Skip to main content

Posts

Showing posts with the label sports

स्टेट ग्रैपलिंग चैंपयिनशिप में आशिहारा के खिलाड़ियों ने जीते 6 गोल्ड

हरिद्वार। स्टेट ग्रैपलिंग चैंपियनशिप में आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट अकादमी के खिलाड़ियों ने 6 गोल्ड मेडल जीतकर हरिद्वार का नाम रोशन किया है। आशिहारा के स्टेट चीफ अमित कुमार चौधरी ने बताया कि 26 व 27अप्रैल को ऋषिकेश में आयोजित की गयी स्टेट ग्रैपलिंग चैंपियनशिप में आशिहारा के 18खिलाड़ियों सहित पूरे प्रदेश से लगभग 300 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए आशिहारा के 6 खिलाड़ियों समृद्धि चौहान,दिव्यांशी सैनी,तनुष्का बंधु,अभिराज सोनवाल,अरना गुप्ता,गौरव सैनी ने गोल्ड मेडल प्राप्त किए।जबकि श्रेयस भारद्वाज,कुलश्रेष्ठ,अक्षत अग्रवाल,सक्षम त्यागी,नदीम, रोहन सैनी,संदीप ने सिल्वर तथा दक्ष शर्मा,कार्तिकेय पाल,जसकरण सिंह, शिवांगी,सृष्टि सागर ने कांस्य पदक प्राप्त किए। आशिहारा के स्टेट चीफ अमित कुमार चौधरी पदम जीतने वाले सभी खिलाड़ियों और नकद पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। 

एकाग्रता और अनुशासन के माध्यम से विश्वस्तरीय सफलता प्राप्त की जा सकती है-डा.विशाल गर्ग

 द्वितीय हरिद्वार ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता संपन्न हरिद्वार।उत्कर्ष स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा आयोजित द्वितीय हरिद्वार ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का समापन हो गया।प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा,रणनीति और खेल भावना का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के अंडर-10वर्ग में धैर्य नेगी ने प्रथम, दीपेश पटेल ने द्वितीय और शौर्य त्यागी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-13 वर्ग में लक्षिता प्रथम,सक्षम जैन द्वितीय व शौर्य नारायण शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।अंडर-15 वर्ग में अमोघ पांडेय प्रथम,दर्शित पांडेय द्वितीय व रूद्रांश मौर्य तीसरे स्थान पर रहे।वरिष्ठ नागरिक वर्ग में कुलदीप आचार्य ने प्रथम, क्रांति कुमार गुप्ता ने द्वितीय व कमर खान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।महिला वर्ग में गौरी मित्तल ने प्रथम,सान्वी यादव ने द्वितीय व रजिता सालेरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ओपन वर्ग के 10शीर्ष खिलाड़ियों में अममान सिंह बख्शी प्रथम,अभिनीत सिन्हा दूसरे,विनय राज भट्ट तीसरे, अर्जुन अरोड़ा चौथे,रोहित सिंह राणा पांचवे,संजीव चौधरी छठे,राधव बद्रीना...

ऊँ आरोग्यम् योग मंदिर ने किया राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता का आयोजन

हरिद्वार। ऊँआरोग्यम् योग मंदिर के तत्वावधान में राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता का आयोजन गौतम फॉर्म कनखल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ किरण जैसल मेयर नगर निगम हरिद्वार,ओयम अध्यक्ष योगी रजनीश,डा.देव प्रकाश शर्मा,अर्चना शर्मा,दीप्ति सिंह,निधि पंत, पूनम,सोनिका,रेखा,वीरेन सिंह आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया।योग प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों डीपीएस रानीपुर,डीपीएस दौलतपुर,मां सरस्वती पब्लिक स्कूल, उद्धेश्वर पब्लिक स्कूल,धूमसिंह मैमोरियल पब्लिक स्कूल,मां आनंदमयी स्कूल रायवाला,स्पर्श हिमालया यनिवर्सिटी देहरादून,योगधाम फिटनेस,एलिवेट योग स्टूडियो,सेरेनिटी योग,डांस वाइब्स आदि अनेक संस्थाओ के प्रतिभागियो ने प्रतिभाग किया।इसके साथ ही मेरठ,सहारनपुर, ऋषिकेश, रुड़की,लक्सर आदि अन्य स्थानो से भी योग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए योगी रजनीश ने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में प्रतिभाग लेना ही प्रतिभागी की आधी जीत होती है।जीत या हार एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।जहां जीत प्रसन्नता देती है।वहीं हार अगली बार जीतने की प्रेरणा भी देती है।अतःआगे बढ़ने तथा अपनी प्रतिभा का विकास...

नॉर्थ जोन टीम बनी अखिल भारतीय इंटर जोनल वेटरन्स क्रिकेट चैंपियन

हरिद्वार। देवपुरा स्थित एचआरडीए क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित अखिल भारतीय इंटर जोनल वेटरन्स क्रिकेट चैंम्पियनशिप 2025 का फाइनल मैच सेंट्रल जोन और नॉर्थ जोन के मध्य खेला गया। रविवार को दूधिया रोशनी में खेले गए डे नाइट फाइनल मैच नॉर्थ जोन ने 7 विकेट से जीता।सेंट्रल जोन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20ओवर में 8विकेट खोकर 144रन बनाए।आलोक रंजन ने 30गेंदों में 2 चौकों,1छक्के की मदद से सर्वाधिक 40रन,अनूप कपूर ने 26 गेंदों पर 4 चौकों,1छक्के की मदद से 30रन का योगदान किया।नॉर्थ जोन की तरफ से गेंदबाजी में कप्तान अजीत चंदेला ने 4ओवर में 15रन देकर 2 विकेट,अमरदीप सोनकर ने 4 ओवर में 27रन देकर 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नॉर्थ जोन ने 17.1ओवर में 3 विकट गंवाकर मैच जीत लिया।45गेंदों पर 7चौकों और 2छक्कों की मदद से नाबाद 68रन बनाने वाले देहरादून के विजय सिंह मैन ऑफ द मैच चुने गए।टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन और शतक बनाने वाले जतिन सक्सेना मैन ऑफ द मैच चुने गए।इस अवसर पर रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने विेजेता और उपविजेता टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रिटायर्ड खिलाड़ियो...

हरिद्वार डिस्ट्रिक कराटे एसोसिएशन ने किया डिस्ट्रिक चैंपियनशिप का आयोजन

हरिद्वार। हरिद्वार डिस्ट्रिक कराटे एसोसिएशन द्वारा रोशनाबाद स्थित स्पोर्टस स्टेडियम में डिस्ट्रिक चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि करूणा निधि पांड ने कहा कि आत्मरक्षा के लिए बालक बालिकाओं को कराटे अवश्य सीखना चाहिए। शारीरिक मजबूती के लिए कराटे सशक्त माध्यम है। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को मेडल प्रदान कर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हरिद्वार में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। हरिद्वार की बाल प्रतिभाएं भी लगातार सफलता प्राप्त कर नाम रोशन कर रही हैं।कांग्रेस नेता महेश प्रताप राणा ने भी मेडल जीतने वाले बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल कैरियर का भी बेहतर माध्यम है।अनेक खिलाड़ी विभिन्न खेलों में बेहतर कैरियर बनाकर देश का नाम रोशन कर रहे हैं।कोच रविशंकर राय,नेहा राजपूत,वाशु पाल,विवान,निवान धींगरा ,तरंग दास,प्रीसा मेघवाल,वेद कश्यप,कविशराज यादव,अधिराज कश्यप आदि मौजूद रहे।

वेस्ट जोन ने 19 रन से मैच जीत कर नॉर्थ जोन का हराया

हरिद्वार। देवपुरा स्थित एचआरडीए क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित अखिल भारतीय इंटर जोनल वेटरन्स क्रिकेट चैंम्पियनशिप 2025 के दूसरे दिन नॉर्थ जोन और वेस्ट जोन के बीच मैच खेला गया। वेस्ट जोन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी में उतरी नॉर्थ जोन ने निर्धारित 20ओवर में 5विकेट खोकर 145रन बनाए। राजेंद्र बिष्ट ने नाबाद 52गेंदों पर 55रन बनाए।सबसे लंबी 45गेंदों पर 55रन की पार्टनरशिप निवेद मिश्रा और राजेंद्र बिष्ट के बीच रही।वहीं वेस्ट जोन की तरफ से लोकेश शर्मा ने 15रन देकर 2विकेट,नितिन गवांडे ने 30रन देकर 2विकेट और मोहन बदुरै ने 27 रन देकर 1 विकेट लिया।146रन का पीछा करने उतरी वेस्ट जोन ने 20ओवर में 9 विकेट खोकर 126रन बनाए। इस तरह नॉर्थ जोन ने 19रन से मैच जीत लिया। वेस्ट जोन के मोहन बदुरै ने 9 गेंद पर 3 छक्के लगाकर 26 रन बनाए और अनूप फूलपुर ने 23 गेंदों पर सर्वाधिक 28रन बनाए।नोर्थ जोन के प्रवीण थापर ने 4ओवर में 23रन देकर 2 विकेट लिए। 4 ओवर में 6रन देकर 3विकेट लेने वाले अजीत चंदेला को मैंन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। वहीं ईस्ट जोन और सेंट्रल जोन के बीच हुए मैच में सेंट्रल जोन ने ...

ऑल इंडिया इंटर जोनल वेटरन क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन 18 से

रणजी और आईपीएल के कई पूर्व खिलाड़ी लेंगे हिस्सा हरिद्वार। बोर्ड फॉर वेटरन क्रिकेट इन इंडिया की और से हरिद्वार में ऑल इंडिया इंटर जोनल वेटरन क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। 18अप्रैल से शुरू हो रही वेटरन क्रिकेट चैंपियनशिप में नॉर्थ,साउथ,ईस्ट,वेस्ट और सेंट्रल जोन की टीमें प्रतिभाग करेंगी। प्रतियोगिता में देवपुरा एचआरडीए स्टेडियम में 6मैच खेले जाएंगे।प्रतियोगिता का फाइनल मैच 20अप्रैल को खेला जाएगा।प्रैस क्लब में बुधवार को पत्रकारवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बोर्ड फॉर वेटरन क्रिकेट इन इंडिया के वाइस प्रेसीडेंट राजीव त्यागी ने बताया कि वेटरन क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की जा रही इंटर जोनल वेटरन क्रिकेट चैंपियन का आयोजन किया जा रहा है,उत्तराखंड को चैंपियनशिप की मेजबानी का अवसर मिला है।इससे उत्तराखंड की युवा क्रिकेट प्रतिभाओं को वरिष्ठ खिलाड़ियों से सीखने का अवसर और मार्गदर्शन मिलेगा।उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में कई नामचीन वेटरन रणजी प्लेयर, आईपीएल प्लेयर हिस्सा लेंगे।उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का डीडी स्पोर्टस पर लाईव प्रसारण किया जाएगा।हरिद्वार वेटरन क्रिकेट एसो...

मुक्केबाजी खेल को बढ़ावा देने के लिए स्थापित किया जाए प्रशिक्षण केंद्र-डा.विशाल गर्ग

हरिद्वार। जिला हरिद्वार मुक्केबाजी संघ के रानीपुर मोड़ स्थित कार्यालय पर हुई बैठक में वर्ष 2025में होने वाले विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं अन्य योजनाओं के लिए खिलाड़ियों एवं अभिभावको को जागरूक करने के संबंध में चर्चा हुई। वर्ष 2025 में उत्तराखंड सरकार द्वारा संचालित खिलाड़ी उदयमान एवं प्रोत्साहन योजना की सभी खिलाड़ियों तक सूचना पहुंचाने तथा विभिन्न आयु वर्गों में भविष्य में होने वाले होने वाली प्रतियोगिताओं की जानकारी भी खिलाड़ियों को देने का निर्णय लिया,ताकि सभी खिलाड़ी सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ ले सकें।संरक्षक रोहन सहगल ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में 38वंे राष्ट्रीय खेल का आयोजन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। हरिद्वार जिले में खेलों के प्रति रुझान एवं सोच तथा खेलों के प्रति क्रांति लाने के लिए हमें और अधिक प्रयास करने चाहिए,जिससे कि अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलों में भी भेजने हेतु प्रेरित हो। अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने कहा कि हरिद्वार शहर के सभी खिलाड़ियों के बीच एक सर्व सुविधा संपन्न मुक्केबाजी प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया ...

युवा योधास,वारियर्स केसी,जयपुर पिंक कब्स,युवा मुम्बा ने जीते अपने मुकाबले

 युवा ऑल स्टार्स कबड्डी चैंपियनशिप  हरिद्वार। वंदना कटारिया इंडोर स्टेडियम रोशनाबाद में आयोजित युवा ऑल स्टार्स कबड्डी चैंम्पियनशिप के दसवें दिन सोमवार को खेेले गए पहले मुकाबले में पूल बी टेबल के टॉपर युवा योधास ने वास्को वाइपर्स को 37-29 से हरा दिया। योधास की तरफ से टूर्नामेंट के टॉप रेडर शिवम् सिंह ने 13अंक हासिल किए। शिवम् का साथ दे रहे जतिन सिंह ने 7अंक हासिल किए। योधास के डिफेंडर्स ने भी शानदार खेल दिखाया।सचिन सिंह ने 6,सोनू राठी ने 5 अंक और रवि ने 4अंक हासिल किए। वास्को वाइपर्स के तरफ से मोहित सैनी ने 11रेड अंक हासिल किए। सचिन जोगिन्दर ने 2रेड अंक एवं 1 टैकल अंक हासिल किया। जय हिन्द ने 1 रेड अंक एवं 2 टैकल अंक हासिल किए। डिफेंस में सचिन ने सर्वधिक 8 अंक हासिल किए। मैच के तीन बेहतरीन खिलड़ियों स्टार रेडर ऑफ़ द मैच शिवम् सिंह 13अंक,स्टार डिफेंडर ऑफ द मैच सचिन 6अंक व स्टार मोमेंट ऑफ़ द मैच शिवम् सिंह 13अंक को नकद पुरूस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।यूपी फालकन्स के बीच हुए मुकाबले में यूपी फालकन्स को 10अंक से हराकर वारियर्स केसी पूल ए में दूसरे स्थान पर पहुंच गए। यूपी फालकन्स ...

यूपी फालकन्स, वारियर्स केसी, युवा मुम्बा ने जीते अपने मुकाबले

 युवा ऑल स्टार्स कबड्डी चैंपियनशिप  हरिद्वार। रोशनाबाद स्थित वंदना कटारिया इंडोर स्टेडियम में आयोजित युवा ऑल स्टार्स कबड्डी चैंपियनशिप में यूपी फालकन्स व गोवा वाइपर्स के बीच खेले गए मुकाबले में यूपी फालकन्स ने गोवा वाइपर्स को नौ अंको से पराजित कर दिया।पूल राउंड में यूपी फालकन्स गोवा वाइपर्स को हराकर पूल ए में दूसरे स्थान पर पहुंच गयी।गोवा वाइपर्स ने पहले हाफ में बराबरी का खेल दिखाया और पहले हाफ में ही 2बार ऑलआउट इन्फ्लिक्ट भी किया पर दूसरे हाल्फ में यूपी फालकन्स ने खेल को अपने नियंत्रण में कर लिया। यूपी फालकन्स की तरफ से कुणाल भाटी और विशाल चौधरी ने शानदार खेल दिखाया। कुणाल ने 15 एवं विशाल ने 12 अंक हासिल किए। डिफेंस में विकल्प खिलाड़ी के रूप में आये गौरव बंसल ने 5 टैकल अंक हासिल किए। विवेक कुमार ने 2 अंक हासिल किया। आयुष कुमार ने 3 अंक राजदीप कुमार ने 2 अंक,अर्जुन सिरोही ने 1अंक हासिल किया। गोवा वाइपर्स की तरफ से भार्गव और सचिन जोगिन्दर ने 13-13 अंक हासिल किये,गोवा वाइपर्स का डिफेंस बिलकुल भी नहीं चला और जय हिन्द ने 4 अंक हासिल किये। भार्गव और सचिन जोगिन्दर ने भी 1-1टैकल अंक ह...

सोनीपत स्पार्टन्स, वास्को वाइपर्स, यूपी फालकन्स, जयपुर पिंक कब्स ने जीते मुकाबले

 युवा ऑल स्टार्स कबड्डी चैंपियनशिप  हरिद्वार।वंदना कटारिया इंडोर स्टेडियम रोशनाबाद में आयोजित युवा ऑल स्टार्स चैंम्पियन शिप के सातवें दिन सोनीपत स्पार्टनस ने चंडीगढ़ चारजर्स को हरा पूल बी में दूसरे स्थान पर पहुंचे और वास्को वाइपर्स ने टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल की। सोनीपत स्पार्टनस बनाम चंडीगढ़ चारजर्स के बीच हुए मुकाबले में सोनीपत स्पार्टन्स-39 ने चंडीगढ़ चारजर्स -33 को पराजित कर पुल बी में दूसरे स्थान पर पहुंच गए। सोनीपत स्पार्टनस बनाम चंडीगढ़ चारजर्स के बीच खेला गया मुक़ाबला पहले हाफ में काफी नजदीकी रहा। पहले हाफ के उनीसवें मिनट में सोनीपत स्पार्टनस के द्वारा इन्फ्लिक्ट किया हुआ ऑलआउट चंडीगढ़ चारजर्स को भारी पड़ा और टीम वापसी नहीं कर पायी। हालांकि दूसरे हाफ के उनीसवें मिनट में चारजर्स ने ऑल आउट इन्फ्लिक्ट किया पर तब तक कभी देर हो चुकी थी। चंडीगढ़ चारजर्स की तरफ से बबलू सिंह ने शानदार खेल दिखाया और 15 रेड अंक हासिल किये। वहीं संदीप सिंह ने 6टैकल अंक और विजय धूल ने 3 टैकल अंक हासिल किये। सोनीपत स्पार्टन्स ने चंडीगढ़ चारजर्स पर 2 ऑलआउट इन्फ्लिक्ट कर अपनी स्थिति मजबूत बनाई। जिसमे अंक...

उत्सव-25 के अंतिम दिन सांस्कृतिक रंग में रंगा देसंविवि

हरिद्वार।देवसंस्कृति विश्वविद्यालय में चल रहे उत्सव-25 के अंतिम दिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। इसमें छात्र छात्राओं ने एकल नृत्य,समूह नृत्य,शास्त्रीय गायन,वादन आदि में अपना कौशल दिखाया। तो वहीं कबड्डी,बैडमिंटन सहित एथेलिटिक्स में अपनी क्षमताओं का दमखम दिखाया।कई मैचों में कांटे की टक्कर रही,जिसमें रेफरी को काफी मेहनत करनी पड़ी।सांस्कृतिक विभाग के डॉ.िशवनारायण प्रसाद ने बताया कि शंख,ढपली,तबला,समूह गायन,एकल-समूह नृत्य,नुक्कड नाटक,रंगोली,मेंहदी,भाषण,चित्रकला,स्वरचित कविता,एकल शास्त्रीय गायन आदि में हर्ष शर्मा,प्रगति साहू,लक्ष्मी ग्रुप,वैशाली,कनिका,दुर्गा वर्मा,आनंद स्वरूप,यशस्वी पाण्डेय,आदित्य प्रकाश आदि ने अपनी अपनी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।डॉ.शिवनारायण ने बताया कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्रों ने समाज में अशिक्षा और दुर्व्यसनों के प्रति जागरूकता फैलाई और लोगों को इससे बचने के लिए प्रेरित किया।वहीं,शास्त्रीय गायन में आदित्य प्रकाश ने अपनी आवाज से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।उत्सव-25 में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वाेत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्...

युवा ऑल स्टार्स चैंम्पियनशिप के छठे दिन दिन युवा योधा की लगातार चौथी जीत

हरिद्वार। युवा ऑल स्टार्स चैंम्पियनशिप के छठे दिन दिन युवा योधा की लगातार चौथी जीत। वहीँ सोनीपत स्पार्टन्स ने जूनियर स्टीलर्स का विजय रथ रोका। 21वां मुक़ाबला-युवा योधास बनाम कुरुक्षेत्र वारियर्स दिन के पहले मुक़ाबले में युवा योद्धा ने अपनी लगतार चौथी जीत हासिल की वहीँ कुरक्षेत्र वारियर्स की लगातार तीसरी हार।युवा योद्धा-55 कुरुक्षेत्र वारियर्स- 27युवा योद्धास के शिवम् सिंह पूरे लए में नजर आ रहे हैं और उन्होंने एक बार फिर अपने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया और 14अंक अर्जित किये और इन 14अंको के साथ शिवम् 59 पॉइंट्स अर्जित करते हुए टूर्नामेंट के टॉप रेडर बन चुके हैं। युवा योद्धा के तरफ से दूसरे सफल रेडर रहे सोनू राठी 7अंको के साथ एवं सुब्स्टीट्यट में आये आदित्य सिंह 6अंकों के साथ। वहीँ डिफेंस में योद्धा के तरफ सचिन सिंह ने 6टैकल अंक हासिल किये।कुरुक्षेत्र वारियर्स के तरफ से अंकित दहिया ने 7अंक हासिल किये पर युवा योद्धा के डिफेंस ने उन्होंने रोक कर रखा,वहीँ डिफेंस में भी कुरुक्षेत्र वारियर्स स्ट्रगल करते नजर आये और कुल 8 टैकल अंक ही हासिल कर सके। युवा योद्धा ने कुरुक्षेत्र वारियर्स को 3 बार ...

जिमखाना, ऑलराउंडर, केएलसीए व एचसीसी ने जीते लीग मैच

जिमखाना के अमोल बड़थ्वाल, केएलसीए के बंटी सोनारे व पीएसए के समृद्ध रावत ने जड़े शतक हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित 8वीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग 2025-26 के दूसरे दिन एचआरडीए के देवपुरा स्थित क्रिकेट स्डेडियम में जिमखाना क्रिकेट एकेडमी व फ्यूचर क्रिकेट एकेडमी के बीच खेले गए लीग मैच का शुभारंभ नगर निगम की मेयर किरण जैसल ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मेयर किरण जैसल ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि आज के दौर में खेल कैरियर का बड़ा माध्यम हैं। मेहनत और लगन के साथ अपने खेल पर फोकस करें। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जिमखाना ने 40 ओवर में 6 विकेट पर 269रन बनाए। टीम की तरफ से अमोल बड़थ्वाल ने 104रन की शानदार पारी खेली। जबकि आयुष चौहान ने 68 व शुभम पंडित ने 44रन बनाए। फ्यूचर की तरफ से यश चौधरी व प्रशांत पांडे ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी फ्यूचर को 31.2 ओवर में 146 रन पर आउट कर जिमखाना ने 123 रन से मैच जीत लिया। फ्यूचर की तरफ से उदित सैनी 31,दीपक कुमार व दिव्यांश ने 27-27 रन बनाए। जिमखाना की तरफ से अमन साहनी 5,प...

चैंपियंस ट्राफी सेमीफाइनल में भारत की जीत के लिए संतों और क्रिकेट प्रेमियों ने की प्रार्थना

हरिद्वार। चैंपियंस ट्रॉफी में इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले सेमीफाइनल पर पूरे देश की निगाहें लगी हैं। इंडिया-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल को लेकर धर्मनगरी के साधु संतो के साथ क्रिकेट प्रेमीयों ने प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में भारत की जीत के लिए भगवान भोलेनाथ और भगवान हनुमान से प्रार्थना इस दौरान प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के श्रीमहंत महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने कहा कि अब तक इंडिया ने सभी मैच जीते है। सेमीफाइनल में भी इंडिया जीत हासिल करे इसके लिए हमने भगवान भोलेनाथ और भगवान हनुमान से प्रार्थना की है कि भारत जीतकर फाईनल में पहुंचे। आचार्य गिरीश मिश्रा ने कहा कि काफी समय से इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के मैच में देखा जाता रहा है कि ऑस्ट्रेलिया बड़े मैचांे में इंडिया पर हावी रही है। इसीलिए आज भगवान भोलेनाथ की शरण में आए हैं और भगवान भोलेनाथ से कामना की है कि वह भारत की टीम का मनोबल बढ़ाया और खिलाड़ियों का साथ दे और फाइनल में जाकर और अधिक अच्छा प्रदर्शन करें। समाजसेवी विशाल गर्ग ने कहा कि आज मंगलवार के दिन भगवान हनुमान की शरण में आकर कामना की है कि वह इंडिया के सारे विघ्न हरे और सेमीफाइनल जी...

युवा ऑल स्टार्स कबड्डी चैम्पियनशिप का आयोजन 6 से

हरिद्वार। उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन के तत्वावधान में 6मार्च से स्पोर्टस स्टेडियम रोशनाबाद में युवा ऑल स्टार्स कबड्डी चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। प्रैस क्लब में पत्रकारवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए युवा कबड्डी सीरीज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व उत्तराखण्ड कबडडी एसोशिएशन के अध्यक्ष महेश जोशी ने बताया कि 6 मार्च को विशेष प्रमुख सचिव खेल व युवा कल्याण आईपीएस अमित सिन्हा चैंपियनशिप का उद्घाटन करेंगे।चैंपियनशिप से युवा खिलाडियों को उचित मंच,खेलों के प्रति उनका समर्पण दिखाने का अवसर मिलेगा और देश के युवा खिलाडियों को अपनी पहचान बनाने में सहायता मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस लीग में युवा कबड्डी सीरीज के 11वें संस्करण की 6 टीमों के साथ-साथ प्रो कबड्डी लीग के युवा खिलाडियों की 6 टीमें भी भाग लेगी। लीग में भाग लेने वाली टीम में युवा कबड्डी सीरीज के 11वें संस्करण से पलानी टस्कर, सोनीपत स्पार्कर्स,कुरुक्षेत्र वारिसर्य,यूपी फाल्कन्स,चण्डीगढ़ चार्जर्स,वास्को वाइपर्स तथा प्रो.कबड्डी लीग के युवा वर्जन से युवा मुंबा.युवा पलटन,वारियर्स के,सी.,जयपुर कब्स,युवा योद्धा,जूनियर स्टीलर्स आदि प्रतिभाग ...

फ्यूचर,पैसीनेट,केएलसीए और ऑलराउंडर ने जीते लीग मैच

एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने किया लीग का उद्घाटन हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के तत्वावधान में सोमवार से शुरू हुई 8वीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग 2025-26 का पहला मैच रूड़की रॉयल और फ्यूचर क्रिकेट एकेडमी के बीच एचआरडीए के देवपुरा स्थित क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। मैच का शुभारंभ एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए अंशुल सिंह ने खिलाड़ियों को सच्ची निष्ठा के साथ टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत और अनुशासन के साथ क्रिकेट में उच्च मुकाम पाया जा सकता है।जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल व अन्य पदाधिकारियों ने एचआरडीए के वीसी अंशुल सिंह का बुके देकर स्वागत किया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रूड़की रॉयल ने 36.2ओवर में 144रन बनाए।जिसमें तालिब हुसैन 36 व मन्नु सैनी ने 26रन का योगदान दिया। फयूचर की तरफ से केदार 4,यश चौधरी 3 और विद्यांश ने 2विकेट लिए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी फ्यूचर क्रिकेट एकेडमी ने 2विकेट पर 149रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीत ...

एसएमजेएन कालेज में कैरम प्रतियोगिता का आयोजन

हरिद्वार। एसएमजेएन कालेज में खेलकूद विभाग द्वारा कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कैरम प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में तरूण व शशांक तथा छात्रा वर्ग में मानसी वर्मा व कशिश ठाकुर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय के मुख्य खेलकूद अधीक्षक प्रो.तेजवीर सिंह तोमर ने समस्त टीम को अपनी शुभकामनायें करते हुए बताया कि कैरम प्रतियोगिता छात्रा वर्ग में टीम 1 में बी.ए.षष्टम् सेमेस्टर की छात्रा मानसी वर्मा तथा बीकॉम चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा काशिश ठाकुर,टीम 2 में बी.ए.द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा संजना व बी.ए.चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा कोमल ने प्रतिभाग किया। छात्र वर्ग में टीम 1 में बीकॉम चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र तरूण व शशांक तथा टीम 2 में बीकॉम.चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र सुमित जोशी व बी.एससी.द्वितीय सेमेस्टर के छात्र अर्जुन ने प्रतिभाग किया। खेलकूद अधीक्षक विनय थपलियाल ने समस्त प्रतिभागियों व विजयी खिलाड़ियों को शुभकामनायें दी। कॉलेज के प्राचार्य प्रो.सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि खेलों से हमारे जीवन में अनेक प्रकार के गुणों का विकास होता है। खिलाड़ियों को डा.संजय कुमार माहेश्वरी,खेलकूद अधीक्ष...

ऑल इण्डिया इन्टर जोनल इन्टर यूनिवर्सिटी हॉकी चौम्पियनशिप मे आधा दर्जन मैच खेले गए

हरिद्वार। वंदना कटारियॉ हॉकी स्टेडियम,रोशनाबाद मे गुरुकुल कांगडी विश्वविद्यालय,हरिद्वार द्वारा आयोजित ऑल इण्डिया इन्टर जोनल इन्टर यूनिवर्सिटी हॉकी चौम्पियनशिप मे 25 फरवरी 2025 को 6 मैच खेले गये। प्रातः 7ः30बजे से आरम्भ हुए मुकाबलों मे चौथे दिन का पहला मुकाबला अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी तथा कोटा यूनिवर्सिटी,कोटा के मध्य आरम्भ हुआ। मैच मे दोनो टीमों की सधी रणनीति ने आयोजकों तथा खेल प्रशंसकों को बेहतर रोंमाच दिखाया। पहले क्वार्टर तक दोनो टीमे गोल के लिए संघर्ष करती रही। मैच के 40वे मिनट मे पहली सफलता अलीगढ को मिली जिसके जर्सी नं0 9 के खिलाडी मौ.सैफ ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल मे बदलकर संधर्ष को ओर अधिक ऊर्जा देने का काम किया। 1-0 के अन्तर से अलीगढ ने बढत बनाकर आगे खेलते हुये कोटा यूनिवर्सिटी की ओर से जर्सी नं0 2 के खिलाडी संदीप ने फिल्ड गोल करते हुये स्कोर 1-1की बराबरी पर पहुॅचा दिया। मैच के अंतिम क्षणों तक इसके बाद कोई अन्य गोल करने मे कोई टीम सफल नही हो सकी। मैच 1-1 की बराबरी पर ड्रा हुआ।दूसरा मैच पूर्वी क्षेत्र की संभलपुर यूनिवर्सिटी,उडीसा तथा रविन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी, भोपाल के मध्य आ...

हॉकी महिला वर्ग के खिताबी मुकाबले के लिए मध्यप्रदेश-हरियाणा आमने सामने,

कर्नाटक का मुकाबला उत्तर प्रदेश के साथ हरिद्वार। रोशनाबाद के वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम में 38वें राष्ट्रीय खेल के महिला हॉकी के फाइनल में मध्य प्रदेश का सामना हरियाणा से होगा। आज हुए सेमीफाइनल में खेल के अंत समय में मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र ने 1-1 से बराबरी की। ऐश्वर्या दुबे ने 6 मिनट और नीलांजलि राय ने 43वे मिनट में अपनी-अपनी टीम के लिए पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किए। मध्य प्रदेश ने शूटआउट में 4-1 से मैच जीत लिया।महिला हॉकी के दूसरे सेमीफाइनल मैच में हरियाणा ने झारखंड को 2-1 से हराया। कनिका सिवाच ने 8वें मिनट में हरियाणा के लिए गोल किया और कप्तान रानी ने 26वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया। झारखंड की कप्तान अलबेला रानी टोप्पो ने 42वें मिनट में अपनी टीम के लिए गोल किया।पुरुषों के इवेंट में कर्नाटक ने महाराष्ट्र को शूटआउट में 5-4 से हराया। दोनों ही टीमों ने 2-2 से बराबरी पर पर मैच समाप्त किया। कर्नाटक के वेंकटेश केंचे ने 11वें मिनट में गोल किया और आदित्य लालगे ने 12वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल किया।महाराष्ट्र के लिए गणेश मज्जी ने 44वे मिनट और भरत महालिंगप्पा कुर्ता...