Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2022

मठ मंदिरों को अवैध कब्जों से बचाने के लिए कड़ा कानून बनाए केंद्र सरकार-श्रीमहंत रविन्द्रपुरी

 हरिद्वार। अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़े के सचिव महंत रामशरण दास महाराज ने कनखल स्थित श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी पहुंचकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया और राजस्थान के अनादरा में स्थित उनके आश्रम पर अवैध रूप से कब्जा धारकों द्वारा किए गए कब्जे को मुक्त कराने हेतु अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज को ज्ञापन सौंपकर राजस्थान सरकार द्वारा इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में महंत रामशरण दास महाराज ने कहा कि राजस्थान के अनादरा में उनका करोड़ी ध्वज मंदिर ट्रस्ट आश्रम है। जिसकी कुछ भूमि पर पास के ही कुछ हिस्ट्रीशीटर लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है और विरोध करने पर वह उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने अखाड़ा परिषद अध्यक्ष से मांग की है कि इस पूरे मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस मामले में कार्रवाई की मांग करें और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित कराई जाए। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा

तिब्बतियों को दोहरी नागरिकता व दलाई लामा को भारत रत्न देने का प्रस्ताव पारित

  हरिद्वार। भारत तिब्बत समन्वय संघ की दो दिवसीय राष्ट्रीय बैठक वृंदावन में सम्पन्न हुई। उत्तराखंड प्रान्त से 10 से अधिक पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए। बैठक से लौटे बीटीएसएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर प्रयाग दत्त जुयाल ने बताया कि उत्तराखंड राज्य की सीमा तिब्बत से लगने के कारण बैठक में इस पर गंभीर विमर्श हुआ। तिब्बत की आजादी और कैलाश मानसरोवर की मुक्ति के प्रयासों पर चिंतन बैठक में अनेक प्रस्ताव भी पारित हुए। उन्होंने बताया कि तिब्बत के अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए तिब्बती भाई बहिनों को आगे आकर पोस्टर बॉय बनना पड़ेगा। उन्होंने कहा  तिब्बत की आजादी की मशाल  जरूर बीटीएसएस जला रहा है। लेकिन यह सब तिब्बतियों के सहयोग से ही सम्भव होगा। चीन द्वारा लगातार तिब्बत के लोगों पर अत्याचार किये जा रहे हैं। तिब्बत की आजादी की मुहिम में लगे लोगों को चीन गायब कर रहा है। वहां की सभ्यता संस्कृति को मिटाने का काम भी चीन लगातार कर रहा है। जिसका संज्ञान विश्व मानवाधिकार संगठन को शीघ्र लेना चाहिए। दो दिवसीय बैठक में तिब्बती नागरिकों को दोहरी नागरिकता दिए जाने, दलाई लामा को भारत रत्न देने पर भी प्रस्ताव पारित

प्रदेश सरकार के सौ दिन पूरे होने पर 51आवासहीन को सौंपी घर की चाबी

  हरिद्वार। राज्य सरकार के 100 दिन पूरे होने पर बृहस्पतिवार को पूरे उत्तराखण्ड में एक साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लाभार्थी सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सेवक सदन मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय देहरादून से किया। हरिद्वार में लाभार्थी सम्मान कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित वीडियो कान्फ्रेंसिंग रूम में किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत रानीपुर विधायक आदेश चौहान एवं जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने ग्राम पंचायत-विशनपुर कुण्डी,अलीपुर,गैंडीखाता,रसूलपुर मीठीबेरी,लालढांग,गढ़,आन्नेकी हेतमपुरतथा अलीपुर इब्राहिमपुर के लाभार्थियों-सुश्री सुमन पाल,राजेन्द्र सिंह,मेहरबान,मांगेराम,सुश्री शकीला, रूख्शार सहित कुल 51 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप में आवास की चाबी, शुभकामना पत्र एवं मुख्यमंत्री की ओर से रसोई घर की सामग्री खरीदने हेतु चैक वितरित किये गए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये विधायक आदेश चौहान ने मुख्यमंत्री, प्रदेशवासियों एवं लाभार्थियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार निरन

घरों में बरसाती पानी भरने पर भाजपा पार्षद के नेतृत्व में का एमएनए के खिलाफ प्रदर्शन

 हरिद्वार। आर्यनगर में घरों में बरसाती पानी भरने पर स्थानीय लोगों ने वार्ड की भाजपा पार्षद सपना शर्मा के नेतृत्व में मुख्य नगर आयुक्त के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान वार्ड में सफाई व्यवस्था ठप्प होने का आरोप लगाते हुए पार्षद सपना शर्मा ने कहा कि कई बार वार्ड की दुर्दशा से अवगत कराने के बावजूद मुख्य नगर आयुक्त कोई सुध नहीं ले रहे हैं। जिसका खामियाजा बारिश होने पर स्थानीय जनता को भुगतना पड़ा। बारिश के कारण सारा कचरा सीवर और नालियों में बह गया। जिससे सीवर चोक होने से सारा दूषित पानी मल मूत्र लोगों के घरों में घुस गया। जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि निगम अधिकारियों की लापरवाही जनता पर भारी पड़ रही है। वार्ड में जगह जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। कॉलोनियों में बदबू और मच्छरों से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ रहा है। जल्द ही सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो अधिकारियों के खिलाफ धरना दिया जाएगा। इसकी शिकायत स्थानीय विधायक मदन कौशिक, शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी की जाएगी। जो अधिकारी जन प्रतिनिधियों और जनता की

धामी सरकार ने 100 दिनों में लिए ऐतिहासिक और अभूतपूर्व निर्णय- मदन कौशिक

 हरिद्वार। भाजपा हरिद्वार मंडल की कार्यसमिति बैठक का आयोजन भूपतवाला स्थित निष्काम सेवा ट्रस्ट में किया गया। मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी की अध्यक्षता तथा महामंत्री तरूण नैय्यर के संचालन में हुई बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जिला महामंत्री विकास तिवारी, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओम प्रकाश जमदग्नि भी बैठक में मौजूद रहे। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए कहा कि आज धामी सरकार के 100 दिन पूरे हुए हैं इन 100 दिनों में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं उसके लिए देश के सभी कार्यकर्ता उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित दल है जिसने लगातार कार्यक्रमों के माध्यम से जनता से संवाद बना रहता है और यही कारण है कि आज भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है और लगातार देश की जनता का आशीर्वाद भी भारतीय जनता पार्टी को बढ़ते हुए आंकड़ों के साथ मिला है उन्होंने कहा लेकिन बढ़ते हुए जनादेश के कारण कार्यक

मानसून की पहली बारिश ने राहत के साथ दी आफत

 हरिद्वार। तीर्थनगरी मे मानूसन की पहली बारिश ने लोगों को राहत के साथ आफत भी दे दी। मानसून की पहली बारिश ने ही नगर निगम द्वारा किए गए दावों की पोल खोल कर रख दी है। शहर के कई क्षेत्रों मे जहां पहली बारिश में जहां-तहां जलभराव दिखा वहीं हरिद्वार के सबसे पॉश माने जाने वाले इलाके रानीपुर मोड़ के पास एक बस फस गई जिसे बड़ी मुश्किलों के बाद निकाला गया। आपको बता दें कि मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट के बाद जिला प्रशासन ने भी हरिद्वार के बारिश को देखते हुए एलर्ट जारी किया है। बारिश से जहां एक तरफ उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है वहीं दूसरी तरफ जलभराव होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जलभराव के कारण हरिद्वार के नागरिकों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा जहां भगत सिंह चौक के पास एक बस पलटी है वही नालों के ओवरफ्लो के कारण गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। धर्मनगरी हरिद्वार में गुरुवार सुबह से लगातार बारिश हो रही है, यह मानसून की पहली बारिश है। बारिश के चलते कई स्थानों पर जलभराव हो गया है, पहली बारिश ने नगर निगम के दावों की भी पोल खोल कर रख दी है। मौसम विभा

कश्यप समाज से माफी मांगे विधायक-गिरीश चेतन यादव

 हरिद्वार। निषाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश चेतन यादव ने कहा है कि अगर रूड़की से भाजपा विधायक कश्यप् समाज के वरिष्ठ नेता अरविंद कश्यप से माफी नही मांगते है तो अगामी लोस चुनाव मे भाजपा को इसका नुकसान होगा। गुरूवार को प्रेस क्लब मे पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्री यादव ने कहा कि बीती 25 जून को रुड़की व्यापार मंडल के अध्यक्ष और कश्यप समाज के वरिष्ठ नेता अरविंद कश्यप के पूतला दहन से अक्रोशित निषाद पार्टी और कश्यप समाज के लोंग आक्रोशित है। इस कार्य के लिए विधायक प्रदीप बत्रा को जिम्मेदारी ठहराते हुए उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की। प्रैसवार्ता के दौरान निषाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश चेतन यादव ने कहा कि अरविंद कश्यप एक सम्मानित व्यापारी तथा कश्यप समाज के प्रदेश स्तरीय नेता हैं। हाल ही में भाजपा द्वारा कल्पना सैनी को राज्यसभा के लिए नामित किए जाने पर उनके स्वागत के लिए अरविंद कश्यप ने पूरे शहर में होर्डिंग आदि लगवाए थे। लेकिन विधायक प्रदीप बत्रा को यह रास नहीं आया और उन्होंने अरविंद कश्यप का पुतला जलाया। जिससे केवल अरविंद कश्यप ही नही बल्कि पूरे प्रदेश के कश्यप समाज की भ

सौ दिन में प्रत्येक मोर्चे पर विफल रही भाजपा सरकार-नरेश शर्मा

 हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने प्रदेश की भाजपा के सौ  दिन के कार्यकाल को फ्लॉप शो बताया है। नरेश शर्मा ने कहा कि सौ दिन में सरकार प्रत्येक मोर्चे पर विफल रही है। सौ दिन में सरकार अपना विजन तक स्पष्ट नहीं कर पायी है। प्रैस को जारी बयान में आप के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड सरकार के सौ दिन के कामकाज ने प्रत्येक तबके को पूरी तरह से निराश किया है। विकास के नाम पर खुद ही अपनी पीठ थपथपा कर खुशफहमी का शिकार हो रही सरकार को जनता के आंसू नहीं दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के पहले सौ दिनों में कोरोना वारियर्स को नौकरी से निकालने जाने कर सड़कों पर आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ा। फ्री राशन के नाम पर वोट लेकर सरकार बनते ही राशन कार्ड सरेंडर करने का फरमान जारी कर दिया गया। जिस भाजपा ने किसान पेंशन के नाम पर जनता का वोट लेकर पेंशन की पात्रता के नाम पर पेंशन सरेंडर करने का फरमान जारी किया गया। सरकार गठन के पहले सप्ताह में पांच हजार से अधिक संविदा वनकर्मियों को बेरोजगार किया गया। महंगाई पर काबू पाने के लिए ठोस उपाय करने के बजाय डीजल, पेट्रोल,

नाबालिग बेटे को बहला-फुसलाकर मुम्बई भेजने का आरोप,कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

 हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने एक जीजा-साले पर अपने नाबालिग बेटे को बहला-फुसलाकर मुंबई भेज देने का आरोप लगाते हुए कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। ज्वालापुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र के मोहल्ला नीलखुदाना की रहने वाली महिला ने कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका 16 वर्षीय बेटा 24 मार्च को लापता हो गया था। वह अगले दिन बदहवास अवस्था में घर वापस लौटा था। उस वक्त उसके बेटे ने कुछ नहीं बताया लेकिन कुछ दिन बाद बताया कि कालू उर्फ दिलशाद और उसके जीजा शाहनवाज निवासी नीलखुदाना ने मुंबई में बेहतर कार्य दिलाने की बात कहकर उसे एक व्यक्ति के साथ भेजा था। दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद संदेह होने पर उसका बेटा जैसे तैसे वापस पहुंचा। आरोप है कि विरोध करने पर कालू उर्फ दिलशाद और जीजा शाहनवाज ने उसके एवं उसके पति के साथ घर में घुसकर मारपीट कर दी। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

4.90ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्रतार

 हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस के हत्थे चढ़े स्मैक तस्करी के आरोपी के कब्जे से 4.90 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान के अनुसार पुलिस टीम ने गांव किशनपुर के चौराहे के पास एक युवक को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से स्मैक बरामद हुई। थाने लाकर की गई पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम वसीम निवासी ग्राम किशनपुर बताया। आरोपी ने स्मैक तस्करी के संबंध में कई जानकारी दी है, जिन पर कार्रवाई की जाएगी।

शिक्षा शास्त्र समग्र, आनन्ददायी व रुचिकर हो-डॉ. एन. पी. सिंह

 हरिद्वार। पुनश्चर्या पाठ्यक्रम के 12वें दिन का सत्र योग अनुसंधान एवं विशेष शिक्षण पद्धतियों पर केन्द्रित रहा। प्रथम सत्र का सम्बोधन पतंजलि अनुंसधान की वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रिया आर्या द्वारा किया गया। उन्होंने साहित्य समीक्षा एवं यादृच्छिक नियंत्रित अध्ययन की वैज्ञानिक प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। साथ ही उन्होेंने पंतजलि अनुसंधान में चल रहे विभिन्न प्रयोग एवं परीक्षणों के परिणामों को भी साझा किया। आई.आई.टी. रूड़की के प्रो0 डॉ0 नवनीत अरोड़ा ने अपने जीवन अनुभव को साझा करते हुए सभी प्रतिभागियों को अनवरत अपना उत्कर्ष करने की प्रेरणा प्रदान की। शिक्षा के व्यापक उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने व्यक्तित्व के सम्पूर्ण विकास को इसका प्रमुख उद्देश्य बताया। विशेष शिक्षण पद्धति पर बोलते हुए पूर्व आईएएस एवं भारतीय शिक्षा बोर्ड के कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ. एन.पी.सिंह ने अपने व्याख्यान में भारतीय वाघ्मय में वर्णित शिक्षण पद्धतियों पर प्रकाश डाला। आचार्य के गुणों पर चर्चा के क्रम में उन्होंने बताया कि एक आचार्य को संयमी,वाचस्पति, ज्ञान निधि,मननशील व विचारक,दूरदर्शी,प्रसन्नचित्त मन वाला,भाषा वैज्ञानिक

क्षेत्राधिकारी नगर शेखर सुयाल पदोन्नति के बाद बने एएसपी

 हरिद्वार। उत्तराखण्ड़ सरकार के आदेश के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी नगर शेखर सुयाल के पदोन्नत्ति पर आज डीआईजी एसएसपी हरिद्वार द्वारा कार्यालय में कन्धों पर अशोक स्तम्भ बैच पहनाकर बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गयी। मौजूद अन्य अधिकारी ध्कर्मचारी द्वारा उन्हे शुभकामनाएं दी गयी। उक्त अवसर पर एएसपी क्षेत्राधिकारी पुलिस पुलिस लाईन रेखा यादव,एएसपी संचार विपिन कुमार,क्षेत्राधिकारी ऑप्स सुश्री निहारिका सेमवाल क्षेत्राधिकारी महिला सुरक्षा रीना राठौर प्रतिसार निरीक्षक जितेंद्र जोशी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।

उपजिलाधिकारी ने किया मंशादेवी मन्दिर मार्ग का निरीक्षण,खामियों को दूर करने के निर्देश

 हरिद्वार। उपजिलाधिकारी हरिद्वार पूरण सिंह राणा ने गुरूवार को मन्सा देवी मन्दिर पैदल मार्ग का निरीक्षण कर खामियों को परखा। निरीक्षण के दौरान पाई गई खामियों को दुरूस्त करने के निर्देश उन्होेने मन्दिर प्रबधंक को दिए है। निरीक्षण करने पहुचे उपजिलाधिकारी ने देखा कि पैदल मार्ग पर बिजली-पानी की अव्यवस्था के साथ ही सीढ़ियां भी कई जगह टूटी हुई हैं। बेंच पर अतिक्रमण है, तो बारिश के चलते सीढ़ियों पर कीचड़ भी फैला हुआ है। एसडीएम सदर पूरण सिंह राणा ने गुरुवार को मनसा देवी पैदल मार्ग का निरीक्षण किया तो इस तरह की अवस्थाएं हर तरफ दिखाई दीं। एसडीएम के निरीक्षण में मनसा देवी पैदल मार्ग पर दो से तीन जगह सीढ़ियां टूटी हुई पाई गईं। लाइट की व्यवस्था भी सही नहीं है। गोल चौक के पास सीढ़ियों पर कीचड़ फैला हुआ है, तो वहीं मनसा देवी पैदल मार्ग पर जगह-जगह रखी गई बेंच पर भी अतिक्रमण किया हुआ है। श्रद्धालुओं के लिए पैदल मार्ग पर पानी की व्यवस्था के लिए रखे गए टैंक भी बेकार हो चुके हैं। जिनमें पानी की सुचारू व्यवस्था भी नहीं पाई गई। एसडीएम ने मनसा देवी मार्ग पर सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए मनसा देवी मंदिर समिति

कांॅवड़ मेला से पूर्व प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण के खिलाफ अभियान

 हरिद्वार। कुछ ही दिनों बाद शुरू होने वाले कॉवड़ मेला से पूर्व प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। हरिद्वार में गुरुवार को पुलिस और प्रशासन की टीम ने विरोध के बीच शिवमूर्ति चौक से भीमगोड़ा कुंड बैरियर तक अतिक्रमण के खिलाफ करवाई की। सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण पर प्रशासन की जेसीबी गरजी। इस दौरान व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने विरोध किया, लेकिन प्रशासन की जेसीबी अतिक्रमण हटाते हुए आगे बढ़ती रही। सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश सिंह और एसडीएम पूरण सिंह राणा के नेतृत्व में कई विभागों की संयुक्त टीम ने हरिद्वार में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। टीम ने सड़क के दोनों तरफ लोगों के अवैध कब्जे को ध्वस्त किया। सड़क के किनारे लगे फ्लेक्स बोर्ड, साइन बोर्ड, टीनशेड आदि सामान को जब्त किया गया। नालों पर और सड़क के किनारों पर हुए पक्के अतिक्रमण को भी टीम ने ध्वस्त किया। अतिक्रमण पर कार्रवाई के बीच छोटे-बड़े व्यापारी नेता मौके पर पहुंचे। सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम के आगे गुहार लगाने लगे। कुछ स्थानों पर प्रशासन की टीम को विरोध का सामना भी करना पड़ा। वहीं कई स्थानों पर लोग टीम के सामने हाथ जोड़ कर कार्रवाई र

नगर निगम की टीम ने पांच सौ किलो प्लास्टिक की बोतलें व पॉलीथिन जब्त की

 हरिद्वार। एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध शुरू होने से पूर्व ही नगर निगम प्रशासन सक्रिय है। गुरूवार को नगर निगम की टीम ने तीर्थनगरी मे प्लास्टिक उत्पादों के विक्रेताओं के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की। कार्रवाई में टीम ने करीब 500 किलो प्लास्टिक की बोतलें और पॉलीथिन जब्त की है। गुरुवार को हरकी पैड़ी और रोड़ीबेलवाला क्षेत्र में नगर निगम की चालान टीम ने पॉलीथिन और प्लास्टिक की बोतलों के विक्रताओं पर कार्रवाई की। कार्रवाई होती देख मौके पर कई विक्रेता अपनी दुकानें बंद कर चले गए। टीम ने क्षेत्र की करीब 25 दुकानों पर बिक रही प्लास्टिक की बोतलें और पॉलीथिन जब्त की। नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने बताया कि हरिद्वार को प्लास्टिक मुक्त रखने के लिए लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। करीब 500 किलो प्लास्टिक की बोतलें और पॉलीथिन जब्त की गई है।

62 ऑक्सीजन सिलेण्डर हड़पने के मामले मे फैक्ट्री मालिक व प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने क्षेत्रान्गर्त स्थित एक फैक्ट्री में आक्सीजन के 62 सिलेंडर हड़पने के मामले मे फैक्ट्री मालिक और प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार ज्वालापुर निवासी मयंक चोपड़ा ने तहरीर देकर बताया कि मां गंगा गैसेस के नाम से उनका ऑक्सीजन गैस व सीओ-2 गैस का उत्पादन कर बेचने का काम है। 12 नवंबर 2020 से 10 जनवरी 2022 तक सिडकुल की रितु टैक फर्म को उन्होंने ऑक्सीजन गैस 3654 व सीओ-2 गैस के 1341 सिलेंडर सप्लाई किए। इसमें खाली सिलेंडर वापस करने होते हैं। आरोप है कि रितु टैक के मालिक रविंद्र कुमार यादव व प्रबन्धक दिग्विजय सिंह ने ऑक्सीजन के 47 और सीओ-2 गैस के 15 सिलेंडर कम वापस किए। 62 सिलेंडर हड़प लिए। आरोप है कि वापस मांगने पर प्रार्थी को धमकी दी गई है कि यदि वह सिलेंडर लेने आया तो वापस जिंदा नहीं जाएगा। झूठा मुकदमे लिखवाकर जेल भिजवाने की धमकी भी दी। पुलिस ने फैक्ट्री मालिक व प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर सिडकुल प्रमोद उनियाल के अनुसार मामले मे मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

जूना अखाड़े के कोठारी महंत पर हमले के आरोप मे दो गिरफ्रतार

 हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने जूना अखाड़ा के कोठारी स्वामी महाकाल गिरी पर जानलेवा हमला करने के मामले मे दो आरोपियों को गिरफ्रतार कर लिया,इनमे से एक हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है। हमला करने का कारण खुद का संतो द्वारा अपमान करना बताया।  बताते चले कि सोमवार की रात्रि को करीब ग्यारह बजे दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जूना अखाड़े के कोठारी महंत महाकाल गिरि डंडों से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गए थे। इस सम्बन्ध मे जूना अखाड़े की ओर से नगर कोतवाली मे मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस उपमहानिरीक्षक,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में टीमें बनाकर घटना के बाद के आसपास के सीसीटीवी फुटेज का सघनता से अवलोकन किया गया जिसमें दोनों अभियुक्त घटना के बाद भागते हुए नजर आ रहे थे। पुलिस द्वारा कड़े प्रयास सुराग रस्सी पता रस्सी के बाद दोनों अभियुक्त गण की शिनाख्त करने के बाद बुधवार को थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ पर  दोनो द्वारा बताया गया कि 26जून को वो अपने प

योग अनुसंधान में हैं अनन्त संभावनाएं- प्रो.के.एन.एस.यादव

 हरिद्वार। पुनश्चर्या पाठ्यक्रम के 11वें दिन के व्याख्यान का केन्द्र नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन एवं योग के क्षेत्र में अनुसंधान की संभावनाओं पर रहा। संगीत विभाग के चन्द्रमोहन,सुश्री सिमरन,विनोद द्वारा वक्ताओं का सम्मान स्वागत गीत से किया गया। कार्यक्रम का विधिवत आरम्भ सद्बुद्धि का मन्त्र गायत्री मन्त्र से हुआ। पतंजलि विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ. प्रवीण पुनिया ने प्रथम सत्र में प्रतिभागियों को नई शिक्षा नीति-2020 के प्रमुख बिन्दुओं से अवगत कराने के साथ-साथ इस दिशा में चल रहे पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रयासों की भी चर्चा की। अपने सम्बोधन में उन्होंने इस पाठ्यक्रम के अर्न्तगत विद्वानों द्वारा कहे गये अनुकरणीय बिन्दुओं को भी साझा किया। द्वितीय सत्र का व्याख्यान पतंजलि वि.वि. के सलाहकार एवं विभिन्न विश्वविद्यालयों में कुलपति के पद को सुशेभित कर चुके प्रो.के.एन.एस.यादव द्वारा दिया गया। उन्होंने अनुसंधान के प्रकार, शोध समस्या,शोध अभिकल्प सहित अनुसंधान की सम्पूर्ण प्रक्रिया पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए प्रतिभागियों को निरन्तर दूसरे विद्वानों के शोध पत्रों को पढ़ने की सलाह दी। तृतीय सत्र में

लगभग 250 रोगियों की निःशुल्क चिकित्सा एवं औषधि वितरण किया गया

हरिद्वार। विश्व योग क्रान्ति के जनक परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज, आयुर्वेद शिरोमणि आचार्य बालकृष्ण एवं उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार 75वें आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में पतंजलि भारतीय आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान (पतंजलि आयुर्वेद महाविद्यालय) के तत्वाधान में ‘ग्राम श्री प्रथम पुरस्कार’ से सम्मानित आदर्श ग्राम रोहालकी किशनपुर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम संचालित किया गया। चिकित्सा शिविर में आँख, कान, गला रोग, गठीया, स्त्री रोग, बुखार, पथरी ईत्यादि के लगभग 250 रोगियों की चिकित्सा की गयी। शिविर में रोगियों को निःशुल्क औषधि वितरण किया गया। प्राचार्य प्रो. डॉ. अनिल कुमार ने सामान्य जीवन में योग को आत्मसात करने पर बल दिया। उन्होंने योगासनों व प्राणायाम की क्रियाओं से शरीर पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा ग्रामवासियों को अपने आसपास पाये जाने वाले औषधीय पौधों जैसे- तुलसी, गिलोय, नीम, एलोवेरा आदि की उपयोगिता के बारे में जागरूक किया गया। प्रो. डॉ. प्रत्युष कुमार सिंह ने शिविर में किशोरावस्था व गर्

6 जुलाई को निर्मल अखाड़े की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात करने की मांग की

 हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के सचिव महंत देवेंद्र सिंह शास्त्री ने कहा है कि जिस प्रकार कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अखाड़े की संपत्ति खुर्दबुर्द करने की नीयत से निर्मल अखाड़े के संतो को धमकी दी जा रही है। वह अत्यन्त चिंताजनक है। पुलिस प्रशासन को समय रहते असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ अखाड़े के संतों को सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए। प्रैस को जारी बयान में महंत देवेंद्र सिंह ने कहा कि देश का समस्त संत समाज जानता है कि श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के अध्यक्ष एवं महंत जसविन्दर सिंह महाराज अखाड़े के कोठारी और वे अखाड़े के सचिव हैं। नासिक, उज्जैन, प्रयागराज व हाल में संपन्न हुए हरिद्वार कुंभ मेला सहित कई कुंभ मेले अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत ज्ञानदेव ंिसंह महाराज के नेतृत्व में संपन्न हुए हैं। महंत देवेंद्र सिंह महाराज ने कहा कि असामाजिक तत्व पूर्व में भी अखाड़े की एक्कड़ कलां शाखा व निर्मला छावनी पर कब्जे का प्रयास कर चुके हैं। जिसे तत्कालीन अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी के नेतृत्व में

अग्निपथ योजना का लाभ उठाएं युवा-मनव्वर कुरैशी

 हरिद्वार। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष मनव्वर कुरैशी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए अग्निपथ योजना लागू की है। युवाओं को योजना का लाभ उठाते हुए अग्निवीर बनकर देश की सेवा में योगदान करना चाहिए। मनव्वर कुरैशी ने कहा कि अग्निपथ योजना से बेरोजगार युवाओं को रोजगार के साथ देश सेवा का अवसर भी मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं के भविष्य को संवारने तथा उन्हें रोजगार देने के लिए सजग रहकर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा में भारतीय सेना का योगदान अतुल्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को मजबूत करने के लिए अग्निपथ योजना लागू की है। भविष्य में भारतीय सेना विश्व की सबसे युवा सेना होगी। विपक्ष राजनीतिक लाभ के लिए योजना का विरोध कर रहा है। युवाओं को किसी बहकावे में नहीं आते हुए योजना का लाभ उठाना चाहिए और देश की सेवा करनी चाहिए। 

कम्प्यूटर प्रशिक्षण लेने वाले छात्रों को अंकपत्र व प्रमाण पत्र प्रदान किए

 हरिद्वार। अवध बिहारी चौरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (आई.पी.एस.कम्प्यूटर्स) के सौजन्य से 6 माह का कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर श्री अवध बिहारी चौरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष डा.पूनम गुप्ता ने कहा कि जीवन का पथ बहुत अमूल्य है। यदि समाज को एक दिशा देनी है तो शुरुआत करनी ही होगी। अगर सामाजिक, आर्थिक रूप से पिछड़े हुए प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को अपने पैरों पर खड़ा करना है तो उन्हें कोई ना कोई प्रोफेशनल कोर्स करना ही होगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में कुमारी वंशिका वशिष्ठ ने प्रथम, रजत कुमार ने द्वितीय, प्रियांशु विश्वकर्मा ने तृतीय व अंजना ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। सभी छात्रों को मार्कशीट व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। प्रशिक्षण में आई.पी.एस. के चेयरमैन सुशील कुमार चौधरी,मुख्य शिक्षक चेतन वशिष्ठ,रोहित रस्तोगी व कुमारी वंशिका ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में राधिका, राधा,फरीन,श्रुति,स्वाति, साक्षी आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुतु किये। इस अवसर पर श्री अवध बिहारी चौरिटेबल ट्रस्ट के

नगरीय फेरी समिति की बैठक में बनी कई बिन्दुओं पर सहमति-संजय चोपड़ा

  हरिद्वार। नगरीय फेरी समिति की बैठक में लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन में विस्थापित किए जाने सहित कई मुद्दों पर सहमति बनी। सीसीआर मे हुई बैठक मे फेरी समिति क्रियान्वयन प्रभारी सहायक नगर आयुक्त श्यामसुंदर प्रसास की अध्यक्षता में हुई बैठक का संचालन कर अधीक्षक सुनीता सक्सेना सिटी मेंशन मैनेजर अंकित रमोला ने संयुक्त रूप से किया। लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में लगभग 9 बिंदुओं पर फेरी समिति के सदस्यों द्वारा सहमति प्रदान की गयी। उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के अनुसार प्रथम चरण में वर्ष 2018 के सर्वे के अनुसार नगर निगम में पंजीकृत 2555 लघु व्यापारियों को प्राथमिकता के आधार पर 1 जुलाई से 4 सेक्टरों में विभाजित कर कनखल,ज्वालापुर,उत्तरी हरिद्वार,मध्य शहर के लाइसेंस, परिचय पत्र के साथ सभी प्रस्तावित वेंडिंग जोन में साइन बोर्ड निगम प्रशासन द्वारा लगाए जाने व चित्रा सिनेमा के सामने से हटाए गए खोखा धारकों को विकल्प के रूप में भगत सिंह चौक से सेक्टर-टू बैरियर तक स्थापित करना व अन्य नए वेंडिंग जोन चयनित करने को लेकर उप

सड़क निर्माण में धांधली का आरोप लगाकर लोगों ने पीडब्ल्यूडी के खिलाफ जताया विरोध

 हरिद्वार। भूपतवाला स्थित अमृत गंगा अपार्टमेंट में पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई जा रही टाइल रोड की गुणवत्ता को लेकर स्थानीय लोगों ने पार्षद प्रतिनिधि भाजयुमो जिला महामंत्री विदित शर्मा के नेतृत्व में विभाग के अधिकारियों के सामने विरोध जताया। विदित शर्मा ने कहा कि अमृत गंगा अपार्टमेंट में जिस प्रकार से टाइल की गुणवत्ता एवं रेत की जगह मिट्टी डालने का काम ठेकेदारों द्वारा किया जा रहा है। टाईल भी जगह-जगह से टूट गयी हैं। जिससे बरसात में पानी जमा हो गया है। ठेकेदार ने कई सड़कों को छोड़ दिया है। ठेकेदार मनमानी की जा रही है टाइल से पूर्व जो पत्थर डाला जाना था उसे भी ठेकेदार द्वारा पूरा नहीं डाला गय। एक बार ही रोलर चलाकर रोड बनाने का कार्य किया गया। यदि विभाग द्वारा इस कार्य को ठीक ढंग से नहीं कराया गया तो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर शिकायत की जाएगी। ए.ई. गणेश जोशी ने स्थानीय जनप्रतिनिधि व जनता की समस्या को समाधान करने का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया और ठेकेदारों पर कार्यवाही करने का जे.ई.गोविंदनाथ को आदेश दिया। इस दौरान सनी गिरी,उमेश भारद्वाज, सुमित कुमार

सेन्ट्रो कार से देशी शराब के 432 पव्वे बरामद

 हरिद्वार। नगर कोतवाली अंतर्गत खड़खड़ी पुलिस चौकी टीम ने कार में शराब तस्करी कर रहे एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर देशी शराब के 432 पव्वे बरामद किए हैं। चौकी प्रभारी एसआई बिजेंद्र सिंह कुमांई ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर खड़खड़ी स्थित केएन फिलिंग स्टेशन के सामने झाड़ियों के पास सेन्ट्रो कार से तस्करी के लिए लायी गयी देशी शराब की 9 पेटियां बरामद की गयी। कार चालक संजीव गुप्ता निवासी कस्बा कैराना जिला शामली यूपी हाल निवासी बहादराबाद को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी कार चालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। शराब तस्करी में प्रयुक्त की जा रही कार को भी सीज कर दिया गया। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी के साथ कांस्टेबल जितेंद्र सिंह व जितेंद्र शाह शामिल रहे। 

लोनिवि के अधिकारियों पर लगाया लापरवाही का आरोप

हरिद्वार। जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष गुलशन खत्री ने लोनिवि के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। गुलशन खत्री ने कहा कि लोनिवि अधिकारियों की लापरवाही के चलते हरिद्वार विधान सभा के वार्ड 24 में लंबे संघर्ष के बाद 2019 में सीवर लाइन डालने के बाद आज तक लोग सड़क बनने का इंतजार कर रहे थे। अब जब सड़क निर्माण कार्य शुरू हुआ तो पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों और ठेकेदार की लापरवाही से कई घर जलभराव की जद में आ गए हैं। गुलशन खत्री ने कहा कि लाखो रूपए वेतन, सरकारी वाहन व अन्य सुविधाएं लेने वाले अधिकारियों का काम ठेकेदार को टेंडर देकर ऑफिस में बैठना रह गया है। जिसका परिणाम आमजन को भुगतना पड़ रहा है। बिना किसी लेवल लिए अपनी इच्छा अनुसार सड़क का ढलान देकर गरीबी की मार झेल रहे कई परिवारों को जल भराव की स्थिति में पहुंचा दिया गया है। जिस कारण कालोनी वासियों में रोष व्याप्त है। खत्री ने मांग करते हुए कहा कि सरकार निमार्ण कार्य के भुगतान पर रोक लगाए और मानकों के विपरीत किए गए कार्य की जांच कराकर निर्माण में लगे धन की वसूली विभागीय अधिकारियों से की जाए। 

कांग्रेस पार्षदों ने लगाया निगम की जमीन पर कब्जा करने का आरोप

  हरिद्वार। कांग्रेस पार्षदों ने भूपतवाला स्थित प्रेम प्रकाश आश्रम के सामने खाली पड़ी नगर निगम की जमीन पर कब्जा करने के प्रयास का आरोप लगाया और कब्जा करने पर वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी दी है। बुधवार को पूर्व कांग्रेस पार्षद अमन गर्ग,पार्षद राजीव भार्गव, इसरार सलमानी,कैलाश भट्ट,रियाज मन्नु,पार्षद प्रतिनिधि शहाबुद्दीन अंसारी, तहसीन अंसारी, पार्षद सद्दीक गाड़ा,ऋषभ वशिष्ठ,सत्यम शर्मा आदि भूपतवाला स्थित प्रेम प्रकाश आश्रम के सामने खाली पड़ी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप लगाते हुए विरोध स्वरूप चेतावनी बोर्ड लगाकर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। पार्षद इसरार सलमानी व पूर्व पार्षद अमन गर्ग ने कहा कि निगम की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा किया गया है। इस जमीन के संबंध में एक प्रस्ताव निगम की बोर्ड बैठक के समक्ष भी आया था। जिसको कांग्रेस पार्षदों द्वारा खारिज कर दिया था, अभी तक बोर्ड की प्रोसिडिंग भी पार्षदों को प्राप्त नहीं हुई है। इसके बावजूद उक्त भूमि पर अवैध रूप से टीन लगाकर अवैध कब्जा किया गया है। जिसका मौके पर जाकर कांग्रेस के पार्षदों ने विरोध किया और उक्त भूमि पर नगर निगम की ज

अध्यापकों व छात्रों ने दी सांख्यिकीवेत्ता पी.सी.महालानोबिस को श्रद्धांजलि

  हरिद्वार। राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के अवसर पर एस.एम.जे.एन.कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन कर सांख्यिकी वेत्ता पी.सी.महालानोबिस को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि मानव शरीर पंच महातत्वों जल, वायु, अग्नि, पृथ्वी और आकाश से मिलकर बना है। सतत् विकास की अवधारणा को पोषित करने के लिए लिए इन पंच महातत्वों को संरक्षित किया जाना अनिवार्य है। इन सभी तत्वों के गुणात्मक एवं गणनात्मक आंकड़ो का संकलन आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सतत् विकास की अवधारणा के तहत नीति निर्माण निर्धारित होंना चाहिए। सांख्यिकी प्रणाली एवं आर्थिक योजना निर्माण के क्षेत्र में स्वर्गीय प्रोफेसर पी.सी महालानोबिस ने उल्लेखनीय योगदान दिया। डॉ. बत्रा ने कहा कि राष्ट्रीय सांख्यिकीय दिवस मनाने का उद्देश्य सामाजिक, आर्थिक, योजना निर्माण एवं नीति निर्माण सांख्यिकी के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करना है। उन्होंने कहा कि यह विषय सांख्यिकीय प्रणाली और उत्पादों में गुणवत्ता के अनिवार्य मानकों के अनुपालन के महत्व को दर्शाता है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. सं

हरिद्वार जनपद की डेमोग्राफी बिगाड़ी जा रही है साजिश के तहत -संजय गुप्ता

 हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के फायरब्रांड नेता पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि साजिश के तहत हरिद्वार जनपद में मुस्लिमों की आबादी तेजी के साथ बढ़ाई जा रही है जिससे हरिद्वार जनपद की डेमोग्राफी साजिश के तहत बिगाड़ी जा रही है जो तीर्थ नगरी हरिद्वार के लिए एक खतरनाक संकेत है। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार 2022 के विधानसभा चुनाव जिस तरह से हुए और जिस तरह से धार्मिक आधार पर एक धर्म समुदाय से जुड़े वर्ग ने वोटों का ध्रुवीकरण किया उससे साफ है कि यह सब राजनीति के तहत हिंदू धर्म को नष्ट करने के लिए किया जा रहा है संजय गुप्ता ने कहा कि हरिद्वार हिंदुओं की धार्मिक आस्था का केंद्र रहा है। सनातन धर्म के प्रमुख केंद्रों में एक, जहाँ सभी मठ, अखाड़े और आध्यात्मिक केंद्र स्थित हैं। यह हिंदुओं के सबसे बड़े धार्मिक कर्मकांडो की पवित्र भूमि है। हिन्दू यहाँ अस्थि विसर्जन से लेकर जनेऊ संस्कार और काँवड़ के लिए गंगा जल तक लेने आते हैं।उन्होंने कहा कि लेकिन अब धीरे-धीरे एक साजिश में तहत पूरे हरिद्वार शहर को मुस्लिम आबादी ने घेर लिया है। गंगा किनारे की इस पावन भूमि में साजिश के तहत बेतहाशा मुस्ल

झपटट्ा मारकर मोबाइल छीनने वाले दो सगे भाई गिरफ्रतार

 हरिद्वार। थाना सिडकुल क्षेत्रान्गर्त एक निजी अस्पताल में अपने पिता को छोड़कर बाइक से घर वापस लौट रहे प्रमोद कुमार पुत्र मेहरबान निवासी नवोदय नगर का अस्पताल से कुछ दूरी पर दो बाइक सवार सगे भाइयों ने झपट्टा मारकर फोन छीन लिया। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार उनियाल के अनुसार विक्रांत और दीपक पुत्रगण वीरेंद्र निवासी औरंगाबाद को बुधवार सुबह चेकिंग के दौरान महिंद्रा कंपनी चौक से गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास छीना गया मोबाइल फोन भी बरामद हुआ। प्रमोद उनियाल ने बताया कि मेडिकल जांच के बाद दोनों को कोर्ट से जेल भेज दिया है। और बाइक को सीज कर दिया है।

जनपद मे खनन कार्य आज से बंद

 हरिद्वार। मानसून सीजन में गंगा और अन्य नदियां में बढ़ने वाले जलस्तर को देखते हुए जिलाधिकारी ने चुनाग और मिट्टी की खुदाई पर आज से रोक लगा दी है। यह रोक अग्रिम आदेशों तक जारी रहेगी। डीएम विनय शंकर पाण्डेय ने बताया कि शासन के निर्देश पर आरबीएम चुगान, मिटटी खुदाई के लिए दी गई अनुमतियों रोक लगाई गई है। 30 जून की शाम से तत्काल खनन कार्य बन्द करना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि इस आदेश का उल्लंघन पाये जाने पर अवैध खनन माना जायेगा। उत्तराखंड उपखनिज परिहार नियमावली एवं भारतीय दण्ड संहिता के तहत कार्रवाई की जाएगी।

राजस्थान सरकार को बर्खास्त करने की मांग

 हरिद्वार। हिंदू जागरण मंच जिलाध्यक्ष जोध सिंह पुंडीर ने कहा कि उदयपुर में कन्हैया लाल की दिनदहाड़े हत्या से प्रतीत होता है कि राजस्थान सरकार का आतंकवादियों को खुला संरक्षण है। राजस्थान की सरकार को बर्खास्त किया जाना चाहिए। बुधवार को हिंदू जागरण मंच ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि कन्हैया लाल की दिनदहाड़े गला काटकर हत्या करना कानून व्यवस्था को भी खुली चुनौती है। उन्होंने सीबीआई या केंद्रीय एजेंसी से मामले की जांच कराने की मांग की है। जिला महामंत्री भानु त्यागी का कहना है कि मामला गंभीर होने के बावजूद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो रही है। कन्हैया ने पुलिस प्रशासन से पहले ही सुरक्षा मांगी थी। लेकिन धमकी मिलने के बावजूद प्रशासन ने कोई सुरक्षा नहीं दी। नतीजा कन्हैया लाल की हत्या कर दी गई। इस दौरान मंच के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

इंजेक्शन से नशा करने वाले आठ युवकों का चालान

 हरिद्वार। इंजेक्शन से नशा करने वाले आठ युवकों को ज्वालापुर पुलिस ने शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार किया है। नशे के इंजेक्शन का कारोबार करने वाला मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर आर.के.सकलानी के अनुसार स्थानीय लोगों की सूचना पर नशे के इंजेक्शन बेचने वाले आरोपी काका पुत्र रमेश निवासी बाल्मीकि बस्ती के घर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान काका घर पर मौजूद नहीं मिला। लेकिन काका के घर के आसपास काफी मात्रा में खाली इंजेक्शन मिले। काका के घर नशा लेने पहुंचे आठ लोगों को शांति भंग की आशंका में जन सहयोग से गिरफ्तार किया गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि संजय निवासी हिमगिरी कॉलोनी कनखल,शालू निवासी कनखल, समीर निवासी कोटरावान ज्वालापुर,अजीर निवासी कोटरावान ज्वालापुर,कासिव निवासी अहबाब नगर ज्वालापुर,राहुल निवासी राम नगर कॉलोनी, अभिजीत निवासी राजीव नगर ज्वालापुर, मोहित निवासी कांगड़ा घाट हरकी पैड़ी को गिरफ्तार कर शांति भंग में कार्रवाई की गई है। आरोपी काका की तलाश में दबिश दी जा रही है। प्रभारी निरीक्षक के अनुसार कोतवाली में नशेडियों का अलग रजिस्टर बनाकर उनके फो

डबल इंजन सरकार ने विकास के लिए योजनाओं की श्रृंखलाएं प्रदान की है-डॉ.निशंक

 हरिद्वार। हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार ने क्षेत्र के विकास के लिए योजनाओं की शृंखलाएं प्रदान की है। मोदी सरकार के आठ साल के कार्यकाल में पूरी दुनिया में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है। भारत आत्मनिर्भर बना है। बुधवार को निशंक बहादराबाद-सिडकुल डेंसो चौक स्थित होटल में बहादराबाद मंडल कार्यसमिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आम जनमानस के लिए जो भी योजनाएं सरकार बना रही हैं, उन्हें धरातल पर प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाना कार्यकर्ताओं की अहम जिम्मेदारी है। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है। राष्ट्र सर्वोपरि के भाव के साथ समाज का हर वर्ग भाजपा से जुड़ा हुआ है। जिला उपाध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता अनुशासन व्यवस्था के तहत कार्य करता है। इस दौरान विजय लव शर्मा,नितिन संजय कुमार,कमल प्रधान,अजय, मोनी ठाकुर, अजीत नायक,सुनील कुमार, देवेश वर्मा,पंकज धीमान,शोभित चौहान,रविंद्र चौधरी,बिंदरपाल,विमला ढोंडियाल,रामकुमार, नवजोत वालिया,अरविंद कुमार,आशीष, सुबे

प्राधिकरण ने चलाया अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान,11निर्माण कार्य सील

  हरिद्वार। हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण,बिना नक्शा पास निर्माणकर्त्ताओं के खिलाफ बुधवार को अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना नक्शा पास कर हो रहे 11 निर्माण कार्यों को विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) ने सील किया है। इसमें नौ कॉलोनियां, एक दुकान और एक व्यवसायिक निर्माण बिना नक्शा पास कराए हो रहा था। अवैध निर्माण की शिकायत पर गुरुवार को सहायक अभियंता पंकज पाठक, प्राधिकरण अधिवक्ता गोपाल शर्मा, अवर अभियंता त्रिपन सिंह पंवार ने टीम के साथ विभिन्न कॉलोनियों में पहुंचकर कार्रवाई की। सहायक अभियंता ने पंकज पाठक ने बताया कि राजागार्डन, जमालपुर रोड जगजीतपुर में पुनीत की दुकान और जियापोता जमालपुर रोड में नईम अंसारी के व्यवसायिक निर्माण को सील किया है। इसके अलावा दयाल एन्कलेव, जियापोता मार्ग, जमालपुर कलां में राजेश कुमार अनेजा, जमालपुर-जगजीतपुर रोड पर जोगेन्द्र कुमार, सोनू चौहान,जियापोता जमालपुर विष्णु विहार में सपना,ग्राम-गाडोवाली,विष्णु विहार के पास संजय भाटिया और प्रतीक अग्रवाल, कृष्णा विहार के निकट, जमालपुर जियापोता रोड में राहुल पाठक, समृद्धि एनक्लेव जमालपुर जियापोता रोड और जियाप

एसडीएम ने मेडिकल स्टोर का किया औचक निरीक्षण, फार्मासिस्ट पंजीयन नही होने पर सीज

 हरिद्वार। फार्मासिस्ट के बिना पंजीयन के चल रहा एक मेडिकल स्टोर एसडीएम हरिद्वार पूरण सिंह राणा ने सीज कर दिया है। एसडीएम हरिद्वार के औचक निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोर का प्रोपराइटर चिकित्सक के परामर्श के बिना दवाइयों का विक्रय करते और मरीजों को इंजेक्शन लगाते पाया गया। एसडीएम पूरण सिंह राणा ने मामले की रिपोर्ट सीएमओ को भेज दी है। एसडीएम सदर पूरण सिंह राणा ने बुधवार को अहमदपुर ग्रंट गांव के सिद्धार्थ मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोर में कईं अनियमितता पाई गई। मौके पर पाया गया कि मेडिकल स्टोर का प्रोपराइटर चिकित्सक की परामर्श के बिना ही दवाइयों का विक्रय कर रहा है, साथ ही प्रोपराइटर मरीजों को इंजेक्शन लगाए जाने का भी कार्य कर रहा है। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रोपराइटर ने बताया कि फार्मासिस्ट तीन दिन से छुट्टी पर है। फार्मासिस्ट के पंजीयन के संबंध में जानकारी प्राप्त की तो पीसीआई में फार्मासिस्ट का पंजीयन भी नहीं पाया गया। साथ ही मेडिकल स्टोर पर एलोपैथिक, होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक तीनों प्रकार की दवाइयों का विक्रय किया जा रहा था। एसडीएम ने मौके से बड़ी सं

दिव्य महापुरूष थे ब्रह्मलीन श्रीमहंत नरेंद्र गिरी-श्रीमहंत बलवीर गिरी

 हरिद्वार। बाघम्भरी पीठाधीश्वर श्रीमहंत बलवीर गिरी महाराज ने कहा है कि महापुरुषों का अवतरण धर्म के संरक्षण संवर्धन एवं समाज के मार्गदर्शन के लिए होता है और महापुरुषों ने हमेशा ही राष्ट्र को उन्नति की ओर अग्रसर करने में अग्रणी भूमिका निभाई है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मलीन श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज की आत्मा शांति हेतु चारों धामों में यज्ञ अनुष्ठान करने के पश्चात बिल्केश्वर महादेव मंदिर में आयोजित गुरुजन स्मृति पर्व के दौरान श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए श्रीमहंत बलवीर गिरी महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन पूज्य गुरुदेव श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज एक दिव्य महापुरुष थे। जिन्होंने भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करते हुए देश के सभी संतो को एक मंच पर लाने का कार्य किया और राष्ट्र की एकता अखंडता बनाए रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। भारतीय इतिहास में उनका व्यक्तित्व सदैव अमर रहेगा। श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी महाराज ने कहा कि धर्म के मार्ग पर अग्रसर रहकर ही देश को एकता के सूत्र में पिरोया जा सकता है। ब्रह्मलीन श्रीमहं

स्वामी नारायण आश्रम में गुरु पूर्णिमा पर्व की तैयारियां शुरू

  हरिद्वार। सिदाश्रम साधक परिवार (निखिल मंत्र विज्ञान) के तत्वावधान में भूपतवाला स्थित स्वामी नारायण आश्रम में 12 एवं 13 जुलाई को गुरु पूर्णिमा महोत्सव का विशाल आयोजन किया जाएगा। परमहंस स्वामी निखिलेश्वरानंद (डा.नारायण दत्त श्रीमाली) व माता भगवती की दिव्य छत्र-छाया एवं पूज्य गुरुदेव नंदकिशोर श्रीमाली के सानिध्य में आयोजित किए जा रहे दो-दिवसीय महोत्सव की तैयारियों को लेकर मंगलवार को आश्रम में निखिल मंत्र विज्ञान के संयोजक मनोज भारद्वाज की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में गुरू पूर्णिमा महोत्सव की तैयारियों पर चर्चा की गयी। बैठक में कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी विजय कुमार झा,गोपाल सैनी, डा.एम.के.तिवारी,शैलेन्द्र शैली,राकेश गुप्ता,नागेन्द्र सिंह,अमर उपाध्याय,लोकेश,बलवान सैनी आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए। मनोज भारद्वाज ने बताया कि गुरु पूर्णिमा शिष्य और गुरु के मिलन का समारोह है। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शिष्य अपने पूज्य गुरुदेव के श्रीचरणों में अपना मनोभाव समर्पित करते हैं। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय समारोह में देश-विदेश से हजारों की संख्या में आने वाले निखिल शिष्यों का समागम होगा। महोत्सव को

कौशिक ने दिया प्रदेश संयोजक पद से इस्तीफा

 हरिद्वार। युवा कांग्रेस के प्रदेश संयोजक गौरव कौशिक ने पद से इस्तीफा दे दिया है। गौरव कौशिक ने कहा कि हाल के चुनावों में हार होने बावजूद पार्टी संगठन को मजबूत बनाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ हैं। लेकिन कार्यकर्ताओं को पार्टी में कोई सम्मान नही मिल रहा है। कार्यकर्ता का सम्मान नहीं होगा तो पार्टी कैसे आगे बढ़ेगी। गौरव कौशिक ने कहा कि संगठन के वरिष्ठ नेता समर्पित कार्यकर्ताओं की समस्याओं का भी कोई संज्ञान नहीं लेते हैं। जिससे कार्यकर्ताओं का मनोबल गिर रहा है। गौरव कौशिक ने यह भी आरोप लगाया कि पार्टी में गुटबाजी बढ़ रही है। गुटबाजी के कारण ही पार्टी लगातार कमजोर हो रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की सुध लें। जिससे कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़े। कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा तो वे दोगुने उत्साह से पार्टी को मजबूत करने में अपना योगदान देंगे। 

दो गोल्ड सहित आशिहारा के खिलाड़ियों ने जीते सात पदक

 हरिद्वार। पश्चिम बंगाल के चालसा में आयोजित दो दिवसीय 11वीं साउथ एशियन आशिहारा कराटे चैंपियनशिप में हरिद्वार के आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट क्लब के खिलाड़ियों दो गोल्ड सहित सात मेडल जीतकर हरिद्वार व उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट क्लब के स्टेट चीफ अमित कुमार चैधरी ने बताया कि 24 से 26 जून आयोजित की गयी प्रतियोगिाता में देश विदेश के लगभग सात सौ खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में क्लब के आठ खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया और शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल्ड, दो सिल्वर और तीन ब्राउज सहित सात पदक हासिल किए। जिसमें प्रिंस कुमार ने 50 किलो भार वर्ग में गोल्ड, अंशुमन  सिंह ने 45 किलो भार वर्ग में गोल्ड, शौर्यकांत झा ने 55 किलोग्राम में सिल्वर, लक्ष्य वर्धन ने 70 से 75 किलो वर्ग में सिल्वर, देव चैधरी 50 से 55 किलो वर्ग में ब्राउंज, माधव शर्मा ने 52 से 55 किलो वर्ग में ब्राउंज व अनिकेत कुमार ने  55 से 60 किलो वर्ग में ब्राउंज मेडल हासिल किया। शिवम कुमार ने भी प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया। अमित कुमार चैधरी ने पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई देते ह

अग्निपथ योजना से होगा युवाओं का भविष्य उज्जवल-अमित चैहान

 हरिद्वार। भारत सरकार की महात्वाकांक्षी योजना अग्निपथ से युवाओं का भविष्य संवरने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए अग्निपथ योजना तैयार की है। युवाओं को इसका लाभ उठाना चाहिए और अग्निवीर बनकर देश की सेवा में समर्पित होकर योगदान करना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा हरिद्वार ग्रामीण के मंडल अध्यक्ष अमित चैहान ने अग्निपथ योजना लागू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अग्निपथ योजना लाकर देश के करोड़ों नौजवानों का भविष्य उज्जवल करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना से जुड़कर युवाओं को अग्निवीर बनने का अवसर प्राप्त होगा। अग्निपथ योजना लागू होने से भारतीय सेना विश्व की सबसे युवा सेना होगी। उन्होंने कहा कि युवाओं को आंदोलन का रास्ता त्याग कर योजना का लाभ उठाना चाहिए और सेना में भर्ती होकर देश सेवा करनी चाहिए।

रेप के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका सरकार का पुतला

 हरिद्वार। महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रूड़की में मां बेटी के साथ हुई रेप की घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर चंद्राचार्य चैक पर प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में अराजकता का माहौल है। मां बेटी के साथ रेप जैसा जघन्य अपराध करने वाले आरोपियों की पहचान होने के बाद भी पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पायी है। आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। प्रदेश में अपराधियों में पुलिस व कानून भय खत्म हो गया है। महिला आयोग की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा.संतोष चैहान व महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिमला पांडे ने कहा कि अब प्रदेश में महिलाओं के साथ अबोध बालिकाएं भी सुरक्षित नहीं हैं। प्रतिदिन पूरे प्रदेश में बालिकाओं से अत्याचार की घटनाएं सामने आ रही हैं। ग्रामीण कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव चैधरी, ज्वालापुर नगर अध्यक्ष यशवंत सैनी, कनखल ब्लॉक अध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने कहा कि यदि आरोपी जल्द गिरफ्तार नहीं किए गए तो कांग्रेसजन प्रतिदिन प्रदर्शन करेंगे तथा शासन प्रशासन को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मजबूर करेंगे। विपिन पेवल व हरद्वारी लाल ने कहा कि भाजपा

विधायक रवि बहादुर ने किया सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण

 हरिद्वार। विधायक रवि बहादुर ने लोनिवि के अधिकारियों के साथ ग्राम सु भाषगढ़ को अलावलपुर को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण कार्य और ग्राम गढ़ी में मुख्य सड़क के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक रवि बहादुर ने जेई राजकुमार और एई नवीन ध्यानी को जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर ग्राम गढ़ी के ग्रामीणों ने विधायक रवि बहादुर को बताया कि गांव में नाली नहीं होने से पानी की निकासी नहीं हो पाती और गंदा पानी सरकारी विद्यालय में भर जाता है। सड़क के साथ नालीयां भी बनायी जाएं। मस्जिद के बाहर भी नाली नहीं है। सारा पानी पास के खेत में जाता है। मुख्य सड़क ऊंची होने से गलियां नीची हो रही है। गलियों में पानी भर रहा है। जिसकी निकासी का प्रबंध होना चाहिए। जेई राजकुमार ने बताया कि पहले सड़क पर जलभराव रहता था। इसलिए सबसे पहले सड़क निर्माण कार्य पूरा किया जा रहा है। सड़क निर्माण होने के बाद नालियां बनायी जाएंगी। दस दिनों में कार्य पूरा हो जाएगा। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि ग्रामीणों के सुझाव लेकर मानकों के अनुरूप कार्य किया जाएगा। गांव के बाहर की सड़कें तारकोल से बनायी जा रही हैं और अंदर की सड़कों पर टाइल लगाय

भूपतवाला की सीवर व्यवस्था को किया जाये दुरूस्त: अनिरूद्ध भाटी

  हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला की बिगड़ती सीवर व्यवस्था, सड़कों पर बह रहे सीवर के मल-मूत्र से हो रही दुर्दशा से आक्रोशित क्षेत्रवासियों व संतों ने भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड जल संस्थान गंगा सीवर विभाग के एई कार्यालय पर एई मनोज कुमार से वार्ता कर उन्हें क्षेत्र की सीवर लाइन की दुर्दशा से अवगत कराया। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि सीवर विभाग की उदासीनता के चलते उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला जहां यात्रियों का सर्वाधिक दवाब रहता है वहां जगह-जगह सीवर के चैम्बर जाम पड़े हैं जिसके चलते सीवर उबल कर सड़कों पर बह रही है। क्षेत्रवासियों का सड़कों पर चलना भी दूभर हो गया है। सीवर के बहते मल-मूत्र से संक्रामक बीमारियों का खतरा उत्पन्न हो गया है।अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि विभाग द्वारा दुर्गानगर में नयी सीवर लाईन डाली गयी थी। ठेकेदार की लापरवाही के चलते नयी सीवर लाईन सही ढंग से कार्य नहीं कर रही है जिसके चलते घरों में सीवर बैक आ रही है। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता अजय कुमार से फोन पर वार्ता की। उन्होंने तुरंत एई मनोज कुमार व जेई निधि सेठी को तत्काल समस्या का निदान करने के निर्दे

चार दिवसीय कैंसर जांच शिविर का होगा आयोजन

  हरिद्वार। कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का आर्थिक अभाव के कारण इलाज नहीं करा पा रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। गीता भवन ट्रस्ट सोसायटी की और से पावन धाम में चार दिवसीय कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा अत्याधुनिक मशीनों की मदद से कैंसर के मरीजों की निःशुल्क जांच के साथ दवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। शिविर में 3 डी मैमोग्राफी मशीन की सुविधा भी मरीजों को उपलब्ध कराई जाएगी। मंगलवार को शिविर के आयोजन के लिए पावन धाम में कार्यालय का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जानकारी देते हुए पावन धाम प्रबंध समिति के अध्यक्ष पूर्व गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने बताया कि संस्था के संस्थापक स्वामी वेदांतानंद की स्मृति में 4, 5, 6 व 7 सितंबर को आयोजित किए जा रहे शिविर में कैंसर के अलावा शुगर, ब्लड प्रैशर एवं अन्य बीमारियों की जांच भी अत्याधुनिक मशीनों से पूरी तरह निशुल्क की जाएगी। उन्होंने बताया कि शिविर में महिलाओं व पुरुषों के कैंसर की जांच, महिलाओं में होने वाले स्तन कैंसर की जांच के लिए मैमोग्राफी टैस्ट,महिलाओं के बच्चेदानी के कैंसर व पुरुषों के गद

नारी सशक्तिकरण वर्ष-२०२२ में देश भर में आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम

 प्रज्ञावतार नाटिका में कलाकारों ने दिखाया अपना हूनर हरिद्वार। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज के मुख्य सभागार में प्रज्ञावतार नाटिका का मंचन हुआ। इस नाटिका के सभी कलाकार १४-२४ आयु वर्ग के बालिकाएँ हैं और कक्षा दस से परास्नातक में अध्ययनरत हैं। नाटिका के माध्यम से कलाकारों ने भारतीय संस्कृति को जीवंत बनाये रखने के लिए विविध कथानकों को मार्मिक ढंग से उकेरा। इस अवसर पर राक्षसों ने अपने शुक्राचार्य के सलाह पर अनाचार और अत्याचार करते गये और फिर देवताओं ने मिलकर उन सभी राक्षसों का नाश करते हुए एक नये युग की स्थापना का सूत्रपात किया। उज्जैन मप्र से आये इन कलाकारों से भेंट परामर्श के क्रम में अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुखद्वय डॉ. प्रणव पण्ड्या एवं श्रद्धेया शैलदीदी ने बालिकाओं का उत्साहवर्धन करते हुए इसे नारी सशक्तिकरण का एक अनुपम उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि शांतिकुंज परिवार ने वर्ष २०२२ को नारी सशक्तिकरण वर्ष घोषित किया है। इस वर्ष गायत्री तीर्थ के तत्त्वावधान में देश-विदेश में नारी सशक्तिकरण हेतु छोटे-बड़े विविध आयोजन के साथ-साथ नारियों के प्रशिक्षणों का क्रम भी शृंखलाबद्ध तरीके से आयोजित किया

पतंजलि विश्वविद्यालय में भी होगा नाट्यकला का शिक्षण-प्रशिक्षणः स्वामी रामदेव

  हरिद्वार। पुनश्चर्या पाठ्यक्रम के 10वें दिन ब्रह्माण्ड की धुरी काशी एवं समृद्धि की नगरी मुम्बई से आये हुए संगीत विशेषज्ञों द्वारा कला, भारतीय शास्त्रीय संगीत एवं नाट्य शास्त्र की महत्वपूर्ण अवधारणाओं पर प्रकाश डाला गया। पतंजलि विश्वविद्यालय सभागार के रंगमंच पर संगीत की विदुषियों एवं अतिथि विद्वानों का स्वागत विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति प्रो. महावीर अग्रवाल,कुलानुशासिका साध्वी डॉ.देवप्रिया एवं कुलसचिव डॉ.पुनिया ने किया। इस कार्यक्रम में पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलगुरु स्वामी रामेदव द्वारा अतिथियों एवं प्रतिभागियों को पावन आर्शीर्वाद प्राप्त हुआ। स्वामी रामदेव ने विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों हेतु नाट्यकला के शिक्षण-प्रशिक्षण के लिए अतिथि वक्ताओं को समय≤ पर आने का आमंत्रण भी दिया। साथ सभागार मे बैठे सभी प्रतिभागियो को नाट्य शास्त्र के माघ्यम से कैसे रामायण और महाभारत को करके उसकी महिमा का गुण गान किया जाता था। प्रभु राम के आर्दशो को  नाट्य के माघ्यम से दर्शा के उन्का अनुसरण करने के लिये प्रेरित किया जाता था। प्राचीन काल मे नाट्य शास्त्र ही ऐसा दर्शन था जिसके माघ्यम से मानव समाज को अ

जूना अखाड़े के कोठारी महंत को पीट-पीटकर किया अधमरा,गंभीरावस्था मे उपचार जारी

  हरिद्वार। श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़े के संत महाकाल गिरी को देर रात लाठी-डंडों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर युवक फरार हो गए। सिर पर गंभीर चोट आने के चलते संत को देहरादून के सीएमआई अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया है। अखाड़े के सचिव ने इस संबंध में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया है। बीती रात कोठारी महंत महाकाल गिरी रात्रि लगभग 10बजे किसी कार्य से अखाड़े के बाहर गये थे,तभी भैरो मंदिर पार्किंग के निकट अंधेरे में घात लगाये बैठे दो, तीन बदमाशों ने उनपर लाठी डंडों से प्रहार करने शुरू कर दिया और बुरी तरह घायल कर फरार हो गए। चीख पुकार की आवाज सुनकर अखाड़े के साधु व अन्य कर्मचारी जब तक वहां पहुँचे, टैब तक बदमाश फरार हो चुके थे। घायल महंत महाकाल गिरी को सिटी हॉस्पिटल लेकर गए, लेकिन उनकी हालत गंभीर होने के कारण उन्हें रात मे ही सी एम आई देहरादून ले जाया गया। अखाड़े के सचिव श्री महंत महेश पुरी के द्वारा हरिद्वार कोतवाली को सूचना दिए जाने पर रात में ही पुलिस सक्रिय हो गयी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र कठैत, एस एस आई विनोद थपलियाल के नेतृत्व में पुल

कुछ चैकी प्रभारी समेत आठ दरोगाओं के कार्य क्षेत्र बदले

 हरिद्वार। डीआईजी-एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने देर रात आठ दरोगाओं के कार्य क्षेत्रों में बदलाव करते हुए इधर से उधर कर दिया है। डीआईजी के पीआरओ विपिन चंद्र पाठक की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार एसआई समीप पांडे को गंगनहर कोतवाली से फेरुपुर चैकी प्रभारी और फेरुपुर चैकी प्रभारी चरण सिंह को चंडीघाट चैकी प्रभारी बनाया गया। चंडीघाट चैकी से एसआई नवीन पुरोहित को थाना बहादराबाद, इमलीखेड़ा चैकी से आमिर खान को हटाकर कोतवाली गंगनहर भेजा गया है। रानीपुर कोतवाली में तैनात नरेंद्र सिंह को चैकी प्रभारी इमलीखेड़ा,कोतवाली गंगनहर से सुनील रमोला को बाजार चैकी प्रभारी ज्वालापुर, थाना कलियर से देवेंद्र चैहान को जेल चैकी प्रभारी सिडकुल और दिनेश रावत को जेल चैकी प्रभारी से हटाकर थाना कलियर भेजा गया।

पूरी दुनिया में परम्पराओं और मूल्यों के संरक्षण के लिए जाना जाता है गुकाविवि

 हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विवि में आईक्यूएसी सेल की तीन दिवसीय कार्यशाला के उद्घाटन पर कुलपति प्रो.रूप किशोर शास्त्री ने कहा कि गुरुकुल कांगड़ी विवि पूरी दुनिया में परम्पराओं और मूल्यों के संरक्षण के लिए जाना जाता है। यहां के प्रत्येक आचार्य मूल्यों, कर्तव्यों एवं दायित्वों को पूर्ण करने में उत्कृष्ट हैं। आईक्यूएसी के निदेशक प्रो. आरसी दुबे ने कहा कि शिक्षकेत्तर कर्मचारी संस्थान के समान हितधारक हैं। डॉ.अरविन्द्र सक्सेना (एडवोकेट) ने कहा कि संविधान अधिकार देता है तो कर्तव्यों की भी बात करता है। मूल्यों को धारण करने के लिए संविधान हमें प्रेरित करता है। प्रो.दिनेश भट्ट ने कहा कि आचार संहिता आचरण से सम्बन्धित है। आचरण अगर उत्कृष्ट है तो कर्मचारी भी उत्कृष्ट होगा और संस्थान भी    उत्कृष्टता को प्राप्त होगा। कार्यशाला के संयोजक डॉ. ऊधम सिंह ने कहा कि संस्थान की आचार संहिता का पालन करना प्रत्येक कर्मचारी, शिक्षक एवं अधिकारियों का कर्तव्य है। इस अवसर पर प्रमोद कुमार,डॉ पंकज कौशिक,डॉसचिन पाठक,हेमंत सिंह नेगी,वीरेंद्र पटवाल,प्रकाश चंद्र तिवारी,नीरज भट्ट,विकास कुमार,अरविंद कुमार, अमित धीमान,राजीव,

गंगनहर मे नहाने के दौरान डूबने के बाद किशोर लापता,पुलिस तलाश जारी

 हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र के पुल जटवाड़ा पर सोमवार देर रात एक किशोर डूब गया। जल पुलिस के सर्च ऑपरेशन के बाद भी किशोर का पता नहीं चल सका। वहीं दूसरी तरफ डामकोठी के पास गणेश घाट पर एक मासूम का शव मिला, जिसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी के अनुसार सोमवार देर रात एक किशोर के डूबने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी, जिसकी पहचान सारिक 17 वर्ष पुत्र मेहराज निवासी मोहल्ला पांवधोई के रूप में हुई। किशोर की तलाश में जल पुलिस ने अभियान चलाया लेकिन उसका सुराग नहीं लग सका। वहीं जल पुलिस के हेड कांस्टेबल अतुल सिंह ने बताया कि गणेश घाट पर एक सात वर्षीय बालक का शव मिला। संभवत बीमारी से मौत होने के बाद शव को गंगा में बहाया गया होगा, जिसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया है।

सफाई कर्मचारी ने फाॅसी लगाकर कर ली आत्महत्या

 हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र में एक सफाई कर्मचारी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस की प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है। पुलिस के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के खड़खड़ी चैकी प्रभारी विजेंद्र कुमांई के अनुसार मृतक की पहचान मुकेश कुमार उम्र 50 वर्ष निवासी वाल्मीकि बस्ती भीमगोड़ा के रूप में हुई है। कर्मचारी ने सुबह के वक्त घर के पास ही एक पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है

परिसीमन को लेकर जिलाधिकारी ने किया आपत्तियों का निस्तारण

 हरिद्वार। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पूर्व जारी परिसीमन को लेकर आपत्तियों का निस्तारण दूसरे दिन भी किया गया। मंगलवार को जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय नेे विकास भवन रोशनाबाद में शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विकासखंड भगवानपुर, रुड़की और लक्सर के क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के पुनः परिसीमन पर प्राप्त आपत्तियों को एक-एक करके उपस्थित आपत्तिकर्ता की मौजूदगी में सुना गया और आपत्तियों का निस्तारण किया गया।

निर्मल अखाड़े के संतों को सुरक्षा प्रदान करे पुलिस प्रशासन-कोठारी महंत जसविन्दर सिंह

 हरिद्वार। श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के कोठारी महंत जसविन्दर सिंह ने प्रदेश पुलिस महानिदेशक को पत्र प्रेषित कर अखाड़े के संतों को सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है। पत्र में कोठारी महंत जसविन्दर सिंह महाराज ने बताया कि श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल निर्मल सम्प्रदाय की सर्वोच्च संस्था है। अखाड़े की पूरे भारत में शाखाएं हैं। अखाड़े के श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज संस्था के अध्यक्ष हैं। संस्था का अपना संविधान है तथा संविधान के विपरीत निर्मल संप्रदाय के किसी भी व्यक्ति को कोई कार्य करने का अधिकार नहीं है। लेकिन कुछ तथाकथित संत तथा असामाजिक तत्व अखाड़े की संपत्ति को कब्जाने की नीयत से खुद को अखाड़े के पदाधिकारी व सदस्य बताकर प्रशासन व आम लोगों को गुमराह कर रहे हैं, तथा अखाड़े के अध्यक्ष निर्मल पीठाधीश्वर श्रीमहंत स्वामी ज्ञानदेव सिंह महाराज व अखाड़े के अन्य पदाधिकारियों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इसके पूर्व भी तथाकथित संत असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर अखाड़े की एक्कड़ कलां शाखा पर कब्जा करने का प्रयास कर चुके हैं। जिसे प्रशासन की मदद से नाकाम कर दिया गया था। कोठारी महंत जसविन्दर सिंह महाराज ने

जनपद स्तरीय जूनियर मुक्केबाजी टीम में चुने गए आठ खिलाड़ी

  हरिद्वार। राज्य स्तरीय जूनियर मुक्केबाजी प्रतियोगिता के लिए हरिद्वार जनपद टीम के लिए संपन्न हुए ट्रायल के पश्चात आठ खिलाड़ियों का चयन किया गया। चयनित खिलाड़ी 8 से 10 जुलाई तक नैनीताल में होने वाली प्रतियोगिता में जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे। हरिद्वार बाॅक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने बताया कि टीम चयन के लिए जगजीतपुर स्थित एम.एम.पब्लिक स्कूल हरिद्वार बाॅक्सिंग एकेडमी में हुए ट्रायल में हरिद्वार व रूड़की क्षेत्र के खिलाड़ी सम्मिलित हुए। ट्रायल के पश्चात 8 मुक्केबाजों का टीम में चयन किया गया। उन्होंने टीम में चुने गए सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विभिन्न मुक्केबाजी प्रशिक्षण केंद्रों पर प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ी प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर हरिद्वार जिले का नाम रोशन करेंगे। एसोसिएशन के सह सचिव सुधीर जोशी ने बताया कि 48 किलो भार वर्ग में अनस,50 किलो भार वर्ग में मो.सिराज अली,54 किलो भार वर्ग में मयंक मालिक,57 किलो भार वर्ग में धु्रव सिंह नेगी,60 किलो भार वर्ग में शिवम् जोशी,63 किलो भार वर्ग में आदित्य सिंह,66 किलो भार वर्ग में तनिष्क मलिक व 70 किलो भार वर्ग मे

धरातल पर नहीं दिख रही कांवड़ मेले की तैयारियां-नरेश शर्मा

  हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि कांवड़ मेला शुरू होने वाला है। लेकिन मेले को लेकर अभी तक धरातल पर कोई तैयारियां दिखाई नहीं दे रही है। सरकार की उदासीनता के चलते देखते हुए लगता है कि चारधाम यात्रा की तरह कांवड़ यात्रा भी भगवान भरोसे ही चलेगी। प्रैस को जारी बयान में नरेश शर्मा ने कहा कि इसी साल संपन्न हुए चुनाव में प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत से सत्ता सौंपी है। चुनाव परिणाम के बाद जिस तरह की उम्मीद की जा रही थी। उस तरह की सरकार की कार्यप्रणाली दिखाई नहीं दे रही है। जनता की कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। प्रशासन की कार्यप्रणाली भी धरातल पर दिखाई नहीं दे रही है। जिला अध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार के सामने सत्ता संभालने के बाद चार धाम यात्रा को सकुशल संपन्न कराने की चुनौती थी। लेकिन जिस तरह से यात्रा चल रही है। उससे सरकार की कार्यप्रणाली की पोल खुल गई है। सरकार दुनिया भर से चार धाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने में पूरी तरह विफल रही। कहीं पंजीकरण के नाम पर तो कहीं ट्रैफिक व्यवस्था के नाम पर लोगों को परेशान ह