Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2024

ब्रहम्लीन स्वामी कल्याणानंद सरस्वती को दी संतो सहित श्रद्वालुओं ने दी श्रद्वांजलि

  हरिद्वार। कनखल स्थित श्री मानव कल्याण आश्रम मे स्वामी कल्याणानंद जी महाराज की पुण्यतिथि बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर संत समागम को संबोधित करते हुए जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय पूर्व सचिव श्रीमहंत देवानंद सरस्वती ने कहा संत महापुरुषो के श्रीमुख से कदम-कदम पर बहने वाली ज्ञान की गंगा भक्तों के लिए कल्याणकारी है। संत महापुरुषों का पावन सानिध्य मनुष्य को कल्याण की ओर ले जाता है। श्रीमहंत देवानंद सरस्वती ने कहा गुरु इस कलयुग में भक्तों के तारणहार हैं, गुरु ही लोक और परलोक दोनों सुधार देते हैं। इस अवसर पर बोलते हुए अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज ने कहा धर्म कर्म के कार्य और अच्छी संगत मनुष्य में अच्छे संस्कार उत्पन्न करती है। प्रत्येक मनुष्य को भले बुरे का ज्ञान होना अति आवश्यक है। यह ज्ञान मनुष्य को गुरु से प्राप्त होता है। गुरु भक्तों को अच्छा ज्ञान और संस्कार देकर कल्याण की ओर अग्रसर करते हैं। इस संसार में गुरु ईश्वर के प्रतिनिधि हैं जो सच्चे मन से गुरु की आज्ञा का पालन करता है गुरु की आराधना करता है उसे मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है। श्री

प्राधिकरण की टीम ने कई स्थानों पर अवैध प्लाटिंग को किया ध्वस्त

  हरिद्वार। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने बुधवार को अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ सख्त रूख अपनाते हुए कई स्थानों पर प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। प्राधिकरण की टीम ने रूड़की क्षेत्र में कड़ी कार्यवाही करते हुए अनाधिकृत प्लाटिंग के विरुद्ध अभियान चलाते हुए ध्वस्तीकरण किया है। प्राधिकरण उपाध्यक्ष अंशुल सिंह के निर्देश पर प्राधिकरण की टीम ने शाखा कार्यालय रुड़की के अंतर्गत रजवाड़ा फार्म हाउस के पास ब्रह्मपुर रोड,रुड़की में अतुल अग्रवाल द्वारा 9से 10 बीघा भूमि पर करायी जा रही अवैध प्लॉटिंग को हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने ध्वस्तीकरण आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए ध्वस्त कर दिया है। प्राधिकरण टीम ने रहमतपुर मदरसा के सामने रुड़की में नीरज त्यागी द्वारा 12बीघे में की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्तीकरण किया गया। इसके अलावा एन0एच0 58 न्यू ऐरा के बगल में मंगलौर के अंतर्गत 15 से 16 बीघा भमि पर देवराज व अंजार नाम के व्यक्तियों द्वारा अवैध प्लाटिंग की जा रही थी और विगनेशवर एन्क्लेव एन0एच0 58रुड़की में प्रेम सिंह बिष्ठ द्वारा लगभग 05बीघे में की जा रही अवैध प्लाटिंग की जा रही थी,जिसके ध्

काशी में पूजा का अधिकार मिलना सनातनियों की पहली जीत-निरंजनपीठाधीश्वर

  हरिद्वार। निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा है कि कई पीढ़ियों के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर में कोर्ट द्वारा पूजा अर्चना का अधिकार मिलना सनातनियों के लिए हर्ष और सौभाग्य का दिन है। इसके लिए वाराणसी कोर्ट बधाई की पात्र है। यह पहली जीत है। रिपोर्ट आने के बाद ही तय हो गया था कि काशी विश्वनाथ मंदिर हिंदुओं का है। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर की तर्ज पर काशी विश्वनाथ मंदिर के निर्माण का समय आ गया है। कोर्ट ने हिंदुओं के पक्ष को ध्यान में रखा और अपना निर्णय दिया। अब काशी विश्वनाथ मंदिर के निर्माण में अधिक विलंब नहीं रह गया है। जल्द ही काशी विश्वनाथ मंदिर का भव्य निर्माण होगा। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि अयोध्या, काशी विश्वनाथ के बाद मथुरा की बारी है। मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि निर्माण के लिए चल रहे अभियान को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सनातन धर्म लगातार मजबूत हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से ही अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण संभव हुआ है। जल्द ही काशी विश

श्रीराम चौक सेवा समिति का चौथा वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया

 धर्मनगरी हुई राममय-श्रीमहंत रविंद्रपुरी हरिद्वार। श्रीराम चौक सेवा समिति एवं श्रीराम चौक व्यापार मंडल ज्वालापुर के तत्वावधान में चतुर्थ वार्षिक उत्सव एवं अयोध्या में भगवान राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के चलते महाआरती एवं भंडारा प्रसाद भक्तों को वितरित किया गया। इस दौरान अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज एवं स्वामी रूपेंद्र प्रकाश,स्वामी अरूण दास ने संयुक्त रूप से स्थापना दिवस,महाआरती व पूजा अर्चना में भाग लिया। श्रीराम चौक सेवा समिति के अध्यक्ष राकेश मल्होत्रा,उपाध्यक्ष प्रदीप सेठी,महामंत्री ओम पाहवा व कोषाध्यक्ष अनुराग गुप्ता ने सभी संतों का फूलमाला व पटका पहनाकर आशीर्वाद लिया। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि श्रीराम चौक सेवा समिति के सदस्य कोरोना काल से ही लोेेगों की सेवा में लगे हुए हैं। भव्य दिव्य श्रीराम चौक पर भगवान राम की प्रतिमा को स्थापित किया गया है। उन्होंने सभी व्यापारियों को बधाई व आशीर्वाद देते हुए कहा कि भगवान राम आदर्श हैं। उनके आदर्शो को अपनाकर समाज उत्थान में अपना योगदान दें। धर्मनगरी राममय हो चुकी है। देश के प्रधानमंत्र

विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को दी कानून की जानकारी

  हरिद्वार। भारतीय जागरूकता समिति की और से ट्रैफिक पुलिस, एआरटीओ के सहयोग से नवोदय नगर स्थित सेंट थोमस स्कूल में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में परिवहन कर अधिकारी हरिद्वार वरुणा सैनी एवं रविन्द्र सैनी, ट्रैफिक इंस्पेक्टर हरिद्वार सुशील रावत एवं जगदीश पन्त तथा समिति के अध्यक्ष हाईकोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी उपस्थित रहे। अधिवक्ता ललित मिगलानी ने बच्चो से कानून की जानकारी साझा करते हुये उन्हें नशे,साइबर क्राइम एवं ट्रैफिक के नियमो की जानकारी दी। मिगलानी ने बताया की आज कल अपराधी वाट्सअप,फेसबुक आदि इंटरनेट माध्यमों से बच्चो को लुभाने का प्रयास कर उनको अपराध की तरफ धकेलते है। कभी आपके परिचित बन कर आपसे पैसे की मांग करते है,तो कभी फोन पिन,ओटीपी मांगते है। जैसे ही कोई इनका शिकार बनता है, उसके बैंक से सारे पैसे निकाल देते हैं। इसलिये इनसे सतर्क रहना आवश्यक है। मिगलानी ने कहा कि नशा मानव शारीर के नर्वस सिस्टम को प्रभावित करता है जिससे इन्सान कमजोर और अंत में खत्म हो जाता है। नशा लेना एवं बेचना कानून में अपराध है। इसलिए नशे से हमेशा दूर रहें। ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुशील रावत एवं

व्यापारियों ने की कॉरीडोर योजना में व्यापारी हितों का ध्यान रखने की मांग

 हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल ने व्यापारी हितों का ध्यान रखते कॉरीडोर की डीपीआर तैयार करने की मांग की है। इस संबंध में महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने व्यापारियों के साथ नगर विधायक मदन कौशिक के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी प्रेषित किया। सुनील सेठी ने कहा कि प्रत्येक वर्ग के व्यापारी के व्यापार हितों का ध्यान रखते हुए कॉरिडोर की डीपीआर तैयार की जानी चाहिए। साथ ही हरिद्वार की पौराणिकता का भी ध्यान रखा जाए। सुनील सेठी ने कहा कि हरिद्वार एक सीधी रेखा में बसा छोटा सा शहर है। जिसके एक तरफ गंगा दूसरी तरफ पहाड़ है। डीपीआर तैयार करने से पूर्व सभी संस्थाओं, व्यापार मंडलों,धर्मशाला,होटल एसोसिएशन, जनप्रतिंधियों से वार्ता की जाए। उन्होंने कहा कि गंगा किनारे खाली जमीन पर घाटों पर विस्तार व अन्य स्थानों कर खाली पड़ी जमीनों पर भव्य निर्माण कर आने वाले श्रद्धालुओं को एक अच्छी व्यवस्था दी जा सकती है, जिससे किसी का भी कोई नुकसान न हो। महामंत्री नाथीराम सैनी ने कहा कि हरिद्वार का पूरा व्यापार यात्रियों पर ही निर्भर है और हरिद्वार के व्यापारी कई पीढ़ियों के जमाए व्यापार से अपना घर चलाते

लोकसभा चुनाव में प्रदेश की पांचों सीटों पर जीत हासिल करेगी भाजपा-सुरेश जोशी

 हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेशी जोशी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यो के आधार पर भाजपा लोकसभा चुनाव में जाएगी और प्रदेश की पांचों सीटों पर जीत हासिल करेगी। बुधवार को अटल बिहारी वाजपेयी अतिथि गृह में पत्रकारों से वार्ता करते हुए भाजपा प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि दस वर्षो में केंद्र की मोदी सरकार ने विकास सहित सभी जनाकांक्षाओं को संकल्प के साथ सफलतापूर्वक पूरा किया है। केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे काम के आधार पर भाजपा इस वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में एक बार फिर प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर जीत जीतेगी। सुरेश जोशी ने कहा कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 70विधानसभा सीटों पर बढ़त हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक मोर्चे पर सफलतापूर्वक आगे बढ़ रही है। लोगों की जरूरत के अनुसार विकास योजनाएं लागू की जा रही हैं। स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने के साथ प्रदेश में तीन नए मेडिकल कालेज बनाए जा रहे हैं। अटल आयुष्मान योजना का लाभ भी प्रदेश में लोगों को मिल रहा है। विधानसभा के इ

पुलिस महकमे ने शुरू की लोकसभा चुनाव की तैयारियां

 हरिद्वार। पुलिस विभाग लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गया है। बुधवार को एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने रोशनाबाद स्थित जिला पुलिस कार्यालय में जनपद के राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए चुनाव तैयारियों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में एसएसपी ने जिलाधिकारी कार्यालय से अस्लाह धारकों की सूची अपडेट करने और सूची का मिलान करने के पश्चात असलहे जमा कराने,जरायम पेशेवरों पर गुंडा एक्ट व गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करने,हुड़दंगियों पर नजर रखने के साथ 107/119 के तहत मुचलका पाबंद करने के निर्देश दिए। गोष्ठी में एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह,एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह,एसपी संचार विपिन कुमार,एएसपी क्राइम व ट्रैफिक पंकज गैरोला व सभी क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे। 

स्मैक समेत गिरफ्तार किया

 हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने स्मैक तस्करी के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किए गए वसीम उर्फ सोनू पुत्र नसीम उर्फ सीमा निवासी ईदगाह रोड पांवोधोई ज्वालापुर के कब्जे से 6.60ग्राम स्मैक, इलेक्ट्रोनिक तराजू व 590रूपए बरामद हुए हैं। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसएसआई संतोष सेमवाल,एसआई रविंद्र जोशी,कांस्टेबल नरेंद्र राणा व रवि चौहान शामिल रहे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी0षणमुगम ने लोस चुनाव की तैयारियों को लेकर दिए निर्देश

 जनपद के कुल 1713 पोलिंग स्टेशनों पर 1453842 मतदाता कर सकेंगे मताधिकार का प्रयोग हरिद्वार। उत्तराखण्ड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी0षणमुगम ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के प्रारम्भिक तैयारियों के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी.षणमुगम को बैठक में जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से आगामी लोक सभा चुनाव के लिये क्या-क्या तैयारियां की जा रही हैं,के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने जनपद की कुल कितनी जनसंख्या है,उनमें से कितने मतदाता हैं,के बारे में जानकारी दी तथा आगे अवगत कराया कि जनपद के कुल 1713 पोलिंग स्टेशन के फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का अन्तिम प्रकाशन 22 जनवरी को कर दिया गया है,जिसमेें कुल 1453842 मतदाता हैं तथा आलेख्य प्रकाशन के पश्चात् जनपद में 28014 मतदाताओं की वृद्धि हुयी है। इस पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सन्तोष व्यक्त किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में पोलिंग स्टेशनों में मतदाताओं को दी जाने वाली सुविधाओं-पीने के पानी की व्यवस्था,बिजली, फर्नीचर ,वेटि

राष्ट्रीय मानव अधिकार संरक्षण समिति की कार्यकारिणी का विस्तार

 हरिद्वार। राष्ट्रीय मानव अधिकार संरक्षण समिति ट्रस्ट द्वारा बैठक आयोजित कर कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। समिति के अध्यक्ष इंजीनियर मधुसूदन अग्रवाल ने बताया कि आईपीएस ऑफिसर सेवानिवृत्ति विजय कुमार गर्ग को राष्ट्रीय मंत्री,राजकुमार गुप्ता को जिला अध्यक्ष इटावा,श्रीमती सुनीता शर्मा को जिला अध्यक्ष बरेली,जगदीप शर्मा एडवोकेट हरिद्वार अध्यक्ष ऋषिकेश,सुनील कुमार त्रिपाठी को नगर अध्यक्ष लखनऊ,संजीव कुमार को नगर अध्यक्ष अलीगढ़,श्रीमती कुमकुम सिंह निवासी मुरादाबाद को शहर सिविल लाइन का अध्यक्ष,नीना अग्रवाल,ईस्ट सिविल लाइन मुरादाबाद का अध्यक्ष,कुंवर दिवाकर सिंह को जिला अध्यक्ष बहराइच मनोनीत किया जाता है। समिति के अध्यक्ष इंजीनियर मधुसूदन अग्रवाल ने कहा कि भविष्य में आवश्यकतानुसार कार्यकारिणी किया जायेगा।कार्यकारिणी विस्तार हेतु सुरेश चंद्र गुप्ता दिनेश कुमार शर्मा अन्नपूर्णा,रेखा नेगी,नीलम रावत,संगीता सिंह,अंकुर गोयल,पंकज कौशिक,हेमंत सिंह नेगी एडवोकेट गोपाल कृष्ण शर्मा, विकास जैन,डॉक्टर पवन सिंह, जगदीश लाल पाहवा, प्रवीण कुमार अग्रवाल.डॉ विशाल गर्ग,सुनील शर्मा समीर,अनिल कंसल, शोभा शर्मा ने अपनी स

नागेश्वर महादेव गद्दी की पूजा अर्चना से जीवन संवर जाता है-राजमाता आशा भारती

 हरिद्वार। भूपतवाला स्थित निराला धाम आश्रम में आयोजित चालीस दिवसीय 35वें विराट शिव शक्ति महायज्ञ के 30वें दिन श्रद्धालु भक्तों को आशीवर्चन देते हुए आश्रम की परमाध्यक्ष राजमाता आशा भारती महाराज ने कहा कि आश्रम में स्थापित नागेश्वर गद्दी की श्रद्धाभाव के साथ एक बार पूजा करने मात्र से ही व्यक्ति का जीवन संवर जाता है। उन्होंने कहा कि शिव साधक ब्रह्मलीन स्वामी लहरी बाबा दिव्य संत थे। ब्रह्मलीन स्वामी लहरी बाबा की प्रेरणा से उनके द्वारा शुरू की गयी परंपरा का पालन करते हुए प्रतिवर्ष शिव शक्ति महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। राजमाता आशा भारती महाराज ने कहा कि महादेव भगवान शिव अपने भक्तों पर सदैव कृपा बरसाते हैं। मृत्युंजय भगवान शिव की कृपा से भक्त को सुख, शांति और वैभव की प्राप्ति होती है। उन्होंने सभी भक्तों को राम लला के अयोध्या में भव्य मंदिर में विराजमान होने की बधाई देते हुए कहा कि राम मंदिर निर्माण होने से सनातन धर्म संस्कृति का जो उद्भव हुआ है। उसका सभी के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव होगा। भगवान राम की कृपा से भारत उन्नति के सर्वोच्च शिखर पर पहुंचेंगा और विश्व गुरू के रूप में पूरी दुनिया

नई दिल्ली में किया गया योगगुरू स्वामी रामदेव की मोम की प्रतिकृति का अनावरण

 भारत की मिट्टी में पैदा हुआ प्रत्येक भारत रत्न- स्वामी रामदेव राष्ट्रीय। मैडम तुसाद संग्रहालय न्यूयॉक द्वारा नई दिल्ली में योगगुरू स्वामी रामदेव महाराज की मोम की प्रतिकृति का अनावरण किया गया। इस अवसर पर स्वामी रामदेव के जीवन पर आधारित एक डॉक्यूमेंटरी फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में स्वामी रामदेव महाराज ने कहा कि मैडम तुसाद,न्यूयॉर्क में 200 से ज्यादा बड़े आयकॉन्स के फिगर लगे हैं। जिनमें अमिताभ बच्चन,ऐश्वर्या राय,ऋतिक रोशन,प्रियंका चोपड़ा तथा शाहरूख खान आदि हैं। विश्व के 200रिनाउंड आइकॉन्स के साथ भारत के एक संन्यासी को जो सम्मान दिया गया है। वह एक संन्यासी का गौरव नहीं अपितु पूरे भारत का गौरव है। आज पूरी दुनियां की निगाहें भारत के योग व आयुर्वेद पर हैं। अब तो अमेरिका भी मेड इन यूएस तथा मेड बाई अमेरिका के कान्सैप्ट पर चल रहा है। योग, आयुर्वेद एवं स्वदेशी का जो मूमेंट पतंजलि ने चलाया था। उसकी लहर अब पूरी दुनियां में है। स्वामी रामदेव ने बताया कि इस प्रतिकृति को बनाने में लगभग 200 आर्टिस्ट का पुरुषार्थ तथा लगभग 2 करोड़ रुपए की लागत आई है। यह कास्ट का विषय नहीं हैं,यह एक कॉन्सेप्

जल निगम जल संस्थान संयुक्त मोर्चे ने दिया धरना,मांगों को जल्द पूरा करने की मांग

  हरिद्वार। पेयजल निगम एवं जल संस्थान का एकीकरण कर राजकीयकरण एवं अन्य संस्थाओं द्वारा कराए जा रहे कार्यो को जल निगम एवं जल संस्थान को वापस सौंपे जाने की मांग को लेकर जल निगम जल सस्थान सयुक्त मोर्चा ने मायापुर स्थित जलकल अभियंता कार्यालय पर धरना दिया। शाखा सचिव अमित कुमार की अध्यक्षता एवं गोविंद प्रसाद के संचालन में आयोजित धरना सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने सयुंक्त मोर्चा की दो सूत्रीय मांगों को शासन के सम्मुख रखते हुए उन्हे अविलम्ब पूरा किए जाने तथा एडीबी द्वारा कराये जा रहे कार्यों की जांच एसआईटी से कराए जाने की मांग की। धरना देने वालों में इंजीनियर मिनाक्षी मित्तल एवं जलकल अभियन्ता इंजीनियर राजेश चौहान,धनसिह नेगी,कुमार गौरव,अशोक, हरदयाल,संजीव शर्मा,रमेश कुमार,प्रवीण सैनी,रघुवीर सिंह,सजंय शर्मा,कुलदीप सैनी,भूपेन्द्र सुनार, जगत सिंह,राव अबरार,नरेन्द्र सिह राजपूत,नत्थी सिंह,शलभ मित्तल,भूपेंद्र सिंह राजपूत, अक्षय कुमार,शिव शर्मा,मिनाली आर्या,वैजयंती,आराधना वशिष्ठ,रामसिह,गगन,हरिओम,आरसी बमराडा,अंजली पडलिया,प्रशांत कोठारी सहित सैकड़ांे कर्मचारी शामिल रहे।

गांधी सेवाश्रम में किया हवन व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

  हरिद्वार। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि के अवसर पर गाँधी सेवाश्रम हरिद्वार शाखा द्वारा श्रद्धांजलि एवं हवन का आयोजन किया गया। संस्था के अध्यक्ष महेश जोशी ने महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि आज गाँधीवादी विचाराधारा अधिक प्रासंगिक है। आज जब लोग लालच, हिंसा व भाग दौड भरी जीवन-शैली मे समाधान ढूंढने की कोशिश कर रहे है तो गांधी के अहिंसा व सत्याग्रह की अवधारणा को अपनाने की आवश्यकता है। संस्था के मंत्री मुकेश त्यागी ने कहा कि खादी एक विचार है। यह प्रत्येक भारतीय को स्वावलंबी बनाने के लिए की गई पहल है। संचालन जगत सिंह रावत ने किया। इस अवसर पर पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी,चन्द्रशेखर रोहेला,पीयूष कंसल,संदीप शर्मा व गांधी सेवाश्रम के कार्यकर्ताआंे ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

विधायक रवि बहादुर ने किया विकास कार्यो का शुभारंभ और लोकार्पण

 हरिद्वार। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में विकास कार्यो का शुभारंभ व लोकार्पण किया। ग्राम मुकर्रपुर में विधायक रवि बहादुर ने 15लाख की लागत से कब्रिस्तान बाउंड्री के निर्माण कार्य और ग्राम रणसूरा में 13लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण कार्य का ग्रामवासियों के साथ मिलकर शुभारंभ किया। इसके अलावा ग्राम इब्राहिमपुर 10लाख रुपये की लागत से निर्मित सड़क का फीता काटकर व नारियल फोड़ कर ग्राम वासियों को समर्पित किया। इस दौरान ग्रामीणों ने फूलमाला पहनाकर विधायक का स्वागत किया। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र को आदर्श व विकसित क्षेत्र बनाना ही उनका लक्ष्य है। क्षेत्रवासियों की मांग और जरूरत के अनुसार निरंतर विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इस अवसर पर प्रधान अनीश,कारी शहजाद,नूरहसन,इकबाल,नोमान, सुलेमान,भूरा मास्टर,महेन्द्र सैनी,आचार्य घनश्याम,पंकज सैनी,राहुल,मनोज,महरूफ सलमानी ,शिवा आदि मौजूद रहे। 

महात्मा गांधी के आदर्शो को पूरे विश्व ने अपनाया-फुरकान अली एडवोकेट

  हरिद्वार। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पूर्व राज्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस महासचिव फुरकान अली एडवोकेट के शारदा नगर ज्वालापुर स्थित कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता करते हुए पूर्व राज्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस महासचिव फुरकान अली एडवोकेट ने कहा कि महात्मा गांधी के आदर्शो पर चलने की आवश्यकता है, महात्मा गांधी के अहिंसा के मार्ग का सम्पूर्ण विश्व ने लोहा माना और उनके इन आदर्शो को अपनाया। 7 जून 1893 की रात जब महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका के पीटरमैरिट्जबर्ग रेलवे स्टेशन पर उनके साथ हुए रंग भेद के आधार पर नस्लीय उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष और सत्याग्रह ने उनके जीवन को बदलकर रख दिया। महात्मा गांधी ने अपने अहिंसा परमो धर्म के सिद्धांत को अपने जीवन में उतारा। महात्मा गांधी के सिद्धांत आज भी प्रासंगिक है। हमे अपने जीवन में महापुरुषों के आदर्शो और सिद्धांतो को उतारने की जरूरत है। सभी देशवासियों को महात्मा गांधी से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से नफरत का माहौल बनाया जा रहा है। यह महात्मा गांधी के आदर्शो के विरुद्ध है। श्रद्धांजलि सभा म

गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट के स्थापना दिवस पर वितरित किए कंबल

सेवा ही ट्रस्ट का संकल्प-कमल खड़का  हरिद्वार। समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहे गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट को स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर गऊघाट पर सैकड़ों गरीब, नेत्रहीन और दिव्यांगजनों को कंबल वितरित किए गए। कंबल वितरण के पश्चात भोजन प्रसाद भी वितरित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री नगर विधायक मदन कौशिक ने अपने हाथों से कंबल वितरित किए। मदन कौशिक ने कहा कि गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट जनसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान कर रहा है। अन्य संगठनों को भी इससे प्रेरणा लेकर समाज के निराश्रित और जरूरतमंदों की सेवा में योगदान करना चाहिए। भाजपा ओबीसी मोर्चा की जिला महामंत्री लक्ष्मी गुरूंग व राजकुमार भुसाल ने स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य सभी के लिए प्रेरणादायी हैं। गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल खड़का ने बताया कि समाज सेवा के संकल्प के साथ ट्रस्ट विभिन्न सेवा प्रकल्पों के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को लेखन व पाठ्य सामग्री का वितरण, गरीब कन्याओं

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि

 हरिद्वार। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान दिवस पर महानगर कांग्रेस कमेटी की और से यूनियन भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके दिखाएं अहिंसा के मार्ग पर चलें और समाज में हिंसात्मक गतिविधियों के खिलाफ लगातार संघर्षरत रहें। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुरली मनोहर और पूर्व विधायक रामयश सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी का नैतिक बल इतना था कि उन्होंने चौरी चौरा आंदोलन में हुई हिंसा के कारण उस आंदोलन को ही वापस ले लिया और हिंसा से मिलने वाली आजादी को ठुकरा दिया। अहिंसा को अपने जीवन में धारण कर उसका अनुसरण करना ही बापू को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पूर्व अध्यक्ष ओपी चौहान और युवा नेता वरुण बालियान ने कहा कि महात्मा गांधी आजादी के जश्न में शामिल न होकर नोवाखली में हो रहे दंगों को रोकने के लिए आमरण अनशन पर बैठ गए थे। उनके अनशन का प्रभाव यह हुआ कि दंगाइयों ने हथियार छोड़ दिए। यह महात्मा गांधी का नैतिक और सैद्धांतिक बल था कि दंगा

स्मैक तस्कर दबोचे

  हरिद्वार। कोतवाली लक्सर पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर स्मैक बरामद की है। नशीले पदार्थो की बिक्री व तस्करी करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चेकिंग के दौरान अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किए गए आरोपियों दानिश पुत्र युसूफ निवासी कुन्हारी लक्सर व फरमान पुत्र इमरान निवासी ग्राम मौहम्मदपुर कुन्हारी लक्सर के कब्जे से 11.63ग्राम स्मैक बरामद हुई है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई मनोज नोटियाल,एसआई लोकपाल प्रमोद, कांस्टेबल गंगा सिह व अरुण नेगी शामिल रहे।

शान्तिकुंज प्रतिनिधियों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से भेंट वार्ता की .

 मुख्यमंत्री ने अश्वमेध महायज्ञ में पूरा सहयोग करने का दिया आश्वासन.. हरिद्वार। मायानगरी मुंबई की धरती में पहली बार अश्वमेध महायज्ञ का आयोजन हो रहा है। यह आयोजन अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ.प्रणव पण्ड्या एवं श्रद्धेया शैलदीदी के संरक्षण एवम् डॉ.चिन्मय पंड्या के मार्गदर्शन में 21 से 25 फरवरी को होने जा रहा है। नवी मुंबई के खारघर में महायज्ञ की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है। तैयारियों के लिए शांतिकुंज हरिद्वार की टीम मुंबई पहुंच गयी है। शांतिकुंज हरिद्वार टीम के साथ ही,मुम्बई के स्थानीय नर-नारी के अलावा छत्तीसगढ,उत्तराखण्ड,मप्र,झारखण्ड आदि राज्यों तथा अमेरिका सहित अनेक देशों से आये स्वयंसेवक सेवा कार्य में जुटे हैं। मुंबई अश्वमेध महायज्ञ के केन्द्रीय प्रतिनिधि एवं देवसंस्कृति विवि हरिद्वार के कुलपति शरद पारधी के नेतृत्व में महायज्ञ की कोर टीम ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुख्यमंत्री भवन में भेंटवार्ता की और उन्हें अश्वमेध महायज्ञ के लिए आमंत्रित किया। इसके साथ ही टीम ने महायज्ञ की तैयारी से लेकर विभिन्न व्यवस्था से संबंधित कार्यों से उन्हें अवगत कराया और मुख्यमंत्री

बीएचईएल हरिद्वार ‘नराकास राजभाषा शील्ड’ से सम्मानित

 हरिद्वार। राजभाषा कार्यान्वयन एवं हिंदी के प्रचार-प्रसार में उल्लेखनीय योगदान हेतु,नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति(नराकास),हरिद्वार द्वारा, बीएचईएल हरिद्वार को सार्वजनिक उपक्रम श्रेणी में वर्ष 2022-23 के लिए द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार समिति की 37वीं अर्धवार्षिक बैठक में,समिति के अध्यक्ष एवं टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के निदेशक (कार्मिक) शैलेंद्र सिंह ने,बीएचईएल,हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक टी.एस.मुरली, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) आलोक कुमार एवं वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक(राजभाषा)हरीश सिंह बगवार को प्रदान किया। साथ ही व्यक्तिगत श्रेणी में प्रभाग के 07कर्मचारियों को भी पुरस्कृत किया गया। टी.एस.मुरली ने नराकास राजभाषा शील्ड प्राप्त करने पर खुशी व्यक्त करते हुए ,इस उपलब्धि के लिए सभी कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार प्रभाग में राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्य दर्शाता है। उन्होंने समारोह के दौरान पुरस्कृत नराकास प्रतियोगिताओं के विजेता कर्मचारियों को भी अपनी शुभकामनाएं दीं। उल्लेखनीय है कि इस बैठक में हरिद्वार,रूड़की,ऋषिकेश एवं पर्वतीय

हमें शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए”-टी. एस. मुरली

  हरिद्वार। शहीद दिवस के रूप में मनाए जाने वाले, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान दिवस पर,बीएचईएल हरिद्वार के कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर,अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। आज सुबह ठीक 11बजे सायरन के बजते ही,बीएचईएल हरिद्वार के हजारों कर्मचारियों ने, अपने-अपने कार्यस्थल पर खड़े होकर मौन श्रद्धांजलि दी। वाहनों पर चल रहे कर्मचारियों ने भी,सायरन के बजते ही वाहन रोककर अपने-अपने स्थान पर श्रद्धांजलि अर्पित की।शहीद दिवस के अवसर पर बीएचईल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक टी.एस.मुरली ने कहा कि आज हमें उन अमर शहीदों के बलिदान को याद करना चाहिए, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया। स्वतंत्रता आंदोलन में गांधी जी के योगदान को याद करते हुए,उन्होंने कहा कि गांधी जी ने देश की आजादी के संघर्ष में अग्रदूत की भूमिका निभाई। उनके अहिंसा के सिद्धांत को न केवल भारत में,बल्कि पूरे विश्व में पहचान मिली। इस अवसर पर श्रद्धांजलि देने वालों में महाप्रबंधक(मानव संसाधन)आलोक कुमार सहित अन्य महाप्रबंधकगण,डीआरओं ,वरिष्ठ अधिकारी,कर्मचारी तथा यूनियन,एसोसिएशन और फेडरेशन्स के प्रतिनिधि आदि शामिल रहे ।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि दी श्रद्वांजलि

 हरिद्वार। शहीद दिवस के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि तथा भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में मंगलवार को कलक्ट्रेट सहित जनपद के समस्त विभागों, कार्यालयों, संस्थाओं तथा शैक्षणिक संस्थाओं में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। कलक्ट्रेट में अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) दीपेन्द्र सिंह नेगी,डिप्टी कलक्टर मनीष सिंह सहित समस्त कार्मिकों ने शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय का निदेशक ने किया निरीक्षण

  हरिद्वार। निदेशक समाज कल्याण आशीष भटगांई (आई०ए०एस०) ने मंगलवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवासीय संस्था सुरेन्द्र राकेश आदर्श आवासीय विद्यालय, मकखनपुर तथा राजकीय प्रमाणित संस्था (भिक्षुक गृह) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आशीष भटगांई को विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अवगत कराया कि वर्तमान में विद्यालय कक्षा 06से 10तक संचालित है,विद्यालय की स्वीकृत क्षमता 420छात्र,छात्राएं हैं,प्रत्येक कक्षा में 30 छात्रों की क्षमता स्वीकृत है तथा 2023-24 सत्र में 138छात्र,छात्राएं पंजीकृत हैं, जिसके सापेक्ष निरीक्षण के दौरान 115छात्र,छात्राएं उपस्थित थे। उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय का अपना भवन नही है तथा भवन में पर्याप्त स्थान न होने के कारण विद्यालय पूर्ण स्वीकृत क्षमता के अनुसार संचालित नही हो पा रहा है। उन्होंने अवगत कराया कि विद्यालय के भवन निर्माण हेतु भूमि विकासखण्ड भगवानपुर के ग्राम कलालहटी में 6720वर्ग मीटर विभाग के नाम है। निदेशक समाज कल्याण ने संस्था के कार्यालय कक्ष निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अभिलेखों का रखरखाव सही ढंग से करने के निर्देश दिये। उन्होंने कक्षाओं में जा-जाकर

हरिद्वार को विश्वस्तरीय शहर बनाने पर रहेगा फोकस चौराहों का सौंदर्यीकरण होगा

 एचआरडीए की बोर्ड बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर लगी मुहर  हरिद्वार। हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगी तो कई को पुनः विचार के लिए रखा गया है। गढवाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में प्राधिकरण की बोर्ड बैठक संपन्न हुई। इसमें निम्न निर्णयों पर सहमति के आधार पर बोर्ड ने पास कर दिया। भल्ला स्पोर्टस स्टेडियम और कॉम्लेक्स के लिए राष्ट्रीय स्तर के दो कोच रखने के प्रस्ताव को भी बोर्ड ने पास कर दिया। सराय ज्वालापुर में प्राधिकरण के ट्रांसपोर्ट नगर की पहुंच हाईवे तक बनाने के लिए जमीन का क्रय होगा,जिससे के बाद यहां हाईवे पर पहुंच सीधी हो जाएगी। प्राधिकरण की संपत्तियों पर सरचार्ज की छूट एक साल और बढाई गई। लैंड यूज चेंज के कुछ मामलों में सहमति बनी जबकि कई मामलों को शासन स्तर पर फैसले के लिए भेजा जाएगा। वहीं हेल्प डेस्क के लिए दो आर्किटेक्ट रखे जाएंगे जो निःशुल्क लेआउट बनाकर उपभोक्ताओं को देंगे। गढवाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया कि हरिद्वार को विश्वस्तरीय बनाने के लिए प्राधिकरण प्रयासरत है। चौराहों का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा। बैठक में ज

त्याग और तपस्या की अद्भूत प्रतिमूर्ति थे तारा बाबा महाराज-गोविंद काण्डा

 हरिद्वार। हरियाणा के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं तारा बाबा धाम सिरसा व हरिद्वार के प्रधान सेवक गोविंद काण्डा ने संत समाज की उपस्थिति में गुजरांवाला भवन के समीप स्थित बाबा तारा घाट का लोकापर्ण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाज कल्याण के लिए जीवन समर्पित करने वाले ब्रह्मलीन तारा बाबा महाराज त्याग और तपस्या की अद्भूत प्रतिमूर्ति थे। तारा बाबा की स्मृति में घाट का नवीनीकरण और सौंदर्यकरण कराने के लिए गौ गंगा सेवा धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वामी निर्मल दास बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि धर्मनगरी हरिद्वार में पूरे देश से श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए आते हैं। घाट का नवीनीकरण होने से श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि असहाय और जरूरतमंदों की सेवा में निरंतर योगदान कर रहे स्वामी निर्मल दास महाराज तारा बाबा घाट पर गंगा आरती का शुभारंभ कराया गया है। जो कि बेहद प्रशंसनीय है। गोविंद काण्डा ने कहा कि अयोध्या में भव्य मंदिरी में विराजमान हुए भगवान राम लला की कृपा सभी को प्राप्त होगी और प्रत्येक व्यक्ति के कल्याण का मार्ग प्रशस्त होगा। स्वामी निर्मल दास महाराज ने कहा कि जन-जन के आराध्य भगवान श

नेपाल को पुनः हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए-विष्णु प्रसाद बराल

  हरिद्वार। नेपाल हिन्दू राष्ट्र पुनःस्थापना मंच के संस्थापक विष्णु प्रसाद बराल ने नेपाल सरकार से नेपाल को पुनः हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग की है। नेपाल विद्यार्थी संघ द्वारा आयोजित वन भोज कार्यक्रम में शामिल होने आए विष्णु प्रसाद बराल ने कहा कि हिंदू बाहुल्य नेपाल विश्व का एक मात्र हिंदू राष्ट्र था। लेकिन तत्कालीन सरकार ने नेपाल को धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र घोषित कर दिया। लेकिन नेपाल का आम हिंदू जनमानस आज भी नेपाल को हिंदू राष्ट्र ही मानता है। नेपाल को पुनः हिंदू राष्ट्र घोषित कराने के लिए नेपाल हिंदू राष्ट्र पुनः स्थापना मंच के माध्यम लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल की संस्कृति समान है। दोनों देशों में प्राचीन काल से ही घनिष्ठ संबंध रहे हैं। विश्व गुरू बनने की और अग्रसर भारत को नेपाल को पुनः हिंदू राष्ट्र का दर्जा दिलाने के अभियान में सहयोग करना चाहिए। नेपाल विद्यार्थी संघ को वन भोज कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि वन भोज नेपाल की प्राचीन परंपरा है। जिसे नेपाल विद्यार्थी संघ आज भी जीवंत रखे हुए है। इसके लिए नेपाल विद्याथी संघ के

गन्ने के समर्थन मूल्य में 20 रूपए की बढ़ोतरी नाकाफी-अरबाज अली

 हरिद्वार। भारतीय किसान मजदूर उत्थान यूनियन के राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष अरबाज अली ने उत्तराखंड सरकार द्वारा गन्ने के समर्थन मूल्य में 20रूपये की मामूली बढ़ोतरी को नाकाफी बताया है। प्रैस को जारी बयान में अरबाज अली ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस साल हुई अतिवृष्टि के कारण गन्ने की फसल को हुए नुकसान के बारे में सोचना चाहिए था। लेकिन राज्य सरकार द्वारा गन्ने का समर्थन मूल्य 375रूपये प्रति कुंटल घोषित किया गया जो कि बहुत कम है। गन्ने का समर्थन मूल्य 400रूपये प्रति कुंटल घोषित किया जाना चाहिए थ। अरबाज अली ने कहा कि इस बार प्रदेश के गन्ना किसानो को अत्यधिक वर्षा होने के कारण भारी मात्रा में नुकसान पहुंचा है। कई इलाकों में तो गन्ने काी सारी फसल ही चौपट हो गई, तो कहीं पैदावार काफी कम हुई। ऐसे में 20रूपये की बढ़ोतरी बेहद कम है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को किसानों की कोई चिंता नहीं है। भारतीय जनता पार्टी के नेता इस मामूली सी बढ़ोतरी की ऐसे सराहना कर रहे है जैसे उन्होंने किसानों को समृद्ध बना दिया हो। लेकिन वास्तव में गन्ना किसानों की लागत भी वसूल होनी मुश्किल है। प्रदेश के किसान प्रम

ग्रेडिंग एंड डेमोंस्ट्रेशन शो का आयोजन

संतों ने सभी खिलाड़ियों को बेल्ट,मेडल व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया  हरिद्वार। आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट की ओर से भेल सेक्टर-1 स्थित शिवडेल पब्लिक स्कूल में ग्रेडिंग एंड डेमोंस्ट्रेशन शो का आयोजन किया गया। शो का शुभारम्भ मुख्य अतिथि शिवडेल स्कूल के अध्यक्ष स्वामी शरदपुरी महाराज,शिवडेल स्कूल के प्रधानाचार्य पुनीत श्रीवास्तव,कराटे कोच पंकज साहनी,अमित कुमार चौधरी,विनोद लखेड़ा तरुण शर्मा,संदीप पाठक आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया। नगर विधायक मदन कौशिक भी शो में शामिल हुए और खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए और आयोजन के लिए आयोजकों और कोच को बधाई दी। इस दौरान खिलाड़ियों ने किक से मार्बल ब्रेकिंग, राउंड फायर किक, मटका ब्रेकिंग, हॉकी स्टिक ब्रेकिंग, नाइफ डिफेंस,स्टमक जंप,बाइक को अपने शरीर के ऊपर से खींचना जैसे हैरतअंगेज स्टंट का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि स्वामी शरदपुरी महाराज,स्वामी संतोषानंद महाराज व अन्य संतों ने सभी खिलाड़ियों को बेल्ट,मेडल व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट के उत्तराखंड प्रमुख अमित कुमार चौधरी ने मास्टर ब्लैक बेल्ट 6डैन,ब्लैक बेल्ट 1डैन

निर्धन वर्ग के बच्चों को कामयाब बनाना ही जीवन का उद्देश्य-स्वामी गर्व गिरी

 हरिद्वार। बाबा वीरभद्र सेवाश्रम न्यास आश्रम कांगड़ी के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी गर्व गिरि महाराज से हिमाचल प्रदेश के ज्योतिषाचार्य डा.महेंद्र शर्मा, रोहतक नगर निगम के पार्षद राहुल देशवाल,दीपक घनघस,सोपू चेयरमैन हरियाणा,बैंक प्रबंधक कुलदीप ने आशीर्वाद लिया। इस मौके पर ज्योतिषाचार्य डा.महेंद्र शर्मा ने कहा कि संतो का जीवन देश और समाज कल्याण के लिए होता है। महामंडलेश्वर स्वामी गर्व गिरि महाराज सनातन धर्म और संस्कृति को बढ़ाने में निरंतर योगदान कर रहे हैं। महामंडलेश्वर स्वामी गर्व गिरि महाराज ने सभी भक्तों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि उनका समूचा जीवन देश और समाज कल्याण के लिए समर्पित है। निर्धन वर्ग के बच्चो को शिक्षा, दीक्षा और संस्कार देकर उन्हें कामयाब बनाना ही उनके जीवन का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि सभी को समाज में व्याप्त ईर्ष्या, द्वेष भावना, उच्च नीच के भेदभाव को समाप्त करने और मानव कल्याण में योगदान करना चाहिए। स्वामी गर्व गिरी महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समाज के प्रत्येक वर्ग के विकास और उत्थान के लिए काम कर रहे हैं। सभी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। 

लिवर रोगों में गिलोय की उपयोगिता को ब्रिटिश फार्मा ने भी स्वीकार किया

 हरिद्वार। गिलोय के लिवर को स्वस्थ रखने की क्षमता और अन्य लाभकारी प्रभावों को अब यूनाइटिड किंगडम ने भी स्वीकार किया है। जिसे रॉयल फार्मास्यूटिकल सोसाइटी ऑफ ग्रेट ब्रिटेन के प्रसिद्ध रिसर्च जर्नल‘जर्नल ऑफ फार्मेसी एण्ड फार्माकोलॉजी में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस द्वारा प्रकाशित किया है। यू.के. के जर्नल ऑफ फार्मेसी एण्ड फार्माकोलॉजी ने स्वीकार किया है कि गिलोय पर अनुसंधान में पाया गया है कि यह लिवर को स्वस्थ रखने के साथ शरीर की कोशिकाओं का क्षरण रोकने तथा लिवर को सुरक्षा प्रदान करने में सहायक है। साथ ही गिलोय शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता की वृद्धि करता है। गिलोय को प्रतिदिन प्रयोग करके अनेक रोगों में लाभ प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि गिलोय का प्रयोग लिवर को सुरक्षा प्रदान करने वाले पूरक खाद्य के रूप में किया जा सकता है। आचार्य बालकृष्ण महाराज ने बताया कि गिलोय को परंपरागत रूप से रक्त शोधन व रोग प्रतिरोधक क्षमता की वृद्धि के लिए प्राचीनकाल से ही प्रयोग किया जाता था। गिलोय एक हेपेटोप्रोटेक्टिव एजेंट है। अनुसंधान द्वारा इसकी क्षमता का मूल्यांकन करने के लिए सीसीआई 4 मॉडल का सब

अंग्रेजी शराब सहित गिरफ्तार किया

  हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। शराब, स्मैक, चरस, गांजा आदि मादक पदार्थो की तस्करी व बिक्री करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर गिरफतार किए गए आरोपी सोनी पुत्र सुरेश निकट छाज वाली गली पीठ बाजार ज्वालापुर के कब्जे से अंग्रेजी शराब के 60 पव्वे बरामद हुए हैं। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में कांस्टेबल अमित गौड़ व राजेश बिष्ट शामिल रहे। 

चोरी किए गए थ्री व्हीलर समेत आरोपी गिरफ्तार

 हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने थ्री व्हीलर चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। भोलागिरी रोड़ गंगा आश्रम निवासी अशोक कुमार रिहान ने पुलिस को तहरीर देकर थ्री व्हीलर चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल करते हुए पुलिस टीम ने सागर पुत्र सुशील कुमार गुप्ता निवासी ग्राम केहड़ा लकसर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किया गया थ्री व्हीलर बरामद कर लिया। पुलिस टीम में एसआई नरेंद्र रावत, कांस्टेबल सौरभ नौटियाल, अमित भट्ट, सतीश नौटियाल, निर्मल शामिल रहे। 

भाजपा द्वारा गांव चलो अभियान के सम्बन्ध में आयोजित कार्यशाला में शामिल हुये मुख्यमंत्री

 प्रदेश एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना है-धामी  हरिद्वार। सोमवार को जिला भाजपा कार्यालय पर गांव चलो अभियान की कार्यशाला में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुये। कार्यशाला का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया। भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अभियान से निमित्त उपस्थित पदाधिकारी से संकल्प लेकर अभियान से जुड़ने का आवाहन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा की सरकार के द्वारा पिछले 10वर्षों में गरीब कल्याण,महिला सशक्तिकरण,सुरक्षा,सांस्कृतिक उत्थान एवं विश्व में भारत के गौरव में वृद्धि सहित विकास के सभी आयामों पर अतुलनीय कार्य किया है। इस कार्य की सिद्धि के लिए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के दिशा निर्देश में गांव चलो अभियान का निर्णय हुआ है जिसमें प्रदेश के सभी गांव एवं नगरों के सभी बूथो पर प्रवासी कार्यकर्ता को 24घंटे का समय लग

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जागरूकता पर ज्यादा जोर दें-नरेश बंसल

 सांसद ने संड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए अधिकारियों को निर्देश हरिद्वार। सोमवार को कलक्ट्रेट में संड़क सुरक्षा समिति की बैठक सांसद राज्यसभा नरेश बंसल ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के सम्बन्घ में की जा रहे कार्यो की समीक्षा करते हुए कई निर्देश दिए। सांसद ने बैठक के बाद सड़क सुरक्षा जागरूता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना भी किया। बैठक में अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण सुरेश तोमर एवं एआरटीओ श्रीमती रश्मि पन्त ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से संड़क सुरक्षा से सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओं के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। श्री बंसल को बैठक में अधिकारियों ने वर्ष के किस माह में कितनी दुर्घटनायें हुई के बारे में बताया कि माह अप्रैल,मई,अक्टूबर,नवम्बर एवं दिसम्बर में दुर्घटनाओं व मृतकों की संख्या में वृद्धि हुई है। इस पर सांसद ने कारण पूछा तो अधिकारियों ने बताया कि इन माहों में यात्रा सीजन तथा पर्यटन सीजन होने की वजह से यातायात का दबाव काफी अधिक था तथा सर्वाधिक दुर्घटना व जनहानि कार, दुपहिया तथा भार वाहनों से हुई है,जिसके लिये सड़क सुरक्षा तथा जागरूकता की कार्यवाही की जा रही है। सांसद राज्य सभा द

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश ने सरयू के किनारे एक स्वर्णिम अध्याय रचा है-पुष्कर सिंह धामी

 मुख्यमंत्री ने अयोध्या आस्था स्पेशल ट्रेन का किया फ्लैग ऑफ ट्रेन के संचालन से गढ़वाल व कुमाउं क्षेत्र के रामभक्तों को सहूलियत होगी हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को हरिद्वार रेलवे स्टेशन से अयोध्या जाने वाली आस्था स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस ट्रेन से 1504श्रद्धालु प्रथम रवानगी में अयोध्या पहुँचेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हरिद्वार से अयोध्या के मध्य आस्था स्पेशल ट्रेन के संचालन की शुभकामनाएं देते हुए ट्रेन के संचालन पर प्रधानमंत्री और रेल मंत्री  का धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस ट्रेन के संचालन से हरिद्वार,ऋषिकेश, देहरादून सहित गढ़वाल व कुमाउं क्षेत्र के रामभक्तों को सहूलियत मिलेगी। उन्होंने कहा कि राम मंदिर के लिए हम सभी ने कितना संघर्ष किया,अब हमें उस संघर्ष का प्रतिफल प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली सरकार में मिला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राम मंदिर के लिए चलाए गए आंदोलन में अर्पण भी था,तर्पण भी था,संघर्ष भी था,संकल्प भी था। उन्होंने कहा कि जिनके त्याग,बलिदान और संघर्ष से वर्षों पुराना ये स्वप्न साकार हुआ,जिनकी तपस्या राममंदिर में

गुरु की महिमा ही श्रद्वालुओं को भवसागर में बेड़ा पार कराती है- श्रीमहंत रामवीर दास

 हरिद्वार। श्यामपुर स्थित गाजी वाला में नौमी डेराधाम में पूज्य गुरुदेव दयाचंद जी महाराज की 22वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्वांजलि समारोह में संतो ने भावपूर्ण श्रद्वांजलि दी। आश्रम के श्रीमहंत रामबीर दास महाराज ने कहा कि इस धरती पर गुरु ही भक्तों के कल्याण का माध्यम है। भक्तों को सत्यकर्म धर्म कर्म यज्ञ अनुष्ठान भंडारे आदि के माध्यम से गुरु ही ईश्वर से जोड़ते हैं। गुरु ही भक्तों को उंगली पड़कर भवसागर का पार करते हैं। इस सृष्टि में गुरु से बढ़कर हमारा कोई बड़ा हितेषी नहीं। गुरु की महिमा बड़ी ही अपरंपार है। गुरु ज्ञान का विशाल सूर्य होते हैं उनके ज्ञान रूपी सरोवर में स्नान करने के बाद भक्तों का जीवन धन्य और कृतार्थ हो जाता है, भक्तों को कल्याण का मार्ग मिल जाता है। गुरु ही भवसागर की नाव के नाविक है। समारोह में महंत सत्यव्रतानंद महाराज,महंत साक्षी गिरी महाराज,महंत मिथिलेश पुरी,महंत महानंद महाराज,हीरा दास,श्याम गिरी,सरवन दास,रामदास,शुक्राचार्य महाराज गगनदेव गिरी,वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण जी,रविंद्र शर्मा प्रवीण संदीप,प्रदीप, कल्लू सिंह,राकेश सिंह, सोनू बबलू सिंह, उदयवीर सिंह,संदीप परमार, गुड्

संत समागम में संत महापुरुषों ने ज्ञान की गंगा बहाई

 हरिद्वार। बाबा अमीर गिरी धाम हरिपुर कला में बाल योगी श्री महंत विनोद गिरि जी की तृतीय बरसी पर आयोजित संत समागम में संत महापुरुषों ने ज्ञान की गंगा बहाई। इस अवसर पर बोलते हुए जूना अखाड़े के पूर्व सचिव श्रीमहंत देवानंद सरस्वती ने कहां ब्रह्मलीन बाल योगी श्री महंत विनोद गिरि जी महाराज ज्ञान का एक विशाल सरोवर थे। उनके ज्ञान रूपी सरोवर में स्नान करने के बाद भक्त अपने जीवन को धन्य और कृतार्थ किया करते थे। आश्रम की श्रीमहंत गीता मनीषी डॉ राधा गिरी ने कहा पूज्य गुरुदेव श्री महंत विनोद गिरि जी साक्षात ईश्वर की प्रतिमूर्ति थे। उन्होंने भक्तों के बीच ऐसी ज्ञान की वर्षा कि श्रद्वालु भक्ति के माध्यम से संत सेवा के माध्यम से अपने जीवन को कल्याण की ओर ले जाने लगे। पूज्य गुरुदेव एक ऐसे तपो मूर्ति त्याग मूर्ति संत थे कि उन्होंने अपने जीवन काल में समाज कल्याण की भावना से निहित होकर अने को समाज कल्याणकारी कार्य किये अपनी भक्ति तपस्या के माध्यम से श्रद्वालुओं के जीवन में खुशियां बिखेरी। श्री महंत डॉ गीता मनीषी राधा गिरी ने कहा धर्म कर्म और सत्य का ईश्वर भक्ति मनुष्य का लोक और परलोक दोनों सुधार देता है। हर

नेपाली विद्यार्थी संघ ने किया वन भोज कार्यक्रम का आयोजन

 नेपाल की प्राचीन परंपरा है वन भोज-स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती हरिद्वार। भारत एवं नेपाल की संस्कृति एवं मैत्री संदेश को दर्शाने के उद्देश्य से नेपाली विद्यार्थी संघ की और से रविवार को वन भोज एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बैरागी कैंप में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नेपाली मूल के परिवार शामिल हुए। इस दौरान नेपाली गीत संगीत पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती,स्वामी रविदेव शास्त्री, स्वामी निर्मल दास,स्वामी कपिल मुनि,स्वामी दिनेश दास,महंत सूरज दास,स्वामी सुतिक्ष्ण मुनि, स्वामी जोगेंद्र शास्त्री,स्वामी शिवम महाराज,महंत गोविंददास,डा.पदम प्रसाद सुवेदी,नेपाल हिन्दू राष्ट्र पुनःस्थापना मंच के संस्थापक विष्णु प्रसाद बराल,नेपाली विद्यार्थी संघ के अध्यक्ष नरेंद्र राज उपाध्याय,महामंत्री कमल ओझा,कोषाध्यक्ष चूड़ामणी शर्मा,समाजसेवी कमल खड़का, उज्जवल पंडित ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। संचालन लोकनाथ सुवेदी ने किया। महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि वन भोज नेपाल की प्र

जिला मुक्केबाजी संघ ने किया प्रतियोगिता का आयोजन

खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है जिला मुक्केबाजी संघ-डा.विशाल गर्ग  हरिद्वार। जिला हरिद्वार मुक्केबाजी संघ द्वारा जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 80बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। मुख्य रूप से रोशनाबाद, रूड़की, मंगलौर, ज्वालापुर एवं पतंजलि के ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त कर खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया। अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने कहा कि प्रतिभागियों ने अपना मुक्केबाजी के माध्यम से हुनर को दर्शाया है। बालक बालिकाओं द्वारा प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि आगे भी लगातार इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ही मुक्केबाजी संघ प्रयासरत है। बालिकाएं लगातार खेलों में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ा रही हैं। बालिकाओं को इस खेल के प्रति रूचि रखने की आवश्यकता है। सचिव नवीन चौहान एवं जिला उपाध्यक्ष सुधीर जोशी ने कहा कि मुक्केबाजी प्रतियोगिता से अन्य खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलती है। लगातार प्रतियोगिताएं आयोजित होनी चाहिए। प्रदेश में सरकार भी खेलों का बढ़ावा देने का काम कर रही है। संरक्षक नरेंद्र सिंह,नंदकुमार पा

आईएमए का पद ग्रहण समारोह आयोजित किया

  हरिद्वार। आईएमए हरिद्वार शाखा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का पद ग्रहण समारोह स्थानीय होटल में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल के डिप्टी रजिस्ट्रार एवं आईएमए केंद्रीय कार्यकारिणी के नियमित सदस्य डा.डी.डी.चौधरी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चिकित्सकों को मरीजों का हित सर्वोपरि रखना चाहिए और सामाजिक कार्यों मंे भी सक्रियता रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सक का पेशा पवित्र पेशा है। लेकिन कुछ लोगों के गलत कार्य करने के कारण सभी को भी आम आदमी उसी नजर से देखने लगता है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष डा.विकास दीक्षित ने कहा कि पूरा आईएमए एक परिवार है। सबके साथ मिलकर संगठन को और ऊंचाईयों तक ले जाएंगे। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष डा.अमित सिंह, कोषाध्यक्ष डा.संजय उप्रेती, प्रेस क्लब हरिद्वार के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, सचिव बालकृष्ण शास्त्री विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। निवर्तमान अध्यक्ष डा.कैलाश पांडे ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष डा.विकास दीक्षित,सचिव डा. शोभित चन्द्रा,कोषाध्यक्ष डा.विमल कुमार सहित पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए बधाई दी।

आशिहारा ने किया कराटे ग्रेडिंग एंड डेमोंस्ट्रेशन शो का आयोजन

 बालिकाओं को अवश्य लेना चाहिए मिक्स मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण-अमित कुमार चौधरी हरिद्वार। आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट की और से रविवार को भेल सेक्टर-1 स्थित शिवडेल पब्लिक स्कूल में ग्रेडिंग एंड डेमोंस्ट्रेशन शो का आयोजन किया गया। शो का शुभारंभ शिवडेल स्कूल के अध्यक्ष स्वामी शरदपुरी महाराज,अमित कुमार चौधरी,पंकज साहनी, जयप्रकाश शर्मा, अनिल कुमार,श्वेता चौधरी,किशोर कुमार,राजमाता देवी व सुमित चौधरी आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान खिलाड़ियों द्वारा हैरतअंगेज कारनामों का प्रदर्शन किया गया। किक से मार्बल ब्रेकिंग,फायर राउंड किक,मटका ब्रेकिंग,हॉकी स्टिक ब्रेकिंग,नाइफ डिफेंस,स्टीमक जंप,बाइक को अपने शरीर के ऊपर से निकालने जैसे खेलों को दिखाया गया। प्रबंधक स्वामी शरदपुरी महाराज ने कहा कि आज के परिवेश में शरीर को मजबूत रखने के लिए खेल जरूरी हैं। बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सीखने चाहिए। उन्होंने कहा कि अमित कुमार चौधरी मिक्स मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दे रहे हैं। जिससे बालक बालिकाएं आत्मरक्षा में परिपूर्ण हो रहे हैं। आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट के चीफ अमित कुमार चौधरी ने बताया कि खिलाड़ियो