Skip to main content

Posts

Showing posts with the label +

आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ,स्वस्थ और हरित पृथ्वी दें-स्वामी चिदानन्द सरस्वती

 भारतीय अक्षय ऊर्जा दिवस, प्रदूषण मुक्त विश्व की ओर भारत का संकल्प ऋषिकेश। आज पूरा देश भारतीय अक्षय ऊर्जा दिवस मना रहा है।यह दिन भारत को हरित ऊर्जा के महत्व का स्मरण कराता है,साथ ही पूरे विश्व को यह सशक्त संदेश देता है कि यदि हमें प्रदूषण मुक्त,स्वच्छ और स्वस्थ भविष्य चाहिए तो अक्षय ऊर्जा ही एकमात्र मार्ग है।भारत की संस्कृति सदैव प्रकृति के साथ सह-अस्तित्व की रही है।वैदिक ऋचाओं में सूर्य,वायु, जल और अग्नि की आराधना इसीलिए की गई क्योंकि यही तत्व हमारे जीवन और ऊर्जा के शाश्वत स्रोत हैं।आज वही प्राचीन दृष्टि आधुनिक विज्ञान के साथ मिलकर अक्षय ऊर्जा के रूप में हमारे सामने खड़ी है।सौर ऊर्जा,पवन ऊर्जा,जलविद्युत और बायोमास,ये सभी न केवल असीमित हैं,बल्कि पर्यावरण को हानि पहुँचाए बिना ऊर्जा का सतत प्रवाह सुनिश्चित करते हैं। आज विश्व के सामने सबसे बड़ी चुनौती केवल जलवायु परिवर्तन नहीं,बल्कि वह अंधा उपभोग और स्वार्थ है जिसने वनों को काटा,नदियों को प्रदूषित किया और वायुमंडल को जहर से भर दिया।औद्योगिक क्रांति से लेकर अब तक हमने जितना प्राकृतिक ईंधन जलाया है,उसने वातावरण में इतना कार्बन और विषैली ग...

यूपी के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने दी ब्रह्मलीन स्वामी राजेंद्रानन्द श्रद्धांजलि

हरिद्वार। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने विश्नोई आश्रम भीमगोड़ा पहुंचकर आश्रम के ब्रह्मलीन महंत स्वामी राजेंद्रानन्द महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित।कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने ब्रह्मलीन महंत स्वामी राजेंद्रानंद महाराज के उत्तराधिकारी स्वामी प्रणवानंद महाराज सें भेंट कर संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि महंत स्वामी राजेंद्रानन्द महाराज का समूचा जीवन देश ओर सनातन को समर्पित रहा। उन्होंने युवाओं को नशा से दूर रहने और शिक्षा ग्रहण की प्रेरणा दी। उत्तर प्रदेश में जन्मे ब्रह्मलीन महंत स्वामी राजेंद्रानन्द महाराज ने विश्नोई समाज को शिखर तक पहुंचाया और उत्तर प्रदेश का नाम पूरे देश में रोशन किया।उनके असमय ब्रह्मलीन होने से देश,समाज ओर सनातन संस्कृति को बड़ी क्षति हुई है।ऐसे संत दुर्लभ हैं।जो गौ,गंगा,गीता,देश ओर समाज के लिए कार्य करते है। महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने भी ब्रह्मलीन स्वामी राजेंद्रानंद महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की।स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि ब्रह्मलीन स्वामी राजेंद्रानंद महाराज दिव्य संत थे। गौ सेवा म...

सुभाष नगर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने ली शपथ

प्रशासनिक अधिकारियांें के साथ संवाद का आयोजन भी किया हरिद्वार। सुभाषनगर विंध्यवासिनी बैंक्विट हॉल में गैर राजनीतिक व्यापार मंडल सुभाष नगर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें सुभाष नगर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने सामूहिक शपथ ग्रहण किया। सुभाष नगर व्यापार मंडल में व्यापार और वाणिज्य का प्रचार एवं प्रसार पूर्ण पारदर्शिता,ईमानदारी,सत्य निष्ठा से करने का संकल्प लिया। व्यापार मंडल की संरक्षक राखी सजवाण ने कहा कि जैसे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी वोकल फॉर लोकल की बात करते हैं।इसी तरह हम सब व्यापारी भी परस्पर पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से एक दूसरे के व्यापार व अपने निकटतम व्यापारी की दुकान से सामान खरीदेंगे।रवि कुमार और विकास सेठिया ने कहा कि हम सब मिलकर सरकार द्वारा व्यापार और वाणिज्य के लिए चलाई जा रही योजनाओ के प्रति जागरूक कर मुद्रा लोन और एमएसएमई योजनाओं से अधिक से अधिक व्यापारियों को जोड़ेंगे।मुख्य अतिथि एडीएम प्रशासन पीआर चौहान ने व्यापारियों से संवाद करते हुए आवाहन किया कि सभी व्यापारी पूर्ण दस्ताव...

व्यापारियों ने दिए कुंभ मेला अधिकारी को सुझाव

हरिद्वार। सीसीआर में कुंभ मेला अधिकारी द्वारा आयोजित बैठक के दौरान सुझाव सौंपते हुए महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी एवं प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने जनहित में कई योजनाओं को शामिल करने एवं अव्यवस्थाएं दूर करने के लिए ज्ञापन सौंपा।महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने शहर में वाई फाई केबल सहित अन्य तारो के मकड़जाल को कुंभ मेला से पूर्व हटाने की मांग रखी।साथ ही हिल बाईपास की समुचित व्यवस्था और इसे खोलने की मांग भी की।निशुल्क सुलभ शौचालय,पार्किंग,पानी के स्थाई प्याऊ,डिवाइडरों पर हैरिटेज पोल,आवारा पशुओं की रोकथाम,भिखारी मुक्त हरकी पैड़ी,असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई के लिए सत्यापन अभियान, खड़खड़ी सुखी नदी रपटे पर बरसती पानी से सुरक्षात्मक प्रभावी कदम उठाए जाने,भीमगोड़ा कुंड का सौंदर्यकरण आदि सुझाव भी रखे।संजय त्रिवाल ने मनसा देवी मंदिर जैसी भगदड़ की पुनरावृति रोकने के लिए मंदिरों पर विशेष व्यवस्थाएं एवं भीड़ नियंत्रण को अतिरिक्त टास्क फोर्स का गठन सहित निकासी,प्रवेश द्वारों की संख्या बढ़ाए जाने,भूमिगत विद्युत पोल की मरम्मत कर उन्हें सड़को के ...

यातायात पुलिसकर्मियों ने छात्र-छात्राओं को दी नियमों की जानकारी

चंद्राचार्य चौक पर ट्रैफिक संचालन भी कराया हरिद्वार। यातायात पुलिस की ओर से अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल कनखल में यातायात जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में यातायात पुलिसकर्मियों छात्र छात्राओं को यातायात नियमों,ट्रैफिक साइन,ट्रैफिक सिग्नल,गुड सेमिरिटन स्कीम आदि के संबंध में जानकारी देने के साथ दुपहिया वाहन चलाने के दौरान हमेशा हेलमेट पहनने,ट्रिपल राइडिंग ना करने,मोबाइल फोन का प्रयोग ना करने,शराब पीकर वाहन न चलाने के संबंध में जागरुक किया गया। छात्रों को सड़क दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों की गोल्डन आवर के भीतर मदद करने के लिए प्रोत्साहित करने के पश्चात टीम द्वारा छात्र छात्राओं को रानीपुर मोड़ चद्राचार्य चौक पर लाकर सुरक्षा मानकों का ध्यान रखते हुए चौक पर कुछ समय के लिए ट्रैफिक संचालन की जिम्मेदारी भी दी गई। नए अनुभव से गदगद छात्र-छात्राओं ने ग्राउंड जीरो की कार्यवाही को लाभप्रद बताते हुए यातायात पुलिस कर्मियों का आभार जताया। यातायात नियमों का पालन करने और अपने परिजनों व परिचितों को भी प्रोत्साहित करने का वादा किया। 

रोटरी क्लब कनखल एवं ब्लड वालंटियर ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

हरिद्वार। रोटरी क्लब कनखल एवं ब्लड वालंटियर हरिद्वार द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सिडकुल स्थित होटल में आयोजित रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में रक्त वीरों ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं की हौसला अफजाई करते हुए रोटरी क्लब अध्यक्ष हरपाल सिंह एवं सचिव राजीव अरोड़ा ने कहा कि रक्तदान अमूल्य है।रक्तदान कर आप किसी अनजान व्यक्ति का जीवन बचाने में योगदान करते हैं।उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है,बल्कि शरीर में नए रक्त का संचार होने से कई रोग दूर होते हैं।आपातकालीन स्थिति में किसी को भी रक्त की आवश्यकता हो सकती है। इसलिए रक्तदान के प्रति लोगों को जागरुक करना चाहिए।चेयरमैन डा.विशाल गर्ग ने बताया कि रक्तदान के प्रति समाज में जो भ्रांतियां थी,वह दूर हो रही हैं और बड़ी संख्या में लोग रक्तदान के लिए आगे आ रहे हैं।उन्होंने बताया कि शिविर 103 रक्त वीरों ने रक्तदान किया।इस दौरान गौरव शर्मा,प्रदीप अग्रवाल,चेतन घई,आशीष सपरा,अशोक सपरा,मनोज सुबुद्धि, प्रदीप अग्रवाल,केशव जोशी,साहिल चावला,गौरव शर्मा,प्रवीण चावला,ज्योति,अक्षय अग्रवाल ,अनुभव गर्ग,सिम...

पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेस कार्यकताओं ने दी श्रद्धांजलि

हरिद्वार। पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा देवपुरा चौक स्थित पं.गोविंद वल्लभ पंत पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि राजीव गांधी संचार क्रांति के जनक के साथ ही आधुनिक भारत के निर्माता भी थे। पूर्व प्रदेश महासचिव वरुण बालियान और वरिष्ठ नेता सोम त्यागी ने कहा कि आज राजीव गांधी की जयंती पर हम यह संकल्प लें कि उनके दिखाए मार्ग पर चलकर देश को मजबूत बनाने का काम करेंगे। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी और पूर्व पार्षद राजीव भार्गव ने कहा कि राजीव गांधी ने युवाओं को सशक्त बनाने के लिए 18वर्ष की आयु में वोट का अधिकार दिया। महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता जोशी और महानगर कांग्रेस महासचिव तरूण व्यास ने कहा कि राजीव गांधी ने जिस संचार क्रांति के माध्यम से देश के आधुनिकीकरण की नींव रखी आज उसी का फल है पूरे विश्व में भारत का नाम है। पार्षद हिमांशु गुप्ता और विवेक भूषण विक्की ने कहा कि राजीव गांधी ने 73,74...

दिल्ली से लक्सर पहुंचे तीन नाबालिगों को पुलिस ने परिजनों से मिलवाया

हरिद्वार। लावारिस घूमते मिले तीन नाबालिगों को लक्सर पुलिस ने परिजनों से मिलवा दिया। दिल्ली से लोकल ट्रेन में बैठकर तीनों नाबालिग लक्सर पहुंचे थे।मंगलवार को लक्सर कोतवाली के पुलिसकर्मियों को 8से 12वर्ष के 3नाबालिग बच्चे लावारिस हालत मे भटकते मिले। पुलिसकर्मियों ने बच्चों से पूछताछ कर उनके परिजनो के सम्बन्ध में जानकारी लेने की कोशिश की। लेकिन डरे सहमे होने के कारण बच्चे अपना पता स्पष्ट नही बता पा रहे थे। जिस पर पुलिसकर्मी तीनों को अपने साथ कोतवाली ले आए और खाना खिलाया।बच्चे जब कुछ सामान्य हुए तो पूछताछ करने का प्रयास किया गया। लेकिन बच्चो के पास उनके परिजनों व परिचितो के सम्पर्क नम्बर नही थे। जिस कारण पुलिस को परिजनों तक पहुचने में कडी मेहनत करनी पड़ी।कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने जानकारी जुटाकर बच्चों के परिजनों से संपर्क किया।जानकारी मिलने पर बच्चे लकसर कोतवाली पहुंचे।परिजनों ने बताया कि तीनों बच्चो में से 2 बच्चे सगे भाई व एक उनका दोस्त है,जो 18 अगस्त को दिल्ली से लोकल ट्रेन में बैठकर लक्सर पहुंचे गए थे।आवश्यक कार्रवाई के बाद पुलिस ने बच्चों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया। बच्चों को सकु...

नशीले कैप्सूल समेत तस्कर व मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार

हरिद्वार। कोतवाली लक्सर पुलिस ने नशीली दवाओं के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 480नशीले कैप्सूल भी बरामद की हैं। नशा तस्कर से पूछताछ के बाद पुलिस ने नशीली दवाएं तस्कर को उपलब्ध कराने वाले मेडिकल संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत लक्सर कोतवाली पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान बाइक सवार सालियर रूड़की निवासी नईम पुत्र सलीम की तलाशी ली तो उसके कब्जे से नशीले कैप्सूल बरामद हुए।पूछताछ में आरोपी नईम ने बताया कि कैप्सूल उसने पुहाना भगवानपुर में मेडिकल स्टोर संचालित करने वाले अदनान पुत्र अजरार निवासी माधोपुर थाना कोतवाली गंगनहर रूड़की से लिए हैं। इसके बाद पुलिस ने अदनान को भी गिरफ्तार कर लिया।दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।पुलिस टीम में एसआई कर्मवीर सिंह,एसआई हरीश गैरोला,हेडकांस्टेबल रियाज अली,पंचम प्रकाश,शूरवीर तोमर, कांस्टेबल रविन्द्र सिंह शामिल रहे। 

ज़िलाधिकारी एंव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया कलियर मेला क्षेत्र का निरीक्षण

अधीनस्थ अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश हरिद्वार। आगामी उर्स मेला पिरान कलियर को सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने पिरान कलियर क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान कलियर थाने की प्रस्तावित भूमि का अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भौतिक निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मेला क्षेत्र की व्यवस्थाओं का जायज़ा लेते हुए पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।विशेष रूप से यातायात व्यवस्था,सुरक्षा,भीड़ प्रबंधन,साफ-सफाई,पेयजल आपूर्ति,प्रकाश व्यवस्था एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारियों की समीक्षा की गई।अधिकारियों ने यह भी निर्देश दिए कि मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाए तथा सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखी जाए।निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की, क्षेत्राधिकारी रुड़की, थानाध्यक्ष कलियर के साथ साथ पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी शामिल हुए।

मां के गुजरने से परेशान बच्ची पिता से नाराज हो दिल्ली से ट्रेन के जरिये पहुंची हरिद्वार

बालिका को दिया गया संरक्षण, की जा रही परिजनों की तलाश हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध महिला/पुरुष चैकिंग के दौरान हरिद्वार सिटी क्षेत्र से एक बालिका को रेस्क्यू किया गया। 15वर्षिय बच्ची गुमसुम,मायूस,परेशान अवस्था में अकेले गंगा घाट के किनारे बैठी थी। शुरुआती पूछताछ में गोलमोल जवाब देने के बाद बच्ची ने बताया कि उसकी माता का पहले ही स्वर्गवास हो चुका है और वह अपने पिता के साथ रहती है। पिता से नाराज होकर वह बिना किसी को बताए रेल के माध्यम से दिल्ली से हरिद्वार आ गई थी। बालिका की मानसिक स्थिति व सुरक्षा के दृष्टिगत उसे तत्काल रेस्क्यू कर चिकित्सा परीक्षण हेतु ले जाया गया। तदोपरांत उपरांत बाल कल्याण समिति हरिद्वार के समक्ष प्रस्तुत कर उचित काउंसलिंग/विधिक कार्यवाही उपरांत बालिका को संरक्षण दिलवाया गया। बालिका के परिजनों की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम में अपर उपवनिरीव देवेंद्र कुमार,कास्टेबल राकेश कुमार,विनीता सेमवाल,दीपक चन्द तथा महिला सिपाही शशिबाला शामिल रही।

स्वर्गीय राजीव गांधी संचार क्रांति के जनक -डॉ संतोष चौहान

हरिद्वार। जिला महिला कांग्रेस के द्वारा नेहरू युवा केंद्र में भारत के पूर्व प्रधान मंत्री स्व.राजीव गाँधी जी की जयंती के मौके पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें आधुनिक भारत का निर्माता बताया। इस अवसर पर महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष डॉ.संतोष चौहान ने स्वर्गीय राजीव गांधी के विचारों से उपस्थित महिलाओं को अवगत कराया और बताया कि वह संचार क्रांति के जनक थे और उन्होंने ही 18 वर्ष की आयु के युवक युवतियों को वोट देने का अधिकार दिया। महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष अंजू मिश्रा एवं शशी झा ने राजीव गांधी को युवाओं का आदर्श बताया। पूर्व महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अंजू द्विवेदी रचना शर्मा ने स्वर्गीय राजीव गांधी को आधुनिक भारत का निर्माता बताया। गोष्ठी में मुख्य रूप से जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अंजू मिश्रा शशी झा,महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष अंजू द्विवेदी,ग्रेस कश्यप, रचना शर्मा,विजया जोशी सरिता शर्मा,नालनि दीक्षित,सोनिया,सुमन,रोशनी सुशील यादव, ममता, शकुंतला जयमाला ,जयश्री,वीरा देवी,नीना,ज्योति आदि मौजूद रही। 

मुख्य विकास अधिकारी ने किया वन स्टॉप और कामकाजी महिला सेंटर का औचक निरीक्षण,

खामियां मिलने पर जताई नाराजगी,एमटीएस को तत्काल हटाने के निर्देश हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) श्रीमती आकांक्षा कोण्डे ने हरिद्वार के वन स्टॉप सेंटर और कामकाजी महिला छात्रावास का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान,सीडीओ ने वन स्टॉप सेंटर में आने वाले मामलों और उनके निपटारे की पूरी जानकारी ली।सेंटर की साफ-सफाई की खराब स्थिति पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई और कार्य में लापरवाही बरतने वाले एमटीएस (मल्टी-टास्किंग स्टाफ) को तत्काल प्रभाव से सेवा से हटाने के निर्देश दिए।इसके अलावा,उन्होंने केंद्र प्रशासिका को सभी उपलब्ध सामानों की सूची प्रस्तुत करने और कंप्यूटर का उचित रखरखाव कर रिपोर्ट को ऑनलाइन दर्ज करने के निर्देश दिए।उन्होंने हाल ही में आए पीड़ितों की संख्या की भी जानकारी ली।सीडीओ ने कामकाजी महिला छात्रावास का भी निरीक्षण किया।उन्होंने छात्रावास के निर्माण और रखरखाव की जानकारी ली और इसे सही तरीके से संचालित करने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी को एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि छात्रा...

टिहरी डैम से 1000क्यूमैक्स पानी छोड़ा जायेगा,जिलाधिकारी ने दिए सर्तकता के निर्देश

हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अवगत कराया है कि वर्तमान में टिहरी जलाशय में जल अंतप्रवाह अत्यधिक बना हुआ है,जिसके कारण जलाशय का स्तर लगातार निर्धारित दर के सापेक्ष तेजी से बढ़ रहा है। टी.एच.डी.सी. द्वारा टिहरी जलाशय के जलस्तर को कम किये जाने हेतु 20 अगस्त को सायं 4ः30बजे टिहरी कॉम्पलेक्स से 1000क्यूमैक्स पानी छोड़ा जाना है,जिससे गंगा में जलस्तर में 30से.मी.तक बढ़ने की आशंका व्यक्त की गयी है।उन्होंने जल स्तर बढ़ने की आशंका को ध्यान में रखते हुए जनता से नदी किनारे न जाने एवम् निर्धारित स्थानों पर ही सुरक्षात्मक तरीके से स्नान करने की अपील की। उन्होंने आईआरएस से जुड़े सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए।

ग्राम स्वस्थ पोषण दिवस को प्रभावी बनाने को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने दिए निर्देश

हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास विभाग,महिला बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस को प्रभावी बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।सचिव ग्राम्य विकास ,सचिव स्वास्थ्य और सचिव महिला बाल विकास के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी दिशा निर्देशों के अनुसार, पारिवारिक पोषण और स्वास्थ्य कार्य कार्यक्रम को तीनों विभाग मिलकर एक एकीकृत कार्ययोजना बनाकर संचालित करेंगे।मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग उन ग्रामीण क्षेत्रों की सूची खंड विकास स्तर पर साझा करे,जहां अभी भी कुपोषण और घर पर प्रसव हो रहे हैं।उन्होंने कहा कि एक कार्ययोजना बनाकर असुरक्षित घरेलू प्रसव को शून्य करना है।इसके साथ ही,गर्भवती महिलाओं,धात्री माताओं और किशोरियों को मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि महिला स्वयं सहायता समूह,ग्राम संगठन और क्लस्टरस्तरीय फेडरेशन की शत-प्रतिशत भागीदारी हो।बैठक में पोषण,स्वास्थ्य,स्वच्छता,स्वच्छ पेयजल और हैंड वाश के महत्व के बारे में जानकारी देने का नि...

सच्चाई का मार्ग संघर्षपूर्ण व लम्बा हो सकता है ,लेकिन जीत निश्चित होगी

हरिद्वार।विभिन्न मांगो को लेकर गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में कर्मचारियों द्वारा जारी अनिश्चितकालीन धरना/असहयोग आन्दोलन लगातार 45वें दिन भी जारी रहा। धरने को संबोधित करते हुए शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज व महामंत्री नरेन्द्र मलिक ने कहा कि सच्चाई का मार्ग संघर्षपूर्ण व लम्बा हो सकता है,परन्तु अन्त में जीत सच्चाई की ही होती है। हम सभी कर्मचारी समविश्वविद्यालय को बचाने व भारत सरकार के द्वारा बनाए गए नियम जो अन्य विश्वविद्यालयों में लागू है उन्हें गुरुकुल कांगड़ी में लागू कराने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं।इतिहास गवाह है कि जीत हमेशा सच्चाई की हुई है। हम इस लड़ाई में अपनी पूरजोर ताकत के साथ संघर्ष कर रहे हैं।वहीं दूसरी तरफ प्रायोजित संस्थाओं द्वारा षडयंत्र के तहत समविश्वविद्यालय के प्रशासनिक पदों पर बैठाए गए लोगों द्वारा आंदोलनरत कर्मचारियों को प्रलोभन देने व धमकाने के प्रयास लगातार किए जा रहे है। इनसे कर्मचारी ड़रने वाले नहीं है।उन्होंने कहा कि समविश्वविद्यालय हित में यूनियन द्वारा इस अधिकारियों द्वारा किए जा रहे अनाधिकृत कार्यों के विरोध में असहयोग आंदोलन किया हुआ है...

सुन्दर व फ्रेण्डली माहौल से बच्चों में ज्ञान,आत्म विश्वास व अच्छे संस्कारों में वृद्धि होगी- डीएम

प्राथमिक स्कूल में सीएसआर मद से किये गये कार्यो का डीएम,एसएसपी ने किया लोकापर्ण हरिद्वार। फोरेस केम.प्रा.लि.द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय तथा आंगनबाड़ी केन्द्र अलीपुर में सीएसआर मद से किये गये कार्यों का जिलाधिकारी मयूर दीक्षित,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल,कम्पनी के एमडी विकास गर्ग,डायरेक्टर सोनिया गर्ग ने संयुक्त रूप से लोकार्पण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि विद्यार्थियों की शिक्षा व्यवस्था को उच्च पायदान पर रखते हुए प्राथमिकता दी जा रही है।उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए विद्यालय सुन्दर व फ्रेण्डली माहौल मिलेगा तो निश्चित ही बच्चों की उपस्थित बढ़ेगी,जिससे बच्चों में ज्ञान और समझ,आत्म विश्वास व अच्छे संस्कारों में वृद्धि होगी,बच्चों का व्यक्तित्व विकास होगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से क्षेत्रीय जनता का ध्यान विद्यालय की ओर आकर्षित होगा,जिससे अभिभावकों व क्षेत्रीय जनता में भी विद्यालय के पठन-पाठन एवं विभिन्न गतिविधियों को जानने की जिज्ञासा उत्पन्न होगी। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अभिभावक विद्यालयों को नियमित भ्रमण करें और अभिभावक संघ क...

नायक वे होते हैं,जो संकट में भोजन,जल और आशा लेकर पहुँचते हैं-स्वामी चिदानंद

ऋषिकेश। आज पूरी दुनिया विश्व मानवता दिवस मना रहा है।यह दिन हमें उन महानायकों की याद दिलाता है,जो संकट के समय अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों की मदद करते हैं। यह दिन एक स्मृति है,एक आह्वान है,करुणा के साथ जीने का,सेवा को अपनाने का और एकता को धर्म बनाने का।भारतीय सनातन संस्कृति का मूल मंत्र है“वसुधैव कुटुम्बकम”।जब दुनिया हिंसा,युद्ध और जलवायु संकट से जूझ रही है,तब यह मंत्र पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक है और हमें याद दिलाता है कि धरती एक परिवार है और मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है।करुणा,सेवा और एकता,ये केवल तीन शब्द नहीं बल्कि आदर्श हैं और मानवता का आधार हैं। करुणा हमें सिखाती है कि दूसरों का दुख देखकर संवेदना से भर उठें और उनकी पीड़ा को अपना समझें।सेवा हमें यह मार्ग दिखाती है कि केवल शब्दों से नहीं,बल्कि कर्मों से समाज का सहारा बनें और एकता हमें यह संदेश देती है कि सीमाओं,भाषाओं और धर्मों से परे जाकर एक साझा परिवार की तरह जिएँ।असली परिवर्तन तभी संभव है जब वैश्विक सहयोग और स्थानीय नेतृत्व एक साथ कदम मिलाएँ।यदि केवल बड़े अंतरराष्ट्रीय संगठन ही प्रयास करें और जमीनी स्तर पर समुदाय भागीदार न बनें,तो...

झबरेड़ा विधानसभा में होंगे विकास के नये आयाम स्थापित- देशराज कर्णवाल

हरिद्वार। पूर्व विधायक राज्यमंत्री देशराज कर्णवाल की पहल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने झबरेड़ा विधानसभा के पांच अम्बेडकर पार्कों के सौन्दर्यकरण हेतु आदेश प्रदान किये हैं। इस संदर्भ में जानकारी देेते हुए पूर्व विधायक राज्यमंत्री देशराज कर्णवाल ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं कि जिन्होंने बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी के नाम पर पंच तीर्थ स्थान बनाकर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी को सच्ची श्रद्धाजंलि अर्पित की। वहीं प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मेरे प्रस्ताव पर बाबा साहेब अम्बेडकर जी के नाम पर नन्हेडाअनन्तपुर, तांसीपुर, ढस्का, सलियर एवं गांव शेरपुर खेलमऊ में बाबा साहेब अम्बेडकर पार्कों में सौन्दर्यकरण करने का निर्णय लेकर मोदी जी के पदचिन्हों पर चलने को साकार रूप प्रदान किया है, वहीं दलित सम्मान व स्वाभिमान को बढ़ाने की दिशा में कदम उठाया है।इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस पुनीत कार्य में पूर्व कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानन्द का भी सहयोग करने पर ध...

आयुर्वेद हमारी परंपरा और हमारे ऋषि-मुनियों का ज्ञान- आचार्य बालकृष्ण

 इम्यूनोग्रिट करेगा अजरता-अमरता के वरदान को सिद्ध हरिद्वार। पतंजलि के वैज्ञानिकों ने पुनःसिद्ध कर दिया है कि हमारे पौराणिक ग्रंथों में वर्णित अष्टवर्ग जड़ी-बूटियों के द्वारा प्राप्त अजरतादृअमरता का वरदान मात्र मिथ्या नहीं हैं,इसमें सत्यता भी निहित है।पतंजलि के वैज्ञानिकों ने अष्टवर्ग एवं अन्य प्राकृतिक जड़ी-बूटियों से निर्मित औषधि इम्यूनोग्रिट पर किए गए शोध के द्वारा सिद्ध कर दिया है कि इस औषधि के द्वारा असमय आने वाले बुढ़ापे को प्रभावी रूप से धीमा किया जा सकता है। आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि तनाव,चिंता,प्रदूषण और गलत जीवनशैली हमें असमय बुढ़ापे की ओर ले जा रही है।आजकल 35-40वर्ष की आयु में चेहरे पर झुर्रियां,माथे पर लकीरे होना आम बात हो गई है।एलोपैथिक चिकित्सा और महंगे-महंगे इंजेक्शन द्वारा लोग इस समस्या का अस्थाई समाधान खोजने में लगे हैं। परन्तु इस समस्या का हल भी हमारे पौराणिक ग्रंथों में ही निहित है,हमने अष्टवर्ग जड़ी-बूटियों को वर्तमान युग के अनुरूप,वैज्ञानिक प्रमाणिकता के साथ इम्युनोग्रिट के रूप में प्रस्तुत किया है।आयुर्वेद के अनुसार अष्टवर्ग जड़ी-बूटियां बलवर्धक,रोग प्रतिरोधक क्षमता ...