Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2023

स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में क्रांति है आयुष्मान योजना: अनिरूद्ध भाटी

चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन 375 महिला-पुरूषों की निःशुल्क जांच व दवा वितरण  हरिद्वार। देश की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने व देशवासियों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने में आयुष्मान भवःयोजना एक क्रांति साबित हो रही है। यह विचार भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा श्री ललित आश्रम में आयुष्मान भवः योजना के तहत लगाये गये चिकित्सा शिविर के आयोजन पर व्यक्त किये। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि समाज का कमजोर व मध्यम वर्ग धन के अभाव में परिजनों का समुचित ईलाज नहीं करवा पाता था। उसकी पीड़ा को समझकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आयुष्मान योजना चलाकर देश के सभी वर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य किया है। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक चिकित्सा सुविधाओं को सुलभ कराने में जुटी है। इसी क्रम में जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा शिविरों का आयोजन संक्रामक रोगों की रोकथाम में बेहद लाभकारी साबित हो रहा है। आयुष्मान भवःचिकित्सा शिविर का उद्घाटन करते हुए संत हिमांशु व महंत दुर्गेशानन्द सरस्वती ने कहा कि

सीके नायडू अंडर-23 टीम के लिए ट्रायल 2 अक्टूबर को

 हरिद्वार। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के निर्देशानुसार क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के तत्वावधान में रजिस्ट्रेशन करा चुके जिला हरिद्वार के विभिन्न ब्लॉक के खिलाड़ियों का सीके नायडू अंडर-23 टीम के लिए ट्रायल 2 अक्टूबर को प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी के मैदान पर किया जाएगा। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि दो अक्टूबर को ट्रायल में शामिल होने के लिए खिलाड़ी निर्धारित वेशभूषा में सवेरे आठ बजे मैदान पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि चयनित खिलाड़ी देहरादून में आयोजित होने वाले ओपन ट्रायल में भाग लेंगे। 

एसडीआईएमटी मंे किया फ्रेशर पार्टी का आयोजन

 हरिद्वार। स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैंनेजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। ऋतिका कौशिक, कीर्ति चुग, दिव्या राजपूत एवं मितांशी विश्नोई के संयोजन में आयोजित फ्रेशर पार्टी का शुभारंभ ऋचा ओहरी,अनुराग गुप्ता,अशोक गोतम, पंकज चौधरी, हिमांशु सैनी, प्रशांत कुमार ने दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना कर किया। कार्यक्रम में आयुष सोलंकी मिस्टर फ्रेशर, विद्या खत्री मिस फ्रेशर, गुरूमीत सिंह मिस्टर ईव एवं शैली मिस ईव चुनी गयी। संस्थान की डायरेक्टर डा.जयलक्ष्मी ने बताया कि संस्थान के द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के स्वागत के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजन से छात्रों को एक दूसरे को जानने समझने का अवसर मिलता है। कार्यक्रम की एंकरिंग प्रिया यादव, वरूण प्रजापति, शगुन एवं हर्ष निगम ने की। स्वागत समिति के कशिश कुमारी एवं दीक्षा चौधरी ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर ज्योति राजपूत, धरणीधर वाग्ले,उमेश कुमार, अभिलाषा चौहान, देवेन्द्र सिंह रावत सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं शामिल रहे। 

भाजपा करती है ओबीसी समाज का सम्मान-राकेश गिरी

 हरिद्वार। भाजपा ओबीसी मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने मंडल प्रवास कार्यक्रम के अंतर्गत हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के जमालपुर कला में न्यू गोविंद गार्डन वैंकट हाल में आयोजित बैठक के दौरान मंडल कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ही ओबीसी समाज की सच्ची हितेषी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने के साथ अपनी कैबिनेट में ओबीसी समाज के 27 प्रतिशत मंत्रियों को शामिल किया। राकेश गिरी ने कहा कि मंडल प्रवास कार्यक्रम से पूरे प्रदेश में ओबीसी मोर्चे द्वारा पार्टी को ऊर्जा दी जा रही है। राकेश गिरी ने प्रदेश सोशल मीडिया सहप्रभारी अनीता वर्मा का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और शुभकामनाएं दी। पूर्व विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने बैठक में शामिल कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीताने के सक्रियता से काम करें। भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि राकेश गिरी सफल संगठनकर्ता और कार्यकर्ताओं को गढ़ने वाले नेता हैं। मोर्चे के जिला अध्यक्ष डा.प्रदीप कुमार ने अपनी टीम के साथ प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया। इस अवस

श्रद्धापूर्वक श्राद्ध करने से तृप्त होते हैं पितृ-पंडित पवन कृष्ण शास्त्री

 हरिद्वार। श्री राधा रसिक बिहारी भागवत परिवार सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में गोकुलधाम कॉलोनी ज्वालापुर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के द्वितीय दिवस पर भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने श्राद्ध और तर्पण का महत्व बताते हुए कहा कि श्रद्धा से किए गए कर्म श्राद्ध और जिस कर्म से पूर्वज तृप्त हों वह तर्पण है। वेदों में श्राद्ध को पितृयज्ञ कहा गया है। श्राद्ध-तर्पण पूर्वजों के प्रति सम्मान का भाव है। पितृयज्ञ सम्पन्न होता है सन्तानोत्पत्ति और सन्तान की सही शिक्षा-दीक्षा से। इसी से पितृ ऋण से भी मुक्ति मिलती है। शास्त्री ने बताया कि वेदानुसार यज्ञ पांच प्रकार के होते हैं। ब्रह्म यज्ञ,देव यज्ञ,पितृयज्ञ,वैश्वदेव यज्ञ,अतिथि यज्ञ। इन पांच यज्ञों के बारे मे वेदो, पुराणों और अन्य ग्रंथों में विस्तार वर्णन दिया गया है। इन पांच यज्ञो में से ही एक यज्ञ है पितृयज्ञ। इसे पुराण में श्राद्ध कर्म कहा गया है। प्रत्येक मनुष्य को अपने पितरों के उद्धार के लिए एवं पितृ ऋण से मुक्त होने के लिए श्राद्ध कर्म बडी ही श्रद्धा के साथ करना चाहिए। शास्त्री ने बताया पितृयज्ञ या श्राद्धकर्म के लिए अश्विन माह का कृष्ण पक्ष

किसान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया

 हरिद्वार। किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पंजाब के विधायक सुखपाल सिंह खैरा को गिरफ्तार किए जाने के विरोध में आज किसान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष इरशाद अली व पूर्व राज्य मंत्री रकित वालिया के नेतृत्व में चंद्राचार्य चौक पर प्रदर्शन कर पंजाब सरकार का पुतला फंूका। किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष इरशाद अली व प्रदेश महासचिव अनिल भास्कर ने कहा कि पंजाब सरकार बदले की भावना से कम कर रही है। जिसका जवाब जनता आने वाले लोकसभा चुनाव में देगी। इरशाद अली ने कहा कि किसान सरकार के दबाव में नही आने वाले पंजाब के विधायक के साथ गलत हो रहा है। पंजाब की जनता सब जानती है। बदले की भावना से सरकार काम कर रही है। सच्चाई सभी को पता है। पंजाब की जनता चुनाव मे सबक सिखाने का काम करेगी। पूर्व राज्य मंत्री रकित वालिया व  ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष जतिन हांडा ने कहा कि सन 2015 के केस को फिर से पुनर्जीवित कर सुखपाल सिंह खैरा को गिरफ्तार किया गया है। इसके विरोध में पूरे देश के में किसान कांग्रेस सड़कों पर उतर चुकी है। पंजाब सरकार को जल्द ही अपने गलत निर्णय का एहसास हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब की सरकार हर

2024 में होगी भाजपा की शानदार तीसरी बार वापसी--समीर आर्य

 हरिद्वार। भाजपा ही देश की एकमात्र ऐसी पार्टी है जो राष्ट्रवादी विचारधारा को लेकर चल रही है। भाजपा ने बिना किसी भेदभाव के विकास को अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाया। उक्त विचार भाजपा अनुसूचित मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष समीर आर्य ने व्यक्त किए। शनिवार को वे गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार के अतिथि गृह में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि दलित समाज को अधिक से अधिक संख्या में भाजपा से जोड़कर 2024 में भाजपा की शानदार तीसरी बार वापसी कराएंगे। उन्होंने कहा कि वे हवा में काम करने के बजाय धरती पर लोगों के साथ समाज के बीच में रहकर काम करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में उन्होंने 20 सितंबर से 27 सितंबर तक हल्द्वानी में हिमालय पुत्री उत्तराखंड की छाया देवी मां नंदा सुनंदा दिव्य ज्योति दर्शन तृतीय महोत्सव का भव्य आयोजन कराया जिसमे सर्व समाज के पुरुष महिलाओं ने बड़ी संख्या में भागीदारी की। उन्होंने कहा कि अब न कोई भेदभाव है न ही कोई दूरी और ये सब भाजपा सरकार के नारे सबका साथ सबका विकास के द्वारा ही हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि इस सफल आयोजन से यह संदेश भी

संजय चतुर्वेदी बने उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के चेयरमैन

 हरिद्वार। उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन की वार्षिक सालाना बैठक डिवाइन कॉलेज ऑफ नर्सिंग श्यामपुर कांगड़ी में संपन्न हुई।बैठक में गत वर्ष प्रदेश भर में हुए सभी टूर्नामेंट्स की समीक्षा की गई,वही आगामी वर्ष में होने वाले सभी आयोजनों पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर प्रदेश भर से आए पदाधिकारियो को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष गढ़वाल के पूर्व कमिश्नर सुशील कुमार ने कहा की बास्केटबॉल को प्रदेश भर में बढ़ावा देने के लिए हर जिले में आयोजन किए जाने चाहिए। विशेष कर पर्वतीय जिलों में भी इस प्रकार के आयोजन प्रति माह होने चाहिएउन्होंने बताया कि आगामी फरवरी माह में हरिद्वार में ऑल इंडिया बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट पुरुष एवं महिला वर्ग का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है जो की बहुत भव्य और दिव्य होगा। उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव मनदीप ग्रेवाल ने कहा कि आगामी 6 से 8 अक्टूबर तक राज्य स्तरीय 7वी उत्तराखंड सीनियर स्टेट बास्केटबॉल चौंपियनशिप का आयोजन हरिद्वार में किया जा रहा है। जिसमें पूरे राज्य से 12पुरुष वर्ग की और 12महिला वर्ग की टीम प्रतिभाग करेंगे। उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के न

शांतिकुंज में स्काउट गाइड का राज्य पुरस्कार शिविर

 हरिद्वार । भारत स्काउट एवं गाइड उत्तराखण्ड इकाई में एक स्वतंत्र जनपद के रूप में मान्यता प्राप्त शांतिकुंज में पाँच दिवसीय स्काउट गाइड का राज्यपाल पुरस्कार जाँच शिविर का शुभारंभ हुआ। इस शिविर में 19 गाइड व 14 स्काउट प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रशिक्षुओं को स्काउट गाइड के नियम, प्रतिज्ञा, सिद्धांत, प्राथमिक चिकित्सा आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया जायेगा एवं जाँच होगी। शिविर के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए गायत्री विद्यापीठ की प्रबंधन समिति की अध्यक्षा श्रीमती शेफाली पण्ड्या ने कहा कि स्काउट,गाइड का लक्ष्य राष्ट्र के लिए अच्छे नागरिकों का निर्माण करना हैं। उन्होंने कहा कि युगऋषि पं.श्रीराम शर्मा आचार्य जी के दिव्य सपनों का सभ्य एवं सुसंस्कृत भारत के निर्माण में बच्चों को बाल्यावस्था से ही तैयार करने के लिए प्रेरित करते रहें। इसी आदर्श को अपनाते हुए गायत्री विद्यापीठ में पाठ्यक्रम के इतर विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास के लिए विभिन्न गतिविधियाँ संचालित होती हैं। श्रीमती पण्ड्या ने स्काउट गाइड की संगठन की संरचना व सम्पूर्ण गतिविधियों की जानकारी दी। जिला मुख्यायुक्त,युगनिर्माण स्काउट-गाइड संगठ

जनपद में 8700सौ ई-रिक्शा संचालित,संख्या सीमित करने को शासन को भेजा प्रस्ताव

 सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने दिए सड़क को गडढामुक्त करने के निर्देश हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता मंे शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल को बैठक में अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण सुरेश तोमर ने सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटना न्यूनीकरण के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। श्री गर्ब्याल ने बैठक में सर्वप्रथम अधिकारियों से शहर में बढ़ते हुये ई-रिक्शा के सम्बन्ध में जानकारी ली, तो अधिकारियों ने बताया कि जनपद में लगभग 8700 ई-रिक्शा संचालित हो रहे हैं तथा ई-रिक्शाओं की संख्या सीमित करने के सम्बन्ध में शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। इस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन को पुनः अनुस्मारक भेजा जाये। जिलाधिकारी ने बैठक में एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिये कि चण्डीदेवी मार्ग के पास पहाड़ी से गिरने वाले पत्थरों,बोल्डर से होने वाली जनहानि को रोकने हेतु किये जाने वाले कार्य के लिये वांछित क्षेत्रफल के विवरण सहित वांछित भूमि का प्रस्ताव आपदा प्रबन्धन को भेजना सुनिश्चित करें

प्रधानमंत्री ने किया आकांक्षी विकास खण्ड के लिए संकल्प सप्ताह कार्यक्रम का शुभारम्भ

 हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को भारत मण्डपम,प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आकाक्षी विकास खण्ड कार्यक्रम के लिये’’संकल्प सप्ताह कार्यक्रम’’का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम से वीडियो कांफेंसिंग के माध्यम से सम्पूर्ण देश के ग्राम पंचायत स्तर तक के ग्राम पंचायत प्रतिनिधि एवं अधिकारी जुड़े हुये थे। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर वीडियो कांफेंसिंग के माध्यम से सम्पूर्ण देश को सम्बोधित करने के साथ ही भारत मण्डपम में आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा देश के विभिन्न ब्लाकों के लोगों से उनके क्षेत्र में हो रही प्रगति आदि के सम्बन्ध में विस्तार से बातचीत की। आकाक्षी विकास खण्ड कार्यक्रम के लिये,’’संकल्प सप्ताह कार्यक्रम’’के उद्घाटन समारोह से जिला मुख्यालय विकास भवन रोशनाबाद सभागार से वीडियो कांफेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल,जिला पंचायत प्रतिनिधि तथा जिला स्तरीय अधिकारी,विकासखण्ड मुख्यालय से विकास खण्ड प्रतिनिधि एवं विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी तथा ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत प्रतिनिधि एवं पंचायत स्तर के अधिकारी शामिल हुये। इस दौरान विकास भवन रोशनाबाद सभागार में स

36 साल की सेवा के बाद सेवानिवृत हुई वरिष्ठ शिक्षिका मीनाक्षी जोशी

 मीनाक्षी का जीवन प्रेरणादायी- संगीता चौहान हरिद्वार। 36 साल की शिक्षण सेवाओं के बाद आज वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती मीनाक्षी जोशी बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल भेल रानीपुर हरिद्वार से सेवानिवृत हो गई इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता चौहान ने कहा कि मीनाक्षी जोशी की 36 साल की शिक्षण सेवाएं बेदाग है और अनुकरणीय हैं उन्होंने अपने कार्य को ईमानदारी से निभाया और हमेशा अपने कर्तव्य का पालन किया। उनका जीवन प्रेरणादायी है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेवानिवृत हुई वरिष्ठ शिक्षिका मीनाक्षी जोशी ने कहा कि स्कूल में बीते पलों की याद उन्हें हमेशा आती रहेगी। भावुक होते हुए उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं विद्यालय से सेवानिवृत हो रही हूं।मुझे अपने कार्यकाल में प्रधानाचार्या सहित सभी शिक्षकों और कर्मचारियों का पूरा सहयोग और स्नेह मिला जिसके लिए मैं आपकी अत्यंत आभारी हूं। स्कूल में बिताए हुए मधुर क्षणों को याद करते हुए मीनाक्षी जोशी ने कहा कि स्कूल में 6 घंटे 10 मिनट का समय कैसे बीत जाता था,पता नहीं चलता था। विद्

पुलिस ने किया बेरोजगारों से ठगी करने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार

 डीएम बताकर सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर लोंगो से करता था ठगी  हरिद्वार। खुद को डीएम बताकर सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर बेरोजगारों से धन व संपत्ति हड़पने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए ज्वालापुर कोतवाली व रानीपुर कोतवाली पुलिस टीम ने गैंग के मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया है। मुख्य सरगना को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गयी है। गिरफ्तार गैंग सरगना लोगों को प्रभावित करने के लिए उत्तराखंड सरकार की नेम प्लेट लगी गाड़ी, ड्राईवर एवं गनर साथ रखता था। सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल ने बताया कि खन्ना नगर निवासी चेतना अरोड़ा पुत्री स्वर्गीय अमरनाथ अरोड़ा ने पुलिस को तहरीर देकर निहार कर्णवाल पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र कर्णवाल निवासी खन्ना नगर पर स्वयं को उधमसिंह नगर का डीएम बताते हुए पीडब्लयूडी में निरीक्षण अधिकारी के पद नौकरी दिलवाने के नाम पर धोखाखड़ी कर डेढ़ लाख रूपए और भाई का मकान हड़पने का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद विवेचना रेल चौकी प्रभारी एसआई विकास रावत को सौंपी गयी। विवेचना के दौरान सामने आया कि निहार कर्णवाल ने पीडब्लयूडी में

प्राधिकरण को बदनाम करने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा-अंशुल सिंह

  हरिद्वार। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने कहा है कि कुछ लोग पत्रकार बनकर शहर में निमार्ण स्थलों पर पहुचकर अवैध धनवसूली का कार्य कर रहे है,ऐसे लोगों के खिलाफ प्राधिकरण वैधानिक कार्यवाही करेगा। उन्होने कहा कि कुछ समाचार पत्रों तथा चैनलों में शहर में अवैध निर्माण होने की खबरें चलाते है,ऐसे मामले में संबधित पत्रकार प्राधिकरण से सम्पर्क कर स्थिति साफ कर ले,अन्यथा प्राधिकरण ऐसे मीडिया संस्थानों के खिलाफ वैधानिक तरीके से कारवाई भी करेगा। शनिवार को प्राधिकरण सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने कहा कि प्राधिकरण का कार्य विकास कार्य करना है। भवन निर्माण का मानचित्र पास करना भी प्राधिकरण का ही कार्य है,लेकिन प्राधिकरण मानचित्र पास करने से पूर्व सिंचाई विभाग,बिजली विभाग,अग्निशमन सहित अन्य विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र वांछित करता है,जिसके मानचित्र के साथ अनापत्ति प्रमाण पत्र संलग्न होता है,उसका मानचित्र प्राधिकरण द्वारा पास किया जाता है,लेकिन कुछ पत्रकार शहर में हो रहे निर्माण कार्यों में को लेकर प्राधिकरण की कार्यशैली पर सवाल उठाते है। प्र

विशाल स्वच्छता अभियान में जन सामान्य से शामिल होने की जिलाधिकारी ने की अपील

 मालवीय दीपनगर में डॉ. निशंक व विधानसभा क्षेत्रों के कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे विधायक हरिद्वार। विशाल स्वच्छता अभियान के तहत एक अक्टूबर को सुबह10.00 बजे सेे जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनसामान्य से इस   अभियान से जुड़ने की अपील की है। शनिवार को जारी बयान में जिलाधिकारी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के निर्देश के क्रम में स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई है। इसके लिए नोडल विभागों को जिम्मेदारी के साथ कार्यक्रम संपन्न कराने के लिए निर्देशित भी किया गया है। इसी क्रम में जनप्रतिनिधियों से भी स्वच्छता के इस महा अभियान में शामिल होने की अपील की गई है। कार्यक्रम की रूपरेखा के तहत सांसद हरिद्वार डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक मालवीय द्वीप नगर,नगर निगम क्षेत्र हरिद्वार में प्रतिभाग करेंगे। इसी तरह अध्यक्ष जिला पंचायत हरिद्वार, चुडियाला मोहनपुर एवं तेज्जूपुर शामिल होंगे। ई.रवि बहादुर विधायक ज्वालापुर अत्मलपुर बौंगला, आदेश चौहान विधायक रानीपुर बी.एच.ई.एल,शिवालिक नगर,नगरपालिका में प्रतिभाग करेंगे। इसी तरह क्षेत्र पंचायत प्रमुख ब

गुरू अमरदास महाराज ने जगायी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अलख-श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह

डेरा बाबा दरगाह सिंह में गुरू अमरदास महाराज का ज्योति ज्योत समागम व डेरे के पूर्व महंतों की बरसी समारोह पूर्वक मनायी गयी  हरिद्वार। कनखल सतीघाट स्थित डेरा बाबा दरगाह सिंह तपस्थान गुरू अमरदास महाराज में गुरू अमरदास महाराज के ज्योतिजोत समागम व डेरे के पूर्व स्वर्गीय महंतों महंत साधु सिंह महाराज, महंत रणवीर सिंह महाराज और महंत जसविंदर सिंह सोढ़ी की बरसी के अवसर पर श्री अखण्ड पाठ, शबद कीर्तन व सन्तवाणी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के अध्यक्ष श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अलख जगाने वाले सिख समाज के तीसरे गुरु अमरदास ने कनखल सती घाट में आकर तपस्या की और सती प्रथा जैसी सामाजिक कुरीति को बंद कराया। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रवींद्रपुरी महाराज ने कहा कि हिंदू धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले सिख धर्म गुरुओं की वाणी हमेशा प्रासंगिक रहेगी। उन्होंने कहा कि कनखल में सतीघाट पर तपस्या कर गुरू अमरदास महाराज ने समाज को एकता व समरसता का संदेश

दिव्यात्मा थे साकेतवासी श्रीमहंत रामकिशन दास-श्रीमहंत रविंद्रपुरी

 महंत परमेश्वर दास महाराज बने चित्रकूट धाम के परमाध्यक्ष हरिद्वार। सभी तेरह अखा़ड़ों के संत महापुरूषों ने सप्तऋषि क्षेत्र स्थित चित्रकूट धाम के परमाध्यक्ष साकेतवासी श्रीमहंत रामकिशन दास महाराज को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि समारोह के दौरान संत समाज के सानिध्य में साकेवासी श्रीमहंत रामकिशन दास महाराज के शिष्य स्वामी परमेश्वर दास को श्री रामानन्दीय विरक्त वैष्णव समिति ऋषिकेश अखाड़ा परिषद षड़दर्शन साधु समाज द्वारा तिलक चादर प्रदान कर आश्रम का महंत नियुक्त किया गया। श्रद्धांजलि समारोह की अध्यक्षता करते हुए अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि साकेतवासी श्रीमहंत रामकिशन दास महाराज त्याग एवं तपस्या की साक्षात प्रतिमूर्ति एवं दिव्यात्मा थे। धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। आश्रम के नवनियुक्त महंत परमेश्वर दास महाराज को शुभकामनाएं देते हुए श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि संत समाज को पूर्ण विश्वास है कि महंत परमेश्वर दास महाराज अपने गुरूदेव साकेतवासी श्रीमहंत रामकिशन दास महाराज क

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने ली गढ़वाल मंडल अध्यक्षों की बैठक

 कार्यकर्ताओं की मेहनत से बागेश्वर उपचुनाव में बढ़ा पार्टी का वोट प्रतिशत-करन माहरा हरिद्वार। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने मायापुर स्थित यूनियन भवन में आयोजित गढ़वाल मंडल जिला अध्यक्षों की बैठक में सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को लोकसभा व निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं के कड़े परिश्रम से ही बागेश्वर उपचुनाव में पार्टी का वोट 20 प्रतिशत बढ़ा है। करन माहरा ने कहा कि जल्द ही पूरे प्रदेश में बूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के जिला सम्मेलन आयोजित किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में कॉरिडोर के नाम पर जो डर और भय का माहौल सरकार द्वारा बनाया जा रहा है। उसके खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट होकर संघर्ष करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन मजबूत करने के साथ स्थानीय व राष्ट्रीय मुद्दों को जनता के समक्ष प्रमुखता से उठाएं। हरिद्वार के ग्रामीण इलाकों में बाढ़ के बाद ग्रामीण समस्याओं का सामना कर रहे हैं। कार्यकर्ता ग्रामीणों के बीच जाकर उनकी मदद करें। बैठक में पहुंचने पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी व कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग के नेतृत्व मे

पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा ने शुरू कराया हैंडपंप लगाने का कार्य

  हरिद्वार। नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने नवोदय नगर वार्ड 13 में नवोदय चौक के पास हैंड पम्प लगाने के कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पालिका अध्यक्ष का स्वागत अभिनन्दन कर आभार प्रकट किया। नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने क्षेत्रवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक वार्ड में हैंड पंप लगाए जा रहे। हैंडपंप लगने पर स्थानीय निवासियों व राहगीरों को पीने के लिए स्वच्छ पानी उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि नगर पालिका लगातार क्षेत्र में विकास के कार्य कर रही है। सड़क,नाली,पुलिया,हाई मास्क लाईट, हैंड पम्प लगाने  आदि कार्य लगातार चल रहे हैं। प्रयास किया जा रहा है कि क्षेत्र का कोई हिस्सा विकास से अछूता ना रहे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार क्षेत्र के विकास के लिए प्रतितबद्ध है और प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री धामी के मार्गदर्शन में पूरे क्षेत्र का समग्र विकास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में डेंगू से बचाव के लिए वार्डो में निरन्तर कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव किया जा रहा है। इस अवसर पर दीपक नौटियाल,अशोक शर्मा,भानु प्रता

हृदय रोगों से बचने के लिए अपनाएं स्वस्थ जीवन शैली-डा.शाह

 हरिद्वार। विश्व हृदय दिवस पर हृदय रोगों के संबंध में जानकारी देते हुए स्वामी विवेकानंद हैल्थ मिशन सोसायटी द्वारा संचालित स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डा.संजय शाह ने बताया कि हृदय रोगों में स्ट्रोक, जन्मजात हृदय दोष, हृदयाघात, कार्डियक अरेस्ट, पेरिकार्डियल बहाव,रुमेटिक हृदय रोग,कोरोनरी धमनी रोग, एनजाइना आदि शामिल है। दिल की इन गंभीर बीमारियों से दूर रहने के लिए स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने की जरूरत है। डा.शाह ने बताया कि हृदय रोगों का मुख्य कारण उच्च रक्तचाप और कोलेस्ट्रोल की अधिकता है। कोलेस्ट्रोल के अणुओं का आकार भी दिल के रोगों की संभावना बढ़ाता है। रक्त नलिकाओं की भीतरी दीवारों पर बुरे कोलेस्ट्राल का जमना अथेरोस्टकलेरोसिस कहलाता है। इसके कारण रक्त वाहिनियां संकरी हो जाती हैं और हृदय को रक्त की आपूर्ति कम हो जाती है। बढ़ती आयु के साथ कसरत करना जरूरी है। जिसमें सुबह-शाम की सैर और हल्के-फुल्के व्यायाम को शामिल किया जा सकता है। डा-शाह ने कहा कि व्यायाम न करना दिल के लिए उतना ही घातक है जितना कि धूम्रपान करना। व्यायाम से दिल की मांसपेशियां मजबूत होती हैं और वह कमजो

श्रीमद्भागवत कथा श्रवण से होती है भक्ति, ज्ञान और वैराग्य की प्राप्ति- शास्त्री

  हरिद्वार। श्री राधा रसिक बिहारी भागवत परिवार सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में ज्वालापुर स्थित गोकुलधाम कॉलोनी में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ किया गया। श्रद्धालुओं को प्रथम दिवस की कथा का श्रवण कराते हुए कथा व्यास भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने भागवत बताया कि भागवत कथा श्रवण करने से भक्ति ज्ञान वैराग्य की प्राप्ति होती है। यदि मृत आत्माओं के निमित्त श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जाए तो उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है। श्रीमद्भागवत महापुराण में धुंधकारी एवं गोकर्ण का चरित्र का वर्णन आता है। धुंधकारी ने जीवन पर्यंत पाप कर्म किए और मरने के बाद प्रेत योनि में चल गया। गोकर्ण ने धुंधकारी के मोक्ष के लिए श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया। भागवत के प्रभाव से धुंधकारी प्रेत योनि से मुक्त होकर भगवान के बैकुंठ लोक को चला गया। शास्त्री ने बताया कि  प्रत्येक व्यक्ति को अपने सामर्थ्य के अनुसार श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन अवश्य करना चाहिए। पितृपक्ष में यदि भागवत कथा का आयोजन व श्रवण किया जाए तो भागवत के प्रभाव से पितरों को मोक्ष एवं सद्गति की प्राप्ति होती है। कथा के मुख

27 लाख रूपए की स्मैक समेत तस्कर गिरफ्तार,भाई के साथ मिलकर चला रहा था नशे का कारोबार

  हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस एवं सीआईयू टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में स्मैक बरामद की है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। यूपी के जिला बिजनौर के चांदपुर का रहने वाला तस्कर सुभाषनगर में किराए के मकान में रह रहा था और अपने भाई के साथ मिलकर नशे का कारोबार चला रहा था। रोशनाबाद स्थित जिला पुलिस कार्यालय में प्रैसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए एसएसपी परमेंद्र डोबाल ने बताया कि बैरियर नं.-5 के समीप गिरफ्तार किए गए तस्कर अनुराग पुत्र राजवीर निवासी स्याऊ चांदपुर जिला बिजनौर उ.प्र. हाल निवासी सुभाष नगर ज्वालापुर के कब्जे से 272 ग्राम स्मैक बरामद की गयी है। बरामद स्मैक की बाजार कीमत करीब 27 लाख रूपए है। नशे के कारोबार में सहयोगी उसके भाई की भी तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसएसपी ने बताया कि आरोपी तस्कर द्वारा नशे के कारोबार से अर्जित की गयी संपत्ति का भी पता लगाया जा रहा है। जल्द ही इस संबंध में भी बडी कार्रवाइ की जाएगी। पुलिस टीम-रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट, एसएसआई नि

किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगी आशिहारा की खिलाड़ी जागृति शर्मा-अमित कुमार चौधरी

 हरिद्वार। आशिहारा मिक्स मार्शल आर्ट की खिलाड़ी जागृति शर्मा खेलो इंडिया के तहत देहरादून परेड ग्राउंड में आयोजित की जा रही किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगी। आशिहारा मिक्स मार्शल आर्ट के उत्तराखंड चीफ अमित कुमार चौधरी ने बताया कि एक अक्टूबर को आयोजित की जा रही किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कई राज्यों के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। चैंपियनशिप में आशिहारा की खिलाड़ी जागृति शर्मा भी प्रतिभाग करेंगी। आशिहारा मिक्स मार्शल आर्ट एकेडमी में पिछले चार से प्रशिक्षण ले रही जागृति शर्मा बेहद प्रतिभावान खिलाड़ी हैं और प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप अपने नाम करेंगी। उन्होंने कहा कि आशिहारा के खिलाड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं में लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए एकेडमी और उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं। खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर नेशनल व इंटरनेशनल चैंपियनशिप के लिए तैयार किया जा रहा है। 

शराब के नशे में ड्राईविंग करना थार चालक को पड़ा भारी

पुलिस ने गाड़ी सीज करने के साथ चालक का काटा चालान  हरिद्वार। शराब के नशे में गाड़ी चलाना चालक को भारी पड़ गया। पुलिस ने चालक का चालान करने के साथ गाड़ी को भी सीज कर दिया। साथ ही कार में सवार चालक के तीन साथियों का भी पुलिस एक्ट के तहत चालन कर दिया। सप्तऋषि पुलिस चौकी बैरियर पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक महिन्द्रा थार को चेकिंग के लिए रोका। जांच के दौरान वाहन चला रहा मुकेश यादव पुत्र अयोध्या प्रसाद यादव निवासी चिपियाना खुर्द तिगरी थाना बिसरत गौतम बुद्ध नगर नोएडा के शराब के नशे में पाए जाने पर पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत उसका चालान कर दिया और वाहन को भी सीज कर दिया। साथ ही कार में सवार नितिन चौधरी पुत्र हरेंद्र सिंह चौधरी, अनूप यादव पुत्र रामकरण यादव व रंजीत शर्मा पुत्र वेद प्रकाश शर्मा का पुलिस एक्ट की धारा 81 के अंतर्गत चालान कर दिया। पुलिस टीम में एसआई प्रवीन व कांस्टेबल अर्जुन सिंह शामिल रहे। 

बैंक की कुर्की टली, अधिकारियों ने ली राहत की सांस

 हरिद्वार। किराए की रकम अदा करने में आनाकानी करना बैंक को भारी पड़ गया है। शिकायतकर्ता की अपील पर कोर्ट ने बैंक के कुर्की वारंट जारी कर दिए। जिसमें कुर्सियां मेज स्टील अलमारियां कंप्यूटर एवं प्रिंटर आदि सभी जप्त करने के आदेश शामिल है। बताते चलें कि किराए की रकम को लेकर श्रीप्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के पीठाधीश्वर महंत महामंडलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश शिष्य स्वामी हंसप्रकाश और सिंडिकेट बैंक, वर्तमान कैनरा बैंक के बीच कोर्ट में विवाद चल रहा था। कोर्ट के आदेश के बावजूद बैंक की ओर से किराए की रकम अदा करने में ढ़ील बरती गई। इसके बाद कोर्ट की ओर से केनरा बैंक ,ज्वालापुर की शाखा के खिलाफ कुर्की का आदेश जारी कर दिया। अपर जिला जज के आदेश पर शुक्रवार को अमीन सुमंत कुमार शाखा पहुंचे। मामले में अनभिज्ञता जाहिर करते हुए शाखा प्रबंधक ने मोहलत मांगी और उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। इसी दौरान स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज भी बैंक पहुंच गये। काफी विचार विमर्श के बाद बैंक अधिकारियों के निवेदन फिलहाल सोमवार तक कुर्की की कार्रवाई को टाल दिया गया है। बैंक के कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है। कार्रवाई के द

परमेश्वर दास बने चित्रकुट धाम के परमाध्यक्ष,संतो ने दी शुभकामनाएं

 हरिद्वार। हरिपुर कलां गली नंबर पांच चित्रकुट धाम में ब्रह्मलीन मंहत रामकृष्ण दास महाराज का पोड़सी पर उनके शिष्य परमेश्वर दास का मंहताई चादर समारोह मनाया गया। गत् 13 सितंबर 2023 को श्री मंहत रामकृष्ण महाराज के ब्रह्मलीन होने के पश्चात श्री रामानंदीय श्री बैष्णव मण्डल हरिद्वार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आज परमेश्वर दास को कण्डी,माला, तिलक चादर देकर चित्रकुट धाम का मंहत न्युक्त किया गया। इस अवसर पर श्री रामानंदीय विरक्त बैष्णव समिति, ऋषिकेश व अखाड़ा परिषद षडदर्शन साधूमाज के संतो मंहतो व हरिद्वार के गणमान्य जनो ने चादर तिलक व पुष्प माला पहनाकर परमेश्वर दास को चित्रकुट धाम का गद्दीनशीन मंहत न्युक्त किया गया। इस अवसर पर श्री रामानंदीय श्री बैष्णव मण्डल हरिद्वार के अध्यक्ष नारायण दास पटवारी ने कहा कि मंहत रामकृष्ण कृष्ण दास बहुत ही सरल और कर्तव्य परायाण तथा हमेशा समाज की भलाई के लिए अग्रसित रहने वाले संत थे। बाबा हठयोगी ने अपने उद्गगार व्यक्त करते हुए कहा आज देश में साधुओं की कमी चिंता जनक है। समाज में आधुनिकता का ऐसा प्रभाव पड रहा है! कि संत परम्परा लुप्त होने के कागार पर है। ऐसे मे परमेश्वर

आम आदमी पार्टी ने डेंगू के खिलाफ छेड़ा अभियान,कई क्षेत्रों में कराया फोबिंग

  हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता जिला संजोयक संजय सैनी ने शहरी क्षेत्र में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर नगर निगम द्वारा कीटनाशक दवाइयो के छिड़काव में बरती जा रही उदासीनता के विरुद्ध एक अभियान चलाते हुए पार्टी स्तर से दवा का छिड़काव शुरू कर दिया। आम आदमी पार्टी के संजय सैनी द्वारा खुद मशीन खरीद कर घर घर मोहल्ले मोहल्ले जाकर कीटनाशक दवाइयां का छिड़काव कर क्षेत्र में मक्खी मच्छरों से क्षेत्र वासियों को निजात देने का कार्य निरंतर जारी है। शहरी क्षेत्र के मुख्य भाग श्रवणनाथ नगर के नीलम होटल वाली गली, ब्रह्मपुरी क्षेत्र, इंदिरा बस्ती आदि क्षेत्रों में जहां नगर निगम द्वारा पूरा वर्ष बीतने को है। एक बार भी कीट नाशक दवाइयां का छिड़काव नहीं किया सभी क्षेत्रों में जाकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता रोहित कश्यप निरंतर धुआं छोड़ने वाली मशीन से मच्छर मारने वाली दवाइयां का छिड़काव कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी के इस अभियान से क्षेत्र की जनता में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के प्रति सम्मान का भाव देखा गया तथा यह कहते सुना गया की नगर निगम ने हमारी गली में एक बार भी छिड़काव नहीं कराया। किंतु आम आदमी पा

नकली नोट रखने के मामले में महिला को तीन बर्ष की कठोर कैद की सजा

 हरिद्वार। नकली नोट के साथ पकड़ी गई महिला को तृतीय अपर जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश अनिरुद्ध भट्ट ने दोषी पाते हुए 3वर्ष का कठोर कारावास व 10 हजार रुपये  जुर्माने की सजा सुनाई हैं। शासकीय अधिवक्ता कुशलपाल सिंह चौहान ने बताया कि 29 दिसंबर 2011 को कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में एक महिला को नकली नोट चलाने के दौरान पकड़ा गया था। रिपोर्ट करता भूप सिंह ने बताया कि वह भेल सेक्टर चार में कपडे की दुकान लगाता है। घटना वाली शाम साढ़े छह बजे एक महिला सामान लेने आई थी। आरोपी महिला ने उसे एक हजार रुपये का नोट दिया था। जिसपर रिपोर्ट कर्ता ने अपने 45 रुपये काटकर शेष 955 रुपये आरोपी महिला को लौटा दिए थे। रिपोर्ट कर्ता के बारीकी से जांच करने पर उक्त एक हजार रुपये का नोट नकली निकला था। आसपास तलाशने पर आरोपी महिला दूसरी दुकान पर सामान खरीदती मिली थी। पूछताछ करने पर आरोपी महिला ने अपने पति कृष्ण पटेल के साथ नकली नोट चलाने की बात कही थी। पुलिस ने आरोपी महिला के कब्जे से चार नोट एक हजार रुपये व दो नोट पांच सौ रुपये के नकली नोट भी बरामद किए थे।पुलिस ने  आरोपी महिला आशा देवी व उसके पति कृष्ण पटेल पुत्र चंचल पटेल निवास

खेलों से छात्र-छात्राओं में अनुशासित और संयमित जीवन का मार्ग प्रशस्त होता हैःडॉ. अंशुल सिंह

  हरिद्वार। अंडर 18, जिला बास्केटबॉल चौंपियनशिप टूर्नामेंट छात्र और छात्रा वर्ग का शुभारंभ आज सेंट मैरी पब्लिक स्कूल ज्वालापुर में हरिद्वार विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ अंशुल सिंह,(आई.ए.एस)द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा खेलों का हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान है खेल से जहां शारीरिक और मानसिक विकास होता है वही खेल हमें लगातार जीवन में आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित करता है प्रधानमंत्री के खेलो इंडिया अभियान को लगातार देश के युवा आगे बढ़ा रहे हैं और हरिद्वार में भी यह अभियान उत्तरोत्तर बढ़ रहा है उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों को उनका हमेशा सकारात्मक सहयोग रहेगा। एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा इस तरह के आयोजनों से जहां हमारे छात्र और छात्राएं प्रदेश और देश में जाकर हमारे जनपद का नाम रोशन कर रहे हैं वही खेल के माध्यम से वे रोजगार भी प्राप्त कर रहे हैं आज पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी बहुत आवश्यक हो गया है। जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव संजय चौहान ने बताया कि अंडर 18 जिला बास्केटबॉल चौंपियनशिप में आज कई रोचक मुकाब

हरिद्वार को देश में स्वच्छता के लिए पहले स्थान पर लाने में सभी सहयोग करें-डॉ.निशंक

 पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने विभिन्न अधिकारियों,समाजसेवियों संग की बैठक हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सांसद डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक की अध्यक्षता में शुक्रवार को मेला नियंत्रण भवन(सीसीआर) में विगत 15 सितम्बर से संचालित किये जा रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयन्ती 02 अक्टूबर की पूर्व संध्या पर उन्हें स्वच्छांजलि देने हेतु 01 अक्टूबर को स्वच्छता दिवस मनाने के क्रम में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रत्येक निकाय स्तर पर सार्वजनिक स्थलों पर 01 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से 01 घण्टे का वृहद स्वच्छता अभियान जनपद में कहां-कहां संचालित किया जायेगा, उसकी तैयारियों आदि के सम्बन्ध में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल एवं नगर आयुक्त दयानन्द सरस्वती ने विस्तृत जानकारी दी। बैठक को सम्बोधित करते हुये सांसद हरिद्वार डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक ने सम्मानित जन प्रतिनिधियों विधायकों,महापौर,अध्यक्षगणों,पार्षदगणों,स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसेडरों,सम्मानित पत्रकार बंधुओं,बैक कार्मिकों,व्यापार मण्डल,स्वयं सहायता समूहों,युवा वर्ग,सरकारी एवं निजी कार्यालयो

शांतिकुंज की संस्थापिका की 29वीं पुण्यतिथि पर हुए विभिन्न कार्यक्रम

 हरिद्वार। शांतिकुन्ज में नारी जागरण को समर्पित रही अखिल विश्व गायत्री परिवार की संस्थापिका वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा की 29वीं पुण्यतिथि मनाई गयी। इस अवसर पर शांतिकुंज के मुख्य सभागार में महिला मण्डल की बहिनों ने भव्य दीपमहायज्ञ का आयोजन सम्पन्न किया गया। जिसमें सैकड़ों परिजनों, विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।इस अवसर पर शांतिकुंज के अंतेवासी कार्यकर्त्तागण एवं देश के विभिन्न कोने से आये श्रद्धालुओं ने सामूहिक श्राद्धकर्म किया। इस दौरान आचार्यों ने परम वन्दनीया माताजी के मातृत्व, कर्तृत्व एवं व्यक्तित्व को याद करते हुए उनके बताये सूत्रों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। अपने संदेश में अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ प्रणव पण्ड्या एवं संस्था की अधिष्ठात्री श्रद्धेया शैलदीदी ने कहा कि वंदनीया माताजी ने बाल्यावस्था से ही नारियों के समान अधिकार के लिए काम करती रही। मानव मात्र के उत्थान के लिए उन्होंने विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रमों को प्रारंभ किया और उसे गति दी। उन्होंने सन् 1971 से नारी उत्थान एवं महिला सशक्तिकरण के लिए काम करना प्रारंभ कर दिया था। माताजी द्वारा संचालित कार्यक्र

भारतीय उपमहाद्वीप की ओर प्रस्थान कर चुके है यूरोप के वन्य-पक्षी

  हरिद्वार (कमल मिश्रा)। अंतर्राष्ट्रीय पक्षी वैज्ञानिक व गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार के पूर्व कुलसचिव व प्रोफेसर एमेरिटस डॉ दिनेश भट्ट ने बताया की न केवल हजारों जलीय पक्षी अपितु गोरिया के साइज से भी छोटे पक्षी विदेश से भारत की ओर शीतकाल प्रवास हेतु  प्रतिवर्ष आती है। प्रोफेसर भट्ट इन दोनों यूरोप व कनाडा की यात्रा पर है जहां वह अपने सहयोगी मास्को स्टेट यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर एरीना व अन्य वैज्ञानिकों के संपर्क में रहकर यूरोप से भारतीय उपमहाद्वीप में आने वाली छोटी व वन्य पक्षी प्रजातियों के बारे में डाटा एकत्रित कर रहे हैं। प्रोफेसर भट्ट द्वारा दी गई जानकारियां बड़ी रुचिकर है। उनके अनुसार यूरोप के सदूर पश्चिम क्षेत्र जैसे फिनलैंड,नॉर्वे,स्वीडन,पोलैंड,बुल्गारिया,यूक्रेन और रूस से छोटे वन्य पक्षीयो की कई प्रजातियां जैसे रीड वॉरवलर,रोज फिंच,रेड स्पॉटेड ब्लू थ्रोट,चीफ चौफ, पेडी फील्ड वारवलर,सिट्रिन वेगटेल,ब्लू रॉक थरस इत्यादि। साइबेरिया से आने वाले छोटे पक्षियों में साइबेरियन ब्लू रोबिन,साइबेरियन रूबी थ्रोट,पलाश लीफ वारवलर,डसकी वारवलर, बुटेट वारब्लर इत्यादि है। स्विस पक्षी विज्ञान

गमगीन माहौल में पूर्व मुख्य सचिव पंचतत्व में विलीन

दोनों पुत्रियों ने दी मुखाग्नि,अधिकारियों,जनप्रतिनिधियों ने दी अंतिम विदाई   हरिद्वार। उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्य सचिव एस0के0 दास की अन्त्येष्टि शुक्रवार को पूरे विधि-विधान के साथ खड़खड़ी शमशान घाट पर की गयी, जिन्हें मुखाग्नि उनकी सुपुत्रियों ने दी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल नेएस0के0 दास को श्रद्धांजलि अर्पित की। खड़खड़ी शमशान घाट पर पूर्व मुख्य सचिवएस0के0 दास को हरिद्वार (नगर)विधायक मदन कौशिक,पूर्व मुख्य सचिव ओम प्रकाश,अपर मुख्य सचिव आनन्दवर्द्धन,सचिव सुरेन्द्र नारायण पाण्डे, सचिव अरविन्द सिंह ह्यांकी, एडीजी पी0वी0के0 प्रसाद,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल,विनोद शर्मा(पूर्वआईएएस),वी0सी0एचआरडीए अंशुल सिंह,अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी0एल0 शाह,अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) दीपेन्द्र सिंह नेगी,सचिव एचआरडीए उत्तम सिंह चौहान,संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की अभिनव शाह,एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह,डिप्टी कलक्टर मनीष सिंह,एसडीएम अजय बीर सिंह चौहान,एसडीएम भगवानपुर जितेन्द्र कुमार, एमएनए रूड़क,ी विजय नाथ शुक्ल,सुश्री रश्मि वर्द्धन, सीएमओ डॉ0 मनीष दत्त,मुख्य क

दिव्यांगो को ट्राईसाइकिल सहित अन्य उपकरण बॉटे गये

 विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को शिविर आयोजित कर सौंपे गये चेक,घर की चाबी हरिद्वार। जनपद के खानपुर ब्लॉक में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) कानपुर के सहयोग से एडिप योजनान्तर्गत 80 प्रतिशत या अधिक दिव्यांगता वाले दिव्यांगजनों को निशुल्क सहायक उपकरण यथा-मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, ट्राईसाइकिल,व्हीलचेयर, वैशाखी, सी०पी०चेयर कान की मशीन अन्य उपकरण वितरण हेतु शिविर का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डॉ रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को उनके आवास की चाबी भेंट कर किया गया। डॉ निशंक द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुल 10लाभार्थियों को पक्के मकान का स्वामी बनाया गया। तत्पश्चात् समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित अनु०जाति के व्यक्ति की पुत्री शादी एवं सामान्य विधवा की पुत्री शादी अनुदान योजनान्तर्गत लाभार्थियों को मुख्य अतिथि एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी टी०आर० मलेठा के समन्वय से डमी चेक देकर लाभान्वित किया गया। इसी क्रम में पूर्व विधायक प्रणव सिंह चौम्पियन द्वारा श

28 सितम्बर गुरुवार को होगा ‘‘अनंत चतुर्दशी‘‘ का पर्व:-ज्योतिषाचार्य प. तरुण झा!

 हरिद्वार। ब्रज किशोर ज्योतिष संस्थान,सहरसा के संस्थापक ज्योतिषाचार्य पंडित तरुण झा के अनुसार 28 सितम्बर गुरुवार को अनंत चतुर्दशी का व्रत एवं पूजन होगा,भादो मास मे यह मनाया जाता है,कई जगह पर इस व्रत को अनंत चौदस के नाम से भी जाना जाता है, धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अनंत सूत्र को बांधने और व्रत रखने से व्यक्ति की कई प्रकार की बाधाओं से मुक्ति हो जाती है, यह व्रत विशेष रूप से भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है,इस व्रत को करने से भगवान विष्णु जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है।अनंत चतुर्दशी का पूर्ण लाभ लेने के लिए लोग व्रत के सभी नियमों को बहुत ही ध्यान से और संयम से मानते हुए पूरा करते हैं, कहते हैं कि इस दिन व्रत रखने से घर की नकारात्मक उर्जा, सकारात्मक ऊर्जा में बदल जाती है और घर की खुशहाली का कारण बनती है। देशभर में यह पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है और हिंदू पुराणों में तो इसका काफी ज्यादा महत्व है, इसी दिन गणेश विसर्जन भी किया जाता है।,अनंत चतुर्दशी के दिन ही गणेश उत्सव का अंत होता है,इस दिन भगवान विष्णु के अनंत रूप की पूजा की जाती है।,अनंत चौदस का व्रत रखना काफी फल

ईश्वरीय सत्ता को चुनौती देना मनुष्य के पतन का कारणः मनकामेश्वर गिरी

 ’’’श्री बालाजी धाम सिद्धबलि हनुमान नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में शुक्रवार को होगा गणपति महोत्सव का समापन  हरिद्वार। सृष्टि का संचालन ईश्वर के हाथों में है और ईश्वरीय सत्ता को चुनौती देने वाला कभी सुखी नहीं हो सकता। अज्ञानता के वशीभूत मानव बार-बार गलती को दोहराते हुए ईश्वरीय सत्ता को चुनौती देते हुए स्वयं को सर्वशक्तिमान साबित करने पर तुला है। यही मानव के पतन का मुख्य कारण है। उक्त विचार श्री बालाजी धाम सिद्धबलि हनुमान नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी बाबा मनकामेश्वर गिरी ने गणपति महोत्सव में आयोजित पूजन के दौरान व्यक्त किए। श्री बालाजी धाम सिद्धबलि हनुमान नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में चल रहे गणपति महोत्सव के नवें दिन बुधवार 27सितंबर को मुख्य यजमान प्रद्युम्न सिंह-उमा सिंह, अमित अग्रवाल-रूचि अग्रवाल-शिवांश अग्रवाल,विकी गैरा-गीतांजलि गैरा,पवन राजपूत-पूनम राजपूत-लावणी राजपूत पूजा में शामिल हुए। पुजारी बाबा मनकामेश्वर गिरी, पं सोहन चंद्र डोंढियाल, पं अंकित कुमार, गोली बाबा, दिनेश कुमार, अंकुर बिष्ट ने पूजन संपन्न कराने में सहयोग प्रदान किया। इस मौके पर बाबा कामेश्वर गिरी महाराज ने कहा कि भगव

तीर्थनगरी की बेटी कनक बनी उत्तराखंड महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम की कप्तान

  हरिद्वार। हरिद्वार की बेटी कनक टूपरनियां खेलों की दुनिया मे हरिद्वार और उत्तराखंड का नाम रोशन करेगी। रावली महदूर की कनक टूपरनियां उत्तराखंड महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम की कप्तान के रूप में टीम का नेतृत्व करेंगी। कनक की इस उपलब्धि पर कनक के माता पिता, कोच व शहर के लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। कनक के कोच अनुराग जैन ने बताया कि बचपन से ही विलक्षण प्रतिभा की धनी कनक का प्रारंभिक प्रशिक्षण नवोदय नगर स्थित ऑक्सफोर्ड कालेज एकेडमी में हुआ। कनक शुरू से ही क्रिकेट को समर्पित रही है। जोश,जज्बा,तकनीक व लग्नशीलता के चलते कनक ने सफलता की पहली सीढ़ी चढ़ी है। कनक की सफलता दूसरी लड़कियों के लिए प्रेरणा है कि कम संसाधन के बावजूद मेहनत,परिश्रम से मंजिल को कैसे पाया जा सकता है। उन्होंने कहा किएकेडमी के साथ पूरा क्षेत्र,शहर, जिला कनक पर गर्व महसूस कर रहा है। अनुराग ने कनक की सफलता का श्रैय उनके माता-पिता को देते हुए बताया की कनक के पिता ने विपरीत परिस्थितियो में भी कनक को खेलने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित किया है। कोच अनुराग ने कनक के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी है।

विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटन विभाग ने किया संगोष्ठी का आयोजन किया

  हरिद्वार। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर विश्व पर्यटन संगठन द्वारा निर्धारित थीम ‘‘टूरिज्म एण्ड ग्रीन इनवेस्टमेंट’’पर पर्यटन विभाग हरिद्वार के तत्वावधान में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में उत्तराखंड में पर्यटन विकास की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। संगोष्ठी का शुभारंभ क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी सुरेश सिंह यादव ने किया। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस साल विश्व पर्यटन दिवस की थीम टूरिज्म एंड ग्रीन इन्वेस्टमेंट यानि पर्यटन और हरित निवेश है। संयुक्त राष्ट्र विश्व व्यापार संगठन ने पर्यटन उद्योग की बहाली के लिए और भविष्य में वृद्धि और विकास के लिए निवेश को प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक माना है। यूएनडब्ल्यूटीओ ने इस साल लोगों, पृथ्वी और समृद्धि के लिए और अधिक एवं बेहतर लक्षित निवेश की जरूरत को रेखांकित किया है। सुरेश सिंह यादव ने बताया कि हरित निवेश वह विशेष निवेश होता है। जो ऐसी परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित करता है। जो प्रदूषण कम करने, जीवाश्म ईंधन को उपयोग को घटाने, प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण, वैकल्पिक ऊर्जा के स्रोतों के विकास आदि जैसे पर्यावरण संरक्

पुलिस ने दबोचा स्मैक तस्कर

 हरिद्वार। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत मादक पदार्थो की तस्करी व बिक्री करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में रानीपुर कोतवाली पुलिस टीम ने एक आरोपी को स्मैक समेत गिरफ्तार किया है। सुमन नगर सलेमपुर मार्ग डबल पुलिया के पास से गिरफ्तार किए गए आरोपी अमित कुमार पुत्र बाबूराम निवासी रामदास वाली थाना मंडावली जिला बिजनौर हाल निवासी रावली महदूद सिडकुल के कब्जे से पुलिस ने 8.10 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट, एसएसआई नितिन चौहान, एसआई अर्जुन कुमार, कांस्टेबल महेंद्र तोमर व बृजेश शामि रहे। 

एसएसपी ने किया ट्रैफिक पुलिस लाईन का निरीक्षण

 हरिद्वार। पुलिस बल को तैयारी हालत में रखने व तैयारियों को परखने हेतु एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल लगातार पुलिस की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर रहे हैं। इसी क्रम में एसएसपी ने बृहष्पतिवार को कमलदास की कुटिया स्थित ट्रैफिक पुलिस लाईन का निरीक्षण किया। ट्रैफिक पुलिस लाइन में निरीक्षण के दौरान तबलक के सही प्रकार से रखरखाव पर यातायात पुलिस कार्यालय में नियुक्त हेड कांस्टेबल सुबोध कुमार को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करते हुए इंचार्ज को पुलिस मैस में साफ सफाई एवं आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। ट्रैफिक पुलिस लाईन के निरीक्षण के उपरांत एसएसपी ने शहर की यातायात व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसएसपी ने सप्त ऋषि मोड़ से जयराम आश्रम, शंकराचार्य चौक, रानीपुर मोड आदि मुख्य यातायात मार्गों का निरीक्षण कर खामियां दूर करने के लिए पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही पार्किंग व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के संबंध में भी निर्देश जारी किए। 

कच्ची शराब बेचते दबोचा

  हरिद्वार। अवैध रूप से कच्ची शराब बेचने के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना सिडकुल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक आरोपी मौका पाकर फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। खाला टीरा गांव में कच्ची शराब बेचे जाने की सूचना पर सिडकुल पुलिस ने मौके पर छापामारी कर मांगेराम पुत्र जगन को 20 लीटर कच्ची शराब समेत गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक अन्य आरोपी कुलदीप पुत्र धर्मपाल मौके से फरार हो गया। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई मनीषा नेगी, कांस्टेबल मनीष व वीरेंद्र शामिल रहे।