Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2019

भाजपा नेता के बेटे से 20लाख रूपये की मांग रंगदारी,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की

हरिद्वार। कनखल के भाजपा नेता कृष्ण मुरारी शर्मा के बेटे से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। अंजान नंबर से कॉल करने वाले शख्स ने अपना नाम गौरव बताया है। रकम न देने पर दोनों भाईयों को जान से मारने की धमकी दी गई है। इस मामले में कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर रंगदारी मांगने वाले की तलाश में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक भाजपा नेता कृष्ण मुरारी शर्मा के बेटे राहुल शर्मा का ट्रैवल्स का कारोबार है। राहुल के मोबाइल पर अंजान नंबर से एक कॉल मिली। बात करने वाले शख्स ने अपना नाम गौरव बताया और राहुल से 20 लाख रुपये की डिमांड की। रकम नहीं देने पर राहुल व उनके बड़े भाई दिनेश शर्मा को जान से मारने की धमकी भी दी गई। राहुल ने अपने परिजनों को यह जानकारी दी, जिससे परिवार को चिता हुई और उन्होंने कनखल थाने पहुंचकर लिखित तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अलावा सीआइयू भी मोबाइल नंबर के बारे में जानकारी जुटा रही है। परिवार की किसी से कोई रंजिश तो नहीं है, इस एंगल से भी पुलिस जांच कर रही है। कनखल थानाध्...

छात्रवृत्ति घोटाले में आरोपी विभाग के संयुक्त निर्देशक ने एसआईटी के सामने किया समर्पण,

हरिद्वार। बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में समाज कल्याण विभाग के सयुंक्त निदेशक गीताराम नौटियाल ने आखिरकार गुरुवार को एसआइटी के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने बीते शुक्रवार को आरोपित की गिरफ्तारी पर रोक संबंधी याचिका खारिज करते हुए सात दिन के भीतर सरेंडर करने के आदेश दिए थे।  लंबी पूछताछ के बाद शाम को एसआइटी ने आरोपित गीताराम नौटियाल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने कई राज उगले।हरिद्वार के एसपी क्राइम मंजूनाथ टीसी की अगुआई में एसआइटी देहरादून और हरिद्वार जनपद में करोड़ों के छात्रवृत्ति घोटाले की जांच कर रही है। घोटाले में समाज कल्याण विभाग के सयुंक्त निदेशक गीताराम नौटियाल की भूमिका पहले दिन से ही जांच की जद में थी।गिरफ्तारी पर रोक लगाने के संबंध में हाईकोर्ट से याचिका खारिज होने के बाद गीताराम नौटियाल ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया लेकिन राहत वहां भी नहीं मिली। बीते शुक्रवार को गिरफ्तारी पर रोक संबंधी याचिका पर खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाई थी। साथ ही एक सप्ताह के भीतर एसआइटी के सामने सरेंडर करने के आदेश दिए थे। गुरुवार की शाम गीताराम नौटिया...

डा.हरक सिंह रावत का जन्म दिवस पर बांटे तुलसी के पौधे

हरिद्वार। कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत के जन्म दिवस के अवसर पर कृषि उत्पादन मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता संजय चोपड़ा के नेतृत्व में चंडी घाट मार्ग स्थित बेलवाला ग्राउंड में आयोजित सभा में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के प्रतिनिधि व महिलाएं शामिल हुई। सभा में संजय चोपड़ा ने सभी को तुलसी के पौधे वितरित कर डॉ हरक सिंह रावत का जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर संजय चोपड़ा ने कहा डा.हरक सिंह रावत का जीवन जनता के प्रति हमेशा समर्पित रहा है। उत्तराखंड में असंगठित क्षेत्र के मजदूर, किसान, व्यापारी हर वर्ग के लिए निष्पक्ष रहकर न्याय की भूमिका में दिखाई देते हैं। तुलसी के पौधे वितरित कर पर्यावरण के प्रति व स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता है। इसीलिए सादगी के साथ अपने नेता का जन्मदिन हम लोग एक संदेश के साथ मनाते चले आ रहे हैं। श्रमिक नेता मनोज कुमार मंडल ने कहा डा.हरक सिंह रावत उत्तराखंड की विकासवादी सोच के प्रतीक हैं। डा.रावत की दीर्घायु के लिए हमारी ईश्वर से प्रार्थना है । इस  अवसर पर तुलसी के पौधे प्राप्त करने वाली महिलाओं में मुन्नी देवी, शकुंतला, पुष्पा दास, सुमित्रा देवी, गीता रावत,...

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर भेल में जागरूकता रैली आयोजित

हरिद्वार। लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में बीएचईएल हरिद्वार में रन फॉर यूनिटी नामक एक रैली का आयोजन किया गया । बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक (हीप) संजय गुलाटी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संजय गुलाटी ने कहा कि आजादी के बाद देश के एकीकरण में सरदार पटेल के अमूल्य योगदान के लिए राष्ट्र सदैव उनका कृतज्ञ रहेगा। श्री गुलाटी ने कहा कि हम भारतीय वसुधैव कुटुम्बकम की भावना में विश्वास रखते हैं जिसका अर्थ है कि सारा विश्व ही हमारा परिवार है। उन्होंने कहा कि भारत एक विविधताओं से भरा देश है लेकिन ये विविधताएं ही हमारी एकता का सार तत्व हैं। श्री गुलाटी ने कहा कि भले ही हम अलग-अलग धर्म एवं सम्प्रदायों को मानने वाले हों मगर भारतीयता ही हमारा पहला धर्म है । सेक्टर 4 स्थित केंद्रीय विद्यालय से शुरू होकर लुम्बा नागर स्मारक होते हुए वापस केंद्रीय विद्यालय पर आकर इस रैली समापन हुआ। रैली में शामिल बच्चों ने अपने हाथों में सम्बंधित संदेश लिखे हुए बोर्ड एवं बैनर आदि के माध्यम सेराष्ट्रीय एकता को बढ़ाने का प्रया...

लग्जरी गाड़ी से चण्डीगढ़ मार्का की 8 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार

हरिद्वार। दुपहिया और लोडिंग वाहनों के अलावा अब शराब तस्करों ने लग्जरी गाड़ियों को भी तस्करी के धंधे में उतार दिया है। ज्वालापुर कोतवाली की पुलिस ने हरियाणा के एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। वो फॉर्च्यूनर गाड़ी में चंडीगढ़ से अंग्रेजी शराब ला रहा था। पुलिस ने आठ पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। गाड़ी सीज कर तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक ज्वालापुर कोतवाल योगेश सिंह देव को मुखबिर से सूचना मिली कि चंडीगढ़ से एक सफेद रंग की गाड़ी में शराब तस्करी कर लाई जा रही है। कोतवाल ने हाईवे पर रानीपुर झाल के पास तस्कर की धरपकड़ के लिए जाल बिछाया और संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। एक फॉर्च्यूनर कार को रोकने पर ड्राइवर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने पीछा कर उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर कार से आठ पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम अंबरीक सिंह पुत्र जगमेल सिंह निवासी ग्राम समानी, थाना पीपली जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा बताया। उसने बताया कि चंडीगढ़ से गाड़ी में शराब की पेटियां लादकर वह बुधवार की रात रवाना हुआ था। रास्ते में कई जगह उसने शराब की डिलीवर...

कांग्रेसियों ने दी इंदिरा गांधी व सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि

हरिद्वार। महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस तथा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि शहादत दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर सुभाष घाट स्थित महानगर कार्यालय पर गोष्ठी का आयोजन किया तथा दोनों नेताओं को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने तथा संचालन यशवंत सैनी ने किया। इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री डा.संजय पालीवाल ने कहा कि आजादी के बाद इंदिरा गांधी 15 वर्षों तक प्रधानमंत्री रही तथा पूरे विश्व में भारत की पताका फहराई। इसी वजह से उनको आयरन लेडी की उपाधि दी गई। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पूरे भारत में शहादत दिवस के रूप में मना रहे हैं। इंदिरा ने भारत के लिए अपने कार्यकाल में इतने कार्य किए। जिनका वर्णन करना कठिन है। भारत के प्रथम गृह मंत्री रहे लौह पुरुष सरदार सरदार पटेल की 144वी जयंती पर उनको भी भावांजलि अर्पित करते हैं। सरदार पटेल ने अपने 3 वर्ष के कार्यकाल में भारत की 575...

मुस्लिम समाज ने किया पीएम मोदी के भाई प्रहलाद मोदी का स्वागत

हरिद्वार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी ने कहा कि आज मुस्लिम समाज के लोग भी चाहते हैं कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बने। भगवान की इच्छा होगी तो मंदिर अवश्य बनेगा। धर्मनगरी में स्लॉटर हाउस बनाना या न बनाना सरकार का काम है। यदि कोई भवन बनने से किसी का भला होता है तो इसका विरोध बेमानी है।  प्रह्लाद मोदी गुरुवार को दिल्ली से ऋषिकेश जाते समय अल्प विश्राम के लिए डामकोठी में ठहरे थे। बताया वह ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन में अहमदाबाद गुजरात के संत के प्रवचन में शामिल होने जा रहे हैं। अयोध्या में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी होने और मंदिर बनने के सवाल पर कहा अब तो मुस्लिम समाज के लोग भी चाहते हैं अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर बने। यदि प्रभु की ऐसी इच्छा है तो मंदिर अवश्य बनेगा। एक सवाल पर उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी परिवार और घर की सीमाओं से परे हो चुके हैं। सवा करोड़ देशवासी उनके भाई, बहन, माता पिता हैं। हरिद्वार में सरकार के स्लॉटर हाउस बनाने के निर्णय और भाजपा के कई विधायकों के विरोध के सवाल पर उनका जवाब था कि वह गैर राजनीतिक व्यक्ति हैं। स्लॉटर हाउस बनाना या न ब...

मेलाधिकारी से की स्व.इंद्रमणी बड़ोनी के नाम पर घाट का नामकरण की मांग

हरिद्वार। राज्य आंदोलनकारियों ने चिन्हित राज्य आंदोलन समिति के अध्यक्ष जेपी पाण्डे के नेतृत्व में मेला अधिकारी को ज्ञापन प्रस्तुत कर कुंभ मेला निधि से बनाए जा रहे किसी एक घाट का नामकरण स्व.इन्द्रमणी बड़ोनी घाट रखे जाने की मांग की है। इस अवसर पर जेपी पाण्डे ने कहा कि 2007 में तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी की अयक्ष वाली कमेटी ने टिबड़ी रेलवे फाटक चैराहे का नामकरण स्व.इन्द्रमणी बड़ोनी करने का प्रस्ताव पारित किया था। 12 साल बीतने के बाद भी चैराहे के नामकरण करने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है। इस संबंध में मेयर अनिता शर्मा को भी ज्ञापन दिया गया। लेकिन उस पर भी आज तक कोई कार्रवाई नही हुई। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में सभी महापुरूषों के नाम पर घाट व चैक बनाए गए हैं। उत्तराखण्ड के गांधी स्व.बड़ोनी के नाम पर किसी एक घाट का नाम रखा जाना चाहिए। ज्ञापन सौंपने वालों में सावित्री नेगी, सतीश जैन, रामदेव मौर्य, हेमराज सैनी, बालकिशन, दिनेश धीमान, शमशेर खान उत्तराखण्डी, रश्मि चमोली, मधु नौटियाल, सरिता पुरोहित, जगमोहन सिंह नेगी, मंजू लोहनी, राजेश गुप्ता आदि शामिल रहे।

भाजपा पार्षदों ने विकास कार्यो में एकरूपता नही होने का लगाया आरोप

हरिद्वार। रानीपुर विधायक और भाजपा पार्षद दल समन्वय समिति के अध्यक्ष आदेश चैहान ने कहा कि गुरुवार को निगम बोर्ड की होने वाली बैठक में कुछ वार्ड विशेष के कार्यों को ही शामिल किया गया है। भाजपा पार्षदों के वार्डों की अनदेखी की गई है। यह बात उन्होंने बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा पार्षद दल की बैठक में कहे। जब तक एजेंडे में सभी वार्डों के विकास कार्यों को को एकरूपता प्रदान नहीं की जाती तो ऐसे किसी भी एजेंडे पर भाजपा पार्षद दल अपनी सहमति प्रदान नहीं करेगा और उसका पुरजोर विरोध करेगा। आदेश चैहान ने कहा कि कल होने वाली बोर्ड बैठक का जो एजेंडा बनाया गया है उसने काफी विषमताए हैं। कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी पार्षद एकजुट हैं और शहर हित में भाजपा के सभी पार्षद महापौर का सहयोग करने को तैयार हैं। लेकिन एजेंडा न्याय संगत नहीं है। पार्षद दल समन्वय समिति की संयोजक अन्नू कक्कड़ ने कहा कि सभी पार्षदों ने एकमत से यह निर्णय लिया है कि नगर निगम क्षेत्र में जो नए वार्ड इस बार जुड़े हैं उनमें पुराने वार्डों की अपेक्षा ज्यादा विकास कार्यों को भाजपा पार्षद दल द्वारा प्राथमिकता दी जाएगी। क्योंकि जो न...

सर्तकता जागरूकता सप्ताह के तहत पीएनबी कर्मियों ने ली शपथ

हरिद्वार। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत पंजाब नैशनल बैंक, मंडल कार्यालय द्वारा माँ गंगा को साक्षी मानते हुए हरकी पौड़ी पर माँ गंगा की आरती एवं भ्रष्टाचार उन्नमूलन, ईमानदारी तथा संगठन व देश को गौरवशाली बनाने की लगभग 15000 लोगों को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर उप मण्डल प्रमुख नरेश कुमार सिंगला, संजय जैन (मुख्य प्रबन्धक, सतर्कता, जेड.ए.ओ. मेरठ), तजिंदर सिंह (मुख्य प्रबन्धक), एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इसके साथ ही उप मण्डल प्रमुख एवं अन्य अधिकारियों ने साईं संस्कार विद्यालय में छात्रों को संबोधित किया और छात्रों, अद्यापकों एवं अन्य स्टाफ सदस्यों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर रोहित मिश्रा (वरिष्ठ प्रबन्धक), अंकुश झाम (वरिष्ठ प्रबन्धक), संजीव अरोड़ा (वरिष्ठ प्रबन्धक), अमित बंसला (राजभाषा अधिकारी) आदि उपस्थित रहे। विद्यालय के संचालक पंकज अरोड़ा एवं प्रधानाचार्य श्रीमति सपना अरोड़ा ने पी.एन.बी. परिवार के उपस्थित सभी सदस्यों का अभिनंदन किया तथा इस पुनीत कार्य के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।

गुरूनानक देव ने अपना पूरा जीवन समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने में समर्पित किया

हरिद्वार। श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के अध्यक्ष श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज ने कहा कि श्री गुरु नानक देव महाराज महान युगपुरुष थे। गुरूनानक देव ने अपना पूरा जीवन समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने में समर्पित किया। ऐसे महान युगपुरुष की आज के समय में बहुत आवश्यकता है। गुरूनानक देव के 550वें प्रकाशोत्सव के अवसर पर ग्राम ऐथल स्थित गुरूद्वारा यादगार श्री गुरू अमरदास से प्रारम्भ हुई नगर कीर्तन यात्रा के शुभारम्भ पर उपस्थित साध संगत को संबोधित करते हुए श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज ने कहा कि गुरु नानक देव सिख धर्म के संस्थापक ही नहीं, अपितु मानव धर्म के उत्थानकर्ता थे। वे केवल किसी धर्म विशेष के गुरु नहीं अपितु संपूर्ण सृष्टि के जगद्गुरु थे। संसार में पीड़ित मानवता के उद्धार के लिए स्वयं परमेश्वर ने गुरूनानक देव को धरती पर अवतरित किया। गुरु नानक देव का जीवन एवं धर्म दर्शन युगांतकारी लोकचिंतन दर्शन था। कोठारी महंत जसविन्दर सिंह महाराज ने कहा कि गुरूनानक देव का संदेश है कि अंतर्मन से ईश्वर का नाम जपो, ईमानदारी एवं परिश्रम से कर्म करो तथा अर्जित धन से असहाय, दुःखी पीड़ित, जरूरततमंद इंसानों की ...

38वर्ष के कार्यकाल में सहयोग के लिए पीएसी सेनानायक रोशनलाल शर्मा ने जताया आभार

हरिद्वार। 40वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक रोशन लाल शर्मा बृहस्पतिवार को सरकारी सेवा से निवृत हो रहे हैं। बुधवार को उन्होंने पीएसी परिसर स्थित अतिथि गृह में पत्रकारों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ सद्भावना मिलन का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने करीब 38 साल की अपनी सरकारी नौकरी के अनेक अनुभवों को साझा किया। उन्होंने कहा कि कर्तव्यनिष्ठा के प्रति समर्पण भाव और कड़ी मेहनत ने उन्हें सफलता के नए  आयाम छूने में मदद की । उन्होंने समाज के सभी वर्गों से मिले सहयोग के प्रति उनका आभार  जताया। मूल रूप से देहरादून जनपद के विकासनगर क्षेत्र के रहने वाले रोशनलाल शर्मा ने अपनी नौकरी की शुरुआत बैंक अधिकारी के रूप में की थी। लेकिन कई विभागों में सेवाएं देते हुए वह वर्ष 1995 में यूपी पुलिस में भर्ती हो गए। मेरठ और मुजफ्फरनगर जैसे चुनौतीपूर्ण जनपदों में पुलिस उपाधीक्षक के रूप में सेवाएं देने के बाद वे 2000 में राज्य गठन के बाद उत्तराखंड आ गए। 1991 में हरिद्वार जनपद के सीओ सिटी के रूप में तैनात रहे। इसके बाद अलग अलग स्थानों पर तैनाती के दौरान हरिद्वार के एसपी देहात और पिछले करीब 3 साल से 40 वाहिनी ...

प्राधिकरण हाईवे के स नेमीप गंगनहर पटरी पर पार्क बनाने की योजना तैयार कर ली

हरिद्वार। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण हाईवे के स नेमीप गंगनहर पटरी पर पार्क बनाने की योजना तैयार कर ली है। पटरी पर बनने वाला यह पार्क हाईवे से ही दिखाई देगा। जहां से इससे आकर्षण का केंद्र नजर आएगा। वहीं घाट बनने के बाद इसकी भव्यता में चार चांद और लग जाएंगे। टेंडर प्रक्रिया के बाद जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। शंकराचार्य चैक के पास 2259 स्क्वायर मीटर में पार्क बनाया जाएगा। एचआरडीए सचिव हरबीर सिंह ने बीते माह पार्क के लिए भूमि तलाश कर ली थी। गंगनहर किनारे पटरी पर पार्क बनाने के लिए आर्ट आदि तैयार कर ली गई है। पार्क में सौर ऊर्जा से जलने वाली करीब 20 लाइटें लगाई जाएंगी। हरे-भरे पेड़ आदि लगने से पार्क हरा-भरा नजर आएगा। इसके साथ ही पार्क के पास ही नीचे वाले स्थान पर प्राइवेट संस्था की ओर से घाट का भी निर्माण कराया जा रहा है। कुंभ के दृष्टिगत पार्क को बनाया जा रहा है। गंगनहर किनारे पार्क बनने से बाहर से आने वाले यात्री और स्थानीय लोगों को काफी फायदा मिलेगा। सुबह शाम आसपास के लोगों को टहलने, योगा आदि के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। पास में ही पार्क का आनंद ले सकेंगे। इसके साथ ही राहगीर भी पा...

जंगली जानवरों को ट्रेस करने के लिए वन विभाग ने लगाए तीन कैमरे

हरिद्वार। भेल क्षेत्र में गुलदार द्वारा एक व्यक्ति को निवाला बनाने के बाद राजाजी पार्क की सीमा से सटे क्षेत्रों में रहने वाले लोग दहशत में है। बुजुर्ग का शिकार करने वाले आदमखोर गुलदार को पकड़ने की कोशिशें वन प्रभाग ने तेज कर दी है। दहशत फैलाने वाले गुलदार की मंगलवार की रात बीएचईएल सेक्टर तीन में चहलकदमी ने चिंता और बढ़ा दी है। लगातार गुलदार राजाजी टाइकर रिजर्व पार्क से सटे इलाकों में पहुंच रहा है। मंगलवार देर रात यह गुलदार भेल फैक्ट्री के पास एक दीवार पर घूमता सीसीटीवी में कैद हुआ। जिसके बाद इलाके में लोगों को एक बार फिर चैकन्ना और सावधान रहने की हिदायत दी गई है। वहीं वन प्रभाग ने गुलदार का रास्ता पता करने के लिए तीन कैमरे अपनी ओर से लगाए है, ताकि भेल में आने वाले गुलदारों की संख्या का भी अनुमान लग सके। भेल में वैसे तो पहले भी जंगली जानवर अक्सर चहलकदमी करते नजर आ जाते थे लेकिन हाथियों को छोड़ किसी भी जानवर ने कभी इंसान पर हमला नहीं किया था। लेकिन हाल ही में हुई बुजुर्ग को शिकार बनाने की घटना के बाद आतंक का पर्याय बने गुलदार को फिर रिहायशी इलाके में घूमते देखा गया है जिससे खतरा और बढ़ गया ह...

अधिकारियों की लापरवाही के कारण गंगा बंदी का फायदा नहीं मिल पाया

हरिद्वार। गंगा बंदी के दौरान गंगा घाटों को निर्माण कार्यो में अब गंगा में पानी छोड़े जाने के पश्चात गंगा किनारे घाटों के निर्माण में तेजी नहीं आ पा रही है। जो निर्माण कार्य गंगा बंदी के दौरान होने थे। वह गंगा बंदी के समय अवधि में नहीं हो पाए हैं। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग व उत्तराखण्ड सिंचाई विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण गंगा बंदी का फायदा नहीं मिल पाया है। गंगा में पानी छोड़े जाने के पश्चात अब निर्माण कार्यो में कर्मचारियों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। गोविंद घाट व विश्वकर्मा घाट पर निर्माण कार्य तो चलाया जा रहा है। लेकिन निर्माण कर रहे श्रमिक बहती गंगा में जान जोखिम में डालकर गंगा घाटों का निर्माण करने में जुटे हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि गंगा बंदी की समयावधि में ही गंगा घाटों के निर्माण पूरे किए जाने चाहिए थे। लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही का बड़ा उदाहरण साफ तौर पर नजर आ रहा है। कांग्रेसी नेता विभाष मिश्रा ने कहा कि गंगा घाटों का निर्माण अच्छी तरह से गंगा बंदी में ही हो सकता था। गंगा में पानी छोड़ने के पश्चात काम कर रहे श्रमिकों को भी परेशानियां झ...

ईमानदारी एक जीवन शेैली विषय के साथ भेल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आगाज

हरिद्वार। केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार बीएचईएल की दोनों इकाईयों हीप तथा सीएफएफपी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। 28 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक चलने वाले सतर्कता जागरुकता सप्ताह की विषय “ईमानदारी-एक जीवन शैली” रखा गया है। इस अवसर पर कर्मचारियों को प्रेरणा देने हेतु कार्यपालक निदेशक (हीप) संजय गुलाटी तथा कार्यपालक निदेशक (सीएफएफपी) जे.पी. सिंह ने दोनों इकाईयों के प्रशासनिक भवन परिसर में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ईमानदारी व पारदर्शिता से कार्य करने की शपथ दिलायी। साथ ही उन्होंने सभी कर्मचारियों को अपनी कार्यप्रणाली में पारदर्शिता तथा निष्ठा लाने के लिये सतर्क रहने का संदेश दिया और भ्रष्टाचार उन्मूलन में सभी की भागीदारी पर बल दिया। इस दौरान भेल के सभी कर्मचारियों ने अपने-अपने विभागाध्यक्षोंके माध्यम से भी ईमानदारी व पारदर्शिता से कार्य करने की शपथ ली। उल्लेखनीय है कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर बीएचईएल सतर्कता विभाग द्वारा कर्मचारियों एवं स्कूली बच्चों के लिए निबंध, स्लोगन, पोस्टर तथा ई-क्विज आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं सहित वेंडरों व ठेकेदारों हेतु शिकायत निवार...

दिशा की बैठक में केन्द्रीय मंत्र.ी ने दिए कई निर्देश,जताई नाराजगी

हरिद्वार। केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री एवं स्थानीय सांसद डा.रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक अधिकारियों ने कई निर्देश दिए। सीसीआर सभागार में आयोजित बैठक में श्री निशंक ने जिलाधिकारी की उपस्थिति में विभागों तथा जनपद स्तरीय अधिकारियों से भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, सौभाग्य योाजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, समेकित बाल विकास योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं, सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा योजना आदि के विषय में विभागवार विस्तृत रूप से जानकारी लेते हुए योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की तथा योजनाओं के क्रियान्वयन में आने वाली समस्याओं एवं समाधान पर विस्तृत रूप से चर्चा की। एनएचएआई द्वारा निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण संबंधी प्रगति की समीक्षा करते हुए श्री निशंक ने कहा कि कार्य में तेजी लायें तथा राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण संबंधी साप्ताहिक समीक्षा रिपोर्ट भेजें। विध...

पौराणिक स्थलों के भ्रमण के तहत पवित्र छड़ी यात्रा पिथौरागढ़ पहुची,हुआ भव्य स्वागत

हरिद्वार। प्रदेश के चारों धामों सहित विभिन्न पौराणिक स्थलों पर भ्रमण के लिए जारी पवित्र छड़ी यात्रा कुमायूं के पिथारौगढ़ पहुच गई। जागेश्वर धाम के बाद यात्रा निरन्तर जारी है। जागेश्वर धाम से नैनीताल पहुचने पर एसडीएम विनोद कुमार,पटवारी सुदेश सनवाल ने छड़ी पूजन का स्वागत किया। छड़ी पूजन श्रीमहंत प्रेम गिरी,श्रीमंहत शिवदत्त गिरी,श्रीमहंत धीरज गिरी,थानापति श्रीमहंत मनोहर पुरी,धारापति पशुपति गिरी,प्रदीप संदीप,श्री महंत पुष्पराज गिरी आदि ने नैनीदेवी मन्दिर छड़ी लेकर पहुचे। जहां भव्य स्वागत के बाद छड़ी का पूजन किया गया। जूना अखाड़ा के अन्र्तराष्ट्रीय संरक्षक श्री महंत स्वामी हरि गिरी की देख रेख में जारी पवित्र छड़ी यात्रा जूना अखाड़ा के संरक्षक श्रीमहंत प्रेम गिरी के नेतृत्व में अनवरत जारी है। गत दिवस सोमवार को पवित्र छड़ी पवित्र नदी शारदा में स्नान के बाद नारायण आश्रम धारचूला के लिए रवाना हुई,बुधवार को पवित्र छड़ी नारायण आश्रम पहुचेगी। बताते चले कि विगत 12अक्टूबर को हरिद्वार के मायादेवी मन्दिर प्रांगण से प्रारम्भ हुई पवित्र छड़ी यात्रा अपने अन्तिम पड़ाव की ओर तेजी से बढ़ी रही है। पवित्र छड़ी का भ्रमण कुमायू...

सीबीआई जांच का डर दिखाकर कांग्रेस पर दबाव बनाना चाहती है केंद्र सरकार-जोत सिंह बिष्ट

हरिद्वार। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष जोतसिंह बिष्ट ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के दबाव में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर एफआईआर दर्ज किया जाना किसी भी रूप से ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को सीबीआई का डर दिखाकर दबाव की राजनीति की जा रही है। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने षड़यंत्र रच फर्जी तरीके से स्टिंग प्रकरण कर पूर्व में रही हरीश रावत सरकार को गिराने के उद्देश्य से यह सब किया। भाजपा के खिलाफ अब कांग्रेस पूरे प्रदेश में एक जनजागरण अभियान की शुरुआत कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के द्वारा कांग्रेस के नौ विधायकों की खरीद फरोख्त की गयी। उस मामले की भी सीबाआई जांच होनी चाहिए। दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। मंगलवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने राज्य की त्रिवेंद्र सरकार पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि स्टिंग रचियता द्वारा मुख्यमंत्री के परिवार जनों का भी स्टिंग किया गया। लेकिन प्रदेश सरकार इस मामले में किसी भी प्रकार की जांच करने से भी कतरा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री को नैतिकता के आ...

लिव इन रिलेशनशिप में रह रही युवती ने फंदा लगाकर की खुदकुशी

हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र के देवनगर कॉलोनी रावली महदूद में एक युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही युवती ने मंगलवार को किराए के कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पड़ोस के एक व्यक्ति की नजर खिड़की से अंदर पड़ी तो वह दंग रह गया। उसने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। युवती मूल रूप से अल्मोड़ा जिले की रहने वाली थी। पुलिस के मुताबिक 24 वर्षीय युवती निवासी पेसिया, अल्मोड़ा एक वर्ष से देवनगर में टिहरी निवासी एक युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। सोमवार रात युवक मोबाइल पर किसी अंजान युवती से बात कर रहा था। अंजान लड़की से बात करने को लेकर दोनो में कहासुनी हो गई। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह इस बात को लेकर फिर से दोनों में तकरार हो गई। थाना प्रभारी प्रशांत बहुगुणा ने बताया कि दोनों शादी करने वाले थे। पिछले एक वर्ष से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। युवती के परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजन हरिद्वार के लिए निकल चुके हैं।

गौमांस के साथ पुलिस ने दो आरोपी को दबोचा,हिन्दुवादी संगठनों का हंगामा

हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में गौमांस के साथ पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए। उधर हिंदूवादी संगठन के लोगों ने ज्वालापुर कोतवाली में हंगामा किया। पुलिस ने दो आरोपियों को जेल भेज दिया है। पुलिस ने दावा किया है पकड़ा गया मांस गोमांस है। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को एक युवती का निकाह होना था। इसी के लिए सराय ज्वालापुर रोड स्थित होटल में तैयारियां की गई थीं। तभी मंगलवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एक नीले रंग के लोडर वाहन पर गोमांस होटल में जा रहा था। सूचना मिलते ही ज्वालापुर पुलिस ने चेकिंग शुरू की और होटल के पास में ही पुलिस ने वाहन को रोका तो वाहन में तीन व्यक्ति बैठ थे, जबकि एक व्यक्ति वाहन चला रहा था। पुलिस ने जांच की तो वाहन में मांस दिखाई दिया। पुलिस ने चारों युवकों को पकड़ना चाहा तो मौके का फायदा उठाकर दो युवक वहां से फरार हो गए, जबकि पुलिस ने आरोपी शहराज पुत्र यामीन, अफजाल पुत्र इस्लाम निवासीगण पांवधोई ज्वालापुर को मौके से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों ने फरार युवकों के नाम सलीम पुत्र निन्ना निवासी कस्साबान ज्वालाप...

मानव कल्याण आश्रम में अन्नकूट महोत्सव में भगवान को लगाये गये छप्पन भोग

हरिद्वार। श्रीमानव कल्याण आश्रम में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वामी दुर्गेशानन्द महाराज के सानिध्य में एवं मैनेजिंग ट्रस्टी पार्षद अनिरूद्ध भाटी के संचालन में धूमधाम से अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर स्वामी दुर्गेशानन्द महाराज ने कहा कि मानव कल्याण आश्रम मानवमात्र की सेवा के लिए स्थापित किया गया है। हरिद्वार, बद्रीनाथ, अहमदाबाद स्थित आश्रमों में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। मैनेजिंग ट्रस्टी अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि संस्था के संस्थापक ब्रह्मलीन स्वामी कल्याणानन्द सरस्वती महाराज के संकल्प को साकार करते हुए श्री मानव कल्याण आश्रम द्वारा निरन्तर संत सेवा, धर्म प्रचार-प्रसार, संस्कृति संवर्द्धन का कार्य किया जा रहा है। कहा कि अन्नकूट महोत्सव समरसता का पर्व है जिसे समाज के सभी वर्ग मिल-जुलकर मनाते हैं। यह जहां प्रकृति के संरक्षण का संदेश देता है वहीं हमारे अध्यात्म पक्ष को भी उजागर करता है जिसमें पंच तत्वों की उपासना का संदेश मिलता है। इस अवसर पर ट्रस्टी श्रीमहंत देवानन्द सरस्वती, विनोद अग्रवाल, बहादुर सिंह वर्मा, भक्त दुर्गादास ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर विनित...

गुजराती समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाया नववर्ष के साथ अन्नकूट महोत्सव

हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार की प्रख्यात धार्मिक संस्था श्रीस्वामी नारायण आश्रम में गुजराती समाज ने हर्षाेल्लास के साथ नववर्ष व अन्नकूट मनाया। इस अवसर पर श्रीस्वामी नारायण आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी हरिबल्लभ दास शास्त्री महाराज ने देश के विभिन्न भागों से आए गुजरातियों को नववर्ष की शुभकामनाएं प्रदान करते हुए अन्नकूट महोत्सव पर आशीर्वाद प्रदान किया। स्वामी हरिबल्लभ दास शास्त्री ने कहा कि त्यौहार हमारी संस्कृति के अभिन्न अंग है इनके माध्यम से मानव जीवन में उत्साह, आत्मीयता व स्नेह का संचार होता है। स्वामी आनंद स्वरूप दास शास्त्री महाराज ने कहा कि अन्नकूट महोत्सव प्रकृति के प्रति आभार प्रकट करने का पर्व है इस पर्व के माध्यम से हम प्रकृति के प्रति कृतज्ञता अर्पित करते हैं। बड़ा अखाड़ा उदासीन कनखल के कारोबारी महंत निर्मल दास महाराज ने श्रद्धालु भक्तजनों से अन्नकूट महोत्सव पर प्रकृति के संरक्षण का आवाह्न किया। इस अवसर पर स्वामी धर्म दास, स्वामी जयेन्द्र शास्त्री, स्वामी गंगा सागर, स्वामी धर्मानदंन, महंत प्रेमानंद, पार्षद अनिरूद्ध भाटी, एड़वोकेट अरविंद शर्मा, योगेश भगत, नीरज भाई सहित गुजरात से आए सै...

रैबीज वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने पर रोगियों को बड़ी परेशानियों का सामना करना

हरिद्वार। जिला चिकित्सालय में रैबीज वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने पर रोगियों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। डेढ़ माह से कुत्ता, बंदर व सुअर के काटने से घायल व्यक्ति जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए दस्तक तो दे रहे हैं। लेकिन अस्पताल में इंजेक्शन की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण रोगियों को महंगे अस्पतालों में ईलाज के लिए दौड़ना पड़ रहा है। सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों की माने तो लगभग डेढ़ माह से जानवरों के काटने से घायल रोगियों को इंजेक्शन नहीं मिलने के कारण कई तरह की परेशानियों को झेलना पड़ रहा है। सोमवार को ज्वालापुर निवासी अंसार मंसूरी ने कुत्ते के कटे जाने पर जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए चिकित्सकों से इंजेक्शन लगाये जाने की फरियाद की। लेकिन चिकित्सकों ने अंसार मंसूरी को अस्पताल में इंजेक्शन उपलब्ध नहीं होने की बात कहकर वापस भेज दिया। जिला चिकित्सालय में जानवरों के काटे जाने के इंजेक्शन न होना डबल इंजन सरकार की उदासीनता का बड़ा उदाहरण है। जनपद भर से रोगियों का आना जिला अस्पताल में लगा रहता है। लेकिन जानवरों के काटे जाने से घायल रोगियों को तुरन्त ईलाज न मिलना स्वास्थ्य विभाग की...

अनिकेत का हुआ अंडर 16 में चयन

हरिद्वार। उत्तरांचल क्रिकेट एसोसिएशन हरिद्वार ने उत्तराखण्ड में अंडर 16 में पहली बार आर्यनगर निवासी चायना मेन लेफ्टहेड बाॅलर अनिकेत रहल का चयन होने पर खुशी जाहिर की। पंकज सहगल ने कहा कि जिस तरह से हरिद्वार से क्रिकेट प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का चयन हो रहा है अगर उत्तराखण्ड को पहले मान्यता मिल जाती तो खिलाड़ी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोह मनवा कर नाम रोशन करेगे। अंडर 16 में अनिकेत के चयन होने से हरिद्वार के क्रिकेट प्रेमियों मंे भी हर्ष का माहौल बना हुआ है। उन्हांेने कहा कि खिलाड़ियों को अच्छे कोच मिलने चाहिए जिससे वह अपनी छुपी हुई प्रतिभा को और अधिक निखार सके। उन्होंने अनिकेत के उज्जवल भविष्य की कामना की। कोच प्रिंकल तोमर ने बताया कि अनिकेत का चयन टीम में मुख्य बाॅलर के रूप में हुआ है। उन्होंने कहा कि कुलदीप यादव भारतीय टीम में नजर आ रहे हैं वैसे भी अनिकेत भी जल्द अपनी प्रतिभा से हरिद्वार का नाम रोशन करेंगे। रोहन सहगल ने हर्ष जताते हुए कहा कि धर्मनगरी में खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है। अच्छे मैदान खिलाड़ियों को उपलब्ध कराये तथा अधिक से अधिक प्रतियोगिताएं आयोजित करायी जाये तो...

गुरूद्वारा यादगार श्रीगुरू अमर दास के पवित्र स्थान से प्रारम्भ होगी नगर संकीतन की शोभायात्रा

हरिद्वार। श्रीगुरूनानक देव महाराज के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित शोभायात्रा 30 अक्टूबर को निर्मल अखाड़ा के अध्यक्ष महंत स्वामी ज्ञानदेव सिंह महाराज की अध्यक्षता में ग्राम ऐथल के गुरूद्वारा यादगार श्री गुरू अमर दास के पवित्र स्थान से प्रारम्भ होगी। कोठारी महंत जसविन्दर सिंह शास्त्री ने कहा कि गुरूनानक देव के जीवन से हमें प्रेरणा मिलती है। अनेकों कष्टों को झेलकर उन्हांेने धर्म की पताका की फहरायी। कोठारी महंत जसविन्दर सिंह शास्त्री ने बताया कि नगर कीर्तन शोभायात्रा ऐथल ग्राम दिनारपुर, चिट्ट कोठी, एक्कड़ कलां, जटवाडा पुल, कटहरा बाजार गुरूद्वारा, गोल गुरूद्वारा, भेल गुरूद्वारा होते हुए भगत सिंह चैक पर सम्पन्न होगी। नगर कीर्तन शोभायात्रा में षड्दर्शन साधु समाज के संत महापुरूष एवं शहर के गणमान्यजन सम्मिलित होंगे। कोठरी महंत जसविन्दर सिंह शास्त्री ने बताया कि गुरूनानक देव महाराज के 550वें प्रकाश पर्व को यह शोभायात्रा समर्पित है। महंत अमनदीप सिंह ने कहा कि गुरूनानक देव ने समाज में फैली भ्रांतियों को दूर कर समाज के उत्थान में अपना योगदान दिया। नगर कीर्तन शोभायात्रा में संत महापुरूष बड़ी संख्या मे...

मामूली विवाद में युवक के पेट में घोंपा चाकू,गंभीरावस्था में उपचार जारी

हरिद्वार। खड़खड़ी गोसाईं गली में दो दोस्तों के बीच हुए मामूली विवाद में एक युवक ने अपने दोस्त के पेट में चाकू घोंप दिया। घायल युवक का देहरादून के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। आरोपी घर से फरार है। घटना शनिवार रात की है, जब गोसाईं गली होली चैक के पास एक युवक सोनू पुत्र अरुण निवासी गोसाईं गली भीमगोड़ा खड़ा था। तभी उसका दोस्त शुभम वहां आ पहुंचा। मामूली बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया और शुभम ने चाकू से सोनू के पेट में वार कर दिया। पेट के बाद सोनू की छाती पर भी शुभम ने चाकू मारा। घटना के बाद शुभम मौके से फरार हो गया। आनन फानन में सोनू को हरिद्वार जिला अस्पताल लाया गया। जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया। घायल का उपचार देहरादून के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस के मुताबिक घायल की हालत में सुधार है, जबकि आरोपी का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस ने रविवार और सोमवार को आरोपी की तलाश में दबिश दी है, बताया जा रहा है कि आरोपी को घरवालों ने बेदखल किया हुआ है। खड़खड़ी चैकी प्रभारी राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। घायल की हालत में सुधार है।

युवक को बेहोश कर हजारों रूपये लूटा

हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्र्गत नशीला पदार्थ सुंधा कर हजारों रूपये की लूटपाट करने का मामला सामने आया है। ज्ञेत्र के शक्ति विहार कॉलोनी निवासी एक युवक के साथ नशीला पदार्थ सुंघाकर हजारों रुपये की लूटपाट कर ली गई। युवक शनिवार शाम को बेहोशी की हालत में बहादराबाद थाना क्षेत्र के कांवड़ पटरी मार्ग पर पड़ा मिला। किसी तरह युवक अपने किराए के घर पहुंचा। परिजन उसे बेसुध हालत में निजी अस्पताल ले गए। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। युवक के पिता की ओर से औद्योगिक क्षेत्र चैकी गैस प्लांट में शिकायत दी गई है। सागर (26) वर्ष पुत्र जनेश्वर निवासी गंगोह सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवास शक्ति विहार कॉलोनी कोतवाली रानीपुर में किराए के मकान में रहता है। धनतेरस के दिन दोपहर में सिडकुल के एक बैंक से वह पच्चीस हजार रुपए निकाल कर लाया था। उसी दिन रात के समय सागर अपने घर से जमालपुर खुर्द अपने पिता के पास जा रहा था। आरोप है कि शक्तिनगर कॉलोनी से कुछ दूरी पर दो बाइक सवार युवकों ने अचानक उसके मुंह पर नशीला पदार्थ सुंघाकर उसे बेहोश कर दिया। यहां सागर के साथ मारपीट की गई। सागर की जेब से नगद पच्चीस हजार रुपए और बीस...

चाय विक्रेता की पत्थर से कुचलकर हत्या,आरोपी फरार,पुलिस तलाश में जुटी

हरिद्वार। कनखल बैरागी कैंप में एक पड़ोसी युवक ने चाय वाले की पत्थर से कूंचकर हत्या कर दी। आरोपी युवक हरिद्वार से फरार हो गया, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश तेज कर दी है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। हत्या का कारण एक महिला बताई जा रही है। महिला के कारण ही दोनों के बीच विवाद हुआ था। घटना शनिवार देर रात की है, कनखल बैरागी कैंप में चाय का काम करने वाले पांडे की पास में ही झोपड़ी है। जहां पांडे अकेला रहता था। शनिवार रात को पांडे दुकान बंद कर अपनी झोपड़ी पर एक महिला को लेकर पहुंचा। महिला को देखकर पड़ोसी प्रदीप बंगाली वहां आ गया। जहां पर प्रदीप ने पांडे से मारपीट की। महिला मारपीट देख वहां से भाग निकली। झोपड़ी से बाहर लाकर प्रदीप बंगाली ने पत्थरों से कूंचकर चाय वाले की हत्या कर दी। शनिवार देर रात आसपास वालों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। यह सब घटना एक अन्य पड़ोसी प्रवीन पुत्र पन्ना लाल निवासी झोपड़ी बैरागी कैंप के सामने घटी। प्रवीन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी प्रदीप बंगाली निवासी झोपड़ी निकट स्टोन क्रशर बैरागी कैंप कनखल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से आरोपी बंगाली फ...

सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी

हरिद्वार। सोमवती अमावस्या स्नान पर देश भर से आए श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। वर्षों बाद दीपावली के अगले दिन बने  स्नान सोमवती अमावस्याके योग का श्रद्धालुओं ने खूब लाभ उठाया। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, यूपी आदि राज्यों से आए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी सहित विभिन्न गंगा घाटों पर गंगा स्नान व दान पुण्य कर परिवार के लिए सुख समृद्धि की मंगल कामना की। अमावस्या होने के चलते स्नान के लिए आए श्रद्धालुओं ने पितरों के निमित्त तर्पण व अन्य कर्मकाण्ड भी संपन्न कराए। पितरों के निमित्त कर्मकाण्ड संपन्न कराने के लिए पौराणिक नारायणी शिला मंदिर व कुशावर्त घाट पर बेहद भीड़ रही। स्नान व कर्मकाण्ड संपन्न कराने के पश्चात श्रद्धालुओं ने पौराणिक मंशा देवी, चण्डी देवी, माया देवी, श्री दक्षिण काली, दक्षेश्वर महादेव, बिल्केश्वर महादेव आदि मंदिरों में देव प्रतिमाओं के दर्शन का लाभ भी उठाया।  विशेष बात यह है कि दशहरे पर गंगा बंदी होने के बाद दीपावली की रात्रि को ही गंगा घाटों पर पहुंची है। बाहर से आए श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय लोग भी गंगा स्नान के लिए पहुंचे। सवेरे ब्रह्ममु...

वर्धनधारी को छप्पन भोग लगाकर राष्ट्र में सुख एवं समृद्धिशाली समाज निर्माण की कामना की

हरिद्वार। श्रीगुरुकृपा कुटीर की परमाध्यक्ष संतश्री रमादेवी के सानिध्य में अन्नकूट व गोवर्धन पूजा के अवसर पर भगवान गोवर्धनधारी को छप्पन भोग लगाकर राष्ट्र में सुख एवं समृद्धिशाली समाज निर्माण की कामना की गई तथा बृजमण्डल एवं द्वारकापुरी की संस्कृति के संरक्षण हेतु वृहद स्तर पर भजन कीर्तन, पूजा आरती का आयोजन किया गया। दिल्ली, यूपी तथा गुजरात से पधारे सैकड़ों भक्तों को भगवान द्वारकाधीश के जीवन चरित्र एवं समाज निर्माण की लीलाओं का वर्णन करते हुए श्रीगुरुकृपा कुटीर की परमाध्यक्ष संत श्रीरमादेवी माता ने कहा कि भगवान के छप्पन भोग का प्रसाद भक्तों के अन्तःकरण को पवित्र कर समस्त विकार एवं विकृतियों का शमन कर देता है। जिससे व्यक्ति के जीवन में सरलता, सहजता एवं सहृदयता का समावेश हो जाता है। आश्रम की व्यवस्थापक साध्वी भक्तीदेवी ने भगवान गोवर्धन की आरती उतार कर सम्पूर्ण राष्ट्र एवं विश्व कल्याण की कामना की। इससे पूर्व संत श्रीरमादेवी ने शंखनाद के माध्यम से भगवान एवं गुरुओं का आवाह्न कर छप्पन भोग का रसास्वादन कराया। इस अवसर पर दिल्ली तथा गुजरात से पधारे हरीश कुमार, अंजनी बेन, प्रवीन भाई, भगीरथ भाई, कोम...

बाइक सवार युवकों ने की युवती के साथ छेड़छाड़,उठक-बैठक कर मांगी माफी

हरिद्वार। श्रवणनाथ नगर में दो बाइक सवार युवकों ने पैदल जा रही युवती के साथ छेड़छाड़ कर दी। राहगीरों ने दोनों बाइक सवारों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। लोगों ने दोनों युवकों से कान पकड़वाकर उठक-बैठक लगवाते हुए माफी मंगवाई। जिसके बाद दोनों को भविष्य में ऐसी हरकत करने पर मुकदमा दर्ज करवाने की चेतावनी दी। मामला शनिवार शाम का है, जब शिवमूर्ति से ऑटो से उतरने के बाद एक युवती श्रवणनाथ नगर अंदर गली में घुसी। तभी पीछे से एक बाइक पर सवार दो युवक उसका पीछे करने लगे। बताया जा रहा है कि कुछ ही देर में आगे जाकर दोनों युवती को जबरन रोककर बात करने लगे। युवती बीच से निकलकर आगे चली गई। इसके बाद जबरन उसका हाथ पकड़ लिया। यह देख आसपास के लोगों ने दोनों को घेर लिया। लोगों ने पहले दोनों के कई थप्पड़ रसीद कर दिए। पुलिस को बुलाने की बात पर युवती ने इनकार कर दिया। फिर दोनों युवकों से कान पकड़कर उठक-बैठक लगवाई। माफी मांगने के बाद दोनों को जाने दे दिया। उधर, नगर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी का कहना है कि पुलिस को ऐसी कोई सूचना नहीं मिली।

बेहोशी की हालत में मुरादाबाद की युवती स्टेशन पर मिली

हरिद्वार। मुरादाबाद निवासी एक युवती ट्रेन में बैठकर कर हरिद्वार पहुंच गई। बीमारी की हालत में हरिद्वार पहुंचते ही युवती स्टेशन पर बेहोश हो गई। जीआरपी ने युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों के बारे में जानकारी जुटाकर सूचना दी गई। शनिवार शाम को हरिद्वार रेलवे स्टेशन परिसर में एक युवती के बेहोशी की हालत में पड़े होने की सूचना जीआरपी कांस्टेबल सुरजीत कौर, संदीप को मिली। उन्होंने वहां पहुंचते ही इसकी जानकारी एसओ अनुज सिंह को दी। इसके बाद युवती की हालत को देखते हुए वहां से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। युवती यहां कैसे पहुंची कुछ बता नहीं पा रही है। जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया कि युवती मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा की रहने वाली है। परिजनों को सूचना दे दी गई। उनके पहुंचते ही सुपुर्द कर दिया जाएगा।

अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी को भावपूर्ण श्रद्वांजलि

हरिद्वार ।नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स  उत्तराखंड की हरिद्वार जिला इकाई के तत्वावधान में शहीद-ए-आजम गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विद्यार्थी जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके चित्र पर फूल माला चढ़ा कर उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर एन यू जे आई उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष बृजेंद्र हर्ष ने कहा कि हमें गणेश शंकर विद्यार्थी जी के विचारों का अनुसरण करना चाहिए उनके विचारों पर चलकर ही हम पत्रकारिता के क्षेत्र में उच्च मानदंड स्थापित कर सकते हैं और उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं । एन यू जी आई उत्तराखंड के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गुलशन नैयर गणेश शंकर विद्यार्थी ने सांप्रदायिक सद्भाव के लिए अपनी शहादत दी थी वे एक महान क्रांतिकारी थे। प्रेस क्लब हरिद्वार के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा कि आज पत्रकारिता के क्षेत्र में जो गिरावट आई है उसे गणेश शंकर विद्यार्थी जी के बताए रास्ते पर चलकर ही दूर किया जा सकता है और पत्रकारिता में उच्च मानदंड स्थापित करके ही हम विद्यार्थी जी को वास्तविक श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते है। इस दौरान एन यू जे के जिला अध्यक्ष बाल कृ...

दीपावली की खुशीयों पर भारी पड़ रहा डेंगू का डंक

हरिद्वार। दीपावली त्यौहार को लेकर खुशियों एवं उत्साहों के बीच शहर के सैकडों लोग नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्थाओं के चलते अस्पतालों में भर्ती है। डेंगू के मरीजों से अस्तपाल भरे पडे हैं और लगातार मरीजों का आना जारी है। वहीं मरीजों की तीमारदारी करने में पूरा परिवार लगा है ऐसे में उनके सामने दीवाली के खुशियों मनाना मुनासिब नहीं है। जिला अस्पताल हरिद्वार में लगातार मरीज आ रहे हैं। यहां डेंगू वार्ड पिछले दो महीनों से फुल चल रहा है। तापमान नीचे आने के बाद भी डेंगू खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आलम ये है कि शहर के लगभग सभी इलाकों से डेंगू के मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। डेंगू वार्ड फुल होने के बाद अब दूसरे वार्डों में मरीजों को शिफ्ट किया जा रहा है। जबकि कई मरीजों को घर में ही आराम करने की सलाह दी जा रही है। हरिद्वार के ज्वालापुर, कनखल, ब्रह्मपुरी, भीमगोडा, सुल्तानपुर, जगजीतपुर, लक्सर आदि क्षेत्रों में डेंगू के मरीज सबसे ज्यादा है। जिला अस्पताल में भर्ती भीमगोडा निवासी विनय कुमार पिछले चार दिन से अस्पताल में भर्ती है और अभी भी उनकी तबीयत ठीक नहीं है। ब्रह्मपुरी की सात साल की तनी...

गरीबों के साथ दीपावली मनायें,मिलेगी अधिक खुशियां-स्वामी कैलाशानंद

हरिद्वार। श्री दक्षिण काली पीठाधीश्वर म.म.स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रोशनी के इस पर्व को प्रेम, सौहार्द व श्रद्धापूर्वक मनाएं। उन्होंने कहा कि लंका विजय के पश्चात भगवान राम के अयोध्या पहुंचने पर मनायी गयी दीपावली पौराणिक काल से ही लोगों को अज्ञान व अन्याय के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा देती है। धार्मिक पर्व आदि अनादि काल से सनातन परंपराओं को मजबूती प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि धर्म की महत्ता को दर्शाने का सबसे अच्छा माध्यम पर्व ही हैं। हिंदू संस्कृति व सनातन परंपराएं देश दुनिया में अपनायी जा रही हैं। कैलाशानंद ब्रह्मचारी ने कहा कि दीपावली पर्व में दीन दुखियों को भी शामिल करें। गरीब, असहाय लोगों की मदद करने से पर्व की खुशीयां दोगुनी हो जाती हैं। साथ ही विशेष ईश्वरीय कृपा की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि दीपावली की खुशीयों में पर्यावरण का विशेष ध्यान रखें। पटाखों की तेज आवाज व उससे होने वाले प्रदूषण से पर्यावरण को होने वाले नुकसान तथा बीमार व वृद्धों को होने वाली परेशानी को देखते हुए पटाखे जलाने से परहेज करें। ईको फ्रैन्डली दीपा...

दीपावली पर बाजारों में छाई रौनक,खरीददारों की भीड़ से व्यापारियों के चेहरे खिले

हरिद्वार। दीपावली से एक दिन पूर्व नगर के विभिन्न बाजारों में खासी रौनक छाई हुयी है। पूर्व संध्या पर शहर के विभिन्न मुख्य बाजारों मे लोगो द्वारा जमकर खरीदारी की जा रही है। उपनगरी ज्वालापुर के बाजार दीपावली पर्व को लेकर गुलजार रहे। दूसरी ओर दीपावली पर अपने अपने घरों तक पहुचने के लिए लोगों की भीड़ रेलवे स्टेशनों के अलावा बस अडड्ा पर दिखाई दिया। बसों में चढ़ने के लिए लोगों द्वारा धक्का मुक्की भी हो रही है। जबकि स्टेशन पर गंतव्य की ओर जाने वालों की वजह से स्टेशन परिसर में भी खासी भीड़ बनी हुई है। दीपावली में एक दिन शेष रह जाने के कारण बाजारों में रात्रि तक लोग खरीदारी करने पहुंच रहे हैं। खरीददारी के लिए बाजार में आने वाले ग्राहकों के स्वागत के लिए व्यापारियों द्वारा बाजारों को दुल्हन की तरह सजायी गयी है। कटहरा बाजार, गुरूद्वारा रोड़, जुमा मस्जिद, चैक बाजार, झण्डा चैक, पीठ बाजार, घास मण्डी आदि में खरीददारों की खूब भीड़ उमड़ रही है। ज्वालापुर के अतिरिक्त कनखल के चैक बाजार, हरिद्वार के विष्णु घाट, पुरानी सब्जी मण्डी, मोती बाजार, बड़ा बाजार आदि में ग्राहकों की खूब भीड़ उमड़ रही है। दीपावली पर्व को लेकर ...

भीड़भाड़ वाले इलाकों में दमकल के दोपहिया वाहनों को तैनात

हरिद्वार। दीपावली पर की घटनाओं से नि आगपटने के लिए दमकल विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। जगह-जगह दमकल की गाड़ियों को तैनात किया गया है तो वहीं भीड़भाड़ वाले इलाकों में दमकल के दोपहिया वाहनों को तैनात किया गया है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी नरेंद्र सिंह कुंवर ने बताया कि हरिद्वार, कनखल, ज्वालापुर, पथरी, रानीपुर, सिडकुल और बहादराबाद में अग्निशमन की बड़ी गाड़ियों को लगाया गया है, जो आग की किसी भी सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंच सके। इसके अलावा जिन व्यस्त बाजारों में अग्निशमन के बड़े वाहन नहीं पहुंच सकते, वहां के लिए दोपहिया वाहनों को भी तैनात किया गया है। इसके अलावा बाजारों में दमकल की अंडरग्राउंड वॉटर लाइनों को भी चेक करा लिया गया है।पटाखों की दुकानों पर विशेष नजरदमकल विभाग के कर्मचारियों की पटाखों की दुकानों पर भी पूरी नजर है। पटाखों की दुकानों पर पानी की बाल्टियां और रेत रखने के दिये गये निर्देशों का पालन कराने के लिए टीम लगातार घूम रही है। जहां रेत व पानी नहीं मिल रहा है उनका चालान करने के साथ पानी और रेत रखवाई जा रही है।

पुलिस के दावों के बावजूद बाजारों में ही सज गई पटाखों की दुकाने,

हरिद्वार। दीपावली के मौके पर नगर के विभिन्न भीड़भाड़ वाले बाजारों में पटाखों की दुकानें नही लगाने का आदेश एसएसपी ने अधिनस्थों को दिए थे,वाबजूद इसके इन दिनों दीवाली की भीड के बीच शहर में कई स्ािानों पर नियम कायदों को ताक पर रख बाजारों में ही पटाखों की दुकानें लगा दी गई है। जबकि एसएसपी के आदेश के बावजूद जगह-जगह पटाखों की दुकानें सजी हुई है। जिससे कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है। संभवतः अग्निशमन विभाग एसएसपी के आदेशों के पालन को गंभीर नही दिखाई दे रहा है। बाजारों में भीड के बीच अगर किसी प्रकार का कोई हादसा हो जाता है तो दमकल गाडियों को पहुंचने में भी दिक्कतों का सामना करना पडेगा। इससे जानमाल की हानि हो सकती है। लेकिन अग्निशमन विभाग के साथ साथ प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। ज्वालापुर के कटहरा बाजार, चैक बाजार, पीठ बाजार, गुरूद्वारा रोड, जामा मस्जिद रोड, सब्जी मंडी रोड, आर्य नगर चैक क्षेत्र में सडक किनारे ही पटाखों की दुकानें लगी हुई है। पर्यावरण संरक्षण अधिनियम और वायु प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम बनाए गए हैं। इसके बावजूद भी पटाखा व्यवसायी जगह-जगह भीड भाड वाले इलाकों में पटाखों की दुकानें सजाए हुए ...

आयुर्वेद के विकास के आहवान के साथ मनाई धनवंतरी जयन्ती

हरिद्वार। देव संस्कृति विश्वविद्यालय स्थित फार्मेसी व शांतिकुंज के मुख्य सभागार में आयुर्वेद के प्रवर्तक भगवान धनवंतरी की जयंती आयुर्वेद के विकास में जुट जाने के आह्वान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर फार्मेसी में हवन के साथ भगवान धनवंतरी की विधि विधान से पूजा की गई। इस अवसर पर गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या ने कहा कि धनवंतरी भगवान विष्णु के 13 वें अवतार हैं, दीर्घतपा के पुत्र व केतुमान के पिता हैं। वे देवताओं के वैद्य थे। कहा कि परमात्मा ने सर्वश्रेष्ठ मनुष्य काया दी है तो उसे प्राकृतिक रूप से स्वस्थ रखकर निरंतर गतिशील रहना चाहिए। डॉ. ओपी शर्मा, डॉ. गायत्री शर्मा, डॉ. शिवानंद साहू, डॉ. वीसी नायक, डॉ. गोपीवल्लभ पाटीदार, डॉ. अलका मिश्रा, डॉ. वंदना श्रीवास्तव, डॉ. एसपी विश्नोई, डॉ. एके पांडेय आदि मौजूद रहे। वहीं, पर्यावरण संरक्षण को लेकर गायत्री विद्यापीठ के पांच सौ से अधिक बच्चों ने एक नई पहल की। विद्यापीठ के बच्चों ने पर्यावरण बचाने की मुहिम के साथ इको फ्रेंडली पर्व मनाने, पटाखे नहीं फोड़ने तथा एक-एक पौधा लगाने के संकल्प के साथ जनजागरण रैली निकाली। यह रैली विद्यापीठ से शुरू होकर हरिप...

सुख-समृद्वि का त्यौहार दीपावली,सच्चे मन से मनायें-मदन कौशिक

हरिद्वार। प्रेस क्लब में आयोजित दीपावली मिलन समारोह में नगर विकास मंत्री मदन कौशिक,जिलाधिकारी दीपेंद्र चैधरी, पूर्व विधायक अंबरीष कुमार, गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, कांग्रेस नेता मुरली मनोहर, डा.अरूण सारस्वत आदि ने शामिल होकर शुभकामंनाएं दी। समारोह का उद्घाटन अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर की गई। समारोह में आये अतिथियों का क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया। समारोह में बोलते हुए शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि पत्रकार समाज अपनी लेखनी के माध्यम से पर्वो के महत्व को समाज के सम्मुख रखता है। निर्भीक होकर अपने कार्यो को अंजाम देना पत्रकारों की कार्यशैली को दर्शाता है। उन्होंने दीपावली पर्व को खुशीयों का पर्व बताते हुए कहा कि दीपावली सुख समृद्धि का पर्व है। सच्चे मन से दीपोत्सव की खुशीयां मनाएं। जिलाधिकारी दीपेंद्र चैधरी ने कहा कि दीपावली पर्व हर्षोल्लास व एकता को दर्शाने वाला पर्व है। समाज में समरसता का संदेश देने का काम प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि दीपावली दीपों का पर्व है। सभी को अपने मनमुटाव भुलाकर दीपों के पर्व को हर्षो...

जिला अधिकारी ने दिए खेल महाकुंभ के संबंध में निर्देश

हरिद्वार। खेल महाकुम्भ 2019 को लेकर जिलाधिकारी दीपेन्द्र चैधरी ने कलेक्ट्रेट सभागार रोशनाबाद में बैठक लेते हुए तैयारियों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि नवम्बर माह में होने वाले खेल महाकंभ में 16 खेल प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक खिलाडियों को प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग उत्तराखण्ड द्वारा खेल महाकुम्भ 2019 का आयोजन राज्य में खेलों का वातावरण सृजित करने, युवाओं एवं दिव्यांगजनों का खेलों के प्रति आकर्षण उत्पन्न करने तथा आगामी 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के दृष्टिगत राज्य में खेलों का माहौल तैयार करने व प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को चिन्हित करने के उद्देश्य से खेल, शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग के सहयोग से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय एवं सामंजस्य से कार्य करें। प्रत्येक विभाग को मिलने वाला बजट नियमानुसार निर्धारित मानकानुसार ही खर्च किया जाए। उन्होंने खेल महाकुम्भ में पंजीकरण कराने वाले प्रत्येक प्रतिभागी की प्रतिभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जिला प्रांत एवं य...

पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने पर कांग्रेसियों ने फूंका पीएम का पुतला

हरिद्वार। स्टिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ मुकद्मा दर्ज किए जाने के विरोध में महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चंद्राचार्य चैक पर प्रदर्शन कर पीएम मोदी का पुतला फूंका। प्रदर्शन व पुतला दहन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बिना लेन देन वाले तथाकथित पत्रकार के स्टिंग मामले में मोदी सरकार के दबाव में सीबीआई द्वारा हरीश रावत के खिलाफ मुकद्मा दर्ज किया गया है। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी, केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संजय पालीवाल ने कहा कि मोदी सरकार सीबीआई का दुरुपयोग कर प्रतिशोध की राजनीति कर रही है। कांग्रेसी नेताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। सरकार की कारगुजारी को जनता सब देख समझ रही है और आने वाले समय में जनता भाजपा को इसका जवाब देगी। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि मोदी सरकार हिटलर शाही चला रही  है। इसी के चलते कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ साजिशन मुकदमा दर्ज कराया गया ह...

थमने का नाम नही ले रहा डेंगू पीड़ितों का आकंड़ा,458 में पुष्टि

हरिद्वार।  डेंगू मरीजों की संख्या अक्टूबर के आखिर में भी बढ़ता जा रहा है। एलाइजा जांच में 15 और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो गई। अब कुल 458 मरीज डेंगू की पुष्टि हो गई। वहीं संदिग्ध मरीजों की संख्या भी 35 बढ़कर 1172 पहुंच गई। डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग के दावे असफल होते दिख रहे है। पिछले कुछ समय से तेजी से डेंगू पीड़ितों का आकड़ा बढ़ रहा है। यही वजह  है कि जिला अस्पताल की ओपीडी में भी डेंगू मरीजों के आने का क्रम लगातार जारी है। स्वास्थ्य विभाग के सारे दावे और इंतजाम को धता बताते हुए डेंगू इस साल और विकराल रूप धारण कर चुका है। मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। फिर कराए गए एलाइजा जांच में 15 और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो गई। एलाइजा जांच में इनकी रिपोर्ट पॉजीटिव निकली है। डेंगू रोकथाम के सभी उपाय बेमानी साबित हो रहे हैं। हर दिन डेंगू का लार्वा तलाश कर नष्ट करने के बाद भी शहर से लेकर देहात तक हर दिन नये मरीज सामने आ रहे हैं। 35 नये डेंगू संदिग्ध मरीज चिह्नित हुए। अब इनकी संख्या बढ़कर 1172 पहुंच हुई। जिला अस्पताल की ओपीडी और पैथालोजी में डेंगू मरीजों की भीड़ रही। पैथालोजी में ...

तीन मंजिला होटल के निर्माण को प्राधिकरण ने किया सील

हरिद्वार। अवैध निर्माण के खिलाफ कारवाई तेज करते हुए प्राधिकरण ने निर्माणाधीन होटल को सील करने के अलावा टावर निर्माण को लेकर नोटिस जारी किया है। शुक्रवार को हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने कांगड़ा मंदिर के समीप अवैध रूप से किए जा रहे तीन मंजिला होटल के निर्माण को सील कर दिया। प्राधिकरण के सचिव हरबीर सिंह को कांगड़ा मंदिर के समीप अवैध रूप से होटल निर्माण की शिकायत मिल रही थी। उन्होंने जांच के बाद एक टीम को मौके पर भेजकर निर्माण को सील करा दिया। टीम के पहुंचने के दौरान निर्माणकर्ता मौके पर नहीं मिला। इसके बाद सीलिंग की कार्रवाई कर दी गई। बताया जाता है कि वर्ष 2016 में इस निर्माण को शुरू होने के बाद एचआरडीए ने बिना स्वीकृति और उचित जगह निर्माण न होने की दिशा में ध्वस्तीकरण के आदेश जारी किए थे। लेकिन उस समय राजनीतिक दबाव के चलते अधिकारी कार्रवाई नहीं कर पाए। तब से अब तक ये निर्माण बंद पड़ा हुआ था। अब बीते कुछ दिनों से फिर से चोरी छिपे निर्माण शुरू कर दिया गया। तीन मंजिल के अलावा अन्य कार्य किए जा रहे थे। जिसकी शिकायत लोगों ने एचआरडीए से की थी। उधर, सहायक अभियंता डीएस रावत ने बताया कि ...

भाईचारे को मजबूत करती है दीपावली-राव आफाक अली

हरिद्वार। स्टेट यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट, हरिद्वार के तत्वाधान में सैनी आश्रम, ज्वालापुर में आयोजित दीपावली मिलन कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली ने कहा कि इस प्रकार के दीपावली मिलन कार्यक्रम समाज में आपसी भाईचारे को मजबूती प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि आज देश में आपसी भाईचारे को मजबूत करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में नगर निगम हरिद्वार की प्रथम महिला मेयर अनिता शर्मा ने सभी नगरवासियों को दीपावली की बधाई देते हुए कहा कि दीपों के त्यौहार दीपावली को सभी को मिलजुलकर मनाना चाहिये और आपसी मनमुटाव को दूर कर नगर के विकास में सहयोग करना चाहिये। उत्तर प्रदेश के पूर्व गृह राज्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री राम सिंह सैनी ने कहा कि कोई भी देश तभी आगे बढ़ सकता है जब देश का हर नागरिक आपसी भाईचारे से रहकर देश के विकास में अपना योगदान देगा। राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष संतोष चैहान ने कहा कि वर्तमान में समाज में वो भाईचारा देखने को नहीं मिल रहा है जो पहले दिखाई देता था। कार्यक्रम में अपनी शुभकामनाएं देते हुए समाजसेवी डॉ विशाल गर्ग ने कहा कि ऐ...

महाराष्ट्र में सरकार बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई

हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र में एनडीए की सरकार बनने पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। कार्यकर्ताओं ने खन्ना नगर स्थित कार्यालय पर एकत्र होकर पटाखे फोड़े। जिला उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने भाजपा पर विश्वास जताते हुए भाजपा के प्रत्याशियों को जीत दिलायी। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही देश का आर्थिक विकास कर सकते हैं। कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों से देश की जनता आजिज आ चुकी है। पार्षद राजेश शर्मा ने कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा की जीत जनता के सहयोग से मिली है। भाजपा ही देश का विकास कर सकती है। इस अवसर पर पार्षद मोनिका सैनी, नेपाल सिंह, शुभम मण्डोला, राजेंद्र कटारिया, भाजयुमो महामंत्री पार्थ दुबे, लोकेश गिरी, अनुज सैनी, पुनीत धीर, विजयपाल, देवेंद्र मनवाल, अंकित गुप्ता, श्याममल दबोड़िए, मनोज वर्मा, पुष्पराज कुशवाहा, निशांत वर्मा, तुषार चावला, डा.जितेंद्र भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

सफाई व्यवस्था बदहाल होने से नाराज व्यापारियों ने फूंका नगर निगम प्रशासन का पुतला

हरिद्वार। नगर निगम अधिकारियों पर सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए चंद्राचार्य चैक व्यापार मण्डल के व्यापारियों ने अध्यक्ष मृदुल कौशिक के नेतृत्व में नगर निगम प्रशासन का पुतला फूंका। चंद्राचार्य चैक पर पुतला दहन के दौरान मृदुल कौशिक ने कहा कि मार्केट, काम्पलेक्सों के अलावा मुख्य मार्गो पर भी सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। दीपावली पर्व के मौके पर भी नगर निगम के अधिकारियों की नींद नहीं खुल रही है। उन्होंने कहा कि नालों, नालियों का बुरा हाल है। व्यापारिक प्रतिष्ठानों से निकलने वाले कूड़े को भी सही समय पर नहीं उठाया जाता है। चंद्राचार्य चैक मार्ग पर पथ प्रकाश व्यवस्था भी बदहाल है। मृदुल कौशिक ने चेतावनी देते हुए कहा कि नगर निगम के अधिकारियों को अपने रवैये में बदलाव लाना चाहिए। अन्यथा नगर निगम कार्यालयों पर तालाबंदी की जाएगी। सुनील गुलाटी, राहुल अग्रवाल ने कहा कि व्यवसायिक काम्पलेक्सों के बाहर डस्टबीन की व्यवस्था को भी लागू नहीं कराया जा रहा है। जिससे व्यापारी सड़कों पर ही कूड़ा फेंकने को मजबूर हैं। डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। दवाईयों का छिड़काव भी नहीं हो पा रहा है। अधिका...

कुमायूं के बैजनाथ धाम पहुची पवित्र छड़ी यात्रा

हरिद्वार। चारों धाम की पवित्र छड़ी यात्रा चार धारों की यात्रा के बाद अब कुमायूं मण्डल में भ्रमण कर रही है। बुधवार को ब्रदीनाथ में पूजा अर्चना के बाद वापस बागेश्वर पहुची,जहां पर रात्रि विश्राम के बाद अल्मोड़ा के कौसानी पहुच गयी,यहां से कुमायूं मण्डल के विभिन्न पौराणिक स्थानों पर होते हुए वापस हरिद्वार जायेगी। इससे पूर्व ब्रदीनाथधाम में रावल जी तथा धर्माधिकारी ने पवित्र छड़ी का अभिषेक कर बाबा बद्रीनाथ का आर्शीवाद कर रवाना किया। प्रशासन की ओर से उपजिलाधिकारी तहसीलदार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। बद्रीनाथ धाम में पवित्र छड़ी व्यासगुफा,पांडकेश्वर मन्दिर,विष्णुप्रयाग के बाद पीपलकोटी पहुची। पिछले 12 अक्टूबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पूजा अर्चना के बाद चारों धामों के अलावा विभिन्न पौराणिक स्थलों मठो,मन्दिरों के लिए पवित्र छड़ी को रवाना किया था।             श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के अन्र्तराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरी ने बताया कि पवित्र छड़ी को लेकर श्रीमहंत प्रेम गिरी,श्रीमहंत विद्यानंद सरस्वती साधु संतो के साथ कर्णप्रयाग पहुची,जहां प...

गुरूकुल कन्या परिसर के स्ािापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कन्या गुरुकुल परिसर, हरिद्वार के 27वें स्थापना दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एम्स ऋषिकेश की स्तन केंसर विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो0 बीना रवि ने परिसर के 27वें स्थापना दिवस के अवसर पर कहा कि वर्तमान में महिलाओं में स्तर कैंसर की बीमारी से देश भर में महिलाओं की मौत हो रही हैं। यह रोग देश में 75 प्रतिशत से अधिक महिलाओं में पाया जा रहा है। यह एक भयावह बीमारी है, जिसका सही रूप में आज तक उपचार नहीं किया जा चुका है। एम्स ऋषिकेश का स्तन कैंसर विभाग नए-नए शोध प्रक्रिया में जुटा हुआ है, जिससे इस बीमारी का इलाज किया जा सके। उन्होंने कहा कि महिलाओं को इस बीमारी के प्रति जागरूक होना चाहिए। छात्राओं ने सांस्कृतिक समारोह में देश के विभिन्न संस्कृतियों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन किया तथा देश की समस्त संस्कृतियों को एक मंच पर समेट कर रखा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रूप किशोर शास्त्री ंने कहा कि इस मंच पर कुलपुत्रियों ने अलग-अलग प्रान्तों की संस्कृतियों को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए गए है। उनसे ऐसा लगता है कि उनकी योग्य...

सामूहिक प्रयास से ही स्वच्छ व निर्मल होगी गंगा-जिलाधिकारी

हरिद्वार। बीइंग भगीरथ फाऊण्डेशन के गंगा सफाई के आह्वान पर हजारों स्वयंसेवियों ने गंगा सफाई के लिए आगे आते हुए सूखी गंगा से सैकड़ों टन गंदगी बाहर निकाली। स्वयंसेवियों द्वारा गंगा से निकाली गयी गंदगी में बड़ी संख्या में पुराने कपड़े, प्लास्टिक, पुरानी कांवड़ शामिल हैं। गंगा से जिस प्रकार गंदगी निकल रही है। उसे देखते हुए स्पष्ट है कि गंगा को स्वच्छ, निर्मल, अविरल बनाए रखने के लिए चलाए जाने वाले तमाम प्रचार अभियान बेअसर साबित हो रहे हैं। लोगों पर किसी भी प्रचार अभियान का कोई असर नहीं हो रहा है। बीइंग भगीरथ फाऊण्डेशन के संयोजक शिखर पालीवाल ने बताया कि जिलाधिकारी के आग्रह पर बीइंग भगीरथ के स्वयंसेवियों के अतिरिक्त शहर के हजारों लोग गंगा सफाई के लिए आगे आए। गंगा सफाई अभियान में पतंजलि के स्वयंसेवियों के अतिरिक्त महर्षि विद्यामंदिर, धूमसिंह मेमोरियल, शिवडेल, ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज, नेहरू युवा केंद्र तथा एसएमजेएन कालेज के छात्र-छात्राओं ने भी सहयोग किया। ऋषिकुल से प्रेमनगर घाट के बीच चलाए गए अभियान के तहत गंगा से हजारों टन कचरा और गंदगी बाहर निकाली गयी। गंगा सफाई अभियान में शामिल हुए जिलाधिकारी दी...

अपर जिलाधिकारी ने निगम चुनाव के प्रभारी अधिकारियों की बैठक

हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के0के0मिश्रा की अध्यक्षता में रोशनाबाद स्थित उनके कार्यालय में नगर निगम रूडकी सामान्य निर्वाचन,2019की व्यवस्थाओं के संबंध में निर्वाचन से जुडे प्रभारी अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने यातायात व्यवस्था के लिए एआरटीओ प्रभारी अधिकारी को निर्देश दिये कि भारी एवं हल्के वाहनों की आवश्यकतानुसार आंकलन कर व्यवस्था कर ले। मतगणना के लिए मतगणना हाल/स्टाªंग रूम तथा सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था के लिए पीडब्ल्यूडी प्रभारी अधिकारी को समुचित व्यवस्था करने के निर्देश अपर जिलाधिकारी ने दिये। जिला सूचना अधिकारी को नामांकन/मतदान व मतगणना के दिनों मे वीडीयोंग्राफी कराये  जाने के लिए कहा। प्रभारी दूरसंचार दीपक कुमार को मतगणना केन्द्र मे संचार व्यवस्था एवं इन्टरनेट कनैक्टीवटी की व्यवस्था करेगें तथा उपजिलाधिकारी रूडकी से सम्वन्य स्थापित कर पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करेगेे। प्रभारी वेवकास्टिंग डीडीओं को निर्देशित किया कि नगर निगम रूडकी के निर्वाचन मे नामांकन पत्रों एवं मतगणना परिणामों को आनलाईन फिडिंग करायेगे तथा मतगणना परिणामों का आनलाइन करने के लिए अ...

रिर्टनिंग अधिकारी अपने दायित्वों से अनभिज्ञ नही रहे-दीपेन्द्र कुमार चैधरी

हरिद्वार। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्र कुमार चैधरी ने रूडकी नगर निगम के चुनाव के सम्बंध में समस्त रिटर्निंग अधिकारियों की एक बैठक रोशनाबाद कार्यालय में ली। श्री चैधरी ने आरओ को दिये गये दायित्वों के विषय में विस्तार से बताया और अपनी ड्यूटी निवर्हन में कहीं कोई समस्या या अस्पष्टता को समय से दूर कर लिये जाने को कहा। उन्होंने कहा कि कोई आरओ अपने कर्तव्यों के प्रति अनभिज्ञ न रहे, पंचस्थानी कार्यालय से दी जाने वाली आरओ पुस्तिका का अध्ययन अवश्य कर लें। पोलिंग पार्टियों की रावनगी, किट आदि की व्यवस्था के लिए तैयारी कर लें। आरओ पात्रता के विषय में स्पष्ट जानकारी रखें, यदि कोई आवेदक पात्रता नहीं रखता है तो उसके दास्तावेज जांच कर पात्रता निरस्त करे। मतदान केंद्रो की सूची, परिसिमन का नक्शा अपने पास रखें। आरओ अपनी पोलिंग पार्टियों का गठन कर जिला प्रशासन की ओर से मास्टर टेªेनर द्वारा दी जाने वाली ट्रेनिंग सभी पीठासीन अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलाना सुनिश्चि करें। नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी प्राप्ती के दिन ही करते रहें। नामांकन पत्रों पर क्रमांक के साथ-साथ क्रमांक रजिस्टर भी अवश्य बन...

जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली का फूलमालाएं पहनाकर स्वागत

हरिद्वार। कांग्रेस सेवादल कार्यकर्ताओं ने जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली का फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। जिला पंचायत कार्यालय पर आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने कहा कि राव आफाक अली के जिला पंचायत अध्यक्ष बनने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर है। इनके जिला पंचायत अध्यक्ष की कमान संभालने से पूरे जनपद को समान रूप से विकास कार्यो का लाभ मिलेगा। सभी वर्ग समुदाय को बिना किसी भेदभाव के विकास कार्यो का लाभ मिलेगा। जिला पंचायत सदस्य रोशनलाल ने कहा कि जिला पंचायत क्षेत्रों की जनसमस्याओं के निदान होने चाहिए। अध्यक्ष राव आफाक अली ग्रामीण क्षेत्रों की भौगोलिक परिस्थितियों से पूरी तरह से वाकिफ हैं। एडवोकेट राव फरमान ने कहा कि  अब जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर आसीन होने के बाद जनसमस्याओं के निराकरण में योगदान देंगे। सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि राव आफाक अली के अध्यक्ष बनने से कांग्रेस मजबूत होगी। कांग्रेस की विचारधाराओं को प्रचारित प्रसारित करने में और बल मिलेगा। जेपी पाण्डे ने कहा कि समस्त जिला पंचायत में जनहित के कार्य समान रूप से लागू किए...

एक राज्य से दूसरे राज्य सामान ले जाने में ट्रांसपोर्टर सेतु का कार्य करता है-शर्मा

हरिद्वार। हरिद्वार ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह सामुदायिक केंद्र शिवालिक नगर में आयोजित किया गया। समारोह में नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने शपथ दिलायी। नव निर्वाचित अध्यक्ष कमलकांत शर्मा, सचिव नरेश शर्मा, कोषाध्यक्ष संजय चैधरी, उपाध्यक्ष प्रदीप चैधरी, रतनपाल चैहान व सहसचिव अशोक शर्मा, देवेंद्र चैधरी, धर्मपाल शर्मा, अशोक कुमार, सहकोषाध्यक्ष आशीष शर्मा, प्रवक्ता मनोज शर्मा ने पद व गोपनीयता की शपथ लेकर संगठन के प्रति निष्ठापूर्वक कार्य करने का संकल्प लिया। शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए शिवालिक नगर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि हरिद्वार ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन की नवनिर्वाचित टीम ऊर्जावान है। ट्रांसपोर्टरों के हितों में अपना योगदान देगी। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्टर एक राज्य से दूसरे राज्य में सेतु का काम करता है। राज्य सरकार ट्रांसपोर्टरों के हितों को लेकर कई तरह की योजनाएं भी राज्य में संचालित कर रही है। व्यवसायियों को अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराना ही ट्रांसपोर्टरों की पहचान को दर्शाता है। उन्होंने नवनियुक्त ...

डेंगू रोकने में नाकाम साबित मुख्यमंत्री से की इस्तीफा देने की मांग

हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पर जानलेवा बने डेंगू की रोकथाम में विफलता का आरोप लगाते हुए पद से इस्तीफा देने की मांग की है।  बुधवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए सुनील सेठी ने कहा कि डेंगू से मौत का आंकड़ा ओर मरीजो की संख्या रोजाना बढ़ती जा रही है। डेंगू के साथ साथ अन्य जानलेवा संदिग्ध बुखार भी हरिद्वार जिले में कई लोगो की जान ले चुके हैं। लेकिन प्रदेश के मुखिया जो कि स्वास्थ्य विभाग भी देख रहे हैं। उनकी लापरवाही की वजह से डेंगू कह रोकथाम करने में स्वास्थ्य विभाग और सरकार शुरू से ही नाकाम साबित हुए हैं। जिस तेजी से इस वर्ष डेंगू का कहर बरपा है। उसे देखते हुए मुख्यमंत्री को काफी समय पहले ही डेंगू को महामारी घोषित कर मरीजांे के इलाज के लिए ओर डेंगू की रोकथाम के लिए स्थाई व्यवस्थाएं करनी चाहिए थी। डेंगू की निःशुल्क जांच के लिए शिविर लगाए जाने चाहिए थे। निजी अस्पतालों में डेंगू के मरीजों के लिए निशुल्क इलाज की व्यवस्था करनी चाहिए थी। जिससे लोगों को राहत मिलती। लेकिन सरकार और इसके मुखिया ठंड बढ़ने का इं...

दीपावली से पहले शार्ट फिल्म राजू की दीवाली रिलीज

हरिद्वार। आरके स्टार स्टूडियो के बैनर तले और जवाहरलाल नेहरु राष्ट्रीय यूथ सेंटर के सहयोग से बनी शाॅर्ट फिल्म 'राजू की दीवाली' को नेहरु युवा केंद्र में बुधवार को रिलीज किया गया। इस फिल्म को जंग-ए-आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले फ्रीडम फाइटर और यूपी व उत्तराखण्ड के पूर्व सीएम स्वर्गीय पंडित नारायण दत्त तिवारी की याद में बनाया गया है। फिल्म के निर्माता और इंस्पेक्टर की भूमिका निभाने वाले डा. विशाल गर्ग ने बताया कि फिल्म में गांव के एक बालक राजू के संघर्ष को दर्शाया गया है। राजू के पिता का देहांत हो गया है और उसके दादा बीमार है और घर का खर्चा किसी तरह उधार मांग कर चल रहा है। राजू दीवाली पर बाजार जाने की जिद करता है।जवाहरलाल नेहरु राष्ट्रीय युवा केंद्र हरिद्वार के सचिव सुखबीर सिंह ढींढ़सा ने बताया कि हम अपनी पुरानी परंपराओं को नजरअंदाज करते जा रहे हैं। दीपक हमारे अतीत की पहचान और गांव में रहने वाले लोगों के रोजगार का जरिया भी है। इसलिए दीवाली पर चीनी लडियों की जगह दीपक खरीदने को तरजीह दें। ताकि हमारी सदियों पुरानी परंपरा चलती रहे। फिल्म के निर्देशक राहुल सैनी ने बताया कि राजू...

निजीकरण के विरोध में रेल कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

हरिद्वार। देशभर में रेलवे स्टेशनों के निजीकरण-निगमीकरण के विरोध में रेलवे कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन कर धरना दिया। कर्मचारी बोले, सरकार के इस फैसले से लाखों रेलवे कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे। सरकार को इस निर्णय को वापस नहीं लेने पर चक्का जाम करने की चेतावनी दी है। बुधवार को हरिद्वार रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक पर नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के बैनर तले रेलवे कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। एक दिवसीय धरना देते हुए रोष प्रकट किया। शाखा सचिव अजय कुमार तोमर ने कहा कि निजीकरण-निगमीकरण और कर्मचारियों की छंटनी करना सरकार की प्राथमिकता बन गई है। बीते वर्षों में बहुत छोटे स्तर से प्राइवेट कर्मचारियों की भर्ती करनी शुरू की थी। जिसे लगातार बढ़ाया जा रहा है। हर स्तर पर इसका पुरजोर विरोध किया जाता रहेगा। रेलवे स्टेशनों को प्राइवेट हाथों में सौंपने को लेकर सरकार बाज नहीं आ रही है। कहा कि अगर एक भी कर्मचारी की छंटनी की गई तो पूरे देश में यूनियन हड़ताल करने को मजबूर होगी। चक्का जाम करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। सह-शाखा सचिव दुर्गेश खन्ना ने कहा कि रेलवे में निगमीकरण लागू हो गया...