हरिद्वार। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के जन्मदिन के अवसर पर जिला महानगर कांग्रेस कमेटी ने मायापुर स्थित अमरापुर घाट पर मां गंगा का दुग्धाभिषेक कर उनके स्वस्थ, दीर्घायु व उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि करन माहरा का तीन वर्षीय कार्यकाल ऐतिहासिक रहा है। इस दौरान करन माहरा ने संगठन में युवाओं को जोड़ने के साथ संगठन की मजबूती पर जोर दिया। जिससे उपचुनाव में पार्टी को मंगलौर और बद्रीनाथ चुनाव में ऐतिहासिक सफलता मिली।पूर्व प्रदेश महासचिव वरुण बालियान व वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी ने कहा कि करन माहरा के नेतृत्व में केदारनाथ मंदिर की रक्षा के संकल्प के साथ हरिद्वार से केदारनाथ धाम तक पैदल यात्रा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ। महानगर कांग्रेस महासचिव राजीव भार्गव व यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना ने कहा कि आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस करन माहरा के नेतृत्व में उत्तराखंड में जोरदार वापसी कर भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम करेगी।इस मौके प...
Get daily news #HARIDWAR