Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2022

शंकराचार्यो पर अनर्गल बयानबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी-बाबा हठयोगी

 हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पूर्व प्रवक्ता बाबा हठयोगी महाराज ने ब्रह्मलीन जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के शिष्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती एवं स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज के शंकराचार्य नियुक्त होने को सही ठहराते हुए कुछ संतों पर भ्रामक प्रचार करने का आरोप लगाया है। प्रैस को जारी बयान में बाबा हठयोगी दिगंबर ने कहा कि शंकराचार्य की नियुक्ति का अखाड़ों से कोई लेना देना नहीं है और ना ही अखाड़े शंकराचार्य की नियुक्ति करते हैं। शंकराचार्य का चुनाव काशी विद्वत परिषद के द्वारा किया जाता है और अन्य पीठ के शंकराचार्य रिक्त पीठ पर शंकराचार्य की नियुक्ति करते हैं। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए जहां आश्रम अखाड़ों मठ मंदिरों में रोजाना संपत्ति को लेकर गुरु शिष्य और आम जनमानस में झगड़े होते हैं और कोर्ट में लंबी लड़ाई चलती है। उसको देखते हुए ब्रह्मलीन जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज ने अपने शिष्यों को शंकराचार्य नियुक्त किया था। जिसका सभी संतो को सम्मान करना चाहिए। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती एवं स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज उच्च कोटि

त्याग और तपस्या की प्रतिमूर्ति थे ब्रह्मलीन महंत लालबाबा महाराज-श्रीमहंत रविन्द्रपुरी

 हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन महंत लालबाबा त्याग और तपस्या की प्रतिमूर्ति थे। श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी की छावनी में आयोजित ब्रह्मलीन महंत लालबाबा महाराज के श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित करते हुए श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि संत परंपरा सनातन संस्कृति की वाहक है और महापुरुषों ने सदैव ही समाज को नई दिशा प्रदान की है। ब्रह्मलीन महंत लालबाबा महाराज परोपकारी संत महापुरुष थे। जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन मानवता के लिए समर्पित किया। ऐसे महापुरुषों को संत समाज नमन करता है। उन्होंने कहा कि महापुरुष केवल शरीर त्यागते है।ं समाज कल्याण के लिए उनकी शिक्षाएं अनंत काल तक समाज का मार्गदर्शन करती रहती है। महामण्डलेश्वर स्वामी गिरधर गिरी महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन महंत लालबाबा महाराज महान संत थे। जिन्होंने सनातन परंपराओं का निर्वहन करते हुए धर्म एवं संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन में अपना योगदान प्रदान किया और युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाकर धर्म की रक्षा के लिए प्रेरित किया। राष्ट्र न

भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने दीपदान कर अंकिता को दी श्रद्धाजंलि

  हरिद्वार। उत्तराखण्ड की बिटिया अंकिता भण्डारी की नृंशस हत्या के बाद भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने उत्तरी हरिद्वार स्थित परमार्थ घाट पर भाजयुमो के जिला महामंत्री विदित शर्मा के संयोजन व साध्वी अनन्या के पावन सानिध्य तथा भाजपा मण्डल अध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत बिटिया अंकिता के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित की। इस अवसर पर भाजयुमो के जिला महामंत्री विदित शर्मा ने कहा कि उत्तराखण्ड की स्थापना युवा व मातृ शक्ति के संघर्ष व बलिदानों के फलस्वरूप हुई थी। गंगाजी के पावन तट पर बिटिया की नृशंस हत्या ने देवभूमि को शर्मसार कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार व पुलिस के प्रयासों से बिटिया के हत्यारे पकड़े गये तथा शीघ्र ही लाश बरामदगी हो गयी। भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि प्रदेश सरकार व स्थानीय पुलिस ने जिस प्रकार दोषियों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ उनके प्रतिष्ठान पर कड़ी कार्रवाई की है उससे अराजक तत्वों पर अंकुश लगेगा। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि प्रदेश सरकार हत्यारोपियों की कुर्की कर बिटिया के परिजनों को 1 करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता देनी चाहिए।

लॉ कॉलेज के छात्र छात्राओं ने किया विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

हरिद्वार। ज्वालापुर स्थित पंडित पूर्णानंद तिवारी लॉ कालेज के छात्र-छात्राओं ने उदेश्वर पब्लिक स्कूल में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। जिसमें एल-एल.बी चतुर्थ सेमेस्टर एवं बी.ए.एल.एल.बी अष्टम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने लोगों को विधि की जानकारियों से अवगत कराया। जिसमें रजत कुमार,अजय अरोड़ा,देवांश शर्मा,अमित चौधरी,अंकित राठी, मुस्कान,प्रियंका बिष्ट,अनीता कौशिक आदि ने भरण पोषण,महिलाओं के अधिकार,लोक अदालत ,बाल विवाह,मानहानि,सूचना का अधिकार,जीएसटी आदि से संबंधित विभिन्न प्रावधानों की जानकारी दी। इस दौरान कालेज के प्राचार्य अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि विधिक जागरूकता शिविर एलएलबी चतुर्थ सेमेस्टर एवं बी.ए.एल.एल.बी अष्टम सेमेस्टर में पाठ्यक्रम के रुप में सम्मिलित है। इसलिए विधि के छात्रों द्वारा शिविर के माध्यम से विभिन्न प्रावधानों एवं कानून की विभिन्न बारीकियों से लोगों को अवगत कराया गया। प्रबंधक कमल किशोर शर्मा एवं कालेज की निर्देशिका नेहा शर्मा ने बताया कि कॉलेज के छात्र छात्राओं ने कानून की जानकारियों के साथ समाज के प्रति कर्तव्यों एवं अधिकारों की जानकारी भी दी। शिविर का संचालन अंकित

रावण बाणासुर संवाद, सीता स्वयंवर, लक्ष्मण परशुराम संवाद की लीला का मंचन किया

 हरिद्वार। श्रीराम नाट्य संस्थान की ओर से भीमगोड़ा में आयोजित रामलीला में सीता स्वयंवर व राम विवाह उत्सव के दृश्य का मंचन किया गया। रामलीला में दिखाया गया कि भगवान राम स्वयंवर में जैसे ही प्रवेश करते हैं सब उनके मनमोहक रूप को देखकर मोहित हो उठते हैं। स्वयंवर में महाराजा जनक घोषणा करते हुए कहते हैं कि जो भी राजा धनुष का खंडन करेगा। उस राजा से अपनी पुत्री सीता का विवाह करेंगे। राजा जनक की घोषणा को सुनकर संसार के विभिन्न राज्यों से आए राजाओं ने एक-एक करके धनुष को खंडन करने का प्रयास किया। लेकिन सभी राजा विफल रहे। धनुष का खंडन तो दूर कोई भी राजा धनुष को हिला तक नहीं पाया।  यह सब देखकर महाराजा जनक भरी सभा में एलान करते हैं कि विश्व में कोई भी वीर नहीं बचा जो इस धनुष का खंडन कर सके। उनकी बात को सुनकर भगवान राम के साथ मौजूद उनके भाई लक्ष्मण क्रोधित होते है। लक्ष्मण को क्रोधित होता देख भगवान राम ने उनको शांत किया। यह सब देखकर मुनि विश्वामित्र ने भगवान श्रीराम को आदेश दिया कि वह धनुष का खंडन करें। भगवान श्री राम गुरु के आदेश का पालन करते हुए धनुष को तिनके के समान उठा कर उसका खंडन कर देते है। भगव

आम व्यापारी करेंगे शहर व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों का चुनाव-चौधरी

 हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने शनिवार को प्रैस क्लब मे पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि वे हरिद्वार शहर के व्यापारियों को धन्यवाद व साधुवाद देते है कि उन्होंने व्यापार मण्डल को स्वयंभु व्यापार मण्डल व स्वयंभु व्यापारी नेताओ के शिकंजे से बाहर निकलने के आन्दोलन में हमारा साथ दिया है। खुले मन से व्यापारी मतदाता बने है और चुनाव लड़ाने के लिए आगे आ रहे हैं। चौधरी ने कहा कि पिछले पच्चीस साल से व्यापारियों के नाम पर अपने निजी स्वार्थ पूरे कर रहे स्वंयभू नेता प्रदेश व्यापार मंडल द्वारा कराए जा रहे आम व्यापारियों की सहभागिता से कराए जा रहे चुनाव का विरोध कर रहे हैं। विरोध को दरकिनार कर अच्छे और सच्चे व्यापारी नेता मैदान में आये है और व्यापारी उनका स्वागत कर रहे है। चुनाव में आम व्यापारी मतदान कर अपने नेता का चुनाव करेंगे। चौधरी ने कहा कि स्वयंभू व्यापारी नेताओं द्वारा उन पर भी दबाव बनाया गया। लेकिन वे अपने वादे पर अड़िग हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी सुदीश श्रोतरिय व सह चुनाव अधिकारी राजेंद्र चोटाला ने कहा कि पूरी पारदर्शिता से कराए जा रहे चुनाव की सभी तैयारियों पूर

श्री राधा रसिक बिहारी भागवत परिवार सेवा ट्रस्ट ने किया श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन

 हरिद्वार। श्री राधा रसिक बिहारी भागवत परिवार सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में पितृपक्ष में पित्र मोक्ष के लिए ज्ञान लोक कॉलोनी इंदु एनक्लेव कनखल में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के सातवेें दिन भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री श्रद्धालुओं को कथा का श्रवण कराते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को भगवत भजन अवश्य करना चाहिए। भगवत भजन करने से ही कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है। ध्रुव चरित्र श्रवण कराते हुए पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने बताया कि महाराज उत्तानपाद के पुत्र धु्रव सौतेली मां के कटु वचनों को सुनकर 5 वर्ष की अवस्था में सब कुछ त्याग कर वृंदावन की पावन भूमि पर कठोर साधना करते हैं। साधना से प्रसन्न होकर भगवान नारायण घु्रव को दर्शन देते हैं और अनेक प्रकार के वरदान देकर धु्रपद प्रदान कर देते हैं। ठीक इसी प्रकार प्रहलाद का भी चरित्र भागवत में आता है। प्रहलाद का जन्म राक्षस कुल में हुआ। परंतु प्रहलाद बाल्यकाल से ही भगवत भजन करते हैं। प्रहलाद के पिता हिरण्य कश्यपु प्रहलाद को मारने के लिए अनेक प्रकार के उपाय करता है। परंतु भगवत भजन के प्रभाव से प्रहलाद का बाल भी बांका नहीं हुआ एवं स्वयं भगवान नारायण न

बड़ी रामलीला के मंच पर किया सीता जन्म ताड़का वध की लीला का मंचन

  हरिद्वार। श्रीरामलीला कमेटी रजि. के मंचर सीता जन्म और ताड़का वध की लीला का मंचन कर भगवान राम के पुरुषार्थ एवं लोक कल्याणकारी संघर्षमय जीवन का शुभारंभ किया तथा राजधर्म का आदर्श प्रस्तुत कर राजसत्ता को कर्मनिष्ठ बनने का संदेश दिया। रविवार को धनुष यज्ञ तथा लक्ष्मण परशुराम संवाद का दर्शन कराया जाएगा। लीला का शुभारंभ राजा जनक के राज्य में पड़े सूखे की स्थिति और जनता में फैली भुखमरी से किया गया। दर्शाया गया कि राजा के मंत्री जनता की सही जानकारी राजा तक नहीं पहुंचाते हैं। राजा जनक ने स्वयं हल चलाया और दिव्य रूप में सीता की प्राप्ति हुई। उधर अयोध्या में ऋषि विश्वामित्र ने राजा दशरथ से राम और लक्ष्मण को समाज विरोधी तत्वों के दमन के लिए मांगा। दैवीय शक्ति से पुत्र और पुत्री के पिता बने दोनों राजाओं ने अपने राजधर्म का पालन किया। रामलीला का यह संदेश राजसत्ता में हो रहे नैतिक पतन को रोकने के लिए अनुकरणीय होगा। श्रीरामलीला कमेटी ने अपने धर्म और अध्यात्म में निपुण नीति नियंताओं के माध्यम से ऐसे प्रेरणादायी प्रसंगों को सम्मिलित किया है। जिनमें प्रजा से लेकर राजा तक समाज के सभी वर्गों को कर्तव्य पालन क

132 केवीए सब स्टेशन में लगी आग,कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू

  हरिद्वार। शनिवार की सवेरे फाउण्ड्री गेट के समीप भेल के 132 केवीए सब स्टेशन में आग लग गयी। सूचना पर पहुंचे फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शनिवार सवेरे मायापुर फायर स्टेशन को भेल फाउण्ड्री में एक बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली। सूचना पर फायर स्टेशन के प्रभारी अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में एक फायर यूनिट मौके पर भेजी गयी। मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने निरीक्षण किया तो पता चला कि आग 132 केवीए सब स्टेशन के कंट्रोल पैनल में लगी है। आग तेजी से स्टोर की और बढ़ रही थी। फायर यूनिट ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आग को बुझाना शुरू किया। आग की विकरालता को देखते हुए एक अतिरिक्त मोटर फायर इंजन मायापुर स्टेशन से व दो फायर इंजन सीआईएसएफ से मंगवाए गए। आग इतनी विकराल थी कि गाड़ियों में पानी खत्म हो गया और इंडेन गैस प्लांट बहादराबाद से पानी लाकर फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से कंट्रोल पैनल जलने के अलावा कोई क्षति नहीं हुई। 

दशरथ दरबार, श्रवण कुमार लीला का मंचन किया

 हरिद्वार। श्री रामलीला नाट्य मंचन समिति सेक्टर 4 के मंच पर शुक्रवार की रात्रि दशरथ दरबार,श्रवण कुमार लीला का सुंदर मंचन किया गया। भारी बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में लोग रामलीला देखने पहुंचे। श्रवण कुमार के पात्र में पंकज जैन, श्रवण कुमार के माता पिता के रूप में एसपी सेमवाल व सूरज, राजा दशरथ के किरदार में सुशील त्रिपाठी के जीवंत अभिनय ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप सैनी एवं सचिव अवधेश सिंह ने दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के आधुनिक दौर में भी रामलीला दर्शन के लिए भारी संख्या में दर्शकों का पहुंचना कलाकारों का उत्साहवर्द्धन करता है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष उमेश पाठक,लीला संयोजक रमेश सिंह,मनीषा मणि त्रिपाठी, सीनियर कलाकार राजेंद्र मौर्य,अजीत सिंह,राजवीर,राजेश्वरी शर्मा,अमरीश कुमार, कैलाश भंडारी, आशुतोष शर्मा,अतुल चौहान, प्रवीण कपिल,श्याम कश्यप,महेश सैनी, कुलभूषण यादव उज्जवल, परमेश्वर,प्रातुल,मोहित शर्मा,यतेंद्र शर्मा,शशिकांत,सुमित,आयुष कश्यप,रवि कश्यप,सूरज,वंश, शशि, नागेंद्र आदि मौजूद रहे। 

गंगाद्वार, हरिद्वार में मिला, 4170 लावारिस आत्माओं को मोक्ष

’श्री देवोत्थान सेवा समिति (रजि) का 21वीं अस्थि कलश विसर्जन यात्रा का समापन   हरिद्वार। गंगा द्वार, हरिद्वार में 4170 लावारिस आत्माओं को मोक्ष मिल ही गया। श्री देवोत्थान सेवा समिति (रजि) नई दिल्ली 4115 व सोलानी श्मसान समिति, रूड़की की ओर से 55  लावारिस आत्माओं की अस्थियों को कनखल सती घाट पर पूर्ण विधि-विधान से मां गंगा की गोद में विसर्जित किया गया। इसी के साथ श्री देवोत्थान सेवा समिति, नई दिल्ली की ओर  21 वीं अस्थि कलश विसर्जन यात्रा को संस्था की वरिष्ठ उपाध्यक्ष जूही नरेंद्र, सचिव आरडी मिश्रा एवं कार्यकारिणी सदस्य अमरनाथ बंसल को समर्पित करते हुए उनकी अस्थियां भी गंगा में प्रवाहित की गई। इस मौके पर विजय शर्मा ने बताया कि पिछले 20वर्षो में संस्था की ओर से एक लाख पचपन हजार तीन सौ छियालिस (155346) अस्थियों को गंगा में प्रवाहित कराया जा चुका है। गौरतलब है कि पितृपक्ष, श्राद्ध पक्ष की सबसे बड़ी यात्रा 21वीं अस्थि कलश विसर्जन यात्रा समापन देश के विभिन्न श्मशान घाटों से एकत्रित लावारिस आत्माओं के अस्थि कलशों के मोक्षदायिनी मां गंगा में विसर्जन के साथ संपन्न हो गया। इस पुण्य कार्य के लिए दिल्ली

इन मुख्य मेधावी छात्र-छात्राओं को मिला प्रोत्साहन

 इस वर्ष की हाईस्कूल की परिषदीय परीक्षा में विद्या भारती के 62 छात्र छात्राओं ने प्रथम 25 में स्थान प्राप्त किया और इंटरमीडिएट की परिषदीय परीक्षा में 35 छात्र छात्राओं ने प्रथम 25 में स्थान प्राप्त किया। हाईस्कूल की परिषदीय परीक्षा में विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मण्डलसेरा, बागेश्वर की बहन रवीना कोरंगा ने प्रदेश की मेरिट सूची में तीसरा स्थान, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी की ’ समीक्षा’ ने और माई गोविंद गिरी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बेलनी रुद्रप्रयाग की बहन तनुजा ने छठी रैंक, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी की बहन तनुजा ने सातवीं रैंक, विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मण्डलसेरा बागेश्वर की बहन कुमकुम चौबे ने आठवीं रैंक, खोलिया विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गरुड़ बागेश्वर के भैया अभय उपाध्याय ने आठवीं रैंक, विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रानीधारा अल्मोड़ा के भैया राजकमल प्रसाद ने 9 वी रैंक और रामलाल सिंह चौहान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जसपुर उधम सिंह नगर के भैया देवेश सिंह ने 10 वीं रैंक प्राप्त की और इंटरमीडिएट की पर

शिक्षा के साथ संस्कार देने के मन्दिर है विधा भारती के स्कूल: डॉ धनसिंह रावत

 ‘‘शिक्षा मंत्री ने बोर्ड टॉपर्स को किया सम्मानित‘‘  हरिद्वार। भारतीय शिक्षा समिति उत्तराखंड द्वारा आज सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार में उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 की वरीयता सूची में प्रथम 25 स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्या भारती के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रदेश की मेरिट सूची में सबसे अधिक स्थान प्राप्त किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत, विद्या भारती राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री यतींद्र शर्मा, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ एनएस भंडारी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त प्रचारक युद्धवीर, और विद्या भारती के प्रदेश निरीक्षक डॉ विजयपाल सिंह द्वारा सामूहिक रूप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके की गई। मुख्य अतिथि शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा की विद्या भारती केवल शिक्षा के साथ संस्कार देने का कार्य भी कर रही है। इन विद्यालयों में सभी वर्गों के छात्र-छा

जाग्रत आत्माओं को पुकार रहा है यह समय: डॉ चिन्मय पण्ड्या

शांतिकुंज में पांच दिवसीय राष्ट्रीय पुनर्बोध शिविर का समापन  हरिद्वार।गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में चल रहे पांच दिवसीय राष्ट्रीय पुनर्बोध शिविर का आज समापन हो गया। इस शिविर में कुल तेरह सत्र हुए। बारह राज्यों से आये दो सौ से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। शिविर के विदाई सत्र को संबोधित करते हुए अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख श्रद्धेया शैलदीदी ने कहा कि यह वर्ष नारी सशक्तिकरण वर्ष है। देश भर में नारी जागरण के अलावा नव चेतना जागरण गायत्री महायज्ञ आदि सहित विविध रचनात्मक आयोजनों को गति प्रदान करना है। श्रद्धेया शैलदीदी ने कहा कि गायत्री परिवार की संस्थापिका परम वन्दनीया माता भगवती देवी शर्मा जी की जन्म शताब्दी वर्ष 2026 तक एक सभ्य और विकसित समाज का गठन कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करें। इससे पूर्व शिविर को संबोधित करते हुए देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि आज समय पुकार रहा है कि जाग्रत आत्माएँ आगे बढें और समाज को विकसित करने की दिशा में कार्य करें। स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वावलंबन सहित सभी क्षेत्रों में ऐसे जाग्रत आत्माओं की नितांत आवश्यकता है,जो

मतदान केन्द्र के अंदर मतदाता के अलावा किसी अन्य को जाने की इजाजत नही होगी

 हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने शनिवार को रिजर्व पुलिस लाइन रोशनाबाद में त्रि-स्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु नियुक्त जोनलध्सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस बल की संयुक्त ब्रीफिंग में प्रतिभाग किया। ब्रीफिंग को सम्बोधित करते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि विगत कुछ माह पूर्व आप लोगों ने विधान सभा के चुनाव सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये हैं। उन्होंने कहा कि संवेदनशलता की दृष्टि से त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव काफी चुनौतीपूर्ण होते हैं। यह चुनाव मतपत्रों के माध्यम से होने की वजह से ईवीएम के मुकाबले इसमें थोड़ा समय ज्यादा लगता है,इसलिये आपको इन परिस्थितियों के लिये पहले से ही मानसिक रूप से तैयार रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मतदान स्थल पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिये,इसका पूरा ध्यान रखें। डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत ने यह भी कहा कि आपका चुनाव की तैयारी के प्रति,होम वर्क जितना अच्छा होगा,उतना ही आपको अपने कार्य स्थल पर काम करने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि आपकी जो-जो आवश्यकता की चीजें जैसे-

गंगा घाट रिवर फ्रन्ट में हाट का आयोजन,स्थानीय उत्पादों की लगाई प्रदर्शनी

 हरिद्वार। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एन.एम.सी.जी.)नई दिल्ली एवं राज्य परियोजना प्रबन्धन ग्रुप, नमामि गंगे उत्तराखण्ड, देहरादून, के संयुक्त तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला गंगा संरक्षण समिति, हरिद्वार द्वारा वन प्रभाग एवं नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से चण्डीघाट रिवर फ्रन्ट हरिद्वार में हाट लगाकर विभिन्न सूचना, शिक्षा एवं संचार (आई.ई.सी.) गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर रहे निरंजन पीठाधीश्वर, आचार्य माहमण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द गिरी द्वारा घाट पर हाट का फीता काटकर शुभारम्भ गया। मुख्य अतिथि द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं ने गणेश वन्दना और गंगा अवतरण की प्रस्तुति से सभी का मनमोह लिया। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक मंच के कलाकारों द्वारा लोकगीत आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गयी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि स्वामी कैलाशानन्द गिरी जी महाराज ने उपस्थित जनमानस, से माँ गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाएं रखने का अह्वान करते हुए कहा कि

पहाड़ी महासभा ने की अंकिता के हत्यारें को तत्काल फॉसी देने की मांग

 हरिद्वार। अंकिता भंडारी के हत्यारों के खिलाफ पहाड़ी महासभा अध्यक्ष सुभाष पुरोहित, सरंक्षक मंडल सतीश जोशी, हरिनारायण जोशी, पूर्व अध्यक्ष दिनेश सकलानी महामंत्री इंदर रावत, राकेश नोटियाल के नेतृत्व में आर्य नगर चौक पर जमकर नारेबाजी करते हुए हत्यारों को फांसी देने की मांग की। पहाड़ी महासभा के अध्यक्ष सुभाष पुरोहित ने कहा कि अंकिता भंडारी के हत्यारों को तत्काल फांसी की सजा दी जानी चाहिए, जिससे भविष्य में कोई भी इस तरह की हरकत करने की कोशिश न करे। कहा कि जितने भी अवैध रिजॉर्ट पहाड़ों में बनाये गए हैं उनकी जांच कर बुलडोजर चलाया जाए। पूर्व अध्यक्ष पहाड़ी महासभा दिनेश सकलानी, महामंत्री राकेश नौटियाल, कोषाध्यक्ष भगवती पंत, दिनेश जोशी, पहाड़ी महासभा की महिला विंग की अध्यक्ष सरिता पुरोहित, महामंत्री मीरा रतूड़ी ने कहा कि अंकिता के हत्यारों की संपत्ति की जांच होनी चाहिए और सरकार को बाहरी व्यक्तियों की उत्तराखंड में जमीनों की खरीद फरोख्त पर तत्काल रोक लगानी चाहिए। प्रदर्शन करने वालों में प्रकाश भट्ट, राजेन्द्र भट्ट, डीएन जुयाल, शीर्षराम शर्मा, दीपक पांडेय, तरुण व्यास, प्रमोद डोभाल, शैलेन्द्र बौखण्डी, आतो

महानगर व्यापार मण्डल की मांग उत्तराखण्ड की बेटी के हत्यारें को हो फॉसी

 हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में मायापुर बस अड्डे के पास दो मिनट का मौन रखकर उत्तराखंड की बेटी को श्रद्धांजलि देते हुए हत्यारों के लिए फांसी की मांग की गई। सेठी ने कहा कि उत्तराखंड की बेटी की निर्मम हत्या कर दिल दहला देने वाली घटना से उत्तराखंड के साथ ही पूरे देश के नागरिकों में गुस्सा है। कहा ऐसे दोषियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलना चाहिए और फांसी के अलावा कोई सजा नहीं होनी चाहिए। उत्तराखंडवासी हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी देने की आस लगाए बैठे हैं। सरकार को तुरंत फैसला लेते हुए ऐसे घिनौने पाप के लिए तत्काल कार्रवाई करते हुए फास्ट ट्रैक में पैरवी करते हुए फांसी की सजा दिलवानी चाहिए। मुख्यमंत्री से हम सभी मांग करते हैं कि अय्याशी के अड्डे बन चुके ऐसे सभी रिजॉर्ट सील होने चाहिए। एकांत जंगलों में रिजॉर्ट के नाम पर अय्याशी के अड्डे बनाकर उत्तराखंड की छवि धूमिल कर रहे। भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने चाहिए।कुछ रसूखदारों की बदौलत आज उत्तराखंड के जंगल भी अतिक्रमण का शिकार हो रहे है। श्रद्धांजलि सभा में महानगर

कांग्रेस ने की अंकिता के हत्यारें को फॉसी देने की मांग

 हरिद्वार। अंकिता भंडारी की हत्या के विरोध में महानगर कांग्रेस कमेटी ने चंद्राचार्य चौक पर भाजपा सरकार का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया। डॉ संजय पालीवाल ने कहा कि आरएसएस से आशीर्वाद प्राप्त पूर्व दर्जा धारी मंत्री जो कि 3 बार दर्जा धारी मंत्री रहे, उनके दबाव में उनके पुत्रों ने जमकर संपत्ति अर्जित की। कांग्रेस हत्या के आरोपियों को फांसी देने की मांग करती है। कांग्रेसियों ने इस केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग भी की है। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकार के पूर्व दर्जाधारी के परिवार ने एक छोटी सी फार्मेसी से अभी कुछ समय में ही अपार साम्राज्य खड़ा कर लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बेटे की जगह अन्य व्यक्ति परीक्षा देते हुए पकड़े गए। परंतु सरकार में पकड़ के चलते सब केसों में बरी हो गए। महिला जिलाध्यक्ष विमला पांडे और पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने कहा कि यह सत्ताधारी लोग शासन प्रशासन पर दबाव बनाकर सबूतों को नष्ट करने का कार्य कर रहे हैं। यदि ऐसा हुआ तो कांग्रेस चुप नहीं रहेगी और जो पूर्व में हुआ उसकी पुनरावृत्ति नहीं होने दी जाएगी। यदि इन पर फास्ट ट्रैक कोर्ट के

18लाख की धोखाधड़ी के मामले मे ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने सिडकुल की एक कंपनी में मैन पावर सप्लाई करने वाले ठेकेदार ने कंपनी से 18 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी कर ली। कंपनी प्रबंधक की शिकायत और एसएसपी के आदेश पर सिडकुल पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। प्रकरण वर्ष 2021 का है। हिमांशु निगम ने कहा कि वह एक प्राइवेट फैक्ट्री के प्रबंधक हैं। उन्होंने लेवर सप्लाई और सक्यिोरिटी का ठेका एक ठेकेदार को दिया था। आरोप है कि ठेकेदार द्वारा वर्करों के बिलों का भुगतान कंपनी की तरफ से माह जुलाई में फर्म को पूरा पैसा जारी कर दिया था। लेकिन ठेकेदार ने उस पैसे को जीएसटी विभाग में जमा नहीं किया है। बल्कि अपने निजी प्रयोग में लाया गया था। इस संबंध में थाना सिडकुल में शिकायत देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि रवि कुमार पुत्र अशोक, निवासी नवोदय नगर टिहरी विस्थापित रोशनाबाद के माध्यम से जॉब वर्क और कॉन्ट्रैक्ट लेबर सप्लायर के खिलाफ 18 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने के संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

चोरी की 11 बाईक समेत दो गिरफ्तार

 हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्रतार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 11 बाइकें बरामद की गई हैं। डीआईजी-एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है। नगर  कोतवाली परिसर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि शहर में लगातार वाहन चोरी की घटनाएं घटित हो रही थी। घटनाओं के खुलासे की जिम्मेदारी पुलिस को दी गई थी। कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत की अगुवाई में पुलिस टीम ने रोडीबेलवाला क्षेत्र से दो युवकों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली, जिसके बाद उनकी निशानदेही पर अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी की गई 11 बाइकें बरामद कर ली। आरोपियों ने कबूला कि शहर कोतवाली, ऋषिकेश से लेकर अन्य क्षेत्रों से बाइकें चोरी की गई थी। आरोपियों ने अपने नाम शिवम, निवासी दुर्गागढ़ खड़खड़ी और मोहित निवासी शिवगढ़ पथरी बताएं। बताया कि आरोपी आसानी से किसी भी बाइक का लॉक खोल लेते थे, जिसके बाद बाइक लेकर फरार हो जाते थे। बाइक को कुछ दिन सुनसान स्थान पर खड़ी रखते थे, जि

स्काउट गाइड का पांच दिवसीय राष्ट्रीय योग शिविर का समापन

  हरिद्वार। स्काउट गाइड के एक अलग जनपद के रूप में मान्यता प्राप्त शांतिकुंज में स्काउट गाइड का पांच दिवसीय राष्ट्रीय योग शिविर का आज समापन हो गया। शिविर में आंध्रप्रदेश, तेलंगाना,महाराष्ट्र,गुजरात,मप्र,उप्र,दिल्ली,पंजाब,हरियाणा,छत्तीसगढ़ सहित देश के 18 राज्यों के 97 प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। शिविर के समापन सत्र को संबोधित करते हुए देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ.चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि मनुष्य के अंदर अनेक प्रतिभा छिपी है,इसे निखारने से ही वह बाहर आती है,तो वही व्यक्तित्ववान,प्रतिभावान के रूप में दिखाई देता है। स्काउट गाइड के व्यावहारिक एवं सैद्धांतिक सूत्र कुछ इसी तरह कार्य करता है। डॉ.पण्ड्या ने कहा कि जीवन को ऊँचा उठाने के लिए मुख्य रूप से दो धारा काम करती है। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न राज्यों से आये प्रतिभागियों को शिविर में सीखे अनुभवों, सूत्रों को विद्यार्थियों के विकास में लगाने के लिए प्रेरित किया। जिला शिक्षा अधिकारी  कमलेश गुप्ता ने भी अपने अनुभवों को साझा करते हुए शिविर के सफल संचालन के लिए प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि शांतिकुंज हरिद्वार योग को पूरे

बच्चों मे मिलजुलकर रहने की आदतों को बढ़ावा देने के लिए शेयरिंग एण्ड केयरिंग का आयोजन

  हरिद्वार। बच्चों में मिलजुलकर रहने एवं साथ खाना खाने की आदतों को विकसित करने के उद्देश्य से शेयरिंग एंड केयरिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमें बच्चों ने शिक्षकों एवं खुद से बनाये व्यंजनों का आनंद लिया। सवेरे से ही बच्चे उत्सुक थें हों भी क्यों नहीं आखिर आज उन्हें तरह तरह के व्यंजन जो दिन के भोजन में मिलने वाले थे। बच्चे अपनी मम्मी के सहयोग से अलग अलग अपनी पसंद का खाना लाने वाले थें तो अध्यापक भी उनके लिए उनकी पसंद की घर में बनी चीजें लाने वाले थे। शेयरिंग एंड केयरिंग कार्यक्रम का आयोजन राजकीय प्राथमिक विद्यालय टांटवाला में किया गया। इसमे बच्चों को हेल्दी फूड बनाने के लिए कहा गया। बच्चों ने दिए मेनू के आधार पर घर में अपनी माताओं की सहायता लेते हुए भोजन तैयार किया। इस अवसर पर सभी के लाये गए व्यंजनों को सजाया गया तथा सभी बच्चों ने इसका आनंद लिया। बच्चों ने अपने कुकिंग अनुभव साझा किये तथा अपने हाथ से एक दूसरे के बनाये व्यंजनों को चखा। कार्यक्रम आयोजक डॉ. शिवा अग्रवाल ने बताया की इस तरह के आयोजन से बच्चे जहाँ कुकिंग सीखते हैं वहीँ बांटकर खाने की आदतों का विकास होता है इसीलिए यह कार्यक्

डीआईजी ने किया महिला होमगार्ड को किया सम्मानित

 हरिद्वार। यात्री का मोबाईल फोन छीनकर भाग रहे चोरों का पी्रछा कर एक आरोपी को दबोचने वाली महिला होमगार्ड को उनकी बहादुरी के लिए एसएसपी डा.योगेंद्र सिंह रावत, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार,एएसपी संचार विपिन कुमार व अन्य पुलिस अधिकारियों ने रोशनाबाद स्थित पुलिस कार्यालय में नकद पुरूस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। बुधवार को महिला होमगार्ड बबली रानी वीआईपी घाट के पास डयूटी पर थी। इसी दौरान दौड़ते हुए आए एक व्यक्ति ने उन्हें बताया कि सामने से आ रहे युवकों ने उसका मोबाईल छीन लिया है। बबली ने युवकों को आवाज लगायी तो वे भाग खड़े हुए और घाट के पास पुल से नीचे छलांग लगा दी। बबली ने भी अपनी जान की परवाह किए बगैर पुल से नीचे छलांग लगायी और भाग रहे युवकों में से एक दबोच लिया और उसके कब्जे से मोबाईल फोन भी बरामद कर लिया। बबली की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस युवक को अपने साथ ले गयी। बबली की बहादुरी की पुलिस महकमे सहित आम लोग प्रशंसा कर रहे हैं। दूसरी और बबली का कहना है कि उसने जो किया वह उसकी डयूटी है।

श्री अखंड परशुराम अखाड़े ने दी ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती को श्रद्धांजलि

  हरिद्वार। श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक के संयोजन ांमें श्री परशुराम घाट पर ब्रह्मलीन जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती को संतो महंतों व सामाजिक संगठनों ने गंगा में दीपदान कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा में श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने जौलीग्रांट हवाई अड्डे का नामकरण ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के नाम करने की मांग की। ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज सनातन धर्म व संस्कृति के युगपुरूष थे। देश दुनिया में सनातन धर्म व संस्कृति के प्रचार प्रसार में उनका अनुकरणीय योगदान रहा। सभी को उनके दिखाए मार्ग व उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करना चाहिए। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के ब्रह्मलीन होने से धर्म को जो क्षति हुई है,उसकी भरपाई मुमकिन नहीं है। उनकी श्क्षिााओं का अनुसरण करते हुए धर्मानुरूप आचरण ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। सभी को उनके संदे

जेब काटने के इरादे से आए तीन जेबकतरे दबोचे

  हरिद्वार। नगर कोतवाली की रोड़ी बेलवाला पुलिस चौकी टीम ने चेकिंग के दौरान श्रद्धालु यात्रीयों की जेबतराशी के इरादे से घूम रहे तीन जेबकतरों को गिरफ्तार किया है। रोड़ी बेलवाला चौकी प्रभारी एसआई अंशुल अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों जेबतराश खैरी पुत्र प्रदीप कुमार निवासी ग्राम बरीवाला थाना बरीवाला जिला मुक्सर पंजाब, अजय पुत्र तोताराम निवासी सीमापुरी डीएलएफ दिल्ली वेदज्योति दिल्ली व पिताम्बर पुत्र बालमुकन्द निवासी धोबीघाट बैरागी कैम्प कनखल थाना कनखल खानाबदोश हैं और चोरी करने में माहिर हैं। भीड़भाड़ वाले इलाकों में घूमते हुए लोगों की जेब काटने और चोरी करने का काम करते हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया है कि हरिद्वार जेबतराशी और चोरी के इरादे से आए थे। आरोपियों के कब्जे से जेब काटने के लिए रखे गए ब्लेड भी बरामद हुए हैं। पुलिस टीम में रोड़ी बेलवाला चौकी प्रभारी एसआई अंशुल अग्रवाल, हरकी पैड़ी चौकी इंचार्ज एसआई मुकेश थलेड़ी, कांस्टेबल अरविन्द नेगी व रमेश सिंह शामिल रहे। 

कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों के समर्थन में विधायक ने किया सघन जनसंपर्क

 हरिद्वार। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने पंचायत चुनाव लड़ रहे कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों के समर्थन में सघन जनसंपर्क अभियान चलाते हुए लोगों से वोट देने की अपील की। पंचायत चुनाव में चार दिन शेष रह गए हैं। समर्थक अपने प्रत्याशियों की जीत के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने भी कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों की जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। विधायक रवि बहादुर ने कोटा मुरादनगर, हजारा ग्रांट, सोहलपुर में हजारा ग्रांट जिला पंचायत से प्रत्याशी शहजादी और तेलीवाला में गढ़ से प्रत्याशी नदीम अली के लिए डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाते हुए लोगों से वोट की अपील की। इस दौरान विधायक रवि बहादुर ने कहा कि जिला पंचायत चुनाव के बाद कांग्रेस का बोर्ड बनेगा। जनता का विश्वास दिन प्रतिदिन कांग्रेस के साथ बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी भारी मतों से जीतकर आयेंगे। बीजेपी तोड़ने का कार्य करती है। राहुल गांधी भारत को जोड़ने के लिए यात्रा निकाल रहे हैं। जिसे जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। कांग्रेस केवल विकास की बात ही नहीं करती है,बल्कि धरातल पर विकास करती है। इस अवसर पर अनिल

सफाई मजदूर कांग्रेस ने मुख्य सचिव को सौंपा 11 सूत्रीय ज्ञापन

 हरिद्वार। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने मुख्य सचिव सुखवीर सिंह संधू से भेंटवाता कर 11 सूत्रीय ज्ञापन प्रस्तुत किया और कर्मचारियों की समस्याएं दूर करने की मांग की। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र तेश्वर व महामंत्री राजेंद्र श्रमिक ने बताया कि मुख्य सचिव ने मांग पत्र में दिए गए सभी बिंदुओं को विस्तार पूर्वक पढ़ा तथा शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया। तेश्वर व श्रमिक ने बताया कि ज्ञापन में मृत कैडर में शामिल किए गए सफाई कर्मचारियों के पदों को बहाल करने, सभी विभागों के संविदा कर्मियों को 500 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से वेतन देने,मलकानी कमेटी की सस्तुति से बने आवासों का मालिकाना अधिकार दिलाने, पांच वर्ष से अधिक समय से कार्यरत कर्मियों को स्थाई करने,मृतक के आश्रितों को शीघ्र नियुक्ति देने, वर्षो से बंद बीमा पॉलिसी को पुनः लागू करने,नगर निकाय में कार्यरत कर्मचारियों को बीमारी के वक्त इलाज कराने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कर्मचारियों को कैशलेस यू हेल्थ कार्ड की सुविधा देने,उत्तराखंड राज्य बनने से पूर्व पर्यावरण मित्रों के रिक्त पदों को बहाल

घर में छिपे कोबरा को वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

 हरिद्वार। बरसात के दिनों में सांप आदि निकलने का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में यदि सबसे खतरनाक माने जाने जाने वाले कोबरा से सामना हो जाए तो डर के मारे हालत खराब होना स्वाभाविक है। ऐसा ही वाकया ग्राम मिस्सरपुर में सामने आया।  मिस्सरपुर में एक घर में कोबरा सांप घुस आया। करीब 4 फुट लंबे कोबरा को देखते ही घर में मोजूद लोगों के होश उड़ गए। आनन फानन में इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की क्यूआरटी टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बेड के नीचे छिपे कोबरा को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा। गौरतलब है कि बरसात के सीजन में सांपो के निकलने की घटनाएं बढ़ गई हैं। ऐसे में क्यूआरटी टीम को आये दिन सांप मिलने की सूचना पर दौड़ना पड़ रहा है।

जिलाधिकारी ने दिए निर्देश उपखनिज चुगान में नियमों का करायें पालन

 हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई जिला खनन समिति की बैठक में अक्टूबर से गंगा एवं सहायक नदियों में उप खनिज चुगान कार्य शुय किये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में उत्तराखण्ड वन विकास निगम के अधिकारियों ने जिलाधिकारी को आरक्षित वन क्षेत्र के नदी तलों से उप खनिज चुगान एवं निकासी आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। बैठक में जिलाधिकारी ने सरकार की जीरो टालरेंस नीति का उल्लेख करते हुये अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी नियमों का पालन तथा एहतियात बरतते हुये, पारदर्शिता के साथ उप खनिज का चुगान एवं निकासी की जानी चाहिये। बैठक मे अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), एसडीएम सदर पूरण सिंह राणा, उप जिलाधिकारी सुश्री नूपुर वर्मा, डीएफओ मयंक शेखर झा, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे। 

कैलाश लीला, रावण अत्याचार एवं वेदवती संवाद लीला का मंचन किया

  हरिद्वार। हरिद्वार की बड़ी रामलीला के नाम से मशहूर श्रीरामलीला कमेटी रजि. के मंच पर बुधवार की रात कैलाश लीला, रावण अत्याचार एवं वेदवती संवाद का मंचन किया गया। लीला का शुभारंभ रावण, कुंभकरण एवं विभीषण की तपस्या से हुआ। जिसमें ब्रह्मा जी ने तीनों को इच्छित वरदान देकर दैवीय शक्ति प्रदान की। ब्रह्मा जी का वरदान पाकर रावण ने अत्याचार प्रारंभ कर दिए और कई देवताओं को बंदी बना लिया। इतना ही नहीं रावण ने कैलाश पर्वत से गुजरते हुए भगवान शंकर का भी अपमान किया तो शिवगण नंदी ने रावण का कड़ा विरोध किया। नंदी ने रावण को ऐसा आईना दिखाया कि उसे भगवान शंकर से क्षमा मांगनी पड़ी। रावण का अहंकार लगातार बढ़ता गया और भगवान विष्णु को रूप में वर प्राप्त करने के लिए तपस्या कर रही ऋषि कन्या वेदवती का भी रावण ने तप भंग कर दिया। वेदवती का स्पर्श किया तो वेदवती ने रावण को अभिशाप देते हुए आत्मदाह कर लिया। रंगमंच पर दर्शाए गए तीनों दृश्यों का भावार्थ समझाते हुए मंच संचालक विनय सिंघल ने बताया कि तपोबल से वरदान तो पाया जा सकता है। लेकिन किसी भी प्रकार से शक्ति का दुरुपयोग व्यक्ति के पतन का कारण बनता है। जबकि कैलाश पर्वत

स्थानीय निवासियों व क्षेत्रीय पार्षद के प्रयास से बची वृद्ध महिला की जान

 हरिद्वार। जाको राखे साईयां मार सके ना कोई की कहावत उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला में चरितार्थ हुई है। मुखिया गली स्थित शीला अपार्टमेंट में आशा आनन्द (74 वर्ष) विगत एक दशक से फ्लैट में निवास कर रही है। अविवाहित आशा आनन्द अकेले फ्लैट में रहती हैं। विगत दो दिनों से आशा आनन्द न तो फ्लैट से बाहर निकली न ही उन्हें किसी पड़ोसी ने देखा। फ्लैट में अन्दर से कुण्डी बंद होकर लॉक लगा हुआ था। पड़ोस की महिलाओं ने जब दरवाजा खटखटाया तो फ्लैट से कोई हलचल या आवाज नहीं सुनाई दी। अनहोनी की आशंका से ग्रस्त पड़ोस की महिलाओं ने इसकी सूचना क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी व आशा आनन्द के दिल्ली निवासी रिश्तेदारों को मोबाईल से दी। अनहोनी की आशंका के चलते सूचना मिलने पर अनिरूद्ध भाटी ने खड़खड़ी पुलिस चौकी प्रभारी बी.एस.कुमांई को अवगत कराया। चौकी प्रभारी ने स्थिति की गम्भीरता के दृष्टिगत तुरन्त मौके पर फोर्स भेजी। स्थानीय पुलिस अनिरूद्ध भाटी की उपस्थिति में स्थानीय महिलाओं व समाजसेवी दिनेश शर्मा,नीरज शर्मा ने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया। जब दरवाजा नहीं खुला तो अनहोनी की आशंका की दृष्टिगत दरवाजा तोड़ने का निर्णय लिया गया। दरवाज

महिला प्रधान प्रत्याशी के घर पर बाइक सवारों द्वारा तमंचा लहराने का आरोप

 हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरी गांव में महिला प्रधान प्रत्याशी के घर पर तीन अज्ञात बाइक सवारों पर तमंचे लहराने का आरोप लगा है। प्रत्याशी ने अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ लिखित शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हालांकि पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है। गुरुवार सुबह प्रत्याशी कई ग्रामीणों के साथ सिडकुल थाने पहुंचीं। प्रत्याशी का आरोप है कि रात की घटना में शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। बुधवार रात ब्रह्मपुरी गांव में प्रधान प्रत्याशी अंजू अपने घर में थीं। इस दौरान एक बाइक पर तीन युवक उनके घर के बाहर इधर-उधर घूम रहे थे। स्थानीय लोगों की आवाज सुनकर वह बाहर निकल आए। आरोप है कि प्रधान प्रत्याशी के बाहर आते ही उनको तमंचे दिखाए गए। जब आरोपियों का पीछा किया गया तो वह रात के अंधेरे का फायदा उठाकर गलियों से भाग निकले थे। सूचना पर पहुंची सिडकुल पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए चेकिंग अभियान चलाया। लेकिन वह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि मामले में शिकायत मिली है। आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज न

आध्यात्मिक महापुरुषों के राजनीति में आने से कल्याणकारी मार्ग प्रशस्त होता हैः महाराज

 प्रदेश के कैबिनेट मंत्री के जन्मदिन पर बधाई देने पहुँची कई राजनीतिक हस्तियां हरिद्वार। उत्तराखण्ड के कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरू सतपाल महाराज के 71वें जन्मोत्सव पर उन्हें बधाई देने वालों का अंतिम दिन भी जबरदस्त तांता लगा रहा। भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम के साथ-साथ प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय कुमार ने भी प्रेमनगर आश्रम पहुंच कर श्री महाराज को जन्मदिन की शुभकामनायें दी। आध्यात्मिक गुरू और उत्तराखण्ड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के 71वें जन्मोत्सव पर एक ओर जहां उनके अनुयाईयों ने समारोह के अंतिम दिन गुरूवार को भी हर्षोल्लास के साथ उनका जन्मदिन का मनाया तो वहीं इस मौके पर आज भी अनेक राजनीतिक, आध्यात्मिक और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों ने प्रेमनगर आश्रम पहुंच कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनकी दीर्घायु की कामना की। आध्यात्मिक गुरू और उत्तराखण्ड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के 71वें जन्मोत्सव के अवसर पर देश के कोने कोने से आये उनके लाखों अनुयायियों ने उनका जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया जबकि वहीं दूसरी ओर भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार ग

26सितम्बर को जनपद मे रहेगा सार्वजनिक अवकाश

 हरिद्वार। जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) विनय शंकर पाण्डेय ने अवगत कराया है कि सूचना संख्या-803 दिनांक 17 सितम्बर, 2022 द्वारा जनपद हरिद्वार के पंचायत निर्वाचन के मतदान दिवस को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। उन्हांेने बताया कि इस सूचना में आशिक संशोधन करते हुये जनपद हरिद्वार के समस्त 06 विकास खण्डों के समस्त ग्राम पंचायतों के सदस्यों, ग्राम पंचायतों के प्रधानों,क्षेत्र पंचायतों के प्रधानों, क्षेत्र पंचायतों के सदस्यों एवं जिला पंचायत के सदस्यों के निर्वाचन एक चक्र में सम्पन्न कराये जाने हेतु मतदान दिवस 26 सितम्बर, (सोमवार) को जनपद हरिद्वार के समस्त शासकीय,अशासकीय कार्यालयों,शैक्षणिक संस्थानों,अर्द्ध-निकायों,वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कार्मिकों कारीगरों मजदूरों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है, तथा इस तिथि को निर्वाचन क्षेत्रों के समस्त कोषागार तथा उप कोषागार भी बन्द रहेंगे,जिसे इस सीमा तक संशोधित समझा जाय।

प्रशिक्षण मे गैरहाजिर रहने वालें कर्मचारियों के खिलाफ करायी जायेगी मुकदमा दर्ज-बुद्वियाल

  हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) नोडल अधिकारी,कार्मिक व्यवस्था,प्रशिक्षण, त्रि-स्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2022 ने बीर सिंह बुदियाल ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रशिक्षण कार्यक्रम में कई कर्मचारी नहीं आ रहे हैं। 24 सितंबर को आयोजित अंतिम प्रशिक्षण में अनुपस्थित होने पर निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में घोर लापरवाही मानते हुए,ऐसे कार्मिकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई की जायेगी। तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन बृहस्पतिवार को बीएचईएल,रानीपुर तथा आईआईटी रूड़की के कन्वेंशन हॉल में पोलिंग पार्टियों का द्वितीय प्रशिक्षण के साथ ही मतदान कार्मिकों को मतदान के दिन प्रयोग में आने वाली सामान्य सामग्री(थैलों) का भी वितरण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन,अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी0एल0 शाह ने बीएचईएल,रानीपुर एवं आईआईटी रूड़की के कन्वेंशन हॉल में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों का निरीक्षण किया तथा दिशा-निर्देश दिये। बीते दिन हुए प्रशिक्षण शिविर में 1575 कार्मिकों के सापेक्ष 1543 कार्मिक उपस्थित हुए। इनमें 32 कार्मिक अनुपस्थित रहे। वहीं आईआ

केदारनाथ गर्भ गृह को स्वर्ण जड़ित करने से पूर्व सभी पहलुओं पर विचार करे सरकार-उज्जवल पंडित

 हरिद्वार। अखिल भारतीय युवा तीर्थ पुरोहित महासभा के अध्यक्ष उज्जवल पंडित ने कहा कि उत्तराखंड के चार पवित्र धामों में से बाबा केदारनाथ धाम के गर्भ ग्रह को स्वर्ण जड़ित करने को लेकर स्थानीय तीर्थ पुरोहितों का विरोध लगातार चल रहा है। इसमें हमारा मानना है सरकार एवं स्थानीय प्रशासन को सभी पहलुओं पर विचार विमर्श करना चाहिए। जो स्थानीय तीर्थ पुरोहित हैं। उनको उस स्थान की पौराणिक महत्ता, परंपराएं, वहां होने वाली सकारात्मक एवं नकारात्मक प्रतिक्रियाओं की भली-भांति जानकारी रहती है। इसलिए सरकार को कोई भी छेड़छाड़ करने से पूर्व सभी को विश्वास में लेना चाहिए। वही इसका धार्मिक पहलू यह है कि भगवान शिव भूतनाथ हैं। उनको भस्म प्रिय है। रजत और स्वर्ण अन्य देवी-देवताओं के लिए प्रिय हो सकते हैं। लेकिन भगवान शिव उससे इतर हैं। आपको याद होगा समुद्र मंथन के समय जब विभिन्न रत्न एवं द्रव्य उस मंथन से निकले तो भगवान शिव ने विष को स्वीकार किया। दक्षिण के जितने भी मंदिर है तिरुपति बालाजी, पद्मनाभ, जगन्नाथ मंदिर आदि में स्वर्ण बहुतायत में चढ़ाया जाता है। स्वर्ण भगवान विष्णु को प्रिय है। अन्य प्रकार के आभूषण भी अन्य देवी-

श्रीमद् भागवत कथा मोक्षदायिनी है - आचार्य स्वामी बालकानंद गिरी

  हरिद्वार। आनंद पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी महाराज ने कहा है कि श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान का भंडार है। जिसे जो व्यक्ति ग्रहण कर लेता है। उसका जीवन सफल हो जाता है। भूपतवाला स्थित हरीधाम सनातन सेवा ट्रस्ट आश्रम में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के विश्राम अवसर पर श्रद्धालु भक्तों को श्रीमद् भागवत कथा का महत्व बताते हुए आचार्य स्वामी बालकानंद गिरी महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा मोक्षदायिनी है। गंगा स्नान और गंगा तट पर श्रीमद् भागवत श्रवण करने मात्र से व्यक्ति में उत्तम चरित्र का निर्माण होता है और वह स्वयं को सफल बना कर अपने कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है। कथा के प्रभाव से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा अति दुर्लभ है। जिसे सुनने को देवता भी तरसते हैं। सौभाग्यशाली व्यक्ति को ही श्रीमद् भागवत कथा श्रवण का अवसर प्राप्त होता है। जयराम पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि हरिद्वार की पावन धरा एवं संतों के सानिध्य में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। श्रीमद् भागवत कथा से व्यक्ति को लौकिक और अध्यात्मि

पूर्व राज्यमंत्री किरणपाल बाल्मिीकि ने किया कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी के समर्थन में जनसपंर्क

  हरिद्वार। जिला पंचायत सदस्य की हजारा ग्रांट सीट से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी शहजादी के लिए पूर्व राज्यमंत्री चौधरी किरणपाल बाल्मिकी ने ग्राम हद्दीपुर में समर्थको के साथ घर घर संपर्क कर वोट देने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी भारी अंतर से जीत दर्ज करेंगे। जनता का समर्थन कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों के साथ है। बीजेपी सरकार में जनता त्राहि त्राहि कर रही है। महंगाई दिनों दिन बढ़ती जा रही है। जिसके कारण लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है। जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को जिताकर छोटी सरकार बनाएं। उस्मान अली रावत ने कहा कि जिस भी गांव में वोट मांगने जा रहे हैं। जनता पूरा आशीर्वाद दे रही है। शहजादी को जीताकर विधायक रवि बहादुर के हाथों को मजबूत करेंगे। विधायक द्वारा क्षेत्र में करवाए जा रहे विकास कार्यों पर जनता से वोट मांगे जा रहे हैं। इस अवसर पर सरफराज रावत, महराब चौधरी, उस्मान रावत, ताहिर प्रधान,इसरार मलिक,राजेंद्र, इस्लाम सुलेमान,फरमान,अशरफ प्रधान,इनाम रावत,मुजफ्फर रावत,विक्रम,मनसूर रावत,अयूब चौधरी,मारूफ सलमानी,सरफराज मलिक,रविंद्र,ईसतीख

हरिद्वार की आरती सैनी चुनी गयी राष्ट्रीय पुलिस खेलों की ऑफिशियल

  हरिद्वार। मार्शल आर्ट वुशु की राष्ट्रीय कोच हरिद्वार की आरती सैनी को पुलिस राष्ट्रीय खेलों के लिए राष्ट्रीय ऑफिशियल चुना गया है। आरती सैनी उत्तराखंड से अकेली पहली महिला राष्ट्रीय कोच हैं। जिन्हें राष्ट्रीय ऑफिशियल के लिए चयनित किया गया है। दिल्ली के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय स्टेडियम में 24 सितंबर तक चलने सातवीं वुशु ऑल इंडिया पुलिस चौंपियनशिप 2022 में भाग लेने के लिए आरती सैनी मंगलवार को अपने गांव मिस्सरपुर से रवाना हुई। आरती सैनी राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय कोच के रुप में सम्मिलित होती रही हैं। उत्तराखंड में वुशु मार्शल आर्ट को पहचान दिलाने में और स्थापित करने में आरती सैनी का अहम योगदान है। आरती सैनी ने पुलिस महकमें में महिला पुलिस कर्मियों को आत्म सुरक्षा का विशेष प्रशिक्षण भी दिया है। आरती सैनी ने कहा कि वे उत्तराखंड में महिला सशक्तिकरण के लिए और अधिक कार्य करेंगे तथा इस पर्वतीय राज्य में मार्शल आर्ट को बढ़ावा देंगी। आरती सैनी के चयन पर उत्तराखंड के मार्शल आर्ट वुशु से जुड़े खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। आरती सैनी के राष्ट्रीय ऑफिशियल चुने जाने पर जूड

धार्मिक कार्यक्रमों से ही देश और समाज को उचित दिशा मिलती है-गंगाशरण मददगार

 हरिद्वार। श्रीरामलीला संपत्ति कमेटी ट्रस्ट के अध्यक्ष गंगाशरण मददगार ने कहा है कि धर्म और संस्कृति ही भारत की पूरे विश्व में अलग पहचान है। भारत की आत्मा तीर्थों में वास करती है तथा तीर्थ स्थलों पर आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों से ही देश और समाज को उचित दिशा मिलती है। वे रामलीला भवन में श्रीरामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला मंचन से पूर्व आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। नारद मोह एवं इंद्र दरबार से प्रारंभ हो रही रामलीला के सभी द्रश्य एवं प्रसंगों में संस्कार एवं संस्कृति का विशेष ध्यान रखने की हिदायत देते हुए उन्होंने कहा कि तीर्थ नगरी का यह आयोजन मनोरंजन के लिए नहीं बल्कि समाज को मर्यादित आचरण एवं संस्कारित जीवन जीने की कला का बोध कराने के लिए प्रतिवर्ष आयोजित होता है। अपने जीवन के 9 दशक पूर्ण कर चुके गंगाशरण मददगार ने बताया कि आगामी वर्ष यह रामलीला अपना 100वां वार्षिक उत्सव मनाने की तैयारी कर रही है। जिसके लिए नवीनीकरण की प्रक्रिया इसी वर्ष से प्रारंभ कर दी गई है। श्रीरामलीला कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र चड्ढा ने कहा कि हरिद्वार भारत की अध्यात्मिक राजधानी है और धर्म नगरी के गंगा

मांगों को लेकर लघु व्यापारियों ने किया नगर आयुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन

  हरिद्वार। मांगों को लेकर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में लघु व्यापारियों ने नारेबाजी करते हुए तुलसी चौक से नगर निगम तक जुलूस निकाला और नगर आयुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान लघु व्यापारियों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर महिला लघु व्यापारियों के लिए रोड़ी बेलवाला में विकसित किए गए वेंडिंग जोन को शुरू करने, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, ज्वालापुर, न्यू मंडी, पंतदीप पार्किंग ,ज्वालापुर रेलवे फाटक से रेलवे स्टेशन तक, जगजीतपुर बुड्ढी माता मंदिर, हनुमंतपुरम, भीमगोडा व भूपतवाला क्षेत्र में नए वेंडिंग जोन चिन्हित व विकसित किए जाने तथा लघु व्यापारियों के लिए बैंक ऋण की सीमा 10 हजार से बढ़ाकर 50 हजार किए जाने की मांग की। इस अवसर पर संजय चोपड़ा ने कहा कि उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के अनुसार नगर निगम क्षेत्र में नए स्थानों पर भी वेंडिंग जोन चिन्हित व विकसित किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि महिला लघु व्यापारियों के लिए रोड़ी बेलवाला में विकसित किए वेंडिंग जोन का संचालन शुरू किया जाए। बाजार का संचालन ना होने से दुकानें क्षतिग्रस्त हो रही हैं और असामाजिक तत्व

तमंचे व कारतूस सहित दबोचा

 हरिद्वार। थाना श्यामपुर पुलिस ने दिल्ली निवासी एक व्यक्ति को तमंचे व कारतूस समेत गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया कि पंचायत चुनाव के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर मनोज निवासी पूर्वी दिल्ली को देशी तमंचे व जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटायी जा रही है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल, एसआई चरण सिंह, कांस्टेबल तेजेंद्र सिंह व अनिल शामिल रहे। 

अंग्रेजी शराब सहित पकड़ा

  हरिद्वार। थाना बहादराबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक शराब तस्कर को अंग्रेजी के पव्वों सहित गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर ग्राम बढेड़ी राजपूतान से गिरफ्तार किए गए मेहरबान पुत्र इलियास के कब्जे से अंग्रेजी शराब के 56 पव्वे बरामद हुए हैं। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में शांतरशाह चौकी प्रभारी एसआई हेमदत्त भारद्वाज, कांस्टेबल दिनेश चौहान व विपिन सकलानी शामिल रहे। इसके अलावा छोटी पुलिया शमशान घाट रोड़ से सागर निवासी बहादराबाद को चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

जरायम पेशो शामिल में कई गिरफ्तार

 हरिद्वार। मादक पदार्थो की तस्करी, जुआ, सट्टे की खाईबाड़ी, संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की चेकिंग के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कनखल पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैरागी कैंप कनखल से शंकर निवासी चंद्रपुरी खुर्द थाना खानपुर को सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए 965 रुपए व सट्टा पर्चा के साथ गिरफ्तार किया गया। छोटी नहर के समीप से आकाश निवासी ग्राम खेलड़ी को देशी शराब के 44 पव्वों के साथ पकड़ा गया। बलजीत पुत्र राजवीर सिंह निवासी ग्राम जखोदा थाना बहादुरगढ़ झज्जर हरियाणा’ को शराब पीकर वाहन चलाने व ऋषिकुल तिराहे के पास हंगामा करते समय धारा 185 मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। विद्युत विभाग के अवसर अभियंता की शिकायत पर बिजली चोरी के मामले में गौरव वालिया पुत्र मनजीत वालिया निवासी जगजीपुर व पूजा निवासी शांतिपुरम, अमरेशचंद्र दास पुत्र अरुण चंद्र दास निवासी राज विहार के विरुद्ध विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। 

विधायक रवि बहादुर ने की कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी को जिताने की अपील

 हरिद्वार। विधायक रवि बहादुर ने जिला पंचायत सदस्य की गढ़ सीट से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी नदीम अली के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया और जनता से उनके लिए वोट मांगे। ग्राम गढ़ में आयोजित सभा में विधायक रवि बहादुर ने कहा कि कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी को जिताकर ही क्षेत्र का विकास हो सकता है। कांग्रेस ने ऐसा प्रत्याशी दिया है। जो सभी की बात सुनेगा और क्षेत्र का विकास करेगा। क्षेत्र से दो बार बीजेपी के विधायक रहे। लेकिन उन्होंने क्षेत्र का विकास कराने में कोई रूचि नहीं ली। सरकार ने दो वर्ष से जिला पंचायत चुनाव भी नही करवाए। जिसके कारण क्षेत्र विकास में पिछड़ गया। पीसीसी सदस्य अनिल भास्कर ने कहा कि बीजेपी की कथनी और करनी में बहुत फर्क है। सरकार के घोटाले धीरे धीरे सामने आ रहे हैं। सीएम की अपने मंत्रियों से नहीं बनती। देश और प्रदेश को कांग्रेस ही ठीक से चला सकती है। युवा नेता नितिन तेश्वर ने कहा कि कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी नदीम अली को जिताकर विधायक के हाथों को मजबूत करें। विधायक और जिला पंचायत सदस्य दोनों कांग्रेस के होंगे तो विकास की गति तेज होगी। उन्होंने कहा कि विधायक रवि बहादुर विधायक निध

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यकर्ताओं ने चलाया स्वच्छता अभियान

 हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन को भाजपा द्वारा सेवा स्वच्छता पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी जमशेद खान के संयोजन में मोर्चा कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान के तहत कार्यकर्ताओं ने गढ़ी वाले पीर की दरगाह परिसर और हज्जाबान स्थित कब्रिस्तान की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर जमशेद खान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के नायक हैं। उनके नेतृत्व में देश निरंतर ऊंचाईयों की और बढ़ रहा है। अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है। पूरी दुनिया में भारत का मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्म दिन पर सभी को स्वच्छता का संकल्प लेना चाहिए और अपने आसपास के परिवेश को स्वच्छ रखना चाहिए। अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष हाजी मुकर्रम अली ने कहा कि इस समय डेंगू का सीजन चल रहा है। इसलिए अपने घरों व आसपास सफाई रखें। कहीं भी पानी ना जमा होने दें। जिससे डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी फैलाने वाले मच्छरों को पनपने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री देश की उन्नति एवं प्रगति में अपना

जिला पंचायत अध्यक्ष पद अनारक्षित

 हरिद्वार। जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट अनारक्षित हो गई है। प्रस्तावित आरक्षण पर एक भी आपत्ति नहीं आने के कारण पंचायतीराज विभाग ने मंगलवार को आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी कर दी है। सचिव पंचायतीराज नितेश कुमार झा ने गत बुधवार को प्रारंभिक आरक्षण जारी करते हुए,लोगों से आरक्षण पर अपने दावे आपत्तियां 16 सितंबर तक सचिवालय स्थित उनके कार्यालय या डीएम हरिद्वार कार्यालय में जमा को कहा गया था। लेकिन इस दौरान एक भी आपत्ति प्राप्त नहीं हुई। इस कारण विभाग ने मंगलवार को आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिसमें सीट अनारक्षित रखी गई है। अब निर्वाचन आयोग जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ ही ब्लॉक प्रमुखों के लिए निर्वाचन कार्यक्रम जारी करेगा। निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट के मुताबिक 28 सितंबर को प्रथम चरण की निर्वाचन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, विधिवत कार्यक्रम जारी किया जाएगा।

परिचित बनकर महिला से हजारों की ठगी,मुकदमा दर्ज

 हरिद्वार। आईटीबीपी में तैनात जवान की पत्नी से रुपये भेजने के नाम पर ठगी कर ली गई। पीड़िता ने इस संबंध में अज्ञात आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराया है। क्षेत्र के बालाजी पुरम पीएसी मार्ग निवासी दीपा ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि 16 सितंबर को उसके पास एक फोन कॉल आई। कॉल कर रहे शख्स ने बताया कि वह आईटीबीपी हिमाचल में तैनात उसके पति मनमोहन सिंह का परिचित है। उसे उसके पति के रुपये देने हैं, इसलिए वह ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर रहा है। विश्वास कर महिला ने कॉल कर रहे शख्स के बताने उसकी बात मान ली, जिसके बाद मोबाइल फोन पर आया एक ओटीपी भी शेयर कर दिया। चंद मिनट बाद रुपये आने के बजाय उसके खाते से 49 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। महिला ने पुलिस को बताया कि ट्रांजेक्शन आईडी में युवक का नाम मोहन शर्मा दिखा रहा है। इस संबंध में जब उसने अपने पति से संपर्क किया तब पति ने बताया कि उसने किसी को रकम ट्रांजेक्शन करने के लिए नहीं कहा था। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि इस संबंध में आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच के लिए साइबर सेल को भेज रहे है।

पेंशनधारियों की मांगों पर गंभीरता से विचार नही करने पर आंदोलन की चेतावनी

 हरिद्वार। भारतीय पेंशनर्स मंच ने पेंशनधारियों की मांगों पर गंभीरता से विचार न करने पर केंद्र सरकार को देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है। मंच के राष्ट्रीय महामंत्री वीएस यादव ने मीडिया को जारी विज्ञप्ति में बताया कि मंच ने पेंशनधारियों की विभिन्न मांगों को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र प्रेषित किया था, लेकिन पेंशनधारियों की मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया। उन्होंने बताया कि यदि सरकार उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं करती है, तो भारतीय पेंशनर्स मंच देशव्यापी आंदोलन के लिए बाध्य होगा। मंच पेंशन से आयकर समाप्त करने, पेंशन में 65 वर्ष की आयु से बढ़ोतरी करने, वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराये में मिल रही छूट को समाप्त करने वाले आदेश को वापस लेने, 18 माह का महंगाई भत्ता व महंगाई राहत को फ्रीज करने वाले आदेश को वापस लेने, देश के हर जिले में केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना के तहत वेलनेस सेंटर खोलने, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में पेंशनधारियों को मुफ्त इलाज करवाने आदि मांगों को लेकर संघर्षरत है।

शहर व्यापार मण्डल के चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया शुरू

  हरिद्वार। 30 सितंबर को होने वाले शहर व्यापार मण्डल के चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन अध्यक्ष और महामंत्री पद के लिए तीन तीन नामांकन पत्र बिके। बुधवार को नामांकन का अंतिम दिन है। मंगलवार को चेतन ज्योति आश्रम में चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई। चुनाव अधिकारी सुदीश श्रोतरीय ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए प्रवीण शर्मा, चन्द्रशेखर गोस्वामी, विपिन राणा, महामंत्री पद के लिए विमल सक्सेना, मनीष चौटाला, प्रशांत सिंघल और कोषाध्यक्ष पद के लिए विशाल गुलाटी, पुष्पेंद्र गुप्ता ने नामांकन पत्र लिए हैं। उधर चुनाव संपन्न कराने के लिए सुनील प्रजापति, पंकज सवन्नी, अशोक गिरी व शिव नारायण वर्मा को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया। प्रदेश अध्यक्ष संजीव संजीव चौधरी ने बताया कि गुरुवार को नामांकन पत्रों की जांच और शुक्रवार को चुनाव चिह्न आवंटन किए जाएंगे। इस मौके पर राजेंद्र चौटाला,सह चुनाव अधिकारी मयंकमूर्ति भट्ट,सह चुनाव अधिकारी सागर कुमार,सदस्यता प्रमुख सुमित अरोरा,प्रमुख हरविंदर सिंह,संजय पाल,सर्वेश्वरमूर्ति भट्ट ,महामंत्री दीपक गोनियाल, विशाल गुलाटी आदि मौजूद रहे।

शांतिकुंज अधिष्ठात्री शैलदीदी को मिला वैश्विक प्रियदर्शिनी पुरस्कार

 पुरस्कार करोड़ों गायत्री परिजनों एवं गुरुचरणों में किया समर्पित हरिद्वार। शांतिकुंज अधिष्ठात्री श्रद्धेया शैलदीदी को वर्ष २०२२ का वैश्विक प्रियदर्शिनी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार शैलदीदी को उनके अध्यात्म एवं नारी जागरण के क्षेत्र में किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रियदर्शिनी एकेडमी की ओर दिया गया। पुरस्कार समारोह सोमवार को देर सायं वर्चुअल सम्पन्न हुआ। इसमें भारत सरकार के सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। तो वहीं ग्लोबल अवार्ड एडवाइजरी कमेटी के अध्यक्ष आरए मशेलकर, प्रियदर्शिनी एकेडमी के अध्यक्ष निरंजन हिरानंदानी,पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश प्रभु,महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर आनलाइन जुड़े। शांतिकुंज की अधिष्ठात्री श्रद्धेया शैलदीदी द्वारा नारी जागरण एवं अध्यात्म के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मोहर लगाते हुए प्रियदर्शिनी एकेडमी ने वर्ष २०२२ के प्रतिष्ठित वैश्विक प्रियदर्शिनी पुरस्कार से नवाजा है। श्रद्धेया शैलदीदी के मार्गदर्शन में अब तक हजारों अशिक्षित नारियों से लेकर लाखों उच्च शिक्षित बहिनें अपने आप को अंधविश्वासों