Skip to main content

Posts

Showing posts with the label +

वात्सल्य वाटिका के बच्चों ने राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में मचाया धमाल

हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में परेड ग्राउंड,देहरादून में राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया गया। खेलमंत्री रेखा आर्या के मुख्य आतिथ्य में आयोजित प्रतियोगिता प्रदेशभर के कुल 14संस्थानों ने प्रतिभाग किया,जिनमें वात्सल्य वाटिका बहादराबाद,होप अल्मोड़ा,अपना घर देहरादून बद्री क्लब,मातृ आँचल,बाल सुधार गृह रोशनाबाद,एसओएस आदि प्रमुख रूप से सम्मिलित रहे। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी अशोक सिंघल सेवाधाम वात्सल्य वाटिका के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और लगभग सभी प्रतियोगिताओं में विजयी होकर संस्थान और क्षेत्र का नाम रोशन किया। प्रतियोगिताओं में वात्सल्य वाटिका की उपलब्धियां इस प्रकार रहीं। नींबू-चम्मच दौड़ पुष्पेंद्र प्रथम स्थान,बोरसोन बे,द्वितीय स्थान100 मीटर दौड़ जिल्सन प्रथम स्थान,चिरंजीत द्वितीय स्थान,रस्साकस्सी वात्सल्य वाटिका की टीम द्वितीय स्थान,पिट्टू खेल वात्सल्य वाटिका की टीम प्रथम स्थान,योग प्रतियोगिता वात्सल्य वाटिका की टीम प्रथम स्थान (विशेष पुरस्कार से सम्मानित) चित्रकला ...

चिपको आंदोलन की प्रणेता गौरा देवी ने जान हथेली पर रखकर की पेड़ों रक्षा

हरिद्वार। जंगल को अपना माइका मानने वाली पहाड़ की एक आदिवासी महिला ने अपनी जान हथेली पर रखकर पेड़ों की रक्षा उनसे चिपक कर की। चिपको आंदोलन की प्रणेता गौरा देवी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए चिपको आंदोलन नामक एक अनोखे जन आंदोलन का शंखनाद करके विश्व समुदाय को झकझोर दिया। उक्त विचार वक्ताओं ने भारतीय वृक्ष न्यास (ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया) द्वारा गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में आयोजित गौरा देवी जन्म शताब्दी महोत्सव में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में प्रकृति को देवी स्वरूपा माना जाता है और देवात्मा हिमालय की पुत्री के रूप में सर्वमान्य है,जिसका संरक्षण और संवर्द्धन करने वाली नारी शक्ति वंदनीय है। गौरा देवी ने अपनी जान की परवाह किए बिना पेड़ों से चिपककर उनकी रक्षा करके चिपको आंदोलन को जन्म दिया। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन की विश्वव्यापी समस्या का दंश पूरी दुनिया झेल रही है,लेकिन सबसे ज्यादा प्रभाव हिमालय पर देखा जा रहा,जिसे गौरा देवी जैसी वीरांगना ने पचासों वर्ष पहिले भांप लिया था। अशिक्षित महिला को भविष्य में संभावित गंभीर पर्यावरणीय समस्याओं के समाधान का इतना ज्ञान था कि केवल ...

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने स्थापित किए नए आयाम-आदेश चौहान

 प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर भाजपा ने किया रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांचं शिविर का आयोजन हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी ने सेवा पखवाड़े के अंतर्गत जगजीतपुर स्थित शिव मंदिर परिसर में रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में 53यूनिट रक्तदान हुआ और 300 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई। इनमें नेत्र जांच कराने वालों की संख्या भी बड़ी रही।शिविर का उद्घाटन रानीपुर विधायक आदेश चौहान और मेयर किरण जैसल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।विधायक आदेश चौहान एवं मेयर किरण जैसल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में भारत ने वैश्विक स्तर पर नई पहचान बनाई है। विधायक आदेश चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11वर्षों में भारत ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं।आज पूरा विश्व मोदी की कार्यशैली का लोहा मान रहा है। उन्होंने भगवान विश्वकर्मा जयंती पर भी सभी को शुभकामनाएं दीं। मेयर किरण जैसल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी देशवासियों के प्रेरणास्रोत हैं।उनकी प्रेरणा से ही...

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर निगम ने चलाया विशेष सफाई अभियान

हरिद्वार। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत नगर निगम ने विभिन्न वार्डो में जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में विशेष सफाई अभियान चलाया। वार्ड 19 में विधायक मदन कौशिक एवं मेयर किरण जैसल के नेतृत्व में व्यापक सफाई अभियान चलाया गया।सफाई अभियान में क्षेत्रवासी भी शामिल हुए और गली, मौहल्लों,सार्वजनिक स्थलों एव नालियों की सफाई की।इसके पूर्व नगर निगम परिसर में मेयर किरण जैसल ने निगम कर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी। इस दौरान मेयर ने सभी को विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं दी और विश्वकर्मा पूजा एवं भंडारे का आयोजन किया गया।बीती रात हुई तेज बारिश से शहर के कई हिस्सों में मलबा जमा होने पर नगर निगम की टीमों ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मलबा हटाया। भूपतवाला क्षेत्र में नगर आयुक्त नंदन कुमार ने टीम के साथ स्वयं मौजूद रहकर मलबा हटवाया। क्षेत्रवासियों की मांग,विधायक मदन कौशिक के निर्देश पर निगम द्वारा तत्काल ही संबंधित स्थल पर नाले के निर्माण हेतु इस्टीमेट तैयार कर कार्यवाही शुरू की गयी। 

बहुजन क्रान्ति मोर्चा ने दिया सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर धरना

मांगों को लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा हरिद्वार। मूल निवासी बहुजन समाज के मौलिक अधिकारों एवं संवैधानिक अधिकारों तथा अन्याय व अत्याचार के विरोध में बहुजन क्रांति मोर्चा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर धरना दिया और राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया। धरने को सम्बोधित करते हुए बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रदेश संयोजक भंवर सिंह ने कहा कि मूल निवासी बहुजन समाज के मौलिक एवं संवैधानिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है। सरकारी स्कूलों को बंद कर शिक्षा से वंचित किया जा रहा है।धर्म परिवर्तन के नाम पर एससी, एसटी, ओबीसी के बेगुनाह लोगों पर झूठे मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं।पत्रकारों पर जानलेवा हमला किए जा रहे हैं। भंवर सिंह ने कहा कि कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल की जाए।एससी,एसटी, ओबीसी के कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण का लाभ दिया जाए।ओबीसी के साथ सभी जाति समूहों की जाति आधारित जनगणना की जाए। ईवीएम को बैन कर सभी चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाएं।उन्होंने बताया कि मांगों को लेकर आंदोलन के अगले चरण में 25 सितम्बर को जेल भरो आंदोलन और 15अक्टूबर को जनाक्रोश रैली निकाली जाएग...

प्रान्तीय उद्योग व्यापार मंडल ने की मनसा देवी पवर्तमाला के ट्रीटमेंट की मांग

 मनसा देवी पर्वत माला का ट्रीटमेंट जल्द किया जाए- संजय त्रिवाल हरिद्वार। प्रान्तीय उद्योग व्यापार मंडल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर मां मनसा देवी से उनकी दीर्घायु की कामना की और सरकार से मनसा देवी पर्वतमाला के शीघ्र ट्रीटमेंट करने की मांग की। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने कहा कि मंगलवार को हुई बरसात के दौरान काशीपुरा से नई बस्ती तक हिल बाईपास पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और पैदल चलने लायक भी नहीं रहा है।आगे यदि तेज बारिश होती है तो पूरा मलबा बाजार में कहर बरपा सकता है। त्रिवाल ने आपदा प्रबंधन विभाग से वन विभाग से समन्वय कर मलबा हटाने तथा सुरक्षा दीवार बनाकर सड़क को चालू करने की मांग की। संरक्षक तेज प्रकाश साहू ने कहा कि मनसा देवी हिलबाई पास पर सड़क नाम की कोई चीज ही नहीं बची है। केवल पहाड़ियों के सहारे स्थानीय नागरिक अपनी जान हथेली पर रखकर आ जा रहे हैं। प्रसाद बेचने वालो का पूरा व्यवसाय ठप्प हो गया है। जिससे उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया हैं। इसलिए जल्द से जल्द पर्वत माला का ट्रीटमेंट कर बाजारों पर मंडरा रहे संकट को दू...

जगजीतपुर व कनखल में फायरिंग मामले में पिल्ला गैंग का सरगना गिरफ्तार

तमंचा, कारतूस व घटना मंें प्रयुक्त बाइक बरामद,दो अन्य आरोपी भी गिरफ्तार हरिद्वार। सोमवार को थाना कनखल क्षेत्र में बाइक सवारों द्वारा कई स्थानों पर फायरिंग किए जाने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी पिल्ली गैंग के सरगना को गिरफ्तार किया है। आरोपी एलएलबी का छात्र है।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 315बोर का तमंचा,2जिंदा कारतूस व घटना में प्रयुक्त बरामद की है। पुलिस ने गैंग के दो सदस्यों को भी पकड़ा है। उनसे पूछताछ कर पूरे गैंग की कुंडली खंगाली जा रही है।सोमवार को मूंह पर कपड़ा लपेटे बाइक सवार तीन युवकों ने जगजीतपुर में एक दुकान के सामने व कनखल बाल्मीकि बस्ती सहित कई स्थानों पर फायरिंग कर सनसनी मचा दी थी। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मनोज कुमार ने जान से मारने की नीयत से जगजीतपुर स्थित दुकान के बाहर गोली चलाने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद आरोपियों की धरपकड़ में जुटी पुलिस की जांच में घटना में पिल्ला गैंग की संलिप्तता सामने आयी थी। पुलिस जांच में यह भी पता चला कि एलएलबी का छात्र गैंग लीडर भानू गैंग के सदस्यों से आपराधिक ...

भगवान राम के आदर्शो को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम है रामलीला-तन्मय वशिष्ठ

हरिद्वार। श्री रामलीला समिति मौ. लक्कड़हारान ज्वालापुर के 119वें वार्षिकोत्सव का शुभारंभ श्रवण कुमार नाटक,कैलाश लीला और रावण नंदी संवाद की प्रस्तुति के साथ किया गया। रामलीला का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने रंगमंच पूजन कर किया गया। पंडित नीतीश सिखौला ने रंगमंच पूजन संपन्न कराया। इस अवसर पर श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि युवा पीढ़ी सनातन संस्कृति को बचाने और उसे आगे बढ़ाने के लिए तत्पर है।उन्होंने कहा कि रामलीला केवल मनोरंजन का साधन नहीं हैं,बल्कि भगवान राम के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने समिति के युवा कलाकारों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे अपनी कला के माध्यम से संस्कृति और परंपराओं को जीवंत बनाए हुए हैं।रामलीला समिति के अध्यक्ष श्रीराम सरदार, मंत्री प्रदीप पत्थरवाले और प्रबंधक नितिन अधिकारी ने मुख्य अतिथि तन्मय वशिष्ठ को अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न भेट कर सम्मानित किया।श्रीरामलीला समिति के अध्यक्ष श्रीराम सरदार ने कहा कि समिति का उद्देश्य सनातन धर्म और संस्कृति को बढ़ावा देना है।रामलीला के आयोजन से सामाजिक औ...

देशी तमंचे और कारतूस समेत संदिग्ध गिरफ्तार

हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने संदिग्ध को गिरफ्तार कर देशी तमंचा बरामद किया है। आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार की रात सुमन नगर चौकी प्रभारी एसआई अर्जुन कुमार पुलिस टीम के साथ पथरी रोह पुल पर चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक बाइक सवार को रोककर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 12 बोर का देशी तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। नाजायज हथियार बरामद होने पर पुलिस बाइक सवार को थाने ले आयी। पूछताछ में उसने अपना नाम दीपक कुमार पुत्र मुकेश कुमार निवासी ग्राम जिनोल थाना कम्पिल जिला फरुखाबाद यूपी हाल निवासी ग्रीन वैली सुमन नगर कोतवाली रानीपुर बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया और बाइक को भी सीज कर दिया। पुलिस टीम में कांस्टेबल हरीश राणा, महेंद्र तोमर व दीपक रावत शामिल रहे। 

अर्धकुंभ मेला 2027 को लेकर अखाड़ा परिषद की बैठक नवरात्र में होगी-श्रीमहंत रविंद्र पुरी

हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं श्रीमनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने बताया कि 2027 में प्रस्तावित अर्धकुंभ मेले की तैयारियों को लेकर अखाड़ा परिषद की बैठक अब आगामी नवरात्र में आयोजित की जाएगी।उन्होंने बताया कि इस समय अधिकतर अखाड़ों के महंत,साधु-संत एवं मठाधीश पहाड़ी क्षेत्रों में प्रवास पर हैं, जिससे उनकी उपस्थिति फिलहाल संभव नहीं है। ऐसे में सभी प्रमुख संतों की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु बैठक को नवरात्र के अवसर पर करने का निर्णय लिया गया है। श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि नवरात्र के दौरान परंपरागत रूप से अनेक संत-महात्मा हरिद्वार में एकत्र होते हैं। ऐसे में यह उपयुक्त समय होगा जब अखाड़ा परिषद की विस्तृत बैठक आयोजित कर अर्धकुंभ मेला 2027की व्यवस्थाओं,अखाड़ों की भागीदारी,धार्मिक कार्यक्रमों और शाही स्नानों की योजना पर गहन चर्चा की जा सकेगी।श्रीमहंत ने आशा जताई कि 2027का अर्धकुंभ मेला भव्य, सुव्यवस्थित और ऐतिहासिक होगा,जिसमें अखाड़ा परिषद की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रहेगी।

स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ राज्यसभा सासंद नरेश बंसल ने किया

स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम में 763 लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस के अवसर पर देशभर स्वस्थ नारी,सशक्त परिवार अभियान के तहत आयोजित स्वास्थ्य पखवाड़े का राज्यसभा सासंद नरेश बंसल ने शुभारम्भ किया।उन्होने कहा कि स्वस्थ नारी,सशक्त परिवार अभियान का आयोजन देशभर में किया जा रहा है। अभियान का शुभारंभ प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश के धार से किया।इस अवसर पर कई महत्वकांक्षी योजनाओं का भी शुभारम्भ किया। जिसका वर्चुअल माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया। उन्होंने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में देश प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर हो रहा है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री का विजन है कि देश की नारी स्वस्थ एवं सशक्त हो जिस उद्देश्य से पूरे देश में स्वास्थ्य पखवाड़ा आयोजित हो रहे है,जो 2अक्टूबर तक आयोजित किए जाएंगे। स्वास्थ्य सेवा पखवाड़े के अंदर सभी लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया जायेगा। उन्होंने शिविर में आए जनप्रतिनिधियों,आमजनमानस एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से ...

श्री महंत रविंद्र पुरी ने पीएम मोदी के जन्मदिवस पर की विशेष पूजा अर्चना

हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज की ओर से मां मनसा देवी मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर विशेष पूजा की गई,श्रद्धालुओ को लडडू का प्रसाद वितरण किया। श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी न केवल भारत के,बल्कि विश्व के एक श्रेष्ठ और प्रभावशाली नेता हैं,जिन्होंने भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को वैश्विक मंच पर स्थापित किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने न केवल विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं,बल्कि सनातन संस्कृति और आस्था स्थलों के पुनरुद्धार की दिशा में भी अद्वितीय कार्य किए गए हैं।अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण,काशी विश्वनाथ धाम का विस्तार,धारा 370हटाया,तीन तलाक को खत्म करना ,केदारनाथ धाम का नवजीवन और चारधाम यात्रा का सुदृढ़ीकरण, ये सभी कार्य धर्म और राष्ट्र दोनों के लिए महत्वपूर्ण हैं।उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी का जीवन,कर्म और निष्ठा युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उनकी सादगी,समर्पण और नेतृ...

राज्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के दीघार्यु की कामना को लेकर किया गंगाजी का दुग्धाभिषेक

हरिद्वार। राज्यमंत्री सुनील सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (सेवा सप्ताह) के अवसर पर कनखल में माँ गंगा का पूजन कर प्रधानमंत्री के दीर्घायु जीवन की मंगलकामना की। मोक्षदायिनी माँ गंगा से प्रार्थना की कि प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन व नेतृत्व निरंतर देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर एवं मजबूत करता रहे। कनखल मंडल में सेवा सप्ताह के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया। राज्यमंत्री सुनील सैनी ने कहा कि स्वच्छता रखना स्वास्थ्य के लिए अत्यंत जरूरी है स्वच्छता अभियान से समाज के हर व्यक्ति को जुड़ना चाहिए हमें स्वच्छता को ध्यान रखना चाहिए।इस अवसर पर पौधारोपण किया।कहा पौधा लगाना सभी के लिए आवश्यक है हमारे पर्यावरण एवं सृष्टि के संरक्षण के लिए जरूरी है। कार्यक्रम में हरिद्वार विधायक मदन कौशिक,जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा,जिला महामंत्री हीरा बिष्ट,मंडल अध्यक्ष प्रशांत शर्मा,मंडल महामंत्री श्रीमती छवि पंत,पार्षद शुभम मंडोला,तरुण सिंह,हर्षुल,धीर सिंह,सर्वेश प्रजापति,मनोज वर्मा,राजकुमार एवं देव तुल्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

बीते 11 वर्षों में गरीब कल्याण की दिशा में प्रधानमंत्री द्वारा किए गए अभूतपूर्व कार्य त्रिवेन्द्र

 सांसद त्रिवेन्द्र रावत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं हरिद्वार।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि भारत को एक ऐसे तपस्वी,कर्मयोगी और राष्ट्रनायक के रूप में मोदी जी का नेतृत्व प्राप्त हुआ है,जिन्होंने पिछले ग्यारह वर्षों में विकास की नई गाथा लिखी है। गाँव से लेकर महानगर तक और सीमांत क्षेत्रों से लेकर विश्व मंच तक हर जगह भारत की नई पहचान गढ़ी गई है।उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत,डिजिटल इंडिया,आधारभूत संरचना में क्रांति,सामाजिक न्याय और वैश्विक नेतृत्व आज पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा बने हैं। सांसद त्रिवेन्द्र ने विशेष रूप से प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता और निर्णायक नेतृत्व का उल्लेख करते हुए कहा कि हाल ही में संपन्न ऑपरेशन सिंदूर ने यह सिद्ध किया है कि भारत अब केवल अपने ही नागरिकों की सुरक्षा का नहीं,बल्कि विश्व शांति और मानवीय मूल्यों की रक्षा का भी मजबूत आधार है।साथ ही,बीते 11वर्षों में गरीब कल्याण की दिशा में प्रधानमंत्री जी द्वारा किए गए अभूतपूर्व कार्य-जनधन योजना,उज्ज्वला...

आपदा; मुसीबत या अनहोनी को न्यून करना जिला प्रशासन का दायित्वः डीएम

 15 की रात्रि पूरी रात नही सोया प्रशासनिक अमला; लगभग 8 किमी पैदल दूरी नाप,प्रभावितों तक पहुचे डीएम;एससपी देहरादून। जनपद में बीती रात्रि में अतिवृष्टि से आई भीषण आपदा जहां राज्य सहित जिले के सभी हिस्से प्रभावित हुए। आपदा की सूचना मिलते ही जहां जिलाधिकारी सविन बसंल ने रात्रि में आईआरएस सिस्टम से जुड़े अधिकारियों को घटना स्थल की ओर रवाना किया वहीं स्वयं रात्रि में चल रहे आपदा राहत कार्यों की मॉनिटिरिंग करते हुए पल-पल की स्थिति की जानकारी लेते रहे तथा अधिकारियों दिशा-निर्देश जारी किए। जिले में भारी वर्षा की चेतावनी के दृष्टिगत पूरा प्रशासन अलर्ट मोड पर तथा 15 की रात्रि पूरी रात नही सोया प्रशासनिक अमला; डीएम अधिकारियों से फीडबैक प्राप्त करते रहे।आपदा की सूचना मिलते ही मजिस्टेªट आईआरएस से जुड़े विभागों के अधिकारी/कार्मिक,फोर्स रात्रि में ही उपकरणों सहित आपदा स्थल को रवाना हो गए थे।जिलाधिकारी व एसएसपी लगभग 8किमी पैदल दूरी नाप,प्रभावितों तक पुंहुचे तथा आपदा से सम्पर्क विहीन हुए कार्लीगाड में 24घंटे से फसे 70लोगों को फोर्स के माध्यम से करवाया रेस्क्यू;सुरक्षित स्थान पर किया शिफ्ट करवाया गया। ...

जिला प्रशासन ने आपदा प्रभावित 168 लोगों को अच्छे होटल में किया शिफ्ट

कार्लीगाड के 60प्रभावित,सेरागांव 32लोगों को ईरा रिजोर्ट,कुल्हान के 76लोग हिल व्यू में शिफ्ट  मुख्यमंत्री के निर्देश, आपदा प्रभावितों को न हो समस्या राहत बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी  देहरादून। जिला प्रशासन देहरादून द्वारा आपदा के दृष्टिगत जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशन में सक्रियता से आपदा राहत कार्य संचालित कर रहा है। जिला प्रशासन द्वारा राहत शिविर में ठहराए गए लोगों को नजदीकि सुरक्षित स्थानों होटल में शिफ्टि किया जा रहा है। जिलाधिकारी निरंतर आपदा बचाव कार्यों की मॉनिरिटरिंग कर रहे हैं,विभागों से समन्वय करते हुए जिले में राहत कार्य संचालित करा रहे हैं। जिले में आपदाग्रस्त क्षेत्र मजाड़ कार्लीगाड में सर्च एवं रेस्क्यू आपरेशन जारी है।जिलाधिकारी के सख्त निर्देश है कि प्रभावित लोगों को सुरक्षित एवं अच्छी जगह पर शिफ्ट किया जाए,प्रभावितों के लिए खानेे-पीने की गुणवत्तायुक्त व्यवस्था के साथ ही साफ-सफाई एवं स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी द्वारा नागल हटनाला में प्राइमरी स्कूल में ठहराए गए आपदा प्रभावित 60लोगों को होटल हिमाल...

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जन्मदिन हवन यज्ञ,वृक्षारोपण कर धूमधाम के साथ मनाया

हरिद्वार।मंगलवार को गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय ज्वालापुर में भारतीय जनता पार्टी जिला हरिद्वार के द्वारा सैकड़ो बाल ब्रह्मचारियो/विद्यालय के मुख्य अधिष्ठाता,शिक्षकों कर्मचारियों और भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जन्मदिवस हवन यज्ञ कर,वृक्षारोपण कर धूमधाम के साथ मनाया गया। सभी ने हवन यज्ञ कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दीर्घायु की कामना की।हवन यज्ञ डॉक्टर योगेश शास्त्री द्वारा कराया गया। इस अवसर पर गुरुकुल विद्यालय परिसर में फलदार वृक्षों के पौधे लगाए गए।गुरुकुल विद्यालय के मुख्य अधिष्ठाता ने मुख्य अतिथि डॉ.कल्पना सैनी,जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा,नगर विधायक मदन कौशिक,राज्यमंत्री डॉ.जयपाल चौहान का पटका पहनकर स्वागत किया। हवन यज्ञ में मुख्य यजमान राज्यसभा सांसद डॉ.कल्पना सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य प्रगति के पथ पर अवसर है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता,नकल विरोधी कानून,धर्मांतरण विरोधी कानून बनाकर साहसिक कार्य किये गए हैं।आज हमसब उनके जन्म दिवस पर उनके दीर्घायु...

मुख्यमंत्री को संतो ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने विकास कार्यों को सराहा

देहरादून। मुख्यमंत्री आवास पर सोमवार को एक विशेष अवसर देखने को मिला, जब अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं श्रीमनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज के नेतृत्व में संतों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जन्मदिन की शुभकामनाएं और आशीर्वाद देने पहुंचा।संतों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्यमंत्री को दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की मंगलकामनाएं दीं।इस मौके पर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने मुख्यमंत्री धामी के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि युवा मुख्यमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में उत्तराखंड तीव्र गति से सर्वांगीण विकास की राह पर अग्रसर है।उन्होंने कहा कि चाहे बुनियादी ढांचा, धार्मिक पर्यटन या जनकल्याणकारी योजनाएं,हर क्षेत्र में राज्य ने नई ऊंचाइयों को छुआ है।उन्होंने विशेष रूप से हरिद्वार अर्धकुंभ 2027 का उल्लेख करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री धामी के मार्गदर्शन में यह महाकुंभ पहले से अधिक भव्य और दिव्य स्वरूप में संपन्न होगा।सरकार की तैयारियों को उन्होंने सराहनीय बताते हुए कहा कि इनसे देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा...

उत्तराखंड निकाय कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित

हरिद्वार। उत्तराखंड निकाय कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की प्रदेशस्तरीय बैठक नगर निगम स्थित यूनियन कार्यालय में संपन्न हुई।मुख्य संयोजक सुरेंद्र तेश्वर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रदेश के सफाई मजदूरों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया। जिसमें संविदा,आउटसोर्स,मोहल्ला स्वच्छता समिति के नियमितीकरण,सफाई कर्मचारियों के मृत पदों की बहाली, मानको के अनुसार 10000की आबादी पर 40कर्मचारियों की नियुक्ति,सफाई कर्मचारियों कोे सफाई नायक पदों पर पदोन्नति,वर्षों से नगर निगम के आवासों में रह रहे कर्मचारियों को अधिकार पत्र दिए जान सहित कई महत्वपूर्ण समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक विचार किया गया। बैठक में समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही उत्तराखंड निकाय कर्मचारी संयुक्त मोर्चा का विस्तार करते हुए उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ को मोर्चे में सम्मिलित किया गया।बैठक में मोर्चे के घटक संगठन उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ,अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस,म्युनिसिपल बोर्ड कर्मचारी यूनियन,उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ,स्वायतशासी कर्मचारी महास...

बरसात से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त जलभराव के चलते लोगों ने झेली परेशानी

हरिद्वार। सोमवार की रात और मंगलवार सवेरे हुई बारिश से शहर में जनजीवन एक बार अस्त व्यस्त हो गया है।भगत सिंह चौक रेल पुलिया के नीचे और शहर में कई स्थानों पर हुए जलभराव के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।मंगलवार सवेरे हुई तेज बरसात के चलते भगत सिंह चौक,रेल पुलिया,चंद्राचार्य चौक पर जलभराव हो गया। जिससे रोशनाबाद स्थित कार्यालयों,जिला न्यायालय,भेल,सिडकुल आदि जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रेल पुलिया के नीचे पानी भरने से पुलिस ने रोशनाबाद,भेल व सिडकुल जाने वाले वाहनों को पुराना रानीपुर मोड़ से टिबड़ी होते हुए भेजा।ज्वालापुर के बाजारों में भी बरसात का पानी भरने से व्यापारियों और स्थानीय लोगों को परेशानी उठानी पड़ी।कनखल के लाटोंवाली,संदेशनगर में भी जलभराव हुआ।मंशा देवी पर्वत माला से बहकर आयी सिल्ट के ब्रह्मपुरी रेल पुलिया के नीचे जमा होने से कीचड़ जैसे हालात हो गए।जिससे मेला अस्पताल,टीबी हॉस्पिटल,ब्लड बैंक,बिल्केश्वर महादेव मंदिर जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।पुरानी सब्जी मंडी,विष्णु घाट क्षेत्र के बाजारों में बरसाती पानी के साथ आयी सिल्ट जमा होने से व्य...