हरिद्वार, 30 अगस्त। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के आवाह्न पर प्रदेश भर में डेंगू व कोरोना से बचाव हेतु रविवार को चलाये जा रहे सफाई व जागरूकता अभियान के तहत वार्ड नं. 3 में नगर निगम की कर अधीक्षका सुनीता सक्सेना व कर निरीक्षक नवीन कुमार के संयोजन में क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व में सघन सफाई अभियान चलाया गया। समाजसेवी पं. नारायणदत्त भट्ट ने छिड़काव मशीन चलाकर सफाई अभियान का शुभारम्भ किया। पूर्व डीजीसी भाजपा मण्डल अध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत व शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के आवाह्न पर रविवार को समूचे उत्तराखण्ड में डंेगू को परास्त करने के लिए स्वच्छता व जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें भाजपा कार्यकत्र्ता क्षेत्रवासियों व व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों का सहयोग लेकर प्रत्येक गली-मौहल्ले में जाकर नगर निगम की टीम के साथ सफाई करवाते हुए लोगों को डंेगू व कोरोना से बचाव हेतु जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि निरन्तर सफाई व कीटनाशक दवाओं के छिड़काव से ही डेंगू व कोरोना से मुक्ति मिलेगी। प्रत्ये...
Get daily news #HARIDWAR