Skip to main content

Posts

Showing posts with the label sports

गुजरात रवाना हुई डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक एसोसिएशन की टीम

 हरिद्वार। एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में अहमदाबाद गुजरात मे होने वाली 19वीं नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक मीट में प्रतिभाग करने के लिए जिला एथलेटिक एसोसिएशन की टीम बुधवार को गुजरात के लिए हुई रवाना। प्रतियोगिता में कई राज्यों की टीमें विभिन्न खेलों में प्रतिभाग करेंगी। इस अवसर पर युवा साधु समाज के अध्यक्ष शुभम महंत, जिला एथलेटिक एसोसिएशन हरिद्वार के अध्यक्ष सुनील कुमार अग्रवाल, चेयरमैन चैधरी जसबीर सिंह बसेड़ा, विक्रम शाह अध्यक्ष नारायणी परोपकारी सेवा संस्थान, भारत भूषण संयुक्त सचिव उत्तराखंड और विजयपाल,विकास कुमार, सचिन कुमार व खेल प्रेमियों तथा अभिभावकों आदि ने टीम को शुभकामनाएं देकर रवाना किय। विजयपाल ने बताया कि जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस आवश्यकता है तो उन्हें तराशने की और प्रतिभाओं को उचित प्लेटफार्म प्रदान करने की। यदि सरकार चाहे तो बच्चों के खेल स्तर को अच्छा अवसर प्रदान कर सकती है। साथ ही उनके कोच भी प्रतिभाओ को एक उचित मंच और सही राह दिखा सकते हैं। अभिभावकों ने सभी खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने एवं टीम भावना के साथ पूरे जज्बे के साथ खेलने के लिए प्रेरित

जिला मुक्केबाजी संघ ने किया प्रतियोगिता का आयोजन

खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है जिला मुक्केबाजी संघ-डा.विशाल गर्ग  हरिद्वार। जिला हरिद्वार मुक्केबाजी संघ द्वारा जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 80बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। मुख्य रूप से रोशनाबाद, रूड़की, मंगलौर, ज्वालापुर एवं पतंजलि के ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त कर खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया। अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने कहा कि प्रतिभागियों ने अपना मुक्केबाजी के माध्यम से हुनर को दर्शाया है। बालक बालिकाओं द्वारा प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि आगे भी लगातार इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ही मुक्केबाजी संघ प्रयासरत है। बालिकाएं लगातार खेलों में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ा रही हैं। बालिकाओं को इस खेल के प्रति रूचि रखने की आवश्यकता है। सचिव नवीन चौहान एवं जिला उपाध्यक्ष सुधीर जोशी ने कहा कि मुक्केबाजी प्रतियोगिता से अन्य खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलती है। लगातार प्रतियोगिताएं आयोजित होनी चाहिए। प्रदेश में सरकार भी खेलों का बढ़ावा देने का काम कर रही है। संरक्षक नरेंद्र सिंह,नंदकुमार पा

खेलों से होता है, खिलाड़ियों का मानसिक विकास आलोक गिरी

 गंगा सभा के अध्यक्ष पं  नितिन गौतम ने दिया कि विजेताओं को पुरस्कार हरिद्वार। निरंजनी अखाड़े के स्वामी आलोक गिरी महाराज ने कहा कि खेलों से खिलाड़ियों का मानसिक विकास होता है।खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है जो जीवन में आगे ले जाने में सहायक सिद्ध होती है। गौरतलब है कि वेजीटेरियन स्पोर्ट्स सोसायटी, जगजीतपुर ,हरिद्वार के तत्वावधान में अंडर 14 और अंडर 17 आयू वर्ग दो दिवसीय फूटबॉल टुर्नामेंट 8 और 9 जनवरी को फूटबॉल ग्राउंड जगजीतपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित गंगा सभा के अध्यक्ष पंडित नितिन गौतम ने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार करते हुए कहा कि वेजीटेरियन स्पोर्ट्स क्लब स्थानीय प्रतिभाओं को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्माण कर रहा है। जगजीतपुर क्षेत्र में रहने वाले बच्चों को उच्च स्तर कु फुटबॉल प्रतिस्पर्धा में भाग लेने का अवसर मिला है। इसलिए वेजीटेरियन स्पोर्ट्स क्लब के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य बधाई के पात्र हैं। बताते चलें कि वेजीटेरियन स्पोर्ट्स अकादमी के तत्वाधान में आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मैच अंडर 17 एवं अंदर 14 खिलाड़ियों

जिला सीनियर क्रिकेट लीग के बेस्ट बल्लेबाज बने एचआरडीए के वीसी अंशुल सिंह

  हरिद्वार। हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण के वीसी अंशुल सिंह को जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार की ओर से आयोजित सातवीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग में बेस्ट बल्लेबाज के खिताब से नवाजा गया है। अंशुल सिंह ने प्रतियोगिता में बेहतरीन बल्लेजबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 339रन बनाए। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी की बदौलत हरिद्वार क्रिकेट क्लब ने फाइनल में लक्सर क्रिकेट एकेडमी को हराकर जीत दर्ज की। एचआरडीए के वीसी अंशुल सिंह ने प्रतियोगिता के सभी मैचों में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और हरिद्वार क्रिकेट क्लब को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभायी। शुरुआती मुकाबले में अंशुल सिंह ने 154रनों की नाबाद पारी खेली थी। फाइनल मैच में भी उन्होंने 37रन की पारी खेली। प्रतियोगिता में सबसे अधिक 339रन बनाने वाले अंशुल सिंह को लीग के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरूस्कार दिया गया। वहीं वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज मोहम्मद सुहेल को बेस्ट बॉलर और लकसर क्रिकेट एकेडमी के ऑलराउंडर विमल शर्मा को मैन आफ द सीरिज का खिताब दिया गया। प्राधिकरण के वीसी आईएएस अंशुल सिंह की खेल प्रतिभा और उनकी खेल भावना को सभी ने सराहा है। ब

हरिद्वार क्रिकेट क्लब ने जीती जिला सीनियर क्रिकेट लीग

 लक्सर क्रिकेट एकेडमी को 55 रन से हराया हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार की ओर से आयोजित सातवीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग के फाइनल मैच में हरिद्वार क्रिकेट क्लब ने लकसर क्रिकेट एकेडमी को 55 रन से हराकर लीग चैंपियनशिप जीत ली। सोमवार को वीजी स्पोर्टस एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हरिद्वार क्रिकेट क्लब टीम ने 38 ओवर में 8 विकेट पर 257 रन बनाए। जिसमें अंशुल सिंह 37, जागृत 45,अर्जुन चौधरी 48,अभिषेक नेगी 45,लव कांबोज 25,विशाल सैनी ने 26 रन का योगदान किया। लकसर क्रिकेट एकेडमी तरफ से गेंदबाजी में शिवम गुप्ता 4,विमल शर्मा 2 और अंकित ने 1 विकेट लिया। 258 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लकसर क्रिकेट एकेडमी की टीम 37ओवर में 202 रन पर आउट हो गयी और एचसीसी ने 55 रन से शानदार जीत हासिल कर लीग चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। लकसर क्रिकेट एकेडमी की तरफ से शिवम गुप्ता 42,अमन वर्मा 35,अजय यादव 27,शिवम शर्मा ने 23रन बनाए। एचसीसी की तरफ से गेंदबाजी में नवीन कुमार 3,विशाल सैनी, लव कांबोज व अर्जुन चौधरी ने 2-2 विकेट लिए। हरिद्वार क्रिकेट क्लब के ऑलराउंडर को मैन ऑफ द मैच च

वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी को हराकर फाइन में पहुंची लकसर क्रिकेट एकेडमी

सोमवार को हरिद्वार क्रिकेट क्लब और लकसर क्रिकेट एकेडमी के बीच होगा फाइनल  हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार की और से आयोजित जिला सीनियर क्रिकेट लीग के 23वें दिन शनिवार को वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी व लकसर क्रिकेट एकेडमी के बीच वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर लीग का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी ने 40 ओवर में 7 विकेट पर 246रन बनाए। टीम की तरफ से हिमांशु सोनी 125,सोहित तोमर 56,हर्ष कुमार ने 51रन बनाए। लकसर क्रिकेट एकेडमी की तरफ से परगत सिंह 3,विमल कुमार व प्रशांत चौधरी ने 2-2 विकेट लिए। 247 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लकसर क्रिकेट एकेडमी ने 38.2 ओवर में 9 विकेट पर 247 रन बनाकर 1 विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। लकसर की तरफ से विमल शर्मा 23, शिवम शर्मा 27, अंकित 38,शिवम गुप्ता 58,परगत सिंह ने 17रन का योगदान किया। वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी की तरफ से से गेंदबाजी में प्रबल सचदेवा 4,हसन अख्तर व स्वर्ण सिंह ने 2-2 विकेट लिए। एसोसिएशन के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल एंव वरिष्ठ खिलाड़ी विपिन कुमार,नीरज कुमार ने लकसर क्रिकेट एकेडमी क

जिला सीनियर क्रिकेट लीग पैसीनेट को हराकर फाइनल में पहुंची एचसीसी

 एचआरडीए के वीसी अंशुल सिंह ने बनाए 24 गेंद पर शानदार 24 रन हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार की और से आयोजित जिला सीनियर क्रिकेट लीग के 22वें दिन शुक्रवार को हरिद्वार क्रिकेट क्लब व पैसीनेट क्रिकेट एकेडमी के बीच वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर लीग का पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एचसीसी ने 31.2 ओवर में 175रन बनाए। टीम की तरफ से अंशुल सिंह 24गेंद में 24,रोनिक कश्यप ने 39 गेंद पर 35,जागृत 37 गेंद पर 26,लव कांबोज ने 21गेंदों पर 20रन बनाए। पैसीनेट क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गर्वित वर्मा 3,मौहम्मद अनस व हनीस गौड ने 2-2,आशीष चौधरी और हर्ष कुमार ने 1-1 विकेट लिया। 176 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पैसीनेट 34.1 ओवर में 160रन पर आउट हो गयी। एचसीसी ने 15रन से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। पैसीनेट की तरफ से मधुर 43,मनीष गौड़ 22,हनीस गौड़ 23,रमन सिंह ने 20रन बनाए। एचसीसी की तरफ से गेंदबाजी में विशाल सैनी 2,नवीन कुमार,लव कांबोज,अर्जुन चौधरी व रोनिक कश्यप ने 1-1 विकेट लिया। वरिष्ठ खिलाड़ी एवं कोच सुनील तोमर,चंद्रमोहन,कुलदीप असवाल,धर्मवीर सिंह,मनोज कुमार अहलावत,जाव

जिमखाना को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची एचसीसी

  हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार की और से आयोजित जिला सीनियर क्रिकेट लीग के 21वें दिन बृहस्पतिवार को जिमखाना क्रिकेट एकेडमी व हरिद्वार क्रिकेट क्लब के बीच वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर लीग का अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जिमखाना क्रिकेट एकेडमी ने 30 ओवर में 4 विकेट पर 222 रन बनाए। टीम की तरफ से अमोल बड़थ्वाल ने 84 गेंद में 86रन,आयुष चौहान ने 41गेंदों में 76 रन की शानदार पारी खेली। एचसीसी की तरफ से विशाल सैनी व लव कांबोज ने 1-1 विकेट लिया। 223 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एचसीसी ने 28.2 ओवर में 6 विकेट पर 226 रन बनाकर 4विकेट से दर्ज कर सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया। टीम की तरफ से अभिषेक ठाकुर ने 30गेंद पर 66रन,जागृत ने 67गेंदों पर 87रन बनाए। जिमखाना की तरफ से कार्तिक दीक्षित ने 4,सुशांत नेगी व हिमांशु भंडारी ने 1-1विकेट लिया। एसोसिएशन के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल,वरिष्ठ खिलाड़ी नीरज कुमार,चंद्रमोहन, कुलदीप असवाल व धर्मवीर सिंह ने एचसीसी के आलराउंडर जागृत को मैन ऑफ द मैच पुरूस्कार प्रदान किया। मैच में अंपायरिंग राहुल गुप्ता व मौहम्मद शहनवाज,स्क

वीर शौर्य और लकसर क्रिकेट एकेडमी पहुंची सेमीफाइनल में

 हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार की ओर से आयोजित सातवीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग के 20वें दिन मंगलवार को राइजिंग स्टार क्रिकेट एकेडमी एवं वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी के बीच वीजी मैदान पर और लकसर क्रिकेट एकेडमी व वीजी स्पोर्टस एकेडमी के बीच प्रकाश स्पोर्टस मैदान पर क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए। राइजिंग स्टार क्रिकेट एकेडमी एवं वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राइजिंग स्टार ने 31.2 ओवर में 140रन बनाए। टीम की तरफ से प्रिंकल सिंह 52 को छोड़कर कोई बल्लेबाज पिच टिक नहीं सका। वीर शौर्य एकेडमी की तरफ से मौहम्मद सुहेल व हसन अख्तर 3-3, स्वर्ण सिंह 2, मनव्वर अली व विशाल चौधरी ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी ने 19.4 ओवर में 1 विकेट पर 144 रन बनाकर मैच जीत लिया। जिसमें सोहित तोमर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 57गेंदों पर 103 रन नाबाद की पारी खेली। हिमांशु सोनी 29रन बनाए। राइजिंग स्टार की तरफ से आकाश प्रजापति ने 1 विकेट लिया। शतक जड़ने वाले वीर शौर्य के बल्लेबाज सोहित तोमर को आईआईटी की स्पोर्टस काउंसिल के चेयरमैन प्रो.नागेंद्र सिं

सैनी क्रिकेट एकेडमी को 109 रन से हराकर पैसीनेट क्रिकेट एकेडमी पहुंची सेमीफाईनल में

 हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार की ओर से आयोजित सातवीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग के 18वें दिन रविवार को सैनी क्रिकेट एकेडमी एवं पैसीनेट क्रिकेट एकेडमी के बीच वीजी मैदान पर पहला क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। जिसमें पैसीनेट क्रिकेट एकेडमी ने 109 रन से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पैसीनेट क्रिकेट एकेडमी ने 40 ओवर में 9 विकेट पर 213 रन बनाए। टीम की तरफ से रमन सिंह 68, वासु गोरसी 35, आशीष चौधरी ने 23 रन का योगदान किया। सैनी क्रिकेट एकेडमी की तरफ से नवीन नेगी 4, गौरव सिंह व शुभम चौधरी ने 2-2 और वासुदेव ने 1 विकेट लिया। 214 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सैनी क्रिकेट एकेडमी की टीम 18.5 ओवर में 104 रन पर आउट हो गयी। जिसमें संदीप सिंह 35 और आर्यन पंवार ने 21 रन बनाए। पैसीनेट की तरफ से आशीष चौधरी 3, मौहम्मद अनस व मनीष गौड़ 2-2 और अभिषेक चौधरी ने 1 विकेट लिया। पैसीनेट के बल्लेबाज रमन सिंह को एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मैन ऑफ द मैच पुरूस्कार से सम्मानित किया। अंपायरिंग स्वतंत्र चौहान व मौहम्मद शाहनवाज ने तथा स्कोरिंग सूरज कुमार ने की। डीसीए के अध

ग्रुप ए पूल के अंतिम लीग मैच में केलसीए ने रोज लायसं को 10 विकेट से हराया

  हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार की ओर से आयोजित सातवीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग के 17वें दिन शनिवार को केलसीए व रोज लायंस क्रिकेट एकेडमी के बीच वीजी मैदान पर ग्रुप ए पूल का अंतिम लीग मैच खेला गया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रोज लायंस क्रिकेट एकेडमी ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 115रन बनाए। जिसमें साहिल मंसूरी 31,खुशहाल मल्ल 27,मोइनुद्दीन ने 23रन बनाए। केएलसीए की तरफ से मुकेश यादव, सन्नी प्रजापति, जोंटी राणा ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए केलसीए ने 8.1ओवर में बिना विकेट गंवाए 119रन बनाकर 10विकेट से जीत दर्ज की। केलसीए के ओपनर बल्लेबाज राजेश टांगड़ी 56नाबाद और लवलीत टांगड़ी ने 59नाबाद रन बनाए। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने केलसीए के बल्लेबाज राजेश टांगड़ी को मैन ऑफ द मैच पुरूस्कार से सम्मानित किया। अंपायरिंग विनय कुमार व मौहम्मद शाहनवाज ने तथा स्कोरिंग सूरज कुमार और देव सेठी ने की। डीसीए के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि रविवार को पैसीनेट क्रिकेट एकेडमी व सैनी क्रिकेट एकेडमी के मध्य वीजी स्पोर्टस मैदान पर पहला क्वार्टर फाइनल मैच खेला जाएगा। 

सत्यम स्पोर्टस व एलसीए ने जीते लीग मैच

  हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार की ओर से आयोजित सातवीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग के 16वें दिन शुक्रवार को लकसर व वीर शौर्य एकेडमी तथा सत्यम स्पोर्टस व रूड़की यंगस के बीच लीग मैच खेले गए। सत्यम स्पोर्टस व रूड़की यंगस के बीच वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सत्यम स्पोर्टस ने 30 ओवर में 6 विकेट पर 226 रन बनाए। टीम की तरफ से देवांशु 65,लवीश 52,देवांश 52 और भव्य ने 40 रन बनाए। रूड़की यंगस की और से संजीव कुमार 2,रोहन पाल, आर्यन पंवार और अर्जुन अहलावत ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए रूड़की यंगस 28.1 ओवर में 176 रन पर आउट हो गयी और सत्यम स्पोर्टस ने 50 रन से मैच जीत लिया। रूडकी यंगस की तरफ से अंसल 50, रोहन पाल 35 और अमान इश्तिकार ने 21रन बनाए। सत्यम स्पोर्टस की तरफ से मौहम्मद शोएब 3,वंश कश्यप व उत्कर्ष मेहता ने 2-2 और देवांश शर्मा व फरहान अली ने 1-1 विकेट लिया। सत्यम स्पोर्टस के बल्लेबाज देवांशु को मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार दिया गया। लकसर व वीर शौर्य एकेडमी के बीच पीसीए मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वीर शौर्य एकेडमी की टीम 2

संघर्ष पूर्ण मैच में वीजी स्पोर्टस ने प्रकाश स्पोर्टस को चार विकेट से हराया

 हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार की ओर से आयोजित सातवीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग के 15वें दिन बृहष्पतिवार को प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी व वीजी स्पोर्टस एकेडमी के बीच लीग मैच खेला गया। संघर्ष पूर्ण मैच में वीजी स्पोर्टस ने प्रकाश स्पोर्टस को 4 विकेट से हराकर जीत दर्ज की। वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी ने 25 ओवर में 4 विकेट पर 186 रन बनाए। जिसमें उत्सव राय 68, समृद्ध 78 रन नाबाद और राहुलदेव नाथ ने 34 रन का योगदान दिया। वीजी स्पोर्टस एकेडमी की तरफ से सादिक काजमी 3 व अंकित सिंह ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए वीजी स्पोर्टस ने 24.4 ओवर में 6 विकेट पर 190 रन बनाकर मैच जीत लिया। जिसमें शुभम पंडित 71, अभिषेक यादव 35, चिराग सैनी 33 व अंकित सिंह ने 31 रन नाबाद बनाए। प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी की तरफ से दिव्य शर्मा 2, अनिकेत रहाल 2 व अभिषेक ने 1 विकेट लिया। वीजी स्पोर्टस एकेडमी के बल्लेबाज शुभम पंडित को एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मैन ऑफ द मैच पुरूस्कार से सम्मानित किया। अंपायरिंग राहुल गुप्ता, स्वतंत्र चौहान ने तथा स्कोरिंग अश्विनी

लकसर व पैसीनेट क्रिकेट एकेडमी ने जीते अपने लीग मैच

  हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार की ओर से आयोजित सातवीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग के 14वें दिन बुधवार को पैसीनेट व केलसीए तथा रेडिएंट स्टार्स व लकसर क्रिकेट एकेडमी के बीच लीग मैच खेले गए। पैसीनेट व केलसीए के बीच वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए केलसीए ने 31 ओवर में 137 रन बनाए। जिसमें राजेश टांगड़ी 37 और मुकेश यादव ने 24 रन का योगदान दिया। पैसीनेट की तरफ से अंशुमन चौहान 3,गर्वित वर्मा,अभिषेक चौहान, हर्ष कुमार ने 2-2 और मौहम्मद अनस ने 1विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए पैसीनेट ने 31.2 ओवर में 5 विकेट पर 138रन बनाकर मैच जीत लिया। पैसीनेट की तरफ से मनीष गौड़ 74 व हर्ष कुमार ने 24रन बनाए। केएलसीए की तरफ से अंकित धीमान 2,लवलीत टांगड़ी और विद्यांश ने 1-1 विकेट लिया। आईआईटी रूड़की के खेल कोच एसएन गोयल ने पैसीनेट के बल्लेबाज मनीष गौड़ को मैन ऑफ द मैच प्रदान किया। रेडिएंट स्टार्स व लकसर क्रिकेट एकेडमी के बीच प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते रेडिएंट स्टार्स ने 40 ओवर में 9 विकेट पर 182रन बनाए। जिसमें आर्यन चौधरी 39 व अमनद

राइजिंग स्टार व वीर शौर्य क्रिकेट अकादमी ने जीते लीग मैच

  हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार की ओर से आयोजित सातवीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग के 13वे दिन मंगलवार को सत्यम स्पोर्ट्स एंड क्रिकेट अकादमी व वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी रुड़की और प्रकाश स्पोर्ट्स अकैडमी व राइजिंग स्टार क्रिकेट अकादमी के बीच लीग मैच खेले गए।सत्यम स्पोर्ट्स एंड क्रिकेट अकादमी व वीर शौर्य क्रिकेट अकादमी के बीच वीजी स्पोर्ट्स ग्राउंड पर खेले गए मैच में सत्यम स्पोर्ट्स एंड क्रिकेट अकादमी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवर में 79रन पर आउट हो गई। लविश आहूजा 26 रन को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज विकेट पर टिक कर नहीं खेल पाया। वीर शौर्य क्रिकेट अकादमी की तरफ से हसन अख्तर व आकाश कुमार ने 3-3,मनव्वर अली 2 एवं मोहम्मद सोहेल व स्वर्ण सिंह ने 1-1विकेट लिया। 80रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वीर शौर्य क्रिकेट अकादमी की टीम ने 9.5ओवर में बिना विकेट खोये 82रन बनाकर 10विकट से मैंच जीत लिया। टीम की तरफ से शोभित प्रजापति 54रन नाबाद व सोहित तोमर ने 23रन नाबाद बनाये। वीर शौर्य क्रिकेट अकादमी के गेंदबाज हसन अख्तर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। प्रकाश स्पोर्ट्स अकैडमी व राइजिंग स्टार क्रिकेट अका

सत्यम स्पोर्टस व जिमखाना क्रिकेट एकेडमी ने जीते लीग मैच

 हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार द्वारा आयोजित सातवीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग के 12वें दिन सोमवार को जिमखाना क्रिकेट एकेडमी व केएलसीए,लक्सर क्रिकेट एकेडमी व सत्यम स्पोर्टस एंड क्रिकेट एकेडमी के बीच लीग मैच खेले गए। जिमखाना क्रिकेट एकेडमी व केएलसीए के बीच वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए केलसीए ने 38.4 ओवर में 176रन बनाए। जिसमें प्रशांत पांडे ने 70,राजेश तांगड़ी ने 27 व निलोत्पल झा ने 28रन का योगदान किया। जिमखाना की तरफ से हिमांशु भंडारी 5,प्रभाकर साहनी व सुशांत नेगी ने 2-2 और कार्तिक दीक्षित ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिमखाना ने 35.2ओवर में 4 विकेट पर 177रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया। जिसमें आयुष चौहान 70रन नाबाद,निखिल प्रजापति 42रन नाबाद व अमोल बड़थ्वाल ने 24 रन बनाए। केएलसीए की तरफ से विदयांश कुमार,अंकित धीमान,लवलीत टांगड़ी व विकास यादव ने 1-1 विकेट लिया। जिमखाना के गेंदबाज हिमांशु भंडारी को मैन आफ द मैच चुना गया। लक्सर क्रिकेट एकेडमी व सत्यम स्पोर्टस एंड क्रिकेट एकेडमी के बीच प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी मैदान पर खेले गए मैच में प

कृष्णा नगर क्रिकेट लीग का आयोजन किया

 हरिद्वार। कृष्णा नगर क्रिकेट कमेटी द्वारा कृष्णा नगर स्थित रामलीला मैदान में दो दिवसीय कृष्णा नगर क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया। क्रिकेट मैच में आठ टीमों ने प्रतिभाग किया। आयोजक मंडल ने बताया कि प्रतियोगिता में सुपर स्ट्राइकर, स्ट्रीट फाइटर, कृष्णानगर किंग्स, स्टोनर गैंग्स, माउंटेन वॉरियर्स, रेड हॉट्स, स्पेड्स और स्पार्टन टीम के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। फाइनल मुकाबला स्ट्रीट फाइटर्स और कृष्णानगर किंग्स के मध्य खेला गया। जिसमे कृष्णानगर किंग्स ने निर्धारित आठ ओवर में चार विकेट खोकर 67 रन बनाए। जिसके जवाब में उतरी स्ट्रीट फाइटर्स ने आठ ओवर में कुल 53 रन बनाए। इस तरह कृष्णानगर किंग्स ने मैच 15 रन से जीत लिया। इस अवसर पर कृष्णा शर्मा, दीपक शर्मा, गौरव शर्मा, हिमांशु सैनी, लक्की जयसिंह, यश शर्मा, सागर अरोड़ा, गौरव झाम, संजीव, सार्थक मदान, भास्कर अरोड़ा, रोहित, गगन चंदोक, सौरभ, मनोज आदि कमेटी सदस्यों ने टूर्नामेंट को सफल बनाने में योगदान दिया।

लीग मैच में नवयुवक क्रिकेट एकेडमी ने रूड़की रॉयल को 6 विकेट से हराया

 हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार द्वारा आयोजित सातवीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग के 11वें दिन रविवार को रूड़की रॉयल व नवयुवक क्रिकेट अकादमी रूड़की के बीच प्रकाश स्पोर्टस मैदान पर लीग मैच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रूड़की रॉयल ने 36.3 ओवर में 187रन बनाए। जिसमें मन्नु कुमार सैनी 64,तालिब 41,पीयूष राज 27 एवं अभिषेक ने 18 रन बनाए। नवयुवक क्रिकेट एकेडमी की तरफ से सूर्याश सिंह व शांतनु सैनी ने 3-3,चिराग सैनी ने 2,अरबाज व रोहित ने 1-1 विकेट लिया। नवयवुक क्रिकेट एकेडमी ने 36 ओवर में 4 विकेट पर 188 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया। टीम की तरफ से अनंत सिंह 76,ओजस पांडे ने 51रन बनाए। रूड़की रॉयल की तरफ से तालिब 2, राव इमरान और तरूण पुरी ने 1-1 विकेट लिया। नवयुवक क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाज अनंत सिंह को मैच ऑफ द मैच चुना गया। डीसीए के पदाधिकारियों ने अनंत सिंह को मैन ऑफ द मैच पुरूस्कार प्रदान किया। अंपायरिंग राहुल गुप्ता व विनय कुमार ने तथा स्कोरिंग स्वतंत्र चौहान ने की। डीसीए के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि सोमवार को लकसर क्रिकेट एकेडमी व सत्यम स्पो

जिला सीनियर क्रिकेट लीग राइजिंग स्टार व रूड़की यंगस ने जीते अपने लीग मैच

  हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार द्वारा आयोजित सातवीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग के 11वें दिन रूड़की यंगस व वीर शौर्य क्रिकेट अकादमी तथा राइजिंग स्टार व एक्लीलेंस क्रिकेट एकेडमी की टीमों के बीच लीग मैचे खेले गए। रूड़की यंगस व वीर शौर्य क्रिकेट अकादमी के बीच वीजी स्पोर्टस मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वीर शौर्य क्रिकेट अकादमी ने 40 ओवर में 9 विकेट पर 211 रन बनाए। जिसमें मौहम्मद मुशर्रत 42, यमन 38, हसन अख्तर 35 एवं मनव्वर अली ने 32 रन का योगदान किया। रूड़की यंगस की तरफ से संजीव कुमार ने 4, रोशनलाल व शिखर भारद्वाज ने 2-2 तथा आर्यन ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए रूड़की यंगस ने 38.5 ओवर में 6 विकेट पर 212 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम की तरफ से आर्यन पंवार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 111 रन नाबाद बनाए। अर्जुन अहलवात ने 26 व मोहसिम ने 18 रन बनाए। वीर शौर्य क्रिकेट अकादमी की तरफ से मौहम्मद सुहेल 4 और स्वर्ण सिंह व विशाल ने 1-1 विकेट लिया। शतक बनाने वाले रूड़की यंगस के बल्लेबाज आर्यन पंवार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। राइजिंग स्टार व एक्लीलेंस क्रिकेट एकेडमी की टीम

रेडिएंट, पैसीनेट व नवयुवक क्रिकेट एकेडमी ने जीते अपने लीग मैच

 हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार द्वारा आयोजित सातवीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग के दसवें दिन रेडिएंट स्टार्स व सत्यम स्पोर्टस, पैसीनेट व रोज लायंस, एचसीसी व नवयुवक क्रिकेट एकेडमी की टीमों के बीच लीग मैचे खेले गए। रेडिएंट स्टार्स एकेडमी व सत्यम स्पोर्टस एकेडमी के बीच वीजी स्पोर्टस मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रेडिएंट स्टार्स ने 40ओवर में 8 विकेट पर 237 रन बनाए। जिसमें संदीप पंवार 68, मयंक त्यागी 67,अमनदीप ने 43रनों का योगदान दिया। स्त्यम स्पोर्टस की तरफ से देवांशु जोशी 3,किशनपाल 2, देवांश शर्मा, राजन राणा व वंश कश्यप ने 1-1 विकेट लिया। 238 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सत्यम स्पोर्टस की टीम 35 ओवर में 136 रन पर आउट हो गयी और रेडिएंट ने 61रन से मैच जीत लिया। सत्यम स्पोर्टस की तरफ से देवांश शर्मा 40,शोएब 57, देवांशु जोशी ने 26रन बनाए। रेडिएंट की तरफ से मयंक त्यागी 3, अमनदीप,संदीप पंवार ने 2-2 और आर्यन चौधरी ने 1 विकेट लिया। रेडिएंट के ऑलराउंडर मयंक त्यागी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। पैसीनेट क्रिकेट एकेडमी व रोज लायंस क्रिकेट एकेडमी के बीच प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी