Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2023

चेतना के रूपान्तरण में सहायक हैं हमारे शास्त्र: स्वामी रामदेव

 शास्त्र श्रवण एवं स्वाध्याय से मानव का कायाकल्प है सम्भव: आचार्य बालकृष्ण हरिद्वार। पतंजलि विश्वविद्यालय के विशाल सभागार मे दीप-प्रज्ज्वलन एवं श्रद्वा सूक्त पाठ के साथ मूर्धण्य विद्वानो की उपस्थिति में त्रिदिवसीय शास्त्रीय कण्ठपाठ प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ। केन्द्र सरकार द्वारा जारी नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत भारतीय ज्ञान परम्परा के प्रशिक्षण एवं संवहन पर विशेष बल दिया गया हैं। इसी उद्देश्य को ध्यान मे ं रखकर प्रतिवर्ष पतंजलि वि.वि.गीता,उपनिषद्,योग दर्शन,पंचोपदेश,निघण्टु शास्त्र,स्मरण हेतु प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाती है। इस अवसर पर प्रतिभागियो एवं विद्वानो को अमेरिका से सम्बोधित करते हुए पतंजलि वि.वि. के कुलाधिपति स्वामी रामदेव जी ने कहा कि हमारी आर्ष ज्ञान परम्परा ऋषियों द्वारा दी गई सबसे बड़ी विरासत है जिसकी रक्षा करना हम सभी का कर्त्तव्य होना चाहिए। ज्ञान तीनो ंकालों मे ंसत्य है। जब हम किसी शास्त्र के ज्ञान को आत्मसात् करते है,उसका कण्ठकरण करते है तो उस समय उस ऋषि की आत्मा ज्ञान रूप मे ंहमारे भीतर प्रतिष्ठित हो जाती है। उन्होंने शास्त्रीय ज्ञान के स्वाध्याय को सम्पूर्ण व्यक्

भगवान शिव को समर्पित है श्रावण माह-श्रीमहंत रविंद्रपुरी

 हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुुरी महाराज ने श्रद्धालु भक्तों को श्रावण के चौथे सोमवार की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्रावण का महीना भगवान शिव को समर्पित है। दक्ष महादेव मंदिर में श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि सावन में भगवान नारायण के क्षीर सागर में शयन के लिए चले जाने पर सृष्टि के संचालन का भार भगवान शिव पर आ जाता है। भगवान शिव पूरे सावन कनखल स्थित दक्षेश्वर महादेव मंदिर में विराजमान रहकर संसार का संचालन और पालन करते हैं। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि भगवान शिव जन-जन के आराध्य हैं और श्रद्धालु भक्त हमेशा ही उनकी पूजा आराधना करते हैं। लेकिन सावन में भगवान शिव की आराधना का विशेष महत्व है। भगवान शिव को जलाभिषेक विशेष प्रिय है। इसलिए प्रत्येक श्रद्धालु भक्त को सच्चे मन से शिवलिंग पर जलाभिषेक अवश्य करना चाहिए। जलाभिषेक से प्रसन्न होकर भगवान शिव अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। शिव कृपा से भक्त के जीवन में धन, धान्य, सुख समृद्धि की वृद्धि होती है। कष्टों

स्वतंत्रता दिवस पर वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्मानित करेंगे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत

 हरिद्वार। स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण व अन्य कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर महानगर कांग्रेस कमेटी की और से मायापुर स्थित यूनियन भवन में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्षा संतोष चौहान व संचालन महानगर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग ने किया। बैठक में महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी व कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग ने बताया कि 15 अगस्त को सुभाष घाट स्थित महानगर कांग्रेस कार्यालय पर ध्वजारोहण के साथ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पार्टी की निस्वार्थ सेवा करने वाले वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्मानित करेंगे। सतपाल ब्रह्मचारी ने सभी ब्लॉक अध्यक्षों को अपने अपने क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सूची उपलब्ध करानेे के निर्देश भी दिए। श्रमिक नेता मुरली मनोहर ने कहा कि पूर्व की भांति हरिद्वार, कनखल और ज्वालापुर में निश्चित स्थान पर कांग्रेस कार्यकर्ता ध्वजारोहण करगे। पूर्व अध्यक्ष ओपी चौहान ने सभी से ध्वजारोहण के नियमों का पालन करने की अपील की। रानीपुर विधान सभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे राजबीर चौहान ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम भव्य

राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हरिद्वार के खिलाड़ी- राणा

  हरिद्वार। वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेश प्रताप राणा ने मिस्टर इंडिया और नॉर्थ इंडिया चैम्पियन प्रीतम बर्मन, नॉर्थ इंडिया वेट लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीतने वाली अंजू मिश्रा, रजत पदक विजेता आसिफ अली, कांस्य पदक विजेता शिवम सहित कई खिलाड़ियों को मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया। शिवालिक नगर स्थित संत कृपाल नगर में खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए महेश प्रताप राणा ने कहा कि हरिद्वार के खिलाड़ी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरिद्वार व उत्तराखंड में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। आवश्यकता खिलाड़ियों को सुविधाएं और मंच प्रदान करने की है। खिलाड़ियों को उचित प्रशिक्षण व सुविधाएं मिलेंगी तो वे नए नए कीर्तिमान स्थापित कर देश व प्रदेश का गौरव बढ़ाएंगे। इस दौरान अखिलेश मिश्रा, मनीराम बागड़ी, कमल रोहिला, मोहन राणा, विकास लाम्बा, मुकेश कुमार, सोनू प्रजापति, राहुल यादव, माही बर्मन, रेखा बिष्ट, आशा नेगी, सोनिया सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

पॉड टैक्सी रूट व कॉरिडोर पर स्थिति स्पष्ट ना होने पर व्यापारियों ने जताया रोष

 हरिद्वार। सुभाष घाट स्थित महानगर कार्यालय पर आयोजित राष्ट्रीय व्यापार मंडल की बैठक में व्यापारियों ने पॉड टैक्सी रूट व कॉरिडोर पर स्तिथि स्पष्ट ना किए जाने  पर सरकार के प्रति रोष जताया। जिलाध्यक्ष विनीत धीमान की अध्यक्षता व प्रदेश महामंत्री सुदीश श्रोत्रिय के संचालन में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि पॉड टैक्सी रूट व कॉरिडोर को लेकर हरिद्वार के व्यापारी असमंजस में हैं। चौधरी ने कहा कि पॉड टैक्सी रूट को लेकर सरकार की और से कमेटी का गठन करने की घोषणा की गयी थी। कमेटी ने रूट को लेकर क्या निर्णय लिया। इसकी जानकारी अभी तक व्यापारियों को नहीं हैं। कमेटी ने रूट को अभी तक व्यापारियों से कोई वार्ता भी नही की है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों का स्पष्ट मत है कि पॉड टैक्सी का रूट शहर से बाहर गंगा किनारे होना चाहिए। इस संबंध में निर्णय लिए जाते समय व्यापारियों को विश्वास में लिया जाए। महानगर अध्यक्ष आदेश मारवाड़ी ने कहा कि कॉरिडोर को लेकर व्यापारी बहुत डरे हुए हैं और अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। प्रशासन को तत्काल कॉरिडोर और पॉड टैक्सी रूट पर रुख साफ करना चाहि

अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार अपराध नियंत्रण संगठन की ओर से पौधारोपण

  हरिद्वार। अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार अपराध नियंत्रण संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्तिक कुमार चेयरमैन के संयोजन में जगजीतपुर में पौधारोपण किया गया। इस दौरान राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित विजयपाल बघेल भी मौजूद रहे। कार्तिक कुमार चेयरमैन ने बताया कि लगातार बिगड़ रहे पर्यावरण को संतुलित करने के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार अपराध नियंत्रण संगठन की और से वृहद स्तर पर पौधारोपण अभियान शुरू किया गया है। अभियान के तहत संगठन की देश भर में मौजूद शाखाओं के पदाधिकारियों व सदस्यों ने 10 लाख पौधों का रोपण किया है। कार्तिक कुमार चेयरमैन ने बताया कि प्रकृति के अंधाधुंध दोहन के चलते पर्यावरण को गंभीर रूप से नुकसान हो रहा है। असंतुलित पर्यावरण के चलते नई नई किस्म की बीमारियां मानव को घेर रही है। पर्यावरण असंतुलन के चलते ही अतिवृष्टि व सूखे जैसी समस्याएं भी सामने आ रही है। अधिक से अधिक पौधारोपण कर ही पर्यावरण को संतुलित किया जा सकता है। सभी को पौधारोपण करने के साथ वृक्ष बनने तक उनका संरक्षण भी करना चाहिए। तभी हम अपनी आने वाली पीढ़ी को एक स्वच्छ पर्यावरण दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि संगठन की उत्तर प

देशी शराब सहित दबोचा

  हरिद्वार। अवैध रूप से शराब, स्मैक, चरस, गांजा आदि नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नगर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध रूप से शराब बेच रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी निशू शर्मा उर्फ बिजली पुत्र देवेंद्र शर्मा निवासी जय मां गंगे भोजनालय भीमगोड़ा के कब्जे से देशी शराब के 28 पव्वे बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई वीरेंद्र सिंह नेगी व हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार शामिल रहे। हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने सट्टा सामग्री समेत एक सटोरिए को गिरफ्तार किया है। चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किए गए सटोरिए बिकाउ पटेल पुत्र साधु पटेल निवासी बड़ी सड़क मौहल्ला पांवधोई ज्वालापुर के कब्जे से पुलिस ने सट्टा पर्ची, पैन व 1350 रूपए की नकदी बरामद की है। आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। 

समाज का गौरव हैं बेटियां-डा.विशाल गर्ग

  हरिद्वार। भारतीय समाज सुधार संस्था के संरक्षक डा.विशाल गर्ग व राष्ट्रीय महासचिव रामदेव मौर्य ने ग्राम अहमदपुर की आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की दो छात्राओं को स्कूल ड्रैस के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान किया और छात्राओं के अनुरोध पर संस्था की और से उनकी पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने का भरोसा दिलाया। विवेक विहार स्थित कार्यालय पर छात्राओं को आर्थिक सहयोग प्रदान करने के दौरान डा.विशाल गर्ग ने बताया कि छात्राओं के पिता राजपाल ने संस्था से उनकी बेटियों की पढ़ाई में सहयोग करने का अनुरोध किया था। अनुरोध को स्वीकार करते हुए संस्था की और से दोनों बेटियों की शिक्षा का खर्च उठाया गया। संस्था के सहयोग से बड़ी बेटी अंशिका के 12वीं करने के बाद उसे नर्सिंग में प्रवेश दिलाया गया। जबकि छोटी बेटी वंशिका 11वीं की छात्रा है। दोनों बेटियों की आगे की शिक्षा का खर्च भी संस्था वहन करेगी। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि बेटियां समाज का गौरव हैं। बेटियां पढ़ेंगी और आगे बढ़ेंगी तो समाज आगे बढ़ेगा। सभी को बेटियों के संरक्षण संवर्द्धन के साथ उन्हें पढ़ने और आगे बढ़ने के समान अवसर प्रदान करने चाहिए। राष्ट्रीय महासचिव रामदेव मौर्य ने कहा क

चरस रखने के आरोपी को तीन साल की कठोर कैद

 हरिद्वार। चरस रखने के मामले में आरोपी को स्पेशल कोर्ट एनडीपीएस एक्ट, तृतीय अपर सेशन जज अनिरुद्ध भट्ट ने दोषी पाते हुए तीन साल की कठोर कैद व पांच हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। शासकीय अधिवक्ता कुशलपाल सिंह चौहान ने बताया कि 31 अक्टूबर 2017 को लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित मेटाडोर तिराहे पर उपनिरीक्षक प्रकाश राणा अपने सहकर्मियों के साथ शांति व्यवस्था व देखरेख व वाहन चेकिंग में लगे हुए थे।तभी पुलिस को सुल्तानपुर रोड की ओर से एक व्यक्ति आते दिखाई दिया था। जो पुलिस को देखकर सकपका कर पीछे मुड़कर चलने लगा था। पुलिस ने पीछाकर उसे पंचतारा होटल के पास से पकड़ लिया था। पूछताछ में उसने अपना नाम मांगेराम पुत्र बिशम्बर निवासी ग्राम सेठपुर कोतवाली लक्सर बताया था। तलाशी लेने पर आरोपी मांगेराम के पास से 153 ग्राम चरस बरामद हुई थी। जिसके बाद उपनिरीक्षक प्रकाश राणा ने कोतवाली लक्सर में आरोपी  के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करा कर उसे जेल भिजवा दिया था। पुलिस ने मामले की विवेचना के बाद आरोपी मांगेराम के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया था। वादी पक्ष की ओर से पांच तथा बचाव पक्ष की ओर से दो ग

रोटरी क्लब हरिद्वार के नवनियुक्त अध्यक्ष सचिव ने संभाला कार्यभार

  हरिद्वार। रोटरी क्लब हरिद्वार सेंट्रल का छटा अधिष्ठापन समारोह हरिद्वार स्थित एक होटल में धूमधाम से संपन्न हुआ रोटेरियन मनु मल्होत्रा ने अध्यक्ष व रोटेरियन दिनेश कपूर ने क्लब सेक्रेटरी का वर्ष 23-24 के लिए अपना पदभार ग्रहण किया। इस दौरान 12 नए मेंबरर्स को रोटरी हरिद्वार सेंट्रल के परिवार में सम्मिलित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीजीएन रोटेरियन रवि प्रकाश ने उपस्थित सभी लोगों को बधाई देते हुए रोटरी की कार्यशैली को समझाया। पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन अजीत तोमर ने अपने कार्यकाल में हुए समाज हित के कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया मुख्य अतिथि द्वारा क्लब डायरेक्टरी का विमोचन भी किया गया। क्लब डायरेक्टरी से जो फंड इकट्ठा होगा उसका उपयोग समाज हित के कार्यों में ही होगा। यह आश्वासन वर्तमान अध्यक्ष द्वारा दिया गया। इस अवसर पर पूर्व क्लब एजी रोटेरियन प्रफुल्ल त्यागी,वर्तमान क्लब एजी रोटेरियन आशीष सपड़ा केे साथ साथ रुड़की ऋषिकेश धररवाला व हरिद्वार के सभी रोटरी  क्लब से रोटेरियंस उपस्थित रहे। सभा का संचालन रोटेरियन मानवेंद्र पाठक जी द्वारा बहुत ही व्यवस्थित व सुंदर ढंग से किया गया।

छठ व्रतियों की सुरक्षा को लेकर पक्का छठ घाट का निर्माण जरूरीः सीए आशुतोष पांडेय

 पूर्वांचल उत्थान संस्था करेगी,छठ घाट निर्माण समिति का गठन  हरिद्वार। पूर्वांचल उत्थान संस्था के अध्यक्ष सीए आशुतोष पांडेय ने कहा कि पूर्वांचल उत्थान संस्था के तत्वावधान में छठ घाट निर्माण समिति का गठन किया जाएगा। समिति का कार्य घाट निर्माण के संबंध में पूर्वांचल समाज के लोगों को एकजुट कर आवश्यक कार्रवाई के लिए शासन-प्रशासन,स्थानीय जनप्रतिनिधि,विधायक,सांसद और सरकार के सहयोग से छठ घाट का निर्माण कराने के लिए समर्पित होकर प्रयास करना होगा। गौरतलब है कि बहादराबाद -सिडकुल मार्ग पर गंगनहर पुल के समीप छठ घाट की मांग पूर्वांचल समाज के लोग लंबे समय से करते चले आ रहे है। लेकिन अभी तक घाट निर्माण का रास्ता साफ नहीं हुआ है।ऐसे में पूर्वांचल उत्थान संस्था की ओर से घाट निर्माण को लेकर छठ घाट निर्माण समिति का गठन किया गया है। समिति घाट निर्माण को लेकर निरंतर प्रयास जारी रखेगी। पूर्वांचल उत्थान संस्था के अध्यक्ष सीए आशुतोष पांडेय ने बताया कि सिडकुल, बहादराबाद, शिवालिक नगर सहित अन्य क्षेत्रों के हजारों की संख्या में पूर्वांचल के लोग छठ पूजा के लिए गंगनहर पुल के समीप कच्चे घाट पर जुटते हैं। जिसमें बच्च

हाईकोट्र के निर्देश पर जिलाप्रशासन हरकत में,अतिक्रमण की मांगी रिर्पोट

 हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में उच्च न्यायालय के निर्देशों के क्रम में हाईवे,सड़कों आदि से अतिक्रमण हटाये जाने के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने बैठक में सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ विस्तार से विचार-विमर्श किया तथा अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जहां कहीं भी अतिक्रमण हुआ है,उसकी सुस्पष्ट रिपोर्ट फोटोग्राफ्स सहित यथाशीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) बीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी0एल0 शाह, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की अभिनव शाह, एसडीएम पूरण सिंह राणा,एसडीएम लक्सर गोपाल राम बिनवाल,एमएनए दयानन्द सरस्वती, वन विभाग ,राजाजी नेशनल पार्क,लोक निर्माण,राष्ट्रीय राजमार्ग,एनएचएआई सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

जिलाधिकारी ने नगर निगम को दिए गौ शरणालय बनाने के निर्देश

  हरिद्वार जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता मंे सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में निराश्रित गौवंश को आश्रय उपलब्ध कराने,भरण-पोषण,बीमारी से बचाव आदि सुविधायें उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल को मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 योगेश शर्मा ने राजकीय अनुदान से जनपद हरिद्वार में संचालित पंजीकृत गौशालाओं-श्री कृष्णायन देशी गोरक्षा गैण्डीखाता, गौशाला सभा रूड़की चावमण्डी,भारतीय ग्राम्य विकास एवं गौरक्षार्थ न्यास झीवरहेड़ी, श्रीगोपीनाथ जी गौशाला समिति कालूबांस, शिमला देवी गौसेवा धाम ट्रस्ट रामगढ़ी के सम्बन्ध में जानकारी दी तथा बताया कि इनमें कुल शरणागत गोवंश की संख्या 2943 है। बैठक में जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल द्वारा निराश्रित गौवश हेतु गोसदनों की स्थापना व संचालन के सम्बन्ध में पूछे जाने पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य में गोसदनों में विद्यमान निराश्रित गोवशीय पशुओं की संख्या को सम्मिलित करते हुये शहरी,ग्रामीण क्षेत्रों में विचरण कर रहे गोवंशी पशुओं के भरण-पोषण हेतु निर्धारित 30रूपया प्रति गोवंश प्रतिदिन की

जिले में 43 बहुद्देशीय सहकारी समितियों में कम्प्यूटराइजेशन का कार्य पूर्ण

 हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) बीर सिंह बुदियाल की अध्यक्षता मंे सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला सहकारी समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) बीर सिंह बुदियाल को सहकारी समितियों के अधिकारियों ने  कृषि संग्रहण केन्द्र तथा प्रसंस्करण केन्द्र स्थापित किये जाने हेतु एक एकड़ या उससे अधिक भूमि का चयन,सीएससी सेण्टर व सीएमसी सेण्टर(जन औषधि केन्द्र स्थापित करने,राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना के अन्तर्गत जनपद मंें संचालित विभिन्न योजनाओं-माधो सिंह भण्डारी संयुक्त सहकारी खेती,पोल्ट्री परियोजना सहित कम्प्यूटराइजेशन के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) द्वारा कृषि संग्रहण केन्द्र तथा प्रसंस्करण केन्द्र स्थापित किये जाने हेतु जानकारी ली तो अधिकारियों ने बताया कि ये केन्द्र प्रत्येक ब्लाक में स्थापित किये जायेंगे। इस पर अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जहां पर आप केन्द्र खोलना चाहते हैं,के बारे में लेखपाल आदि से अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त कर लें कि वह किस श्रेणी की जमीन है। बैठक में प्रधानमंत्री जन से

स्थाई नियुक्ति को निगम के रवैये से निराश पीड़ित ने लगाई हाईकोर्ट से गुहार

 हरिद्वार। नगर निगम की अधीनस्थ संस्था म्युनिसिपल इंटर कॉलेज ज्वालापुर में लिपिक के पद पर कार्यरत पीड़ित रमेश चंद्र जोशी ने बताया कि उनकी नियुक्ति ज्वालापुर म्युनिसिपल इंटर कॉलेज में रिक्त पद के सापेक्ष नगर निगम द्वारा 2011 को हुई थी लेकिन प्रार्थी को अभी तक भी रिक्त पद के सापेक्ष स्थाई नियुक्ति नहीं दी गई है। हालांकि जिस हेतु वित्तीय एवं प्रशासकीय सहमति भी मिल चुकी है। इसी संबंध में पीड़ित रमेश चंद जोशी ने बताया कि स्थाई नियुक्ति न मिलने के संबंध में प्रार्थी द्वारा नगर निगम हरिद्वार से पांच बिंदुओं पर सूचना मांगी गई थी लेकिन नगर निगम द्वारा समय पर सूचना नही दी गई जिसके लिए प्रार्थी ने  सूचना आयोग में अपील डाली। नगर निगम हरिद्वार द्वारा प्रार्थी को सही समय पर सूचना उपलब्ध कराने को लेकर फटकार भी लगाई गई। लेकिन उसके बावजूद भी सूचना नहीं दी गई। उसके बाद आयोग द्वारा निगम को एक बार फिर पुनः तारीख दी गई। उक्त तारीख में  नगर निगम से कोई भी अधिकारी नहीं पंहुचा। तत्पश्चात अगले दिन डाक द्वारा प्रार्थी को सूचना प्राप्त होती है लेकिन वह भी गलत प्रार्थी रमेश चंद्र जोशी ने बताया कि मांगी गई सूचना में

हिंसक वृत्ति संपूर्ण सभ्य समाज के लिए चिंता का विषय -डॉ. सुरेन्द्र जैन

 नई दिल्ली/हरिद्वार। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेन्द्र जैन ने मोहर्रम के अवसर पर मुस्लिम समाज के एक वर्ग द्वारा देशभर में की गई हिंसा की निंदा करते हुए कहा है कि यह हिंसक वृत्ति संपूर्ण सभ्य समाज के लिए चिंता का विषय है। कहीं पर कावड़ियों पर हमले किए गए तो कहीं पर मंदिर के ऊपर मोहर्रम का झंडा लगाने से रोकने पर हमले किए गए। दिल्ली की नांगलोई में तो केवल पुलिस पर ही नहीं,वहां से निकल रहे बसों, कारों स्कूटर व मोटरसाइकिलो पर हमले किए गए तथा हिंदुओं को लाठियों और पत्थरों से पीटा गया। इसके कारण वहां वाहनों का तो नुकसान हुआ ही, दसियों हिंदू व पुलिस वाले भी घायल हो गए। विहिप इस अमानवीय हिंसा की कठोरतम शब्दों मे निंदा करती है।चाहे ईद हो या मोहर्रम और रमजान, चाहे मुस्लिम त्यौहार हो या हिंदू त्योहार, इस प्रकार की हिंदू विरोधी आक्रामकता पिछले कई वर्षों में तेजी से बढ़ रही है।इन हमलों में एक विशेष रणनीति दिखाई दे रही है। हमलावरों में अवयस्क बच्चों को आगे किया जाता है जिससे अगर वे पकडे भी जाएं तो मामूली सजा पाकर जेल से छूट जाए। यह स्पष्ट दृष्टिगोचर होता है कि यह एक

राम नाम की महिमा बड़ी ही अपरंम्पार

  हरिद्वार। भूपतवाला पीपल वाली गली स्थित सुरेंद्र ब्रह्मचारी पुजारी निवास मे वार्षिक भंडारे का आयोजन किया। इस अवसर पर बोलते हुए जगद्गुरु रामानंदाचार्य अयोध्यादास महाराज ने कहा राम नाम की महिमा बड़ी ही अपरंम्पार है जो सच्चे मन से भगवान राम माता सीता की आराधना करता है उसके सभी शक्ल समाप्त हो जाते हैं। उसके भाग्य का उदय हो जाता है राम नाम की नैया में बैठकर वह भवसागर पार हो जाता है। इस अवसर पर महंत रघुवीर दास जी महाराज ने कहा राम नाम का भजन जिसके मन में रम जाए वह मोह माया के बंधन से मुक्त होकर भगवान श्री सीता राम के चरणों में विलीन हो जाता है। इस अवसर पर आश्रम के महंत रवि देवाचार्य,महंत सुरेंद्र ब्रह्मचारी,महंत रघुवीर दास,महंत जयरामदास,महंत कैलाशा नंद,महंत कमलेशानंद,महंत दिनेश दास, महंत शत्रुघ्न दास, श्याम गिरी जी महाराज श्रवण दास महाराज, कोतवाल कालीचरण सहित भारी संख्या में संत महंत तथा भक्तगण उपस्थित थे।

हाइवे पर बस पलटी,मचा हड़कम्प,कोई जनहानि नही

 हरिद्वार। रविवार सायकाल नजीबाबाद से हरिद्वार आ रही रोडवेज की बस स्कूटी को बचाने के चक्कर में हाइवे पर पलट गयी,हलांकि गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नही हुई। बस में करीब 57लोग सवार थे। 13लोग घायल हुये,जबकि शेष सकुशल रहे। पुलिस ने मौके पर पहुचकर घायलों को अस्पताल भेजा,जबकि क्रेन की मदद से बस को किनारें कर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाया। पुलिस के अनुसार पुलिस कंट्रोल रूप में सायं काल सूचना प्राप्त हुई कि रोडवेज की बस हाइवे पर गायत्री अपार्टमेंट के निकट पलट गई है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल जाकर देखा तो सहगल पेट्रोल पंप से करीब 100 मीटर आगे सर्विस रोड पर ज्ञान लोक के सामने एक रोडवेज नजीबाबाद बस डिपो उत्तर प्रदेश यूपी 2991 नंबर की पलटी हुई थी, जिसमे यात्री चिल्ला रहे थे। आसपास के लोगों की मदद से पुलिस कर्मियों द्वारा तत्काल आगे और पीछे के सीसे तोड़कर सभी लोगों को रेस्क्यू किया गया व तत्काल इलाज हेतु प्राइवेट वाहनों से कुछ लोगों को तत्काल राजकीय चिकित्सालय भिजवाया गया। शेष लोगों को 108 एम्बूलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया। जानकारी पर ज्ञात हुआ कि कुल 57लोग सवार थे जिसमें से 13 लोगों क

शिवडेल स्कूल में किया हैप्पीनेस इंजीनियरिंग कार्यशाला का आयोजन

  हरिद्वार। जगजीतपुर स्थित शिवडेल स्कूल के प्रांगण में हैप्पीनेस इंजीनियरिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य वक्ता मोटिवेशनल स्पीकर डा.अरुण भारद्वाज ने आचार्य धर्म-जीवन को बदलने की शिक्षा एवं शिक्षा में नवाचार विषय पर उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बताया कि शिक्षक कैसे अपनी कक्षा में बच्चों के साथ जुड़े, उनकी  समस्याओं को समझें व उनका समाधान करें। उन्होंने कहा कि अध्यापक जब स्वयं तनावमुक्त होगा तभी वह प्रसन्नचित्त होकर बच्चों के अंदर की नकारात्मकता,पढ़ाई के प्रति उदासीनता दूर कर उन्हें सकारात्मक विचार प्रदान कर सकेगा। डा.अरूण भारद्वाज ने कहा कि हर गलती हमें कोई सीख देती है और हर असफलता के पीछे एक सफलता छुपी होती है। हमें अपने शब्दों, आहार, विहार,विचार व व्यवहार पर ध्यान देना चाहिए। क्यों कि ये हमारी मानसिकता एवं नजरिये पर प्रभाव डालते है। हमें प्रसन्न चित्त,दृढ़ संकल्प होकर अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करना चाहिए। उन्होंने शिक्षको को अपनी पूर्णता का एहसास करने के लिए तथा उनको प्रेरित करने की दृष्टि से हैप्पीनेस टेक्नोलॉजी के अनेक उदहारण दिए तथा अध्यापको से प्रयोग

राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य श्यामल कुमार ने किया पेयजल लाईन निर्माण का उद्घाटन

  हरिद्वार। राज्य अनुसूचित आयोग के सदस्य श्यामल कुमार ने नारियल फोड़कर ज्वालापुर स्थित कढ़च्छ में पेयजल लाईन निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्यामल कुमार ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान और सुविधाएं प्रदान करना ही उनका लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार सभी क्षेत्रों में निरंतर विकास कार्य करा रही है। विकास कार्य कराने के साथ सरकार जनता के हित में अनेक कल्याणकारी योजनाओं का संचालन भी कर रही है। जिसका लाभ जनता को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो व कल्याणकारी योजनाओं के चलते भाजपा व सरकार के प्रति जनता का विश्वास बढ़ा है। आने वाले निकाय चुनाव व लोकसभा चुनाव में भाजपा शानदार जीत हासिल करेगी। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता योगेंद्र पाल रवि, राजेंद्र पटेल, पवन कुमार, रविंद्र कुमार, परविंदर कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे। 

थाना कनखल पुलिस ने कराई हिस्ट्रीशीटरों की परेड

  हरिद्वार। रविवार थाना कनखल पुलिस ने क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों की परेड करायी और प्रतिमाह थाने में हाजरी लगाने व आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने के निर्देश दिए। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के सभी हिस्ट्रीशीटरों को आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए हर महीने थाने में हाजरी लगाने के निर्देश दिए। साथ ही थाना क्षेत्र में वर्तमान में क्या कार्य कर रहे हैं। इसकी जानकारी भी थाना पुलिस को देने के निर्देश दिए गए। थाना अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि आपराधिक गतिविधियों से दूर रहें। अपराध किए जाने की दशा में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

देश दुनिया में उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हरिद्वार के खिलाड़ी-श्रीमहंत रविंद्रपुरी

 हरिद्वार। प्रदेश की सब जूनियर अंडर 14 बॉस्केटबॉल टीम में चयनित खिलाड़ियों का अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने माता की चुनरी ओढ़कार स्वागत किया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। प्रदेश स्तरीय सब जूनियर अंडर 14 बॉस्केटबॉल टीम में बालिका वर्ग में हरिद्वार की आराध्या चौहान, वानिया त्यागी एवं मान्या जोशी व बालक वर्ग में सक्षम शर्मा,ईशान राजपूत,संस्कार चौधरी व पर्व वर्मा चयनित हुए हैं। रविवार को डिस्ट्रिक्ट बास्केबॉल एसोसिएशन के सचिव संजय चौहान, उपाध्यक्ष विकास तिवारी, कोच इंद्रेश गौड़, अमित शर्मा, विकास चौधरी, प्रशांत राजपूत के साथ सभी खिलाड़ी निरंजनी अखाड़ा स्थित चरण पादुका मंदिर पहुंचे और श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज से आशीर्वाद लिया। खिलाड़ियों को आशीवर्चन प्रदान करते हुए श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि उत्तराखंड में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। हरिद्वार के खिलाड़ियों विभिन्न खेलों में प्रतिभाग कर देश दुनिया में उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में योगदान दे रहे हैं। खेल प्र

भोजपत्र सनातन धर्म और प्राचीन सभ्यता का प्रतीक हैं-श्रीमहंत रविंद्रपुरी

 हरिद्वार। पीएम मोदी के मन की बात में उत्तराखंड के भोजपत्र का जिक्र किए जाने पर अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने पीएम मोदी का आभार जताया है। प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा कि पीएम मोदी को उत्तराखण्ड से विशेष लगाव है। इसीलिए वे अपने मन की बात कार्यक्रम में उत्तराखण्ड का जिक्र करना नहीं भूलते। भोजपत्र सनातन धर्म और प्राचीन सभ्यता का प्रतीक हैं। प्रधानमंत्री द्वारा उत्तराखण्ड के भोजपत्र का जिक्र करने से स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा। श्रीमहन्त रविन्द्रपुरी ने कहा कि पीएम मोदी ने चमोली हादसे के मृतकों को श्रद्धांजली देते हुए पीड़ित परिवारों को हौसला देने का काम किया है। इससे पहले गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के दौरान 2013 की उत्तराखण्ड आपदा में भी वे यहां आए और राज्य को आर्थिक मदद भी दी थी। श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा कि कि सनातन धर्म को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार प्रयास कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में देश भर के धार्मिक स्थलों का विकास हो रहा है। इस दौरान हरिद्वार नगर निगम में मुख्य नगर आयुक्त के

शदाणी दरबार में राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद नई दिल्ली ने किया दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन

तन मन धन से राष्ट्र को समर्पित है सिंधी समाज-डा.युधिष्ठिर लाल   हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार स्थित शदाणी दरबार में राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद नई दिल्ली ने सिंधी भाषा के संवर्धन के लिए दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें सिंधी संतों ने शिरकत कर भाषा के संवर्धन के लिए अपने विचार रखे। संगोष्ठी का शुभारंभ शदाणी दरबार के नवम पीठाधीश्वर संत डा.युधिष्ठिर लाल शदाणी, संत मोहन प्रकाश, संत जयराम दास मोटलानी, एनसीपीएसएल के उपाध्यक्ष मोहन मंघनानी, सिंधी साहित्य एकेडमी दिल्ली के डायरेक्टर सुरेश खत्री ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर वक्ता के रूप में संत जयराम दास मोटलानी ने सिंधी भाषा के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सिंधी भारत के पश्चिमी हिस्से और मुख्य रूप से सिन्ध प्रान्त में बोली जाने वाली एक प्रमुख भाषा है। यह सिन्धी हिन्दू समुदाय की मातृ-भाषा है। एनसीपीएसएल के उपाध्यक्ष मोहन मंघनानी ने कहा कि सिंधी भाषा वर्तमान में कई तरह की कठिनाइयों से गुजर रही है। प्रत्येक परिवार में बच्चों के साथ सिंधी भाषा का प्रयोग किया जाए। उन्होंने धर्म और संस्कृति को बचाने के लिए सिंधी भाषा के संवर्धन

पुलिस ने किया अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार

 बहाराबाद से चोरी महिंद्रा थार को हरियाणा से किया बरामद हरिद्वार। थाना बहादराबाद से महिन्द्रा थार चोरी मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने हरियाणा के पलवल से अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के एक सदस्य को चोरी की गयी गाड़ी समेत गिरफ्तार किया है,जबकि इस दौरान गिरोह का एक सदस्य फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ राजस्थान में  चोरी सहित विभिन्न मामलों में 51 मुकद्मे दर्ज हैं। वाहन चोरी करने में एक्सपर्ट आरोपी को कई राज्यों की पुलिस तलाश कर रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्जे से चार हाई स्क्यिोरिटी नंबर प्लेट समेत आठ नंबर प्लेट,ऑटो डायग्नोस्टिक टूल व कनेक्टिंग वायर,स्पार्क मिंडा लॉक, मारूति सुजुकी लॉक,विभिन्न गाड़ियों की 69 चाबीयां,ग्राइंडर प्लेट, कपलर, प्रोग्राम, की टूल मैक्सप्रो,सुआ,की डीआइवाय,कंडक्टर मय लीड,टूल स्क्रियो नट बोल्ट,छोट लॉक,चाकू, रेती, मोहर,विभिन्न गाड़ियों की आरसी,आइडेंटी कार्ड आदि सामान बरामद हुआ है। इस सम्बन्ध में सीसीआर टावर में मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि 28 जुलाई को अत्मलपुर बोंगला निवासी मनीष कुमार

कब होगा छठ घाट का निर्माण, कैसे होगी पूर्वांचल के लोगों की आस पूरी

 ’पूर्वांचल उत्थान संस्था ने घाट निर्माण में विलंब को लेकर साधा सरकार पर निशाना हरिद्वार। राजनीतिक उपेक्षा के चलते बहादराबाद में गंगनहर पुल के समीप छठ घाट का निर्माण अधर में लटका हुआ है। यूपी और उत्तराखंड के बीच सिंचाई विभाग की संपत्ति बंटवारा घाट के निर्माण में अड़चन बनी हुई है। लाख प्रयासों के बावजूद पक्के घाट के निर्माण का रास्ता साफ नहीं हो सका है। छठ घाट का निर्माण नहीं होने के चलते पूर्वांचल समाज के लोगों के मन में भारी निराशा व्याप्त है। जबकि पूर्व में ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौड़,रानीपुर विधायक आदेश चौहान एवं सांसद रमेश पोखरियाल निशंक घाट निर्माण को लेकर स्वीकृति प्रदान कर चुके हैं। इतना ही नहीं उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घाट का शिलान्यास कर पूर्वांचल समाज के लोगों के मन में उत्साह का संचार भी कर दिया था। घाट का शिलान्यास होने के उपरांत लोगों को आशा होने लगी थी कि जल्द ही पक्के घाट पर छठ पर्व का आयोजन हो सकेगा लेकिन अभी दूर की कौड़ी दिखाई दे रहा है। अब एक बार पूर्वांचल उत्थान संस्था की ओर से घाट निर्माण की मांग जोर पकड़ने लगी है। गौरतलब है कि बहादराबाद-सिड

श्रावण मास में भोलेनाथ का पूजा अर्चना करने से खुलता है भाग्य का द्वार

  हरिद्वार। श्री मनसेश्वर महादेव मंदिर मां मनसा देवी चरण पादुका निरंजनी अखाड़ा में शिव भगवान का अभिषेक करते हुए मां मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी जी महाराज ने कहा भगवान शिव की आराधना करने से मनुष्य के कर्म फलों का उदय होता है। जो निस्वार्थ भाव से भगवान शिव का किसी भी रूप में पूजा-अर्चना करता है, आराधना करता है उसके कर्मों का उदय होना आरंभ हो गया है। भगवान शिव के द्वार पर जो भी भक्त सच्ची आस्था से आता है, भगवान भोलेनाथ उसकी झोलियां खुशियों से भर देते है।ं श्रवण मास में जो भी भक्त सच्चे मन से शिव की आराधना करता है उसे मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है उसकी दरिद्रता समाप्त होकर उसके सत्य कर्म का उदय हो जाता है उसे बिना मांगे ही सुख समृद्धि वैभव धनधान्य और खुशहाली की प्राप्ति होती है। भगवान शिव इस सृष्टि के ऐसे दाता हैं जो अपने सभी भक्तों पर अपनी कृपा दृष्टि रखते हुए सभी का कल्याण करते हैं। श्रावण मास में जब भगवान भोलेनाथ माता पार्वती के साथ हरिद्वार पधारते हैं,तो नील पर्वत की भाबड घास शिव के बिछोने के रूप में धरती पर बिछ जाती हैं। भगवान शिव और माता पार्वती के अपने धाम

राष्ट्र की एकता अखण्डता कायम रखने में संतों की अहम भूमिका-श्रीमहंत रविंद्रपुरी

  हरिद्वार। निरंजनी अखाड़े के महंत दर्शन भारती महाराज ने चरण पादुका मंदिर पहुंचकर अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज से भेंटवार्ता की। महंत दर्शन भारती महाराज का स्वागत करते हुए श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि राष्ट्र की एकता अखंडता कायम रखने में सतों की अहम भूमिका रही है। महंत दर्शन भारती महाराज ने धर्म प्रचार प्रसार के साथ उत्तराखंड राज्य निर्माण में भी अहम भूमिका निभायी। संत का पूरा जीवन हमेशा देश व समाज के लिए समर्पित होता है। महंत दर्शन भारती महाराज ने अपने लिए कभी कोई इच्छा नहीं रखी। महंत दर्शन भारती पूरा संघर्ष उत्तराखंड व देश के लिए केंद्रित रहा है। सावन में भगवान शिव की आराधना के महत्व से अवगत कराते हुए श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि सावन में भगवान शिव हरिद्वार में वास कर सृष्टि का संचालन करते हैं। प्रत्येक सनातनी भगवान शंकर की पूजा उपासना करता है। अपने अपने सार्मथ्य के अनुसार भक्त भगवान शिव का अभिषेक करते हैं। किसी भी प्रकार से भगवान शंकर का अभिषेक किया जाए। अभिषेक से वे प्रसन्न होते हैं और अपने भक्त की इच्छाओं को पूर्ण क

सुपुर्दे खाक किए गए ताजिए

  हरिद्वार। पैगंबर मौहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन एवं करबला के 72 जांनिसारों की याद में शनिवार देर शाम ज्वालापुर में ताजिया जुलूस निकाला गया और ताजियों को सुपुर्दे खाक किया गया। इस दौरान करबला के युद्ध की याद को ताजा करते हुए मुस्लिम समाज के युवकों ने युद्ध कला का प्रदर्शन किया। खाड़ा खेलते हुए युवाओं ने तलवारबाजी, लाठी, डंडे, चक्र,आग के खेल,मुंगरियां, बरेटी आदि का कौशल दिखाया। अखाड़े की कमेटियों द्वारा युद्ध कला का प्रदर्शन कर रहे युवाओं का उत्साहवर्द्धन किया। कमेटी के शमीम चौधरी, मुबारिक, साजिद,फुरकान,इरफान पीरजी,अनीस पीरजी आदि ने सभी को पगड़ी पहनाकर सम्मानित भी किया। मंडी का कुंआ पीरजियों वाली गली स्थित मंसूरियों की बैठक, मैदानियान, कोटरवान, तेलियान, घोसियान, अहबाब नगर, लोधामंडी आदि क्षेत्रों में अंकीदतमंदों ने ताजियों के दर्शन किए। कारीगरों द्वारा ताजियों को भव्य रूप से सजाया गया था। देर शाम तक विभिन्न मौहल्लों में खाड़ा खेल रहे खिलाड़ियों द्वारा विभिन्न खेलों का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर हाजी इरफान अंसारी,छम्मन पीरजी, अनीस पीरजी,गुलजार अंसारी आदि ने कहा कि इमाम हुसैन की शहादत को

यूपी के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के बयान पर कश्यप समाज ने जतायी आपत्ति

 हरिद्वार। कश्यप आश्रम ने उत्तर प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पर शुक्रताल में आयोजित कार्यक्रम में कश्यप, त्यागी, सैनी समाज की महिलाओं के बारे में दिए गए बयान की निंदा करते हुए उनसे माफी मांगने की मांग की है। कश्यप समाज आश्रम में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कश्यप आश्रम के अध्यक्ष बुद्ध सिंह ने कहा कि कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को अपने विवादित बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। कश्यप आश्रम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिव कुमार कश्यप ने कहा कि स्वतंत्र देव सिंह अपने बयान के लिए लिखित में माफी मांगे। विवादित बयान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को स्वतंत्र देव सिंह को तत्काल मंत्री पद से बर्खास्त करना चाहिए। यदि स्वतंत्र देव सिंह लिखित में माफी नहीं मांगते हैं तो समाज सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगा। बैठक में बुध सिंह कश्यप,शिवकुमार कश्यप, चरण सिंह कश्यप, विनोद कश्यप, शोभना कश्यप, नागसिंह कश्यप, सुनील, विपिन कश्यप, विजय कश्यप आदि मौजूद रहे। 

बारिश से सड़कों में हुए गढ्ढों का पैचवर्क कराने की मांग

 हरिद्वार। सामाजिक कार्यकर्ता एवं महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने जिलाधिकारी एवं हाईवे अथॉरिटी को पत्र लिखकर हाईवे की साइड रोड, पुलो एवं शहर की अंदरुनी सड़को, कालोनियों की सड़कों पर बारिश से हुए बड़े बड़े गद्दों का जल्दी से जल्दी पैचवर्क कराने की मांग की है। ईमेंल केग माध्यम से भेजे पत्र मे सेठी ने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि भारी बारिश की वजह से सड़को पर जगह-जगह गढ़ढे हो गए हैं। जिसकी वजह से आवागमन, यातायात तो बाधित हो ही रहा है। गढ्ढों में पानी भर जाने से दोपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं। सेठी ने कहा कि ज्वालापुर सिंहद्वार से लेकर दुधाधरी तक हाईवे की साइड रोड बहुत खराब हो चुकी है। जिसके लिए हाईवे अथॉरिटी को निर्देशित किया जाए कि बारिश की रफ्तार धीमी होते ही रोड़ का पैचवर्क कराए। साथ लोकनिर्माण विभाग, नगर निगम, एचआरडीए को शहर की कालोनियों की सड़को को ठीक करवाने के निर्देश दिए जाएं। मांग करने वालों में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया,कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल,जगजीतपुर अध्यक्ष रणवीर शर्मा,राज वर्मा, खडखडेश्वर अध्यक्ष भूदेव शर्मा,जिला उपाध्यक्ष मनोज ठाक

इमाम हुसैन की याद में शिया समुदाय ने निकाला मातमी जुलूस

  हरिद्वार। अंजुमन फरोग ए अजा के अध्यक्ष हैदर नकवी के नेतृत्व में शिया समुदाय द्वारा इमाम बाड़ा अहबाब नगर से इमाम हुसैन की याद में मातमी जुलूस निकाला गया। इमाम बाड़े में मजलिस का आयोजन भी किया गया। मजलिस में मौलाना इक्तेदार नकवी साहब ने इमाम हुसैन के बारे में बताया कि इमाम इमाम हुसैन जब हज को उमरे में बदल के चले तो 2 मोहर्रम को इराक स्थित कर्बला में पहुंचे और क्रूर शासक यजीद के कहने पर इमाम हुसैन को रास्ते मे रोक लिया गया। 10 मोहर्रम 61 हिजरी को इमाम हुसैन को उनके परिवार और साथियो सहित यजीद द्वारा कर्बला में तीन दिन तक भूखा प्यासा रख के शहीद कर दिया गया। जब इमाम हुसैन अपने छह महीने के बच्चे अली असगर को लेकर पानी लेने गए तो हुरमला नामक व्यक्ति ने उस बच्चे पर भी दया नही की और तीर मार कर उस बच्चे को भी  शहीद कर दिया गया। यह बच्चा कर्बला में इमाम हुसैन पर शहीद होने वाला सबसे छोटा बच्चा था। इमाम हुसैन को शहीद करने के बाद यजीद द्वारा इमाम हुसैन के घरों में आग लगा दी गयी और घर की महिलाओ और बच्चों को बंदी बना कर उन पर पत्थर बरसाए गए। तमाम वो यातना इमाम हुसैन और उनके परिवार वालो को दी गयी जिसको क

हाइवे निर्माण में बाधा बन रहे धार्मिक स्थल को हटवाया

 हरिद्वार। देहरादून हरिद्वार हाईवे पर दूधाधारी चौक के निकट एलिवेटेड फ्लाईओवर के निर्माण में बाधा बन रहा धार्मिक स्थल शनिवार को पुलिस प्रशासन और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की संयुक्त टीम ने हटवा दिया। धार्मिक स्थल हटाने के लिए एनएचएआई के अधिकारियों ने नगर मजिस्ट्रेट को पत्र लिखा था। एनएचएआई ने पत्र लिखकर धार्मिक स्थल हटाने के दौरान आवश्यक पुलिस बल और प्रशासनिक सहयोग देने की मांग की थी। धार्मिक स्थल के कारण दूधाधारी एलिवेटेड फ्लाईओवर के एक पिलर का निर्माण कार्य अटका हुआ था। साथ ही नाले का निर्माण नहीं हो पा रहा था, जिस कारण क्षेत्र में जलभराव की समस्या भी बनी हुई थी। निर्माण कार्यों को पूरा करने के लिए धार्मिक स्थल को हटवाया देना जरूरी था। शनिवार को संयुक्त टीम ने धार्मिक स्थल को हटवा दिया। एनएचएआई के मैनेजर के अनुसार प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए उक्त धार्मिक स्थल को हटाया जाना जरूरी था। प्रशासन के आग्रह पर 10 दिन के लिए समय दिया गया था। बताया जा रहा है कि पूर्व में मुआवजा भी दिया जा चुका है। धार्मिक स्थल हटाने के लिए 26जुलाई प्रस्तावित थी, लेकिन किन्हीं कारणों से 26 जुलाई को नहीं हट

पूर्व मंडी अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने दी राष्ट्रीय महामंत्री तरूण चुघ को बधाई

 हरिद्वार। पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने तीसरी बार भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री नियुक्त किए गए तरूण चुघ से नई दिल्ली स्थित कार्यालय पर शिष्टाचार भेंटकर उन्हें बधाई दी और रूद्राक्ष की माला व अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। संजय चोपड़ा ने कहा कि तरूण चुघ को राष्ट्रीय महामंत्री के रूप में बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने से तमाम कार्यकर्ता उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ एक ओजस्वी, ऊर्जावान, मिलनसार नेता हैं। कार्यकर्ताओं को साथ लेकर भारतीय जनता पार्टी की मजबूती के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड के पूर्व सदस्य भाजपा नेता आलोक मिश्रा ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा बंपर जीत के साथ केंद्र में सरकार बनाएगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का गौरव हासिल करेंगे। भाजपा के कार्यकर्ताओं सहित देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर अपना विश्वास जताएगी। इस अवसर पर मनोज कुमार, राजेंद्र पाल, मोहनलाल, ओमकार जैन, गौरव चौधरी, विवेक, राजेश खुराना, श्यामलाल आदि शामिल रहे। 

सरकार आपदा प्रबंधन में पूरी तरह असफल रही है-यशपाल आर्य

 हरिद्वार/देहरादून। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि,मानसून के पहले चरण में हुई बरबादी ने सिद्ध कर दिया है कि सरकार आपदा प्रबंधन में पूरी तरह असफल है। उन्होंने कहा कि,पहली बारिश में देहरादून सहित मैदानी जिलों का जल भराव हो या पहाड़ी जिले चमोली में बिजली के करंट की मानव जनित आपदा से 16 निरीह लोगों की मौत हर घटना में सरकार की घनघोर लापरवाही और कर्तव्यहीनता उजागर हुई है। नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि आपदा को लेकर सरकार की संवेदनशीलता इस बात से परखी जा सकती है कि,राज्य आपदा प्रबंधन समिति की बैठक लगभग एक साल से नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि,राज्य स्तर में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली राज्य आपदा प्रबंधन समिति ही आपदा प्रबंधन और आपदा के समय समन्वय और नीतिगत निर्णयों के लिए जिम्मेदार होती है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि , विधानसभा अध्यक्ष के कोटद्वार के मालन पुल से संबंधित वायरल वीडियो ने सिद्ध किया है कि ,आपदा में भी राज्य की विधानसभा की अध्यक्ष को एक बेपरवाह नौकरशाह के सामने मदद के लिए गुहार लगानी पड़ रही है। इससे कोई भी जान सकता है कि इस राज्य में अन्य जान प्रतिनिधियों और आम लोगों की क्या

किसानों को 15हजार रूपए प्रति बीघा और मजदूरों को 10 हजार की सहायता दे सरकार-राजीव चौधरी

  हरिद्वार। जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी ने बाढ़ प्रभावितों को पर्याप्त मदद देने की मांग की है। शनिवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता के दौरान राजीव चौधरी ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को आपदाग्रस्त घोषित किया जाए। कहा कि बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित लक्सर, खानपुर आदिघरों में रखा राशन, कपड़े व अन्य जरूरी सामान जलभराव से खराब हो गया है,जलभराव से लोग आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं। राजीव चौधरी ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में सरकार से युद्ध स्तर पर प्रभावितों को राहत एवं आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग करते हुए कहा कि जिन लोगों के मकान गिर गए हैं एवं कृषि भूमि बर्बाद हो गई है। उन किसानों को 15000 रूपए प्रति बीघा,दैनिक मजदूर करने वालों को प्रति परिवार दस हजार रूपए की सहायता दी जाए। पशुपालकों के सामने चारे की समस्या बनी हुई है। सरकार को सभी पशुपालकों को 2माह का भूसा उपलब्ध कराना चाहिए। बाढ़ के कारण सिल्ट आने से बरसाती नदियों का तल जमीन से ऊंचा हो गया है। नदियों में वैज्ञानिक तरीके से चुगान प्रक्रिया को लागू किया जाए। जिससे नदियों का तल ठीक हो सके। नदियों के तटबधों की

हर घर नल से जल प्रमाणीकरण 26 जनवरी 2024 पूर्ण कर लिया जाये-नितिन भदौरिया

 जल जीवन मिशन निदेशक ने योजना की प्रगति को लेकर की विभागीय अधिकारियों संग बैठक हरिद्वार। जनपद हरिद्वार में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत गतिमान कार्यो की प्रगति एवं आई0एम0आई0एस0 में विसंगतियों को दूर करने हेतु जल जीवन मिशन के मिशन निदेशक नितिन भदौरिया,अपर सचिव,पेयजल की अध्यक्षता में शुक्रवार को अटल बिहारी बाजपेयी सभागार में बैठक आहूत की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य आई0एम0आई0एस0 पर अपलोडेड विसंगतियों को दूर करना तथा हर घर जल प्रमाणीकरण एवं एफ0एच0टी0सी0 की प्रगति की समीक्षा किया जाना था। मिशन निदेशक द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही बाधाओं के बारे मंे जानकारी ली गई तथा इन बाधाओं को दूर करने हेतु शीघ्र आश्वासन भी दिया गया। जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि कई ग्राम में आई0एम0आई0एस0 पर शून्य एफ0एच0टी0सी0 होने के कारण उनकी स्थिति स्पष्ट करने हेतु शाखाओं से जानकारी प्राप्त की। उक्त ग्रामों के आई0एम0आई0एस0 में डुप्लीकेशन होने की वजह से इन्हें हटाया जाना तथा कुछ गांवों के गतिमान योजनाओं अथवा आच्छादित योजनाओं से जोड़े जाने हेतु निर्देशित किया गया। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि गुणवत्ता प्

रोटरी क्लब रानीपुर की नई कार्यकारिणी ने संभाला कार्यभार

  हरिद्वार। रोटरी क्लब रानीपुर का शपथ ग्रहण समारोह गुरूवार को होटल फॉरेस्ट हिल में आयोजित किया गया। सभा में मुख्य अतिथि रोटरी के मनोनीत मंडल अध्यक्ष रवि प्रकाश का स्वागत क्लब के अध्यक्ष (२०२२-२३) रो.सागर मनचन्दा ने किया। इसके उपरांत पूर्व अध्यक्ष जय खुराना ने सभा में आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। अपने कार्यकाल (२०२२-२३) का ब्यौरा देते हुए सचिव रो. अममत पंजवानी ने क्लब की कई उपलब्ध्यिों को गिनाया। क्लब सदस्यों ने पोलियो उन्मूलन (रोटरी फाउंडेशन) के लिए इस साल १.० लाख रूपये की राशि दान की। कनखल के श्री मिथिलेश सनातन इंटर कॉलेज बच्चों में लाइब्ररी और कम्प्युटर कक्ष की स्थापना की गई। मातरम कंुज में गरीब बच्चों के लिए वाचनालय के लिए १८ बुक रैक भेंट किए गए। गंगा प्रेम हॉस्पिटल के सहयोग से कैंसर कैम्प का आयोजन किया गया और कैंसर के मरीजों के लिए दवाइयाँ दी गई। रामाकृष्ण मिशन हॉस्पिटल में १लाख की साँप के जहर के इलाज के लिए इंजेक्शन दिये गए। इसके पश्चात क्लब अध्यक्ष (२०२२-२३) रो.सागर मनचन्दा ने क्लब का कार्यभार नवनिर्वाचित अध्यक्ष रो. विनीत जलान को सौंप दिया और उन्हें पद ग्रहण कराया। रो.डा॰ विम

मिट्टी की जगह पानी पर केमिकल फ्री खेती करेंगे हरिद्वार के किसान

  हरिद्वार। जिला प्रशासन ने केमिकल फ्री खेती की ओर किसानों का ध्यान आकर्षित किया है। जिसमंे हाइड्रोपोनिक तकनीक से पॉलीहाउस के क्लस्टर में केमिकल फ्री खेती की जाएगी और हाईटेक नर्सरी के माध्यम से किसानों द्वारा किसानों के लिए उच्च गुणवत्ता की पौंध तैयार कराई जाएगी। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने हाइड्रोपोनिक तकनीक पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए बताया कि हाइड्रोपोनिक एक ग्रीक शब्द है। जिसका मतलब है बिना मिट्टी के सिर्फ पानी के जरिए खेती। यह एक आधुनिक खेती है,जिसमें पानी का इस्तेमाल करते हुए जलवायु को नियंत्रित करके खेती की जाती है। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के प्रथम फेस में सीमांत जोत वाले 150से अधिक किसान परिवारों को इस तकनीक का लाभ दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया इस तकनीक से लाखो की संख्या में जो पौध तैयार होगी। उसके और भी कई फायदे किसानों को मिलेंगे। जैसे- पैदावार में कई गुना बढ़ोतरी,सालाना अतिरिक्त फसल चक्र,प्रबंधन उत्कृष्टता,उत्पादन में निरंतरता, पैदावार का पर्यावरण को संरक्षित करते हुए रासायन-मुक्त करना, विशेषकर महिलाओं की आय और आजीविका में सुधार करना, .उपज के उचित मार्जिन के साथ

संसार के सर्वशक्तिमान देव हैं भगवान शिव-स्वामी गर्व गिरी

हरिद्वार। जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर एवं बाबा वीरभद्र सेवाश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी गर्व गिरी महाराज ने कहा कि देवों के देव महादेव भगवान शिव संसार के सर्वशक्तिमान देव हैं। सावन भक्तों पर सदैव कृपा बरसाने वाले भगवान शिव की आराधना का महापर्व है। श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए स्वामी गर्व गिरी महाराज ने कहा कि भगवान भोले शंकर भक्तों का हमेशा कल्याण करते हैं। सावन में भगवान शिव की आराधना से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। जन-जन के आराध्य भगवान शिव भक्तों द्वारा किए जाने वाले जलाभिषेक से ही प्रसन्न होकर सभी मनोकामनाएं पूरी कर देते हैं। शिव कृपा से सभी ग्रह बाधाएं और समस्याएं दूर हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि सभी को प्रतिदिन भगवान शिव का जलाभिषेक अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सावन में भगवान शिव के प्रति रूद्राभिषेक करना सबसे अधिक फलदायी है। रूद्राभिषेक करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं। जलाभिषेक एवं रूद्राभिषेक करते हुए भगवान शिव के साथ माता पार्वती का भी ध्यान अवश्य करें। ऐसा करने से श्रद्धालु भक्त को भगवान शिव के साथ माता शक्ति की कृपा भी प्राप्त होती है और शिव शक्ति की सम्मिलित क

नाबालिक से छेड़खानी का आरोपी दबोचा,चाकू के साथ दो गिरफ्रत में

 हरिद्वार। घर में घुसकर नाबालिका से छेड़खानी के आरोप में कार्रवाई करते हुए थाना बुग्गावाला पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के फतेहउल्लापुर उर्फ तेलपुरा निवासी महिला ने गांव के ही रोनू पुत्र कश्मीरा पर घर में घुसकर नाबालिक पुत्री से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था। पोक्सो के अंतर्गत मुकद्मा दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस ने उसे बिहारीगढ़ स्थित वेडिंग प्वाइंट से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक ममता रानी, कांस्टेबल गजेंद्र शामिल रहे। वही दूसरी ओर थाना सिडकुल पुलिस ने दो व्यक्तियों को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। चेकिंग के दौरान सिडकुल स्थित टेप इंडिया प्रा.लि. के पास नेहरू कालोनी जाने वाले रास्ते गिरफ्तार किए गए राजकुमार गिरी व तरसीम के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। 

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने शुरू किया नशे के खिलाफ अभियान

  हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स फ्री देवभूमि में सहयोग करते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी के संयोजन में आयोजित बैठक में समाज के सभी वर्गो से मुहिम से जुड़ने, नशे से पीड़ित युवाओं को गोद लेने की अपील की गयी। श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने पहल करते हुए नशा पीड़ित 21 युवाओं को गोद लेने की घोषणा की। निरंजनी अखाड़ा स्थित चरण पादुका मंदिर में आयोजित बैठक में जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी गर्व गिरी महाराज,40वीं वाहिनी पीएसी के डिप्टी कमाण्डेन्ट सुरजीत सिंह पंवार,इंटेलिजेंस के एएसपी जेआर जोशी,श्रीगंगा सभा हरिद्वार के अध्यक्ष नितिन गौतम,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक पदम सिंह,उड़ान क्लास के रविन्द्र शर्मा और युवा जाग्रति विचार मंच के मनीष चौहान ने प्रतिभाग किया। बैठक को संबोधित करते हुए पीएसी के डिप्टी कमांडेंट सुरजीत सिंह पवार ने कहा कि आज नशा एक बड़ी समस्या बन गया है। युवाओं को नशा मुक्ति केंद्र भेजने से पहले उचित और नजदीकी नशा मुक्ति केंद्र तलाशना होगा। साथ ही युवाओं को नशे के प्रति जागरूक करने के लिए युवाओं के बीच जन जागरण अभियान चलाना हो

10 लीटर कच्ची शराब समेत एक दबोचा

 हरिद्वार। अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लकसर कोतवाली पुलिस ने ग्राम महाराजपुर कलां में छापामारी कर कच्ची शराब बनाने की भट्टी, उपकरण व 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। करीब पांच सौ लीटर लाहन को पुलिस टीम ने मौके पर ही नष्ट कर दिया। इस दौरान एक आरोपी को गिरफ्ता भी किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपी विपिन पुत्र वेदपाल के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में रायसी चौकी प्रभारी एसआई प्रवीण बिष्ट, कांस्टेबल गोविंद व नरेंद्र शामिल रहे। 

भैरव सेना संगठन ने की अवैध रूप से संचालित मांस की दुकानों पर कार्रवाई की मांग

  हरिद्वार। देवभूमि भैरव सेना संगठन ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में ज्ञापन देकर अवैध रूप से संचालित मांस की दुकानों पर कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही दस दिन के अंदर कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन सौंपने के दौरान देवभूमि भैरव सेना संगठन के जिला अध्यक्ष चरणजीत पाहवा ने कहा कि वे पिछले कई वर्षो से अवैध रूप से संचालित मांस की दुकानों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बार-बार मांग करने और आंदोलन करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से संचालित मांस की दुकानों के कारण देवभूमि की मर्यादा का हनन हो रहा है। मांस के अवैध कारोबार की वजह से गंगा भी प्रदूषित हो रही है। अवैध रूप से संचालित नॉनवेज रेस्टोरेंट में खुलेआम शराब पिलायी जा रही है। खाद्य सुरक्षा विभााग केवल परचून की दुकानों और डेयरी आदि की जांच करता है। लेकिन मांस की दुकानों की कोई जांच नहीं की जाती है। पाहवा ने कहा कि सरकार व जनप्रतिनिधि भी पूरे मामले में चुप्पी साधे बैठे हैं। यदि सरकार ने दस दिन के अंदर मांस के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो भैरव सेवा संगठन रानीपुर मोड़

पुलिस ने दबोचे 3 मोबाइल फोन स्नेचर

  हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने राह चलते लोगों से मोबाइल फोन छीनने की घटनाओं को अंजाम दे रहे तीन स्नेचर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से महिला से छीना गया मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक महिला ने बाइक सवार अज्ञात लोगों द्वारा मोबाइल छीनने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया गया था। घटना की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने दवा चौक से रोहित कुमार पुत्र तिलकराज, गोपाल पुत्र बालकृष्ण व अक्षय पुत्र धूम सिंह निवासी सेक्टर 1 टिबड़ी को छीने गए मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई संदीप चौहान,कांस्टेबल पवन, सुनील तोमर, मनीष चौहान व रिपेंद्र कैंतुरा शामिल रहे।