Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2021

तीन अप्रैल को स्थापित होगी अखाड़े की धर्मध्वजा,5को निकलेगी पेशवाई-मुखिया महंत

हरिद्वार। श्री पंचायती अखाड़ा नया उदासीन के मुखिया महंत भगतराम महाराज ने कहा है कि कुंभ मेला स्वर्ग दर्शन के समान है। जिसके दौरान पतित पावनी मां गंगा के अमृतमयी जल का आचमन जो श्रद्धालु भक्त कर लेता है। कनखल पहाड़ी बाजार स्थित अखाड़े में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज से कुंभ मेले पर चर्चा करते हुए मुखिया महंत भगतराम महाराज ने कहा कि 3 अप्रैल को श्री पंचायती अखाड़ा नया उदासीन की धर्म ध्वजा सभी संत महापुरुषों के सानिध्य में लहराई जाएगी। जिसके बाद 5 अप्रैल को भव्य पेशवाई ग्राम बिशनपुर कुंडी से निकाली जाएगी, जो विभिन्न मार्गो से होते हुए पहाड़ी बाजार स्थित अखाड़े की छावनी में पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि कुंभ मेला सनातन  संस्कृति का सबसे बड़ा पर्व है। जिस दौरान मां गंगा में स्नान करने से आत्मा को उच्च लोकों की प्राप्ति सहजता से हो जाती है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज ने कहा कि कुंभ मेला दुनिया भर में किसी भी धार्मिक प्रयोजन हेतु भक्तों का सबसे बड़ा संग्रहण है। जो विश्व में अनेकता में एकता का प्रचार संचारित करता ह

एनयूजेआई ने की सरकार से टोल प्लाजा पर पत्रकारों को छूट देने की मांग

  हरिद्वार। पत्रकारों के प्रमुख संगठन नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया की जिला इकाई की बैठक में संगठन की मजबूती सहित कई प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में संगठन की स्थापना के स्वर्ण जयंती वर्ष की बधाई देते हुए इस वर्ष को उल्लास पूर्वक मनाने तथा वर्ष भर कई गोष्ठियों तथा अन्य आयोजन करने का निर्णय लिया गया। कनखल स्थित श्री शंकराचार्य मठ में जिलाध्यक्ष बालकृष्ण शास्त्री की अध्यक्षता व महामंत्री संजीव शर्मा के संचालन में संपन्न हुई बैठक में देश में पत्रकारों के समक्ष मौजूद चुनौतियों को लेकर भी चर्चा की गई। संगठन के स्वर्ण जयंती वर्ष कई कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। आयोजनों के लिए प्रदेश सचिव राहुल वर्मा को संयोजक मनोनीत किया गया। बैठक में बहादराबाद तथा डोईवाला में नव स्थापित टोल प्लाजा पर पत्रकारों को छूट दिए जाने की मांग सरकार से की गई। शासन स्तर पर लघु एवं मध्यम श्रेणी के समाचार पत्रों से संबंधित समस्याओं के निराकरण को लेकर जल्दी ही सूचना महानिदेशक से मिलकर सभी समस्याओं का निराकरण कराने वार्ता करने का निर्णय लिया गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील दत्त पांडे ने कहा कि

नेपाल कश्यप को दायित्वधारी बनाए जाने पर सरकार का आभार जताया

हरिद्वार। अखिल भारतीय कश्यप समाज आश्रम समिति की बैठक हाईवे स्थित कश्यप धर्मशाला में आयोजित की गयी। बैठक में नेपाल कश्यप को राज्य मंत्री का दर्जा दिए जाने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह सरकार का आभार व्यक्त किया गया। बैठक में कश्यप समाज की 17 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग भी की गयी। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष बुद्ध सिंह कश्यप व संचालन देवराज कश्यप ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए बुद्ध सिंह कश्यप ने कहा कि नेपाल कश्यप को राज्य मंत्री का दर्जा देकर सरकार ने पूरे कश्यप समाज का सम्मान किया है। उन्होंने कहा कि कश्यप समाज हमेशा ही भाजपा का समर्थन करता रहा है। पार्टी को संगठन में भी समाज को पर्याप्त भागीदारी देनी चाहिए। साथ ही अगले विधानसभा सत्र में कश्यप समाज की 17 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल किए जाने के लिए विधेयक लाया जाए। देवराज कश्यप ने कहा कि सरकार व पार्टी को समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए कैबिनेट व विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर अनुसूचित जाति का दर्जा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने सम्मान की लड़ाई को मजबूती से लड़ने के लिए समाज को एकजुट होना होगा।

क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक में बर्षभर की खेल गतिविधियों का ब्यौरा पेश

 हरिद्वार। क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ हरिद्वार द्वारा एजीएम का आयोजन किया गया। क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ उत्तराखण्ड की जिला इकाई क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ हरिद्वार द्वारा एक होटल में आयोजित एजीएम की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज कुमार व संचालन सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने किया। बैठक में सर्वप्रथम सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल द्वारा वर्ष भर की खेल गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। साथ ही भविष्य में आयोजित की जाने वाली जिला क्रिकेट लीग अंडर 19 एवं सीनियर वर्ग की प्रतियोगिताओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की। इसके बाद कोषाध्यक्ष शलभ गोयल द्वारा आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया गया। जिसे उपस्थित सभी सदस्यों ने स्वीकार किया। एसोसिएशन को अपनी खेल गतिविधियों के लिए फंड उपलब्ध कराने के लिए विकास गोयल व ललित सचेदवा ने अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि भविष्य की खेल गतिविधियों का बजट बनाकर उचित फंड के लिए अपनी तरफ से प्रयास किए जाएंगे। अध्यक्ष नीरज कुमार ने सभी सदस्यों से समय पर वार्षिक शुल्क जमा कराने के लिए कोषाध्यक्ष शलभ गोयल को उचित कार्रवाई करने के लिए कहा। अंत में अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल द्

सड़क निर्माण का कार्य पार्षद ने कराया प्रारंभ

  हरिद्वार। पार्षद अनिल वशिष्ठ ने नारियल फोड़कर एवं मिष्ठान वितरित कर वार्ड 5 में गोसाई गली एवं पुरोहित गली में सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। सड़के नगर निगम के माध्यम से कुंभ मेला बजट से स्वीकृत की गयी हैं। पार्षद अनिल वशिष्ठ ने कहा कि पिछले कुंभ से  दोनों मुख्य मार्गों का निर्माण करवाया गया था। जर्जर हो चुकी सड़कों का नया निर्माण किया जा रहा है। कुंभ निधि से कराए जा रहे सड़क निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा। सड़क बनने पर क्षेत्रवासियों को सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि पूरे वार्ड का सर्वांगीण विकास कराना ही उनकी प्राथमिकता है। इस दौरान क्षेत्र वासियों ने नगर विकास मंत्री मदन कौशिक एवं क्षेत्रीय पार्षद का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आलोक शर्मा, मित्रानंद पुरोहित, देवकीनंदन शर्मा, श्रीप्रकाश कुकरेती, राजेंद्र जोशी, मनोज ममगाई, महेंद्र सैनी, नीरज मंगाई, राजीव कुमार, विमल त्यागी, रमेश खरोरा, दिनेश विश्वास, नरेश कुमार, सोनू बख्शी, विनीत शर्मा, इशांत, राहुल पाठक उपाध्याय, ऋषि कुमार, रजनीश वशिष्ठ, अंशुल बालाजी, मनीष चैटाला ,गौरव वर्मा, अक्षय चंचल, बलबीर ठाकुर, अजय कुमार, अरविंद

श्रीराम चैक से नाॅनवेज रेंस्टोरेंट हटाने की मांग को लेकर प्रर्दशन

  हरिद्वार। ज्वालापुर स्थित श्रीराम चैक के आसपास चल रहे नाॅनवेज रेस्टोरेंट हटाने की मांग को लेकर भैरव सेना के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष चरणजीत पाहवा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। प्रर्दशन के दौरान चरणजीत पाहवा ने कहा कि लगभग 20 दिन पहले भैरव सेना की ओर सरकार व प्रशासन से श्रीराम चैक के आसपास चल रहे नाॅनवेज रेस्टोरेंट को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग की गयी थी। चैक पर नाॅनवेज रेस्टोरेंट का संचालन होने से धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है। कानूनी नियमानुसार धार्मिक स्थल से 200 मीटर के दायरे में नाॅनवेज परोसने वाले रेस्टारेंट व शराब की दुकान का संचालन नहीं होना चाहिए। हरिद्वार विश्व का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल है। इसके बावजूद सैकड़ों मांस की दुकानें घने आबादी क्षेत्रों में चल रही है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि भगवान श्रीराम चैक के आसपास संचालित हो रहे सभी नाॅनवेज रेस्टोरेंट को हटाया जाए। यदि मांस की दुकाने नहीं हटायी गयी तो भैरव सेना के कार्यकर्ता क्षेत्रीय विधायक व प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होंगे। अगले वर्ष होने जा रहे विधानसभा चुनावों में विधायक का जमकर विरोध किया जाएगा। प्रदर्शन क

कई युवाओं ने ली हिजामं की सदस्यता

  हरिद्वार। कमल मिश्रा- हिंदू जागरण मंच महानगर कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन शांतानंद आश्रम कनखल हरिद्वार में हुई। बैठक की अध्यक्षता हिंदू जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा बोरा ने की। बैठक में कार्यकारिणी के विस्तार को लेकर गहन चर्चा हुई। बैठक में नए सदस्यों को दुर्गेश वर्मा महानगर उपाध्यक्ष, मनीष कंबोज नगर मंत्री, राजकुमार सिंह महानगर संपर्क प्रमुख, संजय सिंह महानगर प्रचार प्रमुख,नवदीप भारद्वाज एवं दीपक गोस्वामी नगर मंत्री आदि  को संगठन में शामिल कर उन्हें एक नई जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर संगठन में शामिल हुए नए सदस्यों का स्वागत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा बोरा ने कहा कि हिंदू जागरण मंच सदैव देशहित एवं लोकहित के लिए कार्य करता है  हिंदू जागरण मंच की राष्ट्रीय निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। हम सभी को भी मिलजुलकर राष्ट्र निर्माण में सहभागिता देनी होगी तभी हम एक सुदृढ़ राष्ट्र की कल्पना कर सकते हैं। इस अवसर पर युवा वाहिनी के प्रदेश महामंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने हिंदू जागरण मंच को श्री राम जी की सेना बताते हुए कहा कि हम सबको भी मिलजुल कर अपने राष्ट्र अपने देश और अपने संगठन क

मार्ट के कर्मचारियों के साथ मारपीट के मामले में तीन आरोपी गिरफ्रतार,एक की तलाश

हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्गर्त रानीपुर मोड़ स्थित वी- मार्ट में घुसकर कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के आरोप में भाजपा नेता समेत तीन आरोपियों को ज्वालापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मामले में एक युवा भाजपा नेता फरार है,पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार घटना बीते शनिवार की मध्य रात्रि जब वी-मार्ट के कर्मचारी देवेंद्र सिंह, गुलजार, मिलकी, अभिनव, मोहित एवं सुरक्षा गार्ड संतराम गाड़ी से सामान उतार रहे थे। आरोप है कि तभी 2 लड़के स्टोर में घुसने लगे, जो नशे में लग रहे थे। देर रात होने के कारण उन्हें स्टोर में आने से रोका गया। आरोप है कि दोनों युवकों ने गालीगलौच शुरू कर दी। कुछ देर बाद दोनों युवक अपने साथ भाजपा नेता बसंत अरोड़ा, विष्णु के अलावा साध्य गौतम, प्रणव कौशिक समेत 7 से 8 युवक लेकर आ गए। आरोप है कि मार्ट में उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। कर्मचारी देवेंद्र सिंह, गुलजार और मिलकी से मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कर्मचारियों के साथ गाली गलौच की और जान से मारने की धमकी भी दी। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। सूचना मिलते ही मार्ट के मैनेजर गजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और पु

किसान आंदोलन संविधान और जनतंत्र को बचाने की बड़ी लडाई-प्रदीप टम्टा

  हरिद्वार। गाॅधी स्टडी सर्कल की ओर से गाॅधी और किसान विषय पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि वर्तमान किसान आंदोलन केवल देश की खेती-किसानी बचाने मात्र का आंदोलन नहीं है बल्कि पूंजी और साम्प्रदायिकता के गठजोड़ से देश के संविधान और जनतंत्र को बचाने की बड़ी लड़ाई है। रविवार को प्रेस क्लब में इस गोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में प्रदीप टम्टा ने आजादी के आंदोलन में किसान आंदोलन की श्रृंखला और गांधी के चिंतन की धारा को बताते हुए कहा कि गांधी की अगुआई में किसान आंदोलन से आरंभ संघर्ष आजादी के आंदोलन के साथ ही सामाजिक सद्भाव और परिवर्तन के आधार बन गये। उन्हीं परिवर्तनों की धरोहर भारतीय संविधान और जनतंत्र को बचाने की यह लड़ाई है। टम्टा ने कहा कि सरकार खेती को बाजार के हवाले कर भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के मूल्यों और परंपराओं पर हमला कर रही है। पूर्व विधायक अंबरीष कुमार ने बापू के चंपारण से पहले वाराणसी की सभा की याद दिला कर बापू के भारतीय स्वाधीनता आंदोलन को वैचारिक आधार देने को विश्व में विशिष्ट पहचान बताया। श्रमिक नेता मुरली मनोहर ने किसान आंदोलन को ऐत

स्वामी शिवानंद ने दी चेतावनी,मांगे नही मानी तो दे देंगे प्राणों का बलिदान

  हरिद्वार। स्वामी सानंद की मांगो को पूरा करने की मांग को लेकर पिछले कई वर्षो से गंगा और पर्यावरण के लिए संधर्ष करने वाले मातृसदन के अध्यक्ष शिवानंद सरस्वती ने अपने प्राणों के बलिदान की चेतावनी दी है। शिवानंद का कहना है कि इस बार उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वह कुंभ में ही अपने प्राणों का बलिदान दे देंगे। उधर मांगों को लेकर मातृसदन के संत ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद का अनशन जारी है। बीते 23 फरवरी से आत्मबोधानंद अनशन पर बैठे हैं। रविवार को मातृसदन में पत्रकार वार्ता करते हुए शिवानंद सरस्वती ने कहा कि सरकार को उनका बलिदान ही चाहिए है तो वह अवश्य दे देंगे। कहा कि उनकी मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है। कहा कि हाईकोर्ट की ओर से रायवाला से भोगपुर तक गंगा और उसकी सहायक नदियों में पूरी तरह से खनन पर रोक लगाई गई है। बावजूद सरकार इसके खनन के पट्टे सरकार की ओर से खोले जा रहे हैं। गंगा और उसकी सहायक नदियों के पांच किलोमीटर के दायरे में स्टोन क्रशरों का संचालन भी नहीं किया जा सकता है। लेकिन हरिद्वार में इसका पालन नहीं किया जा रहा है। उन्होंने हरिद्वार डीएम और एसएसपी को हटाने की भी मांग की है। उन्होंने उ

लाइव प्रसारण में पहुचे व्यापारी नेता हुय माायूस

  हरिद्वार। प्रधानमंत्री के मन की बात का लाइव प्रसारण में पहुचे व्यापारी नेताओं को मायूस होना पड़ा,क्योंकि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन कुम्भ के दौरान सरकार द्वारा जारी एसओपी को लेकर कोई चर्चा नही की। हलांकि प्रधानमंत्री ने कुम्भ की चर्चा करते हुए जल संरक्षण पर जोर दिया। लेकिन चर्चा के दौरान एसओपी को लेकर किसी प्रकार की चर्चा नही की। बताया जाता है कि कई व्यापारी नेता इस उम्मीद को लेकर कार्यक्रम में पहुचे थे कि एसओपी के सम्बन्ध में अपनी बात प्रधानमंत्री तक पहुचायेंगे,लेकिन बात पहुचाना तो दूर,प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कुम्भ के दौरान लागू एसओपी को लेकर किसी प्रकार की चर्चा नही की। कार्यक्रम के बाद कई व्यापारी नेताओं को मायूस होकर लौटना पड़ा। कुछ व्यापारी नेताओं का कहना था कि प्रधानमंत्री द्वारा मन की बात में व्यापारियों की समस्याओं पर किसी प्रकार की चर्चा नही होने पर उन्हे मायूसी लगी। वे व्यापारियों के लिए भी कुछ संदेश देने की इच्छा लेकर आये थे,लेकिन प्रधानमंत्री के संबोधन से उन्हे निराशा हाथ लगी। इस कुम्भ मेले में व्यापारियों की समस्याओं को लेकर कोई भी बात करने को तैयार नही है,ऐसे में

संतों ने सुनी पीएम के मन की बात,

 प्रधानमंत्री ने कहा जल हमारे के लिए जीवन,आस्था विकास की धारा हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के लाईव प्रसारण को एसएमजेएन कालेज में बनायी गयी निरंजनी अखाड़े की छावनी में अखाड़े के अष्टकौशल श्रीमहंतों, संतों तथा व्यापारियों ने ध्यानपूर्वक सुना। मन की बात कार्यक्रम के प्रसारण के लिए छावनी परिसर में बड़ी स्क्रीन लगायी गयी थी। पीएम के मन की बात सुनने के बाद अखिल अखाड़ा भारतीय परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि उन्हें सुनकर काफी अच्छा लगा। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने अपनी बात माघ के पवित्र महीने से शुरू की और हरिद्वार कुंभ का भी जिक्र किया। उन्होंने महापुरुषों के व्यक्तित्व पर भी प्रकाश डाला। आज जो बातें पीएम मोदी ने मन की बात में कहीं हैं, अगर देश का युवा उन्हें मानेगा तो निश्चित तौर पर सफलता पाएगा। हरिद्वार में एसएमजेएन पीजी कॉलेज में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि, मां मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरी के अलावा व्यापारी और संतों ने पीएम मोदी के मन की बात सुनी। इस दौरान उन्होंने मन की बात पर अपनी प्रतिक

आप कार्यकत्र्ताओं ने महॅगाई के विरोध में फूंका केन्द्र सरकार का पुतला

  हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के कार्यकत्र्ताओं ने लगातार बढ़ रही महंगाई के विरोध में भगत सिंह चैक पर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रर्दशन का नेतृत्व कर रहे अनिल सती ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार महंगाई पर रोक लगाने में पूरी तरह फेल साबित हुए हैं। रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल, खाद्य तेलों व अन्य दूसरी जरूरी चीजों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। देश में बेरोजगारी व महंगाई दोनों चरम पर हैं। जिससे गरीब, मजदूर व मध्यम वर्ग के परिवार का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है। सचिव अनिल सती ने कहा कि अच्छे दिनों का वादा कर सत्ता में आयी मोदी सरकार प्रत्येक मोर्चे पर विफल साबित हुई है। पेट्रोल के दाम 100 पार और रसोई गैस सिलेंडर 800 के पार पहुंच चुका है। बढ़ती महंगाई व घटते रोजगार ने सबकी कमर तोड़ कर रख दी है। समाज का प्रत्येक वर्ग सरकार की नीतियों से परेशान है। देश का अन्नदाता सड़कों पर है। लेकिन सरकार केवल उद्योगपतियों के हित पूरे करने में लगी है। यदि महंगाई पर रोक नहीं लगायी गयी तो सरकार को इसके परिणाम भुगतने होंगे। आने वाले चुनावों में देश की जनता इसका जवाब सरकार व भाजपा को देने के लिए तैयार बैठी है। प्रदर्शन करने वालो

महानिर्वाणी अखाड़े में फहरायी गयी धर्मध्वजा,मेलाधिकारी भी हुये शामिल

हरिद्वार। सन्यासी अखाड़ो में कुम्भ मेले की शुरूआत हो चुकी है। रविवार को कनखल स्थित महानिर्वाणी अखाडे में धर्म ध्वजा स्थापित की गयी। धर्म ध्वजा स्थापित होने के मौके पर पूजन में मेलाधिकारी दीपक रावत सपत्नीक शामिल हुये। इस मौके पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज ने कहा है कि कुंभ मेला भारतीय संस्कृति का शिखर पर्व है। जो पूरे विश्व में सनातन धर्म की पताका को फहराता है। कनखल स्थित श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी की छावनी में अखाड़े के धर्म ध्वजा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज ने कहा कि विश्व धरोहर कुंभ मेला पूरी दुनिया को धर्म का एक सकारात्मक संदेश प्रदान करता है। जिस से प्रभावित होकर अनेकों देशों के लोग भारतीय सभ्यता को अपना रहे हैं। हमें भी अपनी संस्कृति एवं धर्म के प्रचार प्रसार हेतु धर्म के ज्ञान की आवश्यकता है और भावी पीढ़ी को संस्कारवान बनाना प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है। श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव महंत रवींद्र पुरी महाराज ने कहा कि धर्म ध्वजा के साथ ही अखाड़े के कुंभ मेले का प्रारंभ हो गया है। धर्म ध्वजा क

गुरू रविदास के जीवन आदर्शो से प्रेरणा लें-वीर सिंह

हरिद्वार। संत शिरोमणी गुरू रविदास जन्मोत्सव समिति भेल सेक्टर वन के तत्वावधान में संत रविदास जयंती के अवसर पर मंदिर में भगवान रविदास की भव्य व दिव्य प्रतिमा की स्थापना व अनावरण किया गया। राज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर वीर सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी उत्तम कुमार व भेल के एससी, एसटी सेल के सम्पर्क अधिकारी विनोद कुमार ने मूर्ति का अनावरण किया। इसके पूर्व पूर्ण विधि विधान के साथ ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर वीर सिंह ने कहा कि निष्काम भक्ति के प्रतीक संत शिरोमणी गुरू रविदास ने समाज का मार्गदर्शन कर कुरीतियों को दूर किया। उनकी शिक्षाएं आज भी प्रांसगिक हैं। सभी को उनकी शिक्षाओं का अनुसरण कर समाजोत्थान में योगदान करना चाहिए। संत शिरोमणी गुरू रविदास जन्मोत्सव समिति गुरू रविदास महाराज की शिक्षाओं का प्रचार प्रसार करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है। जिला सेवायोजन अधिकारी उत्तम कुमार व भेल एससी, एसटी सेल के संपर्क अधिकारी विनोद कुमार ने कहा कि गुरू रविदास के आदर्शो

मानव कल्याण के धरती पर अवतरित हुए संत रविदास-हरीश रावत

  हरिद्वार। संत शिरोमणी गुरू रविदास जयंती के अवसर जगजीतपुर स्थित शिवपुरी कालोनी स्थित मंदिर में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने संत रविदास की प्रतिमा पर फूलमाला अर्पित कर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मानवता का रास्ता दिखाने वाले अद्भूत समाज सुधारक व मार्गदर्शक रैदास महाराज ने धरती पर अवतरित होकर मानवता का कल्याण किया। उन्होंने कहा कि जातपात के भेदभाव को दरकिनार कर राष्ट्र की उन्नति में समाज सुधारक गुरू रविदास महाराज द्वारा समर्पित भावना से समाज उत्थान में किया गया योगदान आज भी प्रासंगिक है। दलितों को समाज में सम्मान दिलाने की उनकी दिव्य वाणी आज भी अमरता का अहसास दिलाती है। समाज में फैली कुरीतियों को दरकिनार कर राष्ट्र को समृद्ध बनाने की उनकी जीवन शैली की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। अजय दास महाराज ने कहा कि युवाओं को संत रविदास के जीवन व उनके विचारों से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने समाज को आईना दिखाने का काम किया। भेदभाव रहित समाज बनाने में उनका अतुलनीय योगदान हमेशा ही समाज को दिशा देता रहेगा। उनके जीवन से सभी को प्रेरण मिलती है। पार्षद उदयवीर चैहान व दिनेश वालिया ने कहा कि समाज

गुरू रविदास ने समाज को नई दिशा देने का काम किया-आदेश चैहान

हरिद्वार। शनिवार को धर्मनगरी में संत शिरोमणि रविदास जयंती श्रद्धा व धूमधाम से मनाई गई। रविदास जयंती के अवसर पर जगजीतपुर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। संत शिरोमणि गुरु रविदास सभा की ओर से निकाली गई भव्य शोभा यात्रा का शुभारंभ रानीपुर विधायक आदेश चैहान ने किया। बैण्ड बाजों व भव्य झांकियों के साथ अंबेडकर पार्क से प्रारंभ हुई शोभा यात्रा जगजीतपुर अंबेडकर पार्क से प्रारंभ होकर निरंजनी अखाड़ा चैक, हल्दौर देवता मंदिर, शिवपुरी कॉलोनी, पीठ बाजार होते हुए वापस अंबेडकर पार्क पर आकर संपन्न हुई। शोभायात्रा का शुभारंभ करते हुए विधायक आदेश चैहान ने कहा है कि संत गुरु रविदास ने समाज को नई दिशा दी। सामाजिक बुराइयों को समाप्त कर समाज को एकता के सूत्र में बांधने के साथ मानवता की भलाई का संदेश दिया। सभी को संत गुरु रविदास के दिखाए मार्ग पर चलते हुए उनके आदर्शों को जीवन में ग्रहण करना चाहिए। समिति के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि गुरु रविदास महाराज ने अपनी तपस्या के बल पर समाज का उद्धार किया। पार्षद मनोज प्रालिया ने कहा है कि संत रविदास ने कुरीतियां व अंधविश्वास दूर कर समाज को सही दिशा दिखाई। सभी को संत शिर

यशिका को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतरे लोग, हत्यारों को फांसी देने की माॅग

  हरिद्वार। शनिवार शाम तीर्थ नगरी में यशिका के हत्यारों को फांसी देने की मांग को लेकर  जनसैलाब सड़कों उमड़ पड़ा। महिला हो या बच्चे या बड़े बड़े हो या बूढ़े या जवान सभी यशिका को न्याय दिलाने के लिए ज्वालापुर की सड़कों पर उतर पड़े। उपनगरी ज्वालापुर के रेलवे फाटक से यशिका को न्याय दिलाने के लिए मोमबत्ती जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में कारवां जुड़ता गया, जुलूस में चल रही महिलाओं ने नारा लगाया यशिका के हत्यारों को फांसी दो फांसी दो यशिका हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा है। यशिका की 3 दिन पहले  अपने ससुराल में रहस्यमय स्थिति में मौत हो गई थी। उसके गले में चोट का निशान था उसकी शादी 2 महीने पहले उत्तराखंड कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री पूनम भगत के बेटे शिवम से हुई थी। यशिका के घर वालों ने उसके पति शिवम और उसकी सास पूनम भगत पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा ज्वालापुर कोतवाली में दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि यशिका का मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न उसकी सास पूनम भगत और उसका पति शिवम भगत कर रहे थे। मोमबत्ती जुलूस रेलवे फाटक ज्वालापुर से शुरू हुआ और ज्वालापुर के मुख्य मार्गो श्री राम चैराहा ,अंसारी मार्केट ,कटहरा बाजार

नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाएगा हरिद्वार नागरिक मंच

 हरिद्वार। हरिद्वार नागरिक मंच की कोर कमेटी की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। संगठन की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान तेज करने के साथ-साथ वक्ताओं ने समाज में बढ़ रहे नशे की प्रवृत्ति को बेहद चिंताजनक बताया और युवाओं को जागरूक कर इस सामाजिक बुराई से दूर रहने की अपील की गई। निर्णय लिया गया कि जल्दी ही विस्तृत कार्यक्रम बनाकर एक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा जिसमें जाने-माने मोटीवेटर और करियर काउंसलर को बुलाकर युवाओं को बेहतर भविष्य बनाने के लिए प्रेरित करने का अभियान शुरू किया जाएगा। मंच के अध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा के रानीपुर मोड़ स्थित कार्यालय पर महामंत्री राजेश शर्मा के संचालन में हुई बैठक को संबोधित करते हुए संरक्षक प्रोफेसर पीएस चैहान ने कहा कि इस समय कुंभ मेले के आयोजन के चलते शहर में अनेक आध्यात्मिक गतिविधियां चल रही हैं। उन्होंने कुंभ मेले से संबंधित गोष्ठी का आयोजन करने का सुझाव दिया जिस पर तय किया गया कि मार्च में शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर एक गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा ।प्रमुख अखाड़ों की पेशवाइयों के दौरान संतों का अभिनंदन करने और शिक्षा तथा चिकित्सा के क्षेत्र

कांग्रेस की मजबूती के लिए सेवादल का मजबूत होना नितांत आवश्यक -देवेन्द्र यादव

हरिद्वार। कांग्रेस के राज्य प्रभारी देवेंद्र यादव ने जयराम आश्रम  पहुँचकर स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की अध्यक्षता में कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय ध्वज वंदन कार्यक्रम का मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण किया । इस अवसर पर देवेंद्र यादव ने कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सेवादल कांग्रेस पार्टी की रीढ़ है, कांग्रेस की मजबूती के लिए कांग्रेस सेवादल का मजबूत होना नितांत आवश्यक है। इसलिए सभी कांग्रेसजनों को मिलकर कांग्रेस सेवादल की मजबूती का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा, कांग्रेस सेवा दल के राज्य इंचार्ज एवं कांग्रेस के महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, महामंत्री डॉ संजय पालीवाल, जिला अध्यक्ष धर्मपाल सिंह, महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष इंद्र प्रकाश अग्रवाल के अलावा कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ,महानगर अध्यक्ष मानिक धवन, जिला महिला अध्यक्ष श्रीमती सपना सिंह, यंग ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष आर्यन राठौर ,जिला महासचिव श्रीमती कौशल राजपूत , सागर राठौर, अमित कंबोज, प्रियांशु , व

संतजनो ने किया गौ पूजन,गौमाता में समस्त देवी देवताओं का वास

  हरिद्वार। पावन धाम आश्रम में माघ मास की पूर्णिमा के अवसर पर महानिर्वाणी अखाड़े के आचार्य म.मं. स्वामी विशोकानन्द भारती के सानिध्य में पूर्ण विधि-विधान से धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न हुए। जिसके अन्तर्गत स्वामी वेदान्तानन्द गौशाला में पावन धाम आश्रम ट्रस्ट के उपाध्यक्ष स्वामी चिन्मयानन्द एवं आश्रम के महंत स्वामी वेदान्तप्रकाश के संयोजन में संतजनों ने गौ पूजन किया। इस अवसर पर आश्रम के ब्रह्मलीन परमाध्यक्ष स्वामी सहज प्रकाश को संतजनों एवं भक्तजनों ने भावभीनी श्रद्धाजंलि भी अर्पित की। माघ पूर्णिमा के अवसर पर पावन धाम आश्रम में आयोजित समारोह में श्रद्धालु भक्तजनों को सम्बोधित करते हुए महानिर्वाणी अखाड़े के आचार्य म.मं. स्वामी विशोकानन्द भारती ने कहा कि गौ संरक्षण ही हिन्दू धर्म की मूल अवधारण है जिसके अन्तर्गत गौमाता में समस्त देवी-देवताओं का वास मानकर प्रत्येक हिन्दू धर्मावालम्बी गौ माता की पूजा एवं उसका संरक्षण करना अपना धर्म मानता है। पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानन्द सरस्वती महाराज ने कहा कि पावन धाम आश्रम अपनी स्थापना काल से ही धर्म के संरक्षण और सेवा के केन्द्र बिन्दु के र

जूना अखाड़े की ओर से दो माह तक चलने वाले अन्नक्षेत्र प्रारम्भ

  हरिद्वार। श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े द्वारा श्रीदुःखहरण हनुमान मन्दिर जूना अखाड़ा घाट ललतारौ स्थित अखाड़े की छावनी में शनिवार से अन्न क्षेत्र प्रारम्भ कर दिया है जो कि दो महीने 28अप्रैल तक लगातार चलेगा। श्रीदूधेश्वर मठ अन्न क्षेत्र के संचालक दूधेश्वर पीठाधीश्वर,अखाड़े के अन्र्तराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने बताया यह अन्नक्षेत्र गाजियाबाद के उधोगपति धर्मपाल जी के सहयोग से चलाया जा रहा है।इस अन्नक्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के प्रत्येक श्रद्वालु भक्त को भोजन प्राप्त होगा। अन्नक्षेत्र में सवेरे तथा शाम को चाय-नाश्ता भी उपलब्ध कराया जायेगा। श्री नारायण गिरि महाराज ने कहा यह अन्नक्षेत्र प्रयागराज,नासिक,उज्जैन में होने वाले कुम्भ पर्वो पर भी कई से लगातार चलता रहा है। उन्होने कहा कि अन्न सेवा ही मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। किसी भूखे का पेट भरने से बड़ा कोई पूण्य नही है। अन्न क्षेत्र प्रारम्भ होने पर एक विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो नागा सन्यासियों ने प्रसाद ग्रहण किया। अन्न क्षेत्र का शुभारम्भ आचार्य महामण्डलेश्वर अवधेशानंद गिरि महाराज,अन्र्तराष्ट्रीय संरक्षक श्र

जूूना अखाड़े में तीन पदों की गयी पुकार,आचार्य महामण्डलेष्वर ने करायी प्रतिज्ञा

  हरिद्वार। नागा सन्यासियों के सबसे बड़े अखाड़े की पंच दशनाम जूना अखाड़े के पंच परमेश्वर के आगमन के साथ ही कुम्भ मेले का आगाज हो गया है। अखाड़े में विभिन्न पदों पर पुकार का सिलसिला भी शुरू हो गया। शनिवार को मायादेवी मन्दिर प्रांगण में स्थित श्री दत्तात्रेय चरण पादुका पर आचार्य महामण्डलेश्वर अवधेशानंद गिरि जी महाराज के सानिध्य तथा अन्र्तराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि महाराज के निर्देशन में तीन पदो पर पुकार की गयी। श्रीमहंत मछन्दरपुरी ने सचिव पद पर श्रीमहंत गणपत गिरि के नाम की पुकार की । पूर्व सभापति श्रीमहंत सोहनगिरि महाराज ने रमता पंच के श्रीमहंत पद पर आनंदपुरी महाराज की,अष्टकौशल महंत के पद पर भोलापुरी महाराज के नाम की घोषणा करते हुए दत्तात्रेय चरण पादुका पर पुकार की। आचार्य महामण्डलेश्वर अवधेशानंद गिरि महाराज ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यापर्ण कर आर्शीवाद दिया तथा अखाडे की उन्नति,प्रगति,गरिमा व सम्मान बढ़ाने के लिए निरन्तर निष्ठापूर्वक कार्य करने की प्रतिज्ञा करायी। संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने कहा कि तीनों नवनिर्वाचित पदाधिकारी उर्जावान तथा निष्ठावान है,इनके निर्देशन में

निरंजनी अखाड़े में स्थापित की गयी बावन फीट ऊंची धर्मध्वजा

  हरिद्वार। निरंजनी अखाड़े में धर्मध्वजा की स्थापना के साथ विधिवत रूप से कुंभ मेले का आगाज हो गया। शनिवार को अखाड़े के संतों ने चरण पादुका मंदिर परिसर में वैदिक विधि विधान व मंत्रोच्चारण के साथ बावन फीट ऊंजी धर्मध्वजा की स्थापना की। निरंजनी अखाड़े की परंपरा के अनुसार धर्मध्वजा स्थापना के समय अखाड़े के श्रीमहंत मौजूद नहीं रहे। आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज व अन्य संतों ने धर्मध्वजा की स्थापना की। इस दौरान निरंजनी अखाड़े के संतों के साथ कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत, अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह सहित मेला प्रशासन के अधिकारी व कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल भी मौजूद रहे। दशनाम सन्यास परम्परा की बावन मढ़ीयों की प्रतीक धर्मध्वजा में बावन बंध लगाए गए हैं। कुंभ मेले के दौरान अखाड़े के सभी क्रियाकलाप धर्मध्वजा के नीचे ही संपन्न होंगे। धर्मध्वजा के नीचे ही अखाड़े के आचार्य महामण्डलेश्वर नागा सन्यासियों को दीक्षा देंगे। इस अवसर पर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि अखाड़ों में धर्मध्वजा की स्थाना कुंभ मेले का शुभारंभ होता है। सात सन्यासी अखाड़ों में सबसे पहले निरंजन

सैक्टर मजिस्टेªटों से व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में एनजीओ से मदद के निर्देश

  हरिद्वार। अपर मेलाधिकारी डा ललित नारायण मिश्र ने मेला नियंत्रण भवन में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक ली। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टरों में व्यवस्थाओं को बेहतर बनाएं, इसमें एनजीओ की मदद लेकर काम करें। एनजीओ के सदस्य घाटों पर कोविड से बचाव के उपायों की जानकारी देकर भी लोगों को जागरूक करने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। अपर मेलाधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को माघ पूर्णिमा स्नान के दिन मिले अनुभवों से व्यवस्था मे और बेहतरी करने के साथ ही कमियों को जल्द से जल्द दूर कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घाटों पर साफ- सफाई, बिजली के लटकते तारों, घाटों पर टूटी टाइल्स, घाट की सीढ़ियों पर जमी काई आदि कमियों को हर हाल में दूर कराना सुनिश्चित करें। अपर मेलाधिकारी ने कहा आगामी निरीक्षण में एक भी कमी दोबारा नहीं मिलनी चाहिए। बैठक में सेक्टर मजिस्ट्रेट योगेश सिंह, अनिल कुमार शुक्ल, अजयवीर सिंह, गौरव पांडेय,  प्रेमलाल, मायादत्त जोशी, सुंदर सिंह मौजूद थे।

जिलाधिकारी संग एसएसपी ने किया स्थलीय भ्रमण,कोविड गाइड का पालन कराने के निर्देश

  हरिद्वार। माघ पूर्णिमा स्नान पर्व पर गंगा स्नान को आये श्रद्धालुओं से कोविड सुरक्षा नियमों का पालन सभी जोनल और सैक्टर मजिस्ट्रेटों ने सख्ती से कराया। प्रशासनिक इंतजामों का जायजा लेने के लिए स्वयं जिलाधिकारी ने भी स्थलीय भ्रमण किया और व्यवस्थाओं को परखा। डीएम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ हरकी पैड़ी सहित अन्य घाटों का स्थलीय निरीक्षण किया।  जोनल और सैक्टर मजिस्ट्रेट व स्वंय सेवी संस्था कार्यकर्ताओं व सभी मजिस्ट्रेटों ने कोविड गाइड लाइन तथा कोविड एप्रोप्रिएट बिहेयवर का पालन स्नान पर्व पर लोगों से कराया। अधिकारियों व स्वयं सेवी संस्थाओं ने लोगों को जागरूक किया, जो यात्री बिना मास्क पाये गये स्वंय सेवियों ने उनको मास्क पहनाये। लोगों को आपस में दूरी रखन,े एक जगह भीड़ न जुटाने के लिए प्रचार किया गया। स्नान को आये श्रद्धालुओं ने भी प्रशासन का सहयोग करते हुए सुरक्षा उपायों को अपनाया। सुरक्षा के दृष्टिगत मंडावर चैक पोस्ट, नारसन बार्डर, गोकुलपुर बार्डर, वीरपुर झबरेड़ा बाॅर्डर, काली नदी, श्यामपुर आदि बाॅर्डर व चैक पोस्ट आदि पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा बड़ी संख्या में कोरोना की रैंडम जांच, स

मेलाधिकारी ने मेला क्षेत्र एवं घाटों का किया स्थलीय निरीक्षण,दिए निर्देश

  हरिद्वार। मेलाधिकारी दीपक रावत ने शनिवार को महाकुम्भ की व्यवस्थाओं की तैयारियों आदि की दृष्टि से मेला क्षेत्र एवं घाटों आदि का स्थलीय निरीक्षण किया। मेलाधिकारी ने सर्वप्रथम डामकोठी के पुनर्नवीनीकरण के कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से कार्य की धीमी गति के सम्बन्ध में पूछा तो अधिकारियों ने बताया कि पानी आदि के पाइप अन्दर से खराब होने की वजह से समय लग रहा है, जिन्हें नये सिरे से बदला जा रहा है तथा पुनर्नवीनीकरण का कार्य 25 मार्च तक पूरा हो जायेगा। इसके बाद मेलाधिकारी ओम घाट पहुंचे, जहां उन्होंने पड़ों के लिये बनाये गये घेरों की पेण्टिंग करने, ओम घाट व अलकनन्दा घाट के बीच जहां पर असमतल क्षेत्र है, वहां पर स्थाई रूप से पुलिस की तैनाती करने, घाटों के नामों को नये सिरे से आकर्षक रूप में लिखने, जितने भी ब्रिज बने हैं, उनके ऊपर नाम लिखने, अलकनन्दा घाट के सामने बने मन्दिर की पेण्टिंग करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। दीपक रावत ने अलकनन्दा घाट पर पुराने टाइल्स बदलने से निकला मलबा पड़ा होने पर नाराजगी जताई तथा उसे तुरन्त हटाने के निर्देश दिये। मेलाधिकारी ने बिड़ला घाट के सामने बने शौ

लाखों श्रद्धालुओं ने किया माघ पूर्णिमा पर गंगा स्नान श्रीगंगा सभा के साथ मेला प्रशासन रहा पूरी तरह से मुस्तैद

हरिद्वार। कुम्भ मेला काल में चैथे स्नान पर्व माघ पूर्णिमा के मौके पर लाखो श्रद्वालुओं ने हरि की पैड़ी सहित गंगा के विभिन्न घाटों पर गंगा मे डुबकी लगाते हुए विशेष पूजा अर्चना की। कुम्भ मेला काल में सम्पन्न इस चैथे स्नान पर्व में श्रद्वालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। कुम्भ मेला स्नान पर्व सम्पन्न कराने में मेला प्रशासन के साथ श्रीगंगा सभा के पदाधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद रहे। स्नान के दौरान श्रद्वालुओं को कोेिवड नियमों का पालन कराने का कार्य किया जाता रहा।  कोविड काल के कारण कुम्भ मेला पर्व की अवधि भले ही कम कर दी गयी हो,लेकिन कुम्भ मेला के दौरान स्नान पवो में श्रद्वालुओं की भारी भीड़ पहुचने लगी है। पिछले तीन स्नान पर्वो की तुलना में शनिवार को चैथे स्नान पर्व पर लाखों श्रद्वालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई। तड़के चार बजे से ही हर की पैड़ी स्थित ब्रहमकुण्ड,सुभाषघाट,गउघाट,सर्वानंद घाट,बिड़लाघाट,विष्णुघाट,रामघाट सहित विभिन्न घाटों पर स्नान का क्रम प्रारम्भ हो गया,जो दोपहर बाद तक जारी रहा। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्वालुओं ने गंगा स्नान कर मन्दिरों में विशेष पूजा अर्चना की। स्नान पर्व सम्पन्न कराने के मेला

रसोई गैस सिलेण्डर की शवयात्रा निकाल केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

  हरिद्वार। रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल के लगातार बढ़ते दामों के खिलाफ सेवादल कार्यकर्ताओं ने शहर अध्यक्ष नितिन यादव के नेतृत्व में भूपतवाला में रसोई गैस सिलेंडर की शव यात्रा निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस सेवादल के शहर अध्यक्ष नितिन यादव ने कहा देश महंगाई से जूझ रहा है। महंगाई के चलते आम जनता का जीवन बेहाल हो चुका है। गरीब व्यक्ति परिवार के लिए रोटी तक नही जुटा पा रहा है। केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं। इसके अलावा खाद्य पदार्थो के दाम भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। लेकिन केंद्र में बैठी मोदी सरकार आम आदमी को राहत देने के बजाए उद्योगपतियों के हित साधने में लगी है। यदि इसी प्रकार महंगाई बढ़ती रही गरीब आदमी के सामने परिवार का पालन करना भी मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि गलत नीतियों का खामियाजा भाजपा सरकार को आने वाले चुनावों में भुगतना पड़ेगा। नितिन यादव ने कहा कि अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल व गैस की कीमत कम होने के बावजूद केंद्र सरकार निरंतर पेट्रोल व डीजल गैस के दाम बढ़ाये जा रही है। आम जनता की खून पसीने की

नियमितीकरण की मांग को लेकर मनरेगा कर्मचारियों ने दिया धरना

  हरिद्वार। ग्राम विकास विभाग में कार्यरत मनरेगा कर्मचारी नियमितीकरण, ग्रेड पे, ईपीएफ, स्वास्थ्य सुविधाएं, वेतन वृद्धि आदि मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार पर रहे। दो दिवसीय कार्य बहिष्कार के पहले दिन कर्मचारियों ने रोशनाबाद स्थित विकास भवन कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर धरना दिया। महात्मा गांधी नरेगा कर्मचारी संगठन के संरक्षक पंकज श्रीवास्तव व अध्यक्ष अजय मिश्रा ने कहा कि ग्राम विकास विभाग में डीपीओ, जेई, कम्प्यूटर आॅपरेटर, ग्राम रोजगार सेवक आदि पदों पर कार्यरत मनरेगा कर्मचारी लंबे समय से नियमितीकरण, समायोजन, ग्रेड पे, ईपीएफ, स्वास्थ्य सुविधा, वेतन वृद्धि आदि की मांग कर रहे हैं। लेकिन शासन स्तर पर अब तक कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिए जाने के कारण दो दिवसीय कार्यबहिष्कार का निर्णय लिया गया। यदि सरकार ने जल्द मांगे पूरी नहीं की तो कर्मचारी बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। अशोक यादव व दीपेंद्र रावत ने कहा कि कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए नियमितीकरणा किया जाना चाहिए। श्री यादव ने कहा कि कई बार मांगों को लेकर आंदोलन किया गया। लेकिन मांगों को लेकर सरकार ने अब तक कोई पहल नहीं

श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े में आज होगी धर्मध्वजा की स्थापना

  हरिद्वार। कुंभ को लेकर अखाड़ों में गतिविधियां शुरू हो गयी हैं। शनिवार को निरंजनी अखाड़े में धर्मध्वजा की स्थापना की जाएगी। धर्मध्वजा की स्थापना के साथ ही अखाड़ों में कुंभ को लेकर धार्मिक गतिविधियां शुरू हो जाएंगी। सात सन्यासी अखाड़ों में सबसे पहले निरंजनी अखाड़े में धर्म ध्वजा की स्थापना की जाएगी। धर्मध्वजा की स्थापना को लेकर अखाड़े में तैयारियां की जा रही हैं। अखाड़े के संत महंतों ने सेफ पार्किंग में बनायी जा रही कुंभ मेला छावनी, जहां धर्मध्वजा स्थापित की जाएगी, का निरीक्षण कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया। इस दौरान अपर मेला अधिकारी व मेला प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। निरंजनी अखाड़े के सचिव व कुंभ मेला प्रभारी श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने बताया कि कुंभ मेले के दौरान स्थापित की जानी वाली धर्मध्वजा अखाड़ों के लिए सबसे महत्वपूर्ण होती है। अखाड़ों में धर्म ध्वजा स्थापित होने के बाद ही विधिवत रूप से कुंभ मेला शुरू होता है। धर्म ध्वजा के नीचे ही अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर द्वारा नागा सन्यासियों को संन्यास की दीक्षा दी जाती है। उन्होंने बताया कि दशनाम सन्यासी परम्परा में 52 मढ़ीयां हैं। जि

पी.पी.एम अस्पताल निर्माण हेतु भमि पूजन सम्पन्न

  हरिद्वार। देश की प्रख्यात समाजसेवी धार्मिक संस्था प्रखर परोपकार मिशन ट्रस्ट ने आज मेला प्रशासन द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा प्रकल्प पी.पी.एम अस्पताल हेतु आवंटित भूमि का पूजन किया। भूमि पूजन में कुम्भ मेला अधिकारी दीपक रावत,मेला आई.जी.संजय गुज्याल सहित मेला प्रशासन के अनेक अधिकारी,राजनीतिज्ञ एवं समाजसेवी उपस्थित थे।  भूमि पूजन के उपरांत स्वामी प्रखर जी महाराज ने मेलाधिकारी एवं मेला आईजी को पी.पी.एम अस्पताल का का फूल प्रूफ प्लान बताते हुए मेले में श्रद्वालुओं को दी जाने वाली निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही यह भी बताया कि संस्था विगत चालीस वर्षो से विभिन्न महाकुम्भ मेलो में इसी प्रकार निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा देती चली आ रही है। उन्होने बताया महाकुम्भ 2010 में पी.पी.एम अस्पताल ने दो लाख से अधिक अस्वस्थ श्रद्वालुओं को निःशुल्क चिकित्सा प्रदान की थी।  मेलाधिकारी दीपक रावत एवं मेला आई संजय गुज्याल ने अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों और उच्च कोटि के चिकित्सकों से लैस पी.पी.एम अस्पताल द्वारा मेले में दी जाने वाली सेवाओं से सम्बन्धित योजनाओं की सराहना की। अधिकारी द्वय ने क

कुंभ मेले की समयावधि को लेकर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष और महामंत्री आमने-सामने

 महन्त नरेंद्र गिरी कुंभ मेले की अवधि घटाने को लेकर की सरकार की घेराबंदी महन्त हरि गिरि उतरे सरकार के पक्ष में  हरिद्वार। उपनगरी कनखल में राजघाट में स्थित श्री उदासीन पंचायती बड़ा अखाड़ा में शुक्रवार देर शाम अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री और पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक महंत हरि गिरी महाराज ने उदासीन बड़ा अखाड़ा के वरिष्ठ महन्त रघु मुनि महाराज अखाड़े की रमता पंच के प्रभारी वरिष्ठ महन्त दुर्गादास और अखाड़े के कारोबारी महन्त दामोदर दास आदि के साथ 2 घंटे से ज्यादा समय तक कुंभ मेला की व्यवस्थाओं को लेकर गंभीर विचार-विमर्श हुआ इस बैठक में कुंभ मेले को लेकर उपजे हालातों पर गहन विचार विमर्श किया गया कोविड-19 के कारण राज्य सरकार ने कुंभ की अवधि 4 महीने की बजाए 1 महीने कर दी है उस पर भी इन संतों की बैठक में विचार विमर्श हुआ दरअसल अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि महाराज ने कुंभ मेला को लेकर राज्य सरकार और राज्य के मुख्य सचिव तथा मेला से जुड़े अधिकारियों को जिस तरह से आड़े हाथों लिया था उससे विभिन्न अखाड़ों में आपस में मतभेद पैदा हो गए हैं क्य

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में चर्मरोग विशेषज्ञ,नेत्र सर्जन की जाॅच

 हरिद्वार। शहर के पुराना रानीपुर मोड़ स्थित एडवांस मेडिकल सेंटर पर शुक्रवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें राजकीय मेला अस्पताल के पूर्व अधीक्षक रहे वरिष्ठ चर्मरोग विशेषज्ञ डा एचके सिंह व वरिष्ठ नेत्र सर्जन डा ओपी वर्मा ने मरीजों की बीमारियों की निःशुल्क जांच कर दवाओं का वितरण किया।  शिविर में वरिष्ठ चर्म रोग विशेषज्ञ डा एचके सिंह ने त्वचा रोग से ग्रसित 115 मरीजों की जांच कर दवाइयां दी। उनसे जरूरी एहतियात बरतने की भी सलाह दी। मरीजों का रक्तचाप भी चेक कर चिकित्सकों ने परामर्श व एहतियात बरतने की सलाह दी। वहीं वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डा ओपी वर्मा ने नेत्र विकार संबंधित मरीजों की जांच कर परामर्श व दवा दिया। डा एचके सिंह ने कहा कि सामाजिक सेवा कार्य के तहत ऐसे निःशुल्क शिविर का आयोजन समय समय पर किया जाता है और आगे भी यह जारी रहेगा। जिससे मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सा का लाभ मिलता रहे। इस दौरान चिकित्सालय के समस्त स्टाफ ने आयोजन में सहयोग किया।

मेला आईजी,जिलाधिकारी ने दी स्नानपर्व को लेकर हिदायत, ब्रीफिंग के दौरान सजगता,गंभीरता से ड्यूटी करने का आहवान

  हरिद्वार।  कुम्भ संजय गुंज्याल द्वारा वर्तमान में कुम्भ में नियुक्त विभिन्न अर्धसैनिक बलों की सतर्कता और निष्ठा से ड्यूटी करने के तरीके की प्रशंसा की। मेला आईजी ने पुलिस,अर्धसैनिक बल को समझाया कि लगभग सभी अखाड़ों की पेशवाई सज चुकी है और हरिद्वार को देख लग रहा है कि काफी लोग हरिद्वार पहुंच चुके हैं। चूंकि माघ पूर्णिमा से कुम्भ का आरम्भ माना जाता है और यह स्नान सूर्योदय से पहले करने की मान्यता है, इसलिए आज शाम से ही ड्यूटी को गम्भीरता और सजगता के साथ करना शुरू करें। परिस्थितियों के अनुसार जो भी ट्रैफिक डायवर्जन लागू किये जायें उसका अच्छे से पालन कराएं। जिलाधिकारी सी रवि शंकर द्वारा ब्रीफ किया गया कि अभी तक हुए स्नानों ने हमें बड़े शाही स्नानों को कराने के अभ्यास का मौका दिया है। भारत के कई राज्यों में कोरोना का नया स्ट्रेन आ चुका है और अपना असर भी दिखा रहा है। इसलिए जनता को सुरक्षित रहने की सलाह देने से पहले जरूरी है कि खुद कोरोना से सम्बंधित सुरक्षा उपाय करें और वेक्सिनेशन जरूर करवा लें। एसएसपी सैंथिल अबुदाई कृष्ण राज एस के द्वारा कहा गया कि ये सोच कर ड्यूटी में ढिलाई न बरतें कि पिछले 0

माघ पूर्णिमा स्नान और शारदीय कांवड़ मेले के लिए जिला प्रशासन ने जारी की एसओपी

  हरिद्वार। शनिवार को होने वाले माघ पूर्णिमा स्नान और शारदीय कांवड़ मेले के लिए हरिद्वार जिला प्रशासन ने एसओपी जारी कर दी है। इसके तहत आगमन तिथि से तीन दिन की अवधि में कराई गई आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आने की सलाह दी गई है। साथ ही दस साल से कम आयु के बच्चे और गर्भवती महिलाओं को दोनों स्नान पर्व में शामिल न होने की सलाह दी गई है। ये गाइडलाइन 27 फरवरी से 11 मार्च तक लागू रहेगी। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने माघ पूर्णिमा स्नान और कांवड़ मेले को लेकर आदेश जारी कर दिया। आदेश के अनुसार श्रद्धालुओं को अपने राज्य के निकटतम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल या मेडिकल कॉलेज से चिकित्सा प्रमाण पत्र के साथ आने की सलाह दी गई है। धर्मशाला, आश्रम, होटल, गेस्ट हाउस में रुकने वाले सभी श्रद्धालुओं की थर्मल स्क्रीनिंग कराने के निर्देश दिए गए हैं। थर्मल स्क्रीनिंग में अगर किसी यात्री में कोरोना से संबंधित लक्षण मिलते हैं तो इसकी सूचना तत्काल हेल्पलाइन नंबरों पर देने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही आदेश में यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के साथ सेनेटाइजेशन को आवश्यक बताया है। इसक

माधी पूर्णिमा स्नान पर्व को लेकर यातायात प्लान जारी,जीरो जोन लागू

  हरिद्वार। शनिवार 27 फरवरी को होने वाले माघ पूर्णिमा स्नान को लेकर मेला पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। दिल्ली से आने वाले वाहनों को वाया लक्सर से हरिद्वार लाया जाएगा। उधर आज दोहपर से हाईवे पर भारी वाहनों की नो एंट्री कर दी गई है। यह प्रतिबंध रविवार रात 8 बजे तक रहेगा। आवश्यक सेवाओं वाले वाहनों पर प्रतिबंध लागू नहीं रहेगा। आईजी मेला संजय गुंज्याल ने बताया कि 27 फरवरी को होने वाले स्नान के लिए दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, मंगलौर से लंढौरा, लक्सर होते हुए जगजीतपुर, दक्षद्वीपी, बैरागी कैंप से चमगादड़ टापू पार्किंग में वाहनों को लाया जाएगा। सहारनपुर, भगवानपुर, पुहाना झबरेड़ा से आने वाले वाहनों को भी मंगलौर से लक्सर, जगजीतपुर होते हुए चमगादड़ टापू पार्किंग में भेजा जाएगा। नजीबाबाद से आने वाले वाहनों को चिड़ियापुर 4.2 गौरीशंकर पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। देहरादून और ऋषिकेश से आने वाले वाहनों को मोतीचूर पार्किंग और पावनधाम पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। शिव मूर्ति तिराहे से लेकर अपर रोड पर भीमगोड़ा बैरियर तक सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। गंगा सभा और स्थानीय व्यापारी इ

मेला आई जी ने जूना अखाड़े के पदाधिकारियों संग किया पेशवाई मार्ग का निरीक्षण

 हरिद्वार। कुम्भ मेला को लेकर अखाडों में तैयारियाॅ तेज हो गयी है। सन्यासी अखाड़ों में रमता पंचों के आगमन,धर्म ध्वजा की स्थापना के अलावा पेशवाई निकालने की तिथियाॅ घोषित हो चुकी है। श्रीपंचायती निरंजनी अखाड़ा में 27फरवरी को धर्म ध्वजा स्थापित की जायेगी,जबकि तीन मार्च को पेशवाई निकाली जायेगी।ै वही जूना अखाड़ा,अग्नि अखाड़ा के अलावा आवाहन अखाड़ा की ओर से 4 व 5मार्च को पेशवाई निकाली जायेगी। श्रीनिरंजनी अखाड़ा की पेशवाई एसएमजेएन पीजी काॅलेज परिसर से तो जूना व अग्नि अखाड़े की चार मार्च को तथा 5मार्चा को आवाहन अखाड़े की पेशवाई निकाली जायेगी। शुक्रवार को मेला आई जी संजय गुज्याल व जूना अखाड़ा के पदाधिकारियों तथा श्रीगंगा सभा के पदाधिकारियों ने पाण्डेवाला स्थित गुघाल मन्दिर पहुचकर पेशवाई मार्ग का निरीक्षण करते हुए पेशवाई निकालने पर चर्चा की। इस दौरान मेला आईजी संजय गुज्याल ने जूना अखाडे के संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि महाराज से पेशवाई मार्ग को लेकर चर्चा की। निरीक्षण के दौरान श्रीगंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

भेल ने डिस्पैच किया 800 मेगावाट सुपर क्रिटिकल जनरेटर

  हरिद्वार। बीएचईएल हरिद्वार ने एक और अहम उपलब्धि हासिल करते हुए 800 मेगावाट सुपर क्रिटिकल जनरेटर का निर्माण कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है । तेलंगाना स्थित यदाद्रि परियोजना के लिए स्वदेश में निर्मित उच्च क्षमता वाले इस जनरेटर की आज आपूर्ति की गई। तेलंगाना स्टेट पावर जेनरेशन कारपोरेशन लिमिटेड (टीएसजेन्को) के निदेशक (परियोजना)एम. सच्चिदानंदम एवं भेल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक संजय गुलाटी ने हरी झंडी दिखाकर जनरेटर को रवाना किया। एम. सच्चिदानंदम ने रिकार्ड समय में इस जनरेटर के निर्माण एवं आपूर्ति के लिए बीएचईएल का आभार व्यक्त किया । अपने सम्बोधन में संजय गुलाटी ने कहा कि यह संस्थान के सभी कर्मचारियों की कड़ी मेहनत एवं लगन का नतीजा है । उन्होंने बताया कि उच्च क्षमता वाले इस जनरेटर का सफलतापूर्वक निर्माण कर बीएचईएल हरिद्वार ने थर्मल सेट्स उत्पादन के क्षेत्र में अपनी तकनीकी दक्षता तथा कौशल फिर एक बार साबित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि बीएचईएल को टीएसजेन्को से यदाद्रि परियोजना का महत्वपूर्ण आर्डर प्राप्त हुआ था। करीब 20 हजार करोड़ रूपए के इस आर्डर से सम्बंधित आपूर्ति वर्ष 2019 से ही शुरू हो

नागा सन्यासियों के अखाड़े में रमता पंच का महत्वपूर्ण स्थान-श्रीमहंत मोहन भारती

  हरिद्वार। नागा सन्यासियों के अखाडे में रमता पंच जिन्हे पंचपरमेश्वर भी कहा जाता है का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान होता है। रमता पंचो की पूरी जमात पूरे देश में सनातन धर्म का प्रचार करते हुए भ्रमण करती रहती है। जूना अखाड़े के अन्र्तराष्ट्रीय सचिव श्रीमहंत मोहन भारती ने बताया कुम्भ मेलो में जब पंच परमेश्वर छावनी प्रवेश कर लेते है तो कुम्भ मेले तथा अखाड़े की समस्त व्यवस्थाएं इनके हाथों में आ जाती है। कोठार तथा कारोबार पर इनका नियंत्रण हो जाता है। समस्त आय-व्यय व अन्य व्यवस्थाएं इनकी देख-रेख में सम्पन्न होती है। उन्होने बताया जूना अखाड़े के पंचपरमेश्वर की जमात में चार श्रीमहंत,चार अष्ट कौशल महंत,चार कोठारी,चार कोरोबारी,चार भण्डारी,चार कोतवाल,दो पुजारी तथा फुटकर साधु शामिल रहते है। रमता पंचो की जमात एक कुम्भ मेला सम्पन्न हो जाने पर दूसरे कुम्भ मेले के लिए कूच कर जाती है। और तीन वर्षो तक भ्रमण के पश्चात वहा पहुच जाती है और कुम्भ की व्यवस्थाएं संभाल लेती है। श्रीमहंत मोहन भारती ने बताया हरिद्वार कुम्भ के समापन के बाद रमता पंच अपने लाव लश्कर जिनमें टैक्टर ट्राॅली,ट्रक व अन्य वाहन शामिल रहते है के साथ

जूना,आवाहन,अग्नि अखाड़े के पंचपरमेष्वर पहुचे काॅगड़ी गाॅव,अखाडे के पदाधिकारियों संग नगर विकास मंत्री ने किया स्वागत

हरिद्वार। श्रीपंच दशनाम जूना आनंद भैरव अखाड़ा तथा श्रीपंच आहवान अखाड़ा के पंच परमेश्वर ने काॅगड़ी गाॅव स्थित श्रीमहंत प्रेमगिरि आश्रम में वृहस्पतिवार की देर रात्रि में पड़ाव डाल दिया है। 4 मार्च को जूना आवाहन अखाडे की पेशवाई पाण्डेवाला,ज्वालापुर,से निकलेगी जो कि जूना अखाड़े की छावनी में प्रवेश करेगी। जूना आवाहन तथा अग्नि अखाडे के पंच परमेश्वर 02मार्च को काॅगड़ी गाॅव से नगर प्रवेश करेंगे और पाण्डेवाला ज्वालापुर में मुकाम करेगे। उधर पंच परमेश्वर के आगमन की पूर्व सूचना मिलने पर जूना अखाड़े के अन्र्तराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि महाराज,अन्र्तराष्ट्रीय सभापति श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज,अन्र्तराष्टीय सचिव श्रीमहंत मोहन भारती,मेला प्रभारी श्रीमहंत महेशपुरी,उपाध्यक्ष श्रीमहंत विद्यानंद सरस्वती,सचिव श्रीमहंत शेैलेन्द्र गिरि,दूधेश्वर पीठाधीश्वर व जूना अखाड़ा के प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि, तथा आवाहन अखाड़े के राष्ट्रीय महासचिव श्रीमहंत सत्यगिरि महाराज,श्रीमहंत कैलाशपुरी महाराज ने काॅगड़ी ग्राम पहुचकर पंचों के रूकने की व्यवस्था तथा अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह क

केंद्रीय परिवहन मंत्री ने किया 250 किलोमीटर लंबे सात राष्ट्रीय राजमार्गों का लोकार्पण और शिलान्यास

दिल्ली-हरिद्वार-देहरादून इकोनामिक कोरिडोर की घोषणा  हरिद्वार। केंद्रीय मंत्री ने उत्तराखंड के लिए महत्वपूर्ण दिल्ली-हरिद्वार-देहरादून इकोनामिक कोरिडोर की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस कोरिडोर के बन जाने से देहरादून से दिल्ली की दूरी दो घंटे में तय हो जाएगी, जो वर्ष 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगा। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 5400 करोड़ की लागत से 250 किलोमीटर लंबे सात राष्ट्रीय राजमार्गों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। श्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इन राजमार्गों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इनके बनने से समय की बचत और ईंधन की खपत कम होगी। साथ ही हरिद्वार, रूड़की, देहरादून व आसपास के लोगों को जाम से भी निजात मिलेगी। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में जितनी बाधाएं आई उन्हें दूर कर आज इनका लोकार्पण किया गया है। उन्होंने चारधाम यात्रा आलवेदर रोड का जिक्र करते हुए बताया कि 647 किलोमीटर में से 450 किलोमीटर कार्य पूरा हो गया है। शेष का मामला कुछ अडचनों की वजह से रूका हुआ है, जिसे जल्द ही दू

प्रदेश में उत्तराखण्ड प्रगतिशील पार्टी बनेगी राजनीतिक विकल्प-नवीन जोशी

 हरिद्वार। उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी हरिद्वार के संयोजकों ने कहा कि उत्तराखंड की स्थिति बहुत दयनीय है और किसी भी राष्ट्रीय राजनीतिक दल के पास उत्तराखंड को विकसित करने का कोई रोडमैप नहीं है। ऐसे हालात में उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी अपने राज्य के लोगों को सामने एक राजनीतिक विकल्प देने जा रही है। जो समग्र उत्तराखंड को एक विकसित राज्य बनाने के लिए संकल्पित है। गुरुवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए रानीपुर विस संयोजक आशीष उनियाल, हरिद्वार ग्रामीण विस के पार्टी संयोजक नवीन जोशी ने कहा कि पार्टी आने वाले विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर पार्टी प्रत्याशी खड़ा करेगी। दोनों संयोजकों ने कहा कि राष्ट्रीय दलों ने केवल राज्य का दोहन किया है। जनता को मूर्ख बनाकर विकास के नाम पर बीस सालों से ठगते आ रहे हैं। पार्टी अपना घोषणा पत्र भी जल्द जारी करेगी। संयोजकों ने कहा कि पार्टी ने उत्तराखंड को ‘प्लास्टिक मुक्त उत्तराखंड बनाने का संकल्प लिया है। इसके लिए हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में फैब्रिक बैग वितरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस दौरान पुरुषोत्तम सिंह, राजकुमार भारद्वाज एवं अरुण सैनी

कुम्भ के दृष्टिगत फायर बिग्रेड के डीआइजी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

  हरिद्वार। डीआईजी मुख्तार मोहसिन ने गुरुवार शाम को मायापुर फायर स्टेशन का निरीक्षण कर कुंभ को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने हरिद्वार के होटल और धर्मशाला समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की। कुंभ क्षेत्र को में अग्निशमन व्यवस्था के  दृष्टिकोण पूरे क्षेत्र को दो जोन बनाये गए हैं। पहला जोन हरिद्वार और दूसरा जोन ऋषिकेश को बनाया गया है। डीआईजी मुख्तार मोहसिन ने बताया कि मेले के लिए 14 फायर स्टेशन, 11 पंप यूनिट और 8 वॉच टॉवर स्थापित किये जाएंगे। जबकि 14 अग्निशमन अधिकारी, लीडिंग फायरमैन 50 और फायर सर्विस चालक 66 और फायरमैन 290 तैनात किये जाएंगे। अधिकांश स्टॉफ को कुंभ में अटैच किया गया है। स्टॉफ के संबंध में शीघ्र ही अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 24 पदों पर फायरमैन के 425 पदों की भर्ती के लिए प्रस्ताव भेजा रहा है। 6.71 करेाड़ रुपये अभी तक फायर सर्विस के लिए मिल चुके है। डीआईजी ने होटल और धर्मशाला के पदाधिकारियों के साथ की गई। कहा कि पुराने धर्मशाला के भवनों में फायर एनओसी के संबंध में चर्चा की गई। इस मौके पर राष्ट्रीय धर्मशाला सुरक्षा समिति के अध्यक्ष महेश गौड़ ने कहा कि फायर पुलिस

माध पूर्णिमा स्नान को लेकर यातयात प्लान जारी,26 से हाइवे पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद

 हरिद्वार। शनिवार 27 फरवरी को होने वाले माघ पूर्णिमा स्नान को लेकर मेला पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। दिल्ली से आने वाले वाहनों को वाया लक्सर से हरिद्वार लाया जाएगा। उधर शुक्रवार दोपहर 12 बजे से हाईवे पर भारी वाहनों की नो एंट्री कर दी गई है। यह प्रतिबंध रविवार रात 8 बजे तक रहेगा। आवश्यक सेवाओं वाले वाहनों पर प्रतिबंध लागू नहीं रहेगा। आईजी मेला संजय गुंज्याल ने बताया कि 27 फरवरी को होने वाले स्नान के लिए दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, मंगलौर से लंढौरा, लक्सर होते हुए जगजीतपुर, दक्षद्वीपी, बैरागी कैंप से चमगादड़ टापू पार्किंग में वाहनों को लाया जाएगा। सहारनपुर, भगवानपुर, पुहाना झबरेड़ा से आने वाले वाहनों को भी मंगलौर से लक्सर, जगजीतपुर होते हुए चमगादड़ टापू पार्किंग में भेजा जाएगा। नजीबाबाद से आने वाले वाहनों को चिड़ियापुर 4.2 गौरीशंकर पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। देहरादून और ऋषिकेश से आने वाले वाहनों को मोतीचूर पार्किंग और पावनधाम पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। शिव मूर्ति तिराहे से लेकर अपर रोड पर भीमगोड़ा बैरियर तक सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। गंगा सभा और स्थानी

गंगा मैया की जयकारों के बीच श्रीगंगा सभा की ओर से धर्म ध्वजा स्थापित

हरिद्वार।  विश्व प्रसिद्ध हर की पौड़ी पर श्रीगंगा सभा द्वारा कुम्भ पर्व की शुरुआत करते हुए धर्मध्वजा की स्थापना की गई। श्रीगंगा सभा की ओर से वैदिक मंत्रोच्चार एवं गंगा मैया की जयकारों के बीच हर की पैड़ी पर धर्म ध्वजा स्थापित कर कुम्भ मेला 2021 के सकुशल सम्पन्न होने की कामना की गयी। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रीगंगा सभा के पदाधिकारियों,कुम्भ मेला पुलिस उपमहानिरीक्षक संजय गुज्याल के अलावा तीर्थ पूरोहितों के साथ स्थानीय श्रद्वालु शामिल हुये। कुम्भ मेला के आयोजन में भले ही कमी की गयी हो,लेकिन अखाड़ों,धार्मिक संस्थाओं में तैयारियों जोरो पर है। इसी के तहत गुरूवार को श्रीगंगा सभा की ओर से कुशावर्ट घाट पर माॅ गंगा की पूजा अर्चना के बाद भव्य यात्रा निकाली गयी। जिससे पूर्व गंगा सभा द्वारा धर्मध्वजा यात्रा निकाली गई जिसमें नगर कीर्तन , बैड बाजे ओर कई तरह की झांकियों थी। जिसके बाद गंगा पूजन कर हरकी पैड़ी पर धर्म धर्मध्वजा फहराई गई शोभा यात्रा में माॅ गंगा के अलावा भव्य झाॅकिया आकर्षण का केन्द्र बनी। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में तीर्थ पूरोहित धर्म ध्जवा पताका के साथ शामिल हुये। धर्म ध्वजा पताका संग तीर