशनाबाद के पीटीआई मंगल राम, कार्यक्रम अधिकारी भानु प्रताप सिंह चैहान, सहायक कार्यक्रम अधिकारी मनीष शर्मा, आचार्य लीना शर्मा ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ज्योतिष आचार्य प्रशांत खाली ने ज्योतिष की सामान्य जानकारी दी। आचार्य लीना शर्मा और ग्रुप लीडर बादल ने वीर हकीकत राय आज के ग्रुप वीर हकीकत राय के बारे में अवगत कराया। बौद्धिक सत्र में युवा कल्याण अधिकारी वरद जोशी, जिला आपदा प्रबंधन के मनोज कांडपाल ने आपदा प्रबंधन के बारे में अवगत कराया। विशेष ट्रेनिंग के माध्यम से जानकारी दी कि छात्र-छात्राओं को आपदा के समय में किस प