हरिद्वार। मनोज कुमार खन्ना। चैत्र अमावस्या के मौके पर गुरूवार को हर की पौड़ी सहित हरिद्वार के विभिन्न गंगा घाटों पर लाखों तीर्थयात्रियों ने गंगा स्नान किए। गंगा स्नान के बाद बड़ी संख्या में श्रद्वालुओं ने अपने-अपने पितरों के निमित्त तर्पण,पिंडदान आदि किया। इस दौरान प्रशासन की ओर से सुरक्षा के खास इंतजामात किये गये थे। गुरूवार को मध्यान्ह व्यापिनी चैत्र अमावस्या पर हरिद्वार के विभिन्न गंगा घाटों पर लाखों तीर्थ यात्रियों ने गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य का लाभ लिया। गुरूवार को चतुर्दशी में अमावस्या होने के कारण हर की पौड़ी, मालवीय घाट ,ओम घाट पंतदीप घाट, गणेश घाट, कश्यप घाट आदि कई घाटों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान किया और अपने पितरों के निमित्त पिंडदान तर्पण और ब्राह्मणों को भोजन आदि करवा कर पुण्य का लाभ कमाया। नारायणी शिला मंदिर, हरिद्वार के मुख्य आचार्य पंडित मनोज कुमार त्रिपाठी ‘‘शास्त्री‘‘ने बताया कि गुरूवार को मध्यान्ह व्यापिनी अमावस्या होने के कारण मध्यान्ह 12ः30 बजे से अमावस्या आ गई थी। पंडित श्री शास्त्री के अनुसार जिन लोगों ने अपने पितरों का श्राद्ध, श्राद्धपक्ष
Get daily news #HARIDWAR