Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2023

ब्रह्मलीन स्वामी बिलकेश्वर पुरी को दी श्रद्वांजलि

 हरिद्वार। श्री स्वतंत्रपुरी धाम आश्रम भूपतवाला में पूज्य ब्रह्मलीन स्वामी बिलकेश्वर पुरी जी महाराज की पुण्यतिथि धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री महंत केदार पुरी जी महाराज ने की। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित  करते हुए श्री महंत केदारपुर जी ने कहा गुरु ज्ञान का विशाल सागर होते हैं भक्तजन गुरु के ज्ञान की गंगा में गोते लगाकर अपने जीवन को धन्य तथा कृतार्थ कर लेते हैं। स्वामी बिलेकेश्वर पुरी जी महाराज ज्ञान और त्याग की एक साक्षात मूर्ति थे, ज्ञान का एक विशाल सूर्य थे ऐसी महान विभूति को उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर हम अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए शत-शत नमन करते है। इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधनंद महाराज, महामंडलेश्वर अनंतानंद महाराज, ,महेंद्र महेश्वरी महाराज, महंत शैलेंद्र गिरी,श्री महंत विनोद गिरि, श्री महंत शिवानंद पुरी, महंत माता अन्नपूर्णा पुरी, महंत जगजीत सिंह, महंत जमुना दास, महंत तीरथ सिंह, माता विजय गिरी,आराधना गिरी, संज्ञा संगम गिरी,थानापति तूफान गिरी, मनोजानंद, धीरेंद्र रावत, प्रवीण कश्यप सहित भारी संख्या में संत महंत उपस्थित थे।

ब्राह्मण महाकुंभ ब्राह्मण समाज के हितों में ऐतिहासिक सिद्ध होगा-पंडित अधीर कौशिक

 हरिद्वार। पंतद्वीप पार्किंग में होने जा रहे ब्रह्मण महाकुंभ को सफल बनाने के लिए श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक के संयोजन में प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में हनुमान जी का पूजन एवं ध्वज पूजन कर यात्रा को प्रारंभ किया गया। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि ब्राह्मण महाकुंभ रविवार को पंतदीप में आयोजित किया जा रहा है। देश भर से ब्राह्मण समाज के लोग अपने अपने हितों को लेकर आवाज बुलंद करेंगे। केंद्र एवं राज्य सरकार ब्राह्मण समाज के अधिकारों के संरक्षण संवर्द्धन में योगदान करें। राजनीति में ब्राह्मण समाज की हिस्सेदारी भी प्रमुखता से दी जानी चाहिए। ब्राह्मण समाज लगातार समाज को धार्मिक क्रियाकलापों से अवगत कराता है। पंडित अधीर कौशिक ने युवा पीढ़ी से भी आह्वान करते हुए कहा कि अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहे। रविवार को होने वाले ब्राह्मण महाकुंभ में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर ब्राह्मण महाकुंभ को सफल बनाएं। यह जनचेतना ध्वज यात्रा अवश्य ही ब्राह्मण समाज को जागरूक करेगी। पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने कहा कि ब्राह्मण समाज देश की तरक्की में अपना योगदान देता चला आ रहा है। एकता अखंडता को

आयुष्मान भवः योजना के तहत सप्तऋषि आश्रम में किया चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन

  हरिद्वार। आयुष्मान योजना प्रदेशवासियों के लिए वरदान साबित हो रही है,समाज का कमजोर व मध्यम वर्ग परिजन की बीमारी में अपने जेवर व मकान बेचने की स्थिति में आ जाता था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आयुष्मान योजना लागू कर समाज के कमजोर वर्ग को संबल प्रदान करने का कार्य किया है। यह विचार भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा सप्तऋषि आश्रम में आयुष्मान भवः योजना के तहत लगाये गये चिकित्सा शिविर के आयोजन पर व्यक्त किये। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार प्रत्येक व्यक्ति तक चिकित्सा सुविधाओं को उपलब्ध कराने में जुटी है। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा शिविरों का आयोजन संक्रामक रोगों की रोकथाम में बेहद लाभकारी सिद्ध हो रहा है। भाजयुमो नेता पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा ने कहा कि वर्तमान में डेंगू,मलेरिया व वायरल फीवर का प्रसार चरम पर है। ऐसे में आयुष्मान भवः योजना के तहत आयोजित यह शिविर क्षेत्रवासियों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा। विदित शर्मा ने कहा कि आज आयोजित इस शिविर के पश्चात गायत्री विहार,भारत माता पुरम, शिवनगर में निरन्तर शिविरों का आयोजन कर स

कॉरीडोर के विरोध में उतरा प्रदेश व्यापार मंडल

 हरिद्वार में कॉरिडोर की कोई अवश्यकता नहीं है-राजेंद्र चौटाला हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मण्डल ने प्रस्तावित हरकी पैड़ी कॉरीडोर योजना का विरोध किया है। हरकी पौड़ी समीप एक प्रतिष्ठान में प्रदेश व्यापार की मंडल की बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र चौटाला ने कहा कि हरिद्वार में कॉरिडोर की कोई आवश्यकता नहीं है। प्रशासन जबरन व्यापारियों और शहर पर कॉरिडोर योजना को थोपने का प्रयास कर रहा है। जिससे हजारों लोग प्रभावित होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश व्यापार मंडल प्रस्तावित कॉरिडोर पूरजोर विरोध करेगा। कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुमित अरोड़ा ने कहा कि व्यापारियों से बिना विचार विमर्श किए ही प्रशासन कॉरिडोर की पूरी रूप रेखा तैयार कर ली है। सौन्दर्यकरण के नाम पर व्यापारियों को उजाड़ने की योजना स्वीकार नहीं की जाएगी। यदि कॉरिडोर बनाना ही है तो बाजारों को छोड़कर ललतारो पुल से रोड़ी बेलवाला होते हुए बनाया जाए। प्रदेश महामंत्री मयंक मूर्ति भट्ट व् प्रदेश सचिव चंद्रशेखर गोस्वामी ने कहा कि 2021 में हुए कुम्भ में प्रशासन ने करोड़ों रूपए खर्च कर हरकी पौड़ी व् आसपास सौंदर्यकरण किया था। जिसकी देखरेख करने

वाहन चोरी के मामले में पथरी पुलिस ने गिरफ्तार किए दो आरोपी,तीन बाइक बरामद

  हरिद्वार। वाहन चोरी के मामले की जांच कर रही थाना पथरी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन बाइक बरामद की हैं। रायसी लकसर निवासी सुरेंद्र ने थाना पुलिस को तहरीर देकर बाइक चोरी का मुकद्मा दर्ज कराया था। जांच पड़ताल और वाहना चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सुभाषगढ़ तिराहे से दो संदिग्धों को सावेज पुत्र मुरसलीन निवासी नगला खुर्द लकसर व वाजिद पुत्र इसरार निवासी गढ़ी संघीपुर लकसर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि दोनों ने कुछ दिन पहले काठा पीर से व हरिद्वार सिडकुल क्षेत्र से मोटरसाइकिलें चोरी की है। पुलिस टीम ने उनकी निशानदेही पर चोरी की गई 3 मोटर साइकिल बरामद कर ली। पुलिस टीम में एसआई रोहित कुमार,कांस्टेबल मुकेश चौहान, राकेश नेगी,रविंद्र,विरेंद्र पंवार व एसओजी रूड़की के एसआई रविंद्र कुमार शामिल रहे। 

अन्नदाता किसान यूनियन ने राष्ट्रपति व राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

  हरिद्वार। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर अन्नदाता किसान यूनियन के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व राजस्थान प्रभारी सुरेश कुमार छिलर ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति व राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित कर किसानो की समस्याओं को हल करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान सुरेश कुमार छिलर ने कहां कि अत्यधिक बरसात के चलते खेतों में पानी भरने व बाढ़ से किसानो की फसलें बर्बाद हो गयी हैं। फसलों के साथ किसानों के कृषि उपकरण भी खराब हो गए हैं। किसानों और मजदूरों के घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बाढ़ के चलते पशुओं की मौत होने से किसान अत्यधिक संकट में आ गए हैं। सुरेश कुमार छिल्लर ने कहा कि कई प्रदेशों में कपास की फसलों में कीड़ा लगने से फसलें खराब हो रही हैं। जिससे किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा। मुआवजे व राहत के लिए किसान भटक रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकारों को किसानों को हुए नुकसान की पूर्ति के लिए पर्याप्त मुआवजा देना चाहिए। छिल्लर ने कहा कि किसान लगातार आर्थिक रूप से किसान कमजोर हो रहा है। किसानों का कर्ज माफ किया जाए और तीन सौ यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाए। लंबित मुआवजे व बीमा क्लेम का

चोरी के मोबाइल के साथ आरोपी गिरफ्तार

  हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने चोरी के मोबाइल फोन सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को कस्साबान निवासी महिला ने घर से मोबाइल फोन चोरी करने के संबंध में पुलिस को तहरीर देकर मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व मुखबिर की सूूचना पर हारून पुत्र गुलजार निवासी मोहल्ला कस्साबान को नहर पटरी से चोरी किए गए मोबाइल फोन समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में रेल चौकी प्रभारी एसआई विकास रावत, कांस्टेबल अजय पवार, रणवीर सिंह, अंकित कवि शामिल रहे। 

ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने करायी हिस्ट्रीशीटरों की परेड़

 हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने क्षेत्र के सभी हिस्ट्रीशीटरों, मादक पदार्थो के अवैध धंधे में शामिल रहे लोगों की कोतवाली परिसर में परेड करायी और उनसे वर्तमान में क्या कार्य कर रहे हैं,इसकी जानकारी ली। साथ ही प्रत्येक महीने कोतवाली में हाजिरी लगाने और किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल होने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। इस दौरान कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा,एसएसआई संतोष सेमवाल व बाजार चौकी प्रभारी मौजूद रहे। कोेतवाली प्रभारी ने सभी को किसी भी अपराध में संलिप्तता पाए जाने पर जिला बदर की कार्रवाई की चेतावनी भी दी। 

संतों ने ब्रह्मलीन जगदीशानंद गिरि जी महाराज को दी श्रद्वांजलि

 हरिद्वार। श्री मोहन जगदीश आश्रम संयास रोड कनखल में स्वामी 1008 जगदीश्वरानंद जी महाराज की 33वीं पुण्यतिथि आश्रम में बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर आश्रम में श्रीमद् भागवत कथा का भी पवन आयोजन किया गया। महामंडलेश्वर स्वामी दिव्यानंद महाराज ने अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए कहा साधु संतों का जीवन समाज को समर्पित होता है उनके प्रत्येक कार्यों में भक्तजनों का हित निहित होता है। इस अवसर पर भक्तजनों के बीच उद्गार व्यक्त करते हुए महामंडलेश्वर स्वामी विवेकानंद जी महाराज ने कहा गुरु के बिना ज्ञान संभव नहीं इस सृष्टि में गुरु साक्षात ईश्वर के प्रतिनिधि हैं गुरु भक्तों का मार्गदर्शन कर उन्हें कल्याण का मार्ग दिखाते हैं। उन्हें भक्ति का मार्ग दिखाते हैं उन्हें सद्गति का मार्ग दिखाते हैं। सत्संग के माध्यम से गुरु भक्तों के अंदर अच्छे संस्कार उत्पन्न करते हैं। श्रीमद् भागवत कथा इस सृष्टि में सभी ग्रंथो का सार है मनुष्य जीवन सुधा रस है जिसका श्रवण करने मात्र से मनुष्य का लोक और परलोक दोनों सुधर जाते हैं तथा कथा का आयोजन करने वाले भक्तों के पूर्वजों को सद्गति प्राप्त होती

स्वच्छता पखवाड़ा में रैली और नुक्कड़ नाटक कर लोगों में जागरूकता का प्रयास

 हरिद्वार। डिवाइन लाइट स्कूल,जगजीतपुर कनखल में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता रैली और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। रैली विद्यालय से राज-विहार कॉलोनी,मित्र विहार कॉलोनी होते हुए जमालपुर गाँव तक पहुँची। जमालपुर में गाँव में उपप्रधान नीरज चौधरी तथा ग्रामीण लोगों ने स्वयं-सेवियो द्वारा किए गए अभियान की सराहना की। अभियान के दौरान सभी स्वयं सेवियों ने स्वच्छता में अपनी-अपनी भागीदारी निभाई तथा स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का पूरा प्रयास किया। रैली में कार्यक्रम अधिकारी इन्द्रेई बिष्ट तथा प्रवक्ता आशीष सैनी भी भी मौजूद रहे। विद्यालय के निदेशक लक्ष्मीकांत सैनी,प्रशासक डॉक्टर किरण मिश्री तथा प्रधानाचार्य राजेश कुमार शर्मा द्वारा सभी स्वयंसेवियों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया गया रैली के समापन जलपान द्वारा किया गया। लक्ष्मीकांत सैनी ने इसी प्रकार से स्वच्छता को अपने जीवन में अपनाने के लिए बच्चों को प्रेरित किया।

पार्टी के कार्यक्रमों के सफलता को लेकर प्रभारियों की नियुक्ति

  हरिद्वार। जिला भाजपा कार्यालय पर आगामी कार्यक्रमों के निमित्त बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी शैलेंद्र बिष्ट ने बताया कि 24 सितंबर को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 105वे संस्करण को प्रत्येक बूथ पर अनिवार्य रूप से मनाया जाए एवं अधिक से अधिक संख्या में बूथ पर निवास करने वाले लोगों को इसमें शामिल किया जाए। 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती का कार्यक्रम प्रत्येक बूथ पर संपन्न हो और बूथ पर वरिष्ठ कार्यकर्ता द्वारा उनके जीवन पर गोष्ठी आयोजित कर चर्चा की जाए। 26 सितंबर से 8 अक्टूबर तक प्रत्येक बूथ पर बूथ सशक्तिकरण अभियान चलाया जाएगा,जिसके अंतर्गत मंडल प्रवासी मंडल में प्रवास कर बूथ पर किए जाने वाले अनिवार्य कार्यक्रमों को पूरा करवाएंगे एवं इस दौरान सभी पदाधिकारी जनता के बीच जाकर प्रदेश एवं केंद्र सरकार की उपलब्धियां को बताने का काम करेंगे। जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि सभी को कार्यक्रमों को गंभीरता से लेने की आवश्यकता है,क्योंकि जब प्रदेश नेतृत्व द्वारा प्रदेश के महत्वपूर्ण पदाधिकारियो को इस कार्यक्रम में लगाया है

जनपद स्तरीय स्वामी विवेकानन्द युवा पुरस्कार-2023 का वितरण

 हरिद्वार। युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग, हरिद्वार के तत्वावधान में शनिवार को जनपद स्तरीय स्वामी विवेकानन्द युवा पुरस्कार-2023 कार्यक्रम का आयोजन विकास भवन सभागार,रोशनाबाद में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रतीक जैन मुख्य विकास अधिकारी ने स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला युवा कल्याण एवं प्रा०र०द० अधिकारी ने इस मौके पर कार्यक्रम के उद्देश्य पर विस्तृत प्रकाश डालने के पश्चात प्रतीक जैन ने जनपद स्तर पर प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्तकर्ता युवक एवं महिला मंगल दलों को बुके, शॉल, पुरस्कार धनराशि का बैंक चेक, शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया।, जिनको कार्यक्रम में सम्मानित किया गया उनमें युवक मंगल दल,डाडा जलालपुर को प्रथम, युवक मंगल दल,कलसिया को द्वितीय,युवक मंगल दल,लखनौता को तृतीय इसी प्रकार महिला मंगल दलों में महिला मंगल दल,डाडा पट्टी को प्रथम,महिला मंगल दल, सुल्तानपुर साबतवाली को द्वितीय तथा महिला मंगल दल,इब्राहिमपुर मसाही को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। समारोह में प

कलयुग में श्रीमद भागवत कथा श्रद्वालुओं के कल्याण का मार्ग है

 हरिद्वार। संन्यास आश्रम संयास रोड कनखल में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के तहत भीष्म स्तुति तथा माता के गर्भ में पालने वाले शिशु की व्यथा सुनाते हुए भक्तों को भाव विभोर कर दिया। उन्होंने बताया कि जब मां के गर्भ में कोई शिशु पलता है तो प्रथम माह से लेकर 9 महा पूर्ण होने तक की शिशु की व्यथा प्रकाश डालते हुए महामंडलेश्वर स्वामी जनकपुरी जी महाराज ने कहा जब शिशु में जीव की उत्पत्ति हो जाती है और उसका शरीर पूर्ण होता है तो वह माता के गर्भ में उल्टा लटक कर उस दिव्य परमात्मा की स्तुति करता है की है। प्रभु मुझे इस व्यथा से मुक्ति दिलाओ जब भगवान उसकी सुनते हैं तो नौ महापूर्ण होने पर उसे उस व्यथा से मुक्ति मिलती है। स्वामी जनकपुरी जी ने कहा अगर शिशु सात माह में जन्म ले लेता है तो वह शरीर से दुर्बल कमजोर तो हो सकता है किंतु मस्तिष्क से बड़ा ही बुद्धिमान होता है अष्टम माह में उत्पन्न शिशु कभी भी जीवित उत्पन्न नहीं होता 9 महीने पूर्ण होने के बाद दसवें माह में जो शिशु जन्म लेता है, वह संपूर्ण रूप से विकसित तथा ज्ञानवान बुद्धि से पूर्ण रूप से सक्षम होता है। स्वामी जनकपुरी जी महाराज ने कहा श्रीमद् भागवत कथ

शहर में बढ़ते डेंगू प्रकोप को देखते हुए आप करेगी गली गली दवा का छिड़काव

 हरिद्वार। आम आदमी पार्टी ने शहर में बढ़ते डेंगू के प्रकोप को देखते हुए अब स्वयं सड़क पर उतरकर गली-गली दवा का छिड़काव करने के लिए कमर कस ली है। जिसके लिए आम आदमी पार्टी ने स्वयं के निजी खर्चे पर फागिंग मशीन खरीद ली है और अब आप कार्यकर्ता गली-गली में फागिंग मशीन के जरिए दवा का छिड़काव करेंगे। आम आदमी पार्टी ने पार्टी जिला कार्यालय में एक बैठक की जिसमें आप द्वारा एक प्रेस वार्ता कर जानकारी दी गई जिसमें पार्टी की प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भंडारी ने कहा कि पूरे शहर में डेंगू का प्रकोप तेजी से फैल रहा है मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है आम आदमी पार्टी द्वारा 11 सितंबर को नगर आयुक्त कार्यालय का घेराव कर नगर निगम क्षेत्र में दवा का छिड़काव ना होने पर आपत्ति जताई थी और एक सप्ताह का समय दिया था ज्ञापन में पार्टी पदाधिकारी ने कहा था कि यदि एक सप्ताह के भीतर व्यवस्था दुरुस्त नहीं होती तो आम आदमी पार्टी स्वयं सड़कों पर सड़क उतरकर व्यवस्था संभालेगी। इस अवसर पर दर्जनों युवाओं ने पार्टी की सदस्य लोगों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ली। पार्टी के जिला अध्यक्ष इंजीनियर संजय सैनी ने कहा की मरी

निपुण भारत मिशन को सफल बनाने की जिम्मेदारी शिक्षकों के कंधों पर

 हरिद्वार। निपुण भारत मिशन के तहत आयोजित सेवारत प्रशिक्षण के तीसरे फेरे के छठे दिन आज प्रतिभागियों को विद्यालय सुरक्षा के सन्दर्भ में अवगत कराया गया तथा विभिन्न सत्रों के माध्यम से जानकारी दी गई। इस दौरान उप निदेशक एवं अन्य अधिकारियों ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये। ब्लॉक संसाधन केंद्र बहादराबाद में अध्यापकों के छह दिवसीय प्रशिक्षण के छठे दिन राज्य स्तरीय अनुश्रवण टीम ने प्रशिक्षण का जायजा लिया। इस अवसर पर उप निदेशक एवं विशेषज्ञ समग्र शिक्षा आकाश सारस्वत ने प्रशिक्षण व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा प्रतिभागियों से बातचीत की। आकाश सारस्वत ने कहा की निपुण भारत मिशन को सफल बनाने की जिम्मेदारी शिक्षकों के कंधों पर है। उन्होंने कहा कि शिक्षक बच्चों की नींव तैयार करते हैं तथा ग्रास रूट पर वही काम करते हैं। बच्चों को भाषा एवं गणितीय ज्ञान अत्यंत आवश्यक है यदि बच्चे इन सबसे अछूते रह गए तो उनकी बुनियाद ही कमजोर पड़ जाएगी। श्री सारस्वत ने कहा की शिक्षक अपना आचरण एवं व्यवहार ठीक रखेगे तो बच्चे भी अच्छा सीखेंगे। उन्होंने कहा की शिक्षक को संवेदनशील होना चाहिए। विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से उन्होंने शिक्षक

नारी शक्ति वंदन अधिनियम राष्ट्र के गौरव का बिल

 हरिद्वार। नारी शक्ति वंदन अधिनियम को लेकर राष्ट्रीय मानव अधिकार संरक्षण समिति ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजी मधुसुदन आर्य ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम को लाकर जो हमारे प्रधानमन्त्री ने जो निर्णय किया हैं उसके लिए वह बधाई के पात्र है। राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजी मधुसुदन आर्य ने कहा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम राष्ट्र के गौरव का बिल है। इस बिल के पारित होने से जहां नारी शक्ति का प्रतिनिधित्व और मजबूत होगा,वहीं इनके सशक्तिकरण के एक नए युग की शुरुआत होगी। उन्होंने कहा कि यह मात्र महिलाओं के आरक्षण का बिल नहीं हैं अपितु राष्ट्र निर्माण में अमूल्य भागीदारी निभाने वाली देश की माताओं,बहनों और बेटियों को उनका अधिकार मिला है। इस ऐतिहासिक कदम से जहां करोड़ों महिलाओं की आवाज और बुलंद होगी,वहीं उनकी शक्ति,साहस और सामर्थ्य को एक नई पहचान मिलेगी। उन्होंने कहा कि सदन के सदस्यों ने सामूहिकता की भावना से चर्चा,संवाद कर एक ऐतिहासिक निर्णय लिया। इसके लिए सभी सदस्य भी बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि सभी सदस्यों और राजनीतिक दलों ने महिलाओं को सशक्त बनाने और नारी शक्ति को बढ़ाने

पतंजलि आयुर्वेद महाविद्यालय में‘मिशन ड्रग फ्री देवभूमि उत्तराखण्ड अभियान’

 हरिद्वार। पतंजलि आयुर्वेद महाविद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें में बी.ए.एम.एस. एवम एम.डी. आयुर्वेद के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ.अनिल कुमार ने कहा कि नशा युवा पीढ़ी को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। स्वामी रामदेव जी महाराज व आचार्य बालकृष्ण जी वर्षों से नशा मुक्त भारत के अभियान को गति प्रदान कर रहे हैं। पतंजलि वैलनेस व पतंजलि आयुर्वेद हॉस्पिटल में लाखों-करोड़ों लोग नशा मुक्त होकर स्वस्थ जीवनशैली अपना चुके हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय उप-प्राचार्य डॉ.के.जे.गिरीश,पोस्टर परीक्षक के रूप में प्रोफेसर डॉ.एस.एम.त्रिपाठी ,प्रोफेसर डॉ.रमाकांत मारडे,प्रोफेसर डॉ.सचिन रावण,पतंजलि वेलनेस से डॉ.कनक सोनी,डॉ.पूर्वा सोनी एवं कार्यक्रम के आयोजक के रूप में अगद तन्त्र विभाग से डॉ.आशीष गोस्वामी(नोडल ऑफिसर एंटी ड्रग कैंपेन,पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज) एवं डॉ.नरेन्द्र वत्स उपस्थित रहे।

व्यापारी आयोग की मांग को लेकर पूरे प्रदेश में की जायेगी यात्रा -संजीव चौधरी

 हरिद्वार। राष्ट्रीय व्यापार मण्डल की एक बैठक शिवालिक नगर मे आहूत बैठक मे व्यापारी आयोग बनाने की माँग एवं पॉड टैक्सी पर सरकार के रुख स्पष्ट करने सम्बन्धी अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की अक्तूबर मे व्यापारी आयोग की माँग को ले कर एक यात्रा पूरे प्रदेश मे निकाली जाएगी, क्योकि व्यापारी कई साल से अपनी कई माँगो को लेकर राष्ट्रीय व्यापार मण्डल के नेतृत्व मे आन्दोलन कर रहे है और कुछ माँगे पूरी भी हुई है जिसमे व्यापारियो पर दर्ज मुकदमे वापस हुए है। परन्तु अनेक माँग ऐसी है की बार बार आन्दोलन करना पड़ता है। अब व्यापारी व्यापार करे या आंदोलन करे और सरकार से टकराव होता रहता है। ऐसे मे व्यापारी आयोग ही एक ऐसा रास्ता है जो व्यापारी और सरकार के बीच सेतु का कार्य करेगा और हर बात के लिए धरना प्रदर्शन ही नही अपितु बैठ कर बात हो पाएगी। बैठक को सम्बोधित करते हुए शहर अध्यक्ष शिवालिक नगर अमितोष त्यागी ने कहा की आयोग केवल व्यापारी की ही जरूरत नहीं है ये सरकार के लिए भी लाभ दायक होगा और हर समस्या को बातचीत से रास्ते से हल किया जा सकेगा। राष्ट्रीय व्यापार

प्राधिकरण का पहचान पत्र वाले कर्मियों को ही दे प्रवेश की अनुमति-सचिव

 हरिद्वार। शहर में जारी निर्माण स्थलों पर कथित तौर पर किसी अन्य के जाने तथा रौब जमाने की सूचना के बाद प्राधिकरण ने आमजन से आहवान किया है कि वे प्राधिकरण कर्मियों का पहचान पत्र देखने के बाद ही किसी तरह की अनुमति दे। इस सम्बन्ध में हरिद्वार रूडकी विकास प्राधिकरण के सचिव उत्तम सिंह चौहान ने अवगत कराया है कि इधर संज्ञान में आया है कि हरिद्वार विकास क्षेत्र में आमजन मानस द्वारा किये जा रहे अपने निर्माण कार्यों पर अन्य व्यक्तियों द्वारा प्राधिकरण के कर्मचारी होने का हवाला देते हुए निर्माण एवं विकास कार्य की जांच किये जाने हेतु कहा जाता है। इस सम्बन्ध में सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि यदि कोई व्यक्ति प्राधिकरण का हवाला देते हुए उनके द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्य क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए आग्रह करता है तो उस व्यक्ति का पहचान पत्र देखने के उपरान्त यह सुनिश्चित होने पर कि वह प्राधिकरण का अधिकारी कर्मचारी है,उसे प्रवेश करने की अनुमति दी जाए। प्राधिकरण के अधिकारी कर्मचारियों के पास उनके पहचान पत्र उपलब्ध रहेंगें।                    

भगवान श्रीचंद्र ने समाज का मार्गदर्शन कर कल्याण का मार्ग दिखाया-स्वामी रामदेव

 भगवान श्रीचंद जयंती के उपलक्ष्य में निकाली भव्य शोभायात्रा संत समाज के प्रेरणास्रोत हैं भगवान श्रीचंद्र-श्रीमहंत रविंद्रपुरी हरिद्वार। जद्गगुरू भगवान श्रीचंद की 529वीं जयंती के उपलक्ष्य में श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन एवं श्री पंचायती अखाड़ा नया उदासीन के संयोजन में चन्द्राचार्य चौक से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। योगगुरू बाबा रामदेव, अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज, श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के कोठारी महंत राघवेंद्र दास,महंत जयेंद्र मुनि,महंत गोविंददास,श्री पंचायती अखाड़ा नया उदासीन के मुखिया महंत भगतराम महाराज, महंत धुनीदास, महंत मंगलदास, महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद, महंत रूपेंद्र प्रकाश, स्वामी कपिल मुनि महाराज, पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी,निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी,महंत जसविंदर सिंह,महंत खेमसिंह,स्वामी आदियोगी,पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने पूजा अर्चना कर व नारियल फोड़कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। बैण्ड बाजों व आकर्षक झांकियों से सुसज्जित शोभायात्रा देवुपुरा चौक, शिवमूर्ति, चित्रा टाकीज, निरंजनी

अंतर्राष्ट्रीय बधिर दिवस पर रैली निकालेंगे प्रदेश के मूक बधिर

 हरिद्वार। रविवार को अंतर्राष्ट्रीय बधिर सप्ताह के अंतर्गत देवभूमि बधिर एसोसिएशन के संयोजन में जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा। देवभूमि बधिर एसोसिएशन की प्रवक्ता सोनिया अरोड़ा ने बताया कि रैली चंद्राचार्य चौक से शुरू होकर शिवमूर्ति चौक पर संपन्न होगी। रैली में रुड़की, देहरादून, ऋषिकेश, नैनीताल, हल्द्वानी, रुद्रपुर, बाजपुर, गदरपुर, काशीपुर,जसपुर,चमोली,किच्छा आदि से बड़ी संख्या में मूक बधिरजन हिस्सा लेंगे। रैली में मूक बधिर साइन लैंग्वेज का प्रयोग करेगे ताकि इसे राष्ट्रीय भाषा का दर्जा मिल सके। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप अरोड़ा ने बताया कि वर्ष 1958 में विश्व बधिर संघ (डबल्यूएफडी) ने इसकी शुरुआत की ओर संयुक्त राष्ट्र संघ से मान्यता प्राप्त इस गैर सरकारी संगठन के 130देश सदस्य है। संदीप अरोड़ा ने बताया कि रैली में डा हरिराम आर्य इंटर कॉलेज के पूर्व छात्र समूह और सक्षम जिला हरिद्वार भी सहयोग करेंगे। डा.हरिराम आर्य इंटर कॉलेज के पूर्व छात्रों ने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं जिम्मेदारी ली है। रैली की तैयारियों को लेकर पूर्व छात्रों जितेंद्र वीर सैनी, सत्यप्रकाश, सत्यदेव राठी, प्रदीप चौहान और कु

एएचटीयू की टीम स्माइल ने दो माह से गायब बालक को परिजनों से मिलवाया

  हरिद्वार। एंटी ह्यूमन ट्रैफिंकिंग ऑपरेशन की टीम स्माइल ने दो माह पूर्व घर से गायब हुए 13 वर्षीय बालक को तलाश कर उसकी मां से मिलवा दिया। बिछड़े बेटे से मिलाने पर मिलकर मां और अन्य परिजनों ने ऑपरेशन स्माइल टीम का आभार जताया। दो माह पूर्व ग्राम मुंडाखेड़ा लकसर निवासी विनोद सैनी का पुत्र 13 वर्षीय वंश सैनी घर से बिना बताए गायब हो गया था। काफी तलाश करने के बाद भी जब वंश का कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस संे संपर्क किया और लकसर कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवायी। गुमशुदगी दर्ज करने के बाद बालक की तलाश के लिए एएचटीयू व कोतवाली लकसर पुलिस की टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने उत्तराखंड के अलावा अन्य कई राज्यों में तलाश करते हुए गुमशुदा बालक वंश सैनी को यूपी के मुरादाबाद स्थित कार्तिक बाल आश्रय गृह से बरामद कर लिया। संस्था के संचालकों ने पुलिस टीम को बताया कि बालक उन्हें दयनीय स्थिति में मिला था। जिसे संस्था में लाकर आश्रय दिया गया। पुलिस टीम बालक को न्याय पीठ बाल कल्याण समिति मुरादाबाद के समक्ष प्रस्तुत कर आवश्यक कार्यवाही के बाद हरिद्वार ले आयी और बाल कल्याण समिति हरिद्वार के आदेश पर

कष्टों को दूर करते है विघ्न विनायक भगवान गणेश-डा.विशाल गर्ग

  हरिद्वार। इंडस्ट्रियल एरिया स्थित शिव बस्ती में छठा गणपति उत्सव धूमधाम व उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सभी को गणेश उत्सव की शुभकामनाएं देते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी डा.विशाल गर्ग ने कहा कि कष्टों से मुक्ति पानी है तो भगवान गणेश का ध्यान और वंदन करें। विघ्न विनायक भगवान गणेश की पूजा आराधना करने से परिवार में सुख समृद्धि का वास होता है। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि धार्मिक क्रियाकलाप हिंदू संस्कृति को दर्शाने का सशक्त माध्यम हैं। युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति की और अग्रसर होना चाहिए। कुणाल सिंह ने कहा कि शिव बस्ती में प्रतिवर्ष गणपति महोत्सव उत्साह के साथ मनाया जाता है। जिसमें सभी परिवार भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर मंगल कामना करते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान गणेश की आराधना करने से मनुष्य के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। इस अवसर पर रोहित कुमार, रोहन मंडल, अभिषेक सोनकर, राहुल चौहान, विक्रम नाचीज आदि मौजूद रहे। 

अकीदतमंदों ने दरगाह में मुल्क के अमनोचैन व तरक्की की दुआएं मांगी

 हरिद्वार। बाबा रोशन अली शाह का सालाना उर्स धूमधाम से मनाया गया। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से आए हजारों अकीदतमंदों ने मंडी का कुंआ ज्वालापुर स्थित बाबा रोशन अली शाह की दरगाह में मुल्ल के अमनोचैन व तरक्की के लिए दुआएं की। उर्स के उपलक्ष्य में दरगाह कमेटी की और दरगाह को भव्य रूप से सजाया गया और अकीदतमंदों की सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किए गए थे। अकीदतमंदों को लंगर वितरित किया गया। दरगाह प्रांगण में कव्वाली का आयोजन किया गया। जिसमें कव्वालों ने कलाम पेश किए। उर्स के अवसर पर विशेष रूप से सजे बाजार में लोगों ने जमकर खरीददारी की और हलवा परोंठा जैसे विशेष व्यंजनों का लुत्फ उठाया। बच्चों ने खेल खिलोनों खरीदे। मेला इंचार्ज छम्मन पीरजी, सज्जादानशीन हाजी इरफान अंसारी ने कहा कि दरगाहें एकता, अखण्डता, भाईचारे और सौहार्द का संदेश देती हैं। हिंदू, मुस्लिम, सिख,ईसाई सभी धर्मो के लोग दरगाह से फैजयाज हासिल करते हैं। उन्होंने कहा कि दरगाहों से सद्भावना का संदेश समाज को जाता है। बाबा रोशन अली शाह ने समाज को इंसानियत का पैगाम दिया। उनके बताए मार्गो का अनुसरण करते हुए मानव कल्याण में योगदान करें। कोषाध्यक्ष

रविवार को होगा ब्राह्मण महाकुंभ का आयोजन

 हरिद्वार, 22 सितम्बर। 24 सितम्बर को पंतदीप मैदान में आयोजित होने वाले ब्राह्मण महाकुंभ के संबंध में प्रेस क्लब  में पत्रकारों को जानकारी देते हुए मुख्य संयोजक पं. विशाल शर्मा ने बताया कि हरिद्वार में ब्राह्मणों का इतना बड़ा संगम पहली बार होने जा रहा है। महाकुंभ में देश के विभिन्न प्रदेशों के ब्राह्मण संगठनों के हजारों प्रतिनिधि भाग लेंगे। उन्होंने बताया समाज के हित में सभी संगठनों के प्रतिनिधियों से विचार विमर्श करने के बाद केन्द्र एवं राज्य सरकारों के समक्ष 11 सूत्री मांगपत्र रखा गया है। पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए आयोजक मण्डल के सदस्यों ने कहा कि प्रजातांत्रिक शासन प्रणाली में संगठित समाज की ही आवाज सुनी जाती है। आज ब्राह्मण जाति शेष समाज के निशाने पर दिखाई देती है। हमारे पूर्वजों को लक्ष्य कर झूंठी एवं मनगढ़न्त कहानियां गढ़कर हमें निशाना बनाया जा रहा है और विभिन्न जातिवादी संगठन एवं राजनैतिक दल हमारे प्रति घृणा तथा द्वेष की भावना पैदा कर रहे हैं। जो भी हमारी मांगांे के समर्थन में संसद एवं विधान सभाओं में आवाज बुलन्द करेगा समाज उसका समर्थन करेगा। ब्राह्मण समाज को गोत्र, क्षेत्र, वेश

8 अक्टूबर को देहरादून में होगा अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ का राज्य सम्मेलन

  हरिद्वार। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ का राज्य स्तरीय सम्मेलन 8अक्टूबर को देहरादून में आयोजित किया जाएगा। प्रैस क्लब में आयोजित प्रैसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी विशाल बिरला ने बताया कि 8 अक्टूबर को आयोजित किए जा रहे सम्मेलन में सफाई कार्य में ठेका प्रथा समाप्त कर सफाई मजदूरों को स्थाई नियुक्ति देने, सीवर सफाई कार्य के दौरान कर्मचारियों की सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किए जाने, हाथ से मैला साफ करने के कार्य में लगे कर्मचारियों का पुर्नवास, उनकी बच्चों की शिक्षा व उचित रोजगार दिए जाने सहित सफाई मजदूरों के हितों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा कर प्रस्ताव पास किए जाएंगे। पत्रकारवार्ता के दौरान प्रदेश प्रभारी विशाल बिरला व प्रदेश अध्यक्ष सुनील राजौर ने संगठन की विभिन्न शाखाओं में पदाधिकारियों की नियुक्ति की घोषणा भी की। प्रदेश अध्यक्ष सुनील राजौर ने कहा कि अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ सफाई कर्मचारियों के हितों की रक्षा करने में पूरी सक्रियता से योगदान कर रहा है। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकारों से मांग करते हुए कहा कि कोरोना का

आमजन की जरूरत को पूरा करने में बैंकों की अग्रणी भूमिकाः त्रिवेंद्र सिंह रावत

 बैंक ऑफ महाराष्ट्र के नोएडा जोन की 65 वीं शाखा का उद्घाटन  हरिद्वार। हरिद्वार की उपनगरी शिवालिक नगर में शुक्रवार को बैंक ऑफ महाराष्ट्र की नई शाखा का उद्घाटन उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा किया गया। उन्होंने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आमजन की जरूरतों को पूरा करने में बैंकों की अग्रणी भूमिका होती है। शिक्षा, आवास, रोजगार सहित अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए लोग बैंकों का रूख करते हैं। बैंकिंग क्षेत्र में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की विशिष्ट पहचान है। ग्राहकों की हरसंभव सहायता के लिए सदैव तत्पर बैंक के कर्मचारियों के उत्कृष्ट व्यवहार के चलते बैंक आफ महाराष्ट्र देश के अग्रणी बैंकों में शामिल हो गया है। शिवालिक नगर में नई शाखा के उद्घाटन का लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा। गौरतलब है कि देश के प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक बैंक ऑफ महाराष्ट्र के नोएडा जोन की 65 वीं शाखा का उद्घाटन शुक्रवार को शिवालिक नगर में किया गया। इस मौके पर नोएडा अंचल के सहायक महाप्रबंधक एवं अंचल प्रबंधक मुकेश कुमार शर्मा ने कहा कि शिवालिक नगर, हरिद्वार शाखा के उद्घाटन के साथ, बैंक ऑफ महाराष्ट

उपवा के बैनर तले पुलिस कर्मियों एवं प्रशिक्षुओं के लिए लगाया गया रक्तदान शिविर

 हरिद्वार। सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार में उपवा के तत्वावधान में प्रधानाचार्यध्पुलिस उपमहानिरीक्षक अरुण मोहन जोशी की प्रेरणा से तथा उपप्रधानाचार्या सुश्री अरुणा भारती के मार्गदर्शन में शुक्रवार को सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र में रक्तदान शिविर लगाया गया। रक्तदान शिविर का आयोजन समर्पण सेवा समिति के योगदान से जीवन रक्षक ब्लड सेंटर हरिद्वार की टीम द्वारा किया गया। समर्पण सेवा समिति मे दिनेश रावत (अध्यक्ष), संदेश सिंह (सचिव), नीतू सिंह उपस्थित रहे तथा जीवन रक्षक ब्लड बैंक से रोहित कुमार, अंकुर कुमार,गौरव कुमार, राहुल कुमार, सुनील कुमार, कु० आशमा (लेब टेक्निसियन) रहे और ब्लड बैंक की टीम का नेतृत्व डॉ अनु शर्मा कर रही थी। रक्तदान शिविर में आरंभ से ही रक्तदान के लिये पुलिस परिवार की महिलाओ एवं प्रशिक्षुओं का जोश देखने लायक था। रक्तदान हेतु रजिस्ट्रेशन के लिये लगी पुलिस परिवार की महिलाओ, अधिकारी, जवानों एवं प्रशिक्षुओं की भीड़ देख कर व्यवस्था में लगा मेडिकल स्टाफ भी प्रेरित होकर पूरे मनोयोग से शिविर की व्यवस्थाओं के सुचारू रूप से संचालन में लगा रहा। आज रक्त दान हेतु इच्छुक लोगों के कुल 105 रज

नेता प्रतिपक्ष ने की भाजपा सांसद के बयान की निंदा,मानहानि का मुकदमा दर्ज हो

 हरिद्वार। नेता प्रतिपक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस विधायक यशपाल आर्य ने कहा कि भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने जो कहा,उसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है। उन्होंने कहा कि ये अहंकार और बदतमीजी की पराकाष्ठा है। श्री आर्य ने कहा कि सत्ता के नशे में बेसुध भाजपा के एक सांसद द्वारा विपक्ष के एक अल्पसंख्यक सांसद को अति अभद्र तरीके से संबोधित करना किसी आपराधिक घटना से कम नहीं है। ये भाजपा की नकारात्मक राजनीति का निकृष्टतम रूप है जिसमें अन्य भाजपाई सांसदों का हँसते हुए सम्मिलित होना दिखाता है कि ये किसी एक भाजपाई की गलती नहीं है बल्कि ये भाजपा के अधिकांश सदस्यों की निर्लज्जता का बेशर्म प्रदर्शन है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह दो अलग-अलग विचारधाराओं के लिए एक तरह का न्याय है।श्री राहुल गांधी ने ललित और नीरव मोदी को धोखेबाज और चोर कहा उनकी सदस्यता निलंबित कर दी गई,उन्हें 2 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी। एक पवित्र स्थान पर जघन्य अपराध हुआ है। अगर रमेश विधूड़ी ने जो बोला, वह संसद में बोला जा सकता है और ये सब बोलने की सजा सिर्फ चेतावनी है तो फिर ये सब बार-बार बोला जाएगा। श्री यशपाल आर्य ने कहा कि ये लोकतंत्र और स

योजनाबद्ध तरीके से मंसादेवी का सौन्दर्यीकरण बहुत आवश्यक -जिलाधिकारी

 हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलक्ट्रेट में मंसादेवी के सौन्दर्यीकरण के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि मनसा देवी मंदिर एक सिद्धपीठ है। यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन वर्षभर लगा रहता है, लेकिन जब मंसादेवी में विशेष पर्वों आदि में काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, तो उस समय यहां की स्थिति काफी विकट हो जाती है। ऐसे में योजनाबद्ध तरीके से मंसादेवी का सौन्दर्यीकरण बहुत आवश्यक है। उन्होंने इस सम्बन्ध में मंसादेवी ट्रस्ट के पदाधिकारियों से भी विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि मंसादेवी के सौन्दर्यीकरण को जल्दी ही कार्य रूप में परिणत किया जायेगा। इस अवसर पर एसडीएम अजय बीर सिंह, डिप्टी कलक्टर मनीष सिंह, प्रशिक्षु आईएएस दीपक सेठ,डिजायइनर रक्षित पाण्डे,मंसादेवी ट्रस्ट के पदाधिकारी सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

सेंटर वेल्डिंग तकनीकों को सीखने का अवसर प्रदान कर रहा है”-प्रवीण चन्द्र झा

 (सीईएफसी परियोजना के अंतर्गत पीआरएमसी की बैठक का आयोजन) हरिद्वार। कॉमन इंजीनियरिंग फैसिलिटी सेंटर (सीईएफसी) परियोजना के अंतर्गत प्रोजेक्ट रिव्यू एंड मॉनिटरिंग कमेटी (पीआरएमसी)की दूसरी बैठक आज यहां बीएचईएल हरिद्वार के मानव संसाधन विकास केंद्र(एचआरडीसी) स्थित सीईएफसी एक्सटेंशन सेंटर में आयोजित की गई। बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक प्रवीण चन्द्र झा तथा कमेटी के अध्यक्ष एन.शिवानन्द ने बैठक का नेतृत्व किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रवीण चंद्र झा ने कहा कि यह सेंटर,उत्तराखंड समेत पूरे उत्तर भारत के उन युवाओं को आधुनिकतम वेल्डिंग तकनीकों को सीखने का सुनहरा अवसर प्रदान कर रहा है,जो इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद युवाओं के पास विभिन्न इंडस्ट्रीज में कार्य करने तथा अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू करने का विकल्प भी है।एन.शिवानन्द ने कहा कि यह एक्सटेंशन सेंटर,वेल्डिंग इंडस्ट्रीज की जरूरतों को पूरा करने तथा रोजगार के नए क्षेत्र स्थापित करने में मददगार साबित हो रहा है। इस बैठक में बीएचईएल की हरिद्वार,भोपाल,वाराणसी,झांसी एवं

मुख्य सचिव ने अधिकारियों की ली बैठक,विभिन्न समस्याओं पर चर्चा

 हरिद्वार। मुख्य सचिव डॉ0 एस0एस0 सन्धु की अध्यक्षता में शुक्रवार को डामकोठी में जनपदीय अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित हुई। मुख्य सचिव डॉ0 एस0एस0 सन्धु ने बैठक में अधिकारियों से जनपद में डेंगू की स्थिति, आयुष्मान भव योजना,स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा, ब्लड बैंकों में ब्लड की स्थिति, चिकनगुनिया की स्थिति, मंसादेवी पहाड़ी का ट्रीटमंेंट, ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में जल भराव की योजना,पार्किंग व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी ली। इस पर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि आयुष्मान भव योजना, स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत भी हम डेंगू के सम्बन्ध में लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने पर जोर दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके मेवड़कलां के निरीक्षण के दौरान 10 में से छह घरों में डेंगू का लार्वा मिला। इसलिये हम लार्वा के सार्स रिडक्शन पर अधिक जोर दे रहे हैं तथा इसमें आशा वर्कर, आंगनबाड़ी तथा शिक्षा विभाग का पूरा सहयोग लिया जा रहा है। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्कूली बच्चों को प्रार्थना के समय डेंगू के सम्बन्ध में अधिक से अधिक जानकारी दी जाये ताकि वे अपने अभिभावकों

सरकार जनता के द्वार के तहत जिलाधिकारी के समझ 46शिकायतें दर्ज,दिए निस्तारण के निर्देश

 हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने’’सरकार जनता के द्वार’’के अन्तर्गत विकासखण्ड व तहसील रूड़की के ग्राम कवादपुर लोदीवाला का भ्रमण,निरीक्षण तथा रात्रि विश्राम किया। जिलाधिकारी ने इस मौके पर गांववासियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि आपकी जिस स्तर-गांव, ब्लाक,जनपद या शासन स्तर की समस्या हो,उसका निराकरण अधिकारियों द्वारा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के द्वार के तहत आपकी समस्याओं के समाधान के लिये सचिव स्तर के अधिकारी भी गांवों का भ्रमण कर रहे हैं तथा आपके द्वारा प्रस्तुत समस्याओं की मॉनिटरिंग शासन  द्वारा भी की जा रही है। श्री गर्ब्याल ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का जिक्र करते हुये कहा कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा विगत 15 सितम्बर से प्रारम्भ हो चुका है,जो 02 अक्टूबर तक चलेगा। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत जनपद हरिद्वार की कुल 482 ग्रांम पंचायतों में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के आधार पर जनपद हरिद्वार को राज्य में प्रथम एवं राष्ट्रीय स्तर पर छठा स्थान प्राप्त हुआ है, जिसके अन्तर्गत जनपद के 13 गांवों को स्वच्छता पुरस्कार प्राप्त हुआ है तथा हम आशा करते हैं

जिलाधिकारी ने सतीकुण्ड के सौदर्यकरण को लेकर दिए निर्देश

 हरिद्वार जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने शुक्रवार को सौन्दर्यीकरण की दृष्टि से कनखल स्थित सतीकुण्ड का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने निरीक्षण के दौरान कहा कि यह स्थान ऐतिहासिक है। इसका काफी महत्व है। इस दौरान स्थानीय निवासियों ने बताया कि पहले सतीकुण्ड में एक गूल के माध्यम से पानी आता था, जिससे पूरा कुण्ड पानी से भरा रहता था,जिसमें चारों तरफ कमल खिले रहते थे, लेकिन बाद में वह गूल किसी वजह से बन्द हो गयी तथा इसका पानी का स्रोत बन्द हो गया। जिलाधिकारी ने इस मौके पर अधिकारियों को निर्देश दिये कि गूल सहित इस पूरे सतीकुण्ड का सर्वे करा लिया जाये तथा इसका सौन्दर्यीकरण इस प्रकार किया जाये कि सतीकुण्ड का पूरा इतिहास उसमें आ जाये। उन्होंने ये भी निर्देश दिये कि इसमें लाइटिंग की इस तरह की व्यवस्था की जाये कि पूरा सतीकुण्ड फोकस हो तथा वह दूर से ही दिखाई दे। सतीकुण्ड का निरीक्षण करने के पश्चात जिलाधिकारी ने निकट ही स्थित प्राचीन सती मन्दिर का भी निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को दिशा-निदेश दिये। इस अवसर पर एसडीएम अजय बीर सिंह, डिप्टी कलक्टर मनीष सिंह,बीडीओ रूड़की दीपक सेठ,डिजायइन

ट्रांसजेण्डरों की समस्याओं का निदान प्राथमिकता से किया जायेगा-जिलाधिकारी

  हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अक्मक्षता में शुक्रवार को कलक्ट्रेट में ट्रांस  जेण्डर प्रोटेक्शन के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी को ट्रांसजेण्डरों ने समाज में किस-किस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, के सम्बन्ध मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हमारी दो तरह की कैटेगरी हैं-एक तो कल्चर आदि से जुड़ी हुई है, दूसरी कैटेगरी जो स्वतंत्र रूप से रहना चाहती है। जिलाधिकारी के पूछने पर ट्रांसजेण्डरों ने बाताया कि 294 ऑन रिकार्ड हैं तथा सर्वाधिक संख्या हरिद्वार जनपद में है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ट्रांसजेण्डरों के लिये एक हॉस्टल बनाने के लिये एक प्रस्ताव समाज कल्याण विभाग को दें। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि ट्रांसजेण्डरों के लिये भी अस्पताल में एक अलग से ओ0पी0डी0 की व्यवस्था की जाये। इस पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि हम यह व्यवस्था मेला अस्पताल में जल्दी ही प्रारम्भ कर देंगे। श्री गर्ब्याल ने मुख्य नगर आयुक्त दयानन्द सरस्वती से पूछा कि नगर निगम की ओर से इन्हें क्या सहायता मिल सकती है। इस पर एमएनए हरिद्वार ने

तपस्वी साधु संतों की संगत बड़े ही भाग्य से मिलती है

 हरिद्वार। श्री वशिष्ठ दूधाधारी सप्तऋषि आश्रम ब्रह्मपुरी में उज्जैन से पधारे महंत श्री कृपा सिंधु दास जी ने भंडारे का आयोजन कराया। इस अवसर पर उद्गार व्यक्त करते हुए आश्रम के श्री महंत जयरामदास जी ने कहा जिस पर कृपा राम की हो वह पत्थर भी तर जाते हैं। अतः कहने का तात्पर्य यह है कि भगवान राम का भजन और तपस्वी साधु संतों की संगत बड़े ही भाग्य से मिलती है। वह लोग बड़े ही भाग्यशाली होते हैं जिन्हें साधु संतों का सानिध्य और आशीर्वाद प्राप्त होता है जिन्हें सेवा करने का अवसर पर प्राप्त होता है। इस अवसर पर बोलते हुए सुदर्शन आश्रम अखाड़ा के श्री महंत रघुवीर दास जी ने कहा वह लोग बड़े ही भाग्यशाली होते हैं जिन्हें संतों की सेवा करने का अवसर प्राप्त होता है इस धरती पर संत ही ईश्वर के प्रतिनिधि हैं गुरु के बिना ज्ञान संभव नहीं है गुरु ही भक्तों को उंगली पड़कर भवसागर पार करते हैं इस अवसर पर महंत विष्णु दास महाराज, महंत कृपा सिंधु दास, महंत शंभू दास महाराज श्री कृष्ण मुरारी अग्रवाल धर्मदास महाराज महाराज रामदास महाराज महंत बिहारी शरण,महंत सूरज दास,महंत गंगादास पटवारी सहित भारी संख्या में संत महंत उपस्थित थे।

सनातन अनादि है,उसका कभी अंत नहीं होता -श्री सतपाल महाराज

 हरिद्वार। श्री प्रेमनगर आश्रम द्वारा आयोजित अंतिम दिन सद्भावना सम्मेलन को संबोधित करते हुए आध्यात्मिक गुरु व उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि जिसका अंत नहीं होता वही सनातन है। आज कुछ लोग सनातन को समाप्त करने की बात करते हैं,वह लोग सनातन धर्म को नहीं जानते। श्री महाराज जी ने कहा कि सनातन का मतलब है, जिसका आदि- अंत नहीं है। जिसको विज्ञान भी कहता है कि शक्ति का जन्म नही होता, शक्ति का नाश नहीं होता। उसे कैसे कोई समाप्त कर सकता है।श्री महाराज जी ने आगे कहा कि चारों अवस्थाओं में एक क्रिया निरंतर हो रही है जिसे निरंजन माला कहा है, श्वासों की माला जो हमारे अंदर चल रही है,वह जागृत अवस्था, स्वप्न अवस्था, सुषुप्ति अवस्था एवं तुरिया अवस्था मे भी चल रही है। अगर इस माला को हम समझ लें,अपने मन को केंद्रित कर लें,तो हम आध्यात्मिक शक्ति का अपने ह्रदय में जागरण कर सकते हैं। यही हमारे संतो ने कहा है कि हे मानव! तू अपने अंदर आध्यात्मिक शक्ति का जागरण कर।श्री महाराज जी के जन्मोत्सव पर विद्वान पंडितों द्वारा वेद मंत्रों के उच्चारण से पूजा का आयोजन हुआ, जिसमें उपस्थित श्रद्धालुओं ने

गुरु ईश्वर के प्रतिनिधि है,अपने भक्तों को उंगली पड़कर भवसागर पार करा देते

  हरिद्वार। श्रवणनाथ नगर स्थित श्री गोपीनाथ लाल जी मंदिर निकट भाटिया भवन में वार्षिक सतगुरु कृपा सद्भावना कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। सद्भावना कार्यक्रम में बोलते हुए श्रीमहंत रविदेव वेदांताचार्य जी ने कहा सतगुरु बिना ईश्वर की प्राप्ति संभव नहीं सतगुरु ही उंगली पड़कर भक्तों को भवसागर पार करा देते हैं। इस अवसर पर बोलते हुए श्री श्याम गोस्वामी ने कहा संत श्री लाल जी महाराज ने देश के कोने-कोने में सनातन धर्म की धर्म ध्वज को मजबूत करने का कार्य किया। संत श्री लाल जी महाराज साक्षात ईश्वर की प्रतिमूर्ति थे। उन्होंने भक्तों को सदैव कल्याण का मार्ग दिखाया। इस अवसर पर बोलते हुए श्री मोहनलाल गोस्वामी ने कहा इस सृष्टि में गुरु ईश्वर के प्रतिनिधि होते हैं वह अपने भक्तों को उंगली पड़कर भवसागर पार कर देते है।ं श्री कुंज बिहारी गोस्वामी ने कहा लाल जी महाराज ज्ञान और त्याग की एक अखंड मूर्ति थे। इस अवसर पर तपन गोस्वामी ने कहा परम पूज्य लाल जी महाराज ने इस सृष्टि में धर्म की धर्म ध्वजा फहरायी। गोपाल गोस्वामी ने कहा परम पूज्य स्वामी लाल जी महाराज ने भक्त जनों को कल्याण का मार्ग दिखाने के

श्रीचंद्र जयंती के उपलक्ष्य में आज निकलेगी शोभायात्रा

 हरिद्वार। उदासीनाचार्य जगद्गुरू भगवान श्रीचंद्राचार्य महाराज की 529वीं जयंती के उपलक्ष्य में श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण एवं श्री पंचायती अखाड़ा नया उदासीन निर्वाण के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को बैण्डबाजों व भव्य झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी। श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के कोठारी महंत राघवेंद्र दास एवं महंत जयेंद्र मुनि ने बताया कि शोभायात्रा चंद्राचार्य चौक से प्रांरभ होकर पुराना रानीपुर मोड़, ऋषिकुल,देवपुरा,शिवमूर्ति,चित्रा टाकीज वाली गली से होते हुए निरंजनी अखाड़ा, तुलसी चौक, शंकराचार्य चौक,चेतनदेव कुटिया,बंगाली मोड़ होते हुए राजघाट स्थित श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन में सपंन्न होगी। शोभायात्रा का शुभारंभ पंतजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण व अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी करेंगे। शोभायात्रा में योगगुरू बाबा रामदेव,आचार्य बालकृष्ण, अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी,महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद,महामंडलेश्वर रूपेंद्र प्रकाश, महामंडलेश्वर स्वामी कपिल मुनि,मुखिया महंत भगतराम महाराज,महामंडलेश

आपदा पीड़ितों के मुआवजे की मांग को लेकर 23को करेंगे मुख्यमंत्री आवास कूच- अली

 हरिद्वार। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता राव आफाक अली ने कहा कि भारी बरसात के चलते जनपद के किसानों, दुकानदारों, गरीब मजदूरांे को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। लेकिन सरकार पीड़ितों का तत्काल कोई राहत ना देकर सर्वे व जांच के नाम पर प्रभावितों को चक्कर कटवा रही है। जांच के बाद कुछ किसानों को 11सौ रूपए प्रति बीघा मुआवजे का ऐलान कर पीड़ितों का मजाक उड़ाया जा रहा है। राव आफाक अली ने बताया कि उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ गांव-गांव जाकर पीड़ितों का हाल जाना तो जलभराव की वजह से बड़ी संख्या में ग्रामीण डेंगू, मलेरिया, टायफायड आदि से पीड़ित मिले। सरकार लोगों को उपचार उपलब्ध कराने में भी नाकाम साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को जगाने व प्रभावितों को सम्मानजनक मुआवजा दिलाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण महरा एवं नेता प्रतिपक्ष सत्यपाल आर्य के नेतृत्व में 23 सितम्बर को दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री आवास पर कूच करने का निर्णय लिया गया है। कूच के दौरान जहां भी पुलिस रोकेगी कांग्रेस कार्यकर्ता वहीं पर आपदा पीड़ितों को सम्मानजनक मुआवजा दिलाने के लिए धरना देंगे।

धूमधाम से मनाया जाएगा बाबा रोशन अली शाह का सालाना उर्स

 हरिद्वार। शुक्रवार को बाबा रोशन अली शाह का सालाना उर्स धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। उर्स आयोजन कमेटी ने बृहष्पतिवार को बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप। मेला इंचार्ज छम्मन पीरजी ने बताया कि प्रतिवर्ष आयोजन किए जाने वाले बाबा रोशन अली शाह के उर्स में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में अकीदतमंद अपनी मनोकामनाएं लेकर आते हैं। उन्होंने बताया कि उर्स की सभी तैयारियां कर ली गयी हैं। उर्स के दौरान लंगर का आयोजन किया जाएगा। कुरान पाक की तिलावत,कव्वाली,कुलशरीफ रस्म की अदायगी की जाएगी। उन्होंने बताया कि दरगाहें एकता,अखण्डता का संदेश देती हैं। देश के अमनोचैन की दुआएं मांगी जाएंगी। सज्जादानशीन हाजी इरफान अंसारी एवं कोषाध्यक्ष जावेद अंसारी ने कहा कि दरगाह को भव्य रूप से सजाया गया है। अकीदतमंदों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। कमेटी के सदस्य तैयारियों में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाबा रोशनअली शाह की दरगाह से हिंदू मुस्लिम एकता का संदेश पहुंचता है। सभी धर्म समुदाय के लोग दरगाह पर अकीदत के फूल लेकर पहुंचते हैं। शहाबद्दीन अंसारी ने पुलिस प्रशासन व

106दिनों की यात्रा पूर्ण करके लौटे श्रद्धालुओं ने किया मां गंगा का दुग्धाभिषेक

 हरिद्वार। देश में शांति और समृद्धि और विश्व कल्याण की कामना के साथ गंगोत्री से गंगा जल लेकर रामेश्वरम मिथिला तीर्थ पुरोहित शैलेश में जलाभिषेक करने के बाद लौटे मिथिला क्षेत्र से आये मणिकांत झा एव अन्य श्रद्धालुओं ने गुरुवार को हरकी पैड़ी पर मां गंगा का दुग्धाभिषेक किया। इस दौरान सभी श्रद्धालुओं ने देश की उन्नति और समृद्धि की कामना की। ज्ञात रहे कि बिहार के मिथिला क्षेत्र के रहनेवाले मणिकांत झा व अन्य सात श्रद्धालुओं ने देश की उन्नति एवं विश्व कल्याण की कामना के साथ देश के उत्तर में गंगोत्री से गंगा जल लेकर दक्षिण मे रामेश्वरम ज्योतिलिंग का जलाभिषेक करने हेतु पैदल यात्रा की। यात्रा के सफल समापन के बाद लौटने पर गुरुवार को मिथिला क्षेत्र के तीर्थ पुरोहित पंडित शेलेन्द्र मोहन के सानिध्य मे गंगा दुग्धाभिषेक किया। तीर्थ पुरोहित शैलेन्द्र मोहन के अनुसार मिथिला विश्व सद्भावना यात्रा को लेकर गंगोत्री से रामेश्वरम तक पैदल मणिकांत झा (भारत सरकार के चुनाव आयोग के आइकॉन) अपने सात सदस्यो दल के साथ हरकी पौड़ी पर माँ गंगा का आशीर्वाद लेकर प्रस्थान किये थे। यात्रा के सफल समापन पर मिथिला तीर्थ पुरोहित शैल

थाना कनखल पुलिस ने करायी हिस्ट्रीशीटरों की परेड

  हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने क्षेत्र के सभी हिस्ट्रीशीटरों व पूर्व में शराब के अवैध कारोबार में लिप्त रहे लोगों की थाना परिसर में परेड ली और आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। एसएसपी के निर्देश पर थाना कनखल पुलिस ने बृहष्पतिवार को थाना क्षेत्र के सभी हिस्ट्रीशीटरों व शराब के अवैध कारोबार में लिप्त रहे लोगों की परेड ली। साथ ही सभी को किसी भी अपराध मे संलिप्त पाए जाने पर कडी कानूनी कार्यवाही की चेतावनी व थाना क्षेत्र मे जो भी कार्य कर रहे हैं, उसका विवरण थाना पुलिस को देने तथा हर महीने थाने में उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए। 

मांस की दुकानों पर कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी

 हरिद्वार। देवभूमि भैरव सेना संगठन के अध्यक्ष चरणजीत पाहवा ने मांस के कारोबार को शहर से बाहर किए जाने की मांग की है। चरणजीत पाहवा ने कहा कि धर्मनगरी की मर्यादा बनाए रखने के लिए वे लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं। संघर्ष करते हुए आत्मदाह जैसा कदम भी उठा चुुके हैं। देवभूमि भैरव सेना संगठन की महिला मोर्चा शहर अध्यक्ष भी मांस की दुकानों को शहर से बाहर करने की मांग को लेकर भूख हड़ताल कर चुकी हैं। इसके बावजूद प्रशासन ने इस संबंध में आजतक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की। पाहवा ने कहा कि हरिद्वार धर्म व अध्यात्म का प्रमुख केंद्र है। लेकिन अवैध रूप से चल रही मांस की सैकड़ों दुकानों की वजह से धर्मनगरी की मर्यादा कलंकित हो रही है। ज्वालापुर में श्रीराम चौक से दुर्गा चौक के बीच अवैध रूप से चल रही तमाम मांस की दुकानों में खुलेआम शराब पिलायी जा रही है। जिससे पूरा माहौल दूषित हो रहा है। प्रशासन को कई बार इस संबंध में अवगत कराया गया। लेकिन प्रशासन की और से आश्वासन देने के बावजूद कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गयी। धर्मनगरी के अपमान पर सभी विधायक, संत समाज व तमाम हिंदू संगठन भी चुप्पी साधे बैठे हैं। पाहवा ने

चार शराब तस्कर गिरफ्तार

 हरिद्वार। अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नगर कोतवाली पुलिस ने 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है। राजेन्द्र पुत्र पृथ्वी सिह निवासी इन्द्रा विकास कालोनी सूखी नदी हरिद्वार के कब्जे से देशी शराब के 24 पव्वे, गौरव पुत्र शक्ति सिह निवासी श्यामपुर को शराब तस्करी में प्रयुक्त कार के साथ गिरफ्तार कर देशी शराब के 140 पव्वे बरामद किए गए। गजा सिह पुत्र धीर सिह निवासी ग्राम इस्लामपुर बिहारीगढ यूपी हाल निवासी मायापुर को देशी शराब के 25 पव्वे व विक्रम गिरी पुत्र पवन गिरी निवासी बड़ा बाजार हरकी पैड़ी को देशी शराब के 30 पव्वे व अवैध चाकू समेत गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा हरकी पैड़ी चौकी पुलिस ने घाटों पर गंगा स्नान के दौरान श्रद्धालुओं का सामान चोरी करने की फिराक में घूम रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर कांगड़ा पुल से गिरफ्तार किए गए दीपक पुत्र मन्नू निवासी सौरभ पुत्र महिपाल निवासी सलेमपुर रविदास मन्दिर के पास व संतोष पुत्र ओमवरी निवासी बड़ौत थाना रामबाड़ा बागपत यूपी के कब्जे से ब्लेड बरामद हुआ है। 

अलग-अलग मामलों में तीन गिरफ्तार

 हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग मामलों में शराब तस्कर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लालपुल पर चेकिंग के दौरान सौरभ पुत्र योगी निवासी भेल सेक्टर-4 निवासी को देशी शराब के 50 पव्वे समेत गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा सट्टे की खाईबाड़ी कर रहे राजन पुत्र सुरेश कुमार व रोहित पुत्र मांगेराम निवासी मोहल्ला कड़च्छ निकट छोटा रविदास मंदिर को सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से सट्टा सामग्री व नकदी बरामद की गयी है। दोनों आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। 

पतंजलि विश्वविद्यालय में ‘विश्व अल्जाइमर दिवस’एवं ‘विश्व शान्ति दिवस’का आयोजन

 हरिद्वार। योग-आयुर्वेद एवं अन्य वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों के अनुप्रयोग से मानव के मनो -शारीरिक स्वास्थ्य को उन्नत बनाना एवं सुख-शान्ति से युक्त जीवन प्रदान करना स्वामी रामदेव एवं आचार्य बालकृष्ण के पावन संकल्पों में से एक है। वर्तमान समय में योग से मानसिक स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं का प्रबन्धन किया जा रहा है। हर वर्ष 21 सितम्बर को‘विश्व अल्जाइमर दिवस’ एवं‘विश्व शान्ति दिवस’के रूप में मनाया जाता है। ‘अल्जाइमर’एक मानसिक रोग की श्रेणी में आता है जिसका मुख्य लक्षण भूल जाने से सम्बन्धित है। वैसे तो भूलना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है तथा इस संदर्भ में मनोवैज्ञानिकों द्वारा कई सिद्धान्तों का प्रतिपादन किया गया है। पतंजलि वि.वि. के मनोविज्ञान विभाग द्वारा इस अवसर पर एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन के विधिवत् उद्घाटन के पश्चात् आयोजन सचिव एवं मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्षा डॉ. वैशाली गौड़ ने सेमिनार की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए अतिथियों का स्वागत-परिचय कराया एवं इस दिशा में मनोविज्ञान विभाग के कार्यों से प्रतिभागियों को अवगत कराया। साथ ही उन्होंने बताया कि सामाजिक जागरूकता को बढ़ाकर इ

श्रीरामानुज कोट आश्रम के संस्थाध्यक्ष स्वामी शेषणारायनाचार्य ब्रह्मलीन

 -आश्रम परिसर में ही दी गई भू समाधि हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार स्थित श्रीरामानुज कोट के संस्थापक अध्यक्ष अनंतश्री विभूषित 1008 स्वामी शेषनारायणाचार्य का निधन मंगलवार की रात्रि को हृदयगति रुकने के कारण हो गया। ब्रह्मलीन स्वामी शेषनारायणाचार्य को सन्यासी परंपरा के अनुसार आश्रम परिसर में ही भू समाधि दी गई। इस दुखद मौके पर बड़ी संख्या में संत महंतो ने श्रद्धांजलि अर्पित की। ब्रह्मलीन स्वामी शेषनारायणाचार्य का संस्कार उनके उत्तराधिकारी शिष्य डॉ. मोदनारायणाचार्य ने किया। श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद,स्वामी विशेश्वरानंद, स्वामी रामकृष्ण,सतपाल ब्रह्मचारी, ऋषिश्वरानंद जी माधवाचार्य जी महंत शिवानंद मां दुर्गा दास, बाबा हठयोगी, रघुवीर दास,महंत बिहारी शरण, अमलेश्वर पुरी, महावीर वशिष्ठ, भाजपा नेता ओम प्रकाश जमदग्नि,बृजभूषण विद्यार्थी,लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, दिव्यांशु विद्यार्थी,मनोज जगमोला,पार्षद अनिरुद्ध भाटी,पं.राजेंद्र शर्मा,सूरज शर्मा,कपिल शर्मा जौनसारी,मनोज महंत सहित विभिन्न आखड़ो व आश्रमों के संत-महंत, महामंडलेश्वर के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्वालुगण व स्थानीय

रिंग रोड़ के सम्बन्ध में आ रही बाधायें आपसी समन्वय से दूर करें अधिकारी-डीएम

 हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा राजमार्ग निर्माण में आ रही कठिनाइयों आदि के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने जनपद हरिद्वार में कहां-कहां सड़क निर्माण आदि कार्य संचालित हो रहे हैं तथा उनके संचालित करने में किस स्थान पर किस तरह की समस्या हो रही है, के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी, जिस पर जिलाधिकारी ने सभी पक्षों को सुनने के बाद सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। श्री गर्ब्याल ने बैठक में पूर्व में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को शंकराचार्य चौक-चण्डीपुल होते हुये कांगड़ी तक सड़क की मरम्मत हेतु दिये गये निर्देशों के सम्बन्ध में जानकारी ली तो अधिकारियों ने बताया कि सम्पूर्ण शहरी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 34, 334 पर मरम्मत का कार्य आज से ही शुरू कर दिया गया है,जो अब लगातार चलेगा। बैठक में अतिक्रमण हटाने के सम्बन्ध में भी चर्चा हुई,जिस पर जिलाधिकारी ने बढ़ेडी राजपूताना से लेकर टोल प्लाजा तक