Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2020

चीनी कंपनियों से पीएम केयर फंड में धन स्वीकार करना सही नही-अंबरीष कुमार

हरिद्वार। पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार ने कहा कि कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने पीएम केयर्स फंड के बारे में चीनी कंपनियों के सहयोग को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने कहा कि टिक टॉक 100 करोड़, हुआवेई 7 करोड़, पेटीएम 100 करोड़, जिओनी 15 करोड़ तथा ओप्पो द्वारा 1 करोड़ रूपए पीएम केयर्स फंड में दिए गए हैं। प्रधानमंत्री बताएं कि क्या चाइनीज कंपनियों का पैसा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा कोष के लिए आया था और इसे विचलन कर पीएम केयर्स फंड में जमा कर दिया गया। यह धनराशि कितनी है। क्या एक ऐसे प्रधानमंत्री जिन्होंने पीएम केयर्स फंड के लिए चाइनीज कंपनियों का धन स्वीकार कर लिया देश की सीमाओं की रक्षा कर पायेगा। अम्बरीष कुमार ने कहा कि पीएम केयर्स फंड पारदर्शी नहीं है। इसके विधान की किसी को जानकारी नहीं है। संचालन प्रक्रिया को कोई नहीं जानता। इसका लेखा परीक्षण किसी सार्वजनिक संस्थाएं जिसमें सीएजी भी सम्मिलित है से नहीं हो सकता। पीएमओ ने यहां तक कहा कि फंड सार्वजनिक नहीं है पीएम केयर्स फंड आरटीआई के परिक्षेत्र से भी बाहर है। ऐसा क्यों है तथा यह फंड इतना गोपनीय क्यों है। सरकार को बताना चाहिए। 

मेयर अनिता शर्मा ने किया सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन

हरिद्वार। वार्ड 44 त्रिमूर्ति नगर की राम रहीम कोलानी पांवधोई में सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन मेयर अनिता शर्मा, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, पार्षद जफर अब्बासी की मौजूदगी में किया गया। इस अवसर पर मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि राम रहीम कालोनी पांवधोई निवासियों को काफी समय से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। सड़क बनने से मौहल्ला वासियों को आवाजाही में सहूलियत होगी। काफी अर्से से सड़क निर्माण की मांग क्षेत्रनिवासी करते चले आ रहे थे। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेसी पार्षद बिना भेदभाव के वार्डो के विकास में हरसंभव योगदान कर रहे हैं। जनसमस्याओं के निराकरण में पार्षदों की भूमिका प्रशंसनीय है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेयर व कांग्रेसी पार्षदों के प्रति उपेक्षापूर्ण रवैया अपनाते हुए विकास कार्यो में अवरोध लगाए जा रहे हैं। अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष शाहनवाज कुरैशी ने कहा कि बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं वार्ड वासियों को प्रदान करने के लिए पार्षद जफर अब्बासी बेहतर प्रयास कर रहे हैं। वार्ड पार्षद जफर अब्बासी ने कहा कि वार्ड की समस्याओं को हल क

चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने दबोचे तीन आरोपी

हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने क्षेत्र में बंद घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से नकदी व सोने चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार बरामद माल की कीमत 4 लाख 30 हजार रूपए है। ज्वालापुर कोतवाली में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि गणेशा विहार, दक्ष एन्कलेव, रवि विहार, शांतिपुरम कालोनियों में बंद घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था। मामले के खुलासे में लगी पुलिस टीम ने कालोनियों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर सोमवार की देर शाम राईस मिल तिराहे के पास चेकिंग के दौरान तीन आरोपियों राहुल पुत्र प्रदीप निवासी नई बस्ती सीतापुर ज्वालापुर, शिवकुमार पुत्र बुद्धसिंह निवासी पीठबाजार ज्वालापुर व राहुल पुत्र विनोद निवासी पीठबाजार ज्वालापुर को गिरफ्तार कर लिया। तीनों को थाने लाकर की गयी पूछताछ के बाद आरोपी अजय के घर से चोरी किए गए सोने चांदी के जेवरात व एक लाख साठ हजार रूपए की नकदी के साथ घटनाओं

अजय अरोड़ा बने अध्यक्ष अनुज गुप्ता भीमगोड़ा खड़खड़ी व्यापार मण्डल के महामंत्री

हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मंडल की भीमगोडा खड़खड़ी व्यापार मंडल इकाई का गठन कर अजय अरोड़ा को अध्यक्ष, अनुज गुप्ता को महामंत्री तथा अजय गिरी को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस दौरान व्यापारियों को संबोधित करते हुए प्रदेश व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवकुमार कश्यप ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हरिद्वार के व्यापारियों का लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के पास हरिद्वार के व्यापारियों के हितों के लिए कोई ठोस योजना नहीं है। संरक्षक राकेश बजरंगी व सुरेश भाटिया ने कहा कि प्रदेश सरकार नहीं चाहती कि हरिद्वार का व्यापारी इस आपदा के संकट से उभरे। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि व्यापारियों को एकजुट होकर व्यापारी हितों की लड़ाई लड़नी चाहिए तथा व्यापारियों का उत्पीड़न किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिला महामंत्री तेज प्रकाश साहू व जिला उपाध्यक्ष मास्टर सतीश शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार की नीतियां व्यापारियों को बर्बाद करने वाली है। संचालन करते हुए जिला महामंत्री विशाल गर्ग ने नव मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते

जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में तीन करोड़ से अधिक के विकास कार्याे पर स्वीकृति

हरिद्वार। जनपद के ग्रामीण ़क्षेत्रों में विकास कार्यो को गति देने के लिए पंचायत द्वारा करीब पौने चार करोड़ के प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी गयी। मंगलवार को जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में तीन करोड़ 71 लाख रुपये से विकास कार्य कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इसके अधिकांश प्रस्ताव सदस्यों से ले लिए गए, जबकि शेष प्रस्ताव जल्द देने की अपील की गई। हलांकि इस बैठक में मीडिया को बैठक में भाग लेने की अनुमति नहीं दी गई थी। मंगलवार को पूर्वान्ह साढ़े 11 बजे बगैर अधिकारियों के जिला पंचायत बोर्ड की बैठक हुई। बैठक शुरू होते ही अपर मुख्य अधिकारी एमएस राणा ने चार जनवरी को हुई बैठक की पुष्टि कराई, जिस पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव आफाक अली ने आपत्ति दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को अभी तक नहीं कराया गया है। इस पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने जल्द ही क्षेत्र के विकास कार्य शुरू होने की बात कही। उन्होंने कहा कि अभी तक कोई भेदभाव नहीं होता है, आगे भी नहीं होगा। जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव आफाक अली ने प्रत्येक सदस्य को कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दस-दस हजार मास्क व सैनिटाइजर और गरीब परिव

पशु चिकित्सा विभाग द्वारा कृत्रिम गर्भाधान सौ रूपये

हरिद्वार। मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी हरिद्वार ने जानकारी देते हुये बताया कि जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में आत्मा योजना के माध्यम से विकास खण्ड खानपुर एवं लक्सर मे लिंग वर्गीकृत एवं सामान्य सीमन का शुल्क एक हो गया है। उत्तराखण्ड सरकार एवं सेक्सिनों टैक्नोलाजी अमेरिका के मध्य हुये समझोते के तहत 1150रू0 की दर से पशुलोक प्रक्षेत्र मे लिंग वर्गीकृत वीर्य का उत्पादन कर यूएलडीबी को उपलब्ध करा रही है। देशी नस्ल के (साहिवाल,गिर,मुर्रा,आदि) के सीमन मे भारत सरकार द्वारा रू0390 का अंशदान, उत्तराखण्ढ सरकार द्वारा सभी प्रकार के सीमन मे रू0400 का अंशदान तथा मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार द्वारा काॅपरेट सोशियल रिस्पोन्सीविलटी के तहत प्रदत्त धनराशि से रू0 160 का अंशदान इस प्रकार अभी तक रू0 220 की धनराशि से जनपद हरिद्वार मे लिंग वर्गीकृत वीर्य द्वारा कृत्रिम गर्भाधान का कार्य किया जा रहा है। आत्मा द्वारा प्रदत्त धनराशि से उक्त गर्भाधान का कार्य मात्र रू0 100 मे किया जायेगा। उक्त कार्य हेतु मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी ने जिलाधिकारी सी रविशंकर,मुख्य विकास अधिकारी विनित तोमर एवं परियोजना निदेश

कोरोना यौद्धाओं को सम्मान स्वरूप होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एल्बम-30 व सेनेटाइजर, मास्क वितरित

हरिद्वारः पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन की हरिद्वार शाखा की ओर से प्रदेशव्यापी आह्वान पर आंदोलन को फिर से धार देने के लिए कोरोना यौद्धाओं का सम्मान किया गया और साथ ही सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की गई। इस दौरान मेला अस्पताल और रेलवे स्टेशन पर कोरोना यौद्धाओं जैसे डॉक्टर, अन्य स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मचारियों, पुलिस कर्मियों को सम्मान स्वरूप होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एल्बम-30 व सेनेटाइजर, मास्क वितरित किए गए। मंगलवार को चले अभियान के दौरान शाखा के जिला अध्यक्ष रोहित कुमार शर्मा ने कहा कि संगठन से जुड़े कर्मचारियों की ओर से पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर सरकार का ध्यान इधर आकृष्ट करने के लिए यह कार्यक्रम चलाया गया है। कहा कि कोरोना यौद्धाओं के बल पर ही कोरोना से देश लड़ पा रहा है। इसलिए कोरोना यौद्धाओं का सम्मान सबसे पहले किया जाए। जिला मंत्री शेखर चंद्र जोशी ने कहा कि भारत के संविधान में सिर्फ सरकारी कर्मचारियों को ही पेंशन का प्रावधान है, जन-प्रतिनिधियों को नहीं। इसके बावजूद भारत के जनप्रतिनिधियों ने संविधान में मन-मुताबिक संशोधन करके जनप्रतिनिधियों के लिए भारी-भरकम पेंशन

आर्थिक गतिविधियों में तेजी लाने को बनी टास्कफोर्स की हुई बैठक

हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में कोविड-19 महामारी से सम्बन्धित आर्थिक गतिविधियों के कार्यों में समन्वय एवं अनुश्रवण हेतु गठित टास्कफोर्स की बैठक आयोजित की गयी। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के क्रम में जनपद में आये हुये प्रवासियों की रोजगार हेतु मैपिंग करने एवं समुचित रोजगार उपलब्ध कराने के लिये सभी विभाग अपनी-अपनी कार्ययोजना तैयार कर 01 जुलाई, 2020 तक उपलब्ध करायें। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा यह भी निर्देश दिये गये कि सभी विभाग अपनी रोजगार परक योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी बल्क एस0एम0एस0 के माध्यम से जनपद में रजिस्टर्ड प्रवासियों को पहुँचायें, जिससे प्रवासी व्यक्ति उचित रोजगार परक योजना का चयन कर लाभ उठा सकें।  मुख्य विकास अधिकारी द्वारा यह भी निर्देश दिये गये कि विकास भवन, रोशनाबाद में प्रत्येक सोमवार को ब्वनदेमसपदह ब्मदजतम का संचालन किया जायेगा। नगर निगम हरिद्वार एवं रूड़की में प्रत्येक मंगलवार को ब्वनदेमसपदह ब्मदजतम का संचालन किया जायेगा, अन्य नगरीय क्षेत्रों के लिये नगर पंचायत लक्सर एवं लण्ढौरा मे

जिलाधिकारी ने जनपद में जारी सर्वे का किया भौतिक निरीक्षण

हरिद्वार। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने आज लालढांग क्षेत्र में कोविड 19 से बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को विशेष सुरक्षा प्रदान करने तथो डेंगू को सीजन में फैलने न देने के  उद्देश्य से जनपद भर में चल रहे सर्वे कार्य का भौतिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक व्यक्ति  को सर्वे में शामिल करने के निर्देश दिये गये थे। डीएम ने क्षेत्र में सर्वे कर रही आशा आंगनवाड़ी कर्मियों को निर्देश दिये कि प्रत्येक व्यक्ति का वोटर या आधार कार्ड अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाये। जिस भी व्यक्ति के पास दोनों ही आईडी न हो उसकी भी जानकारी लेकर अवगत कराया जाए ऐसे क्षेत्रों में कैंप लगाकर कार्ड बनाए जायेंगे।  उन्होंने स्थानीय लोगों से भी बात कर अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति सर्वे में अपनी बीमारी व लक्षणों को न छुपाये। यह जानकारी प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से संवेदनशील लोगों को चिन्हित कर उन्हें प्राथमिक सुरक्षा प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगी। डीएम ने छात्रों से भी ऑनलाइन कक्षाओं् के समबन्ध में जानकारी ली, सभी ने ऑनलाइन कक्षा के बाधित रहने की बात कही। होंने तहसीलदार को निर्देश देते हुए कहा कि

सामाजिक दूरी सम्बन्धी नियमों के साथ जलाभिषेक की योजना बनाये प्रशासन

हरिद्वार। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश महामंत्री सुनील अरोड़ा ने राज्य सरकार व जिला अधिकारी से मांग की है कि सावन माह शुरू होने वाला है। मंदिरों में स्थानीय श्रद्धालुओं की भीड़ जुटेगी। शिवालयों में श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम अभी से किए जाने चाहिए। सावन माह में धर्मनगरी के लोग दक्षेश्वर महादेव मंदिर, बिल्केश्वर महादेव मंदिर, नीलेश्वर महादेव आदि पौराणिक शिवालियों में जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं। प्रशासन को सभी प्रमुख मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग व भीड़ ना जुटे इसको लेकर कार्य योजनाएं बनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मंदिर में दूर से ही जलाभिषेक करने के लिए जलहरी बनायी जाएं। जिससे कि लोग दूरी का पालन करते हुए जलाभिषेक कर सकें। सुनील अरोड़ा ने कहा कि सावन में शिवालयों में अवश्य जुटनी है। धर्मनगरी के सभी प्रमुख शिवालयों में सेनेटाईजिंग व्यापक इंतजाम किए जाने चाहिए। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि अभी से प्रशासन को जागरूकता अभियान चलाए जाने की आवश्यकता है। जिससे सावन के दौरान किसी भी प्रकार का विवाद उत्पन्न ना हो। प्रशासन को अभी से कोरोना संक्रमण ना फैले इसके लिए उपाय करने चाहिए। 

मेयर द्वारा जरूरतमंदो को किया राशन वितरण

हरिद्वार। लॉकडाउन में 12 घंटे की छूट के बाद भी कई लोगो का रोजगार बंद है। ऐसे में उनके सामने आर्थिक परेशानी अभी भी बनी हुई है। इस प्रकार के जरूरतमंद लोगो को मेयर द्वारा कच्चा राशन वितरण किया जा रहा है। मेयर अनिता शर्मा के कृष्णा नगर स्थित कैम्प कार्यालय में दो दिन से अलग-अलग वार्डो के जरूरतमन्दों को राशन वितरण किया गया। मेयर ने बताया कि रोजाना 50 लोगो को कार्यालय से राशन दिया जा रहा। उक्त राशन भोले महाराज और माता मंगला देवी के द्वारा उपलब्ध करवाया गया है। उन्ही के आशीर्वाद से जरूरतमन्दों तक कच्चा राशन पहुँच रहा है। मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि जब तक हो सकेगा गरीब और जरूरतमन्दों की सेवा की जायेगी। प्रशासन द्वारा लॉकडाउन में छूट तो दी गयी। लेकिन कई परिवारो का कार्य अभी भी नहीं चल पा रहा है। जिसमे मध्यम वर्गीय परिवार भी शामिल हैं। जनता ने चुना है तो उनकी सेवा भी करनी पड़ेगी। उनके दुःख सुख में साथ खड़े रहना पड़ेगा। कार्यकर्ताओ द्वारा प्रत्येक वार्ड से लिस्ट बनाकर राशन वितरण किया जाता है। इस अवसर पर अमित राजपूत, नावेज अंसारी, सुनील कुमार, जगदीप असवाल, संगम शर्मा, प्रेम शर्मा, राजकुमार ठा

पेट्रोल डीजल के बढ़े दामों को वापस लेने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

हरिद्वार। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित कर पेट्रोल डीजल के मूल्यों में की गयी वृद्धि को वापस लिए जाने की मांग की है। इस दौरान पूर्व विधायक अंबरीष कुमार व प्रदेश महासचिव डा.संजय पालीवाल ने कहा कि कोरोना के चलते किए लाॅकडाउन के कारण बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हो गए हैं। प्राईवेट नौकरी करने वाले, छोटे व मझोले दुकानदार, दिहाड़ी मजदूर सभी आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। ऐसे में सरकार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाकर आम जनता की परेशानियों को ओर बढ़ा रही है। उन्होंने मांग की कि बढ़ाए गए दामों को तुंरत वापस लिया जाए। जिससे लोगों को राहत मिल सके। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल व वरिष्ठ कांग्रेस नेता विकास चैधरी ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते अर्थव्यवस्था मंदी के दौर से गुजर रही है। उद्योग धंधे व व्यापारिक गतिविधियां ठप्प हैं। ऐसी स्थिति पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाकर सरकार महंगाई को ओर बढ़ाने का काम कर रही है। जिससे सरकार की नीति का साफ पता चलता है। श्रमिक नेता राजवीर चैहान व महेश प्रताप राणा ने कहा कि पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाकर सरकार गरीब जनता को शोषण कर रह

नशे के व्यवसाय को जिले से समाप्त करने के लिए जनता करे सहयोग -एसएसपी

हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अबुदई कृष्ण राज एस ने कहा हरिद्वार पुलिस नशे के व्यवसाय को जिले से समाप्त करने के लिए तैयार हैं। उनके इस प्रयास के लिए जनता का भी सहयोग चाहिये अगर कहीं भी नशे से सम्बंधित कोई भी गतिविधि होती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करे पुलिस उस पर तुरंत कार्यवाही करेगी। आयुष अग्रवाल एस पी क्राइम ने नशे के दुष्प्रभाव के बारे में और नशा मुक्ति केंद्र के बारे में डिटेल में जानकारी दी। अग्रवाल ने बताया की अगर किसी भी व्यक्ति को कोई भी गतिविधि नशे से सम्बंधित दिखती है तो वो 8864882100 पर कॉल कर पुलिस को सूचित कर सकता है सम्बंधित व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाती है। हाईकोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी ने बताया की नशे से सम्बंधित प्रदार्थ को खरीदना एवं बेचना दोनों कानून की नजर में अपराध है। जिसमे सजा 10 साल से उपर की हो सकती है। नशा व्यक्ति को अंदर से खोखला कर देता है और उसको कमजोर बनाता है जिससे व्यक्ति की अंदरूनी ताकत खत्म हो जाती है। एसपी सिटी कमलेश उपध्याय ने कहा कि नशे के व्यवसायी अपना लक्ष्य युवा पीढ़ी को बनाते हैं। जिस कारण युवा वर्ग इसमें ज्यादा प्रभावित होता है। नशे को य

बेराजगारी भत्ता देने की मांग को लेकर रिक्शाचालकों ने दिया धरना

हरिद्वार। बेरोजगारी भत्ता दिए जाने की मांग को लेकर बैट्री रिक्शा चालकों ने परिवार सहित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर धरना दिया। रिक्शा चालकों की मांग है कि कोरोना वायरस के चलते किए गए लाॅकडाउन के कारण कामधंधा पूरी तरह ठप्प है। काम नहीं चल पाने के कारण सभी बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं। परिवार का खर्च चलाना भी मुश्किल हो रहा है। इस दौरान अशोक कुमार कश्यप ने कहा कि रोजगार नहीं चल पाने के कारण बेहद कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले एक महीने से सरकार से राहत दिए जाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसलिए धरना देने का मजबूर होना पड़ रहा है। अधिकांश चालकों ने बैंक से लोन लेकर रिक्शा खरीदे हैं। काम नहीं चल पाने के कारण बैंक की किस्त भी नहीं चुका पा रहे हैं। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि कठिन स्थिति का सामना कर रहे सभी बैट्री रिक्शा चालकों को 5 हजार रूपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जाए। साथ ही 6 माह तक बिजली, पानी, गृहकर, स्कूल फीस माफ की जाए। बैंक लोन पर ब्याज में छूट दी जाए। उन्होंने कहा कि महिलाओं द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूहों द्वारा बैंकों से लिए गए लोन के भ

सीमा पर जरा किसी भी दुस्साहस का दिया जायेगा मुहतोड़ जबाव-तरूण चुघ

हरिद्वार। भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री और दिल्ली के सहप्रभारी तरुण चुघ ने कहा कि अब पहले वाला भारत नहीं है। आज का भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाला भारत है। चीन सीमा पर जरा भी कोई दुस्साहस करेगा तो उसे भारत की ओर से मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। सोमवार को हरिद्वार शहर की वर्चुअल रैली को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित करते हुए तरुण चुघ ने कहा कि आज भारत कमजोर नहीं है। वह चीन को हर प्रकार से जवाब देना जानता है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने छह वर्ष के कार्यकाल में विकास के कई नए आयाम स्थापित किए, धारा 370, राम मंदिर के निर्माण का रास्ता प्रशस्त कर और तीन तलाक जैसे एतिहासिक कानून और साहसिक निर्णयों से साबित कर दिया कि देश को मोदी जैसे नेतृत्व की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मोदी ने कोरोना संकट को भी अवसरों में तब्दील कर दिया है। बीस लाख करोड़ रुपये का पैकेज इस दिशा में देश के लिए मील का पत्थर साबित होगा। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर प्रदेश सरकार गंभीर है, लेकिन कांग्रेस के लोग इस आपदा में भी राजनीति करते हुए मानव श्रृंखला बनाकर अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दे रहे हैं

पेट्रोल डीजल के रेट में बढ़ोतरी के खिलाफ महिला कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

हरिद्वार। महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष विमला पांडे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल डीजल के रेट में बढ़ोतरी के खिलाफ भगत सिंह चैक पर प्रदर्शन किया। इस संबंध में उन्होंने एडीएम के मार्फत राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। जिलाध्यक्ष विमला पांडेय ने कहा कि लॉकडाउन के पिछले तीन माह के दौरान पेट्रोल डीजल पर लगने वाले केंद्रीय उत्पाद शुल्क और कीमतों में बार-बार की कई बढ़ोतरी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ाई हैं। एक ओर देश स्वास्थ्य और आर्थिक महामारी से लड़ रहा है, वहीं मोदी सरकार पेट्रोल डीजल की कीमतों और उस पर लगने वाले उत्पाद शुल्क को बार-बार बढ़ाकर इस मुश्किल वक्त में मुनाफाखोरी कर रही है। इससे जनता में रोष है। उन्होंने बताया कि बीते छह सालों में भाजपा सरकार ने डीजल के उत्पाद शुल्क में 820 फीसद और पेट्रोल के उत्पाद शुल्क में 258 फीसद की वृद्धि की। पिछले तीन माह में भाजपा सरकार ने डीजल पर मूल्य और उत्पाद शुल्क 26.48 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल पर 21.50 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया। प्रदर्शन करने और ज्ञापन सौंपने वालों में सविता सिंह, सुषमा सहगल, वेद रानी, रश्मि गुप्ता, नीलम पांडे, शिखा गुप्ता आदि शामिल

जनपद में सभी प्रकार के खनन कार्यो पर रोक

हरिद्वार। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने 30 जून से जिले भर में सभी प्रकार के खनन कार्यों पर रोक लगा दी है। जिलाधिकारी ने निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म इकाई, उद्योग निदेशालय के निर्देशानुसार तथा वर्षा ऋतु में गंगा एवं सहायक नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने के दृष्टिगत जनपद में संचालित समस्त आरबीएम चुगान, मिट्टी खुदाई के लिए अनुमति पर 30 जून को सूर्यास्त के पश्चात अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी है। जिलाधिकारी ने कहा कि आदेशों का उल्लंघन पाये जाने पर अवैध खनन माना जाएगा तथा उत्तराखंड उप खनिज परिहार नियमावली एवं भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के अन्तर्गत कार्रवाई की जाएगी।

चालक आत्महत्या मामले में चार गिरफ्तार,दो की तलाश जारी

हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट कंपनी के चालक द्वारा आत्महत्या मामले में पुलिस ने  ट्रांसपोर्टर, ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर समेत छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए कंपनी के चार कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। जबकि दो आरोपी फरार हैं। जिन्हें पुलिस तलाश कर रही है। वही मामले की जांच सीओ सदर ने शुरू कर दी है। बताते चले कि सिडकुल थाना क्षेत्र के डेंसो चैक स्थित ट्रांसपोर्ट दफ्तर में चालक का शव मिलने के बाद एसएसपी ने थानाध्यक्ष सहित चार पुलिस कर्मियों के खिलाफ तत्काल कारवाई करते हुए थानाध्यक्ष को लाईन हाजिर कर दिया था। मामले में आरोप है कि ट्रांसपोर्ट कार्यालय में चालक को बंधक बनाकर गाली गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी दी गई थी। पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस ने मामले को गंभीरता से नही लिया। पुलिस के मुताबिक राजकुमार पुत्र रामचरण निवासी सुसायत कला थाना सासनी, हाथरस, उत्तर प्रदेश ने शिकायत देकर बताया कि उसके पिता रामचरण एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में चालक थे। लॉकडाउन से पहले हरिद्वार से भाड़ा लेकर आगरा चले गए थे। उसी समय देश में लॉकडाउन हो गया। मजबूरन गाड़ी गांव के पास स्थि

सोशल मीडिया पर अभ्रद टिपण्णी के मामले में तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। मेयर श्रीमती अनिता शर्मा के बेटे,बेटी सहित तीन के खिलाफ महिला की शिकायत पर कनखल पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि इनके द्वारा महिला कांग्रेस की पूर्व महासचिव वंदना गुप्ता के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की गयी। कनखल थानाध्यक्ष विकास भारद्वाज के अनुसार गणेशपुरम निकट सतीकुंड कनखल निवासी वंदना गुप्ता ने शिकायत देकर बताया कि बीते 24 जून को उन्होंने सोशल मीडिया पर बिना किसी का नाम लिखे एक पोस्ट डाली थी। आरोप है कि इस पोस्ट पर नेहा शर्मा, गौरव शर्मा और युवा कांग्रेसी नेता नकुल माहेश्वरी ने कमेंट किया। आरोप है कि कमेंट में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए उन्हें ब्लैकमेलर दिखाने का प्रयास किया गया। आरोप लगाया कि उनकी छवि एक ब्लैकमेलर के रूप में पेश की गई। आरोप लगाया कि कमेंट को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया है। कहा कि इससे उनको मानसिक कष्ट हुआ है। उनके साथ ही परिवार वाले भी परेशान हैं। आरोप लगाया कि उनको जान का खतरा भी बना हुआ है। पुलिस ने नेहा पुत्री अशोक शर्मा, गौरव शर्मा पुत्र अशोक शर्मा और नकुल माहेश्वरी निवासीगण कनखल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वही मेयर के बेटे

विभिन्न श्रमिक यूनियनों ने किया भेल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन

हरिद्वार। विभिन्न मांगो को लेकर भेल में कार्यरत विभिन्न यूनियनों के बैनर तले कर्मचारियों ने प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया। 11 यूनियनों द्वारा संयुक्त रूप से अपनी मांगों को लेकर भेल प्रबंधन के खिलाफ सीएफएफपी गेट पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान यूनियन के पदाधिकारियों ने भेल के कारपोरेट व स्थानीय प्रबंधन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर अपना विरोध जताया। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि भेल प्रबंधन द्वारा श्रमिकों के वेतन में से 50 फीसदी पर्क्स कटौती की जा रही है। इसे बंद कर की गई कटौती का भुगतान किया जाए। कहा कि भेल प्रबंधन 2018-19 का बोनस व एसआईपी की दूसरी किश्त का भुगतान जल्द करे और भेल प्रबंधन द्वारा कैन्टीन सब्सिडी को खत्म करने के प्रस्ताव को निरस्त किये जाने की मांग की। कर्मचारी नेताओं ने वर्षों से शिथिल पड़ी इंसेटिव स्कीम को रिवाइज किये जाने की भी मांग की है। साथ ही श्रमिको के लैपटॉप प्रतिपूर्ति को बहाल किये जाने और जेसीएम की बैठक शीघ्र बुलाए जाने की मांग की है। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि प्रबंधन भेल के निजीकरण का सोचे भी न अन्यथा इसके परिणाम प्रबंधन को भुगतने होंगे। प्रदर्शन के दौरान इंटक

बालिकाओं के साथ हुए घृणित कृत्य के विरोध में किया प्रदर्शन

हरिद्वार। प्रगतिशील महिला एकता केंद्र के नेतृत्व में कानपुर बालिका गृह में बालिकाओं के साथ हुए घृणित कृत्य के विरोध में प्रदर्शन किया गया। कहा कि आरोपितों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। रविवार को भेल मजदूर ट्रेड यूनियन कार्यालय पर हुए कार्यक्रम में कई संगठनों के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि कानपुर बालिका गृह में बालिकाओं का यौन उत्पीड़न किया गया। इसके साथ ही वहां रखी गई बालिकाएं कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। जिससे कानपुर प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं। कहा कि बिना प्रशासन की अनुमति से ऐसा कोई भी कार्य नहीं हो सकता है, जो वहां किए गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने मामले की पूरी जांच कर सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर दीपा, रंजना, पूनम, प्रीति, कुलदीप, राजू, संतोष, दिनेश, लक्ष्मण, करम सिंह आदि मौजूद रहे।

व्यापारियों ने दिया नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ धरना

हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मण्डल की शिवालिक नगर इकाई से जुड़े व्यापारियों ने कूड़ा निस्तारण शुल्क घटाने, लाईसेंस शुल्क व हाऊस टैक्स लगाने के निर्णय को वापस लिए जाने की मांग को लेकर नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ धरना दिया। प्रदेश अध्यक्ष संजीव चैधरी ने कहा कि कूड़े की सफाई के लिए पैसे देने के लिए सभी व्यापारी तैयार हैं। लेकिन इसके लिए हर किसी से अलग अलग रकम की माँग करना बिलकुल गलत है। यह व्यापारियों का शोषण है। जिसे प्रदेश व्यापार मण्डल किसी कीमत पर लागू नहीं होने देगा। जजिया कर बिल्कुल नहीं चलेगा लाँकडाउन में पहले से ही व्यापारियों की कमर टूटी हुई है। ऐसे में इस प्रकार के कर लगाए जाने से व्यापारी सड़क पर आ जाएंगे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अभी ये सांकेतिक धरना है। यदि नगर पालिका ने मांगें नहीं मानी तो प्रदेश व्यापार मण्डल आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगा। शिवालिक नगर शहर अध्यक्ष विभास सिन्हा ने कहा कि लाइसेंस शुल्क के नाम पर व्यापारियांे का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ना तो हरिद्वार नगर निगम में ना ही देहरादून नगर निगम में ये शुल्क लिया जा रहा है। व्यापारी शोषण को कतई बर्दाश्त नहीं

विधायक ने नारियल तोड़कर किया सीवर बिछाने के कार्य का शुभारम

हरिद्वार। ज्वालापुर के वार्ड 51 के मौहल्ला घोसियान में सीवर पाईप लाईन बिछाने के कार्य का उद्घाटन रानीपुर विधायक आदेश चैहान ने नारियल तोड़कर शुरू कराया। घोसियान क्षेत्र निवासी काफी समय से सीवर की समस्या से जूझ रहे थे। नागरिकों की समस्या को हल करने के लिए भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जमशेद खान व हाजी मुकर्रम अली के प्रयासों से सीवर बिछाने का कार्य कुंभ निधि के माध्यम से प्रांरभ हुआ। क्षेत्र निवासियों में आठ इंची पाईप लाईन बिछाए जाने से हर्ष का माहौल बना हुआ है। विधायक आदेश चैहान ने कहा कि बिजली, पानी, सीवर सड़कें मूलभूत आवश्यकताएं हैं। जनहित में विकास कार्यो को प्रमुखता से किया जा रहा है। घोसियान मौहल्ला वासियों को सीवर उफनने की समस्या से निजात मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि कुंभ कार्यो के तहत रानीपुर विधानसभा के विकास कार्यो को तेजी के साथ किया जा रहा है। उपनगरी के निवासियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जनहित के कार्य किए जा रहे हैं। भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष आलोक चैहान व आशुतोष शर्मा ने रानीपुर विधायक आदेश चैहान का विकास कार्यो को गति प्रदान करने पर फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। कहा कि भाजपा प

दिव्यांगो ने कोरोना काल में बेहतर कार्य के लिए जिलाधिकारी को किया सम्मानित

हरिद्वार। उत्तराखंड दिव्यांग एकता महागठबंधन के एक प्रतिनिधिमंडल ने दिव्यांग हितों को लेकर जिलाधिकारी सी.रविशंकर से मुलाकात की और उन्हे मांग पत्र सौंपा। दिव्यांगों ने जिला सलाहकार समिति बनाने की मांग की है। लॉकडाउन मे बेहतर कार्य के लिए दिव्यांगजनो द्वारा डीएम को सम्मानित भी किया गया। उत्तराखंड दिव्यांग एकता महागठबंधन के प्रदेश संयोजक संदीप अरोड़ा ने जिलाधिकारी से कहा कि दिव्यांगजनो के अनुसंधान के लिए जनपद मे जिलास्तरीय सलाहकार समिति की आवश्यकता है। वर्तमान मे दिव्यांगजनो के अनुसंधान के लिए कोई ऐसी समिति गठित नही की गई है। जिससे दिव्यांगजनो के हित के लिए कार्य किया जाये। महागठबंधन के मुख्य सलाहकार अमित धीमान ने कहा कि कई कैटेगरी जैसे मूक बधिर, दृष्टि दिव्यांग, ऑटिज्म, सेरेब्रल पाल्सी, अस्थि दिव्यांग सहित कई तरह के दिव्यांग हैं। सब कैटेगरी के एक एक प्रतिनिधि को जिला सलाहकार समिति मे शामिल किया जाए। ताकि समिति के माध्यम से सभी की समस्याओं को अधिकारियो के संज्ञान मे लाकर उनके निराकरण कराया जा सके। मास्टर सुंदर सिंह और सहेन्द्र कुमार ने कहा कि सरकार के पास जिले मे दिव्यांगजनो के सही आंकड़े नह

कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर मांगा शिवालिक नगर पालिकाध्यक्ष का इस्तीफा

हरिद्वार। शिवालिकनगर पालिका प्रशासन द्वारा भ्रष्टाचार व जनविरोधी फैसले करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रदेश सचिव महेश प्रताप सिंह राणा के नेतृत्व में प्रदर्शन कर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा का पुतला फूंका। नवोदय नगर तिराहे पर प्रदर्शन व पुतला दहन के दौरान महेश प्रताप सिंह राणा ने आरोप लगाते हुए कहा कि पालिका अध्यक्ष भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं। लगातार जनविरोधी फैसले लिए जा रहे हैं। पार्को को प्राईवेट कंपनी के हाथों में सौंपा जा रहा है। शिवालिक नगर के आर कलस्टर के पार्क को एक गैस कंपनी को सौंप दिया गया। इस संबंध में गलतबयानी कर रहे पालिका अध्यक्ष को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि नगर पालिका को भ्रष्टाचार का अड्डा नहीं बनने दिया जाएगा। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि जनसमस्याओं के समाधान में विफल पालिका अध्यक्ष को अपने पद से तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। ब्लाॅक अध्यक्ष गुलवीर चैधरी ने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का संघर्ष लगातार जारी रहेगा। अशोक उपाध्याय ने कहा कि नगर पालिक

नेता प्रतिपक्ष बनने पर वैश्य समाज ने किया स्वागत

हरिद्वार। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के पदाधिकारियों द्वारा नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर सुनील अग्रवाल गुड्डू का फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान वैश्य समाज के सदस्यों ने उन्हें बधाई दी। संस्थापक अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि नगर निगम की योजनाएं क्षेत्र की जनता से जुड़ी हुई हैं। योजनाओं का समूचे क्षेत्र वासियों को लाभ दिलाने में नेता प्रतिपक्ष बने सुनील अग्रवाल गुड्डू निर्णायक भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि सुनील अग्रवाल पक्ष विपक्ष के बीच सेतु का काम करते हुए जनहित की योजनाओं का संचालन करने में नगर निगम का सहयोग करेंगे। संरक्षक आरपी अग्रवाल ने कहा कि सुनील गुड्डू पार्षद के रूप में जनता की समस्याओं का निराकरण करने में सदैव ही जनता के बीच रहते हैं। उनकी लोकप्रियता पक्ष विपक्ष दोनों में है। ऐसे में नगर निगम द्वारा संचालित योजनाओं को लागू कराने में मदद मिलेगी। सलाहकार एसके गुप्ता व आरके गुप्ता ने कहा कि जनसमस्याओं के निराकरण में सुनील गुड्डू अपनी अच्छी भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष बनने पर सुनील गुड्डू विकास कार्यो को गति प्रदान करेंगे

गंगा स्नान के दौरान हरियाणा का यात्री लापता,तलाश जारी

हरिद्वार। गंगा में नहाते समय हरियाणा का एक यात्री लापता हो गया। पंतद्वीप घाट पर शनिवार की देर रात से शुरू हुई तलाश जारी है । रविवार सुबह से पुलिस ने लापता यात्री की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि यात्री अपने साथियों के साथ गंगा पूजन करने हरिद्वार आया था। पुलिस के मुताबिक नरेंद्र (27) पुत्र दया सिंह, निवासी नाहरी सोनीपत हरियाणा अपने तीन साथियों कुलदीप पुत्र राजपाल, साहिल पुत्र रमेश, विकास पुत्र रमेश चंद्र, निवासीगण नाहरी सोनीपत हरियाणा के साथ शनिवार की रात करीब 11ः30 बजे हरिद्वार पहुंचे थे। यात्रियों ने पंतद्वीप पार्किंग में अपना वाहन खड़ा किया और पास में ही पंतद्वीप घाट पर गंगा स्नान करने को चले गए। स्नान करते समय नरेंद्र गंगा के बीच में चला गया। तेज बहाव के कारण नरेंद्र गंगा में बह गया। अंधेरा होने के कारण नरेंद्र का कुछ पता नहीं चल सका। देर रात को ही सूचना सिटी कंट्रोल रूम को दी गई। जिसके बाद रविवार की सुबह जल पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। रविवार शाम तक यात्री का कुछ पता नहीं चल पाया है। नरेंद्र के साथी कुलदीप ने पुलिस को बताया है कि वह गंगा पूजन करने के लि

गाड़ी चालक द्वारा आत्म हत्या के मामले में थानाध्यक्ष लाईन हाजिर,तीन निलम्बित

हरिद्वार। एक गाड़ी चालक द्वारा आत्महत्या के मामले में एसएसपी ने थानाध्यक्ष को लाईन हाजिर करते हुए एक दरोगा और दो सिपाही को निलम्बित कर दिया है। एलसी बुटौला को नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। मामला सिडकुल थाना क्षेत्र का है,क्षेत्र में एक ड्राइवर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले में एसओ को लाइन हाजिर करने के साथ ही दारोगा समेत तीन को सस्पेंड कर दिया गया है। एसएसपी ने आत्महत्या के इस मामले में लापरवाही सामने आने पर यह कार्रवाई की है। दरअसल, हरिद्वार जिले के सिडकुल थानाक्षेत्र में हाथरस(उत्तर प्रदेश) के ड्राइवर राम चरण ने ट्रांसपोर्ट के दफ्तर में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर खुदकशी कर ली। बताया जा रहा है कि ड्राइवर में शनिवार रात पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन कर यह आरोप लगाया था कि ट्रांसपोर्टर ने उसे बंधक बना लिया है और वह आत्महत्या करने जा रहा है। सिडकुल थाने के दो चेतक पुकिसकर्मियों ने फोन पर ड्राइवर से बात तो की, लेकिन वह मौके पर नहीं गए।  सुबह ड्राइवर का शव फांसी पर लटका मिला। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने सिडकुल थानाध्यक्ष प्रशांत बहुगुणा को लाइन हाजिर कर दिया है। इसके साथ

सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

हरिद्वार। कनखल क्षेत्र में सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर व्यापारियों ने प्रदर्शन कर रोष जताया। कृष्णानगर में सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर स्थानीय व्यापारियों ने देशरक्षक तिराहे पर प्रदर्शन कर अपना रोष जताया। व्यापारियो का कहना हैे कि विद्युत लाइन बिछाने के लिए सड़क को खोदा गया था,लेकिन मरम्मत करना भूल गये है। व्यापारियों ने सड़क की मरम्मत जल्द शुरू न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। दरअसल कनखल के कृष्णानगर बाजार में भूमिगत विद्युत लाइन डालने के लिए सड़क खोदी गई थी। लेकिन अब काफी समय बीतने के बाद भी सड़क की मरम्मत नहीं हुई। व्यापारी संजय अरोड़ा ने बताया कि नेशनल हाईवे होने के चलते सड़क पर दिनभर वाहनों की आवाजाही रहती है, इसके चलते दिनभर सड़क पर मिट्टी उड़ती रहती है जो दुकानों में भरने से व्यापारियों का सामान भी खराब हो रहा है। वहीं उबड़-खाबड़ सड़क पर ग्राहक भी गिरकर चोटिल हो रहे हैं। व्यापारी लक्की सचदेवा ने कहा कि पहले लॉकडाउन के चलते व्यापार प्रभावित हुआ। अब भूमिगत विद्युत लाइन कार्य के बाद से दुकानों के बाहर सड़क खुदी पड़ी है। कहा की काम पूरा होने के बाद सड़क के निर्माण की जिम्मेदारी नेशनल हाईवे

अस्थि विसर्जन के लिए आने वाले रूक सकेंगे चैबीस घण्टे,प्रशासन ने दी राहत

हरिद्वार। अस्थि विसर्जन के लिए आने वाले लोगों को प्रशासन ने राहत दे दी है। पहले चार घण्टे की अनुमति के सापेक्ष अब तीन लोगों के साथ चैबीस घण्टें हरिद्वार में रूक सकेंगे। इस संबंध में जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बीती रात आदेश जारी कर दिए। आदेश के अनसार  हरिद्वार आने वाले यात्रियों को होटल, धर्मशालाओं में 24 घंटे तक रह सकेगे। इससे अधिक रहने पर यात्री को होटल में ही 7 दिन तक क्वारंटाइन रहना होगा। लेकिन शर्त अब भी यथावत रखी गयी है कि यात्री सार्वजनिक स्थल पर घूम नहीं सकेगा। इस मामले में होटल एशोसिएशन ने कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और जिलाधिकारी को होटल खोलने के लिए मांग पत्र सौंपा था। हरिद्वार में अस्थि विसर्जन और अन्य कर्मकांड को लेकर पहुंचने वाले लोगों के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। नारसन बार्डर से हरिद्वार में चार से छह घंटे तक रुकने की अनुमति दी जा रही थी। इस कारण यात्री के साथ ही व्यापारियों को भी दिक्कतें हो रही थी। शनिवार रात को जिलाधिकारी के आदेश जारी किये गये है। नए आदेशों के मुताबिक हरिद्वार में अस्थि विजर्सन के लिए बाहर से आने वाले लोगों को 24 घंटे होटल, लॉज, धर्मशाला में रहन

तनाव प्रबंधन पर राष्ट्रªीय वेबिनार का आयोजन

हरिद्वार। अभियांत्रिकी एवं प्रोद्योगिकी संकाय के एक भारत श्रेष्ठ भारत प्रकोष्ठ द्वारा तनाव प्रबंधन पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार का उद्घाटन करते हुए गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रूपकिशोर शास्त्री ने आज के समय में तनाव मुक्ति के समाधानों की महत्ता बताते हुए युवाओ में तनाव के कारण हो रहे मानसिक अवसाद की ओर भी ध्यान देने की बात कही। अभियांत्रिकी एवं प्रोद्योगिकी संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. पंकज मदान ने भी तनाव प्रबंधन को सबके जीवन में जरुरी बताया और सभी प्रतिभागियों को एस वेबिनार में जुड़ने पर धन्यवाद दिया। आयुर्विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. ईश्वर भारद्वाज ने बताया की मानसिक अवसाद का मुख्य कारण ही तनाव है और योग के अभ्यास से इसको कम किया जा सकता है। योगाचार्य डॉ. सुरक्षित गोस्वामी ने अपने व्याख्यान में तनाव के कारण होने वाली परेशानियों के बारे में बताया और उनके प्रबंधन के लिए योग आसन एवं प्राणायाम के माध्यम से किस प्रकार हम तनाव को कम कर सकते हैं यह भी सबको सिखाया। जीवन में उत्साह की कमी और खुश ना रहने से, काम के दबाव में और विभिन्न परेशानियों से द्र

केवाईसी के नाम पर दो लाख की ठगी

हरिद्वार। केवाईसी के नाम पर ज्वालापुर निवासी व्यक्ति के खाते से दो लाख रुपये की ठगी हो गई। साइबर सेल ने कार्रवाई करते हुए 1.34 लाख रुपये होल्ड करा दिये। मामले की जांच को ज्वालापुर पुलिस के हवाले की गई है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। घटना बीते कुछ दिन पहले की है, झंडा चैक सुभाषनगर ज्वालापुर निवासी महेश चंद जागिड को फोन आया और केवाईसी के नाम पर उनके तीन खातों से दो लाख रुपये गायब हो गए। मामले की शिकायत साइबर सेल में की गई। साइबर सेल ने जांच की तो मालूम हुआ कि दिल्ली के एक पेटीएम एकाउंट से पैसे एक बैंक खाते में ट्रांसफर किये गए थे। पुलिस ने पीएनबी के बैंक खाते में 1,34 लाख रुपये होल्ड करा दिये हैं। बाद में आरोपी के बारे में जानकारी ज्वालापुर पुलिस को दे दी। पुलिस ने पेटीएम और बैंक खाते के नंबर की मदद से आरोपी तक पहुंचने का प्रयास शुरू कर दिया है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर ठेका रदद् करने की मांग

हरिद्वार। कमल मिश्रा-शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी पर लगने वाले भ्रष्टाचारो के आरोपों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है सभासदों ने पालिका में हो रहे एक और भ्रष्टाचार का पुरजोर विरोध करते हुए अपनी आपत्ति जताई है। 20 जून को नगर पालिका द्वारा दैनिक तय बाजारी का ठेका सभासदों की जानकारी के बिना ही सार्वजनिक विज्ञापन द्वारा अपने चाहिते ठेकेदारों को आवंटित कर दिया गया सभासदो का कहना है की कोरोना जैसी महामारी में जहां हजारों लोगों ने अपना रोजगार खोया है वही लोग अपने और अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए छोटे-छोटे कार्य करने पर मजबूर हैं ऐसे समय में अपने परिवार के पालन-पोषण के लिए सड़कों पर फल बेचने जैसे काम करने पर मजबूर हैं ऐसे समय में जब सरकार अनेक योजनाओं द्वारा गरीब मजबूर मजदूरों की सहायता कर रही है अनेकों स्वयंसेवी संस्थाएं भी मजबूर एवं गरीब लोगों की सहायता को तत्पर है ऐसे में नगर पालिका शिवालिक नगर में ठेली रेडी लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले मजदूरों से तय बाजारी के नाम पर अवैध 20 से 30 तक की वसूली किया जाना सरासर गलत है सभासदों ने ठेके को गलत तरीके से आवंटित करने एवं सभासदों

मांगो को लेकर नगर विकास मंत्री को ज्ञापन सौंपा

हरिद्वार। विश्व हिंदू संस्था की एक सभा कनखल स्थित कार्यालय पर संपन्न हुई। सभा मे कोरोना महामारी के चलते बेरोजगार हुए राज्य वासियों को हो रही परेशानियों पर चर्चा करते हुए संस्थापक देवेंद्र प्रजापति ने बताया कि उत्तराखंड में कोरोना की वजह से लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं। जिसकी वजह से उन्हें बच्चों का पालन पोषण करने में भारी दिक्कत आ रही है। उन्होंने कहा कि राशन, बच्चों की स्कूल फीस, हाउ टैक्स, वाटर टैक्स, बैंक लोन की किस्तों पर लगने वाला चक्रवृद्धि ब्याज, मकान का किराया भी लोग देने में असमर्थ हो गए हैं। कोरोना का सर्वाधिक असर गरीब परिवारों पर हुआ है। इन सभी मांगों को लेकर विश्व हिंदू संस्था के प्रतिनिधिमंडल ने सरकार को अवगत कराने हेतु शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मांग की गई है कि उत्तराखंड में छह माह का बिजली का बिल, हाउस टैक्स, वाटर टैक्स, स्कूल फीस, बैंकों लोन पर चक्रवृद्धि ब्याज माफ किया जाए एवं लॉकडाउन के दौरान बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के रूप में आर्थिक सहायता दी जाए। ज्ञापन देने वालों में विश्व हिंदू संस्था के प्रदेश महासच

तेल के दाम बढ़ाए जाने पर सपा कार्यकर्ताओं ने फंूका केंद्र सरकार का पुतला

हरिद्वार। पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी किए जाने पर सपा कार्यकर्ताओं ने बाल्मिीकि चैक पर प्रदर्शन कर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया। इस दौरान सपा लोहिया वाहिनी पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव व पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष डा.राजेंद्र पाराशर ने कहा कि कोरोना काल में बेरोजगारी व महंगाई से जूझ रही जनता को राहत देने के बजाए केंद्र सरकार तेल के दामों में रोजाना वृद्धि कर महंगाई को और बढ़ाने का काम कर रही है। पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से अन्य वस्तुओं के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं। जिससे गरीब जनता की परेशानियों में ओर इजाफा हो रहा है। केंद्र की सत्ता में बैठी मोदी सरकार को जनता को तकलीफों से कोई लेना देना नहीं रह गया है। राहत देने के बजाए सरकार जनता की तकलीफों को बढ़ाने का काम कर रही है। देश भर में जाति व धर्म के भेदभाव को बढ़ाने का काम भाजपा कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के द्वारा यूपी में अनेकों विकास कार्य किए गए। उसका श्रेय भी यूपी के मुख्यमंत्री ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन में मजदूरों किसानों को अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ा। मजदूर कई सौ किलोमीटर पैदल चलकर

गुप्त नवरात्रा के मौके पर माॅ कामाख्या की विशेष पूजा अर्चना

हरिद्वार। मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष व निंरजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने गुप्त नवरात्रों के अवसर पर चरणपादुका मंदिर में मां कामाख्या की विशेष आराधना कर कन्या पूजन किया। इस अवसर पर एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय व नवनियुक्त सीओ सिटी पूर्णिमा गर्ग ने भी मंदिर पहुंचकर श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज से आशीर्वाद लिया। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय व सीओ सिटी पूर्णिमा गर्ग को मां चुनरी व नारियल भेंटकर आशीर्वाद प्रदान करते हुए श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि मां मनसा देवी की कृपा से उत्तराखण्ड में नारी शक्ति का लगातार सशक्तिकरण हो रहा है। महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करा रही हैं। खासतौर पर पुलिस अधिकारी के रूप में सेवाएं दे रही महिलाएं अन्य महिलाओं को भी प्रेरित कर रही हैं। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय व सीओ सिटी पूर्णिमा गर्ग ने डयूटी के प्रति लगन और निष्ठा से एक अलग ही छवि स्थापित की है। श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि मां मनसा देवी के आशीर्वाद से अवश्य ही कोरोना पर विजय प्राप्त होगी। मां मनसा देवी की शक्ति अपरंपार है। सच्चे मन से मां मनसा

शहीद सैनिकों की याद में गंगा घाट पर हवन यज्ञ व शान्ति पाठ का आयोजन

हरिद्वार। लद्दाख में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में शहीद हुए वीर सैनिकों की स्मृति में सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी के संयोजन में कार्यकर्ताओं ने प्रेमनगर गंगा घाट पर हवन यज्ञ व शान्ति पाठ का आयोजन किया। कार्यकर्ताओं ने शहीद सैनिको को नमन करते हुये गंगा में पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्वाजलि दी। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि पूरा देश वीर शहीद सैंनिको के सम्मान व उनके परिजनों के साथ खड़ा है। देश की बहादुर सेना किसी भी चुनौती का सामना करने में पूरी तरह सक्षम है। सीमाओं की रक्षा कर रहे वीर भारतीय सैनिकों पर चीनी सैनिकों ने धोखे से हमला कर कायरता का परिचय दिया है। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चीन की इस कायराना हरकत का केंद्र सरकार को कड़ा जवाब देना चाहिए। केंद्र सरकार को चीन से आयात पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा देना चाहिए। भारतीय सीमाओं में चीन या किसी भी अन्य देश की दखल किसी सी सूरत मंे सहन नहीं की जायेगी। रमेश जोशी ने केन्द्र सरकार अपील करते हुये कहा कि सीमा पर शहीद हुये सैनिकों के परिजनो को दो-दो करोड़ आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। जिला अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश जोशी

नशे के फैलते जाल को रोकने के लिए प्रत्येक नागरिक को आगे आना होगा

हरिद्वार। ब्रह्मलीन रामानंदाचार्य हंसदेवाचार्य महाराज के शिष्य महन्त लोकेश दास महाराज ने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि युवा देश की रीढ़ है। जिस देश का युवा वर्ग मजबूूत दृढ़ संकल्पित, मजबूूत इरादों वाला होता है। उस देश का भविष्य हमेशा सुखद व स्वर्णिम होता है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि प्रदेश में देहरादून, ऋषिकेश व हरिद्वार तीर्थनगरी में भी नशा बढ़ता जा रहा है। नशा माफिया युवाओं को नशे की लत में धकेल रहे है। तीर्थ नगरी के संत व जनता हाथ पर हाथ रखकर तमाशा देख रही है। महन्त लोकेश दास महाराज ने कहा कि विशेषकर युवा पीढ़ी इसकी चपेट में आ रही है। नशे के फैलते जाल को रोकने के लिए प्रत्येक नागरिक को आगे आना होगा। नशे के खिलाफ आम जनमानस को जागरूक करने के लिए प्रदेश सरकार को विशेष अभियान आरंभ करना चाहिए। जिससे उत्तराखंड की आने वाली युवा पीढ़ी को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार को नशा विरोधी विशेष अभियान चलाने चाहिए। जिससे युवा पीढ़ी को नशे की जद में जाने से रोका जा सके। महन्त लोकेश दास महाराज ने कहा कि शीघ्र ही युवाओं को साथ लेकर तीर्थ नगरी हरिद्वार व ऋषिकेश में न

पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ आप कार्यकत्र्ताओं ने किया प्रदर्शन

हरिद्वार। आम आदमी पार्टी ने शनिवार को भगत सिंह चैक पर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए आप पदाधिकारियों ने पुतला भी फूंका। सरकार से पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों पर रोक लगाने की मांग की। जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी ने कहा कि रोज-रोज बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों से आम जनमानस परेशान है। कोरोना काल में आज हर व्यक्ति आर्थिक रूप से बहुत कमजोर हो चुका है। लोगों के पास कमाई के साधन नहीं है और प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से सभी आवश्यक वस्तुएं महंगी हो गई हैं। बसों का किराया दोगुना कर दिया गया है। जिस कारण बसें खाली चल रही हैं। जिला सचिव अनिल सती ने कहा कि कोरोना संकट काल में जहां युवा बेरोजगार हो गए हैं। व्यापार चैपट है, उद्योग धंधे बंदी की कगार पर हैं, ऐसे विकट समय पर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर जनता को छलने का काम किया जा रहा है। जिला प्रवक्ता मनोज द्विवेदी ने कहा कि आज देश में जनता भगवान भरोसे है। भाजपा ने दूसरे दलों से विरोध करने का अधिकार भी छीन लिया है। प्रदर्शन करने वालों में ओपी मिश्रा, संजू नारंग, रणधीर सिंह, मुकेश देव

अधिवक्ता की उपेक्षा बर्दाश्त नही करेंगे-रजिया बेग

हरिद्वार। अधिवक्ता समाज का देश के लिए बहुत बलिदान व त्याग रहा है। केंद्र व राज्य सरकार को जल्द ही वकीलों की मांग मान लेनी चाहिए। अधिवक्ता उक्त उपेक्षा को कतई बर्दाश्त नही करेंगे। रजिया बेग ने अनशन स्थल पर पहुंचकर वकीलों की मांगो का समर्थन किया। शनिवार को दोपहर तीन बजे देहरादून से उत्तराखंड बार कौंसिल की पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ महिला अधिवक्ता रजिया बेग ने कहा कि सरकार को अविलंब वकीलों की सभी मांगे स्वीकार कर लेनी चाहिए। देश स्वतंत्रता से लेकर वर्तमान समय तक वकीलों का ऐतिहासिक महत्व है। उन्होंने कहा कि जल्द ही पूरे प्रदेश के वकीलों को लामबंद कर उक्त आंदोलन को मजबूती से लड़ा जाएगा। अधिवक्ता सतीश चैधरी ने कहा कि अनशनकारी संजीव कुमार वर्मा को आमरण अनशन करते हुए छह दिन हो गए है। लेकिन सरकार का कोई प्रतिनिधि व स्थानीय अधिकारी ने अनशन स्थल पर आकर कोई सुध नहीं ली। आमरण अनशन पर बैठे अनशनकारी संजीव कुमार वर्मा ने सभी मांगे पूरी न होने तक अनशन जारी रखने बात कही। छठे दिन भी मात्र नींबू पानी ग्रहण किया। वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश राठौर, कुलवंत सिंह चैहान, जगदीप शर्मा ने अपने विचार रखे। अनशन पर पूर्व बार सं

सड़कों में गडढे से नाराज व्यापारियों ने किया प्रदर्शन,गडढे जल्द ठीक करने की मांग

हरिद्वार। अपर रोड के व्यापारियों ने भूमिगत बिजली और गैस पाइप लाइन बिछाने में लापरवाही का आरोप लगाते हुए शनिवार को प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने कार्यदायी संस्था के ठेकेदार का घेराव कर खोदी गई सड़क के गड्ढे जल्द न भरने पर काम बंद कराने की चेतावनी दी। व्यापारियों ने कहा कि ठेकेदार की लापरवाही के कारण खोदी गई सड़क के गड्डों में गिरकर लोग चोटिल हो रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि दुकानों के आगे सड़क खोद दी गई है। डेढ़ माह से कछुआ गति से काम चल रहा है। खोदी गई सड़क के कारण कई व्यापारियों ने डेढ़ माह से दुकान नहीं खोली है। क्योंकि दुकान के आगे ही सड़क खोद दी गई है। धूल से दुकान में रखा सामान खराब हो रहा है। व्यापारियों का कहना है कि पहले लॉकडाउन से दो माह बाजार बंद रखा गया। बाजार खोला गया तो कार्यदायी संस्थान ने आकर बाजार की सड़क खोद कर रख दी। व्यापारी नेता संदीप अग्रवाल व रितेश अग्रवाल का कहना है कि ठेकेदार गलत तरीके से काम करा रहा है। पिछला काम पूरा किए बगैर आगे सड़क को खोदते जा रहे है। हल्की सी हवा से धूल उड़कर दुकानों में आ रही है। संदीप ने कहा कि दुकानों के आगे डेढ़ माह से मलबा पड़ा है। ठेकेदार क

सिद्वार्थ अरोड़ा अध्यक्ष,नीरजपाल बने श्रीराम व्यापार मण्डल के महामंत्री

हरिद्वार। सूखी नदी, वेद निकेतन मार्ग खड़खड़ी भूपतवाला के व्यापारियांे की बैठक श्रीराम व्यापार मण्डल की कार्यकारिणी के नवीनीकरण हेतु अग्रवाल भवन में आयोजित की गयी। बैठक में व्यापारियों ने सर्वसम्मति से सिद्धार्थ अरोड़ा को अध्यक्ष, नीरज पाल को महामंत्री, संजय पाल को कोषाध्यक्ष, विजय आर्य, सुबोध पाल को उपाध्यक्ष मनोनीत किया ।संरक्षण मण्डल में बृजभूषण विद्यार्थी, संतोष महेश्वरी, श्रीमती पुष्पा शर्मा, रमेश चन्द को नियुक्त किया गया। इस अवसर पर उपस्थित व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए शहर व्यापार मण्डल के संयोजक पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि आपसी एकता से ही व्यापारियांे के हितों की रक्षा संभव है। शहर अध्यक्ष कमल बृजवासी के नेतृत्व में सभी व्यापारी एकजुट होकर अपने अधिकारों की रक्षा हेतु एकजुट हो रहे हैं। अनिरूद्ध भाटी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि वह पूर्ण मनोयोग से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए व्यापारियों के मान-सम्मान की रक्षा हेतु प्रयासरत रहंेगे। शहर अध्यक्ष कमल बृजवासी ने कहा कि व्यापार मण्डल में फूट डालने वाली शक्तियों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। शहर महामं

तीन महीने से जारी है श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज का सेवा प्रकल्प

हरिद्वार। कोरोना आपदा काल में मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष और श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा के सचिव श्रीमहंत रविन्द्र पुरी गरीब, जरूरतमंदों व बेसहारों का सहारा बनकर उभरे हैं। श्रीमहंत का सेवा प्रकल्प 90 दिन से जारी है। पीएम केयर फंड से लेकर मुख्यमंत्री राहत कोष और शासन प्रशासन को आर्थिक सहायता भी श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने दिल खोलकर की है। लाॅकडाउन की घोषणा होने के बाद 25 मार्च से लगातार 50 हजार रुपये की लागत से रोजाना करीब डेढ़ हजार लोगों को भोजन खिला रहे हैं। शासन प्रशासन की मदद के लिए भी सबसे पहले श्रीमहंत रविंद्र पुरी आगे आए और 51 लाख की धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराते हुए कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को चेक सौंपा। 11 लाख रुपये का चेक अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह को सौंपा गया। इसके बाद जरूरतमंद लोगों को राशन पहुंचाने के लिए पांच लाख रुपये का चेक उन्होंने कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को दिया। लॉकडाउन में फंसे गुजरात के श्रद्धालुओं की मदद के लिए भी श्रीमहंत आगे आए और दो लाख रुपये नवरात्र में उनके फल, दूध व बिस्कुट आदि के लिए अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह को दिए। इतना ही नहीं उन्होंने हर

कांग्रेस सेवादल कार्यकर्ताओं ने फूंका सरकार का पुतला

हरिद्वार। कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष नितिन कौशिक व शहर अध्यक्ष नितिन यादव के संयुक्त नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह व अन्य कांग्रेस पदाधिकारियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज किए जाने के विरोध में शिवमूर्ति चैक पर प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। इस दौरान शहर अध्यक्ष नितिन यादव ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार बोलने की आजादी पर प्रतिबंध लगाने का काम कर रही है। जनता की समस्याएं उठाने पर विपक्ष के नेताओं पर झूठे मुकद्मे लगाकर दबाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं। सरकार के इशारे पर विपक्षी नेताओं को झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है। समस्याओं से जनता का ध्यान हटाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार विपक्ष पर झूठे आरोप मढ़ रही है। पार्षद महावीर वशिष्ठ व विकास चंद्रा ने कहा कि जनता की समस्या उठाने पर सोची समझी नीयत से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं पर झूठा मुकद्मा लगाया गया है। महानगर सेवादल महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष स्वाति शर्मा, नकुल महेश्वरी व दिव्यांश अग्रवाल ने कहा कि सरकार चाहे जितना दमन

पुलिस से कांगे्रेसी नेता को उलक्षना पड़ा महंगा,भाई के साथ जाना पड़ा जेल

हरिद्वार। चैंकिग के दौरान कांग्रेसी नेता को चैकी प्रभारी से उलक्षना महंगा पड़ गया,जब नेता को उसके भाई के साथ जेल जाना पड़ा। दरअसल थाना सिडकुल क्षेत्रान्गर्त रोशनाबाद में चेकिग के दौरान एक कांग्रेसी नेता और उसका भाई कोर्ट चैकी प्रभारी दिलबर सिंह कंडारी से उलझ गए। दोनों चैकी प्रभारी के साथ हाथापाई कर डाली। आरोप है कि ई-चालान मशीन भी क्षतिग्रस्त कर दी। पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने सहित अन्य धाराओं में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। गिरफ्तारी के बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से दोनों भाइयों को जेल भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक कोर्ट चैकी प्रभारी दिलबर सिंह कंडारी गुरुवार की रात करीब नौ बजे रोशनाबाद बैरियर पर लॉकडाउन का उल्लंघन कर बिना मास्क घूमने वालों की चेकिग कर रहे थे। उसी दौरान बाइक सवार गुरमीत निवासी आन्नेकी हेतमपुर को पुलिस ने रोका और हेलमेट न लगाने का कारण पूछते हुए गाड़ी के दस्तावेज मांगे। इस पर गुरमीत पुलिस से उलझ गया। पुलिस ने घर से कागज मंगाने को कहा तो उसने अपने भाई व किसान कांग्रेस के महामंत्री अमन को बुलाया। आरोप है कि अमन ने चैकी प्रभारी दिलबर कंडार

भाजपा पार्षदों ने की अवेध शराब के कारोबार पर रोक लगाने की मांग

हरिद्वार। भाजपा पार्षदों के नेतृत्व में आम लोगों ने देशी शराब के ठेकेदारों पर अवैध रूप से शराब की बिक्री करवाने का आरोप लगाते हुए ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी को शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है। ज्वालापुर के वार्ड 33 के पार्षद राजेंद्र कुमार, वार्ड 34 के नेपाल सिंह, वार्ड 63 के पार्षद हितेश कुमार व कडच्छ के भाजपा नेता श्याममल दबोड़िए ने कोतवाली प्रभारी को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि रानीपुर झाल स्थित देशी शराब ठेकेदार ज्वालापुर के बाल्मिीकि बस्ती, घास मण्डी, लालमंदिर कालोनी, पीठ बाजार, मौहल्ला कड़च्छ, तेलियान, घोसियान व हरिद्वार के टिबड़ी, शिवलोक कालोनी आदि तमाम इलाकों में अवैध रूप से शराब बिकवा रहे हैं। आरोप लगाया है कि ठेका खोलने का समय सवेरे सात बजे निर्धारित हैं। लेकिन उक्त ठेकेदार सवेरे पांच बजे ही ठेका खोल देते हैं। शराब की बिक्री कर रहे नाबालिग बच्चे खुद भी शराब की लत का शिकार हो रहे हैं। गली गली बिक रही अवैध शराब के कारण महिलाओं व आमजन को बेहद मुश्किलों का सामना कर रहा है। शिकायत देने वालों में अमित कुमार एडवोकेट, सुभाष चंद, अमरनाथ सिंह, विमल कुमार, यशपाल सिंह, दीपक कुम

पालिका द्वारा गृहकर लगाये जाने की प्रक्रिया पर जिलाधिकारी से रोक की मांग

हरिद्वार। उत्तराखण्ड क्रांतिदल के कार्यकर्ताओं ने जिला महामंत्री राजीव देशवाल के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर शिवालिकनगर नगर पालिका द्वारा गृहकर लगाए जाने की प्रक्रिया पर रोक लगाए जाने की मांग की है। जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपने के दौरान राजीव देशवाल ने कहा कि सरकार की ओर से नवगठित पालिकाओं में गृहकर व संपत्ति कर की वसूली पर दस वर्ष तक रोक लगायी गयी है। इसके बावजूद शिवालिकनगर नगर पालिका प्रशासन द्वारा गृहकर व सम्पत्ति कर वसूलने के लिए फार्म वितरित किए जा रहे हैं। जोकि शासनादेश का उल्लंघन है। उन्होंने मांग की कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा शुरू की गयी गृह कर वसूली की प्रक्रिया पर तुरंत रोक लगायी जाए। उन्होंने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष भी शिवालिक नगर क्षेत्रवासियों से गृह कर वसूले जाने से अंजान बने हुए हैं। श्रम प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रविन्द्र वशिष्ठ ने कहा कि नगर पालिका को जनता पर करों का बोझ लादने के बजाए आय के अन्य स्रोत तलाशने चाहिए। चैधरी बृजबीर सिंह, दीपक गोनियाल, एमडी शर्मा व सरिता पुरोहित ने कहा कि नगर पालिका लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के बजाए लोगों का शोषण कर रही है। जि

उपजिलाधिकारी ने किया क्वारंटाइन केन्द्रों का निरीक्षण,दिए निर्देश

हरिद्वार। उपजिलाधिकारी कुश्म चैहान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए संस्थागत क्वारंटाइन सेंटरों में व्यवस्थाओं का ध्यान रखा जाए। लापरवाही किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विशेषकर बरसात और गर्मी के मौसम को देखते हुए व्यवस्थाएं की जाएं। इसके लिए राज्य वित्त से मिलने वाले पैसे का बीस प्रतिशत खर्च करें। शुक्रवार को ब्लॉक बहादराबाद के सभागार में संस्थागत क्वारंटाइन सेंटरों की समीक्षा करने के लिए एसडीएम कुश्म चैहान पहुंची थी। उन्होंने ग्राम पचांयत विकास अधिकारियों से गांवों में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटरों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी सेंटरों में बिजली, पेयजल, शौचालय व स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है, इसलिए पंखों की भी उचित व्यवस्था सेंटरों में हों। बाहर से आने वाले प्रवासियों को किसी भी सूरत में जमीन पर न सोने दिया जाए, उनके लिए चारपाई लगाई जाएं। सेंटरों के चारों तरफ से झाड़ियां आदि सभी साफ की जाएं। सेंटरों में रखे जाने और छोड़े जाने वाले प्रवासियों के सैंपल लिए जाने के साथ ही उनकी क्वारंटाइन और छोड़ जाने की तारीख भी दर्ज की जाएं। कहा कि स

प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने पर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन,फूंका पुतला

हरिद्वार। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमे दर्ज करने और पेट्रो कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेसियों ने खन्ना नगर में पुलिस प्रशासन और सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने चीन बॉर्डर पर शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। प्रदेश महासचिव डॉ. संजय पालीवाल ने कहा कि हम देश की जनता की आवाज उठाने का कार्य कर रहे हैं। आज महंगाई चरम पर है। पेट्रोल-डीजल-गैस के भाव लगातार बढ़ रहे हैं। कांग्रेस लगातार उसका विरोध कर रही है। कांग्रेस मुकदमों ने डरने वाली नहीं है। पूर्व विधायक अंबरीष कुमार और पूर्व जिलाध्यक्ष विकास चैधरी ने कहा कि कांग्रेसजनों पर मुकदमा दर्ज कर भाजपाइयों ने गंदी मानसिकता की मिसाल पेश की है। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल और पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रदीप चैधरी ने कहा कि अभी सरकार का सांकेतिक विरोध किया है। यही रवैया सरकार और प्रशासन का रहा तो धरने प्रदर्शन और बढ़ेंगे। जनता का शोषण कांग्रेस नहीं होने देगी ।कार्यक्रम में पूर्व विधायक रामयशसिंह, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष विमला पांडे, ओपी चैहान, ग्रामीण जिलाध्यक्ष धर्मपाल सिंह, यशवंत सैनी, शु

पांच के खिलाफ गंुडा एक्ट,दो महिलाओं सहित पांच को किया पाबंद

हरिद्वारः नगर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में अवैध शराब के धंधे पर प्रभावी रोक लगाने के लिए जरायम पेशेवरों पर शिकंजा कस दिया है। शुक्रवार को लंबे समय से शराब के धंधे से जुड़े पांच तस्करों पर गुंडा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जबकि दो महिलाओं सहित पांच तस्करों के मुचलके पाबंद कर मजिस्ट्रेट को रिपोर्ट भेजी गई है। शहर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में शराब की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए जरायम पेशेवरों को चिह्नित कर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि लंबे समय से शराब तस्करी से जुड़ी भगवती निवासी वाल्मीकि बस्ती, रानी निवासी रामगढ़ नई बस्ती खड़खड़ी, राहुल उर्फ चिकना निवासी विष्णु घाट, रोहित निवासी काशीपुरा, रोहित उर्फ डिस्को निवासी पालिका मार्केट के खिलाफ मुचलका पाबंद करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को रिपोर्ट भेजी गई है। वहीं पवन निवासी विष्णुघाट, प्रमोद निवासी भैरो मंदिर ब्रह्मपुरी, मोनू निवासी वाल्मीकि बस्ती, राकेश निवासी टंकी नंबर छह मायापुर और अरविद निवासी रोड़ीबेलवाला के खिलाफ गुंडा एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया कि इन सभी आरोपितों के ख

गुरूकुल विवि में 1से 15जुलाई के बीच होगी आन लाईन होगी परीक्षाएं

हरिद्वार। कोविड19 की वजह से छात्र-छात्राओं में परीक्षाओं को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इस माहौल में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में परीक्षाओं को संपन्न कराने के लिए एक बैठक बुलाई गयी,जिसमें परीक्षा कराने के निर्णय लिए गए। बैठक की जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक प्रो. एमआर वर्मा ने बताया कि सत्र 2019-20 में अध्ययनरत जिन छात्र-छात्राओं की सत्रीय परीक्षाएं अभी नहीं हुई हैं उनकी सत्रीय परीक्षाएं 1 जुलाई से 20 जुलाई के मध्य ऑनलाइन करायी जाएंगी। सत्रीय परीक्षा का प्रारूप बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का होगा। एक घंटे की इस परीक्षा में 30 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। सत्रीय परीक्षाओं के लिए परीक्षार्थी पाठ्यक्रम पढ़ाने वाले अपने शिक्षक या विभागाध्यक्षों से संपर्क कर परीक्षा तिथि, सिलेबस एवं किस ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा कराई जायेगी, इसकी जानकारी प्राप्त करेंगे। इन ऑनलाइन परीक्षाओं में वे विद्यार्थी भी शामिल सम्मिलित हो सकते हैं जिन्होंने पहले ऑफलाइन परीक्षा दे रखी हैं। किन्तु दुबारा परीक्षा देने के इच्छुक हैं। इन ऑनलाइन सत्रीय परीक्षाओं में यदि कोई परीक्षार्थी

शराब पीकर हंगामा करने वाले पांच गिरफ्तार

हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने यूपी और बिहार के लोगों को शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में ेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक उद्योगपति भी शामिल है।   नगर कोतवाली क्षेत्र के पुराना औद्योगिक क्षेत्र में बीते गुरुवार की रात पांच लोग शराब पीकर हंगामा कर रहे थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो ज्ञात हुआ कि सभी अनुमति लेकर हरिद्वार आए हैं। आरोपियों के पास ऑनलाइन अनुमति थी। पुलिस ने हंगामा करने के आरोप में सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम प्रेम पुत्र विजेंदर निवासी अहमद, मोगरा जिला मथुरा, राजेश पुत्र सुरेश निवासी घेडवर बेगूसराय बिहार, अजय कुमार पुत्र मदनलाल निवासी गूंजड़ि थाना नावानगर, बक्सर बिहार, बबलू पुत्र मदनलाल निवासी बक्सर बिहार, दीपक पुत्र मदनलाल निवासी बिहार बताया है। नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपियों का पुलिस एक्ट में गिरफ्तार करने के बाद चालान किया गया है। कार को पुलिस ने सीज कर दिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी अजय कुमार उद्योगपति है, जिसकी गुड़गांव हरियाणा में फैक्ट्री ह

अपर जिलाधिकारी ने की लोगों से सर्वे करने वाली टीम के साथ सहयोग की अपील

हरिद्वार।  कोरोना महासर्वे में सहयोग न करने की शिकायत पर एडीएम ने मोर्चा संभालते हुए लोगों से घर-घर जाकर सहयोग की अपील की। कहा कि महासर्वे उनके फायदे के लिए ही कराया जा रहा है ताकि कोरोना से प्रत्येक व्यक्ति को बचाया जा सके। इस दौरान उन्होंने महासर्वे में जुटी आंगनबाड़ी और आशाओं का भी उत्साहवर्धन किया। एडीएम केके मिश्रा ने बताया कि कुछ लोगों की ओर से शिकायत मिल रही थी कि महासर्वे में वह सहयोग नहीं कर रहे हैं। लोगों की ओर से डीएम के आदेश मांगे जा रहे हैं। वहीं, कुछ किरायेदार भी यह कहकर सर्वे में सहयोग नहीं कर रहे हैं कि वह तो किराये पर रह रहे हैं और बाहर के रहने वाले हैं, वह सर्वे में क्यों शामिल हों। सूचना मिलने पर एडीएम राजस्व व वित्त केके मिश्रा खुद महासर्वे कर रही टीम का उत्साह बढ़ाने देवपुरा और रेलवे कॉलोनी में पहुंचे। उन्होंने यहां लोगों के घर-घर जाकर सदस्यों से महासर्वे में सहयोग करने की अपील की। कहा कि कोरोना महासर्वे आप लोगों की सुरक्षा के लिए ही कराया जा रहा है। कहा कि आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरकारी कर्मचारी हैं, जिससे उन्हें सरकारी कार्य के लिए ही पैसा दिया जाता है। यह कोरोन

आॅटो चालकों ने की आर्थिक मदद देने की मांग

हरिद्वार। देवभूमि आॅटो रिक्शा मालिक एवं चालक कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर आर्थिक मदद के साथ बैंक ब्याज पर माफ करने व टैक्स माफी के साथ एक साल तक बिजली बिल व स्कूल फीस माफ करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान समिति के महामंत्री राजकुमार प्रिंस ने कहा कि कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए किए गए लाॅकडाउन के चलते आॅटो रिक्शा मालिक एवं चालक भूखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। आॅटो रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करने वाले चालक व मालिक परिवार के लिए दो वक्त की रोटी तक नहीं जुटा पा रहे हैं। अधिकांश आॅटो मालिकों ने बैंक से ऋण लेकर या फाईनेंस पर आॅटो रिक्शा खरीदे हैं। लेकिन कामकाज नहीं चल पाने के कारण वे बैंक की किश्त भी नहीं चुका पा रहे हैं। जिस कारण बैंक व फाईनेंस वाले भी उन्हें परेशान कर रहे हैं। इसको देखते हुए सरकार को आॅटो मालिकों व चालकों को राहत देनी चाहिए। उन्होंने मांग की कि आर्थिक तंगी से जूझ रहे आॅटो चालकों व मालिकों को दस हजार रूपए आर्थिक मदद के तौर पर दिए जाएं। इसके साथ बैंक ब्याज व वाहनों का टैक्स भी माफ किया जा

आपातकाल की बरसी पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

हरिद्वार। पैंतालीस वर्ष पूर्व देश में लगाए गए आपातकाल के विरोध में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने काला दिवस मनाते हुए चंद्राचार्य चैक पर कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान राज्य जैविक उत्पाद परिषद के उपाध्यक्ष और भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ठाकुर सुशील चैहान ने कहा कि कांग्रेस नेता इंदिरा गांधी ने आज ही के दिन लोकतांत्रिक व्यवस्था दरकिनार करते हुए देश में इमरजेंसी लगाई थी। वह दिन लोकतंत्र के लिए काला धब्बा है। रातों-रात सरकार और कांग्रेस के खिलाफ संघर्ष करने वाले जनसंघ के नेताओं को जेल में डाल दिया गया था। भाजपा के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि आज से ठीक 45 वर्ष पूर्व देश में कांग्रेस ने लोकतंत्र का गला घोटा था। प्रेस के अधिकार सीज कर दिए गए थे और उस समय जन आंदोलन का नेतृत्व कर रहे जय प्रकाश नारायण सहित आपातकाल का विरोध कर रहे तत्कालीन जनसंघ के नेता अटल बिहारी वाजपेई, लालकृष्ण आडवाणी और भैरव सिंह शेखावत जैसे नेताओं को भी नजर बंद कर दिया गया था। कोई भी व्यक्ति अपने किसी समस्या को लेकर न्यायालय में नहीं जा सकता था। आज के युवाओं को कांग्रेस और उनके नेताओं के चरित्र और उ

सनातन हिन्दू के रक्षक थे आद्य शंकराचार्य भगवान: जगद्गुरू राजराजेश्वराश्रम

हरिद्वार। मानव कल्याण आश्रम के प्रागंण मंे स्थित आद्य शंकराचार्य स्मारक समिति के नये कार्यालय का लोकार्पण जगद्गुरू राजराजेश्वराश्रम, आद्य शंकराचार्य स्मारक समिति के अध्यक्ष म.मं. स्वामी विश्ववेश्वरानन्द गिरि महाराज, महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव महंत रविन्द्रपुरी ने भगवान आद्य शंकराचार्य के श्रीविग्रह के पूजन के साथ किया। इस अवसर पर जगद्गुरू राजराजेश्वराश्रम महाराज ने कहा कि सनातन हिन्दू धर्म की रक्षा और भारत को धार्मिक, सांस्कृतिक व एकता के सूत्र में बांधे रखने का कार्य आद्य जगद्गुरू शंकराचार्य भगवान ने किया। सनातन हिन्दू धर्म में संन्यास परम्परा के जनक आद्य शंकराचार्य भगवान की स्मृति को चिरस्थायी रखने के लिए आद्य शंकराचार्य स्मारक समिति ने जहां कनखल में शंकराचार्य चैक स्थापित किया। वहीं ब्रह्मलीन स्वामी कल्याणानन्द सरस्वती जी महाराज ने जीवन पर्यन्त मानव कल्याण आश्रम के माध्यम आद्य शंकराचार्य भगवान की स्मृति को संजोये रखने का कार्य किया। आद्य जगद्गुरू स्मारक समिति के अध्यक्ष म.मं. स्वामी विश्ववेश्वरानन्द महाराज ने आद्य शंकराचार्य भगवान व उनके प्रति अनन्य श्रद्धा भाव रखने वाले मानव कल्याण

जलसंस्थान के खिलाफ व्यापारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी के नेतृत्व में व्यापारियो ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जल संस्थान की लापरवाही को लेकर खड़खड़ी में विरोध जताया। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार के कई इलाकों में रोजाना पानी की किल्लत सुबह से रात तक बनी रहती है। पानी नहीं मिलने से जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पेयजल आपूर्ति को लेकर बहुत दिनों से ऐसा ही  हाल बना हुआ है। विभाग लाइन टूटने की बात कह कर पल्ला झाड़ लेता है। खड़खडेश्वर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश सुखीजा, विनोद गिरी एवं आकाश भाटी ने कहा कि पानी को लेकर जनता लगातार परेशानी झेल रही है। लेकिन कोई सुध लेने वाला नही है। पीने तक के लिए पानी नही मिल रहा है। अगर जल्द व्यवस्था नही सुधरी तो जल संस्थान के कार्यालय पर धरना दिया जाएगा। विरोध जताने वालों में मुख्य रूप से धर्मपाल प्रजापति, विशाल मलिक, भूदेव शर्मा, अनुज कुमार, मनीष धीमान, ऋषभ वशिष्ट, सोनू सुखीजा, हेमंत कुमार, रविन्द्र चैहान, दीपक मेहता, प्रदीप कुमार, पंकज माटा, जितेंद्र सिंह, अशोक वर्मा, रोहित भसीन, गणेश शर्मा, र

17सूत्रीय मांगों पर कार्यवाही नही होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

हरिद्वार। मांगों को लेकर दिए गए ज्ञापन पर कार्रवाई नहीं होने से खफा नगर निगम कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने आंदोलन की चेतावनी दी है। नगर निगम स्थित अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के कार्यालय में हुई मोर्चे की बैठक को संबोधित करते हुए राजेंद्र श्रमिक ने कहा कि 17 सूत्रीय मांगों को लेकर बीती 5 मार्च को नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया गया था। जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई ना होने से नगर निगम कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि तीन महीने से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी मांग पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं होने से आंदोलन के सिवाय और कोई रास्ता नहीं बचा है। कर्मचारियों की न्यायोचित मांगों के लिए लाॅकडाउन के दिशा निर्देशों के का पालन करते हुए  जल्द ही चरणबद्ध तरीके से आंदोलन शुरू किया जाएगा। आंदोलन के प्रथम चरण में काली पट्टी बांधकर विरोध किया जाएगा। इसके बाद कर्मचारी सामूहिक अवकाश लेकर प्रदर्शन करेंगे। यदि नगर निगम प्रशासन ने फिर भी मांगें नहीं मानी तो हड़ताल का रास्ता अपनाया जाएगा।  बैठक में अखिल भारतीय सफाई मजदूर ट्रेड यूनियन, उत्तराखंड स्वच्छ कार कर्मचारी संघ, म्यु.कर्मचारी यूनियन, स्वशासी कर्मच

साइकिल चलाकर पेट्रोल,डीजल के दामों में वृद्वि का किया विरोध

हरिद्वार। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री धीरेंद्र प्रताप ने साइकिल चलाकर पेट्रोल और डीजल के दामों में हो रही अभूतपूर्व वृद्धि पर विरोध जताया। धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार लगातार जनविरोधी व गरीब विरोधी फैसले कर रही है। जिस तरह से सरकार ने डीजल और पेट्रोल के दामों में वृद्धि की है और उसी के साथ साथ बसों के भाड़े में भी वृद्धि की है। उससे आम आदमी की कमर टूट गई है। सरकार के जनविरोधी फैसलों से महंगाई लगातार बढ़ रही है। लाॅकडाउन के चलते रोजगार गंवा चुके आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना कर रहा है। लेकिन सरकार को आम जनता की परेशानियों से कोई लेना देना नहीं रह गया है। उन्होंने मांग की कि सरकार पेट्रोल डीजल के बढ़ाए गए दामों को तत्काल कम करे। जिससे लोगों को राहत मिल सके।

महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर दे दी जान

हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्गर्त गृह कलेश चलते ज्वालापुर जटवाड़ा पुल निवासी एक महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी के मुताबिक मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली सावित्री देवी 45 पत्नी देवी सिंह हरिद्वार के ज्वालापुर जटवारा पुल के पास झोपड़ी डालकर रह रही थी। बीते बुधवार की रात कलेश के चलते सावित्री देवी ने जहरीला पदार्थ गटक लिया। आनन-फानन में महिला को कनखल के बंगाली अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई गुरुवार को अस्पताल की सूचना पर ज्वालापुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि आत्महत्या का कारण गृह क्लेश बताया जा रहा है पुलिस को मौके से किसी भी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है।

नियम विरूद्व यात्रियों को कमरा देने पर तीन होटल संचालकों का पुलिस ने किया चालान

हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने आदेश के बाद भी हरियाणा के यात्रियों को कमरा देने के आरोप में पुलिस ने 3 होटल संचालकों का पुलिस ऐक्ट में चालान किया। मामला हरि की पैड़ी के पास है। पुलिस ने होटल संचालकों को दोबारा ऐसा करने पर मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी। पुलिस के अनुसार जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को हरकी पैड़ी चैकी क्षेत्र के मोती बाजार स्थित मंगलम लॉज, नमामि होटल और हरिहर लॉज में हरियाणा के यात्रियों को एक दिन के लिए कमरे में रुकवाया गया था। जबकि शासन का स्पष्ट आदेश है कि यात्रियों को 7 दिन के लिए कमरा दिया जाए। और उस दौरान वे होटल में ही रहें। लेकिन हरकी पैड़ी क्षेत्र के होटल संचालक इसका उल्लंघन कर रहे थे। सूचना मिलते ही हरकी पैड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और होटल के अंदर रुके हरियाणा के यात्रियों को होटल से बाहर निकाला और उन्हें वापस जाने को कहा। सभी के पास हरियाणा सरकार की अनुमति थी। पुलिस ने तीनों होटलों का पुलिस एक्ट में चालान किया है नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि दोबारा ऐसा करने पर होटल संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा निर्देश दिए गए के सरकार की ओर से जारी दिशा-न

आपस मंे झगड़ रहे तीन लोग गिरफ्तार

हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने मामूली बात को लेकर झगड़ा होने के बाद तीन लोगोे को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक हिस्ट्रीशीटर भी शामिल है। आरोप है कि तीनों शराब के नशे में धुत होकर आपस में झगड़ रहे थे। पुलिस के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र के बिल्केश्वर रोड बीती रात सन्नी चैटाला पुत्र गुलशन निवासी बिलकेश्वर रोड,विनोद पुत्र प्रदीप कुमार, राजू पुत्र प्रदीप कुमार निवासीगण बिल्केश्वर रोड वाल्मीकि बस्ती आपस में झगड़ रहे थे। आरोप है कि तीनों ने शराब के नशे में धुत होकर गाली गलौज कर क्षेत्र की शांति भंग कर रहे थे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस तीनों को नगर कोतवाली ले आई। मेडिकल में तीनों के शराब पीने की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने आरोपियों का शांतिभंग में चालान कर दिया है। बताया जाता है कि इनमें से एक आरोपी सन्नी चैटाला नगर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है।नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि तीनों शराब के नशे में धुत थे।

पेट्रोल,डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ महिला कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

हरिद्वार। महानगर महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने साइकिल चलाकर और गैस सिलेंडर हाथों में लेकर पेट्रोल डीजल, गैस के दामों में वृद्धि करने पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। बढ़ाए गए दामों को वापस लेने की मांग की। ऐसा न करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। महानगर अध्यक्ष सविता सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार तेल और गैस के दामों में बढ़ोतरी कर आमजन को लूटने का काम कर रही है। विमला पांडे ने कहा कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है, महंगाई चरम सीमा पर पहुंच चुकी है। 6 वर्ष पहले तक महंगाई को लेकर हाय तौबा करने वाली भाजपा आज महंगाई को लेकर चुप्पी साधे हुए है। प्रदर्शन करने वालों में रानी गुप्ता, वेद रानी, राजकुमारी, सोनिया, अंकिता, स्वाति शर्मा, सुषमा, सविता आदि शामिल रहे।

मांगो को लेकर चैथे दिन भी जारी रहा अधिवक्ताओं का अनशन

हरिद्वार। अधिवक्ताओं ने अपनी मांगो को लेकर चैथे दिन भी केंद्र व राज्य सरकार के प्रति रोष जताते हुए अनशन जारी रखा। कोरोना महामारी के चलते तीन महीने के आंशिक रूप से बंद कोर्ट में सुचारू रूप से काम शुरू करने की मांग की। गुरुवार को रुड़की, लक्सर से पहुंचे वकीलों ने अनशन स्थल पर पहुंचकर मांगों का समर्थन किया। बताते चले कि अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर अधिवक्ताओं ने सोमवार से कचहरी परिसर में अनशन शुरू कर दिया। गुरुवार को रोशनाबाद कचहरी परिसर में आमरण अनशन पर वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव कुमार वर्मा तो धरने पर संदीप कुमार वर्मा व अजय काका बैठे। हलांकि अधिवक्ताओं ने मुख्य अनशनकारी संजीव कुमार वर्मा के गिरते स्वास्थ्य पर वकीलों ने चिंता जताई। वरिष्ठ अधिवक्ता ठाकुर जितेन्द्र सिंह ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार को वकीलों की उपेक्षा की कीमत चुकानी पड़ेगी। अधिवक्ता वर्ग हमेशा पीड़ित, उपेक्षित वर्गों के लोगों के अधिकारों की लड़ाई लड़ने का काम करते हैं। वरिष्ठ वकील एसके भामा ने कहा कि वैश्विक बीमारी के रूप में कोरोना महामारी निरन्तर फैल रही है। ऐसे में आगे कई महीनों तक कोरोना महामारी का प्रकोप जारी रहेगा। भविष्

परिवहन निगम की बसांे का संचालन आज से,बिना माॅस्क,सेनिटाइजेशन के बस में प्रवेश नही

हरिद्वार। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पहले लाॅकडाउन तथा जून मं अनलाॅकडाउन के 17 दिन  बाद आखिरकार प्रदेश परिवाहन निगम की बसें सड़को पर चलते दिखाये देंगे। सरकार से हरी झण्डी मिलने के बाद बसों के संचालन को लेकर रोडवेज प्रबंधन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। बगैर मास्क और सैनिटाइजेशन के बसों में एंट्री नहीं मिलेगी। चालक और परिचालकों के लिये मास्क ,ग्लब्ज आदि लगाना अनिवार्य होगा। बसों को सैनिटाइज करने के बाद ही गंतव्यों को भेजा जाएगा। रोडवेज हरिद्वार डिपो के बस बेड़े में 54 बसें शामिल है। सामान्य दिनों में रोडवेज को रोजाना 12 लाख रुपये की आय होती थी। लेकिन, लॉकडाउन के चलते 25 मार्च से बसों का संचालन बंद है। इधर बीते दिनों सरकार ने 25 जून से किराया दोगुना कर बसों के संचालन को सशर्त अनुमति दी थी। गत मंगलवार को मुख्यालय ने बसों का रूट निर्धारित होने के बाद बुधवार को निर्धारित रूटों का किराया भी तय कर दिया है। रोडवेज हरिद्वार डिपो के सहायक महाप्रबंधक प्रतीक जैन ने बताया कि बसों का संचालन गुरुवार से होगा। सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। गाइडलाइन और दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। बताया

कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने मांगे नही पूरी होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

हरिद्वार। नगर निगम कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने कर्मचारियों की 17 सूत्रीय मांग पर कार्रवाई न होने पर नाराजगी जताई है। कर्मचारियों ने कहा कि नगर आयुक्त ने ज्ञापन गंभीरता से नहीं लिया। कर्मचारियों ने मांगे पर जल्द कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। बुधवार को अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के कार्यालय में नगर निगम संयुक्त मोर्चा ने बैठक की। मोर्चे के मुख्य संयोजक सुरेंद्र तेश्वर ने कहा की संगठन ने बीती पांच मार्च को 17 सूत्रीय मांगों को लेकर नगर आयुक्त नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा था। लेकिन आश्वासन के बाद भी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई। बताया कि इससे नगर निगम कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। संयोजक राजेंद्र श्रमिक ने बताया कि यूनियन के सभी घटक दलों सर्वसम्मति से आंदोलन का निर्णय लिया है। बताया कि निगम प्रशासन को निर्णय से अवगत कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले चरण में काली पट्टी बांधकर विरोध किया जाएगा। इसके बाद सामूहिक अवकाश और फिजिकल डिस्टेंस के साथ प्रदर्शन किए जाएंगे। यदि नगर निगम प्रशासन ने फिर भी कोई कार्यवाही ना की तो काम बंद कर हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया जा जाएगा। बैठक के

पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ सड़क पर उतरे कांग्रेसी

हरिद्वार। पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी तथा बसों का किराया बढ़ाए जाने के विरोध में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कार्यवाहक जिला अध्यक्ष रवि बहादुर इंजीनियर व शहर अध्यक्ष नितिन तेश्वर के नेतृत्व में घोड़ा बुग्गी के साथ कनखल चैक पर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान मौजूद रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाकर लाॅकडाउन के चलते पहले ही आर्थिक तंगी का सामना कर रहे आम लोगों पर दोहरी मार कर रही है। कोरोना वायरस के चलते किए गए लाॅकडाउन में बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हो गए हैं। व्यापार पूरी तरह ठप्प है। समाज का प्रत्येक वर्ग आर्थिक कठिनाईयों का सामना कर रहा है। ऐसे में केंद्र सरकार रोजाना पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाकर लोगों की परेशानियों को और बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य की त्रिवेंद्र सरकार ने बसों का किराया बढ़ाकर लोगों की परेशानियों को और बढ़ा दिया है। सरकार की नीतियां जनता पर भारी पड़ रही हैं। रवि बहादुर इंजीनियर ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता पर