Skip to main content

Posts

Showing posts with the label +

पत्रकार रोहित सिखौला की माता के निधन पर पत्रकारों में शोक की लहर

 कनखल श्मशान घाट पर बड़ी संख्या में लोगों ने दी अन्तिम विदाई हरिद्वार। जनपद के वरिष्ठ पत्रकार रोहित सिखौला की दिवंगत माता श्रीमति सविता देवी सिखौला का अन्तिम संस्कार पूरे सम्मान के साथ कनखल श्मशान घाट पर कर दिया गया। मुखाग्नि उनके पुत्र रोहित सिखौला ने दी। अन्तिम संस्कार में जिला प्रशासन से मनीष कुमार सिंह, कनखल थानाध्यक्ष भावना कैंथोला,जिला सूचना कार्यालय से अभिषेक, के अलावा वरिष्ठ पत्रकार कौशल सिखौला,सुनील दत्त पाण्डे,प्रेस क्लब अध्यक्ष अमित शर्मा, राहुल वर्मा, धमेंन्द्र चौधरी, दीपक नौटियाल,नरेश दीवान शैली,अमित गुप्ता ने श्रद्धांजलि अर्पित की। ज्ञात रहे कि श्रीमती सविता सिखौला का गत दिवस हद्याघात से आकस्मिक निधन हो गया था। अन्तिम संस्कार के मौके पर बड़ी संख्या में पत्रकारों,तीर्थपुरोहितों,राजनीतिज्ञों के अलावा कई गणमान्य लोंगों सहित बड़ी संख्या में पुरोहित समाज व श्री गंगा सभा के पदाधिकारी शामिल रहे। वही दूसरी ओर वरिष्ठ पत्रकार रोहित सिखौला की माता श्रीमती सविता देवी सिखौला के आकस्मिक निधन पर जिला प्रैस क्लब हरिद्वार रजि.ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

सिस्टोबाल टीम में चुने गए उत्तराखंड के तीन खिलाड़ी

 राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे खिलाड़ी-सुखदेव सिंह नामधारी हरिद्वार। मलेशिया की राजधानी कुआलमंपुर में आयोजित की जा रही इंडो मलेशिया इंटरनेशनल सिस्टोबाल चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में उत्तराखंड के तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है। सिस्टोबाल एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड के चेयरमैन सुखदेव सिंह नामधारी, प्रदेश अध्यक्ष पूनम भगत ने सभी खिलाड़ियों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया और शुभकामनाएं दी। सिस्टोबाल एसोसिएशन आफ उत्तराखण्ड के चेयरमैन सुखदेव सिंह नामधारी ने टीम में चुने गए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि मलेशिया में 15 से 21 मई तक आयोजित की जा रही सिस्टोबाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने वाली भारत की टीम में उत्तराखण्ड के तीन खिलाड़ियों पुरूष वर्ग में शशीकांत, महिला वर्ग में ईवा डोगरा और अनन्या रावत का चयन हुआ है। टीम में चुने गए उत्तराखंड के तीनों खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने बताया कि सिस्टोबाल अर्जेटीना का परंपरागत खेल है। जो कि भारत में भी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। युवा पीढ़ी को नशे आदि से बचाने के लिए खेलों को बढ़ावा दिया जाना जरूरी है। सरका

जहां संत निवास करते हैं वह स्थान तीर्थ के समान पवित्र हो जाता है-श्रीमहंत रविंद्रपुरी

संत महापुरूषों के सानिध्य में संपन्न हुआ अखण्ड दयाधाम का भूमि पूजन  हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि हरिद्वार कलयुग का प्रधान तीर्थ है। जहां संत निवास करते हैं। वह स्थान तीर्थ के सम्मान के पवित्र हो जाता है। सप्तऋषियों की भूमि पर बन रहा अखण्ड दयाधाम धर्म और सेवा का प्रमुख केंद्र बनेगा। इसके लिए गोयल परिवार बधाई और साधुवाद का पात्र है। सप्तसरोवर मार्ग स्थित अखण्ड दयाधाम के भूमि पूजन और श्रीमद्भागवत कथा के विश्राम अवसर पर आयोजित संत सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि स्वामी भास्करानंद महाराज विद्वान संत है। हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को आश्रम में आश्रय के साथ स्वामी भास्करानंद महाराज के सानिध्य में धर्म और अध्यात्म के संबंध में मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विश्वात्मानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि परमार्थ के लिए जीने वाले संतों का अपना कुछ नहीं होता। भक्तों के सहयोग से संत आश्रम का निर्माण समाज के लिए करते है

एनयूजे ने विद्यालयों में किया कला प्रतियोगिता का आयोजन

  हरिद्वार। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स द्वारा विद्यार्थियों के बौद्धिक एवं प्रतिभा विकास की दृष्टि से जनपद के विभिन्न विद्यालयों में कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सैकड़ों विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा के रंग उकेरे। प्राइमरी से इंटरमीडिएट तक की विभिन्न कक्षाओं और आयुवर्ग के विद्यार्थियों के लिए एनयूजे की और से जनपद के श्यामपुर स्थित राजकीय इंटर कालेज, आदर्श इंटर कालेज, सनवेल मोंटेसरी पब्लिक स्कूल मॉडल कालोनी,राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुभाषनगर आदि में आयोजित कला प्रतियोगिताओं में सैकड़ों विद्यार्थियों ने चित्रों के माध्यम से जल, वायु और ध्वनि प्रदूषण से दूषित हो रहे पर्यावरण की ओर लोगों का ध्यान आकृष्ट करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। धूम्रपान से स्वास्थ्य पर पढ़ने वाले दुष्प्रभाव और प्रदूषण से समुद्री जीवों पर मंडराते खतरों के प्रति भी विद्यार्थियों ने सुन्दर चित्र बनाये।कला प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कालेज श्यामपुर की कक्षा दस की छात्रा कु. नन्दिनी ने प्रथम, कु.गीतिका उनियाल ने द्वितीय तथा कक्षा नौ की सलोनी नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की कक

चोरी की घटना को अंजाम दे रहे दो गिरफ्तार आरोपियों में एक जिला बदर भी शामिल

  हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने गाड़ियों के पार्टस के गोदाम में चोरी कर रहे दो व्यक्त्यिों को मौक पर दबोच लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक आरोपी को हाल ही में एक महीने के लिए जिला बदर किया गया था। आरोपियों के कब्जे से गाड़ी के स्पेयर पार्टस बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार सलेमपुर महदूद स्थित गाड़ियों के स्पेयर पार्टस के गोदाम में चोरी की घटना को अंजाम दिए जाने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मौके से गोविंदपुर दादूपुर निवासी सरफराज पुत्र रिजवान व साहिल पुत्र खुर्शीद को दबोच लिया। आरोपियों के कब्जे से एक प्लास्टिक के कट्टे में बुलेरो के 25 किलोग्राम स्पेयर पार्टस बरामद हुए। गिरफ्तार किए गए आरोपी साहिल को हाल ही में जिलाधिकारी के आदेश पर एक माह के लिए जिला बदर किया गया था। आदेश का उल्लंघन करने पर उसके खिलाफ गंुडा अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई मनोज नौटियाल, कांस्टेबल अजय व करम शामिल रहे। 

ऑल इंडिया जिमनास्टिक नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन शनिवार से

 हरिद्वार। दो दिवसीय ऑल इंडिया जिमनास्टिक नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन शनिवार 27 अप्रैल से शिवडेल स्कूल भेल सेक्टर-1 के स्पोर्टस ग्राउंड पर किया जाएगा। प्रतियोगिता का समापन 28अप्रैल को होगा। दो दिवसीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड,यूपी,दिल्ली,हरियाणा सहित कई राज्यों के खिलाड़ी भाग लेंगे। आर्यावर्त खेल महासंघ भारत की शाखा आर्यावर्त खेल महासंघ उत्तराखंड द्वारा देवभूमि जिमनास्टिक एसोसिएशन के तत्वावधान में 27 अप्रैल से 28 अप्रैल तक 7वीं ऑल इंडिया जिमनास्टिक नेशनल चैंंपियनशिप क आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम संयोजक रोहित केस्ले ने जानकारी देते हुए बताया कि संरक्षक स्वामी शरद पुरी महाराज के सानिध्य में 27अप्रैल को विजय सिंह चौहान एवं कुलदीप सिंह चौहान प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे। 28अप्रैल को मुजफ्ॅफरनगर के वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक गंभीर प्रतियोगिता का समापन करेंगे। उन्होंने कहा कि आर्यावर्त खेल महासंघ भारत के प्रबंधक अमर बिड़ला,अध्यक्ष केदार सिंह गारिया,पुनीत श्रीवास्तव,मीनाक्षी मेहता,प्रीति राठी प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहयोग कर रहे हैं। प्रतियोगिता में शुभम रोहेला, अरूण त्रिपाठी, मौहम्मद राजी,

भेलकर्मी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

 हरिद्वार। ज्वालापुर निवासी एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा आदि कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। ज्वालापुर पुलिस के अनुसार थाना रानीपुर से ज्वालापुर के मौहल्ला धीरवाली निवासी जनय चौहान पुत्र सत्यपाल चौहान को मृत अवस्था में भेल अस्पताल लाए जाने की सूचना पर अपर उप निरीक्षक अनिल कुमार को भेज अस्पताल भेजा गया। जानकारी करने पर पता चला कि मृतक भेलकर्मी था और उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। 

कालेज में किया संविधान में सामाजिक न्याय व डा.भीमराव अम्बेडकर का जीवन परिचय विषय पर गोष्ठी का आयोजन

 हरिद्वार। एमएमजेएन महाविद्यालय के आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा डा.अम्बेडकर के विचारों में सामाजिक न्याय की संकल्पना तथा संविधान में सामाजिक न्याय व डा.भीमराव अम्बेडकर का जीवन परिचय विषय गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि डा.भीमराव अम्बेडकर एक समाज सुधारक होने के साथ एक अधिवक्ता,अर्थशास्त्री,राजनीतिज्ञ और भारतीय संविधान के मुख्य निर्माताओं में से एक थे। उन्होंने आर्थिक एवं सामाजिक असमानता पैदा करने वाली सामाजिक व्यवस्था को खत्म करने की पुरजोर वकालत की। डा. अम्बेडकर का मानना था कि आर्थिक उत्थान के बिना कोई भी सामाजिक एवं राजनीतिक भागीदारी सम्भव नहीं होगी। मुख्य अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं आन्तरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ के प्रभारी डा.संजय कुमार माहेश्वरी ने कहा कि डा.अम्बेडकर द्वारा किये गयें कार्य आज शोध के लिए सबसे उपयुक्त हैं। वर्तमान समय में भारतीय अर्थव्यवस्था की सभी सामाजिक एवं आर्थिक समस्याओं जैसे गरीबी, बेरोजगारी, मंहगाई, पिछड़ापन आदि से सम्बन्धित गम्भीर विमर्श डा.अम्बेडकर के आर्थिक शोधों में देखा जा

ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर हरियाणा के यात्रीयों से ठगे छह हजार

 हरिद्वार। यात्रा सीजन शुरू होने के साथ ही यात्रियों से ठगी करने वाले गैंग भी सक्रिय हो गए हैं। हरिद्वार में एक धर्मशाला में ऑनलाइन कमरे बुक करने के नाम पर हरियाणा के यात्रियों से 6 हजार की ठगी का मामला सामने आया है। यात्रियों ने ऑनलाइन वेबसाइट पर जयपुरिया भवन धर्मशाला में चार कमरे बुक कराए थे। जिसके लिए उन्होंने पेमेंट ऑनलाइन कर दी थी। यात्रियों को हरिद्वार पहुंचने पर पता चला कि धर्मशाला की ओर से उनके लिए कोई बुकिंग नहीं की गई है। जिसके बाद उन्हें अपने साथ हुई ठगी का पता चला। हरिद्वार के एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। इस पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग अधिकृत वेबसाइट के जरिए ही बुकिंग करें। 

आर्य विरक्त वानप्रस्थ संन्यास आश्रम की नई कार्यकारिणी गठित

 हरिद्वार। आर्य विरक्त वानप्रस्थ संन्यास आश्रम की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए संस्था प्रधान आचार्य डा.रामकृष्ण शास्त्री ने बताया कि नवगठित कार्यकरिणी में मधुसूदन आर्य वरिष्ठ उपप्रधान,हरिनारायण शर्मा,विजय अग्रवाल व कामेन्द्र सिंह उपप्रधान,लतिका गोयल मंत्री,योगेश कुमार कंसल, जितन्द्री आर्य उप मंत्री, अनिल गोयल प्रकाश अग्रवाल कोषाध्यक्ष, सीता आर्य पुस्तकालयाध्यक्ष तथा रमेश चन्द गुप्ता,श्रीनिवास आर्य,प्रभात गुप्ता,साधुराम शर्मा,परशराम राजपूत,राजेन्द्र सिंह दहिया,नीलिमा भगत,शशि वर्णी, ऊषा गुप्ता,आभा गर्ग,कृष्णा दहिया को अंतरंग सदस्य मनोनीत किया गया है। आश्रम के मीडिया प्रभारी एवं वरिष्ठ उपप्रधान मधुसूदन आर्य ने बताया कि 21अप्रैल को आश्रम की वार्षिक साधारण सभा में संपन्न हुए चुनाव में आचार्य डा.रामकृष्ण शास्त्री संस्था के प्रधान निर्वाचित हुए थे। साधारण सभा द्वारा सर्वसम्मति से डा.रामकृष्ण शास्त्री को कार्यकारिणी के गठन का अधिकार दिया गया था। 

वनाग्नि पर प्रभावी नियंत्रण के लिए भी अलर्ट मोड पर रहें अधिकारी- मुख्यमंत्री

 मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में इस समय चारधाम यात्रा के साथ ही वनाग्नि को रोकना महत्वपूर्ण विषय है। उन्होंने कहा कि वनाग्नि की रोकथाम के लिए वन विभाग के अलावा अन्य विभाग भी अलर्ट मोड पर रहें। वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए सूचना तंत्र और मजबूत किया जाए। क्विक रिस्पांस टाईम कम से कम किया जाए। वनाग्नि पर प्रभावी रोक थाम के लिए स्थानीय स्तर पर लोगों का सहयोग लिया जाए। बैठक में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज,शहरी विकास मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल,श्रीबदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय,मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी,प्रमुख सचिव आर.के.सुधांशु,डीजीपी अभिनव कुमार,सचिव आर.मीनाक्षी सुंदरम,शैलेश बगोली,सचिन कुर्वे,डॉ.पंकज कुमार पाण्डेय,अरविन्द सिंह ह्यांकी,डॉ.रंजीत सिन्हा,डॉ.आर.राजेश कुमार,विशेष सचिव डॉ.पराग मधुकर धकाते,सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी एवं चारधाम यात्रा से जुड़े विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और वर्चुअल माध्यम से जनपद के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल,अपर जिलाधिकारी पी.एल.शाह,नगर आयुक्त वरूण चौधरी,मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चौधरी,सीएमओ डा.मनीष दत्त,डिप्टी कलेक्टर मनीष कुमार सिंह,पीडब्ल

चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाएं- मुख्यमंत्री

चारधाम यात्रा का स्थलीय निरीक्षण कर पुलिस और कानून व्यवस्थाओं का डीजीपी लेंगेजायजा  मुख्य सचिव प्रत्येक सप्ताह चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की करेंगी बैठक।  हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों की बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले यात्रा मार्गों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। चारधाम यात्रा से जुड़े सभी विभागों के सचिव यात्रा मार्गों का स्थलीय निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्य सचिव को निर्देश दिये कि चारधाम यात्रा की सभी तैयारियों को लेकर साप्ताहिक समीक्षा बैठक की जाए। चारधाम यात्रा में यातायात प्रबंधन और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए डीजीपी को भी चारधाम यात्रा से पूर्व स्थलीय निरीक्षण के निर्देश दिये हैं। बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए चारधाम यात्रा मार्ग पर जग्ह-जगह प्राईवेट हेल्थकेयर टेस्टिंग किट की व्यवस्था की जायेगी। चारधाम यात्रा मार्गों पर प्लास्टिक और कूड़ा प्रबंधन के लिए बेहतर व्यवस्थाएं की जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड की चारध

ईनामी बदमाश के मुठभेड़ में मारे जाने की होगी मजिस्ट्रेट जांच करेंगे एसडीएम भगवानपुर

 हरिद्वार। उप जिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार ने अवगत कराया है कि कार्यालय जिला मजिस्ट्रेट, हरिद्वार के कार्यालय आदेश 1340 दिनांक 16अप्रैल,जिसमें वर्णित है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ,हरिद्वार ने अपनी आख्या पत्राक वाचक एसएसपी 25 09.अप्रैल 2024 में उल्लेख किया कि थाना नानकमत्ता जिला उद्यमसिंहनगर में दिनांक 28.मार्च 2024 को पंजीकृत मु0अ0सं0 83, 2024 धारा 302.201.120बी34 भादवि में वांछित/इनामी की गिरफ्तारी के लिये एस0टी0एफ0 गढ़वाल व कुमांऊ की संयुक्त टीम द्वारा 9अप्रैल को चौकिंग के समय गागलहेडी चौक पर एक मोटर साईकिल स्पलेन्डर काले रंग,बिना नं0 की,जिस पर वो व्यक्ति सवार थे,उन पर शक होने के कारण पुलिस टीम द्वारा उनका पीछा किया तथा अन्य टीमो को चैकिंग के लिये सूचित किया। एसटीएफ व स्थानीय पुलिस टीमों द्वारा इमली रोड छंगामजरी रोड पर उक्त मोटर साईकिल सवारों को घेरने का प्रयास किया गया तो एक व्यक्ति अन्धेरे का फायदा उठाकर भाग गया व एक बदमाश द्वारा पुलिस पर लगातार फायर किये गये। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा में नियन्त्रित फायर किये,जिसमें बदमाश अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र सुरेन्द्र सिंह, निवासी ग्राम सिहौ

प्राचीन हनुमान मंदिर में किया भजन संध्या का आयोजन

 हरिद्वार। कुशावर्त घाट के निकट प्राचीन हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव जयंती के अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में कलाकारों द्वारा प्रस्तुत रामजी से मेरी राम राम कहियो हनुमान जी, जय सियाराम आदि भजनों पर श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे। भजन संध्या के उपरांत केक काटकर भगवान हनुमान का जन्मोत्सव मनाया गया और सभी को प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना तथा आरती की गयी। इस अवसर पर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए मंदिर के महंत रविपुरी महाराज ने कहा कि भगवान हनुमान सभी दुखों का हरण कर लेते हैं। पवन पुत्र हनुमान की आराधना करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। उनकी सूक्षम पूजा अर्चना से पुण्यफल की प्राप्ति होती है।

तीर्थ पुरोहितों द्वारा तैयार किए जाने वाले हस्तलिखित अभिलेखों की प्राचीन परंपरा पर आधारित है फिल्म ‘बही ट्रेसिंग माई एंसेस्टर्स’ रिलीज

  हरिद्वार। उत्तराखंड की संस्कृति,परंपरा व सभ्यता पर बनाई गई सात फिल्मों की सीरीज की आखिरी बहुप्रतीक्षित शार्ट फिल्म‘बही ट्रेसिंग माई एंसेस्टर्स’वर्चुअल भारत के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो गई है। रूरल इंडिया सपोर्टिंग ट्रस्ट के साथ भारतबाला द्वारा निर्देशित इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म में हरिद्वार के तीर्थ पुरोहितों द्वारा हस्तलिखित अभिलेखों को बनाए रखने की एक 700 साल प्राचीन परंपरा पर प्रकाश डालती है। जिसने कई परिवारों को सैकड़ों साल पुराने बही के माध्यम से अपने पैतृक मूल की खोज करने में सक्षम बनाया है। हस्तलिखित बही को बनाए रखना उन उल्लेखनीय प्रथाओं में से एक है जो तकनीकी प्रगति और डिजिटलीकरण के बावजूद हरिद्वार में बची हुई है। बही जन्म,मृत्यु और वंशावली को सावधानी पूर्वक दर्ज करती हैं, जो अतीत और वर्तमान के बीच एक पुल के रूप में कार्य करती हैं। पूर्वजों के अंगूठे के निशान और हस्ताक्षर इन अभिलेखो को प्रामाणिकता प्रदान करते हैं। बही पंडितों के एक संप्रदाय द्वारा बनायी और संरक्षित की जाती है। जिन्हें तीर्थ पुरोहित कहा जाता है। जो अपने जजमानों को उनके पूर्वजों की याद में अनुष्ठान करने में मार्गदर

कल्पवृक्ष के समान है श्रीमद्भावगत कथा-स्वामी भास्करानंद

 हरिद्वार। महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी भास्कारानंद महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा कल्पवृक्ष के समान है। कथा के श्रवण और मनन से सभी इच्छाओं को पूरा किया जा सकता है। सप्तसरोवर मार्ग स्थित अखण्ड दयाधाम में गोयल पारमार्थिक ट्रस्ट इंदौर की और से आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन श्रद्धालु भक्तों को भगवान श्रीकृष्ण की महारास लीला का वर्णन करते हुए स्वामी भास्करानंद ने बताया कि रास जीव के शिव से मिलन की कथा है। भगवान की महारास लीला इतनी दिव्य है कि स्वयं भोलेनाथ उनके बाल रूप के दर्शन करने के लिए गोकुल पहुंच गए। महारास में पांच अध्याय हैं। उनमें गाये जाने वाले पंच गीत, भागवत के पंच प्राण हैं,जो भी ठाकुरजी के इन पांच गीतों को भाव से गाता है। वह भव सागर से पार हो जाता है। उसे वृंदावन की भक्ति सहज प्राप्त हो जाती हैं। भगवान श्रीकृष्ण के विवाह का प्रसंग को सुनाते हुए स्वामी भास्करानंद ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण का प्रथम विवाह रुक्मणि के साथ संपन्न हुआ। रुक्मणि स्वयं साक्षात लक्ष्मी है और वह नारायण से दूर रह ही नही सकती। यदि जीव अपने धन अर्थात लक्ष्मी को भगवान के काम में लगाए और लक्ष्मी नारायण

निरंकारी मिशन ने किया मानव एकता दिवस एवं रक्तदान शिविर का आयोजन

  हरिद्वार। निरंकार प्रभु ने हमें जो मानव जीवन दिया है। इसका प्रत्येक पल मानवता के प्रति समर्पित हो सके। परोपकार का ऐसा सुंदर भाव जब हमारे हृदय में उत्पन्न हो जाता है तब वास्तविक रूप में समूची मानवता हमें अपनी प्रतीत होने लगती है। फिर सबके भले की कामना ही हमारे जीवन का लक्ष्य बन जाता है। उक्त उद्गार सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज ने शाहपुर शीतला खेड़ा में आयोजित ‘मानव एकता दिवस’ के अवसर पर श्रद्धालु भक्तों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। माता सुदीक्षा महाराज ने कहा कि मानव एकता दिवस बाबा गुरबचन सिंह की मानवता के प्रति की गयी उनकी सच्ची सेवाओ को समर्पित है। जिससे निरंकारी जगत का प्रत्येक भक्त प्रेरणा लेकर अपने जीवन का कल्याण कर रहा है। उन्होंने कहा कि सेवा का भाव सदैव निष्काम ही रहा है। ऐसी भावना जब हमारे मन में बस जाती है। तब हमारा जीवन वास्तव में मानवता के कल्याणार्थ समर्पित हो जाता है। हमारी सेवा भावना साकार एवं कर्म रूप में समस्त मानव परिवार के लिए वरदान बन जाती है। मानव एकता दिवस के अवसर पर संत निरंकारी मिशन की सामाजिक संस्था संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की और से रक्तदान शिविर का आ

गायत्री मंत्र की महिमा अपरंपार है-स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती

 हरिद्वार। श्रीगीता विज्ञान आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती महाराज ने कहा है कि गायत्री मंत्र की महिमा अपरंपार है। गायत्री मंत्र का उच्चारण करने से तन,मन और अंतःकरण पवित्र हो जाते हैं। राजा गार्डन स्थित श्रीहनुमत गौशाला में आयोजित श्रीगायत्री महायज्ञ की पूर्णाहुति पर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि गायत्री मंत्र किसी धर्म विशेष ही नहीं बल्कि संपूर्ण सृष्टि के लिए कल्याण कारक है। गायत्री मंत्र के साथ दी गई आहुति से विश्व कल्याण के लिए सकारात्मक वातावरण का सृजन होता है। दिल्ली,पंजाब,हरियाणा,गुजरात एवं उत्तर प्रदेश से आए श्रद्धालुओं के साथ ही बड़ी संख्या में पूर्णाहुति करने पहुंचे स्थानीय गणमान्य नागरिकों को भाग्यशाली बताते हुए उन्होंने कहा कि तीर्थ स्थल और गंगा तट पर गौशाला में किया गया गायत्री महायज्ञ निश्चित ही विश्व कल्याण के लिए उत्तम कारक बनेगा। अग्नि देवता और यज्ञ भगवान की महिमा का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि यज्ञ के सम्मुख संयुक्त रूप से लिया गया संकल्प कल्याणकारी होता है और जो दूसरों का कल्याण चाहते हैं भगव

चाकू समेत संदिग्ध दबोचा

 हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक संदिग्ध के चाकू समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार बीती रात चेकिंग अभियान के दौरान संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक व्यक्ति को रोककर तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम नीरज उर्फ डोला पुत्र सुरेश कुमार निवासी बाल्मीकि बस्ती ज्वालापुर बताया। चाकू बरामद होने पर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। 

चोरी की बाइक व नकदी समेत दो गिरफ्तार

  हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार लोधामंडी निवासी शाहबाज ने दुकान का ताला तोड़कर 25 हजार रूपए की नकदी,विभिन्न कंपनियों के कूपन व अन्य सामान चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। इसके अलावा अहबाबनगर निवासी गुलजार ने उसकी बाइक चोरी कर लिए जाने के संबंध मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर सहवाज उर्फ भैया पुत्र शहराज खान निवासी लोधा मंडी पीठ बाजार व शेरखान पुत्र लियाकत निवासी फकीरों वाली गली लोधा मंडी को सेक्टर-2 बैरियर से चोरी की गयी मोटरसाइकिल व नकदी के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि नशे की लत को पूरा करने के लिए वे चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार,रेल चौकी प्रभारी एसआई वीरेंद्र सिंह नेगी,एएसआई गंभीर तोमर,कांस्टेबल दीपक चौहान,अंकित कवि,अमित गौड़,कर्म सिंह शामिल रहे।