Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2021

कोविड नियमों के तहत चारधाम यात्रा की अनुमति दे सरकार-श्रीमहंत राजेंद्रदास

 हरिद्वार। अखिल भारतीय वैष्णव अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज ने राज्य सरकार से मांग की है कि चारधाम यात्रा को बंद ना किया जाए। बैरागी कैंप स्थित अखिल भारतीय श्रीपंच निर्मोही अनी अखाड़े में प्रेस को जारी बयान में श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से 1 वर्ष से अधिक बीत जाने के बाद भी जहां व्यापारी वर्ग पूरी तरह टूट चुका है। वहीं आम आदमी भी कोरोना महामारी के कहर से त्रस्त है। ऐसे में राज्य सरकार को पर्यटन की दृष्टि से चार धाम यात्रा को बंद नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ही श्रद्धालु भक्तों को दर्शन की अनुमति प्रदान करनी चाहिए। जिससे आम आदमी की आजीविका सुचारू रूप से चल सके। उन्होंने कहा कि आश्रम अखाड़े भक्तों द्वारा दिए गए दान से संचालित होते हैं। इसलिए उनको भी ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार को अन्य उपायों की तलाश करनी चाहिए। पूर्ण रूप से प्रतिबंध ना लगाकर राज्य सरकार लोगों की आस्था और व्यापारी वर्ग को राहत प्रदान करे।

कोरोना संक्रमण रोकने में विफल हुई केंद्र व राज्य सरकार-स्वामी ऋषिश्वरानंद

 हरिद्वार। चेतन ज्योति आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी ऋषिश्वरानंद महाराज ने कहा है कि कोरोना संक्रमण को रोकने में केंद्र व राज्य सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है। बीते पिछले कुछ महीनों में कोरोना का प्रभाव कम हो गया था। जिसके चलते सरकार को भविष्य में संक्रमण का फैलाव ना हो। इसकी रूपरेखा तैयार करनी चाहिए थी और कोरोना के संक्रमण से मानव जाति का नुकसान ना हो। इसके लिए स्वास्थ्य सुविधाओं का विशेष तौर पर इंतजाम करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पूरा विश्व कोरोना महामारी से त्रस्त है। ऐसे में राज्य और केंद्र सरकार को लोगों की जान का ख्याल रखते हुए बड़े तौर पर चिकित्सा के इंतजाम करने चाहिए। उन्होंने सरकार से मांग की है कि हरिद्वार शहर में एक बड़ा हॉस्पिटल बनाया जाए। जिससे लोगों को इलाज के लिए दर-दर भटकना ना पड़े। उन्होंने कहा कि सरकार ने बिना किसी योजना के लॉकडाउन लगा दिया है। जिससे व्यापारी, ट्रैवल व्यवसायी, आश्रम, अखाड़े सभी परेशान हैं। हरिद्वार का प्रत्येक वर्ग पर्यटन पर आधारित है। ऐसे में यदि श्रद्धालु यात्री हरिद्वार नहीं आएंगे तो लोगों के सामने रोटी के लाले पड़ जाएंगे। उन्होंने ...

विधायक ने किया कोविड टीकाकरण कैंप का उद्घाटन

  हरिद्वार। पंचायती धड़ा फिरोहेड़ियान द्वारा प्राचीन गुघाल मंदिर में आयोजित कोविड टीकाकरण कैंप का उद्घाटन रानीपुर विधायक आदेश चैहान ने किया। इस दौरान गुघाल मंदिर में पूजा अर्चना कर देश को कोविड से बचाने के लिए प्रार्थना भी की गयी। देश एवं प्रदेश में लगातार तेजी के साथ बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए आम जनमानस की सुरक्षा एवं बचाव हेतु ज्वालापुर स्थित गुघाल मंदिर में पंचायती धड़ा फिराहेडियान में सभी क्षेत्रवासियों को कोविड से सुरक्षा उपलब्ध कराने हेतु टीकाकरण कैंप का उद्घाटन करते हुए विधायक आदेश चैहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण को मात देने के लिए भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा विकसित टीका कोविड से बचाने में कारगर है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां कर रहे हैं। सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए टीका अवश्य लगवाना चाहिए। पंचायती धड़ा फिराहेड़ियान के महामंत्री उमाशंकर वशिष्ठ व कोषाध्यक्ष सचिन लुतिया ने कहा कि स्वयं व अपनों की सुरक्षा हेतु टीकाकरण जरूर करवाएं। अन्य सभी को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि टी...

हिन्दू युवा समाज ने की हत्यारोपी को कड़ी सजा दिलाने की मांग

हरिद्वार। हिन्दू युवा समाज के अध्यक्ष मोहित चैहान ने कार्यकर्ताओं के साथ सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर जगजीतपुर निवासी सहकारी बैंककर्मी परमजीत की हत्या के आरोपी को कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग की है। ज्ञापन की प्रति राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, राज्यपाल, जिला अधिकारी, एसएसपी व थाना अध्यक्ष कनखल को भी प्रेषित की गयी है। ज्ञापन में मोहित चैहान ने बताया है कि हत्या आरोपी व उसके परिजन पूर्व से ही आपरधिक प्रवृत्ति के हैं। आरोपी के परिजनों द्वारा मृतक के परिवार को धमकाया जा रहा है। जिससे परिवार के लोग डरे सहमे हुए हैं और उन्हें जान माल का खतरा उत्पन्न हो गया है। संगठन की और से मांग की गयी है कि घटना से मृतक का छह माह का अबोध बालक अनाथ, पत्नि विधवा तथा माता पिता असहाय हो गए हैं। ऐसी स्थिति में आरोपी के परिजनों द्वारा पीड़ित परिवार को धमकाए जाने को गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्रवाई की जाए तथा हत्या के आरोपी के विरूद्ध सख्त से सख्त जांच कराकर उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में गौरव रसिक, कमल राजपूत, अमित भारद्वाज, अंकित, सोनू, अंकुश धीमान,...

आठ लाख की चरस सहित तस्कर गिरफ्तार

  हरिद्वार। पुलिस ने आठ लाख रूपए कीमत की चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। मादक पदार्थो की बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बुग्गावाला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए ग्राम रसूलपुर टोंगिया में छापामारी कर एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से सात किलो चरस, बीस हजार की नकदी, इलेक्ट्रिक तराजू तथा मोबाईल फोन बरामद किया है। थाना अध्यक्ष सुखपाल सिंह मान ने बताया कि अभियान के तहत चरस तस्रकी की सूचना पर कार्रवाई करते हुए सीओ बहादराबाद के निर्देशन में छापामारी कर रसूलपुर टोंगिया निवासी तेलूराम को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 7 किलो 123 ग्राम चरस बरामद हुई है। बरामद चरस का बाजार मूल्य लगभग आठ लाख रूपए है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। चरस सप्लाई करने वाले का भी पता लगाया जा रहा है। पुलिस टीम में सीओ विजेन्दर दत्त, एसओ सुखपाल सिंह मान, एसआई विशाखा असवाल, कांस्टेबल राजदीप, विजय सिंह, मनोज यादव, रविन्द्र भण्डारी, विजय पाल, राकेश गुरंग, शूरवीर सिंह, जमशेद अली आदि शामिल रहे।

कोविड केयर सेंटर बनाने पर मेयर ने जताया आभार

  हरिद्वार। सिडकुल स्थित दवा बनाने वाली कंपनी द्वारा अपनी एक यूनिट में कोविड केयर सेंटर बनाने पर मेयर अनिता शर्मा ने कंपनी प्रबंधन का अभिनंदन किया। मेयर अनिता शर्मा और उनके प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कंपनी प्रबंधक संदीप जैन का बुके देकर और फूल माला पहनाकर आभार जताया। इस अवसर पर मेयर ने कहा कि एकम्स कंपनी ने पिछले वर्ष भी कोरोना संकट के समय लोगो की बहुत मदद की थी। इस प्रकार से कोविड केयर सेंटर बनाने से अस्पतालों में भी भीड़ नहीं होगी और मरीजों को भी अच्छी सुविधा मिलेगी। इस महामारी में सभी को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। अशोक शर्मा ने कहा कि जिससे जो भी मदद हो सके करे। हरिद्वार में पिछले एक वर्ष से कारोबार चैपट है। लोग बहुत परेशान हैं। उन्हें मदद की जरूरत है। एकम्स कंपनी की पहल के बाद अन्य कंपनियां भी मदद के लिए आगे आएंगी। कंपनी प्रबंधक संदीप जैन ने बताया कि कंपनी ने अपनी एक यूनिट में 250 बैड का कोविड केयर सेंटर शुरू किया है। इस कोविड केयर सेंटर में कोरोना के गंभीर मरीजो को छोड़कर अन्य कोरोना संक्रमितों को रखा जाएगा। कई लोग जो अधिक बीमार नहीं है और घर पर भी इलाज नहीं करवा सकते उनके लिए केय...

प्राईवेट अस्पतालों में भी हो कोविड का निःशुल्क टीकाकरण- नवीन चंचल

 हरिद्वार। आम आदमी पार्टी नेता नवीन चंचल द्वारा सरकार से मांग की गई है कि प्रदेश में कोविड का टीका प्राईवेट अस्पतालों में भी निःशुल्क लगाया जाए। उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना के मामलों ने आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है। सरकार द्वारा भी अपने स्तर से कोरोनावायरस को नियंत्रित करने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं। सुरक्षा के लिहाज से सरकार ने लोगों के अनावश्यक रूप से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी है। इस कारण आम आदमी का रोजगार भी समाप्त हो रहा है तथा परिवार के पालन पोषण की समस्या खड़ी हो गई है। और उधर दूसरी तरफ कोरोनावायरस के संक्रमण का डर सता रहा है। सरकार द्वारा सरकारी अस्पतालों में कोविड का टीकाकरण निःशुल्क किया जा रहा है। टीका लगवाने वालों की भीड़ ज्यादा है तथा कोविड सेन्टर कम संख्या में है। बाहर प्राईवेट अस्पतालों में कोविड टीका अलग अलग दाम पर लगाया जा रहा है। कोरोनाकाल में लोगों की कमाई के स्रोत खत्म हो गये हैं। आर्थिक रूप से पिछड़ने के कारण आम जनता के लिए प्राईवेट अस्पतालों में कोविड का टीका लगवाना बहुत महंगा पड़ रहा हैं। इस कारण गरीब लोग टीका नहीं लगवा पा रहे हैं। आम आदमी पार्टी मांग ...

महामारी के दौर में पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने,पुलिस का रवैया काबिलेतारीफ

 हरिद्वार। इस समय जबकि देश के समस्त राज्यों में करोना जैसी भयंकर बीमारी फैली हुई है। महामारी के कारण सभी कही न कही परेशान है। दिन प्रतिदिन इस बीमारी ने विकराल रूप धारण कर रखा है। संक्रमण से बचने के लिए जहां हर व्यक्ति अपने घर में कैद हो गया है।  लेकिन पुलिस कानून व्यवस्था के साथ साथ आज आमजन की रक्षा करने व समस्या के निदान हेतु हेतु 24 घंटे दिन रात लगातार जनसमस्याओं के लिए तत्पर है। संकट के इस दौर में पुलिस ही है जो कि आमजन की मदद कर रही है जो लोग दिन प्रतिदिन पुलिस के लिए अफवाह फैलाते हैं आज वह अपने घरों में कैद हो रखे हैं आज वह लोग नहीं कह रहे हैं कि पुलिस ही हम सबकी मदद कर रही है ,आज पुलिस ने सीनियर सिटीजन से लेकर आम आदमी तक की सेवा कर रही है  अन्य सरकारी विभाग की डयुटी समय की तय सीमा हैं ,वही पोलिस विभाग के एक एक कर्मचारी औसतन 16 घंटे कार्य करते हैं, इस संबंध में कमल कुमार अग्रवाल प्रदेश मीडिया प्रभारी उत्तराखंड ने बताया कि पुलिस वाले अपने परिवार से दुर रहकर अनुशासन में देश की सेवा कर रहे हैं  उनके साथ आये दिन अपराधीयो से मुठभेड़ होती हैं उनके ऊपर हमले होते हैं लेक...

नकली रेमडेसिविर बनाने वाले गिरोह का दिल्ली क्राइम ब्रांच ने किया खुलासा,

 नकली दवाओं के साथ हरिद्वार से दो गिरफ्तार  हरिद्वार। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम ने उत्तराखंड में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन व टेबलेट बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। हरिद्वार ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि आज सुबह दिल्ली क्राइम ब्रांच का फोन उनके पास आया था उन्होंने बताया कि नकली रेमड़ेसीविर इंजेक्शन दिल्ली में बेच रहे आरोप में पकड़ा गया एक आरोपी उत्तराखंड का है जिसने हरिद्वार में भी नकली इंजेक्शन बताए जाने की बात कबूल की है उनके द्वारा गोपनीय तरीके से कार्रवाई में मदद मांगी गई थी जिसके बाद आज रानीपुर कोतवाली के पास आरोपी के घर पर छापेमारी की गई,कार्रवाई में दिल्ली पुलिस ने हरिद्वार जिले से 2 लोगों को गिरफ्तार किया और भारी मात्रा में इंजेक्शन की खाली शीशियां बरामद की। नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन का यह कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा था। बताया जा रहा है कि मौत के ये सौदागर 25 हजार रुपए में जरूरतमंदों से इंजेक्शन का सौदा करते थे। आज जब पूरा विश्व कोरोना की वैश्विक महामारी से त्रस्त है और इससे पीड़ित हर कोई उपचार के लिए सभी उपाय करने में लगा है और गंभीर कोरोना संक्राम...

जनपद में कोरोना का कहर जारी,896नये मरीजों के साथ ही एक्टिव केस चार हजार के पार

  हरिद्वार। जनपद में कोरोना संक्रमण का लहर लगातार जारी है। शुक्रवार को तीन स्वास्थ्यकर्मियों सहित जनपद में 896 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी। कोविड मरीजों के होम आइसोलेशन की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। जनपद में एक्टिव केसों की संख्या चार हजार से अधिक हो गयी है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे केसों से जनपदवासियों को भय सताने लगा है। शुक्रवार को शहर से सटे शिवालिकनगर में 60 मरीजों की पहचान की गयी है। राज्य के साथ साथ जनपद हरिद्वार में नये कोरोना संक्रमण की रफ्रतार का तेजी से बढ़ना लगातार जारी है। राज्य के साथ साथ जनपद में संक्रमण बेकाबू होने लगा है। शुक्रवार को जनपद में 896 नये कोरोना पाॅजिटिव की पहचान की गयी। शुक्रवार को हरिद्वार क्षेत्र में सबसे अधिक 305 पाॅजिटिव पाये गये है। जनपद में एक्टिव केस चार हजार से अधिक हो गये है। जबकि 39 हजार से अधिक सैपल की रिर्पोट का इंतजार है। शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार जनपद में कोरोना संक्रमण की रफ्रतार थमने का नाम नही ले रहा है। जनपद में शुक्रवार को 896 नये कोरोना मरीजों की पहच...

श्रीमहंत लखनगिरी व श्रीमहंत मनीष भारती का ब्रह्मलीन होना अखाड़े के लिए बड़ी क्षति-श्रीमहंत नरेंद्र गिरी

 हरिद्वार। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के कोरोना से संक्रमित श्रीमहंत मनीष भारती ब्रह्मलीन हो गए। श्रीमहंत मनीष भारती का एम्स में इलाज चल रहा था। इससे एक दिन पूर्व श्रवणनाथ मठ के अध्यक्ष श्रीमहंत लखनगिरी महाराज ब्रह्मलीन हो गए थे। ब्रह्मलीन श्रीमहंत लखनगिरी महाराज भी कोरोना से संक्रमित थे। उनका भी ऋषिकेश एम्स में इलाज चल रहा था। दो दिन में अखाड़े के दो प्रमुख संतों के ब्रह्मलीन हो जाने से अखाड़े में शोक की लहर दौड़ गई है। कुछ दिन पूर्व निरंजनी अखाड़े की साध्वी प्रेमलता गिरी का निधन हो गया था। अखाड़े के तीन संतों के ब्रह्मलीन होने से संतों में भय भी है। श्रीमहंत लखनगिरी महाराज व श्रीमहंत मनीष भारती के ब्रह्मलीन होने पर शोक व्यक्त करते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि श्रीमहंत लखनगिरी व श्रीमहंत मनीष भारती के ब्रह्मलीन होने से निंरजनी अखाड़े को जो क्षति हुई है। उसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता। श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि निधन चाहे संत का हो या आम व्यक्ति है। समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है। उन्होंने कहा कि लेकिन यह बेहद दुखद है ...

सामाजिक दायित्व का निवर्हन करते कोविड नियंत्रण के लिए हीरो मोटोकाॅर्प आया आगे

  हरिद्वार। हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी प्लेटफॉर्म हीरो वीकेयर के तहत रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम, कनखल के साथ कोविड पीड़ितों को इलाज उपलब्ध कराने के लिए सहभागिता की है। इसके लिए टीमों की क्षमता और अन्य आपातकालीन चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के स्वास्थ्य संबंधी बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने में मदद कर रहा है। मिशन को हरिद्वार क्षेत्र में कोरोनावायरस के प्रसार को कम करने के लिए तत्काल स्वास्थ्य योजना को तैनात करने में भी मदद करेगा। इसके अलावा, हीरो मोटोकॉर्प उत्तराखंड के चार अस्पतालों, हरियाणा के सात अस्पतालों, गुरुग्राम में चार अस्पतालों, जयपुर के तीन अस्पतालों, राजस्थान के अलवर में और गुजरात में हलोल के पास एक अस्पताल में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए अपने दोपहिया वाहन उपलब्ध करा रहा है। हीरो मोटोकॉर्प ने दिल्ली और हरियाणा के कुछ अस्पतालों द्वारा आपातकालीन चिकित्सा उपयोग के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर का भी योगदान दिया है। कंपनी स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा उपयोग के लिए विभिन्न राज्यों में स्वास्थ्य अधिकारियों को पीपीई किट्स भी दान क...

मृतक बैंककर्मी के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे विधायक

  हरिद्वार। रानीपुर विधायक आदेश चैहान बुधवार की शाम को जगजीतपुर स्थित मोहल्ला सगरावाला में मृतक बैंककर्मी परमजीत के परिजनों से मिलने पहुंचे। जहां क्षेत्रवासियों ने विधायक आदेश चैहान का घेराव करते हुए हत्या के आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की मांग की। बताते चलंे कि आपसी विवाद में विगत रविवार की देर शाम को जगजीतपुर निवासी बैंककर्मी परमजीत के सिर पर ईंट मारकर हत्या कर दी गयी थी। परमजीत की हत्या से ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा था। बुधवार की शाम को रानीपुर विधायक आदेश चैहान मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे। विधायक के पहुंचते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने नारेबाजी शुरू कर दी। गा्रमीणों का कहना था कि घटना के 4 दिन बाद विधायक को मृतक के परिजनों की सुध लेने का ख्याल आया। ग्रामीणों ने विधायक से आरोपियों को सजा दिलाने के साथ उनका सामाजिक बहिष्कार किए जाने की मांग भी रखी। रानीपुर विधायक आदेश चैहान ने मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए घटना की कड़ी निंदा की और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए हिदायत दी गई है। जो भी लोग इस घटना में शामिल हैं। उन्हें कड़ी सजा दिलाई जाए...

6 पेटी अंग्रेजी शराब सहित कार सवार गिफ्रतार

  हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापामारी कर एक कार सवार को 6 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। शराब की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत औद्योगिक क्षेत्र चैकी प्रभारी एसआई प्रवीन रावत ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पथरी पावर हाऊस जाने वाले रास्ते पर छापामारी कर एक कार चालक को गिरफ्तार किया। कार की तलाशी पर उसमें अंग्रेजी शराब की 6 पेटियां लदी मिली। पेटियों में अंगे्रजी शराब इंपीरियल ब्लू के 144 तथा राॅयल स्टैग के 144 पव्वे मिले। पूछताछ में चालक ने अपना नाम सत्यम निवासी सांई मंदिर वाली गली बहादराबाद बताया। उसने बताया कि शराब लाॅकडाउन के दौरान बेचने के लिए ले जा रहा था। पुलिस टीम में एसएसआई विक्रम सिंह धामी, कांस्टेबल कुलदीप डिमरी, कांस्टेबल संतराम, कांस्टेबल गंभीर तोमर आदि शामिल रहे।  

नेपाल को हिन्दू राष्ट्र घोषित कराने के लिए आगे आए संत समाज -बिष्णु प्रसाद बराल

  हरिद्वार। नेपाल को पुनः हिन्दू राष्ट्र घोषित करने की मुहिम चला रहे नेपाल हिन्दूराष्ट्र पुनः स्थापना मंच के संस्थापक अध्यक्ष इंजीनियर बिष्णु प्रसाद बराल ने भारत के संत समाज व आम हिन्दू जनमानस से समर्थन दिए जाने की मांग की है। प्रेमनगर आश्रम के समीप एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए इंजीनियर बिष्णु प्रसाद बराल ने बताया कि प्राचीन काल से नेपाल को देवभूमि तथा हिंदू राष्ट्र के तौर पर जाना जाता था। नेपाल में माता सीता, गौतम बुद्ध, मुक्ति नाथ जैसी दैविक विभूतियों का जन्म नेपाल में हुआ। अत्यन्त पवित्र माना जाने वाला शालीग्राम पत्थर नेपाल मे गण्डकी नदी में ही पाया जाता है। देवी देवताओं की जन्म स्थली हिंदू राष्ट्र नेपाल को वहां के नेताओं ने षड़यंत्र और धन बल से धर्मनिरपेक्ष देश के रूप में कब परिवर्तित कर दिया। नेपाल की जनता को इसका पता ही नहीं चला। हिन्दू राष्ट्र से धर्म निरपेक्ष राष्ट्र बनाए जाने के बाद नेपाल मे धर्म परिवर्तन तेजी से बढ़ा है। जिससे बहुसंख्यक हिन्दुओं की संख्या में तेजी से गिरावट आ रही है। अब एक नए षड़यंत्र के तहत नेपाल की संसद में एमसीसी बिल (मिलेनियम चैलेंज काॅरपोर...

राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020ः संभावनाएं, चुनौतियां और उसका प्रभावी क्रियान्वयन पर बेवीनाॅर

 हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं प्रोद्योगिकी संकाय में गुरुवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020ः संभावनाएं, चुनौतियां और उसका प्रभावी क्रियान्वयन शीर्षक पर एक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता भारतीय विश्वविद्यालय संघ, नई दिल्ली प्रधान सचिव डा. पंकज मित्तल ने उच्च शिक्षा के परिपेक्ष में नई शिक्षा नीति के विभिन्न घटकों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के माध्यम से भारतीय शिक्षा परिदृश्य में बड़े बदलावों का दृष्टिकोण प्रस्तुत किया गया है। यह एक ऐसी नीति है जिसको बनाने में ना सिर्फ शिक्षाविदों की सलाह ली गयी है बल्कि ग्राम पंचायत स्तर तक के लोगों के सुझावों को लिया गया है। उन्होंने कहा कि नयी शिक्षा नीति का उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के साथ शिक्षा में नवाचार और अनुसंधान को बढ़ावा देना है। साथ ही भारतीय शिक्षा प्रणाली को वैश्विक प्रतिस्पर्द्धा के योग्य बनाना है। पाठ्यक्रम के बोझ को कम करते हुए छात्रों में 21वीं सदी के कौशल के विकास, अनुभव आधारित शिक्षण और तार्किक चिंतन को प्रोत्साहित करने पर विशेष ध्यान दिया गया ह...

कोविड मरीजों के उपचार की बेहतर व्यवस्था बनाने में कोई कमी नही होगी-मदन कौशिक

  हरिद्वार। कोविड-19 से जूझ रहे मरीजों के इलाज को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मिलकर हरिद्वार के अस्पतालों में सुविधा जुटाने के लिए काम शुरू करा दिया हैं। उनके प्रयास से कुंभ-21 में बने पंतद्वीप पार्किंग में बेस अस्पताल को यथावत रखने के साथ उसमें ऑक्सीजन रहित बेड लगवाने, डॉक्टर तैनात करवाने के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी के साथ अन्य अस्पतालों में भी व्यवस्था जुटाने के लिए काम शुरू हो गया है। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि शांतिकुंज में 50 बेड का कोविड अस्पताल बनाने के लिए शांतिकुंज के प्रमुख डॉ प्रणव पण्ड्या से बात हो गईं हैं। जल्द ही शांतिकुंज में कोविड अस्पताल शुरू हो जाएगा। प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में विवेकानंद ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री रामप्रकाश अस्पताल में 50 बेड अस्पताल बनाने का काम जल्द पूरा हो जाएगा। इसी के साथ दूधाधारी चैक स्थित बाबा बर्फानी अस्पताल में अतिरिक्त डॉक्टर तैनात करवाने के साथ ऑक्सीजन के बेड बढ़वाने के साथ लगभग 400 बेड की सुविधा हो जाएगी। मिशन अस्पताल कनखल, श्री भूमानंद अस...

शराब कारोबारियों की जिलाधिकारी से मांग,कफ्रयू के दौरान मिले राहत

  हरिद्वार। विदेशी व देशी शराब के व्यवसायियों ने साप्ताहिक कर्फ्यू वरात्रि कर्फ्यू के दौरान दुकानों को बंद कराए जाने को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। डीएम ने दुकानदारों को आश्वासन दिया कि इसमें सरकार कुछ राहत देगी। इससे पहले शराब व्यवसायी मुख्यमंत्री को भी अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दे चुके हैं। रोशनाबाद स्थित कलेक्ट्रेट में जनपद के सभी विदेशी व देशी शराब के व्यापारी पहुंचे और डीएम सी रविशंकर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देते हुए व्यापारियों ने बताया कि कोविड के बढ़ते संक्रमण को लेकर कोविड कर्फ्यू, व रात का कर्फ्यू जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 30 जनवरी 2021 को जारी आबकारी नीति के तहत शराब की दुकानों को सुबह दस बजे से रात 11 बजे तक खोला जा सकता है। शराब व्यापारियों का कहना है कि शराब की दुकान से प्राप्त होने वाले राजस्व को प्रतिदिन सरकार को जमा किया जाता है। ऐसे में ठेके न खुलने से उन्हें परेशानी हो रही है। जिसके चलते वह राजस्व जमा नहीं करा पा रहे हैं। जिले की सभी दुकानों से एक करोड़ रुपये प्रतिदिन का राजस्व आबकारी विभाग में जमा किया जाता है। यदि एक करोड़ रुपये का नुकसान शराब व्यापार...

जिलाधिकारी सी रविशंकर ने वीडियो संदेश के माध्यम से हरिद्वार की जनता से की अपील

  हरिद्वार। जनपद में कोरोनावायरस लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामले को देखते हुए हरिद्वार के जिलाधिकारी सी रविशंकर ने  वीडियो संदेश जारी कर लोगों से कहा है कि इस समय काफी कठिन परिस्थितियों से हम गुजर रहे हैं इन हालातों का फायदा उठाते हुए कई लोग इसे अक्सर बनाने में लगे हुए हैं वह आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी कर रहे हैं और ओवर रेटिंग पर सामान बेच रहे हैं अगर ऐसे किसी भी व्यक्ति की सूचना आपको है तो उसे हेल्पलाइन नंबर पर दे सकते हैं जिसमे आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। अपने वीडियो संदेश में जिलाधिकारी सी रविशंकर ने यह भी कहा कि अभी फिलहाल हरिद्वार में कोरोना महामारी बहुत तेजी से पहले ही है लेकिन इसे हम अपनी सूझबूझ से कंट्रोल कर सकते हैं यदि आपको किसी भी तरह का कोई लक्षण अपने भीतर दिखाई देता है तो तुरंत इसकी सूचना हेल्पलाइन नंबर पर दें और जरूरत पड़े तो टेस्ट भी कराएं ध्यान रखिए कि इसे छुपाना नहीं है यह जो हालात इन दिनों शहर के बने हुए हैं यही कारण है कि लोगों ने शुरुआती स्टेज पर समय से अपना कोरोनावायरस टेस्ट ना करना  है यदि  टेस्ट कराकर  पहले से ही  सावधानी बरती जाती त...

कफ्रयू के दौरान दुकान खुला रखने पर तीन दुकानदार का चालान

 हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने कोविड कर्फ्यू के दौरान दुकान खोलने पर तीन दुकानदारों को गिरफ्तार किया है। तीनों को 41 का नोटिस देकर जमानत दे दी गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार गुरुवार को जब कनखल पुलिस गश्त कर रही थी तो उस दौरान झंडा चैक पर टेलर की दुकान खुली थी। जबकि पहाड़ी बाजार और रविदास बस्ती में भी नाई की दो दुकानें खुली थीं। पुलिस तीनों दुकानदार किरनपाल पुत्र रामस्वरूप निवासी रामलीला ग्राउण्ड थाना, कनखल, हरिद्वार, रोनित पुत्र सोहन सिंह निवासी रविदास बस्ती और लोकेश कुमार पुत्र चमनलाल निवासी ग्राम सलेरी थाना चिलकाना जिला सहारनपुर यूपी का मौके पर चालान कर दिया। तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसआई राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि तीनों को जमानत दे दी गई है। कोविड कर्फ्यू का पालन न करने पर कार्रवाई की गई है।

जनपद में 1099 नये कोरोना संक्रमितों के साथ ही संख्या तीस हजार से पार

  हरिद्वार। जनपद में कोरोना संक्रमण का बेकाबू होकर लगातार जारी है। गुरूवार को जनपद में 1099 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी। कोविड मरीजों के होम आइसोलेशन की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे केसों से जनपदवासियों को भय सताने लगा है। गुरूवार को शहर से सटे शिवालिकनगर में 132मरीजों की पहचान की गयी है। राज्य के साथ साथ जनपद हरिद्वार में नये कोरोना संक्रमण की रफ्रतार का तेजी से बढ़ना लगातार जारी है। राज्य के साथ साथ जनपद में संक्रमण बेकाबू होने लगा है। गुरूवार को जनपद में 1099 नये कोरोना पाॅजिटिव की पहचान की गयी। गुरूवार को बहादराबाद क्षेत्र में सबसे अधिक 132 पाॅजिटिव पाये गये है। जनपद में एक्टिव केस 37 सौ से अधिक हो गये है। जबकि 34 हजार से अधिक सैपल की रिर्पोट का इंतजार है। गुरूवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार जनपद में कोरोना संक्रमण की रफ्रतार थमने का नाम नही ले रहा है। जनपद में गुरूवार को 1099 नये कोरोना मरीजों की पहचान हुई है,इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30893 हो गयी है,हलांकि एक्टिव केस 37...

श्रीमहंत किशन भारती बने जूना अखाड़ा के अन्र्तराष्ट्रीय महामंत्री

  हरिद्वार। कुम्भ मेला 2021 के तीसरे शाही स्नान की समाप्ति पर धर्म ध्वजा के नीचे श्रीदत्तात्रेय चरणपादुका पर श्रीमहंत किशन भारती के श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के अन्र्तराष्ट्रीय महामंत्री बनाये जाने की पुकार की गयी। अखाड़े के अन्र्तराष्ट्रीय संरक्षक श्री महंत हरि गिरि,अन्र्तराष्ट्रीय सभापति श्रीमहंत प्रेमगिरि महाराज तथा श्रीमहंत उमाशंकर भारती ने नवनिर्वाचित श्रीमहंत किशन भारती को सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार ,अखाड़े के विकास व उन्नत्रि के लिए सम्पूर्ण भारत में भ्रमण करने के निर्देश देते हुए उनकों शुभकामनाएं दी। बताते चले कि श्रीमहंत किशनभारती गाॅव सोनाईलाख पाली राजस्थान स्थित श्री नर्मदेश्वर महादेव मठ के पीठाधीश्वर है तथा अपने क्षेत्र में अत्यन्त लोकप्रिय है। सामाजिक क्षेत्र के साथ साथ वह राजनैतिक क्षेत्र में भी सक्रिय है। अपनी इसी लोकप्रियता के चलते वह लगातार तीसरी बार अपने गांव के सरपंच चुने गये हैं। जूना अखाड़े के अन्र्तराष्ट्रीय सचिव श्रीमहंत मोहन भारती,रमतापंच के श्रीमहंत निरंजन भारती,श्रीमहंत शिवानंद सरस्वती,सचिव श्रीमहंत महेशपुरी, श्रीमहंत शैलेन्द्र गिरि आदि ने भी उन्हे बधाई देते ह...

दवा बनाने वाली कम्पनी ने फैक्ट्री में बनाया 250 बेड का कोविड केयर सेंटर

 हरिद्वार। औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल की एकम्स कंपनी कोविड मरीजो की मदद के लिए आगे आई है। एकम्स ने अपनी एक फैक्ट्री को कोविड सेंटर के लिए समर्पित किया। सेंटर का उद्घाटन जिलाधिकारी सी.रविशंकर ने किया। उनके साथ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के मिश्रा एवं सीएमओ एसके झा भी मौजूद रहे। कंपनी ने अपनी एक यूनिट में 250 बैड का कोविड केयर सेंटर शुरू किया है। इस कोविड केयर सेंटर में कोरोना के गंभीर मरीजो को छोड़कर अन्य कोरोना संक्रमितों को रखा जाएगा। जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीजो के लिए यहां तैनात रहेगी। सेंटर में 10 ऑक्सीजन कंसरट्रेटर के अलावा ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था भी की गयी है। 250 बैड के कोविड केयर सेंटर मे 120 बेड के सेंटर की बुधवार से शुरुआत भी कर दी गई। एकम्स के द्वारा बनाये गए कोविड केयर सेंटर में कोरोना मरीजो के लिए चिकित्सा से लेकर हर तरह की सुविधा उपलब्ध रहेगी। सेंटर में जिला स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की टीम तैनात रहेगी और गंभीर मरीजो के लिए स्वास्थ्य विभाग की अनुमति से ऑक्सीजन की व्यवस्था भी की गई है।

मुख्यमंत्री से मिले अखिल भारतीय वैष्णव अखाड़ा परिषद के पदाधिकारी

बैरागी अखाड़ो को भूमि आवंटन कराने,बेवजह परेशान नही करने की मांग हरिद्वार। अखिल भारतीय वैष्णव अखाड़ा परिषद के पदाधिकारियों ने तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरू रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य महाराज के नेतृत्व में राजधानी देहरादून में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रवत से भेंटकर कुंभ के सफल आयोजन के लिए आशीर्वाद प्रदान कर बधाई दी और प्रशस्ति पत्र भेंट किया। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सभी संतों का फूलमाला पहनाकर स्वागत कर आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री आवास में हुई भेंटवार्ता के दौरान अखिल भारतीय वैष्णव अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रामकृष्ण दास नगरिया बाबा ने कुंभ के सफल आयोजन के लिए आशीर्वाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सनातन धर्म प्रेमी हैं। असामान्य परिस्थितियों में कुशल प्रशासक की भूमिका निभाते उन्होंने जिस प्रकार कुंभ का आयोजन कराया उसके लिए वह बधाई तथा साधुवाद के पात्र हैं। महामंत्री श्रीमहंत राजेद्रदास महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने नाम के अनुरूप तीर्थ मर्यादा का सम्मान करते हुए कुंभ का सफल आयोजन कराया तथा शाही स्नान व अन्य आयोजनों के दौरान संतों पर हेलीकाॅप्ट...

निर्मल अखाड़े ने किया मेला प्रशासन के अधिकारियों को सम्मानित

  हरिद्वार। कुम्भ मेला का अंतिम शाही स्नान व कुंभ मेला सकुशल संपन्न होने पर श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल की और से कुंभ मेला प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों को फूलमाला पहनाकर व शाॅल ओढाकर तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। निर्मला छावनी में अधिकारियों को सम्मानित किए जाने के दौरान निर्मल पीठाधीश्वर श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह वेदांताचार्य महाराज ने कहा कि कुंभ मेला सनातन धर्म एवं भारतीय संस्कृति का सबसे बड़ा पर्व है। जिसे सफलतापूर्वक निर्विघ्न संपन्न कराने का दायित्व कुंभ मेला प्रशासन के अधिकारियों का होता है। मेला प्रशासन के अनुभवी अधिकारियों की मेहनत से कुंभ मेला सकुशल संपन्न हुआ है। इसके लिए सभी अधिकारी आशीर्वाद व बधाई के पात्र हैं। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के उपाध्यक्ष व निर्मल अखाड़े के सचिव महंत देवेंद्र सिंह शास्त्री ने कहा कि परंरागत रूप से कुंभ मेला चार महीने चलता है। लेकिन विश्वव्यापी कोरोना महामारी की वजह से कुंभ की अवधि सीमित करनी पड़ी। विपरीत परिस्थितियों में कुंभ मेला सकुशल संपन्न कराना एक बड़ी चुनौती थी। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री ती...

मेला प्रशासन के अधिकारियों को सम्मानित करेगा संत समाज-श्रीमहंत सत्यगिरी

हरिद्वार। श्रीपंच दशनाम आह्वान अखाड़े के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत सत्यगिरी महाराज ने कुंभ मेला निर्विघ्न संपन्न होने पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, मेला अधिकारी दीपक रावत एवं कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल का आभार व्यक्त किया है। भूपतवाला स्थित अखाड़े में प्रैस को जारी बयान में श्रीमहंत सत्यगिरी महाराज ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते कुंभ मेले जैसे विशाल धार्मिक पर्व का आयोजन संभव नहीं था। लेकिन मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की धर्म एवं संतों के प्रति आस्था और दृढ़ संकल्प से कुंभ का आयोजन संभव हो पाया। श्रीमहंत सत्यगिरी महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सनातन प्रेमी है। जिनके निर्देशन में प्रदेश सरकार ने सीमित दायरे में कोरोना नियमों का पालन करते हुए कुंभ मेला संपन्न कराया। उन्होंने बताया कि संत समाज की ओर से कुंभ मेला प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। सचिव राजेंद्र भारती एवं राजेश गिरी महाराज ने कहा कि मेला प्रशासन एवं आईजी संजय गुंज्याल के अनुभव से मेला सकुशल संपन्न हो पाया है। इसके लिए समस्त प्रशासनिक अधिकारी बधाई एवं आशीर्वाद के पात्र हैं। कोरोना काल में क...

कुम्भ मेला सकुशल सम्पन्न होने पर अखाड़ा परिषद महामंत्री ने किया विशेष गोपनीय अनुष्ठान

  हरिद्वार। कुम्भ मेला 2021 के सफलतापूर्वक निर्विघ्न व शांतिपूर्ण सम्पन्न हो जाने पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री एवं श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के अन्र्तराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरि गिरी ने बीती रात्रि विशेष गोपनीय अनुष्ठान किया। इस विशेष अनुष्ठान में मात्र तीन संतो ने भाग लिया। जिसमें मातृशक्ति के रूप में अखाड़े की निर्माण मंत्री सहज योगिनी माता शैलजा गिरि व किन्नर अखाड़े की आचार्य महामण्डलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी उपस्थित थी। मंगलवार की रात्रि कुम्भ मेला के सफल, शांतिपूर्ण समापन होने पर हरिद्वार की अधिष्ठात्री मायादेवी मन्दिर के प्रांगण में स्थित बरगद के पेड के नीचे तीनो संतो ने समवेत स्वर में श्रीमहंत हरिगिरि महाराज के बीज मंत्रों के उच्चारण के साथ हवन कुण्ड में आहूतियां डाली। अनुष्ठान समापन के बाद श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने बताया वैश्विक महामारी कोरोना के चलते राष्ट्र तथा विश्व के साथ साथ कुम्भ मेला 2021 की सफलता पर भी अनिष्ट के बादल मंडरा रहे थे, इसके शमन के लिए ही उन्होने इस अत्यन्त गोपनीय तथा विशिष्ट यज्ञ अनुष्ठान का संकल्प लिया था। उन्हे पूर्ण विश्वास था...

कोरोना संक्रमण के प्रति आप कार्यकत्र्ताओं ने चलाया जागरूकता अभियान

हरिद्वार। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने एडवोकेट नवीन चंचल व रीतू सिंह के नेतृत्व में शिवालिक नगर के पास रामधाम कालोनी में कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान चलाया व मास्क बांटे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने रामधाम कालोनी से सटी झुग्गी बस्ती में जाकर वहां रह रहे गरीब परिवारों से मिलकर उनका हाल जाना तथा उनकी समस्याएं सुनी। बस्ती के लोगों ने आप कार्यकर्ताओं को बताया कि प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की और से उनकी उपेक्षा की जा रही है। मायादेवी ने बताया कि प्रशासन की और से न तो बस्ती में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जाता है और न ही लाॅकडाउन व क्रफ्य के दौरान मदद के तौर पर राशन आदि दिया जाता है। इसलिए बच्चों का पेट भरने के लिए मजबूरन उन्हें घर से बाहर निकलना पड़ता है। आप कार्यकर्ताओं ने बस्तीवासियों को प्रशासन से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। एडवोकेट नवीन चंचल व रीतू सिंह ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले हर रोज बढ़ रहें। लापरवाही संक्रमण फैलने का प्रमुख कारण है। इसलिए सभी को कोरोना गाइडलाइन का पालन सख्ती से करना चाहिए। कार्यकर्ताओं ने बस्तीवासियों को कोरोनावायरस की गम्भीरता के प्रति जागरूक...

क्रफ्यू में अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों का पुलिस ने किया चालान

  हरिद्वार। बुधवार को लागू किए कोरोना क्रफ्यू का धर्मनगरी में व्यापक असर दिखाई दिया। हरकी पैड़ी सहित तमाम गंगा घाट सूने रहे। तीर्थ पुरोहितों ने सवेरे हरकी पैड़ी पर गंगा आरती कर कोरोना मुक्ति की कामना की। लेकिन इस दौरान श्रद्धालु नजर नहीं आए। उत्तरी हरिद्वार से लेकर ज्वालापुर, कनखल सहित पंचपुरी के तमाम बाजार बंद रहे। लोग भी घरों में कैद रहे। किराना, डेयरी, फल, सब्जी की दुकानें ही निर्धारित समय तक खुली रही। हालांकि दवा की दुकानें पूरे समय खुली रही। रोड़वेज बसें, आॅटो रिक्शा, बैटरी रिक्शा चलती रही। लेकिन सवारी नहीं होने की वजह से इनकी संख्या भी सीमित रही। फैक्ट्रीयों में काम करने वाले लोगों को आने जाने की छूट दी गयी है। अन्य आवश्यक सेवाओं को भी प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है। गौरतलब है कि जनपद में लगातार बड़ी संख्या में आ रहे कोविड केस को देखते हुए तीन मई तक कोविड क्रफ्यू लागू किया गया है। जिसके तहत लगाए गए प्रतिबंधों के चलते बाजार पूरी तरह बंद रहे। सड़कों पर आवाजाही नाममात्र को दिखाई दी। अति आवश्यक होने पर ही लोगों को आने जाने की अनुमति दी गयी है। सड़कों पर केवल पुलिसकर्मी नजर आए। एसएसपी स...

जनपद में जिलाधिकारी के आदेश पर कफ्रयू,बाजार रहे बंद,सड़को पर आवागमन कम

हरिद्वार। जनपद में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामले को देखते हुए जिलाधिकारी ने बुधवार यानि आज से 3 मई तक कर्फ्यू के आदेश बीती रात ही जारी कर दिए। जिलाधिकारी के आदेश में उन ग्रामीण क्षेत्रों को कर्फ्यू में छूट दी गई है जहां बाजार बहुत ही छोटे है। लेकिर लक्सर, बहादराबाद, रोशनाबाद में आदेश लागू रहेंगे। कर्फ्यू के दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकानें शाम 4 बजे तक सशर्त खुली रहेंगी। वही इस बार कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए छह दिन के कर्फ्यू के आदेश का सख्ती से पालन कराने की तैयारी पुलिस ने भी कर ली है। सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने कहा है कि कर्फ्यू का पूरी तरह से पालन कराया जाएगा। लोगों को चाहिए कि वह पूरी तरह से नियमों का पालन करे। कोविड को नियंत्रण करने के लिए पुलिस सख्ती से पेश आएगी। मंगलवार को कुम्भ मेला 2021 का अन्तिम शाही स्नान सम्पन्न होने के कुछ ही समय बाद जिलाधिकारी ने जनपद में 3मई तक कफ्रयू लगाने के आदेश जारी कर दिए। हलाकि इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहेगी। बीते मंगलवार रात को जिलाधिकारी सी रविशंकर ओर से जारी आदेश में हरिद्वार व रूड़की नगर निगम का संपूर्ण क...

जनपद में कोरोना संक्रमण बेकाबू 1253 नये संक्रमित मरीजों की पहचान,11 की मौत

हरिद्वार। जनपद में कोरोना संक्रमण बेकाबू होकर तेजी से बढ़ रहा है। बुधवार को जनपद में 1253 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी। अलग अलग अस्पतालों में 11कोरोना मरीजों की मौत भी हो गई।  कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे केसों से जनपदवासियों को भय सताने लगा है। बुधवार को संक्रमितों में 11फं्रटलाईन वर्कर भी शामिल है। जनपद हरिद्वार में नये कोरोना संक्रमण की रफ्रतार का तेजी से बढ़ना लगातार जारी है। राज्य के साथ साथ जनपद में संक्रमण बेकाबू होने लगा है। बुधवार को जनपद में 1253 नये कोरोना पाॅजिटिव की पहचान की गयी। बुधवार को हरिद्वार अर्बन में सबसे ज्यादा 505 से अधिक पाॅजिटिव पाये गये है। जनपद में एक्टिव केस 35 सौ से अधिक हो गये है। जबकि 32 हजार से अधिक सैपल की रिर्पोट का इंतजार है। बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार जनपद में कोरोना संक्रमण की रफ्रतार थमने का नाम नही ले रहा है। जनपद में बुधवार को 1253 नये कोरोना मरीजों की पहचान हुई है,इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29794 हो गयी है,हलांकि एक्टिव केस 3518 है। 2802 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। 213 म...

कुम्भ मेला सकुशल सम्पन्न होने पर जूना अखाड़ा के संरक्षक व परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री ने जताया आभार

  हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री एवं श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के अन्र्तराष्ट्रीय संरक्षक श्री महंत हरि गिरी ने कुंभ मेला सकुशल संपन्न होने पर खुशी का इजहार करते हुए प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री के साथ साथ मेला प्रशासन का आभार जताया। उन्होने कहा कि सरकार की दृढ इच्छा एवं मेला प्रशासन के अधिकारियों की लगनशीलता के चलते इस बार विपरीत परिस्थितियों के बावजूद कुम्भ पर्व सकुशल सम्पन्न हुआ है,जो कि ऐतिहासिक है। उन्होने कहा कि पिछले एक साल से विश्वव्यापी महामारी का समय है,ऐसे में कुम्भ मेला सम्पन्न कराना आसान नही है। उन्होने कहा कि हमने एक साल पहले कहा था कि जो भी शासन-प्रशासन का आदेश होगा उसका पालन किया जाएगा इसीलिए आज सांकेतिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ,केन्द्रीय गृहमंत्री अमित भाई शाह जी की इच्छा थी कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अखाड़े से दो-दो संत प्रतीकात्मक स्नान करे। उन्होने कहा कि शासन प्रशासन और मेला प्रशासन के साहस की वजह से आज ऐतिहासिक रूप से मेला संपन्न हुआ है। बताया कि 1938 में जब आपदा आई थी तब मेले को बीच में ही निरस्त कर दिया गया था और यह पहली बार है...

जूना अखाड़े की सहज योगिनी शैलजा देवी श्रेष्ठ आध्यात्मिक गुरू अवार्ड से सम्मानित

  हरिद्वार। श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा की निर्माण व्यवस्था महामंत्री सहयोगिनी शैलजा देवी जो कि देश-विदेश में योग,ध्यान तथा सनातन धर्म के प्रचार में अनवरत मशगूल रहती है,को प्रसिद्व शैक्षणिक विकास एवं संशोधन केन्द्र सीईजीआर की ओर से श्रेष्ठअध्यात्मिक गुरू अर्वाड से नवाजा गया है। पूज्य सहज योगिनी शैजला देवी को यह गौरवशाली पुरूस्कार उनके शैक्षणिक और मानवीय विकास तथा संशोधन के क्षेत्र में किये गये अद्वितीय कार्यो के लिए प्रदान किया गया है। यह पुरूस्कार बेवीनाॅर के जरिये प्रदान किया गया। पुरूस्कार देने वाली प्रसिद्व संस्था सीईजीआर नेशनल काउसिल है जिनमें भारती के सैकड़ो शिक्षणशास्त्री,उद्योगगृह,50चांसलर व उपचांसलर शामिल है। सहज योगिनी शैलजा देवी सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के अलावा देश विदेश में योग,ध्यान कराती है,उनकी यह शिविर काफी प्रसिद्व है। उनके द्वारा लगातार धर्म के सथ साथ सामाजिक कार्यो में बढ़चढ़कर हिस्सा लेती रही है। हरिद्वार में जारी कुम्भ मेला 2021 में भी उन्होने कई सामाजिक दायित्वों के तहत कार्यो को पूर्ण कराया। विश्वव्यापी महामारी के इस दौर में भी उन्होने लगातार जरूरतमंदो को यथासंभ...

कुम्भ मेला सकुशल सम्पन्न कराने को मेलाधिकारी व मेलाआईजी ने किया गंगा पूजन

हरिद्वार। मेलाधिकारी दीपक रावत, पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ संजय गुंज्याल ने मेला अधिष्ठान के अधिकारियों संग हरकी पैड़ी पर मां गंगा व अन्य देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर चैत्र पूर्णिमा शाही स्नान तथा कुम्भ मेला सकुशल सम्पन्न होने की प्रार्थना की। कुंभ मेला 2021 के अंतिम शाही स्नान को संपन्न कराने के लिए हरकी पैड़ी पहुंचे मेलाधिकारी दीपक रावत अधिकारियों से व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली तथा दिशा-निर्देश दिये। मेला प्रशासन की और से हरकी पैड़ी ब्रहमकुण्ड पर शाही स्नान के लिये पहुंचे निरंजनी अखाड़े के सचिव और मनसादेवी ट्रस्ट के सचिव श्रीमहंन्त रवीन्द्र पुरी महाराज सहित अन्य सन्तों पर पुष्प वर्षा कर किया गया। शाही स्नान के दौरान कोविड नियमों सामाजिक दूरी, मास्क लगाना आदि का पालन भी मेला प्रशासन व पुलिस की और से कराया गया। किया जा रहा था। अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह एवं रामजीशरण शर्मा के नेतृत्व में मेला प्रशासन की ओर से हरकीपैड़ी पर स्नान के लिए पहुंचे साधु-महात्माओं को मास्क का वितरण भी किया गया। इसके बाद श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़े के श्रीमहन्त हरिगिरि महाराज सहित जूना अखाड़ा, श्रीपंच अग्नि और आह्...

जनपद में कोरोना संक्रमण बेकाबू 928 नये संक्रमित मरीजों की पहचान

हरिद्वार। जनपद में कोरोना संक्रमण की रफ्रतार का बढ़ना जारी है। मंगलवार को 928 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी। इसके साथ ही महामारी ने जनपदवासियों को चिन्ता में डाल दिया है। नये कोरोना संक्रमण की रफ्रतार का तेजी से बढ़ना लगातार जारी है। राज्य के साथ साथ जनपद में संक्रमण बेकाबू होने लगा है। मंगलवार को जनपद में 928 नये कोरोना पाॅजिटिव की पहचान की गयी। मंगलवार को हरिद्वार अर्बन में सबसे ज्यादा 285 से अधिक पाॅजिटिव पाये गये है। जनपद में एक्टिव केस 32 सौ से अधिक हो गये है। जबकि 32 हजार से अधिक सैपल की रिर्पोट का इंतजार है। मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार जनपद में कोरोना संक्रमण की रफ्रतार थमने का नाम नही ले रहा है। जनपद में मंगलवार को 928 नये कोरोना मरीजों की पहचान हुई है,इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28541 हो गयी है,हलांकि एक्टिव केस 3233 है। 2575 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। 108 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। मंगलवार को 15692 लोगों के सैम्पल कोविड जांच के लिए भेजे गये है। फिलहाल अब तक 32771 व्यक्तियों के सैपल का परिणाम...

शाही स्नान खत्म होते हुए 3मई तक जनपद में कफ्रयू

 हरिद्वार। कुम्भ मेला 2021 के अंतिम शाही स्नान के बाद ऑर्बिट संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने बुधवार 28 अप्रैल से 3 मई तक के लिए जनपद में कर्फ्यू की घोषणा की है। हलांििक इस तरह के कयास लगाए जा रहे थे की हरिद्वार में चल रहे कम्ुम 2021मेले के अंतिम शाही स्नान के बाद कोरोना संक्रमण को लेकर कोई बड़ा निर्णय लिया जा सकता है। अन्तिम शाही स्नान सम्पन्न होने के बाद आज जिलाधिकारी ने जनपद में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हरिद्वार में कर्फ्यू लगाए जाने की घोषणा कर दी है। जिलाधिकारी द्वारा दिए गए आदेश के अनुसार 28 अप्रैल के 12ः00 बजे से 3 मई तक कर्फ्यू रहेगा। आदेश के अनुसार आवश्यक सेवाओँ को कर्फ्यू में छूट दी गई है।

चैत्रपूर्णिमा के मौके पर कम ही संख्या में श्रद्वालुओं ने लगाई डुबकी

  हरिद्वार। विश्वव्यापी महामारी के बीच कुंभ मेला 2021 के अन्तिम शाही स्नान चैत्र पूर्णिमा के  पर कम संख्या में श्रद्धालुओं ने हर की पैड़ी सहित गंगा के विभिन्न घाटों पर मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाते हुए मन्दिरों में पूजा अर्चना की। कई श्रद्वालुओं ने गंगा स्नान के बाद गंगा पूजन करने के बाद वह दान कर पुण्य लाभ भी प्राप्त कर रहे हैं। श्रद्धालु गंगा स्नान कर घाट पर स्थित मंदिरों में पूजा अर्चना कर पुण्य की कामना मां गंगा और अपने आराध्य देवी देवताओं से कर रहे हैं। साथ ही भगवान से कोरोना महामारी के खात्मे की भी प्रार्थना कर रहे हैं। जिससे लोगों का जीवन सुरक्षित, स्वस्थ और सुखमय बन सके। कोरोना संक्रमण के चलते हरकी पैड़ी सहित  सभी गंगा घाटों पर अपेक्षाकृत भीड़ काफी कम है। हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड पर सुबह नौ बजे तक आम श्रद्धालु स्नान करेंगे। इसके बाद इसे अखाड़ों के संत महात्माओं के निमित्त स्नान के लिए आरक्षित कर दिया जाएगा। शाही स्नान सबसे पहले निरंजनी अखाड़ा करेगा। उसके बाद अन्य संन्यासी अखाड़े करेंगे। संन्यासी अखाड़ों ने शाही स्नान के लिए अधिकतम 100 संत महात्माओं के ही जाने की घोषणा क...

शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के शिविर में भी कुंभ मेले का समापन

  हरिद्वार। कुम्भ नगरी में चैत्र पूर्णिमा के शाही स्नान के बाद विधिवत रूप से कुंभ मेले का समापन भी हो गया है। चंडी टापू पर लगे शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के शिविर में भी आज कुंभ मेले का समापन हो गया है। इस मौके पर सभी संतो द्वारा आज शाही स्नान नीलधारा में किया गया और गंगा पूजन के बाद पिछले 1 महीने से नीलधारा में आयोजित की जा रही गंगा आरती का भी समापन कर दिया गया, धर्म ध्वजा का वंदन के उसे उतारा गया, दंडी स्वामियों का समष्टि भंडारा करके कुम्भ मेले के समापन की विधिवत घोषणा की गई, कुम्भ मेले के समापन के मौके पर शंकराचार्य जी के शिष्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने कहा कि जब गुरु कुम्भ राशि में होते हैं और सूर्य मेष राशि में होते हैं तब हरिद्वार में कुंभ मेला होता है। उनके शिविर के द्वारा पिछले 1 महीने से नीलधारा में मां गंगा की नित्य संध्या आरती की जा रही थी जिसका आज विधिवत रूप से समापन कर दिया गया है साथ ही उन्होंने कहा कि आज उनके द्वारा दंडी स्वामियों के भंडारा कर मेले का समापन कर दिया है। अब वे यहां से प्रस्थान कर रहे हैं । इस मौके पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद न...

अन्तिम शाही स्नान पर सूने रहे गंगा घाट

  हरिद्वार। कुंभ मेले के अंतिम शाही स्नान पर धर्म नगरी के गंगा घाट सूने रहे। स्थानीय लोगों ने भी गंगा घाटों पर जाने से परहेज किया। जिसके चलते गंगा घाटों पर सन्नाटा पसरा रहा। पिछले स्नानों पर गुलजार रहे घाट इस बार वीरान दिखाई दिए। मंगलवार को हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर अखाड़ों के संतों ने प्रतीकात्मक रूप से शाही स्नान किया। जबकि मायापुर में डामकोठी के समीप, ओमपुल घाट, अमरापुरा घाट, ऋषिकुल स्थित कश्यप घाट के साथ ही बराबर में अन्य, गोविंदपुरी घाट, प्रेमनगर आश्रम घाट, सिंहद्वार के आसपास और जटवाड़ा पुल स्थित आदि घाटों पर बाहर से आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ नहीं थी। सुबह 11 बजे मायापुर शंकराचार्य चैक के बीच बने अमरापुरा व अन्य घाट सुनसान नजर आए। जबकि पिछले शाही स्नान पर गंगा घाटों पर भारी भीड़ थी। लेकिन कोरोना के भय के चलते इस बार स्थानीय घाटों पर सन्नाटा पसरा रहा। अन्तिम शाही स्नान पर खाली रही बसें, टेªने हरिद्वार। कुंभ मेले के अंतिम चैत्र पूर्णिमा के शाही स्नान पर बस और ट्रेनें खाली रहीं। जहां रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा पसरा रहा। वहीं बस अड्डा भी सुनसान नजर आया। बस और ट्रेन से जाने वाले यात्री प...

सबसे पहले कराया अखाड़ों के आराध्य को स्नान भारत की महानता को दर्शाता है कुंभ मेला-श्रीमहंत राजेंद्र दास

हरिद्वार। कुंभ मेले के अंतिम शाही स्नान पर तीनों वैष्णव अनी अखाड़े बैरागी कैंप से हर की पौड़ी के लिए राजसी ठाठ बाट एवं बैंड बाजों के साथ निकले। सबसे पहले अखिल भारतीय श्रीपंच निर्मोही अनी अखाड़ा उसके बाद अखिल भारतीय श्रीपंच दिगंबर अनी अखाड़ा और अंत में अखिल भारतीय श्रीपंच निर्वाणी अनी अखाड़े के संतों ने कोविड नियमों मास्क पहनकर व शारीरिक दूरी का पालन करते हुए क्रमानुसार गंगा स्नान किया। सबसे पहले तीनो अनी अखाड़ों के इष्टदेव भगवान हनुमान की प्रतिमा को स्नान कराया गया तथा भारत सहित पूरी दुनिया को कोरोनेा महामारी के प्रकोप से निजात दिलाने की प्रार्थना की गयी। इस दौरान श्रीपंच निर्मोही अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज ने कुंभ मेला सकुशल संपन्न होने पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि वैदिक सनातन धर्म के संरक्षक संत महापुरुषों से ही देश दुनिया में कुंभ मेले की पहचान है। विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन कुंभ मेला पूरे विश्व में भारत को महान बनाता है। अखाड़ों की गौरवशाली परंपरा है और संत महापुरुषों के दिव्य दर्शन से अभिभूत होकर विदेशी श्रद्धालु भक्त भी भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म को अपन...

अंतिम शाही स्नान पर अखाड़ों ने हरकी पैड़ी पर किया गंगा स्नान

हरिद्वार। श्रवण कुमार झा- कोरोना संक्रमण के साए मे कुंभ मेला 2021 का अंतिम शाही स्नान संक्षिप्त तौर सम्पन्न हुआ।  अन्तिम शाही स्नान के मौके पर विभिन्न अखाड़ों के गिनती के संतों ने हरकी पैड़ी स्थित ब्रहमकुण्ड में गंगा स्नान कर मां गंगा से देश दुनिया से कोरोना महामारी समाप्त करने की प्रार्थना की। अखाड़ो के स्नान का क्रम पूर्व की तरह ही रहा। इस दौरान सुरक्षा के खास इंताजामात रहे। संतो के स्नान के दौरान आम श्रद्वालुओं के लिए हर की पैड़ी गंगा स्नान वर्जित रहा। मंगलवार को चैत्र पूर्णिमा के अवसर पर कुंभ मेले का अंतिम शाही प्रतीकात्मक स्नान करने के लिए सबसे पहले निंरजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज के नेतृत्व में निरंजनी व आनन्द अखाड़े के संत हरकी पैड़ी पहुंचे। इसके बाद श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़े के श्रीमहंत व अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरिगिरी महाराज के नेतृत्व में जूना, अग्नि व आह्वान अखाड़े के संत स्नान के लिए पहुचे। जूना व उसके सहयोगी अखाड़ों के साथ किन्नर अखाड़े के संतों ने भी आचार्य महामण्डलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी के नेतृत्व में शाही स्नान किया। इसके उपरांत महानिर्वाणी अखाड़े के...

वैष्णव अखाड़े के संतों ने किया मेला अधिकारी व आईजी को सम्मानित

  हरिद्वार। तीनों बैरागी अनी अखाड़ों के सानिध्य में कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत, कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल व अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह का फूलमाला पहनाकर व शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। बैरागी कैंप स्थित श्रीपंच निर्मोही अनी अखाड़े में कुंभ मेला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों को सम्मानित करते हुए अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज ने कहा कि मेला अधिकारी दीपक रावत, अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह व आईजी संजय गुंज्याल की कार्यकुशलता के चलते कुंभ मेले के तीन शाही स्नान सकुशल संपन्न हुए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते उत्पन्न हुई विपरीत परिस्थितियों में जिस प्रकार तीनों अधिकारियों ने कुंभ मेला व्यवस्थाओं व सुरक्षा प्रबंधों का संचालन किया। वह तीनों अधिकारियों की उत्कृष्ट कार्यशैली को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि 27 अप्रैल को तीनों वैष्णव अखाड़ों के संत नियमों का पालन करते हुए शाही स्नान करेंगे। श्रीपंच निर्वाणी अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत धर्मदास महाराज व श्रीपंच दिगम्बर अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत रामकृष्ण दास नगरिया महाराज ने कहा कि मेला अधिकारी दीपक रावत व अपर मेला अधिकारी ...

अधर्म का नाश कर धर्म की स्थापना के लिए अवतरित हुए भगवान श्रीराम-स्वामी रामरिक्ष पाल

हरिद्वार। खोजी द्वाराचार्य पीठ के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी रामरिक्ष पाल देवाचार्य महाराज ने कहा है कि मानव मात्र के कल्याण के लिए प्रभु श्रीराम ने अवतार लेकर अधर्म का नाश कर धर्म की स्थापना की थी और एक आदर्श और कल्याणकारी समाज का उदय हुआ। बैरागी कैंप स्थित त्रिवेणी धाम में आयोजित रामनवमी के छठ उत्सव कार्यक्रम में संत समागम को संबोधित करते हुए स्वामी रामरिक्ष पाल देवाचार्य महाराज ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जन-जन के आराध्य है और प्रत्येक व्यक्ति के हृदय में विराजमान हैं। सभी को उनके आदर्शो को अपनाकर सत्य के मार्ग पर चलते हुए समाज कल्याण के लिए सहयोग करना चाहिए। महामंडलेश्वर स्वामी बजरंग देवाचार्य महाराज ने कहा कि प्रभु श्रीराम ने अपने जीवन के चरित्र के माध्यम से समाज में उच्च आदर्शों को स्थापित किया। जो आज भी सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम ने सत्य के मार्ग पर चलते हुए वनवास को पूरा कर समाज में फैली हुई बुराइयों का समापन किया। उनके जीवन आदर्शों से प्रत्येक व्यक्ति को सीख लेकर सत्य के मार्ग पर अग्रसर रहना चाहिए। सत्य का मार्ग ही अंत में व्यक...