Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2023

शिव शक्ति सेवा समिति ने मरीजों को वितरित की खाद्य सामग्री

  हरिद्वार। शिव शक्ति सेवा समिति ने जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को खाद्य सामग्री वितरित की। संस्था के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने बताया कि मानव सेवा ही संस्था का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। संस्था समाज हित के क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से लगातार निस्वार्थ भाव से जुटी है। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा हरिद्वार के कई क्षेत्रों में बच्चों को शिक्षित करने हेतु शिक्षा केंद्र, कंप्यूटर केन्द्र, महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए सिलाई कढ़ाई केंद्र स्थापित कर समाज को नई दिशा प्रदान करने का काम शिव शक्ति सेवा समिति द्वारा किया जा रहा है। संस्था समय-समय पर अपनी सामाजिक गतिविधियों को गति प्रदान करते हुए सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीजों को खाद्य सामग्री वितरण करती है और समाज को मानव कल्याण को समर्पित कार्यों की प्रेरणा देती रहती है। खाद्य सामग्री वितरण करने वालो में राजेश पब्बन,राजेश सैनी,विकास, आदित्य शर्मा,संजीत,विनोद शर्मा, अतुल राय आदि शामिल रहे। 

हिन्दू नव सम्वत्सर पर लें समाजिक परिवर्तन का संकल्प-पदम्

 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर आरएसएस ने निकाला पथ संचलन हरिद्वार। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा चौत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम सम्वत्सर 2080 नववर्ष के उपलक्ष्य में नगर में पथ संचलन किया गया। पथ संचलन वेदाग्रीन निर्मला छावनी से शुरू होकर ब्रह्मपुरी,गुरुद्वारा रोड,ललतारौ पुल,पोस्ट ऑफिस, अपर रोड होते हुए हर की पौड़ी से वापस बड़ा बाजार,गऊघाट,मोती बाजार,सब्जी मंडी,रामघाट,विष्णु घाट होकर भल्ला रोड़ से पुनः पोस्ट ऑफिस से निर्मला छावनी पहुँचकर कर सम्पन्न हुआ। पथ संचलन पर भारत माता के जयघोष के साथ जगह-जगह फूलों की वर्षा की गई। इससे पूर्व संघ स्थान निर्मला छावनी में आद्य सर संघ संचालक प्रणाम किया गया। जिसके बाद मुख्य वक्ता पश्चिमी क्षेत्र प्रचार प्रमुख पदम का बौद्धिक हुआ। क्षेत्र प्रचार प्रमुख पदम् ने बताया कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन ही संघ के संस्थापक आद्य सर सञ्चालक डा.बलिराम हेडगेवार की जयंती मनायी जाती है। इसलिए संघ के स्वयंसेवक वर्ष में एक बार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर आद्य सर सञ्चालक प्रमाण करते है। विक्रमी सम्वत्सर नव वर्ष पूर्ण रूप से भारतीय संस्कृति, सभ्यता व परम्पराओं का प्रारंभ दिवस है। उन्हो

तपस्थान तीजी पातशाही गुरु अमरदास सतीघाट में रक्तदान शिविर का आयोजन

 ’हरिद्वार। तपस्थान तीजी पातशाही गुरु अमरदास सती घाट कनखल में रविवार को  स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन तपस्थान के प्रमुख महंत रंजय सिंह महाराज और संचालिका श्रीमती बिनीनिंदर कौर सोढ़ी ने संयुक्त रूप से किया। ऋषिकेश एम्स से आयी चिकित्सकों की टीम के सहयोग से आयोजित किए गए रक्तदान शिविर में 55 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। जिसे एम्स के ब्लड बैंक को सौंप दिया गया। महंत रंजय सिंह महाराज ने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। रक्तदान कर हम किसी के जीवन को बचाने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। गुरु नानक देव, गुरु अमरदास और गुरु गोविंद सिंह ने हमेशा मानव कल्याण के लिए कार्य किया। श्रीमती बिनीनिंदर कौर सोढ़ी ने कहा कि सामाजिक कार्यों में तप स्थान हमेशा बढ़-चढ़कर भाग लेता रहता है और मानव सेवा की भावना से  रक्तदान शिविर लगाया गया। उन्होंने शिविर को सफल बनाने के लिए सभी का आभार जताया। अनिल अरोड़ा,सरदार गजेंद्र गजेंद्र सिंह,गौरव अरोड़ा,तुषार गाबा एवं शेखर सतीजा  ने शिविर को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया। 

कनखल वाल्मीकि पंचायत कमेटी का गठन

  हरिद्वार। वाल्मीकि आश्रम कनखल में आयोजित वाल्मिीकि समाज की बैठक में कनखल वाल्मिीकि पंचायत कमेटी का गठन किया गया। बैठक में समाज में व्याप्त कुरूतियों को दूर करने व समाज के उत्थान को लेकर चर्चा करते हुए समाज के वरिष्ठ लोगों ने कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया। कनखल वाल्मिीकि पंचायत कमेटी में अशोक तेश्वर कार्यवाहक अध्यक्ष,आत्माराम बेनीवाल अध्यक्ष नीरज छाछर व विपिन पेवल महामंत्री,अनुरोध चंचल व विनोद चावला कोषाध्यक्ष,घनश्याम पेवल व अशोक वैद मंत्री,सावन वैद संगठन मंत्री,दिनेश तेश्वर प्रचार मंत्री,जगदीश वैद,उमेश कुमार,बलराम चुटेला व अजय वैद संयोजक चुने गए। बैठक के दौरान समाज के वरिष्ठजनों को शामिल करते हुए संरक्षक मंडल का गठन भी किया गया। जिसमें मंगलसेन,चेतराम तेश्वर,चौधरी सुरेंद्र तेश्वर,रामदर्शन छाछर,सुरेंद्र चंचल,हरबंश चंचल,जयपाल चावला,ओमदत्त बेनीवाल,भभूति राम तेश्वर,सतपाल चंचल,नानक चंद बिरला, ओमप्रकाश तेश्वर,वेद प्रकाश बिरला,रामस्वरूप चंचल को शामिल किया गया है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए संरक्षक मंडल के सदस्य सुरेंद्र तेश्वर ने सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि कमेटी जनहित में का

आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी ने किया श्री देवभूमि पंचांग का विमोचन

 हरिद्वार। उत्तराखंड ज्योतिष परिषद के अध्यक्ष ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश सेमवाल द्वारा लिखित श्रीदेवभूमि पंचांग का विमोचन निरंजनी अखाड़े के आचार्य महाण्डलेश्वर एवं श्री दक्षिण काली पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने किया। श्री दक्षिण काली मंदिर में पंचांग का विमोचन करते हुए स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश सेमवाल द्वारा अत्यन्त मेहनत से तैयार किया गया श्री देवभूमि पंचांग उत्तराखंड का महत्वपूर्ण पंचांग है। पंचांग में स्पष्टता के साथ सभी व्रत, त्यौहार व मुर्हत आदि के बारे में जानकारी दी गयी है। स्वामी कैलाशानंद गिरी ने कहा कि सनातन धर्म में पंचांग की अत्यन्त महत्ता है। पंचांग के अनुसार शुभ मुर्हत में किए गए कार्य,व्रत, पूजन आदि विशेष फलदायी होते हैं। कहा कि पंचांग सभी के लिए लाभकारी होगा। स्वामी कैलाशानंद गिरी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर किए जाने की सरकार की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि देश और उत्तराखंड के विकास में स्व.अटल बिहारी वाजपेयी का महत्वपूर्ण योगदान है। उत्तराखंड राज्य के गठन को श्रेय भ

26 मार्च से शुरू होगी जिलास्तरीय सीनियर पुरूष क्रिकेट लीग

 हरिद्वार। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि जिला स्तरीय सीनियर पुरूष क्रिकेट लीग का आयोजन 26 मार्च से किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए जिले के क्रिकेट क्लब व अकादमी 23 मार्च तक अपनी टीमों की एंट्री करा सकती हैं। उन्होंने बताया कि भारी बरसात के चलते मैदान खराब होने की वजह से लीग के आयोजन की तिथी को आगे बढ़ाया गया है। लीग में टीम के खिलाड़ियों के पंजीकरण के लिए दो वर्ष का शैक्षिक प्रमाण पत्र, एक साल का बोनाफाइड जन्म प्रमाण पत्र,जिन खिलाड़ियों का जन्म प्रदेश के बाहर हुआ है, उनके तीन वर्ष के शैक्षिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, वोटर आईडी,पासपोर्ट एवं अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र संबंधित क्लब या अकादमी को रूड़की जोन कॉर्डिनेटर मनोज कुमार अहलावत व हरिद्वार लकसर जोन कॉर्डिनेटर गुलाब सिंह के पास जमा कराने होंगे।  

चोरी का प्रयास करते दबोचे

 हरिद्वार। घर में घुसकर चोरी का प्रयास कर रहे दो लोगों को मकान मालिक ने पड़ोसियों के साथ मिलकर मौके पर ही पकड़ लिया। पकड़े गए दोनों आरोपियों को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने चोरी का मुकद्मा दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया। बीती रात गायत्री विहार कालोनी स्थित अमीर अंसारी के घर का ताला तोड़कर घुसे चोर चोरी का प्रयास कर रहे थे। इसी बीच मकान मालिक की आंख खुल गयी और उन्होंने शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपड़ोस के लोग एकत्र हो गए और चोरी का प्रयास कर रहे दोनों लोगों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम 1.शाहिद पुत्र तहसीन व राजन पुत्र रेशम पाल निवासी इक्कड़ खुर्द थाना पथरी बताए। 

गौसेवा करने से प्राप्त होती है समस्त देवी देवताओं की कृपा-पंडित पवन कृष्ण शास्त्री

 हरिद्वार। श्री राधा रसिक बिहारी भागवत परिवार सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में रामनगर कालोनी स्थित हनुमान मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के षष्टम दिवस की कथा श्रवण कराते हुए भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने बताया कि गौमाता की सेवा करने की वजह से भगवान श्रीकृष्ण का नाम गोपाल नाम पड़ा। श्रीकृष्ण की गौ भक्ति के बारे में श्रीमद् भागवत महापुराण में प्रसंग आता है कि कृष्ण जब तक वृंदावन में रहे तब तक उन्होंने ने नंगे पैरों वृंदावन में गोचरण लीला की। एक बार मैया यशोदा ने कृष्ण से कहा कि कृष्ण जब तुम वन में गाय चराने जाते हो तब चरण पादुका पहनकर जाया करो। इस पर श्रीकृष्ण ने कहा कि जब मेरी गाएं बिना चरण पादुका के वन में जाती हैं, तो मै कैसे चरण पादुका पहन सकता हूं। यदि मेरी गौमाता को चरण पादुका पहना सको तो मै भी चरण पादुका पहन लूंगा। कथा व्यास ने कहा कि श्रीकृष्ण की कृपा प्राप्त करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को गौसेवा करनी चाहिए। गौसेवा करने से समस्त देवी देवताओं की कृपा होती है। कथा व्यास शास्त्री ने महारास लीला, कंस का संहार एवं द्वारिकापुरी का निर्माण और श्रीकृष्ण के द्वारिकाधीश पद पर सुश

राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने धामी सरकार के बजट को बताया ऐतिहासिक

 बजट से बढ़ेगी उत्तराखंड के विकास की रफ्तार-नरेश बंसल हरिद्वार। राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि 2025 तक उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने के मार्ग पर आगे बढ़ रही धामी सरकार द्वारा पेश किया बजट ऐतिहासिक है। डामकोठी में पत्रकारों से वार्ता करते हुए नरेश बंसल ने कहा कि धामी सरकार का बजट प्रधानमंत्री मोदी के मूल मंत्र सबका साथ,सबका विकास,सबका विश्वास और सबका प्रयास पर की अवधारणा पर आधारित है। बजट से जनाकांक्षाओं के अनुरूप राज्य के विकास की रफ्तार बढ़ेगी। उन्होने कहा के बजट संतुलित, समावेशी और सभी वर्गों तक पहुंचने वाला है। जिसमे एक और युवाओं को बेहतर शिक्षा और बेहतर शिक्षा से रोजगार देने पर विशेष ध्यान दिया गया है,वहीं कृषि,उद्यान, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य,पर्यटन और इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी महत्व दिया गया है। महिला सशक्तीकरण के लिए सरकार ने जेंडर बजट के तहत 13920.12 करोड़ का प्रावधान किया गया है जो महिलाओं के सशक्तिकरण और विकास के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, श्रम, रोजगार क्षेत्र की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए खर्च किया किया जाएगा। उन्होने कहा कि एक स्पष्ट सोच और गम्भीर चिन्तन वाले इस बजट

कोरी घोषणाओं व जुमलेबाजी के बजट में वित्तीय प्रबन्धन का नितांत अभाव-यशपाल आर्य

 नेता प्रतिपक्ष ने लगाया आरोप सरकार नौकरशाही के सामने नतमस्तक हरिद्वार। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि ,गैरसैंण में आहूत बजट सत्र में कांग्रेस विधानमडंल दल ने उपलब्ध कम समय में विधानसभा के माध्यम से जनता के हर प्रश्न को उठाने की कोशिश की परंतु सरकार हर मामले में असंवेदनशील व अनुभवहीन सिद्ध हुई और राज्य की नौकरशाही के सामने नतमस्तक दिखी। कांग्रेस विधानमंडल दल ने प्रश्न काल,कार्य स्थगन, बजट पर सामान्य चर्चा और अन्य स्वीकृृत नियमों के अर्न्तगत बेरोजगारों के उत्पीड़न, नकल माफिया, पुरानी पेंशन योजना की बहाली, जोशीमठ सहित प्रदेश के अन्य स्थानों की आपदा, प्रदेश भर के भूमिधरी आदि मामलों को उठाया और इन सभी मामलों में सरकार विपक्ष के प्रश्नों का सीधा जबाब देने से भागती रही। बजट सत्र के स्थगित होने केे बाद नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस विधायकों के साथ देहरादून के विधानसभा भवन में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि,सत्र की अवधि कम होने के कारण उद्यान सहित कई अन्य विभागों के घोटालों और जनता से जुड़े कई महत्वपूर्ण सवालों से संबधित प्रश्नों पर चर्चा नहीं हो पायी। उन्होंने आरोप लगायाकि,‘‘गैरसैंण सत्र मे

स्वामी रामप्रकाश चौरिटेबल हॉस्पिटल मैं मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन

  हरिद्वार। रविवार को स्वामी रामप्रकाश चौरिटेबल हॉस्पिटल निकट प्राचीन अवधूत मंडल में  मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने अपनी अपनी सेवाएं दी। लगभग 150 मरीजों ने कैंप का लाभ उठाया। इस संबंध में जानकारी देते हुए हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर संजय शाह ने बताया कि स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसायटी द्वारा आज हॉस्पिटल में रूटीन के तरह निशुल्क मेडिकल चेकअप कैंप लगाया गया। जिसमें डॉक्टर महेंद्र कुमार हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ एस पी सिंह नाक कान गला रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन, दंत रोग विशेषज्ञ, आयुर्वेदिक विशेषज्ञ, फिजियोथैरेपिस्ट,आदि अपनी सेवाएं दी। कैंप में नेत्र जांच,ब्लड शुगर,ब्लड प्रेशर की निशुल्क जांच और साथ ही अन्य ब्लड टेस्ट एक्स-रे की जांचे न्यूनतम दरों पर की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ संजय शाह ने कहा कि हमारे हेल्थ मिशन सोसायटी का उद्देश्य मात्र सेवा भाव करना है। उन्होंने बताया कि हमारे मिशन के द्वारा संचालित हॉस्पिटलों के माध्यम से हम लोगो को न्यूनतम दरों पर अधिक से अधिक सुविधाएं देना चाहते है। कैंप में मुख्य रूप से डॉ संजय शाह, निधि धीमा

खेल सिखाता है जीवन जीने की कला-रेखा आर्या

खिलाड़ियों के कल्याण और प्रोत्साहन के लिए सरकार ने लागू की हैं अनेक योजनाएं-रेखा आर्या   रूड़की-प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या रुड़की स्थित नगर निगम टाउन हॉल पहुंची जहां उन्होंने उत्तराखंड टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किया। खेल मंत्री ने कहा है कि हमारे युवा समाज और देश की रीढ़ है।उन्होंने कहा कि केंद्र और उत्तराखंड सरकार ग्रामीण अंचलों और छोटे नगरो से निकलने वाले खिलाड़ियों के कल्याण और प्रोत्साहन के लिए अनेक योजनाएं लागू कर रही है। मंत्री रेखा आर्य ने रूडकी में आयोजित टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट में देशभर से आये खिलाड़ियों और विजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान करते हुए उनके उज्ववल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहली बार अखिल भारतीय टूर्नामेंट आयोजित हुआ जिसमें उत्तर प्रदेश की टीम विंनर, उत्तराखंड की टीम रँनर, महाराष्ट्र की टीम तृतीय, उत्तर प्रदेश ब्लू टीम चौथे स्थान पर रही। वहीं महिला वर्ग में महाराष्ट्र टीम विनर,राजस्थान की टीम रनर, उत्तराखंड की टीम तृतीय स्थान पर रही जबकि उत्तर प्रदेश के युवा खिलाड़ी प्रतीक त्रिप

आयुर्वेद हमारी समृद्ध प्राचीन विरासत का अभिन्न अंग है-पुष्कर सिंह धामी

 मुख्यमंत्री ने किया प्रथम अर्न्तराष्ट्रीय पशु चिकित्सा एवं आयुर्वेद संगोष्ठी का शुभारम्भ  हरिद्वार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय ऋषिकुल के सभागार में आयोजित प्रथम अन्तर्राष्ट्रीय पशु चिकित्सा एवं आयुर्वेद संगोष्ठी में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देश के कोने कोने से आये हुए सभी महानुभावों आयुर्वेदाचार्यों का, महर्षि चरक की कर्मभूमि उत्तराखंड में स्वागत और अभिनंदन करते हुये कहा कि भारत वैदिक काल से ही आयुर्वेद द्वारा पशुधन स्वास्थ्य के क्षेत्र में पारंपरिक ज्ञान को लागू करने वाला प्रमुख देश रहा है। उन्होंने कहा कि ’’सर्वे संतु निरामया’’का संदेश देने वाला पंचम वेद अर्थात आयुर्वेद हमारी समृद्ध प्राचीन विरासत का अभिन्न अंग है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने ’’पंचप्राण’’ विकास रणनीति में देश के विकास लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपनी इसी समृद्ध प्राचीन विरासत और पारंपरिक ज्ञान को सहेजने पर जोर दिया है। श्री धामी ने कहा कि आयुर्वेद केवल चिकित्सा

महाराजा अग्रसेन के जीवन तथा व्यवहार-दर्शन में हर समाज के लिए सफलता का मूलमंत्र -धामी

 मुख्यमंत्री ने किया वैश्य बंधु समाज द्वारा आयोजित महाराजा अग्रसेन बार्षिकोत्सव का शुभारंभ हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि महाराजा अग्रसेन जी ने जनकल्याण के साथ-साथ समाज को समृद्ध और खुशहाल बनाने के लिए एक नई सोच विकसित करने का कार्य किया। उन्होने पूरे विश्व कोे संदेश दिया कि समाज को परस्पर जोड़कर किस प्रकार सभी को समृृद्ध और खुशहाल बनाया जा सकता है। मुख्यमंत्री रविवार को गौतम फार्म हाउस कनखल में वैश्य बन्धु समाज,मध्य हरिद्वार द्वारा आयोजित महाराजा अग्रसेन वार्षिकोत्सव व पारिवारिक मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। समारोह को सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अग्रकुल प्रर्वतक,परमप्रतापी,सेवा एवं समर्पण के प्रतीक महाराजा अग्रसेन को नमन करते हुए वैश्य बंधु समाज द्वारा आयोजित महाराजा अग्रसेन वार्षिकोत्सव की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुये कहा कि महाराजा अग्रसेन जी का जीवन सदैव जनसेवा और सद्कार्यों के लिए समर्पित रहा। उन्होंने सदैव समाज के हितों के बारे में सोचा और जनकल्याण के साथ-साथ समाज को समृद्ध और खुशहाल बनाने के लिए एक नई सोच विकसित

बहादराबाद पुलिस ने किया लाखो के जेवरात चोरी करने के मामले का खुलासा

 दोस्त ने ही दिया था चोरी की घटना को अंजाम हरिद्वार। थाना बहादराबद पुलिस ने बढ़ेड़ी राजपूताना में लाखों रूपए के जेवरात चोरी करने की घटना का खुलासा करते हुए एक आरोपी गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए तीस लाख रूपए कीमत के जेवरात भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। मकान मालिक के पोते के दोस्त ने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पकड़े जाने के डर से आरोपी कोर्ट में सिरेंडर करने के प्रयास में था। लेकिन सिरेंडर करने से पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। एसएसपी ने पुलिस टीम को पांच हजार रूपए का इनाम देने की घोषणा की है। पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी क्राईम रेखा यादव ने बताया कि बढ़ेडी राजपूताना निवासी जलील अहमद ने 16 मार्च को मकान के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित स्टोर के शटर का ताला तोड़कर संदूक में रखे करीब 30 से 40 लाख रूपए के जेवरात चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। ज्वैलरी की इतनी बड़ी मात्रा के संबंध में पूछे जाने पर जलील अहमद ने बताया था कि अधिकांश ज्वैलरी उसके भाई जमदेश की है, जो सहारनपुर में किन्नर है। एसपी क्राईम ने बताया कि परिवार में 32 लोगों की मौजूदगी में हुई चोर

अवैध शराब सहित तीन महिलाओं समेत चार गिरफ्तार किए

 हरिद्वार। अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नगर कोतवाली पुलिस ने 2 महिलाओं सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अजय पुत्र कैलाश गिरी निवासी सुभाष घाट शंकर गिरी की हवेली हरकी पैडी को देशी शराब के 18 पव्वे, लक्ष्मी पत्नी स्व.खूबचन्द निवासी झलकारी बस्ती बिल्केश्वर रोड को 28 पव्वे के साथ फरार चल रही वांरटी भगवती पत्नि स्व.मनोहर को देशी शराब के 30 पव्वों के साथ गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा थाना श्यामपुर पुलिस ने अवैध  रूप से शराब बेचने के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की गयी चंडीघाट झुग्गी झोंपड़ी निवासी महिला नीलम पत्नि शंभू पासवान के कब्जे से पुलिस ने देशी शराब के 50 पव्वे बरामद किए हैं। 

शरद अग्रवाल संरक्षक, अतुल शर्मा अध्यक्ष, प्रवीण चौधरी बने महामंत्री

 हरिद्वार। भगवानपुर स्थित होटल में आयोजित प्रदेश व्यापार मंडल की बैठक में भगवानपुर औद्योगिक इकाई का गठन कर पदाधिकारियों की घोषणा की गयी। प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने जिला अध्यक्ष प्रदुमन अग्रवाल की संस्तुति पर शरद अग्रवाल संरक्षक,अतुल शर्मा अध्यक्ष, प्रवीण चौधरी महामंत्री,पारस कोषाध्यक्ष व कपिल शर्मा उपाध्यक्ष आदि पदाधिकारियों की घोषणा की। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि व्यापारियों के हितों को लेकर लगातर संघर्ष की बदौलत प्रदेश व्यापार मण्डल उत्तराखण्ड का सबसे बड़ा व्यापार मण्डल बन गया है। चौधरी ने कहा कि अगले महीने हरिद्वार में आयोजित किए जा रहे व्यापारी महाकुंभ में सरकार व व्यापारी एक मंच पर व्यापारियों की समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा करेंगे। भगवानपुर औद्योगिक इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष अतुल शर्मा ने कहा की भगवानपुर मे जलभराव, सड़क, स्ट्रीट लाइट के साथ तेजी से नाले का निर्माण करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र के सोंद्रीयकर्ण की भी आवशकता है। उन्होंने कहा कि सबाको साथ समस्याओं के समाधान और औद्योगिक क्षेत्र को सुन्

6 ग्राम स्मैक समेत एक आरोपी गिरफ्तार

 हरिद्वार। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत थाना सिडकुल पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर 6 ग्राम स्मैक बरामद की है। आईएमसी चौक से गिरफ्तार किए गए आरोपी अरूण कुमार पुत्र रमेश सिंह निवासी ग्राम लालापुर पीपलसाना थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद हाल निवासी रावली महदूद के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। इसके अतिरिक्त थाना पुलिस ने वारंटी मोबिन पुत्र बुंदु निवासी ग्राम हजारा ग्रंट सिडकुल को उसके घर से गिरफ्तार किया है। 

चरस तस्कर को दस वर्ष की कैद,एक लाख का जुर्माना

 हरिद्वार। चरस के साथ पकड़े गए व्यक्ति को विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट,अपर सत्र न्यायाधीश रितेश कुमार श्रीवास्तव ने दस वर्ष की कैद तथा एक लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। शासकीय अधिवक्ता कुशलपाल सिंह चौहान ने बताया कि 21 फरवरी 2016 को रानीपुर कोतवाली की गैस प्लांट चौकी पर तैनात उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा अपने सहकर्मियों के साथ रेग्यूलेटर पुल सुमन नगर पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी उन्हें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से बहादराबाद की ओर से चरस लेकर आने वाला है। जल्दी करने पर वह पकड़ा जा सकते हैं। सूचना पर यकीन कर के उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा ने क्षेत्राधिकारी सदर को सूचना दी और स्वयं पुलिसकर्मियों के साथ रेग्यूलेटर बहादराबाद पुल पर पहुंच कर वाहनों की चेकिंग करने लगे थे। तभी एक मोटरसाइकिल सवार बहादराबाद की ओर से आया जिसे सुमन नगर पुल पर रोकने का प्रयास किया तो वह निकल कर भागने लगा था जिस पर पुलिस वालों ने घेर घोटकर उसे मौके पर ही पकड़ लिया था। पकड़े गए व्यक्ति अमित बंसल पुत्र सुरेश बंसल निवासी आनंदपुर सत्संग भवन समालखा पानीपत हरियाणा ने पूछताछ पर बताया था कि उसके पास चरस है। ज

निर्मलादेवी माताजी का जन्म शताब्दी समारोह 21मार्च को

 हरिद्वार। सहजयोग ध्यानकेन्द्र की संस्थापिका निर्मलादेवी माताजी का जन्म शताब्दी समारोह 21 मार्च को देशभर सहित विश्व के 80 से ज्यादा देशों में सहजयोग के अनुयायियों द्वारा मनाया जा रहा है। विदित हो कि माता निर्मलादेवी का जन्म 21 मार्च 1923 को मध्य प्रदेश के छिन्वाड़ा में हुआ था। 05 मई 1970 को उन्होंने सहजयोग ध्यानकेन्द्र की स्थापना की। लता जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि हरिद्वार स्थित माता निर्मला देवी के अनुयायियों द्वारा जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर सामूहिक सहज योग ध्यान केंद्र, जगजीतपुर में रविवार को प्रातः 10ः30 बजे नियमित साप्ताहिक निःशुल्क सहजयोग ध्यान सत्र का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर विशेष सभा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कोई भी सत्य का साधक यहां आकर कुंडलिनी जागरण के द्वारा अपना आत्मसाक्षात्कार प्राप्त कर सकता है और नियमित सहज योग ध्यान प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है। उन्होंने अनुयायियों व स्थानीय जनता से इस आयोजन में शामिल होने का आह्वान किया।

शासकीय कर्मियों के फर्जी हस्ताक्षर से चुनाव में दोषी के खिलाफ होगी कारवाई

 हरिद्वार। उप निबन्धक, फर्म्स सोसाइटी एवं चिट्स सुश्री नीतू भण्डारी ने अवगत कराया है कि फर्म्स सोसाइटी एवं चिट्स में पंजीकृत संस्था आरोग्यम रेजीडेन्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन की प्रबन्ध कार्यकारिणी के निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु कार्यालय ज्ञाप सं0 1054 दिनांक 28.जनवरी,2023 के माध्यम से पी०सी०सैनी, से०नि० उपकोषाधिकारी एवं राहुल अग्रवाल, सहायक कोषाधिकारी, उप कोषागार, हरिद्वार को चुनाव अधिकारी नामित करते हुए आरोग्यम रेजीडेन्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन की प्रबन्ध कार्यकारिणी के निष्पक्ष चुनाव कराने के निर्देश दिये गये थे। मा० उच्च न्यायालय, उत्तराखण्ड, नैनीताल में योजित रिट याचिका सं0 402ध्2023 में पारित स्थगन आदेश दिनांक 17 फरवरी,2023 के कम में दिनांक 19 फरवरी,2023 को आरोग्यम हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में निवासरत समस्त फ्लैट स्वामियों की आहूत बैठक में मा० न्यायालय द्वारा पारित स्थगन आदेश के सम्बन्ध में दोनों चुनाव अधिकारियों द्वारा आरोग्यम निवासियों को अवगत कराते हुए चुनाव प्रक्रिया स्थगित कर दी गयी थी। उप निबन्धक ने आगे बताया कि चुनाव अधिकारियों द्वारा अपने पत्र दिनांक 17 मार्च,2023 के माध्यम से फर्म्स सोसाइ

ईको टूरिज्म को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक,दिए निर्देश

 हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में शनिवार को कैम्प कार्यालय में प्रदेश में रोजगार सृजन के निमित्त वन क्षेत्रों में उत्पादित होने वाली जड़ी-बूटियों एवं सगन्ध पादप के उचित प्रबन्धन व नियोजित दोहन तथा वन क्षेत्रों में इको टूरिज्म की गतिविधियों को बढ़ावा दिये जाने हेतु कार्य योजना तैयार किये जाने के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में रोजगार सृजन के निमित्त वन क्षेत्रों में उत्पादित होने वाली जड़ी-बूटियों एवं सगन्ध पादप के उचित प्रबन्धन व नियोजित दोहन तथा वन क्षेत्रों में इको टूरिज्म की गतिविधियों को बढ़ावा दिये जाने आदि के सम्बन्ध में विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। जिलाधिकारी ने वन विभाग के अधिकारियों से इको टूरिज्म के सम्बन्ध में क्या-क्या संभावनायें हो सकती है, के सम्बन्ध में जानकारी ली तो अधिकारियों ने बताया कि जनपद के देवपुरा वन क्षेत्र एवं झिलमिल झील क्षेत्र में इको टूरिज्म की असीम संभावनायें हैं। बैठक में लालढांग में पाली हाउस, भगवानपुर के बन्दरजूट में इको टूरिज्म,श्यामपुर के आसपास फ्लोरी कल्चर, सिटी फारेस्ट में कल्पवृक्ष वन आदि के सम्बन्ध में गहन चर्चा हुई। जिलाधि

सिंगल यूज्ड प्लास्टिक पर भेल के संपदा विभाग का तुगलगी फरमान जारी

 हस्ताक्षर बिना नोटिस वैधानिक नहीं -ए यू सिद्दकी हरिद्वार।डॉ.हिमांशु द्विवेदी- भेल संपदा विभाग के पढ़े लिखे अधिकारी एक ऐसे नोटिस निकालकर जग मे हंसी कराने का काम कर रहे है। भेल के संपदा विभाग द्वारा जारी नोटिस मे सिंगल यूज्ड प्लास्टिक के इस्तेमाल पर दुकाने सील करने की चेतावनी दी है। इस प्रकार के नोटिस जारी करने का श्रेय एक नये अधिकारी जाता है। एवोकेट ए यू सिद्धकी ने नोटिस की वैधानिकता पर बताया कि बिना हस्ताक्षर के नोटिस की कोई वैद्यता नही। ना ही सरकार से भेल प्रबंधन को प्लास्टिक के इस्तेमाल पर जुर्माना लगाने की शक्ति प्राप्त हैं। यह शक्ति स्थानीय निकायों और जिला प्रशासन या प्रदूषण बोर्ड को ही है। वहीं मजे की बात है की भेल कर्मचारियों के घरों से निकालने वाला अधिकांश कूड़ा सिंगल यूज्ड प्लास्टिक का ही होता है। अब भेल के सामने बड़ा सवाल है कि वह दुकानों पीठ बाजार के वैंडर को डरा धमका कर इस पर अमल कराने का ही प्रयास कर सकता है। वहीं बाहर से कर्मचारिओं द्वारा लाई गई प्लास्टिक को कैसे रोका जायेगा ?

शांतिकुंज मे रेलवे कर्मचारियों का प्रबंधन शिविर का समापन

 हरिद्वार। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में उत्तर रेलवे के कर्मचारियों का 123वाँ प्रबंधन शिविर का आज समापन हो गया। मुरादाबाद मण्डल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक चेतन तनेजा, मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्रीमती अंजू सिंह, हरिद्वार के सीएमआई अश्वनी आदि ने समय समय पर शिविर में पहुँच कर कर्मचारियों को प्रबंधन करने के गुर सिखाये।पांच दिन तक चले प्रबंधन शिविर को शांतिकुंज के विषय विशेषज्ञों ने भी संबोधित करते हुए जीवन जीने की कला, तनाव प्रबंधन, समय प्रबंधन आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। कहा कि मनुष्य की सफलता की सीढ़ी मेहनत एवं लगन है। अपने कार्यों के प्रति ईमानदारी, जवाबदारी, समझदारी एवं बहादुरी आवश्यक है।उत्तर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों का गायत्री तीर्थ आगमन पर शांतिकुंज के व्यवस्थापक महेन्द्र शर्मा ने पुष्प गुच्छ, गायत्री महामंत्र लिखित मंत्र चादर एवं युग साहित्य भेंटकर सम्मानित किया। वहीं वरिष्ठ अधिकारियों ने युगऋषिद्वय की पावन समाधि मे पुष्पांजलि अर्पित कर सर्वे भवन्तु सुखिनः की प्रार्थना की। इस शिविर में मुरादाबाद मण्डल, प्रयागराज मडल, झांसी मंडल, आगरा मंडल, सिथौली मंडल आदि से कुल 34 प्रतिभागियो

अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलिंपियाड प्रतियोगिता में अन्वी पांडेय गोल्ड मेडल लेकर बनाया कीर्तिमान

 हरिद्वार। पूर्वांचल उत्थान संस्था के अध्यक्ष सीए आशुतोष पांडेय की पुत्री अन्वी पांडेय ने कक्षा 1से 3 वर्ग की अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर सबको अचंभित कर दिया है। अन्वी ने गोल्ड मेडल हासिल कर रिकार्ड कायम किया है। अन्वी पांडेय की सफलता पर माता नीलम राय और पिता सीए आशुतोष पांडेय की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। वहीं अन्वी पांडेय की सफलता पर पूर्वांचल उत्थान संस्था के सदस्यों अन्वी पांडेय के साथ उनके माता पिता को शुभकामनाएं दी है। बताते चलें कि सीए आशुतोष पांडेय की 7 वर्षीय पुत्री अन्वी पांडेय डीपीएस रानीपुर में कक्षा 2 की छात्रा है। उसने कक्षा 1से 3 वर्ग के बच्चों को बीच गोल्ड मेडल हासिल कर कीर्तीमान स्थापित किया है। अन्वी पांडेय की सफलता से उत्साहित सीए आशुतोष पांडेय ने सभी लोगों से बच्चों को संस्कारित शिक्षा देने पर जोर देने का निवेदन किया है। उन्होंने कहा सनातन संस्कृति में संस्कारों का विशेष महत्व है। जन्म से लेकर मृत्यु तक 16 संस्कारों को निभाने की परंपरा चली आ रही है। इसमें विद्यारंभ संस्कार का महत्व पूर्ण स्थान है। विद्यारंभ संस्कार बच्चों के विकास क

जिलाधिकारी ने किया तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ

 हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने शुक्रवार को नेहरू स्टेडियम रूड़की में उत्तराखण्ड टेनिस बाल क्रिकेट एसोसिएशन एवं मिनिस्ट्री ऑफ यूथ एफेयर एण्ड स्पोर्ट्स भारत सरकार द्वारा 17 से 19 मार्च तक आयोजित तीन दिवसीय ऑल इण्डिया टेनिस बॉल क्रिकेट चौम्पियनशिप का, उत्तराखण्ड व तमिलनाडु की क्रिकेट टीमों के बीच हुये मैच का उत्तराखण्ड की ओर से ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुये उद्घाटन किया। उन्होंने इस अवसर पर खिलाड़ियों के उत्साहवर्द्धन हेतु विजेता टीम को 51 हजार तथा सेकिण्ड विनर अप टीम को 25 हजार रूपये की धनराशि पुरस्कार स्वरूप अनटाइड फण्ड से देने की घोषणा की। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुये जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने कहा कि पूरे देश में इस समय खेलो इण्डिया अभियान चल रहा है, जिसकी वजह से देश में खेलों के प्रति जागरूकता व आकर्षण बढ़ा है। उन्होंने कहा कि पहले लोग अपने मन में यह धारणा बनाये हुये थे कि खेलना-कूदना समय की बर्बादी है, लेकिन अब लोग इस धारणा से बाहर आ चुके हैं तथा अभिभावक अपने बच्चांे को विभिन्न खेलों की ओर अग्रसर कर रहे हैं, जिसका परिणाम भी देखने को मिल रहा है कि विभिन

ऑटो की टक्कर लगने से स्कूल से लौट रही मां बेटी घायल

 हरिद्वार। बेटी को स्कूल से लेकर वापस घर लौट रही महिला को तेज रफ्तार ऑटो ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक ऑटो लेकर मौके से फरार हो गया। दुर्घटना में महिला की पांच वर्षीय बेटी भी घायल हो गयी। दोनों का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना जगजीतपुर स्थित शिवडेल स्कूल के सामने की है। जगजीतपुर निवासी रीना वालिया की पांच वर्षीय बेटी भव्या शिवडेल स्कूल में कक्षा एक में पढ़ती है। स्कूल की छुट्टी होने पर रीना वालिया बेटी को स्कूल से लेकर वापस घर लौट रही थी। स्कूल के समीप ही तेज गति से आए एक ऑटो ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से रीना वालिया और उनकी पांच वर्षीय बेटी गंभीर रूप से घायल हो गयी। आसपास के लोगों ने उन्हें नजदीक ही एक निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां दोनों का इलाज किया जा रहा है। रीना वालिया के पति नितिन वालिया ने कनखल पुलिस से ऑटो चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। नितिन वालिया ने कहा कि स्कूल की छुट्टी के दौरान वाहनों पर प्रतिबंध लगाया जाए। वरना कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। 

मुख्यमंत्री योगी घोषणा को सभी राज्यों में लागू करे केंद्र सरकार-स्वामी भास्करानंद

 हरिद्वार। नवरात्रों में धार्मिक आयोजनों के लिए यूपी के प्रत्येक जिले को एक-एक लाख रूपए दिए जाने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा से संत समाज में हर्ष की लहर है। मुख्यमंत्री योगी की घोषणा पर हर्ष व्यक्त करते हुए अखण्ड दया धाम के परमाध्यक्ष स्वामी भास्करानंद महाराज ने केंद्र सरकार से घोषणा को सभी राज्यों में लागू करने की मांग की है। स्वामी भास्करानंद महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजनीति के साथ सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन में भी योगदान कर रहे हैं। नवरात्रों में यूपी के सभी जिलों में बड़े स्तर पर धार्मिक आयोजन होने से सनातन धर्म संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से अन्य राज्यों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है। इसलिए उत्तराखंड सरकार को भी नवरात्रों के अवसर पर प्रदेश के सभी जिलों में धार्मिक आयोजन कराने चाहिए। केंद्र सरकार को भी इसमें सहयोग करते हुए देश के सभी राज्यों में सनातन धर्म संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा को लागू कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड मे

जिलाधिकारी ने किया द नेचर फाउण्डेशन सोसाइटी द्वारा स्थापित तीर्थम् स्टाल का उद्घाटन

 हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने शुक्रवार को राही होटल में उत्तराखण्ड पर्यटन हरिद्वार अन्तर्गत द नेचर फाउण्डेशन सोसाइटी द्वारा तीर्थम् स्टॉल शॉप का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्वयंसेवी संस्था द नेचर फाउण्डेशन सोसाइटी द्वारा तीर्थम् नाम से उत्तराखण्डी व्यंजनों अर्सा, भट्ट की चुल्काड़ी, तोर दाल, झिंगोरा की खीर, पिनालू, गडेरी आदि का स्टॉल स्थापित करने के अभिनव प्रयासों की सराहना की। जिलाधिकारी ने बताया कि उत्तराखण्डी व्यंजनों के स्टॉल तीर्थम् का संचालन महिलाओं द्वारा ही किया जायेगा। जिसमें प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से 10 महिलाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि इससे उत्तराखण्डी व्यंजनों का प्रचार-प्रसार होने के साथ ही महिलाओं की आय में भी वृद्धि होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि राही होटल हरिद्वार की प्राइम लोकेशन पर है तथा यहां पर चारधाम यात्रा का पंजीकरण केंद्र भी स्थापित है। जिससे चारधाम यात्रा पर जाने वाले देश विदेश के श्रद्धालुओं को उत्तराखंडी व्यंजनों का स्वाद लेने का अवसर भी मिलेगा और उत्तराखण्डी व्यंजनों का प्रचार-प्रसार दूर-सुदूर तक होगा। उन्होंने कहा कि

शराब पिलाने वाले ढाबा संचालकों पर पुलिस ने कसा शिकंजा

 हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने अभियान चलाकर होटल ढाबों में शराब पिलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन ढाबा संचालकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी ढाबा संचालकों के खिलाफ 81पुलिस अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। कनखल थानाध्यक्ष नरेश राठौड ने बताया कि नशा मुक्त उत्तराखण्ड मिशन के तहत होटल व ढाबों में अवैध रूप से शराब पिलाने की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए जगजीतपुर में चेकिंग अभियान चलाते हुए द विलेज रेस्टोरेंट के संचालक शिवकुमार पुत्र ऋषिपाल निवासी पंजनहेड़ी थाना कनखल,अमृतसरी रेस्टोरेंट के संचालक दीपक पुत्र सोहनलाल निवासी जगजीतपुर थाना कनखल,गुनसोला रेस्टोरेंट के संचालक अजय पुत्र समन सिंह निवासी पीपल डाली टिहरी गढ़वाल हाल निवासी जगजीतपुर थाना कनखल को गिरफ्तार किया गया। सभी के खिलाफ 81 पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की गयी है। 

जमीन के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी के मामले में चार के खिलाफ मुकद्मा दर्ज

 हरिद्वार। जमीन बेचने के नाम पर लाखों रूपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकद्मा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ज्वालापुर के मौहल्ला चाकलान निवासी संजय कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि उन्होंने भारत नगर ढंढेरा रूड़की की रहने वाली महिला शिखा से टिहरी विस्थािपत कालोनी स्थित उनके एक प्लॉट का सौदा 21 लाख रूपए में किया था। सौदे के एवज में दो लाख रूपए नकद और नौ लाख रूपए आरटीजीएस के माध्यम से दिए थे। करार के मुताबिक 16 मार्च को वे प्लॉट की रजिस्ट्री कराने के लिए तहसील पहुंचे। जहां शिखा के साथ उसके पति संजय कुमार चौधरी और शिखा के पिता किरणपाल सिंह निवासी ग्राम लिब्बरहेड़ी मंगलौर भी मौजूद थे। रजिस्ट्री के लिए कागजात तैयार होने पर शिखा, उसके पति संजय चौधरी व शिखा के पिता किरणपाल वहां से गायब हो गए और फोन भी बंद कर लिए। काफी देर इंतजार करने के बाद भी जब वह नहीं लौटे तो उन्होंने भैरव सेना संगठन के जिलाध्यक्ष चरणजीत पाहवा के साथ ज्वालापुर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को अपने साथ हुई धोखाधड़ी से अवगत कराते हुए मुकद्मा दर्ज करने के लिए तहरीर दी। पीड़ित संजय कुमार ने

भक्ति के मार्ग पर चलने से प्राप्त होता है उच्च पद-पंडित पवन कृष्ण शास्त्री

 हरिद्वार। श्री राधा रसिक बिहारी भागवत परिवार सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में रामनगर कालोनी स्थित हनुमान मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस पर भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने बताया कि भक्ति के मार्ग पर चलकर ही व्यक्ति उच्च पद प्राप्त कर सकता है। शास्त्री ने बताया कि महाराज उत्तानपाद की सुनीति और सुरूचि नाम की दो रानियां थी। सुरुचि के बालक का नाम उत्तम तो सुनीति के बालक का नाम धु्रव था। जब धु्रव पांच साल के थे तो सौतेली माता सुरूचि ने उन्हें पिता महाराज उत्तानपाद की गोद में बैठने से रोक दिया और कटु शब्दों में कहा कि यदि पिता की गोद में बैठना है तो तपस्या करके भगवान से वरदान प्राप्त करो कि तुम्हारा जन्म मेरे गर्भ से हो, इसके बाद ही तुम पिता की गोद में बैठने के अधिकारी बनोगे। सौतेली मां के कटु वचनों को सुनकर के पांच वर्ष का बालक ध्रुव घर छोड़कर वन में चल गया। देव ऋषि नारद से गुरु मंत्र प्राप्त कर कठोर तपस्या करते हुए भगवान के दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त कर राज सिंहासन पर राज करने के बाद धु्रव लोक को प्राप्त कर धु्रव तारे के रूप में अपना नाम रोशन किया। शास्त्री ने श्रद्धाल

टहलने निकले बुजुर्ग हुए लापता

 हरिद्वार। घर से टहलने के लिए निकले बुजुर्ग लापता हो गए। परिजनों की तहरीर पर ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करते तलाश शुरू कर दी है। तहरीर देते हुए शास्त्री नगर निवासी अरविंद त्यागी ने पुलिस को बताया कि उसके पिता 92 वर्षीय शुगनचंद त्यागी बृहष्पतिवार की सवेरे घर से टहलने के लिए निकले थे। काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर उन्होंने पिता की तलाश की। लेकिन कुछ पता नहीं चला। अरविंद त्यागी ने पिता को तलाशने की गुहार लगायी है। 

पिस्टल लेकर घूम रहा छात्र गिरफ्तार

 हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने पिस्तौल लेकर घूम रहे आईटीआई के छात्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों ने संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक युवक को रोककर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 32 बोर की पिस्टल बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम अभिलक्ष्य चौहान पुत्र संजय चौहान निवासी ग्राम अलीपुर बहादराबाद बताया। उसने बताया कि पिस्टल उसने बोंगला निवासी लक्ष्य चौहान से खरीदी है। गिरफ्तार आरोपी अभिलक्ष्य चौहान के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज करने के साथ पुलिस लक्ष्य चौहान की तलाश में जुट गयी है। पुलिस टीम में एसआई इंद्रजीत राणा,कांस्टेबल सतवीर सिंह व रवि कुमार शामिल रहे। दूसरी और कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अनुज पुत्र बृजपाल निवासी बाल्मिीकि बस्ती ज्वालापुर के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।

सामाजिक समरसता के लिए गोस्वामी समाज पूरे देश में करेगा सम्मेलन-प्रमोद गिरि

 हरिद्वार। विश्व गुरु शंकराचार्य दशनाम गोस्वामी समाज की उत्तर प्रदेश के जनपद की जिला इकाई द्वारा आयोजित होली मिलन एवं सम्मान समारोह का संगठन के संस्थापक संरक्षक सतीश गिरी, महेश पुरी, विशाल भारती, राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश गिरी कमल, राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद गिरी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बृजेश गिरी, राष्ट्रीय संरक्षक उमा शंकर गिरी, प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज गिरी, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश संरक्षक उर्मिला गिरी ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश गिरी कमल ने गोस्वामी समाज से अपील करते हुए कहा कि देश के प्रत्येक प्रांत में संगठन द्वारा सामाजिक समरसता के लिए सम्मेलन आयोजित कर सर्व समाज के लोगों को सनातन धर्म और संस्कृति की ओर प्रेरित करना होगा।  होली मिलन सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए उत्तराखंड प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद गिरी ने कहा कि सनातन धर्म और संस्कृति के संरक्षण संवर्धन के लिए दशनाम गोस्वामी समाज पुरातन काल से लेकर आज तक सर्व समाज में समरसता का भाव पैदा कर समाज को जागरूक करने में लगा है। उन्होंने कहा कि गोस्वामी समाज के लोगो को अपने बच्चों को शिक्षा

बिजली कटौती के विरोध में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

 हरिद्वार। बिजली कटौती किए जाने के विरोध में व्यापारियों ने खड़खड़ी में प्रदर्शन कर विधुत विभाग के खिलाफ रोष जताया। इस दौरान महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि बिना पूर्व सूचना के रोस्टिंग के नाम पर रोजाना सवेरे बिजली कटौती किए जाने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं। बिजली कटौती से छात्रों को भी परेशानी का झेलनी पड़ रही है। बिजली बंद होने के साथ ही पानी की सप्लाई भी बाधित हो जाती है। जिससे महिलाओं को घर का कामकाज करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। सेठी ने आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग के अधिकारी जनता का फोन तक नहीं उठाते हैं,जिससे लोगों में रोष है। उन्होंने कहा कि गर्मियों का सीजन शुरू होने वाला है। श्रद्धालुओं की भीड़ भी शहर में बढ़ने लगी है। अघोषित बिजली कटौती कर स्थानीय जनता और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को परेशान किया जा रहा है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। खड़खडेश्वर व्यापार मंडल अध्यक्ष भूदेव शर्मा, संरक्षक धर्मपाल प्रजापति,समाजसेवी राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि समय पर बिल भरने के बाद भी पूरे समय विधुत आपूर्ति नहीं की

नवरात्रों में यूपी के सभी जिलों को धार्मिक आयोजनों के लिए एक एक लाख रूपए दिए जाने की यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की घोषणा का स्वागत किया

 हरिद्वार। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नवरात्रों में धार्मिक आयोजनों के लिए प्रत्येक जिले को एक लाख रूपए दिए जाने की घोषणा का बाघंबरी गद्दी प्रयागराज व बिल्केश्वर महादेव मंदिर के महंत बलबीर गिरी ने स्वागत किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ की घोषणा का स्वागत करते हुए महंत बलवीर गिरी महाराज ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन में निरंतर योगदान कर रहे हैं। नवरात्रों में सभी जिलों में धार्मिक आयोजन कराने का उनका फैसला अत्यन्त सराहनीय है। महंत बलबीर गिरी ने सीएम योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करते हुए कहा कि नवरात्रों में यूपी के सभी जिलों में अखंड रामचरित मानस,दुर्गा सप्तशती पाठ,माता की चौकियों और जागरणों का आयोजन किए जाने से सनातन धर्म संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। शक्ति स्वरूपा मां भगवती समस्त संसार का कल्याण करती है। नवरात्रों में वृहद स्तर पर मां भगवती का गुणमान किए जाने से समस्त जगत का कल्याण होगा और सनातन धर्म संस्कृति को विश्व स्तर पर एक नई पहचान मिलेगी। यूपी के सीएम के इस फैसले से अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी प्र

नवम निर्वाण महोत्सव पर संत समाज ने दी ब्रह्मलीन स्वामी रामस्वरूप महाराज को श्रद्धांजलि

महान तपस्वी संत थे ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी रामस्वरूप महाराज-महंत कपिल मुनि  हरिद्वार। देवपुरा स्थित श्री गुरूमंडलाश्रम में ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी रामस्वरूप के नवम् निर्वाण महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर संत सम्मेलन का आयोजन किया गया। महामंडलेश्वर स्वामी विवेकानंद महाराज की अध्यक्षता में आयोजित संत सम्मेलन के दौरान श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए महामंडलेश्वर स्वामी कपिल मुनि महाराज ने कहा कि महान गुरूओं की तपस्थली गुरूमंडल आश्रम ने कई विद्वान संत महापुरूष समाज को दिए हैं। ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी रामस्वरूप महाराज महान तपस्वी संत थे। जिनका पूरा जीवन समाज को ज्ञान अध्यात्म की प्रेरणा देकर सद्मार्ग पर अग्रसर करने को समर्पित रहा। सभी को उनके त्यागमय जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी महाराज ने कहा कि धर्म व अध्यात्म के महान विद्वान ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी रामस्वरूप महाराज संत समाज के प्रेरणा स्रोत थे। उनके दिखाए मार्ग का अनुसरण करते हुए स्वामी भगवतस्वरूप महाराज सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार में अहम

अनुशासन से मिलती है खेलों में सफलता-श्रीमहंत रविन्द्रपुरी

  हरिद्वार। एस.एम.जे.एन.कॉलेज में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र छात्राओं को कॉलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी महाराज ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर श्रीमहन्त रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि खेलों में तथा जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता आत्म अनुशासन बेहद जरूरी है। श्रीमहन्त ने कहा कि खेलों में खेल भावना से भाग लेना ही प्राथमिक है जबकि जीतना द्वितीयक है। उन्होंने कहा कि भारत में खेलकूद प्रतिभाओं के निखार के लिए सरकार द्वारा उचित प्रयास किया जा रहा है तथा प्रबन्ध समिति भी इस बात के लिए कटिबद्ध है कि महाविद्यालय स्तर पर खेलकूद प्रतिभाओं को निखारा जाये। इस हेतु शीघ्र ही पंचायती एकेडमी आफ स्पोर्ट्स की स्थापना की जायेगी। कैरम प्रतियोगिता युगल छात्रा वर्ग में छाया व खुशी को प्रथम, नंदिनी सेठ व दीक्षा पंत को द्वितीय, छात्र वर्ग में दिव्यांशु नौटियाल व प्रियांशु नौटियाल को प्रथम, आयुष चौहान व सूरज कुमार को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं शतरंज प्रतियोगिता में आरती असवाल ने प्रथम,चारू सब्बरवाल ने द्वितीय व अर्शिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। खो-खो प्रतियो

अंतर्राष्ट्रीय पशु चिकित्सा एवं आयुर्वेद संगोष्ठी का आयोजन आज से

 हरिद्वार। दीनदयाल कामधेनु गौशाला समिति एवं उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में ऋषिकुल आयुर्वेदक कालेज में अंतर्राष्ट्रीय पशु चिकित्सा एवं आयुर्वेद संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। प्रैस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुनील जोशी ने बताया कि पशु चिकित्सा में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति की क्या भूमिका हो सकती है। इसका वैज्ञानिक विश्लेषण करने के लिए आयोजित की जा रही तीन दिवसीय संगोष्ठी में देश विदेश के 200 से अधिक वैज्ञानिक,आईआरवी के देश के 19 केंद्रों के विशेषज्ञ, वेटरनरी शिक्षा के क्षेत्र में जानेमाने बरेली के पशु चिकित्सा संस्थान के चिकित्सक,पशु पालन के क्षेत्र में कार्य कर रहे विशेषज्ञ, उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय से जुड़े 20 से अधिक आयुर्वेदिक कॉलेजों के छात्र, पीजी एवं पीएचडी शोधार्थी रिसर्च स्कॉलर्स, आयुर्वेदिक पशु औषधियां से जुड़े लगभग 2000 से अधिक व्यक्ति,समाजसेवी,साइंटिस्ट छात्र छात्राएं भाग लेंगे। डा.जोशी ने कहा कि परंपरागत रूप से जो औषधियां मानव के लिए उपयोगी है।ं वही पशुओं के

भगवान केवल प्रेम के वशीभूत रहते हैं-पंडित पवन कृष्ण शास्त्री

  हरिद्वार। श्री राधा रसिक बिहारी भागवत परिवार सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में हनुमान मंदिर रामनगर कॉलोनी में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के तृतीय दिवस पर भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने बताया कि भगवान केवल प्रेम के वशीभूत रहते हैं। श्रीमद् भागवत पुराण में वर्णन मिलता है एक बार मां यशोदा श्रीकृष्ण को बांधने के लिए कृष्ण के पीछे दौड़ रही होती हैं। श्रीकृष्ण ने देखा कि माँ थक कर पसीना-पसीना हो गई है तो दयावश होकर माता के बँधन में बंध गए। ईश्वर कृपा न करे तब तक जीव ईश्वर को बाँध नहीं सकता। शुद्ध प्रेमलक्षणा भक्ति भगवान को बांधती है। ज्ञान और योग प्रभु को बाँध नहीं सकते। इस लीला का तात्पर्य है कि ईश्वर मात्र प्रेम से वश में हो कर ही कृपा करते है। जब तक परमात्मा को प्रेम से बांधा न जाए, तब तक संसार का बंधन परमात्मा को बांध नहीं सकता है। मनुष्य जब प्रेम के बंधन में ईश्वर को बाँध लेता है तब जन्म मृत्यु के बंधन से छुटकारा हो जाता है। शास्त्री ने बताया कि भीष्म पितामह की प्रतिज्ञा को पूर्ण करने के हेतु श्रीकृष्ण ने अपनी प्रतिज्ञा भंग करके शस्त्र धारण किया था। तब भीष्म पितामह ने अपने शस्त्र फें

तीन वाहन चोर गिरफ्तार,स्कूटी समेत नौ दोपहिया बरामद

  हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरो को गिरफ्तार कर एक स्कूटी समेत 9 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। एसपी क्राईम रेखा यादव ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि सलेमपुर निवासी फारूख रहीम की बाइक चोरी होने के मामले की जांच पड़ताल और घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में लगी पुलिस टीम ने रेगुलेटर पुल सुमन नगर के पास से संदिग्ध प्रतीत हो रहे बाइक सवार तीन व्यक्तियों को बाइक के कागजात दिखाने को कहा तो वे घबरा गए। पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम सौरभ पुत्र पप्पू सिंह निवासी हरिजन बस्ती बहादराबाद,विकास पुत्र राधेलाल निवासी रविदास मंदिर के पास सलेमपुर व अब्दुल वहाब उर्फ शोएब पुत्र शमशाद निवासी कलेसर चौक सलेमपुर बताए। पुलिस टीम के सख्ती से पूछताछ करने पर तीनों के वाहन चोर की घटनाओं में संलिप्त होने की जानकारी सामने आने पर उनकी निशानदेही पर छिपाकर रखी गई एक स्कूटी समेत नौ बाइक बरामद की गयी। पुलिस टीम में एसआई अरविंद रतूड़ी, कांस्टेबल संदीप सेमवाल, रवि चौहान व अजय कुमार शामिल रहे। 

लूटपाट के इरादे से घर में घुसे सपेरा गैंग के सदस्य को पिता पुत्र ने दबोचा

 पुलिस ने किए गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार,नकदी, जेवरात, तमंचा, कारतूस बरामद हरिद्वार। लूटपाट के इरादे से घर में घुसे सपेरा गैंग के एक सदस्य को मकान मालिक पिता पुत्र ने दबोच लिया। ग्रामीणों के इकठ्ठा होने पर अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बदमाश को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ के बाद छापेमारी करते हुए गैंग के तीन अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए बदमाशों में एक महिला भी शामिल है। गैंग लगातार लूटपाट व चोरी वारदातों को अंजाम दे रहा था। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने कई घटनाओं में लूटी गयी नकदी, जेवरात व तमंचा आदि बरामद किए हैं। लूटपाट करने आए गैंग के सदस्य को दबोचने वाले पिता पुत्र को एसएसपी ने सम्मानित किया है। जिला पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि 15 मार्च की तड़के लकसर क्षेत्र के ग्राम अलावलपुर में तीन बदमाश दीवार फांदकर नीरपाल कें घर मे घुसे और हथियारों के दम पर परिवारजनों को धमकाते हुए लूटपाट शुरू कर दी। नीरपाल और उनके पुत्र उपलक्ष ने विरोध किया तो बदमाशों ने उनके साथ मारप

हरिद्वार की साइक्लिस्ट आरती ने किया हरिद्वार और उत्तराखंड का नाम रोशन

खेलो इंडिया लीग गेम्स मे 2 स्वर्ण सहित 11 पदक जीते   हरिद्वार। हरिद्वार की आरती ने 25 से 28 फरवरी तक अमृतसर और 5 से 6 मार्च तक पटियाला में आयोजित किए गए खेलो इंडिया लीग गेम्स में साइकलिंग में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण, तीन रजत व छह कांस्य सहित 11 पदक जीतकर उत्तराखंड और हरिद्वार का नाम रोशन किया है। साइकलिंग की प्रतिभावान खिलाड़ी भेलकर्मी सुरेश पाल की पुत्री आरती इसके पूर्व वर्ष 2018 में रूद्रपुर में आयोजित राज्य ओलंपिक खेलों में 2 स्वर्ण तथा 2020 में हल्द्वानी में आयोजित की गयी सोलहवीं माउंटेन साइकलिंग नेशनल चैंपियनशिप में ब्राउंज मेडल भी जीत चुकी हैं। एशियन गेम्स के ट्रायल के लिए चयनित होने वाली आरती उतराखंड की पहली साइक्लिस्ट हैं। आरती की प्रतिभा को देखते हुए उनका चयन खेलों इंडिया योजना के तहत नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रशिक्षण के लिए किया गया था। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद उनके खेल में और निखार आया है। भेल सेक्टर तीन निवासी आरती ने बताया कि साइकलिंग में महारथ हासिल करने के लिए समर्पण और दृढ़ता के साथ कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है। वे प्रतिदिन

देसंविवि में आयोजित संगोष्ठी में 25 शोध पत्र पढ़े गये

 हरिद्वार।देवसंस्कृति विश्वविद्यालय में आयोजित पुस्तकालय प्रणाली पर सूचना संचार तकनीकी का प्रभाव विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आज समापन हो गया। दो दिन चले इस संगोष्ठी में उत्तराखण्ड,उप्र, दिल्ली, पंजाब, आदि राज्यों से आये 25 शोधार्थी ने अपने शोध पत्र पढ़े। सभी ने पुस्तकालय की महत्व एवं आवश्यकता पर बल देते हुए ई पुस्तकालय के प्रति बढ़ते युवाओं की रुझान की सराहना की। साहित्य मनुष्य की सबसे अच्छी दोस्त होता हैं। जैसे व्यक्ति अपने  दोस्त का हर पल, हर घड़ी,हर मुश्किल में साथ देते हैं,वैसे ही साहित्य भी हर विषम परिस्थिति में मनुष्य की सहायक होती है। साहित्यों में समस्त समस्याओं का समाधान छुपा हुआ होता है। इस अवसर पर दिल्ली के डॉ.एचजी होसामणि, हरियाणा के डॉ. राजीव वशिष्ठ,जमशेदपुर के डॉ एसपी गुप्ता,उत्तरांचल विवि के डॉ रामवीर तनवर आदि ने अपने कई दशकों के पुस्तकालय चलाने के अनुभवों को साझा किया।

देसंविवि में आयोजित उत्सव-23 सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न

 तीन दिवसीय उत्सव-23 में कुल 50 प्रकार की आयोजित हुई प्रतियोगिताएँ प्रतियोगिता का सम्मिश्रण ने युवाओं में जगाया उत्साह: डा पण्ड्या हरिद्वार। देवसंस्कृति विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय उत्सव-23 का भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हो गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को दिये संदेश में कुलाधिपति डॉ. प्रणव पण्ड्या ने कहा कि शारीरिक व बौद्धिक प्रतियोगिता का सम्मिश्रण ने युवाओं में उत्साह जगाया है। इस भावना को बनाये रखने से मनोवांछित सफलता निश्चित है। वहीं कुलपति शरद पारधी एवं प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने प्रतिभागियों की खेल भावना को सराहा। खेल अधिकारी ने बताया कि खेलकूद के अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने भी अपना दमखम दिखाया। उत्सव में सांस्कृतिक एवं खेलों के संबंधित कुल 50 प्रकार प्रतियोगिताएँ आयोजित की गयीं। दौड़,बालीबाल,बैडमिंटन,कबड्डी,खो-खो,चेस,टेबल टेनिस आदि प्रतियोगिताओं में युवाओं में जबरदस्त का उत्साह देखने को मिला। छात्रों ने अपने सहपाठियों को जिताने में अपनी खुशी जाहिर की। अपनी अपनी प्रतियोगिताओं में  में माधव, अभिनव, आलोक, दिव्यांशु,गौरव, हर्षिता, वीणा,नीति,प्रेरणा,ज्योतिका, जया, शि

मुख्य विकास अधिकारी ने किया मशरूम प्लांट का निरीक्षण

 हरिद्वार मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने बृहस्पतिवार को जीवामृत आर्गेनिक खाण्डसारी उद्योग शेरपुर खेलमऊ, ओवरसीज मशरूम प्लांट का विकासात्मक दृष्टि से भ्रमण किया। साथ ही उन्होंने विकास खण्ड नारसन का औचक निरीक्षण भी किया। मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन को जीवामृत आर्गेनिक खाण्डसारी उद्योग शेरपुर खेलमऊ के प्रबन्धक मुनीश कुमार ने पूरे प्लांट के भ्रमण के दौरान बताया कि आर्गनिक ढंग से किस प्रकार खाण्डसारी उत्पादनों को तैयार किया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि जीवामृत आर्गेनिक खाण्डसारी उद्योग शेरपुर खेलमऊ से एफपीओ फार्मा प्रड्यूसर जैसे 500 से अधिक किसान जुड़े हुए हैं, जो आस पास के 19 गांवो से आते हैं। उन्होंने कहा कि सब से बड़ी बात यह है कि इन किसानों द्वारा आर्गेनिक ढंग से गन्ने का उत्पादन किया जाता है, जिसमें रासायनिक खादों का बिल्कुल भी प्रयोग नहीं किया जाता है। जीवामृत आर्गेनिक खाण्डसारी उद्योग शेरपुर खेलमऊ के प्रबन्धक ने वहां तैयार होने वाले उत्पादों-आर्गेनिक गुड़,खाण्ड, शक्कर,आर्गेनिक मिठाइयां जैसे काजू कतली आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मुख्य विकास अधिकारी ने इन उत्पादों की मांग

चमन लाल डिग्री कॉलेज के छात्र छात्राओं ने संसद का किया भ्रमण,

 छात्र छात्राओं के प्रतिनिधिमंडल ने किया सांसद का अभिनंदन,  हरिद्वार। चमन लाल डिग्री कॉलेज लंढोरा के राजनीतिक विज्ञान विभाग एवं विधि विभाग के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं का एक प्रतिनिधिमंडल ने लोकसभा का भ्रमण किया। प्रतिनिधिमंडल ने भ्रमण के दौरान हरिद्वार के लोकसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से मुलाकात की। निशंक ने शिक्षकों और छात्र-छात्राओं के प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय संसद का पूरे विश्व में विशेष सम्मान है और भारत में लोकतंत्र की जडें बहुत मजबूत है। भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है,जहां पर सत्ता परिवर्तन बैलेट के आधार पर होता है,बुलेट के आधार पर नहीं। उन्होंने छात्र-छात्राओं को केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई नई शिक्षा नीति के गुर बताये और कहा कि नई शिक्षा नीति अध्ययन, अध्यापन और रोजगार के नए अवसर पैदा करेगी। साथ ही राष्ट्र की एकता और अखंडता को और अधिक मजबूत करेगी। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख अतुल हरित और राजनीतिक विज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ धर्मेन्द्र कुमार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री निशंक को पुष्पगुच्छ,स्मृति चिन्ह, शॉल,अंग

जिलाधिकारी ने विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर दिए सौदर्यकरण कराने के निर्देश

 हरिद्वार। जिलाधिकारी,उपाध्यक्ष एचआरडीए विनय शंकर पाण्डेय ने बृहस्पतिवार को भगत सिंह चौक से चन्द्राचार्य चौक की ओर जाने वाले सड़क का,बिड़ला पुल के दोनों ओर विकसित हुये पार्कों तथा बिड़ला पुल से रोड़ीबेलवाला की ओर जा रही सड़क का सौन्दर्यीकरण की दृष्टि से जायजा लिया। जिलाधिकारी श्री पाण्डेय निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम भगत सिंह चौक पहुंचे, जहां से उन्होंने चन्द्राचार्य चौक को जाने वाली सड़क के आसपास के पूरे क्षेत्र का बारीकी से सौन्दर्यीकरण की दृष्टि से मौका मुआयना किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस क्षेत्र में लगभग विद्युत की सारी लाइनें भूमिगत कर दी गयी हैं, इसलिये जगह-जगह जो बिजली के खम्भे खड़े हैं, उन्हें यथाशीघ्र हटाया जाये ताकि इस क्षेत्र में यातायात संचालन आदि सुचारू रूप से हो सके। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़क के बीचोंबीच डिवाइडर पर जो रेलिंग लगी है,उसे व्यवस्थित आकार देते हुये सुन्दर बनाया जाये,स्ट्रीट लाइट लगाई जाये,इस क्षेत्र में हरियाली की दृष्टि से पौधे लगाये जायें तथा आसपास के नालों को भी कवर करना सुनिश्चित करें। श्री पाण्डेय तत्पश्चात निरीक्षण