Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2020

वन विभाग पर लगाया जबरन ट्रैक्टर ले जाने और अवैध वसूली करने का आरोप

हरिद्वार। श्री निर्मल पंचायती अखाड़ा के कोठारी महंत जसविन्दर सिंह महाराज ने वन विभाग के कर्मचारियों पर जबरन ट्रैक्टर ले जाने और अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है। कनखल स्थित अखाड़े में पत्रकारों को जानकारी देते हुए कोठारी महंत जसविन्दर सिंह महाराज ने आरोप लगाते हुए कहा कि बृहष्पतिवार को एक्कड़ कलां स्थित अखाड़े की शाखा में सेवादार कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर अखाड़े के बाग से सूखी लकड़ियां एकत्र कर ट्रैक्टर से अखाड़े में ला रहे थे। इसी दौरान वहां पहुंचे वन विभाग के कुछ कर्मचारियों ने सेवादारों पर पेड़ काटने का आरोप लगाते हुए उन्हें डरा धमकाकर अवैध वसूली का प्रयास किया। सेवादारों ने इसका विरोध किया और उन्हें सूचित किया। उन्होंने इसकी सूचना डीएफओ व रेंजर को दी। अधिकारियों से मौका मुआयना करने का अनुरोध किया गया। लेकिन कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। केवल एक टीम भेज दी गयी। टीम में शामिल कर्मचारी जांच करने के बजाए अखाड़े के ट्रैक्टर को जबरन अपने साथ ले गए। इस दौरान कर्मचारियों ने गुण्डागर्दी दिखाते हुए अखाड़े में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। अखाड़े के सेवादारों के साथ ऐसा व्यवहार व

कांग्रेस बताये उसने 10 वर्षों में हरिद्वार के लिए क्या किया-मदन कौशिक

हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी विधानसभा हरिद्वार का वर्चुअल रक्षा सूत्र कार्यक्रम संपन्न हुआ।  शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके पश्चात एक छोटी कन्या ने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को सभी बहनों की ओर से राखी बांधकर वर्चुअल रक्षा सूत्र कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से और इस कार्यक्रम से जुड़ी उन सभी बहनों को वे अपनी ओर से व अपनी पार्टी की ओर से शुभकामनाएं और बधाई देते हैं। प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम बड़े स्थान पर हजारों की भीड़ के साथ होता था। लेकिन कोरोना महामारी के चलते वर्चुअल कार्यक्रम करना पड़ रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से जुड़ी हुई उन सभी बहनों को वह शुभकामनाएं और बधाई दे रहे हैं। जिनका आशीर्वाद सदैव भारतीय जनता पार्टी की सरकार के साथ रहा है। उन्होंने कहा आज हरिद्वार में विकास की गंगा बह रही है। लेकिन कांग्रेसी बौखलाए हुए हैं। उन्होंने प्रश्न किया कि उत्तराखंड बनने के बाद 10 वर्षों तक कांग्रेस की सरकार रही है। वह बताएं कि 10 वर्षों में उन्होंने हरिद्वार के लिए क्या किया। जबकि भारतीय जनता प

कई लोगों ने ली बहुजन समाज वादी पार्टी की सदस्यता

हरिद्वार। बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चैधरी शीशपाल सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान कांग्रेस व भाजपा छोड़कर आए सैकड़ों ने लोगों ने बसपा की सदस्यता ग्रण की। अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय सिंह पाल के निवास पर संपन्न हुई बैठक में बसपा प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम व जिला अध्यक्ष रामकुमार राणा ने पार्टी में सम्मिलित हुए पाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह पाल, महासचिव सुनील पाल, जिला अध्यक्ष सुंदर पाल, राजीव पाल, राजेंद्र पाल, विजेंद्र पाल, धर्मेन्द्र वाल्मिीकि, सुल्तान वाल्मिीकि, मोहित वाल्मिीकि, अंकित राजा, विकास, कुणाल, नितिन बेदी, सचिन वाल्मिीकि, अमित शर्मा, धीरेंद्र शर्मा, ऋषभ शर्मा, शुभम शर्मा, सोनू कोरी, राजेंद्र कोरी, बृजेंद्र कोरी आदि सहित सैकड़ों लोगों का पार्टी में शामिल होने पर फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान मोनू राणा, डा.एसपी बावरा, शुभम उनियाल, धर्म सिंह आदि सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नई शिक्षा नीति लागू होने से छात्रों को मिलेगा लाभ-मनोज गौतम

हरिद्वार। रेल मंत्रालय के सदस्य मनोज गौतम के संयोजन में प्रेमनगर गंगा घाट पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डा.रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा नई शिक्षा नीति लागू करने पर कार्यकर्ताओं ने मां गंगा का दुग्धाभिषेक कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर मनोज गौतम ने कहा कि शिक्षा ग्रहण कर छात्र छात्राओं के शिक्षा नीति में परिवर्तन से मानसिक परेशानियां दूर होंगी। मात्र भाषा को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि डा.रमेश पोखरियाल निशंक ने नई शिक्षा नीति में बदलाव कर प्रशंसनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय भाषाओं को मजबूती मिलेगी। हाईस्कूल, इंटर के छात्र छात्राएं परीक्षा परिणाम को लेकर हतोत्साहित रहते हैं। कई छात्र छात्राएं मानसिक रूप से कमजोर हो जाते हैं। कई बार छात्र छात्राओं द्वारा गलत कदम भी उठा लिए जाते हैं। नई शिक्षा नीति लागू होने से छात्र छात्राओं की मानसिक परेशानियां दूर होंगी। अध्ययनरत छात्र छात्राओं का भविष्य उज्जवल होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षाविदों, वैज्ञानिकों, साहित्यकारों से विचार विमर्श कर डा.निशंक ने शिक्षा नीति में जो बदलाव किया है। वह अवश्य ही छात्र छात्राओं के लि

कुंभ मेला के लिए पेशवाई मार्ग ठीक कराने की मांग

हरिद्वार। नगर कांग्रेस कमेटी ज्वालापुर के अध्यक्ष यशवंत सिंह सैनी ने मुख्य नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर अखाड़ों के पेशवाई मार्ग को ठीक कराने की मांग की है। ज्ञापन में यशवंत सिंह सैनी ने बताया कि प्राचीन समय से कुंभ मेले के दौरान ज्वालापुर के पाण्डेवाला स्थित गुघाल मंदिर से जूना अखाड़े के संतों की पेशवाई निकलती है। पेश्वाई गुघाल मंदिर से शुरू होकर पांवधोई, पुरानी सब्जी मण्डी, चैकबाजार, मेन मार्केट, आर्यनगर से होते हुए हरकी पहुंचती है। वर्तमान में पूरे पेशवाई मार्ग की हालात बेहद खराब है। कुंभ मेला शुरू होने में समय कम रह गया है। इसलिए संतों व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तत्काल मार्ग को दुरूस्त कराया जाना चाहिए। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि कुंभ मेले दौरान गुघाल मंदिर से निकलने वाली सबसे पहली पेशवाई में बड़ी संख्या में नागा संत व श्रद्धालु सम्मिलित होते हैं। लेकिन विकास कार्य समय पर पूरे नहीं होने की वजह से ज्वालापुर से लेकर हरकी पैड़ी तक सड़क की हालत बेहद खराब है। यदि समय रहते सुधार नहीं किया गया तो सड़क की खराब हालत की वजह से संतों व श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसल

वाहन चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तारपांच बाईक बरामद

हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से अलग अलग जगहों से चुरायी गयी पांच बाईक बरामद हुई हैं। सभी आरोपी यूपी के बिजनौर, मुजफ्फर नगर व सहारनपुर जनपद के रहने वाले हैं तथा सिडकुल क्षेत्र के रावली महदूद में किराए पर रहते हैं। पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस. ने बताया कि बाईक चोर गिरोह की तलाश में लगी पुलिस टीम ने मुखबिर से मिली सूचना पर सीता विहार कालोनी के पास से चार लोगों गौरव पुत्र शिवकुमार निवासी मु.नगर यूपी, आकाश पुत्र प्रीतम सिंह निवासी सहारनुपर यूपी, गौतम पुत्र सुभाष निवासी बिजनौर यूपी, आकाश उर्फ बल्लु पुत्र धर्मसिंह निवासी बिजनौर यूपी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने बाईक चोरी की घटनाओं में संलिप्तता कबूल करते हुए बताया कि वे काम की तलाश में सिडकुल आए थे। लेकिन काम नहीं मिलने पर अपने खर्चे व शौक पूरे करने के लिए बाईक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगे। आरोपियों ने बताया कि वाहन चुराने की घटनाओं में उनके साथ मुजफ्फर नगर निवासी विकास पुत्र विजय सिंह भी शामिल है। विकास सिंह फिलहाल

अीाविप ने किया ईश्वर भारद्वाज को सम्मानित

हरिद्वार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संस्कृत आयाम के द्वारा गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के एवं भारत के पहले योग प्रोफेसर ईश्वर भारद्वाज  को सेवानिवृत्त होने पर शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर संस्कृत आयाम के प्रांत प्रमुख राहुल शर्मा एवं कार्यकर्ताओं द्वारा ईश्वर भारद्वाज  को सम्मानित किया गया स राहुल शर्मा द्वारा कहा गया कि आज विश्व भर में योग के प्रचार प्रसार में ईश्वर भारद्वाज  का अहम योगदान रहा है गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय को योग विज्ञान को ऊंचाई पर पहुंचाने का भी श्रेय ईश्वर भारद्वाज  को ही जाता है उन्होंने अपने जीवन में पूरी निष्ठा श्रद्धा ईमानदारी के साथ अपने शिक्षण कार्य को पूरा किया है आज जब उनकी विदाई का समय आया है तो हम सभी की आंखें नम है क्योंकि आज परिवार से एक आदमी एक अहम हिस्सा अपने जीवन समर्पण कर हमसे विदा ले रहा है हम सभी को उनसे बहुत कुछ सीखना है आशा है हम सभी उनके पद चिन्हों पर चलने का प्रयास करेंगे साथ ही आशा करते हैं कि भविष्य में भी आपका मार्गदर्शन और सानिध्य मिलता रहेगा स इस अवसर पर प्रदेश सह कोषाध्यक्ष डॉक्टर नवीन पर राहुल शर्मा दीपक जोशी आदि कार्यकर्ता उ

युकां कार्यकत्र्ताओं ने कोरोना कंट्रोल में विफल रहने का आरोप लगाते हुए दिया धरना

हरिद्वार। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार पर कोरोना कंट्रोल में विफल रहने का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया। कनखल स्थित रामदेव पुलिया के समीप धरना प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष रवि बहादुर ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना महामारी को नियंत्रित करने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। सरकार की लापरवाही के चलते हरिद्वार जनपद में बड़ी संख्या में लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। टेस्टिंग के नाम पर मात्र खानापूर्ति की जा रही है। कोविड केयर सेंटर पर रोगियों को सही उपचार के साथ मूलभूत सुविधाएं भी प्रदान की जानी चाहिए। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्टिंग बढ़ेगी तो रोगियों का चिन्हीकरण हो सकेगा। शहर अध्यक्ष नितिन तेश्वर व वरूण बालियान ने कहा कि सरकार को राजनीतिक द्वेष भावना छोड़कर युद्धस्तर पर संक्रमित व्यक्तियों के उपचार में जुट जाना चाहिए। सिडकुल स्थित सभी फैक्ट्रियों में व्यापक स्तर पर जांच होनी चाहिए। सरकार जनजागरूकता का लेकर भी सचेत नहीं है। हिमांशु बहुगुणा व शाहनवाज कुरैशी ने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए औद्योगिक क्षेत्रों को कुछ समय के लिए बंद कर सभी

गैर कोविड-19 चिकित्सालयों में कोविड रोगी पाये जाने की दशा में दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश

हरिद्वार। जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निजी क्षेत्र के गैर कोविड-19 चिकित्सालयों में कोविड रोगी पाये जाने की दशा में उत्तराखण्ड शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। निजी चिकित्सालयों में गैर कोविड रोगियों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है, भर्ती किये गये रोगी की जांच में यदि रोगी कोविड-19 पाॅजीटिव पाया जाता है, ऐसी स्थिति में रोगी को  अधिकृत सरकारी चिकित्सालयों में संदर्भित करना पड़ता है, जिससे रोगियों को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि यदि निजि चिकित्सालय आईसीएमआर भारत सरकार की कुछ गाइडलाइन का पालन करते हैं तो वह चिकित्सालय कोविड रोगी के उपचार के लिए अधिकृत होंगे। गाइड लाइन अुनसार उक्त के दृष्टिगत ऐसे निजी चिकित्सालयों द्वारा को-मोर्बिड रोगी की कोविड-19 रोगी की जांच आईसीएमआर की गाइडलाइन के आधार पर की जाएगी। नैदानिक स्थापना अधिनियम-2010 के निहित प्राविधानों के अन्तर्गत पंजीकरण होना चाहिए। कोविड-19 रोगियों को रखने के लिए एक अलग वार्ड/ब्लाॅक हो जिसमें प्रवेश तथा निकासी द्वारा अलग हों। आपातकालीन सुविधाएं जिस

ठेका प्रथा लागू करने के विरोध में सफाई कर्मचारियों ने धरना दिया

हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में ठेका प्रथा लागू करने के विरोध में सफाई कर्मचारियों ने धरना दिया। कुलसचिव कार्यालय के समीप अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के बैनर तले विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया। इसके बाद सफाई कर्मचारी धरने पर बैठ गए। गढ़वाल मंडल अध्यक्ष पिं्रस लोहट ने कहा कि कुलपति और कुलसचिव से ठेका प्रथा को लेकर कई बार वार्ता की गई। लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। जिलाध्यक्ष संदीप चनालिया ने आरोप लगाया कि कुलपति की ओर से 18 वर्ष पहले का आदेश दिखाकर सफाई कर्मचारी और मालियों को गुमराह किया जा रहा है। शाखा अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी में सफाई कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए गुरुकुल को स्वच्छ रखने में अहम योगदान निभाया। पर गुरुकुल मैनेजमेंट ने सभी सफाई कर्मचारियों की सैलरी से 30 फीसदी की कटौती की। धरना देने वालों में वालों में जिला महामंत्री विपिन घावरी, शिवा, जॉनी, संदीप, सागर, बंटी, मनीष, रोहन, आकाश, हरेंद्र, सतपाल, विशाल, ललित, ऋतु, विक्की, सुशील, जाकिर, मनीषा, मानसी, रेनू सोनिया, उषा, रानी आदि शामिल रहे।

सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए भी आॅॅनलाईन शिक्षा

हरिद्वार। कोविड संक्रमण की अवधि में सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के लिए अध्ययन को सुगम बनाने तथा शिक्षण में आयी बाधाओं को दूर करने के उद्देश्य से नवीन योजना की ओर कदम बढ़ाते हुए सरकारी शिक्षण संस्थानों में आॅनलाइन पढ़ाई तथा स्थितियां सामान्य होने पर सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास के लिए साॅफ्टवेयर और एप सुविधा प्रदान कर रही कम्पनियों से बात की। उन्होंने आज इन कम्पनियों के साथ वार्ता कर सरकारी स्कूलों के संसाधनों व आवश्यकता अनुसार एप और साॅफ्टवेयर आदि की जानकारी ली। उन्होंने जिला अल्पसंख्याण कल्याण विभाग की ओर से लागू की जाने वाली इस योजना पर शीघ्र ही 144 शिक्षण संस्थानों में यह सुविधा सुचारू किये जाने की जानकारी दी। जैसे ही सरकारी शिक्षण संस्थानों की मांग के अनुरूप जो भी कम्पनी साॅफटवेयर और आॅनलाइन शिक्षण के तरीकों की शर्त  को पूर्ण करेगी उसके बाद शीघ्र ही छात्रों को इससे लाभान्वित किया जायेगा। डीएम ने ऐसी कम्पनी को ही प्रोजेक्ट दिये जाने की बात कही जिसके आॅनलाइन और आॅफलाइन स्मार्ट क्लास के छात्रों और शिक्षण की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया जा सके। 

लाॅकडाउन उल्लघंन के आरोप में आधा दर्जन के खिलाq मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन के मुकदमे दर्ज किए हैं। गुरुवार रात ज्वालापुर क्षेत्र के 3 दुकानदार अपनी दुकान खोल कर बैठे हुए थे। पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है। बतजातजे चख्नले कि रात आठ बजे के बाद धर्मनगरी में लॉकडाउन की घोषणा की गई है। रात आठ बजे से सुबह सात बजे तक दुकानों को बंद रखने के आदेश किए गए हैं। लेकिन ज्वालापुर में इन आदेशों का पालन नहीं हो रहा था। कई लोग रात दस बजे तक दुकानें खोल रहे थे। गुरुवार को सूचना मिलते ही ज्वालापुर पुलिस ने छापेमारी की तो गंगा कार सर्विस की दुकान खुली मिली। जबकि रेलवे रोड पर शैली कम्युनिकेशन और आर्य नगर में गर्ग प्रोविजन स्टोर खुला मिला। पुलिस में गंगा कार सर्विस के अंकित शर्मा, गर्ग प्रोविजन स्टोर के मोहित गर्ग पुत्र संजय गर्ग, वरुण शर्मा पुत्र संजय शर्मा और शैली कम्युनिकेशन के अजय अरोड़ा और करण अरोड़ा निवासीगण खन्ना नगर ज्वालापुर, सोनू निवासी शास्त्री नगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने इसकी पुष्टि की है।

व्यापारी को तीन भाईयों ने पीटा,तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में तीन भाइयों ने मामूली बात पर एक व्यापारी को बुरी तरह पीटा, जिससे व्यापारी लहुलुहान हो गया। सिर पर गंभीर चोट लगने पर उसे एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तीनों भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ज्वालापुर कोतवाली से सटे मोहल्ला दलालान निवासी कमल दरगन पेशे से आढ़ती हैं। कमल दरगन को कुछ दिन पहले जानकारी मिली कि एक व्यापारी ने उनके संबंध में झूठी सूचना बाजार में फैलाई हुई है कि उसने कमल से एक करोड़ रुपये की रकम लेनी है। इसके बाद आढ़ती कमल दरगन दुकानदार के पास पहुंचा और इस बारे में बातचीत की। आरोप है कि दुकानदार नीरज मंगल उर्फ डब्बू, उसके भाई राजीव मंगल और मनोज मंगल ने लाठी-डंडों से कमल पर हमला बोल दिया। खुद को बचाने के लिए जब वह अपनी दुकान की तरफ दौड़ा तो तीनों भाई उसके पीछे दौड़ पड़े और उसकी दुकान में घुसकर बुरी तरह मारपीट की। हमलावर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कमल को मारने के लिए दौड़ते भी दिख रहे हैं। हंगामे के बाद तीनों भाई फरार हो गए। पीड़ित पक्ष ने ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर देकर पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने पीड़ित व्यापारी के भाई

उपजिलाधिकारी ने यूपीसीएल के अधिकारियों संग किया भूमिगत कार्यो का निरीक्षण

हरिद्वार। डिप्टी कलेक्टर शैलेंद्र सिंह नेगी द्वारा यूपीसीएल के अधिकारियों और कार्यदायी संस्था वीटीएल कंपनी के अधिकारियों के साथ देवपुरा से ज्वालापुर, ऋषिकुल, भगतसिंह चैक, टिबड़ी रेल रेलवे क्रॉसिंग, आर्य नगर आदि क्षेत्रों में किए जा रहे गैस पाइप लाइन तथा विद्युत लाइनों के अंडर भूमिगत किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्री नेगी द्वारा पाया गया कि इन क्षेत्रों में कई स्थानों पर संबंधित कार्यदाई संस्था द्वारा कार्य प्रारंभ किया गया है लेकिन उसको बहुत लंबा समय होने के बाद भी पूर्णं नहीं किया जा रहा है। साथ ही इन स्थानों पर लेबर कार्य करती नहीं पाई गई। कार्यदाई संस्था द्वारा मात्र खोद कर सड़क को काट कर छोड़ दिया जा रहा है। मानसून के समय पर सड़कों में पानी भरने की समस्या उत्पन्न हो रही है और दुर्घटना का खतरा अधिक बढ़ गया है। जल संस्थान हरिद्वार, नेचुरल गैस जिओ, बीएसएनल आदि द्वारा भी स्थान स्थान पर सड़क को खोद कर छोड़ दिया गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह तत्काल 3 दिन के अंतर्गत अपने अपने कार्यों को पूर्णं करवा कर जिलाधिकारी को रिपोर्ट करें।

कुंभ मेला कार्यो को लेकर प्रशासन द्वारा बैरागी कैंप क्षेत्र की उपेक्षा का लगाया आरोप

हरिद्वार। अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अणी अखाड़े के राष्ट्रीय सचिव महंत रामशरण दास महाराज ने बैरागी कैंप में कुंभ मेले के कार्य प्रारम्भ नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि कुंभ मेला कार्यो को लेकर प्रशासन द्वारा बैरागी कैंप क्षेत्र की उपेक्षा की जा रही है। कुंभ मेला प्रारम्भ होने में बहुत कम समय रह गया है। मगर प्रशासन बैरागी कैंप में मेला कार्यो को लेकर कतई चिंतित नहीं है। बिजली, पानी, पथ प्रकाश जैसे कार्य भी अभी तक शुरू नहीं कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि बैरागी कैंप क्षेत्र में अस्थाई निर्माण बड़ी समस्या है। जिसे तुरंत हटाया जाना चाहिए। साथ ही मेला कार्य शीघ्र अतिशीघ्र प्रशासन को शुरू कराने चाहिए। महाकुंभ मेले में लाखों वैष्णव संप्रदाय के संत सम्मिलित होने हरिद्वार कूच करते हैं। ऐसे में समय रहते कार्य पूर्ण नहीं होने से संतों व श्रद्धालु भक्तों का कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक व मेला अधिकारी दीपक रावत से मांग की है कि शीघ्र अतिशीघ्र अतिक्रमण हटाकर कुंभ मेले के कार्य प्रारम्भ किए जाएं। बैरागी कैंप क्षेत्र संतों व श्रद्धालुओं की सुविधा के

आर्थिक कटौतियों के विरोध में भेल श्रमिक संघर्ष यूनियन ने किया प्रदर्शन

हरिद्वार। भेल श्रमिक संघर्ष यूनियन ने आर्थिक कटौतियों के विरोध में वेस्टर्न मेनगेट पर भेल कॉरपोरेट प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया व स्थानीय प्रबंधिका के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित कर समस्याओं का शीघ्र समाधान किये जाने की मांग की। यूनियन महामंत्री प्रशान्त दीप गुप्ता ने कहा कि कॉरपोरेट प्रबंधन के साथ हुई केंद्रीय नेताओं की वीडियो कॉन्फ्रेंस में श्रमिकों की किसी भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। महामंत्री प्रशान्त दीप गुप्ता ने चेतावनी दी कि यदि श्रमिकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं आंदोलन तेज किया जाएगा। केंद्रीय नेता प्रबंधन से श्रमिकों की जायज एवं ज्वलंत माँगो को पूरा करवा पाने में ये पुनः विफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि विगत वर्षों में थर्मल क्षेत्र में आर्डरों में आई भारी गिरावट के कारण कॉरपोरेट प्रबनधन से बीएचईएल, हरिद्वार को विविधीकरण का लाभ देते हुए अन्य क्षेत्र सोलर, ट्रांसपोर्टेशन, डिफेन्स, रेलवे आदि में भरपूर आर्डर देने की मांग को जोर शोर से उठाया। उन्होंने कहा कि कर्मचारी प्रत्येक उत्पादन लक्ष्य को पूरा करने के लिये प्रतिबद्ध है किंतु आर्डर लाकर देना प्रबंधन का कार्य है। यूनियन अ

बिजली पानी के बिल व स्कूल फीस माफी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

हरिद्वार। मायापुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि कश्यप के नेतृत्व में बिजली पानी के बढ़े हुए बिल व प्राइवेट स्कूलों की फीस, ऑनलाइन क्लास को लेकर ब्रह्मपुरी वार्ड नं 9 में प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री डा.संजय पालीवाल ने कहा कि  प्रदेश की जनता ने लॉकडॉन में सरकार का पूर्णरूप से साथ दिया। लेकिन सरकार जनता को राहत देने में विफल रही है। यदि प्रदेश सरकार लॉकडॉउन के दौरान बिजली पानी के बिल माफ नहीं  करती है तो जल्द ही मुख्यमंत्री एवं शहरी विकास मंत्री का घेराव किया जाएगा। डा.पालीवाल ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। ब्लॉक अध्यक्ष रवि कश्यप, उपाध्यक्ष संतोष पांडे ने संयुक्त रूप मे कहा कि उत्तराखंड ऊर्जा प्रदेश है। उत्तराखण्डवासियो को बिजली और पानी मुफ्त मिलना चाहिए। लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार बिजली विभाग का निजीकरण कर के सबसे ज्यादा दरों में बिजली बिलो की वसूली कर रही है। रवि कश्यप ने कहा कि सभी प्राइवेट स्कूलो ने प्रथम कक्षा की ऑनलाइन क्लास चलाना शुरू कर दिया है। जो कि बच्चों के भविष्य के लिए ठीक

कुम्भ मेले से पूर्व तीर्थनगरी विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस नजर आयेगा-मदन कौशिक

हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार में बहुत समय से प्रतीक्षारत चिकित्सालय के निर्माण के निःशुल्क भूमि आवंटन की मंजूरी प्रदान कराने पर पार्षद अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व में भाजपा पार्षदों ने कनखल स्थित नया अखाड़ा उदासीन की छावनी में आयोजित एक कार्यक्रम में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का अभिनन्दन करते हुए आभार प्रकट किया। इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि कुम्भ से पूर्व हरिद्वार नये रंग-रूप में विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस होकर धरातल पर नजर आयेगा तथा भाजपा सरकार सफल कुम्भ मेले के आयोजन के लिए संकल्पबद्ध है। उन्हांेने कहा कि कोरोना काल और बरसात की वजह से शहर में हो रहे निर्माण कार्यों के कारण जनता को कुछ असुविधाएं हो रही है लेकिन यह असुविधाएं कुछ दिनों बाद हरिद्वार को सुखद एहसास भी प्रदान करेगी। उन्होंने भाजपा पार्षदों से आवाह्न करते हुए कहा कि वे जन समस्याओं के प्रति गंभीरता दिखाते हुए उनके शीघ्र निदान के लिए तत्पर रहे। मदन कौशिक ने कहा कि 60 वर्ष शासन करने के बावजूद कांग्रेस ने हरिद्वार के विकास में कोई बड़ी उपलब्धि नहीं प्रदान की। वहीं केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने भूमिगत विद्यु

बसपा की रीति नीतियों को प्रचारित प्रसारित करने पर बल

हरिद्वार। बहुजन समाज पार्टी की बैठक शिवालिक नगर स्थित बसपा कार्यालय पर आयोजित की गयी। बैठक में विधानसभा अध्यक्षों, बूथ स्तर को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में मुख्य रूप से बसपा की रीति नीतियों को प्रचारित प्रसारित करने पर बल दिया गया। प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम ने कहा कि लाॅकडाउन के कारण बैठक नियमो का पालन करते हुए सूक्ष्म रूप से आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की जनता के हितों की लड़ाई को लड़ सकती है। सर्व समाज के हितों को लेकर एकजुटता से काम करना होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि भाजपा कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों का खुलकर विरोध करेंगे। पेट्रोल डीजल व खाद्य पदार्थो में बेहताशा आम जनमानस हताशा निराशा का जीवन जी रहा है। प्रदेश अध्यक्ष शीशपाल ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष अपने अपने क्षेत्रों में जनसमस्याओं के निराकरण में सहयोग प्रदान करें। बहुजन समाज पार्टी की विचारधाराओं को जन जन तक पहुंचाए। बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को मजबूती से पार्टी का प्रचार प्रसार करना है। जिला अध्यक्ष रामकुमार राणा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती देश भर में

वैश्य समाज ने दीपक मित्तल के राष्ट्रीय महामंत्री बनने पर जताया हर्ष

हरिद्वार। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के पदाधिकारियों ने दीपक मित्तल को अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन का राष्ट्रीय महामंत्री बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि दीपक मित्तल के अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन का महामंत्री बनने से वैश्य समाज की समस्याओं को बड़े मंचों पर उठाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज के लोग सर्वोच्च पदों पर रहकर अपनी बेहतर सेवाएं दे रहे हैं। देश की उन्नति में वैश्य समाज की निर्णायक भूमिका है। दीपक मित्तल भी वैश्य समाज को एकजुट कर पहचान दिलाने में निर्णायक भूमिका निभाएंगे। उन्होंने विश्व में रूड़की का नाम भी रोशन किया है। धर्मनगरी के वैश्य समाज में भी हर्ष का माहौल बना हुआ है। अशोक अग्रवाल ने कहा कि समाज लगातार जनसरोकारों के मुद्दों को उठाता चला आ रहा है। दीपक मित्तल भी अपने स्तर से समाज की समस्याओं को हल करने में योगदान करेंगे। संरक्षक अरविन्द अग्रवाल ने कहा कि देश को आर्थिक प्रगति पर आगे बढ़ाने में योगदान करने के साथ समाज के गरीब, असहाय वर्गो की मदद करने में भी वैश्य समाज सदैव अग्रणी

सुधान्शु जोशी बने महानगर कांग्रेस सचिव

हरिद्वार। महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कांग्रेस सुधान्शु जोशी को महानगर सचिव मनोनीत किया है। सुधान्शु जोशी के अलावा नवीन कुमार को संगठन में जिला सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। सचिव मनोनीत होने पर सुधान्शु जोशी का स्वागत करते संजय अग्रवाल ने कहा कि सुधान्शु जोशी के सचिव पद की जिम्मेदारी संभालने संगठन को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की रीति नीति व विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने के साथ जनसमस्याओं के निराकरण के लिए संघर्ष करें तथा पार्टी को मजबूत बनाएं। राहुल गांधी एक्शन फोर्स के अध्यक्ष विशाल राठौर ने कहा कि सुधान्शु जोशी सक्रिय कार्यकर्ता को संगठन में सचिव पद की जिम्मेदारी मिलने से कार्यकर्ताओं का उत्साह बढे़गा तथा पार्टी संगठन और मजबूत होगा। सचिव मनोनीत किए गए सुधान्शु जोशी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गयी है। उसका पूरी निष्ठा से निर्वहन करते हुए पार्टी को मजबूत बनाएंगे। कार्यकर्ताओं के सहयोग से जनसमस्याओं के निराकरण के लिए प्रयास किए जाएंगे। 

पंतजलि योगपीठ की ओर से बांटे जायेंगे एक लाख के गिलोय के पौधे

हरिद्वार। जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाए जाने वाल पंतजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण के जन्म दिवस पर देश भर में गिलोए के एक लाख पौधे रोपे जाएंगे। पौधा रोपण अभियान को सफल बनाने के लिए पतंजलि योग समिति के मुख्य केन्द्रीय प्रभारी राकेश ने प्रदेश के चार जिलों हरिद्वार, रुड़की, ऋषिकेश, देहरादून इकाइयों की आॅनलाईन बैठक कर समस्त कार्यकर्ताओं को दिशानिर्देश दिए। बैठक में राज्य प्रभारी भास्कर औली, सीमा, प्रवीण आर्य, सुरेश, प्रभात आर्य, देशबन्धु आदि ने अपने-अपने सुझाव रखे। चारों जिला इकाइयों के लगभग 1,000 कार्यकर्ता गाँव-गाँव, गली-गली जाकर गिलोय के औषधीय गुणों के विषय में लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ निःशुल्क गिलोय के पौधे वितरित कर रहे हैं। पतंजलि योग समिति की मुख्य महिला केन्द्रीय प्रभारी साध्वी आचार्या देवप्रिया, मुख्य केन्द्रीय प्रभारी डा.जयदीप आर्य, राकेश, राहुल, प्रवीण आदि ने प्रेमनगर आश्रम चैक से सिंहद्वार तक सैकड़ों व्यक्तियों को गिलोय वितरित की। गिलोय प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत कर रोगों से लड़ने की शक्ति प्रदान करती है। गिलाए में मौजूद एंटीआक्सीडेंट्स शरीर में से विषैले पदार्थों क

गाड़ी चालक ने फाॅसी के फंदे से लटकर कर की आत्महत्या

हरिद्वार। थाना श्यामपुर क्षेत्र लालढांग के चमरिया गांव निवासी कुंवर सिंह रावत (40) पुत्र वीर सिह रावत ने बुधवार देर रात कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। कुंवर सिंह की पत्नी और बच्चे पास के ही दूसरे कमरे में सो रहे थे। परिजनों को गुरुवार सुबह कुंवर सिंह कमरे में फंदे से लटका मिला। परिजनों की सूचना पर लालढांग चैकी इंचार्ज लक्ष्मण दत्त जोशी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। कुंवर सिंह पेशे से चालक था और उसके दो बच्चे हैं। थानाध्यक्ष श्यामपुर दीपक कठैत ने बताया कि कुंवर सिंह शराब पीने का भी आदि था। प्रथम दृष्टया मामला परिवारिक कलह का लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। शिकायत दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी।

भाई की कहासुनी से नाराज युवती ने फाॅसी लगाकर कर ली आत्महत्या

हरिद्वार। थाना बहादराबाद क्षेत्र में भाई की कहासुनी से नाराज युवती ने फाॅसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे मंे लेकर पोस्टमार्तम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार बहादराबाद कस्बा के गली नंबर दो में एक बीए प्रथम वर्ष की छात्रा ने भाई की कहासुनी के बाद गुरुवार सुबह छत के पंखे में चुन्नी डालकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब छात्रा का भाई घर पहुंचा तो दरवाजा बाहर से बंद था। लगभग एक घंटे तक दरवाजा नहीं खुला तो वह छत के रास्ते से घर में दाखिल हुआ। अंदर का नजारा देख उसके होश फाख्ता हो गए। उसकी बहन पंखें से लटकी हुई थी। आनन-फानन में अपनी बहन को फंदे से उतारकर आसपास के लोगों की सहायता से नजदीकी डॉक्टर के यहां लेकर गया। जहां डॉक्टर ने युवती को मृत घोषित कर दिया। छात्रा अपनी मां और दो भाई से साथ रहती थी। मां और भाई सिडकुल की विभिन्न कंपनियों में काम पर चले गए। इस बीच छात्रा रीता (18) पुत्री रामचंद्र ने पंखे में चुन्नी डाल कर आत्महत्या कर ली। घटना का पता जब चला जब छात्रा के भाई को कंपनी में ड्यूटी पर नहीं रखा और वह घर वापस आ गया। सीओ सदर वीरेंद्र दत्त डोभाल ने बताया कि मृतक छात

5 किलों गांजे के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

हरिद्वार। नगर कोतवाली की रोड़ी बेलवाला पुलिस ने 5 किलो गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि तस्कर क्षेत्र में सप्लाई गांजा लेकर आ रहा था। गांजे की कीमत चार लाख बताई जा रही है। बीते बुधवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक क्षेत्र में गांजा लेकर आ रहा है। रोड़ी बेलवाला चैकी प्रभारी पवन डिमरी अपनी टीम के साथ आरोपी को पकड़ने निकल पड़े। चंडी चैक के पास पुलिस ने एक युवक विकास तिवारी पुत्र विजय तिवारी निवासी हरदोई उत्तर प्रदेश को हिरासत में लिया। चेकिंग करने पर युवक के पास से 5 किलो गांजा बरामद हुआ। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।

जनपद में गुरूवार को 99संक्रमित मरीजों की पहचान,1883सैम्पल की जांच रिर्पोट का इंतजार

हरिद्वार। जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा जारी है। गुरूवार को जनपद में 99 पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई,जबकि कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़कर 299 हो गई। गुरूवार को 75व्यक्तियों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। खास बात यह है कि अभी जनपद एवं राज्य मुख्यालय से जारी आॅकड़ों में अन्तर बरकरार है। इसके साथ ही जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या 1443 हो गयी। इनमें से एक्टिव मरीजों की संख्या 8सौ से ज्यादा है। गुरूवार को जनपद से कुल 1164 लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गये। प्रदेश के साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ता जा रहा है। जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार गुरूवार को जनपद में 99 संक्रमित की पहचान की गयी। इसके साथ ही जनपद में संक्रमितों की संख्या 1443 हो गयी। इनमें से हलांकि 514 स्वस्थ होकर घर लौट चुके है। जबकि अन्य का उपचार जारी है। जनपद से अब तक कुल 26298 व्यक्तियों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गये,जिनमेे से 24084 सैम्पल की जांच रिर्पोट आयी है,इनमें से 22761 निगेटिव तथा 1443 रिपोट पाॅजिटिव पाया गया है। अभी भी

गु.काविवि के योग विभागाध्याच्क्ष को किया सम्मानित

हरिद्वार।  उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय योग विज्ञान विभाग द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के योग विज्ञान विभाग के  विभागाध्यक्ष प्रो. ईश्वर भारद्वाज को योग शिक्षा एवं प्रसार में किए गए विशेष योगदान के लिए स.वि .वि. के कुलपति प्रो.देवी प्रसाद त्रिपाठी और योग विज्ञान विभाग ने सम्मानित किया। सम्मान पत्र भेंट करते हुए कुलपति देवी प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षण में सिद्धांत की भूमिका महत्वपूर्ण होती है और प्रो. ईश्वर भारद्वाज का योगदान योग के सिद्धांत क्षेत्र में काफी रहा है। योग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.कामाख्या कुमार ने कहा कि संस्कृत विश्वविद्यालय के योग विज्ञान विभाग के स्थापना में प्रो.भारद्वाज का महति योगदान रहा है और अभी तक भी उनका योगदान मिलता रहा है। भविष्य में भी विश्वविद्यालय और छात्र छात्राओं को उनके प्रतिभा का लाभ मिलता रहे। डॉ लक्ष्मी नारायण जोशी ने कहा कि प्रो.भारद्वाज योग क्षेत्र के दादा गुरु कहे जाते हैं जिनका देश और प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में योग शिक्षा को स्थापित करने में महती योगदान रहा है। विश्वविद्यालय के क

सूक्ष्म आराधना से ही प्रसन्न हो जाते हैं भगवान शिव-स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी

हरिद्वार। श्री दक्षिण काली पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि देवों के देव महादेव को अति प्रिय श्रावण माह का शुभारम्भ सोमवार से हुआ है और समापन भी सोमवार को ही होगा। ऐसे में यह श्रावण विशेष फलदायी हो गया है। प्रत्येक भक्त को इस विशेष आध्यात्मिक अवसर का लाभ अवश्य उठाना चाहिए। स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने उक्त उद्गार पूरे श्रावण मास मंदिर प्रांगण में चलने वाले भगवान शिव को समर्पित विशेष अनुष्ठान के दौरान व्यक्त किए। स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि श्रावण मास में भगवान शिव देवी पार्वती के साथ भू-लोक में निवास करते हैं। इसलिए भगवान शिव के साथ मां भगवती की भी पूजा करनी चाहिए। श्रावण मास में भगवान शिव का जलाभिषेक करने से वे बेहद प्रसन्न होते हैं। उन्होंने कहा कि समुद्र मंथन सावन मास में ही हुआ था। जब मंथन से विष निकला तो पूरे संसार की रक्षा करने के लिए भगवान शिव ने उसे अपने कंठ में धारण कर लिया। विष से उनका कंठ नीला पड़ गया। जिससे वे नीलकंठ कहलाए। स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि अपने कंठ में विष धारण कर संसार की रक्षा करने

अमृत योजना के तहत स्वीकृत पाईप, लाईन बिछाने की मांग

हरिद्वार। पार्षद कैलाशचंद भट्ट के नेतृत्व में भीमगोड़ा पर स्थानीय निवासियों के साथ अमृत योजना के अंतर्गत स्वीकृत पाईप लाईन छह इंची की गली में बिछाए जाने की मांग की। गली में विभागीय लापरवाही के कारण बड़े बड़े गड्ढे खोद दिए गए हैं। जिससे क्षेत्रवासियों के लिए बड़ा उत्पन्न हो गया है। घरों की दीवारें गिरने का खतरा भी बना हुआ है। विरोेध प्रदर्शन कर रहे क्षेत्र निवासियों की नाराजगी का सामना अमृत योजना के अवर अभियंता को भी झेलना पड़ा। पार्षद कैलाशचंद भट्ट ने कहा कि धीमी गति से पाईप लाईन बिछाने का काम किया जा रहा है। सड़क पर चलना भी क्षेत्र निवासियों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। सड़क के गड्ढे आए दिन लोगों को चोटिल कर रहे हैं। विभागीय अधिकारी समस्याओं का निदान नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अमृत योजना के अधिकारी दबाव में काम कर रहे हैं। खोदी गयी सड़क के गड्ढों में पानी भर रहा है। आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गयी है। गोसांई गली के निवासियों का घरों से बाहर निकलना भी दुभर हो गया है। उन्होंने मौके पर पहुंचे अवर अभियंता को चेतावनी देते हुए कहा कि दस दिन के अंदर पाईप लाईन नहीं बिछायी गयी तो

मुख्य विकास अधिकारी ने महामारी से निपटने के लिए सभी से मांगा सहयोग

हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय में होटल एसोसिएशन, नगर के होटल व्यवसायियों के साथ जनपद में कोविड केयर सेंटर बनाये जाने के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिसके दृष्टिगत कोविड केयर सेंटर बनाये जाने हैं। इसके लिए उन्होंने होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों/प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि जो भी स्वेच्छा से अपने संस्थान को कोविड केयर सेंटर के रूप में देना चाहते हैं। उसके प्रतिदिन के खाने, ठहरने आदि की दरें, जिला पर्यटन अधिकारी हरिद्वार को शीघ्र ही उपलब्ध करा दें। इन कोविड केयर सेंटर (जोकि पेड कोविड केयर सेंटर होंगे) में रखे जाने वाले कोरोना संक्रमितों से संबंधित भुगतान संबंधित मरीज/परिजन/संस्था द्वारा किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि वर्तमान समय एक दूसरे को सहयोग करने का समय है। डरने की आवश्यकता नहीं है। सभी जिला प्रशासन का सहयोग करें ताकि इस महामारी से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके। बैठक में होटल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों द्वारा

जिला प्रशासन को सौंपे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली औषधि के पैकेट

हरिद्वार। भारतीय चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष डा.दर्शन कुमार शर्मा ने जिलाधिकारी सी.रविशंकर से मुलाकात कर राज्य के समस्त जनपदों में स्थापित समस्त कोविड केयर सेंटर्स एवं चिकित्सालयों में कोविड-19 संक्रमण से प्रभावित भर्ती हुए प्रत्येक व्यक्ति को आयुर्वेदिक औषधि आयुषक्वाथ तथा गिलाय धनवटी के एक हतजार प,ैकेट भेंट किए ं। भारतीय चिकित्सा परिषद, उत्तराखण्ड देहरादून के माध्यम से आवंटित किये जाने हेतु अभियान चलाया गया है। इस औषधि का सेवन करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है जो कोरोना संक्रमण से बचाव में सहायता करती है। परिषद के माध्यम से उक्त औषधि के लगभग 1000 पैकेट कोविड केयर सेंटर/चिकित्सालयों में कोविड-19 संक्रमण से प्रभावित व्यक्तियों को आवंटित किये जाने हेतु जिलाधिकारी को उपलब्ध कराये गये हैं। सके।

दिव्यांगजनों के लिए लागू योजनाओं पर निगरानी के लिए दिव्यांगता समिति का गठन

हरिद्वार। उत्तराखण्ड शासन के निर्देशानुसार जनपद में जिला स्तरीय दिव्यांगता समिति का गठन किया गया है। समिति के माध्यम से जनपद मे दिव्यंाग जनों की समस्याओं और शासन- प्रशासन से दी जाने वाली योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की निगरानी की जायेगी। समिति की बैठक प्रत्येक माह जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित की जायेगी। समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी होंगे योजनओं से सम्बंधित विभागों के अधिकारियों सहित, विभिन्न प्रकार की दिव्यांगताओं से ग्रसित व्यक्तियों के प्रतिनिधि के रूप में दिव्यांग संगठनों के पदाधिकारी समिति के सदस्य हांेगे। समिति दिव्यांग व्यक्तियों के पुनर्वास और सशक्तिकरण से सम्बन्धित मामलों पर जिला प्रशासन को सलाह देगी। अधिनियम के नियमों और उपनियमों के कार्यान्वयन की निगरानी करेगी। किसी प्राधिकारी द्वारा अधिनियम के प्राविधानों के क्रियान्वयन न किये जाने से सम्बन्धित शिकायतों पर विचार, शिकायतों के निवारण हेतु उचित उपाय सुझाना एवं राज्य सरकार द्वारा सौंपे गये अन्य कार्य करेगी। जिलाधिकारी ने बैठक में चिकित्सा, शिक्षा, समाज कल्याण तीनों विभागों से जनपद में दिव्यांगता सर्टीफिकेट प्राप्त दिव

भाजपा कार्यकर्ताओं ने सफाई व्यवस्था को लेकर किया मेयर के खिलाफ प्रदर्शन

हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने सफाई व्यवस्था ध्वस्त होने का आरोप लगाते हुए ब्रह्मपुरी कालानी में प्रदर्शन किया। जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि जब से हरिद्वार नगर निगम में कांग्रेस की महापौर बनी हैं। तब से पूरे शहर में कूड़े का अंबार लगा हुआ है। शहर के अधिकांश नाले बंद पड़े हुए हैं। नालियों की सफाई नहीं हो रही है। स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हैं। उन्होंने कहा कि इन सब कार्यों के लिए राज्य सरकार हरिद्वार नगर निगम को प्रतिवर्ष पचास से साठ करोड़ रुपये उपलब्ध कराती है। जबकि हरिद्वार नगर निगम द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन ना कर इस पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है। कांग्रेस के नेता इन समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है। विकास कार्यों में रोड़ा अटकाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर निगम में जुड़े नए सभी वार्ड अपने बदहाली की कहानी बयां कर रहे हैं। नए वार्डों में अब तक न स्ट्रीट लाइटें लगी हैं ना नालियां बनी है। समस्याओं का समाधान करने के बजाए मेयर पति राजनीति करने में लगे हुए हैं। मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि ब्रह्मपुरी कि सभी गलियां कूड़े और

सर्व समाज के हित में पंजाबियों को एकजुट कर एक बड़ा संगठन होगा तैयार-सेठी

हरिद्वार। पंजाबी समाज से ताल्लुक रखने वाले सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने बुधवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि पिछले कई वर्षों से हरिद्वार में हजारों पंजाबियों के नाम पर मुट्ठी भर लोगो द्वारा की जा रही राजनीति को दुःखद बताते हुए कहा कि अब बहुत हो गया। चंद लोग शहर के हजारों पंजाबियों का भविष्य तय नही करेंगे। सिर्फ राजनीति करने के लिए बनाये गए संगठन चुनावांे के लिये पंजाबी वोट बैंक का इस्तेमाल करते हैं। जबकि एक आम पंजाबी के सुख दुख उंसके अधिकारों से बड़े बड़े होटलों में बैठक करने वाले पंजाबी संगठनो को कोई मतलब नहीं होता। उन्होंने कहा कि अब ऐसा नही चलेगा। पंजाबियों को एकजुट कर एक बड़ा संगठन तैयार किया जाएगा जो सर्व समाज के हित के लिए कार्य करेगा। प्रदीप सडाना ने कहा कि हरिद्वार का एक आम पंजाबी क्या चाहता है। उससे किसी को कोई मतलब नही। पंजाबी समाज की समस्याओं को दमदार तरीके से उठाने के लिए शहर के पंजाबियों की आवाज पर सभी को एकजुट कर समाज का एक नई दिशा देने का कार्य किया जाएगा। नया संगठन प्रत्येक उस व्यक्ति से जुड़ेगा जिसे बड़ी बड़ी बैठकों से अलग रखकर सिर्फ राजनीति की जाती है। कोरोना क

बस की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

हरिद्वार। जौलीग्रांट अस्पताल से अपने घर लक्सर लौट रहे युवक की मिस्सरपुर के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। सामने से आ रही बस की बाइक सवार से टक्कर हुई थी। पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक सोसायटी रोड लक्सर निवासी आदित्य कुमार 30 पुत्र साहब सिंह बीते मंगलवार को अपने एक रिश्तेदार के साथ बाइक से देहरादून स्थित जौलीग्रांट अस्पताल गए थे। देर शाम को वहां से वापस आते समय मिस्सरपुर के पास सामने से आ रही बस से उनकी भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में आदित्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस घायल को पास के ही एक निजी अस्पताल में ले गई। जहां देर रात को उपचार के दौरान खरीदते की मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है। जगजीतपुर चैकी प्रभारी राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि आदित्य पैसे से सीसीटीवी लगाने का काम करते थे। बताया जा रहा है कि गड्ढे से बचने की कोशिश की तो आदित्य सामने से आ रही बस की चपेट में आ गए।

भाई से झगड़ होने के बादयुवक ने लगा दी गंगनहर में छलांग,तलाश जारी

हरिद्वार। भाई से झगड़ा होने के बाद एक कर्मचारी ने प्रेम नगर पुल से गंगनहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने जल पुलिस की मदद से बुधवार को कर्मचारी की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया। शाम तक कर्मचारी का कुछ पता नहीं चल सका है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी के मुताबिक शिवालिक नगर रानीपुर निवासी विशाल दिक्षित 23 पुत्र सतीश चंद्र पेशे से सिडकुल की कंपनी में काम करते थे। बीते मंगलवार की रात मामूली बात को लेकर कर्मचारी विशाल का बड़े भाई अभिषेक से झगड़ा हो गया। इससे नाराज होकर विशाल अपने दोस्त के साथ घर से चला गया और मंगलवार की रात को अपने दोस्त के सामने ही प्रेम नगर पुल से विशाल में गंगनहर में छलांग लगा दी। सूचना मिलते ही ज्वालापुर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन रात होने के कारण पुलिस ने अभियान नहीं चलाया। बुधवार को जल पुलिस की मदद से तलाश अभियान चलाया गया हैं। कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि बताया कि कर्मचारी मूल रूप से प्रतापपुर काशीपुर का रहने वाला हैं। लापता कर्मचारी की तलाश की जा रही हैं।

15 लाख की धोखाधड़ी के मामले में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। एक कम्पनी के संपदा अधिकारी के साथ धोखाधड़ी कर दो युवकों ने नो क्रेडिट कार्ड से 15 लाख रुपए उड़ा दिए। इस संबंध में नगर कोतवाली में दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली पुलिस के मुताबिक पंकज सोम पुत्र योगेन्द्र सिंह निवासी मोहल्ला लक्ष्मी नगर सूरज कुण्ड रोड मेरठ हाल कैला गली भूपतवाला हरिद्वार ने शिकायत देकर बताया कि अमित शर्मा पुत्र इलम चंद निवासी रामपुरी कोतवाली मुजफ्फरनगर यूपी उसकी बहन-बहनोई के परिचित हैं। अमित ने दिसंबर 2018 को चार दिनों के लिए उधर 2.75 लाख मांगे थे। जिसके विश्वास पर पकंज सोम ने 1.75 लाख अमित शर्मा के खाते में डाले गये और 1 लाख नगद दिया गया। अप्रैल 2019 को उसके पास आकर दो दिनों के लिए 14 लाख 50 हजार मांगे गये। जिसपर उन्होंने खाते में पैसे न होने की बात कहते हुए पैसे देने से इंकार कर दिया। लेकिन क्रेडिट कार्ड होने की बात कहते हुए उसमें अच्छी खासी लिमिट होने की जानकारी दी। जिसपर विश्वास करते हुए पंकज ने विभिन्न बैंकों के 9 क्रेडिट कार्ड उसके हवाले कर दिया। अमित शर्मा ने उन क्रेडिट कार्ड से मु

जिला पंचायत अध्यक्ष ने बजट की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

हरिद्वार। जिला पंचायत अध्यक्ष ने बजट को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। जिला पंचायत सदस्यों ने सप्ताह भर के अंदर बजट आवंटित न होने की दशा में 10 अगस्त को जिला योजना समिति (डीपीसी) की बैठक के बहिष्कार की बात कही है। मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला योजना समिति की रिहर्सल बैठक में जिला योजना सदस्यों ने नई कार्य योजनाओं को शामिल न किए जाने को लेकर जमकर हंगामा किया। जिला पंचायत सदस्यों का कहना है कि कोविड-19 अवधि के दौरान जिला योजना वित्त में विकास कार्यों के लिए एक रुपये का भी बजट नहीं आया है। जिससे सड़क, नालियां, हैंडपम्प आदि कोई विकास कार्य नहीं किया गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। एक सप्ताह के भीतर बजट जारी न होने पर आगामी 10 अगस्त को होने वाली डीपीसी की बैठक का बहिष्कार की बात कही गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष-सुभाष वर्मा ने कहा है कि जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर दबाव बना रहे हैं। जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर बजट की मांग की गई है। बजट एक सप्ताह में नहीं आता है तो आगामी 10 अगस्त को सीसीआर में होने वाली डीपीसी बैठक

नौ पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार

हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र के गांव अम्बुवाला स्थित चैराहे से पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से नौ पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो लोगों को पकड़ा है। शराब शाहपुर से हरिद्वार बिक्री के लिये ले जाई जा रही थी। पकड़े गाड़ी को सीज कर दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार मुखबिर ने बताया कि शाहपुर स्थित एक शराब की दुकान से कुछ लोग कार में शराब लेकर हरिद्वार की ओर निकले है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने फेरुपुर पुलिस चैकी व अम्बुवाला स्थित तिराहे पर वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। कुछ देर बाद एक सफेद रंग की कार स्कोडा शाहपुर की ओर से आती नजर आई। पुलिस ने बेरिकेट की मदद से कार को रोक लिया। कार की तलासी लेने पर उसके अंदर से नौ पेटी इंग्लिश शराब बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में कार में सवार दो व्यक्तियों ने अपना नाम प्रदीप निवासी गजा चंबा टिहरी गढ़वाल और शिव बहादुर ग्राम जगतपुर जनपद बरेली बताया। पुलिस ने कार को सीज कर दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसओ पथरी सुखपाल सिंह मान ने बताया अंग्रेजी शराब ले जाते दो व्यक्तिय

हत्या के मामले में फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस ने दी दबिश

हरिद्वार। ज्वालापुर में तीन दिन पहले खूनी संघर्ष के दौरान हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपितों की तलाश में पुलिस ने मंगलौर जाकर उनकी रिश्तेदारी में दबिश दी, लेकिन आरोपित हाथ नहीं आ सके। पुलिस ने रिश्तेदारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है।बीते शनिवार को ज्वालापुर के मोहल्ला पांवधोई में दीवार में रोशनदान लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। झगड़े के दौरान इरफान अंसारी की मौत हो गई थी। पुलिस ने नईम व नसीम, नसीम के बेटे नावेज, फईम, खुशनवाज, वसीम उर्फ सोनू, अलीम और भतीजे शाहिद के खिलाफ हत्या, जानलेवा हमला, बलवा आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। सोमवार को पुलिस ने वसीम और फईम को गिरफ्तार कर लिया। बाकी फरार आरोपितों का कुछ पता नहीं चल पाया है। मंगलवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित मंगलौर में अपनी रिश्तेदारी में छिपे हैं। इस पर एक पुलिस टीम ने मंगलौर जाकर छापा मारा, लेकिन आरोपित हाथ नहीं आ सके। पुलिस मंगलौर से कुछ रिश्तेदारों को उठाकर पूछताछ के लिए ज्वालापुर ले आई। ज्वालापुर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि फरार आरोपितों की तलाश जारी है। उनके परिचितों व रिश्तेदारों से प

स्वामी परमानन्द गिरी महाराज से भेंटवार्ता कर लिया आशीर्वाद

हरिद्वार। आनन्द पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी बालकानन्द गिरी महाराज ने भूपतवाला स्थित अखण्ड परमधाम पहुंचकर युग पुरूष स्वामी परमानन्द गिरी महाराज से भेंटवार्ता कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने पांच अगस्त को होने राम मन्दिर पूजन के विषय पर चर्चा की। स्वामी बालकानन्द गिरी महाराज ने कहा कि पूज्य गुरूदेव युग पुरूष स्वामी परमानन्द महाराज ने श्रीराम मन्दिर के लिए एक लंबी लड़ाई लड़ी। संतों के आशीर्वाद व मां गंगा की कृपा से आज वह सुनहरा अवसर आया है कि अयोध्या में भव्य श्रीराम का मंदिर जल्द स्थापित होगा। उन्होंने कहा कि पांच अगस्त को अयोध्या में होने वाले श्रीराम जन्म भूमि पूजन में पूज्य गुरूदेव युग पुरूष स्वामी परमानन्द गिरी सम्मिलित होंगे। देश के समस्त संत समाज का स्नेह व करोड़ों हिन्दुओं की आस्था व भावना पूज्य गुरूदेव के साथ जुड़ी है। प्रभु श्रीराम करोड़ों हिन्दुओं की आस्था का केंद्र हैं और सनातन धर्म के संवाहक हैं। संतों व सनातन धर्मियों के अथक प्रयास व लंबे संघर्ष के बाद अयोध्या में भव्य राम मन्दिर बनने का मार्ग प्रशस्त हो पाया है। पांच अगस्त को मन्दिर निर्माण के लिए होन वाले पूजन को

यूपी सरकार के दो मंत्री ने किया दक्षिणकाली मन्दिर में रूद्राभिषेक

हरिद्वार। श्री दक्षिण काली पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि देवों के देव महादेव भगवान शिव ध्यान और ज्ञान का प्रतीक हैं। जो भक्तों की सूक्ष्म आराधना से ही प्रसन्न होकर उनके सभी मनोरथ पूरे करते हैं। जो श्रद्धालु भक्त श्रावण मास में विधि विधान से महादेव की आराधना करता है। उसके सभी कष्टों का निवारण भगवान शिव स्वयं करते हैं। मंगलवार को यूपी सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल व विजय कुमार कश्यप ने श्री दक्षिण काली मंदिर में स्वामी कैलाशानंद महाराज के सानिध्य में भगवान शिव का रूद्राभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया। पूरे सावन चलने वाली विशेष शिव आराधना के दौरान विभिन्न प्रकार के दुर्लभ फूलों द्वारा भगवान शिव का श्रंग्रार कर रूद्राभिषेक करते हुए स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि देवों के देव महादेव भगवान शिव सृष्टि की उत्पत्ति, स्थिति एवं संहार के अधिपति हैं और अनादि सृष्टि प्रक्रिया के आदि स्रोत हैं। जो व्यक्ति भगवान भोलेनाथ की शरण में आ जाता है। उसका जीवन स्वयं ही सफल हो जाता है। भगवान शिव मनुष्य के कर्मो को भलीभांति निरीक्षण कर उसे वैसा ही फल प्रदा

नगर आयुक्त्त ने किया निर्माणाधीन नाले का निरीक्षण

हरिद्वार। रानीपुर मोड़ तथा चन्द्रार्चाय चैक क्षेत्र में जल भराव की समस्या का समाधान किये जाने के लिए अमृत योजना के अन्तर्गत स्वीकृत 1966 मीटर नाले का निर्माण किया जा रहा है। यह तेज गति से रानीपुर मोड़ पर चल रहा है। योजना की भौतिक स्थिति देखने के लिए नगर आयुक्त हरिद्वार नरेंद्र भण्डारी आज प्रात निरीक्षण पर निकले। रात्रि में हुई वर्षा से क्षेत्र में जल भराव की स्थिति का जायजा लिया। जिसमें नाला निर्माण और पेजयल विभाग द्वारा यहां लगाये गये पप्प से पानी की निकासी में तेजी पायी गयी। वर्षा के जल से अधिक समय तक जल भराव नहीं हुआ। नाला निर्माण कार्य प्रगति पर है तथा 300मीटर नाले का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है। इस योजना के निर्माण के पश्चात चन्द्राचार्य चैक पर जल भराव को नियत्रिंत किया जा सकेगा। वर्तमान में निर्माणाधीन नाले से काफी मात्रा मे वर्षा जल की निकासी हो रही है तथा नाला पूर्ण होने के पश्चात चन्द्राचार्य चैक, न्यू हरिद्वार, गोविन्दपुरी इत्यादि क्षेत्रों मे जल भराव से राहत मिलेगी।

जिलाधिकारी ने माॅॅस्क वैंिडग मशीन का उद्घाटन

हरिद्वार। वीपी इंडस्ट्रीज तथा बीइंग भगीरथ के संयुक्त प्रयास से हरिद्वार में स्थापित की जा रही पहली मास्क वेण्डिंग मशीन का उद्घाटन जिलाधिकारी सी.रविशंकर ने कैम्प कार्यालय रोशनाबाद में किया। उन्होंने 5 रूप्ये का सिक्का डालकर मशीन का उद्घाटन किया। वहीं खाद्य सुरक्षा आधिकारी राजेंद्र पाल ने पहला मास्क मशीन से खरीदा। जिले की पहली मशीन कलेक्टेªट में स्थापित की गयी है। आवश्यकता वाले स्थानों को चुनकर मशीन को अन्य स्थानों पर भी लगाया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि वीपी इंडस्ट्रीज व बीइंग भगीरथ का यह प्रयास सराहनीय है। उन्होंने कहा कि मास्क वेण्डिंग मशीन निश्चित तौर पर मास्क की अनुपलब्धता और भीड़ वाले स्थानों पर लोगों को सहुलियत प्रदान करेगी। बीइंग भगीरथ के संस्थापक शिखर पालीवाल ने बताया कि मास्क वेडिंग मशीन के माध्यम से आसानी से और कम दामों पर मास्क प्राप्त किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आम जन की सुविधा के लिए शहर के सभी प्रमुख स्थानों पर मास्क वेण्डिल मशीन स्थापित की जाएगी। पहले चरण रोशनाबाद स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय व शिवमूर्ति चैक पर मशीन स्थापित की गयी है। मैसर्स वीपी इंडस्ट्रीज के सहायोग

बरसात में निर्माण कार्य तत्काल बंद किए जाएं-अंबरीष कुमार

हरिद्वार। सड़कों के निर्माण कार्यो को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक अंबरीष कुमार के नेतृत्व में शिवमूर्ति चैक पर एकत्र होकर मानसून काल में हो रहे निर्माण कार्यो को बंद करने की मांग की। पूर्व विधायक अंबरीष कुमार ने कहा कि बरसात में चल रहे निर्माण कार्यो के कारण हरकी पैड़ी मार्ग की दीवार गिरी। सड़कों के गड्ढे आमजनमानस के लिए नासूर बन रहे हैं। आए दिन गड्ढों के कारण वाहन दुघर्टनाएं हो रही हैं। नियमों को ताक पर रखकर जल्दबाजी में निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी निर्माण कार्यो की गुणवत्ता को बनाए रखने में कोई रूचि नहीं दिखा रहे हैं। मानसून में समस्त निर्माण कार्य तत्काल बंद किए जाएं। अधिकारियों की मिलीभगत व बंदरबांट के चलते ही निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भूमिगत गैस पाईप लाईन, बिजली के कार्य अनियोजित तरीके से किए जा रहे हैं। जिसका खामियाजा हरिद्वार की जनता को भुगतना पड़ेगा। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक व सांसद निशंक की चुप्पी साफ तौर पर निर्माण कार्यो में लापरवाही का होना बड़ा कारण बना हुआ है। पूर्व राज्यमंत्री संजय पालीवाल ने कहा कि निर्म

लचर स्वास्थ्य सेवाओं से नाराज व्यापारियों ने किया शंख घण्टें बजाकर विरोध

हरिद्वार। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के जिला उपाध्यक्ष डा.नीरज सिंघल के नेतृत्व में खस्ताहाल हो चुके स्वास्थ्य विभाग और सत्ता के नशे में चूर प्रदेश सरकार को जगाने के लिए व्यापारियों ने शंख व घण्टे घड़ियाल बजाकर प्रदर्शन किया। गोरक्षनाथ व्यापार मण्डल के पूर्व अध्यक्ष संजय त्रिवाल ने कहा कि जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को ग्रहण लग चुका है। जिला अस्पताल सिर्फ रेफर सेंटर बन कर रह गया है। जब प्रदेश के मुख्यमंत्री खुद स्वास्थ्य विभाग देख रहे हांे तो इससे ज्यादा शर्म की बात क्या हो सकती है। हरिद्वार जिले की जनता को अभिशाप है कि छोटी से भी छोटी बीमारियों के लिए भी आम नागरिक प्राइवेट हॉस्पिटलों को जाने को मजबूर हैं, तथा मोटे मोटे बिलों का भुगतान घर के बर्तन तक बेच कर रहे हैं। युवा जिलाध्यक्ष संदीप शर्मा ने कहा कि सिर्फ घोषणा करने से समस्याओं का समाधान नहीं होता। आये दिन अल्ट्रा साउंड की मशीन खराब रहती है। मरीजों को प्राइवेट लैब में अधिक पैसे देकर जाँच करानी पड़ रही है। अभी हाल में ही व्यापार मण्डल के संरक्षक व्यापारी का डेंगू से निधन हुआ है। इससे व्यापारियों में काफी आक्रोश है। सड़के गड्ढ

जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने की नियमों के तहत बकराईद मनाने की अपील

हरिद्वार। जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव आफाक अली ने नियमों का पालन करते ईद उल अजहा पर्व मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लागू किए गए नियमों का पालन करते हुए घरों में रहकर ही ईद की नमाज अदा करें। उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते पहले की भांति पर्वो को हर्षोल्लास के साथ नही मनाया जा रहा है। ईद उल अजहा का पर्व भी प्रशासन द्वारा किए गए निर्देशों के अनुसार ही मनाएं। निर्धारित स्थानों पर ही कुर्बानी की रस्म अदा करें। साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। एकता, सौहार्द व भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए त्यौहारों को मनाएं। राव आफाक अली ने कहा कि हिन्दु मुस्लिम एकता देश की पहचान है। देश की तरक्की में सभी वर्गों ने मिलजुल कर अपना योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि पैगम्बर मौहम्मद साहब के जीवन व आदर्शो से हमें प्रेरणा मिलती है। जो लोग कुर्बानी को लेकर तरह तरह का भ्रम फैला रहे हैं। उन लोगों से सचेत रहने की आवश्यकता है। कुर्बानी के दिन विशेष तौर पर अपने पड़ोसी का अवश्य ध्यान रखना चाहिए। देश की एकता व अखण्डता बनाए रखने के लिए सभी को सहयोग करना चाहिए। राव आफाक अली धर्मगुरूओं से भी अपील करते

समाजसेवी के साथ मारपीट के विरोध में सिविल सोसायटी ने दिया धरना

हरिद्वार। चंद्राचार्य चैक पर गैस लाईन में रिसाव को लेकर सवाल उठाने पर समाजसेवी पंडित अधीर कौशिक के साथ हुई मारपीट की घटना के विरोध में देवभूमि सिविल सोसायटी के कार्यकर्ताओं ने देवपुरा चैक पर धरना दिया और प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। संयोजक जेपी बड़ोनी ने कहा कि हरिद्वार में इस समय भूमिगत विद्युत लाईन, गैस लाईन बिछाने का कार्य चल रहा है। जनता कोरोना से त्रस्त है। लाॅकडाउन के कारण कई लोग भूखमरी की स्थिति में पहुंच गए हैं और कुछ आगे के हालात को लेकर तनावग्रस्त हैं। ऐसी स्थिति को अपने अनुकूल समझ माफियातंत्र हावी है। 24 जुलाई को चंद्राचार्य चैक पर गैस रिसाव की घटना होने पर वहां से गुजर रहे समाजसेवी पंडित अधीर कौशिक द्वारा व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए जाने पर भाजपा पार्षद पति द्वारा उनके साथ मारपीट की गयी। जो कि बेहद निंदनीय तथा जनता की आवाज दबाने का प्रयास है। जिसे स्वीकार नहीं किया जाएगा और प्रत्येक स्तर पर विरोध किया जाएगा। कार्तिक ने कहा कि जनता के धन से किए जा रहे कार्यो में अनियमितताएं व लापरवाही सामने आने पर प्रत्येक नागरिक को सवाल पूछने का अधिकार

जिला योजना समिति की बैठक के संबंध मं जिलाधिकरी ने ली बैठक

हरिद्वार। जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने जनपद प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में आगामी 10 अगस्त को सीसीआर सभागार में होने वाली जिला योजना समिति की बैठक को लेकर समिति के सदस्यों के साथ रोशनाबाद स्थित कलैक्ट्रेट सभागार मे की। बैठक में सभी सदस्यों से आगामी जिला योजना बजट को विचार विमर्श किया गया। जिलाधिकारी ने सीडीओ व विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में बैठक करते हुा सभी सदस्यों को इस वर्ष कोरोना संकट के चलते बजट आवंटन के लिए राज्य सरकार के शासनादेश से अवगत कराते हुए बताया कि राज्य में कोरोना के चलते असामान्य परिस्थतियों के चलते व सीमित संसाधनों के मद्देनजर नवीन निर्माण कार्यों को जिला योजना में शामिल नहीं किया गया है। इस वर्ष चिकित्सकीय सुविधाओं तथा रोजगार स्वरोजगार पर के लिए विशेष जोर दिया गया है।  किन्तु पेयजल किल्लत, जल भराव, बाढ़ आदि की समस्याओं को देखते हुए जिला स्तर विचार किय जा रहा है।  बैठक जिला योजना के सदस्यों द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष जिले मे होने वाले सडको के नव निर्माण कार्या के संबंध में जनहित में आवश्यक बताया गया। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि जन हित में जो भी प्रस्ताव आये

दो साल से फरार ईनामी बदमाश गिरफ्तार

हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने 2 साल से फरार चल रहे 1500 रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि आरोपी ने कर्मचारी के साथ मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस के मुताबिक वर्ष 2018 में अरशद अली पुत्र अनवर निवासी ज्वालापुर ने नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था कि एक कार चालक कुलदीप पुत्र योगेंद्र निवासी नई बस्ती, पलवल हरियाणा ने देवपुरा चैक के पास उनकी एसी सर्विस की दुकान पर अपनी कार का एसी ठीक करवाया था। आरोप था कि एसी को चेक करने के बहाने वह उनके कर्मचारी आदिल अंसारी को कार में बैठा कर अपने साथ ले गया था। कुछ दूरी पर पहुंचते ही उसने कर्मचारी के साथ मारपीट करते हुए हत्या की धमकी दी थी। बीते कुछ दिनों पहले एसएसपी ने आरोपी पर1500 रुपये का ईनाम घोषित किया था। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी कुलदीप पुत्र योगेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है।

शादी का झाॅसा देकर दुष्कर्म के मामले में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। थाना बहादराबाद पुलिस ने शादी का झाॅसा देकर दुष्कर्म के मामले में नामजद मुकदमा दर्त किया है। आरोप हेै कि शादी का झांसा देकर एक युवक ने युवती से अवैध संबंध बनाकर अश्लील वीडियो बना ली। युवती ने जब शादी करने का दबाव बनाया तो आरोपी वीडियो एवं फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। युवक और युवती दोनों ही मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के स्थाई निवासी है। बहादराबाद क्षेत्र में किराए के मकान पर रहते हैं। शिकायतकर्ता युवती का आरोप है कि पांच माह पहले युवक के साथ जान-पहचान हुई थी। एक समुदाय के होने के चलते दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए। इस दौरान दोनों के बीच शारीरिक संबंध बन गए। युवती का आरोप है कि युवक ने प्रेम जाल में फंसा कर शादी करने का झांसा दिया। लेकिन अब शादी के लिए दबाव बनाया गया तो युवक दूरी बनाने लगा। आरोप है कि युवक ने शारीरिक संबंध बनाते समय अश्लील वीडियो भी बना ली। वीडियो को आसपास के युवकों को दिखाया। साथ उसके मूल गांव में भी वीडियो को वायरल कर दिया है। थाना प्रभारी गोविंद कुमार ने बताया कि मुर्सलिन उर्फ गुल्लू पुत्र जाहिद

हंगामे के मामले में सीपीयू ने व्यापारियों के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया

हरिद्वार।  सीपीयू द्वारा हिल बाइपास मार्ग पर सोमवार को व्यापारियों का चालान काटने को लेकर हुए हंगामे के मामले में सीपीयू ने व्यापारियों के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें व्यापारियों पर सीपीयू टीम के साथ गाली-गलौज कर अभद्रता करने और सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए धमकी देकर स्कूटी छुड़ा ले जाने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने दो नामजद समेत आठ अन्य व्यापारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शहर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को बिल्वकेश्वर कॉलोनी के पास चेकिग कर रहे सीपीयू के उपनिरीक्षक पवन नौटियाल और कांस्टेबल देवी प्रसाद ने बिना हेलमेट स्कूटी चलाने पर एक युवक को रोका था। कागज मांगने पर युवक का कहना था कि वह घर से लाकर दिखा देगा। कुछ देर बाद युवक कुछ व्यापारियों के साथ वापस लौटा। व्यापारियों का कहना था कि सीपीयू ने कागज लाने से पहले ही आठ हजार रुपये का चालान काट दिया। शहरी क्षेत्र में चालान काटने का विरोध करते हुए व्यापारियों ने सीपीयू टीम को घेर लिया था। इसको लेकर व्यापारियों और सीपीयू टीम के बीच जमकर नोंक झोंक हुई थी। दोनों ही पक्षों ने वीडियो बनाई थी। इस मामले में सीप

सिडकुल स्थित फैक्ट्रियों को बंद करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

हरिद्वार। यूवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिडकुल स्थित कंपनियों को पंद्रह दिनों के लिए बंद करने की मांग को लेकर प्रवक्ता वरुण बालियान के नेतृत्व में श्रमायुक्त कार्यालय पर धरना दिया। मांगों से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा। पूर्व विधायक अंबरीष कुमार ने कहा कि कोरोना के कहर को देखते हुए सिडकुल को तत्काल बंद कर देना चाहिए। यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वरुण बालियान ने कहा कि जिस तरह से पिछले दिनों सिडकुल की कंपनियों से कोरोना के केस आ रहे हैं। इससे श्रमिकों के साथ-साथ शहरियों की जान पर बन आई है। कहा कि कुछ दिन और सिडकुल से कोरोना मरीज आते रहे तो जिले की हर बस्ती, गांव और गली में कोरोना पहुंच जाएगा। कहा कि पंद्रह दिन के वेतन के साथ सिडकुल पूरी तरह बंद होना चाहिए, अन्यथा आंदोलन तेज किया जाएगा। यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार की उदासीनता आमजन पर भारी पड़ती नजर आ रही है। कोरोना ने पूरे जिले को अपनी चपेट में ले लिया है। फिर भी सरकार हाथ पर हाथ बांधे बैठी है। श्रमिकों और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए सिडकुल को कुछ दिनों के लिए बंद किया जाना चाहिये। यूथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार

कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी ने की अधिकारियों के साथ बैठक

हरिद्वार। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं को लेकर विभागीय और नोडल अधिकारियों की एक बैठक आज कैम्प कार्यालय रोशनाबाद में ली। बैठक में कोविड केयर सेंटरों के साथ-साथ जल्द ही पेड कोविड केयर तथा महिला कोविड केयर स्थापित किये जाने पर विचार किया गया। डीएम ने सभी कोविड केयर सेंटर को सुव्यवस्थित रखे जाने की अपनी जिम्मेदारी सभी समन्वय करते हुए पूरी करें। सेंटरों की व्यवस्था को लेकर कोई भी टालमटोल नहीं चलेगी। डीएम ने कोविड केयर की व्यवस्था में लगे अधिकारियों को निर्देश दिये कि यह व्यवस्था अपना ली जाये कि हर दिन अगले दिन के लिए 100 बैड अनिवार्य रूप् से निर्धारित होटल या संस्थाओं को जोड़ते हुए तैयार रखने हैं।  इन सौ बेड के लिए लगाये जाने वाले स्टाफ, सुरक्षा कर्मी चिकित्सक, नर्स, सफाई कर्मी आदि का निर्धारण भी एक दिन पहले ही करना होगा। कोविड केयर संेटर में मरीजों के आने के बाद की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं के तरीके को बदलना है, ये तैयारियां मरीज पहुंचने से पूर्व रखनी हैं। चिन्हित होटल स्वामी, कर्मी स्टाफ को भी कोविड केयर सेंटर संचालन की एसओपी केु अनुसार चिकित्सा विभाग एसडीएआरएफ

राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने की श्री दक्षिण काली मंदिर में रूद्राभिषेक

हरिद्वार। राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने श्री दक्षिण काली मंदिर पहुंचकर म.म.स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज के सानिध्य में भगवान शिव की पूजा अर्चना व रूद्राभिषेक कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस दौरान राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने कहा कि सदाशिव महादेव सदैव भक्तों का कल्याण करते हैं। इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रही है। भगवान शिव की कृपा से जल्द ही कोरोना वायरस समाप्त होगा और उत्तराखण्ड सहित पूरा देश प्रगति के मार्ग पर अग्रसर होगा। श्री दक्षिण काली पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि भगवान शिव को समर्पित सावन माह में नियमित रूप से रूद्राभिषेक व पूजा अर्चना करने से विशेष पुण्य फल की प्राप्ति होती है। सिद्धपीठ श्री दक्षिण काली मंदिर में भगवान शिव व मां काली की पूजा अर्चना करने वाले साधक के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। साधक को भगवान शिव व मां काली दोनों की कृपा प्राप्त होती है। भगवान शिव व मां काली की कृपा से जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। भगवान शिव पूरे सावन पर्यन्त हरिद्वार में रहकर सृष्टि का संचालन करते हैं और अविरल व कलकल बहने वा

राजभवन जाने से रोके जाने पर कांग्रेसियों ने दिया धरना

हरिद्वार। राजभवन घेराव कार्यक्रम में सम्मिलित होने देहरादून जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शांतिकुंज के समीप पुलिस ने रोक दिया। पुलिस के रोके जाने से गुस्साए कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध जताया तथा वहीं धरना देकर बैठ गए। प्रदेश महासचिव संजय पालीवाल ने कहा कि भाजपा सरकार लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को ध्वस्त कर रही है। लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गयी विरोधी दलों की सरकारों को गिराने के लिए षड़यंत्र किए जा रहे हैं। सत्ता के नशे में चूर भाजपा संविधान का भी सम्मान नहीं कर रही है। राजस्थान में जनता द्वारा चुनी गयी पूर्ण बहुमत की सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है। राज्यपाल कलराज मिश्र मुख्यमंत्री अशोक गहलौत के मांग करने के बाद भी विधानसभा का सत्र नहीं बुला रहे हैं। कोरोना संकट पर ध्यान देने के बजाए भाजपा अलोकतांत्रिक तरीके से प्रदेश सरकारों को गिराने के प्रयासों में लगी हुई है। जिसका कांग्रेस कार्यकर्ता प्रत्येक स्तर पर विरोध करेंगे। इस दौरान धर्मपाल सिंह ग्रामीण जिलाध्यक्ष, संजय अग्रवाल महानगर अध्यक्ष, राजवीर सिंह राष्ट्रीय इंटक महासचिव, पूर्व विधा

महानगर व्यापार मण्डल ने की एक-एक लाख मदद देने की मांग

हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने राज्य सरकार से सभी व्यापारियों को एक एक लाख रूपए की आर्थिक मदद देने की मांग की है। सुनील सेठी के नेतृत्व में व्यपारियो ने हाथ में तख्ती लेकर सरकार से गुहार लगाते हुए कहा कि सरकार जब अखाड़ों को एक एक करोड़ रुपये दे सकती है तो कठिन आर्थिक हालात का सामना कर रहे व्यापारियों को भी एक एक लाख रूपए की मदद दी जाए। सुनील सेठी ने कहा कि व्यापारियों की स्थिति सरकार से छुपी नही है। व्यापार चैपट होने की वजह से व्यापारियों का बुरा हाल है। व्यापारियो के पास बिजली पानी के बिल बच्चो की स्कूल फीस जमा करने तक के पैसे नही है। ऐसी स्थिति में सरकार को व्यापारियो की मदद करनी चाहिए। सरकार ने पहले से सम्पन्न अखाड़ों को एक एक करोड़ देने की घोषणा की है। अखाड़ों की मदद किए जाने से व्यापारियों को कोई एतराज नहीं है। लेकिन सरकार को व्यापारियों की भी सुध लेनी चाहिए। सरकार व्यापारियों के लिए आर्थिक पैकेज का एलान जल्द करते हुए उन्हें कम से कम एक एक लाख रुपये की घोषणा करें। मांग करने वालो में मुख्य रूप से खड़खडेश्वर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश सुखीजा,

सत्ता के संरक्षण में अराजकता फैला रहे असामाजिक तत्व-बाबा बलराम दास

हरिद्वार। राष्ट्रीय संत समिति के प्रवक्ता बाबा बलराम दास हठयोगी ने तीन दिन पूर्व चंद्राचार्य चैक पर गैस पाईप लाईन में रिसाव को लेकर हुए विवाद में भाजपा पार्षद पति सचिन बेनीवाल द्वारा समाजसेवी पंडित अधीर कौशिक के साथ की गयी अभद्रता की निंदा करते हुए कहा कि सामाजिक सरोकारों से जुड़े लोगों द्वारा शहर की हालत पर चिंता जताए जाने पर उन पर हमला किया जा रहा है। जो कि चिंताजनक है। इससे आम शहरवासियों के लिए भी खतरा उत्पन्न हो गया है। सोमवार को प्रैस क्लब में पत्रकारवार्ता करते हुए बाबा हठयोगी ने कहा कि अलग राज्य बनने के बाद तथा तीन तीन कुंभ मेले आयोजित होने के बाद भी शहर में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। शुक्रवार को चंद्राचार्य चैक पर गैस पाईप लाईन में रिसाव को लेकर पंडित अधीर कौशिक द्वारा व्यवस्थाओं पर सवाल उठाया गया तो सवाल उठाने से भड़के सत्तारूढ़ दल के पार्षद पति ने उन पर हमला कर दिया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि शराब, चरस, स्मैक, गांजा, चक्री नेट आदि धंधों में संलिप्त असामाजिक तत्व सत्ता के संरक्षण में शहर में अराजकता का माहौल पैदा कर रहे हैं। इससे भाजपा की छवि भी खराब हो रही है। भाजपा प्रदेश

बकरा ईद को लेकर जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

हरिद्वार। जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने आगामी 01 अगस्त को ईद-उल-अजहा (बकराईद) को जनपद में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सादगीपूर्ण ढंग से मनाये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। चूंकि ईद-उल-अजहा के त्यौहार पर मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा मस्जिदों मंे भारी संख्या में एकत्रित होकर नमाज अता की जाती है तथा इस दिन पशुओं की कुर्बानी भी दी जाती है। इस कारण यह आवश्यक है कि मुस्लिम समुदाय के व्यक्तियों में यह जागरूकता लायी जाए कि ईद-उल-अजहा के त्यौहार पर अपने-अपने घरों में रहकर त्यौहार मनायें। शारीरिक दूरी के निर्धारित मानकों का पालन करते हुए नमाज अता करें तथा पशुओं की कुरबानी खुले स्थान पर न करके निर्धारित कुर्बानी स्थल पर ही कवर्ड स्थल पर उच्च न्यायालय द्वारा पूर्व में दिये गये आदेशों के अनुसार की जाए। वर्तमान में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिसके दृष्टिगत अधिक जागरूकता की आवश्यकता है। मा0 उच्च न्यायालय द्वारा पूर्व में भी विभिन्न रिट याचिकाओं में यह आदेश दिये गये थे कि पशुओं का वध खुले स्थान पर न किया जाए। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने जनपद हरिद्वार में कोरोन

स्वर्गीय लालजी टण्डन की अस्थियां गंगा में विसर्जित

हरिद्वार। मध्य प्रदेश के दिवंगत राज्यपाल लालजी टंडन की अस्थियां सोमवार सुबह हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड पर पूर्ण विधि-विधान के साथ विसर्जित की गई। उनके पुत्र सुबोध टंडन ने अस्थि विसर्जन किया और कर्मकांड पंडित शैलेश गौतम ने कराया। इस दौरान राज्यपाल बेबी रानी मौर्य समेत कई अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि दी। अस्थि प्रवाह करने के दौरान दिवंगत टंडन के पुरोहित माधवराम और लोकेश खेरवाल मौजूद रहे। भूमा पीठाधीश्वर स्वामी अच्युतानंद तीर्थ, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चैहान, महामंत्री विकास तिवारी दिव्य प्रेम सेवा मिशन के आशीष गौतम, संजय चतुर्वेदी, विमल कुमार, गंगा सभा अध्यक्ष प्रदीप झा, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, पूर्व पार्षद कन्हैया खेवरिया, विनीत शर्मा, अविकल राठी आदि लोगों ने लालजी टंडन को श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दें कि बिहार के राज्यपाल रह चुके मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन बीती 21 जुलाई की सुबह लखनऊ के मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ था। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। सोमवार को स्व. लालजी टंडन की अस्थियां हरकी की पैड़ी पर गंगाजी में प्रवाहित की

गार्ड की कोरोना रिर्पोट नेगेटिव आने के बाद खुला प्राधिकरण का कार्यालय

हरिद्वार। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) कार्यालय 14 दिन बाद खोला गया है। यहां तैनात गार्ड की भाभी कोरोना पॉजिटिव आने के कारण कार्यालय को बंद किया गया था। अब गार्ड की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद दफ्तर को खोल दिया गया। प्राधिकरण कार्यालय में तैनात एक गार्ड की भाभी की रिपोर्ट 12 जुलाई की रात को कोरोना पॉजिटिव आई थी। 13 जुलाई की सुबह इसकी जानकारी मिलने पर अधिकारियों ने कार्यालय परिसर को सेनेटाइज कराते हुए गार्ड की कोरोना रिपोर्ट आने तक बंद करा दिया था। कार्यालय में ऑनलाइन कार्य तो चल रहे थे, लेकिन दफ्तर बंद होने से प्राधिकरण से संबंधित समस्या लेकर आने वाले लोगों को दिक्कतें हो रही थी। इसके साथ ही रिपोर्ट आने में देरी होने से कर्मचारियों में भी भय की स्थिति बनी हुई थी। गार्ड की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर सोमवार को कार्यालय खोल दिया गया। वर्जनगार्ड की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कार्यालय में काम तो लगातार किया जा रहा था। केवल बाहरी लोगों के लिए कार्यालय को पाबंद किया गया था। शिकायत आदि के लिए प्रवेशद्वार पर एक बॉक्स भी लगाया गया था। कार्यालय में आने से पहले सभी लोगों की स्क्रीनिंग जांच और स

अयोध्या में राममन्दिर शिलन्यास के लिए विधि विधान से भरा गया गंगाजल

हरिद्वार। अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन 5 अगस्त होने जा रहा है। जिसके लिये देश के कोने कोने से नदियों का जल और मंदिरों की मट्टी भेजी जा रही है। इसी क्रम में आज हर की पैड़ी से विश्व हिंदू परिषद द्वारा गंगाजल और गंगा का रेत को अयोध्या भेजने के को पूरे विधि विधान के साथ पूजन कर भर गया। इस मौके पर उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, परमानंद महाराज ,ओर कई संतो के अलावा विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता मौजूद रहे। हरिद्वार की माँ मनसा देवी और माँ चंडी देवी के अलावा उत्तराखंड के सभी सिद्ध पीठों की मिट्टी भी अयोध्या पहुंचाएगी विहिप। आपको बता दे कि आगामी 2 अगस्त को हरिद्वार से विश्व हिन्दू परिषद् के कार्यकर्ता रेत और गंगाजल से भरे कलश लेकर अयोध्या के लिए रवाना होंगे।

छत पर बर्थडे पार्टी करने वाले सात युवको,एक युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में गेस्ट हाउस की छत पर बर्थडे पार्टी करने वाले सात युवकों और एक युवती के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवती का मेडिकल भी कराया गया। बाद में सभी आरोपितों को नोटिस देकर परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया गया। बीती रविवार शाम कनखल की जगजीतपुर पुलिस चैकी पर सूचना मिली थी कि मिस्सरपुर गांव के पास एक कॉलोनी में बंद पड़े गेस्ट हाउस में देह व्यापार चल रहा है। चैकी प्रभारी राजेंद्र रावत ने गेस्ट हाउस पर छापा मारा तो पता चला कि सात युवक और एक युवती मिलकर बर्थडे पार्टी मना रहे थे। गेस्ट हाउस की छत पर बने स्विमिग पूल में मौज-मस्ती के दौरान आसपास के लोगों ने उन्हें देख लिया और पुलिस को सूचना दे डाली। इस दौरान युवती पुलिसकर्मियों से भिड़ गई। नशे में धुत्त नजर आने पर पुलिस ने उसका मेडिकल कराया, जिसमें साफ हो गया कि युवती ने शराब पी हुई थी। पूछताछ के बाद आरोपित अंशुल वालिया निवासी छतरी वाला कुआं जगजीतपुर, आयुष सहगल निवासी न्यू हरिद्वार ज्वालापुर, जसविदर सिंह निवासी रामनगर कॉलोनी ज्वालापुर, शशांक सिंह निवासी जूर्स कंट्री ज्वालापुर, मयंक आनंद निवासी न्यू ऋषिकुल हरिद्वार

यूपी सेतुनिगम के प्रोजेक्ट मैनेजर ने आत्महत्या नही की,हुई थी हत्या,पुलिस जांच में जुटी

हरिद्वार। उत्तर प्रदेश सेतु निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है,पहले इसे आत्महत्या कहा जा रहा था,लेकिन  पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आया है कि प्रोजेक्ट मैनेजर ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसकी हत्या हुई है। पुलिस के शक की सुई परिवार के इर्द-गिर्द ही घूम रही है। बहुत जल्द इस मामले का पर्दाफाश होने की उम्मीद भी जताई जा रही है। गौरतलब है कि उत्तरी हरिद्वार से लालतप्पड के बीच फोरलेन निर्माण का कार्य संभाल रहे हाथरस उत्तर प्रदेश निवासी अमरदीप चैहान की 23 जुलाई को ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के जूर्स कंट्री के फ्लैट में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। अमरदीप यहां हरिद्वार ज्वालापुर जुर्स कंट्री में अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रह रहे थे। उनकी पत्नी ने पुलिस को सूचना दी कि अमरदीप चैहान ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस के मुताबिक सूचना मिलते ही ज्वालापुर पुलिस मौके पर पहुंची तो अमरदीप का शव एक कमरे में पड़ा हुआ था। पूछताछ में पत्नी ने यह दावा किया था कि रात में उनका अपने पति से विवाद हुआ था। इसीलिए पति ने आत्महत्या की है, लेकिन चूंकि अमरद

परेशान युवक ने की फाॅॅसी लगाकर आत्महत्या परिवार पर ही लगाया तंग करने आरोप,

हरिद्वार। थानला सिडकुल क्षेत्रान्तर्गत आनेकी हेतमपुर गांव में किराए के कमरे रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची सिडकुल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को युवक के पास से आठ लाइन का एक सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में परिवार के ही 5-6 लोगों को रंजिशन तंग करने का आरोप लगाया है। मृतक नेेे आरोप लगाया कि जब तक वह घर रहे उसके साथ उन्होंने मारपीट की थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सूचना पर परिजन सहारनपुर से हरिद्वार पहुंच गए हैं। सिडकुल पुलिस के मुताबिक मृतक 23 जुलाई को अपने घर से हरिद्वार पहुंचा था। बीते माह 26 जून में युवक की शादी हुई थी। संजय कुमार (30) पुत्र स्वराज सिंह निवासी जगरौली थाना रामपुर मनियारन जनपद सहारनपुर हाल आनेकी हेत्तमपुर रविवार देर रात कमरे की छत पर जागता रहा। उसके बाद कमरे में आया और सोमवार सुबह देर तक दरवाजा नहीं खुला तो आसपास के लोगों ने पुलिस बुला ली। पुलिस ने दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई गतिविधि नहीं हुई। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो संजय पंखे से लटका हुआ था। थाना प्रभारी लखपत बुटोला ने बताय

सीएमओ के अनुसार सोमवार को जनपद में 45,राज्य कंट्रोल के अनुसार संख्या 118

कोरोना संक्रमण का मामला,जनपद,राज्य की रिपोर्ट अलग अलग हरिद्वार। जनपद में कोरोना संक्रमण का प्रकोप जारी है। जनपद में पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 1221 हो गयी है। कंटेनमेंट जोन की संख्या भी 212 हो गई। सोमवार को जनपद के सीएमओं कार्यालय द्वारा जारी विज्ञति के अनुसार जनपद में 45 पाॅजिटिव पाये गये,लेकिन राज्य कंटोल की ओर से जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार जनपद में सक्रमितों की संख्या 118 है। सोमवार को जनपद मंे 54 पाॅजिटिव लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। फिलहाल जनपद में कुल 589 कोरोना के एक्टिव केस है,जिसका उपचार जारी है। जनपद के विभिन्न फेसिलिटी केन्द्रों में फिलहाल 52व्यक्ति भर्ती है,अब तक कुल 4093व्यक्तियों को फेसिलिटि केन्द्रो में भर्ती कराया गया है,जिनमें से 4041व्यक्तियों को छोड़ा जा चुका है। सोमवार तक 23980 व्यक्तियों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गये,जिनमें से 22122 व्यक्तियों की रिर्पोट आ चुकी है।1858 सैम्पल के रिर्पोट का इंतजार है। अब तक जनपद में 20891 सैम्पल की जांच रिर्पोट नेगेटिव तथा 1221 रिर्पोट  पाॅजिटिव पायी गयी है। सोमवार को 480 व्यक्तियों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गये

यूपी के राज्यमंत्री ने किया दक्षिणकाली मन्दिर में रूद्राभिषेक

हरिद्वार। नीलधारा तट स्थित श्री दक्षिण काली मंदिर में यूपी के राज्यमंत्री सुनील भराला ने भगवान शिव का रूद्राभिषेक किया। इस दौरान उन्होंने देशवासियों को कोरोना से मुक्ति व विश्वकल्याण की कामना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि संपूर्ण सावन अनवरत् चलने वाली शिवोपासना अवश्य ही जगत का उद्धार करेगी। स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज के सानिध्य में गंगा तट पर भगवान शिव का पूजन अर्चन सौभाग्यशाली व्यक्ति को प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि संतों के जप तप से ही देश उन्नति की ओर अग्रसर होगा। भगवान शिव देवों के देव महादेव भक्तों की सभी आराधनाएं पूर्ण करते हैं। महादेव की कृपा से ही संपूर्ण विश्व में जल्द खुशहाली लौटेगी। श्री दक्षिण काली पीठाधीश्वर म.म.स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने कहा श्रद्धा एवं विधानपूर्वक की गयी भगवान भोलेनाथ की पूजा व्यक्ति को भवसागर से पार लगाती है। भक्तों के जीवन को अंधकार से प्रकाश की ओर भगवान शिव लेकर जाते हैं और उनका कल्याण स्वयं भगवान शिव करते हैं। स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि श्रावण में महादेव शिव देवी पार्वती के साथ कनखल स्थित दक्ष प्रजापति मंदिर मे

मध्य प्र्रदेश के राज्यपाल स्व.लालजी टण्डन की अस्थियां आज होगी प्रवाहित

हरिद्वार। मध्य प्रदेश के राज्यपाल स्वर्गीय लालजी टण्डन की अस्थियां सप्तसरोवर मार्ग स्थित सिद्धपीठ भूमानिकेतन में लायी गयी। स्व.टण्डन के पुत्र सुबोध टण्डन व अन्य परिजन कुंवर टण्डन, अतुल टण्डन, प्रद्युमन कपूर, अनुराग मिश्रा, संजय चैधरी, आईपी कन्नौजिया व भंवर पाल सिंह आदि अस्थियां लेकर भूमा निकेतन पहुंचे। सोमवार को संत महापुरूषों की उपस्थिति में अस्थियां पूर्ण विधि विधान के साथ हरकी पैड़ी पर गंगा में प्रवाहित की जाएंगी। इस दौरान कई राजनीतिक हस्तियां भी मौजूद रहेंगी। भूमा पीठाधीश्वर स्वामी अच्युतानन्द तीर्थ महाराज ने बताया कि स्वर्गीय लालजी टण्डन उच्च कोटि के विद्वान तथा एक बेहतरीन राजनीतिज्ञ थे। अपने जीवनकाल में उन्होंने राज्यपाल सहित विभिन्न पदों पर रहते हुए देश सेवा में अनुकरणीय योगदान दिया। उन्होंने कहा कि कल संत महापुरूषों की उपस्थिति में हरकी पैड़ी पर स्वर्गीय लालजी टण्डन की अस्थियां गंगा में प्रवाहित की जाएंगी। जिसमें राजनीतिक दलों के अलावा संत महापुरूष भी शामिल होंगे।