Skip to main content

Posts

Showing posts with the label crime

चरस समेत गिरफ्तार किया

  हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को चरस समेत गिरफ्तार किया है। नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चेकिंग के दौरान नहर पटरी रोड़ रेग्यूलेटर पुल के पास से आरोपी रिहान पुत्र मातिन निवासी मोहल्ला पावधोई ज्वालापुर को बाइक से चरस ले जाते हुए गिरफतार किया गया। आरोपी के कब्ज्े से 116 ग्राम चरस व इलेक्ट्रोनिक तराजू बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी पुलिस ने कब्जे मे ले लिया है। पुलिस टीम में एसआई प्रदीप कुमार, कांस्टेबल नरेंद्र राणा व रवि चैहान शामिल रहे। 

50 लीटर कच्ची शराब व 104 पव्वों समेत पांच गिरफ्तार

 हरिद्वार। नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाते हुए लक्सर कोतवाली पुलिस ने पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से 50लीटर कच्चीशराब व देशी शराब के 104पव्वे बरामद हुए हैं। पुलिस टीम द्वारा छापेमारी कर अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किए गए आरोपियों सोनू कुमार उर्फ टीनू पुत्र पुन्ना सिह निवासा ग्राम महाराजपुर कला, रामकुमार पुत्र महेन्द्र निवासी ग्राम मुबारिकपुर, देवेन्द्र उर्फ बिट्टू पुत्र बेनी प्रसाद निवासी ग्राम मुण्डाखेडा खुर्द, लोकेश उर्फ पुन्ना पुत्र मोहर सिह निवासी ग्राम भोगपुर, ओमकार पुत्र मनोज निवासी ग्राम भोवापुर पथरी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। 

208 ग्राम चरस समेत दबोचा

  हरिद्वार। लोकसभा चुनाव व होली के दृष्टिगत नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बुग्गावाला पुलिस ने एक आरोपी को चरस सहित गिरफ्तार किया है। गोकुलवाला से गिरफ्तार किए गए आरोपी मौ.रियासल पुत्र अनवर के कब्जे से 208 ग्राम चरस बरामद हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि वह इधर-उधर घूमकर लड़कों से चरस इकठ्ठा करता है और बेचता है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोज शर्मा, एसआई प्रवीण बिष्ट, कांस्टेबल रविन्द्र व गजेंद्र शामिल रहे। वही थाना श्यामपुर पुलिस ने अवैध रूप से बेचने के लिए देशी शराब के पव्वे लेकर आ रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। चंडीघाट पार्किंग के पास चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपी उमेश पुत्र भरत निवासी चण्डीघाट माजरा के कब्जे से देशी शराब के 50 पव्वे बरामद हुए हैं। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनिमय के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। 

100पव्वे के साथ महिला सहित तीन गिरफ्तार

 हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को देशी शराब समेत गिरफ्तार किया है। हरिलोक तिराहे से गिरफ्तार किए गए कमल सैनी पुत्र धर्मपाल निवासी गोविंदपुरी के कब्जे से देशी शराब के 60पव्वे बरामद हुए हैं। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। दूसरी ओर अवैध रूप से शराब की तस्करी करने व बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए थाना बुग्गावाला पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। बंजारेवाला निवासी महिला के कब्जे से पुलिस ने देशी शराब के 40पव्वे बरामद किए हैं। आरोपी महिला के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। थाना श्यामपुर पुलिस ने एक व्यक्ति को कच्ची शराब समेत गिरफ्तार किया है। चेकिंग के दौरान चिड़ियापुर बाॅर्डर से गिरफ्तार किए गए धर्मपाल पुत्र सुरती सिंह निवासी गैंडी खाता के कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। 

थाना श्यामपुर पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान

 हरिद्वार। आगामी लोक सभा चुनाव व होली पर्व के दृष्टिगत थाना श्यामपुर पुलिस ने एसएसबी बल के साथ सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान 355 लोगों का सत्यापन और सत्यापन के लिए दस्तावेज नहीं दिखाने पाने कराने वाले 15 लोगों का चालन किया गया। लोकसभा चुनाव व होली पर्व को संपन्न कराने के लिए पुलिस भी अपनी तैयारियों में जुटी हुई। इसी के तहत श्यामपुर थाना पुलिस टीम ने एसएसबी के साथ मिलकर चंडीघाट बस्ती में सत्यापन अभियान चलाया। अभियान के तहत पुलिस ने 355 लोगों का मौके सत्यापन किया और पहचान के दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाने वाले 15 लोगों का चालान कर साढ़े सात हजार रूपए जुर्माना वसूल किया। अभियान में एसआई अशोक रावत, एसआई मनोज रावत, एसआई देवेंद्र पाल तथा पुलिस टीम व एसएसबी के 50 जवान शामिल रहे। 

सत्यापन नहीं कराने पर पुलिस ने काटे मकान मालिकों के चालान

  हरिद्वार। आगामी लोकसभा चुनाव और होली पर्व के दृष्टिगत नगर कोतवाली पुलिस ने एसएसबी के साथ सत्यापन अभियान चलाया। अभियान के दौरान किराएदारों का सत्यापन नहीं कराने वाले 25मकान मालिकों पर 10-10हजार रूपए के कोर्ट चालान की कार्रवाई की गयी। अभियान में एसएसबी के 50अधिकारी और जवानों के अलावा एसआई विक्रम सिंह,नरेंद्र सिंह रावत,एसआई संजीत कण्डारी,अपर उपनिरीक्षक अरविन्द,अपर उपनिरीक्षक दिनेश कुमार ,कांस्टेबल मन्विन्दर, कुशपाल,हरवीर,संदीप रावत शामिल रहे। 

ग्ंागनहर की पटरी पर अज्ञात शव बरामद

 हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली अंतर्गत नहर पटरी पर एक व्यक्ति शव बरामद हुआ है। सवेरे नहर पटरी पर टहलने जाने वाले लोगों ने पेड़ पर शव लटका देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पेड़ पर लटके शव को नीचे उतरवाया और आसपास के लोगों से पहचान कराने का प्रयास किया। लेकिन शव की पहचान नहीं हो पायी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मौके पर पहुंचे एसआई गिरीशचंद्र ने बताया कि करीब 40 वर्षीय व्यक्ति के शव पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं। फिलहाल शव की पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।

देशी व अंग्रेजी शराब समेत दो दबोचे

 हरिद्वार। अवैध रूप से शराब की तस्करी व बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से देशी व अंग्रेजी शराब के 161पव्वे बरामद किए गए हैं। पुलिस कार्रवाई के दौरान एक आरोपी मौका पाकर फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। शराब तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। शराब माफियाओं पर कार्रवाई के लिए गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुभाष नगर स्थित त्रिमूर्ति मंदिर के पास से स्कूटी पर शराब लेकर जा रहे मुकेश जोशी पुत्र रेवाधर जोशी निवासी तल्ली पोखरी तहसील धारी घनस्यू नैनीताल हाल निवासी गली नंबर सी-4 सुभाष नगर को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से देशी श्राब केे 56पव्वे बरामद हुए हैं। शराब तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया। इसके अलावा रोहित कुमार पुत्र कुबेर सिंह निवासी मोहल्ला मालियांन को नूतन नर्सिंग होम वाली गली से देशी व अंग्रेजी शराब के 105 पव्वों के साथ गिरफ्तार किया गया। जबकि एक अन्य आरोपी अनीस पुत्र महमूद निवासी मोहल्ला कस्सावान म

चोरी किए सामान सहित आरोपी दबोचे

  हरिद्वार। लकसर कोतवाली पुलिस ने डबल टायरा ट्राली से टायर, टयूब व रिम चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। निरंजनपुर लकसर निवासी राकेश कुमार ने चोरी का मामला दर्ज कराया था। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कमैरों की फुटेज व मुखबिर की सूचना पर चोरी किए सामान व घटना में प्रयुक्त वाहन छोटा हाथी समेत नन्दपुर तिराहे के पास से जौनी पुत्र विनोद निवासी दरगाहपुर लकसर व सय्याद पुत्र जहूर निवासी मौहम्मदपुर कुंहारी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई कमलकांत रतूड़ी, कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह व इन्द्र सिंह शामिल रहे।

व्यापारियों ने की देह व्यापार पर रोक लगाने की मांग

 हरिद्वार। शिवमूर्ति व्यापार मंडल के व्यापारियों ने अध्यक्ष सुभाषचंद के नेतृत्व में नगर कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन देकर बस स्टैंड से शिवमूर्ति तक सड़क पर खुलेआम चल रहे देह व्यापार पर रोक लगाने की मांग की है। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष सुभाषचंद्र ने कहा कि बस स्टैंड से शिवमूर्ति तक सड़क पर खुलेआम चल देह व्यापार के ध्ंांधे से धर्मनगरी की छवि खराब हो रही है। शहर के लोगों खासतौर पर महिलाओं को इससे बेहद असहज स्थिति का सामना करना पड़ता है। खुलेआम चल रहे इस अनैतिक धंधे की वजह से हरिद्वार की छवि भी खराब हो रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस को इस पर सख्ती से रोक लगानी चाहिए। कोतवाली प्रभारी ने ज्ञापन देने गए व्यापारियों को सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में सुभाषचंद,राजू मनोचा,जोनी अरोड़ा,जुगल अरोड़ा,गुलशन अरोड़ा, दीपक दुआ, अशोक चढ्ढा,मुकेश मनोचा, कमल पाहवा आदि व्यापारी शामिल रहे। 

25 हजार के इनामी हत्या के प्रयास के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  हरिद्वार। एएनटीएफ और थाना कनखल पुलिस ने फरार चल रहे 25हजार के इनामी हत्या के प्रयास के आरोपी को गिरफ्तार किया है। वर्ष 2020 में हत्या के प्रयास का मुकद्मा दर्ज होने के बाद से फरार चल रहे आरोपी को हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि वर्ष 2020 में जमालपुर कलां निवासी शहीद हसन की शिकायत पर 3नामजद आरोपियों के खिलाफ उसके भाई के साथ हत्या करने के इरादे से मारपीट,गाली गलौच और हत्या की धमकी दिए जाने का मुकद्मा दर्ज किया गया था। मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन तीसरा आरोपी मिन्टू उर्फ मनोज पुत्र करतार सिहं निवासी दोघट जिला बागपत उत्तर प्रदेश हाल निवासी ग्राम कुण्डली थाना कुण्डली जिला सोनीपत लगातार फरार चल रहा था। कई बार दबिश देने के बावजूद आरोपी के लगातार ठिकाना बदलने के चलते उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी। लगातारी फरारी के चलते उस पर 25हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने प्रयास करते हुए आरोपी मिन्टू को हरियाणा से दबोच लिया। पुलिस टीम में थाना प्रभारी भावना कैंथोला,एसएसआई सुभाषचंद्र,एसआ

अज्ञात युवक की हत्या के मामले में जीआरपी ने किया आरोपी को गिरफ्तार

 हरिद्वार। रेलवे स्टेशन परिसर में मिले अज्ञात युवक का शव मिलने के मामले का जीआरपी ने खुलासा कर दिया। युवक की हत्या की गयी थी। हत्यारोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी साइको है। उसने नशे की हालत में पड़े युवक के सिर पर पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी थी। डीआईजी रेलवे ने पुलिस टीम को पांच हजार और एसपी रेलवे ने ढाई हजार रूपए का इनाम देने की घोषणा की है। मृतक की अब तक पहचान नही ंहो पायी है। पुलिस उसकी पहचान कराने के प्रयास में जुटी है। बीती 7 मार्च को रेलवे स्टेशन के गेट नं.3 के पास एक युवक का शव बरामद हुआ था। शव की पहचान नहीं हो पायी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ हत्या का मुकद्मा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। पत्रकारवार्ता में जानकारी देते हुए एसपी रेलवे सरिता डोभाल ने बताया कि जांच में सामने आया कि मृतक युवक की सोते वक्त किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा भारी चीज से मूंह पर वार कर हत्या की गयी है। ऐसी घटना दोबारा किसी सोते हुए व्यक्ति के साथ भी की जा सकती है, को देखते हुए जीआरपी थाना प्रभारी अनुज सिंह के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया गया। जी

ज्वालापुर पुलिस ने किया धोखाधड़ी का मुकद्मा दर्ज

 हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर एक आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकद्मा दर्ज किया है। एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में जानकीपुरम सीतापुर निकट राष्ट्रीय इंटर कालेज सीतापुर निवासी आकाश कुमार ने आरोप लगाया था कि उसने सतेंद्र कुमार से सीतापुर स्थित उसका मकान अपनी पत्नि के नाम पर खरीदा था। मकान का सौदा 17,94,000 रूपए में तय हुआ था। मकान के बैनामे के वक्त उसने 9,10,000 रूपए सतेंद्र कुमार को दे दिए थे और उसी दिन मकान का कब्जा भी प्राप्त कर लिया था। बाकी रकम अदा करने के लिए तीन माह का वक्त मांगा था। जिस पर सतेंद्र कुमार ने सहमति देते हुए सिक्योरिटी के तौर पर शेष रकम का बैंक चेक लिया था। बैनामे के वक्त सतेंद्र कुमार ने बताया था कि मकान पर किसी प्रकार का ऋण नहीं है। बाद में पता चला कि मकान पर एक फाइनेंस कंपनी से लोन लिया गया है। फाइनेंस कंपनी से जानकारी जुटाने पर पता चला कि लोन की 8,83,052 रूपए की रकम बकाया है। आकाश कुमार ने बताया कि उसने लोन की कई किश्तें भी जमा करायी। बाद में तय हुआ कि सतेंद्र कुमार लोन की बकाया रकम को जमाकर मकान की रजिस्ट्री और एनओसी उन्हें सौंप देगा। इसक

चरस समेत महिला गिरफ्तार

 हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने चरस समेत एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गिरफ्तार की गयी अहबाब नगर निवासी महिला के कब्जे से 106ग्राम चरस और 5100रूपए बरामद हुए हैं। महिला के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार, एसएसआई राजेश बिष्ट,रेल चैकी प्रभारी एसआई विरेंद्र नेगी, कांस्टेबल राजेश बिष्ट, कर्म सिंह,दीपक चैहान,अंकित कवि,महिला कांस्टेबल शोभा शामिल रहे। इसके अलावा कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए स्कूटी से देशी शराब की तस्करी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। सीतापुर सब्जी मंडी गेट के पास से गिरफ्तार किए गए आरोपी योगेश कुमार पुत्र बख्तावर सिंह निवासी टी1बी रेलवे कालोनी ज्वालापुर के कब्जे से देशी शराब के 75 पव्वे बरामद हुए हैं। शराब तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। 

वाहन चोरी के मामले में तीन गिरफ्तार किए

 हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने सुमन नगर में हुई वाहन चोरी की घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया गया वाहन और घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद किया है। सुमन नगर निवासी आशीष ओबराय ने घर के बाहर से महिंद्रा बुलेरो पिकअप चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान रेग्यूलेटर पुल के पास से तीन आरोपियों गुरूसेवक उर्फ राजा पुत्र शमशेर निवासी गली नं.5 ग्रीन वैली सुमननगर, लक्ष्मण सैनी उर्फ भगवान पुत्र मैनेसर निवासी गली नं.5 ग्रीन वैली सुमन नगर मूल निवासी ग्राम बलहाघाट थाना बिसपी जिला मधुबनी बिहार व मनोज नेगी पुत्र अर्जुन सिंह नेगी निवासी सलेमपुर महदूद को चोरी किए गए वाहन व घटना में प्रयुक्त प्रयुक्त वाहन सुपर केरी एल्फा को बरामद कर लिया। घटना में शामिल एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी विजय सिंह, एसएसआई नितिन चैहान, एसआई मनोज कुमार, हेडकांस्टेबल कुन्दन सिंह, कांस्टेबल जोत सिंह व कांस्टेबल दीपक रावत शामिल रहे। 

डकैती के मामले में फरार चल रहे पांच हजार के इनामी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने डकैती के मामले में फरार चल रहे पांच हजार के इनामी को गिरफ्तार किया है। बीते वर्ष दिसम्बर में संदीप कुमार पुत्र नकली राम निवासी गली नं.4 राजनगर थाना माॅडल टाउन पानीपत हरियाणा ने पुलिस को तहरीर देकर कुछ लोगों पर  गाड़ी के कागजात, 2एटीएम कार्ड व एटीएम से 44हजार रूपए निकाल लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस की जांच पड़ताल में 7 लोगों के नाम सामने आए थे। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। फरार चल रहे आरोपियों पर पुलिस ने इनाम भी घोषित किया था। फरार चल रहे आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ने एक आरोपी रणजीत उर्फ जंगली पुत्र गरीब सिंह निवासी मोहल्ला पांडवान वार्ड नं. 5पुराना हस्तिनापुर थाना हस्तिनापुर जनपद मेरठ उत्तर प्रदेश को लाल कोठी के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक एटीएम कार्ड व 1330रूपए बरामद किए हैं। पुलिस टीम में रोड़ी बेलवाला चैकी प्रभारी एसआई यशवीर सिंह नेगी,कांस्टेबल कमल मेहरा व गंभीर चैहान शामिल रहे। 

पांच लीटर कच्ची शराब के साथ महिला गिरफ्तार

 हरिद्वार। थाना बहादराबाद पुलिस ने एक महिला को कच्ची शराब समेत गिरफ्तार किया है। नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत ग्राम शांतरशाह से गिरफ्तार की गयी महिला आरोपी के कब्जे से पांच लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में कांस्टेबल दिनेश चैहान,होमगार्ड प्रदीप कुमार व महिला होमगार्ड बबली रानी शामिल रहे।

देशी शराब समेत दबोचा

  हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने देशी शराब के पव्वों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। शराब,सुल्फा,चरस,गांजा,स्मैक आदि मादक पदार्थो की तस्करी व बिक्री करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर मौहल्ला कड़च्छ से गिरफ्तार किए गए निशू पुत्र धर्म सिंह निवासी भागूवाला थाना मंडावली जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी मोहल्ला कडच्छ के कब्जे से देशी शराब के 60 पव्वे बरामद हुए हैं। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। 

चोरी के उपकरणों समेत तीन दबोचे

 हरिद्वार। नगर कोतवाली अंतर्गत हरकी पैड़ी चैकी पुलिस टीम ने तीन आरोपियों को चोरी के उपकरणों समेत गिरफ्तार किया है। चेकिंग के दौरान हरकी पैड़ी स्थित शिवपुल के नीचे से गिरफ्तार किए गए जितेन्द पुत्र महिपाल निवासी आगापुर थाना सिविल लाइन जिला रामपुर उत्तर प्रदेश, विशाल पुत्र सतेन्द्र निवासी झुग्गी झोपड़ी चण्डी घाट व रोहित कुमार मेहता पुत्र रामबाबू मेहता निवासी कैरवासा थाना पतौना जिला मधुवनी बिहार के कब्जे से ब्लेड कटर बरामद किए गए हैं। पुलिस टीम में एसआई संजीव चैहान, कांस्टेबल महेंद्र सिंह व रमेश सिंह शामिल रहे। 

जानलेवा हमले के तीन आरोपी गिरफ्तार

  हरिद्वार। जानलेवा हमले के मामले में थाना कनखल पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक नाबालिक भी शामिल है। जगजीतपुर के सगरावाला मौहल्लाा निवासी मेघराज ने बादल आदि कई युवकों को नामजद करते हुए उसके पुत्र पर लाठी झण्डो व तमंचे से लैस होकर मारपीट व फायर करने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। 147, 148,149,307,506 आदि धाराओं में मुकद्मा दर्ज करने के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घटना में शामिल किशोर को संरक्षण में लेते हुए तीन अन्य आरोपियों कुम्हार गढ़ा निवासी प्रणव पुत्र स्व.सतेन्द्र शर्मा, उदय पुत्र सजय व निखिल पुत्र राम शर्मा निवासी आचार्यान मौहल्ला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लाठी, डंडे आदि भी बरामद किए हैं। पुलिस टीम में एसएचओ भावना कैंथोला,एसएसआई सुभाष चन्द्र,एसआई चरण सिंह,एसआई गगन मैठानी,अपर उप निरीक्षक मुकेश राणा,कांस्टेबल सतेन्द्र रावत व उमेद सिंह शामिल रहे।