Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2020

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने की श्री दक्षिण काली मंदिर में पूजा अर्चना कर कोरोना से मुक्ति की कामना

 हरिद्वार। पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने श्री दक्षिण काली मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की ओर देश व प्रदेश की खुशहाली व कोरोना मुक्ति की कामना की। उमा भारती ने महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी से मुलाकात भी की। स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने मां की चुनरी व नारियल भेंटकर उमा भारती का स्वागत किया। उमा भारती ने कोरोना की तैयारियों के बीच कराए जा रहे कंुभ कार्यों पर संतोष जताते हुए कहा कि कोरोना के बीच कुंभ की तैयारियां करना कठिन चुनौती है। इसके बावजूद सरकार कुंभ कराने के लिए लगातार प्रयासरत है। सरकार के प्रयास सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि संत महापुरूषों के तप बल से कुंभ मेला सकुशल व भव्य रूप से संपन्न होगा। कोरोना की रोकथाम के लिए भी केंद्र व राज्य सरकारें निरंतर कदम उठा रही हैं। कोरोना का टीका लगभग तैयार कर लिया गया है। जल्द ही देश में टीकाकरण अभियान भी शुरू होने वाला है। उम्मीद है कि कोरोना जल्द समाप्त हो जाएगा और कंुभ मेला पूरी दिव्यता व भव्यता से संपन्न होगा। श्री दक्षिण काली पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि राज्य एवं केंद्र सरकार

प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत में भेल भी दे रहा हरसंभव योगदान

 हरिद्वार।  देश की महारत्न कंपनी बीएचईएल उर्जा के अलावा रक्षा, आयल और स्पेस क्षेत्र में बेहतर काम करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार कर रही है। ये बात बीएचईएल के डायरेक्टर एचआर अनिल कपूर ने हरिद्वार बीएचईएल यूनिट के अपने दौरे पर अफसरों और कर्मचारियों से कही। उन्होंने कहा कि बीएचईएल अपनी तरह की सबसे बडी इंजीनियरिंग और मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी है जो मेक इन इंडिया के जरिए आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए अहम योगदान निभा रही है। उर्जा के क्षेत्र में उपकरण निर्माण में अग्रणी बीएचईएल अब ट्रांसपोर्टेशन, गैस, आयल, रक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्र में भी कदम बढा चुकी है और यहां भी बेहतर प्रदर्शन कर रही है। बीएचईएल के चेयरमैन नलिन सिंघल ने कहा कि देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बीएचईएल के काम को सराहा जा रहा है। बीएचईएल कई देशों को उर्जा व अन्य क्षेत्रों में उपकरण निर्यात कर रही है और चीनी व दूसरे देशों की कंपनियों के मुकाबले बीएचईएल का प्रदर्शन अच्छा है बीएचईएल की ग्राहक सेवाएं भी विश्व में सबसे अग्रणी है। यही कारण है कि बीएचईएल को विदेशों से बडे पैमाने पर टेंडर

कुम्भ मे श्रद्वालुओं के पंजीकरण सम्बन्धी मेला प्रशासन के फेसले का संतो ने किया विरोध

  हरिद्वार। संतों ने कुंभ मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के पंजीकरण व्यवस्था लागू किए जाने के सरकार के आदेशों का विरोध किया है। चेतन ज्योति आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी ऋषिश्वरानन्द महाराज ने कहा कि सरकार कोराना की आड़ में कुंभ मेले के आयोजन को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना के बीच कई प्रदेशों में हुए चुनावों में भाजपा सहित विभिन्न राजनीतिक दलों ने चुनावी रैलीयां आयोजित की। जिसमें लाखों की भीड़ जुटी। रैली में आने वाले लोगों का कोई पंजीकरण नहीं किया गया। बिहार में आम चुनाव, मध्य प्रदेश व दूसरे कई प्रदेशों में उपचुनाव संपन्न हुए। जिनमें प्रधानमंत्री व दूसरे नेताओं की रैलियों में लाखों की भीड़ इकठ्ठा हुई। तेलंगाना में हुए स्थानीय निकाय चुनाव में गृहमंत्री अमित शाह के रोड़ शोर व रैलियों में आयी लाखों की भीड़ का कोई पंजीकरण नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि कोरोना की आड़ में कुंभ स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के पंजीकरण का कड़ा विरोध किया जाएगा। इस संबंध में भारत साधु समाज द्वारा प्रधानमंत्री को पत्र भी भेजा जाएगा। श्रद्धालुओं के पंजीकरण की किसी भी व्यवस्था को कड़ा विरो

किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

 हरिद्वार। जगजीतपुर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए कमल प्रधान का फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। जगजीतपुर स्थित शिवपुरी कालोनी में स्वागत के दौरान पार्षद नागेंद्र राणा ने कहा कि किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष कमल प्रधान पार्टी हित में अपना योगदान देते चले आ रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र की जनसमस्याओं का निराकरण करने में सदैव ही सहयोग करते हैं। पार्टी की विचारधाराओं को आमजनमानस में पहुंचाने में कमल प्रधान निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के निर्धन परिवारों को दिलाना हमारा लक्ष्य है। वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड, आर्थिक सहायता आदि को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं। पार्षद मनोज प्रालिया व विपिन शर्मा ने कमल प्रधान को बधाई देते हुए कहा कि किसान मोर्चा के पदाधिकारियों में खुशी की लहर है। कमल प्रधान अवश्य ही संगठन को ऊंचाईयों की ओर ले जाएंगे। नवनियुक्त किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कमल प्रधान ने पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गयी है। उसका निष्ठापूर्वक निर्वहन क

अधिवक्ताओं ने पूजा अर्चना कर की मुख्यमंत्री के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

  हरिद्वार। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कोरोना संक्रमित होने पर अधिवक्ताओं ने रोशनाबाद कोर्ट परिसर में स्थित संत रविदास मंदिर में पूजा अर्चना कर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए कामना की। इस दौरान एडवोकेट मनोज प्रालिया ने कहा कि मुख्यमंत्री करोना को हराकर जल्द ठीक होगे। प्रदेश के विकास में त्रिवेन्द्र सरकार निर्णायक भूमिका निभा रही है। प्रदेश मे कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर राज्य की सरकार द्वारा बेहतर प्रयास किए गए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में निरंतर प्रदेश भर में बढ़ोतरी की जा रही है। कारोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकार के दिशा निर्देशों का पालन सभी को करना चाहिए। संत रविदास व महापुरूषों के आशीर्वाद से हमेशा ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद सिंह रावत स्वस्थ होकर प्रदेश की बागडोर संभालेंगे। एडवोकेट राजेंद्र कटारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री के कोरोना संक्रमित होने से पूरे प्रदेश के लोग चिंतित हैं तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।  ईश्वर की कृपा से सीएम शीघ्र स्वस्थ होकर प्रदेश के विकास में योगदान करेंगे। इस दौरान एडवोकेट अ

साईबर सेल की सक्रियता से बची साढे तीन लाख रूपये

 हरिद्वार। साईबर सेल ने सक्रियता दिखाते हुए साईबर ठगी का शिकार हुए पीड़ित के खाते में तीन लाख सत्तावन हजार सात सौ उनसठ रूपए वापस कराए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अवुदई कृष्णराज एस द्वारा निरीक्षक हरपाल सिंह प्रभारी साईबर सेल को साइबर अपराधों से ’आमजनमानस को जागरूक करने हेतु निर्देशित’ किया गया था। जिसके फलस्वरूप जनपद में आमजन द्वारा साइबर ठगी का शिकार होने पर सूचना साइबर सैल को दी जा रही है। 30 दिसंबर को साइबर सेल में जसविंदर एनक्लेव भूपतवाला निवासी उमेश चंद्र दीक्षित ने शिकायत दर्ज करायी थी कि एक अज्ञात नम्बर से उन्हें एक कॉल आया ’जिसके द्वारा बताया  गया कि वह बैंक का मैनेजर बोल रहा है तथा केवाईसी को अपडेट करने के नाम पर खाता धारक से बैंक कार्ड की डिटेल वह ओटीपी भी प्राप्त कर ऑनलाइन आवेदक के खाते से 3,57,759 की राशि निकाल ली गई। शिकायत पर नोडल अधिकारी साईबर क्राईम, पुलिस उपाधीक्षक सायबर पूर्णिमा गर्ग के नेतृत्व में ’साईबर सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक से लेन-देन का पूर्ण विवरण प्राप्त किया गया। जिससे ज्ञात हुआ कि आवेदक के खाते से उपरोक्त धनराशि का प्रयोग मोबाइल खरीदने

व्यापारियों के लिए पुलिस व पीएसी का मांगा सहयोग

  हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चैधरी ने पीएसी उपसेनानायक अरुणा भारती से मुलाकात की व कुम्भ मे पीएसी व व्यापारियों के तालमेल पर चर्चा की व बैरिकेटिंग पर व्यापारियो को आने जाने मे परेशानी ना हो ऐसी माँग की। सेनानायक से वार्ता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चैधरी ने कहा की कुम्भ के समय मे सब से ज्यादा व्यापारी को सामान लाने ले जाने मे समस्या आती है। ऐसे मे पुलिस व पीएसी से ही व्यापारी का आमना सामना होता है और कई बार बात काफी बढ़ जाती है। कुम्भ हरिद्वार के लिए एक बहुत गौरव का आयोजन होता है। ऐसे मे कोई भी ऐसा सन्देश ना जाए, जिससे हरिद्वार की गरिमा को ठेस पहुँचे। व्यापारी पुलिस व पीएसी का पूरा सहयोग करेंगे। पुलिस व पीएसी भी व्यापारियों के साथ तालमेल करते हुए चले। जिससे हम कुंभ में दुनिया भर से आने वाले तीर्थ यात्रीयों को एक अच्छा संदेश देने मे सफल रहंे। उपसेनानायक अरुणा भारती ने भरोसा देते हुए कहा की पीएसी हो या पुलिस का कोई भी विभाग हो हमारा उद्देश्य यही रहता है कि आयोजन शांतिपूर्ण व भव्यता से संपन हो। पुलिस का पूरा सहयोग व्यापारियों का मिलेगा। व्यापारी व आम जनमानस भ

राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में देहरादून बी ने हल्द्वानी को किया पराजित

 हरिद्वार। एडवोकेट क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखंड के राज्यस्तरीय टूर्नामेंट के फाइनल मैच में देहरादून बी टीम ने हल्द्वानी की टीम को सात विकेट से पराजित कर सीरीज पर कब्जा किया। एडवोकेट क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष संजीव कुमार वर्मा ने बताया कि जमालपुर कलां मैदान में गुरुवार को खेले गए टूर्नामेंट के फाइनल मैच में हल्द्वानी टीम के कप्तान महेश सुयाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। हल्द्वानी टीम ने पहले खेलते हुए 19.5 ओवर में दस विकेट पर 126 रन का लक्ष्य देहरादून बी को दिया। हल्द्वानी टीम के बल्लेबाज मनोज मोहन ने सर्वाधिक 30 रन बनाए। दूसरी पारी में देहरादून बी ने कप्तान प्रशांत नेगी के नेतृत्व में 18.3 ओवर में लक्ष्य को प्राप्त कर जीत हासिल की। देहरादून बी टीम ने सात विकेट शेष रहते फाइनल मैच पर कब्जा कर लिया। देहरादून बी की ओर से बल्लेबाज महीप ने चार विकेट और सर्वाधिक 31 रन का योगदान दिया। देहरादून बी के महीप को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैच कमेंटरी पूर्व सचिव जिला बार संघ कुलवंत सिंह चैहान व सागर मेसन ने की। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सी रविशंकर, विशिष्ट अतिथि स्वामी द

स्वामी कैलाशानंद मकर संक्रान्ति को बनेंगे निरजनी अखाड़े के आचार्य महामण्डलेश्वर

 हरिद्वार। अग्नि अखाड़े के महामंडलेश्वर और काली पीठ के पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी आगामी 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर निरंजनी पीठ के आचार्य महामंडलेश्वर की पदवी ग्रहण करेंगे। इस दिन संत समाज की मौजूदगी में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। अभी तक अग्नि अखाड़े के महामंडलेश्वर की जिम्मेदारी संभाल रहे स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी निरंजनी अखाड़े में बड़ी जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं। आगामी कुंभ से पहले मकर संक्रांति स्नान के दिन निरंजनी अखाड़े में आयोजित भव्य कार्यक्रम में कैलाशानंद ब्रह्मचारी का पट्टाभिषेक कर आचार्य महामंडलेश्वर की पदवी से सम्मानित किया जाएगा। आम तौर पर कुंभ के दौरान इस तरह के महत्वपूर्ण पदों पर बड़े संतों को सुशोभित किया जाता है। इस बात का निर्णय जगद्गुरु आश्रम में निरंजनी अखाड़े के संतों ने निर्णय लिया। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने स्वामी कैलाशानंद के इस मनोनयन पर उन्हें एवं निरंजनी अखाड़े को बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्वामी जी को आचार्य की पदवी दिए जाने से अखाड़े के साथ पूरा संत समाज लाभान्वित होगा। सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश जमदग्नि ने इस मनोनयन पर बधाई देते हुए कहा

मेलाधिकारी ने विभिन्न आश्रमों में जाकर संतो से लिया आर्शीवाद

  हरिद्वार। कुम्भ मेलाधिकारी दीपक रावत ने गुरूवार को विभिन्न आश्रमों में जाकर संतो से मुलाकात कर कुम्भ मेले को लेकर चर्चा की। इस दौरान मेले को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा हुई । मेलाधिकारी दीपक रावत ने भूमा निकेतन के पीठाधीश्वर स्वामी अच्युतनन्द तीर्थ महाराज व दिगम्बर अखाड़े के बाबा हठ योगी व विशनुदास जी महाराज,निर्वाणि अणि के दुर्गा दास,निर्मोही के महंत प्रमोद दास व प्रह्लाद दास सहित बैरागी आणि अखाड़ों के संतों के साथ उनके आश्रम मे जाकर ओपचारिक भेंट की। मेलाधिकारी ने संतों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया तथा संतों ने भी मेलाधिकारी व साथ आए अपर मेलाधिकारी के साथ अन्य अधिकारियों का शाल ओढा कर व पुष्प माला से स्वागत किया।संतों ने इस दौरान मेलाधिकारी  से कुम्भ संबंधी व्यवस्थाओं पर चर्चा की। इस दोैरान अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह ,व अपर मेलाधिकारी श्रीराम जी शरण शर्मा सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

कोरोना से मरने वाले आत्मा की शांति के लिए गंगा जी में किया दुग्धाभिषेक

  हरिद्वार। वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार के व्यापारियों ने महाराज अग्रसेन घाट पर गंगा में दुग्धाभिषेक कर वर्तमान साल में कोरोना के कारण असमय जान गंवाने वाले लोगों की आत्मशांति की प्रार्थना की। अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने कहा कि कोरोना के चलते कई लोगों को जान गंवानी पड़ी। कोरोना के कारण 2020 में कई परिवारों ने अपने सदस्य खो दिए। उन्होंने मां गंगा से पीड़ित परिवारों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करते हुए कहा कि मां गंगा से प्रार्थना है कि नया वर्ष धर्मनगरी व राज्य के लिए खुशहाली लेकर आए। सभी परिवारों में सुख समृद्धि का वास हो। देश व राज्य से कोरोना समाप्त हो तथा पहले की तरह खुशहाली आए। उन्होंने मां गंगा से कोरोना मुक्ति की प्रार्थना करते हुए कहा कि सरकार कोरोना की वैक्सीन तैयार करने में दिनरात जुटी हुई है। जल्द ही कोरोना का टीका आमजन के लिए उपलब्ध हो जाएगा। लेकिन जब तक दवाई नहीं आती तब तक ढिलाई नहीं बरतें, नियमों का पालन करें। महामंत्री राजीव गुप्ता व वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर अग्रवाल ने कहा कि कोरोना काल के चलते कई तरह की कठिनाईयों से समाज को जुझना पड़ा। वैश्य समाज प्रत्येक कठिन

व्यापारियों ने किया मेला प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

 हरिद्वार। व्यापारियों ने कांगड़ा घाट से मालवीय द्वीप घाट को जोड़ने वाले पुल का कार्य अधर में छोड़ने पर कुंभ मेला प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कहा कि पुल का काम अधर में होने से यात्री चोटिल हो रहे हैं। जल्द कार्य पूरा न होने पर व्यापारियों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। गुरुवार को कांगड़ा मंदिर व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने कुंभ मेला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन करते हुए नाराजगी जाहिर की। महामंत्री वीरेंद्र सिंह गुलेरिया ने कहा कि हरकी पैड़ी के समीप कांगड़ा घाट से मालवीय द्वीप घाट को जोड़ने वाला पुल का कार्य पिछले दो महीने से रुका हुआ है। पुल न बनने के कारण कई यात्री गिरकर घायल हो गए हैं। व्यापार भी चैपट पड़ा हुआ है,क्योंकि यात्री दुकानों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई बार ठेकेदार को जल्द से जल्द काम पूरा कराने के लिए व्यापारियों की ओर से कहा गया है, लेकिन उसके बावजूद मेला प्रशासन इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहा है। कहा कि ठेकेदारों की मनमानी चल रही है। घाट पर गंदगी पसरी हुई है। घाटों पर कई स्थानों पर लगी टाइलें टूटी पड़ी हैं। उन्होंने कहा कि जल्द पुल का निर

रेलवे स्टेशन के गेट नम्बर दो बंद करने को लेकर हंगामा,मेयर के साथ कांग्रेसियों का धरना

 हरिद्वार। हरिद्वार रेलवे स्टेशन के गेट नंबर दो को बंद कर दीवार बनाने का काम शुरू किया गया तो विरोध में व्यापारियों के साथ मेयर भी धरने पर बैठ गईं। इससे पहले व्यापारियों ने गेट के बंद करने के कार्य को रुकवा दिया। रेलवे अधिकारियों से भी बातचीत की। लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। इसके बाद धरना शुरू कर दिया गया। गुरुवार को हरिद्वार रेलवे स्टेशन के गेट नंबर दो को बंद करने के लिए दीवार खड़ी करने का कार्य किया जा रहा था। गेट बंद होने की सूचना मिलते ही स्थानीय व्यापारियों के साथ मेयर अनिता शर्मा और कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भी स्टेशन पर पहुंचकर विरोध करते हुए कार्य को रुकवा दिया। रेलवे अधिकारियों से वार्ता की, लेकिन वार्ता में कोई समाधान नहीं निकल पाया। इसके बाद मेयर व्यापारियों के साथ गेट नंबर दो पर धरने पर बैठ गईं। मेयर ने कहा कि गेट नंबर दो काफी पुराना है। लेकिन रेलवे अधिकारी इस गेट को जानबूझकर बंद कर व्यापारियों को परेशान करना चाहते हैं। इस गेट के बंद होने से व्यापारियों के कार्य पर असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कई बार इस गेट के संबंध में डीआरएम से लेकर रेलवे के अन्य अधिकारियों को पत्र भेजे ज

फर्जी इस्पेक्टर बनकर 20हजार की डिमांड करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्रतार

 हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने फर्जी इंस्पेक्टर बनकर 20 हजार रुपये की डिमांड करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर 70 साल के बुजुर्ग को जाल में फंसाया था और उसे अश्लील मैसेज किये थे। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक बीते बुधवार को ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी के सरकारी मोबाइल नंबर पर कलकत्ता निवासी 70 साल के बुजुर्ग ने शिकायत कर बताया कि 19 दिसंबर को वह इंदौर से हरिद्वार आये थे। इस बीच एक युवती की फ्रेंड रिक्वेस्ट उनके फेसबुक अकाउंट पर आई। दोनों के बीच हल्की बातचीत शुरू हो गई। युवती ने उन्हें अपने जाल में फंसा लिया और अश्लील बातचीत शुरू कर दी। आरोप है कि कुछ बातें युवती ने रिकॉर्ड कर ली। कुछ ही देर में बुजुर्ग के मोबाइल पर फोन आना शुरू हो गया। आरोप है कि कॉलर ने अपने आप को हरिद्वार पुलिस का इंस्पेक्टर बताकर बुजुर्ग को धमकाना शुरू कर दिया। आरोप लगाया कि कोतवाली में रिपोर्ट कर देने के नाम से 20 हजार रुपये की मांग शुरू कर दी। जब रुपयों की मांग हुई तो बुजुर्ग को संदेह हुआ और बीते बुधवार को बुजुर्ग

नवनियुक्त जिला एवं मंडल अध्यक्षों पार्टी कार्यालय पर किया गया स्वागत

हरिद्वार। जगजीतपुर स्थित भाजपा कार्यालय पर अनुसूचित मोर्चा के नवनियुक्त जिला एवं मंडल अध्यक्षों की स्वागत एवं परिचय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष डा.जयपाल सिंह चैहान, जिला महामंत्री विकास तिवारी, अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष तेलूराम प्रधान, अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश मंत्री चत्रसेन, मोर्चा के जिला महामंत्री जुगेंद्र कुमार, बहादराबाद मण्डल अध्यक्ष मनोज प्रालिया, जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा एवं सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहें। जिला अध्यक्ष डा.जयपाल सिंह चैहान ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भाजपा परिवार लगातार मजबूत हो रहा है। प्रत्येक कार्यकर्ता जनसमस्साओं के निराकरण में अपना सहयोग प्रदान करें। भाजपा पार्टी ही विकास के नए आयाम रच सकती है। अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष तेलूराम प्रधान ने कहा कि बूथ स्तर पर संगठन को और मजबूती प्रदान करने के लिए कर्मठ ईमानदार कार्यकर्ताओं को भाजपा में सम्मिलित करें। युवा वर्ग पार्टी की रीति नीतियों को जन जन तक पहुंचाने में सहयोग करें। विकास तिवारी ने कहा कि मंत्री मदन कौशिक ह

कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण क्रियान्वयन को लेकर जिलाधिकारी ने ली बैठक

हरिद्वार। जिलाधिकारी सी.रविशंकर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण से सम्बन्धित क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने प्रजेंटेशन के माध्यम से जिलाधिकारी को बताया कि प्राथमिकता के आधार पर फेस-1 में फ्रण्ट लाइनर जैसे मेडिकल अफसर आदि, फेस-2 में सरकारी व निजी चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ आदि तथा फेस-3 में 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों तथा अन्य का टीकाकरण किया जायेगा। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि विभिन्न स्रोतों से डाॅटा प्राप्त कर एक सम्पूर्ण डाॅटावेस तैयार किया जाए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से पूछा कि डाॅटाबेस तैयार करने के बाद आप लोगों को कैसे सूचित करेंगे। इस पर अधिकारियों ने बताया कि वैक्सीनेशन से पहले कोविड पोर्टल पर पंजीकरण की सुविधा दी जायेगी। पंजीकरण कराने पर लोगों को उनके मोबाइल पर वैक्सीन की डोज देने का दिन, समय और बूथ की जानकारी दी जायेगी तथा जिनके पास मोबाइल नम्बर नहीं है, उन्हें आशा व आंगनवाड़ी वर्कर्स सूचित करेंगे। बैठक में जिला व ब्लाक टास्क फोर्स की बैठक, कण्ट्रोल र

संतो ने दी ब्रह्मलीन महंत डोगर गिरी महाराज को श्रद्वांजलि

  हरिद्वार। मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष व निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा है कि संतों का जीवन निर्मल जल के समान होता है। मायापुर स्थित श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी में ब्रह्मलीन महंत डोंगर गिरी महाराज के श्रद्धांजलि समारोह के दौरान श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन महंत डोगर गिरी महाराज त्याग व तपस्या की साक्षात प्रतिमूर्ति थे। जिन्होंने अपने जीवन काल में सदैव भावी पीढ़ी को संस्कारवान बनाकर उन्हें धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। राष्ट्र कल्याण में उनका अहम योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। श्रीमहंत रामरतन गिरी महाराज ने कहा कि महापुरूष केवल शरीर त्यागते हैं। राष्ट्र कल्याण के लिए उनकी आत्मा सदैव व्यवहारिक रूप से उपस्थित रहती है। आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी बालकानन्द गिरी महाराज ने कहा कि मां गंगा की सेवा के प्रति सदैव समर्पित रहने वाले ब्रह्मलीन महंत डोंगर गिरी का जीवन निर्मल जल के समान था। महामण्डलेश्वर स्वामी सोमेश्वरानन्द गिरी महाराज ने कहा कि संत का जीवन सदैव लोककल्याण के लिए समर्पित रहता है। श्

अवैध पशु कटान बंद कराने को लंेकर भैरव सेना ने सौंपा ज्ञापन

  हरिद्वार। भैरव सेना के कार्यकर्ताओं ने अवैध पशु कटान बंद कराने की मांग को लेकर प्रदेश अध्यक्ष संदीप खत्री व जिला अध्यक्ष चरणजीत पाहवा के नेतृत्व में देवपुरा चैक से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक रैली निकाली और ज्ञापन सौंपा। इस दौरान संदीप खत्री ने कहा कि धर्मनगरी में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से पशु कटान किया जा रहा है। नगर निगम व प्रशासन की लापरवाही के चलते ज्वालापुर के आबादी क्षेत्र में मांस की सैकड़ों दुकानें अवैध रूप से चल रही हैं। अवैध रूप से काटे जा रहे पशुओं का रक्त नाले में बहकर सीधे गंगा में गिर रहा है। जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। कुंभ क्षेत्र होने के बावजूद इस पर रोक नहीं लग पा रही है। संगठन की ओर से पहले भी कई बार इस मामले को प्रशासन के समक्ष उठाया जा चुका है। इसके बावजूद इस पर कोई रोक नहीं लग पा रही रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन तत्काल अवैध पशु कटान पर रोक लगाए तथा अवैध रूप से चल रही मांस की दुकानों को बंद कराए। चरणजीत पाहवा ने कहा कि वे पिछले बीस वर्षो से धार्मिक मर्यादाओं की रक्षा के लिए मांस की अवैध दुकानों को बंद कराने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। प्रशासन क

हिलबाई पास पर चल रहे सफाई कार्य में अनियमितता का आरोप लगाया

 हरिद्वार। प्रांतीय उधोग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने राजाजी राष्ट्रीय पार्क के रेंजर विजय सैनी से हिल बाई पास मार्ग पर चल रहे सफाई कार्य में अनियमितता की शिकायत करते हुए बताया कि सफाई कार्य मे घोर लापरवाही से ठेकेदार द्वारा बरती जा रही है। सड़क चैड़ीकरण से निकली पहाड़ी मिट्टी को सीधे भूरे की खोल मे डाला जा रहा है। यह सारा कार्य जेसीबी मशीनों से हो रहा है। त्रिवाल ने बताया कि पहले ही भूरे की खोल सहित अन्य बरसाती नालों जैसे विष्णुघाट, मोती बाजार, अपर रोड़ की सफाई नहीं हुई है। बरसाती नालों के चेकडैमो की सफाई भी इस वर्ष नहीं हो पाई है। यह सारी मिट्टी सीधे शहर मे ही आएगी। इस पर पार्क के रेंजर विजय सैनी ने बताया की वह कल साईट पर गये थे और ठेकेदार को इस तरह का काम न करने की हिदायत दी थी। इस पर संजय त्रिवाल ने नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त जय भारत सिंह को समस्त प्रकरण से अवगत करवाया। जयभारत सिंह ने कहा कि अगर पर्वत माला से सीधे मिट्टी बरसाती नाले मे डम्प की जा रही है, तो गलत है। वह इस पर शीध्र ही जगंलात के अधिकारियों को अवगत करायेगे। इस अवसर पर नीरज कुमार, बिल्लू, विशाल गोस्वामी,

जूना अखाड़े में संत सच्चिदानंद गिरि का महामण्डलेश्वर पद पर अभिषेक

  हरिद्वार,। श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े में सनातन परम्परानुसार संत सच्चिदानंद गिरि का महामण्डलेश्वर पद पर अभिषेक किया गया। मायादेवी मन्दिर प्रांगण में दत्तात्रेय चरणपादुका पर महामण्डलेश्वर पदवी की पुकार की गयी। महामण्डलेश्वर पद पर अभिषेक किए जाने से पूर्व अखाड़ो की परम्परानुसार सच्चिदानंद गिरि महाराज का मुण्डन संस्कार किया गया तथा पंच गुरूओं की उपस्थिति में उनको भस्मी चोला, कण्ठी, शिखा विच्छेद, गेरूआ वस्त्र, कौपीन धारण कराया गया। पंचगुरूओं में चारांे मढ़ियो के श्रीमहंत शामिल रहे। इस दौरान श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के अन्र्तराष्ट्रीय संरक्षक व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि तथा अखाड़े के अन्र्तराष्ट्रीय सभापति श्रीमहंत प्रेमगिरि, वयोवृद्व संत व पूर्व सभापति श्रीमहंत सोहन गिरि सहित बड़ी संख्या में नागा साधुओं के अलावा श्रद्वालुगण मौजूद रहे। बुधवार को श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े में संत सच्चिदानंद गिरि राजस्थान का महामण्डलेश्वर पद पर अभिषेक किया गया।  अन्र्तराष्ट्रीय संरक्षक व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने नवनियुक्त महामण्डले

पंडित मदन मोहन मालवीय के संस्कारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया

  हरिद्वार। उत्तराखंड ब्राहमण महासभा ने उत्तरी हरिद्वार में गंगा तट पर बैठक का आयोजन कर महामना मदन मोहन मालवीय जैसे संस्कार एवं संस्कृति के प्रेरणा स्रोतों का भावपूर्ण स्मरण कर उनके आदर्शों को जीवन मे आत्मसात करने का संकल्प लिया। बैठक में सनातन संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन से जुड़े सभी पर्वों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित करने की रूपरेखा भी तय की गई। संस्था के अध्यक्ष पंडित पदम प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में बसंत पंचमी को समारोह पूर्वक मनाने का प्रस्ताव पारित करते हुए व्याकरणाचार्य पंडित पदम प्रसाद सुवेदी ने कहा कि ब्राह्मण आदिकाल से ही समाज का पथ प्रदर्शक रहा है और विप्र सभ्यता से ही सनातन संस्कृति का संचालन हो रहा है। समाज के प्रत्येक व्यक्ति को कर्तव्यबोध कराने के लिए ही मानव जीवन को 16 संस्कारों से संबद्ध किया गया है और भारत के इसी संस्कारित जीवन की पूरे विश्व में सराहना हो रही है। बैठक को अध्यक्षीय पद से संबोधित करते हुए पंडित पदम प्रकाश शर्मा ने सनातन धर्म और संस्कृति को पर्वों का गुलदस्ता बताते हुए कहा कि इसका संचालन विप्र समाज करता है। उन्होंने कहा कि हमें अपने

टूटे हुए स्लैबों के स्थान पर नए स्लैब बनाने के लिए मेयर ने दिए अधिकारियों को निर्देश

 हरिद्वार। मेयर अनिता शर्मा ने नगर निगम क्षेत्र में बनाए जा रहे नालों के क्षतिग्रस्त स्लैबों को बदलने के आदेश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को टूटे हुए स्लैबों के स्थान पर नए स्लैब बनाने के लिए अधिकारियों को आदेशित किया। निगम परिसर में बनाकर रखे गए स्लैबों का निरीक्षण भी किया। मेयर ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में कई स्थानों पर नालों के ऊपर बने स्लैब क्षतिग्रस्त पड़े हैं। जिसके लिए नगर निगम ने सैकड़ों नए स्लैब बनवाए। कई व्यापार मंडलों की ओर से स्लैब बदलने की मांग की जा चुकी है। जिसके आधार पर स्लैब बनवाए गए। पहले अधिकारियों ने बताया कि स्लैब सूख रहे हैं, जिससे कारण अभी नहीं लगाए जा सकते। बुधवार को नगर निगम कार्यालय में स्लैबों का निरीक्षण किया तो सभी स्लैब सूखे हुए मिले। जिसके बाद मेयर ने अधिकारियों को बुलाकर स्लैब भेजने के आदेश दिए। नालों पर स्लैब नहीं होने से व्यापारियों, यात्रियों व स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जल्द ही उनकी परेशानियां दूर की जाएंगी। जब स्लैब बनकर तैयार हो गए हैं तो किसके आदेश का इंतजार किया जा रहा है। अधिकारियों को समय से काम पूरा करना चाहिए। उन्

पुलिस सर्विलांस सिस्टम लगाए जाने को लेकर मेला आईजी ने ली बैठक

 हरिद्वार। कुम्भ मेलाधिकारी दीपक रावत एवं पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ संजय गुंज्याल ने मेला नियंत्रण भवन के सभागार में पुलिस सर्वेलान्स सिस्टम को लगाए जाने को लेकर बैठक की। बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग,रेलवेज, हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण, शहरी विकास, सिंचाई विभाग एवम पुलिस संचार विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक संचार मुकेश ठाकुर द्वारा पुलिस सर्वेलान्स सिस्टम को मेला कंट्रोल रूम में स्थापित किये जाने हेतु प्रत्येक विभाग से अपेक्षित कार्य और सहयोग के विषय मे विस्तारपूर्वक बताया। श्री ठाकुर ने उपस्थित सभी विभागों से आग्रह किया कि वे उक्त कार्य के लिये अपने-अपने विभाग में एक नोडल अधिकारी नियुक्त कर दें ताकि भविष्य में जो भी कार्य हो नियुक्त नोडल अधिकारी से सम्पर्क कर निस्तारित कराया जा सके। इसके लिये सभी अधिकारीगण द्वारा सहमति जताई गई। उक्त कार्य हेतु उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग व सिंचाई विभाग से विभिन्न स्तरों पर अनापत्ति प्रमाण पत्र की आवश्यकता भी श्री ठाकुर द्वारा बताई गई। उ

आईएमए विलेज योजना के तहत मकदूमपुर ग्राम पंचायत का होगा चयन

  हरिद्वार । जिलाधिकारी सी0 रविशंकर की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में आईएमए विलेज योजना एवं मधु ग्राम के चयन हेतु गठित समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में अधिकारियों ने जिलाधिकारी को बताया कि आईएमए विलेज एवं मधु ग्राम योजना के तहत जनपद से एक गांव का चयन किया जाना है, इसका चयन जहां एकीकृत ग्राम योजना चल रही है, उसी में से करना है। इस योजना के अन्तर्गत 500 लाभार्थियों का चयन होना है। बैठक में अधिकारियों ने नारसन ब्लाक के मकदूमपुर ग्राम पंचायत का प्रस्ताव आईएमए विलेज योजना एवं मधु ग्राम के लिये रखा। इस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों से पूछा कि इसका चयन किस आधार पर किया गया है। मौके पर उपस्थित उस क्षेत्र के एक मौन पालक ने बताया कि हमारे समूह में 70-80 लोग जुड़े हैं। हरिद्वार से प्रति वर्ष सीजन में पाॅलिनेशन के लिये डेढ़ लाख बाॅक्स हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर तथा राजस्थान भेजे जाते हैं तथा यहां से विभिन्न प्रदेशों में पाॅलिनेशन के लिये भेजने हेतु ट्रांसपोर्टेशन की अच्छी व्यवस्था है एवं जो शहद प्राप्त होता है, हम उसे बाजार मेें बेच देते हैं। जिलाधिकारी ने मौन पालक से पूछा कि कोई ब्राण्ड ईजाद किय

कुम्भ मे आने वाले यात्रियों के पंजीकरण के लेकर मेलाधिकारी ने दिए निर्देश

कुम्भ मेला में आने वाले यात्रियों को पंजीकरण कराकर आना होगा-मेलाधिकारी  हरिद्वार। मेलाधिकारी दीपक रावत की अध्यक्षता में आज मेला नियंत्रण भवन (सी0सी0आर0) में कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुयेे कुम्भ के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई। बैठक में कुम्भ में आने वाले यात्रियों के रजिस्ट्रेशन के सम्बन्ध में चर्चा हुई कि जो भी कुम्भ मेला क्षेत्र में प्रवेश करेगा, वह रजिस्ट्रेशन कराकर आयेगा। बुधवार से भी हम रजिस्ट्रेशन चेक कर रहे हैं तथा रजिस्ट्रेशन नम्बर नोट कर रहे हैं। जो भी कुम्भ यात्री बस या ट्रेन से आयेंगे, उन्हें यात्रा प्रारम्भ करने वाले स्थल पर थर्मल स्क्रीनिंग करानी होगी। बैठक में फ्री आॅफ कास्ट मास्क उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में भी चर्चा हुई तथा बिना मास्क के कोई भी घाट पर स्नान नहीं करेगा। दुकानदारों को कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करना होगा तथा उन्हें ट्रेनिंग दी जायेगी। कोविड-19 के दृष्टिगत अस्पतालों की क्षमता, नये अस्पतालों का सृजन कहा-कहां होना है, वर्तमान में हमारे पास कितने बेड उपलब्घ हैं तथा किन-किन क्षेत्रों में हमें होटलों,धर्मशालाओं का अधिग्रहण करना है एवं कितने समय पूर्व

कुंभ 2021 दिव्य, भव्य और कोविड संक्रमण से पूरी तरह से सुरक्षित होगा-मदन कौशिक

  हरिद्वार। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा है कि जनवरी में हरिद्वार पूरी तरह सुसज्जित होकर कुंभ में आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार रहेगा। हरिद्वार में कुंभ 2021 दिव्य, भव्य और कोविड संक्रमण से पूरी तरह से सुरक्षित होगा। संतों के मार्गदर्शन में ही सरकार फरवरी में कुंभ आयोजन को लेकर सटीक निर्णय लेगी। यह बात कौशिक ने बुधवार को कुंभ के मद्देनजर हाईवे पर बन रहे फ्लाईओवर के निरीक्षण और पुलों के नीचे चल रहे पेटिंग कार्य का अवलोकन करने के बाद पत्रकारों से कही। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि संतों की सहमति से कुंभ के कार्य होंगे। संत-महात्माओं की भावनाओं के साथ ही श्रद्धालुओं की भावनाओं का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा। कोविड को लेकर भारत सरकार व राज्य सरकार की गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन कराया जाएगा। मेले के दौरान आरटीपीसीआर की व्यवस्था भी होगी। हरिद्वार में कोविड अस्पताल का निर्माण भी कराया जा रहा है। कुंभ में सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष फोकस रखा गया है। उन्होंने कहा कि जनवरी तक सारे कार्य पूर्ण हो जाएंगे। जिसमें सौंदर्यीकरण, अंडरग्राउंड गैस लाइन, अंड

शहर में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के बाद बुलायी जाये बोर्ड बैठक - सुनील अग्रवाल

  हरिद्वार। मनोज खन्ना- मेयर द्वारा आहूत बोर्ड बैठक से पहले शहर की बदहाल सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने की मांग करते हुए भाजपा पार्षद दल ने मेयर और मुख्य नगर अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। भाजपा पार्षद दल के नेता सुनील अग्रवाल ने कहा कि केआरएल द्वारा सफाई व्यवस्था छोड़ने के उपरांत सभी 60 वार्डों में सफाई व्यवस्था बदहाल है और मेयर बोर्ड अधिवेशन बुलाने पर अमादा है। उन्हांेने कहा कि पहले विशेष सफाई अभियान चलवाकर सभी वार्डों को कूड़े के ढेर से निजात दिलायी जाये तथा सफाई व्यवस्था दुरूस्त की जाये। इसके बाद ही बोर्ड अधिवेशन बुलायी जाये। पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि बोर्ड अधिवेशन से पूर्व कार्यकारिणी की बैठक आयोजित करवाना नगर निगम की परम्परा रही है लेकिन नगर निगम की परम्पराओं से अनभिज्ञ मेयर बिना कार्यकारिणी से सलाह-मशविरा किये ही बुधवार को बोर्ड अधिवेशन बुलवा रही है जिसका कोई औचित्य नहीं है। पार्षद दल के उपनेता राजेश शर्मा ने कहा कि मेयर ने इसके विपरित तुगलकी फरमान जारी कर बोर्ड बैठक आहूत करने का जो निर्णय लिया है वह नगर निगम और पार्षदों की भावनाओं के विपरित है। भाजपा पार्षद के सचेतक लो

सनातन संस्कृति का सबसे बड़ा पर्व है कुंभ मेला-स्वामी सोमेश्वरानन्द गिरी

  हरिद्वार। मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज व निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी महाराज ने बैरागी कैंप स्थित शंकराचार्य आश्रम पहुंचकर निंरजनी अखाड़े के वरिष्ठ महामण्डलेश्वर स्वामी सोमेश्वरानन्द गिरी महाराज को आगामी कुंभ मेले का निमंत्रण पत्र भेंट किया। मुख्यमंत्री के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए आश्रम में विशेष हवन यज्ञ का आयोजन भी किया गया। हवन यज्ञ में श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज व श्रीमहंत रामरतन गिरी भी सम्मिलित हुए। इस दौरान स्वामी सोमेश्वरानन्द गिरी महाराज ने कहा कि कुंभ मेला सनातन संस्कृति का सबसे बड़ा पर्व है। जो समाज को एकता के सूत्र में बांधता है। कुंभ मेले में संत महापुरूषों के सानिध्य में गंगा तट पर होने वाला विशाल संत समागम पूरी दुनिया को आध्यात्मिक रूप से आलोकित करता है। संत महापुरूषों के सानिध्य में अगले वर्ष हरिद्वार में होने वाला कुंभ भव्य व दिव्य रूप से संपन्न होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कोरोना से संक्रमित होने के कारण पूरा संत समुदाय चिंतित है। उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए आश्रम में 11 विद्वान ब

ज्योर्तिमठ पीठ के शंकराचार्य के रूप में 50 वर्ष पूरे होने पर होगा स्वर्ण ज्योति महोत्सव

 कुंभ 2021 को लेकर बनी भ्रम की स्थिति को सरकार तत्काल दूर करे- स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द हरिद्वार। शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के शिष्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द महाराज ने कहा कि कुंभ भारतीय संस्कृति व सनातन धर्म का सबसे महत्वपूर्ण पर्व है। संत महापुरूष व श्रद्धालु 12 वर्ष कुंभ में गंगा स्नान की प्रतीक्षा करते हैं। कोरोना महामारी के चलते कुंभ की तैयारियों में विलंब हुआ है। कोरोना से पूरी दुनिया प्रभावित हुई है। भारत भी इससे अछूता नहीं रहा है। कुंभ आयोजन के साथ कोरोना की स्थिति को भी ध्यान में रखना होगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री भी कोरोना से संक्रमित हो चके हैं। एसे में मेला प्रशासन को कोरोना व धार्मिक भावनाओं में संतुलन साधते हुए कुंभ का आयोजन करना चाहिए। कनखल स्थित शंकराचार्य मठ में पत्रकारों से वार्ता करते हुए स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द महाराज ने कहा कि कोरोना के कारण श्रद्धालुओं के मन में सकारात्मक संदेश जाए। ऐसी स्थिति मेला प्रशासन को करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कुंभ के आयोजन को लेकर बनी भ्रम की स्थिति को सरकार को तत्काल दूर करना चाहिए। देश में बड़ी बड़ी राजनैतिक रैलियों का आयोज

संत परम्परा ही कुम्भ मेले की मुख्य धरोहर-श्रीमहंत हरिगिरी

  हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री और श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े के अंतर्राष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरी ने कहा कि कुंभ मेला भारतीय संस्कृति की अद्भुत पहचान है। संत परंपरा ही कुंभ मेले की मुख्य धरोहर है। जो विश्व पटल पर भारतीय संस्कृति व सनातन धर्म को अनोखे रूप में संजोती है। श्री महंत ने यह बात मंगलवार को कांगड़ी में नवनिर्मित श्रीमहंत प्रेमगिरी आश्रम, गोशाला, शिव मंदिर और शनिदेव मंदिर के उद्घाटन अवसर पर कही। श्रीमहंत हरिगिरी ने कहा कि कुंभ मेला प्रारंभ होने में कम समय शेष रह गया है। सभी अखाड़े, आश्रम अपनी तैयारियां जोरशोर से पूरी कर रहे हैं। अखाड़ों के पास पर्याप्त जगह न होने के कारण अखाड़े के संत अपने निजी आश्रम बनाकर कुंभ की तैयारियां सुचारू रूप से करते हैं। जूना अखाड़े के अंतर्राष्ट्रीय सभापति श्रीमहंत प्रेमगिरी ने कहा कि कुंभ मेले के दौरान देश भर से संत गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आते हैं। मेले के स्वरूप को दिव्य व भव्य बनाने के लिए आश्रमों से मेले की व्यवस्था प्रारंभ कर दी गयी हैं। मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी व निरंजनी अखाड़े के

मांगो को लेकर कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले निगम कर्मचारियों ने दिया धरना

 हरिद्वार। नगर निगम कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले निगम के कर्मचारियों ने मांगों को लेकर धरना दिया। मांगें पूरी न होने पर कर्मचारियों ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। मंगलवार को आठ सूत्रीय ज्ञापन देने के बाद भी सात दिन में भी वार्ता न होने से नाराज कर्मचारियों ने निगम कार्यालय पर धरना दिया। धरना स्थल पर पहुंचकर पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार व श्रमिक नेता सुरेंद्र तेश्वर ने कहा कि आज मजदूर अपनी ताकत को नहीं पहचान रहा है। इसलिए अधिकारी अपनी हठधर्मिता कर रहे हैं। अपने पुराने इतिहास को याद कर अपने अधिकार के लिए लड़ने को तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा की सभी को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। मजदूर नेता मुरली मनोहर, राजेंद्र श्रमिक, सुनील राजौर, आत्माराम बेनीवाल, संदीप चिनालिया ने भी संबोधित किया। धरने पर नगर आयुक्त के प्रतिनिधि के रूप में सहायक नगर आयुक्त महेंद्र यादव ने कर्मचारियों को विश्वास दिलाया कि नगर आयुक्त की मेला कार्यों में व्यस्तता रहने के कारण यूनियन प्रतिनिधियों की समय पर वार्ता के लिए बैठक नहीं बुलाई जा सकी। उन्होंने खेद व्यक्त करते हुए 31 दिसंबर को मोर्चे की बैठक बुलाने का पत्र जारी क

प्रदेश व्यापार मण्डल की मांग कुम्भ मेला का नोटिफिकेशन एक जनवरी से हो

  हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मण्डल की बैठक सुभाष घाट पर आहुत की गई। बैठक मे सरकार से माँग की गई कि महाकुम्भ का नोटिफिकेशन एक जनवरी से किया जाए और 14 जनवरी को प्रदेश व्यापार मण्डल यात्रा निकाल कर कुम्भ स्नान करेगा। साथ ही गंगा सभा व अखाड़ो से अपील की गई की वह भी ये माँग उठाए कि कुम्भ का नोटिफिकेशन जनवरी से किया जाए। बैठक की सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चैधरी ने कहा की पूरा साल बीत गया व्यापारियों की दुकाने अभी भी सुनी पड़ी हैं। व्यापारी बर्बाद हो चुका है। ऐसे मे कुम्भ का नोटिफिकेशन यदि जनवरी से ना किया गया तो यात्री यहां नहीं आएगा और यात्री ना आया तो टूटा हुआ व्यापारी सड़क पर आ जाएगा।  चैधरी ने कहा कि अखाड़े व गंगा सभा खामोश हो कर सरकार के इस निर्णय को समर्थन ना दे। बल्कि हमारे साथ खड़े हो और व्यापारी का समर्थन करे। उन्होंने मेला प्रशासन से माँग की कि स्नान की व्यवस्था कराए व अखाड़े व संत समाज इस यज्ञ मे शामिल हो कर आहुति दें। संरक्षक सुरेश भाटिया व महानगर अध्यक्ष मयंकमूर्ति भट्ट ने कहा की 14 जनवरी को व्यापारियों द्वारा किए जाने वाले गंगा स्नान में सभी व्यापारी व आम नागरिक आमंत्रित है

भूमिगत बिजली लाइन बिछाने सम्बन्धी कार्यो के राज्यपाल से जांच कराने की मांग

  हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के कार्यकर्ताओ ने भूमिगत विधुत लाइन के कार्यो में लापरवाही पर आरोप लगात हुए राज्यपाल से जांच कराने की मांग की है। इस संबंध में राज्यपाल को पत्र भी भेजा गया है। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि कई जगह नए कनेक्शनों में लापरवाही के कारण तेज वोल्टेज ओर करंट की सूचनाएं आ रही हैं। अभी एक दिन पूर्व भीमगोडा में नई लाइन से कनेक्शन करने पर कुछ लोगो के विद्युत उपकरण फूंक गए। जिसकी शिकायत विधुत विभाग से की गई। कई स्थानों पर पूर्व में भी करंट की सूचनाएं आ चुकी हैं। कई स्थानों पर अर्थिंग नही की गई है। जिसकी वजह से भविष्य में करंट फैलने की पूरी आशंका है। कुछ स्थानों पर भूमिगत लाइन का ट्रांसफार्मर ओर पोल घटिया सामग्री, घटिया सीमेंट और कच्ची ईंटो से तैयार कर दिए गए। जिससे वे अभी से गिरने लगे हैं। भविष्य में हालात बहुत खराब हो सकते हैं। खड़खडेश्वर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश सुखीजा एवं जिला उपाध्यक्ष धर्मपाल प्रजापति ने कहा कि कार्यदायी संस्था ने बड़ा घोटाला किया है। जिसकी जांच होनी जरूरी है। कई जगह अर्थिंग नही नही की है तो कई जगह कनेक्शन देने भी भूल गई

पीठ बाजार में बाहरी जनपदों के लघु व्यापारियों द्वारा दुकान लगाने का किया विरोध

  हरिद्वार। पीठ बाजार सामान्य व्यापारी विकास समिति के बैनर तले भेल सेक्टर वन के पीठ बाजार लघु व्यापारियों ने बाहरी जनपदों से दुकाने लगाने वाले लघु व्यापारियों का विरोध किया। पीठ बाजार व्यवसायियों का आरोप है कि बाहरी जनपद के व्यापारी स्थानीय व्यापारियों के साथ मारपिटाई व गालीगलौच कर रहे हैं। भेल सम्पदा विभाग को बाहरी जनपदों से पीठ बाजार में दुकानें लगा रहे असामाजिक तत्वों पर रोक लगाने की मांग की। अध्यक्ष ओमप्रकाश ने कहा कि भेल सेक्टर वन पीठ बाजार में वर्षो से दुकानें लगा रहे व्यापारियों से बाहरी जनपदों के व्यापारी मारपिटाई गालीगलौच कर रहे हैं। पीठ का दायरा बढ़ाया जा रहा है। पीठ लगने वाले स्थान के बाहर दुकानें लगायी जा रही हैं। जिससे स्थानीय व्यापारियों को सामान लाने ले जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भेल सम्पदा विभाग को वेंडर लाईसेंस लागू कर स्थानीय व्यापारियों को सुविधाएं प्रदान की जाएं। आठ सौ दुकानदार पूर्व से ही भेल पीठ बाजार में दुकानें लगाते चले आ रहे हैं। मास्टर रामपाल व भगत सिंह ने कहा कि भेल सम्पदा विभाग को व्यापारियों का चयन कर दुकानें लगाने की अनुमति स्थानीय व्यापारिय

जिलाधिकारी ने की जिला सड़क सुरक्षा समिति के कार्यो समीक्षा,दिए निर्देश

हरिद्वार। जिलाधिकारी सी0 रविशंकर की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में जिला सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से सड़कों पर कई जगह अवैध खुले कट के सम्बन्ध में पूछा तो अधिकारियों ने बताया कि एन0एच0-73 पर अस्थाई तौर पर कट बन्द कर दिया गया है तथा चैली शहाबुद्दीन पर अवैध कट ठीक कर दिया गया है तथा एन0एच0 पर दो किमी में एम्बुलेंस का आपातकालीन नम्बर प्रदर्शित किया गया है। बैठक में एन0एच0-73 के अधिकारियों ने बताया कि पी0डब्ल्यूडी0, रूड़की को सड़क के लिये धनराशि उपलब्ध करा दी है तथा पीडब्ल्यूडी0, रूड़की जल्दी ही सड़क का कार्य प्रारम्भ करेगा। फिलहाल सड़क में जहां-जहां गड्ढे हुए थे, उनमें पेंच वर्क कर दिया गया है। इस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़क का कार्य शीघ्र प्रारम्भ करें। बैठक में आपातकालीन नम्बर-108, 104 आदि के सम्बन्ध में चर्चा हुई। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी आपातकालीन नम्बर हो, उसके व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता होती है।बैठक में पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि लालजीवाला क्षेत्र में ट्रैफिक डाउन करने के सम्बन्ध में एनएचआई को सूचना द

राम मन्दिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के कार्यालय का शुभारम्भ

 हरिद्वार। श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के प्रांत कार्यालय का उद्घाटन मंगलवार को भेल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर-2 में वैदिक हवन-यज्ञ पूजा से हुआ। पंडित जीवन जोशी के आचार्यत्व में संपन्न यज्ञ-हवन में संघ विचार परिवार के सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं ने आहुति दी। इस अवसर पर विहिप के केंद्रीय मंत्री अशोक तिवारी ने कहा कि 14 जनवरी से प्रारंभ होने वाले निधि समर्पण अभियान में अधिक से अधिक जन सहभगिता हो इसके लिए सामूहिक प्रयास करना होगा। आरएसएस के क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख पदम सिंह ने कहा कि श्रीराम मंदिर निर्माण प्रत्येक हिन्दु की भावनाओं से जुड़ा है। अभियान के माध्यम से प्रत्येक हिन्दू के मन से यह भावना उत्पन्न हो कि राम मंदिर निर्माण में उनका भी योगदान है। अभियान के सह प्रांत प्रमुख पवन ने बताया कि मकर संक्रांति से प्रारंभ होने वाले अभियान के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। प्रांत से लेकर बस्ती स्तर तक की टोलियां बन गई हैं।  प्रांत कार्यालय उद्घाटन अवसर पर महंत रूपेंद्र प्रकाश, आरएसएस जिला संचालक रोहिताश कुंवर, दर्जाधारी डॉ विनोद आर्य, विहिप प्रांत सह संगठन मंत्री अजय क

किसी भी पार्षद की ओर से प्रस्ताव नही आने के कारण बोर्ड बैठक स्थगित-मेयर

 हरिद्वार। मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि हरिद्वार नगर निगम के साथ सौतेला व्यवहार इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि मेयर कांग्रेस की है। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर आयुक्त मेयर और पार्षदों की नहीं सुनते हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाजपा और कांग्रेस से किसी भी पार्षद की ओर से प्रस्ताव न आने के कारण बुधवार को होने वाली नगर निगम की बोर्ड बैठक को स्थगित कर दिया गया है। उनकी ओर से नगर आयुक्त को दिए गए प्रस्तावों पर भी आज तक कोई संज्ञान नहीं लिया। अधिकारी सरकार के दवाब में काम कर रहे है। यह बातें उन्होंने मंगलवार को प्रेस क्लब सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहीं। मेयर ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था की तरफ अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। केआरएल ने जब पहले ही काम छोड़ने का नोटिस दे दिया था तो पहले से ही व्यवस्था क्यों नहीं की गई। लेकिन जानबूझकर उन्हें बदनाम करने के लिए सफाई व्यवस्था बिगाड़ी गई। मैंने अपने छह लाख के वित्तीय अधिकारों से संसाधन की व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों को कहा। लेकिन उन्होंने कोई व्यवस्था नहीं की। उन्होंने कहा कि 2018 में नगर निगम कार्यालय भवन का शुभारंभ शहरी विकास म

हर की पैड़ी का सौन्दर्यीकरण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता-डाॅ.रमेश पोखरियाल निशंक

 केन्द्रीय मंत्री ने जनपद में जारी विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा हरिद्वार। केन्द्रीय शिक्षामंत्री एवं हरिद्वार सांसद डाॅ0 रमेश पोखरियाल ’निशंक’ जनपद में विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए कई विभागों को निर्देश दिए। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि हरकीपैड़ी को दुनिया का बड़ा केन्द्र बनाना है, जिससे देश-विदेश के लोग गंगा आरती का भव्य स्वरूप देख सकें। उन्होंने कहा कि हरकीपैड़ी का सौन्दर्यीकरण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। मेला नियंत्रण भवन के सभागार में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(’दिशा’) की बैठक में केन्द्रीय मंत्री ने कई विभागों द्वारा संचालित योजनाओं,निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा की। बैठक में पेयजल निगम, जल संस्थान, अमृत योजना के अधिकारियों ने बताया कि हमारी 16 योजनायें चल रही हैं तथा जल जीवन मिशन के तहत 2022 तक प्रत्येक घर में पाइप से जल पहुंचाने का लक्ष्य है। इसके तहत दो लाख 44 हजार 889 घर हैं, जिनमें से अब तक 26 हजार 867 घरों में पानी पहुंचाया जा चुका है, 103 गांवों के लिये कार्यादेश जारी हो चुके हैं, 95 डीपीआर शासन को भेज दी गयी है तथा 31 मार्च तक सारी डी0पी0आर

भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकारिणी गठित

  हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा मंडल हरिद्वार की अध्यक्ष पूनम मखीजा ने अपनी कार्यकारिणी का गठन किया। इस दौरान मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रीता चमोली मौजूद रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने की कार्यक्रम का संचालन महामंत्री तरुण नैयर ने किया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक का आभार व्यक्त करते हुए जिला अध्यक्ष रीता चमोली ने कहा कि महिलाओं को पार्टी में उचित सम्मान मिल रहा है। मोर्चा मण्डल अध्यक्ष पूनम मखीजा के नेतृत्व में पार्टी को और अधिक मजबूती मिलेगी। अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी व महामंत्री तरूण नैय्यर ने कहा कि मंत्री मदन कौशिक के संयोजन में पार्टी लगातार आगे बढ़ रही है। भाजपा की रीति नीतियों को जन जन तक पहुंचाने में महिला मोर्चा मण्डल अध्यख पूनम मखीजा निर्णायक भूमिका निभाएंगी। महिला मोर्चा की मण्डल अध्यक्ष पूनम मखीजा ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए कहा कि महिला हितों में काम करें। जनसमस्याओं के निराकरण में सहयोग प्रदान करें। कार्यकारिणी में रंजना चतुर्वेदी महिला मोर्चा मंडल प्रभारी, उमा गुजराल उपाध्यक्ष, नीरू

श्रीपंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन करेगा एसएसपी एवं सीओ मंगलौर को सम्मानित

 हरिद्वार। श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन फेरूपुर शाखा के कारोबारी महंत निर्मल दास महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 जनवरी को श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की शाखा फेरूपुर की ओर से अखाड़े में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार एवं सीओ मंगलौर का भव्य स्वागत किया जायेगा। जिस प्रकार इन्होंने मासूम बच्ची के हत्यारों को शीघ्र पकड़कर जेल भेजा है। संतों ने उनके इस साहस को बहुत सराहा है और इसी के चलते उनका सम्मान करने का निर्णय लिया गया है। इसी दौरान गरीब असहाय लोगों को कम्बल भी वितरण किया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमहंत महेश्वरदास महाराज करेगें। कुंभ मेला प्रभारी श्रीमहंत दुर्गादास, महंत दर्शन दास, महंत जयेन्द्र मुनि, कोठारी महंत दामोदर दास, महंत प्रेमदास, सहित अखाड़े के संत महंतों ने पुलिस प्रशासन की बहादुरी की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया। श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के सभी संत महंतों ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भगवान शिव से की और कहा कि उनके कार्यकाल में ही महाकुंभ जैसा पर्व दिव्य और भव्य सम्पन्न होगा।  

136वें स्थापना दिवस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली तिरंगा यात्रा

 देश को गुलाम बनाने की साजिश के मंसूबे कांग्रेस कभी पूरे नही होने देगी-डा.पालीवाल हरिद्वार। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 136वें स्थापना दिवस पर महानगर कांग्रेस कमेटी के संयोजन में ज्वालापुर पुल जटवाड़ा से रेल पुलिस चैकी तक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव डा.संजय पालीवाल ने कहा कि आज हम कांग्रेस देश की सबसे पुरानी व सबसे बड़ी पार्टी है। कांग्रेस ने हिंदुस्तान को गुलामी की जंजीरों से आजाद कराया तथा सिर उठाकर भारत की जनता को जीना सिखाया। कांग्रेस पार्टी के प्रयासों से भारत आत्मनिर्भर बना। परंतु आज देश में फिर से तानाशाही शुरू हो गयी है। देश को गुलाम बनाने की साजिश की जा रही है। लेकिन कांग्रेस ऐसे मंसूबे कभी पूरे नहीं होने देगी। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को गर्व है कि वचे देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के सिपाही हैं। जिस तरह से कांग्रेस ने अंग्रेजों की दासता से देश को आजाद कराया था। भारत की जनता को इन फिरका परस्त ताकतों से मुक्ति दिलाई जाएगी। पूर्व विधायक अमरीश कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष विकास चैधरी व नईम कुरैशी ने कहा कि पूरे देश म

केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ निशंक ने लिया महामंडलेश्वर हरिचेतनानंद महाराज से आशीर्वाद

हरिद्वार। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डा.रमेश पोखरियाल निशंक ने हरिपुर कलां स्थित हरि सेवा आश्रम पहुचकर महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज से भेंटकर आशीर्वाद लिया। म.म. हरिचेतनानंद व महंत कमलदास महाराज ने डा. निशंक को शाॅल व रुद्राक्ष की माला पहना कर आशीर्वाद दिया। भेंट के दौरान स्वामी हरिचेतनानन्द महाराज ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री से कहा कि महाकुंभ 2021 को दिव्य भव्य मनाया जाये। कुंभ संपन्न कराने का डा.निशंक को अनुभव है। डा.निशंक के कार्यकाल मे महाकुम्भ 2010 दिव्य भव्य सम्पन्न हुआ था। कोरोना के लिये सरकार को बड़े स्तर पर व्यवस्था करनी चाहिए और महाकुम्भ को दिव्य भव्य रूप से संपन्न कराना चाहिए। देश विदेश के श्रद्धालु भक्तों को सरकार की ओर से कोविड 19 की गाइड लाईन का पालन, दो गज की दूरी मास्क है जरूरी का पालन कराकर पतित पावनी माँ गंगा मे महाकुम्भ के शाही स्नान करने के लिये निमंत्रण देना चाहिए, तभी महाकुम्भ दिव्य भव्य सम्पन्न होगा। महामंडलेश्वर हरिचेतनानंद महाराज ने कहा कि कुम्भ प्रशासन द्वारा उत्तरी हरिद्वार का समुचित विकास कराए। जिससे श्रद्धालु भक्तों को किसी भी दिक्कत या परेशानी का सामना

मेला प्रशासन ससे की अखाड़ों की छावनियों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग

 हरिद्वार। श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के कुंभ मेला प्रभारी मुखिया महंत दुर्गा दास महाराज ने मेला प्रशासन से अखाड़ों की छावनियों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है। प्रेस को जारी बयान में मुखिया महंत दुर्गा दास महाराज ने कहा कि कुंभ मेला प्रारंभ होने में बहुत कम समय शेष रह गया है। मेला प्रशासन को अखाड़ों को अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए और अखाड़ों से जुड़ी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी अखाड़ों में सफाई कर्मचारियों की तैनाती के साथ-साथ बिजली के खंभे पानी की व्यवस्था एवं शौचालय की व्यवस्था को सुचारू रूप से लागू किया जाए। साथ ही जल्द से जल्द पेशवाई मार्गो को भी दुरुस्त किया जाए। उन्होंने कहा कि कनखल क्षेत्र में अधिकांश रास्तों पर अतिक्रमण व्याप्त है और सड़कों में जगह-जगह गड्ढे हैं। प्रशासन को तुरंत अतिक्रमण हटाकर कनखल के सभी मार्गों को दुरुस्त करना चाहिए। जिससे अखाड़े के संतों एवं स्थानीय नागरिकों को भी किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़।े मुखिया महंत दुर्गा दास महाराज ने कहा कि कुंभ मेला 12 वर्ष के लंबे समय अंतराल के बाद आयोजित होता है। प्रशासन को

पत्रकारों ने मेला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

  हरिद्वार। स्टेट यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के प्रदेश संयोजक मनोज सैनी के नेतृत्व मे ंपत्रकारों का प्रतिनिमण्डल ने मेलाधिकारी दीपक रावत को ज्ञापन देकर स्थानीय समाचार पत्रों व पोर्टलों को भी कुम्भ मेले से सम्बंधित विज्ञापन देने की मांग की है। ज्ञापन में मेलाधिकारी से मांग की गई है कि पूर्व कुंभ मेलों की भांति सभी स्थानीय समाचार पत्रों व पोर्टलों में कुंभ मेले से सम्बंधित विज्ञापन नए साल पर और कुम्भ मेले के मुख्य स्नानों पर कुम्भ मेला अधिष्ठान की और से निर्गत किए जाएं। मेला अधिकारी दीपक रावत ने प्रतिनिमण्डल को बताया कि मुझे अभी तक इस सम्बंध में किसी ने अवगत नहीं कराया है और प्रतिनिमण्डल को आश्वासन दिया कि वह यूनियन की मांग पर गम्भीरता पूर्वक विचार कर सकारात्मक कदम उठाएंगे। साथ ही मेला अधिकारी ने सभी मीडिया कर्मियों से मेले को सकुशल, भव्य और दिव्य बनाने के लिये भी सहयोग की अपील की। ज्ञापन देने वाले में स्टेट यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के जिलाध्यक्ष अखिलेश पोखरियाल, उपाध्यक्ष वीरेन्द्र चड्डा, सचिव हरिवंश प्रसाद, आवेश अंसारी मुख्य थे।

संतो ने की मुख्यमंत्री के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

 हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को फोन कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि मां गंगा व ईश्वर की कृपा से कोरोना से पीड़ित सीएम शीघ्र स्वस्थ होंगे। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में ही हरिद्वार कुंभ मेला भव्य व दिव्य रूप से सकुशल संपन्न होगा। पूरा संत समाज मुख्यमंत्री के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना कर रहा है। श्री दक्षिण काली पीठाधीश्वर म.म.स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने मुख्यमंत्री के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद सिंह रावत के नेतृत्व में उत्तराखण्ड तेजी से विकास के मार्ग पर अग्रसर हो रहा है। हरिद्वार कुंभ को संपन्न कराने के लिए मुख्यमंत्री संतों से लगातार संपर्क बनाए हुए है। गंगा मैया व मां दक्षिण काली से प्रार्थना है कि कोरोना से पीड़ित मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प

नशा के खिलाफ राज्य में अभियान चलायेगा भगवा रक्षा दल-देवेन्द्र शर्मा

  हरिद्वार। हिन्दू हितों की रक्षा के साथ साथ नशा मुक्ति को लेकर भगवा रक्षा दल की ओर से उत्तराखंड में अभियान चलाया जायेगा। संगठन की ओर से पहले सरकार को ज्ञापन दिया जाएगा। आमजन को दल से जोड़ने के लिए वार्डो में सफाई अभियान चलाया जायेगा,साथ ही जनसमस्या को लेकर संघर्ष किया जायेगा। दल उत्तराखण्ड में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में भी शिरकत करेगी। विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर जरूरत पड़ने पर आंदोलन की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी। सोमवार को प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए भगवा रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने बताया कि हिंदुओं के हितों की रक्षा के उद्देश्य से 13 अक्टूबर 2017 को संगठन का गठन किया गया था। वर्तमान में भगवा रक्षा दल राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड आदि पांच राज्यों में  कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में संगठन में 20 लाख रजिस्टर्ड कार्यकर्ता हैं। देवेंद्र शर्मा ने कहा कि भगवा रक्षा दल राजनीतिक दल के रूप में भी मान्यता प्राप्त कर चुका है। आने वाले चुनावों में उत्तराखण्ड सहित कुछ राज्यों में होने वाले विधानसभा च

एक लाख के ईनामी बदमाश को कड़ी सुरक्षा में कोर्ट में पेश,भेजा जेल

 हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेेत्र में मासूम बच्ची के अपहरण, दुष्कर्म व हत्या के मामले में सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार एक लाख रुपये के इनामी राजीव को कड़ी सुरक्षा में सोमवार सुबह पुलिस हरिद्वार लेकर पहुंची। यहा उसे रोशनाबाद में रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने राजीव को जेल भेज दिया। बताते चले कि गत 20 दिसंबर को ऋषिकुल क्षेत्र में एक बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म व हत्या की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी। दरअसल, बच्ची पतंग लेने पड़ोसी राजीव की छत पर गई थी। उसी दौरान राजीव के घर रहने वाले उसके भांजे तीरथ राम ने बच्ची को बंधक बना लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में पकड़े जाने के डर से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी। बच्ची के घर न पहुंचने पर परिवार वाले पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने कॉलोनी में सर्च ऑपरेशन चलाया और रात में बच्ची का शव तीसरी मंजिल पर बने कमरे से बरामद हुआ था। बच्ची से हैवानियत पर गुस्साई भीड़ ने घर में तोड़फोड़ करते हुए आगजनी कर डाली। पुलिस ने तीरथ राम को मौके से गिरफ्तार कर लिया था, मगर उसका मामा राजीव फरार हो गया था। शहर में लगातार पांच दिन विर

युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाले युवक की पिटाई

 हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्रान्गर्त एक कॉलोनी में बाइक सवार युवक ने युवती के साथ छेड़छाड़ कर दी। इससे नाराज युवती ने युवक की पिटाई की। युवती के हंगामा करने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को संभाला। करीब आधे घंटे तक चले हंगामे के बाद मामले में समझौता हो गया। बताया जाता है कि सोमवार दोपहर को जब ज्वालापुर निवासी युवती अपनी सहेली के पास कनखल की एक कॉलोनी में गई थी। आरोप है कि जब युवती अपने घर ज्वालापुर लौट रही थी तो पीछे से एक बाइक सवार युवक आ गया। आरोप है कि युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ का प्रयास किया। युवती ने मौके पर ही हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। युवती ने जमकर युवक की पिटाई की। सूचना पर थाने से चेतक सवार पुलिसकर्मी पहुंचे तो युवक अपनी गलती मानते हुए माफी मांगने लगा। युवती ने उसे आखिर में माफ कर दिया और युवक वहां से चला गया। युवती देहरादून के एक कॉलेज से पढ़ाई कर रही है। उधर कनखल एसओ इंस्पेक्टर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि पुलिस को लिखित शिकायत नहीं मिली थी। मौके पर ही दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया था।

सिडकुल स्थित फैक्ट्री में हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा,

 कबाड़ी समेत दो गिरफ्रतार,लाखों की नकदी समेत चार क्विंटल से अधिक काॅपर बरामद हरिद्वार। सिडकुल स्थित नीलगिरी इलेक्ट्रिकल्स कंपनी में हुई लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक कबाड़ी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मेडिकल जांच के बाद दोनों को जेल भेज दिया है। आरोपियों के कब्जे से ढाई लाख की नकदी, तीन लाख रूपए से अधिक कीमत की साढ़े चार सौ किलोग्राम कापर की तार, लूट में प्रयुक्त बोलरो भी पुलिस ने बरामद की है। जबकि तीन आरोपी युवक पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। उनकी तलाश में पुलिस संबंधित ठिकानों पर दबिश दे रही है। एसएसपी ने आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को ढाई हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। सिडकुल थाने में पत्रकारों से वार्ता करते हुए सीओ सदर पूर्णिमा गर्ग ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 20 दिसंबर की रात सिडकुल की एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड को बंधक बनाकर लाखों रुपये के कॉपर लूट लिया गया था। फैक्ट्री मैनेजर डीएम त्रिपाठी की शिकायत पर पुलिस ने 23 दिसंबर को पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कराया था। फैक्ट्री मैनेजर का आरोप था कि आरोपी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड को बंधक

वैष्णव अखाड़ो के संतो ने किया अपर मेलाधिकारी का स्वागत

  हरिद्वार। वैष्णव अखाड़ों द्वारा नियुक्त किए गए स्थानीय प्रतिनिधियों का श्रवणनाथ नगर स्थित श्री नृसिंह धाम में स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री नृसिंह धाम पीठ के परमाध्यक्ष जगद्गुरू रामानंदाचार्य स्वामी अयोध्याचार्य महाराज ने कहा कि तीनों वैष्णव अखाड़ों के स्थानीय प्रतिनिधि नियुक्त होने से अगले वर्ष होने वाले कुंभ मेले के दौरान अखाड़ों को मेला प्रशासन से समन्वय स्थापित करने में आसानी होगी। साथ ही हरिद्वार में निवास कर रहे वैष्णव संतों के सामने आने वाली समस्याओं को दूर करने में भी मदद मिलेगी। अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अणी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज व बाबा हठयोगी ने कहा कि वैष्णव अखाड़ों को स्थानीय स्तर पर प्रतिनिधित्व नहीं होने के कारण अखाड़ों को कुंभ मेला कार्यो का लाभ नहीं मिल पा रहा था। तीनों अखाड़ों द्वारा प्रतिनिधि नियुक्त होने के बाद बैरागी कैंप में कुंभ मेला कार्यो को शुरू कराया जाएगा। जिससे कंुभ के दौरान वैष्णव अखाड़ों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। श्री पंच निर्वाणी अणी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत धर्मदास महाराज व दिगंबर

धर्म और कौम के लिए अपना बलिदान दे दिया गुरू गोविंदसिंह के चार साहिबजादे

 हरिद्वार। कनखल स्थित कृष्णा नगर कॉलोनी में सिक्ख समाज के दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह के चार साहिबजादो के शहीदी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में चार साहिबजादे क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि निर्मल संतपुरा आश्रम के परमाध्यक्ष संत जगजीत सिंह शास्त्री ने कहा कि बच्चों को अपनी संस्कृति की जानकारी होनी आवश्यक है। चार साहिबजादे जुझार सिंह, अजीत सिंह, फतेह सिंह, जोरावर सिंह ने अपने धर्म और कौम के लिए अपना बलिदान दे दिया। उन्ही की याद में शहीदी दिवस मनाया जाता है। उन्होंने जुल्म के आगे झुकना मंजूर नहीं किया। गुरु गोबिंद सिंह का पूरा परिवार बलिदानी परिवार है। उनके बताए मार्ग पर चलकर मनुष्य अपना जीवन संवार सकता है। कार्यक्रम की संचालक कंचन तनेजा ने बताया कि कॉलोनी में गुरुमुखी कि कक्षाओं का संचालन किया जाता है। बच्चे गुरुमुखी और गुरुओं के बारे में ज्ञान अर्जित करते हैं। बच्चो को चार साहिबजादो के बारे में भी बताया जाता है। कार्यक्रम में जसलीन कौर, हर्षप्रीत, कंवल तनेजा, मनप्रीत कौर, प्रभलीन कौर, सिमर दर्गन, भानुप्रिया, वैष्णवी खत्री