Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2022

सुचारू ढंग से पेयजलापूर्ति को लेकर जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

  हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में बुधवार को कैम्प कार्यालय रोशनाबाद में नगरपालिका परिषद शिवालिक नगर क्षेत्रान्तर्गत सुभाषनगर एवं नवोदयनगर क्षेत्र में पर्याप्त पेयजल आपूर्ति किये जाने आदि के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में शिवालिक नगरपालिका के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने सुभाषनगर एवं नवोदयनगर की पेयजल की समस्या के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को जानकारी दी। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने पूर्व बैठक में दिये गये निर्देशों के क्रम में जिन समितियों द्वारा सुभाषनगर एवं नवोदयनगर क्षेत्र में पानी की आपूर्ति की जाती है, उनकी आडिट रिपोर्ट के सम्बन्ध में जानकारी ली। इस पर अधिकारियों ने बताया कि समितियों की आडिट रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है, जिसे तीन दिन के भीतर प्रस्तुत कर दिया जायेगा। इस पर जिलाधिकारी ने जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे समितियों द्वारा संचालित व्यवस्था को अपने हाथ में लें,जिसके सुचारू संचालन के लिये जो भी बजट की जरूरत होगी,उसे उपलब्ध कराया जायेगा। बैठक में शिवालिक नगरपालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने अवगत कराया कि वार्ड नम्बर-05 व 07 में पानी की व

इंजी रामजी लाल हुए सेवानिवृत,अधिकारियों, कर्मचारियों, सामाजिक संगठनों, पत्रकार संगठनों ने दी विदाई

  हरिद्वार। ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता इंजीनियर रामजी लाल को बुधवार को सेवानिवृत होने पर विभाग के अधिकारियों,कर्मचारियों,विभिन्न सामाजिक संस्थाओं,श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ साथ पत्रकार संगठनों ने भावभानी विदाई दी। रोशनाबाद स्थित ग्रामीण निर्माण विभाग के कार्यालय परिसर में आयोजित विदाई समारोह में एडीएम वीर सिंह बुदियाल,एआरटीओ रतनेश सिंह व रश्मि पंत,मुख्य कोषाधिकारी नीतू भण्डारी, एसआरटीओ प्रवीण कौर,परियोजना निदेशक डीआरडीए विक्रम सिंह,डीडीओ वेदप्रकाश के अलावा ग्रामीण निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता विभू विश्व मित्र,सेवानिवृत मुख्य अभियंता वाईडी पांडे,अधिशासी अभियंता देहरादून प्रखण्ड अनिल कुमार,अधिशासी अभियंता टिहरी प्रखण्ड मीनल गुलाटी, अधिशासी अभियंता कोटद्वार प्रखण्ड दिनेश कुमार,अधिशासी अभियंता देहरादून नगर निगम अनुपम भटनागर,अधिशासी अभियंता जल जीवन मिशन अनंत सैनी,प्रेस क्लब हरिद्वार के अध्यक्ष श्रवण झा,महामंत्री अश्विनी अरोड़ा, जिला प्रैस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया, श्रमिक नेता जटाशंकर श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने इंजीनियर रामजी ल

जिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता संपन्न

  हरिद्वार। एसएम पब्लिक स्कूल में आयोजित जिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता बंुधवार को संपन्न हो गयी। जिला युवा कल्याण विभाग और खेल कूद एवं शिक्षा विभाग एवं डिस्ट्रिक्ट बॉक्सिंग एसोसिएसन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने बताया कि एसोसिएशन युवाओं के विकास के लिए निरंतर अनेक कार्य कर रही है। युवाओं को आगे बढ़ाने के प्रयास निरंतर जारी रहेंगे। जिला युवा कल्याण अधिकारी मुकेश भट्ट ने बताया कि विभाग द्वारा युवाओं के कल्याण के लिए तरह तरह की प्रतियोगिता समय समय पर आयोजित की जाती हैं। जिनमें प्रतिभाग करने वाले युवाओं को प्रोत्साहन राशि के साथ उनके आने जाने खाने पीने की व्यवस्था भी की जाती है। 

एसएसपी से मिले वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के पदाधिकारी

  हरिद्वार। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों के प्रतिनिधिमण्डल ने एसएसपी अजय सिंह से मुलाकात कर वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं का समाधान करने की मांग की। इस दौरान संगठन की और से ज्ञापन भी एसएसपी को दिया गया। वरिष्ठ सामाजिक संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने एसएसपी को बताया कि जनवरी 2000 में जिला प्रशासन की और से हरिद्वार शहर को वरिष्ठ नागरिक फ्रेंडली जोन बनाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया था। कार्यशाला में केंद्र सरकार की वरिष्ठ नागरिक आयोग नीति के अंतर्गत हाईकोर्ट के अध्यादेश 2007 नियमावली 14 के नियम 24 के अंतर्गत उत्पीड़न, शोषण, अधिकार हनन आदि समस्याओं के समाधान के लिए कानूनी सहायता देने के लिए थाना क्षेत्रों के वरिष्ठ नागरिकों को सूचीबद्ध कर समय-समय पर समीक्षा बैठक का आयोजन किए जाने आदि बिन्दुओं पर चर्चा हुई थी। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष में वरिष्ठ नागरिक अपनों द्वारा या दूसरों द्वारा किए जा रहे हैं उत्पीड़न और शोषण से परेशान होकर अपने को असहाय महसूस कर रहे हैं। वरिष्ठ नागरिक संगठन वरिष्ठ नागरिकों की परेशानियों के आधार पर कानूनी सहायता दिलाने के लिए समय-समय

मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा-एमए पठान

  हरिद्वार। स्फीहा स्वस्थ पर्यावरण, पारिस्थितिकी और आगरा की विरासत (एक गैर-सरकारी पंजीकृत सोसाइटी) के रूप में आगरा के संरक्षण के लिए सन् 2006 में बनाई गई थी। सोसाइटी न केवल आगरा, बल्कि संपूर्ण भारतवर्ष और वास्तव में पूरे विश्व के महाद्वीपों के देशों (जैसे यूरोप और ऑस्ट्रेलेशिया) में भी पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य कर रही है। स्फीहा मध्य प्रदेश राज्य में स्थित दस आदिवासी गाँवों के समूह राजा बरारी प्रदेश के आदिवासियों व जनजातियों के उत्थान के लिए भी सेवा कार्य कर रही है। यह कार्य राधास्वामी सत्संग सभा, दयालबाग, आगरा- 282005, यू.पी. मुख्यालय। (मुरार घोषणा 13 जून 2010) के सहयोग व निर्देश से ही संभव हो पा रहा है। नवोदित खिलाड़ियों को विभिन्न खेलों में प्रशिक्षण और प्रोत्साहन प्रदान किया जा रहा है, ताकि दिसंबर में होने वाले आगामी मुख्यमंत्री कप में वे उत्साह से भाग ले सकें। इस दस दिवसीय शिविर के दौरान एक वॉलीबॉल टूर्नामेंट सहयोग, संगठन, सफलता कप के नाम से इस क्षेत्र के आदिवासी गाँव में किया जाएगा। इसमें 36 विभिन्न टीमों के बीच संचालन किया गया है। इन खेल गतिविधियों में लगभग 1200 छात्रों ने भा

महानगर कांग्रेस सेवादल ने की दवाओं पर क्यूआर कोड अंकित करने की मांग

 हरिद्वार। महानगर कांग्रेस सेवा दल कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर नकली दवाईयों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए दवा की दुकानों पर बिकने वाली दवाओं पर क्यू आर कोड स्कैनर लगाए जाने की मांग की है। सेवादल कार्यकर्ताओं का कहना है कि इससे नकली एवं घटिया दवाओं के निर्माण रोक लगेगी। ज्ञापन में सेवादल कार्यकर्ताओं ने कहा है कि जनपद में कई मेडिकल स्टोर पर नकली एवं घटिया दवाइयां धड़ल्ले से बिक रही हैं। मध्य प्रदेश सरकार ने नकली दवाइयों के खेल पर रोक लगाने के लिए एक नया नियम लाने का फैसला किया है। जिसमें सभी मेडिकल स्टोर पर बिकने वाली दवाइयों पर क्यू आर कोड स्कैनर लगाया जाएगा। जिससे दवा बनाने वाली निर्माण कंपनी सहित पूरा विवरण रहेगा। इससे नकली एवं घटिया दवाइयों के निर्माण पर अंकुश लगेगा। मध्य प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखण्ड में दवाओं पर क्यू आर कोड स्कैनर लगाए जाने की व्यवस्था की जाए। क्यू आर कोड स्कैनर लगाने से ड्रग माफिया तथा घटिया दवाइयों के निर्माण पर अंकुश लगेगा। मेडिसन रियल है या फेक है इसकी जानकारी भी क्यू आर कोड से आसनी से मिलेगी। नशीली दवाओं के कारोबार प

समाज सेवा को समर्पित रहा ब्रह्मलीन स्वामी शिवेंद्र पुरी का जीवन-श्रीमहंत रविन्द्रपुरी

 हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने पंचायती आह्वान अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी शिवेंद्र पुरी महाराज के ब्रह्मलीन होने पर दुख जताया है। श्रीमहंत रविन्द्रपंुरी महाराज ने स्वामी शिवेंद्र पुरी महाराज को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि स्वामी शिवेंद्र पुरी महाराज का ब्रह्मलीन होना संत समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है। उन्होंने कहा कि त्याग और तपस्या की प्रतिमूर्ति स्वामी शिवेंद्र पुरी महाराज का जीवन हमेशा समाज सेवा को समर्पित रहा है। उन्होंने सनातन परंपराओं को आगे बढ़ाने के लिए भारत ही नहीं पूरे विश्व में धर्म की फताका फहरायी। उनकी कमी कभी पूरी नहीं की जा सकेगी। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी महाराज ने कहा कि संत किसी जाति विशेष के न होकर पूरे समाज के होते हैं। उन्होंने कहा कि ब्रह्मलीन स्वामी शिवेंद्र पुरी महाराज संत समाज के प्रेरणा स्रोत थे।  सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में ब्रह्मलीन शिवेंद्र पुरी महाराज के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। सभी को उनके दिखाए मार्ग का अनुसरण करते हुए दे

चरस सहित दबोचा

 हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने एक युवक को चरस सहित गिरफ्तार किया है। रात्रि चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपी देवेंद्र निवासी ग्राम रसूलपुर बुग्गावाला के कब्जे से 182 ग्राम चरस बरामद हुई है। एसआई खेमेन्द्र गंगवार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी द्वारा चंबा टिहरी गढ़वाल त्रिवेंद्र रावत से चरस खरीदे जाने की जानकारी मिली है। उसकी भी तलाश की जा रही है। पुलिस टीम में एसआई खेमेन्दर गंगवार, कांस्टेबल निर्मल, सत्येंद्र रावत, जयपाल सिंह शामिल रहे। 

भारत जोड़ो हरिद्वार जिंदाबाद यात्रा कोई प्रभाव नहीं छोड़ पायी-नरेश शर्मा

 हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा निकाली गई भारत जोड़ो हरिद्वार जिंदाबाद यात्रा ने जिले में कांग्रेस की हकीकत एक बार फिर सामने ला दी है। यात्रा जनपद में कोई प्रभाव नहीं छोड़ पायी। कांग्रेस लगातार जनाधार विहीन होती जा रही है और पार्टी के अंदर गुटबाजी बढ़ती जा रही है। उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा शब्द पर तंज कसते हुए कहा कि भारत तो जुड़ा ही हुआ है। कांग्रेस को अपने आप को जोड़ने की चिंता करनी चाहिए। प्रैस को जारी एक बयान में नरेश शर्मा ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस में गुटबाजी लगातार बढ़ती जा रही है। उससे खंड खंड हो रही कांग्रेस का अस्तित्व समाप्त होता जा रहा है। हाल ही में जिस तरह से कांग्रेस में नए पदाधिकारियों का मनोनयन होते ही एक दूसरे पर हमला बोलने का दौर शुरू हुआ है। उससे स्पष्ट हो गया है कि पार्टी में अनुशासन भी तार-तार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विधायक अनुपमा रावत हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र में विफल साबित हुई हैं। जनता ने उन्हें अपना प्रतिनिधि चुना था। लेकिन वह कोई प्रभाव नहीं छोड़ पायी। जनता की समस्याओं का निराकरण कर

एसएसपी ने किया पुलिस मॉर्डन स्कूल में स्मार्ट क्लास का शुभारम्भ

 हरिद्वार। पुलिस लाईन रोशनाबाद स्थित पुलिस मॉर्डन स्कूल में एसएसपी अजय सिंह की पहल पर छात्रों के भविष्य दृष्टिगत स्मार्ट क्लास का शुभारम्भ किया गया। भगवान स्थित बीगार्ड कंपनी की और से स्मार्ट क्लासेज के लिए स्कूल को स्मार्ट पैनल (टच स्क्रीन प्रोजेटकर) उपकरण व फर्नीचर आदि प्रदान किया गया। इस अवसर पर एसएसपी अजय सिंह ने बच्चों को शुभकानामएं देते हुए स्मार्ट क्लास के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान एसपी क्राईम रेखा यादव, सीओ ज्वालापुर निहारिका यादव,सीओ सिटी मुकेश ठाकुर, आरआई पुलिस लाईन जितेंद्र जोशी,पुलिस मार्डन स्कूल की प्रधानाचार्या ममता तोमर, बीगार्ड कंपनी के जीएम एवं प्लांट हेड विनय कुमार पाण्डेय,अभिषेक कुमार,एचआर शंकुल कुमार एवं डिप्टी मैनेजर संजीव वर्मा सहित स्कूल के शिक्षक मौजूद रहे। 

नासवी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य चुने जाने पर लघु व्यापारियों ने किया अभिनंदन

  हरिद्वार। लघु व्यापार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजेंद्र पाल के संयोजन में एसोसिएशन से जुड़े संगठनों के प्रतिनिधियों ने सातवीं बार नासवी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी. संचालन समिति के सदस्य चुने गए लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा को अंग वस्त्र व सरोपा ओढ़ा कर अभिनंदन किया। ज्वालापुर स्थित पुल जटवाड़ा चौक पर आयोजित अभिनंदन समारोह के दौरान संजय चोपड़ा ने नासवी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह, राष्ट्रीय समन्वयक अरविन्द सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लगातार सातवीं बार नासवी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी संचालन समिति में उत्तराखण्ड को प्रतिनिधित्व मिलने से धर्मनगरी सहित समस्त राज्य के लघु व्यापारियों को मान बढ़ा है।  उन्होंने कहा कि सभी लघु व्यापारियों के सहयोग से किए जा रहे संघर्ष के फलस्वरूप उत्तराखण्ड में राज्य फेरी नीति नियमावली लागू हुई और लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन में विस्थापित किए जाने की प्रक्रिया शुरू हुई। उत्तराखंड के लघु व्यापारियों की समस्याओं व उनकी न्यायोचित मांगों को लेकर उनका संघर्ष निरंतर जारी रहेगा। अभिनंदन करने वालों में पिंक वेंडिंग जोन की अध्यक्ष प

पीएसी कमांडेट ददन पाल ने किया तृतीय वुशु गर्ल्स लीग का उद्घाटन

 हरिद्वार। 40वीं वाहिनी पीएसी परिसर में डिस्ट्रिक्ट वुशु एसोसिएशन द्वारा आयोजित तृतीय वुशु गर्ल्स लीग का कमांडेंट ददन पाल और उपवा अध्यक्ष श्रीमती आभा पाल ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। लीग में जनपद के विभिन्न स्कूलों व कालेजों की टीमों की 100 से ज्यादा छात्राओं ले रही भाग लिया हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि 40वी वाहिनी पीएसी के कमांडेंट ददन पाल ने कहा कि जीवन में खेलों का विशेष महत्व है और आत्मरक्षा के गुर सीख कर बालिकाएं अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकती हैं। उन्होंने बालिकाओं को आत्मरक्षा और खेलों के गुर सिखाने पर डिस्ट्रिक्ट वुशु एसोसिएशन की सचिव आरती सैनी की प्रशंसा की। आरती सैनी ने कहा कि एसोसिएशन बालिकाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है। आत्मरक्षा के गुर सीख कर बेटियों का मनोबल बढ़ता है। विशिष्ट अतिथि उपवा की जनपद अध्यक्ष श्रीमती आभा पाल ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया। पीएसी की डिप्टी कमांडेंट सुश्री अरुणा भारती, पूजा पवार, अमित सैनी, ईशा भारती, दुष्यंत सैनी, निलेश जोशी, अभिनव सैनी आदि सहित कई लोग मौजूद रहे। 

प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माण के खिलाफ कारवाई जारी

 हरिद्वार। हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सह जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय के निर्देश पर विकास प्राधिकरण की टीम द्वारा लगातार कई अवैध सम्पत्तियों को सील करने, अवैध निर्माण को ढहाने तथा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी है। कारवाई के सिलसिले में को बुधवार को भी जारी रखते हुए अवैध निर्माण कालोनी को सील करने की कार्रवाई की गयी। हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण सचिव उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि  बहादराबाद क्षेत्र के अन्तगर्त सतैन्द्र चौहान आदि, द्वाराअलीपुर बहादराबाद में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी को सील किया गया। जमालपुर मार्ग कृष्णा एन्कलेव के बराबर में जियापोता हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी को अवर अभियन्ता आकाश जगूडी ,क्षेत्रिय सुपरवाइजर व् स्टाफ के द्वारा सील किया गया। साथ ही भगवानपुर स्थित इवोलेट फार्मास्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड की फैक्ट्री सहायक अभियन्ता उमापति भट्ट,अवर अभियन्ता  बलराम सिंह एवं स्टाफ के साथ सीलिंग की कार्यवाही की गई है। उपाध्यक्ष एचआरडीए ने कहा है कि भविष्य में जो भी अवैध प्लाटिंग,अवैध निर्माण आदि में लिप्त पाये जायेगे, उनके खिलाफ इसी तर

नशा खोरी के खिलाफ लोगों में जनजागरूकता लाने के लिए रैली निकाली जायेगी-डीएम

 हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में उत्तराखण्ड राज्य में बढ़ती नशाखोरी के नियंत्रण तथा अफीम, खस-खस, व पोस्त की अवैध खेती की रोकथाम के सम्बन्ध में गठित समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी पी0एल0 शाह ने बढ़ती नशा खोरी के नियंत्रण के सम्बन्ध में राज्य सरकार द्वारा जारी किये गये दिशा-निर्देशों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। जिलाधिकारी को बैठक में उपस्थित नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि इधर कुछ ऐसे भी तथ्य सामने आ रहे हैं कि जिन लोगों को ड्रग्स के लाइसेंस जारी किये किये हैं,उनका भौतिक सत्यापन करने पर दर्शाये गये पते पर उनकी दुकान मौजूद नहीं होती है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में तीन वर्ष में जितने भी ड्रग्स के लाइसेंस जारी किये गये हैं, ऐसे सभी दुकानों का टीम गठित कर संयुक्त भौतिक सत्यापन किया जाये तथा जो दुकानें भौतिक सत्यापन में दर्शाये गये अभिलेखों के पते पर नहीं मिलते हैं तो, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये। उन्होंने बैठक में अधिकारियों को ये भी निर्देश दिये कि नशा मुक्ति केन्द्रों

जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए दिए निर्देश

 हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने राजस्व विभाग की मासिक बैठक में लम्बित वादों, वसूली, स्टाम्प के मामले आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम लम्बित वादों के सम्बन्ध में एक-एक करके कौन वाद कितने समय-एक माह, छह माह, सालभर आदि से लम्बित हैं, के विषय में सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों से विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जितने भी वाद लम्बित हैं, उन्हें समय निकालकर यथाशीघ्र निस्तारित करना सुनिश्चित करें तथा उनकी रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें। उन्होंने निर्देश दिये कि वादों का निस्तारण और भी सरल व कम समय में हो, के सम्बन्ध में शीघ्र ही एक कार्यशाला का आयोजन किया जाये, जिसमें राजस्व से जुड़े सभी अधिकारियों को आमंत्रित किया जाये। श्री पाण्डेय को बैठक में अधिकारियों ने अब तक राजस्व वसूली की क्या स्थिति है तथा कितनी वसूली अभी लम्बित है, के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। इस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वसूली की प्राथमिकता निर्धारित करते हुये, उसकी मॉनिटरिंग भी करते रहें। उन्होंने स्टाम्प के मामलों की भी जानकारी ली तथा दिशा-नि

गायत्री विद्यापीठ का वार्षिकोत्सव का समापन

 सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से विद्यार्थयों ने दिया जागरूकता का सन्देश,विभिन्न खेल प्रतियोगिताएँ,  हरिद्वार। गायत्री विद्यापीठ शांतिकुंज का दो दिवसीय 42वाँ वार्षिकोत्सव का मनमोहक    सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हो गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गायत्री विद्यापीठ के अभिभावक एवं अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख श्रद्धेय डॉ.प्रणव पण्ड्या ने बच्चों के उत्साहवर्धन किया। साथ ही उन्होंने वार्षिकोत्सव में भागीदारी कर रहे सभी बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए संस्कारवान श्रेष्ठ नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यापीठ परिवार को दिये अपने संदेश में संस्था की अधिष्ठात्री श्रद्धेया शैलदीदी ने कहा कि बाल्यावस्था जीवन को गढ़ने और सँवारने का सर्वोत्तम समय है। इस दौरान परिवार ही नहीं, समाज और राष्ट्र के नवनिर्माण की भी नींव रखी जाती है। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कु. स्तुति, एकता एवं सृष्टि की ग्रुप द्वारा प्रस्तुत बासुरी कृष्ण की बाजे प्रेम से राधा नाचे रे गीत के माध्यम से हरिद्वार में वृन्दावन का दर्शन कराते हुए श्रीकृष्ण लीला की सुन्दर प्रस्तुति दी, जिसे उपस्थित

बिना डॉक्टर की पर्ची के मेडिकल स्टोर से नही मिलेगे सिरिंज

  हरिद्वार। पुलिस ने ड्रग्स फी देवभूमि के तहत मेडिकल स्टोर संचालकों के लिए आदेश जारी कर दिए है। आदेश के तहत अब मेडिकल स्टोर पर बिना डॉक्टर की पर डॉक्टर की पर्ची के बिना सिरिंज नहीं बेचा जाएगा। मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी लगाना भी अनिवार्य कर दिया गया है। पुलिस ने इस संबंध में बैठक कर आदेश जारी कर कहा है कि ऐसा नही करने वाले मेडिकल स्टोर संचालकों के खिलाफ की कार्रवाई की जाएगी। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान को सार्थक बनाने के लिए बुधवार को पुलिस ने ज्वालापुर में मेडिकल स्टोर के संचालकों के साथ बैठक की बैठक में नशीली दवा और इंजेक्शन बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है पुलिस ने कहा है कि सभी मेडिकल स्टोर पर सीसी टाइम सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाने होंगे बिना लाइसेंस मेडिकल स्टोर चलाने वालों पर 269 270 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा नशीले इंजेक्शन करने वालों से पूछताछ पर जिस मेडिकल स्टोर से खरीदा पाया जाएगा उसके संचालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। थोक विक्रेता भी बिना लाइसेंस वालों को दवाएं बेचेंगे तो एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। नशीली दवा

नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को दस साल की कैद

 हरिद्वार। एडीजे/एफटीएससी न्यायाधीश कुमारी कुसुम सानी ने 17 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने तथा दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी युवक को दोषी करार दिया है। एफटीएससी कोर्ट ने आरोपी युवक को 10 वर्ष की कठोर कैद व 43000 रूपये की अर्थदंड की सजा सुनाई है। साथ ही पीड़िता के पिता के लिए उचित प्रतिक्रिया प्रकोष्ठ दिलाने के आदेश भी दिए हैं। अधिवक्ता भूपेंद्र चौहान ने बताया कि श्यामपुर थाना क्षेत्र के गांव में 25 मई 2020 की रात में घर से एक नाबालिग लड़की चली गई थी। नाबालिग लड़की के पिता ने आरोपी युवक पर अपनी बेटी को बहला-फुसलाकर घर से ले जाने तथा घर में रखी अलमारी से डेढ़ लाख रुपए भी निकाल कर ले जाने का आरोप लगाया था। शिकायतकर्ता पिता ने आरोपी युवक के खिलाफ एक लिखित शिकायत देकर आरोपी युवक का मोबाइल नंबर और मोटरसाइकिल का नंबर भी दिया था। घटना के बाद पुलिस ने पीड़िता को आरोपी के कब्जे से बरामद किया था। श्यामपुर पुलिस ने शिकायतकर्ता पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी सत्येंद्र सिंह निवासी ग्राम थाना श्यामपुर के खिलाफ बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने व दुष्कर्म करने के मामले में केस दर्ज किया था। इसके ब

जिलाधिकारी ने दिए लम्बित वादों को शीघ्रता से निस्तारित करने के निर्देश

  हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में राजस्व विभाग की मासिक बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय को अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी0एल0 शाह ने लम्बित वादों, वसूली, स्टाम्प के मामले आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम लम्बित वादों के सम्बन्ध में एक-एक करके कौन वाद कितने समय-एक माह, छह माह, सालभर आदि से लम्बित हैं,के विषय में सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों से विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जितने भी वाद लम्बित हैं,उन्हें समय निकालकर यथाशीघ्र निस्तारित करना सुनिश्चित करें तथा उनकी रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें। उन्होंने निर्देश दिये कि वादों का निस्तारण और भी सरल व कम समय में हो, के सम्बन्ध में शीघ्र ही एक कार्यशाला का आयोजन किया जाये, जिसमें राजस्व से जुड़े सभी अधिकारियों को आमंत्रित किया जाये।श्री पाण्डेय को बैठक में अधिकारियों ने अब तक राजस्व वसूली की क्या स्थिति है तथा कितनी वसूली अभी लम्बित है, के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। इस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किय

पांच अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों के पंजीकरण नवीनीकरण स्वीकृत

 हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट में जिला सलाहकार समिति पी0सी0पी0एन0डी0टी0(प्रीकांन्सेप्शनप्री नॉटल डायग्नोस्टिक तकनीक्स ऐक्ट) की बैठक आयोजित हुई। बैठक में अल्ट्रासाउण्ड केन्द्र-विनय विशाल हेल्थ केयर प्रा0 लि0, नेहरू नगर,रूड़की के नवीनीकरण हेतु प्रस्ताव रखा गया, जिसे जिलाधिकारी ने अनुमोदन प्रदान किया तथा इसके अलावा बैठक में अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों-राधेश्याम हास्पिटल, बिजोली रोड, रूड़की एवं बांके बिहारी नर्सिंग होम एण्ड यूएसजी सेण्टर, सिविल लाइन खंजरपुर रोड, रूड़की के पंजीकरण हेतु प्राप्त आवेदनों को भी अनुमोदित किया गया।इस दौरान अपर जिलाधिकारी पी0एल0 शाह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 कुमार खगेन्द्र,डॉ0संदीप निगम,डॉ0 सृष्टि तिवारी,एडवोकेट फरमूद अली, लीगल एडवाइजर, मनू शर्मा, डॉ0 डी0सी0 प्रसाद, समिति के सदस्यों सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

खेल महाकुम्भ के दूसरे दिन बालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

  हरिद्वार। जिला युवा कल्याण अधिकारी एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी मुकेश कुमार भट्ट ने अवगत कराया कि जवाहर नवोदय राष्ट्रीय युवा केन्द्र भगत सिंह चौक, रानीपुर अन्तर्गत एम्बिशन हूप्स बॉस्केटबाल, एकेडमी में जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ के द्वितीय दिवस में अण्डर-21 आयु वर्ग में बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी, (प्रशासन) पी०एल०शाह द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया, जिसमें उनके द्वारा प्रतिभागी खिलाड़ियों एवं उपस्थित समस्त को अपने आर्शीवचनों से सम्बोधित भी किया। प्रतियोगिता समाप्ति पश्चात् उनके द्वारा विजेता टीमों को मेडल प्रमाण पत्र एवं नकद पुरस्कार धनराशि प्रदान की गयी। आज की प्रतियोगिता के परिणाम के सम्बंध में श्री भट्ट ने बताया कि प्रथम स्थान अण्डर-21 बालिका वर्ग एस.बी.ए.हरिद्वार, द्वितीय हरिद्वार एवं तृतीय स्थान पर एम.जी.पी.जी. कालेज रूड़की रही। इसी प्रकार क्रमशः अण्डर 21 बालक वर्ग में प्रथम होमिस हरिद्वार,द्वितीय रूड़की कैंट तथा तृतीय स्थान पर एस.बी.ए हरिद्वार रहे। इस अवसर पर राजेन्द्र सिंह धामी, जिला क्रीडाधिकारी श्रीमती पूनम मिश्रा, क्षेत्रीय युवा कल

दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्रतार

 हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने नाबालिग लड़की को नौकरी और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को सिडकुल स्थित एक कंपनी के पास से गिरफ्तार कर लिया है।  मेडिकल जांच के बाद आरोपी को कोर्ट से जेल भेज दिया गया। आरोपी के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर 21 जुलाई को सिडकुल थाना में नामजद मुकदमा दर्ज किया था। मामले की जांच महिला उपनिरीक्षक निशा सिंह को सौंपी गई थी। मामले में पुलिस ने शिकायत के बावजूद भी मुकदमा दर्ज नहीं करने पर नाबालिग ने कोर्ट की शरण ली थी। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। सिडकुल पुलिस के अनुसार नाबालिग मूल रूप से उत्तर प्रदेश के निवासी है। नाबालिग लड़की का आरोप था कि वह काम की तलाश में विगत जनवरी माह में सिडकुल आई थी,जहां उसकी मुलाकात अभिषेक नाम के एक युवक से हुई थी। युवक ने अपनी बातों में उलझा कर उसको नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया था। आरोप है कि युवक ने नौकरी दिलाने के बहाने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, उसकी फोटो और वीडियो बनाकर उसका लगातार शोषण कर रहा था। आरोप है कि उसने युवक पर शादी करने का दबाव बनाया, तो उसके साथ अभद्रता की गई। थाना प्र

तृतीय राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का समापन

  हरिद्वार। पतंजलि विश्वविद्यालय के विराट् सभागार में तृतीय राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का भव्य समापन समारोह संपन्न हुआ। यह प्रतियोगिता विगत तीन दिनों से महिला एवं पुरुष सब जूनियर, जूनियर, सिनियर आदि सभी वर्गों के लिए गतिमान थी जिसमें उत्तराखण्ड राज्य के सभी जिलों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। समग्र प्रदर्शन के आधार पर हरिद्वार ने प्रथम, देहरादून ने द्वितीय तथा उधमसिंह नगर व नैनीताल ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति एवं वैदिक विज्ञान प्रो.महावीर अग्रवाल ने उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित कर उन्हें आशीर्वाद दिया एवं खेल प्रतिभा को विकसित करने हेतु उन्हें प्रेरित किया। इस अवसर पर पतंजलि विश्वविद्यालय की कुलानुशासिका एवं प्राच्य संकाय की अध्यक्षा प्रो.साध्वी देवप्रिया ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्वामी रामदेव एवं आचार्य बालकृष्ण की तरह अहर्निश खेल मार्ग पर चलने का मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि जीवन में अनुशासन की प्रेरणा हमें खेल एवं योग सिखलाता है। अवसर पर भारतीय शिक्षा बोर्ड के का

दबाव बनाकर नगर निगम की संपत्ति कब्जाने का लगाया आरोप कब्जा मुक्त करायी जाए जमीन-अशोक शर्मा

 हरिद्वार। मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने प्रैस क्ल्ब में आयोजित प्रैसवार्ता के दौरान आरोप लगाया कि अधिकारी भाजपा सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं। अधिकारियों के सरकार के दबाव में काम करने की वजह से नगर निगम को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। अशोक शर्मा ने कहा कि यूनीपोल से लेकर नगर निगम की भूमि देने जैसे मसलों पर नगर निगम को होने वाले आर्थिक नुकसान की भरपायी के लिए शासन को पत्र लिखेंगे। मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने नगर निगम की भूमि को प्रेम प्रकाश आश्रम को देने के प्रस्ताव पर कहा कि उक्त भूमि पर करीब डेढ़ साल पूर्व आश्रम को कब्जा करा दिया था। कब्जे के डेढ़ साल के बाद उस भूमि को कब्जा करने वाले आश्रम को ही सौंदर्यीकरण के नाम पर देने का प्रस्ताव पास काराया जा रहा है। अशोक शर्मा ने कहा कि जगजीतपुर स्थित नगर निगम की भूमि में सीएनजी पंप लगाने के लिए करीब ढाई साल पहले भूमि को देकर कंपनी से प्रतिमाह 2.41 लाख किराया लेने का प्रस्ताव पास किया गया था। लेकिन शासन ने नगर निगम को बाईपास कर पंप के लिए फ्री में नगर निगम की भूमि सात साल के लिए देने को पास कर दिया। अशोक शर्मा ने बताया कि टेंडर के माध्यम से

निर्मल अखाड़े की संपत्ति को खुर्दबुर्द नहीं होने दिया जाएगा-स्वामी सच्चिदानंद हरि साक्षी

  हरिद्वार। कनखल स्थित श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल पहुंचे सांसद साक्षी महाराज का अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज के नेतृत्व में संतों ने फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान पत्रकारो ंसे बात करते हुए सांसद हरि सच्चिदानंद साक्षी महाराज ने कहा कि श्री पंचायती निर्मल अखाड़ा महान गुरूओं की तपस्थली है। अखाड़े पर गिद्ध दृष्टि लगाए बैठे असामाजिक तत्वों से अखाड़े की संपत्ति की सुरक्षा की जाएगी। विगत दिनों अखाड़े पर कब्जे के प्रयास को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, डीजीपी अशोक कुमार व स्थानीय पुलिस प्रशासन ने नाकाम कर दिया। जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह एवं कोठारी महंत जसविन्दर सिंह विद्वान संत हैं तथा उनके नेतृत्व में अखाड़ा धर्म के प्रचार प्रसार के साथ समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान कर रहा है। अखाड़े की संपत्ति को खुर्दबुर्द नहीं होने दिया जाएगा। दिल्ली में हुए श्रद्धा हत्याकाण्ड पर उन्होंने कहा कि दिल्ली और लखनऊ में हुए हत्याकाण्ड को लेकर लोग बेहद आक्रोशित हैं। सरकार और पुलिस प्रशासन को अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए कठोर सजा दिलानी

भगवान कार्तिकेय की पूजा अर्चना से मिलती है प्रत्येक कार्य में सफलता-श्रीमहंत रविन्द्रपुरी

 हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि मंगल ग्रह के स्वामी और देवताओं के सेनापति भगवान कार्तिकेय की पूजा अर्चना करने से प्रत्येक कार्य में सफलता मिलती है और परिवारों में सुख समृद्धि का वास होता है। श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि भगवान कार्तिकेय का निवास दक्षिण में है। माता पार्वती,पिता शिव और भाई गणेश से नाराज होकर कार्तिकेय कैलाश पर्वत छोड़कर भगवान शिव के दूसरे ज्योर्तिलिंग मल्लिकार्जुन आ गए थे। माता पार्वती पूर्णिमा और भगवान शिव प्रतिपदा को कार्तिकेय से मिलने जाते हैं। उन्होंने बताया कि राजनीति, प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा,सैन्य सेवा,तकनीकी सेवा,खेल सहित किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए भगवान कार्तिकेय की आराधना करनी चाहिए। प्रसन्न होने पर भगवान कार्तिकेय साधक की समस्त इच्छाएं पूर्ण करते हैं। सभी को पूर्ण विधि विधान से भगवान कार्तिकेय की पूजा अर्चना करनी चाहिए। निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी ने कहा कि निरंजनी अखाड़ा पूरी ऊर्जा के साथ सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार में अपना

भेल ने जीता सीआईआई एक्जिम बैंक पुरस्कार

 हरिद्वार। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने रिकॉर्ड संख्या में व्यवसाय उत्कृष्टता के प्रतिष्ठित सीआईआई-एक्जिम बैंक पुरस्कार जीतकर अपने गुणवत्ता सर्वप्रथम अभियान के अंतर्गत व्यवसाय उत्कृष्टता की यात्रा में एक और कीर्तिमान स्थापित किया है। बीएचईएल सीआईआई-एक्जिम बैंक के अब तक के पहले “व्यवसाय उत्कृष्टता अपनाने और समृद्ध करने के लिए स्पेशल जूरी कमेंडेशन” प्राप्त करने वाला पहला संगठन है। कंपनी की त्रिची, हरिद्वार, भोपाल और हैदराबाद इकाइयों को प्लेटिनम पुरस्कार तथा प्रोजेक्ट इंजीनियरिंग मैनेजमेंट, इलेक्ट्रॉनिक्स डिवीजन बेंगलुरु, पावर सेक्टर उत्तरी क्षेत्र और रानीपेट प्रभागों को गोल्ड प्लस पुरस्कार मिला है। बेंगलुरु में आयोजित 30वें सीआईआई एक्सीलेंस समिट में बीएचईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डा.नलिन सिंघल की उपस्थिति में इकाइयों, प्रभागों ने ये पुरस्कार प्राप्त किए। ये पुरस्कार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त यूरोपीय फाउंडेशन फॉर क्वालिटी मैनेजमेंट के उत्कृष्टता मॉडल पर आधारित हैं। उल्लेखनीय है कि बीएचईएल वर्ष 2006 में सीआईआई-एक्जिम बैंक पुरस्कार प्राप्त करने वाला पहला सार्वज

कार्यशाला के जरिये दी उपभोक्ताओं को अधिकारों की जानकारी

 हरिद्वार। अखिल भारतीय उपभोक्ता संगठन के तत्वाधान में उपभोक्ताओं को नवीन उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम तथा खाद्य पदार्थों में मिलावट की जांच तथा उपभोक्ता अधिकारांें को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। दिल्ली हरिद्वार हाईवे स्थित होटल में आयोजित कार्यशाला के दौरान अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मनु शिवपुरी  ने बताया कि सरकार द्वारा उपभोक्ताओं का संरक्षण करते हुए कई अधिकार प्रदान किए गए हैं। अपने अधिकारों के प्रति आम उपभोक्ताओं को सचेत रहना चाहिए। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिशंकर शुक्ला, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्वामी शरदपुरी, नगर मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, एसपी क्राइम रेखा यादव, एसएमजेएन कालेज के प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की विस्तृत जानकारी देते हुए नवीन उपभोक्ता सुरक्षा अधिनियम के तहत उपभोक्ताओं को प्राप्त लाभ बारे में भी बताया। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश सचिव अर्क शर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष रचित कुमार, पंडित दिव्यांश शर्मा,जिला अध्यक्ष चौधरी संजीव बालियान, जिला उपाध्यक्ष तरुण शर्मा, जिला प्रवक्ता एडवोकेट चेतन वर्मा, सीए मृणालि शर्मा, तन्

योग एवं शारीरिक शिक्षा संकाय ने जीती अंतर संकाय वालीबॉल प्रतियोगिता

 हरिद्वार। दयानंद स्टेडियम परिसर मे आयोजित अन्तर संकाय वालीबॉल प्रतियोगिता के फाईनल मुकाबले मे योग एवं शारीरिक शिक्षा संकाय ने विज्ञान संकाय को 2-0 से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग द्वारा आयोजित अन्तर-संकाय वालीबॉल प्रतियोगिता के समापन तथा विश्वविद्यालय टीम चयन के अवसर पर चयन समिति के चौयरमेन डा.नितिन कॉबोज ने खिलाडियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किये। विजेता टीम के खिलाडियों को सम्मानित करते हुये डा.नितिन काम्बोज ने कहा कि खेल जीवन मे अनुशासन एवं सम्मान की भावना विकसित करते है। जीवन मे सफलता का मार्ग गुरू, शिक्षा, अनुशासन तथा सम्मान से प्राप्त होता है। विभागीय प्रभारी डा.अजय मलिक ने चयन समिति के सदस्यों का स्वागत एवं आभार ज्ञापित किया। एसोसिएट प्रोफेसर डा.शिवकुमार चौहान ने कहा कि खेल मे हार-जीत खेल रणनीति तथा तकनीकि कुशलता का हिस्सा है। खिलाडी के लिए हार-जीत से ज्यादा प्रतिभाग करना ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। इस अवसर पर भारतीय संविधान दिवस पर भेल द्वारा आयोजित वालीबॉल टूर्नामेंट मे चौम्पियन बनकर लौटी वालीबॉल टीम के खिलाडियों तथा ट

शादी में हर्ष फायरिंग करना पडा़ दूल्हे को भारी,पुलिस ने रायफल व लाईसेंस किए जब्त

 हरिद्वार। हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड कर रोब गांठने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जा रही है। अपनी शादी में लाईसेंसी हथियारों से हर्ष फायरिंग करने के मामले में कार्रवाई करते हुए ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने दूल्हे के विरूद्ध प्रभावी धाराओं में मुकद्मा दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हारुन खान निवासी मोहल्ला कोटरावान का उसकी शादी में लाइसेंसी रायफल से हर्ष फायरिंग करते हुए वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। एसएसपी द्वारा वीडियो का संज्ञान लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। जांच के बाद पुलिस ने मुकद्मा दर्ज कर रायफल व लाइसेंस जब्त कर लिया। साथ ही लाईसेंस निरस्तीकरण के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजने की कार्रवाई भी की जा रही है। दूसरी और तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालने के मामले में थाना पथरी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अंजीत कुमार निवासी अंबुवाला को तमंचे व दो जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। थाना पुलिस के अनुसार बीती 19 नवम्बर को युवका का सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ वीडियो वायरल हुआ था। जिसका संज्ञान लेते हुए मुकद्मा दर्ज किया गया था। जांच

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने किया प्रदेश प्रभारी मुकेश कोली का स्वागत

  हरिद्वार। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार आए मोर्चा के प्रदेश प्रभारी मुकेश कोली का फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। जिला उपाध्यक्ष गुलाम साबिर के संयोजन में आयोजित स्वागत कार्यक्रम के दौरान अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन व जिलाध्यक्ष बैरोज आलम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार सभी साथ, सभी का विकास और सभी के विश्वास की नीति पर चलते हुए समाज के सभी वर्गो के कल्याण के लिए काम कर रही है। सरकार की नीतियों व योजनाओं का लाभ प्रत्येक वर्ग को मिल रहा है। अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश प्रभारी मुकेश कोली ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार अल्पसंख्यकों के हितों में जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। जिसका लाभ सभी को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पदाधिकारी केंद्र एवं राज्य की योजनाओं का प्रचार प्रसार अपने माध्यम से करें। वरिष्ठ भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग ने कहा कि अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष गुलाम साबिर लगातार अन्य कार्यकर्ताओं को संगठन से जोड़ने का काम कर रहे हैं। जिला उपाध्यक्ष गुलाम साबिर एवं जिला मंत्री शाहनवाज सलमानी ने कहा कि प्

गायत्री विद्यापीठ में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का आरंभ विभिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाया कौशल

  हरिद्वार। गायत्री विद्यापीठ शांतिकुंज में दो दिवसीय 42 वाँ वार्षिकोत्सव का वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच ध्वज आरोहण के साथ शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि गायत्री विद्यापीठ प्रबंध मण्डल की प्रमुख श्रीमती शेफाली पण्ड्या ने ध्वज का पूजन कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर गायत्री विद्यापीठ प्रबंध मण्डल प्रमुख श्रीमती शेफाली पण्ड्या ने कहा कि बच्चे गीली मिट्टी की तरह हैं, उसे जिस रूप में जैसा बनाना चाहें, उसी तरह उसका पालन पोषण कर बनाया जा सकता है। गायत्री विद्यापीठ में बच्चों को शिक्षण के साथ संस्कार देने का क्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न कार्यक्रमों में भागीदारी कर आंतरिक गुणों को विकसित करते रहने हेतु नौनिहालों को प्रेरित किया। श्रीमती पण्ड्या ने खेलों के अनुशासनों की शपथ दिलाई।दो दिन तक चलने वाले इस वार्षिकोत्सव का कलर थीम दौरान तिरंगे से प्रेरित रंग में सजा सम्पूर्ण परिसर सभी को सहज ही आकर्षित कर रहा था। नन्हें नन्हें बच्चों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक समूह नृत्य ने उपस्थित लोगों की खूब तालियाँ बटोरी, तो वहीं नौनिहालों ने सूर्य नमस्कार सहित विभिन्न योगासनों का बखूबी प्रदर्शन किया।

अतिक्रमण हटाने के सम्बन्ध में व्यापारियों ने की नगर मजिस्टेªट से वार्ता

 हरिद्वार। सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को पुरानी कचहरी में अतिक्रमण हटाने के सम्बन्ध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों तथा व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों और अधिकारियों के बीच अपर रोड,रोड़ी बेलवाला,पन्तदीप, सुभाष घाट, हरकी पैड़ी,गऊ घाट, अलकनन्दा घाट आदि के अतिक्रमण सहित विभिन्न अन्य समस्याओं के सम्बन्ध में विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। बैठक में व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने व्यापारियों के सामने आ रही विभिन्न समस्याओं की ओर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया,जिस पर आपसी विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मत्ति से तय किया गया कि जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में आगामी एक-दो दिन के भीतर जितने भी अतिक्रमण सहित अन्य मुद्दे आये हैं, उन पर विचार-विमर्श हेतु एक बैठक आयोजित की जाये। इस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि वे जिलाधिकारी से बातचीत करके जल्द ही बैठक की तिथि तय करेंगे। इस अवसर पर सीओ सिटी मनोज ठाकुर,ई0ई0 पीडब्ल्यूडी सुरेश तोमर,अधिशासी अभियन्ता सिंचाई सुश्री मंजू, तहसीलदार हरिद्वार सुश्री रेखा आर्य,ए

स्वदेशी सनातन संघ का शिखर सम्मेलन 25 को हरिद्वार में

  हरिद्वार। स्वदेशी सनातन संघ का शिखर सम्मेलन आगामी 25 दिसम्बर को हरिद्वार के ऋषिकुल सभागार में आयोजित किया जायेगा, जिसमें न केवल भारत के 28 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों से आने वाले लगभग सात सौ से भी अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे,बल्कि, कार्यक्रम में मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों के रूप में प्रसिद्ध विचारक,हिन्दू कार्यकर्ता,सामाजिक कार्यकर्ता, पर्यावरणविद्, आर्थिक विचारक तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख नेता के.एन.गोविन्दाचार्य, परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द मुनि,पूर्व रक्षा सचिव डा.योगेन्द्र नारायण, भाजपा नेता सुनील जोशी सहित देश के अनेक दिग्गज वक्ता भाग लेंगे। इस सम्बन्ध में आज समाजसेवी तथा उद्योगपति व कार्यक्रम के मुख्य संयोजक जगदीश लाल पाहवा के रानीपुर मोड़ स्थित कार्यालय में समारोह के लिये गठित कार्य समिति की कोर समिति की एक बैठक का आयोजित हुई। जिसमें कार्यक्रम को भव्यतम एवं सफलतम बनाने पर विचार किया गया। बैठक में इस शिखर सम्मेलन के बारे में जानकारी देते हुए जगदीशलाल पाहवा ने कहा कि, ‘‘हमारा भारत देश प्राचीन काल से अध्यात्मिक एवं विश्व की सर्वश्रेष्ठ संस्कृति का केन

तृतीय वूशु गर्ल्स लीग का आयोजन आज

 हरिद्वार। डिस्ट्रिक्ट वूशु एसोसिएशन जनपद हरिद्वार द्वारा 30 नवंबर को तृतीय वूशु गर्ल्स लीग का आयोजन 40 वाहिनी पीएसी परिसर हरिद्वार में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें हरिद्वार जनपद के विभिन्न स्कूलों कालेजों की टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन 30 नवंबर सुबह 9ः00 बजे मुख्य अतिथि 40 वी वाहिनी पीएसी के कमांडेंट ददन पाल करेंगे। यह जानकारी डिस्ट्रिक्ट वूशु एसोसिएशन जनपद हरिद्वार की सचिव आरती सैनी ने दी। उन्होंने बताया कि समारोह की विशिष्ट अतिथि उपवा की हरिद्वार जनपद की अध्यक्ष श्रीमती आभा पाल,40वी वाहिनी पीएसी के डिप्टी कमांडेंट सुरजीत पवार एवं सुश्री अरुणा भारतीय होंगे, प्रतियोगिता में 100 से अधिक बालिका वर्ग की खिलाड़ी भाग लेंगी। पुरस्कार वितरण 30 नवंबर की शाम की  4ः30 बजे किया जाएगा।

महिला ने सदिग्घ परिस्थितियों में फॉसी लगाकर कर ली आत्महत्या

 हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्रान्गर्त एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फॉसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दूसरी ओर एक युवक का शव उसके घर में ही पड़ा मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। सिडकुल पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह रावली महदूद की शिव विहार कॉलोनी में एक महिला ने किराए के मकान की छत में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला के देवर ने पुलिस को सूचना दी और शव को फंदे से नीचे उतारा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली। पुलिस के मुताबिक महिला का पति मंगलवार सुबह 8ः00 बजे ड्यूटी चला गया था, जिसके बाद महिला ने कमरे में फॉसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार मृतक महिला संगीता 27 वर्ष पत्नी मुन्ना कुमार निवासी गोरिया कोठी थाना गोरियाकोठी जनपद सिवान बिहार हाल पता शिव विहार कॉलोनी की मौत हुई है। वहीं दूसरी ओर रोशनाबाद के नवोदय नगर स्थित एक कमरे में युवक का शव पड़ा मिला है पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की तो पता चला जो को सोमवार शाम तक देखा गया था थाना प्रभारी निरीक्षक के अनुसार धर्मेंद्र 42 वर्ष पुत्र कुल्लू निवासी महल की जानसठ जनपद म

एसएसपी ने उद्यमियों को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का दिया भरोसा

 हरिद्वार। वरिष्ठ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने उद्यमियों की समस्याएं सुनते हुए कहा है कि जल्द ही उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए गौरी शक्ति एप को बढ़ावा देने के लिए महिला कर्मचारियों को जागरूक करने पर भी जोर दिया। मंगलवार को जिला पुलिस कार्यालय के सभागार में सिडकुल के उद्यमियों को संबोधित करते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बैठक में उद्यमियों की समस्याओं पर उद्यमियों की शिकायतें सुनी। शिकायतें सुनने के बाद एसएसपी ने कहा उद्यमियों की समस्याओं के लिए पुलिस महकमा पूरी तरह से सजग है। उद्यमियों को छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर परान परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। पुलिस से उद्यमियों का समन्वय बना रहना बेहद जरूरी है। लिहाजा सिडकुल पुलिस उनकी समस्याओं के निदान के लिए सदैव तत्पर है। एसएसपी ने सभी उद्यमियों से कहा कि गौरा शक्ति एप की जानकारी कंपनियों में कार्यरत महिलाओं को जरूर दी जाए। यही नहीं उनके मोबाइल फोन में ऐप को डाउनलोड भी कराया जाए जिससे वह कोई परेशानी होने पर पुलिस से सीधे संपर्क कर सके। एसएसपी ने सिडकुल में भारी वाहनों के पार्क होने को लेकर

न्यायिक कार्यो से अलग रहे जिला न्यायालय में अधिवक्ता

 हरिद्वार। उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय की ओर से न्यायिक प्रक्रिया में फेरबदल के विरोध में अधिवक्ताओं ने मंगलवार को काम नहीं किया। अधिवक्ताओं ने फैसला किया है कि शीघ्र ही अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से मिलकर इस संबंध में वार्ता करेगा। रोशनाबाद स्थित जिला बार संघ के सभागार में मंगलवार को अधिवक्ताओं की हुई बैठक में स्टेट बार काउंसिल के सदस्य राजकुमार चौहान ने न्यायिक प्रक्रिया में फेरबदल की व्यवस्था पर विरोध जताते हुए कहा कि जनपद न्यायाधीश के अधिकार घटाकर तहसील स्तर पर एडीजे को अधिकार प्रदान किया जाना न्याय संगत नहीं है। स्टेट बार काउंसिल उत्तराखंड के पूर्व चेयरमैन सुभाष त्यागी ने भी इसको लेकर नाराजगी जताई। वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश कुमार सिंह ने कहा कि नई व्यवस्था को लेकर हाई कोर्ट में रिट के माध्यम से चुनौती देनी चाहिए। बैठक में तरसेम सिंह, अरविंद कुमार श्रीवास्तव, वीरेंद्र प्रताप, मोहम्मद हनीफ, सुधीर त्यागी, कुलदीप सिंह व सुशील सैनी ने भी विचार रखे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला बार संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि शीघ्र ही दूसरे जनपद के प्रभावित अधिवक्ता

फिटनेंस सेंटर एवं डीजल चालित वाहनों को बदलने संबंधी आदेश के खिलाफ ऑटों का चक्का जाम

 हरिद्वार। वाहनों की फिटनेस अनिवार्य करने और दस साल पुराने डीजल चलित ऑटो-विक्रम को बाहर करने के विरोध में मंगलवार को तीर्थनगरी हरिद्वार में विक्रम, ऑटो ने चक्का जाम रहा। चक्का जाम रखने का ऐलान विभिन्न ट्रांस र्पोट यूनियनों ने किया था। मंगलवार को मांगो को लेकर बड़ी तादाद में वाहन स्वामी विधानसभा घेराव करने के लिए देहरादून कूच कर गए हैं। सड़क पर इक्का दुक्का वाहन ही चलाने से यात्रियो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बसों और ट्रेन से आने वाले यात्रियों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए ऑटो रिक्शा या अन्य वाहन नहीं मिलेगी मजबूरन पैदल ही चलकर जाना पड़ा इसके लिए उन्हें कई कई किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ा है और भारी परेशानी का सामना करना पड़ा ,जबकि ऑटो आदि अपने वाहनों पर चक्का जाम हड़ताल का पोस्टर लगाकर स्टैंड पर खड़े हुए हैं वही जो ऑटो रिक्शा वाले इस हड़ताल को मानने रहे और यात्री धोने का प्रयास कर रहे थे,उनको पकड़ने के लिए एसोसिएशन के सदस्य सड़कों पर घूम रहे थे,ताकि हड़ताल को विधानसभा घेराव को चक्का जाम को सफल बनाया जा सके। दरअसल परिवहन विभाग ने ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर शुरू कर दिये हैं और वाहनों की फिटन

दो ब्लॉक में टीकाकरण की प्रगति धीमी होने पर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी

  हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए नारसन एवं खानपुर में प्रगति पर नाराजगी जताते हुए स्वास्थ्य विभाग को जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए। मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों से नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के सम्बन्ध में बहादराबाद,भगवानपुर,हरिद्वार अर्बन,खानपुर, लक्सर,नारसन, रूड़की आदि क्षेत्रों में अब तक की टीकाकरण की प्रगति के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने नारसन तथा खानपुर में टीकाकरण-खसरा, डिप्थीरिया आदि की धीमी प्रगति के सबन्ध में नाराजगी प्रकट की तथा इन क्षेत्रों में किन कारणों से टीकाकरण की प्रगति धीमी रही है,के सम्बन्ध में सम्बन्धित की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे एक दिसम्बर से प्रारम्भ होने वाले विशेष टीकाकरण सप्ताह के अन्तर्गत टीकाकरण का जो लक्ष्य रखा गया है,उसे प्राप्त करना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में लक्ष्य प्राप्त न करने वालों को प्रतिकूल प्रविष्ट

लव जिहाद के खिलाफ फांसी की सजा सुनिश्चित करें केंद्र सरकार- स्वामी ऋषिश्वरानंद

 हरिद्वार। श्री चेतन ज्योति आश्रम के अध्यक्ष स्वामी ऋषिश्वरानंद महाराज ने कहा है कि देश में लव जिहाद के खिलाफ कड़ा कानून बनना चाहिए और श्रद्धा हत्याकांड जैसे जघन्य अपराधों को अंजाम देने वाले अपराधियों को बीच सड़क पर फांसी की सजा दी जाए। प्रेस को जारी बयान में स्वामी ऋषिश्वरानंद महाराज ने कहा कि आज संपूर्ण भारतवर्ष में एक साजिश के तहत हिंदू लड़कियों को लव जिहाद का शिकार बनाया जा रहा है। और सनातन धर्म पर कुठाराघात किया जा रहा है। देश के विभिन्न हिस्सों में श्रद्धा हत्याकांड जैसे जघन्य अपराधियों को अंजाम दिया जा रहा है। जिहादी सोच के अपराधी भोली भाली लड़कियों को अपने प्रेम के जाल में फंसा कर उन की निर्मम हत्या कर रहे हैं। जिसके खिलाफ केंद्र सरकार को सख्त से सख्त कानून बनाकर फांसी की सजा तय करनी चाहिए। संत समाज समय-समय पर ऐसे जघन्य अपराधों के खिलाफ अपनी आवाज उठाता रहा हैं। अब समय आ गया है कि केंद्र सरकार को सर्वप्रथम जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाते हुए लव जिहाद के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि हिंदू बहन बेटियों के साथ ऐसी जघन्य घटनाएं ना हो। युवा भारत साधु समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष म

योगी आदित्यनाथ के संयोजन में ऐतिहासिक होगा प्रयागराज महाकुंभ-स्वामी कैलाशानंद गिरी

  हरिद्वार। निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि वर्ष 2025 में होने वाला प्रयागराज महाकुंभ मेला दिव्य और भव्य होगा। श्री दक्षिण काली मंदिर में पत्रकारों से बात करते हुए स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने प्रयागराज कुंभ की व्यवस्थाओं के लिए करोड़ों रूपए का बजट जारी करने पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सनातन धर्म के प्रति विशेष चिंतन है। जो कि अवर्णनीय और प्रशसंनीय है। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि सभी तेरह अखाड़े मिलकर महाकुंभ मेले को दिव्य और भव्य रूप में संपन्न करेंगे। कुंभ की विशेष परंपरा है। गंगा तट पर होने वाला विशाल कुंभ मेला पूरी दुनिया को विशेष आध्यात्मिक संदेश प्रदान करता है। यूपी सरकार द्वारा लगभग दो वर्ष पूर्व महाकंुभ मेले के लिए बजट जारी करने से साफ हो गया है कि कंुभ को लेकर मुख्यमंत्री योगी निरंतर प्रयासरत हैं। मुख्यमंत्री योगी के संयोजन में तीर्थराज प्रयागराज कुंभ अद्वितीय व ऐतिहासिक होगा और पूरे विश्व को सनातन धर्म के प्रति आकृष्ट करेगा। योगी आदित्यनाथ उत्तर प्र

एसएसपी ने हरी झण्डी दिखाकर चीता पुलिस को रवाना किया

 हरिद्वार। आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए गठित की गयी चीता पुलिस को एसएसपी अजय कुमार सिंह ने चंद्राचार्य चौक पर हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि प्रथम चरण में नगर क्षेत्र के थानों में चीता पुलिस को तैनात किया गया है। चीता पुलिस को नई स्मार्ट वर्दी के साथ तीन महीने का गहन प्रशिक्षण दिया गया है। खास वर्दी के चलते लोग दूर से ही चीता पुलिस की पहचान करने के साथ आसानी से अपनी समस्या बता पाएंगे। प्रथम चरण में तैनात की गयी 10 चीता बाइक पुलिस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करेगी। महिलाओं के साथ होने वाली चेन स्नेचिंग जैसी घटनाओं को रोकने की कार्रवाई भी चीता पुलिस करेगी। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि चीता पुलिस के फील्ड में कार्य करने से लोगों का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा।ग्रामीण क्षेत्रों में भी चीता पुलिस का गठन किया जाएगा। 

जैन समाज की धार्मिक संपत्ति को खुर्द बुर्द करने का आरोप लगाया

 हरिद्वार। ज्वालापुर निवासी मुकेश जैन ने ज्वालापुर के सरकारी हॉस्पिटल के सामने स्थित दिगंबर जैन मंदिर की जमीन को खुर्द बुर्द करने का आरोप लगाते हुए समाज की धार्मिक संपत्ति को बचाने के लिए जैन समाज से आगे आने की अपील की है। प्रैस क्लब में पत्रकारवार्ता के दौरान मुकेश जैन ने कहा कि प्राचीन दिगंबर जैन मंदिर की कीमती जमीन के कई सालों से तीन ट्रस्टी चले आ रहे थे। राजनीतिक संरक्षण में करोड़ों की संपत्ति की मात्र 15 लाख रूपए में रजिस्ट्री कर दी गयी। जबकि जमीन की कीमत एक करोड़ रूपए से अधिक है। धार्मिक संपत्ति को खुर्दबुर्द करने की शिकायत जिलाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट, हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण को की गयी। लेकिन राजनीतिक दबाव मे प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। मुकेश जैन ने सरकार व जिला प्रशासन से पूरे मामले की जांच कराने और जांच होने तक निर्माण पर रोक लगाने की मांग करते हुए धार्मिक संपत्ति को बचाने के लिए जैन से समाज से आगे आने की अपील की है। मुकेश जैन ने कहा कि अन्य ट्रस्टीगण मुझे लगातार डरा घमका रहे हैं। बिना मेरी अनुमति के ही मंदिर की भूमि को ही बेच दिया गया। ट्रस्ट के किसी भी अधिकारी क

हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालना पड़ा युवकों को भारी

 पुलिस ने छह युवकों को भेजा जेल हरिद्वार। सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो डालना युवकों को भारी पड़ गया। रानीपुर कोतवाली पुलिस व सीआईयू टीम ने सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो डालने के दो अलग-अलग मामलों में छह युवकों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लाईसेंसी रिवॉल्वर, तमंचे व कारतूस बरामद हुए हैं। रानीपुर कोतवाली में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी क्राईम रेखा यादव ने बताया कि कुछ युवकों द्वारा सोशल मीडिया साइट पर हथियारों के साथ फोटो व वीडियो डालकर भय का माहौल बनाया जा रहा था। जिसकी कुछ स्थानीय व्यक्तियों द्वारा पुलिस को शिकायत की गयी थी। युवकों की तलाश के लिए गठित की गयी रानीपुर पुलिस व सीआईयू टीम ने मुखबिर की सूचना पर सलेमपुर के पास सिडकुल तिराहे से आकाश सैनी व राजन सिंह निवासी शिवालिक नगर को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर आकाश सैनी के पास से एक रिवाल्वर बरामद हुई। पूछताछ में उसने बताया कि रिवॉल्वर का लाईसेंस उसके पिता के नाम है। जिसका प्रयोग वह शौक व दिखावे के लिए करता है। जबकि राजन सिंह के कब्जे से एक तमंचा व जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। कड़़ाई से की ग

राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व करेंगे हरिद्वार के ओम पहलवान

 हरिद्वार। विशाखापत्तनम में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में हरिद्वार के ओम पहलवान उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व करेंगे। बीस से तेईस दिसंबर तक आयोजित होने वाली कुश्ती प्रतियोगिता की तैयारियों में जुटे पहलवान ओम मलिक का सोमवार को भूपतवाला स्थित श्री राधाकृष्ण धाम में पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी के नेतृत्व में गदा भेंटकर स्वागत किया गया। सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि पहलवान ओम मलिक द्वारा राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व करने से धर्मनगरी हरिद्वार का गौरव बढ़ा है। उन्होंने कहा कि पहलवान ओम मलिक जैसे युवा समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। युवाओं को पाश्चात्य संस्कृति व नशे का परित्याग कर भारतीय संस्कृति को अपनाना चाहिए। पहलवान ओम मलिक ने बताया कि वे प्रतियोगिता में सौ किलो भारवर्ग में उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उत्तराखण्ड के युवा निरंतर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं। स्वागत करने वालों में तरुण व्यास,दीपक जखमोला,नितिन यादव यदुवंशी,अमित शर्मा,करण सिंह र

धूमधाम से मनाया गया महिला विद्यालय का वार्षिकोत्सव

 हरिद्वार। कनखल सती कुंड स्थित श्रीमती शकुन्तला शास्त्री स्मारक महिला इंटर कालेज का वार्षिकोत्सव धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोला महाराज एवं माता मंगला,विशिष्ट अतिथि हरिद्वार विकास समिति के अध्यक्ष रवि बाबू शर्मा,विद्यालय के प्रबन्धक डा.अशोक शास्त्री एवं महिला महाविद्यालय की सचिव डा.वीणा शास्त्री ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत माता मंदिर के महामण्डलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी महाराज ने की। कार्यक्रम में डा.तेजवीर सिंह तोमर, सुभाष घई,प्रभा घई आदि अतिथि के रूप में मौजूद रहे। भोले महाराज एवं माता मंगला ने विद्यालय परिवार के महिला शिक्षा के संकल्प के साथ स्वयं को जोड़ते हुए हंस फाउंडेशन द्वारा हर सम्भव सहायता देने का आश्वासन देते हुए विद्यालय की छात्राओं को उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया। महामण्डलेश्वर स्वामी ललितानन्द गिरी महाराज ने बालिकाओं को शक्ति का रूप तथा देश का भविष्य बताते हुए कहा कि महिलाएं आज महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में अपनी ख्याति और प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। रवि बाबू शर्मा ने संस्था के इत

अशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट क्लब के खिलाड़ियों ने जीते 2 गोल्ड सहित 11 पदक

  हरिद्वार। हरिद्वार में आयोजित दो दिवसीय वारियर ऑल इंडिया शोतो काई चौम्पियनशिप में अशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट क्लब के खिलाड़ियों ने 11 पदक जीते। देवपुरा चौक के समीप भारत सेवाश्रम में आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता में दिल्ली, चंडीगढ ़,पंजाब ,बिहार ,मध्य प्रदेश,मुंबई,मेरठ,उत्तराखंड आदि तीन सौ खिलाड़ी शामिल हुए। अशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट क्लब के 11 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदशर््न करते 2 गोल्ड, 5 सिल्वर और 4 ब्राउन पदक जीते। जिसमें क्लब के अदवित सिंह ने 5 वर्ष आयु वर्ग में तथा हर्षवर्द्धन सिंह ने 13 वर्ष आयु वर्ग में गोल्ड मेडल,सिल्वर में श्रेयषी भरद्वाज ने 11 वर्ष आयुवर्ग, हर्षित कुमार पाली व ब्राह्मी मोर्या ने 12 वर्ष आयु वर्ग में,मादव कुमार 15 वर्ष आयु वर्ग में तथा जागृति शर्मा ने 18 वर्ष आयु वर्ग में सिल्वर मेडल जीता। इसके अलावा तनिश पाल ने 14 वर्ष आयु वर्ग में,अंशुमन सिंह ने 16 वर्ष आयु वर्ग में और अनन्या सिंह व शनवी पंत ने 6 वर्ष आयु वर्ग में ब्राउंज मेडल जीतकर क्लब और हरिद्वार का मान बढ़ाया। अशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट्स के उत्तराखंड चीफ अमित कुमार चौधरी ने

दहेज उत्पीड़न के मामले में ससुरालजनो ंके खिलाफ मुकदमा दर्ज

 हरिद्वार। दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता की पिटाई कर हत्या की धमकी के मामले में कनखल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर ससुराल पक्ष के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना कनखल पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्रान्गर्त लक्की विहार कॉलोनी, जगजीत पुर निवासी परिधि राजपूत की शादी इसी वर्ष जनवरी में गोकुल नारंग निवासी दून विहार कॉलोनी लेन नंबर 3 जाखन देहरादून से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति ,सास सविता नारंग, ससुर रविंद्र नारंग, देवर लक्ष्य नारंग दहेज की मांग कर रहे थे। दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसका उत्पीड़न किया जा रहा था। आरोप है कि उसके परिजनों की ओर से जो उसे जेवरात दिए थे वह भी ससुराल पक्ष के लोगों ने अपने कब्जे में ले लिए। आरोप यह भी है कि पति ने उसकी अश्लील वीडियो एवं फोटो बनाकर वायरल कर देने की धमकी दी, जिसके बाद हत्या करने की धमकी देकर घर से निकाल दिया। प्रभारी निरीक्षक मुकेश सिंह चौहान के अनुसार इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। 

ईनामी बदमाश को पुलिस गिरफ्रत से छुड़ाने के मामले में चार नामजद सहित 19 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 हरिद्वार। थाना सिडकुल क्षेत्र में गैंगरेप के मामले में दस हजार के इनामी आरोपी को पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की कर जबरन चुराने के मामले में पुलिस ने पति-पत्नी समेत 19 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल सभी आरोपी घर से फरार हैं जबकि पुलिस आरोपियों के घर दबिश दे रही है। सिडकुल पुलिस के अनुसार रविवार को पुलिस जब गश्त कर रही थी,इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर चेतक पुलिस ने हजारा ग्रंट गांव में दस हजार के इनामी बदमाश वाजिद को पकड़ लिया। लेकिन तभी पुलिस को गांव की महिलाओं ने घेर लिया और धक्का-मुक्की करने लगी। आरोप है कि धक्का-मुक्की करते हुए महिलाओं ने आरोपी को पुलिस के कब्जे से छुड़ा लिया। हंगामा बढ़ने पर पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। फरार इनामी बदमाश में तलाश में भी एक पुलिस टीम तलाश में जुट गई है। पुलिस के अनुसार करीब चार महीने पहले एक महिला ने सिडकुल थाने में हजारा ग्रंट निवासी तीन युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। महिला का कहना था कि तीन युवक डेंसो चौक पर उसे मिले और बाग में मजदूरी कराने के बहाने अपने साथ ले गए। आरोप है कि तीनों ने उसके साथ गैंगरेप किया और फर