Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2024

शत प्रतिशत रहा माता वैष्णो देवी हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम

 हरिद्वार। माता वैष्णो देवी हाईस्कूल ज्वालापुर का हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। परीक्षा में सम्मिलित हुई विद्यालय की 43छात्राओं में से 8छात्राओं ने ससम्मान प्रथम श्रेणी, 29 ने प्रथम श्रेणी, 6 ने द्वितीय श्रेणी प्राप्त की। प्राची अग्रवाल ने विद्यालय में प्रथम, वैष्णवी भगत द्वितीय तथा राशि वर्मा तीसरे स्थान पर रही। विद्यालय प्रबंधन कमेटी और प्रधानाध्यापिका डा.प्रविता पांडे ने सभी छात्र-छात्राओं, अध्यापकों और अभिभावकों को बधाई दी और छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

डेढ़ लाख रूपए लूट के मामले में ईनामी आरोपी गिरफ्तार

 हरिद्वार। बाइक सवार से डेढ़ लाख रूपए लूटने के आरोपी 10 हजार के इनामी को थाना सिडकुल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। धनौरी निवासी राहुल कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा बाइक गिराकर डेढ लाख रूपए से भरा बैग छीनने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस की जांच पड़ताल में प्रकाश में आए आरोपी नकुल पुत्र सोमपाल निवासी नूननगर पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश पर एसएसपी के आदेश पर 10 हजार रूपए का ईनाम घोषित किया गया था। आरोपी नकुल की गिरफ्तारी के प्रयासों में जुटी पुलिस टीम ने मंगलवार को कोर्ट तिराहा सिडकुल से उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 25 हजार रूपए बरामद किए गए हैं। पुलिस टीम में सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी,कोर्ट चौकी प्रभारी ब्रह्मदत्त बिजलवान,कांस्टेबल वीरेंद्र चौहन व अनिल कुमार शामिल रहे। 

कीटनाशक दवाओं का छिड़काव व नालों की सफाई करे नगर निगम - अनिरूद्ध भाटी

 हरिद्वार। नगर निगम क्षेत्र में कीटनाशक दवाओं के छिड़काव व नालों की सफाई की मांग को लेकर भाजपा पार्षद दल के नेता रहे निर्वतमान पार्षद अनिरूद्ध भाटी व प्रशांत सैनी ने नगर आयुक्त को सम्बोधित ज्ञापन सहायक नगर आयुक्त श्यामसुन्दर को सौंपा। ज्ञापन सौंपते हुए भाजपा नेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि समूचे नगर निगम क्षेत्र में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव व नालों की सफाई युद्ध स्तर पर होना अत्यन्त आवश्यक है। उन्हांेने कहा कि उत्तरी हरिद्वार स्थित वार्ड 3 दुर्गानगर संत बाहुल्य क्षेत्र होने के साथ ही घनी आबादी वाला क्षेत्र है। जिसमें दुर्गानगर बस्ती व मुखिया गली में वन क्षेत्र से आने वाले नाले निकलते हैं। क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में आश्रम,धर्मशालाएं व होटल स्थित हैं। वार्ड की आबादी के सापेक्ष 10 गुना तीर्थयात्रियों की आबादी प्रतिदिन इस क्षेत्र में निवास करती हैं। यात्रा सीजन व आगामी वर्षा ऋतु के दृष्टिगत संक्रामक बीमारियों की रोकथाम हेतु क्षेत्र में कूड़ेदान,कीटनाशक दवाईयों व धूएं का छिड़काव नगर निगम द्वारा किया जाना जनहित में अत्यन्त आवश्यक है। यात्रियों की भारी आमद के दृष्टिगत दुर्गानगर,मुखिया गली,कमलद

सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर के 12वीं के आनन्द नौटियाल ने 94.8 फीसदी के साथ मेरिट सूची में हासिल किया नौवां स्थान

विद्यालय के हाईस्कूल और इंटर के 6 छात्र-छात्राओं ने बनायी मेरिट में जगह हरिद्वार। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर के 6 छात्र-छात्राओं ने हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में प्रदेश मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय के इंटरमीडिएट के छात्र आनन्द नौटियाल ने 94.8फीसद अंक प्राप्त कर प्रदेश की मेरिट सूची में 9वां स्थान प्राप्त किया। अंकित कुमार मीणा ने 94.4फीसदी अंक प्राप्त कर 11वां तथा अंशुल जोशी ने 93 फीसदी अंक प्राप्त कर 18वां स्थान प्राप्त किया है। हाईस्कूल परीक्षा में पद्मा जोशी ने 95.6फीसदी अंक प्राप्त कर 20वां,वंशिका ने 95.2फीसदी अंक प्राप्त कर 22वां तथा महिमा चौधरी ने 94.8फीसदी अंक प्राप्तकर 24वां स्थान हासिल किया है। इंटरमीडिएट परीक्षा में कृष्ण शर्मा ,प्रियांशी सिंह,मुकेश कोटिया,सुहानी सैनी,हिमांशु जोशी,सोनम पांडे,पवित्रा पुरी, काजल पांडे, स्नेहा पांडे,योगिता मोनी,मोहित चंद्र,अमन पटवाल,मुस्कान,शिवानी शर्मा,खुशी निषाद,रीमा निषाद ,दिव्यांशी,चिराग भट्ट,कृष्ण शर्मा,विशाखा,राकेश यादव,सुप्रिया,स्नेहा गर्ग,गुनगुन,देव भाटिया और जतिन नेगी। हाईस्कूल परीक्षा में आयुषी,श्री भाट

सरस्वती विद्या मंदिर भेल के हाईस्कूल के युसूफ सिद्दकी को जिले में पहला व वरीयता में मिला नौंवा स्थान

 शिवांश श्रीवास्तव ने 16वां, अश्मित पांडे तथा वंशिका ने 19वां, आस्था ने 24वां स्थान प्राप्त किया हरिद्वार। मंगलवार को जारी किए गए उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में भेल सेक्टर-2 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के हाईस्कूल के छात्र युसूफ सिद्दकी ने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश वरीयता सूची में नौंवां और जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। शिवांश श्रीवास्तव ने 96.4 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रदेश में 16वां, अश्मित पाण्डेय तथा वंशिका ने 95.8 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रदेश में 19वां तथा आस्था ने 94.8 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रदेश में 24वां स्थान प्राप्त किया। सत्र 2023-24 में हाईस्कूल में विद्यालय के 150छात्र, 82छात्राओं समेत कुल 232 तथा इंटरमीडिएट परीक्षा में 61 छात्र तथा 39 छात्राओं समेत कुल 100परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। विद्यालय का हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 98फीसदी तथा इंटरमीडिएट का 85 फीसदी रहा। इंटरमीडिएट परीक्षा में विद्यालय की छात्रा राधिका ने 442 अंक 88.4 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान रोशनी तथा अमृता सिंह ने 440 अ

पूर्व विधायक रविदासाचार्य सुरेश राठौड़ ने लांच किया गंगा संग रविदास फिल्म का पोस्टर

 हरिद्वार। सरस एंटरटेनमेंट,सत्या ऑनलाइन प्रोडक्शन और माया प्रोडक्शन के बैनर तले बनी हिंदी फिल्म गंगा संग रविदास का पोस्टर प्रोमो मुख्य अतिथि रविदासाचार्य सुरेश राठौड़ व अन्य अतिथियों ने लांच किया। 3मई से सिनेमा हाल में लोग फिल्म देख सकेंगे। पोस्टर प्रोम लांच किए जाने के अवसर पर फिल्म की स्टार कास्ट के साथ फिल्म के प्रोडूसर व अन्य लोग भी शामिल रहे। फिल्म के निर्माता उत्तराखंड फिल्मों के सुपर स्टार कहे जाने वाले राजेश मालगुड़ी,पुरुषोत्तम शर्मा और राकेश धामी। फिल्म के निर्देशन शब्बीर सैय्यद ने किया है। फिल्म में तकनीकी निर्देशन राज नेगी ने किया। संत रविदास के जीवन पर बनी फिल्म में उनकी जीवनी को दर्शाने की कोशिश की गयी है। फिल्म पूरी शूंिटंग हरिद्वार में गंगा किनारे की गयी है। फिल्म के अधिकतर कलाकार उत्तराखंड के हैं। फिल्म के मुख्य कलाकारों में राजेश मालगुडी,संदीप मोहन,पुरुषोत्तम शर्मा,मंजू सिंह,राज नेगी,मुकेश घनशाला,पूनम सकलानी, नवल किशोर,मानसी मगरी,पुरुषोत्तम जेठुड़,आनंद राना,अमित शर्मा,रामेश्वर शर्मा,अक्षय कुमार ,दीपक ब्यास आदि लोग हैं। प्रोडयूसर पुरूषोत्त्म शर्मा ने बताया कि वर्ष 2017 में

सेवा रत्न से सम्मानित किए गए लघु व्यापारी नेता संजय चोपड़ा

  हरिद्वार। आम उपभोक्ताओं व जन समस्याओं के निराकरण में उत्कृष्ट योगदान पर अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता कल्याण विचार संस्था द्वारा लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा को सेवारत्न से सम्मानित किया गया। सेवारत्न से सम्मानित किए जाने पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने मोती बाजार व्यापार मंडल के महामंत्री राजेश खुराना के संयोजन में संजय चोपड़ा को अंग वस्त्र व पटका पहनाकर तथा पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर सभी का आभार व्यक्त करते हुए संजय चोपड़ा ने कहा कि लघु व्यापारियों को सामाजिक न्याय दिलाने के लिए किए जा रहे प्रयास जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आम उपभोक्ताओं की बात कहने के लिए एक सक्रिय संगठन की आवश्यकता है। ताकि आम उपभोक्ताओं को सरकारी योजनाओं का समय पर लाभ मिल सके। मोती बाजार व्यापार मंडल के महामंत्री राजेश खुराना ने कहा कि संजय चोपड़ा को सेवारत्न से सम्मानित किए जाने से धर्मनगरी हरिद्वार का मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा निगम द्वारा नियामक आयोग की सिफारिश पर बिजली दरों में वृद्धि की जा रही है,जोकि न्याय संगत नहीं है। स्वागत करने वालों में धर

धूमधाम से मनाया गया कुर्मांचल मण्डल सांस्कृतिक संगठन का वार्षिकोत्सव

  हरिद्वार। कुर्मांचल मण्डल सांस्कृतिक संगठन का वार्षिकोत्सव भेल सामुदायिक केंद्र में धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने शानदार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि प्रो.डा.नर्मदा रावत ने कहा कि कुमाऊँ की संस्कृति का अलग ही महत्व है। तीज,त्यौहार,खानपान,रहन-सहन की यह साझा संस्कृति विदेशों में भी उत्तराखंड का नाम रोशन कर रही है। कुमांउनी गीत,गाथाएं,प्रथाओं को आदर के साथ विदेशी लोग भी अपना रहे हैं। हरिद्वार शहर में भी लोक संस्कृति की यह बयार पिछले बीस पच्चीस वर्षों से अनवरत बह रही है। इसके लिए कुर्मांचल मण्डल द्वारा किये जा रहे प्रयास अत्यंत सराहनीय हैं। डा.नर्मदा ने कहा कि सभी की जिम्मेदारी है कि आने वाली नई पीढ़ी को इसके बारे में विस्तार से बताएं। विशिष्ट अतिथी मनोज गहतोड़ी ने पहाड़ में तेजी से हो रहे परिवर्तन पर सभी का ध्यान खींचा। उन्होंने कहा कि पहाड़ के लोगों का जीवन पहाड़ जैसा ही होता है। संघर्ष से मिली सफलता का अहसास पहाड़ में जन्म लेने वाले जनमानस में सर्वत्र दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि हमारी लोक संस्कृति ही हमारी पहचान है। इस पहचान को बनाये रखने की

बिजली के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर सरकार का पुतला फूंका

 हरिद्वार। बिजली,पानी की दरों में वृद्धि के विरोध में महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को ज्वालापुर के श्रीराम चौक पर प्रदर्शन कर राज्य सरकार का पुतला फूंका। विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए महानगर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि लोकसभा चुनाव खत्म होते ही बिजली पानी की दरें बढ़ाकर सरकार जनता का शोषण कर रही है। महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी की जेब पर डाका डालने का काम किया जा रहा है। वरिष्ठ नेता राजबीर सिंह और ज्वालापुर नगर अध्यक्ष अंकित चौहान ने कहा कि महंगाई से आम लोगों का जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है। लेकिन भाजपा सरकार को आमजन से कोई सरोकार नहीं है। निवर्तमान पार्षद इसरार सलमानी व शहाबुद्दीन अंसारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में आम आदमी के हितों की बात करने वाली प्रदेश की भाजपा सरकार ने चुनाव समाप्त होने के तुरंत बाद बिजली के दामों में भारी वृद्धि कर पहले से ही महंगाई से जूझ रही जनता की कमर तोड़ दी है। जिससे भाजपा की दोहरी मानसिकता पूरी तरह साफ हो गयी है। पूर्व सभासद अशोक शर्मा व निवर्तमान पार्षद र

एसडीइंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने हाई स्कूल इंटर की परीक्षा में किया शानदार प्रदर्शन,

  हरिद्वार। उत्तराखंड की हाई स्कूल और इंटर बोर्ड परीक्षाओं में श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज कनखल के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया। छात्राएं छात्रों से अव्वल रही। इंटरमीडिएट की परीक्षा में इंटर की छात्रा कंचन कोटवाल ने 500 में से 413 कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान हासिल किया। वहीं संजना गिरी ने 500 में से 411 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान पाया। तीसरे नंबर पर तनीषा 500 में से 397 अंक प्राप्त करके रही। हाई स्कूल बोर्ड में नीतू छात्रा ने 500 में से 431 अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया है। जबकि छात्र रोहित रावत ने अपने विद्यालय में हाई स्कूल परीक्षा में 500 में से 402 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया। विद्यालय के  छात्र-छात्राओं की इस सफलता पर श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि (पंजाब) नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.देशबंधु, कार्यकारी अध्यक्ष इंद्र मोहन गोस्वामी और विद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता और प्रबंधक सतपाल ब्रह्मचारी तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने छात्र-छात्राओं को इस सफलता पर अनंत शुभकामनाएं दी।

म्युनिसिपल इंटर कॉलेज ज्वालापुर का 95फीसदी से अधिक रहा रिजल्ट

  हरिद्वार। मंगलवार को उत्तराखंड बोर्ड की दसवीं और बारहवीं के लिए घोषित रिजल्ट में म्युनिसिपल इंटर कॉलेज,ज्वालापुर के इंटर में सफलता का प्रतिशत 95.46 रहा,जबकि हाईस्कूल में छात्र-छात्राओं ने 93.50प्रतिशत सफलता हासिल की। हाई स्कूल में छात्राओं की सफलता का प्रतिशत 96.35 रहा,जबकि छात्रों ने 90.8 प्रतिशत सफलता हासिल की। हाई स्कूल में कुमारी साक्षी ने 500 में से 430 अंक (86ः) प्राप्त कर स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया। 82 छात्राओं में 26 ने प्रथम श्रेणी तथा 72 में से 6 छात्रों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की। इंटर में कुमारी कशिश अंसारी ने 500 में से 395 अंक(79:) हासिल कर कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इंटर में 44 में से 25छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार राठी,परीक्षा प्रभारी सुनील कटारिया व राजू सिंह,अलका अग्रवाल,अंजना अरोड़ा एवं समस्त स्टाफ ने छात्र-छात्राओं की सफलता पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए सभी बच्चों को शुभकामनाएं प्रदान की।

मुकेश त्यागी बने सेवा समिति के अध्यक्ष,महेश जोशी मंत्री

  हरिद्वार। नगर की जानी मानी प्रमुख समाजिक संस्था सेवा समिति (रजि.) के पदाधिकारियो के वार्षिक चुनाव सेवा समिति भवन ललतारो पुल के सभागार मे सम्पन्न हुए। जिसमें अध्यक्ष पद पर मुकेश त्यागी,मंत्री पद पर महेश जोशी,कोषाध्यक्ष भारत भूषण शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर जगत सिंह रावत,उपाध्यक्ष दुर्गेश पंजवानी,उपमंत्री अनिल सिंघल,सहमंत्री रामदास जैन, दलपति अभय सभी पदाधिकारी आम सहमति से चुने गये। नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुकेश त्यागी ने कहा की समाज सेवा के क्षेत्र मे किये जा रहे कार्यो को ओर अधिक गति देने का काम किया जायेगा। बताते चलें कि सामाजिक संस्था के तौर कार्य करने वाली सेवा समिति द्वारा खडखडी शमशान घाट का प्रबंधन किया जाता है साथ ही निराश्रितों का निशुल्क अंतिम संस्कार कराये जाने के साथ ही नगर मे धमार्थ चिकित्सालयो का संचालन किया जाता है।

बीके शिवानी 2 मई को राजयोग के चमत्कार पर देंगी व्याख्यान’

’प्रेम नगर आश्रम में सुबह 6ः00से 8ः30 बजे तक चलेगा कार्यक्रम’  ’हरिद्वार।’ब्रह्माकुमारी बीके शिवानी के 2 मई को हरिद्वार आगमन की तैयारियां जोरों शोरों से की जा रही है। बीके शिवानी के स्वागत के लिए पूरे शहर में बड़े-बड़े होल्डिंग्स लगाए गए हैं। शिवानी पहली बार हरिद्वार में किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग ले रही है। वे 2 मई की सुबह 6ः00 बजे प्रेम नगर आश्रम में राजयोग के चमत्कार विषय पर व्याख्यान देंगी। 2 घंटे उनका यह आध्यात्मिक कार्यक्रम चलेगा। मंगलवार को ऋषिकुल में स्थित प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय,सेवा केंद्र में पत्रकारों से बात करते हुए संस्था के समर्पित भाई ब्रह्मा कुमार सुशील कुमार ने पत्रकारों को बताया कि बीके शिवानी राजयोग के चमत्कार विषय पर व्याख्यान देंगी। उन्होंने कहा कि मन की शांति ही सबसे बड़ा राजयोग है। उसके बिना जीवन में कोई सुख नहीं है। हम सब अपने प्रारब्ध से बंधे हुए हैं। उन्होंने बताया कि जीवन में प्रेरणा देने वाली सिस्टर शिवानी के एक दिवसीय कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी है। प्रवचन सुनने के लिए लगभग 4000लोगों की व्यवस्था की गई है। ब्रह्माकुमारी मीना द

जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने स्ट्रॉन्ग रूम क्षेत्र का निरीक्षण

 हरिद्वार। रिटर्निंग ऑफिसर एवम जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने मंगलवार को केन्द्रीय विद्यालय में बने स्ट्रॉन्ग रूम क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिए कि स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो,स्ट्रॉन्ग रूम पर भौतिक रूप से पैनी नजर रखी जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को स्ट्रॉन्ग रूम परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाए। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीकी के दौर में तीसरी आंख कहे जाने वाले उपकरण सीसीटीवी कैमरों के द्वारा भी 24 घंटे स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर विधानसभावार प्रत्येक स्ट्रोंग रूम के बाहर दोदृदो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और और स्ट्रॉन्ग रूम परिसर के बाहरी क्षेत्र को भी सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी कवर किया गया है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी से निगरानी के लिए 3 कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। इस दौरान प्रत्याशियों एवम उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं की मौजूदगी में स्ट्रॉन्ग रूम के अंदर की विद्युत सप्लाई कनेक्शन को कंट

प्रथम पुण्य तिथी पर संत समाज ने दी दिवंगत आशा वालिया को श्रद्धांजलि

  हरिद्वार। जिला प्रैस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया की धर्मपत्नी स्वर्गीय श्रीमती आशा वालिया की प्रथम पुण्यतिथि पर संत महापुरूषों व समाज के गणमान्य लोगों ने उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की। जगजीतपुर स्थित आनंद अखाड़े में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित करते हुए महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज ने कहा कि जीव का संसार में आवागमन प्रकृति का नियम है और आत्मा अजर अमर है। उन्होंने कहा कि दिवंगत आशा वालिया ने एक सदगृहिणी व के रूप में परिवार का पालन किया और पति राकेश वालिया का कदम कदम पर साथ निभाते हुए संतान को संस्कारवान बनाया। आज वे भले ही भौतिक रूप से संसार में नहीं है। लेकिन उनके विचार सदैव पूरे वालिया परिवार को मार्गदर्शन देते रहेंगे। स्वामी रविदेव शास्त्री ने कहा कि जिला प्रैस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया की धर्मपत्नि स्वर्गीय श्रीमती आशा वालिया संत महापुरूषों के प्रति बेहद श्रद्धाभाव रखने वाली महिला थी। उन्होंने जिस प्रकार प्रकार परिवार का पालन पोषण किया। उससे प्रत्येक गृहणी को प्रेरणा लेनी चाहिए। महंत गोविंददास,स्वामी आदियोगी,स्वामी बिपनानंद,स्वामी नागेंद्र

एसएमजेएन कालेज में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगितायें सम्पन्न

 आलोक छात्र चैम्पियन तथा कीर्ति व प्रीति बनी सयुंक्त छात्रा चौम्पियन  हरिद्वार। एसएमजेएन कालेज में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं के अंतिम दिन 1500 मीटर दौड़ (छात्र वर्ग) में बी.कॉम.द्वितीय सेमेस्टर के छात्र तरूण उपाध्याय ने प्रथम,बी.एससी. चतुर्थ सेमेस्टर के जॉनी कश्यप ने द्वितीय व बी.ए.चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र ओम शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 1500मीटर दौड़ (छात्रा वर्ग) में बी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा प्रीति ने प्रथम,बी.कॉम. की तनीशा शर्मा ने द्वितीय व बी.एससी. द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा इशिता यादव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 200मीटर दौड़ (छात्र वर्ग) में आलोक ने प्रथम, जॉनी कश्यप ने द्वितीय व नीरज कुमार ने तृतीय स्थान,200मीटर दौड़(छात्रा वर्ग) में कीर्ति ने प्रथम ,तनीशा शर्मा व नेहा असनवाल ने द्वितीय तथा उर्वशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 4 गुणा 100मीटर रिले दौड़ (छात्र वर्ग) में सिद्धान्त पंत,जॉनी कश्यप,नीरज कुमार व आलोक की टीम ने प्रथम स्थान,शंशाक चौबे,तरूण उपाध्याय,रफ्तार व विपिन पंवार की टीम ने द्वितीय स्थान तथा ओम शर्मा,प्रियांशु बहुखण्डी,अमन राजौरिया व अंशुल कुमार की

एसएमजेएन कालेज में आयोजित वित्तीय साक्षरता कार्यशाला का समापन

 हरिद्वार। एसएमजेएन कालेज के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ तथा भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड द्वारा प्रायोजित संस्था राष्ट्रीय प्रतिभूति बाजार संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में युवा नागरिकों हेतु वित्तीय शिक्षा विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का सोमवार को समापन हो गया। कार्यशाला के दूसरे दिन विषय विशेषज्ञ राजीव जैन तथा तकनीकी विशेषज्ञ जलज जैन ने स्टॉक बाजार में निवेश करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी। उन्होंने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से शेयर बाजार की कार्यप्रणाली तथा शेयरों की क्रय-विक्रय की व्यवहारिक जानकारी प्रतिभागियों की दी। साथ ही म्यूचुअल फण्ड तथा वित्तीय निवेश के संबंध में बरती जाने वाली सावधानियाँ तथा साधारणतया निवेशकों द्वारा की जाने वाली गलतियों से भी अवगत कराया। अंतिम तकनीकी सत्र में समस्त प्रतिभागियों से 30 प्रश्नों की आनलाईन प्रश्नोत्तरी के माध्यम से प्रतिभागियों की परीक्षा भी ली गई। समस्त प्रतिभागियों को प्रश्नोत्तरी में उत्तीर्ण घोषित किया गया। प्रश्नोत्तरी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों में शुभांगी जोशी,प्रथम अरोरा,यशस्वी,शिवांश कपिल,मो

धूमधाम से मनाया गया गंगा माता चैरिटेबल ट्रस्ट एवं आई हॉस्पिटल का स्थापना दिवस

  हरिद्वार। गंगा माता चेरिटेबल ट्रस्ट एवं गंगा माता आई हॉस्पिटल का 32वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर हरिचेतनानन्द महाराज एवं ट्रस्ट के डायरेक्टर राजकुमार गोयल द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। ट्रस्ट के डायरेक्टर राजकुमार गोयल, सचिव सुरेश गोयल एवं समस्त पदाधिकारियों ने अतिथियों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया व आभार व्यक्त करते हुए स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी महाराज ने की। ट्रस्ट द्वारा भजन संध्या का आयोजन भी किया गया। जिसमें भजन गायक विनोद शर्मा द्वारा गणेश वन्दना के साथ सुमधुर भजन प्रस्तुत किए गए। ट्रस्ट के डायरेक्टर राजकुमार गोयल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि ईश्वर की अनुकम्पा से एवं ट्रस्ट के सभी सदस्यों के सहयोग से पिछ्ले 32 वर्षों से गंगा माता आई हॉस्पिटल में निरंतर मरीजों की आंखों का निश्ःाुल्क इलाज किया जा रहा है। जिसमें अनुभवी नेत्र ने

स्मैक व नशीले इंजेक्शन समेत तस्कर गिरफ्तार

 हरिद्वार। नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत लकसर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को स्मैक व प्रतिबंधित इंजेक्शन समेत गिरफ्तार किया है। चेकिंग के दौरान कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए आरोपी इमरान पुत्र रशीद निवासी जौरासी जबरदस्तपुर रूडकी के कब्जे से 5.38 ग्राम स्मैक व प्रतिबंधित ट्रामाडोल हाईड्रोक्लोराइड के 40 नशीले इंजेक्शन, 640 रूपए की नकदी व इलेक्ट्रॉनिक तराजू आदि बरामद हुए हैं। पूछताछ में उसने लादपुर खुर्द लकसर निवासी हसीन उर्फ तोता पुत्र सईद द्वारा स्मैक व नशीले इंजेक्शन सप्लाई किए जाने की जानकारी दी। आरोपी इमरान के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज कर पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। इमरान को जेल भेजने के साथ पुलिस इमरान से पूछताछ में प्रकाश में आए तस्कर हसीन उर्फ तोता की तलाश में जुट गयी है। पुलिस टीम में एसएसआई मनोज गैरोला, एसआई हरीश गैरोला,हेडकांस्टेबल रियाज अली व कांस्टेबल टीकम सिंह शामिल रहे।

कार्यकर्ताओं की एकजुटता से निकाय चुनाव में भी जीत दर्ज करेगी कांग्रेस-हरीश रावत

 हरीश रावत और वीरेंद्र रावत ने जताया कार्यकर्ताओं का आभार हरिद्वार। कनखल स्थित निवर्तमान मेयर अनीता शर्मा के कैंप कार्यालय पर कांग्रेस काय त किया। बैठक को संबोधित करते हुए निवर्तमान मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि चुनाव र्मेंकर्ताओं की बैठक में हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक् एक-एक कार्यकर्ता ने एकजुटता का परिचय दिया। जिसका परिणाम 4 जून को प्रत्याशी वीरेंद्र रावत की जीत के रूप में आएगा। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि इसी प्रकार की एकजुटता प्रत्येक चुनाव में दिखानी है। कार्यकर्ताओं की एकजुटता से आगामी निकाय चुनाव में भी कांग्रेस प्रत्याशी जीत हासिल करेगा। लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने आभार जताते हुए कहा कि इस चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं ने एक साथ मिलकर बीजेपी का मुकाबला किया। जब तक चुनाव परिणाम नहीं आते तब तक शांत नहीं बैठ सकते। बीजेपी सरकार विश्वास के काबिल नहीं है। बैठक में विधायक रवि बहादुर, डा.संजय पालीवाल,एड.अरविंद शर्मा,अशोक शर्मा,प्रदीप चौधरी,राजवीर सिंह चौहान,अमन गर्ग, जतिन हांडा,सुनील कुमा

हाईस्कूल परीक्षा में 78.4 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं की माताओं को कमला नेहरू पुरूस्कार से सम्मानित किया

 हरिद्वार। भेल सेक्टर-2 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में सत्र 2022-23 में हाईस्कूल परीक्षा में 78.4फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यालय के छात्र-छात्राओं की माताओं को राज्य सरकार द्वारा कमला नेहरू पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ चालक डा.यतीन्द्र नागयान,विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल एवं छात्र-छात्राओं की माताओं ने सामुहिक रूप से देवी सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। डा.यतीन्द्र नागयान एवं प्रधानाचार्य लोकेंद्रदत्त अंथवाल ने 31 छात्र-छात्राओं की माताओं को कमला नेहरू पुरस्कार पुरूस्कार के रूप में एक-एक हजार की राशि के चेक भेंट किए। इस अवसर पर डा.यतीन्द्र नागयान ने कहा कि ऐसा कोई पौधा नहीं है। जिससे औषधि नहीं बन सकती और ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है। जिसमें कोई गुण ना हो। केवल हमें अपने माता-पिता और गुरुजनों के सहयोग से अपने गुणों को पहचानना है। उसके बाद हमारी सफलता के सामने कोई भी अड़चन नहीं आ सकती। उन्होंने कहा कि कोई भी छात्र पढ़ाई तो घर पर भी कर सकता है। लेकिन जो संस्क

डीसीए देहरादून ए को 15 रन से हराकर डीसीए हरिद्वार बी ने की जीत से शुरूआत

 हरिद्वार। क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखण्ड के तत्वावधान में काशीपुर में आयोजित अंडर-19 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग के गु्रप ए में डीसीए हरिद्वार बी व डीसीए देहरादून ए की टीमों के बीच हाईलैंडर क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए लीग मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डीसीए हरिद्वार बी ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 241रन बनाए। टीम की तरफ से अजय कुमार 65,गौरव यादव 36,अर्जुन चौधरी 26,मौहम्मद कैफ 26,आदिदेव सैनी ने 22रन बनाए। डीसीए देहरादून ए की तरफ गेंदबाजी में सार्थक नेगी 3,सचिन यादव 2,विनायक बलूनी व भव्य लखेड़ा ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसीए देहरादून ए की टीम संघर्षपूर्ण मैच में 47.1ओवर में 226रन बनाकर आउट हो गयी और डीसीए हरिद्वार की बी टीम ने 15रन से मैच जीत लिया। डीसीए देहरादून ए की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए भव्य लखेड़ा ने 104रन बनाए। जबकि तुषार सेठी व राहुल ने 22-22रन बनाए। डीसीए हरिद्वार बी की तरफ से आर्यन चौधरी व मौहम्मद कैफ ने 3-3, शहंशाह आलम 2 व अर्जुन चौधरी ने 1 विकेट लिया। डीसीए हरिद्वार के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल व अन्य पदाधिकारियों ने

घरेलू एलपीजी सिलेंडर को सुरक्षित तरीके से उपयोग करने के तरीके समझाए

  हरिद्वार। दीपिका इंडेन गैस सर्विस ने क्षेत्र में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के निर्देशानुसार ग्राहक सुरक्षा जागरूकता अभियान (बेसिक सेफ्टी चेक) कराया जा रहा है। इस अभियान में गैस एजेंसी के कर्मचारियों एवं डिलीवरी मैन की संयुक्त टीम ने उपभोक्ताओं के घर-घर जाकर रसोई गैस चेक कर घरेलू एलपीजी सिलेंडर को सुरक्षित तरीके से उपयोग करने के तरीके समझाए। इस अभियान के अंतर्गत सेल्स आफीसर मयंक कुमार द्वारा ग्राहक सुरक्षा जागरूकता अभियान को एक आवश्यक जानकारी के रूप में जन जन तक पहुचाते हुए लोगों को सुरक्षित तरीके से गैस के उपयोग करने की विस्तृत जानकारी साझा की।दीपिका इंडेन गैस सर्विस के प्रबंधक विपिन शर्मा द्वारा बताया गया कि दीपिका इंडेन गैस सर्विस के सभी कर्मचारियों एवं डिलीवरी मैन की टीम उपभोक्ताओ  के घर घर जाकर गैस उपयोग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों एवं किसी भी दुर्घटना के समय अपनाए जाने वाले कदमों के बारे में उपभोक्ताओं को जागरूक करने का काम कर रही है। प्रबंधक विपिन शर्मा के अनुसार इस अभियान के तहत गैस एजेंसी के सभी उपभोक्ता को जागरूक करने एवं सभी उपभोक्ताओं का बेसिक सेफ्टी चेक एवं  मल

चारधाम व्यवस्था की तैयारियों के सम्बंध में प्रस्तावित मॉक अभ्यास को लेकर बैठक

 हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागर में चारधाम व्यवस्था की तैयारियों के सम्बंध में प्रस्तावित मॉक अभ्यास तथा आगामी मानसूनकाल के दौरान आपदाओं की संवेदनशीलता जैसे दोनों विषय पर विचार-विमर्श किया गया। जनपद अर्न्तगत बाढ़/जलभराव आपदा प्रभावित संवेदनशील नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों का चिन्ह्ाकन नियंत्रण कक्ष,तहसील स्तर पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाड़ चौकियों की स्थापना एवं मानव संसाधन एवं आवश्यक उपकरण पर,विभागीय नियंत्रण कक्षोंकी स्थापना एवं आपसी समन्वय,सड़क एवं शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में समस्त (छोटे एवं बड़े) नालों नालियों, कलवटों की साफ सफाई एवं जल निकासी की समुचित वयवस्था,बाढ़ की स्थिति में नदी तटवर्ती एवं निचले स्तरों पर निवासरत ग्राम आबादी का चिन्ह्कनं एवं अस्थायी आश्रय हेतु सुरक्षित स्थलों का चिन्हीकरण, क्षतिग्रसत कमजोर तटबंधेा की मरम्मत का कार्य, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में महामारी नियंत्रण पेयजल,विद्युत्त,खाद्यान्न, संचार, आवागमन आदि की समुचित व्यवस्था व चिन्ह्ीकरण,बाढ़ एवं किसी भी आपदा की स्थिति में त्वरित प्रतिवादन हेतु स्वयंसेवकों

वैदिक विधि विधान से गंगा में विसर्जित की गयी ब्रह्मलीन संत प्रीतम कौर की अस्थियां

 हरिद्वार। श्रीपंचायती अखाड़ा निर्मल से जुड़ी पंजाब की ब्रह्मलीन संत प्रीतम कौर की अस्थियां पूर्ण वैदिक विधि विधान से सतीघाट कनखल पर गंगा में विसर्जित की गयी। विसर्जन से पूर्व अस्थि कलश को श्री पंचयती अखाड़ा निर्मल में लाया गया और अखण्ड पाठ व अरदास कर ब्रह्मलीन संत प्रीतम कौर की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी। अखाड़े के सभी संतों ने अस्थि कलश पर पुष्पांजलि अर्पित कर ब्रह्मलीन संत प्रीतम कौर को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के कोठारी महंत जसविन्दर सिंह महराज ने कहा कि ब्रह्मलीन संत प्रीतम कौर दिव्या आत्मा थी। सनातन धर्म संस्कृति का प्रचार प्रसार करते हुए भक्तों में आध्यात्मिक चेतना जगाने में उनका अहम योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। संत प्रीतम कौर भौतिक रूप से संसार में उपस्थित नहीं है। लेकिन विचार और शिक्षाएं सदैव समाज को प्रेरणा देते रहेंगे। संत प्रीतम कौर की शिष्या गगनदीप कौर ने कहा कि गुरू से मिले ज्ञान और शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए धर्म और मानव सेवा में योगदान करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि पूज्यनीय गुरू ब्रह्मली

जागरण में भक्तों ने किया मां भगवती का गुणगान

 हरिद्वार। समाजसेवी एवं व्यापारी नेता पंकज माटा के संयोजन में खन्ना नगर में मां भगवती के विशाल जागरण का आयोजन किया गया। नगर विधायक मदन कौशिक ने जोत प्रज्वलित कर जागरण का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मदन कौशिक ने कहा कि मां भगवती सभी का कल्याण करती है। धार्मिक आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। सभी धार्मिक आयोजनों में अपनी सहभागिता निभानी चाहिए। पंकज माटा ने कहा कि सभी के कल्याण के लिए भगवती जागरण का आयोजन किया गया। जागरण में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने भगवती का गुणगान कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने मां भगवती की कृपा से कष्टों का निवारण होता है और परिवार में सुख समृद्धि का वास होता है। जागरण के उपरांत भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर पंडित पदम प्रकाश,विशाल गर्ग,अनु कक्कड़,सचिन बेनीवाल,अनिल भास्कर,सुनील सेठी,वंदना गुप्ता,मधु जैन,स्वाति दुमडा,राखी धवन ,अभितेष गुप्ता,राजेश ठाकुर,दीपक टंडन,वरुण कुमार,नरेंद्र डुमरा,प्रिंस मुदकल,दिव्यांश तनेजा ,सिद्धार्थ जैन,हिमांशु अरोडा,सुरज आदि सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे। 

कम्पनी को सभी मजदूरों को एक समान सुविधा मिलनी चाहिए

  हरिद्वार। देवभूमि श्रमिक संगठन हिंदुस्तान युनिलीवर की दो पारियों में हुई आम सभा संपन्न रविवार 28 अप्रैल को शिवलोक कालोनी तरुण हिमालय में देव भूमि श्रमिक संगठन हिंदुस्तान युनिलीवर की आम सभा की शुरुआत एक क्रांतिकारी गीत के साथ की गयी। इसके बाद अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के शहीदों को याद करते हुए मजदूर वर्ग के संघर्षो के इतिहास पर  चर्चा में मजदूरों के लिए 8घंटे काम 8घंटे आराम एवं 8 घंटे मनोरंजन के नारे के साथ शासन सत्ता में मजदूर वर्ग की भागीदारी करने के लिए मई दिवस के शहीदों ने निर्णायक संघर्ष में भागीदारी की। देवभूमि श्रमिक संगठन के अध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत ने कहा कि हमें सर्वप्रथम कंपनी में मान्यता के चुनाव के लिए संघर्ष करना होगा और अनाधिकृत छुट्टी करने पर मिलने वाले एक कार्य दिवस वेतन के 3गुणा कटना यह मजदूरों के साथ सबसे बड़ा धोखा एवं अन्यायपूर्ण है। हमें इसके खिलाफ जुझारू संघर्ष करने की आवश्यकता है। यूनियन के महामंत्री दिनेश कुमार ने कहा कि कंपनी में प्रथम व्यक्ति से अंतिम व्यक्ति तक एक ही प्रकार की सुविधा होनी चाहिए। सभी यूनियनों के साथ एक समान व्यवहार होना चाहिए। आज हुई सभा के स

एसएमजेएन कालेज में किया वित्तीय साक्षारता कार्यशाला का आयोजन

 हरिद्वार। एसएमजेएन. कॉलेज के आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ तथा भारतीय प्रतिभूति और विनियम बोर्ड द्वारा प्रायोजित संस्था राष्ट्रीय प्रतिभूति बाजार संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में ‘युवा नागरिकों हेतु वित्तीय शिक्षा’ विषयक दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के सभागार में आयोजित कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि सूचना एवं प्रौद्योगिकी के वर्तमान युग में भी वित्तीय जानकारियों के अभाव के चलते देश के अधिकांश लोग, विशेषकर युवा देश की उन्नति में अपनी भागीदारी सुनिश्चित नहीं कर पा रहे हैं। विद्यार्थियों को सैद्धान्तिक रूप में पुस्तकों से ज्ञान तो प्राप्त हो जाता है। परन्तु उस ज्ञान को अपने जीवन में किस प्रकार व्यावहारिकता में लाकर हम आर्थिक लाभ अर्जित कर सकते हैं। यह अभी भी दुष्कर प्रक्रिया प्रतीत होती है। प्रो.बत्रा ने कहा कि इसी के दृष्टिगत विद्यार्थियों की ज्ञान वृद्धि के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कॉलेज के सभागार में किया गया है। कार्यशाला के पहले दिन चार तकनीकि सत्रों में राष्ट्रीय प्रतिभूति बा

पांच हजार मीटर दौड़ में जॉनी कश्यप व ऊंची कूद में दीक्षा पंत रहे प्रथम

एसएमजेएन कालेज में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन  हरिद्वार। एस.एम.जे.एन.कॉलेज में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन पांच हजार मीटर दौड़ छात्र वर्ग प्रतियोगिता में जॉनी कश्यप ने ने प्रथम,तरूण उपाध्याय ने द्वितीय व शशांक चौबे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तीन हजार मीटर दौड़ छात्रा वर्ग में प्रीति कुमार ने प्रथम,तनीशा शर्मा ने द्वितीय व नंदिनी सेठ तथा दीक्षा पंत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में आलोक कुमार ने प्रथम,सिद्धार्थ पंत ने द्वितीय व तरूण उपाध्याय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चक्का फेंक छात्र वर्ग में आशीष ने प्रथम, जॉनी कश्यप ने द्वितीय व अमन राजौरिया ने तृतीय स्थान तथा छात्रा वर्ग में प्रीति ने प्रथम,कीर्ति ने द्वितीय व नंदिनी सेठ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऊँची कूद छात्र वर्ग में ओजस कोठारी ने प्रथम,नीरज कुमार ने द्वितीय व सिद्धार्थ पंत ने तृतीय स्थान तथा छात्रा वर्ग में दीक्षा पंत ने प्रथम,उर्वशी ने द्वितीय व तनीषा शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य प्रोफेसर डा.सुनील कुमार बत्रा ने सभी विजयी प्रतिभागियों को बधाई दी। प्राचार्य डा.बत्

धोखाधड़ी के आरोपी पांच हजार के ईनामी दंपत्ति गिरफ्तार

 हरिद्वार। गाड़ी और मकान बेचने के नाम पर लाखों रूपए की धोखाधड़ी करने के मामले में फरार चल रहे पति पत्नि को नगर कोतवाली पुलिस व सीआईयू रूड़की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों पर पुलिस ने पांच-पांच हजार रूपए का ईनाम घोषित किया था। शिवालिक नगर निवासी तनुज पंवार ने बीते वर्ष अप्रैल में अरूण कुमार सैनी पुत्र ओमप्रकाश सैनी निवासी भागीरथी गंगा विहार भूपतवाला मूल निवासी ग्राम जंढेडी बाजार जिला सहारनपुर उ.प्र. के खिलाफ नगर कोतवाली में गाड़ी और मकान बेचने के नाम पर 21लाख रूपए की धोखधड़ी करने और पैसे वापस मांगने पर अरूण और उसकी पत्नि पर गाली गलौच करने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकद्मा दर्ज कर जांच शुरू करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए। लेकिन आरोपी लगातार ठिकाना बदल कर पुलिस को चकमा देते रहे। लगातार फरार चलने पर पुलिस ने आरोपियों पर पांच-पांच हजार का ईनाम भी घोषित किया था। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस और सीआईयू रूड़की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में नगर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा

इस्लाम अब्बासी चुने गए साबरी कमेटी के सदर

  हरिद्वार। ज्वालापुर के लोधा मंडी में आयोजित साबरी कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से इस्लाम अब्बासी को कमेटी का सदर चुना गया। बैठक में सभी ने आगामी कार्यक्रमों को मिलजुल कर मनाने की अपील भी की। साबरी कमेटी के नवनियुक्त सदर इस्लाम अब्बासी ने कहा कि कमेटी शिक्षा को लेकर पूरे क्षेत्र में जनजागरूकता अभियान चलाएगी। मुस्लिम समाज के मेधावी बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। समाजहित में मिलजुल कर प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कमेटी के सदस्य जनहित के मुद्दों को भी अपने स्तर से हल कराने का प्रयास करेंगे। शाहनवाज अब्बासी ने कहा कि इस्लाम अब्बासी कमेटी के उद्देश्यों को पूरा करेंगे। गरीब, निसहाय, निर्धन परिवारों के उत्थान में योगदान देंगे। शाहनवाज अब्बासी ने कहा कि लोधा मंडी क्षेत्र की समस्याओं को भी हल करने का प्रयास किया जाएगा। कमेटी धार्मिक क्रियाकलापों को हर स्तर पर जारी रखेगी। युवाओं को जागरूक करने का काम भी किया जाएगा। बैठक में शाहनवाज अब्बासी,अमन,इस्लाम अब्बासी,इंतखाब,जावेद,अब्दुल्ला, मुनव्वर,आकिब,इकबाल,वसीम,राशिद,,आरिफ,दानिश,रहमान,समीर,सलीम,शाहनवाज,अरशद,मुन्ना, दानिश साबरी,रहमान,नौशाद,महबूब

चोरी की योजना बना रहे तीन गिरफ्तार

 हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से ब्लेड बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार अपर उपनिरीक्षक राधाकृष्ण रतूड़ी,हेडकांस्टेबल संजय पाल व कांस्टेबल रमेश चौहान हरकी पैड़ी पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान कांगडा पुल के नीचे संदिग्ध अवस्था में चोरी की योजना बना रहे 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से ब्लेड बरामद हुए। पूछताछ में उन्होंने मनोज सुनार पुत्र राम सिंह निवासी पंतद्वीप पार्किगं हरिद्वार, अखिलेश पुत्र इंद्रजीत निवासी केशव बस्ती डोईवाला व अक्षय पुत्र पहल सिहं निवासी जौनपुर सूदान थाना इंन्द्रे जिला करनाल हरियाणा बताए। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज किया गया है।

देहरादून बना ऑलओवर स्टेट जूनियर बास्केटबॉल चैंपियन

 हरिद्वार। नेहरू युवा केंद्र में आयोजित 22वीं उत्तराखंड स्टेट जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में बालक और बालिका वर्ग के मुकाबले जीत कर देहरादून ने ऑल ओवर चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है। रविवार को देहरादून व मसूरी की टीमों के बीच खेले गए बालक वर्ग के फाइनल में देहरादून ने 45-36 के स्कोर के साथ जीत दर्ज की। बालिका वर्ग के फाइनल में देहरादून ने मसूरी को 39-22 से हराया और ऑलओवर चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। मुख्य अतिथि विधायक आदेश चौहान ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए और उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इन्हीं खिलाड़ियों में से कई खिलाड़ी आने वाले समय में देश और प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। खेलने से शारीरिक व मानसिक विकास और चरित्र निर्माण होता है। इसलिए सभी को खेलों में भाग अवश्य लेना चाहिए। जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव संजय चौहान ने बताया कि 26 से 28अप्रैल तक आयोजित की गयी 22वीं उत्तराखंड स्टेट जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और कई रोचक मुकबले खेले गए। इस अवसर पर समाजसेवी ओपी चौहान,नेहरू युवा केंद्र के सचिव सुखबीर,भ

शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में सलमान अली ने दी लाईव परर्फोमेंस

  देहरादून। सिंहनीवाला स्थित शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के प्रांगण में विविधता में एकता थीम के साथ दूसरे दिन के कार्यक्रम में इंडियन आईडियल के पूर्व विजेता सलमान अली ने लाईव परर्फोमेंस दी,इस दौरान जमकर नाचे छात्र-छात्राऐं। दो दिवसीय शिवा-फेस्ट 2024 के पहले दिन के सभी प्रतियोगिताओं में ग्रुप डांस,बैंड,सिंगिग,फैशन शो,रंगोली,फोटोग्राफी, भाषण-कविता प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को  पुरस्कार प्रदान किये गये। और विभिन्न कोर्सो के टॉपर छात्रों को क्रमशः प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पुरष्कृत किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के वाईस चेयरमैन ने शिवा-फेस्ट में सम्मलित हुए सभी छात्र-छात्राओं व विभिन्न कॉलेजों से आये हुए छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से छात्रों की प्रतिभा में निखार आता है। सभी छात्रों को इस प्रकार के आयोजनों में बढ-चढकर हिस्सा लेना चाहिए। इसी क्रम में कॉलेज के निदेशक डॉ़.प्रहलाद सिंह ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रकार जो भी मौका उन्हें कॉलेज या अन्य माध्यमों से मिलता है उसमें अध

युवा पीढी अपनी गौरवशाली वैदिक ज्ञान व संस्कारों को आत्मसात करें-डा.अजय कृष्ण विश्वेश

  हरिद्वार। दुनिया के विभिन्न देश भारतीय वैदिक संस्कृति व संस्कारों के प्रति प्रभावित होकर इस संस्कृति व संस्कारों को आत्मसात करने के लिए आज काफी उत्साहित होकर दुनिया हमारी तरफ देख रही है। यह उदगार डा.अजय कृष्ण विश्वेश सेवानिवृत्त जिला जज वाराणसी ने आर्य वानप्रस्थ आश्रम के सभागार मे आयोजित माता लीलावती आर्य भिक्षु परोपकारिणी न्यास द्वारा आयोजित सम्मान समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि समारोह को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। विदित हो कि डा.कृष्ण विश्वेश ने वाराणसी जिला न्यायालय मे ज्ञानवापी मामले मे ऐतिहासिक निर्णय देते हुए वहां पर पूजा करने सम्बंधित निर्णय दिया।कहा की हमारी वैदिक संस्कृति व शिक्षा वैज्ञानिक प्रमाणिक तथ्यों से परिपूर्ण है। आज इस बात की आवश्यकता है की हम सभी तथा हमारी युवा पीढी अपनी गौरवशाली वैदिक ज्ञान व संस्कारों को आत्मसात करें। अपने इस सम्मान को उन्होंने भारतीय वैदिक संस्कृति व आर्यो को समर्पित किया। इससे पूर्व यज्ञशाला मे यज्ञ के ब्रह्मा डा.महावीर अग्रवाल के सानिध्य मे यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र मे योगदान के लिए डा.जयेंद्र कुमार विद्वता के क्षेत्

आम मतदाताओं ने उत्साहित होकर दिया है समर्थन भारी बहुमत से जीतेंगे-त्रिवेन्द्र सिंह रावत

  हरिद्वार। भाजपा जिला कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने कार्यों को बहुत लगन और मेहनत के साथ में संपन्न किया है। जिसके कारण भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार लोकसभा सीट को भारी बहुमत के साथ जीतने जा रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा कि इस चुनाव में विपक्षी दलों के नेताओं के द्वारा जनता के बीच में गलत बयानबाजी से माहौल खराब करने का प्रयास किया गया था। जिसको आम जनमानस ने न सिर्फ नकार दिया बल्कि भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में उत्साहित होकर मतदान किया है। भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने बैठक में आए हुए सभी पदाधिकारियों का अपनी ओर से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार प्रत्येक कार्यकर्ता ने बूथ स्तर तक जाकर जो कार्य किया है वह बहुत ही सराहनीय है जिसका परिणाम 4 जून को मिलेगा। उन्होंने कहा कि देश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है जिसमें सभी कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों से हरिद्वार लोकसभा सीट पर कमल खिलने जा रहा है।

शांतिकुंज में मलयाली परिजनों का सनातन संवाद सत्र सम्पन्न

दुबई सहित देश के विभिन्न प्रांतों से पहुंचे प्रतिभागी, शिविर में हुए कुल 28 सत्र  हरिद्वार। केरल,राजस्थान,महाराष्ट्र,दिल्ली,गुजरात सहित दुबई से आये दो सौ अधिक मलयाली परिवारों को सात दिवसीय सनातन संवाद शिविर का आज समापन हो गया। शिविर में कुल 28सत्र हुए,जिसमें यज्ञ का ज्ञान विज्ञान,संस्कार,संजीवनी विद्या,गायत्री महाविद्या,कर्मफल सिद्धांत सहित अनेक विषयों पर जानकारी दी गयी। प्रतिभागियों ने शांतिकुंज अधिष्ठात्री स्नेहसलिला शैलदीदी से भेंट की और आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर श्रद्धेया शैलदीदी ने कहा कि गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पूज्य आचार्यश्री के विचारों में-साहित्यों में आज के समस्त समस्याओं का समाधान निहित है। इसका स्वाध्याय के बाद जीवन में उतारने से सफलता निश्चित है। श्रद्धेया शैलदीदी ने मलयाली भाषा में युग साहित्य एवं जन जागरण की गतिविधियों के विस्तार पर मार्गदर्शन किया। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए युवा आइकॉन डॉ.चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि मनुष्य का जीवन ईश्वर का सबसे बड़ा उपहार है। इसे संवारें और ईश्वरीय विधान के अनुसार जीवन जियें। समापन सत्र को संबोधित करते हुए उमेश शर्मा ने कहा

धोखाधड़ी के आरोपी की जमानत याचिका खारिज

 हरिद्वार। धोखाधड़ी करने के आरोपी की जमानत याचिका प्रभारी सत्र न्यायाधीश अनिरुद्ध भट्ट ने खारिज कर दी है। शासकीय अधिवक्ता इंद्रपाल बेदी व अधिवक्ता विकास मलिक ने बताया कि रिपोर्ट करता महिला का एक फ्लैट शिवलोक कॉलोनी रानीपुर हरिद्वार में स्थित है। महिला के फ्लैट में आरोपी गोपाल गिरी गोस्वामी उर्फ बबलू पुत्र जय गिरी गोस्वामी निवासी ई-10 सी शिवलोक कॉलोनी रानीपुर हरिद्वार ने वर्ष 2015 में किराए पर लिया था। जुलाई 2021 में वादिनी को पता चला था कि किराएदार गोपाल गिरी गोस्वामी ने विद्युत विभाग में फ्लैट को खरीद लेने की बात कहते हुए प्रार्थना पत्र दिया था। जबकि उसके द्वारा आरोपी गोपाल गिरी गोस्वामी को कभी भी अपना फ्लैट नहीं बेचा गया है। आरोप है कि गोपाल गिरी गोस्वामी ने वादनी बुलाडे के मकान का फर्जी एग्रीमेंट तैयार किया और उसका असल के रूप में प्रयोग कर लाभ प्राप्त करने का प्रयास किया। जबकि बचाव पक्ष ने बताया कि वादिनी बुला डे ने उनके साथ फ्लैट बेचने का एग्रीमेंट किया था। दोनों पक्षों को सुनने के बाद प्रभारी सत्र न्यायाधीशध्तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश अनिरुद्ध भट्ट ने आरोपी गोपाल गिरी गोस्वामी की जमा

मोबाइल शोरूम में चोरी का आरोपी दबोचा

 आईफोन समेत अलग-अलग कंपनियों के 6 मोबाइल फोन बरामद हरिद्वार। दुकान का ताला तोड़कर मोबाइल फोन व एसेसरीज चोरी के मामले में थाना सिडकुल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से गिरफ्तार किया गया आरोपी जीजा के घर में छिपा हुआ था। आरोपी के कब्जे विभिन्न कंपनियों के 6मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। बीते वर्ष दिसंबर में ब्रह्मपुरी रावली महदूद निवासी अमित पुंडीर की दुकान का ताला तोड़कर आईफोन समेत कई महंगे ब्राण्ड के मोबाइल फोन व एसेसरीज चोरी कर ली गयी थी। पीड़ित की तहरीर पर मुकद्मा दर्ज करने के बाद चोरी की वारदात को अंजाम देने वालों की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस व सीआईयू टीम ने साक्ष्य जुटाते हुए मुखबिर की सूचना पर शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश में छिपे आरोपी अशोक शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा निवासी ग्राम बेदाखेड़ा थाना हैदराबाद जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि अशोक शर्मा के खिलाफ लखीमपुर खीरी के विभिन्न थानों में चोरी,हत्या का प्रयास,गैगस्टर आदि के एक दर्जन से अधिक मुकद्मे दर्ज है। पूछताछ में उसने साथियों के साथ

भगवान राम के जीवन आदर्शो को अपनाए युवा पीढ़ी-पंडित अधीर कौशिक

 हरिद्वार। श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने श्री गंगा सभा के संयोजन में हरकी पैड़ी पर रामकथा कर रहे कथा व्यास एवं प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास को भगवान परशुराम का चित्र,फरसा भेंटकर एवं पटका पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि कथाव्यास कुमार विश्वास सनातन संस्कृति के प्रचार प्रसार में अपना योगदान दे रहे हैं। कुमार विश्वास कथा के माध्यम युवा पीढ़ी को भगवान श्रीराम के आदर्शो को अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश दुनिया भगवान श्रीराम के आदर्शो को अपना रही है। भगवान राम की कथा का श्रवण करने से परिवारों में उच्च संस्कार विकसित होते हैं। युवा पीढ़ी को पाश्चात्य सभ्यता का त्याग कर सनातन धर्म संस्कृति को अपनाना चाहिए। पंडित अधीर कौशिक ने कथा के आयोजन के लिए श्रीगंगा का आभार जताया। स्वागत करने वालों में पंडित विष्णु शर्मा,ब्राह्मण जागृति संस्थान के संजय शर्मा, जलज कौशिक,पंडित कुलदीप शर्मा,गोपाल मिश्रा,पवन कृष्ण शास्त्री,विनोद मिश्रा आदि शामिल रहे। 

हरिद्वार की ए टीम देहरादून में और बी टीम काशीपुर में खेलेगी लीग मैच

 हरिद्वार। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड के तत्वावधान में काशीपुर में 29 अप्रैल से आयोजित की जा रही इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग में प्रतिभाग करने के लिए हरिद्वार जनपद की बी टीम रविवार को रवाना होगी। यह जानकारी देते हुए डीसीए हरिद्वार के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि 15 सदस्यीय टीम में अर्जुन चौधरी (कप्तान), अजय कुमार(उपकप्तान),गौरव यादव,शोभित प्रजापति,रमन सिंह,यश अग्रोही,आर्यन अवाना, आर्यन चौधरी,शहंशाह आलम,आदिदेव सिंह व सेतु त्यागी (विकेटकीपर) मौहम्मद कैफ,अमन साहनी,मेहंदी हसन,मौहम्मद शाद शामिल हैं। रमन जोत सिंह,हर्ष कुमार,दीपांशु,अभिनव चौहान अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल किए गए हैं। नीरज कुमार व इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि लीग का आयोजन काशीपुर व देहरादून में किया जा रहा है। जनपद की ए टीम देहरादून में आयोजित लीग मैचों में प्रतिभाग करेगी। उन्होंनें बताया कि ए टीम में सुशांत नेगी (कप्तान), दक्ष अरोड़ा(उपकप्तान),शिवम शर्मा,नमन शर्मा,आयुष कश्यप,संदीप सिंह,मौहम्मद अफान,प्रियांशु कुमार,कृष्णा कुमार सिंह,संदीप कुमार,हिमांशु भारद्वाज,तन्मय गौतम व हर्षित क

शराब के अवैध धंधे में लिप्त छह दबोचे

  हरिद्वार। अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नगर कोतवाली पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से देशी शराब के 220 पव्वे बरामद हुए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों साजन पुत्र अशोक निवासीझलकारी बस्ती, गजा पुत्र धीर सिंह निवासी टेलीफोन एक्सचेन्ज के निकट, ललतारौ पुल गुरूदारे के पास निवासी महिला, प्रदीप उर्फ दीप्पा पुत्र स्व.राजाराम निवासी कुंज गली खडखडी, सोमवीर पुत्र महीपाल निवासी रानीगली भूपतवाला व सुनील सिंह उर्फ लम्बू पुत्र छोटेलाल निवासी झुग्गी झोपडी लालजीवाला के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। इसके अलावा चेकिंग के दौरान वाल्मिीकि चौक भार्गव गली से विशाल पुत्र संजय निवासी मिश्रा वाली गली ब्रह्मपुरी को चाकू समेत गिरफ्तार किया गया। 

रक्तदान है महादान-चंद्रशेखर यादव

  हरिद्वार। ग्राम बहादुरपुर जट में न्यू विजयलक्ष्मी मेडिकल स्टोर के सौजन्य से स्वैच्छिक रक्तदान व निःशुल्क शुगर जांच का कैंप का आयोजन किया गया। शिविर  का शुभारंभ डा.विनेश यादव व वरिष्ठ सपा नेता चंद्रशेखर यादव ने किया। शिविर में 40 लोगों ने रक्तदान किया व निःशुल्क शुगर जांच करायी। परिवर्तन चैरिटेबल ब्लड सेंटर ऋषिकेश की टीम ने रक्तदान शिविर के आयोजन में सहयोग किया। इस दौरान रक्तदाताओं का उत्साहवर्द्धन करते हुए सपा नेता चंद्रशेखर यादव ने कहा कि रक्तदान महादान है। आपके द्वारा दिए रक्त से किसी का जीवन बचाने में सहायता मिलती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से शरीर में किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है। बल्कि नया रक्त बनने से शरीर में स्फूर्ति व ऊर्जा का संचार होता है। सभी को रक्तदान को लेकर भ्रांतियों को दूर करने में सहयोग करना चाहिए। डा.विनेश यादव ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को समय-समय रक्तदान अवश्य करना चाहिए। साथ ही नियमित रूप से अपने स्वास्थ्य की जांच करानी चाहिए। जिससे वक्त रहते बीमारियों का पता चल सके और निदान किया जा सके। 

जंगली जानवरों की प्यास बुझाने के लिए वाटर हॉल्स में पानी भरने में जुट वन विभाग

 हरिद्वार। गर्मी बढ़ने के साथ ही जंगलों में बने प्राकृतिक स्रोत और तालाब सूख जाते हैं और जंगलों में रहने वाले जानवर पानी की तलाश में भटकने लगते हैं। जानवरों की प्यास बुझाने के लिए हरिद्वार वन विभाग ने जंगल में बने वाटर हॉल्स में पानी भरना शुरू कर दिया है। वन विभाग द्वारा किसानों के बोरवेल और टैंक के माध्यम से सूखे हुए वाटर हॉल्स में पानी भरा जा रहा है। गौरतलब है कि गर्मियों के सीजन में पानी की तलाश में अक्सर जंगली जानवर भटककर आबादी का रुख करते हैं और ऐसी स्थिति में मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं बढ़ जाती है। मानव-वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए हरिद्वार वन विभाग ने जंगल के अंदर ही कृतिम वाटर हॉल्स बनाए हैं। किसानों के बोरवेल और टैंक के माध्यम से इन वाटर हॉल्स में पानी भरा जा रहा है। हरिद्वार वन विभाग की ये मुहिम रंग भी ला रही है। हाथी,चीतल,सांभर और हिरण जैसे अन्य कई जंगली जानवर वाटर हॉल्स में भरे पानी को पीकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि गर्मी की शुरुआत होते ही वाटर हॉल्स को भरने का काम शुरू कर दिया गया है। उनका प्रयास है कि जंगल के अंदर ही जानवरों क

श्री गुरू रविदास विश्व महापीठ चलाएगी भारत जोड़ो सनातन जोड़ो अभियान-सुरेश राठौर

 लोकसभा चुनाव में भाजपा और उसके सहयोगी दलों का समर्थन देने का फैसला  हरिद्वार। श्री गुरू रविदास विश्व महापीठ ने भारत जोड़ो सनातन जोड़ो अभियान चलाने का ऐलान किया है। शनिवार को प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्री गुरू रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक सुरेश राठौर रविदासाचार्य ने दलित समाज से लोकसभा चुनाव में भाजपा और उसके सहयोगी दलों का समर्थन करने की अपील भी की। पत्रकारों से वार्ता करते हुए सुरेश राठौर ने कहा कि रविदास महापीठ के मुख्यालय में कार्यकारिणी एवं पदाधिकारियों की बैठक में विभिन्न राज्यों से आए प्रतिनिधियों की राय पश्चात सर्वसम्मति से भाजपा और उसके सहयोगी दलों को समर्थन देने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ देश दुनिया के लाखों करोड़ों रविदासी समाज से जुड़ा सामाजिक संगठन है और सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास की शिक्षाओं एवं विचारों को देश और दुनिया में पहुंचने का कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो सनातन जोड़ो अभियान के तहत देश में नरेंद्र मोदी सरकार का पुनःगठन होना आवश्यक है। स

बास्केटबॉल अंडर-14 टीम ट्रायल के लिए चुने गए हरिद्वार के आरव खान

 उत्तराखंड में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं-संजय चौहान हरिद्वार। अंडर-14 बास्केटबॉल नेशनल टीम में चयन के लिए चेन्नई में आयोजित किए जा रहे ट्रायल कैंप के लिए हरिद्वार के होनहार बास्केटबॉल खिलाड़ी आरव खान का चयन होने पर डिस्ट्रिक्ट बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव संजय चौहान,उपाध्यक्ष विकास तिवारी, सहसचिव सुखबीर सिंह,योगेश शर्मा,समाजसेवी पंडित पदम प्रकाश ने बुके देकर स्वागत किया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। नेहरू युवा केंद्र में आयोजित प्रैसवार्ता में जानकारी देते हुए एसोसिएशन के सचिव संजय चौहान ने बताया कि 2023 में राजीव गांधी स्टेडियम पांडीचेरी में आयोजित 48वीं सब जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन के आधार पर बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया ने आरव खान का चयन किया है। संजय चौहान ने बताया कि उत्तराखंड में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। जरूरत उन्हें आगे बढ़ाने की है। राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि बास्केटबॉल खिलाड़ियों के लिए उचित संसाधन उपलब्ध कराए जाएं। जिससे खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए राज्य का नाम रोशन कर सकें। उपाध्यक्ष विकास तिवारी एवं सहसचिव सुखबीर