हरिद्वार। अपने क्षेत्र की समस्या को लेकर हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण कार्यालय पहुंची हरिद्वार ग्रामीण से कांग्रेस विधायक अनूपमा रावत प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता के दुर्यव्हार पर भड़क उठी। अपने साथ हुए दुर्व्यवहार से नाराज विधायक ने प्राधिकरण में काफी देर तक डेरा डाल दिया। हलांकि बाद में अधिशासी अभियंता की ओर से लिखित में माफी मांगने के बाद उनका गुस्सा शांत हुआ, वह मौके से गई चली गई। बुधवार को हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत अपने क्षेत्र के विकास कार्यों एवं प्राधिकरण की ओर से जारी नोटिस को लेकर हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव से मिलने के लिए पहुंची, लेकिन सचिव के वहां मौजूद नहीं होने पर उन्होंने प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता माधवानंद जोशी के कार्यालय पहुंची, विधायक ने अधिशासी अभियंता से हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्यों की प्रगति के विषय में जानकारी चाही,आरोप है कि इस पर अधिशासी अभियंता भड़क उठे। आरोप है कि विकास कार्यों की प्रगति और नोटिस के बारे में पूछने पर अभियंता ने दुर्व्यवहार किया। विधायक ने आरोप लगाया कि अधिशासी अभियंता ने सरकारी कार्यालय में गुटखे का ...
Get daily news #HARIDWAR