Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2021

परिस्थितियां कैसी भी हों, व्यक्ति को अपना मनोबल सदैव ऊंचा रखना -बाबा बंशी वाले

  हरिद्वार। धर्म के मार्ग पर चलने वालों की हमेशा विजय होती है। क्योंकि ईश्वर की शक्ति से बड़ी संसार में और कोई शक्ति नहीं है। उक्त उद्गार भूपतवाला स्थित अन्नपूर्णा आश्रम के परमाध्यक्ष बाबा बंशी वाले महाराज ने श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि संतो का जीवन सदैव परोपकार को समर्पित रहता है और संत महापुरूष सदैव ही अपने भक्तों को ज्ञान की प्रेरणा देकर उनके कल्याण का मार्ग प्रशस्त करते हैं। बाबा बंशी वाले महाराज ने कहा कि वर्तमान में संपूर्ण संसार विपत्ति के दौर से गुजर रहा है। लेकिन परिस्थितियां कैसी भी हों। व्यक्ति को अपना मनोबल सदैव ऊंचा रखना चाहिए। किसी भी महामारी को लड़कर व संगठित होकर ही हराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जब भी देश पर कोई विपत्ती आयी है तो संतों ने सदैव अग्रणी भूमिका निभाकर देश व समाज की सेवा की है। संत अपने प्रवचनों के माध्यम से सदैव ही समाज को मानव सेवा की प्रेरणा देकर धर्म व संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन के लिए प्रेरित करते हैं। जिससे आज की युवा पीढ़ी उच्च संस्कारों को ग्रहण कर पाश्चात्य संस्कृति का त्याग कर रही है। गुरूकुल परंपरा के माध्य

भाजयुमो के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने विधायक प्रतिनिधि ने किया स्वागत

 हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा कनखल मंडल के नवनियुक्त पदाधिकारियों का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के खन्ना नगर स्थित कार्यालय पर विधायक प्रतिनिधि मुकेश कौशिक ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए मुकेश कौशिक ने कहा कि सरकार की उपलब्धियों और विकास कार्यो को जन-जन तक पहुंचाएं। जनता के बीच जाकर पार्टी की रीति नीतियों का प्रचार करें। कनखल मंडल अध्यक्ष मयंक गुप्ता ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है। पात्रों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका निभाएं। केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं से आमजन के जीवन स्तर में सुधार आया है। युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुमित लखेड़ा एवं अनिल पुरी ने कहा कि अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में युवा मोर्चा कार्यकर्ता निर्णायक भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के नेतृत्व में 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा भार बहुमत से जीत हासिल कर प्रदेश में दोबारा सरकार बनाएगी। इस दौरान मंडल महामंत्री अ

’स्पर्श गंगा की ओर से महिला अस्पताल को दो एयर प्यूरीफायर भेंट

  हरिद्वार। गंगा की स्वच्छता और अविरलता के लिए कटिबद्ध स्पर्श गंगा अभियान करोना काल में जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित हो रहा है। कोरोना काल में बेरोजगारी के चलते अनगिनत परिवारों को दो वक्त का खाना जुटाना भी मुश्किल है। वही ऐसे में गंगा स्वच्छता के बाद विश्व विख्यात स्पर्श गंगा अभियान एक बार फिर चर्चा का विषय बना हुआ है। स्पर्श गंगा की राष्ट्रीय संयोजिका आरुषि निशंक के मार्गदर्शन में स्पर्श गंगा कोविड की दूसरी लहर में भी युद्ध स्तर पर जरूरतमंदों की मदद कर रहा है। सेवा अभियान के तहत स्पर्श गंगा टीम के प्रतिनिधिमण्डल ने जिला अस्पताल में डा.भारती राणा निर्देशक गढवाल मंडल स्वास्थ्य विभाग, और सीएमओ डा.एसके झा और सीएमएस डा.राजेश गुप्ता को जिला अस्पताल और महिला अस्पताल के लिए दो एयर प्यूरीफायर भेंट किये। डा.भारती राणा ने स्पर्श गंगा के इस प्रयास की सराहना की। डा.एसके झा ने स्पर्श गंगा की राष्ट्रीय सयोजिका आरुषि निशंक के जनसेवा के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि एयर प्यूरीफायर की मदद से मरीज अस्पतालों में स्वच्छ हवा ले सकेंगे और उनके स्वास्थ्य लाभ में तेजी आ एगी, एयर प्यूरीफायर अस्पतालों की प

जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण 46वें दिन भी जारी

हरिद्वार। कोरोना काल में जन सेवा संकल्प के साथ निरंतर जरूरतमंदों की मदद कर रही भारतीय हिंदू वाहिनी एवं सावक मंच के कार्यकर्ताओं ने निरंतर 46वें दिन भी अभियान जारी रखते हुए जोगिया मंडी, झलकारी बस्ती, पुराना औद्योगिक क्षेत्र स्थित लोधा मंडी के गरीब जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया। भारतीय हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रमोहन कौशिक ने कहा कि कोरोना काल में आर्थिक रूप से टूट चुके गरीब जरूरतमंद परिवारों की सेवा के लिए शुरू किया गया अभियान हालात सामान्य होने तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि आर्थिक संकट का सामना कर रहे किसी भी परिवार के पास राशन की तंगी की सूचना मिलने पर कार्यकर्ता तुरंत मदद पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सामाजिक शर्म एवं अपने सम्मान के कारण कई जरूरतमंद परिवार राशन लेने में संकोच कर रहे हैं। ऐसे परिवारों की भी मदद की जा रही है। उन्होंने कहा कि आगे भी स्थिति सामान्य होने तक राशन वितरण सेवा जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि सभी को जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। जिससे तीर्थ नगरी हरिद्वार में कोई भी परिवार रोटी के अभाव में भूखा ना सोए। राशन वितरण में महं

महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार के खिलाफ सीपीआईएम कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

  हरिद्वार। महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार आदि मुद्दों को लेकर सीपीआईएम जिला कमेटी के कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर धरना दिया। धरने को संबोधित करते हुए कामरेड पीडी बलूनी व आरपी जखमोला ने कहा कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार बेरोजगारी, महंगाई व भ्रष्टाचार की चक्की मे पीस रही जनता को राहत देने में विफल साबित हुई है। पिछले डेढ़ वर्ष से देश का प्रत्येक वर्ग कोरोना महामारी से किसी न किसी रूप में पीड़ित है। कोरोना महामारी की वजह से बेरोजगारी तेजी से बढ़ी है। बेरोजगारी के साथ महंगाई भी आसमान छू रही है। देश की गरीब जनता बेरोजगारी व महंगाई के बीच पीस रही है। आरसी धीमान व इमरत सिंह ने कहा कि सरकार कोरोना पीड़ितों को पर्याप्त चिकित्सा व्यवस्था व इलाज उपलब्ध कराने में भी पूरी तरह नाकाम रही है। महामारी से पीड़ित लाखों लोगों की उचित इलाज नहीं मिल पाने के कारण मौत हो गयी। मृतकों के अंतिम संस्कार की भी कोई उचित व्यवस्था कर पाने में सरकार नाकाम रही। महामारी के दौर में देश की जनता के लिए उचित चिकित्सा व्यवस्था करने के बजाए सरकार विधानसभा चुनाव में जुटी रही। उन्होंने कहा कि हरिद्वार

जेल बंदीरक्षक पर दुष्कर्म का आरोप,कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

 हरिद्वार। जिला कारागार में तैनात बंदीरक्षक पर युवती ने बलात्कार का आरोप लगाया है। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि उक्त बंदीरक्षक ने अपने जन्मदिन पर उक्त युवती को बुलाया और पार्टी के दौरान कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी अश्लील वीडियों भी बना ली। बताया जाता है कि उक्त युवती जब दुष्कर्म के बाद रोने लगी,तो उक्त बंदीरक्षक ने कहा कि वह उससे प्यार करता है और उससे शादी करना चाहता है। उनके बाद पुलिसकर्मी लगातार लड़की का शोषण करता रहा। युवती का आरोप है कि उक्त बदीरक्षक यानि जेल सिपाही ने उसकी अश्लील वीडियो भी बनाई और उसे वायरल करने की धमकी दी। मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल निवासी एक युवती ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करती है और रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में किराए के मकान में रहती है। रानीपुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र की रामधाम कॉलोनी में रहने वाली युवती मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल की रहने वाली है। और एक कंपनी में काम करती है। युवती ने शिकायत देकर बताया कि रोशनाबाद पुलि

युवक ने फाॅसी लगाकर कर ली आत्महत्या

 हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त श्रवणनाथ नगर में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। कोतवाली पुलिस के अनुसार नगीना देहात जनपद बिजनौर निवासी पंकज 22 वर्ष पुत्र रामकुमार पिछले डेढ़ साल से हरिद्वार में रहकर जिला अस्पताल के पास एक मेडिकल में काम कर रहा था । वह श्रवणनाथ नगर स्थित हरमिलाप भवन में रह रहा था। बुधवार सुबह लोगों ने सूचना दी कि भवन की छत पर एक युवक का शव लटका हुआ है। सूचना मिलते ही मायापुर चैकी प्रभारी संजीत कंडारी मौके पर पहुंचे और छानबीन की। कमरे में किसी भी तरह का पुलिस को कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। चैकी प्रभारी ने कर्मचारी के परिजनों और गांव में बातचीत की। जिसके बाद पुलिस को मालूम हुआ कि पिछले कुछ समय से युवक बीमारी के कारण परेशान चल रहा था। कोतवाल राजेश साह ने बताया कि परिजन हरिद्वार के लिए रवाना हो चुके हैं।

नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को मिली दस साल कठोर कैद की सजा

 हरिद्वार। नाबालिग लड़की से दुष्कर्म कर गर्भवती करने और लैंगिक हमला करने के मामले में अपर जिला जज,फास्ट ट्रैक विशेष कोर्ट न्यायाधीश पारुल गैरोला ने आरोपी युवक को दोषी करार दिया है। विशेष कोर्ट ने दोषी को 10 वर्ष की कठोर कैद और 50 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है। दोषी ने बालिग होने पर लड़की को पत्नी के तौर अपना लिया था। शासकीय अधिवक्ता भूपेंद्र कुमार चैहान ने बताया कि जनवरी 2017 में कोतवाली लक्सर क्षेत्र के गांव निवासी युवक पर अपने परिजनों के साथ षड्यंत्र कर नाबालिग लड़की से कई बार दुष्कर्म करने का आरोप था। दुष्कर्म से पीड़ित लड़की गर्भवती हो गई थी। पीड़िता के परिजनों ने पुलिस में दी गई शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने पर कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। पीड़िता की मां ने बताया था कि दोषी की बहन सरोज उसके साथ प्राइवेट कम्पनी में काम करती थी। जहां आपस में मेलजोल होने पर सरोज उसकी नाबालिग लड़की को अपने घर ले गई थी। इसके बाद आरोपी टीटू ने अपनी बहन सरोज व अन्य के साथ षडयंत्र रचकर डरा धमकाकर और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर उससे कई बार दुष्कर्म किया। जब कभी पीड़िता की मां उसे लेने के लिए

विरोध प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर बैठक

 हरिद्वार। चारधाम यात्रा व कांवड़ मेला को स्थगित किये जाने के विरोध में टेªवल्स कारोबार से जुड़े प्रदर्शन कर अपना विरोध जतायेंगे। इस सम्बन्ध में गुरुवार को ट्रेवल्स कारोबारियों के लिए निकाले जाने वाले पैदल मार्च को सफल बनाने के लिए व्यापारियों ने कमर कस ली है। कांग्रेसियों ने बैठक कर चारधाम यात्रा शुरू कराने की मांग पर प्रदर्शन करने को लेकर चर्चा की। बुधवार को कनखल के कृष्णानगर स्थित मेयर कैंप कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि जनता की लड़ाई आखिरी तक लड़ी जाएगी। भाजपा सरकार ने अर्थव्यवस्था को चैपट करके रख दिया है। प्रदर्शन से सरकार को जगाने का कार्य किया जाएगा। मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि होटल राही से शमशान घाट तक ट्रेवल व्यवसायियों के लिए पैदल मार्च निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि ट्रेवल एसोसिएशन, गाइड एसोसिएशन और होटल एसोसिएशन भी प्रदर्शन में शामिल होगा। शासन प्रशासन होटल और ट्रेवल व्यवसायियों को राहत नहीं दे रहा है। हरिद्वार का व्यापारी बहुत त्रस्त है। दो वर्ष से ट्रेवल और होटल व्यापार ठप पड़ा हुआ है। लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। व्य

मकान का ताला तोड़कर हजारों की नकदी सहित आभूषण चोरी,पुलिस तलाश में जुटी

 हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्गर्त एक शिक्षक के बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों की नगदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। आरोप है कि ज्वालापुर पुलिस ने चोरी की घटना के 11 दिन बीत जाने के बाद मामले में मुकदमा दर्ज किया है। जबकि पहले ही दिन पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए थे। ज्वालापुर पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के राज कॉलोनी निवासी प्रवीण कुमार पुत्र धर्मवीर शर्मा जो कि पेशे से बहादराबाद ब्लॉक के एक प्राथमिक विद्यालय में बतौर शिक्षक तैनात हैं। उक्त शिक्षक ने शिकायत कर बताया कि उनके पिता पथरी के गांव इब्राहिमपुरी डांडी में रहते हैं। 19 जून की रात जब वह अपने पिता के घर रात का खाना खाने गए थे। खाना खाने के बाद जब वह देर रात घर पहुंचे तो दरवाजे के सभी ताले टूटे हुए थे। घर के अंदर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी में रखा समान चेक किया तो जेवरात गायब थे। घर से 25 हजार की नगदी भी गायब थी। मामले की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसमें दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए। पुलिस दोनों युवकों की तलाश में जुटी है। इस मामले में पु

विधान सभा चुनाव जीतने के लिए कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करें- मनोज द्विवेदी

 हरिद्वार। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी द्वारा हरिद्वार के लिए नियुक्त युकां कोऑर्डिनेटर मनोज द्विवेदी ने कहा कि विधान सभा चुनाव जीतने के लिए कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करें। पार्टी पदाधिकारियों को ग्रामीण कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर रणनीति बनानी होगी। यह बात उन्होंने बुधवार को श्यामपुर में आयोजित पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि संगठन में निष्क्रिय पदाधिकारियों को जल्द पद मुक्त कर नए पदाधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। मनोज ने कहा कि कार्यकर्ता भाजपा सरकार की विफलताओं को जनता के बीच लेकर जायें। आज किसान, मजदूर सहित हर वर्ग परेशानी में है। ऐसे में परेशान लोगों की मदद करने का काम करें। स्थानीय वरिष्ठ नेता गुरजीत लहरी ने कहा कि कांग्रेस को सत्ता में वापस लाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता सक्रिय होकर काम कर रहा है। जल्द ही ग्राम पंचायत स्तर पर सदस्यता अभियान चलाकर कांग्रेस को और मजबूत किया जाएगा। युकां कार्यकारी जिलाध्यक्ष रवि बहादुर ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता ग्रामीणों की समस्याओं को प्राथमिकता दें। ताकि लोगों का विश्वास बना रहे। ग्रामीण स्तर पर कार्यकताओं को साथ लेकर पंचायत चुनाव की

संयुक्त निदेशक के पद से सेवानिवृत होने पर अधिकारियों ने शुभकामनाएं

 हरिद्वार। उत्तराखण्ड सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग में संयुक्त निदेशक राजेश कुमार की सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के मुख्यालय में बुधवार को विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। राजेश कुमार ने 02 फरवरी, 1991 से 30 जून, 2021 तक विभाग को अपनी सेवाएं दीं। सेवा निवृत्ति से पूर्व कुमार मुख्य सचिव के मीडिया प्रभारी के साथ ही विभाग में अन्य महत्वपूर्ण कार्यों में अपनी भूमिका निभाते रहे। इस अवसर पर महानिदेशक सूचना डॉ. रणवीर सिंह चैहान ने राजेश कुमार को सरकारी सेवा से सेवा निवृत्ति के लिए बधाई एवं भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा से सेवा निवृत्ति एक सुखद अनुभव होना चाहिए। अपर निदेशक डॉ.अनिल चन्दोला ने विभाग की ओर से राजेश कुमार की सेवाओं को सराहनीय बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि सेवा निवृत्ति के उपरान्त भी राजेश कुमार से आत्मीय सम्बन्ध बने रहेंगे। महानिदेशक रणबीर सिंह चैहान ने राजेश कुमार को स्मृति चिन्ह् व शॉल भेंट कर उन्हें सम्मानित भी किया। राजेश कुमार ने विभाग के सभी अधिकारियों व कर्म

कार्य में लारवाही पर सस्पेंड करने की चेतावनी,लम्बित मामलों के 15दिन में करे निस्तारण

मासिक अपराध समीक्षा बैठक के दौरान एसएसपी ने दिए अधिनस्थों को निर्देश हरिद्वार। एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने कहा कि अपने कार्य में लापरवाही करने वाले कोतवाली, थाने और चैकी के प्रभारियों को तत्काल सस्पेंड किया जाएगा। उन्होंने लंबित विवेचनाओं का 15 दिन के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिए। बुधवार को मासिक अपराध की समीक्षा करते हुए एसएसपी ने आगाह करते हुए पुराने अपराधियों पर नजर रखने के साथ ही कोरोना से बचाव के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए। रोशनाबाद स्थित पुलिस लाइन में जिले के सभी थाने और कोतवालों की बैठक लेते हुए एसएसपी ने कहा कि सीओ अपने-अपने सर्किलों में समय-समय पर थानावार विवेचनाओ की लंबित विवेचनाओ की समीक्षा करें। कोई भी घटना घटित होती है तो सीओ घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना जरूर करें। समस्त थानाध्यक्ष एवं प्रभारी निरीक्षक गंभीर अपराधों व धोखाधडी, बलवे से सम्बन्धित मुकदमों के वाछिंत अभियुक्तगणों की गिरफ्तार सुनिश्चित करें तथा समय-समय पर पुलिस अधीक्षक नगर एंव देहात उक्त हेतु टीम गठित कर अभियान भी चलाना सुनिश्चित करेंगे, साथ ही समस्त क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया गया कि

कोरोना संक्रमण के 12 नये मरीजों की पहचान,एक की कोरोना से मौत

 हरिद्वार। जनपद में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से कम हो रहे है। पिछले कुछ दिनों से  संक्रमितों का आॅकड़ा लगातार कम होने लगा है। बुधवार को जनपद में कोरोना संक्रमण के कुल 12 नये मरीजों की पहचान की गयी। इसके साथ ही जनपद में कुल संक्रमितों की संख्या 50785 हो गयी है। बुधवार को जनपद में एक कोरोना मरीज की मौत हो गई । इसके सापेक्ष 15 कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने पर राहत मिली। पिछले कुछ दिनों से जनपद में मौजूद एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी आयी है। करीब 40 दिन बाद बुधवार को जनपद में 12 कोरोना मरीजों की पहचान की गयी। वही 15 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। लेकिन जांच के लिए सैम्पल भेजने की रफ्रतार अभी भी काफी धीमी है। सीएमओ कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार बुधवार को 12 कोरोना मरीजों की पहचान के साथ ही जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 50785 हो गयी है। अभी करीब पौने चार हजार से अधिक लोगों के सैम्पल की जांच रिर्पोट का इंतजार है। बुधवार को कोविड केयर केन्द्रों से 03 तथा होम आइसोलेशन से 12 कुल 15 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। अभी भी होम आइसोलेशन मे

धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कानून बनाया जाए-महंत रामेंद्र बिहारी दास

  हरिद्वार। श्री विद्या कुंड आश्रम के अध्यक्ष महंत रामेंद्र बिहारी दास महाराज ने हिंदू परिवारों का धर्मांतरण कराए जाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। प्रैस को जारी बयान में महंत रामेंद्र बिहारी दास महाराज ने कहा कि पूरे देश में एक बड़ी साजिश के तहत विदेशी ताकतों की मदद से धर्मांतरण का जाल बिछाया जा रहा है। हिंदू परिवारों को बरगला कर जबरन मुस्लिम बनाया जा रहा है। जिस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि धर्मांतरण पर सख्त कानून लाया जाए। जिससे देश में किसी भी प्रकार से अराजकता का माहौल पैदा ना हो। जबरन धर्मांतरण की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। उत्तराखण्ड में भी धर्मांतरण की कई घटनाएं हो चुकी हैं। सोची समझी साजिश के तहत हिन्दुओं का धर्मांतरण कराया जा रहा है। सरकार को धर्मांतरण कराकर माहौल खराब करने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण के जरिए समाज को बांटने का प्रयास किया जा रहा है। संत समाज इन प्रयासों का सख्त विरोध करेगा।

नशे की लत से दूर रहे युवा वर्ग-राव फरमान अली

 हरिद्वार। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा व ड्रग्स उन्मूलन तथा जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत ग्राम सलेमपुर में सद्भावना स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान युवाओं तथा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता राव फरमान अली एडवोकेट ने कहा कि नशे की लत बेहद खराब हैं। युवा वर्ग को इसके प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। आजकल नशे का प्रचलन जोरो पर है। किशोरावस्था व युवावस्था में अच्छे बुरे की ज्यादा पहचान नहीं होने की वजह से युवा वर्ग आसानी से नशे की लत का शिकार हो जाते हैं। नशा शरीर को खोखला कर देता है। नशे का शिकार होने पर व्यक्ति शारीरिक व मानसिक रूप से कमजोर भी कमजोर हो जाता है। कई प्रकार के रोग शरीर को घेर लेते हैं। इसलिए युवा वर्ग को नशे से बचकर रहना चाहिए। चैकी इंचार्ज प्रवीण रावत ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। युवा वर्ग नशे की लत से दूर रहें। स्वयं को नशे की लत से बचाने के साथ अपने आसपास के परिवेश में भी ध्यान रखें कि उनका कोई साथी नशे की गिरफ्त में तो नही आ गया है। यदि कोई नशे की लत का शिकार है तो उसे समझा कर जागरूक करें। युवा नेता राव हामिद ने कहा कि युवा ही राष्ट्र निर्माण

कोरोना वैक्सीनेशन शिविर में 350 को लगायी वैक्सीन

 हरिद्वार। वरिष्ठ भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग के संयोजन में भेल सेक्टर वन स्थित बाल मंदिर स्कूल में आयोजित टीकाकरण शिविर में 18 प्लस आयु वर्ग के 350 लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया गया। वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन रानीपुर विधायक आदेश चैहान एवं डा.विशाल गर्ग ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर विधायक आदेश चैहान ने कहा कि पूरी दुनिया के लिए चिंताजनक स्थिति उत्पन्न करने वाली कोरोना महामारी को हराने के लिए टीकाकरण ही एक मात्र उपाय है। कोरोना की वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित व महामारी को मात देने में सक्षम है। इसलिए सभी को वैक्सीन अवश्य लगवानी चाहिए। समाजसेवी डा.विशाल गर्ग ने कहा कि कोरोना को मात देनी है तो टीका जरूर लगवाएं। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा वृहद स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। वैक्सीन का टीका जीवन बचाने के लिए संजीवनी बूटी के समान है। सभी को अभियान को लाभ उठाते हुए अपने नजदीकी केंद्र पर जाकर वैक्सीन लगवानी चाहिए। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि विष्णलोक कालोनी, बंगाली कालोनी, लेबर कालोनी, एचईसी कालोनी, ईटी हाॅस्टल आदि इलाकों में निरंतर अभियान चलाकर लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जा

फैक्ट्री से निकाले गये कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर फूंका फैक्ट्री प्रबंधन का पुतला

 हरिद्वार। सिडकुल स्थित सत्यम आॅटो कम्पोनेन्टस से नौकरी से निकाले गए श्रमिकों ने परिवार सहित भगत सिंह चैक से चंद्राचार्य चैक तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया और कारखाना प्रबंधन का पुतला फूंका। प्रदर्शन के दौरान महिपाल सिंह, चन्दे्रश व दिनेश राणा आदि श्रमिकों ने कहा कि चार वर्ष से श्रमिक बेरोजगार हैं। परिवार का खर्च चलाना भी मुश्किल हो रहा है। श्रमिक कार्य करने को तैयार हैं। लेकिन कारखाना प्रबंधन पीड़ित श्रमिकों को काम पर नहीं ले रहा है। अप्रैल में जिला अधिकारी के समक्ष कंपनी प्रबंधन के साथ हुई वार्ता में अनुशासन पत्र भरवाकर श्रमिकों को काम पर वापस लिए जाने के संबंध में सहमति बनी थी। लेकिन कंपनी प्रबंधन ने अभी तक किसी भी श्रमिक को नौकरी पर वापस नहीं लिया है। हठधर्मिता पर अड़ा कंपनी प्रबंधन ना तो राज्य सरकार न ही जिला प्रशासन के निर्देशों को मान रहा है। जिससे श्रमिकों में रोष व्याप्त है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द से जल्द श्रमिकों को काम पर वापस नहीं लिया जाता है तो फैक्ट्री गेट पर धरना प्रदर्शन, तालाबंदी व आमरण अनशन करने को मजबूर होंगे। प्रदर्शन व पुतला दहन करने वालों में मेजर

जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर की मोबाईल टावर हटवाने की मांग

  हरिद्वार। उपनगरी ज्वालापुर के मौहल्ला मैदानियान निवासियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर क्षेत्र में लगे मोबाईल टावर को हटवाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि मोबाईल टावर की वजह से मौहल्ले के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। टावर से निकलने वाली किरणों की वजह से कई लोग सांस व हृदय संबंधी रोगों का शिकार हो चुके हैं। बीमारी के चलते कई लोगों की मौत भी हो गयी है। बरसात के कारण टावर एक और झुक गया है तथा कभी भी गिर सकता है। जिससे जानमाल का नुकसान हो सकता है। टावर की वजह से कई घरों में करंट भी आ रहा है। खुले में लगे टावर के नजदीक से विद्युत लाईन गुजर रही है। चाहरदीवारी नहीं होने के कारण पशु टावर के आसपास उग आयी घास चरने चले जाते हैं। मौहल्ले के बच्चे भी वहां खेलते रहते हैं। जिससे बच्चों व पशुओं के लिए खतरा बना हुआ है। स्थानीय निवासी शहाबुद्दीन, महराज, नसीम, नरेश कुमार आदि ने बताया कि मौहल्ले के लोग लंबे समय से टावर हटवाने की मांग कर रहे हैं। कई बार अधिकारियों को ज्ञापन भी दिए गए। लेकिन आज तक समस्या का समाधान नही हुआ। लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि खतरे का

पति की शिकायत पर पत्नी समेत सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पत्नी समेत 7लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि दिल्ली निवासी एक विवाहिता ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर पति को परेशान करने के साथ साथ पति को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी महिला ने दी थी। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस के मुताबिक ज्ञानलोक कालोनी सराय रोड ज्वालापुर निवासी तरित पुत्र नन्दकिशोर श्रीकुंज ने शिकायत देकर बताया कि उसकी शादी 29 जनवरी 2020 को दिल्ली के रोहिणी के सेक्टर 14 निवासी निधि पुत्री आदर्श जोशी के साथ हुई थी। आरोप है कि उसकी पत्नी व परिवार वाले शादी के बाद से ही छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करते हैं। इसके साथ ही फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी देते रहते हैं। आरोप है कि 17 फरवरी 2021 को किराये के मकान पर उसकी सास, पत्नी की दो बहन अमिता व मनीषा और भाई अरूण व चचेरा भाई पवन व दो अन्य व्यक्ति तथा एक पुलिस कर्मी करीब एक बजे दिन आये और आते ही अभद्रता करने लगे। आरोप है कि उसका सामान इकट्ठा करके ले जाने लगे और धमकी देने लगे कि अपनी माता को बुला। इस सम्बन्ध में पूरे मामले की शिकायत पति ने ज्वालापुर पुलिस को

नाबालिग का अपहरण व दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्रतार

 हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने नाबालिग का अपहरण करने के बाद दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अनुसार आरोप है कि आरोपी नाबालिग को बहला-फुसलाकर करीब 15 दिन पहले ज्वालापुर से ले गया था। ज्वालापुर पुलिस के मुताबिक बीते 13 जून को ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने शिकायत कर बताया कि पथरी के गांव बुक्कनपुर निवासी मनोज पुत्र तेजपाल उनकी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया है। पुलिस ने अपहरण की धाराओं में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। दरोगा दीपक चैधरी को मामले की जांच सौंपी गई थी। मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी मनोज को गिरफ्तार कर लिया।  पुलिस के अनुसार नाबालिग ने अपने बयान में बताया है कि आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराएं बढ़ा दी है। कोतवाल चंद्र चंद्राकर नैथानी के अनुसार आरोपी मनोज को जेल भेज दिया गया है।

कोविड19 की नेगेटिव रिपोर्ट लाने की बाध्यता के बाद भी हर की पैड़ी पर हो रही भीड़

 सीओ सिटी ने की नियमों का पालन करने की अपील हरिद्वार। सरकार द्वारा जैसे जैसे नियमो में छूट दी जा रही है वैसे वैसे धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी है। हरिद्वार के सभी बॉर्डर पर आरटीपीसीर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट लाने की बाध्यता होने के बावजूद हर की पौड़ी पर श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हुआ है। लिहाजा पुलिस को सोशल डिस्टेनसिंग का पालन कराने में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। कार्रवाई करने के दौरान श्रद्धालुओं के साथ पुलिसकर्मियों की हल्की नोकझोंक भी देखने को मिल रही है। सीओ सिटी अभय सिंह का कहना है कि पुलिस द्वारा बॉर्डर पर आरटीपीसीर टेस्ट टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट चेक की जा रही है। बावजूद इसके हर की पौड़ी ओर भीड़ का दबाव बढ़ा है। सबसे ज्यादा गँगा आरती के समय भीड़ जुटने से सोशल डिस्टेनसिंग का पालन कराना मुश्किल हो जाता है, इसके लिए लोगो से ऑनलाइन गँगा आरती देखने की अपील की जा रही है। साथ ही स्थानीय व्यापारियों के साथ भी बैठक कर नियमो का पालन कराने की अपील की गई है। हरिद्वार के सभी बॉर्डर पर आरटीपीसीर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट लाने की बाध्यता होने के बावजूद हर की पौड़ी पर श्

सड़क पार कर रही महिला को कार ने मारी टक्कर,मौके पर मौत

 हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेेत्रान्गर्त आनंदवन समाधि के पास हाईवे को पार कर रही महिला को कार ने कुचल दिया। घायल महिला की मौके पर ही महिला की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर कार को सीज कर दिया है। पुलिस के मुताबिक बीती रात जब चंडी माजरा निवासी सरस्वती (36) पत्नी रवि किसी काम से रोड़ीबेलवाला के पास आई थी। महिला आनंदवन समाधि के पास से सड़क पार कर दूसरी ओर जा रही थी। तभी हरिद्वार की ओर से तेजी से आ रही कार ने महिला को कुचल दिया। मौके पर ही महिला की मौत हो गई। सूचना मिलते ही रोड़ी बेलवाला चैकी प्रभारी पवन डिमरी मौके पर पहुंचे और आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया। महिला के परिवार की ओर से अभी तक पुलिस को शिकायत नहीं मिल पाई है। जिस कारण पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद महिला के शव को पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। 

जरूरतमंदों को राशन किट वितरित कर अभियान की शुुरूआत

 हरिद्वार। अक्षय पात्र फाउंडेशन, भारतीय जनता पार्टी और स्पर्श गंगा के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को जरूरतमंदों को राशन किट वितरित की गई। सुभाष नगर में एक बैंक्वेट हॉल में मुख्य अतिथि फाउंडेशन के क्षेत्रीय अध्यक्ष भरत ऋषभ दास, दिल्ली व बेंगलुरु के हेड नवीन नीरद दास, विधायक आदेश चैहान, सांसद प्रतिनिधि ओम जमदग्नि व रीता चमोली ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नवीन नीरद दास ने कहा कि फाउंडेशन पूरे देश में जरूरतमंदों की मदद करती है। केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल से प्रेरणा लेते हुए अक्षय पात्र ने मंगलवार को हरिद्वार में जरूरतमंदों को राशन किट बांटने की शुरुआत की। विधायक आदेश चैहान ने कहा की अक्षय पात्र का यह कदम प्रशंसनीय है इससे क्षेत्र की जनता को लाभ मिलेगा। सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश जमदग्नि ने कहा करोना की दूसरी लहर में अगर कोई सबसे अधिक प्रभावित हुआ है तो वह वो व्यक्ति है जो रोज कमाई करके जीवन यापन करता है। जीवन निर्वाह के इस संकट के समय में यह प्रयास सार्थक सिद्ध होगा। स्पर्श गंगा की समन्वयक रीता चमोली ने फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में डॉ अमरीश शर्मा, म

जनपद में कोरोना संक्रमण के 11 नये मरीजों की पहचान,एक्टिव केस 82

 हरिद्वार। जनपद में कई दिनों बाद कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे है। पिछले कुछ दिनों से काफी कम संक्रमितों का आॅकड़ा हो गया है। मंगलवार को जनपद में कोरोना संक्रमण के कुल 11 नये मरीजों की पहचान की गयी। इसके साथ ही जनपद में कुल संक्रमितों की संख्या 50733 हो गयी है। मंगलवार को जनपद में एक भी कोरोना मरीज की मौत नही हुई। इसके सापेक्ष 52 कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने पर राहत मिली। पिछले कुछ दिनों से जनपद में मौजूद एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी आयी है। करीब दो महीने बाद मंगलवार को जनपद में 11 कोरोना मरीजों की पहचान की गयी। वही 52 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। लेकिन जांच के लिए सैम्पल भेजने की रफ्रतार अभी भी काफी धीमी है। सीएमओ कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को 11 कोरोना मरीजों की पहचान के साथ ही जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 50773 हो गयी है। अभी करीब तीन हजार से अधिक लोगों के सैम्पल की जांच रिर्पोट का इंतजार है। मगलवार को कोविड केयर केन्द्रों से 05 तथा होम आइसोलेशन से 47 कुल 52 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। अभी भी होम

देवसविवि और सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के बीच हुआ एमओयू

 हरिद्वार। देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज और सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड के बीच मंगलवार को आपसी सहयोग को लेकर एमओयू किया गया। जिसके तहत सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन और देव संस्कृति विश्वविद्यालय आपस में एक दूसरे का सहयोग करेंगे और दोनों के बीच भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे। इस अवसर पर देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ चिन्मय पंड्या ने कहा कि हरिद्वार का सिडकुल जहां लोगों को रोजगार प्रदान करता है।  यहां के उद्यमी आज देव संस्कृति विश्वविद्यालय के साथ एमओयू करके सिडकुल की शान में और अधिक वृद्धि कर रहे हैं जिससे अब सिडकुल उद्योग नगरी के साथ-साथ सिद्ध कुल भी हो गया है उन्होंने उम्मीद जताई कि यह संस्था भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार में योगदान करेंगे। सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष हरेंद्र गर्ग ने कहा कि आज देव संस्कृति विश्वविद्यालय के साथ एमओयू साइन करके सिडकुल ने भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कार्य किया है जिसका लाभ दोनों संस्थाओं को

शिव शक्ति सेवा समिति ने किया विदेशी राजदूतों का स्वागत

  हरिद्वार। शिव शक्ति सेवा समिति के समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही समिति के पदाधिकारियों के द्वारा चण्डी घाट स्थित गौरीशंकर गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथी वियतनाम एंबेसी के एवं भारत, नेपाल, भूटान के राजदूत एचई फेम सान चाऊ सहित तीस सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल का अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा एवं बाबा हठयोगी ने बुके देकर व शाॅल ओढ़ाकर एवं भगवत गीता तथा स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। निजी यात्रा पर हरिद्वार आए भूटान के राजदूत एचई फेम सान चाऊ के द्वारा भी शिव शक्ति सेवा समिति को एक लाख का चेक भेंट किया एवं पूजा अर्चना व हरकी पैड़ी पर गंगा आरती में शामिल हुए। इस दौरान समिति की और से राजदूत एचई फेम सान चाऊ को प्रोजेक्टर के माध्यम से समिति के द्वारा चलायी जा रही समाज सेवा की गतिविधियों से अवगत कराया गया। अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने वियतनाम से पहुंचे अतिथियों के समक्ष समिति की गतिवधियों से अवगत कराते हुए बताया कि वर्षो से समिति मलिन बस्तियों, कालोनियों व झुग्गी झोंपड़ी में निवास कर रहे गरीब, असहाय, निर्धन परिवारों के बच्चों को शिक्षित करने का काम किया जा रहा है। लगातार निःशुल्क

देश-दुनिया से जल्द ही समाप्त होगी कोरोना महामारी-निरंजन पीठाधीश्वर

 हरिद्वार। निरंजन पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि मां दक्षिण काली की कृपा से जल्द ही देश दुनिया से कोरोना महामारी समाप्त होगी। जनजीवन समान्य होगी और दुनिया में खुशहाली आएगी। कोरोना महामारी की तीसरी लहर से देश दुनिया को बचाने के उद्देश्य से श्री दक्षिण काली मंदिर में आयोजित विशेष अनुष्ठान के दौरान श्रद्धालु भक्तों को आशीवर्चन प्रदान करते हुए स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि वर्तमान में पूरी दुनिया कोरोना महामारी से पीड़ित है। भारत को भी कोरोना के चलते बेहद कठिन हालात का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना संक्रमण के चलते देश में लाखों लोगों की मौत हो गयी। कोरोना महामारी का सबसे दुखद पहलू माता पिता दोनों की मृत्यु हो जाने से हजारों बच्चों का अनाथ हो जाना है। धार्मिक अनुष्ठानों के माध्यम से ही महामारी का समाप्त किया जा सकता है। माता की कृपा से मानव कल्याण का मार्ग प्रशस्त होगा और जनजीवन सामान्य होगा तथा खुशहाली आएगी। इस अवसर पर नेपाल व भूटान के राजदूतों सहित समाजसेवी संजय जैन, नमित जैन, महंत अरूण दास, महंत लालबाबा, स्वामी अवन्तिकानंद ब्रह्मचारी, स्वामी कृष्णानंद, स्वामी मु

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया जिला समन्वयक का स्वागत

 हरिद्वार। फेरूपुरा डिग्री कालेज विधानसभा हरिद्वार ग्रामीण कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिला समन्वयक मनोज त्रिवेदी का कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन जगपाल सिंह सैनी व बैठक की अध्यक्षता साधुराम चैहान एवं संचालन धर्मेन्द्र चैहान ने किया। जिला समन्वयक को फूलमाला पहनाकर व शाॅल ओढ़ाकर जगपाल सिंह सैनी ने स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए जिला समन्वयक मनोज त्रिवेदी ने कहा कि पंचायत चुनाव निकट है। कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारी में जुट जाना चाहिए। भाजपा की जनविरोधी नीतियों से ग्रामीणों को अवगत कराएं। केंद्र एवं राज्य की गलत नीतियों के चलते देश की जनता तंगहाल है। बढ़ती महंगाई के कारण लोगों का जीन मुहाल हो गया है। लगातार पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। खाद्य पदार्थो में बेहताशा मूल्य वृद्धि की जा रही है। केंद्र सरकार की नीतियां पूंजीपतियों को संरक्षण देने का काम कर रही हैं। मनोज त्रिवेदी ने कहा कि देश का किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा है। लेकिन मोदी सरकार हठधर्मिता दिखाते हुए किसानों क

कांवड़ मेला कराने की मांग को लेकर व्यापारियों ने किया सीटी बजाकर प्रदर्शन

  हरिद्वार। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने सरकार से कुंभ मेला कराने की मांग की है। कुंभ मेला कराने की मांग को लेकर व्यापारियों प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष डा.नीरज सिंघल व महामंत्री संजय त्रिवाल के नेतृत्व में कांवड़ियों की तर्ज पर सीटी बजाते हुए अपर रोड़ पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान डा.नीरज सिंघल ने कहा कि सरकार व प्रशासन को व्यापारी एवं हिंदू हित में कांवड़ मेला स्थगित करने के अपने निर्णय पर पुर्नविचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि 2020 में कोरोना महामारी की शुरूआत होने के बाद लगातार दूसरे वर्ष कांवड़ मेला स्थगित किया गया है। लॉकडाउन के दौरान लंबे समय तक दुकानें बंद रहने से व्यापारी बेहद कठिन आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। सिंघल ने कहा कि कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं। पहले की अपेक्षा वर्तमान में स्थिति बेहद बहुत बेहतर है। ऐसे में सरकार और प्रशासन को इच्छाशक्ति और प्रशासनिक क्षमता का परिचय देते हुए विधिवत रूप से कांवड़ मेला संपन्न कराना चाहिए। इससे प्रशासन की क्षमता की परख भी हो सकेगी। जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने कहा कि हिंदू की बात करने वाली सरकार प्रतिवर

वीकेंड में हरिद्वार की दुकाने ना खोलने के आदेश पर व्यापारियों में आक्रोश

 हरिद्वार। कोरोना के कारण लगे लोग डाउन से व्यापारी वर्ग को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा अब धीरे-धीरे प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है वही प्रदेश में एक बार फिर 6 जुलाई तक ढील देते हुए लॉक डाउन को बढ़ा दिया गया है साथ ही इस बार मंसूरी और नैनीताल को के बाजारों को सातों दिन खोलने की अनुमति दी गई है  जिस पर हरिद्वार के व्यापारियों में काफी आक्रोश है व्यापारियों की मांग है कि जिस तरह मंसूरी और नैनीताल में वीकेंड पर दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है उसी तरह हरिद्वार को भी शनिवार और संडे दुकानें खोली जानी चाहिए। हरिद्वार के व्यापारियों का कहना है कि धर्म नगरी हरिद्वार में सारा व्यापार टूरिस्ट पर निर्भर है ऐसे में लॉक डाउन के कारण अब यात्री केवल शनिवार और संडे वीकेंड पर ही दिखता है उस दिन सरकार की गाइडलाइन के अनुसार हमें अपनी दुकानें बंद करनी पड़ती है जिसका कोई भी लाभ व्यापारियों को नहीं मिल पाता इसलिए सरकार को चाहिए कि हरिद्वार में भी सातो दिन  दुकाने खोलने की अनुमति दी जाए अगर दुकानों को कोरोना के कारण बंद भी करवाना है तो इसके लिए कोई और दिन रखे रहना चाहिए न कि वीकन्ड के दिनों में

सचिवालय के अफसरों की देखरेख में किया गया कोरोना जांच घोटाला...सुभाष शर्मा

 त्रिवेंद्र रावत सरकार को बदनाम करने के लिए की गई ओवर राइटिंग हरिद्वार। वरिष्ठ पत्रकार और आरटीआई कार्यकर्ता सुभाष शर्मा ने महाकुंभ में हुए कोरोना जांच घोटाले को लेकर कई नए रहस्योद्घाटन किए हैं। उन्होंने पत्रकारों के समक्ष कई दस्तावेजी सुबूत रखते हुए खुलासा किया कि यह सारा घोटाला सचिवालय स्तर के अधिकारियों की देखरेख में किया गया साथ ही त्रिवेंद्र रावत सरकार को बदनाम करने के लिए अधिकारियों ने संबंधित दस्तावेजों में कोर्ट संरचना भी की। उन्होंने इसे गंभीर मामला बताते हुए कहा कि सरकार को इस पर कड़े कदम उठाने चाहिए। कोरोना जांच घोटाले से संबंधित कहीं दस्तावेजों को लेकर आरटीआई कार्यकर्ता और वरिष्ठ पत्रकार सुभाष शर्मा सोमवार को मामले के जांच अधिकारी डॉ सौरभ गहरवार से मिले और उन्हें कई दस्तावेजी साक्ष्य सोंपे। सोमवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए सुभाष शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ फोटो सोशल मीडिया पर प्रसारित करने वाले मैक्स कॉरपोरेट सर्विसेज कंपनी के मालिक शरद पंत और उनकी पत्नी मल्लिका पंत की फर्म को कोरोना जांच की जिम्मेदारी नियमों को ताक पर रखते

उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की मान्यता खत्म नही करने पर आंदोलन की चेतावनी

 हरिद्वार। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के पंजीकरण कि अवधि समाप्त हुए वर्षों बीत जाने के बाद अब संघ कि मान्यता खत्म होने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। अब पंजीकरण न होने, गलत नाम का प्रयोग करने आदि मुद्दों को आधार मानते हुए संघ कि मान्यता समाप्त करने कि मांग कि गई है। यदि मान्यता खत्म नहीं कि गई तो आंदोलन कि चेतावनी दी गई है। गौरतलब है कि उत्तराखंड प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों का संगठन उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ देहरादून प्रदेश के गठन से आज तक किसी भी जनपद के निबंधकध् उपनिबंधक फर्म्स सोसाइटी एवं चिटफंड कार्यालय में पंजीकृत नहीं है। शासन द्वारा यह सूचना दी है कि किसी भी संस्था को पंजीकरण होने के पश्चात ही उस संस्था को मान्यता प्रदान की जाएगी । जबकि उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ देहरादून का पंजीकरण प्रदेश गठन से आज तक न होने पर भी इसको शासन द्वारा गलत तथ्यों पर वर्ष 2002 में मान्यता दी गई है। इसी मान्यता को निरस्त करने के लिए शिकायतकर्ता जितेंद्र सिंह निवासी शिवालिक नगर हरिद्वार ने महामहिम राज्यपाल उत्तराखंड , माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड , माननीय शिक्षा मंत्री उत्तरा

पुलिस ने किया ऑटो चालको,स्थानीय लोगों नशे के खिलाफ जागरूक

 हरिद्वार। पुलिस की ओर से इन दिनों चलाए जा रहे ‘‘ड्रग्स निषेध सप्ताह‘‘ के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह के नेतृत्व में चैकी सप्त ऋषि पर स्थानीय ऑटो चालको एवं वासियों को जागरूक किए जाने हेतु पुलिस द्वारा नशे के दुष्प्रभाव को विस्तृत रूप से समझाया गया। नशीले पदार्थों की बिक्री नशीले पदार्थों की बिक्री करने वाले लोग के बारे में पुलिस को सूचनाएं देने हेतु लोगों को बताया गया ताकि नशीले पदार्थों की बिक्री करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जा सके।

पी0आर0टी0 प्रणाली को लेकर जिलाधिकारी ने की चर्चा

हरिद्वार। जिलाधिकारी सी0 रविशंकर से सोमवार को कैम्प कार्यालय में डाॅ0 आर0एस0 दूबे, उप महाप्रबन्धक(सिविल), उत्तराखण्ड मेट्रो रेल, शहरी अवस्थापना एवं भवन निर्माण निगम लि0 द्वारा हरिद्वार शहर में परिवहन की पी0आर0टी0(पर्सनलाइज रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) प्रणाली हेतु तैयार किये प्रस्ताव के सम्बन्ध में चर्चा हुई। जिलाधिकारी सी0 रविशंकर को डाॅ0 आर0एस0 दूबे तथा उनकी टीम ने पी0आर0टी0(पर्सनलाइज रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) प्रणाली के सम्बन्ध में बताया कि यह योजना पी0पी0पी0 मोड पर तैयार की जायेगी। इस योजना का सर्वे दिल्ली मैट्रो एवं उत्तराखण्ड मैट्रो ने मिलकर किया है। इस प्रणाली को तैयार करने में 60 करोड़ रूपये प्रति किलोमीटर की लागत आयेगी। पी0आर0टी0(पर्सनलाइज रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) प्रणाली के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि इस सम्बन्ध में परिवहन सहित सम्बन्धित विभागों से भी सलाह-मशविरा कर लिया जाये। इस अवसर पर बृजेश मिश्रा, सेक्शन इंजीनियर सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

निर्वाचक नामावलियों के विस्तृत पुनरीक्षण पूरा

 हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)ध्निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत) हरिद्वार, श्री बी0के0 मिश्रा ने अवगत कराया कि राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड की संशोधित अधिसूचना संख्या-86 22 जून 2021 एवं कार्यालय अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत) हरिद्वार की सूचना संख्या 100 23 जून के क्रम में त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों के विस्तृत पुनरीक्षण का कार्य सम्पन्न होने के उपरान्त निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 28 जून को सम्बन्धित सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय एवं विकास खण्ड कार्यालय में किया जा चुका है। निर्वाचक नामावलियों का निरीक्षण उक्त अवधि में सम्बन्धित कार्यालयों में किया जा सकता है। इन निर्वाचक नामावलियों की किसी प्रविष्टि पर आपत्ति अथवा छूटे हुए नामों को सम्मिलित करने तथा अशुद्ध नामों को शुद्ध करने हेतु दावे निर्धारित प्रपत्र-2, 3 या 4 पर 29 जून से 05जुलाई तक या उससे पूर्व उप जिलाधिकारीध्सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी या खण्ड विकास अधिकारीध्नोडल अधिकार

ब्लूटूथ हेड डिवाइस फटने से कुम्भ मेला में तैनात लेखाकार की मौत

 हरिद्वार। मेला प्रशासन में तैनात वरिष्ठ लेखाकार संजय शर्मा की ब्लूटूथ हेड डिवाइस फटने से मृत्यु हो गई है। उद्यान विभाग हरिद्वार के कर्मचारी संजय शर्मा कुम्भ मेला में प्रतिनियुक्ति पर थे, उनके निधन पर मेला अधिकारी दीपक रावत, हरिद्वार विकास प्राधिकरण के सचिव डॉ. ललित नारायण मिश्र और देहरादून-मसूरी प्राधिकरण के सचिव हरवीर सिंह सहित मेला प्रशासन के अधिकारियों ने शोक व्यक्त किया है। सिडकुल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव डॉ. ललित नारायण मिश्र ने बताया कि देर रात उनकी मौत हो गई है, संजय शर्मा बहुत ही काबिल और हंसमुख व्यक्तित्व के व्यक्ति थे, उनके निधन पर उन्होंने गहरा शोक व्यक्त किया है। सिडकुल थाना एसओ लखपत बुटोला ने बताया कि देर रात उनकी घर पर ही मौत हो गई थी। उनके परिजनों ने बताया कि ब्लूटूथ हेड डिवाइस फटने की वजह से उनकी मौत हुई है, हालांकि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।

उपनल संविदा कर्मचारी संयुक्त मोर्चा का गठन योगेंद्र विश्वाल बने संयोजक

 हरिद्वार। उत्तराखंड विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन (इंटक) और उत्तराखंड उपनल संविदा कर्मचारी संघ की बैठक ज्वालापुर स्थित सैनी आश्रम में आयोजित की गई। बैठक में दोनों संगठनों के पदाधिकारियों की सहमति पर उपनल संविदा कर्मचारी संयुक्त मोर्चा का गठन किया गया। उत्तराखंड विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन (इंटक) के प्रदेश अध्यक्ष अंकित कुमार सैनी ने कहा कि उत्तराखंड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा कर्मचारियों की लड़ाई को लड़ने का कार्य करेगा। संविदा कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को अधिकारियों को अवगत कराया जाता है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है। जिससे कर्मचारियों में रोष है। उन्होंने बताया कि उपनल संविदा कर्मचारी संयुक्त मोर्चा का योगेंद्र विश्वाल को संयोजक और महेश जोशी को सह संयोजक, मनोज गडकोटी को प्रवक्ता बनाया गया है। इस दौरान नरेंद्र बुडाकोटी, तरुण हलधर, सुरेश भट्ट, राजीव कश्यप, सतेंद्र पाल, अनुज चैहान, नितिन बहुगुणा, उत्तराखंड उपनल संविदा कर्मचारी संघ के संरक्षक गणेश गोस्वामी, पूरण भट्ट, तेजा बिष्ट, मनोज शर्मा आदि शामिल रहे।

साढे तीन लाख की 54किलों गांजा के साथ दो नाबालिग सहित आधादर्जन गिरफ्रतार

 हरिद्वार। आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने उड़ीसा से ट्रेन में गांजा लेकर आ रहे दो नाबालिग समेत छह आरोपियों को जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 3.50 लाख रुपए की कीमत का करीब 54 किलो गांजा बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक हरिद्वार शहर समेत देहात के कई क्षेत्रों में गांजे की सप्लाई होनी थी।  एसपी जीआरपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर आने वाले संदिग्ध लोगों की चेकिंग कराने के आदेश दिए थे। बीते दिनों ही बंद ट्रेनों का संचालन दोबारा शुरू हुआ था। शुक्रवार रात को जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की। मुखबिर की सूचना पर उड़ीसा से हरिद्वार पहुंची उत्कल एक्सप्रेस से उतरे आरोपियों को एक बैग के साथ गिरफ्तार कर लिया। बैग में 54 किलो गांजा बरामद हुआ है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम राजकुमार पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी मुकुटपुर जलेसर, सुरेशा शाह पुत्र राबच्चन निवासी पुरूषोत्तमपुर बेतियाह बिहार, राहुल सिंह पुत्र तारकेश्वर निवासी रक्सोल मोतिहारी बिहार, सुजीत पुत्र रामप्रसाद निवासी बखरिया मझौलिया बेतियाह बिहार बताया। गिरफ्तार आरोपि

एसएसपी ने सड़क दुर्घटना प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरान,दिए निर्देश

  हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने यातायात टीम के साथ हाईवे पर होने वाली दुर्घटना को लेकर दुर्घटना प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया। एसएसपी ने उक्त जगहों पर सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होने एनएचएआई के अलावा आरटीओ को हाईवे पर बने कट को सुधारने, लाइटें और सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए। सोमवार को एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने जनपद में दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया। भ्रमण करने के लिए एसएसपी बहादराबाद से रुड़की होते हुए नारसन बॉर्डर एवं भगवानपुर के राष्ट्रीय राजमार्ग के दुर्घटना संभावित स्थानों (ब्लैक स्पॉट) का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। जिसमें पुलिस अधीक्षक यातायात प्रदीप राय, सीओ यातायात बिजेंद्र दत्त डोभाल, सीओ मंगलौर पंकज गैरोला, सीओ रुड़की, यातायात निरीक्षक रुड़की, आरटीओ समेत एनएचएआई के अधिकारी शामिल रहे। बताया जाता है कि हाल ही में बने हाईवे में कुछ कमियां पुलिस अधिकारियों ने पाई। जिसमें कई जगह कट अधिक बड़े बनाए गए हैं तो कहीं जगह कट को गलत तरीके से बनाया गया है। एसएसपी ने निरीक्षण के दौरान कई कट दोबारा बनाने के लिए एनएचएआई के अधिकारियों को कहा है। साथ ही उन्हो

भेल से रिटायर्ड कर्मी ने की फाॅसी लगाकर आत्महत्या

 हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्गर्त सेक्टर 3 निवासी रिटायर्ड भेल कर्मचारी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे में लटक कर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है। पुलिस के मुताबिक अनिल धीमान 65 वर्ष कुछ वर्ष पहले भेल से रिटायर हुए थे। सोमवार शाम को उन्होंने खुदकुशी कर ली। इसका पता तब चला जब बेटा घर पहुंचा। उन्होंने देखा कि फांसी के फंदे में अनिल धीमान लटके हुए हैं। आनन-फानन में सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही एसएसआई विक्रम धामी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि रिटायर भेल कर्मचारी पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रहे थे। आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

ब्रांड अम्बेसडर ने सचिव आवास पर पौधे लगाकर की मिशन आयुरप्लांट्स शुरूआत

हरिद्वार। मिशन आयुरप्लांट्स एवं ऑक्सिजन लेन के ब्रांड अम्बेसडर यशस्वी शर्मा ने अभियान की शुरूआत करते हुए प्राधिकरण के सचिव के आवास पर जाकर पौधे लगाकर अभियान की शुरूआत की। यशस्वी शर्मा ने आज गिलोय, तुलसी, एलोवेरा एवं सतावर के पौधे लगाए। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि मुझे एचआरडीए ने इस महत्वपूर्ण अभियान का ब्रांड अंबेसडर बनाया है। यह बहुत ही जिम्मेदारी का काम है। इसलिए मेरा यह प्रयास है कि मैं अधिक से अधिक घरों में जाकर पौधे लगाऊंगी क्योंकि पेड़-पौधे हमें ऑक्सीजन देते हैं और यदि घर पर अधिक से आयुरप्लांट्स लगे हो तो उनके उपयोग से हम स्वयं को स्वस्थ रख सकते हैं। एचआरडीए की ओर मिशन आयुरप्लांट्स एवं ऑक्सिजन लेन तथा ओउम आरोग्यं योग मंदिर के संयुक्त तत्वाधान में रविवार से घर-घर जाकर आयुरप्लांट्स लगाने की शुरुआत की गयी। इसी श्रंखला में यशस्वी शर्मा ने आज एचआरडीए के सचिव एवं इस अभियान के सूत्रधार डॉ ललित नारायण मिश्र के घर जाकर पौधे लगाए। साथ ही उन्होंने अपर जिलाधिकारी के.के.मिश्रा के आवास पर भी पौधे लगाए। पौधे लगाने में बहुत से बच्चो ने प्रतिभाग किया। सचिव डा.ललित नारायण मिश्र ने यश

युवा कांग्रेस की सक्रियता से पार्टी मजबूत होगी-सतपाल ब्रह्मचारी

  हरिद्वार। युवा कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष आकाश भाटी ने कार्यकारिणी का गठन कर पदाधिकारी मनोनीत किए हैं। महानगर अध्यक्ष आकाश भाटी एवं जिला प्रभारी सुमित खन्ना ने नवगठित कार्यकारणी की घोषणा करते हुए बताया कि कार्यकारिणी में ओम चैधरी, दिव्यांश अग्रवाल, मलिक नोमान अंसारी, अनिल ठाकुर,नवाज अब्बासी उपाध्यक्ष, शुभम भारद्वाज, माधव बेदी, सचिन कश्यव, नितिन शर्मा, कन्हैया चंचल, धनीराम शर्मा, अमित राय महासचिव, महानगर सचिव पद पर मनीष सिंह, अमन भाटी, हिमांशु ठाकुर को सचिव मनोनीत किया गया है। नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए पूर्व नगरपालिका चेयरमैन सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि युवा कांग्रेस पार्टी की रीढ़ है। युवा कांग्रेस की सक्रियता से पार्टी मजबूत होगी। पार्टी के समर्पित सभी कार्यकर्ताओं पूरा सम्मान दिया जाएगा। सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष पद पर रहने के दौरान उन्होंने युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए। उनके प्रयासों से शहर के सैकड़ों युवाओं को रोजगार मिला। युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वरुण बालियान ने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों से देश महंगाई व बेरोजगारी लगातार बढ़ रही

ब्रह्मलीन संतों को भूसमाधि के लिए स्थान उपलब्ध कराए सरकार-महंत शुभम गिरी

 हरिद्वार। समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महंत शुभम गिरी ने सरकार से ब्रह्मलीन होने वाले साधु संतों को भूसमाधि देने के लिए स्थान उपलब्ध कराने की मांग की है। प्रैस को जारी बयान में शुभम गिरी ने कहा कि हरिद्वार धर्मनगरी में बड़ी सख्या में साधु संत निवास करते हैं। लेकिन ब्रह्मलीन होने वाले संतों को भूसमाधि देने के लिए कोई स्थान नही होने के कारण मजबूरन संतों को जल समाधि देनी पड़ती है। गंगा प्रदूषित ना हो इसे देखेत हुए उत्तराखंड सरकार को साधु संतों को भूमि समाधि देने के लिए स्थान उपलब्ध कराना चाहिए। महंत शुभम गिरी ने कहा कि हरिद्वार के संत समाज द्वारा लंबे समय से संतों को भूसमाधि देने के लिए स्थान उपलब्ध कराने की मांग की जा रही है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को संत समाज की मांग पर गंभीरता से विचार करते हुए जल्द से जल्द भूसमाधि के लिए स्थान उपलब्ध करानी चाहिए। ताकि ब्रह्मलीन होने पर संतों को जल समाधि के बजाए भूसमाधि दी जा सके। उन्होंने कहा कि पूर्व में प्रदेश में जितनी भी सरकारें रही सभी से भूसमाधि के लिए स्थान उपलब्ध कराने की मांग की गयी। लेकिन संत समाज की यह मांग आज तक पूरी नहीं

हेलन केलर की जयंती दिव्यांग स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाई गई

 हरिद्वार। विश्व भर के दिव्यांगो के लिए आदर्श व प्रेरणा की स्रोत अमेरिका में जन्मी हेलन केलर की जयंती ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज के प्रांगण में दिव्यांग स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाई गई। सक्षम संस्था के प्रदेश सचिव ललित पंत के निर्देश एवं जिला अध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा के संयोजन में आयोजित हेलन केलर जयंती समारोह के मुख्य अतिथि बाल कल्याण न्यायपीठ हरिद्वार के चेयरपर्सन विनोद कुमार शर्मा रहे और संचालन समाजसेवी संजय वर्मा ने किया। इस अवसर पर दिव्यांग नेत्रहीन बालिका नंदनी ने हेलन केलर के जीवन और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मूक, बधिर तथा नेत्रहीन हेलन केलर ने  अपने संघर्ष से विश्व में जो मुकाम बनाया वह सदैव हमारा मार्गदर्शन करता रहेगा। सक्षम के प्रांत सचिव ललित पंत ने दिव्यांगो के लिए सक्षम संस्था के कार्यो और उद्देश्यो से अवगत कराया। जिला अध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा ने कहा कि सक्षम संस्था इक्कीस प्रकार की दिव्यागंता निवारण के लिए कार्य और मदद करती हैं और दिव्यांगो को सशक्त और समर्थ बनाती हैं। अध्यक्षीय उद्बोधन में समारोह के मुख्य अतिथि बाल कल्याण न्यायपीठ हरिद्वार के चेयरपर्सन विनोद कुमार

भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए कार्यकर्ताओं का स्वागत किया

  हरिद्वार। रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के कई भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हो गए। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल व प्रदेश महासचिव डा.संजय पालीवाल ने भाजपा छोड़कर आए सभी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलायी और फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कांग्रेस में शामिल हुए सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि समाज के सभी वर्गो के हित कांग्रेस में ही सुरक्षित हैं। भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों के चलते महंगाई निरंतर बढ़ रही है। जिससे आमजनमानस में निराश है। प्रदेश की जनता का रूझान कांग्रेस के प्रति बढ़ रहा है। प्रदेश महासचिव डा.संजय पालीवाल ने कहा कि भाजपा छोड़कर आए सभी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस में पूरा सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि महंगाई खत्म करने, अच्छे दिन लाने जैसे लोकलुभावन वादे कर सत्ता में आयी मोदी सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है। प्रदेश सचिव जटाशंकर श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की डबल इंजन सरकार से जनता का मोहभंग हो रहा है। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस व अन्य जरूरी चीजों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। बेरोजगारी व मह

पल्स पोलियों की खुराक बच्चों को पिलाने का किया आहवान

 हरिद्वार। उत्तरांचल पंजाबी महासभा एवं कोविड हेल्पलाईन के तत्वाधान में पल्स पोलियो के लगाए गए शिविरों में बच्चों को मास्क, टाॅफी, सेनेटाइजर, फल, बिस्किट वितरित किए गए। विभिन्न क्षेत्रों में पोलियो की खुराक पिलायी गयी। इस अवसर पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश महामंत्री सुनील अरोड़ा ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान के तहत जटवाड़ा पुल सहित विभिन्न क्षेत्रों में बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी गयी। सुनील अरोड़ा ने कहा कि देश से पोलियो समाप्त हो रहा है। सरकार द्वारा पोलिया अभियान के तहत नन्हें मुन्ने बच्चों को पोलिया की खुराक दी जा रही है। जिससे बच्चे पोलियो मुक्त हो सकें। देश के भावी कर्णधार बच्चे ही होते हैं। बच्चे ही आगे चलकर देश का भविष्य तय करते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों का संरक्षण संवर्द्धन सभी की सहभागिता से किया जाना चाहिए। कोरोना काल में बच्चों को संक्रमण से सुरक्षित रखने का दायित्व अभिभावकों का ही होता है। डा.कोमल व डा.नालिन्द ने कहा कि देश को पोलियो मुक्त बनाना है। अभिभावकों को पोलियो खुराक के प्रति जागरूक रहकर प्रत्येक बच्चे को पोलियो की खुराक पिलानी चाहिए। महासभा एवं कोविड हेल्

कार्यकर्ताओं को संगठन बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए

 हरिद्वार। विपरीत परिस्थितियों में भी कार्यकर्ताओं को संगठन बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। जिसमें अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड इकाई नए वकीलों को विधि के विषयों से अवगत कराने का कार्य कर रही है। अधिवक्ता परिषद की मेरठ प्रांत वर्चुअल बैठक में अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय मंत्रीध्प्रयागराज हाईकोर्ट के अधिवक्ता सत्यप्रकाश राय ने कहा कि मेरठ व उत्तराखंड प्रान्त प्रदेश में ही नहीं पूरे राष्ट्र के लिए प्रेरणा का कार्य कर रहे हैं। विधि से संबंधित यहां कई इकाइयां नियमित कार्य कर रही है, जिसके लिए कार्यकर्ता और कार्य अनुकरणीय है। इस महामारी में प्रकृति ने एक सन्देश दिया है कि हमें प्रकृति की ओर लौटना होगा। अधिवक्ता परिषद अपने 25 वर्ष पूरे कर चुका है। पूरे देश में जो न्यायप्रवाह के सदस्यों की संख्या है उससे कई गुणा उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड की है, इसके लिए मेरठ प्रान्त बधाई का पात्र हैं। वर्तमान में हमें परिषद की दृष्टि व लक्ष्य को समझना होगा। जिलों में होने वाले कार्यक्रमों को हमें तहसील स्तर तक ले जाने की जरूरत है। परिषद वकीलों का संगठन नहीं, वकीलों के लिए संगठन है। न्याय

दो अलग अलग घटना में झोपड़ी जलकर राख,गैराज में खड़ी कार भी जली

 हरिद्वार। नगर में दो अलग अलग स्थानों पर अलग लगने की सूचना पर अग्निशमन विभाग ने त्वरित कारवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया। पुलिस के अनुसार एमडीटी से सूचना मिली के ट्रांसपोर्ट नगर में आग लगी है फायर सर्विस मायापुर हरिद्वार यूनिट तुरंत घटनास्थल पहुंच कर देखा की आग एक झोपड़ी में लगी है,दमकल गाड़ी से पंपिंग कर आग को पूर्ण रूप से बुझाया। झोपड़ी मालिक राजपाल पुत्र महेंद्र की झोपड़ी में लगी थी, पूछने पर बताया कि घर के ऊपर बिजली की लाइन जा रही थी जिससे संभवत है शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। आग से घर में रखा सामान पंखा बिस्तर टीवी बर्तन आदि जल गए तथा झोपड़ी के बहार एक मोटरसाइकिल हीरो कंपनी की जलकर खत्म हो गई है। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस तथा चीता मौजूद थी। वही दूसरी ओर बीएचईएल के सेक्टर पांच के गैराज में पेंट होने आई कार में अचानक आग गई। देर रात किसी तरह आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक पूरी कार जलकर स्वाहा हो गई थी। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि शनिवार रात करीब 2 बजे सूचना मिली कि सेक्टर पांच खोखा मार्केट के पास गैराज में कार में आग लग गई ह

न्यूज चैनल सम्पादक के खिलाफ पतंजलि योगपीठ ने कराया मुकदमा दर्ज

 हरिद्वार। पतंजलि योगपीठ ने एक न्यूज चैनल पर धार्मिक भावनाएं भड़काने और ब्लैकमेल कर पैसे मांगने का आरोप लगाते हुए न्यूज चैनल के संपादक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मामले में कोर्ट के आदेश पर बहादराबाद थाने में दर्ज किया गया। पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट के विधि अधिकारी राजू वर्मा ने न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम की अदालत में बताया कि एक न्यूज चैनल के संपादक व एंकर अतुल अग्रवाल कई सालों से पतंजलि व ट्रस्ट से जुड़े संस्थानों और उनके उत्पादों को लेकर विज्ञापन प्रसारित करते आ रहे हैं। कुछ दिन पहले पतंजलि ने न्यूज चैनल को विज्ञापन देना बंद कर दिया था। आरोप है कि उसके बाद से अतुल अग्रवाल ने पतंजलि योगपीठ, बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के खिलाफ रंजिशन, गलत और भ्रामक खबरें चलाते हुए उनकी मानहानि की और योग व हिंदू धर्म संस्कृति पर सवाल उठाते हुए धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि राजू वर्मा निवासी गणेशपुर, रुड़की की शिकायत अतुल अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 153 ए और 384 के तहत मुक

देवभूमि संस्थान के छात्रों ने जानी “फोटोग्राफी की बारीकियां‘‘

 हरिद्वार। देवभूमि ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा फोटोग्राफी पर वेबिनार का आयोजन किया। ऑनलाइन माध्यम से आयोजित इस वेबिनार में जाने माने स्वतंत्र ट्रैवल फोटोग्राफर ईशान बगई ने छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा किए। “एक नया दृश्य फोटोग्राफी“ विषय पर आयोजित इस वेबीनार में छात्रों ने फोटोग्राफी की बारीकियों को जाना। ईशान बगई ने छात्रों को किस तरह से फोटोग्राफी में भविष्य की संभावनाओ की भी जानकारी दी। श्री बगई ने मौजूदा समय कैसे तकनीक के साथ की जाने वाली फोटोग्राफी की भी जानकारी दी। वेबीनार के अंत में उन्होंने छात्रों के प्रश्नों का बड़ी सहजता से उत्तर दिया। निदेशक,डीबीआईएमएस श्रीमती नेहा एवं संयुक्त निदेशक डीबीआईएमएस दिग्विजय सिंह व विभागाध्यक्ष डॉ रमेश चन्द्र पाठक ने अतिथि के स्वागत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। वेबिनार के कुशल संचालन में राहुल भट्ट के नेतृत्व में डिजिटल टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इससे उपरांत पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर सुश्री सलोनी दोवाल ने छात्रों के लिए मोटिवेशनल कार्यशाला का आयोजन किया। सुश्री सलोनी ने शॉर्ट फिल्म

नशे को कहें अलविदा अभियान‘ के तहत पुलिस ने जागरूकता के साथ दिलाये संकल्प

  हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मनाए जा रहे ड्रग्स जागरूकता सप्ताह में हरिद्वार जनपद के विभिन्न थाना पुलिस द्वारा लोगो को नशे के खिलाफ जागरूक और संकल्प दिलवाने का अभियान जारी है। नशे को कहें अलविदा अभियान‘‘ के तहत कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा शिवालिक नगर पालिका एवं व्यापार मंडल शिवालिक नगर के सहयोग से सेक्टर 3 बी०एच०ई०एल० क्षेत्र में प्राकृतिक रूप से उगे हुए भांग के पौधे जो कि नशा करने वाले व्यक्तियों द्वारा नशा किए जाने के रूप में प्रयोग किए जाते हैं, को नष्ट किया गया तथा लोगों को इस संबंध में बताया गया कि इस तरह भांग के पौधों से नशा करने वाले लोग भांग के पेड़ की पत्तियों को नशे के रूप में प्रयोग करते हैं। अक्सर ऐसा नशा करने वाले लोग इन झाड़ियों में उसे मसलते हुये देखे जा सकते हैं। इसी क्रम में सेक्टर 3 के आसपास इस प्रकार के समस्त उपजे भाँग के पोधो को नष्ट किया गया। भविष्य में बीएचएल क्षेत्र में इस तरह के पौधे जो कि जगह जगह हो गए हैं अन्य संस्थाओं जैसे बीएचईएल आदि की मदद से पुलिस की मौजूदगी में नष्ट कराए जाएंगे। नशे के विरूद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा। नशा ना करने के सम्बन्ध