Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2023

डिपोजिट रिफण्ड सिस्टम को लागू करने के लिए पांच सदस्यीय समिति बनेगी

हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने प्लास्टिक वेस्ट मैंनेजमेंट के अन्तर्गत डिपोजिट रिफण्ड सिस्टम को जनपद में लागू करने के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) की अध्यक्षता में एक पांच सदस्यीय कमेटी गठित करने के निर्देश दिए है। शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबन्धित किये जाने तथा प्लास्टिक वेस्ट मैंनेजमेंट रूल के अन्तर्गत डिपोजिट रिफण्ड सिस्टम को लागू किये जाने के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल को डिपोजिट रिफण्ड सिस्टम(डीआरएस) के अधिकारियों ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से डिपोजिट रिफण्ड सिस्टम(डीआरएस) के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि प्लास्टिक वेस्ट मैंनेजमेंट रूल के अन्तर्गत इस प्रणाली को पूरे हरिद्वार में लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि डिजिटल डीआरएस योजना चिप्स पैकेट,कोल्ड ड्रिंक,पानी की बोतलें,शैंपू अन्य उत्पादों की पाउच,बोतलें,एल्यूमीनियम और ग्लास पैकेजिंग आदि पर लागू किया जायेगा। इसके तहत पानी की बोतल और अन्य उत्पादों के वितरकों के बीच क्यूआर कोड वितरित किए जाएंगे। इन क्यूआर कोड को डीआरएस योजना

गुरू ही परमात्मा का दूसरा स्वरूप है-श्रीमहंत रामरतन गिरी

 हरिद्वार। निरंजनी अखाड़े में गुरू पूर्णिमा पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 जुलाई को अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज के संयोजन में गुरू पूर्णिमा पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। गुरू पूर्णिमा पर्व पर चरण पादुका मंदिर में विशेष आयोजन किया जाएगा, जहां बड़ी संख्या में भक्त श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज एवं अखाड़े के अन्य संतों का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। श्रीमहंत रामरतन गिरी महाराज ने कहा कि गुरू पूर्णिमा गुरू के प्रति श्रद्धा व आस्था प्रकट करने का सनातन धर्म का सबसे महत्वपूर्ण पर्व है। गुरू के प्रति श्रद्धा व आस्था रखने से गुरू कृपा की प्राप्ति होती है। ईश्वर रूपी गुरू की कृपा से शिष्य के सभी कष्ट दूर होते हैं और प्रत्येक कार्य में सफलता प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि सभी को सद्गुरू के सानिध्य में प्राप्त ज्ञान के अनुसार जीवन व्यतीत करते हुए मानव कल्याण में योगदान करना चाहिए। 

मां जगदम्बा का स्मरण करने मात्र से ही पापों का क्षय होता है-स्वामी हरिचेतनानंद

  हरिद्वार। खड़खड़ी स्थित निर्धन निकेतन आश्रम में आयोजित श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा के दौरान कथा व्यास महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज ने श्रद्धालुओं को देवी की महिमा से अवगत कराते हुए कहा कि जितनी अधिक भक्ति एवं श्रद्धा के साथ कथा श्रवण एवं मनन करोगे मां की उतनी ही अधिक कृपा प्राप्त होगी। श्रीमद् देवी भागवत कथा मोक्ष दायिनी मंदाकिनी है। इसमें जितना अधिक गोता लगाओगे उतनी ही अधिक आध्यात्मिक चेतना एवं शांति की प्राप्ति होगी। आठवें दिन की कथा का श्रवण कराते हुए स्वामी हरिचेतनानंद महाराज ने कहा कि मां जगदम्बा के सती स्वरूप का स्मरण करने मात्र से ही पापों का क्षय होकर पुण्यों का उदय होता है। स्वामी हरिचेतनानंद महाराज ने बताया कि जब भगवान शिव सती के शव को लेकर जा रहे थे। तब भगवान विष्णु के चक्र से सती के अंगों के टुकड़े होकर जहां-जहां गिरे, वहां शक्तिपीठों की स्थापना हुई है। शक्तिपीठों के दर्शन एवं स्मरण मात्र से ही पापों से मुक्ति मिल जाती है। महासती सावित्री की मर्मस्पर्शी कथा का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा सती में ब्रह्मांड तक को चुनौती देने की शक्ति होती है। पति को परमात्मा मानक

बल सिंह सैनी बने यूकेडी के हरिद्वार जिलाध्यक्ष

  हरिद्वार। कनखल स्थित होटल में संपन्न हुए उत्तराखंड क्रांति दल के संगठनात्मक जिले हरिद्वार व रूड़की के संयुक्त सम्मेलन में बल सिंह सैनी को जिलाध्यक्ष तथा चौधरी घनश्याम सिंह को रूड़की जिलाध्यक्ष चुना गया। सम्मेलन की अध्यक्षता उक्रांद की केंद्रीय उपाध्यक्ष सरिता पुरोहित एवं संचालन हरिद्वार जिला प्रभारी बृजवीर सिंह ने किया। चुनावी प्रक्रिया उक्रांद के केंद्रीय महामंत्री एवं प्रेक्षक मोहन सिंह असवाल एवं केंद्रीय उच्च सलाहकार समिति के सदस्य एवं चुनाव अधिकारी रविंद्र वशिष्ठ की देखरेख में सपन्न हुए। सम्मेलन में हरिद्वार, लक्सर,खानपुर, रूड्की,भगवानपुर, बहादराबाद,नारसन ब्लाक के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सम्मेलन में आदेश मारवाडी, डा.राजवीर सिंह,जसवंत सिंह बिष्ट, प्रदीप उपाध्याय, डा.संजय उपाध्याय,लोकेश कुमार,केन्द्रपाल तोपवाल,विपिन रावत,सुरेंद्र उपाध्याय, प्रशान्त उपाध्याय, अल्ताफ हुसैन, फरमान खान, मेहताब खान, अतीक खान आदि मौजूद रहे। 

भगवान भोलेनाथ की कृपा से सकुशल सम्पन्न होगा कांवड़ यात्रा मेला: स्वामी गर्व गिरि

 हरिद्वार। बाबा वीरभद्र सेवा संगठन ने सावन कांवड़ यात्रा मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कांगड़ी स्थित बाबा वीरभद्र सेवाश्रम न्यास के परमाध्यक्ष जूना अखाड़ा महामंडलेश्वर स्वामी गर्व गिरि महाराज के सानिध्य में भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक कर प्रार्थना की गई। इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी गर्व गिरि महाराज ने कहा कि लोक कल्याण के लिए सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ की निःस्वार्थ भाव से सेवा करनी चाहिए। भगवान भोलेनाथ बड़े दयालु और कृपालु है। भोलेनाथ की कृपा से सावन कांवड़ यात्रा मेला सकुशल संपन्न हो इस निमित भगवान भोलेनाथ का श्रद्धालु भक्तों द्वारा रुद्राभिषेक किया गया। उन्होंने कहा भगवान भोलेनाथ अपने भक्तांे की रक्षा करते हुए उनको सावन कांवड़ यात्रा में कांवड़ ले जाने की शक्ति प्रदान करते हैं। स्वामी गर्व गिरि महाराज ने श्रद्धालु भक्तों से अपील करते हुए कहा कि सावन कांवड़ यात्रा में आने वाले सभी श्रद्धालु भक्त तीर्थनगरी और मां गंगा की मान मर्यादा को कायम रखने के लिए नशे का सेवन न करे और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि भगवान भोलेनाथ की निःस्वार्थ भाव से सेवा करने से जीवन का कल्या

भाजपा ओबीसी मोर्चा ने चलाया महा जनसंपर्क अभियान

  हरिद्वार। सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के नौ वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा ने महा जनसंपर्क अभियान के तहत संतों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए आशीर्वाद लिया। महा जनसंपर्क अभियान के तहत भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरि व संत मंडल आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी राममुनि महाराज, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार, जिला प्रभारी भरत लाल के नेतृत्व में उत्तरी हरिद्वार के मठ मंदिर आश्रम व प्रतिष्ठानों में जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश व प्रदेश में विगत नौ सालों में भाजपा द्वारा किए गए सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के बारे में बताया गया और भाजपा के महा जनसंपर्क अभियान से जुड़ने के लिए लोगों को कहा गया। उत्तरी हरिद्वार के संत मंडल आश्रम व सुनहरी आश्रम में संतांे की बैठक को संबोधित करते हुए ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरि ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी एक समान है। भाजपा ने देश की जनता से किए वादे निभाने के साथ-साथ सनातन धर्म और संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन को बढ़ाने का काम किया। उन्होंने कहा कि देश के

उत्तरी हरिद्वार में पेयजल आपूर्ति की जाये सुचारू: अनिरूद्ध भाटी

 जल संस्थान के कार्यालय पर अधिशासी अभियन्ता व एई को व्यवस्था सुधार हेतु सौंपा ज्ञापन  हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार में पेयजल की अनियमित आपूर्ति,नलों में दूषित पानी आने से आक्रोशित भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व में जल संस्थान के अधिकारियों को दूषित पानी की बोतल दिखाते हुए अधिशासी अभियन्ता व एई को पेयजल व्यवस्था सुधार हेतु ज्ञापन सौंपा। उत्तराखण्ड जल संस्थान के अधिशासी अभियन्ता मदन सैन को ज्ञापन सौंपते हुए उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि विगत काफी समय से मुखिया गली,दुर्गानगर,पावन धाम मार्ग, कैलाश गली, इन्द्रा बस्ती, कोरा देवी कॉलोनी, खड़खड़ी,नई बस्ती, शिव नगर,सप्त सरोवर मार्ग क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति अनियमित बनी हुई हैं। यात्री बाहुल्य क्षेत्र में सुबह-शाम मात्र दो-दो घंटे ही पानी की आपूर्ति होती हैं,जिस कारण स्थानीय निवासियों व तीर्थयात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों की दैनिक दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि जल संस्थान की लापरवाही के चलते विगत दो दिनों से नलों में दूषित पानी आ रहा है जिस कारण संक्रामक

बीईएमएस चिकित्सा पाठ्यक्रम में मंजुला होलकर ने हासिल किया प्रथम स्थान

 हरिद्वार। सेंट्रल बोर्ड ऑफ इलेक्ट्रोहोम्योपैथिक मेडिसिन नई दिल्ली द्वारा संचालित बीईएमएस चिकित्सा पाठ्यक्रम के सत्र 2023 के घोषित परीक्षा परिणाम में बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस एंड कैंसर रिसर्च सेंटर ज्वालापुर हरिद्वार का परिणाम शत प्रतिशत रहा। साथ ही संस्थान की छात्रा कुमारी मंजुला होलकर ने परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इंस्टीट्यूट की प्राचार्या डा.वीएल अलखानिया ने परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहने तथा छात्रों की सफलता पर खुशी जताते हुए छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। संस्थान के निदेशक डा.केपीएस चौहान ने बताया कि बीईएमएस कोर्स में नये सत्र हेतु एडमिशन एक जुलाई से आरम्भ होंगें।

चैम्पियनिशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली हरिद्वार की रेनू को किया सम्मानित

  हरिद्वार। वरिष्ठ भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग ने वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली हरिद्वार की रेनू को सम्मानित किया। विवेक विहार स्थित कार्यालय पर रेनू को सम्मानित करते हुए डा.विशाल गर्ग ने कहा कि रशिया में आयोजित वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर रेनू ने देश, उत्तराखण्ड और हरिद्वार का नाम रोशन किया है। डा.विशाल गर्ग ने बताया कि भेल में रह रही रेनू के सिर से पति का साया पहले ही उठ चुका था। रेनू के पति का सपना था कि वह वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में भाग लेकर स्वर्ण पदक जीत और देश का नाम रोशन करे। इसके लिए रेनू के पति उन्हें बहुत सपोर्ट किया और रेनू ने कठिन प्रयास और मेहनत से पति के सपन को साकार कर दिखाया। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि सभी को रेनू की कामयाबी से प्रेरणा लेनी चाहिए कि मेहनत और कड़ी लगन से किसी भी मुकाम को पाया जा सकता है। रेनू ने बताया कि पति के सपने को साकार करने के लिए उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लेकिन उन्होंने अपने लक्ष्य को नजरअंदाज नहीं किया। रेनू ने बताया कि उनकी कामयाबी में उनके गुरूओं का बड़ा योगदान रहा। र

नगर निगम कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

 हरिद्वार। नगर निगम कर्मचारी संयुक्त मोर्चा नगर निगम के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर्मचारियों की 9 सूत्रीय मांगो के निराकरण के लिए समय व तिथी निर्धारित करने की मांग की है। ज्ञापन में उत्तराखंड बनने से पूर्व के स्वीकृत पदों को बहाल किए जाने,संविदा,आउटसोर्स,मोहल्ला स्वच्छता समिति के कर्मचारियों को वरिष्ठता के आधार पर स्थाई नियुक्ति, प्रदेश के समस्त नगर निकायों में संविदा पर कार्यरत लिपिक,ड्राइवर,लाइनमैन,अनुचर,हेल्पर आदि कर्मचारियों का नियमितीकरण, समूह घ पदों को मृत कैडर से बाहर करने,पर्यावरण मित्रों के बंद पड़े सामूहिक बीमा को लागू किए जाने, पर्यावरण पर्यवेक्षकों के पदों को 50 फीसदी पर्यावरण मित्रों को विभागीय पदोन्नति देकर भरे जाने, मलकानी कमेटी की संस्तुति पर समाज कल्याण विभाग द्वारा बनाए गए आवासों में रह रहे एवं निकाय की भूमि पर वर्षों से रह रहे वर्तमान एवं पूर्व कर्मचारियों को मालिकाना अधिकार देने, मृतक आश्रित कोटे के तहत संविदा कर्मचारी के मृतक आश्रित को नियुक्ति देने, अन्य विभागों में कार्यरत पर्यावरण मित्रों को निकायों के पर्यावरण मित्रों

व्यापारियों और स्थानीय लोगों के लिए पार्किंग बनाने की मांग

 हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मंडल के शहर अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा है कि पिछले दिनों व्यापार मंडलों एवं प्रशासन के मध्य हुई बैठकों में सावन के मेले की व्यवस्थाओं के संदर्भ में कई बिंदुओं पर आपसी सहमति बनी थी। बैठक में तय किया गया था कि मेला क्षेत्र के सभी व्यापारियों एवं स्थानीय नागरिकों के टू व्हीलर की सुरक्षित एवं निःशुल्क पार्किंग मेला कंट्रोल रूम के समीप मैदान में करायी जाएगी। जिस का संचालन श्री गंगा सभा को करना था। एसडीएम की और से विभिन्न व्यापार मंडलों को भेजे गए पत्र में भी संबंधित क्षेत्रों के सभी व्यापारियों एवं निवासीयों को अपने टू व्हीलर उक्त मैदान में खड़ा करने की बात कही गई है। जबकि स्थिति यह है कि उक्त पार्किंग को अभी तक श्री गंगा सभा के सुपुर्द ही नहीं किया गया है। जिससे व्यापारियों एवं निवासियों में उहापोह की स्थिति बनी हुई है। प्रशासन को जल्द से जल्द पार्किंग की व्यवस्था को अंतिम रूप देना चाहिए। प्रवीण शर्मा ने कहा कि अभी मेला शुरू भी नहीं हुआ है। यदि इसी प्रकार की व्यवस्था रही तो मेले की व्यवस्थाएं बनाने में अधिकारियों को तो समस्या का सामना करना ही पड़ेगा। स्थानीय लोगों

आवारा पशुओं पर रोक की मांग को लेकर व्यापारियों ने एमएनए को ज्ञापन सौंपा

  हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में व्यापारियों के प्रतिनधिमण्डल ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौपकर आवारा पशुओं पर कार्यवाही की मांग की। सेठी ने कहा कि लगातार आवारा पशु, आवारा कुत्ते बच्चो बुजुर्गों पर हमला कर घायल कर रहे हैं। दो दिन पूर्व कनखल में एक आवारा पशु ने एक मासूम पर हमला किया। ऐसी घटनाएं रोजाना हरिद्वार में कही न कही देखने को मिल रही हैं। आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए बनी नगर निगम की टीम सिर्फ सीमित दायरे में सिमट कर रह गई है। पूरे नगर निगम क्षेत्र में अलग अलग टीमें बनाकर बड़े स्तर पर कार्यवाही होनी चाहिए। लेकिन टीम कभी जाने अनजाने कार्यवाही कर फिर भूल जाती है। जबकि आवारा पशुओं की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। विशेषकर उतरी हरिद्वार,कनखल, मोती बाजार, रानीपुर से  आवारा पशुओं की ज्यादा शिकायते सामने आती है। उतरी हरिद्वार की कई कालोनियों में बंदरों का भी बहुत आतंक है। जिससे लोग भयभीत रहते है। पार्षद मनु सैनी, पार्षद सचिन अग्रवाल ने कहा कि आवारा पशुओं पर बड़े स्तर पर कार्यवाही करते हुए आवारा पशुओं को खुले छोड़ने वाले मालिको को भी सूचित किया जाए। क्योंकि कु

संस्कृत विवि में संत साहित्य के विविध आयाम विषय पर व्याख्यान का आयोजन

 हरिद्वार। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के भाषा एवं आधुनिक ज्ञान विज्ञान विभाग की ओर से राष्ट्रीय व्याख्यानमाला के अंतर्गत संत साहित्य के विविध आयाम विषय पर ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान माला के विशिष्ट वक्ता प्रोफेसर संजीव कुमार ने कहा कि संत साहित्य में कहीं पर भी स्त्री को पुरुष से कमतर नहीं माना गया है। किसी भी संत कवि ने स्त्री के प्रति निंदा भाव व्यक्त नहीं किया है। कार्यक्रम में आमंत्रित विद्वानों का स्वागत करते हुए भाषा एवं आधुनिक ज्ञान विज्ञान विभाग के आचार्य एवं अध्यक्ष तथा विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो.दिनेश चंद्र चमोला ने कहा कि संत साहित्य जीवन की विपरीतताओं,प्रतिकूलताओं, भौतिकता व अज्ञानता से लोहा लेने का एक स्थायी दिव्यास्त्र है। संत सहित्य अक्षर ब्रह्म की अंतर्मुखी साधना से जीवन-दर्शन को मूल्यवान बनाता है। उन्होंने कहा कि यह वह संजीवनी है जो जीवन को दार्शनिक दृष्टि से जीने की अलौकिक शक्ति व मौलिक क्षमता प्रदान करता है। इस प्रकार के व्याख्यान न केवल विद्यार्थियों, शोधार्थियों के पाठ्य-सामग्री विषयक ज्ञान को संवर्धित करते हैं। बल्कि जीवन को नए ढंग से

कांवड़ मेले को लेकर रानीपुर कोतवाली प्रभारी ने की एसपीओ के साथ बैठक

  हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट, एसएसआई नितिन चौहान ने कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर एसपीओ के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए। कोतवाली प्रभारी ने कहा कि 3जुलाई से शुरू हो रहे कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने में एसपीओ का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी एसपीओ पुलिस का सहयोग करते हुए व्यवस्था बनाने में सहयोग करें। एसपीओ धर्मेंद्र विश्नोई ने कहा कि कांवड़ मेले के दौरान सभी एसपीओ पुलिस का सहयोग करेंगे और कांवड़ियों का मार्गदर्शन करते हुए उनकी सकुशल वापसी में योगदान करेंगे। उन्होंने कहा कि कांवड़ मेला हमेशा ही चुनौतीपूर्ण होता है और प्रतिवर्ष एसपीओ विशाल कांवड़ मेले को संपन्न कराने मे ंसहयोग करते हैं। बैठक में अरुण शर्मा,संगीता गिरी, अनुराग निगम, लजेराम अत्रि,राजीव सिन्हा,अमित कुमार चौधरी केतन नागपाल, साहिब सिंह वालिया, विजय चौधरी,रवि चौधरी,रवि प्रजापति, राजेश बालियान, अशोक उपाध्याय, आशीष प्रसाद उनियाल आदि एसपीओ मौजूद रहे। 

ब्रजभूमि से दिया गया श्रीकृष्ण का मानवता का संदेश आज भी प्रासंगिक-स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती

 हरिद्वार। सृष्टि की समस्याओं का समाधान और संस्कारों का संवर्धन ही भगवान के अवतार का हेतु है, अन्यथा पूतना, कंस और कालिया नाग का वध करने के लिए वे किसी को भी भेज सकते थे। भगवान श्रीकृष्ण ने भारत की ब्रजभूमि से मानवता का जो संदेश दिया। वह आज भी पूरे विश्व में प्रासंगिक है। उक्त उद्गार श्रीगीता विज्ञान आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती ने राजा गार्डन के हनुमान मंदिर हनुमत गौशाला में भगवत वाणी का संचार करते हुए व्यक्त किए। भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलओं एवं महारास का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि ब्रज की गोपियां कोई सामान्य स्त्री न होकर स्वर्ग के देवता थे और भगवान भोलेनाथ को भी महारास में सम्मिलित होने के लिए गोपी रूप धारण करना पड़ा था। किसी खुले स्थान पर स्त्रियों का नग्न स्नान वर्जित बताते हुए उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने स्त्रियों के नग्नस्नान की प्रथा बंद कराई। भगवान की माखन लीला का यथार्थ समझाते हुए उन्होंने कहा कि नंदबाबा के यहां 10,000 गाय थी। उनके पुत्र को माखन चुराकर खाने की आवश्यकता नहीं थी। लेकिन गोरस की बिक्री बंद हो और गोकुल का गोरस अन्यत्र न जा

लव जिहाद और धर्म जिहाद के विरोध में उतरा विश्व हिंदू महासंघ

धर्मनगरी की धरा पर हुआ, हिंदू जागरण यात्रा का शंखनाद  हरिद्वार। धर्मनगरी की पावन धरा पर विश्व हिंदू महासंघ की ओर से हिंदू जागरण यात्रा के साथ ही लव जिहाद एवं धर्म जिहाद के खिलाफ संघर्ष का ऐलान किया गया। साथ ही उत्तराखंड सरकार के समान नागरिक संहिता कानून लागू करने के निर्णय का भी स्वागत किया गया। वहीं सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से उत्तराखंड सरकार को ज्ञापन भी प्रेषित किया गया। मध्य हरिद्वार में आयोजित कार्यक्रम में विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि हिंदुओं को एकजुट होने का आवाहन करते हुए कहा कि कालका पीठाधीश्वर महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत के नेतृत्व में देश में हिंदुओं को सशक्त बनाने का कार्य बड़ी तेजी से किया जा रहा है। इसलिए बड़ी संख्या में लोगों को संगठन से जुड़ कर हिंदुओं को मजबूत करने का कार्य करना चाहिए ताकि आने वाले समय में भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जा सके। उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र घोषित होने पर ही हिंदुओं का अस्तित्व एवं उनके अधिकारों की रक्षा हो सकेगी। राष्ट्रीय संगठन मंत्री राजकुमार नाथ योगी ने कहा कि देश में हिंदुओं पर लगातार अत्याचार की घटन

कल्याणकारी योजनाओं का लाभा पात्रों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें-जिलाधिकारी

  हरिद्वार। समाज कल्याण,अल्पसंख्यक तथा प्रोबेशन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने निर्देश दिए कि राज्य सरकार तथा भारत सरकार की समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, दिव्यांगों आदि के हितार्थ जितनी भी योजनायें संचालित की जा रही है,उनका शत-प्रतिशत लाभ पात्रों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में उक्त विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी अन्त्योदय योजना,वृद्धावस्था पेंशन,विधवा पेंशन,परित्यकता पेंशन,बौना पेंशन,तीलू रौतेली (दिव्यांग)पेंशन,अटल आवास योजना,शादी अनुदान योजना, अत्याचार पीड़ित योजना,अल्पसंख्यक कल्याण के अन्तर्गत मुख्यमंत्री मेधावी बालिका प्रोत्साहन योजना,मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री हुनर योजना, मौलाना आजाद ब्याज मुक्त शिक्षा ऋण,अल्पसंख्यक स्वरोजगार योजना आदि के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी ली। जिलाधिकारी ने अनुसूचित जाति, जनजाति एवं निराश्रित विधवाओं को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा तो अधिकारियों ने बताया कि अनुसूचित जाति, जनजाति एवं निराश्रित वि

एक घंटे की बरसात से भेल सेक्टर 1 मार्केट बना तालाब

  हरिद्वार। भेल प्रबंधन की लापरवाही के चलते सेक्टर 1 का मार्केट मात्र 1 घंटे की बरसात में ही तालाब में तब्दील हो गया। बीते सोमवार को तड़के से ही हो रही वर्षा के कारण भगत सिंह चौक चंद्राचार्य चौक पर जलभराव हुआ जिसके लिए भेल प्रबंधन ही जिम्मेदार है। भेल द्वारा नाले की सफाई ना कराने के कारण और बरसात के पानी को एकत्र करने व भराव से बचाने के लिए भेल ने छह तालाब बनाये थे। जिसमे से मात्र दो ही कामयाब है और चार बेकार। यह जनकारी एसडीएम पूरण सिंह राणा ने जल भराव के कारणों के निरीक्षण से स्पष्ट हुई। जिसके लिए भेल आधिकारियों सख्त लहजे मे तालाब को 3 जुलाई तक कारगर बनाने के आदेश दिये है। क्योंकि 3 जुलाई को जिलाधिकारी ने जलभराव को लेकर बैठक बुलाई है। सोमवार से लगातार थोड़ी सी भी बरसात भेल के सेक्टर एक मार्केट पर आफत बन रोजाना टूट रही है। भेल सेक्टर 1 के मार्केट में जलभराव से व्यापारियों को नुकसान हो रहा है। व्यापार पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है,परंतु भेल प्रबंधन की कुंभकरणी नींद कब टूटेगी इसका अंदाजा लगाना तो मुश्किल है। व्यापारियों की माने तो हाकी मैदान की सटी नाली विधायक मदन कौशिक के पुत्र की शादी के

39ऑटो ई-रिक्शा 61चालकों का चालान

 हरिद्वार। आगामी कांवड़ मेला के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शहर में यातायात व्यवस्था में सुधार के दृष्टि कोतवाली नगर पुलिस,ट्रैफिक पुलिस तथा सीपीयू द्वारा संयुक्त रूप से शिवमूर्ति चौक पर चेकिंग अभियान चलाकर ई-रिक्शा,ऑटो,तथा विक्रम चालकों के सत्यापन की कार्यवाही की गई जिसमें 39 वाहन चालकों के पेपर पूर्ण न होने पर एमवी एक्ट में तथा 22 चालको के सत्यापन न कराए जाने पर 81 पुलिस एक्ट में चालान करते हुए आवश्यक कार्रवाई की गई। 

कॉवड़ मेला के दौरान सुरक्षा बिन्दुओं को लेकर एसएसपी ने की अधिनस्थों के साथ बैठक

  हरिद्वार। एसएसपी हरिद्वार द्वारा कावड़ मेला के दृष्टिगत पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में पुलिस राजपत्रित अधिकारियों के साथ अब तक की गई पुलिस व्यवस्था की समीक्षा बैठक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसएसपी ने कहा कि प्रत्येक महत्वपूर्ण ड्यूटी पॉइंट पर नियुक्त किए जाए।ं कहा कि अनुभवी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण जिन्होंने पूर्व में भी कांवड़ मेला ड्यूटी में अपना सफल योगदान दिया हो,क्षेत्र की जानकारी भी हो आवश्यकता के दृष्टिगत एसएसपी हरिद्वार द्वारा कुछ जॉन सेक्टरों की संख्या बढ़ाने हेतु नोडल अधिकारी मेला सेल को निर्देशित किया गया। प्रत्येक सुपर जोन,जोन तथा सेक्टरों में उचित आवश्यकता के अनुसार लगाए जाए। पुलिस अधिकारी कर्मचारी गैर जनपद से आने वाले फोर्स के साथ महत्वपूर्ण ड्यूटी पॉइंट पर जनपद का पुलिस बल भी अवश्य नियुक्त किया जाए। यातायात मार्ग एवं पार्किंग स्थानों पर बैरिकेडिंग एवं वेरियर पर्याप्त मात्रा में रखा जाए जिससे की यातायात व्यवस्था यातायात प्लान के अनुसार लागू रहे। शहर एवं देहात क्षेत्र में जो कैमरे लगाए गए हैं उन्हें चेक किया जाए जो कार्यशील नहीं है उन्हें तत्काल सही करके कार्यशील द

पुरूषोत्तम मास के चलते 59 दिनों का होगा सावन मास- स्वामी रामभजन वन

 ’सावन मास में बना आठ सोमवार का संयोग हरिद्वार। श्री तपोनिधि पंचायती अखाड़ा निरंजनी के अंतराष्ट्रीय संत स्वामी रामभजन वन महाराज ने कहा कि मासों में उत्तम पुरूषोत्तम मास का शुभारंभ सावन के मध्य होने जा रहा है। ऐसे सामान्य वर्षों की अपेक्षा सावन मास लंबा 59 दिनों का होगा। खास बात यह है कि इस वर्ष सावन मास में आठ सोमवार होंगे। शिवोपासना संस्थान डरबन साउथ अफ्रीका एवं शिव उपासना धर्मार्थ ट्रस्ट,हरिद्वार के संस्थापक स्वामी रामभजन वन महाराज ने कहा कि भगवान शिव को अति प्रियमास सावन मास का शुभारंभ दिनांक 4 जुलाई दिन मंगलवार से हो रहा है। ऐसे में सावन के पहले दिन मंगला गौरी व्रत, त्रिपुष्कर योग और शिव मास का शुभ संयोग बना है। जो भक्तों के लिए कल्याणकारी होगा।स्वामी रामभजन वन महाराज ने कहा कि सावन माह का पहला दिन 4 जुलाई दिन मंगलवार को है। इस दिन श्रावण कृष्ण पक्ष की उदया तिथि प्रतिपदा है। इस दिन सावन कृष्ण प्रतिपदा तिथि दोपहर 1बजकर 39 मिनट तक रहेगी, उसके बाद द्वितीया तिथि लग जाएगी। इस दिन से भगवान शिव को अति प्रिय श्रावण यानी सावन का महीना शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सावन के पहले दिन दोपहर पहल

जय मां मिशन को आगे बढ़ा रही हैं ज्योति मां-स्वामी रविदेव शास्त्री

 हरिद्वार। श्रवणनाथ नगर स्थित जय मां आश्रम में आयोजित ज्योति पर्व के दूसरे दिन श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए स्वामी रविदेव शास्त्री महाराज ने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति समस्त जगत का कल्याण करने वाली है। उन्होंने कहा कि ब्रह्मलीन चक्रवर्ती महामंडलेश्वर उषा माता महाराज द्वारा स्थापित जय मां मिशन को आगे बढ़ाने में उनके परम शिष्य ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी महादेव महाराज ने अनुकरणीय योगदान करने के साथ सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में उल्लेखनीय योगदान किया। स्वामी महादेव महाराज के ब्रह्मलीन होने के पश्चात साध्वी शरण ज्योति मां व साध्वी जीवन ज्योति मां विभिन्न सेवा प्रकल्पों के माध्यम से गंगा और गौसेवा से लोगों को प्रेरणा दे रही हैं। साध्वी शरण ज्योति मां व साध्वी जीवन ज्योति मां ने कहा कि देश भर में स्थित जय मां मिशन की शाखाओं के माध्यम से महिलाओं को सम्मान दिलाने के साथ भक्तों को धर्म व अध्यात्म के मार्ग पर अग्रसर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी महादेव महाराज के अधूरे कार्यो को पूरा करते हुए जय मां मिशन को आगे बढ़ाना ही उनका उद्देश्य है। स्वामी आदियोगी म

18 भुजाओं वाली मां भगवती शक्ति का अवतार हैं-स्वामी हरिचेतनानंद

  हरिद्वार। कथा व्यास महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज ने कहा कि शक्ति स्वरूपा मां भगवती ही जगत की जननी है। श्रद्धा और विश्वास के साथ की गयी मां भगवती की आराधना और पूजा अर्चना से व्यक्ति का जीवन भवसागर से पार हो जाता है। खड़खड़ी स्थित निर्धन निकेतन आश्रम में आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी ऋषि रामकृष्ण महाराज के संयोजन में आयोजित श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा का श्रवण कराते हुए स्वामी हरिचेतनानंद महाराज ने कहा कि देश में मां भवगती की 52 शक्ति पीठ हैं। 18 भुजाओं वाली मां भगवती शक्ति का अवतार हैं। सभी ग्रंथों में श्रेष्ठ श्रीमद् देवी भागवत का आयोजन और श्रवण दोनों ही कल्याणकारी हैं। श्रीमद् देवी भागवत का श्रवण और मनन करने से व्यक्ति के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। भगवती की कृपा से सभी सुखों की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि मां भगवती के सभी नौ स्वरूपों की पूजा अर्चना करने के साथ देवी स्वरूपा कन्याओं के संरक्षण संवर्द्धन का संकल्प भी सभी को अवश्य लेना चाहिए। कन्याओं का संरक्षण संवर्द्धन करने के साथ उन्हें शिक्षा और जीवन में आगे बढ़ने के अवसर भी उपलब्ध कराएं। निर्धन निकेतन आश्रम के परमाध्यक

ब्राह्मण महाकुंभ की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की

 हरिद्वार। उत्तराखंड ब्राह्मण फेडरेशन के तत्वावधान में गुरूवार को समस्त ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों द्वारा हरकी पैड़ी स्थित ब्रह्मकुंड पर मां गंगा का दुग्धाभिषेक, गंगा और नवग्रह पूजन किया गया। हरिद्वार में आगामी 24सितम्बर को आयोजित होने वाले ब्राह्मण महाकुंभ की सफलता हेतु ब्राह्मण समाज के पदाधकारियों की ओर से समस्त देवी देवताओं का आह्वान कर ब्राह्मण महाकुंभ के सफल आयोजन की कामना गई। इससे पूर्व गंगा सभा कार्यालय में आगामी 24 सितंबर को होने वाले विशाल ब्राह्मण महाकुंभ की तैयारी को लेकर विचार विमर्श हेतु उत्तराखंड के दो दर्जन से अधिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने ब्राह्मण महाकुंभ सम्मेलन को जोरदार ढंग से मनाने पर सुझाव आमंत्रित किए एवं सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने पर मंथन किया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे श्रीगंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने कहा कि देश में जहां-जहां बड़े स्तर पर कामयाब ब्राह्मण सम्मेलन हुए हैं। उनके आयोजको से संपर्क कर उनके अनुभव का मार्गदर्शन लेना चाहिए। व्यक्तिगत संपर्क पर हमें ज्यादा ध्यान देना होगा। जो भी समितियां बनें सभी को अपने-अपने दायित्व का निर्वहन करना होगा। बैठक में उ

बेलड़ा प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री से मिला आयोग का प्रतिनिधिमंडल

  हरिद्वार। राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार, आयोग के सदस्य श्यामल कुमार व पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल व जगजीवन राम ने बेलड़ा प्रकरण में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर निर्दोषों पर लगाए गए मुकद्मे वापस लेने की मांग की। आयोग के सदस्य श्यामल कुमार व जगजीवन राम ने बताया कि सरकार बेलड़ा प्रकरण को लेकर गंभीर है। मुख्यमंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा है कि क्षेत्र में शांति बहाली के लिए उचित कार्रवाई की जाएगी। किसी भी प्रकार की अराजकता का माहौल पैदा नहीं होने दिया जाएगा। पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच हेतु डीजीपी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी। परिवार को आर्थिक मदद के साथ परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने पर भी विचार किया जा रहा है।

हर्षोल्लास व उत्साह के साथ मनाया गया ईद उल अजहा का त्यौहार

  हरिद्वार। उपनगरी ज्वालापुर सहित आस पास के क्षेत्रों में ईद उल अजहा का त्यौहार हर्षोल्लास व उत्साह के साथ मनाया गया। मौलाना वाहिद ने ईदगाह में ईद की नमाज अदा कराई। ज्वालापुर के अलावा पंचपुरी की विभिन्न मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा कर मुल्क की तरक्की,खुशहाली एवं अमनो चैन की दुआएं मांगी। ईदगाह में नमाज अदा कराने के दौरान मौलाना आरिफ ने कहा कि मुस्लिम धर्म समुदाय के लोग बड़ी शान ओ शौकत के साथ जानवरों की कुर्बानी देते हैं। प्रत्येक मजहब के लोग अपने अपने तौर तरीकों से त्योहारों को मनाते हैं। उन्होंने कहा कि त्यौहार अमन भाईचारे का पैगाम देते हैं। प्यार मोहब्बत के साथ देश की एकता अखंडता बनाए रखें और मिलकर देश को मजबूती प्रदान करें। ईदगाह कमेटी के सदर हाजी इरफान अंसारी एवं सचिव नईम कुरैशी ने देश एवं प्रदेशवासियों को ईद की बधाई देते हुए कहा कि हजरत इब्राहिम के समर्पण एवं बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। हजरत इब्राहित अपने बेटे इस्माइल को भी खुदा ताला की राह में कुर्बान करने से भी पीछे नहीं हटे और अपने रब की आजमाइश में खरे उतरे थे। हाजी नईम कुरैशी ने कहा कि अपने पड़ोसियों का विशेष ध्यान रखें गरीब

बाईक चोरी में दो गिरफ्तार

 हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने चोरी की मोटरसाईकिल समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत पुत्र गुलाब सिंह निवासी बाईपास रोड़ बिल्केश्वर मंदिर ने जमालपुर से उनकी बाईक चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान बैरागी कैम्प बजरीवाला से सुरजीत पुत्र ध्रुवपाल निवासी ग्राम बक्सैना थाना हजीतपुर जिला बदायूं यूपी व पंचम पुत्र रामकुमार निवासी निकट शिव मन्दिर ताडगंज आउला जिला बरैली यूपी को चोरी की गयी बाईक समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नितेश शर्मा,एसआई उपेंद्र सिंह, कांस्टेबल सतेन्द्र रावत व बलवंत सिंह शामिल रहे। 

जिलाधिकारी ने आन्नेकी हेत्तमपुर में रात्रि विश्राम कर सुनी समस्याएं

राशनकार्ड, शौचालय, जल भराव, पेंशन आदि की सूची बनाकर दिए निस्तारण के निर्देश  हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में सम्मिलित व चिन्हित कार्यक्रम सरकार जनता के द्वार के अन्तर्गत ग्राम आन्नेकी हेत्तमपुर का भ्रमण व निरीक्षण तथा रात्रि विश्राम किया। इस दौरान ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से राशन कार्ड बनवाने, शौचालय बनवाने, जल भराव की समस्या,युवा पीढ़ी का नशे की ओर जाना,विरासत के मामले, विद्युत कनेक्शन दिलाने,मकान बनवाने के लिये आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग की। ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को ग्राम प्रधान की मदद से गांव में राशनकार्ड, शौचालय, जल भराव, पेंशन आदि से सम्बन्धित समस्याओं की सूची तैयार कर निराकरण करने के निर्देश दिए। युवा पीढ़ी के नशे की ओर रूझान के सम्बन्ध में चिन्ता व्यक्त करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि ड्रग्स कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए युवाओं को जागरूक भी किया जाएगा। ग्रामीणों द्वारा आवास की मांग किए जाने पर जिलाधिकारी ने कहा कि अधिक से अधिक ग्रामीणों को घर दिलाए जाएंगे। जिलाधिकारी ने लेखपाल पटवारी को

प्रदेश की पांचों सीटे जीतेगी कांग्रेस-हरेंद्र सिंह लाडी

  हरिद्वार। किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हरेंद्र सिंह लाडी ने प्रदेश सरकार से गन्ना मूल्य घोषित करने और मिलों पर बकाया किसानों का गन्ना भुगतान दिलाने की मांग की है। उन्होने कहा कि इस सरकार में किसानों का लगातार शोषण हो रहा है। अबकी बार अगामी चुनाव में भाजपा सरकार को किसान सबक सिखायेगी। गुरूवार को प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए किसान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हरेंद्र सिंह लाडी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अब तक गन्ना मूल्य घोषित नहीं किया है। मिलों पर बकाया गन्ने का भुगतान नहीं मिलने से किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार तत्काल गन्ना मूल्य घोषित कर मिलों पर बकाया गन्ने का भुगतान किसानों को दिलाए। साथ ही बेमौसम बारिश से खराब हुई फसलों का मुआवजा दिया जाए और बिजली के बिल माफ किए जाएं। प्रैसवार्ता के दौरान हरेंद्र सिंह लाडी ने इरशाद अली को किसान कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष, करतार सिंह चौधरी को प्रदेश उपाध्यक्ष व सोनू कुमार को महानगर अध्यक्ष बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि देश और प्रदेश में कांग्रेस लगातार मजबूत हो रही है। अगले वर्ष होने वाले लो

देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने में एमएसएमई की महत्वपूर्ण भूमिकाः रितू खंडूड़ी

 ’अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस पर सीए आशुतोष पांडेय को विस अध्यक्ष ने किया सम्मानित हरिद्वार। अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस 2023 के अवसर पर उत्तराखंड में एमएसएमई औद्योगिक विकास में उत्कृष्ट योगदान के लिए लॉजिक फ्लेम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक सीए आशुतोष पांडेय को माननीय अध्यक्ष, उत्तराखंड विधानसभा रितु खंडूरी के द्वारा  सम्मानित किया गया है। इस मौके पर सीए आशुतोष पांडेय ने एसएमएयू के अध्यक्ष हरेंद्र गर्ग, कार्यकारी अध्यक्ष मोहिंदर आहूजा और एसएमएयू के कोटद्वार चौप्टर के सीनियर वीसी  रणजीत टिबरीवाल का आभार जताया हैं। इस मौके पर रितु खंडूड़ी ने कहा कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग देश व प्रदेश की अर्थ-व्यवस्था का महत्वपूर्ण इंजन हैं, जिसमें भारत भर में उद्योगों का जाल फैलाने की अदभुत क्षमता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के देश की अर्थव्यवस्था को साल 2024-25 तक 5 ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य तक पहुंचाने में भी एमएसएमई क्षेत्र महत्वपूर्ण और निर्णायक भूमिका निभा सकता है। गौरतलब है कि सिडकुल हरिद्वार में  मंगलवार को अंतराष्ट्रीय सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्योग (डैडम्) दिवस के अवसर पर सिडकुल मैन्य

मां भगवती की कृपा से पूरे होते हैं सभी मनोरथ-स्वामी हरिचेतनानंद

  हरिद्वार। खड़खड़ी स्थित निर्धन निकेतन आश्रम में आयोजित श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा के दौरान श्रद्धालु भक्तों को देवी भगवती की महिमा से अवगत कराते हुए कथा व्यास महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज ने कहा कि श्रीमद् देवी भागवत कथा के श्रवण से सभी कष्टों का निवारण होता है। कथा के प्रभाव से भक्तों का कल्याण होता है और ऋद्धि सिद्धि की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा नियमपूर्वक मां भगवती की आराधना व पूजन करने से भक्त को मां की अपार कृपा प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि श्रीमद् देवी भागवत का आयोजन व श्रवण दोनों फलदायी हैं। पतित पावनी मां गंगा के तट पर श्रीमद्देवी भागवत का श्रवण करने से मनुष्य का जीवन बदल जाता है। सभी को नियमपूर्वक मां भगवती के नौ स्वरूपों की पूजा अर्चना अवश्य करनी चाहिए। समस्त संसार मां भगवती में समाहित है और मां भगवती की कृपा से साधक के सभी मनोरथ सिद्ध होते हैं। निर्धन निकेतन आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी ऋषि रामकृष्ण महाराज ने कहा कि मां भगवती की शक्ति से बड़ी संसार में कोई शक्ति नहीं है। श्रीमद् देवी भागवत कथा के श्रवण से सभी कष्ट दूर होते हैं। परिवार में सुख समृद्धि का

भाजपा पार्षद की पुत्र वधु ने लगाया उत्पीड़न का आरोप

 हरिद्वार। टिबड़़ी निवासी भाजपा पार्षद की पुत्र वधु ने प्रैस क्लब में पत्रकारवार्ता के दौरान शारीरिक, मानसिक,दहेज उत्पीड़न तथा मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। विवाहिता ने कहा कि लगातार सास ससुर एवं पति दहेज को लेकर उन्हे प्रताड़ित कर रहे हैं। कई बार मेरे साथ मारपिटाई की गयी। आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के लोग लालची हैं। मुझे लगातार डराया धमकाया जा रहा है। राजनैतिक रसूख दिखाकर मायके वालों पर भी दबाव बनाया जा रहा है। विवाहिता ने पुलिस के आला अधिकारियों से पूरे मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की मांग की है। विवाहिता द्वारा रानीपुर पुलिस को भी इस संबंध में शिकायत की गयी। जल्द ही न्याय नहीं मिला तो एसएसपी अजय सिंह से इस संबंध में गुहाल लगायी जाएगी। उन्होंने उनके मायकों वालों की जानमाल की सुरक्षा करने की मांग भी की। 

मांगों को लेकर नगर आयुक्त से मिले लघु व्यापारी

  हरिद्वार। लघु व्यापारियों ने लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती से मुलाकात कर कांवड़ मेले के दौरान सभी वेंडिंग जाने में साईन बोर्ड लगाने, लघु व्यापारियों को लाईसेंस देने तथा कांवड़ मेले के दौरा दूसरे राज्यों से आने वाले लघु व्यापारियों का सत्यापन और पंजीकरण किए जाने की मांग की। इस अवसर पर संजय चोपड़ा ने कहा कि सभी चयनित वेंडिंग जोन में साईन बोर्ड लगाकर उस पर क्षेत्र के लघु व्यापारियों के नाम दर्ज किए जाएं। कांवड़ मेले में अन्य राज्यों से आने वाले लघु व्यापारियों का पुलिस से सत्यापन कराया जाए और उनका पंजीकरण किया जाए। फेरी नीति नियमावली के अनुसार ठेली आदि लगाने वाले लघु व्यापारियों को परिचय पत्र जारी किए जाएं। साथ कांवड़ मेले के दौरान बनायी जानी वाली पार्किंग में अस्थाई वेंडिंग बनाकर उसमें लघु व्यापारियों को स्थापित किया जाए। मुख्य नगर आयुक्त ने लघु व्यापारियों को मांगों के संबंध में सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री मनोज मंडल,राजेंद्र पाल,राजकुमार एंथनी, कुंदन कश्यप, शुभम सै

स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में पत्रकारों सहित अन्य लोगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण

 मैक्स हॉस्पिटल की ओर से प्रैस क्लब में शिविर का आयोजन हरिद्वार। मैक्स हॉस्पिटल देहरादून द्वारा प्रैस क्लब में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। सवेरे 10से 1 बजे दोपहर तक आयोजित किए गए शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा ह्रदय रोग, सामान्य बीमारियों से संबंधित जांच व उपचार हेतु परामर्श दिया गया। शिविर में बीपी, ईसीजी व शुगर की जांच भी की गयी। शिविर में मैक्स अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डा.नवीन नाथ, डा.अखिलेश, डा.ऐश्वर्या श्रीवास्तव ने 60 से अधिक पत्रकारों व अन्य लोगों की जांच कर परामर्श दिया। अस्तपाल की चिकित्सीय टीम में शामिल जसलीन कौर, निकिता भारद्वाज, श्रीराम,रजत,मोहिन सैनी,सोनम,दिव्यांशी,प्रदीप आदि ने शिविर के संचालन में सहयोग किया। प्रैस क्लब अध्यक्ष रामचंद्र कन्नौजिया व महामंत्री मनोज सिंह रावत ने चिकित्सा शिविर के आयोजन के लिए मैक्स अस्पताल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकारों की सुविधा के लिए आगे भी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज के दौर में सभी को नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच अवश्य करानी चाहिए। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार डा.शिवशंकर जायसवाल,रजनीकांत शुक्ला

शिवभक्त कांवड़ियों को दी जाएं सभी सुविधाएं-पंडित अधीर कौशिक

  हरिद्वार। श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कांवड़ मेले में आने वाले शिवभक्त कावड़ियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की मांग को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव को ज्ञापन प्रेषित किया। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि शिवभक्त कावड़ियों की सुविधा के लिए वाहनों की पार्किंग व्यवस्था, कावड़ मार्ग दुरुस्त करने के साथ समूचे मेला क्षेत्र में 24 घंटे पेयजल आपूर्ति, सचल शौचालय एवं पथ प्रकाश की उचित व्यवस्था की जानी चाहिए। पंडित अधीर कौशिक ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि मेला क्षेत्र में फर्जी पार्किंग स्थलों पर कड़ी निगरानी के साथ-साथ होटलों, ढाबों, पार्किंग स्थलों व शौचालय पर रेट लिस्ट चस्पा की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांवड़ मेले के दौरान कुछ लोग पार्किंग के नाम पर फर्जी तरीके से वसूली करते हैं। उन पर भी रोक लगाई जाए। कांवड़ मेले के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। संपूर्ण मेला क्षेत्र में चिकित्सा व्यवस्था लागू की जाए। जिससे कावड़ियों को कोई परेशानी ना झेलनी पड़े। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि कांवड़ मेले के दौरान मांस मदिरा

15 पेटी देशी शराब सहित तस्कर दबोचा

  हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने कार से शराब तस्करी कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्जे से देशी शराब की 15 पेटी बरामद की गयी हैं। शराब तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट कार को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। जियापोता तिराहे से गिरफ्तार किए गए आरोपी राधे पुत्र मुकुट सिंह निवासी हुसैनपुर थाना गुन्नौर जिला संभल यूपी हाल निवासी रानी गली भूपतवाला के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, एसआई देवेंद्र सिंह तोमर, एसआई उपेंद्र सिंह, कांस्टेबल सतेंद्र सिंह, बलवंत सिंह व पप्पू शामिल रहे। 

पुलिस ने दबोचा फोन स्नेचर

  हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने युवती का फोन छीनकर फरार हुए स्नेचर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल फोन और बाइक बरामद की है। सुभाषनगर निवासी युवती ने अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मोबाइल फोन छीन कर फरार हो जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर आरोपी समोहिल उर्फ इस्माईल पुत्र दिलशाद निवासी संगीता टाकीज के पास पीठ बाजार ज्वालापुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई विकास रावत, कांस्टेबल बृजमोहन सिंह व हेमंत पुरोहित शामिल रहे। 

लाखों की स्मैक सहित दो ड्रग डीलर गिरफ्तार

 यूपी के शाहजहांपुर के रहने वाले हैं ड्रग डीलर हरिद्वार। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन तथा नशा मुक्त भारत जन जागरूकता पखवाड़ा के तहत नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाते हुए बहादराबाद पुलिस ने स्मैक समेत उत्तर प्रदेश के दो ड्रग डीलर को गिरफ्तार किया है। आमजन की सूचना पर पुराना पथरी पावर हाउस के पास से गिरफ्तार किए गए नाजिम पुत्र आरिफ व रेहान अली पुत्र शाहिद अली निवासी ग्राम उनकला थाना निगोही जिला शाहजहांपुर यूपी के कब्जे से पुलिस ने 152 ग्राम स्मैक बरामद की है। बरामद स्मैक की कीमत करीब 15 लाख रूपए है। रोशनाबाद स्थित जिला पुलिस कार्यालय में पत्रकारवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए एसपी क्राइम रेखा यादव ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि वे खुद भी स्मैक पीने के आदी है तथा बरेली व शाहजहापुर से स्मैक लाकर यहां फुटकर में बेच देते है।ं जिससे उनका स्मैक पीने का शौक भी पूरा हो जाता है और अच्छी कमाई भी हो जाती है। बताया कि दोनों बरेली से स्मैक किससे लाए थे और यहां किसे पहुंचानी थी। इस संबंध में जानकारी जुटायी जा रही है साथ ही दोनों के आपराधिक इतिहास की भी जानकारी की जा रही है। आरोपियों के खिल

भगवान भी भक्तों की भावनाओं पर ही आकर्षित होते हैं- स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती

 हरिद्वार। श्रीगीता विज्ञान आश्रम परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा है कि प्रेम ही परमात्मा है और भगवान भी भक्तों की भावनाओं पर ही आकर्षित होते हैं। मान का पान ही पर्याप्त होता है जबकि अपमान के साथ प्राप्त हुई माया व्यर्थ होती है,वे आज राजा गार्डन स्थित हनुमान मंदिर हनुमत गौशाला में चल रही भागवत कथा में सृष्टि की रचना का सार समझा रहे थे। सतयुग से कलयुग तक की सृष्टि की रचना का विस्तार पूर्वक वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि सतयुग में मंत्र सृष्टि से समाज का संचालन होता था जो त्रेता तक चला और भगवान राम का अवतार भी मंत्र सृष्टि से ही हुआ। मंत्र सृष्टि की संख्या सीमित होने के कारण ही सृष्टि के रचयिता ने मनु और सतरूपा को वैवाहिक बंधन में बांधकर मैथुन सृष्टि का शुभारंभ कराया। जीवन के 16 संस्कारों में विवाह संस्कार को सबसे महत्वपूर्ण संस्कार बताते हुए उन्होंने कहा कि पति-पत्नी यदि संयम एवं संस्कारित जीवन यापन करें तो उनके गर्भ से महापुरुष की उत्पत्ति होती है। कलयुग में बदल रहे संस्कारित जीवन को पुनः प्राचीन स्वरूप में आत्मसात करने का आवाहन करते हुए कहा कि हमें

कॉवड़ मेला से जुड़े सभी कार्य 30जून तक पूर्ण करें विभागीय अधिकारी-जिलाधिकारी

  हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में मंगलवार को आगामी 04 जुलाई से प्रारम्भ होने वाले कांवड़ मेला-2023 की अद्यतन तैयारियों के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी0एल0 शाह ने कांवड़ मेले के सम्बन्ध में अद्यतन क्या-क्या तैयारियां हो गयीं हैं,विस्तार से जानकारी दी। जिलाधिकारी ने एक-एक करके सभी विभागों के अधिकारियों से अब तक कांवड़ मेले से सम्बन्धित की गयी अद्यतन तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली। जल संस्थान के अधिकारियांें ने बताया कि हमारी लगभग तैयारी पूरी है। जल संस्थान सीवर, नगर निगम के अधिकारियों ने शौचालयों आदि के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। इस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों कोे निर्देश दिये कि शौचालय आदि की सफाई व्यवस्था तथा उसमें पानी आदि की व्यवस्था चाक-चौबन्द होनी चाहिये।लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सड़कों के अधिकतर पैच वर्क पूर्ण कर लिये गये हैं तथा हिल बाई पास के छह किलोमीटर मार्ग पर एनओसी मिलने के बाद आज से झाड़ी कटान का काम प्रारम्भ कर दिया गया है। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने प्रकाश व्यवस्था की जा

बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में गुणवत्तापूर्ण ढांचा निवेश संकेतक लागू करने के तरीकों पर चर्चा

 हरिद्वार। भारतीय जी20 प्रेसीडेंसी के तहत तीसरी जी 20 इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक 26 जून को ऋषिकेश, में शुरू हुई। तीन दिवसीय बैठक में जी20 सदस्य देशों, आमंत्रित देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के लगभग 63 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। 27 जून को, बैठक के दूसरे दिन, तीन सत्र आयोजित किए गए,जिसमें प्रतिनिधियों ने बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचा निवेश संकेतक लागू करने के तरीकों पर चर्चा की। सत्र में समावेशी शहरों के समर्थकों पर चर्चा और जी20 देशों में बुनियादी ढांचे के बजट आवंटन का विश्लेषण भी शामिल था। प्रतिनिधियों ने गर्मजोशी भरे आतिथ्य के लिए भारतीय प्रेसीडेंसी को धन्यवाद दिया और कार्य क्षेत्रों में सार्थक प्रगति हासिल करने के लिए प्रेसीडेंसी के प्रयासों को स्वीकार किया। बैठक को ‘‘भारत को एमआरओ हब बनाने पर गोलमेज सम्मेलन‘‘ द्वारा भी पूरक बनाया गया, जिसमें रखरखाव, मरम्मत और संचालन क्षेत्र में भारत की अनूठी पेशकशों को रेखांकित किया गया। यह कार्यक्रम भारतीय प्रेसीडेंसी द्वारा नागरिक उड्डयन मंत्रालय के  सहयोग से आयोजित किया गया था। इस साइड इवेंट ने विमानन क्षे

विभिन्न योजनाओं का अधिकाधिक लोगों को लाभ दिलाना सुनिश्चित करें-डॉ.पंकज पाण्डेय

सचिव उत्तराखण्ड शासन ने की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा  हरिद्वार। लोक निर्माण, औद्योगिक विकास(खनन) एवं आयुष सचिव डॉ0 पंकज पाण्डेय ने मंगलवार को विकास भवन सभागार में जनपद हरिद्वार में विभागीय कार्यों की समीक्षा तथा फ्लैगशिप कार्यक्रम-जल जीवन मिशन,प्रधानमंत्री आवास योजना,राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन आदि योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में सचिव डॉ0 पंकज पाण्डेय ने एक-एक करके प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्राम्य विकास योजना, कौशल विकास योजना, शहरी आजीविका मिशन, ग्रामीण आजीविका मिशन, पोषण योजना, प्रधान मंत्री किसान योजना, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना,मनरेगा, हाल्टिकल्चर मिशन, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, सौर ऊर्जा योजना के अन्तर्गत निर्धारित किये गये लक्ष्यों तथा उसके सापेक्ष क्या उपलब्धि रही आदि की गहन समीक्षा की। बैठक में शहरी आजीविका मिशन के अधिकारियों ने बताया कि इसके अन्तर्गत 15 स्वयं सहायता समूह बन गये हैं, जिनमें से नौ का खाता खोल दिया गया है। इस पर सचिव ने निर्देश दिये कि जितने भी स्वयं सहायता समूह बने हैं,उन सबका यथाशीघ्र खाता खुलवाना सुनिश्चित करें तथा स्वयं सहायता समूहों को जहां

सरकार जनता के द्वार के तहत सचिव ने किया विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण,दिए निर्देश

  हरिद्वार। लोक निर्माण,औद्योगिक विकास सचिव डॉ0 पंकज पाण्डेय ने सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को विकासखण्ड बहादराबाद के जमालपुर कलां सामुदायिक केन्द्र, पंचायत भवन, आयुर्वेदिक हॉस्पिटल,जमालपुरकलां पेयजल योजना, आंगनबाड़ी केन्द्र, जन सेवा केन्द्र,सरस विक्रय केन्द्र जमालपुर कलां तथा राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय जगजीतपुर का भ्रमण निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डामकोठी से सीधे जमालपुरकलां पंचायत घर, सामुदायिक केन्द्र पहुंचे, जहां पर जमालपुरकलंां के प्रधान ने सचिव को गांव की आबादी आदि के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। सचिव ने पंचायत घर का निरीक्षण किया, तत्पश्चात पंचायत घर स्थित ही आयुर्वेदिक हॉस्पिटल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पाया कि आयुर्वेदिक हास्पिटल ऊपर की मंजिल में है,जहां पहुंचने के लिये मरीजों को काफी सीढियां चढ़नी पड़ती हैं तथा सीढ़ियों का रास्ता भी काफी संकरा है। इस पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस हॉस्पिटल को निचली मंजिल में ही स्थान चिह्नित करके स्थापित करना सुनिश्चित करें। सचिव आयुर्वेदिक हॉस्पिटल का निरीक्षण करने के बाद जल जीवन मिशन द्वारा संचालि

प्रैस क्लब में स्वास्थ्य शिविर आज

 हरिद्वार। मंगलवार को मैक्स हॉस्पिटल देहरादून द्वारा प्रैस क्लब में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्रैस क्लब अध्यक्ष रामचंद्र कन्नौजिया व महामंत्री मनोज सिंह रावत ने बताया कि सुबह 10 बजे से 1 बजे दोपहर तक आयोजित किए जा रहे शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा ह्रदय रोग,सामान्य बीमारियों से संबंधित जांच व उपचार हेतु परामर्श दिया जाएगा। साथ ही बीपी,ईसीजी व शुगर की जांच भी की जाएगी। शिविर में आहार विशेषज्ञ भी परामर्श देंगे। प्रैस क्लब अध्यक्ष व महामंत्री ने सभी से शिविर का लाभ उठाने की अपील भी की। 

नगर निकाय कर्मचारी संगठनों ने दी आंदोलन की चेतावनी

  हरिद्वार। नगर निगम कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर प्रदेश के नगर निकाय कर्मचारियों के समस्त संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश, महामंत्री एवं स्थानीय नगर निगम कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के समस्त संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन नगर निगम स्थित अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस कार्यालय पर किया गया। बैठक में स्वयातशासी कर्मचारी संघ, उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ,म्यु.बोर्ड कर्मचारी यूनियन,अ.भा.सफाई मजदूर कांगेस, उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ,अ.भा.सफाई मजदूर संघ आदि संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में निर्णय लिया गया कि कांवड़ मेले के पश्चात जिला अधिकारी देहरादून के कार्यालय पर धरना दिया जाएगा तथा जिला अधिकारी देहरादून के माध्यम से प्रदेश के निकायों के समस्त विभागों मे कार्यरत स्थाई एवं सविदा, मोहल्ला स्वच्छता समिति, आउटसोर्स कर्मचारियों की मांगो के संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा। ज्ञापन मे संविदा, मोहल्ला स्वछचता समिति कर्मियों का स्थाईकरण, समूह घ के पदों को मृत कैडर से बहाल करने, उत्तराखण्ड स्थापना से पूर्व के सभी पदों को यथावत रखने, सामूहिक बीमा योजना क

हरिद्वार पहुंचे साईकिल यात्री राजेंद्र गुप्ता

 हरिद्वार। साईकिल से अमरनाथ धाम, माता वैष्णा देवी व अन्य देवी धामों के कई बार दर्शन कर चुके बठिण्डा निवासी राजेंद्र गुप्ता सोमवार को हरिद्वार पहुंचे। राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान कर वे गंगोत्री व गौमुख के लिए रवाना होंगे और गोमुख से कांवड़ में जल लेकर 15जुलाई को अपने गृहनगर बठिण्डा पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करेंगे। राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि साईकिल से 18 बार बाबा बर्फानी के दर्शनों सहित वे 142बार माता वैष्णों देवी के दर्शन कर चुके हैं। माता वैष्णों और बाबा बर्फानी की कृपा से ही वह अब तक 6 लाख 10 हजार किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर कांगड़ा देवी, चामुंडा देवी, चिंतपूर्णी,उत्तराखंड के चारों धाम सहित विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्रा कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें हरिद्वार और गंगा से अत्यधिक लगाव है। प्रत्येक यात्रा पूरी करने के बाद वह हरिद्वार आकर गंगा स्नान अवश्य करते हैं। मां गंगा के दर्शन और गंगा जल में स्नान से उन्हें धार्मिक यात्राएं जारी करने की प्रेरणा मिलती है। 

जरूरतमंदों को कानूनी सहायता उपलब्ध करा रहा है संगठन-कार्तिक कुमार चेयरमैन

 हरिद्वार। मानव अधिकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्तिक कुमार चेयरमैन ने उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश में संगठन का विस्तार करते हुए पदाधिकारी नियुक्त किए। कार्तिक कुमार चेयरमैन ने बताया कि विकास कुमार सागर को उत्तराखंड प्रदेश महासचिव, ललित धीमान को प्रदेश सहसचिव, अमित मेहता को जिला सचिव, मोहम्मद फैजल को युवा मोर्चा जिला सचिव के अलावा गौरव कुमार को सहारनपुर जिलाध्यक्ष,महंत विकास कुमार को जिला महासचिव, मोहित कुमार,देवदत्त शर्मा,राहुल कुमार को सदस्य मनोनीत किया गया। कार्तिक कुमार चेयरमैन ने बताया कि जल्द ही उत्तर प्रदेश में महासभा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संगठन के माध्यम से जरूरतमंदों को कानूनी सहायता प्रदान करने के साथ आवश्यक मदद उपलब्ध करायी जा रही है। नवनियुक्त पदाधिकारियों व सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि संगठन की नीतियों को आमजन तक पहुंचाएं।