हरिद्वार। जिलाधिकारी सह अध्यक्ष जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति विनय शंकर पाण्डेय ने मंगलवार को उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय रोशनाबाद में फस्र्ट रिस्पोंडर प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने इस अवसर पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे एनसीसी कैडिटों, वाहन चालकों, विद्यालय के छात्र,छात्राओं तथा प्रवर्तन दलों आदि को सम्बोधित करते हुये कहा कि किसी भी सड़क दुर्घटना के समय पीड़ित व्यक्ति को सबसे पहले सहायता उपलब्ध कराने तथा पीड़ित व्यक्ति का जीवन बचाने में फस्र्ट रिस्पोंडर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि फस्र्ट रिस्पोंडर का व्यावसायिक प्रशिक्षण होना बहुत जरूरी है क्योंकि जिस किसी ने भी व्यावसायिक प्रशिक्षण लिया होगा,वह दुर्घटना के समय किस व्यक्ति को सबसे पहले किस तरह की सहायता पहुंचाने की आवश्यकता है,यह निर्धारित करते हुये फस्र्ट एड उपलब्ध कराता है, जिससे दुर्घटना में पीड़ित व्यक्ति के जीवन को बचाने में काफी सहायता मिलती है। उन्होंने कहा कि आप सभी इस प्रशिक्षण को तन्मयता तथा शिद्दत से लें ताकि आवश्यकता पड़ने पर इसका ल...
Get daily news #HARIDWAR