Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2023

विश्वशांति का मार्ग प्रशस्त करेगी मां दक्षिण काली-आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी

 हरिद्वार। नवरात्र संपन्न होने के पश्चात निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज के सानिध्य में विश्वशांति के लिए श्री दक्षिण काली मंदिर में विशेष अनुष्ठान का शुभारंभ किया गया है। स्वामी कैलशानंद गिरी महाराज ने कहा कि अनुष्ठान के फलस्वरूप और मां दक्षिण काली की कृपा से विश्व में व्याप्त अशांति का वातावरण दूर होगा और कल्याण का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि श्री दक्षिण काली मंदिर में साक्षात रूप से विराजमान मां दक्षिण काली के दर्शन मात्र से ही भक्तों सदैव भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। मां दक्षिण काली कृपा से भक्त के कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने बताया कि विश्वशांति के लिए किए जा रहे अनुष्ठान का समापन 6 अप्रैल को होगा। इस दौरान स्वामी अवंतिकानन्द ब्रह्मचारी,स्वामी कृष्णानंद ब्रह्मचारी, आचार्य पवनदत्त मिश्र, प्रमोद पांडे,लाल बाबा,मुख्य पुजारी स्वामी विवेकानंद, सुधीर पांडे सहित बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे।

भारत का गौरव बढ़ा रहे हैं योग गुरू बाबा रामदेव व आचार्य बालकृष्ण-स्वामी आदि योगी

 हरिद्वार। बिशनपुर कुंडी स्थित विद्यापीठ के परमाध्यक्ष स्वामी आदि योगी महाराज ने कहा कि योग गुरू स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण महाराज द्वारा योग और आयुर्वेद के क्षेत्र में किए गए कार्यो से पूरे विश्व में भारत का गौरव बढ़ा है। उन्होंने कहा कि स्वामी रामदेव के प्रयासों से भारत के ऋषि मुनियों द्वारा प्रणीत योग को पूरी दुनिया नई पहचान मिली। स्वामी रामदेव के प्रयासों से आज योग करोड़ों लोगों की दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बन चुका है। नियमित रूप से योग करने से लोगों को अनेक असाध्य रोगों से छुटकारा मिला है। उन्होंने कहा कि रामदेव के साथ आचार्य बालकृष्ण द्वारा आयुर्वेद के क्षेत्र में किए जा रहे नित नए अनुसंधानों से आयुर्वेद को नई प्रतिष्ठा मिली है। स्वामी आदि योगी ने कहा कि सौ युवा सन्यासियों को दीक्षा देकर देश धर्म की सेवा में समर्पित कर बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने इतिहास रचा है। उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं। पतंजलि के सानिध्य में युवा विभिन्न क्षेत्रों में देश की सेवा कर रहे हैं। नव दीक्षित युवा सन्यासी धर्म क्षेत्र में भारत की प्रतिष्ठा को बढ़ाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि स

युवा कांग्रेस ने शुरू किया मेरा घर राहुल का घर अभियान

  हरिद्वार। राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने और घर खाली करने के लिए नोटिस भेजने के विरुद्ध यूथ कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष रविबाबू शर्मा के संयोजन में माई होम राहुल‘स होम अभियान की शुरूआत की गयी। रानीपुर मोड़ स्थित रेस्टोरेंट्स में अभियान की शुरुआत करते हुए यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रविबाबू शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा जनता के सवालों को उठाने से केंद्र सरकार डर गयी है। षड्यंत्र के तहत उनकी संसद सदस्यता समाप्त करके तुरंत घर खाली करने के लिए नोटिस देना इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। केंद्र सरकार राहुल गांधी से एक घर खाली करवाएगी तो देश के करोड़ों घर उनके लिए खुल जाएंगे। रवि बाबू शर्मा ने कहा कि जनता की आवाज को केंद्र सरकार के समक्ष उठा रहे राहुल गांधी को केंद्र सरकार जितना प्रताड़ित करेगी उतना ही देश की जनता मुखर होकर उनके हाथ मजबूत करने का काम करेगी। यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष तुषार कपिल एवं अनुसूचित विभाग के महानगर अध्यक्ष विपिन पेवल ने कहा कि मेरा घर राहुल का घर कार्यक्रम के तहत हरिद्वार वासियों को राहुल गांधी के समर्थन में लामबंद करने का काम करेंगे। कांग्रेस ब्लॉक अध

स्वाधीनता का सम्पूर्ण एवं प्रेरक इतिहास’ पर गोष्ठी आयोजित

  हरिद्वार। एसएमजेएन कॉलेज में जी-20 के सन्दर्भ में‘स्वाधीनता का सम्पूर्ण एवं प्रेरक इतिहास’ विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन मुख्य वक्ता डा.सदानंद दामोदर की अध्यक्षता में किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए डा.सदानंद दामोदर ने कहा कि 1857 से पहले भी स्वाधीनता के प्रयास हुए। इसलिए 1857 का स्वतंत्रता संग्राम पहला स्वतंत्रता संग्राम कहना सही नहीं है। इससे पहले भी सन्यासी विद्रोह, आनन्द मठ आदि संग्राम हुए हैं। उन्होंने कहा कि असम की वीरबाला कनक लता बरूआ 1942 के भारत छोड़ो आन्दोलन में तिरंगा लेकर चली और शहीद हो गयी। उन्होंने बताया कि समाज में सभी वर्गों द्वारा स्वाधीनता के प्रयास हुए हैं। जबकि अंग्रेजों द्वारा यह नैरेटिव चलाया गया कि स्वतंत्रता आन्दोलन केवल अभिजातीय वर्ग का आन्दोलन था। उड़ीसा के वानर सेना के सदस्य 12 वर्षीय बाजीराव अंग्रेजों को स्वाधीनता संग्राम के क्रान्तिकारियों तक पहुंचने में रोकने के प्रयास में बन्दूक की गोली से अंग्रेजों द्वारा शहीद कर दिये गये। इसके अतिरिक्त आदिवासी तथा जनजातीय समूहों का भी अंग्रेजों के विरूद्ध संग्राम में अविस्मरणीय योगदान रहा। अंग्रेजों के भारत छोड़ने क

विधानसभा क्षेत्रों मेें सत्याग्रह यात्रा निकालेगी कांग्रेस

 पार्टी नेता और विधायक करेंगे जनता से संवाद हरिद्वार। राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध में किए जा रहे सत्याग्रह के तहत कांग्रेस एक अप्रैल से तीस अप्रैल तक सभी विधानसभाओं में यात्रा निकालकर जनता से संवाद करेगी। प्रैस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए कांग्रेस विधायक रवि बहादुर और अनुपमा रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में पार्टी द्वारा किए जा रहे देशव्यापी सत्याग्रह के दौरान जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में यात्रा निकालकर लोगों को भाजपा सरकार में लोकतंत्र पर किए जा रहे आघात से अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान पार्टी के विधायक और नेता विधानसभा क्षेत्रों में रात्रि विश्राम करेंगे और जनता से संवाद करेंगे। विधायक रवि बहादुर और अनुपमा रावत ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा उठाए जा रहे मुद्दों से केंद्र सरकार बौखला गयी है। बौखलाहट और जल्दबाजी में केंद्र सरकार के इशारे पर राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर दी गयी। उन्हें अपनी बात तक रखने का मौका नहीं दिया गया। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी,श्रम

मोबाइल लूट के आरोपी को गिरफ्तार किया

 हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने महिला का मोबाइल फोन लूटकर फरार हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। बीती 20 फरवरी को शिवालिक नगर निवासी महिला ने अज्ञात आरोपी द्वारा मोबाइल फोन लूट लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपी इमरान हुसैन को रेगुलेटर पुल से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई अमित नौटियाल, कांस्टेबल कर्मसिंह व दिगपाल राणा शामिल रहे। दूसरी और थाना कनखल पुलिस ने चाकू लेकर घूम रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। किशनपुर तिराहा से गिरफ्तार किए गए आरोपी अमर कुमार पुत्र स्वर्गीय राकेश चंद्र निवासी बाल्मीकि बस्ती कनखल के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। 

रामनवमी पर देवभूमि भैरव सेना संगठन ने निकाली शोभायात्रा

 हरिद्वार। रामनवमी के अवसर पर देवभूमि भैरव सेना संगठन ने मौहल्ला चौहानान स्थित कार्यालय से श्रीराम चौक तक भव्य शोभायात्रा निकाली। बैण्ड बाजों व और भव्य झांकियों से सुसज्जित भव्य शोभायात्रा का नगर भ्रमण के दौरान कई स्थानों पर विभिन्न संगठनों व श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। नगर भ्रमण के पश्चात शोभायात्रा वापस मौहल्ला चौहान में समाप्त हुई। शोभायात्रा के समापन के बाद श्रद्धालु भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर देवभूमि भैरव सेना संगठन के जिलाध्यक्ष चरणजीत पाहवा ने कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम जन जन के आराध्य हैं। सभी को उनके आदर्शपूर्ण जीवन से प्रेरणा लेते हुए आदर्श समाज बनाने में सहयोग करना चाहिए। चरणजीत पाहवा ने शोभायात्रा के आयोजन में सहयोग के लिए चौक बाजार रामलीला समिति, ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी व रेल चौकी प्रभारी समेत सभी का आभार व्यक्त किया। शोभायात्रा में देवभूमि भैरव सेना संगठन के जिला अध्यक्ष चरणजीत पाहवा, कार्यकारी जिला अध्यक्ष विक्की चौहान, शहर अध्यक्ष बक्शी चौहान,जिला कोषाध्यक्ष सत्येंद्र यादव,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष लव चौहान,जिला उपाध्यक्ष मो

मोबाइल टावर के मीटर में लगी आग

  हरिद्वार। बीती रात टिबड़ी सेक्टर वन में एयरटेल कंपनी के मोबाइल टावर में आग लग गयी। आसपास के लोगों ने मोबाइल टावर में आग लगने की सूचना मायापुर फायर स्टेशन को दी। मौके पर पहुंची फायर यूनिट ने पाया कि मोबाइल टावर के पैनल के पास बिजली मीटर में आग लगी है। इस पर फायर यूनिट ने विद्युत विभाग के लाइनमैन को मौके पर बुलाकर विद्युत आपूर्ति बंद करायी और रेत डालकर आग को बुझाया। आग लगने से विद्युत मीटर के अलावा अन्य किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ। 

पुरानी बाइक खरीदने आया युवक बाइक लेकर फरार

 हरिद्वार। पुरानी बाइक लेने के लिए पहुचे टपपेबाज ने ट्रायल का बहाना बनाकर बाइक लेकर फरार हो गया। पीड़ित बाइक स्वामी ने आरोपी के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार सौरव निवासी सर्वप्रिय विहार कनखल एक वेबसाइट पर अपनी बाइक बेचने के लिए जानकारी व फोटो अपलोड की थी। वेबसाइट पर विज्ञापन देखकर एक युवक ने उसे फोन कर बाइक खरीदने की बात कही। कॉल कर रहे युवक ने बाइक देखने के लिए ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के पास बुलाया, जहां युवक अपने दोस्त के साथ बाइक लेकर मौके पर पहुंचे। आरोप है कि बाइक खरीदने के लिए आए युवक ने पहले बाइक ट्रायल करने की बात कही। बाइक मालिक को अपने विश्वास में लेते हुए बाइक ट्रायल के लिए लेकर चला युवक देर तक नही लौटा तो पीड़ित ने आरोपी युवक के मोबाइल फोन पर फोन किया लेकिन मोबाईल फोन बंद मिला। जिसके बाद उसने पुलिस को इसकी जानकारी दी। कोतवाली प्रभारी के अनुसार इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

गुरूकुल के कुलाधिपति ने किया महाविद्यालय के 116वें बार्षिकोंत्सव का शुभारम्भ

 हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ सत्यपाल सिंह ने कहा है कि गुरुकुल महाविद्यालय आर्य समाज की एक ऐसी संस्था है जिसने अनेक विद्वान देश को दिए हैं जिन्होंने अपनी कर्मशीलता से गुरुकुल की कीर्ति को आगे बढ़ाया है। शुक्रवार को डॉक्टर सत्यपाल सिंह ज्वालापुर स्थित गुरुकुल महाविद्यालय के 116वें वार्षिक महोत्सव में बोल रहे थे। यज्ञ के बाद कुलाधिपति डॉ सत्यपाल सिंह ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डॉ. सिंह ने कहा कि सत्य सनातन वैदिक धर्म का पालन सभी को करना चाहिए। दुनिया और दुनिया की सर्वश्रेष्ठ संस्था आर्य समाज है। गुरुकुल गौतम नगर नई दिल्ली के संस्थापक स्वामी प्रणवानंद ने कहा कि गुरुकुल महाविद्यालय का एक गौरवशाली इतिहास रहा है। आर्य सन्यासी स्वामी यज्ञ मुनि ने वेदोंपदेश देते हुए कहा कि वेद हमारे भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता के धरोहर वेदों का ज्ञान अप्रोरूष है। संस्था के प्रधान एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी आनंद ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह महान संस्था महान दार्शनिक स्वामी श्रद्धानंद द्वारा स्थापित स्थापित एक ऐसी संस्था है,जिसने स्वतंत्रता संग्राम में भी

राम नाम का सुमिरन मात्र से ही कष्टों से मुक्ति संभवः आलोक गिरी

 ’राम कथा भगवान का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया  हरिद्वार। स्वामी आलोक गिरी महाराज ने कहा कि भगवान राम का नाम सुमिरन समस्त कष्टों से मुक्ति दिलाने वाला है। रामचरित मानस में गोस्वामी तुलसीदास ने लिखा है कलयुग केवल नाम आधारा, जो सुमिरै वो दास तुम्हारा। इसका अर्थ है कि राम नाम जपने मात्र मनुष्य के सभी मनोरथ पूर्ण हो जाते हैं। स्वयं भगवान राम के आदेश पर पवनपुत्र हनुमान भक्तों का संकट हरने के लिए साक्षात उपस्थित हो जाते हैं। श्रीबालाजी धाम सिद्धबलि हनुमान नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में चल रही संगीतमय श्रीरामचरित मानस कथा के चतुर्थ दिवस कथा व्यास स्वामी हरिदास महाराज और बाबा आलोक गिरी महाराज के सानिध्य में भक्तों ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। कथा व्यास स्वामी हरिदास महाराज के भजनों पर श्रद्धालुओं ने नाच गाकर भगवान राम के आगमन का स्वागत किया। कथा व्यास हरिदास महाराज ने कहा कि भगवान राम के जन्म के समय अयोध्या में उत्सव का माहौल व्याप्त हो गया। समस्त देवताओं ने आकाश से पुष्प वर्षा कर भगवान राम के जन्म की शुभकामनाएं दी। राजा दशरथ की खुशी का ठिकाना नही

मनोज रावत का महामंत्री बनना तय, अध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्यों के लिए होगा मतदान

 हरिद्वार। प्रेस क्लब हरिद्वार के चुनाव में मनोज सिंह रावत का सर्वसम्मति से महासचिव बनना तय हो गया है। जबकि अध्यक्ष पद और कार्यकारिणी के सदस्यों के लिए 2 अप्रैल को मतदान होगा।चुनावी प्रक्रिया के अंतर्गत शुक्रवार को अहम दिन था। मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश शर्मा और सहायक चुनाव अधिकारी डॉ मनोज सोही तथा सूर्यकांत बेलवाल की देखरेख में सुबह 9ः00 से 1ः30 तक नामांकन पत्र दाखिल किए गए । अध्यक्ष पद पर रामचंद्र कनौजिया और रामेश्वर शर्मा ने नामांकन पत्र दाखिल किए जबकि महासचिव पद पर एकमात्र नामांकन मनोज सिंह रावत की ओर से दाखिल किया गया। कार्यकारिणी के 18 सदस्यों के लिए 19 लोगों ने नामांकन पत्र भरे। नामांकन पत्रों की जांच के दौरान सभी नामांकन पत्र सही पाए गए इसके बाद चुनाव आयोग के सदस्य इंतजार करते रहे लेकिन नाम वापसी के प्रक्रिया के दौरान कोई भी प्रत्याशी नाम वापस लेने नहीं पहुंचा। नई परिस्थिति में मनोज सिंह रावत का महामंत्री चुना जाना तय हो गया है जबकि अध्यक्ष और सदस्य कार्यकारिणी के लिए मतदान होगा। मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कुल 127 मतदाता

लगातार बारिश ने बदला मौसम का मिजाज

  हरिद्वार। वीरवार की देर शाम से शुरू हुआ रिमझिम बारिश का दौर पूरी रात और शुक्रवार दोपहर तक जारी रहा। रात भर जहां रूक रूक कर हल्की बारिश हुई। वही सवेरे से शुरू हुआ तेज बारिश का दौर दोपहर तक जारी रहा। जिससे मौसम में ठंडक एक बार फिर लौट आयी और लोगों को अलमारी में रख दिए गर्म कपड़े निकालने को विवश होना पड़ा। मार्च में लगातार हो रही बारिश से जहां फसलों को नुकसान हो रहा है। वहीं खांसी, जुकाम जैसी बीमारियां भी जोर पकड़ रही हैं। मौसमी वायरल की चपेट में आकर लोग बीमार हो रहे हैं। दो दिन लगातार हुई बारिश से मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। बारिश के साथ तेज हवाएं चलने से कई इलाकों में बिजली गुल हो गयी। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। तेज हवाओं के साथ कई जगह पेड़ उखड़ गए। वीरवार की देर शाम तेज हवा चलने से श्यामपुर थाना क्षेत्र के लाड़पुर चिड़ियापुर क्षेत्र में मुख्य सड़क पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया। सूचना मिलने पर मायापुर फायर स्टेशन से मौके पर पहुंची रेस्क्यू यूनिट ने बुडन कटर मशीन की मदद से विशालकाय पेड़ को छोटे छोटे टुकड़ों में काटकर सड़क से हटाकर यातायात को सुचारू किया। 

वैभव व सुख समृद्धि प्रदान करती है माता वैष्णो देवी-स्वामी आदि योगी

 हरिद्वार। श्री सिद्ध पीठ वैष्णों देवी गुफा वाले मंदिर में नवरात्रों के उपलक्ष्य में आयोजित विशेष अनुष्ठान के समापन पर 51कन्याओं का पूजन कर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए विद्यापीठ के परमाध्यक्ष स्वामी आदि योगी महाराज ने कहा कि नवरात्र सनातन संस्कृति में मनाए जाने वाले धार्मिक उत्सवों में महत्वपूर्ण उत्सव हैं। नवरात्रों के दौरान की जाने वाली आराधना से प्रसन्न होकर माता वैष्णा देवी भक्तों के समस्त कष्टों को दूर कर वैभव व सुख समृद्धि प्रदान करती हैं। सभी को नवरात्र के नौ दिनों में विधि विधान से मां वैष्णों देवी की पूजा अर्चना करनी चाहिए। श्री सिद्ध पीठ वैष्णों देवी गुफा वाले मंदिर के संचालन भक्त दुर्गादास ने कहा कि देवी दुर्गा के सभी नौ स्वरूप परम कल्याणकारी हैं। विधि विधान से की गयी मां भगवती की आराधना से समस्त शोक, संताप दरिद्रता दूर होती है। परिवारों में सुख समृद्धि का वास होता है। उन्होंने कहा कि 11 विद्वान ब्राह्मणों के सानिध्य में आयोजित किए गए अनुष्ठान के माध्यम से समस्त विश्व का कल्याण होगा। महंत सूरज दास महाराज ने कहा कि नवरात्र में देवी दुर्गा के ध्यान और पूजा अर्चना से साधक क

मां जगदम्बा की कृपा से होगा समस्त जगत का कल्याण-स्वामी ऋषि रामकृष्ण

  हरिद्वार। निर्धन निकेतन आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी ऋषि रामकृष्ण महाराज ने कहा कि मां जगदम्बा की कृपा से समस्त जगत का कल्याण होगा। नवरात्रों के उपलक्ष्य में आश्रम में आयोजित विशेष अनुष्ठान के समापन पर 51 विद्वान ब्राह्मणों के सानिध्य में आयोजित यज्ञ के समापन के दौरान श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए स्वामी ऋषि रामकृष्ण महाराज ने कहा कि मां भगवती अपने भक्तों पर हमेशा कृपा करती हैं। उन्होंने कहा कि संसार में मां की शक्ति से बड़ी कोई शक्ति नहीं है। नवरात्रों में जो भक्त सच्ची श्रद्धा से भगवती का पूजन व आराधना करते हैं। मां की कृपा से उनकी सभी मनोकामना पूर्ण होती हैं। मां भगवती की कृपा से सभी कार्य पूरे होते हैं। जीवन धन, धान्य व सुख समृद्धि से परिपूर्ण रहता है। नवरात्रों में माता के सभी नौ स्वरूपों की पूजा अर्चना व ध्यान करने से विशेष पुण्य फल की प्राप्ति होती है। सभी को नवरात्रों में मां जगदम्बा की आराधना अवश्य करनी चाहिए। 

कल्याण का मार्ग प्रशस्त करते हैं नवरात्र-आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी

 हरिद्वार। नवरात्र के समापन पर निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने श्री दक्षिण काली मंदिर में 101 कन्याओं का पूजन किया और सभी को रामनवमी की बधाई दी। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि वर्ष में दो बार आने वाले देवी भगवती के नवरात्र सभी के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करते हैं। नवरात्र में सभी को देवी के सभी नौ स्वरूपों का पूजन करना चाहिए और देवी स्वरूपों का कन्याओं का पूजन कर उनके संरक्षण संवर्द्धन करने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि कन्या पूजन करने से मां भगवती प्रसन्न होती हैं और भक्तों का कल्याण करती हैं। भगवती की कृपा से श्रद्धालु भक्त के सभी मनोरथ पूरे होते हैं। जीवन में सुख समृद्धि का वास होता है। मां भगवती की आराधना करने से सकारात्मक विचारों का उदय होता है। जिससे जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है और प्रत्येक कार्य में सफलता मिलती है। इस अवसर पर स्वामी अवंतिकानंद ब्रह्मचारी, स्वामी कृष्णानंद ब्रह्मचारी,आचार्य पवनदत्त मिश्र,प्रमोद पांडे,लाला बाबा, मुख्य पुजारी स्वामी विवेकानंद,सुधीर पांडे सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे।

श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के कार्यालय पर धूमधाम से मनायी गयी रामनवमी

  हरिद्वार। श्री अखंड परशुराम अखाड़े के कार्यालय पर रामनमवी धूमधाम से मनायी गयी। इस अवसर पर निकुल विहार स्थित अखाड़े के कार्यालय पर दीप प्रज्वलित कर फूलों से रंगोली बनायी गयी और सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। श्री अखंड परशुराम अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने बताया कि भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का अवतार दुष्ट राक्षसों का संहार करने के लिए हुआ था। भगवान श्रीराम ने माता पिता की आज्ञा का पालन करते हुए वनवास जाना स्वीकार किया। वनवास में जाकर उन्होंने अनेकों अनेक राक्षसों का वध किया। रावण के साथ युद्ध करते हुए रावण का भी वध किया। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र से सभी को प्रेरणा लेते हुए माता पिता की आज्ञा का पालन करें। माता पिता और गुरु की सेवा करें एवं धर्म की रक्षा का संकल्प लेकर आगे बढ़ंे। इस अवसर पर स्वामी रूद्रानंद सरस्वती,भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री,सोनिया कौशिक,कुलदीप शर्मा,हर्ष पंडित,विष्णु गौड,अर्णव शर्मा,राजीव बिष्ट,स्मित कौशिक,अनुराग अरोड़ा,रोहित शर्मा,सूरज अग्रवाल,जितेंद्र चंद्रा,हरिओम व अखाड़े के विद्यार्थी मौजूद रहे। 

एमएसएमई उद्यमियों को दी बैंक योजनाओं की जानकारी

  हरिद्वार। इण्डियन ओवरसीज बैंक की ज्वालापुर शाखा में सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में शाखा प्रबंधक भारत भूषण, क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून से आए मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष कुमार चौहान ने एमएसएमई उद्यमियों को बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। शाखा प्रबंधक भारत भूषण व मुख्य अतिथी आशीष कुमार चौहान ने बताया कि बैठक का उद्देश्य एमएसएमई से उनके अनुभव साझा करने और व्यवसाय में उन्नति की चुनौतियों पर चर्चा करने के लिए मंच प्रदान करना था। बैठक में उप प्रबंधक समीर गुप्ता द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव पर विचार रखते हुए स्थानीय अर्थव्यवस्था में एमएसएमई के महत्व को उजागर किया गया और व्यवसायों के बीच सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया। मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष कुमार चौहान ने बैठक में उपस्थित उद्यमियों को वित्त पहुंच,विपणन रणनीतियों और व्यवसाय विकास के सम्बन्ध में बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उप प्रबंधक समीर गुप्ता ने सभीका आभार व्यक्त करते हुए शाखा की ओर से स्थानीय एमएसएमई उद्योगों को पूर्ण रूप से सहयोग देने का आश्वासन दिलाया। उन्होंने प्रतिभागियों

छठी जिला क्रिकेट लीग सैनी अकैडमी, वीर शौर्य, वीजी स्पोर्ट्स एकेडमी ने जीते मैच

 हरिद्वार। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित छठी जिला सीनियर क्रिकेट लीग के पांचवे दिन प्रकाश स्पोर्ट्स एकेडमी के मैदान पर सैनी क्रिकेट एकेडमी व नवयुवक क्रिकेट एकेडमी के मध्य खेले गए लीग मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नवयुवक क्रिकेट एकेडमी ने 42.2 ओवर में 173 रन बनाए। जिसमें सूर्यांश ने सबसे अधिक 43 रन बनाए। 174 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सैनी क्रिकेट एकेडमी ने बिना विकेट गवाए 25 ओवरों  में 174 रन बनाकर 10 विकेट से मैच जीता लिया। दूसरा मैच वीर  शौर्य क्रिकेट एकेडमी व रोज लाइंस क्रिकेट एकेडमी के मध्य जमालपुर क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। जिसमें वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी ने 10 विकेट से जीत हासिल की। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रोज लाइंस की टीम ने 21.3 ओवर में 83 रन बनाए। वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी की तरफ से हसन अख्तर ने 3, अंकित कुमार व विशाल चौधरी ने दो-दो विकेट लिए। 84 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी ने बिना विकेट गंवाए 10 विकेट से जीत हासिल की। तीसरा मैच जिमखाना क्रिकेट एकेडमी व वीजी स्पोर्ट्स एकेडमी के मध्य स्पोर्ट्स एकेडमी के मैदान पर ख

सकारात्मक ऊर्जा के लिए नवरात्र साधना महत्त्वपूर्णं: डॉ. पण्ड्या

 इदं न मम के भाव से हुई नवरात्र साधना की पूर्णाहुति हरिद्वार।नवरात्र साधना के अंतिम दिन गायत्री तीर्थ शांतिकुंज व देवसंस्कृति विश्वविद्यालय में साधकों ने इदं न मम के भाव से अपने अपने अनुष्ठान की पूर्णाहुति कीं। इस अवसर पर शांतिकुंज परिसर में बहिनों ने 27 कुण्डीय तथा देसंविवि परिसर में छात्रों ने 9 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ सम्पन्न कराया। वहीं देसंविवि में नवरात्र साधना के दौरान आयोजित विशेष व्याख्यानमाला के आखिरी दिन साधकों को संबोधित करते हुए अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या ने आस्था संकट के दौर में सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त करने के लिए नवरात्र साधना को महत्त्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने आसुरी वृत्तियों का नाश करने के लिए धरती पर आये और उन्होंने रीछ, वानर आदि का सहयोग लेकर राक्षस संस्कृति को नष्ट कर भारतीय संस्कृति को प्रतिष्ठापित किया। उन्होंने कहा कि श्रीराम ने एकता, समता एवं शुचिता की मर्यादा का जो पाठ पढ़ाया है, उसका सभी अनुपालन करना चाहिए। अनेक जीवनोपयोगी पुस्तकों के लेखक डॉ. पण्ड्या ने कहा कि भगवान के साथ सच्चे मन से साझेदारी निभाने वा

श्रीमद् देवी भागवत कथा के श्रवण से पितरों को मिलता है मोक्ष-पंडित पवन कृष्ण शास्त्री

 हरिद्वार। श्री राधा रसिक बिहारी भागवत परिवार सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में शास्त्री नगर में आयोजित श्रीमद् देवी भागवत कथा के नवम दिवस पर कथा व्यास भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने बताया जो भी व्यक्ति श्रद्धा एवं भक्ति के साथ नवरात्र में नौ दिनों तक व्रत रख कर मां भगवती का पूजन एवं श्रीमद् देवी भागवत कथा का श्रवण करता है। मां भगवती उसके समस्त पापों को नष्ट कर देती है। शास्त्री ने बताया कि श्रीमद् देवी भागवत महापुराण में बारह स्कंध, अठारह हजार श्लोक, तीन सौ अट्ठारह अध्याय हैं। तक्षक सर्प द्वारा जब राजा परीक्षित की मृत्यु हुई तो परीक्षित के पुत्र जनमेजय ने अपने पिता के उद्धार के लिए वेदव्यास महाराज से श्रीमद् देवी भागवत कथा का श्रवण नवरात्रि के पावन अवसर पर किया। देवी भागवत के प्रभाव से राजा परीक्षित को मोक्ष मिल गया। जो भी अपने पितरों के निमित्त श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन करता है। उसके पितरों को सद्गति व मोक्ष मिल जाता है। कथा के नौवे दिन सभी भक्तों ने यज्ञ के माध्यम से समस्त देवताओं को आहुतियां प्रदान एवं यज्ञ नारायण भगवान से सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर मुख्य जजमान आद

नटराज रामलीला कमेटी ने किया ध्वजारोहरण

  हरिद्वार। रामनमवी के अवसर पर नटराज रामलीला कमेटी शिवालिक नगर भेल ने शिवालिक नगर के रामलीला मैंदान में ध्वजारोहण किया। नटराज रामलीला कमेटी के रविंद्र वशिष्ठ, अशोक उपाध्या ने बताया कि कमेटी की और से प्रतिवर्ष शिवालिक नगर में रामलीला का आयोजन किया जाता है। कोरोना काल में रामलीला का आयोजन नहीं हो पाया था। इस वर्ष रामलीला आयोजन के लिए रामनवमी के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया है। शारदीय नवरात्रों के अवसर पर विधिव्त तरीके से रामलीला का आयोजन किया जाएगा। ध्वजारोहण करने वालो में रव्रिद्र वशिष्ठ, मनीराम, अशोक उपाध्याय, कमल रोहेला, अशोक सिंह, आशीष पाठक, सतीश पाल, अरूण कुमार, हरज्ञान, राजकुमार, अश्वनी शर्मा, राजेंद्र श्रीवास्तव, राजीव देशवाल, चौधरी बृजवीर सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 

गृह मंत्री को काले झंडे दिखाने पहुंचे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई पूरी मजबूती से लड़ेंगे-कैश खुराना हरिद्वार। गृह मंत्री अमित शाह के हरिद्वार आगमन पर उन्हें काले झंडे दिखाने के लिए जिला अध्यक्ष कैश खुराना के नेतृत्व में पुराना रानीपुर मोड़ पर एकत्र हुए युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सभी को गिरफ्तार कर पुलिस लाईन रोशनाबाद ले जाया गया। शांति व्यवस्था बनाने में पुलिस जुटी रही। इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष कैश खुराना व शहर अध्यक्ष तुषार कपिल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा साजिश के तहत राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध में कार्यकर्ता गृह मंत्री को काले झंडे दिखाने के लिए आए थे। लेकिन सरकार पुलिस का सहारा लेकर विरोध प्रदर्शन को दबाने का प्रयास कर रही है। लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता पीछे नहीं हटेंगे और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई पूरी मजबूती से लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में हुए अंकिता हत्याकंाड, पटवारी व एई जेई भर्ती, यूकेएसएससी भर्ती घोटालों से उत्तराखंड की छवि पर आघात लगा है। केंद्र सरकार को इस पर भी कार्रवाई करनी चाहिए। कांग्रेस एससी विभाग के शहर अध्यक्ष विपिन पेवल, शुभम जो

देशी शराब समेत गिरफ्तार किया

  हरिद्वार। नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को देशी शराब सहित गिरफ्तार किया है। चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपी सुनील उर्फ ग्लोरी निवासी कडच्छ के कब्जे से देशी शराब के 60 पव्वे बरामद हुए हैं। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

एसएसपी के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालने वाले एनडीपीएस के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफतार

  हरिद्वार। एसएसपी के साथ फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर डालने वाले एनडीपीएस के आरोपी 10 हजार के इनामी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कुछ दिन पूर्व सलमान निवासी पीरपुरा मंगलौर ने भीड़ के साथ एसएसपी अजय सिंह के साथ खिंचवाई गई फोटो को सोशल मीडिया पर डाल दिया था। सलमान के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज है। अदालत से भी उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे। नशे का धंधा करने के आरोपी द्वारा अपने साथ फोटो सोशल मीडिया पर डालने की  हरकत को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने उसकी गिरफ्तारी के निर्देश देते हुए 10 हजार का इनाम घोषित किया था। सलमान की तलाश में जुटी मंगलौर पुलिस ने उसे पीरपुरा गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस टीम में एसएचओ मनोज मैनवाल, एसएसआई प्रमोद कुमार, एसआई नवीन चौहान, हेड कांस्टेबल अशोक मलिक वह कांस्टेबल अरविंद शामिल रहे।

युवा संन्यासियों का देश सेवा में समर्पित होना रामराज्य तथा आध्यात्मिक भारत के स्वप्न को साकार करने जैसा- मोहन भागवत

 29वें संन्यास दिवस पर स्वामी रामदेव ने राष्ट्र को समर्पित किए 100 युवा संन्यासी नवसंयासियों की नारायणी सेना पूरे विश्व में सनातन धर्म व युगधर्म की ध्वजवाहक होगी- स्वामी रामदेव विषय वासनाओं व भोगों से मुक्त रहकर संन्यासी होना सबसे बड़ा उत्तरदायित्व -आचार्य बालकृष्ण  हरिद्वार। योग गुरु स्वामी रामदेव ने अपने 29वें संन्यास दिवस पर 100 युवा संन्यासियों को दीक्षा प्रदान कर राष्ट्र को समर्पित किया। दी। इनमें 60 विद्वान् ब्रह्मचारी तथा 40 विदुषी शामिल हैं। साथ ही आचार्य बालकृष्ण ने 500 नैष्टिक ब्रह्मचारियों को दीक्षा दी। इस अवसर पर सर संघ चालक मोहन भागवत ने कहा कि सबसे बड़ा त्याग नवसंयासियों के माता-पिता का है। जिन्होंने अपने बच्चे को पाल-पोसकर देश,धर्म, संस्कृति और मानवता के लिए समर्पित कर दिया है। उन्होंने कहा कि आज से लगभग 10 वर्ष पहले का वातावरण ऐसा नहीं था, मन में चिंता होती थी। किन्तु अब स्थितियाँ बदल चुकी हैं। यहाँ युवा संन्यासियों को देखकर सारी चिंताओं को विराम मिल गया है। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में संन्यासियों को देश सेवा में समर्पित करना रामराज्य की स्थापना, ऋषि परम्परा तथा भावी आध्या

गुरूकुल कंागड़ी विवि के 113वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

नई शिक्षा नीति में है स्वामी दयानन्द की शिक्षा दृष्टि और स्वामी श्रद्धानन्द का वेद और विज्ञान की शिक्षा के समन्वय का संदेश-अमित शाह स्वामी श्रद्धानन्द ऐसे संन्यासी थे, जिन्होंने स्वामी दयानन्द सरस्वती की शिक्षाओं का प्रचार-प्रसार किया-धामी    हरिद्वार। गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के 113वें दीक्षांत समारोह में सम्मिलित हुए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 99 विद्यार्थियों को स्नातक,100 विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर,56 विद्यार्थियो को पी.एच.डी की उपाधि प्रदान की और 83 विद्यार्थियो को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सभी को नवरात्र की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय से उपाधि प्राप्त कर शिक्षार्थी आज नये जीवन की शुरूआत करने जा रहे है। स्वामी श्रद्धानंद द्वारा स्थापित गुरूकुल कांगड़ी विवि महान वटवृक्ष बनकर समग्र देश और दुनिया को महर्षि दयानन्द का संदेश और भारत की पौराणिक शिक्षा पद्धति को आगे बढ़ा रहा है। विवि की शिक्षा पद्धति का महत्व देखकर ही महात्मा गांधी, राजेन्द्र प्रसाद, सर्वपल्ली राधाकृष्णन, श्यामा प्रसाद

प्रधानमंत्री के किसानों की आय दुगुनी करने के लक्ष्य के प्रति तेजी से बढ़ रहे है-अमित शाह

 सही नीतियों और ईमानदार नीयत के बिना देश का विकास नहीं हो सकता-पुष्कर सिंह धामी केन्द्रीय गृहमंत्री ने किया बहुउददे्शीय सहकारी समितियों के कम्प्यूटरीकरण का लोकापर्ण हरिद्वार। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को ऋषिकुल मैदान, हरिद्वार में राज्य की 95 संयुक्त सहकारी खेती, 95 जन सुविधा केन्द्र, 95 जन औषधी केन्द्र एवं राज्य की समस्त बहुद्देशीय सहकारी समितियों में पूर्ण रूप से कंप्यूटरीकरण का शुभारंभ किया। इस अवसर पर राज्य में कृषि एवं औद्यानिकी क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहे किसानों को सम्मानित भी किया गया। दीनदयाल उपाध्यया किसान कल्याण योजना के लाभार्थियों को बिना ब्याज के ऋण का चेक वितरण किया। इस अवसर पर केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना, संयुक्त सहकारी खेती एवं पैक्स कम्यूटरीकरण पर आधारित डाक्यूमेंटरी का अवलोकन भी किया। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि अक्टूबर 2021 में समग्र भारत में पैक्स के कम्पयूटराईजेशन का कार्य उत्तराखण्ड में शुरू हुआ था। आज 17 माह बाद सभी 670 पै

पतंजलि ने योग,आयुर्वेद,स्वदेशी के साथ शिक्षा धर्म को जोड़कर प्रामाणिकता के साथ कार्य कियाः अमित शाह

 भारतीय शिक्षा बोर्ड के माध्यम से जल्द होगा शिक्षा के स्वदेशीकरण का कायर्ः स्वामी रामदेव भारतीय शिक्षा बोर्ड की स्थापना में सरकार के सहयोग के लिए आभारः आचार्य बालकृष्ण  हरिद्वार। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह सायं पतंजलि विश्वविद्यालय पहुँचे जहाँ स्वामी रामदेव जी महाराज तथा आचार्य बालकृष्ण ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथि का स्वागत किया। इसके पश्चात गृह मंत्री ने विश्वविद्यालय के नवीन परिसर का लोकार्पण किया। शिलापट के अनावरण के पश्चात उन्होंने पतंजलि विश्वविद्यालय का भ्रमण किया। फिर ऋषिग्राम में विगत 9 दिनों से चल रहे चतुर्वेदीय महापारायण यज्ञ में पूर्णाहूति दी। योग भवन पहुँचकर गृह मंत्री अमित शाह ने उपस्थित 10 हजार से अधिक श्रोताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुझे सदैव पतंजलि आकर नई ऊर्जा,नई चेतना,नई आशा मिलती है। कहा कि पतंजलि परिवार आने वाले दिनों में कई क्षेत्रों में देश का पुनरोद्धार करेगा। गृह मंत्री ने कहा कि योग, आयुर्वेद और स्वदेशी के क्षेत्र में स्वामी जी ने विगत 25 साल में अभूतपूर्व योगदान दिया है। कोई इन्स्टिटूशन कोई संस्था जो योगदान ना कर पाए वह अकेले बाबा ने अपने साथियों के सा

महागौरी की कृपा से असंभव कार्य भी पूरे हो जाते हैं-आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी

 हरिद्वार। निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी के सानिध्य में श्री दक्षिण काली मंदिर में आयोजित किए जा रहे नवरात्र उत्सव के अंतर्गत बुधवार को आठवें नवरात्र पर महागौरी का पूजन कर विश्व कल्याण की कामना की गयी। इसके पूर्व मंगलवार को सातवें नवरात्र की रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक राजीव चोपड़ा ने भक्ति भाव से परिपूर्ण भजन प्रस्तुत किए तथा प्रसिद्ध शंखवादक डा.विपिन मिश्रा ने शंखनाद प्रस्तुत किया। स्वामी कैलाशानंद गिरी,पूर्व विधायक संगीत सोम, कुलदीप भारद्वाज ने दीप प्रज्वलित कर भजन संध्या का शुभारंभ किया। भक्तों को संबोधित करते हुए स्वामी कैलाशानंद गिरी ने कहा कि आठवें नवरात्र को महागौरी की पूजा का विधान है। भगवान शिव के साथ विराजमान माता महागौरी की पूजा आराधना से असंभव कार्य भी पूरे हो जाते हैं। जीवन धन,वैभव,सुख, शांति बनी रहती है। माता महागौरी अमोध फलदायिनी हैं। उनकी कृपा से पूर्व जन्म के पाप भी नष्ट हो जाते हैं। माता महागौरी का पूजन,अर्चन,उपासना, आराधना कल्याणकारी है। माता महागौरी की कृपा से साधक को अलौकिक सिद्धियों की प्राप्ति भी

सनातन धर्म व समाज के कमजोर वर्ग की सेवा करना ही उद्देश्य-स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी

संत महापुरूषों के सानिध्य में मनाया गया स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी का 64वां अवतरण दिवस  हरिद्वार। श्री जयराम आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज का 64वां अवतरण दिवस संत महापुरूषों के सानिध्य में सादगी से मनाया गया। जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरी महाराज, निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज,अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज, महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरी महाराज, आनंद अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी महाराज, श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज, जूना अखाड़े के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरी, कालिका पीठाधीश्वर महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद सहित अनेक प्रमुख संतों ने बधाई संदेश भेजकर स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज को अवतरण दिवस की शुभकामनाएं दी और मां गंगा से उनके उज्जवल भ

जिला सीनियर क्रिकेट लीग एचसीसी, रुड़की रॉयल व सत्यम ने जीते लीग मैच

 हरिद्वार। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित जिला सीनियर क्रिकेट लीग के चौथे दिन प्रकाश स्पोर्ट्स एकेडमी के मैदान पर एचसीसी व 9 टी 9 क्रिकेट एकेडमी के मध्य लीग मैच खेला गया। जिसमें एचसीसी ने 208 रन से जीत हासिल की। एचसीसी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवरों में 327 रन बनाए। टीम की तरफ से देवांश 88,विशाल सैनी ने 44 रन बनाए। 9 टी 9 क्रिकेट एकेडमी की तरफ से अंकित भंडारी ने तीन, रोहित व परितोष चौधरी ने दो-दो विकेट लिए। 328 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 टी 9 क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 119 रन ही बना सकी और 208 रन से मैच हार गई। 9 टी 9 की तरफ से रोहित ने सर्वाधिक 48 रन बनाए। एचसीसी की तरफ से नवीन, विशाल व शुभम ने दो दो विकेट लिए। जमालपुर क्रिकेट ग्राउंड पर सत्यम क्रिकेट एंड स्पोर्ट्स अकेडमी व राइजिंग राइजिंग स्टार के मध्य खेले गए लीग मैच में सत्यम क्रिकेट एंड स्पोर्ट्स अकेडमी ने 13 रन से जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए सत्यम क्रिकेट व स्पोर्ट्स स्पोर्ट्स अकेडमी ने 48 ओवर में 186 रन बनाए। जिसमें लवीस ने 79, देवांश 31 रनों का योगदान दिया। राइजिंग स्टार की तरफ

बैंडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन के माता पिता ने की मायादेवी मंदिर में पूजा

  हरिद्वार। नवरात्रों के पावन पर्व पर अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन रेफरी तथा विश्व चैंपियन बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण एकेडमी बेंगलुरु के कोच तथा अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी लक्ष्य सेना के पिता डीके सेन व माता मंजू सिंह ने पौराणिक सिद्ध शक्तिपीठ मायादेवी में पूजा अर्चना की तथा जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर वीरेंद्रानंद गिरि महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। सेंन सपरिवार सहित जूना अखाड़े पहुंचे थे, जहां महामंडलेश्वर वीरेंद्रानंद गिरी महाराज ने उन्हें अंग वस्त्र तथा रुद्राक्ष की माला भेंट कर स्वागत किया। डीके सेन भारत के अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन के पिता तथा कोच हैं। हाल ही में उत्तराखंड सरकार ने उन्हें उत्तराखंड खेल रत्न से सम्मानित किया है। उत्तराखंड का नाम पूरे विश्व में रोशन करने वाले लक्ष्य सेन के नेतृत्व में ही भारत ने 73 वर्ष बाद अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट थॉमस कप में भारत को विजय दिलाई थी। महामंडलेश्वर वीरेंद्रानंद गिरि महाराज ने लक्ष्य सेन के उत्तरोत्तर प्रगति व सफलता के लिए महामाया देवी तथा भगवान आनंद भैरव मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना भी की। 

अखिल भारतीय सनातन परिषद की बैठक आयोजित

  हरिद्वार। स्वामी आलोक गिरी के सानिध्य में जगजीतपुर स्थित बालाजी मंदिर प्रांगण में आयोजित अखिल भारतीय सनातन परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए परिषद के अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा.सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि परिषद् में जाति, पाति का कोई स्थान नहीं है। सनातन संस्कृति, आचार विचार,वेद उपनिषदों, पुराणों के बारे में प्रत्येक सनातनी हिंदू को जानकारी होनी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि त्योहारों को उत्सव के रूप में मनाएं। डा.बत्रा ने कहा कि सनातन धर्म विश्व का प्राचीनतम धर्म है। इसका कोई आदि नहीं, कोई अन्त नहीं है। सनातन सदैव के लिए है। स्वामी आलोक गिरि ने कहा कि सभी को एकजुट होकर सनातन धर्म को मजबूत बनाने में योगदान करना चाहिए। बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने आज संगठन को मजबूत करने के लिए सभी सदस्यों से विचार विमर्श किया और सुधांशु वत्स को प्रदेश संगठन महामंत्री नियुक्ति किया। प्रदेश संयोजक डा.विशाल गर्ग ने प्रदेश स्तर पर सदस्यता अभियान चलाने पर जोर दिया। स्वामी सतीश वन ने उत्तराखण्ड राज्य के सभी जिलों में सदस्यता अभियान चलाने एवं जिला स्तर पर कार्यकारिणी के गठन पर जोर दिया। बैठक का

ऋषिकुल आयुर्वेदक चिकित्सालय के कर्मचारियों ने निकाली रैली

 मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर मांगों को जल्द पूरा करने की मंाग की हरिद्वार। पदोन्नति, गोल्डन कार्ड सुविधा, मृतक आश्रितों को नियुक्ति व देयकों के भुगतान सहित विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे आयुर्वेदिक चिकित्सालय ऋषिकुल के कर्मचारियों ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया और सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। इस दौरान शिक्षणेत्तर संघ के अध्यक्ष केएन भट्ट,समीर पांडे उपाध्यक्ष आनन्दी शर्मा,सुनीता तिवारी,कोषाध्यक्ष अनिल नेगी,जगजीत कैंतुरा,अमित लाम्बा, उपसचिव छत्रपाल सिंह आदि ने कहा कि यदि जल्द से जल्द मांगों का निस्तारण नहीं किया तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा,प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तेश्वर, संयुक्त सचिव मोहित मनोचा, उपशाखा उपाध्यक्ष ताजबर सिंह,संरक्षक रमेशचंद्र पंत,मनोज पोखरियाल ने कहा कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की पदोन्नति शासनादेश के अनुसार 25 प्रतिशत कोटे के आधार पर लिपिक पद पर पदोन्नति के साथ पंचकर्म सहायक,योग,प्राकृतिक चिकित्सा सहायक का डिप्लोमाधारी कर्मचारियों को योग्यत

दुर्गम दैत्य का वध करने पर माता भगवती का नाम दुर्गा पड़ा-पंडित पवन कृष्ण शास्त्री

  हरिद्वार। श्री राधा रसिक बिहारी भागवत परिवार सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में शास्त्री नगर में आयोजित श्रीमद् देवी भागवत कथा के अष्टम दिवस पर कथा व्यास भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने कथा का श्रवण कराते हुए बताया कि मां भगवती का नाम दुर्गा कैसे पड़ा। शास्त्री ने बताया कि दुर्गम नामक दैत्य ने ब्रह्मा की तपस्या कर समस्त वेद पुराण तंत्र मंत्र औषधियां सब उसके आधीन हो जाने और समस्त देवता उससे पराजित हो जाने का वरदान प्राप्त किया था। ब्रह्मा के वरदान स्वरूप समस्त वेद पुराण तंत्र मंत्र औषधियां दुर्गम दैत्य के अधीन हो गए। दुर्गम दैत्य के डर से सभी देवता गिरिकंदराओं में जाकर के छुप गए। पृथ्वी पर सभी वेद पुराण और मंत्र लुप्त हो जाने से हाहाकार मच गया। सभी ने मिलकर मां भगवती जगदंबा की स्तुति की। स्तुति से प्रसन्न होकर मां भगवती जगदंबा ने प्रकट होकर दुर्गम दैत्य के साथ युद्ध कर उसका संहार। तभी से मां भगवती का नाम दुर्गा पडा। जो भी भक्त श्रद्धा भक्ति के साथ मां दुर्गा की पूजा आराधना करता है। मां दुर्गा उसकी समस्त मनोकामना पूर्ण कर देती हैं। कथा में मुख्य जजमान आदेश शर्मा,नीति शर्मा,मीनू सचदेवा

एसएसपी के साथ फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर डालने वाले एनडीपीएस एक्ट के आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

 हरिद्वार। भीड़ का फायदा उठाकर एसएसपी के साथ फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर डालना एनडीपीएस एक्ट के आरोपी को भारी पड़ गया। एसएसपी ने आपराधिक गतिविधियों में शामिल व्यक्ति द्वारा फोटो को सोशल मीडिया पर डालने को गंभीरता से लेते हुए उसकी गिरफ्तारी पर दस हजार का इनाम घोषित किया है। एसएसपी के निर्देश पर मंगलौर पुलिस आरोपी की कुंडली खंगालने के साथ उसकी तलाश में जुट गयी है। एसएसपी अजय सिंह के साथ फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर डालने के मामले में चिंहित आरोपी सलमान निवासी पीरपुरा के खिलाफ न्यायालय से वारंट भी जारी किया गया है। 

विदेशी महिला टूरिस्ट का होटल में छूटा बैग बरामद कर पुलिस ने महिला को सौंपा

 हरिद्वार। भारत घूमने आयी एक कोरियन महिला का होटल के कमरे में छूट गया पासपोर्ट व नकदी पुलिस ने बरामद कर महिला को सौंप दी। पासपोर्ट व पैसे वापस मिलने पर महिला ने हरिद्वार पुलिस का आभार जताया है। दक्षिण कोरिया निवासी हे जुंग चो पुत्री मूनयुंग चो श्रवणनाथ नगर स्थित एक होटल में ठहरी थी। हरिद्वार में रूकने के बाद हे जुंग ऋषिकेश चली गयी। लेकिन उनका एक बैग जिसमें ड्राईविंग लाइसेंस,पासपोर्ट और कुछ नकदी जिसमें 12 हजार की कोरियन व अमेरिकन करेंसी थी,होटल के कमरे में ही छूट गए। कमरे में विदेशी टूरिस्ट का सामान मिलने पर प्रबंधन ने पुलिस को सूचित किया। मायापुर चौकी पुलिस ने होटल से सामान बरामद किया और साउथ कोरिया एंबेसी के माध्यम से महिला से संपर्क कर सामान मिलने के संबंध में अवगत कराया। महिला हे जुंग के ऋषिकेश से मायापुर चौकी पहुचंने पर पुलिस ने पासपोर्ट,नकदी आदि उसके सुपुर्द कर दी। पुलिस का आभार जताते हुए हे जुंग ने बताया कि बैग में उसका ड्राईविंग लाइसेंस,पासपोर्ट व कुछ रकम थी। जिसके नहीं मिलने पर वह तनाव महसूस कर रही थी। 

देशी शराब सहित दो दबोचे

  हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो लोगों को देशी शराब समेत गिरफ्तार किया है। नशा मुक्त देवभूमि अभियान के अंतर्गत चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किए गए साद पुत्र इकबाल निवासी मोहल्ला कस्सावान ज्वालापुर के कब्जे से देशी शराब के 50 पव्वे व रवि शाहू पुत्र बाबूराम शाहू निवासी मोहल्ला तेलियान ज्वालापुर के कब्जे से देशी शराब के 55 पव्वे बरामद हुए हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। 

भक्त का अनुराग साधना से बढ़ता है: डा. पण्ड्या

 हरिद्वार। देवसंस्कृति विश्वविद्यालय में कुलाधिपति डॉ. प्रणव पण्ड्या ने कहा कि भक्त का अपने इष्ट के प्रति अनुराग श्रद्धा,विश्वास एवं साधना से बढ़ता है। कुलाधिपति डॉ.पण्ड्या  देवसंस्कृति विश्वविद्यालय में आयोजित नवरात्र साधना सत्संग शृंखला के आठवें दिन युवा साधकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नौका रूपी साधना में एक भी छिद्र यानि काम ,क्रोध ,लोभ,मोह,अहंकार जैसे विकार नहीं होना चाहिए,तभी साधना का मनोवांछित फल मिलता है। मनोयोगपूर्वक की गयी साधना से पवित्रता, शांति, शक्ति जैसे सद्गुणों का विकास होता है। उन्होंने कहा कि नवरात्र के दिनों में गायत्री मंत्र की साधना करने से व्यक्ति के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। मन के दुःख,द्वेष,पाप,भय,शोक जैसे नकारात्मक चीजों का अंत होता है। इस मंत्र के जप से मनुष्य मानसिक तौर पर जागृत हो जाता है। मानस मर्मज्ञ डॉ.पण्ड्या ने रामचरित मानस में शिव पार्वती संवाद का उल्लेख करते हुए गायत्री महामंत्र का नियमित रूप से जप, साधना करने के लिए साधकों को प्रेरित किया। अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ.पण्ड्या ने कहा कि इस बार यही प्रयास होना चाहिए कि अ

उद्यमिता के प्रति जागरूकता हेतु दो दिवसीय स्टार्टअप बूट कैंम्प को आयोजन

  हरिद्वार। उद्योग विभाग उत्तराखण्ड के तत्त्वावधान में आई0आई0एम0(प्प्ड) काशीपुर के सहयोग से दो दिवसीय स्टार्टअप बूट कैम्प ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के सभागार में आयोजित कैम्प का शुभारंभ महाविद्यालय के परिसर निदेशक प्रो0 डा0 डी0सी0 सिंह, जिला उद्योग केन्द्र की मुख्य प्रबन्धक पलवी गुप्ता एवं शरीर रचना विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर(डा0 नरेश चौधरी) ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया। जिलाउद्योग केन्द्र की मुख्य प्रबन्धक पलवी गुप्ता ने कहा कि स्टार्टअप बूट कैम्प का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को उच्च कोटि की उद्यमिता के लिए जागरूक करना है। उद्योग केन्द्र उत्तराखण्ड द्वारा उद्यमिता को बढाने के लिए जो सरकारी योजनाऐं चलाई जा रही है,उन सबकी विशेष विस्तृत जानकरी पलवी गुप्ता द्वारा सभी प्रतिभागियों को दी गई। आई0आई0एम0 काशीपुर से आई हुई प्रोफेसर रचिता गुप्ता द्वारा प्रतिभागियो को स्टार्टअप बूट कैम्प्स की आवश्यकताओं पर विशेष रूप से प्रकाश डालते हुये कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में छात्र-छात्राओं को अपने अपने छोटे छोट स्वयं के उद्योग स्थापित करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिससे इस प्र

दहेज हत्या मामले में दोषी पति को दस साल की कठोर कैद

 हरिद्वार। दहेज की मांग पूरी ना होने पर विवाहिता को फांसी लगाकर जान से मारने व दहेज उत्पीड़न के मामले में जिला जज एसके त्यागी ने पति को दोषी पाते हुए 10 वर्ष के कठोर कारावास व पांच हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है। शासकीय अधिवक्ता इंद्रपाल बेदी ने बताया कि 25 दिसंबर 2021 को रानीपुर विकास नगर कॉलोनी,सलेमपुर महदूद में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। सूचना मिलने पर मृतक महिला के पिता अजयपाल सिंह निवासी गांव परसरा जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश व अन्य लोग पुत्री की ससुराल पहुंचे थे। अपनी तहरीर में अजयपाल सिंह ने पुलिस को बताया था कि माह जून 2021 में पुत्री की शादी अमित सिंह पुत्र शिवराज सिंह निवासी ग्राम महुआ पाठक थाना सिंधौली जिला शाहजहांपुर यूपी के साथ की थी। शादी में वादी पक्ष ने साढ़े तीन लाख रुपये व सामान उपहार स्वरूप दिया था। लेकिन शादी में दिए गए दान दहेज से आरोपी पति अमित सिंह, ससुर शिवराज सिंह, सास व तीन ननद खुश नही थे। लगातार उसकी पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित कर एक बुलेट मोटरसाइकिल व एक लाख रुपये की मांग कर रहे थे।   मना करने पर आरोपियो ने पुत्री के साथ मारपीट की थ