Skip to main content

Posts

Showing posts with the label crime

लकसर कोतवाली पुलिस ने दबोचे तीन वाहन चोर चोरी की 8 मोटर साईकिल बरामद

हरिद्वार। कोतवाली लक्सर पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अलग-अलग स्थान से चोरी की गयी 8 बाइक बरामद की हैं।आरोपी नशे की लत पूरी करने के लिए वाहन चोरी कर बेचने का धंधा कर रहे थे।तीनो आरोपी लकसर कोतवाली क्षेत्र के बसेड़ी के रहने वाले हैं।कोतवाली क्षेत्र से चोरी की हुए वाहनों की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाते हुए मुखबिर की सूचना पर अकबरपुर रोड़ पर स्थित एक खंडहर के पास से तीन संदिग्ध साहिल,गुलजार और आरिस को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद उनके कब्जे से चोरी की 8 मोटरसाइकिल बरामद की।पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे तीनों आपस में दोस्त हैं और नशे व आवारागर्दी के खर्चे पूरे करने के लिए लक्सर व हरिद्वार क्षेत्र में दोपहिया वाहन चुराकर उन्हें सस्ते दामों में बेचते हैं।पूछताछ के बाद आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने खंडहर में छिपाकर रखी गयी चोरी की 8 मोटरसाइकिल बरामद की। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण,एआई विपिन कुमार,अपर उपनिरीक्षक रंजीत नौटियाल,हेडकांस्टेबल मोहन खोलिया,कांस्टेबल किशोर नेगी,मनोज शर्मा...

स्मैक समेत आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार। थाना पथरी पुलिस ने स्मैक समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पुलिस टीम ने धनपुरा में चेकिंग के दौरान बाइक सवार एक व्यक्ति को रोककर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 5.10ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम शोएब पुत्र मुन्तजिर निवासी धनपुरा बताया।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज करने के साथ बाइक को भी सीज कर दिया।पुलिस टीम में एसआई सुधांशु कौशिक, कांस्टेबल जयपाल सिंह व मुकेश शामिल रहे। 

किशोरी का अपहरण का आरोपी 24 घण्टे के अन्दर दबोचा, किशोरी सकुशल बरामद

हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में नाबालिग के अपहरण का मामला सुलक्षातें हुए 24घण्टें में ही बरामद कर ली। पुलिस के अनुसार क्षेत्र के शिवमुर्ती गली हरिद्वार निवासी व्यक्ति द्वारा शिकायत दी गई कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी नाबालिग बेटी का अपहरण कर लिया है।शिकायत के आधार पर कोतवाली नगर पर मु0अ0स0-248/2025 धारा-137(2) का अभियोग पंजीकृत किया गया। किशोरी की बरामदगी एवं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए निर्देश पर गठित टीम ने आप-पास व सम्भावित स्थानो पर लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरो को खंगाला तथा मुखबिर तन्त्र को अलर्ट किया गया। अच्छी किस्म कि सुरागरसी पतारसी के चलते गठित पुलिस टीम द्वारा 24 घण्टे के अन्दर ही अपहरणकर्ता को दबोचकर किशोरी को सकुशल बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी गौतम गंगवार पुत्र ध्रूव गंगवार निवासी शिवमूर्ती गली कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र-22 को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह,एसएसआई वीरेन्द्र चन्द रमोला,दरोगा सुनील पंत,म.हे.कानि शारदा,जसवीर चौहान शामिल रहें।

प्रतिबंधित पशु के 110 किलो मांस समेत आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लग्जरी ईको स्पोर्टस कार में करता प्रतिबंधित पशु के मांस की तस्करी हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने प्रतिबंधित पशु के मांस समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।आरोपी लग्जरी गाड़ी से मांस की तस्करी करता था। आरोपी ईको स्पोर्ट कार की नंबर प्लेट बदलकर मांस की तस्करी करने में इस्तेमाल करता था।उसके कब्जे से 110 किलो ग्राम प्रतिबंधित मांस,फर्जी नंबर प्लेट व पशु कटान के उपकरण भी पुलिस ने बरामद किए हैं।गौकशी करने वालों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति सफेद रंग की इको स्पोर्ट कार में प्रतिबंधित पशु का मांस भरकर लाया है।कार सराय रोड पर उज्जवल आईटीआई के पास खाली प्लॉट में खड़ी है।सूचना पर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने पुलिस टीम को मौके पर भेजा।पुलिस टीम को देखकर कार में बैठा एक व्यक्ति बाहर निकलकर भगाने का प्रयास करने लगा। जिसे पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया।पूछताछ में उसने अपना नाम निवासी ग्राम-जौरासी रुड़की बताया।कार की तलाशी लेने आगे व पीछे यूके07- बीफ-5062 की नंबर प्लेट लगी मिली एवं कार के अंदर चैक करने पर पिछली सीट पर एक इले...

76.39 ग्राम स्मैक समेत आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार। नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत लकसर कोतवाल पुलिस,एंटी नॉरकोटिक्स टास्क फोर्स व सीआईयू रूड़की ने संयुक्त रूप कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में स्मैक समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत नशा तस्करी रोकने के लिए पुलिस, एंटी नारकोेटिक्स व सीआईयू टीमों का गठन किया गया है।अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए लक्सर कोतवाली पुलिस,एंटी नारकोटिक्स व सीआईयू रूड़की ने सुरागरसी करते हुए कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लादपुर खुर्द निवासी आकिल पुत्र मकसूद को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 76.39ग्राम स्मैक व इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुई है।आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।टीम में लकसर कोतवाली के एसआई कर्मवीर सिंह, हेडकांस्टेबल सुरबीर सिंह, कांस्टेबल बिरेंद्र सिंह शामिल रहे। 

देशी शराब समेत दो आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार। अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नगर कोतवाली पुलिस ने देशी शराब की 21पेटी व 74 टैट्रा पैक बरामद किए हैं। इस दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है। एसएसपी के निर्देश पर शराब तस्करी पर लगाम लगाने के लिए शनिवार की देर शाम अभियान चलाते हुए नगर कोतवाली पुलिस ने पंचपुरी टेम्पो ट्रैवलर स्टैंड के पीछे व कपूर होटल के पीछे वाली गली पास से छोटू वर्मा पुत्र हरिओम वर्मा निवासी चण्डीघाट तथा विपिन कुमार पुत्र पप्पू निवासी बैरागी कैम्प कनखल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से देशी शराब के 24 व 48टैट्रा पैक बरामद हुए। इसके अलावा पुलिस ने जाहन्वी ढाबे के पीछे इंटों की कोठरी में छिपा कर रखी गयी देशी शराब की 21पेटी बरामद की। लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक दीपक ध्यानी,कांस्टेबल विकास,अमित भट्ट,राकेश सिंह शामिल रहे। 

8 वर्षीय गुमशुदा बालक को तलाश कर पुलिस ने परिजनों को सौंपा

हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने 8 वर्षीय गुमशुदा बालक को 12घंटे के भीतर तलाश कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बालक के सकुशल मिलने पर परिजनों ने कोतवाली पुलिस का आभार जताया है। झुग्गी झोंपड़ी रोड़ी बेलवाला में रहने वाले दिव्यांग मोहन सिंह का 8 वर्षीय पुत्र पवन सवेरे घर से खेलने के लिए निकला था। काफी देर तक जब वह वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। काफी तलाश करने के बाद भी जब उसका कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। बच्चे के गायब होने की जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने पुलिस टीम का गठन कर बच्चे की तलाश में लगाया।पुलिस टीम ने रोड़ी बेलवाला क्षेत्र से लेकर जगह-जगह करीब 160 सीसीटीवी कैमरे चैक करने के साथ मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया तथा व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से भी बच्चे के संबंध में जानकारी साझा करते हुए मदद मांगी। लगातार प्रयासों के पश्चात गुमशुदा नाबालिक को सकुशल बरामद कर परिजनों के सपुर्द कर दिया। बच्चे की सकुशल मिलने पर परिजनों व स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम का आभार व्यक्ति किया। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी रितेश शाह,एसआई चरण सिंह,कांस...

सात लाख रूपए कीमत के गांजे समेत दो गिरफ्तार

31,320 किग्रा गांजा और नशा तस्करी में प्रयुक्त सियाज कार बरामद हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने भारी मात्रा में गांजे समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से 31.320किग्रा गांजा बरामद हुआ है।पुलिस के अनुसार बरामद गांजे की बाजार कीमत करीब 7लाख रूपए है। क्षेत्र में नशा तस्करी किए जाने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस टीम ने रामनगर तिराहा ब्रह्मपुरी से सौरभ पुत्र देवेंद्र निवासी राजा मेडिकल स्टोर के पास रामधाम कॉलोनी को 10.120 किलोग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह ईशांत तेजियान तथा एक अन्य युवक को गांजा बेचने आया था। सौरभ से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर आईएमसी चौक से सर्विस रोड की तरफ सिडकुल से सियाज कार में सवार ईशान तेज़ियान पुत्र बृजेश कुमार निवासी ब्रह्मपुरी रावली महदूद को 21.200 किलोग्राम गांजे समेत गिरफतार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। गांजा तस्करी में प्रयुक्त कार को भी पुलिस ने सीज कर दिया है। नशा तस्करी करने वाले गिरोह का सरगना बता...

नशीले इंजेक्शन समेत दबोचा

हरिद्वार। कोतवाली लक्सर पुलिस ने नशीले इंजेक्शन समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान लक्सर क्षेत्र से विक्की उर्फ विक्रान्त पुत्र चरण सिंह निवासी भूरनी खतीरपुर थाना लक्सर को नशीले इंजेक्शन समेत दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से 200 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए हैं।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण,एसएसआई मनोज गैरोला,एसआई हरीश गैरोला,कांस्टेबल अरविन्द चंदेल,प्रकाश चन्द शामिल रहे। स्मैक समेत तस्कर गिरफ्तार कोतवाली लक्सर पुलिस ने स्मैक समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। मादक पदार्थो की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम द्वारा कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए आरोपी सूरज पुत्र सोनू निवासी ग्राम लण्ढोरा थाना मंगलौर के कब्जे से 5.80ग्राम स्मैक बरामद हुई है।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।पुलिस टीम में एसआई आशीष भट्ट,कांस्टेब...

शराब पीकर टूव्हीलर दौड़ा रहे 12 लोग गिरफ्तार

वाहन सीज कर लाईसेंस निरस्त करने की कार्यवाही में जुटी पुलिस  हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाते हुए शराब पीकर टूव्हीलर दौड़ा रहे 12लोगों को गिरफ्तार कर वाहन सीज कर दिए।जबकि मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन पर 65वाहन चालकों का मौके पर ही चालान कर जुर्माना वसूल किया। शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े गए लोगों के ड्राईविंग लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई भी की जा रही है। नशे में वाहन चलाना,ओवरस्पीड,नो एंट्री का उल्लंघन,गलत दिशा से वाहन चलाना,रैश ड्राईविंग,स्टैड ड्राईविंग,रेट्रो साईसेंसर,प्रेशर हॉर्न के विरुद्ध कार्यवाही करने के एसएसपी के निर्देशों का अनुपालन करते हुए बीती रात नगर कोतवाली पुलिस ने चण्डीचौक,तुलसी चौक, ब्रह्मपुरी तिराहा, रोडवेज बस स्टैंड आदि स्थानो पर चैकिंग अभियान चलाया।चैकिंग के दौरान पुलिस ने शराब पीकर वाहन चला रहे 12व्यक्तियों को मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया और वाहन सीज कर दिए।चालको के ड्राइविंग लाईसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही हैं।साथ ही मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करते पकड़े गए 65 वाहनों का मौके पर ही चालान कर 32500 रुपये जुर्माना वसूल किया...

नाबालिक के अपहरण और दुष्कर्म मामले के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरिद्वार। नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में कोतवाली रानीपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर रचित पुत्र कुंजीलाल निवासी विष्णुघाट को नामजद करते हुए नाबालिक बेटी को बहला फुसलाकर साथ ले जाने,उसकी अश्लील फोटो,वीडियो बनाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था।मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल और आरोपी रचित की तलाश करते हुए पुलिस टीम ने उसे विष्णुघाट से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडार,एसआई प्रियंका इजराल,कांस्टेबल उदय नेगी,रमेश रावत शामिल रहे।

लाखों की चोरी मामले में इनामी समेत दो गिरफ्तार जेवरात व नकदी बरामद

हरिद्वार। आदर्श टिहरी नगर पथरी में हुई लाखों की चोरी की घटना का खुलासा करते हुए थाना पथरी पुलिस व सीआईयू रूड़की टीम ने पूर्व में हुई चोरी की घटनाओं में वांछित पांच हजार के इनामी समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी किए गए जेवरात व नकदी बरामद की है। 11अप्रैल को आदर्श टिहरी नगर पथरी निवासी रमेश दत्त डंगवाल पुत्र वेदानंद डंगवाल ने थाना पुलिस को तहरीर देकर घर से जेवरात व अन्य सामान चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश व गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस व सीआईयू रूड़की की संयुक्त टीम ने जांच पड़ताल करते हुए मुखबिर की सूचना पर पथरी के भट्टा तिराहे के पास से दो आरोपियों शुभम नाथ पुत्र सुनील नाथ निवासी ग्राम सपेरा बस्ती थाना पथरी व पांच हजार के इनामी इमरान पुत्र एहसान निवासी इमली रोड माहिग्रान रुड़की को गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ के बाद आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किए गए जेवरात व 15हजार रूपए की नकदी बरामद की गयी।पुलिस टीम में एसएसआई यशवीर सिंह नेगी,एसआई रोहित कुमार,कांस्टेबल मुकेश चौहान,सुशील कुमार,सुखविंदर सिंह,ब्रह्मदत्त...

आरोपियों के वन्य जीव तस्करी के बड़े नेटवर्क से जुड़े होने की संभावना

 वन विभाग की टीम ने पथरी के जंगल से दबोचे दो शिकारी ,बंदूक और चाकू बरामद हरिद्वार। वन विभाग की टीम ने पथरी के जंगल में वन्यजीवों के शिकार के लिए घात लगाए बैठे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से बंदूक,चाकू आदि बरामद हुए हैं। टीम ने आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम सहित अन्य संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया। हरिद्वार वन प्रभाग की हरिद्वार रेंज के पथरी क्षेत्र में शिकारी दल के सक्रिय होने की सूचना पर उप प्रभागीय वनाधिकारी पूनम कैंथोला के नेतृत्व में गठित वनकर्मियों की टीम द्वारा क्षेत्र में सघन गश्त एवं एन्टीपोचिंग अभियान चलाया जा रहा था। अभियान के दौरान टीम ने हरिद्वार रेंज के पथरी आरक्षित वन क्षेत्र में वन्यजीवों का शिकार करने के लिए घात लगाये नसरत अली पुत्र मौहम्मद अली निवासी मुस्तफाबाद उर्फ पदार्था हरिद्वार व बहादुर पुत्र शौकत अली निवासी सुभाष विहार दिल्ली को बंदूक तथा चाकू समेत दबोच लिया। आरोपियों से पूछताछ में शिकारियों के दल में अन्य लोगों के भी शामिल होने और उनका सम्बन्ध वन्यजीव तस्करी से जुड़े बड़े...

स्कूल के बस चालक द्वारा स्कूल की बच्ची के साथ छेडखानी में चालक गिरफ्तार

हरिद्वार। थाना बहादराबाद पुलिस ने एक नामी स्कूल के बस चालक द्वारा मासूम के ाथ छेडखानी एवं गलत हरकत के मामले में आरोपी बस चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार वादिया द्वारा थाना बहादराबाद हरिद्वार पर आकर तहरीर दी गयी कि उनकी नाबालिक बेटी उम्र-06वर्ष कक्षा-02 मे बहादराबाद स्थित प्रतिष्ठित प्राईवेट स्कूल मे पढती है, कुछ दिन पहले से बच्ची द्वारा स्कूल जाने से मना करने और अपने प्राईवेट पार्ट मे दर्द होना बताया गया।बच्ची के माता द्वारा दर्द होने व स्कूल ना जाने का कारण पुछने पर बच्ची द्वारा बताया गया कि जिस बस से स्कुल जाती हूं उस बस का ड्राईवर (मोन्टी) स्कूल बस मे सभी बच्चो को उतारने के बाद प्राईवेट पार्ट को छेडता है,और चाकू लगाकर डराकर बताता है, कि किसी को बताया तो जान से मार दूंगा। वादी द्वारा तहरीर मे यह भी बताया गया उक्त घटना के सम्बन्ध मे स्कूल प्रशासन/प्रधानाचार्य को बताया तो स्कूल प्रशासन द्वारा मुझे व मेरी बेटी को स्कूल से डराधमकाकर स्कूल से निकाल दिया गया।वादिया की तहरीर पर तत्काल थाना बहादराबाद हरिद्वार पर पोक्सो के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही क...

तमंचे और कारतूस समेत गुरूकुल कांगड़ी विवि का छात्र गिरफ्तार

हरिद्वार। थाना श्यामपुर पुलिस ने तमंचे और कारतूस के साथ एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। आरोपी गुरूकुल कांगड़ी विवि का छात्र है,पिछले दिनों विवि में हुई फायरिंग में घायल हो गया था। गोलीबारी की घटना के बाद उसका तमंचे संग वीडियो भी वायरल हुआ था। आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एसएसआई मनोज रावत,कांस्टेबल कृष्ण कुमार व सुशील चौहान ने धु्रव चैरिटेबल अस्पताल से श्यामपुर की तरफ जाने वाले रास्ते पर गश्त के दौरान तमंचा व कारतूस लेकर घूम रहे एक युवक को दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम नीरज पुत्र नरेन्द्र निवासी ग्राम मौहम्मदपुर धूमी थाना जानी जनपद मेरठ उ.प्र.हाल निवासी जगजीतपुर बताया।उसने बताया कि वह गुरूकुल कांगड़ी विवि का छात्र है ओर कालेज के कुछ लड़कों के साथ उसका विवाद चल रहा है।तमंचा और कारतूस उसने अपनी सुरक्षा के लिए रखे हुए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज कर उसका चालान कर दिया। 

चाकू के बल पर लूटपाट के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार। चाकू के बल पर मोबाइल, फोन व नकदी लूटने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को रानीपुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से लूटा गया फोन बरामद हुआ है। दो आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। 10अप्रैल की शाम शिवालिक नगर जेकेटी तिराहे पर तीन अज्ञात आरोपियों ने परम सिंह पुत्र मुन्ने सिंह निवासी ग्राम जयरामपुर सांकली थाना स्योहरा जिला बिजनौर उ.प्र. हाल निवासी टीन मार्केट रावली महदूद के साथ मारपीट और हाथापाई कर तथा चाकू दिखाकर उसका मोबाइल फोन,5000रूपए व आधार कार्ड आदि लूट लिए थे। परम सिंह की शिकायत पर मुकद्मा दर्ज करने के बाद घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ने दो आरोपियों सतबीर कुमार व टिंकू को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि घटना में शामिल एक अन्य आरोपी मोहित पुत्र सहेन्दर निवासी ग्राम मुंडलाना कोतवाली मंगलौर फरार चल रहा था। रविवार की रात पुलिस ने उसे ज्वालापुर नहर पटरी से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटा गया मोबाइल बरामद कर लिया। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी,एसआई विकास रावत,हेडकांस्टेबल प्रदीप, कांस्टेबल संदीप तो...

जनपद में चलाया गया सत्यापन अभियान

शहर से सटे चार थाना पुलिस ने वसूले दो लाख से अधिक का जुर्माना दौ सौ से ज्यादा का सत्यापन हरिद्वार। एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर सत्यापन अभियान चलाते हुए थाना पथरी पुलिस ने किरायेदार,बाहरी व्यक्तियों,फड़,ठेली,रेडी आदि लगाने वालों का सत्यापन किया। क्षेत्र के थाना क्षेत्र के धनपुरा,फेरुपुर में चलाए गए सत्यापन अभियान के दौरान किराएदारों का सत्यापन नहीं कराने वाले 6मकान मालिकों के विरूद्ध 83 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए प्रत्येक पर 10हजार रूपए कोर्ट चालान किया।85किरायेदारों, घरेलू नौकरों व बाहरी व्यक्तियों का मौके पर ही सत्यापन किया गया।अभियान के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत 10 व्यक्तियों का चालान कर 2500रूपए जुर्माना वसूल किया। सिलसिला को जारी रखते हुए कनखल पुलिस द्वारा भी चलाया गया डोर टू डोर सत्यापन अभियान।अभियान के दौरान 08 मकान मालिको के विरूद्ध किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराने पर धारा 83पुलिस एक्ट के तहत की गई कार्यवाही कर 08मकान मालिको का 80000/-जुर्माने का चालान मा.न्यायालय प्रेषित।01मकान मालिक का मौके पर ही 5000/-रुपये का किया गया चालान।...

बहादराबाद पुलिस ने दबोचे वाहन चोर7 दोपहिया वाहन बरामद

हरिद्वार। थाना बहादराबाद पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर 7 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। दोनों आरोपी आपस में दोस्त है और पैसों की तंगी दूर करने के लिए दोपहिया वाहन चोरी कर बेचने का धंधा चला रहे थे। वाहन चोरी करने के साथ आरोपी घर के छोटे-मोटे सामानों पर भी हाथ साफ करते थे।मंगलवार को रोहालकी किशनपुर निवासी अलग-अलग पीड़ितों की मोटर साईकिल,मोबाईल फोन,पर्स व डीएल तथा बुधवार को बेगमपुर बहादराबाद निवासी व्यक्ति की मोटरसाईकिल चोरी के संबंध दर्ज मुकद्मे की जांच में जुटी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान पथरी पावर हाउस के पास से 2संदिग्धों रोहालकी निवासी आदित्य पुत्र सुनील व मोन्टी पुत्र मेहराज को दबोचकर उनके पास से चुराया गया पर्स जिसके अन्दर 2800रूपए बरामद हुए,ड्राईविंग लाईसेन्स,मोबाईल फोन व मोटर साईकिल बरामद की।बरामद पैसो व मोटर साईकिल के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वह दोनो दोस्त है और आर्थिक तंगी के चलते छोटी-मोटी चोरी करने की योजना बनाकर बहादराबाद क्षेत्र व हरिद्वार क्षेत्र से मोटर साइकिलों व घर से सामान चोरी कर राहगीरों को बेच देते है। पूछताछ ...

शराब पीकर ड्राईविंग करने पर पुलिस ने किए 10 वाहन सीज

हरिद्वार। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम व नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नगर कोतवाली पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाते पाए गए 10 लोगों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए वाहनों को सीज कर दिया। एसएसपी द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए नशे मे वाहन चलाने, ओवरस्पीड,नो एण्ट्री प्रतिषेध,गलत दिशा से वाहन चलाने,रैश ड्राईविंग,स्टैड ड्राईविंग,रेट्रो साईसेंसर,प्रेशर हॉर्न के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।निर्देशों के अनुपालन में नगर कोतवाली कोतवाली पुलिस ने बुधवार की रात चण्डी चौक,शिवमुर्ति, रोडवेज बस अड्डा,ब्रह्मपुरी तिराहा पर चैकिंग अभियान चलाया।चैकिंग के दौरान शराब पीकर दोपहिया वाहन चलाते मिले 10व्यक्तियों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए वाहनों को सीज कर दिया।जबकि अन्य नियमों के उल्लंघन पर 32 लोगों का मौके पर ही चालान कर 17500रूपए जुर्मान वसूल किया। 

चरस समेत दो आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने चरस की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों के कब्जे से 750ग्राम चरस,दो मोबाईल फोन ओर छह सौ रूपए बरामद हुए हैं।पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज कर अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। मादक पदार्थो की तस्करी पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एसआई नवीन नेगी सहयोगी पुलिसकर्मियों कांस्टेबल रणवीर सिंह व सतवीर सिंह सिंचाई विभाग के सामने घाट के पास रात्रि चेकिंग के दौरान कीर्ति सिंह पुत्र बचन सिंह व भगवानदास पुत्र गंगादास निवासी ग्राम गेवाली पट्टी थाली कठूड विनयखाल जनपद टिहरी गढ़वाल को चरस समेत गिरफ्तार कर लिया।