स्टेट यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स कार्यकारिणी ने ली शपथ हरिद्वार। ज्वालापुर स्थित एक होटल में आयोजित स्टेट यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के द्विवार्षिक प्रांतीय सम्मेलन के चुनाव में निर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने संगठन के सभी सदस्यों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि पत्रकारिता समाज का आईना है। भारत की जनता न्यायपालिका के साथ-साथ पत्रकारिता जगत के लोगों पर भी पूर्ण विश्वास रखती हैं। पत्रकारों को कई कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। पत्रकार समाज का वो आईना होता है जिसमे लोग खुद की आवाज को देखते हैं। आज भारतीय मीडिया में सच्चाई छुप चुकी है। वहाँ एंकर्स खबरों को पढ़ने की बजाय चिल्ला-चोट अधिक करते है।ं उसका असर ना तो पैनेलिस्ट पर पड़ता है और ना ही जनता पर। पत्रकारों को हमेशा निष्पक्ष भाव के साथ अपना कार्य करना चाहिए। साथ ही ईमानदारी के साथ जमीनी पत्रकारिता को मजबूती देनी चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री ने चुने गए सभी सदस्यों को उनके आगामी कार्यकाल के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी। वरिष्ठ कांग्रेस
Get daily news #HARIDWAR