Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2022

पार्टी नेताओं ने कहा 20साल में विकास नही,समाजवाद से होगा परिवर्तन

 सपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का शुभारम्भ हरिद्वार। समाजवादी पार्टी के शहर प्रत्याशी सरिता अग्रवाल के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। सोमवार को ललतारौ पुल पर समाजवादी पार्टी के कार्यालय मे चुनाव कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान शहर सपा प्रत्याशी ने हरिद्वार के 20 साल के विकास पर निशाना साधते हुए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को भारी मतों से विधायक चुनने की अपील की। इस दौरान पार्टी के वक्ताओं ने कहा कि समाजवादी पार्टी में सभी वर्ग का विकास होता है, जबकि भाजपा और कांग्रेस केवल ठेकेदारों का भला करती है। समाजवादी लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने देशहित में काम किए है। व्यापार हित हो या किसानों से लेकर सेना के जवानों के हित में सबसे ज्यादा काम किया। समाजवाद से हर कोई व्यक्ति खुश है। सपा के विकास कार्यों का उदाहरण उत्तर प्रदेश में मिलता है। लेकिन भाजपा की सरकार ने केवल विनाश करते हुए जनता को आपस में भिड़ाने का काम किया है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव डॉ राजेन्द्र पाराशर ने कहा कि हरिद्वार विधानसभा में 20 सालों

41 दिवसीय विराट शिव शक्ति महायज्ञ में शामिल हुये संत

 हरिद्वार। राजमाता आशा भारती महाराज ने कहा कि वरदायिनी सिद्धपीठ नागेश्वर महादेव गद्दी पर श्रद्धापूर्वक की गयी आराधना को स्वीकार कर भगवान शिव श्रद्धालु भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। भूपतवाला स्थित निराला धाम आश्रम में आयोजित 33वें 41 दिवसीय विराट शिव शक्ति महायज्ञ तथा ब्रह्मलीन ब्रह्मऋषि स्वामी कृष्णानन्द महाराज एवं ब्रह्मलीन माता सुशीला देवी महाराज की पुण्यतिथि पर आयोजित संत सम्मेलन में उपस्थित श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए राजमाता आशा भारती महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन निराला स्वामी लहरी बाबा दिव्य संत थे। उनके द्वारा शुरू किए गए 41 दिवसीय शिव शक्ति महायज्ञ में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं का कल्याण अवश्य होता है। उन्होंने कहा कि ब्रह्मलीन गुरूदेव स्वामी कृष्णानन्द महाराज एवं गुरूमाता सुशीला देवी महाराज महान विभूति थे। उनके द्वारा शुरू किए गए सेवा प्रकल्पों के माध्यम से निरंतर समाज के कमजोर वर्गो तथा संत महापुरूषों की सेवा की जा रही है। स्वामी रविदेव शास्त्री महाराज ने कहा कि संत महापुरूषों के सानिध्य में ही भक्तों के कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है। ब्रह्मलीन निराला स्

जनता ने मौका दिया तो क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करेंगे-एसपी सिंह इंजीनियर

  हरिद्वार। ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के बसपा अध्यक्ष राणा प्रताप कई साथियों सहित आजाद समाज पार्टी में शामिल हो गए। ज्वालापुर विधानसभा से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी एसपी सिंह इंजीनियर के शिवालिक नगर स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। राणा प्रताप ने बताया कि बसपा अपनी नीतियों से भटक गई है और अब दलित, मुस्लिम, पिछडों, किसानों और मजदूरों का झुकाव आजाद समाज पार्टी की ओर है। क्षेत्र की समस्याओं की गहरी समझ रखने वाले एसपी सिंह इंजीनियर जैसे कर्मठ व जुझारू नेता के आने के बाद पार्टी और मजबूत हुई है। एसपी सिंह इंजीनियर ज्वालापुर विधानसभा सीट पर जीत दर्ज कर इतिहास रचेंगे। एसपी सिंह इंजीनियर ने कहा कि राणा प्रताप क्षेत्र के जुझारू नेता हैं। उनके साथ आने से निश्चित रूप से पार्टी को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं हैं। लेकिन निर्वाचित प्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते पूरा क्षेत्र समस्याओं से जूझ रहा है। बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं भी लोगों को उपलब्ध नहीं है। शिक्षा व चिकित्सा व्यवस्था का भी बुरा हाल है। युवाओं को रोजगार नही

कांग्रेस प्रत्याशी राजबीर सिंह चैहान के समर्थन में जनसंपर्क

 हरिद्वार। वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिनेश वालिया के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रानीपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राजवीर सिंह चैहान के पक्ष में जगजीतपुर के कई वार्डो में जनसंपर्क कर कांग्रेस को वोट देने की अपील की। दिनेश वालिया ने कहा कि कांग्रेस सर्व समाज की पार्टी है। कांग्रेस ही प्रत्येक वर्ग का विकास कर सकती है। दिनेश वालिया ने कहा कि राजबीर सिंह चैहान ने हमेशा श्रमिकों के हितों की लड़ाई लड़ी है। भेल श्रमिकों के अधिकारों को दिलाने में निर्णायक भूमिक रही है। उन्होंने कहा कि जगजीतपुर के लोग अवश्य ही कांग्रेस की रीति नीतियों से प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी वर्गो का समान रूप से विकास करती है। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दामों पर भाजपा की केंद सरकार कोई नियंत्रण नहीं कर पा रही है। शिक्षित युवा रोजगार के लिए इधर उधर भटक रहे हैं। स्थानीय युवाओं के रोजगार दिलाने के लिए कांग्रेस ने हरिद्वार में सिडकुल की स्थापना की। लेकिन भाजपा सरकार सिडकुल में भी युवाओं को रोजगार नहीं दिला पा रही है। जनसंपर्क में पार्षद उदयवीर सिंह चैहान, अजय दास, पूर्व प्रधान यशपाल सिंह, नीरज वालिया

भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस नेता डा.सिद्धार्थ चक्रपाणी

 हरिद्वार। कांग्रेस नेता डा.सिद्धार्थ चक्रपाणी भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व रानीपुर से भाजपा प्रत्याशी आदेश चैहान ने फूलमाला पहनाकर डा.सिद्धार्थ चक्रपाणी का स्वागत किया। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। वार्ड 48 से पार्षद का चुनाव लड़ चुके वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्धार्थ चक्रपाणी को उनके आवास पर पहुंचकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व रानीपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी आदेश चैहान ने उन्हें भाजपा में शामिल कराया। इस अवसर पर मदन कौशिक व आदेश चैहान ने कहा कि डा.सिद्धार्थ चक्रपाणी कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों से आहत थे। उनके भाजपा में आने से निश्चित रूप से पार्टी को मजबूती मिलेगी। डा.सिद्धार्थ चक्रपाणी ने कहा कि कांग्रेस की नीतियों के चलते वे स्वयं को असहज महसूस कर रहे थे। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष आशुतोष चक्रपाणि, पार्षद प्रतिनिधि शशिकांत बशिष्ट, वरिष्ठ भाजपा नेता उज्जवल पंडित सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए हैदर नकवी

 हरिद्वार। वरिष्ठ भाजपा नेता हैदर नकवी साथियों सहित कांग्रेस में शामिल हो गए। हरिद्वार नगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने कांग्रेस में शामिल होने पर फूलमाला पहनाकर हैदर नकवी व उनके साथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि युवा वर्ग भाजपा सरकार की नीतियों से परेशान हैं। महंगाई बेरोजगारी जैसी समस्याओं का कोई समाधान सरकार नहीं कर पायी है। परेशानियां झेल रहे लोग बदलाव के लिए कांग्रेस की और देख रहे हैं। हैदर नकवी के कांग्रेस में आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। हैदर नकवी ने कहा कि लंबे अर्से से भाजपा में विभिन्न पदों पर काम किया। लेकिन कर्मठ ईमानदार कार्यकर्ताओं को किसी प्रकार की कोई तरजीह भाजपा में नही मिल रही थी। युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहा है। मजदूर किसान महंगाई से त्रस्त है। महंगाई के चलते महिलाओं के लिए रसोई चलाना भी मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि पूरी टीम कांग्रेस की रीति नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में अपना सहयोग प्रदान करेगी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता अकबर खान ने कांग्रेस में सम्मिलित होने पर हैदर नकवी व उनकी टीम का फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत क

सात लाख की स्मैक के साथ तीन आरोपी गिरफ्रतार

  हरिद्वार। एसटीएफ की टीम ने चैकिंग के दौरान उत्तराखंड सरकार का नेमप्लेट लगे वाहन से स्मैक के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई स्मैक बरेली से लाई जा रही थी। स्मैक की कीमत बाजार में सात लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसटीएफ के एसएएपी अजय सिंह के अनुसार एसटीएफ की टीम द्वारा चंडीघाट बैरियर पर चैकिंग अभियान के दौरान नजीबाबाद की ओर से आ रही लाल रंग की कार की तलाशी ली गई। कार सवार तीन युवकों के कब्जे से 95 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने स्वयं को आलम पुत्र शमीम निवासी ग्राम रायपुर भगवानपुर, हारून पुत्र सलीम निवासी मोहल्ला किला कस्बा मंगलौर और अमजद पुत्र शमशेर निवासी कस्बा पिरान कलियर बताया। बताया कि जिस कार से स्मैक की तस्करी की जा रही थी, उस पर उत्तराखंड सरकार लिखा हुआ था। पड़ताल करने पर सामने आया कि कार का रजिस्ट्रेशन तुषार गुप्ता निवासी 28 तिलक रोड देहरादून के नाम पर है। कार को सत्यम अरोड़ा निवासी अंबेडकर नगर ज्वालापुर से खरीदा गया था। कार पर उत्तराखंड सरकार लिखे जाने के संबंध में पूछताछ पर सामने आया कि सत्

बिल्डर कम्पनी व बैंक मैनेजर को पाया उपभोक्ता सेवा में कमी का दोषी, फ्लैट देने के आदेश

 हरिद्वार। जिला उपभोक्ता आयोग ने बिल्डर कम्पनी व बैंक मैनेजर को उपभोक्ता सेवा में कमी करने का दोषी पाया है। आयोग ने दोनों को अतिरिक्त धनराशि तीन लाख 53 हजार 830 रुपये शिकायतकर्ता से प्राप्त कर फ्लैट का बैनामा करने, क्षतिपूर्ति व शिकायत खर्च के रूप में 10 हजार रुपये देने के आदेश दिए हैं। बापूजी नगर आईटीसी रोड सहारनपुर यूपी निवासी शिकायतकर्ता अमित कुमार सैनी ने मेसर्स किड़ो असेस्टस प्राइवेट लिमिटेड मोहाली पंजाब व ब्रांच मैनेजर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया विवेक विहार ज्वालापुर के खिलाफ शिकायत दायर की थी। शिकायत में बताया था कि बिल्डर से 20 लाख 61 हजार रुपये में एक फ्लैट खरीदने के लिए अनुबंध कर आठ लाख रुपये का भुगतान किया गया था। जबकि शेष धनराशि भी अदा कर दी गई थी। इसके बाद भी बिल्डर शिकायतकर्ता को फ्लैट का बैनामा नही कर रहा था। तंग व परेशान होकर शिकायतकर्ता ने दोनों के खिलाफ आयोग की शरण ली थी। शिकायत की सुनवाई के बाद आयोग अध्यक्ष कंवर सैन, सदस्य विपिन व अंजना चड्डा ने दोनों को उपभोक्ता सेवा में कमी करने का दोषी ठहराया है।

छेड़छाड़ के आरोपी की जमानतयाचिका खारिज

 हरिद्वार। किशोरी से छेड़छाड़ के आरोपी की जमानत अर्जी अपर जिला जज, स्पेशल पॉक्सो ऐक्ट न्यायधीश अंजली नौलियाल ने आरोपी युवक की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। शासकीय अधिवक्ता आदेश चन्द्र चैहान ने बताया कि 16 वर्षीय किशोरी छात्रा से सोशल मीडिया के माध्यम से छेड़छाड़ व पॉक्सो एक्ट में शोषण करने का आरोप लगाया गया है। शिकायतकर्ता के पिता ने 22 दिसंबर 2021 में बहादराबाद थाने में आरोपी युवक आयुष उर्फ अनुराग के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कराया था। वहीं, विशेष पॉक्सो कोर्ट ने अनैतिक दुराचार करने के मामले में आरोपी मुबारक पुत्र उस्मान गनी की जमानत अर्जी खारिज की है।

कई युवाओं ने ली भाजपा की सदस्यता,प्रदेश अध्यक्ष ने किया स्वागत

  हरिद्वार। श्रवणनाथ नगर स्थित भाटिया भवन में पूर्व छात्र नेता करन वर्मा के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष व शहर भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक एवं भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर कई युवाओं ने भाजपा का दामन थामा। इस अवसर पर सभी युवाओं का पटका पहनाकर भाजपा परिवार में स्वागत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि भाजपा निरंतर राष्ट्रीय एवं विकास की बात को लेकर निरंतर देश की सेवा कर रही है और जिस प्रकार युवाओं का साथ भाजपा को मिल रहा है भाजपा हरिद्वार सहित उत्तराखंड की सभी सीटों पर प्रचण्ड बहुमत से जीत हासिल करेंगी। युवा भाजपा नेता करन वर्मा ने कहा कि युवा अब राष्ट्रवाद को जान चुका है इसलिए वो राष्ट्रवाद की विचारधारा को पकड़कर भाजपा व मोदी जी के विकास के मॉडल पर चल पड़ा है। उसी कड़ी में आज हरिद्वार के सैकडों युवाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर इस बात को प्रमाणित किया है। इस अवसर पर पूर्व छात्र नेता नवजोत सिंह वालिया,करन शर्मा,श्रेय शास्त्री, हिमांशु वर्मा,अर्जुन शर्मा,समर्पण अरोड़ा, मिनेश, अभिषेक, अमित, सक्षम, रिधम, ऋतिक, शिवा, विशाल, कमल,अनुपम,आदि दर्जनों युवा ने भाजपा का दामन थामा इस अवसर पर

शिक्षण संस्थान की सेवाएं सद्भाव एवं सरलता की प्रेरक होती हैं

 हरिद्वार। हरिराम आर्य इंटर कॉलेज में 24 साल तक अपनी सेवाओं का योगदान देने के बाद श्रीमती पुष्पा देवी आज सेवानिवृत्त हो गयीं। उनके सम्मान में कॉलेज स्टाफ द्वारा एक शानदार विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानाचार्य ए.एन. शर्मा सहित संपूर्ण स्टाफ ने उनके सेवाकाल की सराहना करते हुए प्रसन्नता पूर्वक पुष्प सज्जित वाहन मे कॉलेज से घर के लिए प्रस्थान कराया। विदाई समारोह को अध्यक्षीय पद से संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ए. एन. शर्मा ने कहा कि शिक्षण संस्थान की सेवाएं सद्भाव एवं सरलता की प्रेरक होती हैं और श्रीमती पुष्पा देवी ने ढाई दशक का यह कार्यकाल उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड दो प्रदेशों की सरकार में निष्ठा। पूर्वक बिताया, बदलती व्यवस्थाओं में सहजता और समरसता पूर्वक सेवाकाल व्यतीत करना किसी भी सरकारी कर्मचारी के लिए चुनौतीपूर्ण होता है। जिसका कार्यकाल सकुशल संपन्न हो जाए वह साधुवाद और बधाई का पात्र होता है ,उन्होंने समस्त स्टाफ की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर पुष्पा देवी के सुखमय-चिरायु जीवन की कामना की। महादलित परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश बादल ने पुष्पा देवी को उत्तम कार्यकाल के लिए

भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में महिला मोर्चा ने चलाया जनसम्पर्क अभियान

 हरिद्वार। हरिद्वार विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक के समर्थन में महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री श्रीमती अन्नू कक्कड व वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती कामिनी सडाना,श्रीमती कमला जोशी के नेतृत्व में अलग अलग क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया जिसमें भारी संख्या में महिलाओं ने जनसंपर्क में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर मदन कौशिक को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान किया ,उत्तरी हरिद्वार वार्ड नंबर 1, 2 व वार्ड नं 12 इंडस्ट्रीज एरिया में महिलाओं ने मदन कौशिक को पूर्ण बहुमत से भारी मतों से जिताने का संकल्प लिया इस दौरान सरोज, मृदुला शास्त्री, आभा शर्मा, रेखा धस्माना,  अरुणा बंसल, लक्ष्मी राणा, संजना शर्मा ,अश्विनी चैहान, अनामिका शर्मा, सपना शर्मा, सोनिया अरोड़ा, गोमती मिश्रा,रीता शर्मा, रितु मदान, पूनम मखीजा ,पारुल चैहान, गोमती मिश्रा, बिना राजपूत, लीला रावत,मनीषा वर्मा, अंजू वधावन आदि अनेक वरिष्ठ महिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।

आप प्रत्याशी का जनसम्पर्क अभियान तेजी से जारी

 हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के रानीपुर विधान सभा प्रशांत राय का जनसंपर्क अभियान चरम पर है। इस कड़ी में सोमवार को प्रशांत राय ने एच एम एस यूनियन कार्यालय भेल में एक सभा की और कर्मचारियों से आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने का निवेदन किया। इस मौके पर प्रशांत नए ने कहा कि आम आदमी पार्टी पहली बार उत्तराखंड के चुनाव में भाग ले रही है। कांग्रेस और भाजपा के शासनकाल से तंग उत्तराखंड की जनता आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने का मन बना चुकी है। ऐसा प्रतीत होने लगा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव के उपरांत उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा रानीपुर विधानसभा में विगत 10 वर्षों से भाजपा विधायक शासन करते चले आ रहे हैं। लेकिन क्षेत्र में विकास का पहिया पूरी तरह से जाम हो गया है। आम आदमी सड़क, बिजली, पानी, महंगाई, भ्रष्टाचार से त्रस्त है। ऐसे में जनता की जिम्मेदारी बनती है कि ऐसे विधायक को सत्ता से दूर कर उनका विकल्प चुनें। आम आदमी पार्टी आम आदमी की पार्टी है जो जनता को मजबूत विकल्प प्रदान करेगी। जनता को आम आदमी पार्टी पर भरोसा रखते हुए वोट डालना होगा। एचएमएस यूनियन

हवन पूजन के बाद कांग्रेस प्रत्याशी का खुला चुनाव कार्यालय

 हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट पर गांव फेरूपुर स्थित लक्सर हरिद्वार मार्ग पर फेरुपुर में कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा रावत ने चुनाव कार्यालय खोला। उन्होंने हवन के बाद कहा कि अगर हमारी सरकार आती है तो क्षेत्र में शिक्षा, सड़क, बड़ा अस्पताल खुलवाने पर अहम योगदान दिया जायेगा। सोमवार को फेरुपुर स्थित कार्यालय पर कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा ने पत्रकारों से बाचतीत करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने क्षेत्र की जनता को ठगने का कार्य किया है। क्षेत्र में सड़कों के हाल बहुत ही खराब है। महंगाई से लोग त्रस्त आ चुके हैं। जनता ने परिवर्तन का मन बनाया हुआ है और हमें क्षेत्र की जनता का अच्छा सहयोग मिल रहा है। हरिद्वार ग्रामीण की जनता को भाजपा ने कोई अच्छा अस्पताल या बड़ा स्कूल तक नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने पर हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में बड़ा हॉस्पिटल व स्कूलों का उच्चीकरण कर शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा। इस दौरान संतोष चैहान, धमेंद्र चैहान, अर्जुन ठाकुर, विक्रम खरोला, मुकर्रम अंसारी, मसर्रफ अंसारी, पुरुषोत्तम शर्मा, साधु राम चैहान, गुलशन, सलीम, हारून प्रधान आदि शामि

लघु व्यापार एसोसियेशन ने दिया कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन

 हरिद्वार। लघु व्यापार एसोसिएशन ने नगर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी को समर्थन दिया है। प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा हरिद्वार से कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए प्रत्येक रेहड़ी-पटरी का लघु व्यापारी खुले समर्थन के साथ राज्य में कांग्रेस की सरकार स्थापित करेगा। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि 2016 में कांग्रेस की सरकार के दौरान राज्य फेरी नीति नियमावली बनाई गई थी, लेकिन भाजपा के कार्यकाल में स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों की अनदेखी की गई। मौके पर संजय अग्रवाल, विमला पांडेय, विनोद कुमार, राजेंद्र पाल, मनोज मंडल, यामीन अंसारी, अनूप सिंह, प्रभात चैधरी, वीरेंद्र कुमार, सचिन राजपूत, दिलीप गुप्ता, श्याम जीत, बाल किशन सैनी, रामकुमार, राजवीर चैधरी, कैलाश पान वाले, दीपक कश्यप, आशीष चैधरी, भोला राम यादव, विजय गुप्ता, सुमन गुप्ता, मंजू पाल, नम्रता सरकार, सुनीता चैहान, कामिनी मिश्रा, मुरली मनोहर, दीपक जगमुला, मुकेश त्यागी, चोखे लाल आदि शामिल रहे।

मौनी अमावस्या पर श्रद्वालुओं ने गंगा में लगाई पूण्य की डुबकी

 हरिद्वार। सोमवार को कड़ाके की सर्दी के बीच श्रद्वालुओं ने मौनी अमावस्या पर हर की पैड़ी सहित विभिन्न गंगा घाटों पर डुबकी लगाई,हलांकि स्नानार्थियों की संख्या अपेक्षाकृत कम रही। दूसरी ओर मौनी अमावस्या के मौके पर बड़ी संख्या में यात्रियों ने मायापुर स्थित नारायणी शिला में भी लोगों ने पित्रों की शांति को लेकर पूजा अनुष्ठान कराये। सोमवार को मौनी अमावस्या पर हरकी पैड़ी के घाटों पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पूजा अर्चना की। कड़ाके की ठंड के कारण बहुत कम लोग स्नान हरकी पैड़ी पहुंचें। मौनी अमावस्या को पीपल के पेड़ की पूजा करना और परिक्रमा करके धागा लपेटने का भी चलन है। माना जाता है कि इस दिन स्नान-दान से कई गुना शुभ फल प्राप्त होता है। श्राद्ध एवं पितृ तर्पण के लिए भी इस अमावस्या को महत्वपूर्ण माना गया है। दूसरी ओर सुबह से ही नारायणी शिला में पूजा अर्चना को भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी। लोगों ने अपने पित्रों की निमित्त श्राद्ध किया। नारायणी शिला के पुरोहित मनोज कुमार शास्त्री का कहना है कि जो व्यक्ति यहां अपने पित्रों के निमित्त श्राद्ध करता है वह अपने पित्रों को मोक्ष प्रदान कराता है। अगर यहां सोमवती न

आभूषण,नकदी मोबाइल से भरे महिला श्रद्वालु का बैग पुलिस ने लौटाया

 हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने हिमाचल प्रदेश की महिला श्रद्धालु के चेहरे पर उस वक्त मुस्कान लौटा दी, जब सोने के कंगन, नगदी एवं मोबाइल फोन से भरे बैग को चंद घंटों में वापस लौटा दिया। महिला श्रद्धालु बार बार पुलिस का शुक्रिया अदा करती रही। नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार ने बताया कि कमलेश पत्नी जितेंद्र निवासी हिमाचल प्रदेश से सोमवार को गंगा स्नान के लिए यहां आई थी। उन्हें ऑटो रिक्शा चालक ने पुरोहित लॉज मोड़ पर उतारा था। इसी दौरान वह अपना बैग ऑटो रिक्शा में भूल गई थी, जिसमें उनके चार सोने के कंगन, बीस हजार रुपए की नगदी और मोबाइल फोन था। महिला श्रद्धालु ने तत्काल हरकी पैड़ी चैकी पुलिस से संपर्क साधा। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से ऑटो रिक्शा का नंबर ढूंढ निकाला, जिसके बाद ऑटो रिक्शा चालक से संपर्क साधा गया। चालक ने ऑटो रिक्शा में छूट गए बैग को हरकी पैड़ी चैकी पुलिस के सुपुर्द कर दिया। सामान सकुशल वापस मिलने पर महिला और उनके परिजनों ने पुलिस को धन्यवाद दिया। पुलिस टीम में कांस्टेबल मुकेश डिमरी, विनोद रावत, अनिल राणा, सुरेंद्र, महिला कांस्टेबल ममता कुकरेती एवं अनीता थापा शामिल रहे। 

किसानों ने विश्वासघात दिवस मनाते हुए राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

 हरिद्वार। सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए किसानों ने 31 जनवरी को विश्वासघात दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान किसानों ने हरिद्वार पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। भारतीय किसान यूनियन टिकैत और शिरोमणि अकाली दल के नेता सुबा सिंह ढिल्लो ने कहा कि सरकार की कथनी और करनी में अंतर है। किसान विरोधी कानूनों को रद्द करने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने 21 नवंबर को प्रधानमंत्री को चिठ्ठी लिखकर अन्य छह मुद्दों की तरफ ध्यान देने की अपील की थी। इसके बाद कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के सचिव ने नौ दिसंबर को मोर्चा के नाम पत्र भेजकर कुछ मुद्दों पर सरकार की तरफ से आश्वासन दिया और आंदोलन को वापस लेने का आग्रह किया। जिसके बाद मोर्चा ने दिल्ली बॉर्डर पर धरना, प्रदर्शन खत्म कर दिया। लेकिन सरकार अपने वादों पर खरी नहीं उतर पाई। इसलिए किसानों ने 31 जनवरी को विश्वासघात दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया। इस दौरान भाकियू ब्लॉक बहादराबाद अध्यक्ष गुरुपेज सिंह ढिल्लो, जजपाल सिंह, जसकरण सिंह, सागर आदि शामिल रहे।

मोटर साईकिल सवार दो बदमाशो ने रोडवेज चालक-परिचालक को मारी गोली

हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त पुराना औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार की सुबह ड्यूटी जा रहे उत्तराखंड रोडवेज के चालक-परिचालक पर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने गोली चला दी। स्कूटी के पीछे बैठे रोडवेज चालक की पीठ में छर्रे जा लगे, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। जबकि परिचालक बाल-बाल बच गया। घायल चालक को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद आरोपी फरार होने में सफल रहा। मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है। पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह को कनखल के गांव मिस्सरपुर के रहने वाले सोनू रोडवेज में चालक और प्रद्युमन परिचालक पद पर कार्यरत हैं। रोजाना की तरह वह स्कूटर से ड्यूटी के लिए घर से निकले थे, उन्हें रोडवेज वर्कशॉप से बस लेनी थी। जैसे ही वह पुराना औद्योगिक क्षेत्र में पहुंचे तभी पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों ने उन्हें ओवरटेक कर रोकना चाहा। स्कूटर नहीं रोकने पर बाइक सवार एक युवक ने उन पर फायर झोंक दिया। स्कूटी के पीछे बैठे सोनू (35 वर्ष) के कमर में छर्रे जा लगे। आनन फानन परिचालक प्रद्युमन घायल सोनू को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सोनू को एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया

आप प्रत्याशी संजय सैनी ने व्यापारियों से की समर्थन की अपील

 हरिद्वार। हरिद्वार नगर सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी संजय सैनी ने चंद्राचार्य चैक क्षेत्र में डोर टू डोर जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरन क्षेत्र के व्यापारियों ने संजय सैनी का स्वागत करते हुए उन्हें समस्याओं से अवगत कराया। चंद्राचार्य चैक व्यापार मण्डल के कोषाध्यक्ष सुनील गुलाटी ने कहा कि कोरोना काल के बाद से ही व्यापारी मंदी का सामना कर रहे हैं। व्यापार पूरी तरह ठप्प है। व्यापारियों की समस्याएं दूर हों, वर्षो से चली आ रही बरसात के दौरान जलभराव की समस्या कोई भी सरकार दूर नहीं कर पायी है। व्यापारी कांग्रेस व भाजपा के अलावा तीसरा विकल्प तलाशने का मजबूर हैं। उपाध्यक्ष अनूप सिंह सिद्धू ने कहा कि सभी दलों ने व्यापारियों को दरकिनार किया है। कोरोना काल में बार बार मांग करने के बावजूद सरकार ने व्यापारियों को कोई राहत नहीं दी। जो भी दल व्यापारियों के हित की बात करेगा। व्यापारी उसका समर्थन करेंगे। व्यापारी राहुल अग्रवाल ने कहा कि शहर की सड़कों की हालत खराब है। पानी एवं पार्किंग जैसी मूल समस्याओं का निदान होना अति आवश्यक है। रात के अंधेरे में स्ट्रीट लाईट भी बंद पड़ी रहती है। इस और सभी दलों

शहर सपा प्रत्याशी ने शुरू किया जनसंपर्क

  हरिद्वार। हरिद्वार विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी डा.सरिता अग्रवाल ने वरिष्ठ समाजवादी नेता अनिल जेटेली से आशीर्वाद लेकर जनसंपर्क अभियान शुरू किया। इस अवसर पर अनिल जेटली ने डा.सरिता अग्रवाल को आशीर्वाद देते हुए कहा कि हरिद्वार शुरू से समाजवादियों का मजबूत गढ़ रहा है।उत्तराखण्ड को आज समाजवादी विचारधारा की जरूरत है। समाजवादी नीतियों को अपनाकर ही बेरोजगारी व पलायन की समस्या को दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि डा.राममनोहर लोहिया का मानना था कि छोटे-छोटे लघु उद्योगों के जरिए युवाओं की रोजगार की समस्या को दूर किया जा सकता है। सपा प्रत्याशी डा.सरिता अग्रवाल ने कहा कि समाजवाद हमेशा प्रासंगिक रहा है। पूंजीवादी नीतियों से निराश हो चुकी जनता अब बदलाव करना चाहती है और परिवर्तन के लिए समाजवादी पार्टी की और देख रही है। विधानसभा चुनाव में शहर की जनता अवश्य उन्हें अपना आशीर्वाद देगी। इस अवसर पर सुनीता अग्रवाल, सपा प्रदेश महासचिव डा.राजेंद्र पाराशर, सपा युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव लव दत्ता, लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव श्रवण शंखधर, समाजवादी छात्र सभा के अध्यक्ष कपिल शर्मा आदि मौजूद रहे। 

यूकेडी प्रत्याशी ने गंगा पूजन कर किया चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

 हरिद्वार। हरिद्वार विधानसभा सीट से उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी आदेश कुमार मारवाड़ी ने गंगा पूजन के उपरांत सुभाष घाट स्थित अपने मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्धघाटन किया। आदेश कुमार मारवाड़ी ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस की नीतियों से जनता पूरी तरह निराश हो चुकी है। वर्तमान विधायक शहर का विकास करने में नाकाम रहे हैं। भाजपा व कांग्रेस की नीतियों से निराश जनता दोनों दलों को चुनाव में जवाब देगी। उन्होंने कहा कि यूकेडी के नेतृत्व में अलग राज्य के लिए आंदोलन करने वाली जनता के सपनों को सत्ता में रहे दल पूरा नहीं कर पाए। राज्य के प्राकृतिक संसाधनों का लाभ भी स्थानीय जनता को नहीं मिल पा रहा है। यदि जनता ने आर्शीवाद दिया धार्मिक भावनाओं के अनुरूप शहर का विकास किया जाएगा। यूकेडी के महानगर अध्यक्ष सुमित अरोड़ा ने कहा कि विधायक पूरी तरह नाकाम रहे हैं। व्यापारियों की समस्याओं को दूर नहीं किया गया। शहर के युवा नशे की चपेट में हैं। जनप्रतिनिधि नशे के अवैध कारोबार पर रोक नहीं लगा पा रहे हैं। सिडकुल होने बावजूद स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है। रोजगार की तलाश में

व्यापार नीति आयोग बनाने वाले दल को समर्थन देगा व्यापारी-सुनील सेठी

  हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने साथियों के साथ चर्चा कर चुनाव में व्यापारी हित व व्यापार नीति आयोग की बात करने वाले प्रत्याशी को समर्थन की बात कही। सुनील सेठी ने कहा कि हरिद्वार के व्यापारियों ने लाॅकडाउन में बहुत पीड़ा झेली। व्यापारियों की बात किसी ने नही सुनी। व्यापारी हित की बात करने पर व्यापारियों पर मुकदमे दर्ज किए गए जो आजतक चल रहे हैं। लेकिन अब व्यापारी उसी प्रत्याशी के साथ खड़ा होगा जो हरिद्वार के व्यापारीवर्ग का भरोसा जीतेगा और जो हरिद्वार के व्यापारियों के हित की बात करेगा। सुनील सेठी ने कहा कि व्यापारी अभी प्रत्याशियों व दलों के घोषणा पत्र का इंतजार कर रहे हैं। उसके बाद ही निर्णय लिया जाएगा व्यापारी हित की बात करने वाले प्रत्याशी को ही विधानसभा भेजने का कार्य करेंगे। चर्चा में महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चैरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष राजेश सुखीजा, महानगर उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, भूदेव शर्मा, राजेश शर्मा, एसएन तिवारी, सोनू सुखीजा, अमित कुमार, सुभाष ठक्कर, धर्मपाल प्रजापति, दीपक मेहता, विनोद गिरी, मनीष धीमान, रा

कांग्रेस नेता ने ली भाजपा की सदस्यता,भाजपा प्रत्याशी का समर्थन

 हरिद्वार। रानीपुर विधानसभा में कांग्रेस के युवा नेता शिवम खेवडि़या ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। रानीपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विधायक आदेश चैहान ने शिवम खेवडि़या को माला पहनाकर भाजपा परिवार में स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी विधायक आदेश चैहान ने कहा कि भाजपा में सभी के हित सुरक्षित है। जिस प्रकार से कांग्रेस अपनी स्थितियां स्पष्ट नहीं कर पा रही है। युवाओं को लेकर उसके पास कोई योजनाएं नहीं है। अपने युवाओं को आगे बढ़ाने में नाकाम है इसीलिए आज कांग्रेस से जुड़ा हुआ हर नेता अपने को ठगा महसूस करता है। उन्होंने कहा कि हम विश्वास दिलाते हैं भाजपा में सभी प्रकार के सम्मान का ख्याल रखा जाएगा और सभी का साथ सबका विकास सबका प्रकाश के नारे को जीवित रखा जाएगा। हमने राज्य में 24000 से ज्यादा नौकरियां निकालने का काम कर राज्य के युवाओं को लाभ पहुंचाने का काम किया है हमने स्वरोजगार के माध्यम से लाखों युवाओं को हुनर का मान करते हुए उन्हें काम देने का काम किया है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष आशुतोष चक्रपाणि, महामंत्री आलोक चैहान, उमेश पाठक, सोशल मीडिया प्रभारी, मोहित शर्मा अंकु

भेल वर्कर्स यूनियन हिंद मजदूर सभा ने किया भाजपा प्रत्याशी का समर्थन

  हरिद्वार। भेल वर्कर्स यूनियन हिंदू मजदूर सभा ने सभा का आयोजन कर रानीपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी आदेश चैहान का स्वागत किया। यूनियन के पूर्व अध्यक्ष एवं संस्थापक सदस्य एमपी सिंह एवं अध्यक्ष प्रेमचंद सिमरा के नेतृत्व में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी विधायक आदेश चैहान ने कहा कि शिवालिक नगर एवं आसपास की कॉलोनियों में रहने वाले सेवानिवृत्त भेलकर्मियों को पथ प्रकाश से लेकर घरों की सुरक्षा तक बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। उनकी समस्याओं को दूर कर बेहतर व्यवस्थाएं की गयी हैं और साथ ही सबको अपना नंबर देकर उनकी परेशानियों को समाधान कराने का काम किया है। कार्यकर्ताओं के साथ ऐसे सभी लोगों की सहायता करने में अग्रणी भूमिका निभाई है। जबकि ऐसे में विपक्ष के लोग कहीं दिखाई नहीं दिए। ऐसे नेता केवल चुनाव के समय सामने आते हैं। भेल में यूनियन चला रहे नेता आज चुनाव मैदान में उतरे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार कर्मचारियों की लंबे समय से चली आ रही ओल्ड पेंशन की डिमांड पर विचार कर किया। इसके साथ ही सरकार केंद्र व राज्य सरकार के अधीन कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर में वृद्ध

भारतीय रमाबाई अंबेडकर महासभा देगी कांग्रेस को समर्थन

 हरिद्वार। भारतीय रमाबाई अंबेडकर महासभा की एक बैठक हुई। बैठक में महासभा ने कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने की बात कही। वहीं भीम आर्मी एकता मिशन के कई पदाधिकारियों ने महासभा की सदस्यता ग्रहण की। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता विनोद आजाद ने कहा कि महासभा में समाज के सभी वर्गों का हित सुरक्षित है। महासभा उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी को समर्थन देगी। इस दौरान जिलाध्यक्ष उमेश कुमार, उदयवीर सिंह, राजेन्द्र, मोहित कर्णवाल, दीपक, सुरेश, निपुल, विजयपाल, रवि, राहुल, बिजेन्द्र धीमान, कल्लू कश्यप, विनित पाल, तेल्लू, पंकज कर्णवाल, दिनेश, जोगन्दिर, पलहूराम, मनीश, अजय,अब्दुल गफ्फार, मुसलीन, समन सिह, रमेशो, सुनीता, नीलम, रजनी कश्यप, विकास प्रजापति आदि मौजूद रहे।

मेयर कैम्प कार्यालय में खुला कांग्रेस प्रत्याशी का चुनाव कार्यालय

  हरिद्वार। हरिद्वार विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी का चुनावी कार्यालय कृष्णा नगर स्थित मेयर कैंप कार्यालय में खोला गया। कार्यालय का उद्घाटन मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने किया। इस अवसर पर मेयर अनीता शर्मा ने कहा कि सतपाल ब्रह्मचारी को जनता का समर्थन व आशीर्वाद मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें समर्थन व आशीर्वाद प्रदान कर मेयर निर्वाचित किया। जनता द्वारा निर्वाचित होने के बावजूद उन्हें काम नहीं करने दिया गया। अब फिर जनता को फैसला करना है। मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि 20 साल में हरिद्वार का कोई विकास नहीं हुआ। स्कूल, कॉलेज नहीं खोले गए, अस्पताल नहीं बनाए गए। जिससे जनता को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि इस बार शहर की जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है। जनता आशीर्वाद देगी तो शहर का चहुंमुखी विकास करने के साथ आमजन की समस्याओं को दूर किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रदीप चैधरी, मुरली मनोहर, वरुण बालियान, संतोष चैहान, संजय शर्मा, अरविंद शर्मा,नीतू बिष्ट, विमला पांडे,बीना कपूर, धर्मपाल ठेकेदार, सुनील कुमार, ग

अलग अलग मामले में अवैध शराब के साथ दो गिरफ्रतार

 हरिद्वार। विधानसभा चुनाव में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत नगर कोतवाली पुलिस की औद्योगिक क्षेत्र पुलिस चैकी टीम ने इंद्रा बस्ती औद्योगिक क्षेत्र निवासी राजू पटेल को देसी शराब के 25 पव्वों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम में चैकी प्रभारी एसआई अशोक कश्यप व कांस्टेबल अजय सिंह शामिल रहे। दूसरी खड़खड़ी पुलिस चैकी टीम ने रामलीला ग्राउन्ड के पास अवैध रूप से शराब बेच रहे कन्हैयालाल गिरी निवासी गुसांईगली रामदेव मंदिर के पास खड़खड़ी को गिरफ्तार किया हैै। आरोपी के कब्जे से देसी शराब के 21 पव्वे बरामद हुए हैं। पुलिस टीम में कांस्टेबल मनोज कुमार व भागचन्द शामिल रहे। दूसरी ओर ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी दिनेश निवासी लालमंदिर के कब्जे से पुलिस ने शराब के 55 पव्वे बरामद किए हैं। आरेपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।  पुलिस टीम में कांस्टेबल आलोक नेगी व गणेश तोमर शामिल रहे। 

ज्वालापुर पुलिस ने 10 लोगों को किया 110 जी में पाबंद

 हरिद्वार। विधानसभा चुनाव में आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे लोगों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के तहत ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने 10 व्यक्तियों को सीआरपीसी की धारा 110जी के तहत पाबंद करते पुलिस जिला अधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित की गयी है। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शराब तस्करी तथा सट्टे की खाईबाड़ी में लिप्त रहे कोतवाली क्षेत्र के तुषार निवासी जग्गू घाट के पास लाल मंदिर ज्वालापुर, अनिकेत निवासी मौहल्ला तेलियन, नरेंद्र भारद्वाज निवासी लाल मंदिर, कुर्बान निवासी मोहल्ला हज्जन का कुंआ ज्वालापुर, शमीम निवासी मोहल्ला कस्साबान, साहिल ख्वाजा निवासी बाबर कॉलोनी, दिलशाद निवासी ग्राम सराय कोतवाली ज्वालापुर, मुस्तकीम निवासी कैथवाड़ा ज्वालापुर, शाहनवाज निवासी मोहल्ला कैथवाड़ा, गुलशेर निवासी सराय कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार के विरुद्ध चुनाव प्रभावित करने की आशंका को देखते हुए कार्रवाई की गयी है। 

पुरानी पैंशन बहाली करने वाले दल को करेंगे समर्थन-विजेंद्र धारीवाल

 हरिद्वार। नैशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से संगठन सचिव विजेंद्र धारीवाल, ऋषि नैन, हरियाणा वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनूप लाठर, कोषाध्यक्ष ज्ञान सिंह, जसबीर चहल हरिद्वार पहुंचे।देवभूमि हरिद्वार में उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली  एवं  जिला अध्यक्ष रोहित कुमार शर्मा के नेतृत्व में हरिद्वार की टीम ने अतिथियों का पुष्पभेट कर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर विजेंद्र धारीवाल ने उत्तराखंड के समस्त कर्मचारियों का आभार जताते हुए कहा कि देश के पांच राज्यो में चुनाव होने जा रहे है जिसमे देश के समस्त कर्मचारियों ने निर्णय लिया है कि देश के कर्मचारी व उनका परिवार उसी दल को समर्थन करेगा जो पुरानी पेंशन बहाली की मांग को पूरा करेगा।राष्ट्रीय कार्यकारिणी से हरियाणा महासचिव ऋषि नैन ने कहा कि देश की रक्षा पंक्ति में खड़ी पैरामिलिट्री के जवानों को भी पेंशन नही है और दूसरी ओर हमारे देश के सांसद व विधायक पुरानी पेंशन ले रहे हैं।जब तक पुरानी पेंशन बहाल नही हो जाती तब तक विजय बन्धु जी के नेतृत्व में पूरे देश मे आंदोलन जारी रहेगा।अनूप लाठर व ज्ञान सिंह ने बताया कि न्यू पेंशन स्कीम

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर किया माल्यापर्ण

  हरिद्वार। भगत सिंह चैक के निकट गांधी पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक द्वारा उनकी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सत्य एवं अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन करता हूँ, बापू ने कहा था कि मेरा जीवन ही मेरा संदेश है, उनके संदेश में सत्य, अहिंसा, अपरिग्रह की भावनाएं छिपी हुई हैं। देश को एक एवं अखंड रखने के लिए आवश्यक है कि हम उनके जीवन दर्शन को आत्मसात करें और उनके बताए मार्ग पर चलें। इस अवसर पर जिला महामंत्री विकास तिवारी,मंडल अध्यक्ष राजकुमार अरोड़ा, मंडल महामंत्री बृजेश चैधरी,अनिलपुरी, डॉ विशाल गर्ग, वरिष्ठ भाजपा नेत्री रंजना चतुर्वेदी, कमला जोशी,मृदुला शास्त्री,शुष्मा चैहान,संजय त्रिवाल, संजय अग्रवाल,विनय त्रिवाल आदि सभी ने उपस्थित रहकर पुष्पांजलि अर्पित की।

भाजपा प्रत्याशी का विभिन्न वार्डो में डोर-टू-डोर जनसम्पर्क

 हरिद्वार। मध्य हरिद्वार रानीपुर मोड़, विवेक विहार में वार्ड 15 के पार्षद विवेक उनियाल व भाजपा नेता डॉ विशाल गर्ग के नेतृत्व में भाजपा प्रत्याशी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया। जनसंपर्क के दौरान मदन कौशिक ने कहा कि स्थानीय लोगों से मिल रहें अपार जन समर्थन एवं स्नेह भाजपा सरकार की जनहित नीतियों एवं विकास कार्यों पर विश्वास दिखाता है। जिसके चलते जनता के आशीर्वाद से 2022 में पुनः प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। विशाल गर्ग व विवेक उनियाल ने कहा कि क्षेत्र की जनता के द्वारा मिल रहे आशीर्वाद, जनसमर्थन से हमें पूर्ण विश्वास है कि हरिद्वार के विधायक मदन कौशिक को पांचवीं बार भारी मतों से जीता कर उनके हाथों को मजबूत करना है और 2022 में पुनः भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत से बनानी है। इस अवसर पर सिद्धार्थ कौशिक ,कामिनी सडाना,विक्रम सिंह नाचीज,आदित्य बंसल,विजय गवारी,रवि वर्मा, संजय अग्रवाल,संजय त्रिवाल, प्रशांत वर्मा, राहुल शर्मा,संजय ,अंकित,सुशांत भट्ट, विनय त्रिवाल, गौरव भाटिया आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहें। वही दूसरी ओर मध्य हरिद्वार राज लोक विहार वार्ड 20 के पार्ष

आम आदमी पार्टी की जीत आम आदमी की जीतः गोपाल राय

  हरिद्वार। सलेमपुर बहादराबाद में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि उत्तराखंड में सत्ता परिवर्तन समय की मांग है। 5 वर्षों के उपरांत जनता के पास सरकार को बदलने का मौका है। आम आदमी पार्टी के रूप में उत्तराखंड की जनता के सामने एक मजबूत विकल्प सामने आया है और जनता को इस मौके को गंवाना नहीं चाहिए। उन्होंने रानीपुर विधानसभा प्रत्याशी प्रशांत राय को योग्य उम्मीदवार बताते हुए रानीपुर की जनता से प्रशांत राय के पक्ष में मतदान करने की अपील की। रानीपुर विधानसभा प्रत्याशी प्रशांत राय ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने दो बार भाजपा विधायक को जीत का तोहफा दिया है। एक बार उन्हें भी अवसर प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि वे जनता को भरोसा दिलाना चाहते हैं आम आदमी पार्टी अपने वादों को निश्चित तौर पर पूरा करेगी क्षेत्र में अधूरे पड़े विकास कार्यो को पूरा कराया जाएगा। इस मौके परराव जुबेर शाहनवाज अली राव पंचम राव बुरहान राव नदीम राव असीम राव आरिफ राव अब्दुल वहाब राव इरफान खान त्ंव उंरव राव सलमान राव मजीद खान राव साजिद खान राव सलीम राव हसनैन राव साकिर

पर्यवेक्षक ने लिया बार्डर पर चैंकिग का जायजा

 हरिद्वार। विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022के निष्पक्ष,पारदर्शितापूर्वक एवं शान्तिपूर्ण निष्पादन के क्रम में रविवार को व्यय प्रेक्षक-सुश्री प्रतिभा चैधरी ने विधान सभा क्षेत्र 33 मंगलौर के नारसन बॉर्डर, तांसीपुर तिराहा, मोहम्मदपुर झाल एवं 35 हरिद्वार ग्रामीण के फेरूपुर(पथरी), जटवाड़ा पुल(ज्वालापुर)आदि के स्टैटिक सर्विलांस टीम, फ्लाइंग स्क्वाइड तथा चेक पोस्टों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के बॉडर के आसपास के अन्दरूनी हिस्सों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान व्यय प्रेक्षक सुश्री प्रतिभा चैधरी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि नकदी (कैश)तथा शस्त्रों के आवा-गमन पर सख्त निगरानी रखी जाये। उन्होंने ये भी निर्देश दिये कि विभिन्न विवरणों को अंकित करने के लिये जो रजिस्टर बनाये गये हैं, उनमें निमानुसार सभी विवरण तुरन्त दर्ज करना सुनिश्चित करें। इस मौके पर मुख्य कोषाधिकारी, हरिद्वार सुश्री नीतू भण्डारी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

झंडे-बैनर उतारने गई निवार्चन आयोग की टीम के साथ नोंक-झोंक

 हरिद्वार। शहर कोतवाली क्षेत्र के निर्मला छावनी में बिना अनुमति के निजी सम्पत्ति एक राजनैतिक दल के झंडे-बैनर लगाने की शिकायत मिली। इस पर मौके पर पहुंची चुनाव आयोग की टीम के साथ राजनैतिक दल के कार्यकर्ता उलझ गए। शहर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 निर्मला छावनी में निजी सम्पत्तियों पर बिना अनुमति के एक राजनैतिक दल के कार्यकर्ताओं ने झंडे एवं बैनर पोस्टर लगा दिए। इस बात की शिकायत भवन स्वामियों ने चुनाव आयोग से की थी। शिकायत मिलने के बाद रविवार को चुनाव आयोग की टीम बैनर व झंड़ों को उतारने के लिए मौके पर पहुंची थी। जैसे ही टीम झंड़े व बैनर उतारने लगी इसी दौरान संबंधित दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। उन्होंने टीम पर एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाते हुए विरोध करना शुरू कर दिया। इस बात को लेकर टीम के साथ उनकी नोंकझोंक भी हुई। चुनाव आयोग की टीम ने कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर झंडे एवं बैनर उतार दिए। नगर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत के अनुसार इस संबंध में शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

एसपीसिंह इंजीनियर का दावा नही लेंगे नामांकन वापस,जीत हासिल होगी

 हरिद्वार। ज्वालापुर सुरक्षित विधानसभा सीट पर टिकट नही मिलने पर कांग्रेस से बगावत करने वाले एसपी सिंह इंजीनियर ने आजाद समाज पार्टी का दामन थामकर नामाकंन पत्र दाखिल किया है। नामांकन के बाद उन्होंने किसी भी हाल में नामाकंन पत्र वापस लेने से इनकार किया है। इसी सीट पर कांग्रेस से बगावत कर मैदान में उतरी ब्रजरानी ने फिलहाल कोई टिप्पणी करने से इनकार किया है। ज्वालापुर सुरक्षित विधानसभा सीट से अनुमानो के विपरीत कांग्रेस से रवि बहादुर को टिकट मिलने के बाद कांग्रेस के पुराने नेताओं ने बगावती तेवर दिखाने शुरू कर दिए थे। 2017 में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे एसपी सिंह ने पार्टी से किनारा कर आजाद समाज पार्टी की सदस्यता लेकर ज्वालापुर सीट से नामांकन कराया था। जबकि इसी सीट 2012 में कांग्रेस की उम्मीदवार रहीं ब्रजरानी ने भी नामाकंन दाखिल किया है। सोमवार को नाम वापसी की अंतिम तिथि है, लेकिन एसपी सिंह ने नाम वापस लेने से स्पष्ट इनकार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उसके साथ धोखा किया है। नाम वापस लेने का कोई प्रश्न ही नही उठता। दावा किया कि वह चुनाव जीत रहे हैं। एसपी सिंह ने कहा कि ज्वालापुर सीट पर क

56बीघा भूमि प्रकरण का आरोपी सहित हत्या की धमकी देने वाले को एसटीएफ ने किया गिरफ्रतार

 हरिद्वार। बहुचर्चित विवादित 56 बीघा भूमि प्रकरण आरोपी भू माफिया यशपाल तोमर और हत्या की धमकी देने के मामले में फरार उसके साले गजेंद्र को उत्तराखण्ड एसटीएफ ने शनिवार देर शाम गुरुग्राम (हरियाणा) से गिरफ्तार कर लिया है। बीती देर रात ही एसटीएफ की टीम आरोपी भू माफिया को ज्वालापुर कोतवाली ले आई। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। पिछले दिनों दिल्ली के प्रॉपर्टी डीलर भारत चावला ने बड़े भाई गिरधारी लाल चावला, भतीजे सचिन चावला, भू माफिया यशपाल तोमर एवं एक अन्य साथी आर्यन के खिलाफ कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि उसकी रानीपुर झाल के पास 20 बीघा भूमि है, जिसका बैनामा सगे बड़े भाई के नाम कर देने का दबाव यशपाल तोमर बना रहा था और उसे गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी जा रही थी। डीजीपी के निर्देश पर पूरे मामले की जांच एसटीएफ को सौंप दी गई थी। वहीं कनखल थाने में पूर्व पालिकाध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता रहे पारस कुमार जैन के पुत्र तोष कुमार जैन ने भी यशपाल तोमर के खिलाफ घर में घुसकर हत्या की धमकी देने पर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस के मुताबिक शनिवार को आरोपी भू माफिया यशपाल तो

भावनाओं के साथ खेलने वाली भाजपा को उत्तराखण्ड की जनता सजा देगी-साॅपरा

 हरिद्वार। अखिल भारतीय कांग्रेस प्रवक्ता एवं मुंबई कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष चरण सिंह सापरा ने कहा है कि उत्तराखण्ड की जनता भाजपा को सजा देने जा रही है,क्योंकि भाजपा भावनाओं के साथ खेलकर झूठ बोलने का काम करती है। उन्होने आरोप लगाया कि गंगा स्वच्छता के नाम पर शुरू की गई नमामि गंगे योजना गलत प्लानिंग और भ्रष्टाचार के कारण फेल हुई है। आरोप लगाया कि इसमें बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार किया गया है। रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्री सापरा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने गंगा नाम पर लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर वोट लिया,लेकिन गंगा की स्थिति सबके सामने है। उन्होंने कहा कि गंगा की अविरलता और निर्मलता को लेकर प्रो. जीडी अग्रवाल उर्फ स्वामी सानंद की शहादत हो गई, लेकिन सरकार ने उनकी सुध नहीं ली। उन्होंने कहा कि नमामि गंगे योजना के आने पर इसका स्वागत किया था, लेकिन इसमें भ्रष्टाचार करते हुए पूंजीपतियों को काम दिया गया। इस योजना के नाम पर गंगा और गंगापुत्रों के साथ धोखा किया गया। प्रो. जीडी अग्रवाल उर्फ स्वामी सानंद ने 111 दिन तक अनशन किया। उन्होंने प्रधानमंत्री को कई चिट्ठिया

राष्ट्रपिता की पूण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित

 हरिद्वार। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में शिवालिक नगर स्थित तिकोना पार्क में साईं कुटुम्ब की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 63 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ नगर पालिका शिवालिक नगर के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने किया। पहली बार रक्तदान करने वालों में आशुतोष, कविता धीमान, वंश, पूजा पाठक, प्रेम, बबली शर्मा, जागृति, आकाश, आनंद जीत सिंह आदि रहे। शिविर में हरमिलाप मिशन जिला चिकित्सालय की तरफ से डॉ अनुपम चतुर्वेदी, महावीर सिंह, अकलिम, राखी जितवान, रैना नैय्यर, वर्णिक चैधरी, नवीन, जोसफ, अजय मिश्रा, पंकज सिंह आदि का सहयोग रहा। इस मौके पर साईं कुटुम्ब अध्यक्ष पूनम कपिल, सभासद अजय मलिक, सभासद पंकज चैहान, व्यापार मंडल अध्यक्ष विभास सिन्हा, कांग्रेस प्रदेश सचिव महेश प्रताप राणा, अशोक उपाध्याय, कैलाश भंडारी, धर्मेंद्र बिश्नोई, विनोद शर्मा,कविता धीमान, रवि वर्मा,भानु, नितिन जयसिंह, मोना, बबली,पूजा,राकेश शर्मा, अमित मेहता,पंकज शर्मा, सुमित कश्यप,आशुतोष, उदित, अर्चना, हर्षीत आदि शामिल रहे।

भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में अभिनेता ने मतदाताओं से की अपील

 हरिद्वार। उत्तराखंड का चुनाव 2022 धीरे धीरे रंग में आने लगा और जहां प्रत्याशी अपना चुनाव प्रचार कर रहे हैं वहीं चुनाव प्रचार में अब फिल्मी तड़का भी लगना शुरू हो जाए, वही प्रत्याशियों ने डोर तो डोर जनसंपर्क कर प्रचार करना भी शुरू कर दिया है भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने अपने चुनाव प्रचार के लिए जूनियर देवानंद को बुलाया है और उन के द्वारा हो रही जनसभाओं को संबोधित किया जा रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के और उनके द्वारा किए गए कार्यों का प्रचार प्रसार कर के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की जा रही है। शनिवार को हरिद्वार विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक द्वारा आयोजित एक वेंकट हाल में आयोजित सभा को जूनियर देवानन्द द्वारा संबोधित किया गया। इस दौरान उन्होने देशभक्ति गीत भी गाकर सुनाए गए और मौजूद लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई। जूनियर देवानंद के मानना है कि देश मे विकास होता हुआ 2014 के बाद ही दिखाई दिया और उनके द्वारा किये गए कार्यों से आज देश दिनोदिन तरक्की के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है। इस दौरान जूनियर देवानन्द ने देवानन्द

जांच के दौरान चार नामांकन पत्र निरस्त

 हरिद्वार। विधानसभा चुनाव के जारी प्रक्रिया के तहत शनिवार को जांच के दौरान चार नामांकन पत्र खारिज हो गये। शुक्रवार को जिले की 11 विधानसभा सीटों में 131 प्रत्याशियों ने नामाकंन पत्र दाखिल किया था। शनिवार को जांच के दौरान खामियां पाए जाने से चार प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त कर दिए गए हैं। अब कुल 127 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा। हालाकि नामांकन वापसी के बाद अंतिम तस्वीर सामने आ पाएगी। शनिवार को हुई नामांकन पत्रों की जांच में तीन लक्सर विधानसभा सीट और एक रानीपुर विधानसभा के प्रत्याशी हैं। जिले की 11 विधानसभा सीटों पर नामाकंन पत्र दाखिल जमा करने की मियाद शुक्रवार को खत्म हो गई थी। शुक्रवार तक जमा हुए कुल 131 नामाकंन पत्रों की जांच शनिवार सुबह से आरंभ हो गयी थी। तमाम जांच के बाद चार नामांकन पत्रों को निरस्त किया गया। शनिवार को जांच के बाद रानीपुर विधानसभा से लोक जनशक्ति पार्टी के विजय कुमार का नामांकन रद्द हो गया। जबकि लक्सर विधानसभा से लोक जनशक्ति पार्टी की प्रत्याशी संजो देवी, निर्दलीय अरविंद और विकास कुमार का पर्चा भी खारिज हो गया। अब 11 विधानसभा में 127 प्रत्याशी मैदान में रह

गेहू के खेत की चैकीदार कर रहा व्यक्ति बना गुलदार का निवाला

 हरिद्वार। रोशनाबाद क्षेत्र में बड़ी आनेकी-हेतमपुर की हरनौल नदी में गुलदार ने गेहूं के खेत की चैकीदारी कर रहे व्यक्ति पर हमला कर उसका निवाला बना लिया। शनिवार दोपहर को जब परिजन चैकीदार को तलाशते नदी में पहुंचे तो पत्थरों की पिचिंग से सटा शव पड़ा मिला। गुलदार ने व्यक्ति की गर्दन और मुहं को खाया हुआ था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची सिडकुल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। वहीं, घटनास्थल पर गांव के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। सिडकुल पुलिस के अनुसार ताराचंद (40) वर्ष पुत्र अमीचंद निवासी बड़ी आनेकी घटना स्थल से करीब एक किलोमीटर दूर गेहूं के खेत में चैकीदारी करता था। 26 जनवरी की शाम को आखिरी बार उसे गांव में देखा गया था। 27 जनवरी सुबह परिजन खेत में खाना लेकर आए थे। लेकिन उसका पता नहीं चला। ताराचंद शाम तक खेत में वापस नहीं आया। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। हर संभावित ठिकानों पर तलाश की गई, लेकिन उसका पता नहीं चला। शनिवार को उसका शव नदी किनारे पड़ा मिला। सिडकुल की कोर्ट चैकी प्रभारी रघुवीर रावत ने बताया कि ताराचंद की पत्नी और तीन बच्चे दिल्ली में रहते हैं। वह आ

सत्ता को समाज सेवा से जोड़कर विकास ही लक्ष्य: मदन कौशिक

  हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार स्थित स्वामी नारायण आश्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व काबीना मंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने विकास के नाम पर भाजपा को भारी मतों से जिताने का आहवान किया। भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक ने कहा कि भाजपा ही है जो सत्ता को समाज सेवा से जोड़कर हर व्यक्ति के लिए काम करती आयी है। मदन कौशिक ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या अस्पताल निर्माण को लेकर थी जिसका समाधान हो गया है। पावन धाम के सामने संत बाहुल्य क्षेत्र में अस्पताल का निर्माण तेजी से चल रहा है। यही नहीं उच्च शिक्षा के लिए बच्चों को दूरस्थ जगहों पर पढ़ने के लिए जाना पड़ता था। इस कमी को दूर करने के लिए मोहनानंद आश्रम भीमगोडा में डिग्री कालेज का संचालन प्रारम्भ हो गया है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार समेत संत बाहुल्य क्षेत्र के विकास लिए वे हर समय तत्पर हैं। प्रदेश में भाजपा को ऐतिहासिक बहुमत का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि पिछली गैर भाजपाई सरकारों में भ्रष्टाचार चरम पर था। उनकी गलत नीतियों की कीमत लोगों को चुकानी पड़ी। उन्हांेने अपील की कि 14 फरवरी को भाजपा को मत देकर भारी मतों

चुनावों में अवैध शराब के प्रचलन पर तत्काल रोक लगे: चन्द्रमोहन कौशिक

 हरिद्वार। चुनावों को प्रभावित करने के लिए चुनावों में तेजी से बढ़ रहे शराब के प्रचलन पर चिंता व्यक्त करते हुए भारतीय हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रमोहन कौशिक ने कहा कि चुनावों में वोटरों को लुभाने के लिए जिस तरह शराब का प्रचलन निरंतर तेजी से बढ़ रहा है यह युवाओं के भविष्य एवं सभ्य समाज के लिए अत्यंत ही चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि बुद्धिजीवी एवं जागरूक मतदाताओं को भी शराब एवं अन्य माध्यमों से चुनावों को प्रभावित करने वाले प्रत्याशियों का पूर्णता बहिष्कार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में चुनावों का निष्पक्ष एवं साफ सुथरा होना अति आवश्यक है! उन्होंने कहा कि निर्वाचन अधिकारी को चुनावों को प्रभावित करने के उद्देश्य से तेजी से बढ़ रहे शराब के प्रचलन पर तत्काल रोक लगानी चाहिए। चंद्रमोहन कौशिक ने कहा कि मतदाता को जन प्रतिनिधियों के किसी भी लालच में नहीं आना चाहिए। साफ-सुथरी सरकार बनेगी तो जन भावनाओं का सम्मान होगा। कोई भी जन प्रतिनिधि अगर शराब, पैसे व अन्य किसी चीज का प्रलोभन देता है तो ऐसे लोगों को विरोध करना चाहिए। निष्पक्ष रूप से चुनाव के लिए चुनाव आयोग को विश्ेाष ध्यान दे

प्रदेश संगठन सचिव मनोनीत हुए कार्तिक कुमार

 हरिद्वार। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने प्रदेश कांग्रेस का कमेटी का विस्तार करते हुए कांग्रेसी कार्यकत्र्ताओं को प्रदेश संगठन सचिव पद की जिम्मेदारी दी। हरिद्वार के कार्तिक कुमार चेयरमैन को प्रदेश कार्यकारिणी में संगठन सचिव मनोनीत किये जाने पर उत्साहित कांग्रेसी कार्यकत्र्ताओं ने उनके कार्यालय जगजीतपुर कार्यालय पर पहंुचकर बधाई दी। नवनियुक्त संगठन सचिव कार्तिक कुमार चेयरमैन प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गयी है उस जिम्मेदारी का निर्वहन सच्ची निष्ठा से किया जायेगा। कांग्रेस की रीति-नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में हर संभव प्रयास किये जायेंगे। जगजीतपुर क्षेत्र में कांग्रेस की रीति-नीतियों को घर-घर पहुंचाया जायेगा। संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए मिल-जुलकर कार्य किया जायेगा। सुनील दत्त शर्मा ने कहा कि कार्तिक कुमार चेयरमैन गरीब, असहाय, निर्धन परिवारों की मदद में सदैव अपना योगदान देते हैं। कोरोना काल में भी कार्तिक कुमार

व्यय प्रेक्षकों ने मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति का किया निरीक्षण

 हरिद्वार। हरिद्वार विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के निष्पक्ष, पारदर्शितापूर्वक एवं शान्तिपूर्ण निष्पादन के क्रम में व्यय प्रेक्षकों सुश्री प्रतिभा चैधरी, सुनील कुमार अग्रवाल तथा एच०पी०एस० सरन (सीएसडीएल) ने कलक्ट्रेट में स्थापित मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एम०सी०एम०सी०) का निरीक्षण किया। प्रेक्षकों सुश्री प्रतिभा चैधरी, सुनील कुमार अग्रवाल एवं एच०पी०एस० सरन (सीएसडीएल) ने अधिकारियों से सोशल मीडिया तथा सोशल मीडिया पर प्रत्याशियों के चल रहे एकाउण्ट की निगरानी किस तरह से कर रहे हैं, चैनलों की निगरानी किस तरह से की जा रही है तथा सामाचारों पत्रों में राजनीतिक दलों द्वारा प्रकाशित विज्ञापनों एवं पेड न्यूज के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली। प्रेक्षकों ने प्रत्याशियों के सभी प्रकार के सोशल मीडिया एकाउंटों का नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इलेक्ट्रानिक चैनलों की निगरानी के सम्बन्ध में अधिकारियांे ने बताया कि इनकी निगरानी 24 घण्टे की जा रही है, जिसके लिये कार्मिकों की तैनाती शिफ्ट के हिसाब से की गयी है। प्रेक्षकों को समाचार पत्रों की निरीक्षा के सम्बन्ध में अध

जनता का सपना पूरा करती है भाजपा: आदेश चैहान

 हरिद्वार। जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है प्रत्याशी अपने प्रचार अभियान में तेजी के साथ जुट रहे हैं। विधानसभा रानीपुर से भाजपा प्रत्याशी विधायक आदेश चैहान ने ग्राम रावली मेहदूद, फ्रेंड्स कालोनी,चैहान मार्किट, गुरुकुल व बाल्मीकि बस्ती में डोर टू डोर जन सम्पर्क किया। इस मौके पर विधायक आदेश चैहान ने कहा कि वे जनता से किये वादों को पूरा करते हैं तथा जनता का हर सपना पूरा करते हैं। पिछले पांच साल के पार्टी द्वारा 300 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्य विधानसभा में करवाये हैं। विधानसभा रानीपुर में ढ़ाई हजार से ज्यादा लोगों को आर्थिक सहायता पहुंचाई है। जनता के जन समस्याओं का निराकरण करने में हर संभव प्रयास किया। मौहल्ले, कालोनियों में बिजली, पानी सीवर जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करायी गयी। किसी भी क्षेत्र में कोई गली, कोई मोहल्ला व कोई कालोनी ऐसी नही है जहां भाजपा द्वारा विकास की डोर न पहुंची हो। भाजपा प्रत्याशी आदेश चैहान कहा कि भाजपा सरकार द्वारा कोरोना काल में तपड़ते लोगों को घर-घर सहायता पहुंचायी है। उन्हांेने कहा कि युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने पांच साल के कार्यकाल में 550 स

स्टार हेल्थ केयरइंश्योरेंस कंपनी को 50लाख रुपए ब्याज के साथ देने का आदेश

 हरिद्वार। एक्सीडेंटल क्लेम की इंश्योरेंस कि पालिसी लिए जाने के बावजूद भी क्लेम ना दिए जाने के मामले में उपभोक्ता आयोग में दायर की गई शिकायत स्वीकार करते हुए इंश्योरेंस कंपनी को 50 लाख रुपए 6 प्रतिशत ब्याज तथा 20000 वाद व्यय और अधिवक्ता फीस के रूप में देने के आदेश दिए हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम टिकोला कला मंगला निवासी नकलो पत्नी स्वर्गीय कालू ने अपने अधिवक्ता दिनेश वर्मा के माध्यम से जिला उपभोक्ता आयोग में स्टार हेल्थ केयर एंड ए लीड इंश्योरेंस कंपनी रुड़की व चेन्नई के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें बताया था कि उसके पुत्र विजेंद्र ने स्टार हेल्थ केयर कंपनी से एक्सीडेंटल क्लेम पॉलिसी ली थी जो कि 50 लाखों रुपए की थी जिस के संबंध में विजेंद्र ने 77सौ रुपए का प्रीमियम भी अदा किया था उक्त पालिसी 4 अक्टूबर 2019 से 3 अक्टूबर 2020 तक वैध थी जिसमें नॉमिनी के रूप में अपनी माता नकलो को नॉमिनी किया था क्योंकि विजेंद्र की शादी नहीं हुई थी और ना ही कोई संतान थी 6 अक्टूबर 2019 को विजेंद्र का एक्सीडेंट हो गया तथा 7 अक्टूबर 2019 को विजेंद्र की एक्सीडेंट में आई चोटों के कारण मृत्यु हो गई थी व

कांग्रेस प्रत्याशी से डोर-टू-डोर जनसम्पर्क कर मांगा समर्थन

  हरिद्वार। रानीपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी राजबीर चैहान ने अपने विधानसभा क्षेत्र में डोर टू डोर कार्यक्रम की आज से शुरुआत कर दी है। कांग्रेस प्रत्याशी राजबीर चैहान ने  कंपनीटिहरी विस्थापित कॉलोनी से शुरुआत की। इस अवसर पर राजबीर चैहान ने कहा कि आज जन सम्पर्क की शुरुआत कर दी है और रानीपुर क्षेत्र की जनता के आर्शीवाद के साथ-साथ जनता का प्यार भी भरपूर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि रानीपुर विधानसभा क्षेत्रवासियों के प्यार से मुझे उम्मीद है कि इस बार कांग्रेस की जीत होगी। वहीं क्षेत्र की जनता का कहना है कि इस बार हमे परिवर्तन करते हुए कांग्रेस पर मुहर लगाते हुए रानीपुर विधानसभा प्रत्याशी राजबीर चैहान को भारी मतों से जीताकर विजय बनाया है। ओर कांग्रेस के नारे लगाते हुए कहा अबकी बार कांग्रेस सरकार। जनसंपर्क कार्यक्रम में महेश प्रताप राणा, संजीव चैधरी, सत्यपाल शास्त्री, नरेश शर्मा, अशोक उपाध्याय, अमरीश शर्मा, गुलवीर व अन्य सम्मानित जनता उपस्थित रही।

साथियों सहित कांग्रेस नेता ने थामा भाजपा का दामन

  हरिद्वार। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एवं कांग्रेस एससी विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल राठौर ने दो दर्जन साथियों सहित भाजपा का दामन लिया। पुराना रानीपुर मोड़ स्थित  भाजपा चुनावी कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक ने कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए सभी का फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक ने बधाई देते हुए कहा कि विशाल राठौर कांग्रेस की गलत नीतियों से आहत थे। कई वर्षों से कांग्रेस की सेवा में लगे हुए थे। विशाल राठौर टिकट की दावेदारी कर रहे थे। कांग्रेस पार्टी ने उन्हें सम्मान नहीं दिया जिसके चलते उनकी भावनाएं आहत हुए। भाजपा पार्टी में विशाल राठौर को पूरा सम्मान दिया जायेगा। भाजपा ही युवाओं को आगे बढ़ाने का काम करती है। कांग्रेस पार्टी कार्यकत्र्ताओं की उपेक्षा करती है जिसके चलते युवा वर्ग का कांग्रेस से लगातार मोह भंग हो रहा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता डाॅ. विशाल गर्ग ने कहा कि विशाल राठौर को कांग्रेस पार्टी में उचित सम्मान नहीं मिल रहा था। कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व चटुकारों से घिरा हुआ है। पार्टी के प्रति ई

समाज हित में जरूर करे ममतदान

  हरिद्वार। हाईकोर्ट नैनीताल के अधिवक्ता एवं भारतीय जागरूकता समिति के अध्यक्ष ललित मिगलानी ने प्रेस बयान जारी कर मतदाताओं को जागरूक करने हेतु जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव क्या है और  क्यों सरकार चुनी जाती है यह एक व्यापक प्रश्न है। समाज एक साथ देश की उन्नति में सरकार का एक बड़ा योगदान होता है। व्यक्तिगत फायदे को न देखते हुए समाज की उन्नति के नजरिये से हमे वोट देना चाहिये और एक मजबूत सरकार देश को देनी चाहिये ताकि देश और प्रदेश दोनों सशक्त हो सके। ललित मिगलानी ने कहा कि विधायक एक वो कड़ी है जो आम जनता को सरकार से जोड़ती है। जन प्रतिनिधि जो समाज से जुड़ा हुआ हो और आम जन की पहुंच मंे हो ताकि उनकी बात सरकार तक पहुंच सके। अपने वोट की ताकत को पहचाने, मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए ताकि सशक्त नेतृत्व में आपकी भागीदारी सुनिश्चित हो सके। अगर कोई भी आपको वोट देने के लिये प्रलोभन देता है या आप पर दवाब बनाता है तो उसकी शिकायत चुनाव अधिकारी को तुरंत करनी चाहिए। उन्हांेने कहा कि जन प्रतिनिधि जनता की आकांक्षाओं पर खरे उतरने चाहिए। समाज का प्रत्येक वर्ग अपने मत का इस्तेमाल सूझबूझ व बुद्ध

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से छात्र की मौत

 हरिद्वार। थाना श्यामपुर क्षेत्रान्गर्त बाहर पीली में एक अज्ञात वाहन ने कक्षा नौ में पढ़ने वाले छात्र को कुचल दिया। युवक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक रोहित बिष्ट 16 पुत्र सोहन सिंह बिष्ट निवासी सज्जनपुर पीली, श्यामपुर शनिवार सुबह अपनी साइकिल से ढाबे पर जा रहा था। तभी ढाबे से 200 मीटर की दूरी पर हाइवे पर तेजी से आ रहे अज्ञात वाहन ने साइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रोहित सड़क पर जा गिरा और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना श्यामपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक दो बहनों का अकेला भाई था। वह कक्षा 9 वीं में पढ़ता था। खाली समय में अपने पिता व दादा के साथ ढाबे पर हाथ बंटाने चला जाता था। श्यामपुर थानाध्यक्ष अनिल चैहान के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वाहन की तलाश की जा रही है।

अद्र्वसैनिकबलों के साथ पुलिस का फ्लैग मार्च

 हरिद्वार। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस के साथ अद्र्वसैनिक बलों ने पथरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान फ्लैग मार्च में मौजूद सीओ, एसओ, चैकी प्रभारी फेरुपुर ने लोगों से चुनाव में शांति व्यवस्था बनाने की अपील की है। सीओ ने पुलिस फोर्स को चुनाव संबंधित दिशा निर्देश दिये, जिसके बाद फ्लैग मार्च अलग अलग गांव के लिये रवाना किया गया। शनिवार को फ्लैग मार्च पथरी थाने से फेरुपुर पुलिस चैकी होते हुए अति संवेदनशील गांव धनपुरा, फेरुपुर, पदार्था, शाहपुर, बादशाहपुर, नसिरपुर कला, अलावलपुर, एककड कला सहित दर्जनों गांव में पहुंचा। फ्लैग मार्च में मौजूद सीओ बहादुर सिंह चैहान ने ग्रामीणों को चुनाव को शांति पूर्वक तरीके से संपन्न कराने की हिदायत दी। सीओ व एसओ ने लोगों से मुलाकात कर चुनाव में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वाले की सूचना तत्काल पुलिस को दें। फ्लैग मार्च में पेरामिल्ट्री फोर्स मोजूद रही। सीओ बहादुर सिंह चैहान ने बताया कि चुनाव में हुड़दंग व गलत अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गये हैं।

कम्पनी से साढे छह क्विंटल लोहे का कच्चा माल चोरी

 हरिद्वार। थाना सिडकुल क्षेत्रान्गर्त एक ऑटो पार्ट्स बनाने वाली औद्योगिक इकाई से 650 किलो लोहे का कच्चा व पक्का माल चोरी कर लिया गया। कंपनी स्वामी ने इस संबंध में थाना सिडकुल में मुकदमा दर्ज कराया है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में चार लोग कैद हुए है, जिनकी धरपकड़ में पुलिस जुटी है। थाना सिडकुल में मुकदमा दर्ज कराते हुए इमरान अहमद निवासी अहबाबनगर ज्वालापुर ने बताया कि उसकी सेक्टर 6ए में आरडीएस टूल्स एंड टेक्नोलॉजी नाम से ऑटो पार्ट्स बनाने की कंपनी है। इमरान अहमद ने बताया कि 24 जनवरी को कंपनी बंद कर अपने घर चले गए थे। अगले दिन सुबह जब वह कंपनी में पहुंचे तो देखा कि ताला टूटा हुआ था। कंपनी कैंपस में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक करने पर सामने आया कि 650 किलो कच्चा व तैयार माल चोरी कर लिया गया है। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में चार लोगों के चेहरे सामने आए है, जिनकी तलाश कर रहे है।

चुनाव पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का द्वितीय रेण्डामाइजेशन

  हरिद्वार। चुनाव पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का द्वितीय रेण्डामाइजेशन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में चुनाव पर्यवेक्षकों संजय खाण्डारे,एच.पी.एस. सरन, एम0 मधु कुमार, डाॅ0 अंसाज सिंह, अरविन्द पाल सिंह सन्धु, के0आर0 मीणा की उपस्थिति में शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सम्पादनार्थ ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का द्वितीय रेण्डामाइजेशन किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 सौरभ गहरवार ने ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों के द्वितीय रेण्डामाईजेशन के बारे में बताया कि इसमें कौन से नम्बर वाली ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनें किस पोलिंग स्टेशन पर जायेंगी, का निर्धारण साफ्टवेयर के माध्यम से किया जाता है तथा उसकी सूची तैयार कर ली जाती है। इस मौके पर ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का द्वितीय रेण्डामाइजेशन करने के पश्चात चुनाव प्रेक्षकों एवं जिलाधिकारीध्जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की सूची का प्रिण्ट आउट निकाला गया तथा उनका अवलोकन किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकार

सतपाल ब्रहमचारी ने जनसम्पर्क कर मतदाताओं से मांगा समर्थन

 हरिद्वार। विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया का पहला चरण पूरा हो जाने के बाद विभिन्न दलों के प्रत्याशी अब जनसम्पर्क के लिए भी भ्रमण करने लगे है। इसी कड़ी में शहर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन के बाद कांग्रेस के उम्मीदवार सतपाल ब्रह्मचारी ने विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। हरिद्वार सीट पर कांग्रेस ने सतपाल ब्रह्मचारी पर दांव खेला है। कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने मतदाताओं के बीच जाकर वोट देने की अपील करनी शुरू भी कर दी है। कांग्रेस के प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने शुक्रवार को डोर टू डोर प्रचार किया। शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी ने कनखल की कई आवासीय कालोनियों में जनसंपर्क किया। उन्होंने दौरान गुरुबख्श विहार, दक्ष मंदिर कालोनी, इंद्रा कालोनी, लोधामंडी, काशीपुरा और कुम्हारगढा में जनसंपर्क किया। इस दौरान नितिन तेश्वर, हिमांशु बहु्गुणा, रवि बाबू शर्मा, संदीप जाटव, अमन शर्मा, अनुज गर्ग, गौरव पाल, रवि नेगी आदि मौजूद रहे।

बैंक प्रबंधक को पाया सेवा में कमी का दोषी, ब्याज के साथ 22हजार के निर्देश

 हरिद्वार। जिला उपभोक्ता आयोग ने लोन आवेदन स्वीकृत हो जाने के बाद भी धनराशि अदा न करने के मामले में बैंक प्रबंधक और जिला प्रबंधक उत्तराखंड बहुउद्देश्यीय वित्त विकास निगम को उपभोक्ता सेवा में कमी करने का दोषी पाया है। आयोग ने दोनों को साढ़े 22 हजार रुपये छह प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर से क्षतिपूर्ति देने के साथ ही शिकायर्ता के खर्च के रूप में पांच हजार रुपये देने के आदेश दिए हैं। अधिवक्ता संजय कुमार चैहान ने बताया कि ग्राम इब्राहिमपुर बहादराबाद निवासी शिकायतकर्ता पलटू राम पुत्र मंगलू ने स्थानीय शाखा प्रबंधक, इंडियन ओवरसीज बैंक रोहलकी के किशनपुर, बहादराबाद हरिद्वार और जिला प्रबंधक, उत्तराखंड बहुउद्देशीय वित्त विकास निगम हरिद्वार के खिलाफ एक शिकायत दायर की थी। बताया कि 2008-09 में उत्तराखंड बहुउद्देशीय वित्त विकास निगम रोशनाबाद के माध्यम से किराने की दुकान के लिए 50 हजार रुपये का लोन आवेदन किया था। शिकायतकर्ता ने लोन आवेदन पत्र के साथ अपने सभी कागजात निगम और बैंक प्रबंधक को दिए थे। स्थानीय बैंक ने शिकायतकर्ता से कुछ कोरे कागज पर भी हस्ताक्षर कराकर लोन मंजूर हो जाने की जानकारी एक हफ्ते के ब

नामांकन प्रक्रिया के अन्तिम दिन 61 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन दाखिल

जनपद के 11विधानसभा क्षेत्रो के लिए अब तक 129 नामांकन दाखिल हरिद्वार। विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिये जारी नामांकन प्रक्रिया के अन्तिम दिन शुक्रवार को कुल 61प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कराया। जबकि अन्तिम तिथि को कुल 05 नामांकन प्रपत्र राजनीतिक दलों,प्रतिनिधियों ने रिटर्निंग आफिसरों से प्राप्त किये। गत दिवस गुरुवार को 42 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। अब तक कुल 129 प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र जमा करा चुके हैं। विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 25 हरिद्वार के लिये आज किसी ने भी नामांकन प्रपत्र प्राप्त नहीं किया। इसके अलावा चरण सिंह बसपा (दो सेट), सुश्री सरिता अग्रवाल सपा., सतपाल ब्रहमचारी (दो सेट) कांग्रेस, मो0 आजम निर्दलीय ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 26 बीएचईएल रानीपुर के लिये एक निर्दलीय ने नामांकन प्रपत्र प्राप्त किया। इसके अलावा अजय कुमार निर्दलीय, मो0 मुर्सलीन राष्ट्रीय आवामी हकूक, इरफान अली भारतीय जन जागृति पार्टी, इशांत कुमार सपा, विजय कुमार लोक जन शक्ति पार्टी ने अपने-अपने नामांकन प्रपत्र दाखिल किये। 27 ज्वालापुर के लिये किसी ने नामांकन प्रपत्र प्राप्त न