चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन 375 महिला-पुरूषों की निःशुल्क जांच व दवा वितरण हरिद्वार। देश की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने व देशवासियों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने में आयुष्मान भवःयोजना एक क्रांति साबित हो रही है। यह विचार भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा श्री ललित आश्रम में आयुष्मान भवः योजना के तहत लगाये गये चिकित्सा शिविर के आयोजन पर व्यक्त किये। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि समाज का कमजोर व मध्यम वर्ग धन के अभाव में परिजनों का समुचित ईलाज नहीं करवा पाता था। उसकी पीड़ा को समझकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आयुष्मान योजना चलाकर देश के सभी वर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य किया है। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक चिकित्सा सुविधाओं को सुलभ कराने में जुटी है। इसी क्रम में जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा शिविरों का आयोजन संक्रामक रोगों की रोकथाम में बेहद लाभकारी साबित हो रहा है। आयुष्मान भवःचिकित्सा शिविर का उद्घाटन करते हुए संत हिमांशु व महंत दुर्गेशानन्द सरस्वती ने कहा कि
Get daily news #HARIDWAR