हरिद्वार। विकासखंड खानपुर में खेल महाकुंभ 2021-22 में चयनित प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का 20दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया। समापन के मौके पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि जिला युवा कल्याण अधिकारी मुकेश भट्ट द्वारा खिलाड़ियों को खेल किट प्रमाण पत्र आदि का वितरण किया गया। इस दौरान उन्होंने शासन द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे तैयारियों एवं योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान खेल प्रशिक्षक अंकिता,समीर, सुमित, ब्लॉक कमांडर मदन सिंह, रामजी तिवारी, सतपाल, राकेश, रॉकी स्वराज सिंह तथा कैंप प्रभारी अमित सैनी आदि उपस्थित थे।
Get daily news #HARIDWAR