हरिद्वार। माता वैष्णो देवी हाईस्कूल ज्वालापुर का हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। परीक्षा में सम्मिलित हुई विद्यालय की 43छात्राओं में से 8छात्राओं ने ससम्मान प्रथम श्रेणी, 29 ने प्रथम श्रेणी, 6 ने द्वितीय श्रेणी प्राप्त की। प्राची अग्रवाल ने विद्यालय में प्रथम, वैष्णवी भगत द्वितीय तथा राशि वर्मा तीसरे स्थान पर रही। विद्यालय प्रबंधन कमेटी और प्रधानाध्यापिका डा.प्रविता पांडे ने सभी छात्र-छात्राओं, अध्यापकों और अभिभावकों को बधाई दी और छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Get daily news #HARIDWAR