Skip to main content

Posts

Showing posts with the label sports

जिमखाना व एक्सीलेंस के बीच खेला जाएगा लीग का फाइनल मैच

  हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन आफ हरिद्वार द्वारा आयोजित अंडर 19 जिला क्रिकेट लीग के 11वें दिन के बीच जिमखाना व एचसीसी, केएलसीए व एक्सीलेंस के बीच सेमीफाइनल मैच खेले गए।जिमखाना व एचसीसी के बीच वीजी ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जिमखाना ने 40ओवर में 6 विकेट पर 217रन बनाए। जिसमें संदीप सिंह 53,सुशांत नेगी 49,तन्मय गौतम 27,नमन शर्मा 22,गौरव यादव 20,अजय कुमार 19 व हिमांशु भारद्वाज ने 16रन बनाए। एचसीसी की तरफ से शौर्य चौहान 3,आदित्य कटारिया ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए एचसीसी की टीम 40 ओवर में 184रन बनाकर आउट हो गयी और जिमखाना ने 33रन से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। एचसीसी की तरफ से यश अग्रोही 33,उपेंद्र 23,पार्थ रावत ने 31रन बनाए। जिमखाना की तरफ से गेंदबाजी में वंश राठौर 3, अमन साहनी व सुशांत नेगी 2-2,संदीप सिंह व गौरव यादव ने 1-1 विकेट लिया। एचसी देव ने जिमखाना के आल राउंडर सुशांत नेगी को को मैन आफ द मैच पुरूस्कार प्रदान किया। केएलसीए व एक्सीलेंस के बीच जमालपुर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए केलसीए ने 40ओवर में 175रन बनाए।

जिमखाना व एचसीसी, केएलसीए व एक्सीलेंस के बीच खेले जाएंगे सेमीफाइनल मैच

  हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन आफ हरिद्वार द्वारा आयोजित अंडर 19 जिला क्रिकेट लीग के दसवें दिन जिमखाना व रेडिएंट स्टार, प्रकाश स्पोर्टस व एक्सीलेंस और एचसीसी व पेस क्रिकेट एकेडमी तथा केएलसीए व पैसीनेट के बीच क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए।जिमखाना व रेडिएंट स्टार के बीच वीजी मैदान पर ख्ेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रेडिएंट स्टार ने 39.3ओवर में 148रन बनाए। जिसमें प्रियांशु पंवार 69,आयुष ने 35रन बनाए। जिमखाना की तरफ से सुशांत नेगी 3,हिमांशु 2,संदीप सिंह, अभिवन चौहान व अमन साहनी ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए जिमखाना ने 23.5 ओवर में 3 विकेट पर 149 रन बनाकर 7विकेट से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जिमखान की तरफ से नमन शर्मा 55नाबाद,संदीप सिंह ने 61 बनाए। रेडिएंट स्टार की तरफ से आर्यन चौधरी ने 2 और जतिन चौधरी ने 1 विकेट लिया। रूड़की जोन कॉर्डिनेटर मनोज कुमार ने जिमखाना के आल राउंडर संदीप सिंह को मैन आफ द मैच पुरूस्कार प्रदान किया। प्रकाश स्पोर्टस व एक्सीलेंस के बीच जमालपुर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच मे पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रकाश स्पोर्टस ने 37.3ओवर में 167रन बनाए

एचसीसी, पेस एकेडमी एवं केलसीए ने जीते लीग मैच

  हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन आफ हरिद्वार द्वारा आयोजित अंडर 19 जिला क्रिकेट लीग के नवें दिन एचसीसी व राइजिंग स्टार,वीर शौर्य व पेस क्रिकेट एकेडमी भगवानपुर और प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी व केएलसीए के बीच लीग मैच खेले गए। एचसीसी और राइजिंग स्टार के बीच वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एचसीसी ने 34.1 ओवर में 193 रन बनाए। जिसमें अर्जुन चौधरी 43,आदित्य कटारिया 30,यश अग्रोही व साहिब मलिक ने 23-23रन बनाए। राइजिंग की तरफ से श्रेयांश 3,एकांश व दीपांशु जोशी 2-2, निशांत सैनी व जयकुमार ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइजिंग स्टार 25.4 ओवर में 79रन पर आउट हो गयी और एचसीसी ने 114 रन से मैच जीत लिया। एचसीसी की तरफ से पार्थ रावत और आदित्य कटारिया 3-3व अर्जुन चौधरी 2,समद मौहम्मद ने 1विकेट लिया। सीनियर क्रिकेटर राजेश सेठ व मनोज कुमार ने एचसीसी के आल राउंडर आदित्य कटारिया को मैन आफ द मैच पुरूस्कार प्रदान किया। वीर शौर्य व पेस एकेडमी के बीच प्रकाश स्पोर्टस ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वीर शौय ने 34.1 ओवर में 163रन बनाए। जिसमें शोभित प्रजाप

पैसीनेट, रेडिएंट व एचसीसी ने जीते अपने लीग मैच

  हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन आफ हरिद्वार द्वारा आयोजित अंडर 19 जिला क्रिकेट लीग के आठवें दिन पैसीनेट क्रिकेट एकेडमी व नवयुवक क्रिकेट एकेडमी,रेडिएंट स्टार क्रिकेट एकेडमी व राईजिंग स्टार क्रिकेट एकेडमी तथा हरिद्वार क्रिकेट क्लब व रोज लायंस क्रिकेट एकेडमी के बीच लीग मैच खेले गए।पैसीनेट क्रिकेट एकेडमी व नवयुवक क्रिकेट एकेडमी के बीच वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पैसीनेट ने 35 ओवर में 7 विकेट पर 227रन बनाए। जिसमें आर्यन अवाना 88, रमन सिंह ने 56 रन बनाए। नवयुवक क्रिकेट एकेडमी की तरफ से आयुष राजपूत, मौहम्मद शाद ने 2-2 और हेमंत खन्ना, कार्तिक कश्यप ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नवयुवक क्रिकेट एकेडमी 30.1 ओवर में 151रन ही बना सकी और 76रन से मैच हार गयी। नवयवुक क्रिकेट एकेडमी की तरफ से ओजस पांडे 29, निशांत ने 31रन बनाए। पैसीनेट की तरफ से मेहंदी हसन व हर्ष कुमार ने 4-4 और अबुजर अली व वंश ने 1-1 विकेट लिया। आईआईटी रूड़की के स्पोर्टस ऑफिसर आलोक पांडे ने पैसीनेट के गेंदबाज मेहंदी हसन को मैन आफ द मैच पुरूस्कार प्रदान किया। रेडिएंट स्टार व राईजिंग स्

वीर शौर्य, प्रकाश स्पोर्टस व एक्सीलेंस ने जीते अपने लीग मैच

 हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन आफ हरिद्वार द्वारा आयोजित अंडर 19 जिला क्रिकेट लीग के सातवें दिन वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी व वीजी स्पोर्टस एकेडमी,रूड़की रॉयल व प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी तथा एक्सीलेंस व रूड़की यंग के बीच लीग मैच खेले गए। वीर शौर्य एवं वीजी स्पोर्टस के बीच जमालपुर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वीर शौर्य ने 39.4 ओवर में 173रन बनाए। जिसमें शोभित प्रजापति 32,रमन जोत 36,अभय 28, आकाश कुमार ने 19रन बनाए। वीजी स्पोर्टस की तरफ से नयन त्यागी 3,पुलकित व अभिषेक यादव 2-2,कृष्णा राव व वैभव सैनी ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वीजी स्पोर्टस ने 35.5 ओवर में 129रन ही बना सकी और वीर शौर्य ने 44रन मैच जीत लिया। वीजी स्पोर्टस की तरफ से दक्ष अरोड़ा 25,वैभव सैनी ने 37रन बनाए। वीर शौर्य की तरफ से अक्षित 3,आकाश कुमार 2,रमन जोत,अविराज राणा,शोभित प्रजापति,युग अग्रवाल ने 1-1 विकेट लिया। वीर शौर्य के आल राउंडर आकाश कुमार को सीनियर क्रिकेटर कमल बहुखंडी ने मैन आफ द मैच पुरूस्कार से सम्मानित किया। रूड़की रॉयल व प्रकाश स्पोर्टस के बीच देव संस्कृति विवि मैदान पर खेले ग

जिमखाना और केएलसीए ने जीते लीग मैच,जिमखाना क्वार्टर फाइनल में

  हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन आफ हरिद्वार द्वारा आयोजित अंडर 19 जिला क्रिकेट लीग के छठे दिन जिमखाना क्रिकेट एकेडमी व वीजी स्पोर्टस एकेडमी,केएलसीए व आल राउंडर क्रिकेट क्लब के बीच लीग मैच खेले गए।जिमखाना क्रिकेट एकेडमी व वीजी स्पोर्टस एकेडमी के बीच वीजी स्पोर्टस मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते जिमखाना ने 40 ओवर में 6 विकेट पर 231रन बनाए। जिसमें गौरव यादव 56,सुशांत नेगी 49नाबाद,संदीप सिंह 32,हिमांशु भारद्वाज 21,नमन 22 व अजय कुमार ने 16रन बनाए। वीजी स्पोर्टस की तरफ से कृष्णा राव और पुलकित ने 2-2, मौहम्मद सोहेल व वैभव सैनी ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वीजी स्पोर्टस 33.5 ओवर में 158रन पर आउट हो गयी। जिमखाना ने 73रन से मैच जीत लिया और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। वीजी स्पोर्टस के अभिषेक यादव 50,कृष्णा राव 19 व दक्ष अरोड़ा ने 18रन बनाए। जिमखाना की तरफ से गेंदबाजी में हिमांशु भारद्वाज,गौरव यादव,अमन साहनी,सुशांत नेगी ने 2-2 विकेट लिए। वरिष्ठ क्रिकेटर संजीव कुमार, मनोज कुमार अहलावत व अंकित मेहंदीरत्ता ने जिमखाना के गौरव यादव को मैन ऑफ द मैच पुरूस्कार प्रदान किया।

रेडिएंट स्टार, पैसीनेट और एक्सीलेंस ने जीते अपने लीग मैच

  हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन आफ हरिद्वार द्वारा आयोजित अंडर 19 जिला क्रिकेट लीग के पांचवे दिन पेसीनेट क्रिकेट एकेडमी व रूड़की यंग, नवयुवक क्रिकेट एकेडमी व एक्सीलेंस क्रिकेट एकेडमी और रोज लायंस क्रिकेट एकेडमी व रेडिएंट स्टार के बीच लीग मैच खेले गए। रेडिएंट स्टार व रोज लायंस के बीच प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रेडिएंट स्टार ने 35.2ओवर में 197रन बनाए। जिसमें आयुष कश्यप 73,प्रियांशु पंवार 24,तरंग त्यागी ने 21 रन बनाए। रोज लायंस की तरफ से यश 4,सुजल सिंह असवाल व वैभव चौहान ने 2-2,केशव त्यागी व धु्रव वैद्य ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य करने पीछा करने उतरी रोज लायंस 36.5 ओवर में 150रन पर आउट हो गयी और रेडिएंट स्टार ने 47 रन से मैच जीत लिया। रोज लायंस की तरफ से केशव त्यागी 50, सुंजल सिंह असवाल ने 33 रन बनाए। रेडिएंट स्टार की तरफ से आयुष कश्यप 3,आर्यन चौधरी 2,सचिन व प्रियांशु पंवार ने 1-1 विकेट लिया। सतीश पंवार व गणेश वैद्य ने रेडिएंट स्टार के ऑल राउंडर आयुष कश्यप को मैन ऑफ द मैच पुरूस्कार प्रदान किया। रूड़की यंग व पैसीनेट के बीच जमालपुर क्रिकेट ग्राउंड

प्रकाश स्पोर्टस, राईजिंग स्टार व नवयुवक क्रिकेट एकेडमी ने जीते अपने लीग मैच

 हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन आफ हरिद्वार द्वारा आयोजित अंडर 19 जिला क्रिकेट लीग के तीसरे दिन नवयुवक क्रिकेट एकेडमी व रूड़की यंगस,प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी व आल राउंडर क्रिकेट क्लब और रोज लायंस क्रिकेट एकेडमी व राइजिंग स्टार क्रिकेट एकेडमी के बीच लीग मैच खेले गए। ऑलराउंडर क्रिकेट क्लब व प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी के बीच प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑलराउंडर क्रिकेट क्लब ने 35ओवर में 9विकेट पर 135रन बनाए। जिसमें इशांत 53 व अनिकेत ने 41रन बनाए। प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी की तरफ से संदीप 4 व प्रशांत ने 2विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी ने 23.3 ओवर में 1विकेट पर 136रन बनाकर 9 विकेट से मैच जीत लिया। प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी की तरफ से उज्ज्वल 52 व सुमित ने 54 नाबाद रन बनाए। ऑलराउंडर की तरफ से फरहान अली ने 1 विकेट लिया। प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी के गेंदबाज संदीप को मैन ऑफ द मैच चुना गया। रोज लायंस क्रिकेट एकेडमी व राईजिंग स्टार क्रिकेट एकेडमी के बीच जमालपुर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रोज लायंस क्रिकेट एकेडमी

एचसीसी, एक्सीलेंस व जिमखाना क्रिकेट एकेडमी ने जीते लीग मैच

 हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन आफ हरिद्वार द्वारा आयोजित अंडर 19 जिला क्रिकेट लीग के दूसरे दिन जिमखाना क्रिकेट एकेडमी व पेस क्रिकेट एकेडमी भगवानपुर,एचसीसी व रेडिएंट स्टार तथा पैसीनेट क्रिकेट एकेडमी व एक्सीलेंस क्रिकेट एकेडमी के मध्य लीग मैच खेले गए। जिमखाना क्रिकेट एकेडमी व पेस क्रिकेट एकेडमी के बीच प्रकाश क्रिकेट एकेडमी मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पेस क्रिकेट एकेडमी ने 35ओवर में 173रन बनाए। जिसमें शिवम शर्मा 78,अमानुल्लाह 20 व साहिब ने 23रन का योगदान किया। जिमखाना क्रिकेट एकेडमी की तरफ से अमन साहनी 3,हिमांशु व संदीप ने 2-2,सुशांत नेगी व तरूण ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिमखाना क्रिकेट एकेडमी ने 29.2 ओवर में 6 विकेट पर 174रन बनाकर मैच जीत लिया। जिसमें नमन 38,अजय कुमार 23,हिमांशु ने 33 नाबाद रन बनाए। पेस क्रिकेट एकेडमी की तरफ से अभिपाल 2,शिवम,अजय यादव व विशाल कुमार ने 1-1 विकेट लिया। जिमखाना क्रिकेट एकेडमी के ऑलराउंडर संदीप को मैन आफ द मैच चुना गया। एचसीसी व रेडिएंट स्टार के बीच जमालपुर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एचस

आलराउंडर ने रूडकी रॉयल को 61 रनो से हराया

  हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के तत्वाधान मे आयोजित तृतीय अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग के ओपनिंग मैच मे आलराउंडर क्रिकेट क्लब व रूडकी रॉयल के मध्य प्रकाश स्पोर्ट्स मैदान पर खेला गया जिसमे आलराउंडर क्रिकेट क्लब 61 रनो से विजयी हुआ। इससे पूर्व मुख्य अतिथि एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज कुमार का प्रकाश स्पोर्ट्स अकादमी पर पहुचने पर एसोसिएशन के पदाधिकारियो द्वारा पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि नीरज कुमार द्वारा दोनो टीमो के खिलाडिओ से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन मे कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए खेल बहुत आवश्यक है। स्वस्थ शरीर मे स्वस्थ मन का निवास होता है। खिलाडिओ को इस तरह की प्रतियोगिता मे भाग लेकर अपने खेल कौशल को निखारकर अपने खेल को दीखा सकते है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आलराउंडर क्रिकेट क्लब की टीम ने 38 ओवरो मे पूरी टीम 237 रन पर आउट हुई। टीम की तरफ से अनिकेत ने 72,अभिमनयु 51 रन बनाए। रूडकी रॉयल की तरफ से देवांश ने 4 राव शोएब ने 3 व अभिनव ने 1 विकेट लिया। 238 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रूडकी रॉयल की टीम 30.4 ओवरो मे 1

गुजरात रवाना हुई डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक एसोसिएशन की टीम

 हरिद्वार। एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में अहमदाबाद गुजरात मे होने वाली 19वीं नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक मीट में प्रतिभाग करने के लिए जिला एथलेटिक एसोसिएशन की टीम बुधवार को गुजरात के लिए हुई रवाना। प्रतियोगिता में कई राज्यों की टीमें विभिन्न खेलों में प्रतिभाग करेंगी। इस अवसर पर युवा साधु समाज के अध्यक्ष शुभम महंत, जिला एथलेटिक एसोसिएशन हरिद्वार के अध्यक्ष सुनील कुमार अग्रवाल, चेयरमैन चैधरी जसबीर सिंह बसेड़ा, विक्रम शाह अध्यक्ष नारायणी परोपकारी सेवा संस्थान, भारत भूषण संयुक्त सचिव उत्तराखंड और विजयपाल,विकास कुमार, सचिन कुमार व खेल प्रेमियों तथा अभिभावकों आदि ने टीम को शुभकामनाएं देकर रवाना किय। विजयपाल ने बताया कि जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस आवश्यकता है तो उन्हें तराशने की और प्रतिभाओं को उचित प्लेटफार्म प्रदान करने की। यदि सरकार चाहे तो बच्चों के खेल स्तर को अच्छा अवसर प्रदान कर सकती है। साथ ही उनके कोच भी प्रतिभाओ को एक उचित मंच और सही राह दिखा सकते हैं। अभिभावकों ने सभी खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने एवं टीम भावना के साथ पूरे जज्बे के साथ खेलने के लिए प्रेरित

जिला मुक्केबाजी संघ ने किया प्रतियोगिता का आयोजन

खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है जिला मुक्केबाजी संघ-डा.विशाल गर्ग  हरिद्वार। जिला हरिद्वार मुक्केबाजी संघ द्वारा जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 80बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। मुख्य रूप से रोशनाबाद, रूड़की, मंगलौर, ज्वालापुर एवं पतंजलि के ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त कर खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया। अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने कहा कि प्रतिभागियों ने अपना मुक्केबाजी के माध्यम से हुनर को दर्शाया है। बालक बालिकाओं द्वारा प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि आगे भी लगातार इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ही मुक्केबाजी संघ प्रयासरत है। बालिकाएं लगातार खेलों में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ा रही हैं। बालिकाओं को इस खेल के प्रति रूचि रखने की आवश्यकता है। सचिव नवीन चौहान एवं जिला उपाध्यक्ष सुधीर जोशी ने कहा कि मुक्केबाजी प्रतियोगिता से अन्य खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलती है। लगातार प्रतियोगिताएं आयोजित होनी चाहिए। प्रदेश में सरकार भी खेलों का बढ़ावा देने का काम कर रही है। संरक्षक नरेंद्र सिंह,नंदकुमार पा

खेलों से होता है, खिलाड़ियों का मानसिक विकास आलोक गिरी

 गंगा सभा के अध्यक्ष पं  नितिन गौतम ने दिया कि विजेताओं को पुरस्कार हरिद्वार। निरंजनी अखाड़े के स्वामी आलोक गिरी महाराज ने कहा कि खेलों से खिलाड़ियों का मानसिक विकास होता है।खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है जो जीवन में आगे ले जाने में सहायक सिद्ध होती है। गौरतलब है कि वेजीटेरियन स्पोर्ट्स सोसायटी, जगजीतपुर ,हरिद्वार के तत्वावधान में अंडर 14 और अंडर 17 आयू वर्ग दो दिवसीय फूटबॉल टुर्नामेंट 8 और 9 जनवरी को फूटबॉल ग्राउंड जगजीतपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित गंगा सभा के अध्यक्ष पंडित नितिन गौतम ने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार करते हुए कहा कि वेजीटेरियन स्पोर्ट्स क्लब स्थानीय प्रतिभाओं को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्माण कर रहा है। जगजीतपुर क्षेत्र में रहने वाले बच्चों को उच्च स्तर कु फुटबॉल प्रतिस्पर्धा में भाग लेने का अवसर मिला है। इसलिए वेजीटेरियन स्पोर्ट्स क्लब के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य बधाई के पात्र हैं। बताते चलें कि वेजीटेरियन स्पोर्ट्स अकादमी के तत्वाधान में आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मैच अंडर 17 एवं अंदर 14 खिलाड़ियों

जिला सीनियर क्रिकेट लीग के बेस्ट बल्लेबाज बने एचआरडीए के वीसी अंशुल सिंह

  हरिद्वार। हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण के वीसी अंशुल सिंह को जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार की ओर से आयोजित सातवीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग में बेस्ट बल्लेबाज के खिताब से नवाजा गया है। अंशुल सिंह ने प्रतियोगिता में बेहतरीन बल्लेजबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 339रन बनाए। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी की बदौलत हरिद्वार क्रिकेट क्लब ने फाइनल में लक्सर क्रिकेट एकेडमी को हराकर जीत दर्ज की। एचआरडीए के वीसी अंशुल सिंह ने प्रतियोगिता के सभी मैचों में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और हरिद्वार क्रिकेट क्लब को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभायी। शुरुआती मुकाबले में अंशुल सिंह ने 154रनों की नाबाद पारी खेली थी। फाइनल मैच में भी उन्होंने 37रन की पारी खेली। प्रतियोगिता में सबसे अधिक 339रन बनाने वाले अंशुल सिंह को लीग के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरूस्कार दिया गया। वहीं वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज मोहम्मद सुहेल को बेस्ट बॉलर और लकसर क्रिकेट एकेडमी के ऑलराउंडर विमल शर्मा को मैन आफ द सीरिज का खिताब दिया गया। प्राधिकरण के वीसी आईएएस अंशुल सिंह की खेल प्रतिभा और उनकी खेल भावना को सभी ने सराहा है। ब

हरिद्वार क्रिकेट क्लब ने जीती जिला सीनियर क्रिकेट लीग

 लक्सर क्रिकेट एकेडमी को 55 रन से हराया हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार की ओर से आयोजित सातवीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग के फाइनल मैच में हरिद्वार क्रिकेट क्लब ने लकसर क्रिकेट एकेडमी को 55 रन से हराकर लीग चैंपियनशिप जीत ली। सोमवार को वीजी स्पोर्टस एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हरिद्वार क्रिकेट क्लब टीम ने 38 ओवर में 8 विकेट पर 257 रन बनाए। जिसमें अंशुल सिंह 37, जागृत 45,अर्जुन चौधरी 48,अभिषेक नेगी 45,लव कांबोज 25,विशाल सैनी ने 26 रन का योगदान किया। लकसर क्रिकेट एकेडमी तरफ से गेंदबाजी में शिवम गुप्ता 4,विमल शर्मा 2 और अंकित ने 1 विकेट लिया। 258 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लकसर क्रिकेट एकेडमी की टीम 37ओवर में 202 रन पर आउट हो गयी और एचसीसी ने 55 रन से शानदार जीत हासिल कर लीग चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। लकसर क्रिकेट एकेडमी की तरफ से शिवम गुप्ता 42,अमन वर्मा 35,अजय यादव 27,शिवम शर्मा ने 23रन बनाए। एचसीसी की तरफ से गेंदबाजी में नवीन कुमार 3,विशाल सैनी, लव कांबोज व अर्जुन चौधरी ने 2-2 विकेट लिए। हरिद्वार क्रिकेट क्लब के ऑलराउंडर को मैन ऑफ द मैच च

वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी को हराकर फाइन में पहुंची लकसर क्रिकेट एकेडमी

सोमवार को हरिद्वार क्रिकेट क्लब और लकसर क्रिकेट एकेडमी के बीच होगा फाइनल  हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार की और से आयोजित जिला सीनियर क्रिकेट लीग के 23वें दिन शनिवार को वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी व लकसर क्रिकेट एकेडमी के बीच वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर लीग का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी ने 40 ओवर में 7 विकेट पर 246रन बनाए। टीम की तरफ से हिमांशु सोनी 125,सोहित तोमर 56,हर्ष कुमार ने 51रन बनाए। लकसर क्रिकेट एकेडमी की तरफ से परगत सिंह 3,विमल कुमार व प्रशांत चौधरी ने 2-2 विकेट लिए। 247 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लकसर क्रिकेट एकेडमी ने 38.2 ओवर में 9 विकेट पर 247 रन बनाकर 1 विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। लकसर की तरफ से विमल शर्मा 23, शिवम शर्मा 27, अंकित 38,शिवम गुप्ता 58,परगत सिंह ने 17रन का योगदान किया। वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी की तरफ से से गेंदबाजी में प्रबल सचदेवा 4,हसन अख्तर व स्वर्ण सिंह ने 2-2 विकेट लिए। एसोसिएशन के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल एंव वरिष्ठ खिलाड़ी विपिन कुमार,नीरज कुमार ने लकसर क्रिकेट एकेडमी क

जिला सीनियर क्रिकेट लीग पैसीनेट को हराकर फाइनल में पहुंची एचसीसी

 एचआरडीए के वीसी अंशुल सिंह ने बनाए 24 गेंद पर शानदार 24 रन हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार की और से आयोजित जिला सीनियर क्रिकेट लीग के 22वें दिन शुक्रवार को हरिद्वार क्रिकेट क्लब व पैसीनेट क्रिकेट एकेडमी के बीच वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर लीग का पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एचसीसी ने 31.2 ओवर में 175रन बनाए। टीम की तरफ से अंशुल सिंह 24गेंद में 24,रोनिक कश्यप ने 39 गेंद पर 35,जागृत 37 गेंद पर 26,लव कांबोज ने 21गेंदों पर 20रन बनाए। पैसीनेट क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गर्वित वर्मा 3,मौहम्मद अनस व हनीस गौड ने 2-2,आशीष चौधरी और हर्ष कुमार ने 1-1 विकेट लिया। 176 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पैसीनेट 34.1 ओवर में 160रन पर आउट हो गयी। एचसीसी ने 15रन से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। पैसीनेट की तरफ से मधुर 43,मनीष गौड़ 22,हनीस गौड़ 23,रमन सिंह ने 20रन बनाए। एचसीसी की तरफ से गेंदबाजी में विशाल सैनी 2,नवीन कुमार,लव कांबोज,अर्जुन चौधरी व रोनिक कश्यप ने 1-1 विकेट लिया। वरिष्ठ खिलाड़ी एवं कोच सुनील तोमर,चंद्रमोहन,कुलदीप असवाल,धर्मवीर सिंह,मनोज कुमार अहलावत,जाव

जिमखाना को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची एचसीसी

  हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार की और से आयोजित जिला सीनियर क्रिकेट लीग के 21वें दिन बृहस्पतिवार को जिमखाना क्रिकेट एकेडमी व हरिद्वार क्रिकेट क्लब के बीच वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर लीग का अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जिमखाना क्रिकेट एकेडमी ने 30 ओवर में 4 विकेट पर 222 रन बनाए। टीम की तरफ से अमोल बड़थ्वाल ने 84 गेंद में 86रन,आयुष चौहान ने 41गेंदों में 76 रन की शानदार पारी खेली। एचसीसी की तरफ से विशाल सैनी व लव कांबोज ने 1-1 विकेट लिया। 223 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एचसीसी ने 28.2 ओवर में 6 विकेट पर 226 रन बनाकर 4विकेट से दर्ज कर सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया। टीम की तरफ से अभिषेक ठाकुर ने 30गेंद पर 66रन,जागृत ने 67गेंदों पर 87रन बनाए। जिमखाना की तरफ से कार्तिक दीक्षित ने 4,सुशांत नेगी व हिमांशु भंडारी ने 1-1विकेट लिया। एसोसिएशन के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल,वरिष्ठ खिलाड़ी नीरज कुमार,चंद्रमोहन, कुलदीप असवाल व धर्मवीर सिंह ने एचसीसी के आलराउंडर जागृत को मैन ऑफ द मैच पुरूस्कार प्रदान किया। मैच में अंपायरिंग राहुल गुप्ता व मौहम्मद शहनवाज,स्क

वीर शौर्य और लकसर क्रिकेट एकेडमी पहुंची सेमीफाइनल में

 हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार की ओर से आयोजित सातवीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग के 20वें दिन मंगलवार को राइजिंग स्टार क्रिकेट एकेडमी एवं वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी के बीच वीजी मैदान पर और लकसर क्रिकेट एकेडमी व वीजी स्पोर्टस एकेडमी के बीच प्रकाश स्पोर्टस मैदान पर क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए। राइजिंग स्टार क्रिकेट एकेडमी एवं वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राइजिंग स्टार ने 31.2 ओवर में 140रन बनाए। टीम की तरफ से प्रिंकल सिंह 52 को छोड़कर कोई बल्लेबाज पिच टिक नहीं सका। वीर शौर्य एकेडमी की तरफ से मौहम्मद सुहेल व हसन अख्तर 3-3, स्वर्ण सिंह 2, मनव्वर अली व विशाल चौधरी ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी ने 19.4 ओवर में 1 विकेट पर 144 रन बनाकर मैच जीत लिया। जिसमें सोहित तोमर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 57गेंदों पर 103 रन नाबाद की पारी खेली। हिमांशु सोनी 29रन बनाए। राइजिंग स्टार की तरफ से आकाश प्रजापति ने 1 विकेट लिया। शतक जड़ने वाले वीर शौर्य के बल्लेबाज सोहित तोमर को आईआईटी की स्पोर्टस काउंसिल के चेयरमैन प्रो.नागेंद्र सिं

सैनी क्रिकेट एकेडमी को 109 रन से हराकर पैसीनेट क्रिकेट एकेडमी पहुंची सेमीफाईनल में

 हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार की ओर से आयोजित सातवीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग के 18वें दिन रविवार को सैनी क्रिकेट एकेडमी एवं पैसीनेट क्रिकेट एकेडमी के बीच वीजी मैदान पर पहला क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। जिसमें पैसीनेट क्रिकेट एकेडमी ने 109 रन से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पैसीनेट क्रिकेट एकेडमी ने 40 ओवर में 9 विकेट पर 213 रन बनाए। टीम की तरफ से रमन सिंह 68, वासु गोरसी 35, आशीष चौधरी ने 23 रन का योगदान किया। सैनी क्रिकेट एकेडमी की तरफ से नवीन नेगी 4, गौरव सिंह व शुभम चौधरी ने 2-2 और वासुदेव ने 1 विकेट लिया। 214 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सैनी क्रिकेट एकेडमी की टीम 18.5 ओवर में 104 रन पर आउट हो गयी। जिसमें संदीप सिंह 35 और आर्यन पंवार ने 21 रन बनाए। पैसीनेट की तरफ से आशीष चौधरी 3, मौहम्मद अनस व मनीष गौड़ 2-2 और अभिषेक चौधरी ने 1 विकेट लिया। पैसीनेट के बल्लेबाज रमन सिंह को एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मैन ऑफ द मैच पुरूस्कार से सम्मानित किया। अंपायरिंग स्वतंत्र चौहान व मौहम्मद शाहनवाज ने तथा स्कोरिंग सूरज कुमार ने की। डीसीए के अध