Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2023

प्रशिक्षण समापन के मौके पर खिलाड़ियों को खेल किट सौपा

  हरिद्वार। विकासखंड खानपुर में खेल महाकुंभ 2021-22 में चयनित प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का 20दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया। समापन के मौके पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि जिला युवा कल्याण अधिकारी मुकेश भट्ट द्वारा खिलाड़ियों को खेल किट प्रमाण पत्र आदि का वितरण किया गया। इस दौरान उन्होंने शासन द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे तैयारियों एवं योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान खेल प्रशिक्षक अंकिता,समीर, सुमित, ब्लॉक कमांडर मदन सिंह, रामजी तिवारी, सतपाल, राकेश, रॉकी स्वराज सिंह तथा कैंप प्रभारी अमित सैनी आदि उपस्थित थे।

गंगा पुष्कर समारोह में भाग लेने हरिद्वार पहुंचे महामहिम राज्यपाल ला गणेशन

 हरिद्वार। बिड़ला घाट के निकट मकर वाहिनी गंगा मन्दिर परिसर में आयोजित गंगा पुष्कर समारोह में पहुचे नागालैंड के महामहिम राज्यपाल ला गणेशन ने शिरकत करते हुए पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होने आयोजन को लेकर जानकारी ली। कांची कामाकोटी पीठ तथा महालक्ष्मी चैरिटेबल ट्रस्ट चेन्नई के द्वारा आयोजित गंगा पुष्कर समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि पधारे महामहिम राज्यपाल ला गणेशन ने कहा कि गंगा पुष्कर समारोह आयोजित किया जा रहा है। यह बहुत ही पावन और पुण्य अवसर है। इस दौरान मां गंगा में स्नान करने वालों को अक्षुण्ण फलों की प्राप्ति होती है। उन्होंने बताया की मां गंगा की पावन धरा हरिद्वार में गंगा के तट पर मां मकर वाहिनी मंदिर में आयोजित इस भव्य समारोह में भाग लेकर उन्हें बहुत अच्छा लगा। ऐसे भव्य आयोजन से हमारे देश की संस्कृति को विभिन्न प्रांतों में रहने वालें लोगों को एक दूसरे को हमारी संस्कृति को जानने का अवसर प्रदान करते हैं। आर एस दवे से भेंट वार्ता के दौरान उन्होंने बताया गुरु भगवान हर राशि के नाम की एक नदी है। मेष राशि गंगाजी की है। गुरु भगवान मीन राशि से मेष राशि में आए हैं इस पावन बेला के अवसर पर 22अप्र

संस्कृति ही मनुष्य का पहला संस्कार: डॉ उमाकांतानंद सरस्वती

’अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस पर मंगलम् सेवा,अखंड घुंगरूनाद एक दिव्य साधना कार्यक्रम आयोजित  हरिद्वार। अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के अवसर पर मंगलम् सेवा ट्रस्ट हरिद्वार एवं भारतीय   संस्कृति परफॉर्मिग आर्ट्स के संयुक्त तत्वावधान में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, मायापुर, हरिद्वार में अखंड घुंगरूनाद एक दिव्य साधना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर स्वामी डॉ उमाकान्तानंद सरस्वती  महाराज, श्रीपंचायती अखाड़ा निरंजनी के सचिव महंत रामरतन गिरि, विद्या भारती के प्रदेश निरीक्षक डॉ विजयपाल सिंह,समाजसेवी राकेश गोयल तथा मंगलम् सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ.ंजितेंद्र सिंह दीप प्रज्जवलन कर संयुक्त रूप से किया। सभी सम्मानित अतिथियों का माल्यार्पण एवं शॉल द्वारा स्वागत किया। कार्यक्रम का सुंदर संचालन भारतीय संस्कृति फाउंडेशन के अध्यक्ष मानवी वशिष्ट द्वारा किया गयास इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कथक नृत्य का सुंदर प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ उमाकान्तानंद सरस्वती ने अपने संदेश में कहा संस्कृति ही मनुष्य का पहला संस्कार है,हमें अपनी क

ज्ञान का भण्डार है श्रीमद्भागवत कथा-श्रीमहंत रविंद्रपुरी

 हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान का भण्डार है। जिसे जितना ग्रहण करो, जिज्ञासा उतनी ही बढ़ती जाती है। भूपतवाला स्थित वेद निकेतन धाम में आयोजित श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के विश्राम अवसर पर उपस्थित श्रद्धालु भक्तों को आशीर्वचन प्रदान करते हुए श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन और श्रवण दोनों ही कल्याणकारी हैं। गंगा तट पर संतों के सानिध्य में श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने से दोगुना पुण्य लाभ प्राप्त होता है। लेकिन कथा श्रवण का लाभ तभी है। जब इससे प्राप्त ज्ञान को आचरण में धारण किया जाए। सभी को कथा से मिले ज्ञान के अनुसार आचरण करते हुए मानव कल्याण में योगदान करना चाहिए। वेद निकेतन धाम की परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर वेद भारती महाराज ने कहा कि भक्तों को ज्ञान की प्रेरणा देकर धर्म व अध्यात्म के मार्ग पर प्रशस्त करने में संत समाज की अहम भूमिका है। संत रूपी गुरू के सानिध्य में ही भक्तों का कल्याण होता है। सभी को गुरू के बताए मार्ग का अनुसरण करते हुए

पीएम को लिखे पत्रों का संज्ञान नहीं लेने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की आंदोलन की घोषणा

  हरिद्वार। कांग्रेस पार्टी द्वारा शुरू किए गए राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय महत्व के विषयों पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखने का अभियान रविवार को संपन्न हो गयी। अभियान के तहत प्रधानमंत्री को भेजे गए 25 व मुख्यमंत्री को भेजे गए 11 पत्रों का सरकार द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ंने रोष व्यक्त करते हुए आंदोलन शुरू करने की घोषणा की है। रविवार को प्रैस क्लब में पत्रकारवार्ता के दौरान कार्यकारी महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग के नेतृत्व में कांग्रसी प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करने पहुंचे। इस दौरान अमन गर्ग ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी जय भारत सत्याग्रह के अंतर्गत, उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने 8 अप्रैल को चिट्ठी कार्यक्रम की शुरुआत की थी। पहली चिट्ठी प्रधानमंत्री को लिखकर, लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए तत्पर रहने, देश की एकता, अखंडता, लोकतंत्र और संविधान को अक्षुण्ण रखने, सामाजिक और सांप्रदायिक सद्भाव बनाये रखने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के शपथ पत्र के रूप में लिखी थी। लेकिन कांग्रेस के पत्रों का कोई संज्ञान नही लिया गया। इस कार

सांसद डा.निशंक ने संतों के साथ सुनी प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात

 हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसंवाद कार्यक्रम मन की बात का 100वें संस्करण को जनपद के 794 बूथों पर सुना गया। जिसमें सांसद डा.रमेश पोखरियाल निशंक ने हरिद्वार के बूथ संख्या 174 पर ऋषिकुल ऑडिटोरियम में संत समाज के साथ पीएम के मन की बात सुनी। कार्यक्रम में डा.निशंक ने संतजनों का अभिवादन करते हुए कहा कि सभी हम सबका सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के ऐतिहासिक 100वे संस्करण के प्रसारण पर संतों का आशीर्वाद हमें मिल रहा है। इस दौरान अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज,जूना अखाड़ा के महंत महेशपुरी एवं स्वामी देवानंद,निरंजनी अखाड़ा के महंत रविपुरी एवं श्रीमहंत रामरतन गिरी, निर्मल अखाड़ा के महंत जसविंदर सिंह एवं अमनदीप सिंह,बड़ा अखाड़ा उदासीन के महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद,बैरागी अखाड़ों से महंत रघुवीर दास,बाबा हठयोगी,महंत अरुण दास,महंत दुर्गादास, नया अखाड़ा उदासीन से स्वामी जगतराम, गरीबदासी संप्रदाय से स्वामी रविदेव, स्वामी अरुण दास, घीसापंथी संप्रदाय से स्वामी राममुनि सहित करीब 550 संतों ने मन की बात सु

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यकर्ताओं ने सुनी पीएम मोदी के मन की बात

  हरिद्वार। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष एजाज हसन के संयोजन में बूथ स्तर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान पीएम के मन की बात की सुनी। ज्वाालापुर स्थित मोर्चा कार्यालय पर मन की बात सुनने के बाद कार्यकर्ताओं के साथ चाय पर चर्चा करते हुए जिलाध्यक्ष एजाज हसन ने कहा कि प्रधानमंत्री समाज के सभी वर्गो को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ,सबका विकास और सबका विश्वास नारे से अल्पसंख्यक समाज प्रभावित है। केद्र सरकार व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों का लाभ अल्पसंख्यक समाज को प्राप्त हो रहा है। मोर्चा जिलाध्यक्ष एजाज हसन ने बताया कि हरिद्वार ग्रामीण में जिला उपाध्यक्ष गनि कसाना, मंडल अध्यक्ष शादाब आलम, ज्वालापूर विधानसभा से जिला उपाध्यक्ष जुल्फिकार प्रधान,उपाध्यक्ष नसीम सलमानी, पुर्व जिला अध्यक्ष राव जमीर,सोशल मीडिया प्रभारी अब्दुल शमी,मंडल अध्यक्ष राव मोहसिन, बुग्गावाला मंडल अध्यक्ष गुरमीत सिंह,नदीम कुरेशी,दिलदार कुरेशी,लकसर विधानसभा से जिला मंत्री,मंडल अध्यक्ष मुस्तफा अब्दुल्लाह,मंडल अध्यक्ष मासूम अली,रानीपुर विधानसभा से शाइस्ता खान, शाहनवाज अब्बासी, रू

एसएमजेएन कालेज में किया गया मन की बात का सीधा प्रसारण

 हरिद्वार। एसएमजेएन कालेज में कालेज प्रबंध समिति व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 100वें एपिसोड के प्रसारण का आयोजन किया गया। मन की बात का 100वां एपिसोड प्रसारित होने पर श्रीमहन्त रव्रिद्रपुरी महाराज एवं कॉलेज के प्राचार्य प्रो.सुनील कुमार बत्रा ने केक काटकर सबको बधाई दी। कार्यक्रम में कालेज के अध्यापकों व छात्रों ने प्रधानमंत्री के मन की बात की सुनी। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मन की बात में बताया कि 100वें एपिसोड को लेकर उन्हें हजारों चिठ्ठियाँ और सन्देश प्राप्त हुए हैं, जिन्हें पढ़कर उनका मन भावुक हो गया। प्रधानमंत्री ने मन की बात के प्रथम एपिसोड को याद करते हुए बताया कि अब मन की बात एक अच्छाई पर जीत की पर्व की भांति सकारात्मकता का अनोखा पर्व बन चुका है। जिसकी प्रतीक्षा पूरा देश करता है। उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण, वोकल फोर लोकल, आत्मनिर्भर भारत, स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत आदि अनेकों समसामयिक मुद्दों पर विशेष प्रयास करने वाले आम जनमानस की

गंगा सेवक दल ने सती घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान

  हरिद्वार। हरकी पैड़ी की प्रबंधकारिणी संस्था श्री गंगा सभा के गंगा सेवक दल के संयोजन में डा.हरिराम आर्य इंटर कॉलेज के पूर्व छात्र पार्षद अनुज सिंह एवं बीपीसीएल ने कनखल के सती घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया। गंगा सेवक दल के सचिव उज्ज्वल पंडित ने कहा कि लंबे समय से श्री गंगा सभा को सती घाट पर बड़ी मात्रा में रेलिंग में फंसी कांवड़, कपड़े एवं अन्य सामान की वीडियोज-फोटोज मिल रहे थे। जिसके बाद साप्ताहिक अभियान के तहत घाट की सफाई करने के बाद घाट की तस्वीर पूरी तरह बदल गई है। घाट अत्यन्त साफ सुथरा और सुन्दर नजर आ रहा है। नगर निगम पार्षद अनुज सिंह व डा.हरिराम आर्य इंटर कॉलेज के पूर्व छात्र नीरज गुप्ता ने कहा कि दृढ़ विश्वास के साथ किसी असंभव कार्य को भी संभव किया जा सकता हैं। उन्होंने कहा की लोगों को घाटों पर गदंगी के फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के बजाए सफाई अभियान में सहयोग करना चाहिए। बीपीसीएल के वरिष्ठ अधिकारी अभिनव मिश्र व मुनीश शर्मा ने कहा कि गंगा सभा का अभियान प्रशंसनीय है। सफाई अभियान से जुड़कर वे अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। प्रत्येक भारतवासी को गंगा को स्वच्छ रखने के अभियान से जु

जन आंदोलन बन चुका है पीएम का मन की बात कार्यक्रम-मदन कौशिक

 हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के सौ एपिसोड पूरे होने पर नगर विधायक मदन कौशिक के संयोजन में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ज्वालापुर स्थित एक बेंकट हॉल में आयोजित कार्यक्रम में चिकित्सा, शिक्षा, वकालत आदि क्षेत्रों से जुड़े प्रबुद्ध लोगों ने पीएम की मन की बात सुनी। इस अवसर पर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि पीएम मोदी देश के विकास की गति तेज करने के साथ लोगों को प्रेरित करने में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री देश के लोगों से सीधा संवाद स्थापित करते हैं। जिससे लोगों को प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि पीएम का मन की बात कार्यक्रम एक जनांदोलन बन चुका है। मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री समाज के प्रत्येक वर्ग को छूते हैं। प्रत्येक आयु वर्ग के लोग मन की बात कार्यक्रम का इंतजाम करते हैं। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि मन की बात के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं। मन की बात के अब तक सभी एपिसोड में प्रधानमंत्री ने अलग-अलग विषयों को लिया और लोगों को आगे बढ़ने की प्रे

श्री वैश्य बंधु समाज ने किया ऋषिकुल विद्यापीठ के कुलसचिव का स्वागत

  हरिद्वार। श्री वैश्यबंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के पदाधिकारियों ने ऋषिकुल विद्यापीठ के नवनियुक्त कुलसचिव डा.संजय गुप्ता का फूलमाला पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। कुलसचिव डा.संजय गुप्ता का अभिनंदन करते हुए श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के संस्थापक अशोक अग्रवाल ने कहा कि वैश्य समाज के लोग शिक्षा, चिकित्सा, प्रशासनिक सेवा, समाज सेवा सहित तमाम क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभाते हुए देश की प्रगति में योगदान कर रहे हैं। वैश्य समाज से जुड़े शिक्षाविद् डा.संजय गुप्ता के ऋषिकुल विद्यापीठ जैसे प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान का कुलसचिव बनने से वैश्य समाज का गौरव बढ़ा है। पार्थ अग्रवाल ने डा.संजय गुप्ता को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वैश्य समाज व्यापार के साथ अन्य क्षेत्रों में भी अहम भूमिका निभाते हुए देश के विकास में सहयोग कर रहा है। उन्होंने कहा कि डा.संजय गुप्ता के ऋषिकुल विद्यापीठ का कुलसचिव बनने से समाज के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए डा.संजय गुप्ता ने कहा कि शिक्षा जीवन में प्रगति करने का सबसे सशक्त माध्यम है

हत्या के प्रयास में शामिल आरोपी चाकू समेत गिरफ्तार

 हरिद्वार। लक्सर कोतवाली पुलिस ने चाकू से जानलेवा हमला करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्ज से हमले में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भूरनी खतीरपुर लक्सर निवासी सौरभ सैनी ने 15-20 युवको पर उसके भाई उमंग सैनी के साथ मारपीट और धारदार हथियारों से हमला कर गम्भीर रूप से घायल करने के सम्बन्ध में कोतवाली लक्सर में मुकद्मा दर्ज कराया था। उमंग सैनी को गंभीर अवस्था में सीएमआई अस्पताल देहरादून में भर्ती करया गया है। मामले की विवेचना के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी युवक मिलकर लक्सर क्षेत्र में गैंग ऑपरेट कर रहे हैं और स्थानीय लोगों से मारपीट की घटनाओं को अंजाम देकर क्षेत्र में खौफ फैला रहे हैं। एसएसपी अजय ंिसंह के निर्देश पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर प्रकरण में शामिल एक आरोपी दीपक कुमार उर्फ दीप गांधी पुत्र स्व.सुभाष निवासी ग्राम सोसायटी रोड राँयल पैलेस के पीछे वार्ड न.11 कोतवाली लक्सर को घटना में प्रयुक्त चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपी अभी फरार हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। साथ ही पुलिस गैंग के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट क

भाजपा नेताओं ने दी कैबिनेट मंत्री चन्दन राम दास को श्रद्वांजलि

  हरिद्वार। उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रहे स्वर्गीय चंदन रामदास के आकस्मिक निधन पर भाजपा जिला कार्यालय पर शोकसभा आयोजित कर पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने श्रद्वांजलि दी। इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों ने स्वर्गीय चंदन राम दास जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपने-अपने विचार प्रकट किए। भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने बताया कि आदरणीय चंदन राम दास जी अपने विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ पूरे प्रदेश के एक लोकप्रिय जननेता थे जिस प्रकार उन्होंने अंतिम छोर पर बैठे हुए व्यक्ति की चिंता स्वयं करते हुए समाज को एक ऊर्जावान दशा और दिशा दी है। उनके कार्यकाल में किए गए ऐतिहासिक विकास कार्यों हमेशा हम सबको याद रहेंगे। चंदन राम दास जी का जन्म 10 अगस्त 1957 में हुआ वह लगातार बागेश्वर विधानसभा सुरक्षित सीट से 4 बार विधायक रहे। संदीप गोयल ने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए दिवंगत आत्मा को ईश्वर अपने चरणों में स्थान दे एवं अपूरणीय क्षति सहन करने की परिवार को शक्ति प्रदान करें। निवर्तमान जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि स्वर्गीय चंदन रामदास जी राजनीतिक कैरियर 1980 में श

सांसद निशंक ने लिया श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज से आशीर्वाद

 हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद डा.रमेश पोखरियाल निशंक ने कनखल स्थित श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल पहुंचकर श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज से आशीर्वाद लिया। अखाड़े के कोठारी महंत जसविन्दर सिंह महाराज एवं अखाड़े की एक्कड़ कला शाखा के महंत अमनदीप सिंह महाराज व अन्य संतों ने फूलमाला पहनाकर डा.रमेश पोखरियाल निशंक का स्वागत किया। डा.निशंक को आशीर्वाद प्रदान करते हुए श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज ने कहा कि धर्मसत्ता और राज सत्ता के सम्मिश्रण से ही भारत विश्व गुरू की पदवी पर आसीन होगा। उन्होंने कहा कि डा.निशंक का संत समाज के प्रति भक्ति भाव प्रशंसनीय है। डा.रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति विश्व में अद्वितीय है। उन्होंने कहा कि धर्म संस्कृति के संरक्षण में श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल का सदैव अहम योगदान रहा है। कोठारी महंत जसविन्दर सिंह महाराज ने कहा कि श्री महंत ज्ञानदेव सिंह महाराज के नेतृत्व में श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल धर्म के प्रचार प्रसार के साथ मानव सेवा में भी योगदान कर रहा है। इस अवसर पर महंत अमनदीप सिंह,महंत जसकरण सिंह,महंत खेम सिंह,महंत निर्भय सिंह,महंत बलवीर

लोकसभा चुनाव में स्वामी यतिश्वरानन्द को मिले भाजपा टिकट-महंत शिवम महाराज

 हरिद्वार। युवा भारत साधु समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत शिवम महाराज ने भारतीय जनता पार्टी से अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में हरिद्वार लोकसभा सीट से पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानन्द को टिकट देने की मांग की है। महंत शिवम महाराज ने कहा कि हरिद्वार अध्यात्म व संतों की नगरी है। इसलिए किसी संत को ही लोकसभा में हरिद्वार का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि धर्मनगरी का सांसद धर्म व अध्यात्म से जुड़ा व्यक्ति ही होना चाहिए। जिससे धार्मिक मान्यताओं के अनुरूप हरिद्वार का विकास हो सके। उन्होंने कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरान्द विद्वान संत हैं। विधायक व कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्य करने का अनुभव भी उनके पास है। इसलिए अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में स्वामी यतिश्वरानन्द को हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बनाया जाना चाहिए। स्वामी यतिश्वरानन्द के सांसद चुने जाने से हरिद्वार का आध्यात्मिक गौरव बढ़ेगा और धार्मिक मान्यताओं के अनुरूप विकास होगा। 

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने की 60 करोड़ की प्रवेश सह छात्रवृत्ति योजना की घोषणा

 हरिद्वार। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की और से छात्रों के लिए 60 करोड़ की राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश सह छात्रवृत्ति परीक्षा की घोषणा की है। हरिद्वार में एक होटल में शुक्रवार को आयोजित प्रैसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के प्रो.चांसलर डा.आरएस बाबा ने बताया कि यूनिवर्सिटी का एक मात्र उद्देश्य छात्रों को विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान कर प्रतिष्ठित संस्थानों में रोजगार के अवसर दिलाना है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के प्रयासों में संस्थान ने बहुत कम समय में शिक्षा, अनुसंधान तथा प्लेसमेंट के क्षेत्र में सफलता अर्जित करते हुए प्रतिष्ठित संस्थानों में स्थान बनाया है। उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे उत्तराखंड के छात्रों ने 22 पेटेंट दाखिल किए हैं। जिनमें 8 छात्रा शामिल हैं। कैंपस प्लेसमेंट के दौरान उत्तराखंड के 310 छात्रों को विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में प्लेसमेंट हुआ है। चयनित छात्रों में 140 छात्राएं शामिल हैं। डा.आरएस बावा ने बताया कि इस वर्ष विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्रों को सीयूसीईटी परीक्षा के माध्यम से 60 करोड़ रूपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। स्थापना के बाद से यूनि

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने की सीजेआई को पत्र लिखकर समलैंगिक विवाह पर पक्ष रखने का अवसर देने की मांग

 हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश व अन्य न्यायाधीशों को पत्र प्रेषित कर समलैंगिक विवाह को मान्यता दिए जाने संबंधी याचिका की सुनवाई में उन्हें भी अपना पक्ष रखने का अवसर दिए जाने की मांग की है। पत्र में अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि विवाह एक पुरातन संस्था है। सभी धर्मो और समाज ने अपनी मान्यताओं और अनुभव के आधार पर विवाह परिवार संस्था की स्थापना की और इसके लिए नियम व मर्यादाएं बनाकर एक सुगठित संस्कारित समाज के लिए विवाह व परिवार संस्था को पोषित किया। लंबे समय से चली आ रही विवाह व परिवार की अवधारणा, स्वरूप, कर्तव्य, विधि, निषेध आदि भारतीय समाज के अवचेतन में स्थापित होकर डीएनए का भाग बन गए हैं। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि विवाह संस्था में संशोधन का काम लोकसभा और विधानसभाओं पर छोड़ दिया जाना चाहिए। जल्दबाजी में इस पर विचार किए जाने के गंभीर परिणाम हो सकते हैं। इस संबंध में धर्मगुरूओं, शास्त्रीय विद्वानों व अन्य वर्गो की राय भी ली जानी चा

कूड़ा उठाने की व्यवस्था को दुरूस्त करे कासा ग्रीन: अनिरूद्ध भाटी

 कूड़ा निस्तारण की मांग को लेकर पार्षदों ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन हरिद्वार। कूड़े के डोर टू डोर कलेक्शन व कूड़ा निस्तारण की मांग को लेकर भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी के साथ पार्षदों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर कूड़ा कलेक्शन करने वाली कम्पनियों की नकेल कसने की मांग की।ज्ञापन सौंपते हुए भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि नगर निगम द्वारा उत्तरी हरिद्वार स्थित वार्ड नं. 3 दुर्गानगर,भूपतवाला,हरिद्वार में कूड़े के डोर टू डोर कलेक्शन व कूड़ा निस्तारण का कार्य कासा ग्रीन कम्पनी को दिया गया है। कासा ग्रीन कम्पनी द्वारा ना तो गली-मौहल्लों से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन किया जा रहा है ना ही सड़कों पर पड़े कूड़ें को हटाया जा रहा है। यात्रा सीजन प्रारम्भ हो गया है जिसके चलते हरिद्वार शहर विशेष कर उत्तरी हरिद्वार में अनेक आश्रम,धर्मशालाएं,होटल स्थित होने के कारण तीर्थयात्रियों का जनसैलाब उमड़ा हुआ है जिस कारण वार्ड नं-3 के दुर्गानगर,मुखिया गली,कैलाश गली एवं पावन धाम मार्ग में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। कूड़ा वाहन भी क्षेत्र में प्रतिदिन आकर कूड़े का डोर-टू-डोर कलेक्शन नहीं कर र

गुजरात से आए सैकड़ों लोग सुन रहे हैं श्रीमद् भागवत कथा

 हरिद्वार। भक्ति की भूमि गुजरात से सैकड़ों श्रद्धालु श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में आए हुए हैं। जिसके चलते इन दिनों प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम परिसर मिनी गुजरात जैसा दिखाई पड़ रहा है। गुजरात के सुरेंद्रनगर से प्रसिद्ध भागवत भास्कर राजाराम बापू अपने सैकड़ों श्रद्धालु भक्तों के साथ प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज के सानिध्य में श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा कर रहे हैं। कथा श्रवण करने मुक्ति की भूमि हरिद्वार पहुंचे गुजराती श्रद्धालु भक्त बड़े ही भक्ति भाव के साथ श्रवण कर रहे हैं। सप्ताह पर्यंत चलने वाली श्रीमद्भागवत कथा में श्रद्धालु भक्त जहां अपने पितरों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं। कथा व्यास राजाराम बापू ने कहा कि भवसागर से पार करने वाली श्रीमद्भागवत कथा प्राणी मात्र को मुक्ति प्रदान करती है। कथा 4 मई तक चलेगी। 

अंग्रेजी व देशी शराब सहित दबोचा

 हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर देशी व अंग्रेजी शराब बरामद की है। चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपी रोहिल पुत्र कुबेर सिंह निवासी ग्राम अहिरवा थाना भोगांव जनपद मैनपुरी उत्तर प्रदेश हाल निवासी मोहल्ला घोसियान के कब्जे से अंग्रेजी शराब के 24 व देशी शराब के 26 पव्वे बरामद हुए हैं। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई विकास रावत व कांस्टेबल नरेंद्र राणा शामिल रहे। 

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन का चुनाव अब 08मई को

 हरिद्वार। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव का नया कार्यक्रम तय कर दिया गया है अब पुनः मतदान आठ मई 2023 को कराया जाएगा। छह मई को दोबारा से वहीं प्रत्याशी नामांकन पत्र पुनः दाखिल करेंगे। इससे पूर्व गुरुवार को मतदान में धांधली का आरोप लगाने पर चुनाव निरस्त कर दिया गया था। शुक्रवार को डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन हॉल में एक आवश्यक बैठक आहूत की गई। बैठक में कई वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए दोबारा से पारदर्शी व निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने के पक्ष में जोर दिया। मतदाता सूची को भी सही तरीके से पूरी कर चस्पा करने की बात कही गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि सभी सदस्यों की सहमति के बाद पारदर्शी व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए दो चुनाव अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता विजय शर्मा व योगेश शर्मा को अतिरिक्त रूप से नियुक्त किए जाने का निर्णय लिया गया है। पूर्व में नामांकन पत्र दाखिल करने वाले प्रत्याशियों को छह मई 2023 को दोबारा नामांकन पत्र दाखिल करने होंगें। इसके बाद आठ मई 2023 को सुबह दस बजे से मतदान शुरू करने का निर्णय लिया गया है। बैठक का संचालन बार एसोसिएश

202अभ्यर्थी पटवारी भर्ती परीक्षा के शारीरिक दक्षता परीक्षा में पास

 हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) वीर सिंह बुदियाल की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन रोशनाबाद में शुक्रवार को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्व उप निरीक्षक(पटवारी,लेखपाल) लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता व शारीरिक मानक परीक्षा आयोजित की गयी। जनपद उत्तरकाशी व रुद्रप्रयाग के अभ्यर्थियों की आज की शारीरिक दक्षता व शारीरिक मानक परीक्षा में कुल 62 महिला अभ्यर्थियों में से 60 ने प्रतिभाग किया,जिनमें से 59 महिला अभ्यर्थी इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुई साथ ही इस परीक्षा में कुल 163 पुरुष अभ्यर्थियों में से 156 पुरुष अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया जिनमें से 143 पुरुष अभ्यर्थी इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। उल्लेखनीय है कि जनपद देहरादून,बागेश्वर,पौड़ी गढ़वाल,नैनीताल व चम्पावत के अभ्यर्थियों की परीक्षा पूर्व में ही चुकी है। यह परीक्षा 5 मई तक होनी है, जिसमे अलग-अलग दिनों में अलग-अलग जनपदों के अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर समिति सदस्य श्रीमती जूही मनराल पुलिस उपाधीक्षक हरिद्वार,जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश,जिला क्रीडा अधिकारी प्रदीप कुमार,सहाय

6जी ऑल इंडिया इन्विटेशनल जिम्नास्टिक एवं ताइक्वांडो चैंम्पियनशिप आज से

’चौम्पियनशिप में 300 खिलाड़ी करेंगे शिरकत   हरिद्वार। 6जी ऑल इंडिया इन्विटेशनल जिम्नास्टिक एवं ताइक्वांडो चौंपियनशिप का आयोजन हरिद्वार के गुरूमंडल आश्रम,देवपुरा में होने जा रहा है। 29अप्रैल को आयोजित चैम्पियनशिप में  हिमाचल प्रदेश,चंडीगढ़,राजस्थान,उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के नामी गिरामी स्कूलों के खिलाड़ी शिरकत करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन आर्यावर्त खेल संघ उत्तराखंड और आर्यावर्त खेल महासंघ भारत के तत्वावधान में किया जा रहा है। देवभूमि जिम्नास्टिक्स अकादमी (हरिद्वार) के कोच एवं कार्यक्रम संयोजक रोहित केसले ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्धारित कार्यक्रम भारत सेवाश्रम संघ आश्रम देवपुरा चौक,हरिद्वार के स्थान पर गुरूमंडल आश्रम देवपुरा हरिद्वार में किया जा रहा है। धार्मिक आयोजन के चलते स्थान परिवर्तन किया गया है और दो दिवसीय कार्यक्रम एक दिन में तब्दील किया गया है। उन्होंने बताया कि 29 अप्रैल को ही 6जी ऑल इंडिया इन्विटेशनल जिम्नास्टिक एवं ताइक्वांडो चौंम्पियनशिप का शुभारंभ और समापन होगा। उन्होंने कहा कि इस चैम्पियनशिप में यूपी के गायत्री पब्लिक स्कूल(आगरा),मदर टेरेसा मेमोरियल पब्लिक स्कूल (स

श्रीसनातन धर्म प्रतिनिधि सभा का शताब्दी समारोह श्रीअष्टोत्तरी शतचंडी एवं महायज्ञ के साथ शुरू,

 हरिद्वार। श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा पंजाब नई दिल्ली का शताब्दी वर्ष आज गुरुवार से सप्तऋषि आश्रम में श्री अष्टोत्तरी शतचंडी पाठ एवं महायज्ञ के साथ शुरू हो गया है। चार दिवसीय इस समारोह का समापन 30 अप्रैल होगा। यह जानकारी सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर देशबंधु ने दी। आज श्री शतचंडी यज्ञ का प्रारंभ सप्तऋषि आश्रम हरिद्वार की सप्तऋषि मंदिर में वैदिक विधि विधान के साथ शुरू हुआ। उन्होंने बताया कि शतचंडी यज्ञ के साथ-साथ सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ भी आयोजित किया जाएगा। श्री सनातन धर्म सभा की स्थापना महामना मदन मोहन मालवीय के निर्देश पर उनके एकमात्र मंत्र दीक्षित शिष्य त्यागमूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त ने 100 साल पहले की थी। सप्तऋषि आश्रम हरिद्वार में शताब्दी वर्ष की तैयारियां धूमधाम से की जा रही हैं। डॉ.देशबंधु ने बताया कि अगले साल फरवरी में सभा का समापन समारोह व्यापक स्तर पर हरिद्वार में मनाया जाएगा, जिसकी तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई है। आश्रम को बिजली की रोशनी की लड़ियों से सजाया गया है। कार्यक्रम में सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर देशबंधु कार्यकारी,अध्यक्ष इंद्र मोहन गोस्वामी,पाल

पॉड कार टैक्सी रूट के विरोध में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

 धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन की चेतावनी दी हरिद्वार। पॉड कार टैक्सी रूट के विरोध में शुक्रवार को व्यापारियों ने प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले अपर रोड़ पर ढोल मजीरे बजाकर प्रदर्शन करते हुए परियोजना का रूट परिवर्तिन करने और संशोधित डीपीआर तैयार करने की मांग करते हुए आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। प्रदर्शन के दौरान प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष डा.नीरज सिंघल ने कहा कि व्यापारी पॉड कार योजना का नहीं बल्कि रूट का विरोध कर रहे हैं। मुख्यमंत्री द्वारा व्यापारियों का पक्ष सुने जाने की बात कहे जाने के बावजूद अधिकारी अपनी हठधर्मिता पर अड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि अपर रोड़ पर यातायात बहुत ज्यादा है। कुंभ मेले की पेशवाई के अलावा कई धार्मिक जुलूस अपर रोड़ से ही निकलते हैं। इसलिए पॉड कार टैक्सी का संचालन शहर से बाहर गंगा किनारे किया जाना चाहिए। डा.नीरज सिंघल ने यह भी कहा कि प्रतिदिन लाखों की संख्या में यात्री हरिद्वार आते हैं। पॉड कार में मात्र छह लोग ही यात्रा कर सकेंगे। जबकि हजारों व्यापारियों, स्थानीय लोगों व श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। व्यापारियों के रोजगार

गंगा स्नान से पापों और कष्टों से मिलती है मुक्ति-श्रीमहंत रविंद्रपुरी

 हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज ने गंगा जयंती पर भक्त श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि पतित पावनी मां गंगा करोड़ों हिंदुओं की आस्था जुड़ी हुई है। गंगा स्नान करने से समस्त सांसारिक पाप और कष्टों से मुक्ति मिलती है। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि गंगा जयंती को गंगा सप्तमी के तौर पर भी जाना जाता है। गंगा जयंती पुण्यदायिनी गंगा माता की उत्पत्ति का पवन दिवस है। वैशाख मास के शुक्लपक्ष की सप्तमी के दिन मां गंगा का उद्भव हुआ था। इस दिन गंगा स्नान से मनुष्य सभी सांसारिक पापों और कष्टों से मुक्त हो जाता है। गंगा जयंती के दिन दान का भी विशेष महत्व है। साथ ही इस दिन इस दिन गंगा पूजन से मांगलिक दोष से ग्रसित जातकों को विशेष लाभ प्राप्त होता है। शास्त्रों में गंगा को अमृत के सामान माना गया है। उन्होंने बताया कि मनुष्य के अंतिम संस्कार भी गंगा के किनारे ही संपन्न होता है। गंगा के किनारे अंतिम संस्कार करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। गंगा की उत्पत्ति के विषय में मान्यता ऐसी भी है कि इनका जन्म भगवान ब्रह्म

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्री स्वामी नारायण आश्रम का पाटोत्सव

 मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में सकुशल संपन्न होगी चारधाम यात्रा-स्वामी हरिवल्लभ दास  हरिद्वार। भूपतवाला स्थित श्री स्वामी नारायण आश्रम का 20वां पाटोत्सव सभी तेरह अखाड़ों के सानिध्य में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी हरिवल्लभ दास शास्त्री महाराज की अध्यक्षता एवं संचालक स्वामी आनंद स्वरूप शास्त्री महाराज के संयोजन में आयोजित दो दिवसीय पाटोत्सव के समापन संत सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान संत समाज ने चारधाम यात्रा शुरू होने पर भगवान बद्री विशाल का विशेष पूजन कर श्रद्धालु भक्तों की मंगलमय यात्रा की कामना की और भारतीय जनता पार्टी से हरिद्वार लोकसभा सीट से किसी संत को प्रत्याशी बनाने की मांग की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी हरिवल्लभ दास शास्त्री महाराज ने चारधाम यात्रा शुरू होने पर श्रद्धालु भक्तों को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में यात्रा सकुशल संपन्न होगी। उन्होंने हरिद्वार संसदीय सीट से किसी संत को प्रत्याशी बनाए जाने की मांग करते हुए कहा कि धर्म, अध्यात्म और संतों की नगरी से किसी संत को ही लोकसभा मे

सीनियर सिटीजन ने एसएसपी से लगायी सुरक्षा की गुहार

 हरिद्वार। नया हरिद्वार निवासी चिकित्सक ने हॉस्पिटल संचालक पर मारपीट करने और धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी अजय सिंह व सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल से मिलकर सीनियर सिटीजन डा.सतीश कुमार दत्ता ने आरोप लगाया है कि उनके आवास के समीप संचालित अस्पताल का कचरा और बायोमेडिकल वेस्ट उनके घर के सामने फेंका और जलाया जा रहा है। अस्तपाल का गार्ड और स्टाफ के लोग उनके घर के सामने गंदगी फैलाते हैं। कालोनी की सड़क पर वाहन खड़े रहने से कालोनी के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। अस्पताल के आसपास वाहनों में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। मना करने पर झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं और मारपीट करते हैं। इसको लेकर पहले भी विवाद हो चुका है। जिसमें मुअज्जि लोगों के कहने पर समझौता भी हुआ था। लेकिन अस्पताल संचालक द्वारा समझौते का पालन नहीं किया जा रहा है। गंदगी फैलाने से मना करने पर 11अप्रैल की रात अस्पताल संचालक अपने साथियों के साथ वहां आए और गंदी गालियां देते हुए घर में घुसकर उनके और उनके परिवार और घर में मौजूद मेहमानों के साथ मारपीट की। मारपीट की पूरी घटना सीसीटी

राजेंद्र चौटाला चुने गए प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष

 हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मंडल के अधिवेशन में राजेंद्र चौटाला प्रदेश अध्यक्ष, सुमित अरोड़ा कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष,मयंक मूर्ति भट्ट प्रदेश महामंत्री एवं भागवत अग्रवाल प्रदेश उपाध्यक्ष चुने गए। ललतारौ पुल के समीप स्थित गुरूद्वारा गुरू ंिसह सभा में प्रदेश संरक्षक अरविन्द कुमार की अध्यक्षता एवं कार्यसमिति सदस्य सर्वेश्वर मूर्ति भट्ट के संचालन में आयोजित अधिवेशन के दौरान नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश संरक्षक सरिता पुरोहित एवं मुरली मनोहर ने कहा कि प्रदेश व्यापार मंडल गैर राजनीतिक संगठन है। व्यापार मंडल की सभी इकाईयों द्वारा सर्वसम्मति से चुने गए पदाधिकारियों के नेतृत्व में प्रदेश व्यापार मंडल नई ताकत के साथ कार्य करेगा। नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र चौटाला ने आभार व्यक्त करते हुए कहा की प्रदेश के व्यापारियों ने उन पर जो विश्वास जताया है। उसे कायम रखते हुए सभी को साथ लेकर व्यापारी हितो के लिए काम करेंगे। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुमित अरोड़ा ने कहा कि प्रदेश व्यापार मंडल प्रदेश के व्यापारियों की आवाज बनेगा। व्यापारियों को एकजुट कर संगठन को मजबूत किया जाएगा। उन्हों

नाबालिग के साथ अश्लील हरकत करने वाला युवक पुलिस गिरफ्रत में

  हरिद्वार। नाबालिग के साथ अश्लील कर रहे युवक को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली नाबालिका को एक युवक बहला फुसला कर ले गया और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। विरोध करते हुए बच्ची के चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने उसे युवक के चुंगल से छुड़ाया और कोतवाली ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बच्ची के परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी समीर पुत्र शेर मोहम्मद निवासी पांवधोई ज्वालापुर को पॉक्सो एक्ट सहित संबंधित धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 

महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में ढाबा संचालक गिरफ्तार

 हरिद्वार। महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में थाना श्यामपुर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नहर से महिला का शव सड़ी गली हालत में बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को श्यामपुर कांगड़ी स्थित ढाबा संचालक द्वारा महिला की हत्या कर शव को जंगल में छिपा देने की सूचना मिली थी। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी ढाबा संचालक केदारसिंह रावत पुत्र जोड़ सिंह निवासी ग्राम रिया रुइया थाना व जिला चंपावत हाल निवासी ग्रीन पंजाबी ढाबा कांगड़ी थाना श्यामपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि करीब आठ माह पहले उसकी एक खानाबदोश महिला से ढाबे पर मुलाकात हुई थी। महिला का कोई परिजन नहीं होने की वजह से वह उसके साथ लिव इन रिलेशन में रहने लगी और साथ ही ढाबे पर बर्तन आदि धोने का काम भी करती थी। 23 अप्रैल की सवेरे नाश्ते को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गयी थी। जिससे नाराज होकर महिला ने जंगल में पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी मिलने पर उसने महिला का शव पेड़ से उतारकर नहर म

देशी शराब सहित पकड़ा

 हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे समय से शराब तस्करी में संलिप्त था। मुखबिर की सूचना पर खड़खड़ी से गिरफ्तार किए गए आरोपी निशू शर्मा उर्फ बिजली पुत्र स्वर्गीय देवेंद्र कुमार निवासी ग्राम सोलाहेडी थाना किरतपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी जय मां गंगा भोजनालय खड़खड़ी के कब्जे से पुलिस ने देशी शराब के 42 पव्वे बरामद किए हैं।

गंगा संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए शुरू किया हिमालय रथ अभियान

  हरिद्वार। पार्षद नेपाल सिंह के संयोजन में लोगों को गंगा में पूजा सामग्री नहीं डालने और गंगा संरक्षण के प्रति प्रेरित करने के लिए हिमालय रथ अभियान शुरू किया गया है। बृहष्पतिवार को ज्वालापुर में वार्ड 34 से शुरू किए गए अभियान के पहले दिन लगभग तीन कुंतल पूजा सामग्री एकत्रित की गयी। पार्षद नेपाल सिंह ने बताया कि कथा व्यास पंडित प्रदीप मिश्रा की प्रेरणा से शुरू किए अभियान के तहत हिमालय रथ पंचपुरी के सभी क्षेत्रों में घर-घर जाकर पूजन सामग्री एकत्र करेगा। एकत्र की गयी पूजन सामग्री को गड्ढे में दबाया जाएगा और खाद बनने पर लोगों को खेतों व गमलों में डालने के लिए निःशुल्क दी जाएगी। समाजसेवी डा.विशाल गर्ग ने कहा कि हिमालय रथ अभियान पर्यावरण व गंगा संरक्षण की दिशा में एक अच्छी पहल है। उन्होंनें बताया कि घर घर जाकर पूजन सामग्री एकत्र करने के साथ लोगों को गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ही गंगा व पर्यावरण को स्वच्छ किया जा सकता है। इस अवसर पर अनु कक्कड़, राजकुमार अरोड़ा,मुकेश वर्मा,महेश उनियाल,कमल उनियाल,सुमित कुमार,टेकचंद,दिग्विजय सिंह,अमित मुल्तानिया,प्र

सरकार की नीतियों के विरोध में युकांइयों ने निकाला मशाल जुलूस

  हरिद्वार। केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष कैश खुराना के संयोजन तथा प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर के नेतृत्व में केंद्र सरकार के खिलाफ ललतारौ पुल से शहीद पार्क तक मशाल जुलूस निकाला। इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री चंदनराम दास के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा कि केंद्र सरकार के खिलाफ जो भी बोलता है उसे ईडी, सीबीआई से डराया जाता है। पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक ने पुलवामा हमले पर सरकार की पोल खोली तो उन पर भी जांच बैठा दी गई। सरकार हठधर्मिता कर सभी को डरा रही है। लेकिन कांग्रेस डरने वाली नहीं है। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि बीजेपी सरकार सच का सामना नहीं कर रही है। राहुल गांधी द्वारा उठाए गए सवालों का प्रधानमंत्री जवाब नहीं दे पा रहे है। विरोध में आवाज उठाने वालों को डराया धमकाया जा रहा है। जनता धीरे धीरे सब समझ रही है और चुनाव में जवाब देगी। जिलाध्यक्ष कैश खुराना ने कहा कि जनता से तमाम वादे कर सत्ता में आयी मोदी सरकार पूरी तरह विफ

‘चारधाम साथी’ मोबाइल एप्लीकेशन को महामहिम राज्यपाल ने किया लॉच

 देहरादून। स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी के ‘चारधाम साथी’ मोबाइल एप्लीकेशन को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने गुरुवार को राजभवन लांच किया। इस मोबाइल एप का उद्देश्य से चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों को स्वास्थ्य जरूरतों की जानकारी उपलब्ध कराना है। इस मोबाइल एप के द्वारा यात्री नजदीकी विवेकानंद हेल्थ मिशन चिकित्सालय की जानकारी,वहां उपलब्ध सेवाएं,आपातकालीन नम्बर की जानकारी आदि प्राप्त कर सकेंगे। विवेकानंद हेल्थ मिशन द्वारा चारधाम यात्रा स्थानों में यह सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध करायी जायेगी। यह मोबाइल एप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इस अवसर पर राज्यपाल ने स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी की सेवा और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि उनके द्वारा किये जा रहे प्रयास सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि चारधाम में आने वाले यात्रियों की स्वास्थ्य सुविधा हेतु यह मोबाइल एप बेहद उपयोगी साबित होगा। उन्होंने इस पहल की सराहना की और कहा कि सोसाइटी द्वारा उत्तराखण्ड में 11 स्थानों पर अपने चिकित्सालय स्थापित किए हैं जो विवेकानंद हेल्थ मिशन के सेवाभाव को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी

श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा का शताब्दी समारोह शुरू,

 30 अप्रैल को होगी महायज्ञ की पूर्णाहुति हरिद्वार। श्रीसनातन धर्म प्रतिनिधि सभा पंजाब नई दिल्ली का शताब्दी वर्ष आज गुरुवार से सप्त ऋषि आश्रम में श्रीअष्टोत्तरी शतचंडी पाठ एवं महायज्ञ के साथ शुरू हो गया है। चार दिवसीय इस समारोह का समापन 30 अप्रैल होगा। यह जानकारी सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर देशबंधु ने दी। आज श्री शतचंडी यज्ञ का प्रारंभ सप्तऋषि आश्रम हरिद्वार की सप्त ऋषि मंदिर में वैदिक विधि विधान के साथ शुरू हुआ। उन्होंने बताया कि शतचंडी यज्ञ के साथ-साथ सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ भी आयोजित किया जाएगा। श्री सनातन धर्मसभा की स्थापना महामना मदन मोहन मालवीय के निर्देश पर उनके एकमात्र मंत्र दीक्षित शिष्य त्यागमूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त ने 100 साल पहले की थी। सप्तऋषि आश्रम हरिद्वार में शताब्दी वर्ष की तैयारियां धूमधाम से की जा रही हैं। डॉ.देशबंधु ने बताया कि अगले साल फरवरी में सभा का समापन समारोह व्यापक स्तर पर हरिद्वार में मनाया जाएगा,जिसकी तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई है। आश्रम को बिजली की रोशनी की लड़ियों से सजाया गया है। कार्यक्रम में सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर देशबंधु कार

कनखल में भी बद्रीनाथ धाम की तरह खुले बद्रीश पंचायत के कपाट

 रामचरितमानस के अखंड पाठ के समापन पर किया गया बद्रीश पंचायत का पूजन,  हरिद्वार। जिस तरह से उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित भगवान बद्रीनाथ धाम मंदिर के कपाट हर साल श्रद्धालुओं के लिए गंगासप्तमी के दिन खोले जाते हैं, उसी तरह से हरिद्वार कनखल में भी बद्रीश पंचायत के कपाट गंगा सप्तमी के दिन है पूरे वैदिक विधि विधान के साथ खोले जाते हैं। गंगा सप्तमी के दिन बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ-साथ कनखल में गंगा तट पर स्थित राजघाट में बद्रीश पंचायत के कपाट पूरे विधि विधान के साथ खोले गए और इस अवसर पर श्रीरामचरितमानस का अखंड पाठ आयोजित किया गया और जिसका आज समापन हुआ। उसी के साथ भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करने के बाद कनखल के बद्रीश पंचायत के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए इस तरह भगवान शंकर की ससुराल कनखल में श्री नारायण साक्षात विराजते हैं। बद्रीश पंचायत मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित गजेंद्र जोशी ने बताया कि हर साल बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ कल ही कनखल के राजघाट में गंगा तट पर बद्रीश पंचायत मंदिर के कपाट विधि विधान से खोले जाते हैं और जो प्रसाद बद्रीनाथ धाम में भगवान श्री नारायण को लगा

युवक ने फॉसी लगाकर कर ली आत्महत्या

 हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त हर की पैड़ी क्षेत्र में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि युवक काफी समय से बीमार था और नशे का आदी था। वह अक्सर आत्महत्या करने की बात करता रहता था। नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला के अनुसार हर की पैड़ी पुलिस चौकी पर पालिका बाजार में एक युवक के फांसी लगने की सूचना मिली थी, जिस पर चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और फांसी पर लटक रहे शव को नीचे उतरवाया। मृत युवक की पहचान रवि चक्रवर्ती 37 वर्ष पुत्र मोहन चक्रवर्ती निवासी पालिका बाजार हरिद्वार के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस के अनुसार पता चला है कि जो काफी समय से बीमार था नशा करने का आदी था। उनकी पत्नी और पड़ोसियों ने बताया कि रवि अक्सर आत्महत्या करने की बात करता रहता था। बहरहाल पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

पिछड़ा वर्ग आयोग ने ली पिछड़े वर्ग के प्रतिनिधित्व के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी

  हरिद्वार। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग नई दिल्ली के अध्यक्ष हंसराज गंगाराम अहीर की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को डामकोठी में आयोजित बैठक में श्री अहीर ने अधिकारियों से विभिन्न क्षेत्रों में पिछड़े वर्ग के प्रतिनिधित्व के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने बीएचईएल के अधिकारियों से विचार-विमर्श के दौरान पूछा कि बीएचईएल हरिद्वार यूनिट में कुल कितने कार्मिक हैं,उनमें से कुल कितने पिछड़े वर्ग के हैं,आरक्षण के रोस्टर का पालन हो रहा है कि नहीं,कार्मिकों के ए,बी,सी तथा डी ग्रुप में पिछड़े वर्ग के कार्मिकों की कितनी संख्या है, कार्मिकों को प्रशिक्षण दिलाये जाने का क्या प्राविधान है। इस पर अधिकारियों ने बताया कि कार्मिकों की कुल संख्या में से 973 कार्मिक बीएचईएल में पिछड़े वर्ग के हैं तथा आरक्षण के रोस्टर का प्रारम्भ से ही पालन किया जाता है तथा समय-समय पर आवश्यकतानुसार सभी को प्रशिक्षण भी दिया जाता है। अधिकारियों ने सीएसआर मद में जन कल्याण के क्षेत्र में बीएचईएल द्वारा किये जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में भी जानकारी साझा की। बैठक में अध्यक्ष आयोग द्वारा समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित की जा रही व

17आवेदकों में से पॉच लोगों को मदिरा की दुकानें आवंटित

  हरिद्वार अपर जिलाधिकारी पी0एल0 शाह(प्रशासन) के दिशा-निर्देशन में बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट सभागार में उत्तराखण्ड शासन आबकारी अनुभाग की अधिसूचना दिनांक 22 मार्च,2023 एवं उत्तराखण्ड आबकारी नीति विषयक नियमावली-2023 में दी गयी व्यवस्था के क्रम में वर्ष 2023-24 की शेष अवधि हेतु मदिरा की फुटकर दुकानों(सी0एल0-5 सी(देशी शराब व वीयर) एवं एफ0एल0-5 डी(विदेशी मदिरा एवं वीयर) के लिये आमंत्रित निविदाओं को खोला गया। टेण्डर प्रक्रिया के तहत विदेशी मदिरा दुकान-लक्सर फ्लाई ओवर तथा देशी मदिरा दुकान-सब्जीमण्डी, पूर्वावली, डाटपट्टी तथा लक्सर स्टेशन रोड के लिये कुल 17 आवेदन प्राप्त हुये थे,जिनमें से सबसे अधिक राजस्व प्राप्त होने के आधार पर विदेशी मदिरा दुकान-लक्सर फ्लाई ओवर को दीपक कुमार निवासी फेरूपुर रामखेड़ा हरिद्वार को,देशी मदिरा दुकान-सब्जीमण्डी को राजू निवासी खंजरपुर रूड़की हरिद्वार को, पूर्वावली दुकान को श्रीमती सोनिका कटारिया निवासी खाताखेरी हरिद्वार को,डाटापट्टी दुकान को अनुज कुमार निवासी बेहडकी सैदाबाद भगवानपुर को तथा दुकान लक्सर स्टेशन रोड को शिव कुमार निवासी भलस्वागाज झबरेड़ा हरिद्वार के नाम पारदर

पटवारी की दक्षता परीक्षा में 96महिला,140अभ्यर्थी हुए सफल

 हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) वीर सिंह बुद्वियाल की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन रोशनाबाद में बृहस्पतिवार को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्व उप निरीक्षक(पटवारी,लेखपाल) लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता व शारीरिक मानक परीक्षा आयोजित की गयी। जनपद नैनीताल व चम्पावत के अभ्यर्थियों की आज की शारीरिक दक्षता व शारीरिक मानक परीक्षा में कुल 102 महिला अभ्यर्थियों में से 97 ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 96 महिला अभ्यर्थी इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुई। साथ ही इस परीक्षा में कुल 152 पुरुष अभ्यर्थियों में से 142 पुरुष अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 140 पुरुष अभ्यर्थी इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। एक अभ्यर्थी कमल भट्ट का दौड़ में स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया,उसे तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद स्वास्थ्य केन्द्र भर्ती कराया गया।यहां यह भी उल्लेखनीय है कि शारीरिक दक्षता व शारीरिक मानक परीक्षा आयोजित करने के क्रम में अभी तक जनपद देहरादून,बागेश्वर व पौड़ी गढ़वाल के अभ्यर्थियों की परीक्षा विगत दिनों सम्पन्न ही चुकी है। इस क्रम में यह परीक्षा 5मई

पॉड कार टैक्सी योजना की जानकारी देने के लिए बुलाई गई बैठक रही बेनतीजा

 व्यापारियों और श्री गंगा सभा पदाधिकारियों ने की योजना का रूट बदलने की मांग हरिद्वार। उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के अधिकारियों द्वारा शहर में पॉड कार टैक्सी के संचालन को लेकर बुलाई गई व्यापारियों,श्रीगंगा सभा पदाधिकारियों व संतों की बैठक बेनतीजा रही। बैठक में व्यापारियों और श्री गंगा सभा पदाधिकारियों ने पॉड कार टैक्सी रूट का कड़ा विरोध किया और योजना को लेकर कई सवाल खड़े किए। व्यापारियों ने रूट ना बदले जाने पर आंदोलन की चेतावनी देते हुए बैठक का बहिष्कार कर दिया। बुधवार को उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के निदेशक प्रोजेक्ट एवं प्लानिंग ब्रजेश कुमार मिश्रा ने पॉड कार टैक्सी के संचालन के प्रोजेक्ट की जानकारी देने के लिए सीसीआर टावर में बैठक का आयोजन किया था। बैठक में  श्रीगंगा सभा,व्यापारियों और संतों को आमंत्रित किया गया था। बैठक में श्रीगंगा सभा और व्यापार मंडलों ने पॉड कार टैक्सी रूट का विरोध करते हुए आपत्ति जताई। श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने अधिकारियों को हरिद्वार की भौगोलिक स्थिति, मेलों के आयोजन, ट्रैफिक के साथ पीआरटी रूट की तकनीक खामियों से अवगते हुए कहा कि बाजार म

भाजयुमो ने कैबिनेट मंत्री के निधन पर जताया शोक,किया पदाधिकारियों का स्वागत

 हरिद्वार। भाजयुमो जिलाध्यक्ष विक्रम भुल्लर के नेतृत्व में भाजपा युवा मोर्चा की जिला कार्यकारिणी के नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री चंदनराम दास के निधन पर शोक व्यक्त करते युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए मोर्चा प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष रावत ने कहा कि सभी कर्मठता के साथ एकजुट होकर काम करते हुए अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी से जोड़कर केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाएं। उन्होंने कार्यकर्ताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान भी किया। जिलाध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि भाजपा ने युवाओं को आगे बढ़ाने का काम किया है। आज स्टार्टअप के माध्यम से युवा देश में रोजगार के नए.नए आयाम स्थापित करते हुए बेरोजगारों को स्वावलंबी बनाने का काम कर रहे हैं। भाजयुमो जिलाध्यक्ष विक्रम भुल्लर ने कहा कि नई टीम सामंजस्य के साथ पार्टी का जनाधार बढ़ाने और लोकसभा की पांचों सीट जीताने के लिए काम करेगी। इसके लिए बूथ स्तर पर योजना बनाकर जनता के बीच में जाकर केंद्र और राज्य सरका

स्काउट गाइड शिविर के समापन पर छात्र छात्राओं को किया सम्मानित

  हरिद्वार। शिवडेल स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय स्काउट्स एंड गाइड शिविर का बुधवार को धूमधाम से समापन हुआ। शिविर में प्रशिक्षकों द्वारा छात्र छात्राओं को स्काउट प्रार्थना, झंडा गीत, विभिन्न प्रकार से ताली बजाना और प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी दी गयी। शिविर में बच्चों को आपदा से बचाव के लिए स्काउट कैंप लगाना भी सिखाया गया। शिविर के समापन पर स्कूल के संस्थापक स्वामी शरदपुरी,प्रधानाचार्य सुनीत श्रीवास्तव और उप प्रधानाचार्य मीनाक्षी मेहता ने छात्र छात्राओं को बेस्ट गाइड अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया। स्वामी शरदपुरी महाराज ने कहा कि ऐसे शिविर छात्र छात्राओं में सीखने की कला को उजागर करते हैं। बौद्धिक क्षमताओं का विस्तार होता है। सामाजिक ताने बाने को जानने का मौका मिलता है। स्काउट एंड गाइड शिविर का उद्देश्य छात्र छात्राओं में आत्मविश्वास एवं अनुशासन सीखने का अवसर मिलता है। अमित कुमार चौधरी ने स्काउट एंड गाइड को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सामाजिक गतिविधियों से छात्र छात्राएं सीखने के गुर मिलते हैं। ऐसे शिविर समय समय पर आयोजित किए जाने चाहिए। इस अवसर पर अमित कुमार चौधरी, अंकित कुमार वर्मा, प्री

जलयात्रा के साथ प्रारम्भ हुआ श्री स्वामीनारायण आश्रम का 20वां पाटोत्सव

  हरिद्वार। श्री स्वामिनारायण संप्रदाय की तीर्थनगरी में स्थित प्रतिष्ठित संस्था श्री स्वामिनारायण आश्रम भूपतवाला का दो दिवसीय पाटोत्सव बुधवार को आश्रम परिसर में स्थित यज्ञशाला में यजमान परिवार द्वारा यज्ञ हवन, गो पूजन, संत भंडारा और जल यात्रा के साथ प्रारम्भ हुआ। इस अवसर पर श्री स्वामिनारायण आश्रम भूपतवाला के पूर्व परमाध्यक्ष श्रीस्वामि हरि बल्लभदास शास्त्री महाराज ने कहा कि 20 वर्षों की इस यात्रा में श्री स्वामिनारायण आश्रम भूपतवाला ने धर्म प्रचार के साथ-साथ मानव सेवा के विभिन्न प्रकल्पों को एक साथ संचालित कर संस्था को वट वृक्ष के रूप में स्थापित किया है। जिसके परिणाम दृष्टिगोचर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन 20 वर्षों में जहां आश्रम परिसर में भव्य श्री स्वामिनारायण मंदिर संत निवास, भव्य गौशाला, यज्ञशाला, अन्न क्षेत्र, बटुक ब्राह्मणों की शिक्षा के लिए निःशुल्क छात्रावास, संस्कृत पाठशाला इत्यादि की स्थापना हुई है। वहीं आश्रम के माध्यम से अन्यत्र स्थानों पर भी संस्थाएं खड़ी की गई है, जिसका सारा श्रेय दानदाताओं को जाता है। इस दौरान श्री स्वामिनारायण आश्रम भूपतवाला के संचालक श्रीस्वामी आनं

गांजे समेत गिरफ्तार किया

  हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने एक तस्कर को गांजे समेत गिरफ्तार किया है। चरस, गांजा, स्मैक, शराब आदि मादक पदार्थो की तस्करी व बिक्री करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पुलिस द्वारा आन्नेकी पुल के समीर से गिरफ्तार किए गए आरोपी मिन्टू कुमार के कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। पुलिस आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया। पुलिस टीम में एसआई देवेंद्र चौहान,कांस्टेबल सतेन्द्र,गजेंद्र प्रसाद व मनीष शामिल रहे। दूसरी और कोतवाली रानीपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान अलग-अलग स्थानों से किसी संगीन घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे चार लोगों को चाकू समेत गिरफ्तार किया है। इसके अलावा एक आरोपी को तमंचे व कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है। कृष्णा पुत्र नरसिंह गुप्ता निवासी विष्णु लोक कालोनी,विक्की कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी निर्मल बस्ती शिवालिक नगर,.शिव कुमार पुत्र श्याम सिंह व रॉबिन कुमार पुत्र फकीर चन्द निवासी पीरपुरा मंगलौर के कब्जे से चाकू व शिवा पुत्र बालेन्द्र निवासी गइरजुड्डा थाना मंगलौर के कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है। सभी आ

संतों की मांग लोकसभा चुनाव में हरिद्वार सीट से किसी संत को लड़ाये चुनाव

  हरिद्वार। हिन्दू रक्षा सेना के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी महाराज ने हरिद्वार संसदीय सीट से किसी संत को लोकसभा चुनाव लड़ाने की मांग की है। बुधवार को प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए स्वामी प्रबोधानंद गिरी ने कहा कि हरिद्वार से अब तक गैर संत ही सांसद चुने जाते रहे हैं। जिसके चलते हरिद्वार का आध्यात्मिक विकास नही हो पाया। हरिद्वार में असामाजिक तत्वों की सक्रियता बढ़ गई है। संतों के मठ,मंदिरों,आश्रमों पर भूमाफिया कब्जा कर रहे हैं। ऐसे में सभी दलों से हरिद्वार लोकसभा सीट पर संत को टिकट देने की मांग की जा रही है। ताकि हरिद्वार का आध्यात्मिक स्वरूप पुर्नजीवित किया जा सके। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों द्वारा बनाए कानून के अनुसार कोई गैर हिंदू हरिद्वार नगर निगम की पांच किलोमीटर की परिधि में नहीं रह सकता है। लेकिन षडयंत के तहत हरिद्वार में उनकी संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। उनके कारोबार स्थापित हो गए है। हरिद्वार आने वाले आस्थावान श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार नहीं होने के कारण उनकी आस्था क्षीण हो रही है। हरिद्वार के आश्रम मठ मंदिरों में कब्जे होने पर राजनैतिक