Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2022

ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य पद को लेकर बेबुनियाद विवाद खड़ा करने का मातृसदन ने लगाया आरोप

 हरिद्वार। मातृसदन के संस्थापक स्वामी शिवानंद सरस्वती ने निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्रपुरी (निरंजनी अखाड़ा) पर ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य पद को लेकर बेबुनियाद विवाद खड़ा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि स्वामी कैलाशानंद निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर बनने के बावजूद दक्षिण काली पीठ मंदिर पर कब्जा किए हुए हैं, जो कि अग्नि अखाड़े की संपत्ति है। यदि उनमें नैतिकता है तो वह अग्नि अखाड़े की संपत्ति को वापस कर दें। सोमवार को मातृसदन में प्रेस वार्ता करते हुए स्वामी शिवानंद ने बताया कि कैलाशानंद गिरि का एक लिखित दस्तावेज हमारे पास है जिसमें एक पेज में 11 गलतियां हैं और यह शंकराचार्य के पद के लिए खुद को आगे कर रहे हैं। आरोप लगाया कि कैलाशानंद गिरि रसानंद की जमीन को खुर्द-बुर्द करने की कोशिश कर रहे हैं। आरोप लगाया कि कैलाशानंद गिरि ठीक तरह से संस्कृत भी नहीं बोल पाते वह शंकराचार्य पद के लिए शास्त्रार्थ करने की बात कह रहे हैं। बताया कि काशी विद्वत परिषद् को 100 वर्ष हुए हैं। जबकि शंकराचार्य की परंपरा 2500 वर्ष पुरानी है। कहा कि परिषद्

चिकित्सकों ने दी राष्ट्र की एकता और अखण्डता,सुरक्षा की शपथ

 हरिद्वार। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर जिला चिकित्सालय में राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। जिला चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉ. सीपी त्रिपाठी ने सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को शपथ दिलाई। डॉ. सीपी त्रिपाठी डॉ चंदन मिश्रा एवं डॉ संदीप टंडन ने कहा कि राष्ट्र के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती सबको एकता के सूत्र में बंधकर राष्ट्र की अखंडता और सुरक्षा के लिए अपने कार्य के साथ साथ अपने राष्ट्र के प्रति समर्पित रहना चाहिए यही इनको हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। राष्ट्र की एकता अखंडता सुरक्षा की शपथ लेने वालों में डॉ. सुब्रत अरोड़ा,डॉ.रविंद्र चौहान,डॉ.शशिकान्त, डॉ.रामप्रकाश,डॉ.दीपक पांडेय,डॉ.पंकज,डॉ.एसके सोनी, डॉ. शिवम पाठक, डॉआशीष माधवन,मेट्रन सीता शर्मा,रुचिका,हिमानी खन्ना,दिनेश लखेड़ा,पीसी रतूड़ी, सुखपाल सैनी,धीरेंद्र सिंह, डीपी बहुगुणा, अमित,महावीर चौहान, विनोद तिवारी, नवीन बिंजोला,माधुरी रावत,कीर्ति शर्मा,नेहा,मिथलेश,फूलमती,दीपाली,मंजू शर्मा,राजेश पंत,अजीत रतूड़ी ,राहुल यादव,आदर्शमणि,प्रकाश जोशी, के एम जोसेफ, राजन बडोनी आदि मौजूद रहे

पालिकाध्यक्ष ने केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री से भेंटकर की समस्याओं के समाधान की मांग

  हरिद्वार। श्विालिकनगर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने बीएचईएल के दौरे पर आए केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ.महेंद्र नाथ पांडेय का स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री से भेंट के दौरान पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने भेल व पालिका से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की और समस्याओं के प्रति उनका ध्यान आकृष्ट कराया। केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय ने समस्याओं के शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। राजीव शर्मा ने लंबे समय से लम्बित पड़े भेल- टिहरी विस्थापित मार्ग व भेल-सुभाष नगर मार्ग के पुनर्निर्माण, चौड़ीकरण, साफ सफाई, पीठ बाजारों के नियमितीकरण,शिवालिक नगर मुख्य मार्ग के पुनर्निर्माण, सेक्टर-4 प्राचीन शिव-हनुमान मंदिर के उचित रखरखाव, कूड़ा निस्तारण एवं रिसायकलिंग के लिए स्थान की उपलब्धता आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की। केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री ने आश्वस्त किया कि इन सभी समस्याओं पर शीघ्र उच्च स्तर से समीक्षा कर कार्यवाही करायी जाएगी। इस दौरान कई कार्यकर्ता शामिल रहे। 

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया पूर्व पीएम इंदिरा गांधी व प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ पटेल को नमन

  हरिद्वार, 31 अक्तूबर। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.इंदिरा गांधी के शहादत दिवस तथा देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर महानगर कांग्रेस कमेटी के संयोजन में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल के कार्यालय पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कार्यकर्ताओं ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी व देश के प्रथम गृह मंत्री स्व.सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए देश सेवा में योगदान का संकल्प लिया। इस दौरान गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए पूर्व राज्यमंत्री डा.संजय पालीवाल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने स्वतंत्रता सेनानी परिवारों को ताम्रपत्र प्रदान करने के साथ पेंशन लागू की थी। जिसका लाभ आज भी स्वतंत्रता सेनानियों व उनके आश्रितों को मिल रहा है। स्व.इंदिरा गांधी ने देश को आत्मनिर्भर बनाने के साथ महिलाओं को सम्मान दिया। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि पूर्व पीएम इंदिरा के सफल प्रयासों से बांग्लादेश मुक्ति युद्ध की 50वीं वर्षगांठ पर देश को शहीदों तथा जिन्होंने देश आजाद करने में अपना योगदान दिया ऐसे

अंतिम चरण में बिनसर महादेव मंदिर रानीखेत पहुंची पवित्र छड़ी यात्रा

  हरिद्वार। श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े द्वारा निकाली जा रही पवित्र छड़ी यात्रा अंतिम चरण में रविवार को बागेश्वर से बिनसर महादेव मंदिर रानीखेत पहुंची। बागेश्वर में रानीखेत के विधायक डा.प्रमोद नैनवाल और उनकी पत्नी हिमानी नैनवाल ने पवित्र छड़ी की पूजा अर्चना की तथा संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रमोद नैनवाल ने कहा कि विश्व की सबसे प्राचीन सभ्यता सनातन धर्म में है। विश्व की कई सभ्यताएं  समाप्त हो गई है, लेकिन सनातन आर्य सभ्यता आज भी कायम है। सनातन सभ्यता को जीवित रखने रखने वाले संत समाज को इसका श्रेय जाता है। उन्होंने कहा कि राजसत्ता तभी सफल है, जब उसके ऊपर धर्म सत्ता का अंकुश है। यात्रा की सफलता की कामना करते हुए प्रमोद नैनवाल ने कहा साधु संतों के आशीर्वाद से भारत विश्व में पुनः विश्व गुरु बनेगा। पवित्र छड़ी के प्रमुख महंत श्रीमहंत प्रेम गिरी, श्रीमहंत शंकर गिरी, श्रीमहंत शिवदत्त गिरी ने विधायक को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इसके उपरांत श्रीमहंत प्रेम गिरी के नेतृत्व में पवित्र छड़ी बागेश्वर से पौराणिक तीर्थ दूनागिरी मंदिर पहुंची। जहां मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने छड़ी की अगवानी की

उगते सूर्य को अर्ध्य देने के साथ संपन्न हुआ छठ पर्व

 हरिद्वार। नहाय खाय से शुरू हुआ लोक आस्था का महापर्व छठ चौथे दिन उदय होते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया। गंगा घाटों पर पंडितों की ओर से सूर्य मंत्र के साथ छठ पूजा का समापन कराया गया। हरिद्वार में अलग-अलग घाटों पर पूजा के चौथे दिन उगते हुए सूर्य को श्रद्धालुओं ने अर्घ्य दिया। इस दौरान छठ घाटों पर आतिशबाजियां कर खुशियां जाहिर की गई। कुछ महिलाएं मन्नत मांगने दंडवत होकर घाटों तक पहुंचीं। छठ पूजा के दौरान हजारों की संख्या में छठ घाटों पर व्रती ने जल में खड़े होकर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। महापर्व के दौरान विभिन्न तरह के पकवान एवं फल फूल को डाला में सजाकर छठ घाट किनारे रख पूजा अर्चना की। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी सभी छठ घाटों को सजाया गया था। छठ गीतों से घाट गुंजायमान रहे। हरकी पैड़ी, सुभाष घाट, ऋषिकुल, गोविंद घाट, विष्णु घाट, सप्तऋषि, प्रेमनगर, ठोकर नंबर एक घाट, पुल जटवाड़ा समेत अन्य गंगा घाटों में महिलाएं पूजा को पहुंचीं थीं। लोग अपने-अपने घरों से सिर पर टोकरी लेकर महिला और पुरुषों ने घाटों पर पहुंचकर जल में खड़े होकर छठ मैया की आराधना करते हुए उगते हुए सूर्य को अर्

अवैध शराब सहित गिरफ्तार

  हरिद्वार। नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत नगर कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर भीमगोड़ा से गिरफ्तार किए गए आरोपी निशु शर्मा उर्फ बिजली पुत्र देवेंद्र कुमार शर्मा निवासी जय मां गंगा भोजनालय भीमगोड़ा के कब्ज से पुलिस ने देशी शराब के 26 पव्वे बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में कांस्टेबल जितेंद्र शाह व जितेंद्र कुमार शामिल रहे। 

मुस्लिम समाज के कई लोगों ने ली भाजपा की सदस्यता

  हरिद्वार। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष एजाज हसन के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के कई लोग कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंतेजार हुसैन ने भाजपा में शािमल हुए सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत किया। कन्या इंटर कालेज ज्वालापुर मार्ग पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा में शामिल हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंतेजार हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार व मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सभी का साथ, सभी का विश्वास नीति पर चलते हुए समाज के प्रत्येक वर्ग के विकास के लिए कार्य कर रही है। मण्डल अध्यक्ष एजाज हसन ने कहा कि सभी वर्गो के हित भाजपा में ही सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर, योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा परिवार निंरंतर बढ़ रहा है। अन्य दल जहां आपसी कलह से जूझ रहे हैं। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मान करते हु

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय का स्वागत

  हरिद्वार। केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे के बीएचईएल रानीपुर विधानसभा क्षेत्र आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। पूर्व विधानसभा संयोजक बृजेश शर्मा एवं मंडल अध्यक्ष शिवालिक नगर डा.अमरीश शर्मा के नेतृत्व में सभासदों एवं पार्टी पदाधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री को भेल क्षेत्र से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा के साथ ज्ञापन दिया। केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे के साथ हुई बैठक में अवगत कराया गया कि भेल क्षेत्र की आंतरिक सड़कों का पिछले कई वर्षों से पुनर्निर्माण नहीं किया गया है। इस कारण आए दिन बड़ी संख्या में लोग दुर्घटनाओं के कारण चोटिल हो रहे हैं। इसके साथ ही भेल में काम करने वाले कांट्रैक्ट लेबर की विभिन्न समस्याओं को लेकर भी चर्चा कर समाधान का अनुरोध किया। केंद्रीय मंत्री द्वारा संबंधित विषयों पर प्राथमिकता के साथ समस्या निराकरण के लिए आश्वासन दिया गया है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सभासद अशोक मेहता, अजय मलिक, हरिओम चौहान, मंडल मंत्री नेत्रपाल, एवं पवन शर्मा शामिल रहे।

यूबीआई ने शांतिकुन्ज को भेंट की एम्बूलेंस

 हरिद्वार। शांतिकुंज की सेवा भावना को देखते हुए यूनियन बैंक आफ इंडिया (यूबीआई) की रानीपुर शाखा ने पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जन्मशताब्दी चिकित्सालय, शांतिकुंज को एक एम्बुलेंस भेंट की। एम्बुलेंस का अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या ने पूजन किया और जरूरतमंद मरीजों की सेवा में निःशुल्क संचालन के लिए चिकित्सालय प्रबंधन को सौंप दिया। इस मौके पर डॉ. प्रणव पण्ड्या ने कहा कि शांतिकुंज निःस्वार्थ भाव से पीड़ितों की सेवा में सदैव अग्रणी भूमिका निभाता आ रहा है। यूबीआई के डीजीएम (देहरादून) लोकनाथ साहू ने कहा कि पीड़ितों की सेवा में रहने वाले अग्रणी संस्था का नाम शांतिकुंज है। यहां के जनसरोकारों से संबंधित कार्यों में सभी का कल्याण निहित है। इस मौके पर यूबीआई रानीपुर शाखा के प्रबंधक डीके चौधरी, शांतिकुंज लेखा विभाग प्रभारी हरीशभाई ठक्कर, जग्गुभाई गढ़तिया सहित यूबीआई के अधिकारी एवं शांतिकुंज के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

नवनियुक्त कुलपति के पास शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने का लम्बा अनुभव,मिलेगा लाभ

 हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विवि के नवनियुक्त कुलपति प्रो. सोमदेव शतांशु के सम्मान समारोह कार्यक्रम में विवि के कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने कहा कि कुलपति प्रो.सोमदेव शतांशु के पास शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने का लंबा अनुभव है, जिसका लाभ निश्चय ही आने वाले समय में विश्वविद्यालय को मिलेगा। सभी लोग मिलकर विश्वविद्यालय को प्रगति के पथ पर ले जाने की दिशा में कार्य करेंगे। नवनियुक्त कुलपति प्रो.सोमदेव शतांशु ने कहा कि गुरुकुल कांगड़ी का शिक्षा व समाज सेवा के क्षेत्र में गौरवशाली इतिहास रहा है। उन्होने कहा कि विश्वविद्यालय के सर्वोच्च पदाधिकारियों द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी व दायित्व दिया गया है वे उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। उनकी प्राथमिकता विश्वविद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर करने के लिए शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को साथ लेकर कार्य करने की होगी। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रो.मनुदेव बंधु, शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो.प्रभात कुमार, प्रो.राकेश शर्मा, प्रो.अम्बुज शर्मा,प्रो.डीएस मलिक,प्रो.देवेन्द्र गुप्ता,प्रो.श्यामलता जुयाल,प्रो.विनय विद्यालंकार, प्रो.राकेश कुमार जैन,श

पतंजलि अनुसन्धान केंद्र और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के बीच में एमओयू का करार

 हरिद्वार। पतंजलि ऑर्गेनिक रिसर्च इन्स्ट्रीटयूट और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित गंगा बेसिन क्षेत्र में प्राकृतिक कृषि का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान पतंजलि अनुसन्धान केंद्र और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के बीच में एमओयू का करार भी हुआ। यह करार सांस्कृतिक और पर्यटन, आजीविका सृजन के अवसर, वनरोपण अभियान व प्रशिक्षण और कौशल विकास और किसानों की आय के लिए एमओयू साइन किया गया है। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि पतंजलि अनुसन्धान केन्द्र और नेशनल मिशन ऑफ क्लीन गंगा इन दोनों के बीच में जो एमओयू का करार हुआ है, यह इतिहासिक अवसर है। पतंजलि संस्थान का बदलते भारत के एक महत्वपूर्ण पक्ष डिजिटल एग्रीकल्चर के क्षेत्र में किये गये कार्यों में नूतन और वैज्ञानिक प्रयोगों तथा आत्मनिर्भर भारत के प्रयास को बल देने के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी आधारित कृषि को मजबूत बनाने की पहल सराहनीय है। पतंजलि संस्थान अर्थ गंगा का सबसे महत्वपूर्ण अंग है। प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए गंगा के ही एसईपी प्लांटस के स्लज से निर्मित

राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर मोटर साईकिल रैली निकाली

  हरिद्वार। सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ के उपलक्ष्य में राष्ट्र की स्वतंत्रता एवं एकता को संरक्षित एवं सुदृढ़ करने और समर्पण की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से युवा कल्याण विभाग, हरिद्वार के तत्वाधान में एक मोटर साईकिल रैली का आयोजन किया गया,रैली को हरी झण्डी दिखाकर सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह ने रवाना किया। मोटर साइकिल रैली भगत सिंह चौक से प्रारम्भ होकर जनपद मुख्यालय पर आकर समाप्त हुई, जिसमंे लगभग 130 की संख्या में युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल कार्यालय के पी०आर०डी० स्वयंसेवकों, ब्लॉक कमाण्डर्स, अन्य स्वयंसेवकों,अन्य प्रतिभागियों ,आदि ने प्रतिभाग किया। श्री सिंह ने इस मौके पर अपने उद्बोधन में राष्ट्र की स्वतंत्रता एवं एकता को संरक्षित एवं सुदृढ़ करने और समर्पण की भावना का स्वयं में विकास करने का आह्वान किया। जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी मुकेश कुमार भट्ट ने अवगत कराया कि इस अवसर पर जितेन्द्र कुमार, प्रशासनिक अधिकारी, युवा कल्याण विभाग, अमित कुमार, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, लक्सर एवं युवा कल्याण विभाग

राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन

 हरिद्वार। जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिला खेल स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद द्वारा सोमवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में जिला स्तरीय महिला एवं पुरूष वर्ग में रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया। रन फॉर यूनिटी दौड का शुभारम्भ अपर जिलाधिकारी पी० एल० शाह ने हरी झण्डी दिखाकर किया। यह दौड़ रानीपुर मोड़ से प्रारम्भ होकर देवपुरा चौक होते हुये आउटडोर स्टेडियम भल्ला कालेज हरिद्वार में समाप्त हुई। रन फॉर यूनिटि दौड़ में विभिन्न विद्यालयों के बालक,बालिकाओं एवं अध्यापक,अध्यापिकाओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें लक्की ड्रा के माध्यम से पुरस्कार वितरण किये गये। रन फॉर यूनिटि दौड का समापन एवं पुरस्कार वितरण मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन द्वारा सम्पन्न किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने अपने उद्बोधन में सभी प्रतिभागियों को सर्वप्रथम राष्ट्रीय एकता दिवस की बधाई दी तथा समस्त प्रतिभागियों को आशीर्वचन रूप में सम्बोधित करते हुये कहा कि स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ्य मस्तिष्क वास करता है,सभी प्रतिभागियो को भविष्य में और अधिक मेहनत करने पर बल दिया। इस अवसर पर उप क्रीड़ा अधि

सिटी मजिस्टेªट ने दिलायी राष्ट्रीय एकता की शपथ

 हरिद्वार। सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती-‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘ के अवसर पर देवपुरा स्थित पुरानी कचहरी परिसर में अधिकारियों एवं कार्मिकों को राष्ट्र की एकता, अखण्डता एवं सुरक्षा आदि बनाये रखने के लिये राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मजिस्ट्रेट कार्यालय, सूचना कार्यालय एवं उप कोषागार कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

वर्तमान भारत के स्वरूप में सरदार पटेल का योगदान अविस्मरणीय-डॉ.शेखावत

 केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री ने किया राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर गंगा को रवाना हरिद्वार। केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने सोमवार को नमामि गंगे घाट पर आयोजित भारत के प्रथम उपप्रधान मंत्री और गृह मंत्री स्व.सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती-‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत राष्ट्रीय एकता के संदेश के साथ-साथ गंगा एवं इसकी सहायक नदियों की स्वच्छता,निर्मलता एवं अविरलता हेतु जनमानस में एकता के संदेश के व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से ’’गंगा रन’’ का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये गजेन्द्र सिंह शेखावत ने स्व. सरदार बल्लभ भाई पटेल को उनकी 145वीं जयन्ती पर नमन् करते हुये सभी को एकता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दीं। उन्होंने कहा कि देश को स्वतंत्र कराने में आजादी के संग्राम में लाखों ज्ञात-अज्ञात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने पग-पग पर अपना योगदान दिया, जिसे हमेशा याद रखा जायेगा। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री ने देश के एकीकरण में स्व0 सरदार बल्लभ भाई पटेल का उल्लेख करते हुये कहा कि आज भारत का जो स्व

“भारत युवा शक्ति से समृद्ध देश है” - डा.महेंद्र नाथ पाण्डेय

 हरिद्वार।  बीएचईएल हरिद्वार में भी लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डा. महेंद्र नाथ पाण्डेय ने सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डा.रमेश पोखरियाल निशंक, भारी उद्योग मंत्रालय के सचिव अरुण गोयल, बीएचईएल के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक डा.नलिन सिंघल, बीएचईएल के निदेशक (पावर एवं मानव संसाधन-अतिरिक्त प्रभार) उपिंद्र सिंह मठारु, बीएचईएल के मुख्य सतर्कता अधिकारी शिवपाल सिंह,भेल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक प्रवीण चन्द्र झा तथा कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन)कारपोरेट कार्यालय एम. इसादोर की उपस्थिति में सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलायी। समारोह को सम्बोधित करते हुए डा.महेंद्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि सरदार पटेल ने देश के एकीकरण में जो अविस्मरणीय  भूमिका निभाई है, उसके लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा। बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से शुरू किए गए इस आयोजन का मूल उद्देश्य जन-जन को राष्ट्र से जोड़ना है। डा. पाण्डेय ने इस बात पर जोर दिया कि आज का भारत आत्मनिर्भर बनने की

भेल का निजीकरण सपने में भी नही,रक्षा सहित कई महत्वपूर्ण विभागों के लिए होगा भेल में उत्पादन-डॉ.पाण्डेय

  हरिद्वार। केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा है कि बी एच ई एल का भविष्य उज्ज्वल है। देश के नवरत्नों में सुमार भेल का निजीकरण किये जाने पर चर्चाओं पर विराम लगाते हुए उन्होंने कहा कि भेल को प्रधानमंत्री के आत्म निर्भर भारत के संकल्प के तहत रक्षा क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रोजेक्ट दिये जा रहे है। राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में भेल में आयोजित एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाने के बाद डॉ. पांडेय सोमवार को भेल के त्रिशूल गेस्ट हाउस में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल जिन्होंने देश की एकता के लिए अदभुत शौर्य का परिचय दिया। 565 रियासत को समाप्त कर देश को मजबूती प्रदान करने का काम किया। उनके इस शौर्य को वर्तमान पीढ़ी के साथ साथ भावी पीढ़ी को ज्ञात हो, ताकि भावी पीढ़ी देश की संस्कृति,सभ्यता के साथ सामरिक रुप से देश के प्रति जागरूक रहे। आज पूरी तरह से विराम लगा दिया हैं। भेल के निजीकरण की चर्चाओं को शगूफा बताते हुए उन्होंने साफ किया कि भेल का भविष्य शानदार है और इसके निजीकरण की बात सपने में भी नहीं हैं। केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ महे

शहर व्यापार मंडल की शपथ ग्रहण की योजना बनाई

 हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मण्डल की एक बैठक महानगर कार्यालय पर हुई। बैठक में शहर व्यापार मंडल की शपथ ग्रहण की योजना बनाई गई। समारोह दो नवम्बर को दोपहर बारह बजे प्रेस क्लब सभागार में होगा। प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने समारोह के लिए जिम्मेदारी बांटी, जिसमें कार्यक्रम में संचालन सुदिश श्रोत्रिय और विमल सक्सेना करेंगे। अतिथि स्वागत प्रभारी सागर कुमार, हरविंदर सिंह और मृत्युजंय अग्रवाल, व्यवस्था प्रमुख पंकज सवन्नी, मनोज वर्मा, दीप व माला प्रभारी अनिल तेश्वर, विनीत चौहान तथा विशालमूर्ति भट्ट को बनाया गया। जिलाध्यक्ष प्रदुमन अग्रवाल, युवा जिलाध्यक्ष अनुज सिंह और महानगर अध्यक्ष युवा संजय पाल, पुनीत गोयल, ओम भारद्वाज व चंद्रशेखर गोस्वामी कार्यक्रम के देखरेख प्रभारी रहेंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में शहर के राजनेता, संत समाज और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी रहेंगे। हरिद्वार व्यापार मण्डल के पहले खुले चुनाव की सफलता के बाद सभी व्यापारी प्रदेश व्यापार मण्डल से जुड़ रहे हैं अब स्वयंभु व्यापारियों का अस्तित्व समाप्त हो गया है। बैठक में प्रदेश महामंत्री सुमित अरोड़ा, शहर हरिद्वार प्रभ

एनसीसी कैडेट्स को कमांडिंग ऑफिसर ने की मेडल प्रदान

 हरिद्वार। पतंजलि योग विश्वविद्यालय में 31यूकेबीएन एनसीसी बटालियन के कैडेटों का आठ दिवसीय प्रशिक्षण का रविवार को समापन हो गया। समापन के मौके पर बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पी.एस.सिकरवार ने प्रशिक्षण के दौरान र्स्पोटस,कम्बेट प्रतियोगिता मे विजय कैडेटो को मेडल देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होने देश के सपूतों,योगदान देने वाले महान व्यक्तित्वों के बारे में केैडेटों को विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान एडम आफिसर कर्नल डी.बी.राना,सूबेदार मेजर अर्जुन सिंह थापा के अलावा जेसीओं एवं सैकड़ों कैडेट्स शामिल रहे।

चुनावों को देखते हुए राजनीतिक प्रोपेगंडा कर रही आम आदमी पार्टी-श्रीमहंत रविन्द्रपुरी

  हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने नोटों पर लक्ष्मी गणेश की फोटो लगाए जाने की आम आदमी पार्टी संयोजक अरविन्द केजरीवाल की मांग का कड़ा विरोध किया है। निरंजनी अखाड़े में आयोजित कार्तिकेय जयंती के अवसर पर पत्रकारों द्वारा नोटों पर लक्ष्मी गणेश के फोटो लगाए जाने की आप संयोजक अरविन्द केजरीवाल की मांग के संबंध में पूछे जाने पर श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि देवी देवताओं में प्रत्येक हिंदू धर्मावलंबी की आस्था है। संत समाज भी भारतीय करंसी नोटों को भगवान लक्ष्मी गणेश के प्रतीक के तौर पंूजता है। लेकिन नोटों पर हिंदू देवी देवताओं के फोटो लगाया जाना उचित नहीं है। क्योंकि नोट शराब की दुकानों व मांस की दुकानों में भी जाते हैं। भगवान लक्ष्मी गणेश की फोटो लगे नोट जब शराब व मांस की दुकानों में पहुंचेंगे तो इससे हिंदू समाज की आस्था को चोट पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि यह केवल आम आदमी पार्टी का राजनीतिक प्रोपेगंडा है। निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत दिनेश गिरी ने कहा कि नोट शुद्ध और अशुद्ध दोनों जगह जाते हैं। अरविन्द केजरीवाल चुनावों के द

धूमधाम से मनाया गया बाबा वीरभद्र सेवा आश्रम का वार्षिकोत्सव

 हरिद्वार। कांगड़ी की प्रख्यात धार्मिक संस्था बाबा वीरभद्र सेवा आश्रम का वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर आश्रम के परमाध्यक्ष महामण्डलेष्वर स्वामी गर्व गिरि फरसे वाले बाबा ने श्रद्धालु भक्तों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि सनातन धर्म के संरक्षण और संवर्धन के लिए साधु संत महात्मा प्राचीन काल से ही गौ, गंगा, गीता, गुरु, माता-पिता, देश सेवा की भावना को श्रद्धालु भक्तों व आम जन मानस में जनजागरण करने का कार्य करते चले आ रहे है और बाबा वीरभद्र सेवा आश्रम द्वारा भी समाज को धर्म के प्रति जागरूक करने का काम किया जा रहा है। आश्रम मठ मंदिर समाजसेवा में कार्य करते हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से कहा कि बाबा वीरभद्र सेवा आश्रम द्वारा निर्बल बच्चों को शिक्षा, चिकित्सा सनातन धर्म के संरक्षण व संवर्धन के लिए कार्य किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि मनुष्य को देश व समाज के प्रति आगे बढ़कर कार्य करने चाहिए हमें अपने बच्चों को सनातन धर्म के प्रति जागरूक करना चाहिए। बाबा फरसे वाले ने कहा कि युवा पीढ़ी ही आगे चलकर देश में धर्म को बचाने का काम करती है यदि हमारे बच्चे संस्कारवान होंगे तो हमारा देश, धर्म स

मांस की बिक्री पर लगे पूर्ण रूप से रोक-चरणजीत पाहवा

 हरिद्वार। ट्रक यूनियन रोड़ पर चल रही मांस की दुकानों को हटाने की मांग को लेकर भैरव सेना संगठन ने श्री राम चौक पर प्रदर्शन कर धरना दिया। इस दौरान भैरव सेना संगठन के अध्यक्ष चरणजीत पाहवा ने कहा कि वे काफी समय से खुलेआम हो रही मांस की बिक्री पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में कई बार प्रशासन को ज्ञापन भी दिए गए। लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया। चरणजीत पाहवा ने कहा कि ट्रक यूनियन पर खुलेआम मांस की दुकानें चल रही हैं और शराब परोसी जा रही है। पुलिस द्वारा कई बार कार्रवाई करते हुए चालान भी किए गए। नगर निगम बायलॉज का पालन किया जाना चाहिए। चरणजीत पाहवा ने अपील करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि इस और ध्यान दें। हिंदू समाज की भावनाओं को आहत नहीं होने दिया जाएगा। मांस की बिक्री पूर्ण रूप से बंद होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 15 दिन में कार्रवाई नहीं होने पर भैरव सेना संगठन सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होगा। चरणजीत पााहवा ने कहा कि इस संबंध में भाजपा विधायकों से भी कई बार गुहार लगायी जा चुकी है। मांस की बिक्री दुकानों पर बेरोकटोक की जा रही है। हिंदू पर्वो के दौरान भक्तों

निरंजनी अखाड़े में श्रद्धापूर्वक मनायी गयी भगवान कार्तिकेय जयंती

 हरिद्वार। तपोनिधि श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी में अखाड़े के आराध्य भगवान कार्तिकेय की जयंती श्रद्धापूर्वक मनायी गयी। कार्यक्रम के अंतर्गत अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज के सानिध्य में संतों ने भगवान कार्तिकेय की पूजा अर्चना और आरती कर विश्वकल्याण की कामना की। इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानंद गिरी महाराज की अध्यक्षता में संत सम्मेलन का आयोजन भी किया गया। संत सम्मेलन के दौरान उपस्थित श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि निरंजनी अखाड़े के आराध्य भगवान कार्तिकेय देवताओं के सेनापति हैं। भगवान शिव और माता पार्वती के पुत्र कार्तिकेय ने तारकासुर का संहार कर उसके आतंक से संसार को मुक्ति दिलायी। उन्होंने कहा कि संदैव लोकहित के लिए तत्पर रहने वाले संतों के सानिध्य में आने वाले भक्तों का कल्याण अवश्य होता है। उन्होंने सभी को छठ महापर्व की शुभकामनाएं भी दी। जयराम पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने सभी को कार्तिकेय जयंती व छठ पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा

लघु व्यापारियों ने महिला पिंक वेंडिंग जोन के शुभारंभ की मांग को दोहराया

  हरिद्वार। लघु व्यापार एसोसिएशन की जिला कार्यसमिति की पहली बैठक स्मार्ट वेंडिंग जोन के प्रांगण में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने और संचालन जिला अध्यक्ष राजेंद्र पाल ने किया। बैठक के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को पत्र भेजकर नगर निगम प्रशासन द्वारा रोड़ी बेलवाला में विकसित किए गए महिला पिंक वेंडिंग जोन के शुभारंभ की मांग को दोहराया गया। साथ ही भगत सिंह चौक से सेक्टर टू बैरियर तक प्रस्तावित वेंडिंग जोन के किए गए सर्वे के अनुसार लाभार्थी स्ट्रीट वेंडर्स की सूची के सत्यापन की प्रक्रिया किया जाने और पुल जटवाड़ा के वेंडिंग जोन मे स्थापना की प्रक्रिया को लक्ष्य निर्धारित कर पूरा किया जाना जैसे विषय को लेकर अपनी मांगों को दोहराया। संजय चोपड़ा ने कहा कि हरिद्वार नगर निगम प्रशासन द्वारा रोड़ी बेलवाला में विकसित किए गए महिला पिंक वेंडिंग जोन की सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। इसी के दृष्टिगत प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना का शीघ्र क्रियान्वयन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा भगत सिंह चौक से सेक्टर-2 बैरियर तक नगर निगम प्र

सीसीटीवी कैमरा चोरी मामले में गिरफ्तार किया

  हरिद्वार। दुकान के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरा चोरी करने के मामले में ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को चोरी किए गए कैमरे सहित गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गणेश विहार सीतापुर निवासी आकाश दीप ने उसकी दुकान के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरा चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। चोर की तलाश में जुटी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हरिलोक तिराहे के पास से शुभम निवासी जमालपुर कला थाना कनखल को गिरफ्तार कर चोरी किया गया कैमरा बरामद कर लिया। पुलिस टीम में एसआई पूजा पांडे, कांस्टेबल वीर सिंह, नितुल यादव शामिल रहे। 

शतरंज प्रतियोगिता में ललित जिंदल प्रथम, अशेष अरोड़ा द्वितीय, देवांशु को मिला तीसरा स्थान

 हरिद्वार। शतभुजा की और से रानीपुर मोड़ स्थित कप ऑफ जॉय में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में ललित जिंदल ने प्रथम,अशेष अरोड़ा ने द्वितीय और देवांशु ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के स्पांसर कप ऑफ जॉय के मैनेजिंग डायरेक्टर डा.मुकुल बेंजवाल और शतभुजा के प्रबंधक निदेशक सोमनारायण ने विजेताओं को नगद राशि और प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरूस्कृत किया। नौ दिन तक चले चेस टूर्नामेंट हरिद्वार,कनखल,बीएचईएल, शिवालिक नगर, भूपतवाला,खड़खड़ी सहित पंचपुरी के कई खिलाड़ी शामिल हुए। प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले डीपीएस के बारहवीं के छात्र अशेष अरोड़ा की सफलता पर उनके परिवारजनों, स्कूल के प्रधानाचार्य, शिक्षकों में खुशी का माहौल है। सभी ने उनके अशेष को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। देवभूमि मूक बधिर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप अरोड़ा के पुत्र अशेष अरोड़ा ने अपनी जीत का श्रेय बड़े भाई चिंतन अरोड़ा को देते हुए कहा कि बड़े भाई चिंतन अरोड़ा के साथ अभ्यास करते हुए उन्हें शतरंज की बारीकियां सीखने का मौका मिला। अशेष अरोड़ा ने बताया कि उनके पिता संदीप अरोड़ा भी वर्ष 2013 देहरादून में आयो

सांसद ने गांव को तीन योजनाओं से आच्छाति करने का दिलाया संकल्प

  हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के गांव चांदपुर को तीन योजनाओं से ऐतिहासिक बनाने का दावा पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के बाद गांव में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद और भाजपा के जिलाध्यक्ष डा.जयपाल सिंह ने भी विचार रखे। रविवार को पथरी के गांव चांदपुर में प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुनने निशंक पहुंचे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का दिन चांदपुर के लिए ऐतिहासिक है। इसको हर साल एक विशेष दिन के रूप में मनाएंगे। इसके साथ वह गांव में पर्यावरण और हरियाली के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाकर प्रधानमंत्री के सपने को साकार करेंगे। उन्होंने कहा कि आज हम चांदपुर में आए हैं तो यहां के लोग तीन योजनाओं को गांव में पूर्ण रूप से लागू करेंगे। पहली पूरे गांव में पेड़ लगाकर पर्यावरण बचाने का कार्य करेंगे। दूसरी पूरे गांव में सौर ऊर्जा का प्रयोग करेंगे। आज भारत देश सबसे अधिक सौर ऊर्जा का प्रयोग कर रहा है। इससे हमारे देश को फायदा

सील के बाद भी निर्माण करने पर प्राधिकरण सख्त,कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 हरिद्वार। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के सील करने के बाद भी अवैध कालोनियों में निर्माण कार्य कर रहे कालोनाइजरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एचआरडीए ने पिछले दिनों सिडकुल से सटे सुमननगर, रोशनाबाद, बहादराबाद, आन्नेकी में कई कालोनियां सील की थीं। लेकिन कालोनियों में सील लगी होने के बावजूद कालोनाइजरों ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया था। यही नहीं कई जगह तो प्राधिकरण की सील क्षतिग्रस्त कर दी गई। यह जानकारी जब एचआरडीए के अधिकारियों को हुई तब इस संबंध में सर्वे कराया गया। सामने आया कि आठ कालोनियों में सील तोड़कर अवैध निर्माण कराया जा रहा है। एचआरडीए ने फिर से कालोनियों को सील करते हुए इस संबंध में मुकदमे दर्ज कराए। अवर अभियंता टीएस पंवार ने कोतवाली में इरशाद,नरगिस, तीरथ गुप्ता,प्रदीप चौधरी, अतर सिंह,अफजल, शमशेर, सिडकुल में शमशाद निवासी सिद्धी विनायक कालोनी सिडकुल मार्ग और बहादराबाद थाने में दुष्यंत निवासी बहादराबाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

बिहार मैथिली परिवार ने धूमधाम से मनाया छठ पूजा पर्व

 छठ महापर्व के तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य देकर महिलाओं ने की उपासना हरिद्वार। लोक आस्था का महान पर्व चार दिवसीय छठ महापर्व के तीसरे दिन श्रद्वालुु व्रती महिलाओं ने हर की पैड़ी सहित गंगा के विभिन्न घाटों पर अस्ताचल गामी सूर्य को अर्ध्य देकर सुख समृद्वि की कामना की। इस दौरान विभिन्न घाटों पर श्रद्वालुओं की भारी भीड़ लगी रही। बिहार एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न क्षेत्रों मे मनाये जाने वाले लोकपर्व छठ महोत्सव के तहत कांचहि बांस के बहंगिया बहंगी लचकत जाए, दर्शन दीन्हीं ना अपन ये छठी मइया जैसे गीत गाकर महिलाओं ने सूर्य देव की उपासना की। छठ पर्व हरिद्वार में उत्साह पूर्वक मनाने के लिए पूर्वांचल के लोग रविवार की शाम गंगा घाटों पर एकत्रित हुए। घाटों पर व्रती महिलाओं की भारी भीड़ जमा रही। व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्यदेव को अर्घ्य देकर विधि-विधान से पूजा अर्चना की। छठ पर्व के आखिरी दिन सोमवार की सुबह उगते सूरज को अर्ध्य दिया जाएगा। रविवार को व्रती महिलाएं और परिवार के सदस्यों के दिन में जल्दी स्नान किया। प्रसाद रखने के लिए बांस की नई टोकरियां खरीदी गई। इन टोकरियों में चावल, गन्ना,ठ

केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री का सांसद डाम कोठी मे करते रहे इंतजार,मंत्री पहुचे ऋषिकेश

 हरिद्वार। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पतंजलि योगपीठ से सीधे ऋषिकेश चले जाने के कारण रविवार को डामकोठी में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की होने की वाली बैठक स्थगित हो गयी है। बताया जाता है कि केन्द्रीय मंत्री पतंजलि योगपीठ से सीधे परमार्थ निकेतन गंगा आरती में शामिल होने पहुंच गए। केंद्रीय मंत्री का हरिद्वार डामकोठी पर 15 मिनट रुकने का कार्यक्रम था। इस कारण महानिदेशक राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन अशोक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक भी स्थगित हो गई। गंगा रन कार्यक्रम और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के अंतर्गत होने वाली विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा के लिए डाम कोठी पर अधिकारियों के साथ महानिदेशक की बैठक होनी थी। रविवार को हरिद्वार के अधिकारी डामकोठी पर करीब तीन घंटों तक केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और महानिदेशक के पहुंचने की प्रतीक्षा करते रहे। दोपहर करीब एक बजे डामकोठी पहुंचे अधिकारी शाम साढ़े चार बजे तक डामकोठी पर डटे रहे। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक भी डाम कोठी पहुंच गए थे। निशंक भी करीब आधा घंटा डाम कोठी पर केंद्रीय मंत्री के आने का इंतजार करते

करोड़ों श्रद्धालुओं भक्तों की आस्था का केंद्र है मां गंगा-महंत निर्मल दास

 हरिद्वार। तारा बाबा धाम के महंत निर्मलदास महाराज ने कहा कि गंगा को प्रदूषण मुक्त रखना सभी देशवासियों का कर्तव्य है। गुजरांवाला भवन के निकट स्थित तारा बाबा धाम आश्रम में श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए महंत निर्मलदास महाराज ने कहा कि मोक्षदायिनी मां गंगा करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। वर्ष भर देश दुनिया से लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों का कर्तव्य है कि मां गंगा को प्रदूषण से बचाने में अपना सहयोग करें। किसी प्रकार का अवशिष्ट, पुराने कपड़े, पॉलीथीन आदि गंगा में ना डालें और दूसरों को भी गंगा की पवित्रता, निर्मलता, अविरलता बनाए रखने के लिए प्रेरित करें। महंत निर्मलदास महाराज ने कहा कि हरियाणा के सिद्ध महापुरूष तारा बाबा का वार्षिक उत्सव नववर्ष पर धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमें हजारो श्रद्धालु सम्मिलित होंगे। उन्होंने बताया कि श्रद्धालु भक्तों की सुविधा के लिए तारा बाबा घाट का निर्माण भी कराया जा रहा हैं जो कि जल्द पूरा हो जाएगा। इस अवसर पर स्वामी रविदेव शास्त्री, महंत सुतिक्ष्ण मुनि, स्वामी हरिहरानंद, महंत दिनेश दास,

जीएसटी काउंसिल में गुजरात के प्रतिनिधि डा.अविनाश पौद्दार ने छात्रों को दी जीएसटी प्रणाली की जानकारी

  हरिद्वार। एसएमजेएन महाविद्यालय के पूर्व छात्र सीए एवं कर अधिवक्ता तथा जीएसटी काउंसिल में गुजरात का प्रतिनिधित्व कर रहे डा.अविनाश पौद्दार ने छात्र छात्राओं को जीएसटी प्रणाली की जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने 20 से अधिक देशों की कर व्यवस्था का अध्ययन किया है। वैट के क्रियान्वयन में कुछ खामियों के चलते सरकार ने जीएसटी प्रणाली लागू की है। उन्होंने बताया कि एक ही वस्तु पर अनेक प्रकार का टैक्स, टैक्स के उपर टैक्स, विभिन्न टॉल नाकों पर अलग-अलग कर लगाए जाने जैसी अनेक  विसंगतियों के कारण से सरकार द्वारा 2017 में जीएसटी व्यवस्था को अपनाया गया। डा.पौद्दार ने बताया कि भारत की संघीय व्यवस्था में जीएसटी समवर्ती सूची का विषय है। इसके क्रियान्वयन के लिए केन्द्र के साथ-साथ राज्य सरकारों की सहमति भी आवश्यक है। भारतीय संविधान के अनेकों अनुच्छेद ऐसे हैं जोकि अन्तर्राज्यीय कर प्रणाली व अन्य कर व्यवस्थाओं से सम्बन्धित हैं। जिनका अध्ययन सामान्य नागरिकों के लिए आवश्यक है। इसके साथ-साथ उन्होंने जीएसटी काउंसिंल के बारे में भी जानकारी दी तथा छात्र छात्राओं द्वारा पूछे गए विभिन्न प्रश्नों का उत्तर देकर उनकी

लेखाकार का पद रिक्त होने के चलते परेशानी का सामना कर रहे कर्मचारी-सुरेंद्र तेश्वर

 हरिद्वार। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ने नगर निगम में लेखाकार की तैनाती करने की मांग की है। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र तेश्वर ने बताया कि नगर निगम में काफी समय से लेखाकार का पद रिक्त है। इस कारण से नगर निगम के कर्मचारियों को समय से देयों का भुगतान नहीं हो पा रहा है। कर्मचारियों को आवश्यक कार्य के लिए प्रोविडेंट फण्ड जो पहले हफ्ते दस दिन में मिल जाया करता था।  उसके लिए भी लम्बा इंतजार करना पड़ता है। यहां तक कि सेवा निवृत्ति पर फण्ड और छुट्टियों का पैसा भी कर्मचारियों को सेवा निवृत्ति के दिन नही मिल पा रहा है। लेखाकार के पद पर तैनाती नहीं होने से कर्मचारियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सुरेंद्र तेश्वर ने बताया कि लंबे समय से रिक्त चले आ रहे पद पर लेखाकार की तैनाती के लिए संगठन की और से शहरी विकास सचिव एवं निदेशक शहरी विकास विभाग को पत्र भेजा गया है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की समस्या को देखते हुए जल्द से जल्द से लेखाकार की तैनाती की जाए। जिससे समय से कर्मचारियों के देयों का भुगतान हो सके। 

पिथौरागढ़ के नारायण आश्रम पहुंची छड़ी यात्रा

 हरिद्वार। श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े की पवित्र छड़ी यात्रा कुमायूं भ्रमण के अंतिम चरण में पहुंच गई है। पवित्र छड़ी पिथौरागढ़ से नारायण आश्रम पहुंची। यहां पवित्र छड़ी ने ओम पर्वत की पूजा अर्चना की व तवाघाट स्थित वीरपाल धाम में रात्रि विश्राम किया। शुक्रवार सवेरे महामंडलेश्वर श्रीमहंत वीरेंद्रानंद गिरि ने पवित्र छड़ी की पूजा अर्चना कर पौराणिक तीर्थ घाट काली मंदिर रवाना किया। छड़ी के प्रमुख महंत व जूना अखाड़े के सभापति श्रीमहंत प्रेम गिरी महाराज,उप महंत श्रीमहंत शिवदत्त गिरी, श्रीमंहत विशम्भर भारती,थानापति महंत राज गिरी, महंत राजेंद्र गिरी,महंत आदित्य गिरी,श्रीमहंत कुशपुरी, श्रीमहंत पशुपति गिरी, महंत केशव गिरी, महंत रतन गिरी, महंत तूफान गिरी सहित नागा सन्यासियों के जत्थे के साथ पवित्र छड़ी लेकर घाट काली मंदिर पहुंचे। जहां गंगोलीहाट विधायक फकीर राम टम्टा ने बेरीनाग में पवित्र छड़ी की आगवानी व नागा सन्यासियों के जत्थे का स्वागत किया और संतों पर पुष्प वर्षा की। विधायक टम्टा ने पवित्र छड़ी का स्थानीय नागरिकों के साथ पूजा-अर्चना की और हर हर महादेव के उद्घोष के साथ छड़ी को रवाना किया। इस अवसर पर तहसीलदार,

महिला का मोबाईल छीनने के मामले में दो दबोचे

 हरिद्वार। महिला का मोबाईल छीनने के मामले में ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। खन्ना नगर निवासी महिला ने बाईक सवार दो लोगों द्वारा उनका पर्स जिसमें उनका मोबाईल फोन भी था, छीन लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने लालपुल पर चेकिंग के दौरान बाईक पर सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर महिला से छीना गया फोन बरामद कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम अनिकेत मंचल निवासी कृष्णा गली खड़खड़ी तथा विशाल निवासी इन्द्राबस्ती हरिद्वार बताए। पुलिस टीम में एसआई सुधांशु कौशिक, कांस्टेबल अमित गौड़, राजेश बिष्ट, दिनेश शामिल रहे। 

201 ग्राम स्मैक समेत तस्कर गिरफ्तार

  हरिद्वार। थाना श्यामपुर पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। चण्डीघाट पुल के नीचे से गिरफ्तार किए गए तस्कर के कब्जे से 201 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। बरामद स्मैक देहरादून में सप्लाई की जानी थी। सीसीआर टावर में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा नशा मुक्त देवभूमि अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत श्यामपुर थाना पुलिस, सीआईयू व एडीटीएफ टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किए गए आरोपी कलीम निवासी ग्राम शेखपुरा कदीम मौहल्ला पत्थरों वाला कुंआ थाना कोतवाली देहात सहारनपुर यूपी को इसके पूर्व भी स्मैक तस्करी के मामले में देहरादून में वर्ष 2021 में क्लेंमेंटाउन थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि वह बरेली से स्मैक लाकर देहरादून में बेचता है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में श्यामपुर थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल, चण्डी चौकी प्रभारी एसआई चरण सिंह चौहान, कांस्टेबल धर्मेन्द्र, श्रीकांत, मनोज व राजेंद्र तोमर, सीआईयू उपनिरीक्षक रणजीत तोमर, हेडकांस्टेबल सुं

व्यापारियों ने की घाटों को प्लास्टि मुक्त करने की मांग

 हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मण्डल की हरिद्वार महानगर कार्यालय पर आयोजित बैठक में व्यापारियों ने प्रशासन से एनजीटी के आदेशों का पालन कराते हुए घाटों को प्लास्टिक मुक्त करने की मांग की है। बैठक में अतिक्रमण व अन्य समस्याओं के लिए व्यापारियों के साथ बैठक कर समाधान करने की मांग भी की गयी। बैठक के दौरान व्यापार मण्डल के  प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने राजेंद्र चौटाला को हरिद्वार, सुमित अरोरा को कनखल व मयंकमूर्ति भट्ट को ज्वालापुर का प्रभारी नियुक्त किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि घाटों पर खुले आम प्लास्टिक बिक रही है। जिससे गंगा व पर्यावरण पर बुरा असर हो रहा है। एनजीटी के आदेशों की भी अवेहलना हो रही है। प्रशासन को तत्काल प्लास्टिक की बिक्री पर प्रतिबंध लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सीजन के दौरान अतिक्रमण को लेकर व्यापाररियों व प्रशासन में अकसर टकराव होता है। मेलों व स्नान पर्वो के दौरान व्यापारियों को जीरो जोन में माल ले जाने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। इसको लेकर व्यापारियों व पुलिस के मध्य बहस व टकराव की स्थिति बन जाती है। ज

पुलिस लाईन में किया रन फॉर यूनिटी प्रतियोगिता का आयोजन

  हरिद्वार। रोशनाबाद स्थित पुलिस लाईन में 21 से 31 अक्तूबर तक आयोजित किए जा रहे पुलिस कॉममेमोरेशन डे और पुलिस फ्लैग डे के अंतर्गत शनिवार को रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। प्रतिसार निरीक्षक जितेंद्र जोशी की मौजूदगी में आयोजित की तीन किलोमीटर की दौड़ में जनपद के विभिन्न थानों में तैनात पुलिसकर्मियों के अलावा पीएसी, आईआरबी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में हेडकांस्टेबल असवीर सिंह ने प्रथम स्थान,हेडकांस्टेबल विपिन ने द्धितीय स्थान एंव हेडकांस्टेबल प्रवीण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में थाना कनखल की आरक्षी प्रभा ने प्रथम, थाना सिडकुल की आरक्षी रीना ने द्वितीय तथा गंगनहर कोतवाली में तैनात आरक्षी विजय भारती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्थन करने वाले सभी पुलिसकर्मियों को प्रतिसार निरीक्षक जितेन्द्र जोशी पुरूस्कृत कर सम्मानित किया गया है।

शांतिकुन्ज परिवार ने क्षय रोग पीड़ितों को पोषण किट बांटी

 हरिद्वार। शांतिकुंज परिवार ने हरिद्वार चिकित्सा प्रशासन की ओर से चयनित 50 से अधिक क्षय रोग पीड़ितों को पोषण किट बांटी। देश भर में फैले पांच हजार से अधिक प्रज्ञा संस्थानों की ओर से भी क्षयरोगियों को समय-समय पर दवाइयों के साथ पोषण किट उपलब्ध कराए जाते हैं। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत अखिल विश्व गायत्री परिवार ने निक्षय मित्र की भूमिका निभाते हुए भारत को क्षयरोग मुक्त बनाने की दिशा में सार्थक पहल कर रहा है। जिला चिकित्सा प्रशासन के आह्वान पर पीड़ितों की सहायतार्थ शांतिकुंज स्थित आचार्य पं. श्रीराम शर्मा शताब्दी चिकित्सालय में क्षयरोगियों को पोषण किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डा. चिन्मय पण्ड्या एवं गायत्री विद्यापीठ की व्यवस्था मण्डल प्रमुख शैफाली पण्ड्या, शांतिकुंज व्यवस्थापक महेन्द्र शर्मा आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर डीटीओ डॉ. राहुल कुमार सिंह ने टीबी मुक्त भारत अभियान की जानकारी दी। इसके पश्चात देसंविवि के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या, व्यवस्थापक महेंद्र शर्मा, मुख्य च

आठ दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न

 हरिद्वार। पतंजलि विश्वविद्यालय में 31वीं एनसीसी उत्तराखंड बटालियन हरिद्वार का आठ दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के क्रम में पतंजलि विवि के औरंगाबाद परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से आए एनसीसी कैडेट्स शामिल हुए। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पतंजलि विवि के प्रति कुलपति प्रो. महावीर अग्रवाल ने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित किया। प्रो. महावीर ने कहा कि इस तरह के आयोजनों की व्यक्ति और विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण में बहुत बड़ी भूमिका होती है। यह बहुत ही गर्व की बात है कि इस बार का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर पतंजलि विवि के प्रांगण में संपन्न हो रहा है। यहां जो विद्यार्थी प्रशिक्षित हुए, वह आगे चलकर देश सेवा और देश निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। इस मौके पर कर्नल दीप राणा, डॉ. रामजी मिश्रा, स्वामी मित्रदेव, स्वामी जयकांत, बटालियन के सैन्य अधिकारी, विभिन्न महाविद्यालयों के प्राध्यापक एनसीसी अधिकारी और करीब 650 महिला और पुरुष कैडेट्स उपस्थित रहे।

आबकारी विभाग ने कच्ची शराब की कई भट्ठियां नष्ट की

 हरिद्वार। पथरी क्षेत्र में एक बार फिर आबकारी विभाग ने कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। जिला आबकारी अधिकारी प्रभाशंकर मिश्र के नेतृत्व में एक टीम ने सहदेवपुर में छापेमारी करते हुए कच्ची शराब बनाने की भट्ठियां नष्ट की। इस दौरान करीब चार हजार लीटर लाहन नष्ट कराया गया है। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है। पथरी क्षेत्र में पंचायत चुनाव के दौरान कच्ची शराब से ग्रामीणों की मौत के बाद आबकारी विभाग लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई कर रहा है। जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्र के नेतृत्व में विभाग की अलग-अलग टीमों ने लक्सर व पथरी क्षेत्र में छापेमारी करते हुए कच्ची शराब बनाने और बेचने वालों का गढ़ ध्वस्त किया है। पथरी क्षेत्र में एक बार फिर कच्ची शराब बनाने की शिकायतें मिल रही थी। जिसका संज्ञान लेते हुए जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्र के नेतृत्व में एक टीम ने सहदेवपुर क्षेत्र के जंगल में छापेमारी की। इस दौरान कच्ची शराब बनाने की कई अवैध भट्ठियां धधकती पाई गई। टीम ने ऽभट्ठियां ध्वस्त कराते हुए कच्ची शराब बनाने के लिए इकट्ठा किया गया लगभग चार हजार लीटर लाहन नष्ट करा दिया।

भारत सरकार की ओर से तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का पूर्व मंत्री ने किया शुभारम्भ

 हरिद्वार। फेरुपुर स्थित फेरुपुर डिग्री कॉलेज में भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस व एक भारत श्रेष्ठ भारत पर तीन दिवसीय प्रदर्शनी शुरू हो गई है। प्रदर्शन का शुभारम्भ पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने किया। शनिवार को फेरुपुर डिग्री कालेज में केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, राष्ट्रीय एकता दिवस एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत पर तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तरी एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में जिला अस्पताल द्वारा एक स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया। स्वामी यतीश्वरानंद ने सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को याद रखने का निवेदन किया गया। उन्होंने कहा कि हमें हमारे वीर स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा आजादी के समय किए गए त्याग को नहीं भूलना चाहिए। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत विभाग की सहायक निदेशक डॉ. संतोष आशीष द्वारा पौधा भेंट कर किया गया। कार्यक्रम प्रभारी द्वारा मंच संचालन के स

गुकाविवि के नये कुलपति बने प्रो0सोमदेव शास्त्री,मौके पर पुलिस बल तैनात

 हरिद्वार। गुरूकुल कॉगड़ी समविवि में कुलपति एवं कुलसचिव की नियुक्ति का मामला गंभीर होने लगा है। पिछले दिनों पर कांगड़ी विश्वविद्यालय में कुलपति प्रोफ़ेसर रूप किशोर शास्त्री द्वारा कुलसचिव सुशील कुमार को हटाकर नए कुलपति किए जाने का मामला तूल पकड़ता है ताजे मामले में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति द्वारा कुलपति प्रोफेसर किशोर शास्त्री को उनके पद से हटाकर नए कुलपति की नियुक्ति कर दी गई है जिसके बाद नए कुलपति प्रोफेसर सोमदेव शास्त्री अपने समर्थकों के साथ गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय में पदभार संभालने पहुंचे लेकिन कुलपति कार्यालय का ताला लगा होने के कारण उन्हें कुलसचिव कार्यालय में अपना पद करना पड़ा। जानकारी के अनुसार पिछले 22 अक्टूबर को कुलपति प्रोफेसर रूप किशोर शास्त्री द्वारा गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी के कुलसचिव सुशील कुमार को उनके पद से हटाकर नए कुलसचिव प्रोफ़ेसर पंकज मदान की नियुक्ति कर दी गई थी जिसको लेकर विश्वविद्यालय में काफी गहमागहमी का माहौल था जिस पर कुलपति द्वारा 2 दिन का अवकाश कर दिया गया था। मामले पर संज्ञान लेते हुए गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी के कुलाध

तीन बच्चो के साथ बांग्लादेशी महिला गिरफ्रतार

 हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने क्षेत्र में तीन छोटे बच्चों के साथ बिना पासपोर्ट व वीजा के रह रही एक बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार किया है। बांगदेशी महिला रहीमा ग्राम दादूपुर में अवैध रूप से रह रही थी। गिरफ्तार महिला रहीमा (25 वर्ष) यूपी एटीएस द्वारा हरिद्वार से गिरफ्तार किए गए बंगलादेशी अली नूर की पत्नी बताई जा रही है। हलॉकि पुलिस इस बारे में कुछ नही कह रही है और पूछताछ किये जाने की बात कह रही है। पुलिस द्वारा तीन बच्चों के साथ गिरफ्तार की गई बांग्लादेशी महिला ग्राम हिरन थाना कोटालियारा जिला गोपालगंज बांग्लादेश की रहने वाली है। रहीमा के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 522/22 अंतर्गत धारा 14 विदेशी अधिनियम 1946 व धारा 3 पासपोर्ट एंट्री इनटू इंडिया अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। इस सम्बन्ध में एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि सूचना के आधार पर जब एलआईयू और रानीपुर पुलिस ने इसको तस्दीक किया और वेरीफाई करने पर सही पाया गया तो महिला को पूछताछ के लिए बुलाया गया, पूछताछ में कंफर्म होने के बाद उसको गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया जा रहा है और उसके बाद इ

गुजरात और उड़ीसा में खनिज निष्कर्षण का लाभ उत्तराखण्ड भी ले सकता है-के.श्रीनिवासन

 हरिद्वार। उप महालेखापरीक्षक के श्रीनिवासन ने हरिद्वार पहुंचकर नदी तल खनिज निष्कर्षण को लेकर बैठक की। बैठक में उप महालेखापरीक्षक ने उड़ीसा और गुजरात राज्यों का जिक्र करते हुए कहा कि खनिज निष्कर्षण के क्षेत्र में उड़ीसा और गुजरात में काफी व्यवस्थित ढंग से कार्य किया जा रहा है। इन राज्यों के अनुभवों का लाभ उत्तराखंड में भी लिया जा सकता है। इन राज्यों के संबंधित अधिकारियों से बातचीत करने के साथ ही जीएसआई (जियोलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया) के साथ एक वर्कशॉप का आयोजन भी किया जा सकता है। शनिवार को डामकोठी में नदी तल खनिज निष्कर्षण के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई। बैठक में अधिकारियों ने उप महालेखापरीक्षक को नदी तल खनिज निष्कर्षण/उत्खनन की सारी प्रक्रियाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खनन की अनुमति देने के लिये कमेटी का गठन किया गया है। सारी औपचारिकतायें पूर्ण होने के बाद ही खनन सत्र में सम्बन्धित को खनन की अनुमति दी जाती है तभी सम्बन्धित खनन की निकासी कर सकता है, जिसकी नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाती है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि उत्तराखण्ड की नदियों में कहीं भी नदी तल से खन

गौकशी की सूचना पर पुलिस का छापा,दो मोटर साईकिल बरामद

 हरिद्वार। थाना बहादराबाद पुलिस ने सूचना पर मुस्तफाबाद गांव में खेत में की जा रही गोकाशी को लेकर छापा मारा, पुलिस को देखकर आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मौके से दो मोटरसाइकिल समेत करीब 80 किलो प्रतिबंधित मांस पकड़ा है। पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ गोकशी अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में उनके घरों में दबिश दे रही है। घटना गुरुवार देर रात की है। बहादराबाद पुलिस को सूचना मिली कि मुस्तफाबाद में गन्ने के खेत में गोकशी की जा रही है। पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताए गए गन्ने के खेत में घेराबंदी कर ली। गोकशी कर रहे लोगों को पुलिस के आने की भनक लग गई। आरोपी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर गन्ने से भाग निकले। उप निरीक्षक जगमोहन सिंह की शिकायत पर नामजद केस दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी नितेश शर्मा के अनुसार गुरुवार रात पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही इरशाद पुत्र हसरत, उस्मान पुत्र अकबर, शकील पुत्र जमील निवासी गण मुस्तफाबाद मौके से फरार हो गए हैं। सभी के खिलाफ गोकशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है

आउटसोर्स कर्मचारियों ने आंदोलन के 23वें दिन चीला रेंज में कार्य बहिष्कार किया

 हरिद्वार। राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की चार रेंजों के आउटसोर्स कर्मचारियों ने आंदोलन के 23 वें दिन चीला रेंज में कार्य बहिष्कार किया। राजाजी टाइगर पार्क के आउट सोर्स कर्मचारी ठेकेदारी प्रथा का विरोध कर रहे हैं। राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की सभी रेंज के आउटसोर्स कर्मचारियों को बीते आठ माह से वेतन नहीं मिल पाया है। इसके साथ ही ठेकेदारी प्रथा के चलते टाइगर रिजर्व पार्क के आउटसोर्स कर्मचारियों को पीएफ आदि सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं। कार्य बहिष्कार पर बैठे आउटसोर्स कर्मचारी समीर और इस्तकार अहमद ने बताया कि जब तक राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क में ठेकेदारी प्रथा को खत्म कर उपनल अथवा पीआरडी के माध्यम से उनकी नियुक्ति नहीं की जाती है तब तक उनका कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क को छोड़कर वन विभाग में अन्य स्थानों पर कर्मचारियों को उपनल अथवा पीआरडी के माध्यम से नियुक्ति दी जा रही है। वहीं राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के आउटसोर्स कर्मचारियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। इस अवसर पर राजेश, किशन कुमार, राजेंद्र,संतोष, इरफान, लोकेश कुमार, दीपक कुमार आदि सैकड़ों की संख्या में आउटसोर्स क

’विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूड़ी सहित गणमान्य लोगों ने दी छठ पर्व शुभकामनाएं

नहाय खाय के साथ हुआ, छठ पर्व का शुभारंभ  हरिद्वार। पूर्वांचल जनजागृति समिति की ओर छठ पूजा की शुरुआत करते हुए नहाय खाय पर विष्णु लोक कालोनी से लेकर हरकी पैड़ी तक निकाली गई शोभायात्रा का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष ने किया। इसमें बड़ी संख्या में पूर्वांचल की महिलाओं ने कलश के साथ भाग लिया। छठी मैया के गीतों के साथ शोभायात्रा में शामिल महिलाएं आकर्षण का केंद्र रहीं। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने कहा कि छठ पर्व बिहार से निकल कर पूरे देश मे धूमधाम से मनाया जाता है। कहा कि भारत त्योहारों का देश है। कहा कि 365 दिन देश में कहीं न कहीं कोई न कोई त्योहार मनाया जाता है। कहा कि त्योहारों से अनेकता में एकता छलकती है। कहा कि यह पर्व हमारी संस्कृति की धरोहर है। उन्होंने कहा कि इस छठ पूजा में बहूत ही कठिन व्रत रखा जाता है जो की बड़े ही नियम और कानून के तहत रह कर मनाया जाता है। इस सांस्कृतिक धरोहर को बचाए रखना हमारी जिम्मेदारी है। यह बात उन्होंने छठ पर्व के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कही। गौरतलब है कि पूर्वांचल जनजागृति समिति की ओर छठ पूजा की शुरुआत करते हुए नहाय खाय पर विष्णु लोक कालोनी से लेकर हरकी पौड़ी

चुगान शुरू होने से स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार-स्वामी यतिश्वरानंद

  हरिद्वार। लालढांग,कटेबड़,श्यामपुर आदि क्षेत्रों के निवासियों ने वन विकास निगम के चुगान शुरू करने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का आभार जताया। स्थानीय निवासियों ने कहा कि चुगान शुरू होने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। साथ ही निर्माण सामग्री भी सुलभ और सस्ती मिलेगी। उन्होंने आभार जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनहित में निरंतर नए-नए निर्णय ले रहे हैं। जिनका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है। वन विकास निगम की ओर से चुगान शुरू कर दिए जाने पर स्थानीय गांवों के निवासियों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने क्षेत्र निवासियों एवं जनहित को देखते हुए वन निगम विकास को चुगान शुरू कराने के निर्देश दिए। वन विभाग के अधिकारियों ने चुगान शुरू करा दिया है। इससे क्षेत्रवासियों को रोजगार मिलेगा। रोजगार के साथ अपने वाहनों की किस्त आदि भी जमा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों की आमदन