हरिद्वार। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं बांग्लादेश मुक्ति युद्ध की 50वीं वर्षगांठ पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित इंदिरा प्रियदर्शनी शौर्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। आर्य नगर चैक स्थित बैंकट हॉल में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारीयों को प्रशस्ति पत्र और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की शहादत को पूरा देश नमन करता है। उन्होंने कहा कि महंगाई खत्म करने व प्रतिवर्ष दो करोड़ रोजगार देने का वादा कर सत्ता में आयी केंद्र की मोदी सरकार देश की जनता व युवाओं को गुमराह कर रही है। लेकिन जनता अब सच्चाई को समझ रही है। कांग्रेस ही देश को तरक्की के रास्ते पर ले जा सकती है। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री विजय सारस्वत ने कहा कि भाजपा के शासन में महंगाई व बेरोजगारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। अच्छे दिन लाने का वादा करने वाले पीएम मोदी जनता की तकलीफों को दूर करने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा विघटन की राजनीति करती है।
Get daily news #HARIDWAR