Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2022

डीएम ईलेवन वर्सेज पालिका के बीच मैत्री क्रिकेट मैच

 हरिद्वार। नववर्ष आगमन के स्वागत में रानीपुर भेल स्थित डी.पी.एस. कॉलेज में शनिवार को डी.एम.ईलेवन वर्सेज नगर पालिका शिवालिक नगर के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन,नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा आदि ने शानदार क्रिकेट का प्रदर्शन किया। इस मौके पर जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने कहा कि खेलों से स्वस्थ मनोरंजन होने के साथ ही जीवन में एक नये उत्साह का संचार भी होता हैस उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए। इस मौके पर उन्होंने मेमोरियल ट्राफी भी प्रदान की। डी.एम. ईलेवन.टीम में जिलाधिकारी, एस.एस.पी.,मुख्य विकास अधिकारी सहित ए.डी.एम पी.एल. शाह,सचिव एच.आर.डी.ए उत्तम सिंह चौहान, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूड़की अभिनव शाह,एस.डीएम पूरन सिंह राणा,नगर मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह,एस.डी.एम भगवानपुर आशीष मिश्रा,एस.पी.सिटी स्वतंत्र कुमार,सी.ओ.सिटी मनोज ठाकुर आदि शामिल थे। टीम नगर पालिका शिवालिक नगर में नगर पालिका अध्यक्ष सहित डी.पी.एस.प्रिंसपल अनुपम जग्गा, परविंद्र, कमल चमोली,रविशंकर, राजेश भल

नशे के खिलाफ पुलिस ने चौपाल लगा लोगों से मांगा सहयोग

 हरिद्वार। मुख्यमंत्री के नशा मुक्त उत्तराखण्ड के संकल्प के तहत पुलिस की ओर से शहर से देहात तक वर्ष के अन्तिम दिन फिर सजी पुलिस की चौपाल, नशे के विरुद्ध जनता से मांगा सहयोग। चौपाल में पुलिस ने आहवान किया कि नशे के चलते खोखली होती जा रही नसों को साफ करने लिए क्या आप सब भी हैं हरिद्वार पुलिस के साथ। मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत समाज को नशे की लत से बचाने एवं एक नशा रहित समाज के निर्माण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिह की पहल पर जनता के और नजदीक जाकर उन्हे जागरूक करने के लिए आज फिर हर शनिवार की तरह जनपद के विभिन्न स्थानों चौपाल आयोजित की गई। एक मोहल्ला,एक गांव के तहत चयनित स्थानों पर जनता को नशे के कारण बर्बाद हो रहे घरों के प्रति सचेत करते हुए इस बुराई को समाज से दूर करने के लिए जनसहयोग मांगा गया। नशे के दुष्प्रभाव पर विस्तृत चर्चा के पश्चात सकारात्मक रूख अपनाते हुए उपस्थित जन द्वारा भी हर स्तर पर इस बुराई को दूर करने के लिए हर संभव सहयोग का वादा किया।

सादगी से मनाया जाएगा निरंजन पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी का अवतरण दिवस

  हरिद्वार। निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामण्डलेश्वर तथा श्री दक्षिण काली पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज का 46वां अवतरण दिवस सादगी से मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीरा बेन के निधन के चलते अवतरण दिवस को सादगी से मनाने का निर्णय लिया गया। आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीरा बेन के निधन से पूरा संत समाज दुखी है। उनके निधन से उपजे शोक के चलते अवतरण दिवस को सादगी से मनाने का निर्णय लिया गया है। दिवंगत माता हीरा बेन की आत्मशांति की प्रार्थना करते हुए स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि माता हीरा बेन सरलता, सादगी एवं धर्म परायणता की प्रतिमूर्ति थी। मां गंगा उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दे। उन्होंने कार दुर्घटना में घायल हुए क्रिकेटर ऋषभ पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए मां दक्षिण काली का विशेष पूजन किया गया। मां दक्षिण काली की कृपा से ऋषभ पंत शीध्र ही स्वस्थ्य होकर क्रिकेट मैदान पर अपने बल्ले का जौहर दिखाएंगे। अवतरण दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता जगद्गुरू

पुलिस ने बरामद किए गुम हुए 201 मोबाईल फोन

  हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने गुम हुए 201 मोबाईल फोन बरामद किए हैं। शनिवार को पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में एसएसपी अजय सिंह ने बरामद मोबाईल फोन उनके मालिकों को सौंपे। बरामद किए गए विभिन्न कंपनियों के मोबाईल फोन की कीमत 33 लाख 53 हजार रूपए है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि लोगों के खोए हुए मोबाईल फोन बरामद करने के लिए सीओ ज्वालापुर व ऑपरेशन सुश्री निहारिका सेमवाल को निर्देश दिए गए थे। सुश्री निहारिका सेमवाल ने अपनी कोर टीम के साथ मिलकर सर्विलांस की मदद से नवम्बर 2022 से वर्ष के आखिर तक गुम हुए विभिन्न कंपनियों के 201 मोबाइल फोन विभिन्न राज्यों व उत्तराखण्ड के अलग अलग जनपदों से बरामद किए हैं। गुम हुए फोन के ईएमईआई नम्बरों को सर्विलांस पर लगाकर बरामद किए गए फोन उनके मालिकों को सौंप दिए गए। एसएसपी ने बताया कि इस वर्ष हरिद्वार पुलिस 63 लाख 54 हजार रूपए से अधिक कीमत के मोबाइल फोन बरामद कर चुकी है। पुलिस टीम में साबबर सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह बिष्ट, एसआई अनुरोध व्यास,हेड कांस्टेबल विवेक यादव,कांस्टेबल शक्ति सिंह गुसांई, योगेश कैंथोला, अरूण कुमार आदि शामिल रहे। 

विधायक मदन कौशिक ने कड़च्छ में किया विकास कार्यो का शुभारम्भ

  हरिद्वार। नगर विधायक मदन कौशिक ने ज्वालापुर के वार्ड 35 के मोहल्ला कडच्छ में विकास कार्यों का नारियल तोड़ कर शुभारम्भ किया। विकास कार्यो के शुरू होने पर वार्ड के लोगों ने राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य श्यामल प्रधान के नेतृत्व में मदन कौशिक का स्वागत किया। राज्य अनुसूचित आयोग के सदस्य श्यामल प्रधान ने कहा कि विकास पुरूष मदन कौशिक के प्रयासों घर घर शौचालय, गलीयों में सीसी रोड, सीवर, पेयजल लाइन, सामुदायिक भवन, आश्रम, मन्दिर का सौंदर्यकरण सहित 10 करोड़ रूपए की लागत से नाले का टेपिंग कार्य गतिमान है। मदन कौशिक ने कहा कि जनता से मिल रहे स्नेह व आर्शीवाद से पूरे शहर मे विकास कार्य कराए जा रहे हैं। सभी क्षेत्रों का समान रूप से विकास करना ही उनका लक्ष्य है। इस अवसर पर भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष योगेन्द्र पाल रवि, पूर्व पार्षद लक्ष्मी देवी, मण्डल अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा राजेंद्र पटेल,पूर्व सभासद मेहरचंद, त्रिलोक सिंह, राजेश कुमार, सतीश कुमार, राकेश कुमार, परविंदर कुमार,रमेश भूषण, बृजपाल, सुशीला देवी, शकुन्तला देवी, ममता, मीरा, शारदा, कलावती, गफ्फार, राम कुमार आदि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। 

तीन शराब तस्कर दबोचे

 हरिद्वार। अवैध रूप से शराब तस्करी व बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नगर कोतवाली पुलिस टीम ने छापामारी कर लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए सोनू पुत्र कमल निवासी झुग्गी झोपड़ी दीनदयाल पार्किंग हरिद्वार के कब्जे से देशी शराब के 30 पव्वे, रोशन उर्फ बाटला पुत्र विजय निवासी गुरुदेव वाली गली ब्रह्मपुरी के कब्जे से 24 पव्वे तथा खेमराज पुत्र आशुराम निवासी थाना गोगूडा तहसील गोगूडा जिला उदयपुर राजस्थान हाल निवासी रानी गली भूपतवाला हरिद्वार के कब्जे से 32 पव्वे बरामद किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मे दर्ज किए गए हैं।

रूद्रांश जनसेवा समिति ने गरीब बच्चों को वितरित किए स्वेटर

 हरिद्वार। रूद्रांश जनसेवा समिति की अध्यक्षा रजनी वालिया ने बैरागी कैंप स्थित झुग्गी बस्ती के बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए। स्वेटर वितरण के दौरान बच्चों को अल्पाहार भी दिया गया। इस अवसर पर रजनी वालिया ने कहा कि भीषण सर्दी के चलते झुग्गी बस्ती में रहने वाले गरीबों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए गर्म स्वेटर वितरित किए गए। रजनी वालिया ने कहा कि रूद्रांश जनसेवा समिति निंरजन समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रही है। लगातार जनसेवा के अभियान चलाए जा रहे हैं। मलिन बस्तियों एवं कालोनियों में निवास कर रहे परिवारों को बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के लिए पाठय व लेखन सामग्री वितरित की जा रही है। समय समय पर चिकित्सा शिविर, रक्तदान शिविर आदि आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सामाजिक गतिविधियों से समिति की पहचान बनी हुई है। कुलदीप वालिया ने कहा कि सर्दी के मौसम में गरीब, असहाय, निर्धन परिवारों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। निम्नवर्गीय परिवारों के उत्थान के लिए मिलजुल कर किए गए प्रयासों से सफलता मिलती है। 

बेरोजगारों को निशाना बनाने वाले एक और गिरोह का खुलासा, सरगना समेत दो गिरफ्तार

 सहारनपुर जनकपुरी में बना रखा था मुख्य कार्यालय ,कम्प्यूटर, सीपीयू, फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र,बरामद हरिद्वार। लकसर कोतवाली पुलिस ने बेरोजगारों को ठगने वाले एक और गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मास्टरमाइंड सहित गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश की जा रही है। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि ग्राम हबीबपुर कुड़ी निवासी रजवंत ने लक्सर कोतवाली पुलिस को सिडकुल में सुपरवाइजर की नौकरी दिलाने के नाम पर बीस हजार रूपए की ठगी किए जाने की शिकायत दर्ज करायी थी। शिकायत में रजवंत ने बताया था कि लक्सर क्षेत्र के एक गांव में भर्ती संबंधित पोस्टर लगा देखकर उसने पोस्टर में दर्ज मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो सिडकुल क्षेत्र में सुपरवाइजर की नौकरी के लिए दस्तावेजों के साथ सहारनपुर में देहरादून चौक पर बुलाया गया। जहां एक तथाकथित अधिकारी ने उसका इंटरव्यू लिया और नौकरी देने के लिए पचास हजार रूपए मांग गए। उसने एडवांस के तौर पर बीस हजार हजार रूपए दे दिए। बाद में ठगी का अहसास होने पर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी। मुकद्मा दर्ज करने के बाद गिरोह की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम

श्रद्धालुओं के लिए खोला जाए चामुंडा देवी मंदिर-महंत शुभम गिरी

 हरिद्वार। सपा नेता महंत शुभम गिरी ने सुनार कोठी स्थित मां चामुंडा देवी मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोलने की मांग की है। महंत शुभम गिरी ने हरिद्वार के जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों से भी मंदिर खुलवाने में सहयोग करने की अपील की है। महंत शुभम गिरी ने बताया कि वन कानूनों के चलते पिछले कई वर्षो से श्रद्धालुओं के मां चामुंडा देवी मंदिर जाने लगी रोक को हटाने व मंदिर खोलने की मंाग को लेकर उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी को ज्ञापन दिया था। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने वन विभाग को मंदिर खोलने के लिए कोई रास्ता निकालने को कहा है। महंत शुभम गिरि ने कहा कि पौराणिक चामुडा देवी मंदिर से श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी है। मंदिर खोलने के लिए कोई नियम बनाया जाए। इस मसले को लेकर वे मुख्यमंत्री,वन मंत्री,सभी कैबिनेट मंत्री और विधायकों से भी अनुरोध करेंगे। उन्होंने हरिद्वार के जनप्रतिनिधियों,समाजसेवीयों,संत समाज तथा वरिष्ठ गणों को मंदिर खुलवाने के लिए आगे आकर सहयोग करना चाहिए। 

कृष्ण एवं सुदामा जैसी होनी चाहिए मित्रता-पंडित पवन कृष्ण शास्त्री

 अंग्रेजी नववर्ष के बजाए चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को हिंदू नववर्ष मनाएं युवा हरिद्वार। श्री राधा रसिक बिहारी भागवत परिवार सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के सप्तम दिवस पर भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने बताया कि वर्तमान में युवा पीढ़ी सनातन परंपरा को भूल कर पाश्चात्य परंपरा की ओर आकर्षित हो रही हैं। युवा चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से आरम्भ होने वाले हिंदू नव वर्ष को मनाने के बजाए अंग्रेजी नववर्ष को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। मदिरापान कर नाच गाने के साथ अंग्रेजी नववर्ष मनाना उचित नहीं है। युवाओं को अंग्रेजी नव वर्ष के बजाए सनातन परंपराओं के अनुसार हिंदू नववर्ष मनाना चाहिए। शास्त्री ने बताया कि युवा पीढ़ी को सनातन धर्म संस्कृति व संस्कारों के प्रति जागरूक करने के लिए श्री राधा रसिक बिहारी भागवत परिवार सेवा ट्रस्ट द्वारा पंद्रह वर्षों से अंग्रेजी नववर्ष के अवसर पर श्रीमद्भागवत कथा, श्रीमद् देवी भागवत कथा एवं शिव पुराण कथा का आयोजन किया जाता है। श्रद्धालुओं को सुदामा चरित्र की कथा श्रवण कराते हुए शास्त्री ने बताया कि मित्रता कृष्ण एवं सुदा

दो दिवसीय एथलेटिक मीट,बास्केटबॉल एवं खो-खो प्रतियोगिता का समापन

 हरिद्वार। कनखल सतीकुंड स्थित मूलचंद शास्त्री बाल विद्यापीठ इंग्लिश मीडियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित दो दिवसीय एथलेटिक मीट,बास्केटबॉल एवं खो-खो प्रतियोगिता के फाइनल में हाउस अल्बर्ट आइंस्टीन, रबिन्द्रनाथ टैगोर,महात्मा गाँधी,मार्टिन लूथर के प्रतिभागियों ने दमखम दिखाया। विजेता खिलाड़ियों को टॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। शनिवार को प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबलों में बास्केटबॉल बालक वर्ग में महात्मा गांधी ग्रीन हाउस प्रथम व ब्लू हाउस मार्टिन लूथर रनर अप रहा। बालिका वर्ग में ग्रीन महात्मा गांधी हाउस प्रथम और ब्लू हाउस मार्टिन लूथर रनर अप रहा। खो-खो बालक वर्ग में रेड हाउस अल्बर्ट आइंस्टीन प्रथम एवं ब्लू हाउस मार्टिन लूथर रनरअप रहा। बालिका वर्ग में ब्लू हाउस मार्टिन लूथर प्रथम व रविंद्र नाथ टैगोर येलो हाउस रनरअप रहा। एमएसीएस शिक्षण संस्थाओं की पैतृक संस्था ट्रस्ट के सचिव डा.अशोक शास्त्री ने विजेता हाउस के खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान कर अपना आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह बच्चों के लिए पढ़ाई जरूरी है। उसी तरह उनके शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेलकूद भी ज

पुलिस ने लौटाये लाखों के फोन

 हरिद्वार। नए साल की पूर्व संध्या पर हरिद्वार पुलिस ने लोगों के खोए हुए मोबाइल वापस दिलाकर उनके चेहरे पर खुशियां लौटा दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने 33 लाख रुपए कीमत के 201 मोबाइल फोन विशेष समारोह आयोजित कर आमजन को सौंपी। हर किसी का मोबाइल फोन वापस मिलने पर खुशी का ठिकाना ना रहा सभी पुलिस महकमें का बार-बार शुक्रिया अदा करते रहे। एसएसपी अजय सिंह ने एक-एक कर आमजन को उनके खोए हुए मोबाइल फोन वापस कराए। महंगे महंगे मोबाइल फोन को वापस मिलने पर आमजन काफी खुश नजर आए। हर कोई एसएसपी का आभार व्यक्त करते रहे। आमजन एसएसपी अजय सिंह को बताया कि वह तो मोबाइल फोन मिलने की आस छोड़ चुके थे,लेकिन अब फोन वापस मिलने पर उनका पुलिस पर विश्वास कई गुना बढ़ा है एसएस विजय सिंह ने बताया कि रोजाना खोए हुए मोबाइल फोन की शिकायत पर संज्ञान लिया जाता है उसी का नतीजा है कि इतनी बड़ी संख्या में आमजन के मोबाइल फोन रिकवर हो गए हैं। उन्होंने बताया कि कई राज्यों में पहुंच चुके कई मोबाइल फोन को खोजने में खासी मशक्कत की है जो काबिले तारीफ है।

नए साल की पूर्व संध्या पर पुलिस ने बच्चों संग बॉटी खुशियां

  हरिद्वार। नववर्ष की पूर्व संध्या पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अनाथालय एवं छात्रावास में रहने वाले बच्चों के साथ खुशियां बाटॅी।एस एसपी अजय सिंह ने श्यामपुर स्थित श्रीरामअनाथ आश्रम में 50 और लालढॉग स्थित सुभाष चंद्र बोस छात्रावास में एक सौ बच्चों को स्वेटर ट्रैक सूट इत्यादि गर्म कपड़े बांटे। इस दौरान लड्डू चॉकलेट देकर बच्चों को नए साल की शुभकामनाएं दी। बच्चों से पूछा कि वह बड़े होकर क्या बनना चाहते कई बच्चों ने पुलिस आर्मी,कमांडो ,जनता की सेवा करने की इच्छा जताई। इस दौरान एसएसपी ने बच्चों से उनकी स्वास्थ्य आदि की जानकारी भी ली। इस दौरान कई बच्चों ने एसपी को कविता भी सुनाई किसी ने लघु कहानी सुनाई किसी ने स्पोर्ट्स में अपने अनुभव साझा किए किसी ने खुद की बनाई हुई पेंटिंग को एक किताब का रूप बनाकर दिखाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नेताओं के कार्य की सराहना की और भविष्य में हर संभव मदद दिए जाने का आश्वासन भी दिया इस दौरान एसएसपी को अपने बीच पाकर बहुत खुश हुए और उनसे फिर मिलने के लिए आने का वादा भी कराया। 

अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार युवती की मौत

 हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त हाइवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार युवती की मौत हो गई,जबकि उसके साथ वाहन पर सवार एक अन्य युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। वाहन चालक वाहन लेकर फरार होने में सफल रहा। नववर्ष की पूर्व संध्या पर हरिद्वार ऋषिकेश हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटर सवार की मौत हो गई जबकि उसकी रिश्तेदार युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस के अनुसार ऋषिकेश हरिद्वार हाईवे पर अलकनंदा होटल के समीप सरिता स्कूटी पर पीछे बैठी थी जबकि रिचा पुत्री विश्वजीत निवासी आईटीसी कंपनी के पास सहारनपुर यूपी स्कूटी चला रही थी। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी,जिससे पीछे बैठी युवती की मौत हो गई।  मृतका की पहचान सरिता 20 वर्ष पुत्री चांदमल निवासी लाल जी वाला कॉलोनी के रूप में हुई है,जबकि स्कूटी चला रही युवती,जिसकी हालत बेहद गंभीर है दुर्घटना स्थल से चालक वाहन लेकर फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है।

सम्पत्ति हड़पने के मामले में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

 हरिद्वार। हरियाणा निवासी एक युवक ने एक दंपति पर फर्जी इकरारनामा बनाकर संपत्ति पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने धोखाधड़ी समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में राकेश निवासी विलियन पाना खानपुर कलां तहसील गोहाना जिला सोनीपत हरियाणा ने बताया कि वर्ष 2018 में उसके पिता का देहांत हो गया था। पिता के देहांत के बाद उसे एक संपत्ति के संबंध में किया गया है इकरारनामा मिला था जिसे उन्हें वीरपाल नाम के व्यक्ति ने 2018 में किया था। उसकी इस संबंध में मुलाकात वीरपाल से हुई तो उसने बताया कि उसने अपनी संपत्ति पर 2004 में खुद को पुलिस वाला बताते हुए नरेंद्र नाम के व्यक्ति को दी थी। जिसने उसके हस्ताक्षर कर अपनी पत्नी बबीता के नाम एक फर्जी करारनामा बनाकर संपत्ति पर कब्जा कर लिया था। उसने जब दंपति से सम्पत्ति पर से कब्जा हटाने की बात कही तब उन्होंने खाली करने से इंकार कर दिया था। इस बात की जानकारी होने के बाद उसने उसके पिता को उक्त संपत्ति बेच दी। आरोप है कि जब वह अपने एक दोस्त के साथ विवेक

डीएम ईलेवन वर्सेज पालिका के बीच मैत्री क्रिकेट मैच

 हरिद्वार। नववर्ष आगमन के स्वागत में रानीपुर भेल स्थित डी.पी.एस. कॉलेज में शनिवार को डी.एम.ईलेवन वर्सेज नगर पालिका शिवालिक नगर के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन,नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा आदि ने शानदार क्रिकेट का प्रदर्शन किया। इस मौके पर जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने कहा कि खेलों से स्वस्थ मनोरंजन होने के साथ ही जीवन में एक नये उत्साह का संचार भी होता हैस उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए। इस मौके पर उन्होंने मेमोरियल ट्राफी भी प्रदान की। डी.एम. ईलेवन.टीम में जिलाधिकारी, एस.एस.पी.,मुख्य विकास अधिकारी सहित ए.डी.एम पी.एल. शाह,सचिव एच.आर.डी.ए उत्तम सिंह चौहान, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूड़की अभिनव शाह,एस.डीएम पूरन सिंह राणा,नगर मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह,एस.डी.एम भगवानपुर आशीष मिश्रा,एस.पी.सिटी स्वतंत्र कुमार,सी.ओ.सिटी मनोज ठाकुर आदि शामिल थे। टीम नगर पालिका शिवालिक नगर में नगर पालिका अध्यक्ष सहित डी.पी.एस.प्रिंसपल अनुपम जग्गा, परविंद्र, कमल चमोली,रविशंकर, राजेश भल

महान पुण्यात्मा थी ब्रह्मलीन माता सरस्वती देवी-श्रीमहंत रविन्द्रपुरी

  हरिद्वार। ब्रह्मलीन माता सरस्वती गिरी की स्मृति में मनसा देवी प्रांगण में विशेष यज्ञ अनुष्ठान का आयोजन किया गया। इस दौरान ब्रह्मलीन माता सरस्वती गिरी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन माता सरस्वती गिरी महान पुण्य आत्मा थी। सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। सभी को उनके दिखाए मार्ग का अनुसरण करते हुए धर्म संस्कृति के मार्ग पर चलते मानव कल्याण में योगदान करना चाहिए। निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन माता सरस्वती गिरी महान एवं विद्वान संत थी। जिन्होंने सदैव समाज को ज्ञान की प्रेरणा देकर सद्मार्ग पर अग्रसर करने में योगदान दिया। उनके विचार और शिक्षाएं सदैव सभी को प्रेरणा देती रहेंगी। इस अवसर पर अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहत हरिगिरी,महंत दर्शन भारती, महंत आदित्य योगी, श्रीमहंत रामरतन गिरी, श्रीमहंत प्रेम गिरी,स्वामी राजगिरी, स्वामी घीरज गिरी, स्वामी उमेश भारती, स्वामी अमर गिरी, उपंमहंत दिगंबर गंगा गिरी, मनसा देवी मंदिर

भारतीय संस्कारों से ओतप्रोत आदर्श गृहिणी थी माता हीरा बेन-श्रीमहंत रविन्द्रपुरी

 हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीरा बेन के स्वर्गवास पर दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। श्री महंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि दिवंगत माता हीरा बेन भारतीय संस्कारों से ओतप्रोत आदर्श गृहिणी थी। माता हीरा बेन ने अपनी सभी संतानों को उच्च संस्कार प्रदान किए और देश प्रेम की शिक्षा दी। माता से प्राप्त संस्कारों और शिक्षाओं पर चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन कर रहे हैं। सबका साथ, सबका विकास जैसी नीतियां लागू कर आमजन के कल्याण के लिए योजनाओं का संचालन कर रहे हैं। दक्षेश्वर महादेव एवं मां गंगा स्वर्गीय हीरा बेन को स्वर्ग में स्थान दें। श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के अध्यक्ष श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज एवं कोठारी महंत जसविन्दर सिंह महाराज ने कहा कि माता हीरा बेन द्वारा दिए गए मूल्यों, संस्कृति और संस्कारों का पालन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को निरंतर नई दिशा प्रदान कर रहे हैं। मां गंगा दिवंगत माता हीरा बेन को अ

ऋषभ पंत को शीघ्र स्वस्थ करे मां गंगा-श्रीमहंत रविन्द्रपुरी

 हरिद्वार। संत समाज ने कार दुर्घटना में घायल हुए भारतीय क्रिकेट टीम के विेकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के शीध्र स्वस्थ होने की कामना की। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि क्रिकेटर ऋषभ पंत का कार दुर्घटना में घायल होने का समाचार चिंताजनक है। उत्तराखण्ड के मूल निवासी ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख खिलाड़ी है। विकेट कीपर बल्लेबाज के रूप में उनके शानदार प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम ने कई प्रतियोगिताओं में शानदार जीत हासिल की है। उनके शानदार प्रदर्शन से देश दुनिया में उत्तराखण्ड का नाम रोशन हुआ हैं। श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार ऋषभ पंत को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा प्रदान कर रही है। मां मनसा देवी व मां गंगा उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करे।

संत समाज ने दी पीएम मोदी की माता हीरा बेन को श्रद्धांजलि

  हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीरा बेन के स्वर्गवास पर संत समाज ने गहरा दुख प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी और मां गंगा से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की। मां मनसा देवी मंदिर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीरा बेन ममता व वात्सल्य की साक्षात प्रतिमूर्ति तथा अत्यन्त धर्मपरायण महिला थी। उन्होंने कहा कि देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा अनमोल रत्न देने वाली माता हीरा बेन को मां गंगा अपने श्रीचरणों में स्थान दे। माता मनसा देवी से प्रार्थना है कि उन्हें बैकुंठ लोक प्रदान करे। अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरी महाराज ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि माता हीरा बेन से प्राप्त संस्कारों के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को जीवन समर्पित करते हुए पूरे विश्व में देश का मान बढ़ा रहे हैं। महंत दर्शन भारती व महंत आदित्य योगी ने कहा कि जीवन पर्यन्त सादा जीवन व्यतीत करने वाली माता हीरा

कच्ची शराब सहित दो दबोचे

  हरिद्वार। ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत मादक पदार्थो की तस्करी व बिक्री के खिलाफ करते हुए थाना पथरी पुलिस टीम ने छापामारी कर दो लोगों को गिरफ्तार कर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। थाना पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए शाहपुर शीतला खेड़ा निवासी सुनील पुत्र करण व गुलशन पुत्र नानक चंद के कब्जे से 75 लीटर अवैध कच्ची शराब, तीन भट्टी, शराब बनाने के उपकरण तीन भगोने, तीन बड़े सिलेंडर, तीन टंकी व मोटरसाइकिल बरामद हुई है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई बीरेंद्र सिंह नेगी, कांस्टेबल सुरेश व आदेश चौहान शामिल रहे। 

ई-रिक्शा चालकों की समस्याओं को लेकर एडीएम व एसएसपी को सौंपा ज्ञापन

 हरिद्वार। ई-रिक्शा पंचपुरी महासंघ ने एडीएम व एसएसपी हरिद्वार से भेंटकर ई-रिक्शा चालकों की समस्याओं के निस्तारण के संबंध में ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ई-रिक्शा चालकों की परेशानी तथा रूट व पास को लेकर एसएसपी से चर्चा की। जिस पर एसएसपी अजय सिंह ने महासंघ के पदाधिकारियों की बात सुनकर इस पर संज्ञान लिया।महासंघ के अध्यक्ष नवीन तेश्वर ने कहा कि यात्रियों को ई-रिक्शा से मंदिरों व मठों को दिखाने के लिए कुछ प्रतिशत पासों की व्यवस्था की जाए जिससे यूनियनों के कुछ ई-रिक्शा चालकों को मंदिर दिखाने में असुविधा ना हो।महासंघ के महामंत्री राजू मनोचा व सह महामंत्री विशाल गोस्वामी ने कहा कि पोस्ट ऑफिस से हरकी पौड़ी तक विकलांग व वृद्ध लोगों के लिए ई-रिक्शा के पास व व्हीलचेयर की समुचित व्यवस्था की जाए। इस अवसर पर एसएसपी अजय सिंह ने महासंघ को पूर्ण आश्वासन देते हुए कहा कि आपकी बात को जिलाधिकारी के समक्ष रखी जाएगी और जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा।ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से अध्यक्ष नवीन तेश्वर, महामंत्री राजू मनोचा, सह महामंत्री विशाल गोस्वामी, कोषाध्यक्ष दीपक उपाध्याय, संगठन महामंत्री राजकुमार एंथनी

श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पूजा से दिया प्रकृति के संरक्षण का संदेश-पंडित पवन कृष्ण शास्त्री

 हरिद्वार। श्री राधा रसिक बिहारी भागवत परिवार सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के षष्टम दिवस पर भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पूजन करवाकर प्रकृति का संवर्धन करने की प्रेरणा दी है। कथा का श्रवण कराते हुए बताया कि एक बार जब बृजवासी देवराज इंद्र का पूजन करने जा रहे थे तो कृष्णा ने सभी बृजवासियों से पूछा कि इंद्र का पूजन करने से क्या होता है। बृजवासियों ने कहा कि इंद्र बरसात के देवता हैं। बारिश होती है तो हरी हरी घास उत्पन होती है। उस घास को गाय खाती है और दूध देती है। हम सब दूध दही माखन को बेच कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। कृष्ण ने बृजवासियों से पूछा कि आप लोगों ने देवराज इंद्र को कभी देखा है। ब्रज वासियों ने मना करते हुए कहा कि कभी देखा तो नहीं है। श्रीकृष्ण ने कहा जिसको को देखा ही नहीं है। उसका पूजन करने से क्या लाभ। हमारे प्रत्यक्ष देव गोवर्धन देव हैं। जो कि हमें साक्षात दर्शन दे रहे हैं। गोवर्धन पर्वत के ऊपर पेड़ पौधे, हरियाली व प्रकृति के कारण हम श्वास ले पा रहे हैं और जीवित हैं। गौमात

एमसीएस विद्यापीठ में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में छात्र छात्राओं ने दिखाया दमखम

 खेलों से होता है शारीरिक और मानसिक विकास-अशोक शास्त्री हरिद्वार। कनखल सतीकुंड स्थित मूलचंद शास्त्री बाल विद्यापीठ इंग्लिश मीडियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दो दिवसीय एथलेटिक मीट, बास्केटबॉल एवं खो-खो  स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दो साल बाद स्कूल के मैदान पर आयोजित की गयी खेल प्रतियोगिताओं में छात्र छात्राओं ने उत्सापूर्वक प्रतिभाग किया। हाउस अल्बर्ट आइंस्टीन, रबिन्द्रनाथ टैगोर,महात्मा गाँधी,मार्टिन लूथर के सीनियर छात्रों एवं छात्राओं ने 100 मीटर की दौड़ एवं 400 मीटर की रिले दौड़ में प्रतिभाग किया। जूनियर ग्रुप में कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के छात्रों ने विभिन्न एथलेटिक प्रतियोगिताओं और सब जूनियर सेक्शन के कक्षा 3 से कक्षा 5 के छात्रों ने 100 मीटर की दौड़ में दमखम दिखाया। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर चारों हाऊस के प्रतिभागियों ने मार्च पास्ट किया। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के संस्थाध्यक्ष अजय मलिक ने मार्च पास्ट में सलामी ली। प्रतियोगिता में सीनियर छात्र वर्ग की सौ मीटर दौड़ में अक्षत गुप्ता प्रथम, उज्जवल सिंह द्वितीय,छात्रा वर्ग में पलक सिंह प्रथम, वंदना चौ

यात्रियों व निराश्रितों की मदद के लिए गऊघाट पर जलाया अलाव

 हरिद्वार। गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा तीर्थ यात्रीयों व घाट पर रहने वाले निराश्रितों को भीषण सर्दी के प्रकोप से बचाने के लिए गऊघाट गंगा तट पर अलाव की व्यवस्था की गयी। ट्रस्ट के अध्यक्ष समाज सेवी कमल खड़का ने कहा कि भीषण सर्दी के चलते बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं व घाटों पर रहने वाले निराश्रितों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसको देखते हुए ट्रस्ट के सेवा प्रकल्पों के माध्यम से घाट पर अलाव की व्यवस्था की गयी है। जिससे सभी को सर्दी से राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि गिरवरनाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा अपने सामाजिक दायित्वों का पालन करते हुए निरंतर सेवा कार्य किए जा रहे हैं। सभी को मानव सेवा के लिए सदैव तप्तर रहना चाहिए। सनी वर्मा ने बताया कि श्रद्धालुओं व निराश्रितों की मदद के लिए घाट पर अलाव की व्यवस्था अनुज जोशी, संदीप कुमार, शोभित कश्यप ने कहा कि गिरवर नाथ जनकल्याण धमार्थ ट्रस्ट द्वारा घाट पर अलाव की व्यवस्था कर सराहनीय पहल की गयी है। अन्य संस्थाओं को भी इससे आगे आकर निराश्रितों व श्रद्धालुओं की सहायता करनी चाहिए। 

टीम राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखण्ड का नाम रोशन करेगी-- डा.विशाल गर्ग

 हरिद्वार। हरियाणा के हिसार में आयोजित की जा रही राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए रवाना हुई उत्तराखण्ड की टीम को हरिद्वार मुक्केबाजी संघ के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया। हरिद्वार मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने गयी उत्तराखण्ड की टीम में अभिषेक राणा 48 किलो,पवन कुमार 51 किलो,संजय 54 किलो,रमेश 57 किलो,वरुण पटियाल 60 किलो,नीरज पुजारा 63.5 किलो,राहुल 67 किलो,पवन पंक्ति 71 किलो,गौरव बिष्ट 75 किलो,सूरज चंद 80 किलो, हरीश सिंह 86 किलो, विशाल 92 किलो, सागर सिंह ़92 किलो सहित कुल 13 मुक्केबाजी शामिल हैं। डा.विशाल गर्ग ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि टीम राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखण्ड का नाम रोशन करेगी। मुकेश गौतम ने कहा कि युवाओं को मुक्केबाजी खेल के प्रति प्रेरित करने के लिए हरिद्वार मुक्केबाजी संघ लगातार प्रयास करता रहेगा। संघ सचिव नवीन चौहान ने बताया की हरिद्वार के खिलाडी भी मुक्केबाजी खेल में जिले का नाम रोशन कर रहे है। टीम का स्वागत करने वालों में पवन सिंह, सुधीर जोशी,नवीन राजवंश, शिखा चौहान आदि शामिल रहे। 

प्रधानमंत्री की माँ का निधन अपूरणीय क्षति- डॉ. प्रणव पण्ड्या

 हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माँ हीराबेन मोदी के निधन पर अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुखद्वय डॉ. प्रणव पण्ड्या एवं श्रद्धेया शैलदीदी ने शोक संवेदना व्यक्त की है। प्रधानमंत्री की माँ हीराबेन के संघर्षशील एवं जूझारूपन का याद करते हुए डॉ. पण्ड्या ने कहा कि ऐसी आत्माएँ करोड़ों में एक होती हैं, जो कठिन परिस्थितियों में भी बच्चों को ईमानदारी के साथ मेहनत एवं लगन से कार्य करने के लिए प्रेरित करती हैं। वे एक दिव्य आत्मा थी, जिन्होंने असंख्य लोगों के लिए मिशाल की तरह जीवन जिया। मैंने उनके सादा जीवन को बहुत ही करीब से देखा है। अखिल विश्व गायत्री परिवार सादगी भरा जीवन जीने वाली हीराबा के निधन पर शोक प्रकट करता है और उनकी आत्मा की शांति एवं सद्गति के लिए सर्वशक्तिमान माता से प्रार्थना करता है। श्री मोदी सहित उनके सभी भाइयों को सान्त्वना देते हैं।

माता अनुसुईया का अवतार थी माता हीरा बेन-श्रीमहंत हरि गिरी

 जूना अखाड़े के संतों ने दी पीएम मोदी की माता हीरा बेन को श्रद्धांजलि  हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माता हीरा बेन के आकस्मिक निधन पर श्री पंचदशनाम जूना आवाड़े के नागा सन्यासियों ने भैरव घाट गंगा तट पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। जूना अखाड़ के अंतर्राष्ट्रीय सरंक्षक व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने माता हीरा बेन को त्याग, तपस्या ममता व समर्पण की साक्षात प्रतिमूर्ति बनाते हुए कहा कि वह वास्तव में माता अनुसुईया का अवतार थी। जिन्होने कभी भी अपने पुत्रों से कोई अपेक्षा नहीं रखी। जिस प्रकार अभावो में रह कर भी उन्होंने अपने सस्कारों, शिक्षा व जीवट से परिवार का लालन पालन किया। यह उसी की परिणीति है कि देश को नरेन्द्र मोदी जैसे कालजयी प्रधानमंत्री का नेतृत्व मिला है। माता हीरा बेन का जीवन सम्पूर्ण नारी समाज के लिए एक अनुकरणीय उदाहरणर है। जिसे प्रत्येक नारी को आत्मसात करना चाहिए। दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने श्रदांजलि अर्पित करते हुए कहा कि माता हीरा बेन का जीवन चरित्र हम सब के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। उनका कात्स

प्रधानमंत्री की माता के निधन पर गंगा में दीप दान

 हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी जिला हरिद्वार के जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, रानीपुर विधायक आदेश चौहान के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रेम नगर स्थित घाट पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूज्य माता हीराबेन के स्वर्गवासी होने पर उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रख मां गंगा के चरणो में दीपदान कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई जिसमें जिले भर से आए हुए कार्यकर्ताओं ने दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना कर श्रद्धांजलि दी जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि जिस प्रकार देश के प्रधानमंत्री राजधर्म का पालन कर रहे हैं उसी तरह उन्होंने एक पुत्र होने के नाते अपने फर्ज का बखूबी निर्वाह करते हुए अपने पुत्र धर्म का पालन किया है देश के प्रधान सेवक होते भी अनेक जिम्मेदारियों के बीच भी समय-समय पर पहुंचकर अपनी मां का आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन लेना कभी नहीं भूले।

पूर्वांचल उत्थान संस्था के आशुतोष पांडेय बने अध्यक्ष, बीएन राय महासचिव

  हरिद्वार। पूर्वांचल उत्थान संस्था के नए पदाधिकारियों का ऐलान हो गया है। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ नारायण पंडित ने बताया कि चुनाव में सीए आशुतोष पांडेय अध्यक्ष, बीएन राय महासचिव एवं विनोद शर्मा कोषाध्यक्ष के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। स्थानीय होटल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ नारायण पंडित ने पूर्वांचल उत्थान संस्था के चुनाव परिणाम की घोषणा की। उन्होंने कहा सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न हुए। जिसमें अध्यक्ष, महासचिव एवं कोषाध्यक्ष पद पर सीए आशुतोष पांडेय बीएन राय एवं विनोद शर्मा ने आवेदन किया था। उनके सामने किसी अन्य प्रत्याशी ने आवेदन नहीं किया। इसके चलते सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए। उन्होंने कहा कि वें नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं देते हैं और उम्मीद करते हैं कि जल्द ही नई कार्यकारिणी का गठन कर सुचित करेंगे। उन्होंने सहायक चुनाव अधिकारी के तौर पर शशि भूषण पांडेय एवं संतोष कुमार का विशेष सहयोग करने के लिए आभार जताया। इस मौके पर संस्था के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सीए आशुतोष पांडे ने कहा कि पूर्वांचल समाज को एकजुट करना उनका पहला लक्ष्य है। रोजी रोट

गुकाविवि के निलम्बित कुलपति बर्खास्त,आवास खाली करने का दिया नोटिस

 हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के निलम्बित कुलपति प्रोफेसर रूप किशोर शास्त्री को बर्खास्त कर दिया गया है। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ सत्यपाल सिंह ने यूजीसी के आदेश पर कुलपति के खिलाफ यह कार्रवाई की है। कुलपति प्रोफेसर शास्त्री को बर्खास्त करने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से उन्हें आवास खाली करने का नोटिस भी थमा दिया गया है। गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ सत्यपाल सिंह ने विश्वविद्यालय के तत्कालीन कुलपति प्रोफेसर रूप किशोर शास्त्री पर लगे आरोपों को लेकर 20 अक्टूबर को उन्हे निलंबित कर जांच के लिए यूजीसी को पत्र प्रेषित कर दिया था,जिसके कुछ समय बाद ही यूजीसी की टीम ने विश्वविद्यालय में पहुंचकर कुलपति पर लगे सभी आरोपों की गंभीरता से जांच की थी। यूजीसी की टीम की जांच रिपोर्ट को सही पाते हुए यूजीसी के सचिव प्रोफेसर रजनीश जैन ने कुलपति प्रोफेसर रूप किशोर शास्त्री को तत्काल प्रभाव से हटाए जाने के निर्देश कुलाधिपति को दिए थे। यूजीसी की सचिव की ओर से 29 दिसंबर को विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र प्रेषित किया गया था, इस पर संज्ञान लेते हुए कुलाधिपति डॉ सत्यपाल सि

हल्द्वानी में बस्ती उजाड़ने के विरोध में विभिन्न श्रमिक संगठनों का प्रदर्शन

  हरिद्वार। बीएचईएल सेक्टर 4 चौराहे पर जुलूस निकाला गया और उत्तराखण्ड सरकार का पुतला दहन कर सभा की गयी। हल्द्वानी में बनफूलपुरा बस्ती उजाड़ जाने के विरोध में हरिद्वार में प्रगतिशील महिला एकता केंद्र ,इंकलाबी मजदूर केंद्र क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन,राजा बिस्किट मजदूर संगठन,सीएण्डएस मजदूर संगठन(सीमेंस वर्कर यूनियन)भेल  मजदूर ट्रेड यूनियन, कर्मचारी संघ सत्यम आटोआदि विभिन्न संगठनों ने सेक्टर 4 विरोध सभा जुलूस एवं उत्तराखंड सरकार का पुतला दहन किया गया। हल्द्वानी की बनफूलपुरा बस्ती जो वर्षो से वहां अपना जीवन बीता रहे थे। हाउस टैक्स, बिजली का बिल, पानी का बिल दे रहे थे। वहा आजादी से पहले के सरकारी स्कूल बने हुए हैं। मंदिर और मस्जिद बने हुए हैं। लेकिन अब रेलवे इस जमीन पर अपना अधिकार बता रहा है। जबकि रेलवे के पास इस भूमि का मालिकाना दिखाने के लिए अधिकारक पेपर भी नहीं है। और हाईकोर्ट ने भी वनफुलपुरा की 78 एकड़ जमीन पर बनाए गए 4365 भवनों को ध्वस्त करने के आदेश दिए हैं। साथ ही प्रशासन व पुलिस से सहयोग करने के लिए कहा है। हल्द्वानी के बहुचर्चित रेलवे अतिक्रमण मामले ने अब जोर पकड़ लिया है। जिला प्रशा

प्राधिकरण ने किया अवैध निर्माणाधीन कॉम्पलेक्स सील

  हरिद्वार। हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सह जिलाधिकारी के आदेशों के क्रम में विकास प्राधिकरण की टीम द्वारा लगातार कई अवैध सम्पत्तियों को सील करने,अवैध निर्माण को ढहाने तथा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी है। उसी सिलसिले में शुक्रवार को भी अवैध निर्माण,कालोनी को सील करने की कार्रवाई की गयी। विकास प्राधिकरण सचिव उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि आज प्रदीप कुमार द्वारा गाडोवाली रोड, निकट पंचायतघर, जमालपुर हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी को एवं राहुल द्वारा आर्यनगर चौक से पहले रामनगर कालोनी ग्राम-अहमदपुर कडच्छ ज्वालापुर हरिद्वार में अनाधिकृत रूप से बनाए गए कॉम्पलेक्स को अवर अभियन्ता त्रिपन सिंह पंवार,क्षेत्रीय सुपरवाइजर ललित कुमार, किशन यादव व प्राधिकरण की टीम ने सील किया। 

स्कूल चैयरमेन के कार्यालय से दस लाख की चोरी

 हरिद्वार। हरिद्वार-दिल्ली हाईवे स्थित ज्वालापुर पुल जटवाड़ा के पास एक निजी स्कूल के चेयरमैन के कार्यालय में घुसकर अज्ञात चोरों द्वारा 10 लाख की रकम चोरी कर ली गई। चोरी की जानकारी तब हुई जब चैयरमेन अपने ऑफिस पहुॅचे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुची ज्वालापुर पुलिस स्कूल कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरे कैमरे खंगाले में जुटी रही,लेकिन इस संबंध में कोई सुराग नहीं मिल पाया। बहरहाल पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। ज्वालापुर पुलिस के अनुसार क्षेत्रान्गर्त स्थित एक निजी स्कूल के चेयरमैन यूसी जैन स्कूल कैंपस में बने कार्यालय में पहुंचे ,तब उन्होंने देखा कि उनकी मेज की दराज में रखी 10 लाख की रकम गायब है। 10 लाख की रकम गायब होने की जानकारी सामने आने पर स्कूल प्रबंधन में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी आरके सकलानी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि कार्यालय के अंदर की एक खिड़की खुली हुई थी और पीछे लगा सीसीटीवी कैमरा खराब पाया गया। कोतवाली प्रभारी के अनुसार स्कूल कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। स्कूल चेयरमैन के

युवक ने फॉसी लगाकर आत्महत्या कर ली

 हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में प्रेम प्रसंग में असफल रहे सहारनपुर निवासी एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटनास्थल से मिले सुसाइड नोट में मृतक ने अपनी मौत का जिम्मेदार किसी को नहीं ठहराया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्ंगत टिहरी विस्थापित कॉलोनी की गली नंबर 5 की घटना बताई जा रही है। कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार के अनुसार बुधवार देर रात टिहरी विस्थापित कॉलोनी में एक युवक ने आत्महत्या कर ली की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे किए दरवाजे की कुंडी तोड़कर कमरे में देखा तो युवक का शव फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान मनीष कुमार 23 वर्ष पुत्र ईशक लाल निवासी ग्राम सीकरी थाना चिलकाना जिला सहारनपुर यूपी के रूप में हुई। पुलिस को घटनास्थल से मिले सुसाइड नोट में युवक ने 2 बार प्रेम प्रसंग में असफल रहने के कारण आत्महत्या कर लेने की बात लिखी थी और अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया था। युवक एक निजी फाइनेंस कंपनी में कार्यरत था और अपने दोस्तों के साथ पीजी में रहता था शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन

“विशेष विज्ञापन” के निर्गम पत्र और डिजाइन ऑन लाइन उपलब्ध कराने की मांग

 हरिद्वार/देहरादून। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे उत्तराखंड) के प्रतिनिधि मंडल ने देहरादून स्थित सूचना एवं लोक सपंर्क विभाग मुख्यालय में महानिदेशक (सूचना) से भेंट कर राज्य के समाचार पत्र-पत्रिकाओं को जारी होने वाले “विशेष विज्ञापन” के निर्गम पत्र और डिजाइन ऑन लाइन उपलब्ध कराने की मांग की है। प्रतिनिधि मंडल ने महानिदेशक बंशीधर तिवारी से भेंट कर कहा कि निदेशालय स्तर पर जारी होने वाले विशेष विज्ञापन सक्षम प्राधिकारी द्वारा स्वीकृत व हस्ताक्षरित होने के बावजूद “समयबद्ध तरीके से” सूचना एवं लोक संपर्क विभाग की वेबसाइट (संबंधित समाचार पत्र पत्रिका के लिंक पर) अपलोड नहीं हो रहे हैं और न ही समाचार पत्र-पत्रिका को ऑन लाइन ईमेल के माध्यम से समयबद्ध प्रकाशकों को उपलब्ध हो रहे हैं। महानिदेशक को बताया कि है कि प्रकाशकों की ओर इस तरह की शिकायतें मिल रही हैं कि विज्ञापन स्वीकृत होने के बावजूद विज्ञापन निर्गम पत्र व डिजाइन कई दिन तक विभागीय पटल पर लंबित रहते हैं। जिस कारण राज्य के विभिन्न जिलों के कई प्रकाशकों को अनेक कष्ट और परेशानी झेलते हुए देहरादून मुख्यालय आकर संबंधित पटल से विज्ञापन आर.

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

  हरिद्वार मानव सेवा ही सच्ची ईश्वर सेवा है जरूरतमंद व्यक्ति की सेवा करने से ईश्वर प्रसन्न होते है। इस वाक्य को चरितार्थ करते हुए मानव सेवा में निरन्तर अग्रसर स्वामी विष्णु चौतन्य चिकित्सालय ग्राम करौंदी में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे विभिन्न लोगों ने स्वास्थ्य संबन्धी विभिन्न रोगो के विशेषज्ञ चिकित्सको से परामर्श प्राप्त कर शिविर का लाभ उटाया। इस अवसर पर संस्था के ट्रस्टी वरिष्ठ चिकित्सक डा. विनय गुप्ता के नेतृत्व में स्त्री रोग विशेषज्ञ डा कनिका जैन बाल रोग विशेषज्ञ, डा राशिद अली हडडी रोग विशेषज्ञ, डागगन डीजे मनोचिकित्सक, डा शिवम गुप्ता त्वचा रोग विशेषज्ञ, डा हीरा तबस्सुमव डा विकास सैनी, डा साची राठी ने शिविर में आये लोगो की जाच कर उपचार किया। संस्था के अध्यक्ष डा अचल गोयल ने बताया कि स्वामी विष्णु चैतन्य चिकित्सालय समाज के उपेक्षित व गरीब लोगो की सेवा के लिए निरन्तर चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में अपनी सेवाए उपलब्ध करायेगा। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक समाजसेवी अजय गोयल,अभय गोयल,ट्रस्टी अगम गोयल, जयाश्री दास, यथार्थ तिवारी, सुशील कुमार, सुनील कुमार रावत, रविन्द्र स

कुष्ठ आश्रम में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

  हरिद्वार। पिछले 25 वर्षों से समाज के सबसे उपेक्षित-पीडित एवं कुष्ठ रोग से प्रभावित लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवा रहे सामाजिक संगठन समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा अपनी चल-चिकित्साल्य सेवा के माध्यम से आज चंडीघाट स्थित दयालपुरी कुष्ठ आश्रम में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर के सफल आयोजन में संगठन के सहयोगी का सहयोग प्राप्त हुआ। चिकित्सा शिविर में कुष्ठ आश्रम में रहने वाले सभी लोगों की स्वास्थ्य जांच जैसे रक्तचाप,मधुमेह एवं आधुनिक तकनीक से 19 प्रकार की रक्त जांचें भी की गईं। इसके अतिरिक्त कुष्ठ रोगियों के घावों की मरहम-पट्टी एवं शल्य चिकित्सा के साथ -साथ अनुभवी चिकित्सकों द्वारा परामर्श एवं आवश्यकतानुसार दवाएं-इंजेक्शन भी निःशुल्क वितरित किए गए।आपको बताते चलें कि समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट को गैर सरकारी सामाजिक संगठन है जो कि देश भर में विभिन्न स्थानों पर निवास करने वाले कुष्ठ रोगियों एवं उनके परिवारजनों को निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवा रहा है। चिकित्सा शिविर में डॉ रश्मि, डॉ पुनिका, अशोक कुमार, अमित कुमार, लल्लन कुमार उपस्थित रहे।

त्याग और तपस्या की प्रतिमूर्ति थे ब्रह्मलीन महंत रामकृष्ण गिरी-श्रीमहंत रविन्द्रपुरी

 हरिद्वार। ब्रह्मलीन महंत रामकृष्ण गिरी महाराज की तेरहवीं पुण्य तिथि पर सभी तेरह अखाड़ों के संत महापुरूषों ने उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए। संदेश नगर कनखल स्थित रामकृष्ण धाम आश्रम में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित करते हुए अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन महंत रामकृष्ण गिरी त्याग और तपस्या की प्रतिमूर्ति थे। सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार में उनका अहम योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। सभी को उनके दिखाए मार्ग का अनुसरण करते हुए मानव सेवा में योगदान करना चाहिए। आश्रम के महंत गंगा गिरी महाराज ने कहा कि पूज्य गुरूदेव ब्रह्मलीन महंत रामकृष्ण गिरी महाराज दिव्य संत थे। धर्म शास्त्रों का उनका ज्ञान विलक्षण था। पूज्य गुरूदेव की शिक्षाओं व उनके दिखाए मार्ग का अनुसरण करते हुए आश्रम की सेवा परंपरा को निरंतर आगे बढ़ाया जा रहा है। गुरू के अधूरे कार्यो को पूरा करना ही उनके जीवन का लक्ष्य है। भारत माता मंदिर के महंत महामण्डलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी ने कहा कि ब्रह्मलीन महंत रामकृष्ण गिरी महाराज दिव्य संत थे।

सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से एसडीएम ने गरीबों को बांटे कंबल

 हरिद्वार। उत्तरांचल पंजाबी महासभा एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से एसडीएम पूरण सिंह राणा ने निराश्रितों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल वितरित किए। हरकी पैड़ी, बस स्टैण्ड,रेलवे स्टेशन,शंकराचार्य चौक,तुलसी चौक, ऋषिकुल, ज्वालापुर सहित तमाम इलाकों में सड़कों के किनारे रहने वाले निराश्रितों तथा झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोगों को सर्दी से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कंबल वितरण के दौरान एसडीएम पूरण सिंह राणा ने कहा कि शासन और जिलाधिकारी के आदेशों पर चिन्हित किए गए इलाकों, चौराहों, रैन बसेरों आदि में रहने वाले गरीबों को सर्दी से बचाने के लिए अलाव जलाने के साथ कंबल वितरित किए जा रहे हैं। नगर निगम व सामाजिक संस्थाओं को भी गरीबों को सर्दी से बचाने के लिए मदद करने के लिए कहा गया है। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के सुनील अरोड़ा ने कहा कि एसडीएम पूरण सिंह राणा उत्साह के साथ कंबल वितरित कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं। असहाय निर्धन परिवारों के लोगों को सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़े, कंबल आदि वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाओं एवं सक्षम लोगों को गरीबों की मदद के लिए आगे

मेक इन इंडिया पर कार्य करें युवा- डा.निशंक

 हरिद्वार। सिडकुल स्थित होटल में हरिद्वार इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स एसोसिएशन का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद डा.रमेश पोखरियाल निशंक ने दीप प्रज्वलित कर वार्षिकोत्सव एवं डायरी विमोचन कार्यक्रम शुभारंभ किया। उन्होंने युवाओं को उद्योगों में आगे आकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद डा.रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि युवाओं को उद्योग में आगे आना चाहिए। युवा ही भविष्य का निर्माण करते हैं। युवाओं को व्यापार में आने की प्रेरणा देते हुए आह्वान किया कि मेक इन इंडिया पर कार्य करें। विशिष्ठ अतिथि पूर्व विधायक संजय गुप्ता कहा कि जिस तरह युवा व्यापार में रुचि ले रहे हैं। उससे आने वाले समय में भारत की अर्थव्यवस्था और ज्यादा मजबूत होगी। एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण जिंदल ने कहा कि एसोसिएशन की ओर से कारोबारियों को एक मंच पर लाने के लिए वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। विद्युत उपकरण की प्रदर्शनी लगाई गई। आगे भी इस तरह के कार्यक्रम होते रहेंगे। उन्होंने सभी अतिथियों का आभार जताया। महामंत्री राजीव गुप्ता

पुलिस ने किया फर्जी भर्ती सेंटर का भंडाफोड़,महिला समेत चार गिरफ्तार

सरकारी विभागों में 10 प्रतिशत विभागीय कोटे के नाम पर करते थे फर्जीवाड़ा   हरिद्वार। लक्सर क्षेत्र में चलाए जा रहे फर्जी भर्ती सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लैपटॉप,प्रिन्टर, सीपीयू,फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र, विभिन्न विभागों की मोहरें, भारी मात्रा में अभ्यर्थियों की शैक्षिक अंकतालिकायें, एक दर्जन से अधिक चैक बुक,पास बुक,90 हजार रूपए की नकदी,छह मोबाइल फोन,तीर कारे,आर्मी व पुलिस की वर्दी आदि बरामद हुई हैं। रोशनाबाद स्थित पुलिस कार्यालय में फर्जी भर्ती सेंटर का खुलासा करते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सरकारी विभागों में भर्ती के नाम पर बेरोजगारों से लाखों रूपए की ठगी करने वाले गिरोह द्वारा लक्सर के ग्राम टिक्कमपुर में फर्जी भर्ती सेंटर चलाया जाने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार लोगो विजय नोटियाल पुत्र मीर सिंह,रेणु पुत्री मीर सिंह, नितिन पुत्र चमन निवासी टिक्कमपुर लक्सर व सिद्धार्थ पुत्र नवबहार निवासी धारीवाला पथरी को गिरफ्तार किया है। जबकि अजय नोटियाल पुत्र मीर सिंह निवासी टिक्कमपुर कोतवाली लक्सर फरार है,ज

जिला पंचायत सदस्य शहजादी ने शुरू कराया सड़क निर्माण कार्य

  हरिद्वार। हजारा ग्रंट वार्ड दो की जिला पंचायत सदस्या शहजादी द्वारा अपने पंचायत क्षेत्र के गांवों में विकास कार्यों की शुरुआत करते हुए ग्राम पंचायत दादूबांस के लालवाला गांव में इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क निर्माण कार्य शुरू कराया। जिला पंचायत शहजादी के प्रतिनिधि उस्मान अली रावत और पूर्व प्रधान ताहिर चौधरी ने रिबन काटकर सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उस्मान अली रावत ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने विकास कार्यों के लिए शहजादी को जिला पंचायत सदस्य बनाया है। जनता का विश्वास टूटने नहीं दिया जाएगा। जिला पंचायत से प्राप्त निधि क्षेत्र से विकास का चहुंमुखी विकास किया जाएगा। स्थानीय विधायक रवि बहादुर द्वारा भी विधानसभा क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य कराए जा रहे हैं। पूर्व प्रधान ताहिर चौधरी ने कहा कि जिला पंचायत सदस्या शहजादी क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। जनता के सहयोग से जिला पंचायत सदस्य और विधायक मिलकर क्षेत्र का विकास करेंगे। इस अवसर पर अय्यूब चौधरी,मेहराब चौधरी,असलम, हारून, सुलेमान,महरूफ सलमानी,सरफराज रावत,बिट्टू सैनी,हरजीत,इकराम,बूंदू प्रधान आदि मौजूद रहे। 

वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग चौंपियनशिप में हरिद्वार के कपिल गुर्जर ने जीता गोल्ड मेडल

हरिद्वार व उत्तराखण्ड का गौरव हैं कपिल गुर्जर-डा.विशाल गर्ग   हरिद्वार। बॉडीबिल्डिंग के क्षेत्र में प्रदेश व हरिद्वार का नाम रोशन कर रहे कपिल गुर्जर ने थाइलैंड में आयोजित वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग क्लासिक फिजिक्स चौंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड मैडल जीतकर देश व प्रदेश का नाम अंतरराष्ट्रीय फलक पर रोशन किया है। प्रतियोगिता में 45 देशों के लगभग 700 बॉडीबिल्डर ने प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता के टॉप फाईव में ईरान, भारत, कोरिया तथा थाइलैंड के बॉडी बिल्डर रहे। प्रथम तीन में कपिल गुर्जर ने ईरान व कोरिया को पछाड़ कर गोल्ड मैडल भारत के नाम किया। हरिद्वार पहुँचने पर कपिल गुर्जर का भारी काफिले के साथ जोर शोर से स्वागत किया गया। क्लासिक फिजिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले कपिल गुर्जर उत्तराखंड के पहले खिलाड़ी हैं। गुरूवार को प्रैस क्लब में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान कपिल गुर्जर का स्वागत करते हुए समाजसेवी डा.विशाल गर्ग ने बताया कि राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखण्ड का नाम रोशन कर रहे कपिल गुर्जर हरिद्वार का गौरव हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेलों को

भगवान की लीलाओं के पीछे छिपा है कोई ना कोई संदेश-पंडित पवन कृष्ण शास्त्री

 हरिद्वार। श्री राधा रसिक बिहारी भागवत परिवार सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के पंचम दिवस पर भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का श्रवण कराते हुए बताया कि भगवान श्रीकृष्ण को माखन चोर कहना पूरी तरह अनुचित है। कंस के राक्षसों से मुकाबला करने के लिए बृजवासी बालकों को शारीरिक रूप से बलवान बनाने के लिए भगवान श्रीकृष्ण गोपिकाओं के घर जाकर उन्हें दूध, दही, माखन आदि खिलाया करते थे। भगवान श्रीकृष्ण ने गोपियों संग चीरहरण लीला भी उन्हे दुष्ट राक्षसों की कुदृष्टि से बचाने के लिए की थी। जिस समय उन्होंने चीरहरण लीला की उनकी आयु मात्र छह वर्ष थी। चीरहरण लीला के जरिए भगवान ने सभी को स्नान करते समय, दान देते समय, सोते समय, चलते फिरते समय बिना वस्त्रों के नहीं रहने की शिक्षा दी। शास्त्री ने बताया कि भगवान की सभी लीलाओं के पीछे कोई ना कोई संदेश छिपा है। भागवताचार्य पवन कृष्ण शास्त्री ने श्रद्धालुओं को गोवर्धन महोत्सव की कथा का भी श्रवण कराया। इस अवसर पर मुख्य यजमान विपिन वडेरा, पूनम वडेरा, विवेक वडेरा, प्रदीप वडेरा, अन्

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम का जन्म दिन

  हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तराखण्ड प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम के जन्म दिन पर हरिद्वार मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर की पैड़ी स्थित ब्रह्मकुंड में मां गंगा का दुग्धाभिषेक कर उनकी दीघार्यू की कामना की। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा कि दुष्यंत गौतम अनुभवी और गहरी सूझबूझ वाले राजनेता है। उनके उत्तराखण्ड प्रभारी बनने के बाद से भाजपा ने सभी चुनावों में सफलता प्राप्त की है। दुष्यंत गौतम के नेतृत्व में ही भाजपा ने उत्तराखण्ड में लगातार दूसरी बार सरकार बनाकर राज्य में किसी भी दल की लगातार दूसरी बार सरकार नहीं बनने के मिथक को तोड़ा है। मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि दुष्यंत गौतम कुशल संगठनकर्ता और दूरगामी सोच वाले नेता है। जिनकी कुशल एवं संगठनात्मक रणनीति ने पार्टी को लगातार आगे बढ़ाया है। वे राज्यसभा के सांसद भी रहे हैं और उन्होंने अपनी राजनीतिक यात्रा बूथ, वार्ड और मंडल स्तर की जिम्मेदारियों से प्रारंभ की है और आज भी पूरे देश में पार्टी को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। इस अवसर पर भाजपा मंडल महामंत्री तरुण नय्यर,भाजयुमो मंडल

जरूरतमंदों की सेवा में तत्पर शांतिकुंज परिवार ,320 साधुओं में बाँटा कम्बल

  हरिद्वार। इन दिनों पूरा उत्तर भारत ठंड की ठिठुरन की चपेट है। पहाड़ के साथ मैदानी क्षेत्र में भी पिछले कई वर्षों से अधिक पारा गिरा हुआ दर्ज हो रहा है। इस कारण लोगों को अत्यधिक ठंड का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में पीड़ित मानवता के प्रति हृदय की गहराई से अपनी सहानुभूति रखनी वाली शांतिकुंज की अधिष्ठात्री शैलदीदी ने गरीबों के बीच ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरित करने का निर्णय लिया। अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुखद्वय डॉ. प्रणव पण्ड्या ने कहा कि गायत्री परिवार अपने आराध्य पं. श्रीराम शर्मा आचार्यजी द्वारा बताये गये सूत्र-पीड़ित मानवता की निःस्वार्थ भाव से की सेवा-सहयोग ईश्वर आराधना समान है। इसमें अपनी क्षमता के अनुरूप कार्य करते रहना चाहिए। शांतिकुंज इस दिशा में अपनी स्थापना काल से ही पीड़ितों व जरूरतमंदों की सेवा-सुश्रुषा करता आ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी चार-पाँच दिन और अधिक ठंड पड़ने के आसार है। इसे देखते हुए गायत्री परिवार प्रमुखद्वय डॉ.प्रणव पण्ड्या व श्रद्धेया शैलदीदी ने गरीबों व जरूरतमंदों के बीच कंबल बाँटने हेतु टीम को निर्देश दिया। सर्वे कर खुले आसमान के नीचे गंगा तटों पर रहने वा

बहाली की मॉग को लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मियों ने गुकाविवि परिसर में दिया धरना

 हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में फिक्स मानदेय पर कार्य कर चुके चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने अपनी बहाली की मॉग को लेकर भूख हड़ताल व धरना देना शुरू कर दिया है। बताया जाता है कि करीब 2 साल पहले गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में फिक्स मानदेय पर कार्य कर रहे 29 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी थी। हाईकोर्ट की डबल बेंच ने पूरे मामले पर सुनवाई करते हुए इन कर्मचारियों की बहाली के आदेश दिए हैं। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में फिक्स मानदेय पर कार्य कर चुके करीब 28 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अपनी बहाली की मांग को लेकर गुरुवार को कुलसचिव कार्यालय पहुंचे। इस दौरान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने कुलसचिव प्रोफेसर सुनील कुमार से वार्ता करते हुए अपनी बहाली की मांग की। कुलसचिव ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से वार्ता करते हुए इस मामले को बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट में ले जाने की बात कही और 20 जनवरी तक का समय मांगा। इससे असंतुष्ट कर्मचारियों ने अपना धरना और भूख हड़ताल शुरू कर दी। धरने का नेतृत्व कर रहे संजय के अनुसार गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय ने फिक्स मानदेय पर कार्य कर रहे करीब 29 कर्मचारियो

लोक पर्व हरेला और ईगास के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित करने पर जताया अभार

  हरिद्वार। कमल मिश्रा- उत्तराखंड सरकार द्वारा वर्ष 2023 में उत्तराखंड राज्य के लोक पर्व हरेला और ईगास - बग्वाल के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने पर हरिद्वार की प्रमुख पर्वतीय संस्था गढ़वाल महासभा अपना उत्तराखंड और राज्य सेनानी मंच ने खुशी का इजहार किया है और राज्य सरकार और उसके मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है जोकि उनकी अच्छी सोच का परिणाम है गढ़वाल महासभा हरिद्वार के अध्यक्ष मुकेश जोशी ने कहा कि हरेला और ईगास-बग्वाल में मुख्यमंत्री के द्वारा अवकाश घोषित करने से सभी उत्तराखंड जनमानस एवं पर्वतीय लोगों में हर्ष का माहौल है इससे सभी लोग अपने लोक त्योहारों को अच्छे से मना पाएंगे और हमारी आने वाली पीढ़ी को इससे प्रेरणा मिलेगी और इन त्योहारों को बड़ी ही रुचि के साथ मना कर पर्वतीय संस्कृति से उन्हें रूबरू होने का अवसर मिलेगा जिससे उत्तराखंडी समाज में बच्चों को राष्ट्रवाद उत्तराखंड की भावना और संस्थानों का संचार होगा। गढ़वाल महासभा के संयोजक महंत अनिल गिरी ने कहा कि हम मुख्यमंत्री के आभार के साथ-साथ प्रशंसा करते हैं कि उत्तराखंड राज्य के समस्त जिलों में पर्वतीय समाज को जोड़ने