हरिद्वार। कोतवाली लक्सर पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अलग-अलग स्थान से चोरी की गयी 8 बाइक बरामद की हैं।आरोपी नशे की लत पूरी करने के लिए वाहन चोरी कर बेचने का धंधा कर रहे थे।तीनो आरोपी लकसर कोतवाली क्षेत्र के बसेड़ी के रहने वाले हैं।कोतवाली क्षेत्र से चोरी की हुए वाहनों की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाते हुए मुखबिर की सूचना पर अकबरपुर रोड़ पर स्थित एक खंडहर के पास से तीन संदिग्ध साहिल,गुलजार और आरिस को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद उनके कब्जे से चोरी की 8 मोटरसाइकिल बरामद की।पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे तीनों आपस में दोस्त हैं और नशे व आवारागर्दी के खर्चे पूरे करने के लिए लक्सर व हरिद्वार क्षेत्र में दोपहिया वाहन चुराकर उन्हें सस्ते दामों में बेचते हैं।पूछताछ के बाद आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने खंडहर में छिपाकर रखी गयी चोरी की 8 मोटरसाइकिल बरामद की। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण,एआई विपिन कुमार,अपर उपनिरीक्षक रंजीत नौटियाल,हेडकांस्टेबल मोहन खोलिया,कांस्टेबल किशोर नेगी,मनोज शर्मा...
Get daily news #HARIDWAR