Skip to main content

Posts

Showing posts with the label political

त्रिवेंद्र को प्रत्याशी बनाए जाने से समर्थकों में उत्साह

 हरिद्वार। हरिद्वार लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने पर समर्थकों में उत्साह का माहौल है। वरिष्ठ नागरिक व पूर्व ग्राम प्रधान क्षेत्रपाल सिंह चैहान ने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत ईमानदार राजनेता हैं। उनकी साफ छवि और सच बोलने की आदत की सभी सराहना करते हैं। अमन कुमार ने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत सांसद बनने पर हरिद्वार के विकास में योगदान करेंगे। रमेश भाई ठक्कर ने कहा कि मुख्यमंत्री के तौर पर त्रिवेंद्र सिंह रावत के चार साल के कार्यकाल में उत्तराखंड के विकास की गति तेज हुई। उनके कार्यकाल में कई योजनाओं की सौगात प्रदेश वासियों को मिली।  रविवार को त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आश्रम, अखाड़ों में पहुंचकर संतों से आशीर्वाद लिया। इस दौरान तमाम भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उनके साथ एकजुट दिखे। त्रिवेंद्र सिंह रावत अनुभवी नेता हैं। अवश्य ही अनुभव का लाभ उन्हें मिलेगा। हरिद्वार के विकास में निर्णायक भूमिका निभाएंगे। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार,त्रिवेंद्र सिंह रावत बने मतदाता के पसंदीदा उम्मीदवार

 हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पसंदीदा हरिद्वार लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत का हरिद्वार की जनता ने आभार व्यक्त किया। हरिद्वार के वरिष्ठ नागरिक व पूर्व ग्राम प्रधान क्षेत्रपाल सिंह चैहान बोले त्रिवेंद्र सिंह रावत ईमानदार उम्मीदवार है। उनकी साफ छवि है और सच बोलने की आदत जनता को खूब पसंद आती है। राजनीति के क्षेत्र में सक्रिय त्रिवेंद्र सिंह रावत जैसे व्यक्ति को अपना वोट देना पुनीत कार्य है। वही मंगलौर निवासी दलित समाज से जुड़े अमन कुमार का कहना है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत जैसे ईमानदार उम्मीदवार को पसंद करते हुए पहली बार भाजपा को वोट देंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का भी आभार व्यक्त किया है। हरिद्वार के वरिष्ठ समाजसेवी रमेश भाई ठक्कर ने कहा कि वह कई दशकों से राजनीति के क्षेत्र में सक्रिय त्रिवेंद्र सिंह रावत की कार्यशैली को देख रहे है। मुख्यमंत्री के तौर पर त्रिवेंद्र सिंह रावत का कार्यकाल उत्तराखंड का सबसे सुशासन का दौर था। चार साल की सरकार बेदाग रही। त्रिवेंद्र सिंह रावत की ईमानदारी ही उनकी राजनीति में सबसे बड़ी बाधा बनती है। सबसे

लाखों मतों के अंतर से जीत हासिल करेंगे त्रिवेंद्र सिंह रावत-दीपक टंडन

  हरिद्वार। हरिद्वार लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद हरिद्वार आए पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का भाजपा नेता एवं खादी ग्रामोद्योग के सदस्य दीपक टंडन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान दीपक टंडन ने कहा कि लोकसभा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के स्वागत में उमड़े जनसैलाब से उनकी लोकप्रियता साबित होती है। लोकसभा चुनाव में त्रिवेंद्र सिंह रावत लाखों मतों के अंतर से जीत हासिल करेंगे। दीपक टंडन ने कहा कि हरिद्वार से त्रिवेंद्र सिंह रावत का पुराना नाता है। उनके मुख्यमंत्री काल में हरिद्वार को कई विकास योजनाओं का लाभ मिला। भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का लगातार तीसरी बार नेतृत्व सौंपने के लिए एकजुट होकर कार्य कर रहा है। सांसद चुने जाने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत पीएम नरेंद्र मोदी के विजन को आगे बढ़ाएंगे और हरिद्वार का चहुमुखी विकास करेंगे। 

विधायक आदेश चैहान एवं डा.जयपाल सिंह ने किया भाजपा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

 हरिद्वार। लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी के हरिद्वार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के शिवालिक नगर में खोले गए लोकसभा चुनाव कार्यालय का लोस चुनाव संयोजक डा.जयपाल सिंह चैहान एवं विधानसभा क्षेत्र चुनाव संयोजक आदेश चैहान ने विधिवत पूजा अर्चना कर उद्घाटन किया। कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर विधानसभा क्षेत्र के तीनों मंडलों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इस अवसर पर लोकसभा चुनाव संयोजक डा.जयपाल सिंह चैहान ने कहा कि पूर्व सीएम एवं हरिद्वार सीट से प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत को 5लाख से ज्यादा मतों से विजयी बनाना है। विधायक आदेश चैहान ने कहा कि आज भारत का नेतृत्व एक ऐसा व्यक्तित्व कर रहा है। जिसने देश का मान सम्मान विश्व में ऊंचा किया है। उन्होंने कहा कि 10वर्ष में ऐसे अनेक ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। जिससे हर देशवासी का सीना फख्र से चैड़ा हुआ है। जिलाध्यक्ष संदीप गोयल ने सभी कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भारतीय जनता पार्टी को जनता का अपार समर्थन मिल रहा

त्रिवेंद्र सिंह रावत की जीत की कामना को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया गंगा में दुग्धाभिषेक

 हरिद्वार का चहुंमुखी विकास करेंगे त्रिवेंद्र सिंह रावत-हरजीत सिंह हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत हरिद्वार लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने ओम पुल घाट पर गंगा में दुग्धाभिषेक ओर मिठाई बांटकर उनकी जीत की कामना की। इस अवसर पर भाजयुमो के पूर्व प्रदेश महामंत्री हरजीत सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कुशल राजनेता के साथ कुशल प्रशासक भी हैं। मुख्यमंत्री पद रहने के दौरान अपनी कुशल प्रशासनिक क्षमता से उन्होंने प्रदेश के विकास को आगे बढ़ाया। उनके कार्यकाल में कई योजनाओं का लाभ हरिद्वार को मिला। लोकसभा चुनाव में उनकी जीत निश्चित है। सांसद चुने जाने पर त्रिवेंद्र सिंह रावत हरिद्वार का चहुंमुखी विकास कराएंगे। विदित शर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री रावत का हरिद्वार से पारिवारिक नाता है। त्रिवेंद्र सिंह रावत को प्रत्याशी बनाए जाने से कार्यकर्ताओं में बेहद उत्साह है। सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर उन्हें भारी अंतर से जिताकर लोकसभा भेजेंगे। हरिद्वार लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली सभी 14विधानसभा सीटों पर भाजपा बढ़त हासिल करेगी। इस दौरान प्

त्रिवेंद्र सिंह रावत को प्रत्याशी बनाए जाने से कार्यकर्ताओं और समर्थकों में हर्ष की लहर

  हरिद्वार। हरिद्वार लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को प्रत्याशी घोषित किए जाने से भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है। प्रत्याशी घोषित  किए जाने पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने देहरादून स्थित आवास पर पहुंचकर त्रिवेंद्र सिंह रावत को शुभकामनाएं दी। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,गृह मंत्री अमित शाह,पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भटट का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं और समर्थकों के सहयोग से भारी अंतर से जीत दर्ज कर प्रधानमंत्री मोदी के हाथों को मजबूत करेंगे। हरिद्वार लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाए गए त्रिवेंद्र सिंह रावत कुशल प्रशासक और अनुभवी राजनेता हैं। मुख्यमंत्री पद रहते हुए कराए गए विकास कार्यो का उन्हें चुनावों में लाभ मिलेगा। कुशल प्रशासक और अनुभवी राजनेता त्रिवेंद्र सिंह रावत सादे जीवन में विश्वास रखने वाले व्यक्ति हैं। उन्हें नजदीक से जानने वाले डा.शैलेंद्र बताते है कि वह वास्तविक

पार्टी चुनावी तैयारी में अन्य राजनीतिक दलों की तुलना में बहुत आगे -मदन कौशिक

 हरिद्वार। चुनाव में हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से त्रिवेंद्र सिंह रावत के प्रत्याशी घोषित होने के बाद भाजपा विधानसभा हरिद्वार की चुनाव प्रबंधन समिति और कोर कमेटी की बैठक मध्य हरिद्वार स्थित एक होटल में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए हरिद्वार लोकसभा के हरिद्वार विधानसभा के संयोजक नगर विधायक,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बतौर मुख्य वक्ता संबोधित करते हुए कहा कि हरिद्वार लोकसभा को ऐतिहासिक मतों से जीतकर पार्टी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी जी की झोली में देंगे। हरिद्वार विधानसभा को भी हरिद्वार लोकसभा की सभी 14विधानसभाओं में सर्वाधिक मतों से जीते। यह संकल्प कार्यकर्ता आज इस बैठक में यहां से लेकर के जाएंगे। टिकट फाइनल होने के बाद शुक्रवार को प्रत्याशी क्षेत्र की जनता से मिलने पहली बार लोकसभा क्षेत्र में आ रहे हैं,जिनके स्वागत के लिए भव्य तैयारिया की जा रही हैं। उन्होंने बताया की हरिद्वार विधानसभा की लोकसभा की चुनाव प्रबंधन समिति और कोर ग्रुप की घोषणा की हो गई है। सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दे दी गई है। हरिद्वार विधानसभा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन के बाद आज पुनः कोर कमेटी में हर

डा.राजेंद्र पाराशर बने सपा युव जनसभा के प्रदेश प्रभारी

  हरिद्वार। रूद्रपुर में संपन्न हुई समाजवादी पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शंभू प्रसाद पोखरियाल ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश उपाध्यक्ष डा.राजेंद्र पाराशर को समाजवादी युव जनसभा का प्रदेश प्रभारी मनोनीत किया है। इस अवसर पर सभी वरिष्ठ नेताओं ने डा.राजेंद्र पाराशर को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया और शुभकामनाएं दी। पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए डा.राजेंद्र पराशर ने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गयी है। उसका निष्ठापूर्वक पालन करते हुए पार्टी को मजबूत करने में योगदान देंगे। डा.राजेंद्र पाराशर ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष शंभू प्रसाद पोखरियाल के नेतृत्व में उत्तराखंड में सपा लगातार मजबूत हो रही है। लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को उत्तराखंड की पांचों सीटें जिताने के लिए पूरी पार्टी एकजुट होकर काम करेगी। स्वागत करने वालों में महंत शुभम गिरी,चंद्रशेखर यादव,आशीष यादव,लवदत्ता,श्रवण शंखधर,महेंद्र यादव,महीपाल चैधरी,कपिल जौनसार,राजा सिंह,नईम अहमद,महावीर सिंह आदि शामिल रहे। 

आम आदमी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सैनी ने मेयर पद के लिए दावेदारी ठोकी

 काम की राजनीति करती है आम आदमी पार्टी-संजय सैनी हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सैनी ने आगामी नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। प्रैसक्लब में पत्रकारवार्ता के दौरान संजय सैनी ने कहा कि आम आदमी पार्टी काम की राजनीति करती है। दिल्ली और पंजाब में आप सरकार लोगों की बेहतरी के लिए काम कर रही है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल जब भी चुनाव में उतरते हैं तो कहते हैं कि यदि उन्होंने काम किया हो तो उन्हें वोट देना। संजय सैनी ने कहा कि वे वर्ष 2022 में विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं और नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए जनता के बीच जाना चाहते हैं। पिछले दो वर्षो में उन्होंने शहर की जनता के लिए लगातार काम कर रहे हैं। दिल्ली और पंजाब में आप सरकार द्वारा चलाए जा रहे मौहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर वे हरिद्वार में विगत एक वर्ष से मौहल्ला रिपेयर कैंप लगा रहे हैं। अब तक 15 मौहल्ला रिपयेर कैंप के माध्यम से 300 परिवारों के घरों में इलेक्ट्रिक, पलम्बर, कारपेन्दर, वेल्डिंग आदि कार्य करवाया गया है। जिसे जनता द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है। संजय सैनी ने कहा क

भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक करतार सिंह भड़ाना

 हरिद्वार। उत्तर प्रदेश और हरियाणा में कई बार विधायक रह चुके करतार सिंह भड़ाना ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया। उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने जगजीतपुर स्थित जिला भाजपा कार्यालय में उन्हें पार्टी ज्वाइन कराई। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और लोकसभा प्रभारी कुलदीप सिंह भी मौजूद रहे। प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने करतार सिंह भड़ाना का भाजपा में स्वागत करते हुए कहा कि सनातन धर्म को बदनाम करने और टुकड़े टुकड़े गैंग का समर्थन करने वाली पार्टियों के समर्थक परेशान हो चुके हैं और देश की तमाम राष्ट्रवादी ताकतें एकजुट हो रही है। करतार सिंह भड़ाना ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण करके भाजपा के चार सौ पार नारे को बुलंद करने में अपनी आहुति दी है। गौरतलब है कि करतार सिंह भड़ाना हरिद्वार की मंगलौर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा से दावेदारी भी जता चुके हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की रीति नीतियों को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बन

भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने किया विभिन्न वर्गो से संवाद

  हरिद्वार। आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के विकसित भारत संकल्प पत्र पर समाज के विभिन्न वर्गों से संवाद करने के क्रम में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने सामुदायिक केंद्र शिवालिक नगर में मजदूर संगठनों के प्रतिनिधियों एवं सदस्यों के साथ बैठक की और लोकसभा चुनाव के संकल्प पत्र हेतु उनसे सुझाव लिए। संवाद करते हुए दुष्यंत गौतम ने कहा कि मोदी सरकार गरीब कल्याण के क्षेत्र में पिछले 10वर्षों से लगातार काम कर रही है। डीबीटी के माध्यम से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाते हुए लाभार्थी को पूरा पैसा सरकार के द्वारा सीधे उसके खाते में दिया जा रहा है। गरीब कल्याण के क्षेत्र में आवास,मुफ्त खाद्यान्न वितरण,फ्री गैस सिलेंडर,आयुष्मान कार्ड से 5 लाख तक का इलाज,जन औषधि केन्द्रों से सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराना,मुफ्त बिजली कनेक्शन,विश्वकर्मा योजना के माध्यम से स्वरोजगार बढ़ाना आदि अनेक लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचाने का काम किया है। दुष्यंत गौतम ने गीता भवन पहुंचकर रेहडी,पटरी एवं खोखा व्यवसाइयो के साथ सीधा संवाद स्थापित किया किया और उनके सुझाव लेकर संकल्प पत्

भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने किया लघु व्यापारियों के साथ संवाद

  हरिद्वार। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम ने लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी के घोषणा पत्र में लघु व्यापारियों के मुद्दों को शामिल करने का आश्वासन दिया है। लघु व्यापार एसोसिएशन द्वारा भोलागिरी रोड़ स्थित गीता भवन में लघु व्यापारियों के साथ संवाद करते हुए दुष्यंत गौतम ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा अपने संकल्पित घोषणा पत्र में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों के सुझावों को शामिल करेगी और लघु व्यापारियों को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कदम उठाएगी। मोदी सरकार ने स्वनिधि योजना एवं वेंडिंग जोन स्थापित कर छोटे व्यवसाइयों को सहारा देने का काम किया है। उन्होंने कहा अबकी बार भाजपा 400पार नारे को बुलंद करते हुए उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीट जीतकर भारी बहुमत के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश का नेतृत्व करेंगे और देश को आगे बढ़ाएंगे। लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लागू की जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ नगर निगम क्षेत्र में एक साथ मॉडल

जनता से किए वादे पूरे करने में नाकाम रही केंद्र सरकार-करन माहरा

केंद्र में सरकार बनने पर पुरानी पेंशन बहाली, तीस लाख पदों पर भर्ती के वादे दोहराए   हरिद्वार। जिला महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा रविवार को ज्वालापुर में पुल जटवाड़ा पर आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि देश बहुत कठिन दौर से गुजर रहा है। जनता से तमाम वादे कर सत्ता में आयी मोदी सरकार कोई भी वादा पूरा नहीं कर पायी है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि देश के लिए मेडल जीतने वाली पहलवान बेटी को कुश्ती छोड़नी पड़ गयी। लेकिन भाजपा ने अपने सांसद को नहीं हटाया। मणिपुर की घटना हो या उत्तराखंड का अंकिता हत्या कांड भाजपा की झूठे वादों के पोल खोल रहे है। कालाधन वापस लाने,15लाख रूपए खाते में डालने जैसा कोई भी वादा केंद्र सरकार ने पूरा नहीं किया। करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस ने पुरानी पेंशन बहाली का वादा किया था। देश के जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार आयी आज वहां पुरानी पेंशन कर्मचारियों को मिल रही है। उन्होंने कहा कि यदि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो पूरे देश में पुरानी

हरिद्वार लोकसभा को ऐतिहासिक मतों से जिताना ही पार्टी कार्यकर्ताओं का लक्ष्यः कुमार

  हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी विधानसभा हरिद्वार की चुनाव प्रबंधन समिति और कोर कमेटी की एक बैठक मध्य हरिद्वार स्थित एक होटल में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए हरिद्वार लोकसभा के प्रभारी कुलदीप कुमार ने बतौर मुख्य वक्ता ने कहा की हरिद्वार लोकसभा को ऐतिहासिक मतों से जीतकर पार्टी कार्यकर्ता मोदी जी की झोली में देंगे। हरिद्वार विधानसभा को भी हरिद्वार लोकसभा की सभी 14 विधानसभाओं में सर्वाधिक मतों से जीते यह संकल्प कार्यकर्ता आज के बैठक में यहां से लेकर के जाएंगे। उन्होंने बताया की हरिद्वार विधानसभा की लोकसभा की चुनाव प्रबंधन समिति और कोर ग्रुप की घोषणा की जा चुकी है। सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दे दी गई है शीघ्र ही हरिद्वार विधानसभा के चुनाव कार्यालय का भी कार्यालय उद्घाटन किया जाएगा। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नगर विधायक एवं हरिद्वार विस के चुनाव संयोजक मदन कौशिक ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित दल है और भाजपा के कार्यकर्ता हमेशा एक्टिव मोड में रहते हैं। पार्टी चुनावी तैयारी में अन्य राजनीतिक दलों की तुलना में बहुत आगे है और निश्चित ही हरिद्वार विधानसभा हम ऐतिहासिक मतों से हम

युवा शक्ति ही समाज और देश को नई दिशा देने का सबसे बड़ा औजार

  हरिद्वार। डीएवी कॉलेज छात्र संघ सप्ताह में विशिष्ट अतिथि के रूप में छात्रों को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने कहा कि डीएवी कॉलेज का अपना गौरवशाली इतिहास है और यह एक लम्बी विरासत का संवाहक है। मुझे गर्व है कि मैं भी इसी कॉलेज का छात्र रहा हूं, इस लिहाज से आपका बड़ा भाई भी हूं। आज देश जिस दौर से गुजर रहा है,एक संवेदनशील नागरिक होने के नाते मुझे लगता है जितनी चिंता मुझे है,कदाचित आपको उससे कहीं अधिक होगी। मेरा मानना है कि देश की युवा शक्ति ही समाज और देश को नई दिशा देने का सबसे बड़ा औजार है। वह अगर चाहे तो इस देश की सारी रूपरेखा बदल सकती है। अपने हौसले और जज्बे से समाज में फैली विसंगतियों, असमानता, अशिक्षा,बेरोजगारी, महंगाई,अपराध आदि बुराइयों को जड़ से उखाड़ फेंक सकती है। युवा शब्द ही मन में उड़ान और उमंग पैदा करता है। आज जिस उत्सव का मैं भागीदार बन रहा हूं, वह मुझे भी इस कॉलेज के शानदार अतीत की यादें ताजा करने का अवसर है और आपके साथ के कारण मैं वही ऊर्जा, वही जोश और वही उमंग महसूस कर रहा हूं, जो आप में है। युवाओं के सानिध्य का सबसे बड़ा लाभ ही यही है कि हम

पूर्वांचल के लिए ट्रेनों की संख्या बढे,राप्ती गंगा एक्सप्रेस का दैनिक संचालनः बीएन राय

 देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि पूर्वांचल के लोगों के सहयोग बिना उत्तराखंड के विकास की बात बेमानी है। उत्तराखंड के विकास में पूर्वांचल समाज के लोगों ने पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपनी भूमिका का निर्वहन किया है। ऐसे में पूर्वांचल समाज के लोगों की समस्याओं का निराकरण कराना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है और हम अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन भी पूरी ईमानदारी से करेंगे। गौरतलब है कि पूर्वांचल उत्थान संस्था के महासचिव एवं बीएन कंस्ट्रक्शन एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा लि कंपनी के प्रबंध निदेशक बीएन राय ने शुक्रवार को शिवरात्रि के अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से उनके आवास पर भेंटवार्ता की और उन्हें सांसद, राज्यसभा चुने जाने एवं शिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी। वहीं प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बीएन राय को देहरादून में नए कार्यालय की उद्घाटन की शुभकामनाएं दी। भेंटवार्ता के दौरान बीएन राय ने कहा कि उत्तराखंड में बड़ी संख्या में पूर्वांचल के लोग निवास करते चले आ रहे हैं। रोजगार,व्यापार,पर्यटन,तीर्थाटन सहित अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए उत्तराखंड और पूर्वांचल के बीच

दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार 11 मार्च से

 हरिद्वार। गुरुकुल कांगडी समविश्वविधालय के प्रबंधन संकाय विभाग द्वारा 11मार्च से दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी वरिष्ठ प्रो.वी.के.सिंह ने दी। उन्होंने बताया की दो दिनो तक चलने वाले इस सेमिनार मे राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर चर्चा की जायेगी। सेमिनार का विषय राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अन्तर्गत राष्ट्रीय शिक्षा नीति का प्रबंधन शिक्षा में समग्र योगदान विषय पर विस्तार से देशभर से आये विद्वतजन चर्चा करेंगे। यह सेमिनार आई.सी.एस.एस.आर नई दिल्ली के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें मुख्यवक्ता के रूप मे प्रो.एस.सी.बागडी जानेमाने शिक्षाविद्व अपने विचार रखेंगे। सेमिनार मे भाग लेने हेतु298 प्रतिभागियों द्वारा अपना पंजीकरण कराया जा चुका है। तथा साठ से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किए जायेंगे।सेमिनार मे विभिन्न12विषय विद्वानों द्वारा व्याख्यान दिये जायेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.सोमदेव शतान्शु करेगें तथा संचालन विश्वविधालय के कुलसचिव प्रो.सुनील कुमार के निर्देशन मे सम्पन्न होगा। आयोजन सचिव डा.अनिल डंगवाल व डा.इन्दू गौतम के निर्देशन में सेमिनार क

महिला दिवस की पूर्व संध्या पर किया विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान

 हरिद्वार। नवगठित संस्था संकल्प की अध्यक्ष श्रीमती रंजिता झा के नेतृत्व व महासचिव तरुण कुमार शुक्ल के संयोजन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में नवगठित सामाजिक संस्था द्वारा महिलाओं के सम्मान व संस्था के उद्घाटन का समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर विधायक मदन कौशिक,महामंडलेश्वर स्वामी संतोषानंद महाराज व विकास तिवारी भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिद्वार, पूर्वांचल उत्थान संस्था के महामंत्री बीएन.राय,संतोष झा,श्रीमती अनीता भारती ड्रग इंस्पेक्टर,श्रीमती कमलाजोशी वरिष्ठ समाजसेवी, श्रीमती उर्मिला पाण्डेय,योगाचार्य, श्रीमती रश्मि पंत एआरटीओ,हरिद्वार उत्तराखंड सिंचाई विभाग की अधिशासी अभियंता श्रीमती मंजू डैनी, श्रीमती शीतल पुंडीर जिला महामंत्री महिला मोर्चा भाजपा,श्रीमती संगीता राणा,श्रीमती सुमन पंत,श्रीमती कोमल यादव, श्रीमती पुष्पा पाल,श्रीमती अंजू बधवार संस्था के उपाध्यक्ष शिवनाथ कार्यकारिणी सदस्य देवेन्द्र कुमार सिंह, संदीप शुक्ल, हरिनारायण त्रिपाठी व अन्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक मदन कौशिक ने मातृशक्ति के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि

विधायक रवि बहादुर ने किया सड़कों पर इंटरलाॅकिंग टाइल्स लगाने का कार्य का शुभारंभ

 हरिद्वार। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रोहालकी मे राज्य योजना के अंतर्गत आंतरिक गलियों में सड़कों पर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाए जाने के कार्य का ग्रामवासियों के साथ नारियल फोड़कर उद्घाटन किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने विधायक रवि बहादुर का स्वागत किया। लोगों ने कहा कि पिछले 20वर्षो से सड़कें बदहाल स्थ्तिि में है। बरसात होने पर गलियों में पानी भर जाता है। जिससे भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। बच्चों को भी स्कूल आने जाने में बहुत परेशानी होती थी। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के सभी इलाकों को विकास कराना और लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराकर उनका जीवन आसान बनाना उनका लक्ष्य है। इसी लक्ष्य के तहत लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं। रवि बहादुर ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा बरसात में सड़कों पर पानी भरने से होने वाली परेशानी से अवगत कराने पर राज्य योजन के अंतर्गत गलियों में सड़कों पर इंटरलाॅकिंग टाइल्स लगाने का कार्य शुरू करा दिया गया है। कार्य पूरा होने के बाद सभी ग्रामवासियों को सुविधा होगी। बरसात में बच्चों को स्कूल आने जाने में परेशानी का साम

शिक्षा व्यक्तिगत और सामाजिक विकास का आधार है-संजय सैनी

 बैरागी कैंप में स्थापित की आप की पाठशाला  हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष इंजीनियर संजय सैनी ने महर्षि दयानंद सरस्वती की जयंती के अवसर पर बैरागी कैंप वासियों की मांग पर बैरागी कैंप कनखल में आप की पाठशाला के नाम से अस्थाई स्कूल का निर्माण कराया है। इस अवसर पर संजय सैनी ने कहा की शिक्षा व्यक्तिगत और सामाजिक विकास का आधार है। किसी भी देश के आर्थिक विकास में शिक्षा का अहम महत्व है। आम आदमी पार्टी का उद्देश्य शिक्षा और स्वास्थ्य को सामान्य जीवन में बेहतर बनाना है। इसके लिए लगातार पार्टी प्रयास कर रही है। दिल्ली की तर्ज पर पंजाब की भगवंत मान सरकार ने सरकारी स्कूलों की स्थिति बेहतर करने के लिए शिक्षा क्रांति की शुरुआत की है। आप महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हेमा भंडारी ने कहा कि देश का दुर्भाग्य है कि आजादी के 75वर्ष बाद भी जनता की मूलभूत सुविधाएं शिक्षा,स्वास्थ्य और रोजगार का बुरा हाल है। शिक्षा और स्वास्थ्य आम इंसान की आमदनी से बाहर हो गया है। लगातार सरकारी स्कूल और अस्पताल बंद हो रहे हैं। परंतु एक भी निजी अस्पताल और निजी विद्यालय बंद नहीं हो रहा है। इसका का