Skip to main content

Posts

Showing posts with the label sports

रोहन सूद ने नेशनल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर किया हरिद्वार का नाम रोशन

हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार के बीएम डीएवी भूपतवाला स्कूल के कक्षा 12 के छात्र रोहन सूद ने 13सितंबर को 2025को उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में अंडर 19 में ब्ठैब् स्कूल में तीसरा स्थान जीतकर ब्रांच मेडल(कांस्य पदक) प्राप्त कर हरिद्वार का नाम रोशन किया है।बताते चलें कि उत्तरी हरिद्वार के बीएम डीएवी भूपतवाला स्कूल की कक्षा 12 में पढ़ने वाला छात्र रोहन सूद पूर्व पार्षद भाजपा जिला मंत्री विनीत जॉली का पुत्र है।रोहन सूद ने राज्यस्तरीय पर जसपाल राना शूंटिंग रेंज देहरादून अंडर 14देहरादून उत्तराखंड में आयोजित गोल्ड मेडल जीता,10 मीटर  राइफल 15वर्ष की आयु में रेड फोर्ट स्कूल ऋषिकेश मेंअगस्त 2022 आयोजित प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता।अगस्त 2022 में नेशनल 10 मीटर राइफल में प्रतिभा कर नेशनल क्वालीफाई किया, सितंबर 2023 में ऑल इंडिया कुमार सुरेंद्र सिंह इंटर स्कूल शूटिंग आसनसोल पश्चिम बंगाल में प्रति भाग कर कांस्य पदक जीता, 20 जनवरी 2024 में नेशनल 10मीटर राइफल भोपाल में आयोजित प्रतिभाग कर 610स्कोर बनाकर क्वालीफाई किया, क्।ट नेशनल अंडर 19 जनवरी 2025 में प्रतिभाग़ कर नेशनल ग...

मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे आशिहारा के चार खिलाड़ी

हरिद्वार। सोमवार से तालकटोरा स्टेडयिम दिल्ली में आयोजित की जा रही 13वीं बॉबी नाम मार्शल आर्ट चौंपियनशिप में हरिद्वार के आशिहारा मिक्स मार्शल आर्ट क्लब के चार खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।आशिहारा के स्टेट चीफ अमित कुमार चौधरी ने बताया कि 8 से 11सितम्बर तक आयोजित की जा रही चैंपियनशिप में 27राज्यों के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।प्रतियोगिता में आशिहारा के अभिराज,निहाल शर्मा,अजय शर्मा,कार्तिकेय पाल सहित उत्तराखंड के लगभग 60 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।अमित कुमार चौधरी ने बताया कि आशिहारा खिलाड़ी प्रतियोगिताओं में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली में आयोजित चैंपियनशिप में भी आशिहारा के खिलाड़ी शानदान खेल का प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रचेंगे। 

24वीं अंतरजनपदीय वाहिनी पुलिस जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता का समापन

हरिद्वार पुलिस टीम ने जीते 2 गोल्ड सहित 5 पदक  हरिद्वार। 24वीं अंतरजनपदीय वाहिनी पुलिस जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता हरिद्वार पुलिस टीम ने 2 गोल्ड सहित 5पदक जीते हैं।पदक जीतकर लौटे खिलाड़ियों से मिलकर एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बधाई देते हुए भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी। पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित 24वीं अंतरजनपदीय वाहिनी पुलिस जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता में हरिद्वार पुलिस के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2गोल्ड सहित 5 पदक जीते।जिसमें जूडो में रवि कुमार और वीरेंद्र ने स्वर्ण पदक,वुशू में रविकांत ने कांस्य पदक,ताईक्वांडो में सुनील ने कांस्य पदक व पेंचक सिलाट में रवि ने रजत पदक जीता। प्रतियोगिता समाप्त होने पर मेडल के साथ हरिद्वार लौटे खिलाड़ी व कोच मुकेश नैनवाल व भूपेंद्र सिंह से एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने अपने कैम्प कार्यालय में मुलाकात कर बधाई दी व भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएँ दी। मेडल जीत कर लौटी टीम के तीन खिलाड़ी इस माह श्रीनगर (जम्मू कश्मीर) में होने वाली अखिल भारतीय पुलिस खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन ने किया खिलाड़ियों को सम्मानित

हरिद्वार। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन द्वारा शिवडेल पब्लिक स्कूल में उत्कृष्ट खिलाड़ी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।समारोह में प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में प्रतिभाग करने वाले हरिद्वार के खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि शिवडेल पब्लिक स्कूल के संस्थापक स्वामी शरद पुरी ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस खेलों में जीत और जोश की नई प्रेरणा और मेजर ध्यानचंद जैसे महान खिलाड़ी को याद करने का ऐतिहासिक अवसर है। जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित नैयर’ने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल दिवस की बधाई देते हुए कहा कि मेजर ध्यानंचद ने अपनी प्रतिभा और अनुशासन से देश को वैश्विक पहचान दिलायी।मेजर ध्यानचंद केवल एक खिलाड़ी नहीं बल्कि भारत के हॉकी इतिहास के स्वर्णिम युग के निर्माता थे।.मैदान पर हाकी पर उनकी पकड़ और गेंद पर उनका नियंत्रण इतना जादुई था कि उन्हें पूरी दुनिया में हॉकी का जादूगर माना गया। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा कि इस वर्ष राष्ट्रीय खेल एक घंटा खेल के मैदान में थीम के साथ मनाया जा रहा है। युवा म...

23वीं स्टेट शूटिंग चौंपियनशिप में देवभूमि शूटिंग एकेडमी के शूटरों ने किया शानदार प्रदर्शन

हरिद्वार।जसपाल राणा शूटिंग रेंज देहरादून में आयोजित 23वीं उत्तराखंड स्टेट शूंटिंग चौंपियनशिप में देवभूमि शूंटिंग ट्रेंनिंग अकैडमी हरिद्वार के शूटरों ने 16गोल्ड,4सिल्वर प्राप्त करके हरिद्वार का नाम रोशन किया है।जिसमें 10मीटर एयर राइफल में आईएसएसएफ में स्पर्श गौतम ने एक गोल्ड,एक सिल्वर,आकर्षित ने गोल्ड व तनिष्क राठी ने दो गोल्ड, अभिदेव चौहान ने एक गोल्ड,नैतिक ने एक गोल्ड,10मीटर एयर राइफल में आदित्य ने एक गोल्ड, अर्पित ने एक गोल्ड,10मीटर एयर पिस्टल वूमेन में शिल्पी मित्तल ने एक सिल्वर और रमेश राव ने एक सिल्वर मेडल टीम वर्ग में प्राप्त किया।10मीटर एयर राइफल में सब यूथ में हितांश ने गोल्ड,आयांश ने रजत और टीम वर्ग में हितांश,आयांश और अर्जुन ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। 10मीटर एयर राइफल सब यूथ वूमेन में गुरसिमरन कौर ने गोल्ड,नितारा कश्यप ने रजत व टीम वर्ग में गुर सिमरन कौर,नितारा ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया।हरिद्वार पहुंचने पर सभी खिलाड़ियों का हर्षाेल्लास के साथ सम्मान स्वागत किया गया।इस अवसर पर देवभूमि शूंटिंग ट्रेंनिंग अकैडमी के अध्यक्ष एवं मुख्य परीक्षक योगेंद्र यादव ने बताया कि सितम्बर में ...

जीवन में खेलों का विशेष महत्व-स्वामी रूपेंद्र प्रकाश

नेशनल कोच और खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित, हरिद्वार।राष्ट्रीय खेल दिवस की पूर्व संध्या पर श्रीमिथिलेश सनातन धर्म इंटर कालेज,सतीघाट कनखल में भव्य समारोह का आयोजन किया गया।डिस्ट्रिक्ट वूशु एसोसिएशन जनपद हरिद्वार और डायनेमिक स्पोर्ट्स क्लब मिस्सरपुर एवं जनअधिकार अभियान संस्था द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर और मां सरस्वती के चित्र एवं श्रीसनातन धर्म प्रतिनिधि सभा (पंजाब) नई दिल्ली के संस्थापक त्याग मूर्ति गोस्वामी गणेश जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए प्राचीन अवधूत मंडल के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज ने कहा कि मनुष्य के जीवन में खेलों का विशेष महत्व है। हमारे वेद-पुराणों में खेलों को विशेष रूप से बढ़ावा दिया गया है।उन्होंने कहा कि खेल राष्ट्रीय एकता और अखंडता की भावना को और अधिक मजबूत करते हैं।उन्होंने खेलों के क्षेत्र में विद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जमकर प्रशंसा की। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी डॉ.विशाल गर्ग ने कहा कि छात्र और युवा खेलों को अपना भविष्य बनाएं आ...

मेयर किरण जैसल व राज्यमंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि ने किया बास्केटबॉल प्रतियोगिता शुभारंभ

हरिद्वार। जगजीतपुर स्थित शिवडेल पब्लिक स्कूल में आयोजित 23वीं अंडर-18 राज्य स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ मेयर किरण जैसल एवं राज्यमंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि ने दीप प्रज्वलित कर किया और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।बालक और बालिका वर्ग में आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता में सभी जनपदों की टीम भाग ले रही हैं।इस अवसर पर मेयर किरण जैसल एवं राज्यमंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि ने कहा कि बास्केटबॉल के खेल में राज्य के खिलाड़ियों ने उत्तराखंड का नाम भारत के पटल पर रोशन किया है।देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में भी बास्केटबॉल खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। उत्तराखंड के सीमांत जनपदों के खिलाड़ी भी राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर रहे हैं और उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं।हरिद्वार बास्केटबॉल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष ललित नैयर और सचिव संजय चौहान ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री संजय सहगल,उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव मनदीप ग्रेवाल,वरिष्ठ भाजपा नेता आदित्य चौहान,उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विकास तिवारी,विश्...

आशिहारा के खिलाड़ियों ने जीते 5 गोल्ड सहित 25 पदक

 नॉर्थ इंडिया रेनबो काई कराटे चैंपियनशिप हरिद्वार। नॉर्थ इंडिया रेनबो काई कराटे चैंम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट क्लब के खिलाड़ियों ने 5गोल्ड,8सिल्वर और 12ब्राउंज मेडल जीतकर हरिद्वार का नाम रोशन किया है।रविवार को ऋषिकेश में आयोजित की गयी नॉर्थ इंडिया रेनबो काई कराटे चैंपियनशिप में 300 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था।प्रतियोगिता में हरिद्वार के आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट क्लब के 25खिलाड़ी शामिल हुए और शानदार प्रदर्शन करते हुए 5गोल्ड सहित 25मेडल पर कब्जा किया। आशिहारा के स्टेट इंचार्ज अमित कुमार चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता में शिवन्या,प्रतीक यादव,निहाल शर्मा,अजय शर्मा,पार्थ पाल ने गोल्ड मेडल जीता।अभिनव कुमार,शिवांश कुमार,श्रद्धा,अभिषेक कुमार,भावेश प्रजापति, संवि पथ,आर्न गुप्ता,आर्या गुप्ता ने सिल्वर और आरव भारद्वाज,सक्षम त्यागी,तेजस त्यागी, कुलश्रेष्ठ,अद्विक,हिमानी,ब्राह्मी मौर्य,यश गुप्ता,अभिराज अंशुमन,ताबिश ने सिल्वर मेडल जीते। अमित कुमार चौधरी ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि कड़ी,मेहनत,लक्ष्य के प्रति एकाग्रता से किसी भी मुकाम को...

दिल्ली पब्लिक स्कूल,दौलतपुर की अनन्या रावत ने फिर रचा शूटिंग चैम्पियनशिप में इतिहास

हरिद्वार।डीपीएस दौलतपुर की कक्षा आठवीं की छात्रा अनन्या रावत ने एक बार फिर शूटिंग खेल में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से दिल्ली पब्लिक स्कूल,दौलतपुर का नाम रोशन किया है।पिछले वर्ष नॉर्थ जोन शूटिंग चौंपियनशिप में कांस्य पदक (तीसरा स्थान) जीतने के बाद,अनन्या ने इस वर्ष और भी बड़ी उपलब्धि हासिल की है।हाल ही में एमआईईटी पब्लिक स्कूल,मेरठ में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर नॉर्थ जोन-1शूटिंग चौंपियनशिप 2025-26(अंडर-17वर्ग) में उन्होंने रजत पदक (दूसरा स्थान) हासिल किया है।इस शानदार सफलता के साथ ही अनन्या ने अब राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग चैंम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है,जो कि उनके कड़े परिश्रम और खेल के प्रति समर्पण का प्रमाण है।अनन्या की यह उपलब्धि न केवल विद्यालय के लिए गर्व का विषय है,बल्कि यह उनके जैसे युवा खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणास्रोत भी बनी है कि संकल्प और मेहनत से कोई भी लक्ष्य पाया जा सकता है।अनन्या रावत की इस उल्लेखनीय सफलता के लिए विद्यालय के प्रो-वाइस चेयरमैन विकास गोयल ,निदेशक पीयूष जैन तथा अजय जैन व प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम श्रीवास्तव ने हार्दिक बधाइयाँ दी,साथ ही आगामी राष्ट्रीय प्रत...

खेलों में भाग लेने से मिलती है नशे से दूर रहने की प्रेरणा-राव आफाक अली

 गढ़मीरपुर में किया दंगल का आयोजन हरिद्वार। ग्राम गढ़मीरपुर में आबाद प्रधान के संयोजन में दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में पंजाब,उत्तर प्रदेश,जम्मू कश्मीर,राजस्थान सहित कई राज्यों और नेपाल के पहलवानों ने भाग लिया।दंगल का उद्घाटन विधायक रवि बहादुर एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।दंगल में नेपाल के लक्की थापा पहलवान ने राजस्थान के समशेर को हराया।विधायक रवि बहादुर ने कहा कि खेल जगत में कुश्ती महत्वपूर्ण स्थान रखती हैं।जिसके शरीर में बल हो और जो अच्छे गुरु से शिक्षा ग्रहण कर दांव-पेंच सीख लेता है,वही कुश्तियों में कामयाबी हासिल करता है। जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राव आफाक अली ने कहा कि ऐसे आयोजनों से सद्भावना बढ़ती है और मनोरंजन भी होता है।पचास किलो का पहलवान अपने हुनर से 100किलो के पहलवान को पटकनी देता है,तो दर्शकों में हर्ष और उल्लास होता है और वे तालियों की गड़गड़ाहट से पहलवानों का हौसला बढ़ाते हैं।राव आफाक अली ने कहा कि दंगल,कुश्ती व अन्य खेलों में भाग लेने से युवा वर्ग को नशे दूर रहने की प्रेरणा मिलती है। आयोजक राव आबाद अली प्रधान ने सभी अति...

चैंपियंस ट्रॉफी हरिद्वार स्केटिंग अकादमी ने जमाया कब्जा

हरिद्वार। प्रथम ऑल इंडिया रोलर स्केटिंग चैंम्पियनशिप-2025 का दूसरा दिन ऊर्जा, उत्साह और दर्शकों की जोरदार तालियों से भरपूर रहा। देशभर से आए युवा स्केटर्स ने पूरे जोश और जुनून के साथ भाग लिया। विभिन्न स्कूल स्तर की आयु वर्गों के प्रतिभागियों ने इनलाइन और क्वॉड स्केटिंग इवेंट्स में अपनी रफ्तार और हुनर का शानदार प्रदर्शन किया,जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।हर प्रतिभागी का प्रदर्शन सराहनीय रहा, जिससे मुकाबला काफी कड़ा और रोमांचक बन गया। दिन का समापन एक भव्य पुरस्कार समारोह के साथ हुआ,जिसमें विभिन्न श्रेणियों के विजेताओं को स्कूल के निदेशक अजय जैन द्वारा सम्मानित किया गया। काफी प्रतीक्षा और उत्सुकता के बाद अंतिम परिणाम घोषित किए गए। ओवरऑल चैंपियंस ट्रॉफी हरिद्वार स्केटिंग अकादमी,रनर-अप ट्रॉफी दिल्ली पब्लिक स्कूल, दौलतपुर (हरिद्वार)प्रथम रनर-अप ट्रॉफी (संयुक्त विजेता)क्रिप्टो स्केटिंग अकादमी, देहरादून,मोंटफोर्ट स्कूल, रुड़की यह आयोजन न केवल खेल प्रतिभा का उत्सव था, बल्कि पूरे भारत के युवा खिलाड़ियों को एक साथ लाने का माध्यम भी बना, जिससे खेल भावना और सौहार्द को बढ़ावा मिला।

ताइक्वांडो एवं पैरा ताइक्वांडो प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों का किया गया सम्मान,

खेलों के प्रति युवाओं में आकर्षक बढ़ा है-आदेश चौहान, हरिद्वार।द्वितीय उत्तराखंड राज्य ताइक्वांडो एवं पैरा ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2025 में हरिद्वार जिले के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उत्तराखंड में चौथे स्थान प्राप्त किया।यह प्रतियोगिता देहरादून में हुई थी।विजेता खिलाड़ियों को देहरादून से हरिद्वार लौटने पर सम्मानित किया गया।हरिद्वार जिले के अलग-अलग आयु वर्ग व भार वर्ग के खिलाड़ियों ने स्वर्ण, रजत,कांस्य,सहित कुल 64पदक प्राप्त किए।श्रीयंत्र मंदिर कनखल में पदक विजेता खिलाडी स्वागत एवं सम्मान समारोह एनटीसी हरिद्वार उत्तराखंड द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कई गणमान्य लोगों ने उपस्थित होकर खिलाडियों व प्रशिक्षकों को सम्मानित कर शुभकामनाएं व आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीपंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा के पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी विशोकानंद भारती महाराज ने की।उन्होंने सभी खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया।उन्होंने कहा कि जीवन में खेलों का विशेष महत्व है,हमारे पौराणिक ग्रंथों में युवावस्था में खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की बात कही गई है। खेलों के प्रति हमारे पौराणि...

टेक्नोवा क्विज़ प्रतियोगिता में छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन

हरिद्वार। धूम सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल सीतापुर के निदेशक मुकुल चौहान ने कहा कि स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के ज्ञान,महत्वपूर्ण सोच और दवाब में टीम वर्क का परीक्षण के लिए टेक्नोवा क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्रों ने उत्साहवर्धक भागीदारी करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया। वें सभी छात्रों की प्रगति से संतुष्ट हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।बताते चलें कि धूम सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल, सीतापुर के प्रांगण में शुक्रवार को टेक्नोवा क्विज़ प्रतियोगिता का संचालन सफलतापूर्वक किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 12के छात्रों ने उत्साहवर्धक भागीदारी की। इस क्विज़ को तीन श्रेणियों में आयोजित किया गया। जिसमें श्रेणी 1 में कक्षा 1 से 2,श्रेणी 2 में कक्षा 3से 5, श्रेणी 3 में कक्षा 6से 8और श्रेणी 4में कक्षा 9से 12के छात्रों को शामिल किया गया। इस प्रतियोगिता में चार राउंड में राउंड 1-कोड को डिकोड करें,राउंड 2-लिखित,राउंड 3- रैपिड फायर राउंड और राउंड 4-बजर राउंड हुआ।प्रत्येक राउंड में छात्रों के ज्ञान,महत्वपूर्ण सोच और दबाव में टीमवर्क का परीक्षण किया। इस मौके पर प्रध...

शिवडेल पब्लिक स्कूल में सब जूनियर अंडर डिस्ट्रिक बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन

एसडीएम जितेंद्र कुमार ने किया प्रतियोगिता का उद्घाटन  हरिद्वार।शिवडेल पब्लिक स्कूल भेल में आयोजित 8वीं सब जूनियर अंडर 14डिस्ट्रिक बास्केट बॉल चैम्पियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि एसडीएम सदर जितेंद्र कुमार ने किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए एसडीएम जितेंद्र कुमार ने कहा कि छात्र जीवन में खेलों का महत्वपूर्ण स्थान है।खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने से शारीरिक और मानसिक विकास होता है।उत्तराखंड हाल ही में संपन्न हुए राष्ट्रीय खेलों में जिस प्रकार से उत्तराखंड ने अपना परचम लगाया है।वह भविष्य के लिए अच्छा संकेत है। प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन और प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से उत्तराखंड के सभी जनपदों की प्रतिभाएं सभी खेलों में अपना परचम लहरा रही है। हरिद्वार भी इससे अछूता नहीं है। उन्हें विश्वास है कि हरिद्वार के खिलाड़ी एक दिन प्रदेश और देश के स्तर पर भी हरिद्वार और उत्तराखंड का नाम रोशन करेंगे। शिवडेल पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष स्वामी शरदपुरी महाराज ने कहा कि बास्केटबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने से बालक बालिकाओं का आत्मविश्वास बढ़ा प्रतियोगिता के उद्घ...

स्टेट ग्रैपलिंग चैंपयिनशिप में आशिहारा के खिलाड़ियों ने जीते 6 गोल्ड

हरिद्वार। स्टेट ग्रैपलिंग चैंपियनशिप में आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट अकादमी के खिलाड़ियों ने 6 गोल्ड मेडल जीतकर हरिद्वार का नाम रोशन किया है। आशिहारा के स्टेट चीफ अमित कुमार चौधरी ने बताया कि 26 व 27अप्रैल को ऋषिकेश में आयोजित की गयी स्टेट ग्रैपलिंग चैंपियनशिप में आशिहारा के 18खिलाड़ियों सहित पूरे प्रदेश से लगभग 300 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए आशिहारा के 6 खिलाड़ियों समृद्धि चौहान,दिव्यांशी सैनी,तनुष्का बंधु,अभिराज सोनवाल,अरना गुप्ता,गौरव सैनी ने गोल्ड मेडल प्राप्त किए।जबकि श्रेयस भारद्वाज,कुलश्रेष्ठ,अक्षत अग्रवाल,सक्षम त्यागी,नदीम, रोहन सैनी,संदीप ने सिल्वर तथा दक्ष शर्मा,कार्तिकेय पाल,जसकरण सिंह, शिवांगी,सृष्टि सागर ने कांस्य पदक प्राप्त किए। आशिहारा के स्टेट चीफ अमित कुमार चौधरी पदम जीतने वाले सभी खिलाड़ियों और नकद पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। 

एकाग्रता और अनुशासन के माध्यम से विश्वस्तरीय सफलता प्राप्त की जा सकती है-डा.विशाल गर्ग

 द्वितीय हरिद्वार ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता संपन्न हरिद्वार।उत्कर्ष स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा आयोजित द्वितीय हरिद्वार ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का समापन हो गया।प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा,रणनीति और खेल भावना का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के अंडर-10वर्ग में धैर्य नेगी ने प्रथम, दीपेश पटेल ने द्वितीय और शौर्य त्यागी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-13 वर्ग में लक्षिता प्रथम,सक्षम जैन द्वितीय व शौर्य नारायण शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।अंडर-15 वर्ग में अमोघ पांडेय प्रथम,दर्शित पांडेय द्वितीय व रूद्रांश मौर्य तीसरे स्थान पर रहे।वरिष्ठ नागरिक वर्ग में कुलदीप आचार्य ने प्रथम, क्रांति कुमार गुप्ता ने द्वितीय व कमर खान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।महिला वर्ग में गौरी मित्तल ने प्रथम,सान्वी यादव ने द्वितीय व रजिता सालेरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ओपन वर्ग के 10शीर्ष खिलाड़ियों में अममान सिंह बख्शी प्रथम,अभिनीत सिन्हा दूसरे,विनय राज भट्ट तीसरे, अर्जुन अरोड़ा चौथे,रोहित सिंह राणा पांचवे,संजीव चौधरी छठे,राधव बद्रीना...

ऊँ आरोग्यम् योग मंदिर ने किया राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता का आयोजन

हरिद्वार। ऊँआरोग्यम् योग मंदिर के तत्वावधान में राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता का आयोजन गौतम फॉर्म कनखल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ किरण जैसल मेयर नगर निगम हरिद्वार,ओयम अध्यक्ष योगी रजनीश,डा.देव प्रकाश शर्मा,अर्चना शर्मा,दीप्ति सिंह,निधि पंत, पूनम,सोनिका,रेखा,वीरेन सिंह आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया।योग प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों डीपीएस रानीपुर,डीपीएस दौलतपुर,मां सरस्वती पब्लिक स्कूल, उद्धेश्वर पब्लिक स्कूल,धूमसिंह मैमोरियल पब्लिक स्कूल,मां आनंदमयी स्कूल रायवाला,स्पर्श हिमालया यनिवर्सिटी देहरादून,योगधाम फिटनेस,एलिवेट योग स्टूडियो,सेरेनिटी योग,डांस वाइब्स आदि अनेक संस्थाओ के प्रतिभागियो ने प्रतिभाग किया।इसके साथ ही मेरठ,सहारनपुर, ऋषिकेश, रुड़की,लक्सर आदि अन्य स्थानो से भी योग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए योगी रजनीश ने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में प्रतिभाग लेना ही प्रतिभागी की आधी जीत होती है।जीत या हार एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।जहां जीत प्रसन्नता देती है।वहीं हार अगली बार जीतने की प्रेरणा भी देती है।अतःआगे बढ़ने तथा अपनी प्रतिभा का विकास...

नॉर्थ जोन टीम बनी अखिल भारतीय इंटर जोनल वेटरन्स क्रिकेट चैंपियन

हरिद्वार। देवपुरा स्थित एचआरडीए क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित अखिल भारतीय इंटर जोनल वेटरन्स क्रिकेट चैंम्पियनशिप 2025 का फाइनल मैच सेंट्रल जोन और नॉर्थ जोन के मध्य खेला गया। रविवार को दूधिया रोशनी में खेले गए डे नाइट फाइनल मैच नॉर्थ जोन ने 7 विकेट से जीता।सेंट्रल जोन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20ओवर में 8विकेट खोकर 144रन बनाए।आलोक रंजन ने 30गेंदों में 2 चौकों,1छक्के की मदद से सर्वाधिक 40रन,अनूप कपूर ने 26 गेंदों पर 4 चौकों,1छक्के की मदद से 30रन का योगदान किया।नॉर्थ जोन की तरफ से गेंदबाजी में कप्तान अजीत चंदेला ने 4ओवर में 15रन देकर 2 विकेट,अमरदीप सोनकर ने 4 ओवर में 27रन देकर 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नॉर्थ जोन ने 17.1ओवर में 3 विकट गंवाकर मैच जीत लिया।45गेंदों पर 7चौकों और 2छक्कों की मदद से नाबाद 68रन बनाने वाले देहरादून के विजय सिंह मैन ऑफ द मैच चुने गए।टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन और शतक बनाने वाले जतिन सक्सेना मैन ऑफ द मैच चुने गए।इस अवसर पर रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने विेजेता और उपविजेता टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रिटायर्ड खिलाड़ियो...

हरिद्वार डिस्ट्रिक कराटे एसोसिएशन ने किया डिस्ट्रिक चैंपियनशिप का आयोजन

हरिद्वार। हरिद्वार डिस्ट्रिक कराटे एसोसिएशन द्वारा रोशनाबाद स्थित स्पोर्टस स्टेडियम में डिस्ट्रिक चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि करूणा निधि पांड ने कहा कि आत्मरक्षा के लिए बालक बालिकाओं को कराटे अवश्य सीखना चाहिए। शारीरिक मजबूती के लिए कराटे सशक्त माध्यम है। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को मेडल प्रदान कर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हरिद्वार में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। हरिद्वार की बाल प्रतिभाएं भी लगातार सफलता प्राप्त कर नाम रोशन कर रही हैं।कांग्रेस नेता महेश प्रताप राणा ने भी मेडल जीतने वाले बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल कैरियर का भी बेहतर माध्यम है।अनेक खिलाड़ी विभिन्न खेलों में बेहतर कैरियर बनाकर देश का नाम रोशन कर रहे हैं।कोच रविशंकर राय,नेहा राजपूत,वाशु पाल,विवान,निवान धींगरा ,तरंग दास,प्रीसा मेघवाल,वेद कश्यप,कविशराज यादव,अधिराज कश्यप आदि मौजूद रहे।

वेस्ट जोन ने 19 रन से मैच जीत कर नॉर्थ जोन का हराया

हरिद्वार। देवपुरा स्थित एचआरडीए क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित अखिल भारतीय इंटर जोनल वेटरन्स क्रिकेट चैंम्पियनशिप 2025 के दूसरे दिन नॉर्थ जोन और वेस्ट जोन के बीच मैच खेला गया। वेस्ट जोन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी में उतरी नॉर्थ जोन ने निर्धारित 20ओवर में 5विकेट खोकर 145रन बनाए। राजेंद्र बिष्ट ने नाबाद 52गेंदों पर 55रन बनाए।सबसे लंबी 45गेंदों पर 55रन की पार्टनरशिप निवेद मिश्रा और राजेंद्र बिष्ट के बीच रही।वहीं वेस्ट जोन की तरफ से लोकेश शर्मा ने 15रन देकर 2विकेट,नितिन गवांडे ने 30रन देकर 2विकेट और मोहन बदुरै ने 27 रन देकर 1 विकेट लिया।146रन का पीछा करने उतरी वेस्ट जोन ने 20ओवर में 9 विकेट खोकर 126रन बनाए। इस तरह नॉर्थ जोन ने 19रन से मैच जीत लिया। वेस्ट जोन के मोहन बदुरै ने 9 गेंद पर 3 छक्के लगाकर 26 रन बनाए और अनूप फूलपुर ने 23 गेंदों पर सर्वाधिक 28रन बनाए।नोर्थ जोन के प्रवीण थापर ने 4ओवर में 23रन देकर 2 विकेट लिए। 4 ओवर में 6रन देकर 3विकेट लेने वाले अजीत चंदेला को मैंन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। वहीं ईस्ट जोन और सेंट्रल जोन के बीच हुए मैच में सेंट्रल जोन ने ...