हरिद्वार। कमल मिश्रा-जूना अखाड़े के वरिष्ठ महामण्डलेश्वर व तुलसीमानस मंदिर के परमाध्यक्ष स्वामी अर्जुन पुरी महाराज ने कुंभ मेला स्नान के बहिष्कार की चेतावनी दी है। पत्रकारों से वार्ता करते हुए स्वामी अर्जुनपुरी महाराज ने कुंभ मेले की व्यवस्थाओं को लेकर उत्तराखण्ड सरकार की नीतियों पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि सरकार धर्मविरोधी कार्य कर रही है। सनातन संस्कृति को प्रभावित करने वाले आदेश लागू कर हिन्दू समाज की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर प्रतिबन्ध लगाना न्यायसंगत नहीं है। पूर्व में भी कई धार्मिक आयोजनों पर सरकार द्वारा रोक लगाई गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना से संबंधित आदेश व निर्देश राजनैतिक कार्यक्रमों पर भी लागू होनेे चाहिये। सरकार लगातार अपने चुनावी अभियान कोरोना काल में चला रही है। बिहार चुनाव में जमकर सोशल डिस्टेन्सिंग की धज्जियां उड़ाई गई। लेकिन कोरोना संक्रमण का भय दिखाकर धर्मनगरी व संतों की आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि कुंभ निर्माण कार्य आधे अधूरे है। सड़कें टूटी हुई है। मठ मंदिरों के सौन्दर्यीकरण के कार्य अधर म...
Get daily news #HARIDWAR