Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2020

निरन्तर सफाई व कीटनाशक दवाओं के छिड़काव से ही मिलेगी डेंगू व कोरोना से मुक्ति: अनिरूद्ध भाटी

हरिद्वार, 30 अगस्त। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के आवाह्न पर प्रदेश भर में डेंगू व कोरोना से बचाव हेतु रविवार को चलाये जा रहे सफाई व जागरूकता अभियान के तहत वार्ड नं. 3 में नगर निगम की कर अधीक्षका सुनीता सक्सेना व कर निरीक्षक नवीन कुमार के संयोजन में क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व में सघन सफाई अभियान चलाया गया। समाजसेवी पं. नारायणदत्त भट्ट ने छिड़काव मशीन चलाकर सफाई अभियान का शुभारम्भ किया। पूर्व डीजीसी भाजपा मण्डल अध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत व शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के आवाह्न पर रविवार को समूचे उत्तराखण्ड में डंेगू को परास्त करने के लिए स्वच्छता व जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें भाजपा कार्यकत्र्ता क्षेत्रवासियों व व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों का सहयोग लेकर प्रत्येक गली-मौहल्ले में जाकर नगर निगम की टीम के साथ सफाई करवाते हुए लोगों को डंेगू व कोरोना से बचाव हेतु जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि निरन्तर सफाई व कीटनाशक दवाओं के छिड़काव से ही डेंगू व कोरोना से मुक्ति मिलेगी। प्रत्ये

बसपा में शामिल हुए पाल समाज के दर्जनों लोग

हरिद्वार। ग्राम रावली महदूद मे आयोजित कार्यक्रम मे ओमपाल सिंह पाल के नेतृत्व मे पाल समाज की ओर से बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश गौतम, प्रदेश उपाध्यक्ष मो.शहजाद व जिला अध्यक्ष रामकुमार राणा का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान बिशनपुर, धनपुरा, जमालपुर, जगजीतपुर,  बीएचईएल, शिवालिक नगर, बहादराबाद, रुडकी, मंगलौर, नारसन, टोडा खटका, हेत्तमपुर, रोशनाबाद, औरंगाबाद, आन्नेकी, रावली महदूद, ब्रहमपुरी, रामधाम, पूरनपुर आदि के पाल समाज के दर्जनों लोगों ने बसपा की सदस्यता ली। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बसपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश गौतम ने कहा कि बसपा सर्वसमाज की पार्टी है। बसपा में ही समाज के सभी वर्गो का हित सुरक्षित है। आने वाले पंचायत चुनाव व विधानसभा चुनाव में बसपा सफलता का परचम लहराएगी। भाजपा व कांग्रेस की नीतियों से त्रस्त लोग बदलाव के लिए बसपा की ओर देख रहे हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष मो.शहजाद ने कहा कि बसपा ही सभी वर्गो का विकास कर सकती है। भाजपा व कांग्रेस सत्ता में रहते हुए भी प्रदेश की समस्याओं को हल नहीं कर पायी है। आने वाले चुनाव में जनता निश्चित तौर पर दोनों दलों को सबक सिखाएगी। कार्यक्

प्रतीकात्मक रूप से मनाया गया मौहर्रम

हरिद्वार। इमाम हुसैन की शहादत की याद में उपनगरी ज्वालापुर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में ताजियों को भव्य रूप से तैयार कर मुस्लिम अकीदतमंदों के लिए रखा गया। सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मुस्लिम समाज के लोगों ने ताजियों को बाहर तो रखा लेकिन जुलूस की शक्ल में नहीं निकाल पाए। लोगों द्वारा करबला के युद्ध को ताजा करने के लिए लाठी डंडों व तलवार, बरेटी आदि का खेल भी नहीं हो सका। जगह जगह भव्य रूप से सजाए गए ताजियों को लोगों के दर्शन के लिए रखा गया। काफी अर्से से मंसूरियों की बैठक पर भव्य रूप से ताजिए को तैयार कर रखा जाता है। अकीदतमंदों द्वारा शासन प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए सूक्ष्म रूप से ताजेदारी की गयी। लोगों द्वारा घरों में कलाम पाक की तिलावत, मर्सिया व गरीब मिसकीनों को लंगर तकसीम सुबह से ही उपनगरी के विभिन्न क्षेत्रों में किया गया। हाजी नईम कुरैशी ने कहा कि इमाम हुसैन की शहादत की याद को ताजा करने के लिए ताजियों को तैयार किया जाता है। प्रशासन के आदेशों का पालन करते हुए इस बार ताजियों को जुलूस की शक्ल में नहीं निकाला गया। लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया

निजी स्कूलों पर कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

हरिद्वार। निजी विद्यालयों द्वारा छात्रों से शुल्क मांगने और सरकार द्वारा विद्यालयों के खिलाफ कार्यवाही नहीं करने से पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ पैदल मार्च निकालकर विरोध जताया। कृष्णा नगर मेयर कैंप कार्यालय से देशरक्षक तिराहा से सिंहद्वार तक निकाले विरोध प्रदर्शन के दौरान मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि अभिभावकों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पांच महीने से लोगो की आर्थिक स्थिति खराब है। स्कूल प्रबंधन अभिभावकों पर फीस के लिए दबाव बना रहे हैं। शिकायत करने पर बच्चो को स्कूल से निकालने की धमकीयां दी जा रही हैं जिससे अभिभावक बहुत परेशान हैं। सरकार आंख कान बंद करके बैठी है। हरिद्वार में तीन मंत्री होने के बाद भी लोगो को किसी प्रकार की कोई मदद नहीं मिल रही। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष रवि बहादुर व पार्षद उदयवीर सिंह ने कहा कि जब तक अभिभावकों को न्याय नहीं मिलता तब तक कांग्रेस प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करती रहेगी। स्कूल प्रबंधन की अभिभावकों और छात्रों को धमकाते हुए वीडियो भी वायरल हो रही है। उसके बाद भी सरकार कोई कार्यवाही नहीं कर रही। पार्षद अनुज सिंह, इसरार,

कई युवाओं ने ली भाजपा की सदस्यता

हरिद्वार। भाजपा नेता पीयूष जाटव व पुष्पेंद्र शर्मा के नेतृत्व में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक की कार्यशैली से प्रभावित होकर कई युवाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।  इस दौरान मंत्री मदन कौशिक ने पार्टी में शामिल हुए युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा शक्ति ही देश, राज्य, व परिवार की रीढ़ होती है।  युवाओं की नई सोच ही देश को आगे बढ़ाने में सार्थक होती है। वरिष्ठ भाजपा नेता पीयूष जाटव व पुष्पेंद्र शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ऐसी पार्टी है जहाँ युवाओं के अस्तित्व व सम्मान की लड़ाई लड़ी जाती है। इस दौरान मदन कौशिक ने प्रमोद कुमार को कनखल मंडल उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया। सदस्यता लेने वालो में राम चैहान, मोहित कुमार, अनुज पंवार, दीपक कुमार, सुमित कुमार, प्रीतम चैहान, सन्नी कुमार, सावन कुमार, सौरव जाटव, गगन रावत, अमित वर्मा, शिवम कुमार, सचिन कुमार,रोहित कुमार, प्रिंस कुमार, रजनीश श्रीवास्तव, ऋषभ यादव, संजीव कुमार, गौतम राजपूत, रंजीत गौतम, रजत कुमार, अमित रस्तोगी, आर्यन वालिया,ईशु चैहान, ललित चैहान, दिव्यांशु चैहान, हिमांशु कुमार, शुभम भट्ट, आकाश राजपूत, संदीप प्रजापति, शिव चरण गौसाई, रोहि

वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार का शपथ ग्रहण संपन्न

हरिद्वार। वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार रजि. की नवगठित कार्यकारिणी को विधायक संजय गुप्ता, रूड़की नगर निगम के मेयर गौरव गोयल, शिक्षाविद महावीर अग्रवाल, पूर्व महापौर मनोज गर्ग व संगठन के संरक्षक दाऊदयाल अग्रवाल ने पद के प्रति निष्ठा की शपथ दिलायी। मध्य हरिद्वार स्थित बेंकट हाल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए विधायक संजय गुप्ता ने वैश्य समाज से महाराजा अग्रसेन के आदर्शो पर चलने का आह्वान करते हुए कहा कि शांति का प्रतीक वैश्य समाज का देश व समाज की प्रगति में सदैव उल्लेखनीय योगदान रहा है। मजबूत नेतृत्व ही वैश्य समाज को राजनीतिक पहचान दिला सकता है। पूर्व महापौर मनोज गर्ग व शिक्षाविद डा.महावीर अग्रवाल ने कहा कि राजनीतिक भागीदारी प्राप्त करने के लिए वैश्य समाज को संगठित होकर प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि समाज में बिना भेदभाव के कार्यो को अंजाम दें। विशाल गर्ग अवश्य ही समाज की दशा व दिशा सुधारने में निर्णायक भूमिका अदा करेंगे। रूड़की मेयर गौरव गोयल ने कहा कि हमेशा आर्थिक रूप से संपन्न रहा वैश्य समाज के लोग प्रशासनिक सेवाओं में रहकर देश सेवा में योगदान कर रहे हैं। लेकिन समाज क

तीन बैरागी अणि अखाड़ों के संतो ने दी कुम्भ के गंगा स्नान के बहिष्कार की चेतावनी

हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद से संबद्ध तीन बैरागी अखाड़ों और उनकी 18 अणियों ने कुंभ के गंगा स्नान के बहिष्कार की चेतावनी दी है। बैरागी अखाड़ा बैरागी कैंप में हुए अवैध कब्जों को हटाने और सभी बैरागी अखाड़ों को अपना भवन बनाने के लिए सरकार से लीज भूमि आवंटित करने की मांग कर रहे हैं। वहीं, महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि अगर बैरागी अखाड़ा कुंभ के शाही स्नान का बहिष्कार करते हैं, तो कोई भी अखाड़ा स्नान नहीं करेगा। वहीं, बैरागी अखाड़ों के आरोप पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने कहा कि सरकार को बैरागी अखाड़ों की बात सुननी चाहिए और उनकी मांगों को पूरा करने के लिए हर उचित व्यवस्था बनानी चाहिए। उनका कहना है कि बैरागी अखाड़ा की यह पुरातन व्यवस्था है और वह लंबे समय पर यहीं पर स्थापित हैं। इसलिए उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की जानी उचित नहीं है। साथ ही सरकार से मांग की कि वह बैरागी अखाड़ों की मांग को लेकर सर्वसम्मत रास्ता निकालें और उनकी मांग पूरी करें।  उन्होंने बैरागी अखाड़ों द्वारा अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री महंत हरि गिरि के खिलाफ की गई टिप्पणी को अनुचित कहा और सलाह दी

जनप्रतिनिधियों,अधिकारियों की सहभागिता से विभिन्न निकायों ने चलाया डेंगू उन्मूलन अभियान

हरिद्वार। जिलाधिकारी सी रविशंकर के निर्देश पर रविवार को दोनों नगर निगम, नगर पालिकाओं नगर पंचायतों द्वारा डेंगू उन्मूलन अभियान चलाया गया। उल्लेखनीय है कि यह अभियान जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रत्येक सप्ताह के रविवार को अनिवार्य रूप् से चलाया जा रहा है। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में डेंगू रोधि अभियान के अंतर्गत संचालित गतिविधियों में जनप्रतिनिधियों, विभिन्न औद्योगिक एसोसिएशन, विद्यालयों, होटल एसो.आदि को भी जोड़ा गया है। अभियान में स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहयोग प्रशासन को मिल रहा है। रूड़की मेयर श्री गौरव गोयल, नगर आयुक्त श्रीमती नूपुर वर्मा ने रूड़की क्षेत्र में डेंगू जागरूकता और निरीक्षण अभियान चलाया। उन्होंनंे सघन अभियान चलाते हुए आठ होटलों में लार्वा निरीक्षण किया गया। नगर निगम अधिकारियों ने क्षेत्र की जनता को घर-घर जाकर जागरूक किया। नगर निगम हरिद्वार ने तहसील अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर हरकी पैड़ी, भूपतवाला, खड़खड़ी, ब्रम्हपुरी, आर्य नगर, पीरवाली गली, लाल मंदिर, राजीव नगर, जगजीतपुर क्षेत्रों में सर्वे किया और कई जगह लार्वा पाया जाने पर उसे नष्ट कराया और लोगों को

न्यायालय के आदेश पर तीन लोगों के खिलाफ नाबालिग के अपहरण का मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। न्यायालय के आदेश पर सिडकुल पुलिस ने एक युवक की शिकायत पर उसकी बहन के अपरहण करने पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता युवक का आरोप है कि बीती दो अगस्त की दोपहर उसकी नाबालिग बहन घर से बिना बताए चली गई थी। आसपास में जब उसकी पड़ताल की तो पता चला की गांव का ही एक युवक उसकी बहन को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया। युवक ने बहन के साथ अनहोनी की आशंका जताई है। युवक का आरोप है कि तीन अगस्त को सिडकुल पुलिस और सात अगस्त को एसएसपी से शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी। थक हारकर कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि संदीप कुमार और अरविन्द कुमार पुत्रगण चंद्रपाल और महेंद्र कुमार पुत्र हुकम सिंह, निवासीगण रिठौरा ग्रंट के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पत्नी की अश्लील वीडियों वायरल करने के आरोप में पति समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने पत्नी की अश्लील फोटो वायरल करने के मामले में पति समेत चार के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि पति ने फोटो वायरल की और ससुराल वालों ने भगवानपुर में युवती के साथ मारपीट की। पुलिस के मुताबिक मामला दो अलग-अलग समुदाय से जुड़ा है। चार साल पहले टिहरी के कीर्तिनगर निवासी एक युवती देहरादून में काम करती थी। सोशल साइट पर युवती की जान पहचान रुड़की निवासी एक युवक से हुई थी। दोनों के बीच बातचीत आगे बढ़ी और युवती देहरादून से हरिद्वार के ज्वालापुर आ गई। युवक रुड़की में कपड़ों की दुकान करता था। जबकि युवती बहादराबाद में एक ऑटो मोबाइल कंपनी में काम करती थी। दोनों ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। छह माह पहले दोनों ने विवाह कर लिया। बीते 22 फरवरी को युवती का पति रिफाकत निवासी मक्कखनपुर भगवानपुर लापता हो गया। युवती उसका पता लगाने के लिए भगवानपुर पहुंची। आरोप है कि युवती के साथ रिफाकत के पिता, माता और बहनोई ने मारपीट की। युवती का आरोप है कि बीते दिनों पहले उसके पति ने अश्लील फोटो को वायरल कर दिया है। इन दिनों युवती ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में ही

पूर्व सांसद देश बंधु गुप्ता की अस्थियाॅ वैदिक विधि विधान के साथ गंगा में प्रवाहित

हरिद्वार। राज्यसभा के पूर्व सदस्य वरिष्ठ पत्रकार ऑल इंडिया न्यूज पेपर एडिटर्स कांफ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष देशबंधु गुप्ता की अस्थियां आज वैदिक विधि विधान के साथ हरिद्वार के वीआईपी घाट में गंगा में विसर्जित की गई। उनके भतीजे राजीव गुप्ता ने अस्थि विसर्जन की क्रिया को संपन्न कराया ।उनके पुरोहित विनय झा के दिशा निर्देशन में पंडित बबलू गुरू ने अस्थि विसर्जन कार्यक्रम को वैदिक विधि विधान के साथ संपन्न किया। 93 साल की उम्र में दिल्ली में 21 जून को उनका निधन हो गया था। वे प्रेस क्लब ऑफ इंडिया दिल्ली के संस्थापक थे ।वे 6 साल तक प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य रहे ।हवा में उड़ने वाले बैलून को वे भारत में लेकर आए थे और उसकी प्रतियोगिता ही उन्होंने शुरू  करवाई थी। वे बैलूनिक क्लब ऑफ इंडिया के संस्थापक अध्यक्ष थे।  इस अवसर पर प्रेस क्लब हरिद्वार के अध्यक्ष दीपक नौटियाल, प्रेस क्लब के पूर्व महामंत्री अमित कुमार गुप्ता ,नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप चैधरी ,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विकास चैधरी, विमल चैधरी ,जिला कांग्रेस अध्यक्ष संजय अग्रवाल ,नगर निगम हरिद्वार में नेता प्रतिपक्ष सुनील कुमार अग्रवा

दम्पत्ति ने लगाया पड़ोसियों के उपर परेशान करने का आरोप

हरिद्वार। ज्वालापुर निवासी एक दंपती ने अपने पड़ोसियों के उपर संगीन आरोप लगाये। जिनमें एक भेलकर्मी हैं। दम्पत्ति का आरोप है कि भेलकर्मी ने चार साल पहले घर में घुसकर दुष्कर्म किया था। इस मामले को लेकर कोर्ट केस हुआ,जिसे वापस लेने का दबाव बनाने के लिए आरोपियों द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है। कोर्ट केस वापस लेने का दबाव भी बनाया जा रहा है। रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए ज्वालापुर आंबेडकरनगर क्षेत्र निवासी शिक्षक ने बताया कि वह नैनीताल के एक सरकारी स्कूल में तैनात है। आरोप लगाया कि वर्ष 2017 में पत्नी के घर पर अकेले रहने के दौरान पड़ोस में रहने वाले भेलकर्मी ने उनकी पत्नी के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस से भी उन्होंने शिकायत की, लेकिन उस समय पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। तब उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। आरोप है कि हाईकोर्ट से नोटिस आने के बाद से भेलकर्मी अपने साले व कुछ अन्य आरोपितों के साथ मिलकर उनके परिवार को तंग करता आ रहा है। नौ जून को भी आरोपित ने पीड़िता के साथ गालीगलौज कर केस वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोप लगाया कि सीओ सिटी से शिकायत करने के बा

सड़को में गडढे के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

हरिद्वार। देहरादून हरिद्वार हाईवे की खस्ता हालत को लेकर उत्तरी हरिद्वार में कांग्रेस सेवादल के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष नितिन यादव के नेतृत्व में कार्यकत्र्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व राज्य सरकार का पुतला भी फूंका। नितिन यादव यदुवंशी ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार में हाईवे सहित सभी सड़कों में बड़े गड्ढे हो रखे हैं। इससे राहगीर चोटिल हो रहे हैं और उन्हें काफी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। मगर शहर विधायक व सरकार के जनप्रतिनिधि हाईवे ठीक कराने में नाकाम साबित हो रहे हैं। नितिन यादव ने कहा सड़कों को जल्द ठीक नहीं किया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। युवा कांग्रेस के प्रवक्ता तुषार कपिल ने बताया कि हरिद्वार विधायक प्रदेश सरकार में मंत्री हैं और रोज इस रास्ते से गुजरते हैं। उनमें गड्ढों को सही कराने की इच्छा शक्ति नहीं है। इस दौरान महानगर महासचिव आकाश भाटी, सेवादल महामंत्री अंकित शर्मा, युवा नेता वेदांत उपाध्याय, दीप बिष्ट, तरुण सैनी, ऋषभ वशिष्ठ, अरविन्द चैहान, गौरव पाल, शानू गिरी, शुभम जोशी, अजय गुप्ता, पंकज चैबे शामिल रहे।

जनपद में कोरोना वायरस का कहर जारी 122 नये संक्रमितों की पहचान

हरिद्वार। जनपद में कोरोना का कहर जारी है। रविवार को भी 122नये कोरोना मरीज मिलने के साथ ही संक्रमितों की संख्या साढे चार हजार से उपर पहुच गयी। कोरोना का कहर अब सरकारी कार्यालयों में पहुच गया। रविवार को 38लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। इसके साथ ही रविवार को 1369 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये। फिलहाल जनपद में 3028 लोगों की जांच रिर्पोट का इंतजार है। जनपद में कटेनमेंट जोन की संख्या 443 हो गयी है।रविवार को भी बड़ी संख्या में सरकारी मुलाजिम भी कोरोना के शिकार हुये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को जनपद में 122 कोविड19 के नये मरीजों की पहचान की गयी। इसके साथ ही जनपद में संक्रमितों की संख्या 4508 हो गयी। इनमें से 418 एक्टिव केस है,जिसे विभिन्न कोविड केयर केन्द्रों में भर्ती किया गया है। 38लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया।जनपद के विभिन्न फेसिलिटी केन्द्रों में 4205 व्यक्तियों को भर्ती किया गया है। रविवार को 1369 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये। अभी भी 3028लोगों के सैंपल की जांच रिपोट का इंतजार है। रविवार को हरिद्वार शहर से 63,बहा

कुंभ मेले को सफल बनाना सभी का दायित्व है- श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज

हरिद्वार। श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी में सभी तेरह अखाड़ों के संत महंतों ने कुंभ मेले को सकुशल संपन्न कराने का आह्वान किया और गंगा मां के जयकारे लगाए। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि चारों धाम के मुख्य द्वार हरिद्वार में महाकुंभ मेला भगवान केदारनाथ और भगवान बद्रीनाथ की कृपा से सकुशल संपन्न होगा। उन्होंने कहा कि कुंभ मेला विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है। जो भारतीय संस्कृति की छठा पूरे विश्व पटल पर एक अनोखे रूप में प्रस्तुत करता है। कुंभ मेले को सफल बनाना सभी का दायित्व है। मां गंगा की कृपा से कुंभ मेला सकुशल संपन्न होगा। निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि कुंभ मेला सनातन प्रेमियों की आस्था का केंद्र है। जिसमें लोग मां गंगा का आचमन लेने पूरे विश्व भर से आते हैं। कुंभ मेले के दौरान मां गंगा के आचमन मात्र से ही व्यक्ति का जीवन भवसागर से पार हो जाता है। सरकार को प्रयागराज की तर्ज पर कुंभ मेले की व्यवस्थाएं भव्य व दिव्य रूप से लागू करानी चाहिए। ताकि हरिद्वार आने वाले किसी भी संत या श्रद्धालु भक्त को असुविधा का साम

खेल दिवस के मौके पर बाॅक्सिंग खिलाड़ियों को किया सम्मानित

हरिद्वार। खेल दिवस के मौके पर हरिद्वार बाॅक्सिंग एसोसिएशन की ओर से बाॅक्सिंग खिलाड़ियों को फूलमालाएं पहनाकर सम्मानित किया। उत्तराखण्ड राज्य व धर्मनगरी का मान बढ़ाने वाले प्रिया जोशी, प्रीत जोशी, हिमानी, मानसी आदि को सम्मानित कर बाॅक्सिंग में बेहतर खेल की शुभकामनाएं दीं। एसोसिएशन के अध्यक्ष विशाल गर्ग व सचिव नवीन चैहान ने बाॅक्सिंग खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामनाएं की। हरिद्वार बाॅक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष विशाल गर्ग ने कहा कि राज्य में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। अच्छे संसाधन व कोच पर निर्भर करता है कि वह खिलाड़ियों को किस प्रकार प्रशिक्षित कर अच्छे मुकाम हासिल करने के लिए तैयार करे। एसोसिएशन लगातार बाॅक्सिंग खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर रहा है। विशाल गर्ग ने खिलाड़ियों से अपील की कि एकाग्रता व कठिन मेहनत से ही बाॅक्सिंग में अच्छा मुकाम प्राप्त किया जा सकता है। खिलाड़ी की मेहनत ही उसको प्रसिद्धि दिलाती है। उन्होंने कहा कि बाॅक्सिंग में प्रिया जोशी, प्रीत जोशी, हिमानी, मानसी ने प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन कर अन्य खिलाड़ियों का भी मनोबल बढ़ाने का काम किया।एसोसिएशन के सचिव व कोच नवीन च

अलग अलग मामलो में आधा दर्जन गिरफ्तार

हरिद्वार। कनखल पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे दो आरोपियों को आलानकब सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लोहा काटने वाली ब्लेड, हथोड़ा, आलानकब बरामद किया है। कनखल थाना अध्यक्ष प्रकाश पोखरियाल ने बताया कि जगजीतपुर चैकी प्रभारी एसआई राजेंद्र सिंह रावत सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ रात्रि गश्त पर थे। इस दौरान पुराने ठेके के पास चोरी की योजना बना रहे सुमित निवासी जमालपुर कलां व अमन उर्फ काला निवासी जगजीतपुर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ पहले से ही चोरी एवं नकबजनी के कई मामले चल रहे हैं। आरोपियों का संबंधित धाराओं में चालान किया गया है। दूसरी ओर बहादराबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान लोगों लोगों को अवैध तमंचों व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उपनिरीक्षक रघुवीर सिंह रावत सहयोगी पुलिसकर्मियों हेड कांस्टेबल दिनेश प्रसाद जुयाल, कांस्टेबल प्रेम सिंह, अनिल राणा व सुशील चैहान के साथ रोहालकी पुल के पास चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मोटरसाईकिल पर सवार दो युवकों को रोक कर चेक किया गया तो उनके पास से दो तमंचे व दो कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम

भाजपा के जन प्रतिनिधि विकास कार्यों में कोई रूचि नहीं ले रहे

हरिद्वार। देशरक्षक तिराहे मार्ग की खस्ता हालत होने से वाहन चालकों को भारी सुविधा का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर पत्थर फैले हुए हैं। सड़क के गड्ढे आये दिन दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहे हैं। तिराहे का हालत बद से बदतर हो चली है। क्षेत्र के लोग सड़क निर्माण की मांग काफी समय से करते चले आ रहे हैं लेकिन निर्माण कार्य अधर लटके हुए है। जगजीतपुर का यह मार्ग 24 घंटे छोटे-बड़े वाहनों से पटा रहता है लेकिन जन प्रतिनिधि एवं प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। सड़क के गड्ढे लोगों के लिए दिक्कतों का सबब बनी हुई है। कांगे्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सुनील अरोड़ा ने कहा कि भाजपा के जन प्रतिनिधि विकास कार्यों में कोई रूचि नहीं ले रहे हैं। जनता की समस्याओं से उनका कोई लेना-देना नहीं है। हाइवे से लेकर समस्त हरिद्वार की सड़कें खुदी हुई है लेकिन निर्माण कार्यों में कोई भी तेजी नहीं आ पा रही है। सड़क के गड्ढे नासूर बन गये है। बाहर से आने वाले वाहन चालक भी सड़कों की खस्ता हालत से खासे परेशान है। हाइवे मार्ग अधर में लटका हुआ है। कुम्भ मेला सर पर है लेकिन निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की कोई तेजी नहीं आ रही है।

कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड में प्रदेश उपाध्यक्ष बने विशाल राठौर

हरिद्वार। राहुल गांधी एक्शन फोर्स के अध्यक्ष एवं पूर्व लोकसभा प्रभारी हरिद्वार कांग्रेस एससी विभाग के विशाल राठौर को कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड में प्रदेश उपाध्यक्ष पद की नयी जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इस मौके पर विशाल राठौर ने कहा कि कांगे्रस सेवादल की रीति-नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जायेगा। कर्मठ ईमानदार साफ छवि के युवाओं को सेवादल में सम्मिलित किया जायेगा। उत्तराखण्ड में कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने के लिए वृहद स्तर पर युवाआंे को जोड़ने का अभियान चलाया जायेगा। सेवादल के कार्यकत्र्ता हमेशा ही समाजोत्थान में अपना योगदान देते चले आ रहे हैं। युवाओं में राष्ट्रभक्ति का जज्बा पैदा करने के लिए सेवादल के पदाधिकारी अनेकों आयोजन कर युवाओं का मार्गदर्शन कर रहे हैं। विशाल राठौर ने कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तौगी, यंग ब्रिगेड प्रदेश अध्यक्ष किशोर कण्डारी, सेवादल के उत्तराखण्ड प्रभारी डाॅ. अमरजीत सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष सेवादल के लालजी देसाई का आभार प्रकट किया। बलराम सिंह राठौर व रजत जैन ने कहा कि विशाल राठौर हमेशा ही जनहित के मुद्दों को अपने स्तर से उठाते चले आ रहे

वेबिनार सेमीनार के तीसरे दिन चित्त के संस्कार, संयम जैसे जटिल विषयों की लोकोपयोगी चर्चा

हरिद्वार। योगऋषि स्वामी रामदेव एवं आयुर्वेद शिरोमणि आचार्य बालकृष्ण के आशीर्वाद से पतंजलि विश्वविद्यालय में तकनीकी एवं शब्दावली आयोग द्वारा प्रायोजित वेबिनार के तीसरे दिन योग के कई मूर्धन्य वक्ताओं का उद्बोधन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर तकनीकी सत्र में प्रथम सम्बोधन भारतीय साहित्य शोध परिषद्, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुशीम दुबे द्वारा दिया गया। उन्होंने विभूति पाद के कुछ सूत्रों पर प्रकाश डाला तथा चित्त के संस्कार, संयम जैसे जटिल विषयों की लोकोपयोगी व्याख्या प्रस्तुत की। योग श्रीश्री विश्वविद्यालय, कटक के संकायाध्यक्ष प्रो0 बी. आर. शर्मा ने योग के विभिन्न तकनीकी व शास्त्रीय शब्दावली पर चर्चा की तथा प्रतिभागियों के गम्भीर जिज्ञासाओं का सार्थक समाधान भी दिया। तृतीय तकनीकी सत्र में योग संस्कृत केन्द्रीय विश्वविद्यालय, हिमाचल प्रदेश के संकायाध्यक्ष प्रो0 बृहस्पति मिश्रा का उद्बोधन प्राप्त हुआ। उन्होंने अपने उद्बोधन में मोक्ष, तप, विभिन्न प्रकार की सिद्धि एवं आधि-व्याधि और समाधि जैसे शास्त्रनिष्ठ शब्दों की सारगर्भित व्याख्या की। सत्र का समापन वैदिक शान्ति पाठ से हुआ।

सभी निकाय डेंगू के मामलो को लेकर सर्तकता बढायें-जिलाधिकारी

हरिद्वार। जिलाधिकारी सी0 रविशकर ने जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए मानक प्रचालन प्रक्रिया अनुसार सुरक्षात्मक उपायों तथा डेंगू को लेकर समस्त नगर निकायों, तहसीलों, स्वास्थ्य विभाग, नोडल अधिकारियों की एक समीक्षा बैठक आज कलेक्ट्रेट सभागार में ली। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी निकाय डेंगू के मामलों को लेकर सतर्कता बढ़ायें। जिन निकाय क्षेत्रों में डेंगू मामले नहीं आ रहे वहां भी कोई ढीलाई दवा छिड़काव और लार्वा निरीक्षण अभियान में न बरती जाये। उन्होने हरिद्वार निगम क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की कंस्ट्रक्शन साइटों पर कार्यदायी संस्थाओं को जलभराव वाले स्थानों पर नियमित लार्वा नष्टीकरण तथा दवा छिड़काव,फाॅगिंग कराने के आदेश दिये। उन्होंने कहा कि मलेरिया अधिकारी की निगरानी में डेंगू पाॅजिटिव पाये गये क्षेत्रों में न केवल क्षेत्रवार बल्कि व्यक्तिवार सर्वे कर यह सुनिश्चित किया जाये कि पाजिटिव व्यक्ति के परिवार, मोहल्ला आादि में कितने लोग प्रभावित हैं, कितने लोग पूर्व से बीमारी ग्रसित हैं। घर, मोहल्ला और क्षेत्र में व्यापक डेंगू निरीक्षण कर छिड़काव किया जाये। परिवार के बच्चों, बुजर्गो, बीमार व्यक्तियों

राष्ट्रीय खेल दिवस पर साइकिल यात्रा का आयोजन

हरिद्वार। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर क्रीड़ा भारती हरिद्वार के माध्यम से शनिवार को हरिद्वार में प्रेमनगर आश्रम से पुलिस चैकी शिव बिहार तक साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया।इस अवसर पर क्रीड़ा भारती के प्रदेश सह मंत्री सोहन वीर राणा ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के कारण कीड़ा भारती व्यापक स्तर पर खेल के आयोजन नहीं कर पाई परंतु खेल दिवस के अवसर पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहन करने की दृष्टि से साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया। इसमें 30 से अधिक खिलाड़ियों ने साइकिल पर यात्रा कर खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए एक संदेश देने का काम किया उन्होंने कहा कि क्रीड़ा भारती द्वारा देशभर में विभिन्न प्रकार के खेलों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रत्येक खिलाड़ी के मन में एक उत्साह रहता है और हर खिलाड़ी को प्रोत्साहन देने के लिए क्रीड़ा भारती नियमित कार्य कर रही है।साइकिल यात्रा प्रेमनगर पुल से आरम्भ होकर चंद्राचार्य चैक से आर्यनगर चैक से ऊंची सड़क से पंजाबी धर्मशाला होते हुए रेल पुलिस चैकी के समीप शिव विहार में प्रवीन अरोड़ा के आवास पर संपन्न हुई सइस साइकिल यात्रा के

ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात युवक की मौत,अज्ञात का शव गंगनहर से बरामद

हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्गर्त लाल पुल के निकट ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुनिलस के अनुसार बीती रात ज्वालापुर क्षेत्र के लालपुल के पास एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। लेकिन युवक की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस के मुताबिक मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष है। दूसरी ओर ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में ही गोविंद घाट के पास गंगनहर में एक शव तैरता हुआ मिला। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर कब्जे में लिया। शव की पहचान कराने का प्रयास किया। लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी के अनुसार शव की शिनाख्त कराई जा रही है।

कोर्ट मैरिज के इरादे से तहसील पहुचे प्रेमी जोड़े को भीम आर्मी के कार्यकत्र्ताओं ने पकड़ा

हरिद्वार। भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने तहसील में एक प्रेमी जोड़े को पकड़ लिया, जबकि कोर्ट मैरिज के इरादे से तहसील पहुंचा एक अन्य प्रेमी जोड़ा वहां से भाग निकला। पुलिस की पूछताछ में पूरी कहानी स्पष्ट होने के बाद दोनों को छोड़ दिया गया। सिडकुल की अलग-अलग कंपनियों में काम करने वाले बिजनौर के दो युवक और दो युवतियां हरिद्वार तहसील पहुंचे थे। इनमें एक प्रेमी जोड़े को कोर्ट मैरिज करनी थी। जबकि दूसरा जोड़ा उनकी मदद के लिए आया था। युवक और युवती के अलग-अलग समुदाय से होने की जानकारी लगने पर भीम आर्मी कार्यकर्ता तहसील पहुंच गए। उन्होंने रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर खड़े युवक-युवती को पकड़ लिया और हंगामा कर दिया। सूचना पर पुलिस तहसील पहुंची और उन्हें कोतवाली ले आई। कोतवाली लाकर पूछताछ करने पर युवक-युवती ने बताया कि उनके साथ आए दूसरे प्रेमी जोड़े को शादी करनी थी। हंगामे के दौरान वह डर कर भाग निकले। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि जिस युवक-युवती को तहसील में पकड़ा गया था, वह शादी करने नहीं आए थे। पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है।

जेईई-नीट परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन की तैयारियां पूरी,

हरिद्वार। जेईई-नीट की परीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने ऑनलाइन होने वाली परीक्षा के लिए दो नोडल अधिकारी नामित किए हैं। साथ ही अभ्यर्थियों के ठहरने सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। हरिद्वार में जिले में परीक्षा के दो केंद्र बनाए गए हैं, इनमें एक हरिद्वार सिडकुल बाईपास चैक बहादराबाद में तथा दूसरा पुहाना (भगवानपुर) में। हरिद्वार केंद्र की जिम्मेदारी नोडल अधिकारी एसडीएम गोपाल सिंह चैहान को और रुड़की पुहाना केंद्र की जिम्मेदारी नोडल अधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल को दी गयी है। नीट की परीक्षा 13 सितंबर को होनी है, उसके लिए जेईई परीक्षा के बाद अलग से गाइडलाइन जारी होगी। नोडल अधिकारी नमामि बसंल और गोपाल सिंह चैहान ने बताया कि हरिद्वार जिले के केंद्र सामान्य रूप से गढ़वाल मंडल के अभ्यर्थियों के हैं। रहने आदि के लिए कोविड-19 के तहत जो गाइड लाइन है, वह देश के कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित इलाकों के निवासियों पर लागू होती है। गढ़वाल मंडल का कोई जिला इसमें नहीं आता, इसलिए उन पर यह नियम लागू नहीं होगा। इस

जनपद में फिर फूटा कोरोना वायरस का बम,152 नये मरीजों की पहचान

हरिद्वार। जनपद में कोरोना संक्रमण का बम दूसरे दिन भी फूटा,शनिवार को जनपद में 152 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी। शनिवार को संक्रमितों में चार पुलिसकर्मी सहित 17सरकारी कर्मचारी भी शामिल है। हरिद्वार शहर में 56 नये मरीजों की पहचान की गयी। इसके साथ ही 38 लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। जनपद में संक्रमितों की संख्या 4386 हो गयी। हलांकि अभी 426 एक्टिव केस है। जनपद के विभिन्न फेसिलिटी केन्द्रों में 4205लोगों को भर्ती किया गया है। अभी भी करीब तीन हजार सैम्पल की जांच रिर्पोट आनी बाकी है। शनिवार को 1656 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार शनिवार को जनपद में कुल 152 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी।  इसके साथ ही जनपद में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4386 हो गयी। हलांकि इनमें से एक्टिव केस की संख्या 426 है,जो विभिन्न कोविड केयर केन्द्रों में भर्ती है। जनपद से अब तक 63085 व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये,जिनमें से 58523 लोगों की जांच रिर्पोट आ चुकी है। इनमें से 54423नेगेटिव है,जबकि 4386 पाॅजिटिव के अलावा अभी 298

संस्थान विद्यार्थियों को संयम, संस्कारी व आत्मनिर्भर बनाएगा

हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के प्राच्य विद्या के क्षेत्र में अग्रणी विद्वान कुलपति प्रो0 रूपकिशोर शास्त्री की प्रेरणा से ‘‘प्राच्य विद्या संरक्षण न्यास’’ की स्थापना की गयी। इस न्यास का उद्देश्य वैदिक साहित्य दर्शन प्राचीन ज्ञान-प्रज्ञान से परिपूर्ण पाण्डुलिपियों के अध्ययन में रत विद्यार्थियों का हर प्रकार से सहयोग करना होगा। संस्थान विद्यार्थियों को संयम, संस्कारी व आत्मनिर्भर बनाएगा। इस न्यास के सहयोगी डा0 दीनदयाल, डा0 श्वेतांक आर्य, डा0 सुहास एवं ई0 मधुसूदन आर्य इत्यादि होंगे।  कुलपति प्रो0 रूपकिशोर शास्त्री ने कहा कि व्यक्ति के जीवन में संस्कारों का विशेष महत्व है। वैदिक संस्कृति व्यक्ति को संस्कारवान बनाती है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में वैदिक संस्कृति को अपनाते हुए सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए। आज हम जिस युग में साँस ले रहे हैं यह वह संघर्ष, स्वार्थ, छल,प्रतिस्पर्धा तथा किसी तरह अपने अस्तित्व को बचाये रखने का युग है। नैतिकता का निरन्तर ह्रास हो रहा है, साथ ही मानवीय संवेदनाओं और भावनाओं की भी कोई कीमत नहीं रह गयी है, हम सभी भौतिकता के कीचड़ में इस प्रकार

आने वाले समय में जनता भी प्रतिनिधि के विकास कार्य के अनुसार देगी अपना वोट

हरिद्वार। कमल मिश्रा- वार्ड 58 राजविहार फेस थर्ड जगजीतपुर कॉलोनी में नाली एवम् रोड ना होने के कारण स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। करो ना और डेंगू जैसी इस भयानक बीमारी में लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है । नाली एवं सड़क के संबंध में राज बिहार की जनता ने सुराज सेवा दल के नेतृत्व में  क्षेत्रीय विधायक, पार्षद,नगर आयुक्त एवं सहायक नगर आयुक्त को कई बार लिखित व मौखिक रूप से अवगत करा दिया गया है । लेकिन अभी तक इस ओर कोई संज्ञान नहीं लिया गया।            इस संबंध में कॉलोनीवासी राजकुमार सिंह, चंद्रप्रकाश जोशी, दलजीत,रविन्द्र राणा, अनिल ढोंढियाल,मुकेश सैनी,मनोज साह मनोज मिश्रा, ने बताया कि क्षेत्रीय पार्षद ने चुनाव जीतने के बाद अभी तक क्षेत्र की समस्याओं की ओर झांका तक नहीं। विधायक क्षेत्र में आए ओर क्षेत्रवासियों की समस्या भी सुनी लेकिन वह भी आश्वासन का लड्डू जनता के हाथ में थमा कर चले गए। राजविहार की जनता का कहना है कि क्षेत्र में समस्याओं का अंबार है लेकिन मुख्यतः नाली और सड़क मुख्य समस्या बनी हुई है लोगो का कहना है राजनीति के तहत कुछ लोग नहीं चाहते ह

तन, मन व जीवन को सँवारने के लिए अपनाएं योग-स्वामी रामदेव

हरिद्वार। पतंजलि विश्वविद्यालय में वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्दावली आयोग, शिक्षा मन्त्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित पांच दिवसीय वेबगोष्ठी के द्वितीय दिवस का प्रारम्भ दिव्य गायत्री मन्त्र से हुआ। इसके पश्चात् विश्व के समग्र स्वास्थ्य के लिए अर्हनिश कार्य करने वाले विश्वगुरू एवं पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति स्वामी रामदेव द्वारा संगीतमय कपालभाति का अभ्यास कराया गया। अपने वीडियो संदेश में उन्होंने तन, मन व जीवन को सँवारने के लिए योग मार्ग अपनाने की प्रेरणा दी। विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य बालकृष्ण ने इस अवसर पर देशभर से जुडे विद्वतजनों एवं प्रतिभागियोें का मार्गदर्शन किया। इस वेबगोष्ठी के द्वितीय दिवस की अध्यक्षता वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्दावली आयोग के अध्यक्ष प्रो.अवनीश कुमार द्वारा एवं सह-अध्यक्षता पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति प्रो.महावीर अग्रवाल द्वारा की गयी। उन्होने कहा कि पातंजल योगसूत्र के मंथन से जो रत्न निकलेंगे वह मानवता के लिए लाभकारी साबित होंगे। आज के प्रथम तकनीकी सत्र को सम्बोधित करते हुए मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान, नई दिल्ली के निदेशक डस.ईश्वर वी.बसवा

संत बाहुल्य क्षेत्र की व्यवस्थाओं पर फोकस करे मेला प्रशासन-श्रीमहंत नरेंद्र गिरी

हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी ने संत बाहुल्य क्षेत्र उत्तरी हरिद्वार में कुंभ विकास कार्यो को लेकर आनन्द पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी महाराज से भेंटवार्ता की। भूपतवाला स्थित हरिधाम सनातन सेवा ट्रस्ट आश्रम में भेंटवार्ता के दौरान निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज भी मौजूद रहे। श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि संत बाहुल्य क्षेत्र में बड़ी संख्या में संत महापुरूष निवास करते हैं। प्रशासन को उत्तरी हरिद्वार के आश्रमों, मठ, मंदिरों व घाटों के सौन्दर्यकरण के साथ सड़कों की दशा सुधारने पर तुरंत ध्यान देना चाहिए। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने सभी श्रद्धालुओं से कोरोना को परास्त करने के लिए अपने घरों में प्रतिदिन 11 दीपक जलाने का आह्वान करते हुए कहा कि ईश्वर की कृपा से कोरोना जल्द समाप्त होगा और देश खुशहाल होगा। आनन्द पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी गिरी महाराज ने कहा कि कुंभ मेले को दृष्टिगत रखते हुए उत्तरी हरिद्वार सड़कों का निर्माण, घाटों का सौन्दर्यकरण, बिजली, पानी की व्यवस्थाएं आदि कार्य

बैरागी कैंप में कुंभ कार्य शुरू नहीं होने पर संतों ने जताया रोष

हरिद्वार। कुंभ मेले के सफल आयोजन को लेकर बैरागी संतों ने एकजुट होकर मां गंगा के जयकारे लगाए और मां गंगा से पूरे देश से कोरोना समाप्त करने की प्रार्थनाएं भी की। मध्य हरिद्वार स्थित नरसिंह धाम में आयोजित बैरागी संतों की बैठक को संबोधित करते हुए जगद्गुरू रामानंदाचार्य स्वामी अयोध्याचार्य महाराज ने कहा कि मां गंगा के आशीर्वाद से कुंभ मेला निर्विघ्न रूप से आयोजित होगा। कुंभ मेला लाखों करोड़ों सनातन प्रेमियों की आस्था का केंद्र बिन्दु है। 2021 के कुंभ मेले की भव्यता व आलोकिकता को लेकर संत महापुरूषों द्वारा लगातार राज्य की त्रिवेंद्र सरकार व मेला प्रशासन से मांग की जा रही है कि हरिद्वार धार्मिक नगरी के स्वरूप को धार्मिक कलाकृतियों से सजाया जाए। जिससे बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को हरिद्वार की दिव्यता का अहसास हो सके। लेकिन प्रशासन की लचर कार्यशैली के चलते धर्मनगरी का स्वरूप बिल्कुल निम्न स्तर पर पहुंचा हुआ है। श्रीपंच निर्मोही अणी अखाड़े के श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज व श्रीपंच निर्वाणी अणी अखाड़े के श्रीमहंत धर्मदास महाराज ने संयुक्त रूप से कहा कि अक्टूबर माह से पूरे देश से बैरागी संत हरिद्वार

कांग्रेसियों ने की जेईई एवं नीट परीक्षा स्थगित करने की मांग

हरिद्वार। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के आहवान पर जेई एवं नीट परीक्षा को स्थगित करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व राज्यमंत्री एवं पूर्व प्रदेश प्रवक्ता फुरकान अली एडवोकेट के शारदा नगर स्थित कैम्प कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रर्दशनकारियांे को सम्बोधित करते हुए फुरकान अली एडवोकेट ने कहा कि केन्द्र सरकार एवं एनटीए कोरोना वायरस महामारी के चलते लाखांे छात्रों की जिन्दगी के साथ खिलवाड कर रही है। उन्हांेने कहा कि भारत में रोजाना कोरोना वायरस के मामले बढते जा रहे हैं। लाखो छात्र-छात्राओ की सुरक्षा को देखते हुए केन्द्र सरकार से जेई एवं नीट की परीक्षा को स्थगित करना चाहिए। महानगर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राव फरमान ने कहा कि जेई एवं नीट की परीक्षा को लेकर केन्द्र सरकार एवं एनटीए ने छात्र  छात्राओ की सुरक्षा को लेकर कोई ठोस  कदम नही उठाए। पूर्व जिला महामंत्री इरफान अली ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण सभी छात्र  छात्राओ के साथ साथ अभिभावक भी चिंतित हैं। प्रदर्शन करने वालों मे शमीम अहमद, सुन्दर मनवाल, अनुज चैधरी, सुल्तान खान, डा.प्रदीप शर्मा, इरशाद अली, तरूण कुमार, फुरकान मंस

कोरोना के चलते हर वर्ष होने वाला गुघाल मेला स्थगित

हरिद्वार। ज्वालापुर के पांडेवाला स्थित गुघाल मंदिर में प्रतिवर्ष आयोजन होने वाला गुघाल मेला कोरोना के चलते स्थगित कर दिया गया है। पंचायती धड़ा फिराहेड़ियान की बैठक में मेला स्थगित करने का निर्णय लिया गया। महेश कुमार तुम्बड़िया व उमाशंकर वशिष्ठ ने बताया कि तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन के निर्देशों के तहत मेला स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष धूमधाम व भव्यता से होने वाले गुघाल मेलेे के दौरान इस वर्ष प्रतीकात्मक रूप से गोगा महाराज की पूजा अर्चना की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी का असर प्रत्येक गतिविधि पर पड़ा है। धार्मिक गतिविधियां भी कोरोना से प्रभावित हुई है। प्रतिवर्ष लगने वाले गुघाल मेले में जनपद हरिद्वार के साथ उत्तर प्रदेश से भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए आते हैं। लेकिन कोरोना महामारी के चलते आम श्रद्धालुओं के मंदिर पर प्रवेश प्रतिबंध लगाया गया है। पंचायती धड़ा फिराहेड़ियान के पदाधिकारी ही मंदिर में पूजा अर्चना संपन्न करेंगे। इस अवसर पर निर्मल गोस्वामी, अनिल कौशिक, संजय खजानके, विपुल मिश्रोटे, अरविन्द राणा, गोपाल प्रधान,

जेईई व नीट परीक्षाओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

हरिद्वार। महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा कोरोना काल में जेईई व एनईईटी परीक्षाएं कराने के फैसले के खिलाफ भगत सिंह चैक पर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदेश महासचिव डा.संजय पालीवाल ने कहा कि आज विश्व कोरोना महामारी की चपेट में है। भारत में भी महामारी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में भारत सरकार द्वारा जेईई व एनईईटी परीक्षा कराने का फैसला छात्रों को महामारी के खतरे में धकेलने के समान है। महामारी को देखते हुए इन परीक्षाओं को तुरंत निरस्त करना चाहिए। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार जानबूझकर युवा वर्ग को महामारी की ओर धकेल रही है। युवा वर्ग देश का भविष्य हैं। यदि परीक्षा के दौरान छात्र कोरोना की चपेट में आते हैं तो यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण होगा। एचआरडी मंत्रालय अविलंब इस फरमान को रद्द करें। ग्रामीण जिलाध्यक्ष धर्मपाल सिंह ने कहा कि यदि तुरंत यह आदेश वापस नहीं हुए तो कांग्रेस युवाओं को बचाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। युवा प्रदेश अध्यक्ष सुमित भुल्लर ने भी कहा कि भारत सरकार ने बिना सोचे समझे जो आदेश जारी किए है।ं उस पर एक बा

अभिभावकों का शोषण करने का आरोप लगा व्यापारियों ने किया विभाग के खिलाफ प्रदर्शन

हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के कार्यकर्ताओं ने निजी स्कूलों पर अभिभावकों का शोषण करने का आरोप लगाते हुए जिला अध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में शिवमूर्ति चैक पर शिक्षा विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध जताया। इस दौरान सुनील सेठी ने कहा कि निजी स्कूलों द्वारा आॅनलाइन क्लास के नाम पर फीस जमा करवाने के लिए अभिभावकों पर दवाब बनाया जा रहा है। हाल ही में एक स्कूल के प्रबंधक द्वारा समस्याएं बताने गए अभिभावकों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। अभिभावकों द्वारा स्कूल की शिकायत किए जाने के बाद भी शिक्षा विभाग के अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं। आरोपी स्कूल पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी।  सेठी ने कहा कि कोरोना काल में आर्थिक संकट से जूझ रहे अभिभावकों पर दबाव बनाने के लिए कुछ निजी स्कूल फीस जमा न करवाने पर आनलाइन क्लास से बच्चो को हटा रहे हैं। लेकिन शिक्षा विभाग की कुंभकर्णी नींद सोया हुआ है। शिक्षा विभाग स्कूलांे पर कार्यवाही करने की जगह उन्हें संरक्षण दे रहा है।  जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा। मायापुर व्यापार मंडल अध्यक्ष जितेंद्र चैरसिया, जागृति व्यापार मंडल अध्यक्ष नाथीराम सैनी एवं जिला उपाध्यक्ष

सफाई कर्मचारी आयोग ने सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के संबंध में ली बैठक

हरिद्वार। उत्तराखण्ड सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष अमीलाल वाल्मिकी की अध्यक्षता एवं आयोग के सदस्य श्रीमती पूनम वाल्मिकी, जयपाल वाल्मिकी, विपिन चंद्रन की उपस्थिति में सफाई कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं के सम्बंध में एक बैठक जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित की गयी। बैठक जिलाधिकारी सी0 रविशंकर, मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर ने आयोग की तरफ से उठाये गये मुद्दों का निराकरण किया। बैठक में आयोग ने सफाई कर्मचारियों के हितों को लेकर 22 बिन्दुओं पर चर्चा की। विभिन्न सफाई कर्मचारी यूनियनों ने भी अपनी मांगे रखी। आयोग ने पूछा कि समस्त नगर निकायों में, पचंायतों में सफाई कर्मचारियों के सृजित कुल स्थाई और अस्थाई पदों के सापेक्ष कितने पद भरे और रिक्त हैं। नगर निगम हरिद्वार में कुल पद 502 वर्तमान में 353 स्थायी 138 संविदा 11 मृतक आश्रित पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया गतिमान है। नगर पालिका शिवालिक नगर में 65, लक्सर पालिका में 10 में 9 कार्यरत 01 पद रिक्त, मंगलौर 105 जिनमें से 39 सफाई कर्मचारी कार्यरत 66 पद रिक्त, भगवानपुर में 38 पद सभी आउटसोर्स के माध्यम से कार्यरत, कलियर के 38 सभी आउटसोर्स के माध्यम से क

बाजार में आवारा पशुओं के घूमने से नाराज व्यापारियों ने किया निगम के खिलाफ प्रदर्शन

हरिद्वार। क्षेत्र में आवारा पशुओं के लगातार सड़को,बाजारों में घूमने से नाराज प्रदेश व्यापार मंडल (चैधरी) के महानगर प्रवक्ता अनुज गुप्ता के नेतृत्व में भीमगोड़ा व्यापार मंडल के व्यापारियों ने नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। महानगर अध्यक्ष मयंक मूर्ति भट्ट ने कहा कि भीमगोड़ा क्षेत्र के अंतर्गत आवारा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। सड़कों पर इन पशुओं के घूमने से आए दिन दुर्घटना हो रही है। साथ ही यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। निगम के अधिकारियों का कहना है कि नगर निगम अगर किसी आवारा पशु को पकड़ता है और उसे लेने के लिए पशु का मालिक आता है तो उसे प्रतिदिन रखने के हिसाब से जुर्माना लिया जाता है। जुर्माना बहुत ही मामूली रकम है। इसलिए पशु मालिक लापरवाह बने हुए हैं। प्रवक्ता अनुज गुप्ता ने कहा कि जिन पशु पालकों के पशु सड़कों पर घूमते दिखे उन पर जुर्माने के साथ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत भी कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही नगर निगम आवारा पशुओं को लेकर जुर्माना राशि को भी बढ़ाए। जिला कोषाध्यक्ष अजय अरोड़ा व भीमगोड़ा कोषाध्यक्ष अजय गिरी ने कहा कि हरिद्वार की सड़कों पर आवारा पशुओं को घूमते देखा जा सकत

महिला के साथ रेस्टोरेन्ट में पार्टी कर रहे रहे युवक की पत्नी और बेटे ने ली खबर

हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में बीती रात महिला पीआरडी के साथ एक रेस्टोरेंट में पार्टी कर रहे युवक को उसकी पत्नी और बेटे ने पकड़ लिया। दोनों ने मिलकर उसकी पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया है। बताया जा रहा है कि युवक का काफी समय से महिला पीआरडी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। जिसका खुलासा गुरुवार रात को हुआ। पुलिस के मुताबिक गुरुवार रात को ज्वालापुर निवासी एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ एक रेस्टोरेंट में पार्टी कर रहा था। तभी पीछे से युवक की पत्नी और बेटा वहां आ पहुंचे। अन्य महिला के साथ पति को देखकर पत्नी गुस्से में आ गई और दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी। पति को खरीखोटी तो सुनाई ही साथ ही महिला पीआरडी के साथ गालीगलौज भी की। जब रेस्टोरेंट में हंगामा हुआ तो मौके पर एसएसआई सुनील रावत पहुंच गए। सभी को पुलिस कोतवाली ले आई। पुलिस ने दोनों से काफी देर पूछताछ की। मालूम हुआ कि दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिस बात का पता पत्नी को नहीं था। पुलिस ने कई घंटे की पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिया। पत्नी ने पुलिस को कार्रवाई करने से इनकार कर दिया था। एसएसआई सुनील रावत ने बताया कि दोनों को वापस भे

जिला चिकित्सालय का कर्मचारी कोरोना संक्रमित,मचा हड़कम्प

हरिद्वार। जिला चिकित्सालय में शुक्रवार को एक और कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया। वहीं सीएचसी ज्वालापुर में बाहर से परीक्षण कराने आये 5 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए। सभी को किट देकर होम आइसोलेट कर दिया गया है। जिला चिकित्सालय में शुक्रवार को एक और कर्मचारी कोरोना संक्रमित आने से हड़कंप मच गया। यह कर्मचारी बीते कई दिनों से अस्पताल में ड्यूटी दे रहा था। गुरुवार रात उसकी तबीयत खराब हुई थी जिसके बाद उसका रैपिड एंटीजेंट टेस्ट कराया गया, जिसमें वह संक्रमित पाया गया। इसके बाद उसे कोरोना किट देकर फिलहाल होम आइसोलेट कर दिया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर एक बार फिर अस्पताल में कार्यरत स्टाफ का कोविड टेस्ट कराया जाएगा। वहीं सीएचसी ज्वालापुर में शुक्रावार को हुए 27 मरीजों में से 5 कोरोना पॉजिटिव आये हैं। ये सभी मरीज अपना इलाज कराने सेंटर आये थे। इन सभी मरीजों को भी किट देकर फिलहाल होम आइसोलेट किया गया है। यदि किसी के घर में जगह नहीं होगी सरकारी अस्पताल या आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया जाएगा।

जनपद में कोरोना का कहर एक दिन में 183 नये कोरोना संक्रमित की पहचान

हरिद्वार। कोविड19 का कहर जनपद में जारी है। शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के मामले में अचानक उछाल आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के साथ ही आम लोगों की चिन्ताएं बढ़ने लगी है। शुक्रवार को जनपद में एक साथ 183 कोरोना के नये मरीजों की पहचान की गयी। इसके साथ ही संक्रमण की गिरफ्रत में कई विभागों के कर्मचारी भी आने लगे है। कोषागार,परिवहन विभाग के साथ ही चिकित्सा विभाग के 19 कार्मिक कोरोना की चपेट में आ गये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार को जनपद में 183 कोरोना के नये संक्रमित की पहचान की गयी। जबकि तीन हजार से अधिक सैंपल की जांच रिर्पोट का इंतजार अभी भी है। जनपद में कटेनमेंट जाने की संख्या भी चार सौ से उपर पहुच गयी है। शुक्रवार को 1700 लोगो के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गये। जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4234 हो गयी। हलांकि एक्टिव केस 420 है। 31लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। 1700 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये। दूसरी ओर 3308लोगों के सैंपल की जांच रिर्पोट का इंतजार है। जनपद में वर्तमान में 403 कटेनमेंट जोन हो गयी है। शुक्रवार को हरिद्वार शहरी

प्रयागराज की तर्ज हरिद्वार को भी सजाया व संवारा जाये-श्रीमहंत नरेंद्र गिरी

हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज से निरंजनी अखाड़ा पहुंचकर कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने महाकुंभ मेले पर भेंटवार्ता कर चर्चा की। इस दौरान श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि कुंभ मेला अपनी निर्धारित तिथी पर आयोजित किया जाएगा। लोगों को भ्रम की स्थिति में नहीं रहना चाहिए। कुंभ मेला भारतीय संस्कृति सनातन परंपरांओं का केंद्र बिन्दु है। भीड़ जुट सकती है। आस्थावान बिना किसी निमंत्रण के कुंभ मेले के दौरान हरिद्वार आगमन करते हैं। सरकार को लाखों करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए अपनी तैयारियां समय पर पूर्ण करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कुंभ का आयोजन किस स्वरूप में होगा यह अंतिम समय में फैसला लिया जाएगा। लेकिन सरकार को कंुभ मेले से जुड़े सभी कार्य समय से पूर्ण करने चाहिए। संपूर्ण कुंभ मेला क्षेत्र को प्रयागराज की तर्ज पर धार्मिक कलाकृतियों द्वारा सजाया जाना चाहिए। सभी अखाड़ों के पेशवाई मार्ग पूर्ण रूप से दुरूस्त किए जाएं। पेशवाई मार्गो का निर्माण तेजी के साथ किया जाना चाहिए। आधे अधूरे निर्माण भी पूरे किए जाएं। जिससे बाहर से आने वाले

मेयर और केआरएल कंपनी की मिलीभगत से शहर की सफाई व्यवस्था बदहाल-भाटी

हरिद्वार। केआरएल कम्पनी कर्मचारियों द्वारा सोमवार से कूड़ा नहीं उठाने के ऐलान से शहर की बिगड़ी सफाई व्यवस्था बदहाल स्थिति में पहुंच जायेगी। मेयर व केआरएल कम्पनी की मिलीभगत ने शहर की सफाई व्यवस्था को चैपट कर दिया है। यह विचार भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को भेजे ज्ञापन में व्यक्त किये। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को भेजे ज्ञापन में अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में कूड़ा उठाने व उसे डपिंग जोन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी केआरएल कम्पनी की है जिसके बाबत केआरएल को नगर निगम द्वारा ट्रिपिंग फीस व शहरवासियों द्वारा यूजर्स चार्ज का भुगतान किया जाता है। अफसोसजनक स्थिति यह है कि केआरएल कम्पनी द्वारा शहर से कूड़ा उठाने में लापरवाही बरती जा रही है। केआरएल कम्पनी की लचर कार्यशैली से अनेक मौहल्लों में कई बार कूड़े के ढेर लग जाते हैं। इस कारण नगर निगम के समस्त भाजपा पार्षद केआरएल कम्पनी की कार्यशैली से असंतुष्ट हैं। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि बिना बोर्ड व पार्षदों को विश्वास में लिये मेयर द्वारा विगत डेढ़ साल से केआरएल कम्पनी को निरन्तर भुगतान किया जा रहा है।

पूर्वांचल बिहार महासभा प्रदेश कार्यकारिणी गठित

हरिद्वार। पूर्वांचल बिहार महासभा की संयुक्त बैठक निर्मला छावनी में पूर्वांचल बिहार महासभा के चंद्रकांत पांडे के नेतृत्व में व दिनेश पांडे के संयोजन में दिनेश पांडे के आवास पर की गई। बैठक में पूर्वांचल बिहार महासभा की उत्तराखंड में भावी रणनीतियों को लेकर चर्चा हुई एवं प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से शशी भूषण पांडे को प्रदेश अध्यक्ष तथा विमला पांडे को महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। चंद्रकांत पांडे ने बताया कि बैठक में सरस्वती मंदिर का निर्माण पर सर्व समिति से पारित किया गया। जल्द ही सरस्वती मंदिर का निर्माण किया जाएगा। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विमला पांडे ने कहा कि पूर्वांचल बिहार महासभा के पदाधिकारी जल्द कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक से मुलाकात कर पूर्वांचल घाट बनवाने की मांग करेगा। जल्द ही प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिला कार्यकारिणी व वार्ड कार्यकारिणी की घोषणा कर दी जाएगी। हर महीने एक बैठक रखने का प्रस्ताव भी पास किया गया। सर्व समिति से निर्णय लिया गया है कि आने वाले 2 अक्टूबर को पूर्वांचल बिहार महासभ

लचर पथ प्रकाश व्यवस्था को लेकर भाजपाईयों ने किया मेयर के खिलाफ प्रदर्शन

हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार में पथ प्रकाश व्यवस्था को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्षद सुनीता शर्मा के नेतृत्व में मेयर के खिलाफ प्रदर्शन किया। सुनीता शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में तमाम लाइटें बंद पड़ी है। जीडी पुरम, शिवनगर, रानी गली, उत्तम बस्ती, श्रद्धा पुरम, सत्यम विहार, गायत्री विहार, श्याम लोक कॉलोनी, भागीरथी नगर, गंगोत्री बिहार, अमृत गंगा, ओम विहार, भट्टा कॉलोनी आदि तमाम इलाकों में स्ट्रीट लाईन खराब पड़ी हैं। लेकिन मेयर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर रही हैं। भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष विदित शर्मा ने कहा कि शहर में डेंगू पांव पसार रहा है। लेकिन शहर में न तो दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। साफ सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। ना ही पथ प्रकाश व्यवस्था को सुधारने के लिए कुछ किया जा रहा है। जन समस्याएं दूर करने के बजाए मेयर अपने कार्यालय में बैठकर एसी की हवा खा रही हैं। मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा आए दिन गड्ढों में खड़े होकर नालों पर खड़े होकर फोटो खिंचवाने का काम करते हैं। भविष्य में होने वाले चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखाने जा रही है।  मेयर की कार्यप्रणाली को लेकर जनता को जागरूक किया जाएगा। मीडिया

खराब स्वास्थ्य सेवाओं के विरोध में व्यापारियों ने किया डमरू बजाकर प्रदर्शन

हरिद्वार। वरिष्ठ व्यापारी नेता डा.नीरज सिंघल के नेतृत्व में खस्ता हाल हो चुके स्वास्थ्य विभाग और सत्ता के नशे में चूर प्रदेश सरकार को जगाने के लिए व्यापारियों ने डमरू बजाकर प्रदर्शन किया। गोरक्षनाथ व्यापार मण्डल के पूर्व अध्यक्ष संजय त्रिवाल ने कहा कि जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को ग्रहण लग चुका है। जिला अस्पताल सिर्फ रेफर सेंटर बन कर रह गया है। जब प्रदेश के मुखिया खुद स्वास्थ्य विभाग देख रहे हो तो इससे ज्यादा शर्म की बात क्या हो सकती है। हरिद्वार जिले की जनता को अभिशाप है कि छोटी से भी छोटी बीमारियों के लिए भी आम नागरिक प्राइवेट हॉस्पिटलों में इलाज कराने तथा मोटे मोटे बिलों का भुगतान करने के लिए मजबूर हैं। व्यापारी नेता राहुल शर्मा ने कहा कि सिर्फ घोषणा करने से समस्याओं का समाधान नहीं होता। अभी हाल ही में व्यापार मण्डल के संरक्षक व्यापारी का डेंगू से निधन हुआ है। इससे व्यापारियों में काफी आक्रोश है। डा.नीरज सिंघल ने कहा कि शहर में हो रहे गढ्डों से आम जनता त्रस्त हो चुकी है। डेंगू से तभी लड़ना सम्भव है जब हम पानी से भरे गढ्डों से निजात मिल सके। राजनीतिक दलों के नेता भी मदद करने को तैयार नह

सादगी के साथ गणपति का विसर्जन

हरिद्वार। निर्मल गणपति संघ ने कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष 11वां गणपति महोत्सव को सादगी के साथ मनाया। पूर्व में 10 वर्षों तक भगवान गजानंद का सुंदर पंडाल और प्रतिदिन भगवान की भजन संध्या और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम निर्मल गणपति संघ की तरफ से आयोजित होते थे। लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण शासन-प्रशासन के निर्देशानुसार भगवान को मनोकामना महाकाली मंदिर में स्थापित कर भगवान गजानन गणपति की पूर्ण विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जा रही थी। निर्मल गणपति संघ के समस्त साथियों, निर्मला सराय, गरीब दास आश्रम एवं निरंजनी अखाड़ा के गणपति परिवारों ने बहुत ही सादगी से सूक्ष्म शोभायात्रा निकालते हुए भगवान श्रीगणेश प्रतिमा को ओम पुल घाट पर विसर्जन के लिए ले जाकर पूजा, अर्चना आरती के उपरान्त विसर्जित किया गया। इस अवसर पर गणपति संघ के संयोजक रमेशचंद्र जोशी, नरेश शर्मा, टीटू, अनिल कुमार अरोड़ा एवं निर्मल गणपति संघ के अध्यक्ष राजू मनोचा, कार्यवाहक अध्यक्ष जॉनी अरोड़ा, महामंत्री सुनील मनोचा, नीरज जैन, कोषाध्यक्ष संजय तनेजा, हरीश खत्री, मोनू वर्मा तथा मीडिया प्रभारी मोहन सिंह, वरिष्ठ सलाहकार सोहन सिंह, शशि शर्म

अभिभावकों ने निजी स्कूल पर लगाया जबरन फीस वसूली का आरोप

हरिद्वार। डा.मनोज कुमार- अभिभावकों ने निजी स्कूल प्रंबधन पर जबरदस्ती फीस वसूली करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अभिभावकों पर जबरदस्ती दबाव बनाया जा रहा है। यहां गुरूवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए परेशान अभिभावकों ने कहा कि एक निजी स्कूल प्रबंधन पर जबरन फीस वसूली दबाव बना रहा है। वार्ता के दौरान मौजूद रहे दर्जनों अभिभावकों ने कहा कि स्कूल प्रबंधन द्वारा बार बार फोन कर फीस जमा कराने का दबाव बनाया जा रहा है। सचिन चोपड़ा ने कहा कि अभिभावकों की आर्थिक परेशानियों को समझने के लिए भी तैयार नहीं स्कूल प्रबंधन द्वारा फीस जमा नहीं कराने पर छात्रों को आॅनलाईन क्लास से हटाया जा रहा है। दबाव बनाने के लिए आॅनलाईन क्लास में शामिल होने के लिए छात्रों को जारी पासवर्ड को बार बार बदला जा रहा है। सचिन चोपड़ा ने कहा कि आॅनलाईन क्लास के अलावा स्कूल में अन्य सभी गतिविधियां पूरी तरह बंद हैं। लेकिन फीस पूरी वसूल की जा रही है। आर्थिक समस्या से जूझ रहे अभिभावक जब मैनेजमेंट से बात करने गए तो उनसे अभद्रता की गयी। स्कूल मैनेजमेंट के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे देश के पीएम नरेंद्र मोदी व मीडिया तक पर अभ

पूरे देश में समान नागरिक संहिता लागू करने की जरूरत-श्रीमहंत नरेन्द्र गिरि

हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि ने कानून बनाकर मुसलमानों के अल्पसंख्यक दर्जे को खत्म करने और पूरे देश में समान नागरिक संहिता लागू करने की मांग की है। उन्होंने मुसलमानों को एक से अधिक बच्चे पैदा करने और तीन तलाक की तरह कानून बनाकर बहु विवाह करने पर भी रोक लगाने की मांग की है। श्री महंत नरेंद्र गिरि गुरुवार सुबह निरंजनी अखाड़े में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश में मुसलमानों के लिए अलग और हिंदुओं के लिए अलग दो तरह के कानून नहीं चलेंगे। देश की सरकार को तय करना होगा कि वह किस ओर जा रही है। कहा कि देश के विकास शांति और सांप्रदायिक सौहार्द के लिए देश में समान नागरिक संहिता का लागू होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक होने के बावजूद मुस्लिम समाज बहुत संख्यक हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को लगातार आहत कर रहा है, अब यह बर्दाश्त के बाहर होता जा रहा है, इसलिए सरकार को इस मामले में गंभीरता से सोचना पड़ेगा और कड़े कानून बनाकर व्यवस्था बनानी पड़ेगी। उम्मीद जताई कि भाजपा सरकार में यह कानून बन सकेगा।

जेईई,नीट परीक्षा को रदद् करने की मांग को लेकर युवक कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

हरिद्वार । हरिद्वार विधानसभा के युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विक्रांत भारद्वाज के संयोजन और जिला प्रवक्ता नीतू बिष्ट अध्यक्षता में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। विधानसभा अध्यक्ष नितिन तेश्वर व प्रदेश प्रवक्ता तुषार कपिल ने कहा की केंद्र सरकार को किसी वर्ग की चिंता नहीं है। अब केंद्र सरकार देश के भविष्य छात्रों के साथ लगातार अन्याय करती जा रही है। युवक कांग्रेस जेईई और नीट परीक्षा को रदद् करने की मांग करती है। जब तक देश कोरोना महामारी की चपेट में है, तब तक परीक्षा होना युवाओं के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ जैसा है। युवा नेता आकाश भाटी और सनी मल्होत्रा ने कहा कि अभी तो युवक कांग्रेस ने सांकेतिक विरोध प्रदर्शन कर परीक्षा रद करने की मांग की है। अगर इस मांग को न माना गया तो युवक कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर होगी।युवा नेता धीरज शर्मा और रिंकू महेंद्रू ने कहा कि सरकार व्यापारी और बेरोजगारों की तरफ से आंखें मूंदकर लगातार कॉरपोरेट घरानों को अप्रत्यक्ष रूप से सहायता पहुंचाने का कार्य करती रही है। युवक कांग्रेस छात्रों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने द

परेशान युवती ने लगा दी गंगनहर में छलांग,आॅटो चालक ने जान बचा ली

हरिद्वार। थाना बहादराबाद क्षेत्र में सहारनपुर निवासी एक युवती ने गुरुवार को गंगनहर में छलांग लगा दी। गनीमत यह रही कि पास में खड़े ऑटो चालक ने गंगनहर में कूदकर युवती की जान बचा ली। बहादराबाद पुलिस के मुताबिक मूल रूप से सहारनपुर निवासी 19 वर्षीय युवती रोशनाबाद में किराये में रही है और सिडकुल की एक कंपनी में काम करती है। गुरुवार दोपहर को अचानक युवती कंपनी से बाहर आ गई और रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के बहादराबाद नहर पर पहुंच गई। युवती ने अचानक गंगनहर में छलांग लगा दी। लेकिन पास में खड़े एक ऑटो चालक ने छलांग लगाते देखा तो युवती को बचाने के लिए कूद पड़ा। काफी दूर जाकर गंगनहर से युवती को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस युवती को गैस प्लांट चैकी ले आई। चैकी प्रभारी सत्येंद्र नेगी ने बताया कि युवती के मामा ने पुलिस को जानकारी दी कि युवती इन दिनों परेशान चल रही है, लेकिन परेशानी का कारण नहीं बताया है।

शादी से इनकार के बाद नाराज नाबालिग ने फाॅसी लगाकर दे दी जान,पुलिस जांच में जुटी

हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त खड़खड़ी क्षेत्र के रामगढ़ में आत्महत्या करने वाले नाबालिग ने प्रेमिका के नाराज होने के बाद आत्महत्या कर ली। अंतिम समय में नाबालिग अपनी नाबालिग प्रेमिका से ही फोन पर बात कर रहा था। इस मामले का खुलासा मोबाइल फोन की काॅल डिटेल से हुआ है। बताया जा रहा है कि प्रेमिका ने शादी की बात से इनकार कर दिया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त खडखड़ी चैकी के रामबढ़ मौहल्ले में बीती बुधवार शाम को एक नाबालिग ने फंदे में लटककर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुची पुलिस को मौके से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। लेकिन मृतक के कान में मोबाइल के हेड फोन लगे थे, जिससे पुलिस मान रही थी कि आत्महत्या से पहले वह फोन पर बात कर रहा था। पुलिस की जांच में सामने आया है कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। नाबालिग मोबाइल पर अपनी नाबालिग प्रेमिका से बात कर रहा था। आसपास के लोगों का कहना है कि प्रेमिका ने शादी करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद से वह परेशान चल रहा था। बुधवार दोपहर को नाबालिग ने अपनी पड़ोसी महिला को इस बात की जानकारी दी थी। नाबालिग हरिद्वार में अपन

दो दिन बंद रहेगा एआरटीओ कार्यालय

कोरोना संक्रमण एआरटीओ दफ्तर तक भी पहुंच गया है। रोशनाबाद स्थित एआरटीओ दफ्तर में एक कर्मचारी गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिससे दो दिन एआरटीओ दफ्तर बंद रहेगा। एआरटीओ प्रशासन मनीष तिवारी ने बताया कि कार्यालय के एक कर्मचारी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है, जिससे एहतियात के तौर पर शुक्रवार व शनिवार को दफ्तर को सैनिटाइज किया जाएगा, जिससे इस दिन दफ्तर में कोई भी काम नहीं हो सकेंगे। सोमवार से ही दफ्तर में फिर से कामकाज शुरू हो सकेगा।

जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या चार हजार के पार,गुरूवार को मिले 90नये मरीज

हरिद्वार। जनपद में कोरोना का संक्रमण की रफ्रतार तेजी से जारी है। गुरूवार को 90नये कोविड19 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी। इसके साथ ही जनपद में संक्रमितों की संख्या चार हजार को पार कर गयी। 35 लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। फिलहाल जनपद में 3755लोगों के सैंपल की जांच रिर्पोट आना बाकी है।गुरूवार को 1350लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये। दूसरी ओर जनपद में कटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 321 हो गयी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार गुरूवार को 90 नये कोविड19 मरीज की पहचान की गयी। इसके साथ ही जनपद में कोरोना से संक्रमितों की संख्या चार हजार को पार करते हुए 4048 हो गयी । जनपद से अब तक 59729 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये,जिनमें से 54801 लोगों की जांच रिर्पोट आई है,इनमें से 50753 नेगेटिव,4048पाॅजिटिव के अलावा 3755 लोगों के सैंपल की जांच रिर्पोट का इंतजार है। जनपद में कटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 321 हो गयी है।गुरूवार को हरिद्वार शहर से 19,बहादराबाद क्षेत्र से 51,रूड़की क्षेत्र से 18 तथा भगवानपुर से दो मरीजों की पहचान की गयी।लेकिन खास बात यह है कि 28ऐसे

जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए दिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश

हरिद्वार। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में ली। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं को कम करने तथा दुर्घटना होने पर जनहानि को रोकने के लिए समिति की कार्य योजना की जानकारी ली। उन्होंने हेलमेट, सीट बेल्ट का पालन कराने के लिए की गयी प्रवर्तन कार्रवाई की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रवृतन प्रभावी होने से लोग अवश्य ही पालन भी करते हैं। इसलिए चालान प्रक्रिया में तेजी लायी जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि परिवहन पुलिस तथा समस्त संबंधित विभाग सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए शिक्षा विभाग को साथ जोड़ते हुए दुर्घटना प्रवृत्त ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जागरूकता अभियानों को प्रभावी तथा व्यापक बनायें। यातायात नियमों का उलंघ्न करने वाले लोगों को सोशल मीडिया की मदद से जागरूक करेें। ग्रामीण क्षेत्रो में परिवहन विभाग द्वारा प्रभावी ढंग से सड़क सुरक्षा सप्ताह आयोजित किये जायंे। उन्होंने जनपद में घटित सड़क दुर्घटनाओं, मृतकों एवं घायलों का क्रमिक तुलनात्मक विवरण परिवहन तथा पुलिस विभाग से जाना। जनपद में दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों (ब्लैक स्पोट) का चिन्हिकरण कर इन स्थानों को सुरक्षि

जनसमस्याओं के निराकरण के लिए अभियान चलाया जायेगा

हरिद्वार। कृष्णा नगर स्थित मेयर कार्यालय पर आयोजित मेयर प्रतिनिधियों की बैठक में सफाई, बिजली, पानी, सड़क व डेंगू की रोकथाम को लेकर चर्चा की गयी। चर्चा के उपरांत बैठक में उपस्थित मेयर प्रतिनिधियों ने निर्णय लिया कि सभी वार्डो में जनसमस्याओं का निराकरण के लिए अभियान चलाया जाएगा। मेयर प्रतिनिधि बलराम कड़क की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए अशोक शर्मा ने कहा कि प्रत्येक वार्ड में बैठक का आयोजन कर समस्त प्रतिनिधि अपने अपने वार्ड में जनता की समस्याओं को सुने और उन्हें मेयर तक पहुंचाए। जनता प्रदेश सरकार के कार्यों से बहुत नाराज है। नीतू बिष्ट और संतोष पाण्डेय ने कहा कि शहर की तमाम गलीयों को खोदड़कर छोड़ दिया गया है। लेकिन गड्ढों को भरा नहीं जा रहा। जिसके कारण लोगो का चलना भी मुश्किल हो गया है। शिकायत करने पर अधिकारी कोई सुनवाई नहीं करते। जल्द ही संबंधित विभागों के अधिकारियों का घेराव किया जाएगा। प्रेम शर्मा और संगम शर्मा ने कहा कि मेयर को कार्य नहीं करने दिया जा रहा। जनता में मेयर के प्रति विश्वास बढ़ रहा है जिससे बीजेपी नेता और पार्षद बौखलाए हुए हैं। बीजेपी पार्षद मेयर को बदनाम कर र

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने बैरागी कैम्प क्षेत्र का लिया जायजा

हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमंहत नरेन्द्र गिरि महाराज ने बैरागी कैंप पहुँच कर तीनो वैष्णव अखाड़ांे के संत मंहतो से कुंभ मेले को लेकर चर्चा की और बैरागी कैंप क्षेत्र का जायजा लिया। इस दौरान श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमंहत राजेन्द्रदास महाराज ने उन्हें अवगत कराते हुए कहा कि बैरागी कैंप क्षेत्र अनादि काल से बैरागी संतो के लिए आरक्षित है। परन्तु पिछले काफी समय से बड़ी संख्या में अवैध अतिक्रमण हो रखा है। ऐसे में बैरागी कैंप क्षेत्र का स्वरूप कम होता जा रहा है। कुंभ मेले के दौरान बड़ी संख्या में बैरागी संतो का यहाँ आगमन होता है। जल्द ही इस क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण हटाया जाए। ताकि कुंभ मेले के दौरान संत महापुरूषों और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। श्री पंच निर्वाणी अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमंहत धर्म दास महाराज ने कहा कि बैरागी कैंप क्षेत्र में जल्द से जल्द कुंभ मेले के कार्य शुरू होने चाहिए बिजली पानी व पथप्रकाश की व्यवस्था सुचारू किया जाए। साथ ही बैरागी कैंप क्षेत्र में कंुभ कार्य तत्काल शुरू कराए जाएं। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष

कुम्भ मेले को किसी कीमत पर निरस्त नही किया जायेगा-श्रीमहंत नरेन्द्र गिरी

हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि हरिद्वार कुंभ हर हाल में होगा। इसे किसी कीमत पर निरस्त नहीं किया जाएगा। बुधवार को बैठक में परिषद के अध्यक्ष श्री महंत नरेंद्र गिरी, महामंत्री श्री महंत हरी गिरी समेत सभी 13 अखाड़ों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महंत नरेंद्र गिरि और महामंत्री श्री महंत हरि गिरि ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से तय किया कि हरिद्वार कुंभ हर हाल में होगा। इसे किसी कीमत पर निरस्त नहीं किया जाएगा। कोरोना संक्रमणकाल को देखते हुए इसके स्वरूप को बड़ा या छोटा करने का निर्णय फरवरी में लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद के पूर्व प्रमुख स्वर्गीय अशोक सिंघल को भारत रत्न देने की सिफारिश का प्रस्ताव भी अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद पारित किया। बताया कि  बैठक में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ 28 अगस्त को देहरादून में होने वाली बैठक के एजेंडे पर भी चर्चा की गई। संतो ने पांच

अखाड़ा परिषद की बैठक में कुम्भ मेले के सम्बन्ध में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित

हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बुधवार को यहंा श्रीपंचदशनाम जूना भैरव अखाड़ा में हुयी बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किये गये।        बैठक में पालघर महाराष्ट्र में जूना अखाड़े के दो साधुओं की हत्या की सीबीआई जाॅच कराए जाने तथा रामजन्म भूमि आंदोलन के अग्रणी जननायक अशोक सिंघल को भारत रत्न दिए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। अशोक सिंघल की स्मृति में पूरे देश में कीर्ति स्त्म्भ बनाये जाने तथा उस पर राजनन्म भूमि आंदोलन में शामिल सभी प्रमुख संतो शहीद कारसेवकों के नाम अंकित किए जाने की मांग की गयी।    अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेन्द्र गिरि तथा महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज ने प्रस्तावों की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा सभी तेरह अखाड़ों को उनकी निजी भूमि पर कुम्भ मेले हेतू स्थायी निर्माण कराए जाने हेतू एक-एक करोड़ की धनराशि आवंटित की गयी है, लेकिन बैरागी अखाड़े निर्मोही अणि दिगम्बर अणि तथा निर्वाणी आदि के पास निजी भूमि नही है। इसलिए प्रस्वात पारित किया गया है कि अगामी 5 सितम्बर को अखाड़ा परिषद का एक प्रतिनिधि मण्डल जिसमें अध्यक्ष तथा महामंत्री के अलावा तीनों अणियों

विकास कार्यो के लिए शहरी विकास मंत्री का आभार जताया

हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी मंडल हरिद्वार के वार्ड नंबर 4 व 5 की बैठक मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में रामलीला मैदान भीमगोडा में सम्पन्न हुई। बैठक में रामलीला मैदान भीमगोड़ा के पूरे परिसर में टीन शेड लगवाने और बनखंडी आश्रम की सुरक्षा दीवार बनाने के लिए शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का अभिनंदन क्षेत्र की जनता द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी मंत्री प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि शहरी विकास मंत्री द्वारा भीमगोडा के पूरे रामलीला मैदान में टीन शेड लगाने का प्रस्ताव एवं वनखंडी आश्रम के पीछे पहाड़ की और सुरक्षा दिवार बनाने का प्रस्ताव स्वीकृत होकर धन आवंटित हो गया है और जल्दी ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा। हरकीपौड़ी क्षेत्र का व अन्य घाटों का सौन्दर्यकरण सभी सड़कों पर आधुनिक लाईट, नेशनल हाईवे का जल्द निर्माण, हाईवे पर शहर क्षेत्र में पुलों का निर्माण कार्य व शहर के गली मौहल्लों में पानी व सीवर का कार्य मंत्री मदन कौशिक द्वारा कराया जा रहा है।  जिला महामंत्री विकास तिवारी न