हरिद्वार। अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़े के सचिव महंत रामशरण दास महाराज ने कनखल स्थित श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी पहुंचकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया और राजस्थान के अनादरा में स्थित उनके आश्रम पर अवैध रूप से कब्जा धारकों द्वारा किए गए कब्जे को मुक्त कराने हेतु अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज को ज्ञापन सौंपकर राजस्थान सरकार द्वारा इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में महंत रामशरण दास महाराज ने कहा कि राजस्थान के अनादरा में उनका करोड़ी ध्वज मंदिर ट्रस्ट आश्रम है। जिसकी कुछ भूमि पर पास के ही कुछ हिस्ट्रीशीटर लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है और विरोध करने पर वह उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने अखाड़ा परिषद अध्यक्ष से मांग की है कि इस पूरे मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस मामले में कार्रवाई की मांग करें और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित कराई जाए। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने...
Get daily news #HARIDWAR