Skip to main content

Posts

Showing posts with the label crime

ऑपरेशन कालनेमी अभियान के तहत 07बेहरुपी बाबाओं को किया गिरफ्तार

हरिद्वार। ऑपरेशन कालनेमी अभियान के तहत कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान बहरुपी बाबा जो बाबाओं के भेष मे तन्त्र-मन्त्र,जादू-टोना आदि की कलाओं को दिखाकर स्थानीय व्यक्ति एवं यात्रियो को अपनी ओर आकर्षित कर कर रहे थे।जिस कारण उक्त स्थान पर भीड़-भाड़ एकत्रित होने के कारण इन बेहरुपी बाबाओं के उक्त कृत्य से स्थानीय लोगो एवं यात्रियो के भडकने/उग्र होने की होने की सम्भावना के दृष्टिगत थाना कोतवाली लक्सर पुलिस टीम द्वारा लक्सर क्षेत्र से 07बेहरुपी बाबाओं को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में अपने नाम सन्दीप पुत्र हरिद्वारी लाल निवासी टिकरी शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश,वीरभान पुत्र हीरालाल निवासी पटेलनगर पानीपत हरियाणा,गणेश लाल पुत्र नकुल निवासी मद्रासी कालोनी कोतवाली नगर जनपद देहरादून,संजीव कुमार पुत्र बलवीर सिह निवासी यमुनानगर थाना विलासपुर हरीयाणा,जयराम गिरी पुत्र रामचन्द्र गिरी निवासी आदर्श कालोनी थाना लक्सर जनपद हरिद्वार,सेवा गिरी पुत्र परमात्मा निवासी रायपुर सोटा रसूलपुर शामली उत्तर प्रदेश तथा महबान पुत्र गंगाराम निवासी इन्दौर मध्यप्रदेश बताए।

स्मैक समेत दो गिरफ्तार

हरिद्वार। नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एएनटीएफ व थाना सिडकुल ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को स्मैक समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 13.47ग्राम स्मैक बरामद की है। एसएसपी के निर्देश पर जनपद में नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।अभियान के तहत थाना स्तर पर टीमों का गठन किया गया है।बीती रात मुखबिर की सूचना पर एएनटीएफ और थाना सिडकुल पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अंशुल पुत्र जसवीर निवासी गांव बडझेड़ी थाना ऊण जिला शामली उत्तर प्रदेश हाल निवासी ब्रह्मपुरी थाना सिडकुल व राहुल पुत्र कैलाश निवासी शंकर मार्केट कोटद्वार जिला पौड़ी गढ़वाल हाल निवासी रावली महदूद थाना सिडकुल को स्मैक समेत गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया है।पुलिस टीम में एसआई महीपाल सैनी,नरेंद्र सिंह,एएनटीएफ एसआई रणजीत तोमर,कांस्टेबल सुनील कुमार व रविन्द्र कुमार शामिल रहे। 

शराब के नशे में कार हरकी पैड़ी ले जाने की जिद करने वाले पांच का चालान

हरिद्वार। शराब के नशे में कार हरकी पैड़ी ले जाने की जिद करना कार चालक व उसके साथीयों को भारी पड़ गया। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर कार सीज करने के साथ चालक का मोटर वाहन अधिनियम तथा कार मे ंसवार दो अन्य व्यक्तियों का पुलिस अधिनियम के तहत चालान कर दिया।साथ ही चालक के ड्राईविग लाइसेंस निरस्त्रीकरण की कार्रवाई भी शुरू कर दी है।घटना बीती देर रात भीमगोड़ा बैरियर की है।खड़खड़ी की तरफ से आ रही एक कार बैरियर क्रास कर हरकी पैड़ी की तरफ जाने लगी तो बैरियर पर तैनात पुलिस  कर्मियों ने उसे रोक दिया।इस पर कार चालक और उसमें सवार दो अन्य लोग कार हरकी पैड़ी ले जाने की जिद करने लगे।मौके पर तैनात एसआई अंशुल अग्रवाल,कांस्टेबल हेमंत पुरोहित,विनोद व जीवन तिवाड़ी ने उन्हें समझाने का प्रयास किया,नहीं मानने पर उनका मेडिकल प्रशिक्षण किया और तीनों के नशे में होने की पुष्टि होने पर चालक नवीन पुत्र कर्मवीर निवासी जोशी थाना इसराना जिला पानीपत हरियाणा को मोटर वाहन अधिनियम के तहत हिरासत में ले लिया और कार को भी सीज कर दिया।जबकि कार में सवार परमजीत पुत्र प्रताप सिंह व नवदीप पुत्र जोगिन्दर निवासी नलौता थाना इसराना जिला...

गुमशुदा 03किशोरों को हरिद्वार पुलिस ने टनकपुर (चम्पावत) से सकुशल किया बरामद

एक अन्य की तलाश जारी जल्द ही होगी बरामदगी हरिद्वार। विगत 25जुलाई को बालगृह से उपचार के लिए जिला चिकित्सा लाये गये चार किशारों के गायब हो जाने के मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने टनकपुर चम्पावत से बरामद कर लिया,जबकि चौथे की तलाश जारी है। इस सम्बन्ध में बालसुधार गृह की अधीक्षिका श्रीमती ज्योतिका पटवाल द्वारा 25जुलाई थाना कोतवाली नगर पर सूचना दी गई कि संस्थान से उपचार हेतु जिला चिकित्सालय हरिद्वार लाए गए 04किशोर मौके से लापता हो गए हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के नेतृत्व में गुमशुदा किशोरों की बरामदगी हेतु एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने हरिद्वार से लेकर टनकपुर,चम्पावत तक की लोकेशन ट्रेस करते हुए 700-800 सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण किया और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। पुलिस की सतर्क सुरागरसी व पतारसी के फलस्वरूप गुरूवार को तीन किशोरों को सकुशल टनकपुर ,जिला चम्पावत से बरामद किया गया।बरामद किशोरों को सुरक्षित रूप से राजकीय बालगृह ,रोशनाबाद...

आठ किलों गांजा के साथ दो महिला सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार। नशा मुक्त देवभूमि-2025” अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस का नशा तस्करों के विरुद्ध संघन अभियान जारी है। अभियान के तहत गुरूवार को कोतवाली रानीपुर पुलिस व एएनटीएफ टीम द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान तीन नशा तस्करों को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया। चैकिंग के दौरान विष्णुलोक जाने वाले कच्चे रास्ते (यूकेलिप्टस बाग के पास)एक संदिग्ध पुरुष व दो महिलाओं को रोककर तलाशी ली गई,जिसमें आरोपी मुस्ताक पुत्र ताहिर के पास से 2.045किलो अवैध गांजा एक सफेद कट्टे में,आरोपी महिला पत्नी मुस्ताक और पत्नी नवाब के पास से 5.870किलो अवैध गांजा उनके बैगों से बरामद हुआ,तीनों आरोपियों के कब्जे से कुल 7.915किलो अवैध गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे यह गांजा हरिद्वार में आने वाले बाबाओं से थोड़ा-थोड़ा करके इकट्ठा करते थे और फिर उसे छोटी- छोटी पुड़ियों में पैक कर 100प्रति पुड़िया बेचते थे। तीनों लंबे समय से यह काम मिलकर कर रहे थे और आज भी गांजा बेचने हरिद्वार जा रहे थे। आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी एक्ट में मुकदमा पं...

अवैध चाकू के साथ घूम रहे आरोपी को लक्सर पुलिस ने धर दबोचा

हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों/ संदिग्ध व्यक्तियों/असामाजिक तत्वों पर प्रभावी रुप से लगाम लगाए जाने हेतु क्षेत्र में नियमित रुप से पुलिस टीमे निकालकर सघन चैकिंग किये जाने के अनुपालन में कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा क्षेत्र में चैकिंग के दौरान एक आरोपी को अवैध चाकू के साथ पकड लिया। उक्त पकड़े गये व्यक्ति थाना क्षेत्र में अवैध चाकू को लेकर किसी बडी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे,लक्सर पुलिस की सतर्कता से समय रहते आरोपी को धर दबोचा।पकडे गये आरोपी मोनु पुत्र स्व.मोतीराम निवासी स्टेट बैक वाली गली मैन बाजार लक्सर के विरुद्ध कोतवाली लक्सर पर आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है 

महिला के कान की बालियां झपटने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरिद्वार। थाना कनखल क्षेत्रांर्गत कृष्णानगर नहर के पास मंदिर से घर लौट रही महिला के कान की सोने बालियां झपटकर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कर उसके कब्जे बालियां बरामद कर ली हैं। आरोपी सिर मुंडाकर पहचान छिपाकर बचने का प्रयास कर रहा था। 23जुलाई की शाम कृष्णा नगर कनखल निवासी रमेश कुमार की पत्नी शीतल मंदिर से घर लौट रही थी।इसी दौरान कृष्णा नगर नहर के पास पीछे से आए युवक ने उनके कान में पहनी सोने की बालियां झपट कर फरार हो गया था।रमेश कुमार ने पुलिस को घटना की सूचना देते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था।मुकद्मा दर्ज करने के बाद कनखल थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने जांच पड़ताल करते हुए सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिर की सूचना पर हिमांशु पुत्र सुशील कुमार निवासी फूलगढ़ थाना पथरी को जगजीतपुर पथरी रोड से लूटी गई सोने की बालियों के साथ गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में आरोपी हिमांशु ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने घटना के बाद सिर का मुंडन करा लिया था।पुलिस टीम में एसआई मनदीप सिंह,कांस्टेबल सतेन्द्र सिंह,उमेद सिंह शामिल रहे।  

ऑपरेशन कालनेमि के तहत अभियान चलाकर पुलिस ने करीब चार दर्जन बहुरूपियें को दबोचा

नगर कोतवाली पुलिस ने दबोचे 27,श्यामपुर पुलिस ने बीस,पथरी ने पांच को गिरफ्तार हरिद्वार। ऑपरेशन कालनेमी के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए नगर कोतवाली पुलिस ने 27फर्जी बाबाओं को गिरफ्तार किया है। मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर धर्मों के बहरुपियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। बृहस्पतिवार को नगर कोतवाली पुलिस ने शहर में ऑपरेशन कालनेमी के तहत अभियान चलाते हुए सीसीआर चौक व हरकी पैड़ी क्षेत्र से बाबाओं के भेष मे तन्त्र-मन्त्र,जादू टोना आदि कला दिखाकर स्थानीय व्यक्तियों एवं यात्रियो को अपनी ओर आकर्षित कर कर रहे 27फर्जी बाबाओं को दबोच लिया।सभी के खिलाफ बीएनएस की धारा 172 (2) के अंतर्गत मुकद्मा दर्ज किया गया है।ऑपरेशन कालनेमी”अभियान के तहत श्यामपुर पुलिस ने 20बहुरूपधारी बाबाओं को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष श्यामपुर के नेतृत्व में श्यामपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान बहरुपी बाबा जो बाबाओं के भेष मे तन्त्र-मन्त्र,जादू-टोना आदि की कलाओं को दिखाकर स्थानीय व्यक्ति एवं यात्रियो को अपनी ओर आकर्षित कर कर रहे थे।जिस कारण उक्त स्थान पर काफी भीड़-भाड़ होने के कारण इन बेहरु...

पथरी पुलिस ने चोरी की चार मोटरसाइकिलों सहित शातिर वाहन चोर दबोचा

हरिद्वार। थाना पथरी पुलिस ने मोटर साईकिल चोरी के मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को दबोच लिया। उसके पास से चोरी की मोटर साईकिल भी बरामद कर ली। पुलिस के अनुसार वादी मांगेराम पुत्र मोहरसिहं निवासी ग्राम झीवरहेडी कोतवाली लक्सर ने अपनी मो0सा0 के 27जुलाई को सुभाषगढ पथऱी से चोरी हो जाने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम/अनावरण हेतु जारी निर्देश पर थाना पथऱी पुलिस द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं का अनावरण/अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर,घटनास्थल पर पहुंचकर मेनुअली व इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से व मुखबिर खास को क्षेत्र में सक्रिय किया गया/कड़ी सुराग राशि पतारसी कर/संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की। गत दिवस 30जुलाइ्र को शिवगढ तिराहा पुल के पास से आरोपी अभिषेक उर्फ पीटर पुत्र सुरेश निवासी ताशीपुर कोत.मंगलौर को मय चोरी की उपरोक्त मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा। पूछताछ में आरोपी अभिषेक उर्फ पीटर उपरोक्त द्वारा अपने साथी भोला पुत्र महिपाल के साथ मिलकर उक्त चोरी की घटना को अन्जाम देना बताया तथा आरोपी निशानदेही से पूर्व में अपने साथी भोला पुत्र महिपाल ...

आरोपी को गिरफ्तार कर अपहृत नाबालिगा को सकुशल बरामद किया

हरिद्वार। नाबालिगा को बहला फुसलाकर अपहरण करने के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना पथरी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही नाबालिगा को सकशुल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।थाना क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर नितिन पुत्र सुभाष निवासी चन्दपुरी थाना खानपुर को नामजद करते हुए नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर कर अपहरण कर ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी और नाबालिगा की सुकुशल बरामदगी के लिए गठित पुलिस टीम ने सुरागरसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर बुक्कनपुर तिराहे से आरोपी नितिन को गिरफ्तार करने के साथ नाबालिगा को बरामद कर लिया। पुलिस टीम में एसआई अजय कुमार, महिला उपनिरीक्षक प्रियन्का नेगी, महिला कांस्टेबल रजनी बिष्ट शामिल रहे। 

युवक पर हमला कर घायल करने के आरोपी पिता पुत्र गिरफ्तार

हरिद्वार। जियापोता गांव में युवक पर हमला कर मारपीट करते हुए घायल करने के मामले में थाना कनखल पुलिस ने बाप बेटे सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को इक्कड़ कलां से और शाहपुर शीतलाखेड़ा से गिरफ्तार किया गया है।सोमवार को ग्राम जियापोता मे कुछ लोगों ने विकास के साथ मारपीट करते हुए तलवार,सब्बल,लोहे की राड़ से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल विकास को अस्पताल में भर्ती कराया था।जहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने उसे एम्स ऋषिकेश रैफर कर दिया था।विकास के भाई गुड्डु ने मान सिहं, सुमित,अनुज,कृष्ण कुमार को नामजद करते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था। घटना का संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक को आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।जगजीतपुर चौकी प्रभारी एसआई सुधांशु कौशिक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपियों की धरपकड़ करते हुए मान सिहं पुत्र चन्द्रपाल,सुमित पुत्र मान सिंह,अनुज पुत्र मान सिहं निवासी इक्कड कलां थाना पथरी व कृष्ण पुत्र रामसिहं निवासी ग्राम शाहपुर शीतलाखेडा थाना पथरी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त तलवार,सब्बल व लोह...

चर्खी चार्ट से सट्टे की खाईबाड़ी करते दबोचा

हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने चर्खी चार्ट से सट्टे की खाई बड़ी कर रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौक़े से 1चरखी चार्ट,1पेन, डायरी व 2100रुपये नगद बरामद किए है। नगर कोतवाली पुलिस टीम ने रोडी बेलवाला स्थित पंचकूला टैम्पो ट्रैवल्स के पीछे झुग्गी झोपड़ी की आड़ में चर्खी चार्ट से सट्टा की खाईबाड़ी करने की सूचना पर मौके से रामकुमार पुत्र मोहनलाल निवासी गंगाविहार कॉलोनी थाना नई मंडी मुज़फ़्फ़रनगर उ.प्र.हाल निवासी झुग्गी झोपड़ी रोडी़बेलवाला को दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।पुलिस टीम में एसआई चरण चौहान,कांस्टेबल पवन, संदीप सिंह शामिल रहे। 

आत्महत्या के इरादे से आयी महिला को पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा

हरिद्वार। पारिवारिक कलह के चलते आत्महत्या के इरादे से मेरठ से हरिद्वार आयी महिला को नगर कोतवाली पुलिस ने हरकी पैड़ी से सकुशल ढूंढकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। 28 जुलाई को माधवपुरम थाना ब्रह्मपुरी जिला मेरठ उत्तर प्रदेश निवासी उदित ने सिटी कंट्रोल रूम को सूचना दी कि उसकी पत्नी पारिवारिक कलह के कारण सुसाइड करने हरिद्वार पहुंची है।सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी एसआई संजीत कंडारी ने कांस्टेबल शिव शंकर भट्ट,कांस्टेबल भूपेंद्र गिरी,महिला कांस्टेबल राजरानी के साथ महिल इसके बाद पुलिस ने महिला को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। महिला के सकुशल मिलने पर परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया। 

पुलिस ने पूर्व भाजपा नेत्री व उसके कथित प्रेमी को पूछताछ के लिए जेल से कस्टडी मे लिया

हरिद्वार। कलयुगी मां अपनी ही बेटी के यौन शोषण करने के आरोप में अपने कथित प्रेमी सुमित सहित जेल में बंद पूर्व भाजपा नेत्री को बीते दिन कोर्ट के आदेश से पुलिस ने पूछताछ के लिए तीन दिन के रिमांड पर अपनी कस्टडी में ले लिया है। पुलिस की इस कार्यवाही से कई सफेदपोश नेताओं की नींद उड़ गई है। भाजपा में कई वरिष्ठ पदों पर रहने वाली भाजपा नेत्री जिसे भाजपा ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है,के प्रदेश के कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं से निकट संबंध थे।जिसके चलते कई राज खुलने की संभावनाओं को देखते हुए कई नेताओं की हवाइयां उड़ी हुई है। एसआईटी की निगरानी में दोनों आरोपियों को मथुरा और आगरा ले जाया जाएगा,जहां से पुलिस कुछ अहम साक्ष्य और दस्तावेज जुटाना चाहती है।पुलिस का दावा है कि इससे केस को और मजबूती मिलेगी।पूर्व भाजपा नेत्री पर आरोप है कि उसने अपनी ही नाबालिग बेटी को बहलाकर प्रेमी सुमित पटवाल और उसके एक मित्र के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया।रानीपुर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पड़ताल में सामने आया है कि घटना से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रमाण आगरा और मथु...

अवैध अतिक्रमण पर हरिद्वार पुलिस की कार्रवाई

श्यामपुर पुलिस ने महिला सहित 05 के विरुद्व अभियोग पंजीकृत हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा वन विभाग, मंदिर समिति के अधिकारी/सदस्यगण एवं अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ माता चण्डी देवी मंदिर का स्थलीय निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान मंदिर के पैदल मार्ग पर दुकानदारों /विक्रेताओं द्वारा किए गए अतिक्रमण को चिन्हित कर हटाया गया।अनेक दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों को निर्धारित सीमा से आगे बढ़ाकर दुकान का सामान रास्ते पर फैलाया गया था, जिससे श्रद्धालुओं को आने-जाने में अत्यधिक असुविधा हो रही थी। इससे पूर्व भी उक्त दुकानदारों को नोटिस के माध्यम से अतिक्रमण न करने की हिदायत दी गई थी,परंतु उन्होंने जानबूझकर आदेशों की अवहेलना करते हुए मंदिर परिसर में अपनी दुकानों के बाहर सामान लगाकर लोक मार्ग में बाधा उत्पन्न की। इससे सार्वजनिक मार्ग पर आवागमन बाधित हो रहा था और दुर्घटना की संभावनाएं भी उत्पन्न हो गई थीं।स्थिति की गंभीरता को देखते हुए थाना श्यामपुर पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया। अतिक्रमण से मंदिर मार्ग संकरा हो गया था, जिससे किसी भी समय जनहानि की सं...

थाना पथरी पुलिस ने स्मैक समेत आरोपी को गिरफ्तार किया

हरिद्वार। थाना पथरी पुलिस ने स्मैक समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत नशा तस्करी रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।अभियान को सफल बनाने के लिए थाना स्तर पर टीमों का गठन किया गया है।बुधवार की शाम थाना पथरी पुलिस टीम ने सुभाषगढ़ तिराहे पर चेकिंग के दौरान स्कूटी से स्मैक तस्करी करने आए लवनाथ पुत्र साक्षीनाथ निवासी सपेरा बस्ती थाना डोईवाला देहरादून को दबोच लिया।उसके कब्जे से 18.58ग्राम स्मैक और इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुई है।आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसएसआई यशवीर सिंह नेगी, एसआई रोहित कुमार, कांस्टेबल अंजीत तोमर, राकेश नेगी शामिल रहे। 

बहादराबाद पुलिस ने बुजुर्ग महिला को परिजनों से मिलाया

हरिद्वार। थाना बहादराबाद क्षेत्रान्गर्त चौकी शांतरशाह पुलिस को रात्रि में एक बुजुर्ग महिला मिली जो अपने परिजनों के साथ ऋषिकेश घूमने आई थी और परिजनों से बिछड़ कर किसी तरह पैदल पैदल शांतरशाह पहुंच गई किंतु अपना पता नहीं बता पा रही थी। उक्त महिला को उचित जलपान कराकर तसल्ली से पूछा तो उनके द्वारा नजदीकी थाना इस्लाम नगर बदायूं बताया जिसके बाद गूगल से इस्लाम नगर बदायूं के प्रभारी निरीक्षक का मोबाइल नंबर प्राप्त कर उनसे संपर्क किया गया तथा उक्त महिला के फोटो भेजे गए जिसके बाद काफी प्रयास के बाद उक्त बुजुर्ग महिला के पुत्र योगेंद्र का मो.न. मिला,जिन्हें उक्त संबंध में जानकारी दी गई। जिसके बाद उन्होंने अपनी बहन गुड्डो पत्नी चंद्र प्रकाश को भेजा तो उनके द्वारा उक्त बुजुर्ग महिला को अपनी माता श्रीमती पूनम पत्नी राधे श्याम बताया तथा सकुशल अपनी मां से मिलकर हरिद्वार पुलिस का हृदय से आभार व्यक्त किया गया।

लकसर कोतवाली पुलिस ने कुछ ही घंटों में दबोचा ट्रैक्टर चोरी का आरोपी

हरिद्वार।ट्रैक्टर चोरी के आरोपी को लकसर कोतवाली पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।सोमवार को ग्राम लादपुर निवासी फरमान ने बिलाल को नामजद करते हुए ट्रैक्टर चोरी के आरोप में मुकद्मा दर्ज कराया था।मुकद्मा दर्ज करने के बाद कुछ ही घंटों में पुलिस ने आरोपी बिलाल को गिरफ्तार कर चुराया गया ट्रैक्टर बरामद कर लिया।पुलिस टीम में एसआई नीरज रावत,एएसआई रंजीत नौटियाल,कांस्टेबल विनोद कुमार, किशोर, राजेंद्र शामिल रहे।

प्रेमिका ने प्रेमी व अन्य के साथ मिलकर कराई अपने देवर की हत्या,

मृतक के हिस्से की जमीन पर थी नजर,हत्या की सुपारी 5 लाख में तय हरिद्वार। थाना सिडकुल क्षेत्र में डालूवाला मजबता में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने के मामले का खुलासा करते हुए थाना सिडकुल पुलिस ने महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार मृतक की भावी ने प्रेमी के साथ मिलकर युवक की हत्या कराई। सिडकुल पुलिस के अनुसार गत 18जुलाई को डालूवाला में सड़क किनारे शव पड़े होने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो शव की नीटू पुत्र भूरी सिंह निवासी ग्राम खालाटीरा थाना सिडकुल की पहचान की गई। प्रथम दृष्टया से पाया कि नीटू की हत्या किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा की गई है। इस सम्बन्ध में 20जुलाई को मृतक नीटू के भाई राकेश पुत्र भूरी सिंह निवासी ग्राम खालाटीरा थाना सिडकुल में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। मामले की विवेचना स्वयं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सिडकुल को दी गई। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सिडकुल द्वारा अपने नेतृत्व में एक टीम का गठन करते हुए सर्विलांस व सीसीटीवी की मदद से सोमवार को संदिग्ध व्यक्ति की पूछताछ से पाया कि हजारा ग्रांट से छोटा और अकबर गांव से गायब है छोटा अपनी मोटरसाइक...

पेड़ से लटका मिला कांवड़िए का शव-जांच में जुटी पुलिस

रुड़की। थाना पिरान कलियर अंतर्गत इमलीखेड़ा के जंगल में आम के बाग में एक पेड़ पर कांवड़िए का शव लटका हुआ मिला।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मिली जानकारी के अनुसार देर रात पिरान कलियर क्षेत्र के इमलीखेड़ा में आम के एक बाग में एक कावड़िये का शव पेड़ से गमछे से लटका होने की सूचना मिली।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पेड़ से नीचे उतारकर कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया। एसएसआई बीएस चौहान ने बताया कि आम के बाग में एक पेड़ पर लटका हुआ एक शव मिला। जिसकी शिनाख्त रवि कुमार पुत्र ओमप्रकाश 30 वर्ष निवासी भटिंडा पंजाब के रूप में हुई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और परिजनों को सूचित कर दिया गया हैं।