Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2020

जल्द ही होगा हत्याकाण्ड का खुलासा

हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र में हुई स्क्रैप गोदाम के चैकीदार की हत्या के मामले में कुछ अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं। हत्याकाण्ड के मामले पुलिस ने रविवार को कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की। कुछ तथ्य सामने आने से पुलिस अब कड़ी से कड़ी जोड़ने में जुट गई है। बताते चले कि पथरी थानाक्षेत्र में एक्कड़ गांव के पास ज्वालापुर निवासी स्क्रैप कारोबारी अफजल के गोदाम पर रखवाली करने वाले उनके रिश्ते का भाई शाहिद निवासी नकुड़ सहारनपुर की तीन पूर्व दिन अज्ञात हत्यारों ने हत्या कर दी थी। इस मामले में पलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ गोदाम में चोरी व हत्या का मुकदमा दर्ज किया हुआ है। चूंकि गोदाम बंद होने के बाद शाहिद अकेला ही रहता था। इसलिए पुलिस ने उससे मिलने वालों के बारे में जानकारी जुटाई। वहीं सीआइयू की टीम अपने स्तर से मोबाइल कॉल डिटेल व लोकेशन खंगालने में जुटी है। पथरी थानाध्यक्ष सुखपाल सिंह मान ने बताया कि मामले की छानबीन जारी है, बहुत जल्द हत्याकांड का पर्दाफाश कर लिया जाएगा। 

स्वास्थ्यकर्मियों की कोविड19 की रिपोर्ट नेगेटिव के बाद ओपीडी की सेवा आज से

हरिद्वार। जिला अस्पताल के कार्मिकों का कोविड 19 के सैम्पल की जांच रिर्पोट नेगेटिव आने के बाद जिला अस्पताल में सोमवार से ओपीडी शुरू हो जायेगी। जिला प्रशासन ने सभी एहतियात के साथ ओपीडी शुरू करने के निर्देश दिए हैं। ज्ञात रहे कि मंगलवार को स्टाफ नर्स के कोविड पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने अस्पताल को सील कर दिया था। अस्पताल की स्टाफ नर्स के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल के 77 मरीजों और स्वास्थ्यकर्मी की कोविड जांच कराई गई थी। बीते शनिवार को सभी मरीजों और स्वास्थ्यकर्मियों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई। इसके बाद रविवार को प्रशासन ने अस्पताल खोलने का आदेश जारी कर दिए है। अस्पताल को मरीजों के लिए खोलने से पहले जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता ने स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बैठक की। पीएमएस ने चिकित्सकों को बताया कि अब मरीजों के इलाज के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों को और अधिक सर्तक रहना होगा। उन्होंने सभी स्वास्थ्यकर्मी से अनिवार्य रूप से मास्क, पीपीई किट, हैंड ग्लब्स पहनने के निर्देश दिए। वहीं सफाई कर्मियों को दिन में चार बार सोडियम हाईपोक्लोराइड सॉल्यूशन से अस्पताल की सफाई के लिए भ

जनपद हरिद्वार फिर से आॅरेंज जोन में,कमोबेश पूर्व के नियम लागू

हरिद्वार। कोरोना वायरस संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए लागू लाॅकडाउन चार के समाप्त होने तथा सोमवार से लाॅकडाउन पांच लागू होने के बाद कमोवेश जनपद में सेवा की स्थिति पूर्ववत ही रहेगी,चूंकि राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी वर्गीकरण में हरिद्वार को फिर से आॅरेज जोन में रखा गया है,लिहाजा फिलहाल यहां भी पूर्व की भांति ही प्रातः सात से सायं सात तक बाजार खुल सकेगे,जबकि सार्वजनिक परिवहन प्रतिबंधित रहेगा। एक जनपद से दूसरे जनपद में जाने के लिए ई-पास की सुविधा अपनानी होगी,जबकि कार्यालय खुलने का समय दस से सायं चार बजे तक होग।

केन्द्र सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर भाजपा करेगी विभिन्न कार्यक्रम

हरिद्वार। केंद्र की मोदी सरकार पार्ट टू को एक वर्ष पूरा होने पर भाजपा विभिन्न कार्यक्रम करेगी। इन कार्यक्रमों की सफलता के लिए पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है। रविवार को लक्सर रोड जगजीतपुर स्थित भाजपा कार्यालय पर हुई बैठक में जिलाध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह चैहान ने कहा कि देश ही नहीं, बल्कि विश्व के लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का चहुंमुखी विकास हो रहा है। कहा कि कोरोना संकट काल में मोदी सरकार ने बेहतरीन कार्य किया है। इससे भारत कोरोना वायरस के संक्रमण से मजबूती के साथ लड़ रहा है और भारत को कोरोना से मुक्त होने में सफलता जरूर मिलेगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर जून में केंद्रीय आह्वान पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनकी सफलता के लिए जिलाध्यक्ष ने पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी बांटी। कहा कि सभी कार्यक्रमों में केंद्र सरकार व जिला प्रशासन की गाइड लाइन के अनुसार शारीरिक दूरी के नियमों का पालन, चेहरे पर मास्क, सेनिटाइजर व अन्य स्वास्थ्य संबंधी नियमों को ध्यान में रखते हुए किया जाए। इस मौके पर जिला महाम

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले क्वाथ का किया निःशुल्क वितरण

हरिद्वार। विश्व आयुर्वेद परिषद द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए तैयार की गयी आयुर्वेदिक ओषधि का निरंतर निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। रविवार को जगजीतपुर में ओषधि वितरण करते हुए भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखण्ड के सदस्य डा.महेंद्र राणा ने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर पूरे विश्व मे हाहाकार मचा हुआ है। इसकी अभी तक वैक्सीन नही बन सकी है। जिससे इसकी रोकथाम में मदद मिले। ऐसे में तो आयुष मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार आरोग्य संस्थान द्वारा हरिद्वार की जनता के लिए आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों द्वारा औषधि का निर्माण किया गया है। विभिन्न जड़ी बूटियों के मिश्रण से तैयार क्वाथ का काढ़े के रूप में नियमित रूप से सेवन करने रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। जिससे कोरोना वायरस से बचाव में काफी मदद मिलती है। उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी के उपाध्यक्ष डा.प्रेमचंद्र शास्त्री ने बताया की इस महामारी ने देश में ही नहीं अपितु पूरे विश्व में कोहराम मचा रखा है तथा इसका अभी तक कोई निश्चित इलाज नहीं ढूंढा जा सका है। ऐसे में रोग प्रतिरोधक बढ़ाने वाला क्वाथ का सभी को रोजाना सेवन अवश्य करना चाहिए। इस दौरान प्रोफेसर उत्

लाॅकडाउन के दौरान सेवा कार्य करने वालों को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

हरिद्वार। समाज साहित्य संस्कृति पत्रकारिता पर्यावरण श्रवण सेवा एवं शोध संस्थान हरिद्वार के द्वारा कोरोना वारियर के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे योद्धाओं को सम्मानित किया। इस दौरान जिलाधिकारी सी.रविशंकर ने भी सामाजिक क्षेत्र में सेवा कर रहे योद्धाओं की प्रशंसा की। अपने लोग संस्था के अध्यक्ष राजीव शर्मा गौड़ व बादल गोस्वामी को सम्मान पत्र देकर कोरोना योद्धा से सम्मानित किया। संस्था के संयोजक बलराम गिरी कड़क ने कोरोना योद्धाओं को फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। जिलाधिकारी सी.रविशंकर ने कहा कि लाॅकडाउन के कारण कई तरह की परेशानियां उत्पन्न हो गयी थी। समाजसेवा के क्षेत्र में अपना योगदान देने वाले व्यक्तियों का इतिहास में नाम दर्ज होगा। उन्होंने कहा कि उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र में अपने लोग संस्था के राजीव शर्मा गौड़ व बादल गोस्वामी ने जरूरतमंदों की आवश्यकताओं को समझते हुए उन्हें भोजन व खाद्य सामग्री वितरित की। जोकि प्रशंसनीय है। कोरोना वारियर के रूप में समाज इन्हें हमेशा ही सम्मान की नजर से देखेगा। संयोजक बलराम गिरी कड़क ने कहा कि सभी लोगों को देश के आपातकाल में एकजुटता दिखाकर कंधे से कंधा मिला

धार्मिक स्थल खोले जाने के निर्णय का अखाड़ा परिषद ने किया स्वागत

हरिद्वार। कोरोना वायरस के कारण फैली वैश्विक महामारी के बीच एक जून से शुरू हो रहे लाकडाउन के पांचवें चरण में 8जून के बाद धार्मिक स्थलों को खोले जाने के फैसले का संतों महंतों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने स्वागत किया है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा है कि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जनता कर्फ्यू के दिन 22 मार्च से ही सभी धार्मिक स्थल श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिये गए थे। अब केंद्र सरकार गाइडलाइन के साथ आठ जून से सभी धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दे रही है। जिसका सभी संत महात्मा स्वागत कर रहे हैं। श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का धार्मिक स्थलों को खोलने के फैसले पर आभार जताया है। वहीं दूसरी ओर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महमंत्री श्रीमहंत हरिगिरी महाराज, श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के श्रीमहंत रघुमुनि, महंत दामोदरदास, श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के परमाध्यक्ष श्रीमहंत ज्ञानदेव ंिसह महाराज, कोठारी महंत जसविन्दर सिंह महा

लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर समाज हित की एक उत्कृष्ट शासक रही हैंः संजय मलिक

हरिद्वार। लोक माता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 295वीं जन्म जयंती 31 मई को कोरोना संकट के दौरान लॉडाउन प्रक्रिया के चलते सरकारी दिशा-निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करते अत्यंत सादगी से अखिल भारतीय पाल महासभा उत्तराखंड के प्रांतीय कार्यालय पाल मैनसन, जमुना पैलेस में व्यत्तिफ गत रूप से मनाया गया। देवी अहिल्याबाई होल्कर एक शाशक के साथ साथ हिन्दू धर्म के प्रचार प्रसार एवं  अनेक जनउपयोगी कार्यों के लिए सदैव प्रासंगिक हैं अतः उनके पद चिन्हों का अनुसरण करते हुए जनपद हरिद्वार के कुछ ऐसे समाज के विद्वान समाज सेवियों का  प्रशस्ति अलंकरण किया गया जिन्होंने समाज के विकास और सेवा में अतिउत्कृष्ट योगदान दिया है। मुख्य अतिथि संजय मलिक एवं विशिष्ट अतिथि नेहा मलिक द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए राष्ट्रीय स्वाभिमान मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय सिंह पाल ने देवी अहिल्याबाई होल्कर का परिचय दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आये संजय मलिक ने देवी अहिल्याबाई होल्कर के बारे बताते हुए कहा कि देवी अहिल्याबाई होल्कर ने अपने जीवन में महिला होने के बावजुद

भीमगोड़ा में बड़ी सीवर लाईन कार्य का उद्घाटन किया

हरिद्वार। महादेव नगर और भीमगोड़ा वार्ड नंबर 5 और 6 के मध्य स्थित होली चैक व गोसाई गली से होते हुए भीमगोडा ओल्ड चेंबर तक 400 मीटर बड़ी सीवर लाइन का उद्घाटन हुआ। जिससे होली चैक, हरिहर मंदिर, गोसाई गली, इस्कॉन मंदिर तक जो सीवर की समस्या है वह पूर्णता समाप्त हो जाएगी। नगर विकास मंत्री मदन कौशिक के निर्देश पर गंगा अनुरक्षण इकाई ने क्षेत्रीय पार्षद अनिल वशिष्ठ के द्वारा दिए गए इस प्रस्ताव को स्वीकृत किया और वार्ड 5 के अन्य क्षेत्रों में भी सीवर की जो एक बड़ी समस्या है उन्हें बदल कर नई सीवर डालने का प्रावधान स्वीकृत हुआ है। जिसे कुंभ मेला के विकास कार्यों में सम्मिलित किया गया है। क्षेत्रीय पार्षद अनिल वशिष्ठ की अनुपस्थिति में प्रतिनिधि के रूप में उनकी धर्मपत्नी पूजा वशिष्ठ ने सीवर लाइन का उद्घाटन किया। जिसमें में वार्ड क्षेत्र के प्रबुद्ध व्यक्ति सम्मिलित हुए। पूजा वशिष्ठ ने कहा कि पार्षद अनिल वशिष्ट के द्वारा नगर विकास मंत्री मदन कौशिक को दिए गए सीवर प्रस्ताव को गंगा अनुरक्षण इकाई को प्रेषित किया और कुंभ विकास योजनाओं में उसे सम्मिलित करा कर क्षेत्रीय जनता को लाभ दिलाया है। लगभग 400 मीटर की नई

जरूरतमंदो के लिए अन्न सेवा आगे भी अनवरत जारी रहेगी-सतपाल ब्रहमचारी

हरिद्वार। श्री शंभू पंच अग्नि अखाड़ा के ब्रह्मचारी तथा तपोनिष्ठ संत स्वर्गीय राधाकृष्णन ब्रह्मचारी के शिष्य पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने दो माह से भी अधिक समय तक चले लाकडाउन में तीर्थ नगरी में अन्न सेवा के माध्यम से जो कीर्तिमान स्थापित किया है। उससे संत समाज तथा धर्मनगरी के समाजसेवी भी गौरवान्वित हुए हैं। भूपतवाला स्थित श्री राधा कृष्ण धाम तथा शालिग्राम घाट पर अन्न सेवा आगे भी अनवरत जारी रहेगी। भोजन सेवा को मानवता की सेवा तथा भगवान की सच्ची पूजा बताते हुए पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने बताया कि प्रत्येक जीवधारी की आत्मा ही परमात्मा का अंश है और भोजन सेवा से आत्मा चैतन्य होती है। इसीलिए पूज्य गुरुदेव स्वामी राधाकृष्ण ब्रह्मचारी की प्रेरणा से तथा अखाड़े के दंडी स्वामी शालिग्राम महाराज की स्मृति में गंगा तट पर स्थापित शालिग्राम घाट पर अन्न सेवा के माध्यम से परमात्मा के अंश रूपी आत्मा की पूजा होती है। ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज को सनातन धर्म एवं संस्कृति का सच्चा संवाहक बताते हुए कहा कि जगद्गुरु शंकराचार्य के पद को गरिमा प्रदान करने वाले

ई-रिक्शा चालकों ने की सरकार से बेरोजगारी भत्ता देने की मांग

हरिद्वार। लॉकडाउन में घरों में बैठे ई-रिक्शा चालकों ने रविवार को जय मां काली ई-रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष अनिल चैहान के नेतृत्व में धरना देकर सरकार से बेरोजगारी भत्ता देने की मांग की। दूधाधारी के समीप मैदान पर एकत्र होकर सांकेतिक धरना देते हुए चालकों ने कहा कि दो माह से वे घरों में बैठे हुए है। अब खाने तक के लाले पड़ गए है। ऊपर से बैंक किस्त जमा करने को लेकर दवाब बना रहा है। चालकों ने सरकार से लॉकडाउन पीरियड में पांच हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता देने की मांग की। यूनियन के प्रधान अनिल चैहान ने कहा कि ई-रिक्शा चालकों के पास खाने को भी पैसे नहीं रहे। ऐसे हालात में जब वे दो माह से घरों में बेरोजगार बैठे है तो गाड़ी की किस्त कहां से जमा करें। सरकार अगर सहायता नहीं देती है तो गाड़ी बेचने के अलावा उनके पास और कोई चारा नहीं है। चालक अशोक कुमार कश्यप ने कहा कि बैंक किस्त मांग रहा है। सरकार को हालात देखते हुए कम से कम छह माह की किस्त को माफ करने की घोषणा कर राहत देनी चाहिए। सुधीर गुप्ता ने कहा कि नब्बे फीसदी चालकों ने लोन लेकर ही गाड़ी ली हुई है। लॉकडाउन ने उन्हें घर पर बैठने को मजबूर कर दिया है। हरिद्व

झोपड़ी में रहने वाले व्यक्ति ने फाॅसी लगाकर कर ली आत्महत्या

हरिद्वार। कोतवाली नगर क्षेत्रान्गर्त रोड़ीवेलबाला क्षेत्र में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भिजवा दिया है। आत्महत्या का कारण पत्नी से विवाद बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक मूलरूप से हादतपुर शेरपुर बिजनौर निवासी राजू (45) पुत्र गज्जू प्रधान पिछले कई साल से रोडीबेल वाला मैदान के पास झोपड़ी डालकर अपनी पत्नी और एक बेटी के साथ रह रहा था। आत्महत्या का पता रविवार की सुबह करीब छह बजे पता चला जब राजू की पत्नी कस्तूरी झोपड़ी में पहुंची। देखा कि पति राजू फांसी के फंदे से लटका था। आनन फानन में सूचना मिलते ही रोडीबेल वाला चैकी प्रभारी पवन डिमरी मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि बीते शनिवार की रात को राजू का अपनी पत्नी कस्तूरी से विवाद हुआ था। इसके बाद पत्नी घर से चली गई थी। नगर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि आत्महत्या का कारण दंपति के बीच विवाद बताया जा रहा है। मौके से पुलिस को किसी भी तरह का कोई सुसाइड न

तीन जनशताब्दी टेªनों का परिचालन आज से शुरू

हरिद्वार। करीब 70दिनों तक बंद रहने के बाद भारतीय रेल सेवा कल यानि 01जून से फिर पटरी पर दौड़ने लगेगी,सीमित संख्या में शुरू किये जा रहे टेªन सेवा के तहत हरिद्वार से तीन टेªने सोमवार से चलेगी,इनमें दो देहरादून व एक हरिद्वार से चलेगी। पिछले 23 मार्च से बंद रेल परिचालन सोमवार से शुरू हो जायेगा। ट्रेनों के संचालन को लेकर हरिद्वार रेलवे प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली है। हरिद्वार से देहरादून-नई दिल्ली जनशताब्दी और हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी ट्रेन के लिए 527 लोगों ने जाने के लिए बुकिंग कराई है। सोमवार को हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाली ट्रेनों को एक नंबर प्लेटफार्म पर ही रोकने की व्यवस्था की गई है। तीनों ट्रेनें यहीं आकर रुकेंगी। इसके बाद यात्रियों के बैठने पर अपने निर्धारित समय पर रवाना होंगी। सुरक्षा के लिए आरपीएफ-जीआरपी के अलावा होमगार्ड भी तैनात रहेंगे। सोमवार से चलने वाली हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी ट्रेन में नॉन एसी कोच के लिए 240 और एसी में 37 यात्रियों ने बुकिंग कराई है। जबकि देहरादून-नई दिल्ली जनशताब्दी में नॉन एसी में 215, एसी में 35 यात्री सफर करेंगे। कुल 527 यात्री हरिद्वार से

एसएसपी ने किये दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव

हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कुछ चैकी प्रभारियों को बदलते हुए कई दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन करते हुए इधर से उधर कर दिया है। लॉकडाउन में छुट्टी लेकर घर गए ज्वालापुर के एसएसआई संतोष कुंवर को एसएसपी ने हटाते हुए उसकी जगह रेल चैकी प्रभारी सुनील रावत को नया एसएसआई बनाया है। संतोष कुंवर को एसएसआई से एसआईएस शाखा में भेजा है। एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने बताया कि रेल चैकी प्रभारी सुनील रावत को एसएसआई ज्वालापुर, चैकी प्रभारी तेज्जुपुर लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वाण को रेल चैकी प्रभारी, सीएम हेल्प देख रहे मनोज रावत को तेज्जपुर चैकी प्रभारी, दरोगा लक्ष्मण जोशी को लालढांग चैकी प्रभारी, लालढांग चैकी प्रभारी मनीष नेगी को हटाकर थाने श्यामपुर में अटैच किया है। वहीं पुलिस लाइन से विशेष श्रेणी के सुनील रावत को भगवानपुर थाने भेजा गया। जबकि महिला दरोगा अमन दीपिका को सीसीटीएनएस के कार्यों के अतिरिक्त सीएम हेल्प लाइन का जिम्मा भी सौंपा है।

कोरोना से मुक्ति के लिए दुआएं मांगी

हरिद्वार। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष मुनव्वर कुरैशी व उनके साथियों ने देश दुनिया को कोरोना से मुक्त करने की दुआएं मांगी। मनव्वर कुरैशी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड 19 से देश के नागरिक भयभीत हैं। मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारे, चर्च सब बंद होने के कारण लोग अपने घरों में नमाज, पूजा अर्चना, अरदास आदि कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सच्चे मन से की गयी फरियाद को अल्लाह ताल्हा अवश्य कबूल करते हैं। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की खुशहाली के लिए सभी को प्रार्थनाएं व दुआएं करनी चाहिए। इंसानियत की रक्षा के लिए सभी को तत्पर रहना चाहिए। अपने घरों में कलाम पाक की तिलावत व पांचों वक्त की नमाज अदा करते हुए सभी को दुआएं करनी चाहिए। महिलाएं बच्चे भी मिलजुल कर अपने घरों में दुआएं मांगे। निश्चित तौर पर रब के दरबार में दुआंए कबूल होंगी। राज्य व देश कोरोना मुक्त होगा। मनव्वर कुरैशी ने कहा कि मोदी सरकार देशवासियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए प्रभावी कदम उठा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें योद्धाओं के रूप में कार्य कर रही हैं। मनव्वर कुरैशी ने राज्य सरका

केन्द्र सरकार की 1 वर्ष की उपलब्धियां राज्य के लिए मील का पत्थर साबित होगी-कौशिक

हरिद्वार। कैबिनेट मंत्री व शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने कहा कि केन्द्र सरकार की 1 वर्ष की उपलब्धियां उत्तराखण्ड राज्य के लिए भी मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य के विकास में केन्द्र सरकार की मदद से चल रही ऑल वेदर रोड़ परियोजना, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाईन, जमरानी बहुद्देशीय परियोजना, हरिद्वार, रूद्रपुर एवं पिथौरागढ़ मेडिकल कालेज की स्थापना इत्यादि का अहम योगदान सिद्ध होगा। उन्होंने कहा है कि केन्द्र की मदद से उत्तराखण्ड राज्य निवेशकों के लिए पहली पंसद बन रहा है। राज्य में कनेक्टीविटी के लिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट का विस्तारीकरण कर अंतराष्ट्रीय स्तर का बनाया जा रहा है तथा गाजियाबाद से पिथौरागढ़ सीधी हवाई जहाज सेवा जोड़ी जा चुकी है। कृषि क्षेत्र में राज्य को जैविक कृषि की आधारभूत संरचना प्रदान करना प्रमुख है। केन्द्र सरकार की सहायता से चलाये जाने वाले कृषि, उद्यान, पेयजल, एवं इन्फ्रास्ट्रचर की योजनाओं से उत्तराखण्ड राज्य की जनता को लाभ पहुचेगा। मदन कौशिक ने कहा है कि अपने दूसरे कार्यकाल के एक साल के दौरान मोदी सरकार ने कई अहम व ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। जम्मू-कश्मीर से ध

केन्द्र सरकार के एक साल पूर्ण होने पर भाजपाईयों ने किया गंगाजी का दुग्धाभिषेक

हरिद्वार। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर भाजपा मध्य हरिद्वार मण्डल के कार्यकर्ताओं ने मां गंगा की पूजा अर्चना व दुग्धाभिषेक कर देश व राज्य की खुशहाली की कामना की। इस दौरान राहगीरों व निराश्रितों को साबुन, मास्क व सेनेटाइजर भी वितरित किए गए। सिंहद्वार स्थित गंगा घाट पर पूजा अर्चना दुग्धाभिषेक के दौरान मण्डल अध्यक्ष राजकुमार व वरिष्ठ भाजपा नेत्री अन्नू कक्कड़ ने कहा कि मोदी सरकार वैश्विक महामारी कोरोना को नियंत्रित करने में सफल रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अनेकों राज्यों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रहे हैं। देश तेजी से विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। गरीबों, किसानों के हितों को लेकर सरकार गंभीरता से प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि मां गंगा की कृपा से अवश्य ही कोरोना महामारी का यह दौर समाप्त होगा। वरिष्ठ भाजपा नेता नरेश शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान कर रहे हैं। जनधन योजना, उज्जवला योजना व कुटीर उद्योगों के लिए युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए कम ब्याज के लोन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। कहा कि देश

गौरवमयी इतिहास है हिंदी पत्रकारिता काः स्वामी अवधेशानंद गिरि

राज्य सरकार पत्रकार हितों के प्रति संवेदनशीलः कौशिक हरिद्वार। जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज ने कहा कि हिंदी पत्रकारिता का गौरवमयी इतिहास है। पत्रकारों ने हर दौर में चुनौतियों का सामना करते हुए जिस तरह से कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी से अपने काम को अंजाम दिया वह सराहनीय है। मौजूदा दौर में भी कोरोना संक्रमण के बीच जिस तरह से पत्रकार विपरीत परिस्थितियों को भी काम के अवसर के रूप में बदलते हुए लोगों तक तथ्यात्मक खबरें पहुंचा रहे हैं वह सराहनीय है। प्रेस क्लब की ओर से हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर आयोजित ऑनलाइन संगोष्ठी को मुख्य अतिथि के स्प में संबोधित करते हुए उन्होेने कहा कि आज का दौर प्रिंट मीडिया से निकलकर इलेक्ट्रॉनिक और उससे भी आगे सोशल मीडिया तक पहुंचा है। प्रतिस्पर्धा के इस दौर में सोशल मीडिया पर अनुशासन थोड़ा कम दिखाई देता है। उन्होंने खबरों के प्रति विविधता, तथ्यपरकता और विश्वसनीयता बनाए रखने की बात कही। विशिष्ट अतिथि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि पत्रकारिता हमेशा जागरूकता के लिए अपनी भूमिका निभाती रही है। चाहे कोई भी दौर हो हमारे पत्रकारों

जिलाधिकारी ने किया सड़क निर्माण कार्यो का भौतिक निरीक्षण

हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर ने आज नेशनल हाईवे 58 के रूड़की-बहादराबाद से सिंहद्वार तक के 28 किमी के निर्माण कार्यो का भौतिक निरीक्षण किया। डीएम ने एनएच अधिकारियों को रूड़की बायीपास जंक्शन मार्ग निर्माण, पतंजलि फ्लाई ओवर, ज्वालापुर रेलवे ब्रिज, सिंहद्वारा फ्लाई ओवर सहित कई स्थानों पर बन रहे अंडर पास आदि के कार्यो में गति लाने तथा नवम्बर माह के अंत तक सभी कार्य अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लिये जाने के निर्देश दिये। कार्यो की गति की निगरानी जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक दिन किये जाने के लिए जिला प्रशासन व एनएच द्वारा चिन्हित स्थानों पर आईपी कैमरा लगाये जायेंगे जिन्हे जिलाधिकारी द्वार प्रतिदिन अपने कार्यालय से माॅनिटर किया जायेगा। अगले सप्ताह पुनः इन कार्यो का निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया जायेगा। डीएम ने कार्यो की गुणवत्ता तथा थर्ड पार्टी आॅडिट की रिपोर्ट भी एनएच अधिकारियों से मांगी।

पैंडल आपरेटेड हैण्ड सेनेटाइजर डिस्टेंशिंग मशीन का युवा वैज्ञानिकों द्वारा निर्माण

हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार के अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय के निर्देशन में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत एक नया आविष्कार किया गया है। विश्वविद्यालय में पुरानी वेस्ट मैटिरियल के द्वारा पैंडल आपरेटेड हैण्ड सेनेटाइजर डिस्टेंशिंग मशीन का युवा वैज्ञानिकों द्वारा निर्माण किया गया है। इस मशीन को पैर के माध्यम से खुद को सेनेटाइजर किया जा सकता है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रूपकिशोर शास्त्री ने इस मशीन का पैर से दबाकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि अभियात्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के युवा वैज्ञानिकों द्वारा इस मशीन का आविष्कार किया गया है। मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के द्वारा विश्वविद्यालय के सभी विभागों में इस मशीन को लगाया जाएगा। इस तरह से कोरोना महामारी से सुरक्षित रहने के लिए अध्यापक और विद्यार्थी खुद को सेनेटाइज कर सकेंगे। संकायाध्यक्ष प्रो0 पंकज मदान ने जानकारी देते हुए कहा कि मैकेनिकल विभाग के इंचार्ज संजीब लाम्बा और उनकी टीम के द्वारा पैंडल आपरेटेड हैण्ड सेनेटाइजर डिस्टेंशिंग मशीन का आविष

एएसपी के संस्थापक चन्द्रशेखर आजार के काफिले को रोका,

एसएसपी के हस्तक्षेप के बाद गाड़ियों को कम करने के बाद रवाना हरिद्वार। आजाद समाज पार्टी(एएसपी) के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद और उनके कार्यकर्ताओं को बहादराबाद पुलिस ने बस स्टैंड बहादराबाद पर रोक लिया। एसएसपी सैंथिल अबुदई   कृष्ण राजएस के हस्तक्षेप के बाद उन्हें जाने दिया गया। शनिवार दोपहर चंद्रशेखर आजाद नमामि गंगे घाट हरिद्वार जा रहे थे। गाड़ियों का काफिला अधिक होने और पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका अभिनंदन करने के कारण पुलिस ने उन्हें बहादराबाद चैकी बाजार के पास रोक लिया। बाजार चैकी इंचार्ज रंजीत सिंह तोमर ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर काफिले को रोक लिया। पुलिस ने लॉकडाउन और समय की नजाकत देखते हुए उन्हें आगे जाने देने से साफ इंकार कर दिया। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने एसएसपी से फोन पर बात करके सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने पर जाने की अनुमति मांगी। पुलिस कप्तान से वार्ता के बाद बहादराबाद, सलेमपुर के कार्यकर्ताओं को वापस भेज दिया गया। आजाद समाज पार्टी(एएसपी) के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि वह सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए हरिद्वार नमामि गंगे घाट पर धार्मिक स्थल पर दर्शन करन

क्वारंटाइन केन्द्र से चिकित्सक के बाहर आने पर हंगामा,पुलिस ने कराया मामला शांत

हरिद्वार। एक चिकित्सक के गेस्ट हाउस से बाहर निकलने पर ज्वालापुर में लोगों ने हंगामा कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला जाना तो उल्टा लोगों की गलती सामने आई। पुलिस ने लोगों को फटकार लगाई और दोबारा इस तरह की शिकायत न करने की हिदायत भी दी। लोगों ने चिकित्सक पर गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था और आरोप लगाया था कि चिकित्सक क्वारंटाइन होने के बावजूद गेस्ट हाउस से बाहर निकले थे, जबकि चिकित्सक की रिपोर्ट पहले ही नेगेटिव आ चुकी थी। दरअसल दो स्वास्थ्यकर्मी की कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद कई चिकित्सक को क्वारंटाइन किया गया था। जिले के एक अस्पताल के सीएमएस ने एहतियात के तौर पर स्वयं ही अपने आप को सेल्फ क्वारंटाइन किया हुआ था। यह सीएमएस ज्वालापुर क्षेत्र के मंडी के गेस्ट हाउस में रुके थे। उन्होंने अपना सैंपल स्वयं दिया और रिपोर्ट नेगेटिव आई। शनिवार को चिकित्सक किसी काम से गेस्ट हाउस से बाहर आये। आरोप है कि लोगों ने इस बात पर हंगामा कर दिया। लोगों का आरोप था कि चिकित्सक क्वारंटाइन का उल्लंघन कर रहे हैं, जबकि ऐसा कुछ नहीं था। हंगामे की सूचना मिलते ही ज्वालापुर कोतवाली प्रभ

बाजार खुलने का समय बढ़ाने पर व्यापारियों ने जताया विरोध

हरिद्वार। कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के बीच सरकार द्वारा बाजारों के खुलने के समय में बढ़ोत्तरी के खिलाफ व्यापारियों का विरोध जारी है। गत दिवस भी कई व्यापार मण्डलों ने समय बढ़ाने का विरोध किया और अब कनखल के व्यापारियों ने बाजार का समय बढ़ाने पर कड़ा एतराज जताया है। व्यापारियों का कहना है कि एक हरिद्वार में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में बाजारों को समय बढ़ाने से स्थिति बेकाबू हो सकती है।शनिवार को कनखल के मिश्रा मार्केट में व्यापारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठक की। व्यापारी महेंद्र अरोड़ा ने कहा कि बाजार का समय बढ़ाना शासन- प्रशासन का गलत निर्णय है। लॉकडाउन के बाद से लोग अतिआवश्यक वस्तुओं को छोड़ कम ही खरीदारी कर रहे है। ऐसे में सुबह सात से चार बजे का समय पर्याप्त था। उन्होंने कहा अब शाम को बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर लोगों की भीड़ उमड़ेगी। इससे लोगों में संक्रमण बड़े स्तर पर फैल सकता है। व्यापारी प्रमोद शर्मा और मुकेश मोदी ने कहा कि संक्रमण बढ़ने की स्थिति में रियायतें को कम किया जाना था। लेकिन सरकार संक्रमण के संभावित खतरे के बावजूद छूट को बढ़ा रही है। व्या

अशोक कुमार बने अध्यक्ष संजय महामंत्री संजय कुमार

हरिद्वार। श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ ट्रस्ट के अध्यक्ष व ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर ने कहा कि अराजक तत्वों ने श्री गुरु रविदास और मीराबाई की प्रतिमा खंडित कर दी थी। उनकी देखरेख के लिए समिति का गठन किया गया है। श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष रामकिशन प्रधान ने समिति की घोषणा करते हुए बताया कि भाजपा विधायक सुरेश राठौर, रफलपाल, कुंवर पाल टिहरी विस्थापित सुभाष नगर, तीरथ पाल रवि कड़च्छ, प्रो. धर्मेंद्र कुमार अत्मलपुर बोंगला, मदनलाल पूरणपुर, अधिवक्ता सुरेश दूबे कनखल को संरक्षक बनाया गया है। हरिद्वार जिलाध्यक्ष अशोक कुमार, उपाध्यक्ष संजय त्रिवाल, सतपाल सिंह, महामंत्री संजय कुमार, मंत्री दीक्षित कुमार, कोषाध्यक्ष राजबीर कलानिया, मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार, सह-मीडिया प्रभारी संजय लंबा इब्राहिमपुर, सदस्य राजू कुमार सराय, सुनील कुमार बहादराबाद, अरुण कुमार खेडली, गुरुदेव सिंह निर्मल छावनी हरिद्वार रविदास आश्रम, मनीराम बेगमपुर, प्रमोद कुमार पीतपुर, मनोज कुमार खेड़ली, दिनेश कुमार सागर और रवि ज्वालापुर को नामित किया गया है।

432 कामगारों को श्रमिक टेªन से बिहार रवाना

हरिद्वार। लाॅकडाउन चार के अन्तिम दिनों में भी विशेष श्रमिक टेªन से विभिन्न राज्यों के प्रवासियों को भेजने का सिलसिला जारी है। शनिवार को बिहार के लिए चली चैथी श्रमिक टेªन से 432लोगों को भेजा गया। शनिवार को देहरादून से पश्चिमी चंपारण के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन को रवाना किया गया। देहरादून से आई इस ट्रेन में ही हरिद्वार में छह बोगी जोड़कर 432 कामगारों को बैठाया गया। शनिवार को देहरादून से श्रमिक स्पेशल ट्रेन दोपहर दो बजे हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर पहुंची। यहां इस ट्रेन में छह कोच जोड़े गए। एक कोच में 72 लोगों को बैठाया गया। कुल 6 कोच में 432 कामगारों को बैठाने से पहले सभी को टिकट दिए गए और थर्मल स्क्रीनिंग की गई। दोपहर 3ः10 बजे ट्रेन को पर रवाना कर दिया। इस दौरान एडीएम केके मिश्रा, जीआरपी एएसपी मनोज कत्याल, सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल, रेडक्रॉस अधिकारी डॉ. नरेश चैधरी, स्टेशन डायरेक्टर अतुल शर्मा, आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार, सीएचआई जितेंद्र कुमार मीणा, विजेंद्र सिंह चैहान, सीपीएस सुमित सक्सेना आदि मौजूद रहे।

1जून से टेªनों का संचालन शुरू, डेढ़ घण्टें पहले यात्रियों को पहुचने होगें स्टेशन

से पहले हरिद्वार। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लाॅकडाउन लागू किये जाने के दौरान बंद पड़ी भारतीय रेल पहली जून से सीमित संख्या में पटरी पर दौड़ने जा रही है। देशभर के मुख्य रेल मार्गो पर रेलवे द्वारा दौ सौ टेªने चलायी जा रही है,इनमें से दो टेªनों का संचालन देहरादून व एक टेªन का संचालन हरिद्वार से शुरू होने जा रही है। एक जून से फिर से शुरू की जा रही टेªन सेवाओं के मददेनजर रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए कई नियम और शर्ते भी तय की है। ट्रेनों के पुनर्संचालन की अनुमति के बाद रेलवे प्रशासन की ओर से इससे जुड़ी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। रेलवे स्टेशन पर शारीरिक दूरी समेत अन्य मानकों का कड़ाई से पालन कराने को कई इंतजाम किए गए हैं। महत्वपूर्ण यह कि ट्रेन के निर्धारित समय से 90 मिनट पहले रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा। मास्क लगाना होगा अनिवार्य होने के अलावा शारीरिक दूरी के मानकों का भी पालन करना होगा। खाने-पीने की चीजें साथ लानी होगी। कंफर्म टिकट होने पर ही यात्रियों को यात्रा की अनुमति दी जायेगी। बताते चले कि 23 मार्च को लॉकडाउन शुरू होते ही ट्रेनों का संचालन बंद करते हुए रेलवे स्

जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने किया स्टेशन का निरीक्षण

हरिद्वार। प्रवासियों को विशेष टेªन से भेजने का सिलसिला जारी है। जाने वाले प्रवासियों की सुरक्षित एवं व्यवस्थागत तरीके से भेजने के लिए प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजामात किये गये है। शुक्रवार को विशेष श्रमिक टेªन बिहार के लिए गई। जाने वाले प्रवासियों की व्यवस्था को देखने के लिए जिलाधिकारी सी रविशंकर, एसएसपी सैन्थिल अबुदई कृष्णएसराज, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कृष्ण कुमार मिश्रा ने पुलिस एवं रेलवे के अधिकारियों के साथ रेलवे स्टेशन हरिद्वार का निरीक्षण किया । उन्होंने रेलवे द्वारा चल रहे आवागमन के सम्बन्ध में मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। हरिद्वार से खगड़िया बिहार  जाने वाले लोगों को ट्रेन से रवाना किया गया।

विधायक ममता राकेश ने डीएम व एसएसपी से दोषियों के खिलाफ कारवाई की मांग

हरिद्वार। भगवानपुर विधायक ममता राकेश व झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने दलित समाज के प्रतिनिधिमण्डल के साथ जिलाधिकारी व एसएसपी से मुलाकात कर चण्डीघाट क्षेत्र में नमामि गंगे घाट पर स्थापित संत शिरोमणी रविदास महाराज व मीरा बाई की प्रतिमा को खण्डित किए जाने व गंगा में फेंके जाने की घटना पर कड़ी नाराजगी जताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई व तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। विधायक ममता राकेश ने कहा कि नमामि गंगे घाट पर स्थापित संत रविदास व मीराबाई की प्रतिमा खण्डित कर गंगा में फेंके जाने से पूरे प्रदेश का दलित समाज आहत है। किसी भी धर्म समुदाय की आस्था से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। समाज में वैमनस्यता फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। जिससे ऐसी घटनाओं की पुनर्रावृत्ति ना हो। उन्होंने मूर्ति की सुरक्षा के लिए लोहे का जाल व सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग की। झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। दलित समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए नमामि गंगे घाट पर मूर्तियों की

लाॅकडाउन के दौरान जनता ने दिया सहयोग,सरकार राहत देने में रही विफल-राव आफाक

हरिद्वार। जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव आफाक अली ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान घरों में क्वारंटाइन किए गए लोगों को सरकार ने राशन पहुंचान की जिम्मेदारी नहीं निभायी। आधा देश भूखा रह जाता यदि यूपीए सरकार द्वारा लागू की गयी खाद्य सुरक्षा योजना के तहत दो रूपए किलो गेंहू, तीन रूपए किलो चावल नहीं मिलत। मनरेगा योजना के तहत मजदूरी के काम से पैसा ना मिलता। उत्तराखण्ड की पूर्ववर्ती हरीश रावत सरकार द्वारा चलायी गयी दर्जनों पेंशन योजनाओं से भी गरीबों को मदद मिली। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत स्थानीय खाद्य पदार्थ मण्डवा, झंगोरा, काफल, कैठी, बुरास, कुलथ की दाल का प्रचार प्रसार ना करते, उनकी गुणवत्ता ना बताते तो वो रोजगार का साधन नहीं बन पाते। किसानों को उन्नत बीज, व नई टेक्नोलाॅजी ना देते तो उनकी उपज ना बढ़ती, अच्छे दाम नहीं मिलते। कितने लोग भूखे मर जाते अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। उन्होंने कहा कि सरकार ने लाॅकडाउन का ऐलान किया तो पूरे भारत ने उसका पालन किया। लेकिन सरकार गरीबों को राशन व नकद आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने में नाकाम रही। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जान गंवाने वाले सभी मजदूरों के परिजनों को

क्वांरटाइन व आइसोलेशन केंद्रों पर पंतजलि ने किया औषधियों का निःशुल्क वितरण

हरिद्वार। कोरोना वायरस के संक्रमण से आज पूरे विश्व में हाहाकार मचा है। केन्द्र सरकार तथा सभी राज्य सरकारें इसकी रोकथाम के लिए भरसक प्रयास कर रही हैं। किन्तु यह केवल सरकार का ही दायित्व नहीं है, देश की सामाजिक संस्थाओं को भी आगे आकर सरकार का साथ देना होगा। इस महामारी से मुकाबला करने के लिए पतंजलि योगपीठ की आर्थिक सहायता तथा स्वास्थ्यपरक सेवाएँ निरंतर जारी हैं। इसी कड़ी में पतंजलि ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा.सरोज नैथानी तथा उनके अंतर्गत स्वास्थ्य कर्मचारियों की उपस्थिति में जिला अस्पताल तथा हरिद्वार स्थित कोरंटाइन व आइसोलेशन केंद्रों पर औषधियों का निःशुल्क वितरण किया। जिसमें रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली गिलोय घनवटी, तुलसी घनवटी, अश्वगंधा कैप्सूल, श्वसारी वटी तथा अणु तेल आदि सम्मिलित हैं। इस अवसर पर आचार्य बालकृष्ण महाराज ने कहा कि यह वायरस हमारे श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है। जिससे श्वासगत व्याधियाँ तेजी से बढ़ती हैं। अनुसंधान से स्पष्ट है कि यह वायरस बच्चों, बुजुर्गों तथा कम इम्यूनिटी पाॅवर वाले व्यक्तियों पर ज्यादा प्रभाव डालता है। अतः इससे बचने या इसके प्रभाव को कम करने के लिए हमें

बाजारों के खुलने के समय में बढ़ोत्तरी पर व्यापारियों ने जताया विरोध

हरिद्वार। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए शालिग्राम घाट पर उपस्थित होकर बाकी साथियों से फोन पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत कर दुकानों के खुलने का समय 7 से 7 पर अपनी राय सरकार के सामने रखकर फैसले को अनुचित बताया। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने बाजार में अनावश्यक ढील बढ़ाने और लाॅकडाउन में छूट देने के निर्णय को उचित नही मानते हुए जिला प्रसाशन हरिद्वार से अपील की है कि समय अवधि को अनावश्यक बढ़ाया जाना उचित नही है। जो समय चल रहा है उसे भी कम किया जाना चाहिए था। जब कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं तो सरकार को जल्दबाजी में ऐसे निर्णय न लेकर व्यापारियों के टैक्स माफी, बिजली पानी के बिलो में माफी के साथ राहत पैकेज की घोषणा कर उचित कदम उठाना चाहिए था। सबसे पहले मंदिरों को खोलना चाहिए। शिवशक्ति व्यापार मंडल अध्यक्ष विपिन शर्मा ने कहा कि जब यात्री ही नही है ओर अनावश्यक सामान खरीदने के पैसे जनता के पास नही है तो बाजारों में ढील देकर सिर्फ मरीजो को बढ़ाने के अलावा कुछ नही है। अगर ऐसे ही फैसले करने है तो फिर बॉर्डर, पर्यटन

निजी स्कूलों पर सरकार अनावश्यक प्रतिबंध लगा रही,सरकारी स्कूल की ओर ध्यान नही

हरिद्वार। देवभूमि विद्यालय प्रबंधक समिति ने लाॅकडाउन के दौरान विद्यालयों से आए दिन भिन्न भिन्न सूचना मांगने पर गहरी आपत्ति व्यक्त की है। संस्था के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम कपिल व प्रदेश के महासचिव डा.गोपाल सिंह विरमानी ने कहा कि एक तरफ शासन तीन माह की फीस न लेने के तुगलगी आदेश जारी कर रहा है। शासन के द्विमुखी आदेशों से अभिभावकों व विद्यालयों में परस्पर सम्बंधों में गहरी खाई खोदने का काम शासन द्वारा किया जा रहा है। डा.विरमानी ने कहा कि आॅन लाइन शिक्षा को सरकारी स्कूलों में लागू न किया जाना व प्राइवेट स्कूलों से इस प्रकार की शिक्षा दिए जाने की प्रतिदिन सूचना मांगना किसी भी स्थिति में न्यायोचित नहीं है। जबकि विभाग के आदेशानुसार ही विद्यालय तीन माह से बंद पड़े हैं। परिवार के यदि चार बच्चे हैं तो महंगे मोबाईल कहां से लाएंगे। इंटरनेट की भी सुविधा नहीं है तथा कुछ के पास तो मोबाईल व लैपटाॅप भी नहीं है। स्कूली बच्चों के माता पिता का रोजगार भी नहीं है। ऐसी स्थिति में आॅनलाइन शिक्षा पद्धति प्रत्येक वर्ग के लिए संभव नहीं है। डा.गोपाल सिंह विरमानी ने कहा कि निजी स्कूलों को सरकार लगातार तरह तरह के प्रत

डोर-टू-डोर कूड़ा नही देने पर नगर निगम ने भेजा लोगों को नोटिस

 हरिद्वार। कूड़ा निस्तारण में सहयोग नही देने के आरोप में नगर निगम ने करीब आठ दर्जन लोगों को नोटिस दिया है। सहयोग नही करने पर जुर्माना लगाने की चेतावनी दी है। कूड़ा निस्तारण करने वाली कंपनी केआरएल ने डोर टू डोर कूड़ा न देने पर नगर निगम ने 95 लोगों को नोटिस जारी किया है। इन सभी को सहयोग के लिए सभी लोगों को सात दिन का समय दिया है। इसके बाद भी कूड़ा न देने पर इन लोगों को पांच हजार का जुर्माना लगाया जाएगा। सड़क पर कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ नगर निगम प्रशासन सख्त हो गया है। नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह भंडारी के निर्देश पर अब ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है। एसएनए विनोद कुमार ने बताया कि नगर निगम की सर्वे टीम ने डार टू डोर कूड़ा न देने वाले 95 लोगों को चिन्हित किया था। शुक्रवार को इन लोगों को नोटिस जारी कर दिया गया। ज्वालापुर में 44, कनखल में 22, मध्य हरिद्वार में 19 और उत्तरी हरिद्वार में अब तक दस लोगों को नोटिस जारी किए गए। विनोद कुमार ने बताया कि सुधार न आने पर इन लोगों के खिलाफ उत्तराखण्ड कूड़ा फेंकना एवं थूकना प्रतिषेध अधिनियम 2016 के तहत कार्रवाई की जाएगी। सर्वे टीम में सेनेट्री इंस्

स्मैक पीने से रोकना पड़ा महंगा,नशेड़ियों ने कर दी पिता-पुत्र की पिटाई

हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्गर्त स्मैक पी रहे युवकों को रोकने पर नशेड़ियों ने रोकने वाले पिता-पुत्र पर हमला कर पिटाई कर दी। सूचना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पिता के सिर में गंभीर चोट है। मामला गुरुवार रात करीब 11 बजे का है। पांवधोई निवासी अब्दुल रहमान उर्फ सोनू के पिता अपने ऑटो के पास पहुंचे। देखा कि कुछ युवक वहां बैठकर स्मैक और शराब पी रहे थे। युवकों को टोकने पर उन्होंने सोनू के पिता के साथ मारपीट कर दी। बीच बचाव को सोनू पहुंचा तो उससे भी विवाद हो गया। आसपास रहने वाले रिश्तेदार आये तो युवकों ने रिश्तेदारों से भी मारपीट की। मारपीट में सोनू के पिता के चोट आई है। आरोप है नशेड़ी युवकों ने शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। सोनू ने शुक्रवार को ज्वालापुर कोतवाली में शिकायत की है। कोतवाली प्रभारी योगेश सिंह देव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। युवकों की तलाश जारी है।

कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए 36 लोगों को किया चिन्हित

हरिद्वार। कोविड-19 सिटी रिस्पोंस टीम ने कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए 36 लोगों को चिन्हित कर लिया है। इन सभी लोगों को अगले 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा। वहीं संपर्क में आए लोगों की कोविड-19 जांच भी की जाएगी। बीती 25 मई में नगर कोतवाली के पास रामलीला मैदान में हुए राशन वितरण कार्यक्रम में कोरोना पॉजिटिव मरीज भी शामिल हुआ था। कार्यक्रम में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की थी। इसके बाद भाजपा सहित पूरे शहर में खलबली मच गई थी। प्रशासन ने सिटी रिस्पोंस टीम को कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित करने के आदेश दिए थे। इसके बाद सिटी रिस्पोंस टीम ने भाजपा मीडिया प्रमुख विकल राठी की ओर से सोशल मीडिया पर जारी की गई लाइव वीडियो से कार्यक्रम में शामिल लोगों को चिन्हित किया। चिन्हीकरण की रिपोर्ट प्रशासन को सौंप दी गई। शुक्रवार को जारी हुई आधिकारिक सूची में संतों, पार्षदों, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं के साथ शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के भाई का नाम भी शामिल है। अब प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को सूची में शामिल सभी लोगों के घरों पर सेल्फ आइसोलेशन के

स्कैप कारोबारी के हत्यारोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्रान्गर्त एक्कड़ कलां के समीप हुई स्क्रैप कारोबारी की हत्या के मामले में पुलिस ने हत्या व चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुराने अपराधियों से भी पूछताछ की तैयारी की जा रही है। सीआईयू की टीम शाहिद के मोबाइल कॉल डिटेल खंगाल रही है। इस डिटेल से कारोबारी की हत्या का राज खुलने की संभावना है। पथरी के गांव एक्कड़ कलां स्थित स्क्रैप गोदाम में बुधवार रात शाहिद की बदमाशों ने हत्या कर दी थी। हत्या के मामले में शाहिद के रिश्ते के भाई अब्दुल सलाम ने पुलिस को शिकायत की। पुलिस को की गयी शिकायत में कहा गया है कि  अज्ञात बदमाशों व गोदाम से सिलेंडर, एलईडी, मृतक का मोबाइल सहित तांबा चोरी कर ले गए और शाहिद की हत्या कर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया है। हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी पुलिस ने मुखबिर तंत्र को मजबूत करते हुए घटना का जल्द खुलासा करने का दावा किया है। फिलहाल पुलिस मृतक के परिजनों व उसके पास आने जाने वालों की जानकारी जुटा रही है। एसओ पथरी सुखपाल सिंह मान का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकद

बिहार के 432 निवासियों को श्रमिक टेªन से भेजा गया

हरिद्वार। लाॅकडाउन के दौरान प्रवासियों को भेजने का सिलसिला जारी है। लगातार तीसरे दिन भी बिहार के निवासियों को देहरादून से खगड़िया बिहार जाने वाली श्रमिक टेªन में भेजा गया। हरिद्वार में छह कोच जोड़कर 432 कामगारों को बैठाया। लाॅकडाउन के दौरान विभिन्न प्रदेश के लोगों खासकर श्रमिकों,मजदूरों को बसों एवं विशेष टेªनों के जरिये भेजा जा रहा है। इसी के तहत लगातार देहरादून से तीसरी श्रमिक टेªन बिहार के खगड़िया के लिए रवाना की गई। शुक्रवार को देहरादून से श्रमिक स्पेशल ट्रेन दोपहर 2ः10 पर हरिद्वार स्टेशन पर पहुंची। यहां इस ट्रेन में छह कोच जोड़े गए। प्रत्येक कोच में 72 लोगों को बैठाया। कुल 6 कोच में बिहार के अलग-अलग जिले के 432 कामगारों को बैठाया गया। इससे पहले सभी ने पैसों से टिकट खरीदे और थर्मल स्क्रीनिंग व अन्य प्रक्रिया पूरी की गई। इसके बाद ट्रेन को 2ः50 पर रवाना किया गया। इस दौरान एडीएम के के मिश्रा, जीआरपी एएसपी मनोज कत्याल,सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल, रेडक्रॉस अधिकारी डॉ. नरेश चैधरी, स्टेशन डायरेक्टर अतुल शर्मा, आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार, सीएचआई जितेंद्र कुमार मीणा, विजेंद्र सिंह चैहान, सीपीएस

पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर यज्ञ का आयोजन,विश्वशांति के लिए विशेष आहूति

हरिद्वार। पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चैधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि के मौके पर जाट महासभा पंचपुरी द्वारा शुक्रवार को यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ में जाट महासभा के अध्यक्ष चैधरी देवपाल सिंह राठी, यज्ञ के आचार्य डॉ. राय साहब ने कोरोना से जूझ रहे विश्व में शांति के लिए विशेष आहुति दी। यज्ञ के बाद देवपाल सिंह राठी ने कहा कि चैधरी चरणसिंह जैसा व्यक्ति सदियों बाद पैदा होता है। उन्होंने सिर्फ भारत की आजादी में अपना योगदान ही नहीं दिया, बल्कि जेल में रहकर भी अपनी लेखनी द्वारा देश का मार्गदर्शन किया। बताया कि चैधरी चरणसिंह को एमरजेंसी में जेल में भेजा तो उन्होंने जेल में रहते हुए शिष्टाचार नाम से पुस्तक लिखी। जिसमें उन्होंने संवाद से लेकर खाने, बातचीत करने का तरीका, अतिथियों से व्यवहार व उनके सत्कार को विस्तार से वर्णन किया। समाज के महामंत्री धर्मेंद्र चैधरी ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए बताया कि चैधरी चरणसिंह एक मध्यवर्गीय परिवार में पैदा होकर अपनी लगन एवं मेहनत से शिक्षा से लेकर देश के शीर्ष पद तक का सफर किया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में निरंकार सिंह, जीत सिंह ढिल्लो, मनवीर सिंह सिरोही, मुख्तयार सिं

स्पर्श गंगा परिवार की ओर से किया कोरोना काल में सेवा करने वालों को सम्मानित

हरिद्वार। स्पर्श गंगा कार्यालय में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े समाजसेवियों को और स्पर्श गंगा परिवार के सदस्यों को कोरोना महामारी में उनकी उत्कृष्ट सेवाओ लिए सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चैहान ने कहा कि स्पर्श गंगा योद्धाओं ने फौजी भाइयों के लिए हाथ से बने फेस कवर तैयार कर देश की सीमा पर भिजवाए। अपनी रसोई से तैयार भोजन जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने के साथ कच्चा राशन भी पहुंचाया गया। जिन परिवार के सामने लॉकडाउन के चलते रोजगार की गंभीर समस्या आ खड़ी हुईं। उन परिवारों को घर घर जाकर सेनिटाइजर, मास्क, साबुन आदि बांटने का कार्य भी स्पर्श गंगा परिवार के कार्यकर्ता निंरतर कर रहे हैं। विशिष्ट अतिथि अनु कक्कड़ ने कहा कि कोरोना वायरस जैसी भयानक महामारी के कारण आज सब डरे हुए हैं। उन्होंने सबसे नियमों का पालन सख्ती से करने की अपील करते हुए कहा कि जागरूक रहें अपने आस पास बाहर से आने वालो का डाटा प्रशासन को सौंपे। यदि हम जागरुक रहेंगे तो बहुत शीघ्र ही इस वायरस को हराकर दुनिया में कोरोना मुक्त राष्ट्र होने का अपना परचम लहरा सकेंगे। समाजसेवी रोहन सहगल ने कहा कि यह मानव जाति को प्रक

खाने-पीने के साथ एहतियात बरतकर कोरोना वायरस से खुद को बचा सकते है-डा0राणा

हरिद्वार। भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड के नवनियुक्त सदस्य डा.महेंद्र राणा ने कहा कि कोरोना के ठीक होने वाले मरीजों से संक्रमण फैलने का किसी भी तरह का खतरा नहीं रहता है। इसलिए स्वस्थ होने वाले मरीजों का हमें स्वागत करना चाहिए। उनके प्रति नकारात्मक भाव नहीं रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी एहतियात रख कर कोरोना के संक्रमण से बचा जा सकता है। सामान्य तौर पर गुनगुना पानी अथवा ठंडा पानी पीना है तो घड़े अथवा सुराही में रखा गया पानी पीना चाहिए, क्योंकि फ्रिज का पानी हमारी श्वसन नली को प्रभावित करता है और श्वसन नली में दिक्कत आने पर कोरोना फैलने का ज्यादा खतरा रहता है। बृहस्पतिवार को भारतीय चिकित्सा परिषद के सदस्य चंद्रशेखर वर्मा और चिकित्सकों के संगठन नीमा की हरिद्वार इकाई के अध्यक्ष डा.राजीव चैधरी के साथ पत्रकारों से वार्ता करते हुए महेंद्र राणा ने कोरोना के संक्रमण से बचाव और इतिहास के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि कोरोना एक ऐसी महामारी के रूप में सामने आया है। जिसके संक्रमण का प्रभाव अन्य संक्रमण वाले कीटाणुओं से बहुत ज्यादा है। उन्होंने कहा कि हम खाने-पीने और सरकार द्

उषा शर्मा बनी महानगर कांग्रेस की महासचिव,कार्यकत्र्ताओं ने किया स्वागत

हरिद्वार। कांग्रेस नेत्री उषा शर्मा को महानगर कांग्रेस कमेटी में महासचिव तथा प्रमोद कुमार श्रीवास्तव को नगर कांग्रेस कमेटी ज्वालापुर में सचिव मनोनीत किया गया है। धीरवाली स्थित ज्वालापुर नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष यशवंत सैनी के कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने शाॅल ओढ़ाकर व फूलमालाएं पहनाकर उषा शर्मा व प्रमोद कुमार श्रीवास्तव का स्वागत किया। इस दौरान यशवंत सैनी ने कहा कि कांग्रेस की विचारधाराओं से युवा वर्ग प्रभावित है। महिलाओं को भी पार्टी में उचित सम्मान दिया जाता है। कांग्रेस की विचारधाराओं को प्रचारित प्रसारित करने में एक एक कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है। विनोद कश्यप व सुबोध बंसल ने कहा कि कांग्रेस ही जनता की उम्मीदों पर खरा उतर सकती है। कांग्रेस पार्टी सभी वर्गो के विकास में अपना योगदान देती चली आ रही है। महासचिव मनोनीत की गयी वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री उषा शर्मा व सचिव प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पार्टी द्वारा सौंपी गयी जिम्मेदारी का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए पार्टी की रीति नीतियों को जन जन तक पहुंचाया जाएगा। स्वागत करने वालों में अजनीश सिखोला, आरबीएल वर्मा, विजय सैनी, सम

कांग्रेस कार्यकत्र्ता के खिलाफ दर्ज मुकदमा को वापस नही लेने पर आंदोलन की चेतावनी

हरिद्वार। कांग्रेस सेवा दल के पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी के नेतृत्व में नगर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी को ज्ञापन पत्र प्रेषित कर विगत सप्ताह उत्तरी हरिद्वार के भाजपा पार्षद की ओर से कांग्रेस कार्यकर्ता नितिन यादव के विरुद्ध दर्ज कराए गए मुकदमे को खारिज किए जाने की मांग की है। कोतवाली प्रभारी ने कांग्रेस सेवा दल के पदाधिकारियों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तौगी ने कहा कि सत्ता के नशे में भाजपा नेताओं ने राजनीतिक मर्यादाओं की सभी सीमाएं पार कर दी हैं। विरोधी दलों के कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दर्ज कराना भाजपाइयों की एक आदत बन गई है। रस्तोगी ने कहा कि कांग्रेस सेवादल हरिद्वार सहित राज्य के प्रत्येक कांग्रेसी कार्यकर्ता के साथ खड़ा है। नितिन यादव  के विरुद्ध दर्ज मुकदमा यदि खारिज नहीं हुआ तो कांग्रेस सेवादल जिला पुलिस मुख्यालय पर लॉक डाउन के नियमो का पालन करते हुये धरना देगा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व पालिका अध्यक्ष स्वामी सतपाल ब्रह्मचारी

पेयजल की किल्लत को शीघ्र दूर करने की मांग

हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष तथा सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने जल संस्थान के अधिशासी अभियन्ता से लगातार बढ़ती पानी की किल्लत को लेकर जल्द व्यवस्था सुधारने की मांग की है। सुनील सेठी ने प्रैस को जारी बयान में बताया कि लगातार पड़ रही भीषण गर्मी में पानी की सप्लाई लगातार घटती जा रही है। पानी की किल्लत से कई इलाकों में नगरवासी परेशान हैं। लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। सिर्फ एक दो घण्टे पानी आने के बाद सप्लाई बंद हो जाती है। जिसकी वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पानी की कमी के चलते महिलाओं को घर के काम निबटाने में भारी दिक्कतों सामना करना पड़ रहा है। दूसरी तरफ कई इलाकों में जहां लोगों को पानी मिल भी रहा है तो वहां नलों से गन्दा पानी आने की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। जल संस्थान की अधूरी तैयारियों की वजह से शहर को जल संकट जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी की शुरूआत में यह आलम है। यदि व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हुआ तो समस्या का बढ़ना तय है। जिला प्रशाशन व जल संस्थान के अधिकारियों को जल्द से जल्द व्यवस्था सुधारने के उपाय करने चाहिएं।

श्रमिक स्पेशल से 432प्रवासी बिहार के लिए हुये रवाना

हरिद्वार। लाॅकडाउन के दौरान विभिन्न प्रदेशों के श्रमिकों,प्रवासियों के आगमन प्रस्थान का सिलसिला जारी है। इसी के तहत उत्तराखंड से भी प्रवासी श्रमिको को स्पेशल ट्रेनों से बिहार और उप्र भेजने का सिलसिला जारी है।  गुरुवार को देहरादून से अररिया (बिहार) जाने वाली स्पेशल ट्रेन में हरिद्वार से 432 श्रमिक रवाना हुए। यात्रियों के चेहरे पर घर जाने की खुशी साफ झलक रही थी। हालांकि प्रत्येक यात्री से 630 रुपये किराया लेकर उन्हें टिकट दिया गया। हरिद्वार में बड़ी तादात में बिहार के श्रमिक रहते हैं। लॉकडाउन में काम धंधा बंद होने के चलते वह पिछले काफी समय से घर जाने की जुगत में थे। लेकिन, स्पेशल ट्रेन का इंतजाम न होने के चलते वो यहीं फंसे थे। हालांकि 27 मई से बिहार और उप्र के लिए स्पेशल ट्रेन संचालित किए जाने से इनकी घर वापसी की राह आसान हुई है। किशनगंज के बाद गुरुवार को दोपहर तीन बजे अररिया के लिए स्पेशल ट्रेन देहरादून से चली। इसमें हरिद्वार से 432 श्रमिक रवाना किए गए। इससे पूर्व शारीरिक दूरी के मानकों का पालन कराते हुए यात्रियों की प्लेटफार्म पर स्क्रीनिग की गई। श्रमिकों को ट्रेन में लंच पैकेट और पानी

शांतिकुन्ज प्रमुख के मामले में दिल्ली पहुचकर पीड़िता के बयान दर्ज किए

हरिद्वार। शांतिकुंज प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या पर लगे दुष्कर्म के कथित आरोप के मामले में हरिद्वार पुलिस की ओर से बनाई गई मामले की जांच अधिकारी ने दिल्ली पहुचकर पीड़िता के बयान दर्ज किए। हालंकि इस प्रकरण में एक सप्ताह ही पूर्व शांतिकुंज प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट ने रोक दी है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ निवासी युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए शांतिकुंज प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या, उनकी पत्नी शैलबाला के खिलाफ दिल्ली में 5 मई को जीरो एफआईआर दर्ज कराई थी। चार दिन बाद यह एफआईआर हरिद्वार ट्रांसफर हुई थी। हरिद्वार पुलिस के मुताबिक दर्ज मुकदमे में आरोप था कि वर्ष 2010 में पीड़िता के साथ शांतिकुंज में दुष्कर्म किया गया। जब दुष्कर्म हुआ तब वह नाबालिग थी। इसकी शिकायत उन्होंने डॉ. प्रणव पण्ड्या की पत्नी शैलबाला से भी की थी। आरोप था कि शैलबाला ने उसकी कोई मदद नहीं की और उल्टा उसको डांट-फटकार दिया था। हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने मामले की जांच महिला हेल्प लाइन की प्रभारी मीना आर्या को सौंपी थी। जबकि इस मामले के सुपरविजन के लिए सीओ सदर डॉ. पूर्णिमा गर्ग और सहयोग के लिए अन

घर से मोबाइल चोरी करने के ओरोपी को किया गिरफ्तार

हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्गर्त सुमनगर में घर से मोबाइल चोरी कर फरार होने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से चार मोबाइल भी बरामद हुए है। पुलिस के अनुसार गुरुवार सुबह जब रानीपुर गढ़ सुमनगर निवासी नौशाद पुत्र रियासत के घर पर कोई नहीं था। आरोप है कि उस समय एक युवक उनके घर में घुसा और घर से चार फोन चोरी कर भाग निकला। पड़ोसी ने एक युवक आदिल उर्फ टोना पुत्र मुजम्मिल, निवासी ग्राम गढ़ रानीपुर को बाहर जाते देखा था। पुलिस को मामले की जानकारी मिली और दरोगा तनुजा शर्मा ने मामले की जांच शुरू कर दी। संदिग्ध युवक आदिल को दादापीर के पास पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से चोरी के चार मोबाइल फोन भी बरामद हुए है। कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। आरोपी नशे का आदि है और इसी कारण चोरी कर रहा था।

मेयर ने जिलाधिकारी से की क्वारंटाइन केन्द्रों की व्यवस्था सुधारने की मांग

हरिद्वार। मेयर श्रीमती अनिता शर्मा ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर नगर निगम क्षेत्र में बनाए गए क्वारंटाइन केंद्रों में अव्यवस्थाओं को दुरूस्त करने की मांग की है। मेयर ने जिलाधिकारी को भेजे पत्र में बताया है कि क्वारंटाइन केंद्रों में सुरक्षा की व्यवस्था न होने से क्वारंटाइन लोग बाहर सड़कों पर घूम रहे हैं। इससे आसपास के लोगों में संक्रमण का भय व्याप्त हो रहा है। बताया कि क्वारंटाइन केंद्रों पर भोजन-पानी आदि की व्यवस्था भी शासन की ओर से नहीं की जा रही है। इसकी व्यवस्था यहां रहने वालों को स्वयं करनी पड़ रही है। महापौर ने जनहित में क्वारंटाइन केंद्रों पर भोजन-पानी आदि की व्यवस्था के साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी करने की मांग की है। जिससे कोई भी व्यक्ति क्वारंटाइन केंद्रों से बाहर न निकले। क्वारंटाइन केंद्रों के एक किलोमीटर के दायरे के क्षेत्र को सेनिटाइज कराने की भी मांग की है।

भाजपा पार्षदों ने की क्वारंटाइन केन्द्र आबादी से बाहर ले जाने की मांग

हरिद्वार। कनखल क्षेत्र की धर्मशालाओं और होटलों में प्रवासियों को क्वारंटाइन करने पर भाजपा पार्षदों ने कड़ी आपत्ति जताई है। पार्षदों ने बताया कि इससे क्षेत्र में कोविड-19 संक्रमण के फैल सकता है। पार्षदों ने जिलाधिकारी सी. रविशंकर से प्रवासियों को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग की है। वर्तमान में श्रमिक ट्रेनों और बसों से आने वाले उत्तराखंड के चार जनपदों के प्रवासियों को हरिद्वार में ही क्वारंटाइन किया जा रहा है। कनखल क्षेत्र की भी कुछ धर्मशाला, होटल और बैंक्वेट हॉल में भी प्रवासियों को क्वारंटाइन किया गया है। लेकिन अब स्थानीय पार्षदों ने प्रवासियों को आबादी के बीच क्वारंटाइन करने सवाल उठाए हैं। पार्षद प्रशांत सैनी ने बताया कि कनखल में क्वारंटाइन किए गए प्रवासी बाहर घूम रहे हैं, इससे स्थानीय लोगों को संक्रमण का खतरा है। उन्होंने तत्काल प्रवासियों को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग की। पार्षद नितिन शर्मा उर्फ माणा ने बताया कि आबादी क्षेत्र में प्रवासियों को रखना बिल्कुल गलत है। इसलिए हाईवे किनारे बने होटल और भवनों का प्रयोग होना चाहिए। वरिष्ठ भाजपा पार्षद सुनील अग्रवाल गुड्डू ने बताया कि आबादी के ब

आइसोलेशन का पालन नही करने पर मुकदमा दर्ज

सेल्फ आइसोलेशन का पालन न करने वाले सप्तऋषि भागीरथी नगर निवासी कोरोना से ग्रसित मरीज के खिलाफ नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि मरीज ने सेल्फ आइसोलेशन का पालन नहीं किया और कई अन्य लोगों की जान को खतरे में डाल दिया। पुलिस ने हत्या के प्रयास समेत कई अन्य धाराओं में मरीज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दरअसल भागीरथी नगर निवासी एक व्यक्ति का बीते 21 मई को सैंपल लिया गया था। नियमों के अनुसार सैंपल लेने के बाद व्यक्ति को सेल्फ आइसोलेशन में रहना होता है, लेकिन व्यक्ति ने ऐसा नहीं किया। चार दिन बाद व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो गई। बहादराबाद के चिकित्साधिकारी डॉ. विनय कुमार ने नगर कोतवाली में व्यक्ति के खिलाफ शिकायत की। बाद में पुलिस ने कोरोना वायरस के मरीज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। 

स्कैप कारोबारी की गोदाम में घुसकर अज्ञात हमलावरों ने की हत्या

मौके पर पहुचे पुलिस के आला अधिकारियों ने ली जानकारी,जांच में जुटी पुलिस हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्रान्गर्त एक्कड़ कलां गांव के नजदीक स्क्रैप कारोबारी की गोदाम में घुसकर हत्या कर दी। हत्या की वजह लूट बताई जा रही है। गोदाम से सिलेंडर के अलावा एलईडी टीवी भी गायब है। पुलिस ने खून से लथपथ लोहे की रॉड अपने कब्जे में ली है। मौके पर एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस और फोरेंसिक टीम ने गोदाम में पहुंचकर स्थिति का मुआयना किया तथा घटना के सम्बन्ध में सबूत जुटाए। पुलिस के मुताबिक ज्वालापुर चैहानान मोहल्ला निवासी शहीद (45) पुत्र भूरा पिछले एक साल से गांव एक्कड़ कलां स्थित स्क्रैप के गोदाम में रहता था। गोदाम मृतक शहीद की बुआ के बेटे अफजल, सेफ अली पुत्रगण अखलाक का है,जिसको शहीद चला रहा था। बुधवार की रात बदमाशों ने गोदाम की दीवार फांदकर शहीद की हत्या कर दी। हत्या का पता गुरुवार की सुबह तब पता चला जब मृतक का चाचा उसको गोदाम में खाना देने पहुंचा। मृतक शहीद चारपाई पर मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। हत्यारों ने शहीद के सिर पर हमला किया गया था। इस सम्बन्ध में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही एसएसपी स

जनपद में सात और कोरोना संक्रमित की पहचान,2288 की रिर्पोट का इंतजार

हरिद्वार। प्रदेश के साथ ही जनपद में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। गुरुवार को जिले में सात कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला समेत सात कोरोना पॉजिटिव चमोली और रुद्रप्रयाग जिले के हैं। जो 21 मई को मुंबई से आई श्रमिक स्पेशल से हरिद्वार पहुंचे थे और इन्हें कलियर में गेस्ट हाउस में क्वारंटीन किया गया था। जिले में कोरोना मीटर तेजी से घूम रहा है। गुरुवार को सात कोरोना पॉजिटिव मिले। इन्हें मिलाकर अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादात 43 हो गई है। इनमें सात मरीज पहले स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। 36 में से एक मोहनपुरा रुड़की का पॉजिटिव केस दून अस्पताल में भर्ती है। वर्तमान में मेला अस्पताल में 35 कोरोना मरीज भर्ती हैं। सीएमओ डॉ. सरोज नैथानी ने बताया कि जिले में वर्तमान में 1520 लोग संस्थागत क्वारंटीन में हैं। वहीं 59 लोग आइसोलेशन में हैं। जिले में अब तक 5092 लोगों के सैंपल जांच के लिये लैब भेजे गये हैं। 2804 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है। 2288 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।

लो प्रेशर की समस्या से लोगों को निजात

हरिद्वार। भीमगोड़़ा महादेव नगर वार्ड नंबर पांच और छह में लो प्रेशर की समस्या को देखते हुए बुधवार को भीमगोड़ा ट्यूबेल में क्षमता के अनुसार पंप लगाए गए, इसके चलते क्षेत्र में सुबह नौ बजे से पानी की आपूर्ति रोकी गई। शाम सात बजे तक आपूर्ति बहाल होने की बात कही गई। पार्षद अनिल वशिष्ठ के पत्र पर कार्रवाई करते हुए नगर विकास मंत्री मदन कौशिक के निर्देश पर जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता डीके सिंह, अधिशासी अभियंता नरेश पाल, अपर सहायक अभियंता राकेश चंद्र की ओर से भीमगोड़ा 50 नंबर ट्यूबवेल की मोटर को बदलकर नई मोटर को लगाया गया। जिससे भीमगोड़ा नई बस्ती क्षेत्र में लो प्रेशर की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी। क्षेत्रीय पार्षद अनिल वशिष्ट ने कहा पिछले दो माह से भीमगोड़ा नई बस्ती, गोसाई गली, तबलागली, रामगढ़ हिल बाइपास इत्यादि क्षेत्रों में लो प्रेशर की समस्या बनी थी। पार्षद ने कहा अमृत योजना के तहत जो रुका हुआ कार्य है वह भी शीघ्र अति शीघ्र शुरू किया जाएगा। पूर्व पार्षद लखन लाल चैहान ने कहा कि उन्होंने भी 16 मई को एक पत्र जल संस्थान को दिया था। इसमें समस्या का निराकरण ना होने पर धरने की भी चेतावनी दी थी। इस

कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए मंशा देवी मन्दिर में विशेष पूजा अर्चना

हरिद्वार। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ने पर इससे मुक्ति के लिए हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में बुधवार को विशेष आरती का आयोजन किया गया। मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने मां मनसा देवी से उत्तराखंड व पूरे देश को कोरोना से मुक्ति देने की प्रार्थना की। इस अवसर पर पौराणिक मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि मां मनसा देवी सभी कष्टों का निवारण करती है। कोई भी बीमारी या कष्ट हो, मां मनसा देवी अपने भक्तों के सभी प्रकार के दुख दूर करती है। इसलिए हमें पूर्ण विश्वास है कि कोरोना जैसी विश्वव्यापी महामारी से देश को मां मनसा देवी की कृपा से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण आज हर तरफ त्राहि-त्राहि हो रही है। ऐसे में हम सभी को चाहिए कि सदकर्मों पर ध्यान दें। पूजा अर्चना और अनुष्ठान सेसंकट का समय टल जाता है। उन्होंने बताया कि पूरे भारत विशेष तौर पर उत्तराखंड को कोरोना से मुक्ति दिलाने की कामना के लिए ही विशेष आरती का आयोजन मंदिर में किया गया है। इस अवसर पर मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी, प

श्रमिक नेता को किया कोरोना योद्वा की उपाधि से विभूषित

हरिद्वार। नगर कांग्रेस कमेटी ज्वालापुर के अध्यक्ष यशवंत सैनी व कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा भेल सेक्टर तीन में इंटक के श्रमिक नेता राजवीर चैहान व उनके कार्यकर्ताओं द्वारा लाॅकडान में गरीब मजदूर वर्ग को भोजन उपलब्ध कराने के लिए चलायी जा रही रसोई में सहयोग कर रहे साथियों का शाॅल ओढ़ाकर व पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत कर कोरोना योद्धा की उपाधि से विभूषित किया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष यशवंत सैनी ने कहा कि भेल के श्रमिक नेता व कांग्रेस कार्यकर्ता राजवीर चैहान संकट की इस घड़ी गरीब असहाय निर्धन निराश्रितों को लाॅकडाउन होने के बाद से लगातार पन्द्रह सौ भोजन पैकेट प्रतिदिन उपलब्ध करा रहे हैं। मानव सेवा में किया गया उनका यह प्रयास अवश्य ही प्रशंसनीय है। श्रमिक नेता राजवीर चैहान ने कहा कि मजदूरों की परेशानियों व दिक्कतों को देखते हुए भेल इंटक के पदाधिकारियों द्वारा सर्वसम्मति से भोजन वितरण का निर्णय लिया गया था। लाॅकडाउन से लगातार प्रतिदिन पन्द्रह सौ लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। मलिन बस्तियों, कालोनियों में श्रमिक वर्ग निवास करता है। कामधंधे बंद होने के कारण परिवारों के भरण पोषण में भी कई तरह की

जिलाधिकारी ने बैठक कर डेंगू से निपटने की तैयारियों को लेकर दिए निर्देश

हरिद्वार। डेंगू नियन्त्रण को लेकर जिलाधिकारी सी.रविशंकर ने स्वास्थ्य विभाग सहित शिक्षा, बाल विकास, जिला पंचायती राज विभाग एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ कलक्ट्रेट सभागार में बैठक कर डेंगू नियन्त्रण के लिए रणनीति पर विस्तृत चर्चा करने के साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग की रणनीति केवल डेंगू नियंत्रण था जबकि इस बार परिदृश्य अलग है। जिलाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष डेंगू रोग का इलाज करने से ज्यादा डेंगू पनपने और फैलने से रोकना प्रशासन की प्राथमिकता है। कोविड 19 के चलते समस्त संसाधन कोविड नियंत्रण में लगा देने से डेंगू संक्रमण के लिए संसाधनों का अभाव हो सकता है। इसलिए जून की पहली तारीख से ही स्वास्थ्य और सम्बंधित विभाग जो कोविड 19 के सर्वे कार्य कर रहे हैं। वह सभी टीम कंटेनमेंट जोन में कोविड के साथ-साथ निर्धारित प्रारूप पर डेंगू सर्वे भी आरम्भ करेंगी। सर्वे कार्मिकों को 1 जून से कार्य अनिवार्य रूप से शुरू करना है। जिला अधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि पिछले वर्ष अधिकांश पाॅजिटिव संख्या वाले क्षेत्रों में अभी से छिड़काव, सा

पूर्व प्रधानमंत्री पं0 नेहरू की पूण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने श्रद्वाजलि

हरिद्वार। देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुभाष घाट स्थित शहर कांग्रेस कार्यालय पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। पंडित नेहरू को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए आधुनिक भारत के निर्माता देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित नेहरू स्वतंत्रता पूर्व और पश्चात की भारतीय राजनीति में केंद्रीय व्यक्तित्व थे। स्वतंत्रता के पश्चात देश को आत्मनिर्भर बनाने तथा बेरोजगारी दूर करने के लिए उन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र के तहत उद्योगों की स्थापना की। देश को आजाद कराने के बाद तरक्की की राह पर ले जाने में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि भारत को आर्थिक तरक्की के मार्ग पर ले जाने वाले पंडित नेहरू के जीवन दर्शन से सभी को प्रेरणा लेते देश के विकास में योगदान देना चाहिए। प्रदेश सचिव अनिल भास्कर, ब्लॉक अध्यक्ष रवि कश्यप व शुभम अग्रवाल ने कहा कि पंडित नेहरू समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक गणतंत्र के वास्तुकार माने जाते हैं। भारत में उन्हें बच्चों से अत्यधिक लगाव होने कारण उन्हे

हलवाई समाज ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर की आर्थिक सहायता देने की मांग

हरिद्वार। पंचपुरी हलवाई समाज कल्याण समिति के संरक्षक पंडित अधीर कौशिक ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर हलवाईयों के साथ जुड़े कारीगरों, कैटर्स, डेकोरेटर्स, वेटर, सफाई कर्मचारियों, बैण्ड वालों आदि को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है। ईमेल के माध्यम से भेजे गए ज्ञापन में पंडित अधीर कौशिक ने आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस के चलते किए गए लाॅकडाउन में आर्थिक गतिविधियां बंद होने से विवाह समारोह व पार्टियों आदि में हलवाईयों के साथ काम करने वाले कारीगर, वेटर, डेकोरेटर्स, सफाई कर्मचारियों बैण्ड बाजे वाले, बिजली का काम करने वाले आदि लोग भारी आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। असंगठित तौर पर काम करने वाले इन श्रमिकों के सामने आय का कोई स्थाई साधन नहीं हैं। आर्थिक तंगी से परेशान श्रमिकों का मनोबल बनाए रखने के लिए सरकार को उन्हें तत्काल आर्थिक सहायता देनी चाहिए। हलवाईयों व केटर्स को राहत प्रदान करते हुए अनुबंध की रकम तथा किराए की वसूली पर तत्काल रोक लगायी जाए। अनुबंध व ठेकों को आपसी सहमति के आधार पर अगले वर्ष के लिए मान्य किया जाए। पंचपुरी हलवाई समाज कल्याण समिति

11 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार

हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने चैकिंग के दौरान 11 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। कोतवाली ज्वालापुर के अनुसार कोतवाली की पुलिस टीम धीरवाली में बैरियर नंबर पांच के पास गश्त कर रही थी। उसी दौरान दो संदिग्ध युवकों पर पुलिस को शक हुआ। रोक कर पूछताछ करने पर दोनों युवक सकपका गए। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से कुल 11 ग्राम स्मैक बरामद हुई। कोतवाली लाकर पूछताछ करने पर आरोपितों ने अपने नाम जुनेद निवासी ग्राम लहबोली मंगलौर और इसरार निवासी गाडोवाली थाना पथरी हरिद्वार बताया। पुलिस टीम में बाजार चैकी प्रभारी देवेंद्र सिंह चैहान, उपनिरीक्षक चरण सिंह, कांस्टेबल सुभाष, विकास थापा और जयप्रकाश शामिल रहे। कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी सुनील रावत ने बताया कि दोनों आरोपित घूम-घूमकर नए उम्र के लड़कों और छात्रों को स्मैक बेचते हैं। दोनों इसी काम से धीरवाली क्षेत्र में घूम रहे थे। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है।

भारतीय मजदूर संघ लाॅकडाउन खुलने के बाद श्रमिक हितों के लिए करेगा आंदोलन

हरिद्वार। भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) लॉकडाउन खुलते ही श्रमिकों के हितों के लिए आंदोलन शुरू करेगा। इसमें सड़क पर उतरकर धरना-प्रदर्शन करने से लेकर अधिकारियों का भी घेराव किया जाएगा। संगठन पदाधिकारियों ने कहा कि श्रमिकों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बुधवार को वर्ल्ड बैंक कॉलोनी स्थित कैंप कार्यालय पर श्रमिकों की समस्या सुन रहे भारतीय मजदूर संघ के जिला महामंत्री सुमित सिघल ने यह बात कही। इस दौरान सिडकुल के विभिन्न फैक्ट्रियों में काम करने वाले श्रमिकों ने बताया कि वह एक ही फैक्ट्री में कई-कई वर्षों से काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें दो महीने का वेतन नहीं दिया गया है। और न ही उन्हें काम पर बुलाया जा रहा है। जब भी वह वेतन के लिए प्रबंधन के पास जाते हैं तो उन्हें डांट फटकार कर भगा दिया जाता है। आरोप लगाया कि श्रम कार्यालय में भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। श्रमिकों की समस्याएं सुनकर जिला महामंत्री ने कहा कि फैक्ट्री प्रबंधन की मनमानी के चलते श्रमिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। श्रम अधिकारी श्रमिकों को न्याय नहीं दिला पा रहे हैं। इसलिए अब लॉकडाउन समा

मांगो को लेकर उत्तराचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन ने जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन

हरिद्वार। उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी-शिक्षक संगठन ने अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है। संगठन के महामंत्री ललित मोहन जोशी का कहना है कि कोरोना के दुष्प्रभाव से बड़ी संख्या में उत्तराखंड के प्रवासी लोगों का देश के विभिन्न भागों से उत्तराखंड आगमन हो रहा है। प्रवासियों के अभिलेख तैयार करने, होम, संस्थागत क्वारंटाइन व्यक्तियों की सतत निगरानी करने के लिए अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारियों की रेलवे व बस स्टेशन, धर्मशाला, होटल समेत राज्य की सीमाओं पर तैनाती की है। ज्ञापन में बताया कि प्रवासी लोगों के आगमन से राज्य में कोरोना का ग्राफ अचानक बढ़ा है। ऐसे में अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारियों में भी संक्रमण बढ़ने की आशंका बढ़ गई है।संगठन ने ज्ञापन में कोविड-19 ड्यूटी में संलग्न कार्मिकों की भी कोरोना जांच पूल टेस्टिंग विधि से कराने, प्रतिदिन कार्य से पूर्व कार्मिकों की थर्मल स्क्रीनिंग एवं एम्स गाइडलाइंस के अनुसार अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारियों को चिकित्सकीय परामर्श के अनुसार संक्रमण से बचाव एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि के लिए आवश्यक औषधियों के सेवन आदि का परामर्श चिकित्सकों द्वारा कार्

शांतिकुन्ज के फर्जी लैटर हेड पर मोबाइल नम्बर को कराया स्वैप,मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। वेदमाता गायत्री ट्रस्ट गायत्री तीर्थ शांतिकुंज के फर्जी लेटरहेड से किसी ने संस्था के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को स्वैप कर दिया। इसके लिए आरोपी ने संस्था के फर्जी लेटरहेड और फर्जी हस्ताक्षर का इस्तेमाल किया है। शांतिकुंज की ओर से नगर कोतवाली पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी के मुताबिक शांतिकुंज की ओर से अनिल मंडल ने शिकायत कर बताया कि बीते 22 मई को उनके मोबाइल नंबर की इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल बंद हो गई थी। यह नंबर श्रीवेदमाता गायत्री ट्रस्ट शांतिकुंज की ओर से उन्हें दिया गया था। उन्होंने इसकी जानकारी मोबाइल की व्यवस्था देखने वाले उमेश यादव को दी। जिस पर सिम उपलब्ध कराने वाली कंपनी के नितिन बनर्जी से संपर्क किया गया। जांच में पता चला कि सिम को रुड़की का एक स्टोर चलाने वाले निखिल मलिक की रिक्वेस्ट पर स्वैप किया गया है। निखिल से संपर्क किया गया तो मालूम हुआ कि राकेश गोयल नाम का व्यक्ति स्टोर में शांतिकुंज का लेटर हेड, हस्ताक्षर और मोहर लगाकर लाया था। इसी आधार पर सिम स्वैप किया गया था। शांतिकुंज की ओर

नगर स्वास्थ्य अधिकारी सहित 33 लोगों को घरों में किया आइसोलेट

हरिद्वार। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादराबाद में तैनात 36 वर्षीय लैब टेक्नीशियन के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद बुधवार को हरिद्वार नगर स्वास्थ्य अधिकारी सहित 33 लोगों को घरों में आइसोलेट किया गया है। सील अस्पताल में कमरे, मशीनरी आदि स्थान को सेनेटाइज किया गया है। स्वास्थ्य विभाग को सभी की रिपोर्ट आने का इंतजार है। तब तक सभी घरों में आइसोलेट रहेंगे। वही बहादराबाद सीएचसी सील होने से प्रतिदिन मिलने वाली शिकायत ओर फील्ड कार्य बाधित हो गया है। सीएचसी बहादराबाद में केवल प्रसव डिलीवरी सेक्सन खुले हैं। मंगलवार को सीएचसी बहादराबाद में तैनात 36 वर्षीय लैब टेक्नीशियन स्वास्थ्य विभाग की कोविड-19 टीम के साथ कार्य कर रहा था। खांसी-जुखाम की शिकायत पर स्वेब सेंपल लिए गए थे। टेक्नीशियन के संपर्क में आने वाले नर्स, डॉक्टर, एक्सरे टेक्निकल, चतुर्थ श्रेणी सहित 33 कर्मचारियों को आइसोलेट कर दिया है। बहादराबाद चिकित्सा अधिकारी सुबोध कुमार जोशी ने बताया कि सभी डाक्टर और स्टाफ होम आइसोलेटेड हो गए हैं। फील्ड से आने वाली सूचनाएं भी पेंडिंग में हैं। जब तक सभी लोगों की सैंपल रिपोर्ट नहीं आती, तब तक सभी कर्मचारी अ

युवक की हत्या के मामले में चार आरोपित गिरफ्तार

हरिद्वार। सिडकुल थाना पुलिस ने क्षेत्र में हुई युवक की हत्या के मामले में चार नामजद रिश्तेदारों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें दो सगे भाई भी शामिल हैं। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपितों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। सिडकुल थानाध्यक्ष प्रशांत बहुगुणा के मुताबिक गोविदगढ़ हरियाणा निवासी जितेंद्र काफी समय से यहां रोशनाबाद में अपनी मौसी के घर रह रहा था। विगत 10 दिन पूर्व मौसी के परिवार से जुड़े लोगों का मृतक जितेंद्र के साथ झगड़ा हुआ था,इस मामले मं कुछ लोगों ने बीच बचाव कराया। इसके कुछ देर बाद संदिग्ध परिस्थितियों में जितेंद्र की मौत हो गई। इस मामले में जितेंद्र के भाई श्रवण ने मारपीट में शामिल रिश्तेदारों पर हत्या का आरोप लगाते हुए सिडकुल थाने में तहरीर दी। पुलिस के अनुसार श्रवण का आरोप है कि रिश्तेदारों ने उसके भाई जितेंद्र पर मौसी की बेटी भगाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए उसे बुरी तरह पीटा और हत्या कर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बृजेश, नरेश, संजय, लाभ सिंह और सुरेश निवासी रोशनाबाद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने मृतक का विसरा जांच के लिए भेजा हुआ है। प

चैन्नई से श्रमिक टेªन से पहुचे 875 प्रवासी,432बिहार के लिए रवाना

हरिद्वार। चेन्नई से श्रमिक स्पेशल ट्रेन बुधवार दोपहर को हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंची। ट्रेन में 875 प्रवासी थे। ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब पौन घंटे विलंब से पहुंची। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का सेनिटाइजेशन और सत्यापन के बाद इन्हें परिसर में लाया गया। जहां हरिद्वार, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और चमोली के प्रवासियों को छोड़कर बाकी को रोडवेज बसों से उनके गृह जनपदों के लिए रवाना कर दिया गया। प्रशासन की ओर से इन्हें भोजन के पैकेट भी मुहैया कराए गए। श्रमिक ट्रेन से प्रशासन की ओर से करीब 14 सौ प्रवासियों के आने की जानकारी दी गई थी, इसके सापेक्ष 875 प्रवासी पहुंचे। इनमें टिहरी के 153, हरिद्वार के 36, देहरादून के 50, उत्तरकाशी के 21, रुद्रप्रयाग के 63, चमोली के 44, पौड़ी के 42, अल्मोड़ा के 35, बागेश्वर के 66, चंपावत के 43, ऊधमसिंह नगर के 189, पिथौरागढ़ के 67 और नैनीताल के 40 प्रवासी शामिल हैं। इसके अलावा हिमाचल से एक और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के 25 प्रवासी भी पहुंचे। हरिद्वार के 36, उत्तरकाशी के 21, रुद्रप्रयाग के 63 और चमोली के 44 यानी कुल 144 प्रवासियों को बहादराबाद और हरिद्वार के अलग-अ

जिला अस्पताल में ओपीडी बंद,चिकित्सकों,कर्मियों के अलावा भर्ती मरीजों के लिए गए सैंपल

हरिद्वार। जिला अस्पताल की एक नर्स के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद 35 डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ के अलावा वार्ड में भर्ती 34 मरीजों के सैंपल लिए गए। इन सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही अस्पताल की ओपीडी खोलने पर विचार किया जाएगा। अस्पताल की केवल इमरजेंसी और फ्लू वार्ड ही संचालित होंगे। दूसरी ओर बुधवार को कोरोना पाॅजिटिव मिलने के बाद अस्पताल की जनरल ओपीडी बंद होने से मरीज और तीमारदारों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि इन सभी के सैंपल लिए गए हैं। इन सैंपलों की रिपोर्ट आने के बाद ही जनरल ओपीडी शुरू करने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल की इमरजेंसी में फिलहाल शिफ्टवाइज 3-3 डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है, वहीं, फ्लू क्लीनिक में दो डॉक्टरों की ड्यूटी रहेगी। तीन अन्य डॉक्टरों की भी सेवा ली जा रही है। इधर नगर निगम की ओर से भागीरथी नगर भूपतवाला दूधाधारी चैक क्षेत्र में सेनिटाइजेशन का कार्य किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए स्वजन समेत कई लोगों के सैंपल लिए। जिलाधिकारी सी रविशंकर की ओर से ग्राम धनौरी, हर

शारीरिक शिक्षा जीवन का अभिन्न अंग है-डा.शिव कुमार

हरिद्वार। शारीरिक शिक्षा जीवन का अभिन्न अंग है। इसे सिद्धांत और परीक्षण दो महत्वपूर्ण आयामों के माध्यम से समझा जा सकता है। विज्ञान की विधाओं से ओत-प्रोत यह क्षेत्र व्यक्ति को शारीरिक महत्व की गतिविधियां तथा इनके प्रभाव से होने वाले परिवर्तन को प्रमाणिक तथ्य के साथ समझाता है। स्वर्णिम गुजरात स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित एक दिवसीय वेबिनार में ऑनलाइन प्रतिभाग करते हुए गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विशेषज्ञ डॉ. शिवकुमार ने यह विचार रखे। केंद्र सरकार के फिट इंडिया मोमेंट और स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के उद्देश्य से गांधीनगर गुजरात में 23 मई को एक दिवसीय वेबिनार आयोजित किया गया। इसमें वीडियो कान्फ्रेंसिग के जरिये डॉ. शिव कुमार ने शारीरिक शिक्षा को शरीर के महत्व को बताने वाला प्रमाणिक क्षेत्र बताया। जिसका समर्थन शारीरिक शिक्षा के विद्वानों ने भी किया। इस अवसर पर इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा एवं खेल संस्थान के प्रोफेसर राकेश गुप्ता ने एथलेटिक्स के नियमों तथा उनको बेहतर ढंग से लागू करने पर मुख्य वक्तव्य दिया। वेबिनार का उद्घाटन गुजरात फिट इंडिया मोमेंट के नोडल

कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जिलाधिकारी ने किया आयुर्वेदिक औषधि का वितरण शुरू

हरिद्वार। जिलाधिकारी सी.रविशंकर ने आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशों पर कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु हरिद्वार में तैयार की गयी औषधि को आज जनसामन्य के लिए वितरण की औपचारिक शुरूआत कलेक्ट्रेट से की। डीएम ने आयुष विभाग के चिकित्सकों द्वारा ऋषिकुल आयुर्वेद काॅलेज के माध्यम से तैयार की गयी संक्रमण रोधि रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने वाले काढ़े तथा गोलियों की किट सभी अधिकारियों को दी। जिलाधिकारी के निर्देश पर आयुष चिकित्सकों द्वारा इसकी प्रयोग विधि की भी जानकारी सभी को दी गयी। उक्त किट में तीन आयुर्वेदिक औषधियों का शामिल किया गया है। जिला आयुर्वेद एंव यूनानी अधिकारी डा.जीएस जंगपांगी एवं डा.स्वस्तिक जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि एक किट में एक व्यक्ति के लिए 15 दिन की खुराक है। जिसमें संशमनी वटी हर प्रकार के संक्रमण को रोकने व इम्यून सिस्टम बूस्ट करने में कारगर है। इसका मुख्य घटक गिलोय है तथा अश्वगंधा घनवटी जिससे इम्यून सिस्टम को मजबूती छाती, श्वांस रोग तथा कफ की तकलीफ में आराम मिलता है। यह कमजोरी की अवस्था में शरीर को पोषण देती है। दोनों गोलियों को एक एक सुबह शाम खानी होंगी तथा किट में शाम

केन्द्र सरकार द्वारा की जा रही कटोतियों के विरोध में भेल श्रमिक यूनियनों ने दिया धरना

हरिद्वार। भेल हीप एवं सी.एफ.एफ.पी. भेल की 9 श्रमिक यूनियनों द्वारा पक्र्स, कैंटीन सब्सिडी, ईएल नकदीकरण आदि में की जा रही कटौतीतियों के विरोध में हैवी इलैक्ट्रिकल्स् वर्कर्स टेªड यूनियन के कार्यालय पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन की अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष तथा पूर्व विधायक रामयश सिंह ने की तथा संचालन हैवी इलैक्ट्रिकल्स् मजदूर यूनियन के महामंत्री मोहित शर्मा ने किया। प्रदर्शन में सैकड़ों मजदूर उपस्थित रहे। प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए हैवी इलैक्ट्रिकल्स् वर्कर्स टेªड यूनियन के अध्यक्ष रामयश सिंह ने कहा कि भेल प्रबन्धिका निरंतर मजदूरों को मिलने वाली सुविधाओं में कटौतियाँ कर रही है। जिससे मजदूरों में रोष उत्पन्न हो रहा है। जिसका सीधा असर उत्पादन लक्ष्य पर पड़ेगा। भेल प्रबन्धिका कैंटीन एवं ट्रांसपोर्ट सब्सिडी पर रोक लगाये जाने के अपने निर्णय तत्काल निरस्त करें। जिससे भेल के मजदूरों का मनोबल पूर्व की भाँति बना रहें। बीएमएस (हीप) के महामंत्री संदीप कुमार ने कहा कि पक्र्स/भत्तों में 50 प्रतिशत कटौती किया जाना वेतन समझौते का पूर्णतः उल्लंघन है। वेतन समझौते के अनुसार पूरे 31 प्रत

जिलाधिकारी ने मानसून की तैयारियों को लेकर दिए निर्देश

हरिद्वार। जिलाधिकारी सी.रविशंकर ने आगामी मानसून की तैयारियांे को लेकर जिला आपदा प्रबंधन की एक महत्वूपर्ण बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में ली। डीएम ने मानसून में बाढ़ नियंत्रण के उपायों को त्वरित तथा सदृढ़ बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने सभी तहसीलों व थानों के माध्यम से किये जाने वाले राहत एवं बचाव कार्यो की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि आपदा जैसे कार्यो में किसी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य होगी। जिलाधिकारी ने आपदा, राजस्व तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों को मानसून से पूर्व ही इस बार ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित कर लिये जाने के निर्देश दिये जो मानसून के दौरान बाढ़ तथा जलभराव के दृष्टि से संवेदनशील हैं। उन्होंने कहा कि इस चिन्हिकरण में कोई भी संवेदनशील क्षेत्र छूटना नहीं चाहिए। डीएम ने बचाव एवं सुरक्षा के लिए बनाये जाने वाले शैल्टर होम, रिलीफ कैम्प, आवश्यक उपकरणों, रेस्क्यू प्रबंधों का पुनः आंकलन कर लिया जाये। आंकलन के आधार पर इस वर्ष के लिए नयी रणनीति तैयार की जायेगी। प्रभावितों के लिए सुरक्षित स्थलों के लिए सार्वजनिक भवनों के साथ-साथ निजी संस्थानों, खुले मैदानों आदि को भी एसडीएम आंकल

भेल प्रबंधन से की दो माह का किराया माफ करने की माग

हरिद्वार। भेल व्यापार कल्याण समिति ने भेल महाप्रबंधक (मानव संसाधन) को ज्ञापन देकर लाॅकडाउन अवधि का दो माह का किराया माफ करने की मांग की है। इसके अलावा जल मूल्य में की गयी वृद्धि को भी फिलहाल रोकने की मांग की गयी है। भेल व्यापार कल्याण समिति के अध्क्ष मुकेश चैहान ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में किए गए लाॅकडाउन होने से सबसे अधिक नुकसान व्यापारियों को हुआ है। व्यापारी आर्थिक रूप से कमजोर हो गया है। प्रतिष्ठान दो माह बंद रहने से दुकान का किराया, बिजली, पानी के बिल देना भी मुश्किल हो गया है। प्रधानमंत्री ने व्यापारियों को आर्थिक राहत पहंुचाने के लिए जो दिशा निर्देश दिए हैं। भेल प्रशासन को उसका अनुपालन करते क्षेत्र के दुकानदारों का किराया, बिजली व पानी के बिलों को माफ कर व्यापारियों की मदद करनी चाहिए। भेल प्रशासन ने जल मूल्य में जो अप्रत्याशित वृद्धि की है। उसे भी तत्काल रोका जानाचाहिए। ज्ञापन देने वालों में संगठन के महामंत्री डा.हिमांशु द्विवेदी व अमित सिसोदिया शामिल रहे।