Skip to main content

Posts

Showing posts with the label political

कांग्रेस के घोषणा पत्र में अल्पसंख्यकों को केंद्र में रखकर नीति और योजनाएं बनाने की बात की गयी है-मदन कौशिक

  हरिद्वार। नगर विधायक एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर सवाल खड़े करते हुए आरोप लगाया है कि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। बुधवार को मध्य हरिद्वार स्थित एक होटल में प्रैसवार्ता के दौरान पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नगर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में अल्पसंख्यकों को अधिक अधिकार देने की बात की गयी है। कांग्रेस के घोषणा पत्र में बहुसंख्यकवाद का कोई जिक्र नहीं है। कांग्रेस का घोषणा पत्र पर पूरी तरह तुष्टिकरण की राजनीति पर आधारित है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सामाजिक विभाजन का प्रयास कर रही है। अल्पसंख्यकों को केंद्र में रखकर नीति और योजनाएं बनाने की बात की गयी है। मदन कौशिक ने आरोप लगाया कि कांग्रेस धर्म के आधार पर वातावरण बनाना चाहती है। कांग्रेस को स्पष्ट करना चाहिए कि वह अपनी घोषणाओं को किस प्रकार लागू करेगी। सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण का आधार क्या होगा। क्या धर्म के आधार पर आरक्षण लागू किया जाएगा। कांग्रेस को बताना चाहिए कि क्या उसकी नजर महिलाओं के मंगलसूत्र पर भी है। कांग्रेस का घोषणा पत्र सामाजिक वैमनस्यता

हरीश रावत ने लगाया कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न करने का आरोप

 हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रशासन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए हरीश रावत ने कहा है कि राज्य के विभिन्न भागों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किये जाने की सूचनाएं आ रही हैं। मैं प्रशासन तंत्र को सावधान करना चाहता हूं कि राजनीतिक कारणों से यदि कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया गया तो समय हमारा भी आयेगा। इस चुनाव के परिणाम तो बक्से में बंद हैं। लेकिन एक बात साफ दिखाई दे रही है कि कांग्रेस पूरे राज्य में उत्साहित है। कार्यकर्ताओं का यह उत्साह 2027 में कांग्रेस की वापसी सुनिश्चित करेगा और कांग्रेस सत्ता में आएगी। यदि कार्यकर्ताओं ने उत्पीड़न करने वालों को चिन्हित कर दिया तो बड़ी मुश्किल होगी। हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस ने कभी इस सोच से काम नहीं किया,मगर घाव की पीड़ा के कारण उत्पीड़न करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नजर में खटकते रहेंगे।

कांग्रेस नेताओं ने लिया ईवीएम की सुरक्षा का जायजा

 देहरादून। उत्तराखंड में विगत 19 अप्रैल को संपन्न लोकसभा चुनाव के तहत टिहरी लोकसभा क्षेत्र की इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की सुरक्षा व्यवस्था तथा मतगणना स्थल का कांग्रेस नेताओं ने जायजा लिया। राजधानी देहरादून के रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में बनाए गए मतगणना स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे कांग्रेस नेताओं में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चीफ मीडिया को-ऑर्डिनेटर राजीव महर्षि,पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, प्रदेश महामंत्री गोदावरी थापली,कांग्रेस नेता रितेश जोशी,प्रदेश अध्यक्ष एनएसयूआई विकास नेगी, प्रवक्ता सुलेमान अंसारी, प्रवक्ता मोहन काला,प्रदेश युवा कांग्रेस नेता विकास नेगी सहित अन्य लोग उपस्थित थे। कांग्रेस नेताओं ने देहरादून की जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका एवं सिटी मजिस्ट्रेट देहरादून से मतगणना से संबंधित जानकारी साझा की तथा अपेक्षा की कि लोकतंत्र की पारदर्शिता,शुचिता और निष्पक्षता के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं ताकि व्यवस्था पर लोगों का भरोसा कायम रहे। देहरादून डीएम श्रीमती सोनिका एवं सिटी मजिस्ट्रेट देहरादून से मतगणना से संबंधित जानकारी साझा की।

कम मतदान को लेकर दिन भर रही चर्चा

 हरिद्वार। हरिद्वार लोकसभा सीट पर हुआ कम मतदान लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। कम मतदान को जहां राजनीतिक दलों से जुड़े लोग अपने-अपने पक्ष में बता रहे हैं। वहीं आम लोग भी कम मतदान को लेकर बंटे हुए नजर आ रहे हैं। कुछ लोग इसे प्रत्याशियों से जोड़ रहे हैं तो कुछ सरकार की नीतियों से। शुक्रवार को संपन्न हुए मतदान में हरिद्वार लोकसभा सीट पर 62.36 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। 2024 में हुआ मतदान मतदाताओं की मतदान के प्रति बढ़ रही उदासीनता का स्पष्ट संकेत देता है। हरिद्वार सीट पर 2014 में 71.63 प्रतिशत मतदान हुआ था। 2019 में हुए चुनाव में यह घटकर 66.24 प्रति रह गया। इसके बाद 2024 आम चुनाव में 62.36 प्रतिशत मतदान हुआ। 2019 लोकसभा चुनाव के मुकाबले 2024 में मतदान प्रतिशत में 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आयी है। न्यू चंद्राचार्य चौक व्यापार मंडल के अध्यक्ष मृदुल कौशिक ने कहा कि लोगों को मतदान के प्रति अधिक जागरूक होना होगा। प्रत्येक चुनाव में अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। लोकतंत्र में मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी जरूरी है। 

हरीश रावत ने टेका रविदास मंदिर में माथा

  हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ज्वालापुर के मौहल्ला कढ़च्छ स्थिति संत शिरोमणी गुरू रविदास मंदिर में माथा टेककर आशीर्वाद लिया। इस दौरान हरीश रावत ने पूर्व सांसद भगवान दास राठौर का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया और एडवोकेट राजन राठौर को कांग्रेस ज्वाइन करायी। पूर्व सांसद भगवान दास राठौर ने कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत को जीत का आशीर्वाद दिया। कांग्र्रेस में शामिल हुए एडवोकेट राजन राठौर ने कहा कि कांग्रेस समाज के सभी वर्गो को साथ लेकर चलने वाला दल है। कांग्रेस शासन में ही दलित समाज का उत्थान हुआ। दलित समाज के युवाओं को रोजगार के अवसर मिले। जिससे समाज में प्रगति बढ़ी। हरीश रावत ने कहा कि भाजपा की नीतियों के चलते महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है। जिससे लोगों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। चुनाव के बाद केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर लोगों को राहत प्रदान करने के लिए कदम उठाए जाएंगे। इस दौरान पूर्व सभासद अशोक शर्मा,ग्रामीण कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी,पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष चौधरी बलजीत,वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयपाल दाबड़े,प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल आर्यन राठौड़,

लोकजनशक्ति पार्टी ने किया हरिद्वार सीट पर भाजपा का समर्थन करने का ऐलान

 हरिद्वार। लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष उदयवीर सिंह के नेतृत्व में उत्तराखण्ड प्रदेश इकाई ने भाजपा के हरिद्वार लोकसभा सीट से प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत का समर्थन करने का ऐलान किया है। जगजीतपुर स्थित भाजपा जिला कार्यालय में समर्थन की घोषणा करते हुए उदयवीर सिंह ने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास यात्रा आगे बढ़ाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस प्रकार समाज के दलित शोषित वर्ग को देश की मुख्य धारा में शामिल किया है और जिस तरह से स्व.रामविलास पासवान की भावनाओं का सम्मान करते हुए समाज के अंतिम छोर पर खड़े दलित वर्ग के उत्थान के लिए अनेकों योजनाए चलाई हैं। जिनकी वजह से पिछले दस वर्षों में दलित शोषित समाज के जीवन में उल्लेखनीय बदलाव दिखाई देता है। इन्हीं कारणों से लोक जनशक्ति पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रतिनिधि रूप में चुनाव लड़ रहे त्रिवेंद्र सिंह रावत को समर्थन दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत एवम आभार प्रकट करते हुए कहा कि

हरीश रावत ने की मतदाताओं से पार्टी पक्ष में अपील

  हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मतदान की पूर्व संध्या पर संसदीय क्षेत्र की जनता व मतदाताओं से अपील करते हुए समर्थन की अपील की है। सोशल मीडिया के माध्यम से अपील करते हुए हरीश रावत ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में उनके जीवन की समस्त पूंजी दांव पर लगी है। उनका निर्मम,अथाह सत्ता बल से मुकाबला है। सहारा केवल हरिद्वार संसदीय क्षेत्र व उत्तराखंड के मतदाताओं का है। उन्होंने कहा कि वे उत्तराखंडियत और हरिद्वारियत के ध्वजवाहक हैं। ध्वजवाहक को मरने नहीं दिया जाता है। आपके संघर्ष का साथी हूं,मेरा मान रखें,मेरे सम्मान की रक्षा करें और हरिद्वार सीट से प्रत्याशी वीरेंद्र रावत सहित उत्तराखंड में चुनाव लड़ रहे सभी कांग्रेस प्रत्याशियों को वोट देकर विजयी बनाएं। 

अंकिता, अग्निपथ और उत्तराखंड की अस्मिता पर केंद्रित हो चुका चुनाव: राजीव महर्षि

 देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य मीडिया समन्वयक राजीव महर्षि ने कहा कि प्रदेश में लोकसभा चुनाव प्रचार अब पूरी तरह अंकिता हत्याकांड, अग्निपथ और उत्तराखंड की अस्मिता के सवाल पर केंद्रित हो गया है। बुधवार को जारी बयान में उन्होंने दावा किया कि प्रदेश की जनता का रुझान साफ बता रहा है कि अब वह केंद्र और भाजपा की जनविरोधी सरकारों को बर्दाश्त करने के लिए कतई तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की बहरी सरकार को अंकिता भंडारी की लाचार मां की चीख सुनाई नहीं देती, उसी तरह बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का ढोंग करने वाली केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार भी सब कुछ देखते समझते भी मौन साधे हुए है, ऐसे में लोग कैसे उसे बर्दाश्त कर सकते हैं। महर्षि ने कहा कि सेना उत्तराखंड के युवाओं की पहली पसंद है। यह उनके लिए सिर्फ रोजगार नहीं बल्कि राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव दर्शाता है लेकिन मोदी सरकार ने जिस तरह से अग्निवीर योजना लाकर उनके सपनों को कुचला है, उससे अब उत्तराखंड से सेना में अग्निवीर सिपाही के हवलदार -सूबेदार के रूप में देश की सेवा कर अपने परिवार का गौरव बढ़ाने की बात सपना बन कर रह गई है। अब प्

बसपा छोड़ कंाग्रेस में शामिल हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य शकील अहमद

  हरिद्वार। पूर्व जिला पंचायत एवं वरिष्ठ बसपा नेता प्रधान शकील अहमद अपने समर्थकों के साथ बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए। कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ठाकुर रतन सिंह ने पार्टी का पटका पहनाकर शकील अहमद और उनके समर्थकों को कांग्रेस की सदस्यता दिलायी। राजीव चौधरी ने कहा की शकील प्रधान पूरे क्षेत्र में व्यापक जनाधार है। उनके कांग्रेस में शामिल होने से लोकसभा चुनाव मे पार्टी को मजबूती मिली है। उनके आने से चुनाव में कांग्रेस को बहुत मदद मिलेगी। शकील प्रधान ने कहा कि चुनाव में गांव-गांव जनसपंर्क कर कांग्रेस को भारी अंतर से चुनाव जीताएंगे। ठाकुर रतन सिंह ने कहा कि शकील प्रधान के आने से कांग्रेस को मिल रहा जनसमर्थन और बढ़ेगा। पार्टी के चुनाव अभियान को गति मिलेगी। शकील अहमद के साथ कांग्रेस की सदस्यता लेने वालों में नौशाद,नाजिम,साजिद अली,गुरुबख्श,अफजल सलमानी,अकील अहमद,मीर आलम, अलीशेर,जफर ठेकेदार,मुजफर आदि सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे। इस दौरान ठाकुर रतन सिंह,इरफान अली,वसीम सलमानी, ब्रजेन्द्र राजपूत, रियाजुल अली आदि मौजूद रहे। 

पूर्व मुख्यमंत्री ने किया प्रदेश की पांचों सीट पर कांग्रेस के जीत का दावा

 कांग्रेस के प्रति भरोसा जता रही है जनता-हरीश रावत हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड में परिवर्तन की लहर है। प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है। दस साल के लंबे अंतराल के बाद कांग्रेस हरिद्वार सहित प्रदेश की पांचों सीट जीत रही है।बुधवार को प्रैस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान हरीश रावत ने कहा कि चुनाव में लोग कांग्रेस का स्वागत कर रहे हैं। बैठकों के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। कांग्रेस के प्रति भरोसा जता रहे हैं। उन्हें जनता पर पूरा भरोसा है। जनता से मिल रहे समर्थन और आशीर्वाद से हरिद्वार सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत भारी बहुमत से चुनाव जीतेंगे। हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व एकजुट होकर पूरे प्रदेश में प्रभावी ढंग से चुनाव संचालन कर रहा है। इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों का भी पूरा सहयोग कांग्रेस को मिल रहा है। हरीश रावत ने आरोप लगाया कि भाजपा धनबल और शराब के सहारे चुनाव जीतना चाहती है। चुनाव आयोग को इस पर नजर रखनी चाहिए और प्रभावी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने जनता से भी बिना किसी प्रलोभन के अपने मत का प्रयोग करने की अपील की। पत्रकारों द्वारा पूछ

कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए नेताओं ने हरीश रावत पर लगाए परिवारवाद के आरोप

  हरिद्वार। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी रहे नेताओं और संतों ने उनपर परिवार को बढ़ावा देने के आरोप लगाए।मंगलवार को प्रैस क्लब में आयोजित प्रैसवार्ता के दौरान राजेश रस्तोगी ने कहा कि कांग्रेस में परिवारवाद हावी है। पार्टी छोड़ने के पहले वे अपने लोगों के साथ रोए थे। वे भी अच्छे जनप्रतिनिधि बन सकते थे।  लेकिन हरीश रावत के परिवारवाद मे फंसे होने पर निराश होकर जब उन्होंने कांग्रेस छोड़ी तो उन पर गलत आरोप लगाए गए। राजेश रस्तोगी ने कहा कि प्रियंका गांधी के मंच पर प्रदेश अध्यक्ष और किसी भी नेता का भाषण नहीं होता लेकिन हरीश रावत की बेटी और बेटे का भाषण कराया जाता है। पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि हरिद्वार के लोगों ने हरीश रावत को सांसद बनाया। जिसके बाद वे केंद्रीय मंत्री बने। 2019 में उन्होंने नैनीताल से चुनाव लड़ा जबकि सबने उन्हें कहा था कि हरिद्वार से चुनाव लड़े। 2024 में अपने बेटे को टिकट दिलवाया। कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता भी हैं जो चुनाव लड़ सकते थे। स्वामी ऋषिश्वरानंद ने कहा कि हरीश रावत परिवारवाद को बढ़ावा दे रहे हैं। उत्तराखंड के लोगों को एनडी ति

भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का रोड़मैप है भाजपा का संकल्प पत्र-डा.नरेश बंसल

  हरिद्वार। भाजपा के राज्यसभा सांसद व सह-कोषाध्यक्ष डा.नरेश बंसल ने कहा कि व्यापक चिंतन मंथन व गहन विचार विमर्श के बाद जारी किया गया भाजपा का संकल्प पत्र राष्ट्र और गरीब कल्याण के लिए जीवन समर्पित करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है। प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए सांसद डा.नरेश बंसल ने कहा कि भाजपा जो कहती है वो करती है। लोकसभा चुनाव के लिए जारी किए संकल्प पत्र में 2047तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का रोड़मैप प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा देश प्रथम की नीति पर चलती है और भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने को संकल्पित है। भाजपा ने जनसंघ के जमाने से हर वादा पूरा किया है। भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई मे 2024 के संकल्प पत्र में लिखे शब्दों को पूरा करने के लिए कटिबद्ध हैं। भाजपा का इतिहास है,जो कहा है वो किया है। जो नहीं कहा है, वो भी किया है। अन्य पार्टियों के लिए घोषणा पत्र महज औपचारिकता है,लेकिन बीजेपी के लिए यह विकास का रोड मैप है। पार्टी ने अपने संकल्प पत्र के माध्यम से समाज के प्रत्येक वर्ग के विकास की प्रतिबद्धता को भी सामने रखा

विकास के ढोल की खुल रही पोल, सांसदों के गोद लिए गांवों की दुर्दशा का कारण बताए भाजपा : करन माहरा

देहरादून।उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने आज विकास का फटा ढोल बजा रही भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार को आड़े हाथ लिया है। श्री माहरा ने भाजपा नेतृत्व से सवाल किया है कि सांसदों के गोद लिए गांवों का विकास क्यों नहीं हो पाया? उन्होंने कहा कि जब सांसदों के गोद लिए गांवों की इतनी दुर्दशा है तो प्रदेश के बाकी गांवों की दशा को समझने के लिए किसी रॉकेट साइंस की जरूरत नहीं है। आईने की तरह तस्वीर साफ है तो फिर विकास करवाने ने असफल रहे भाजपा के तमाम सांसद माफी क्यों नहीं मांग रहे हैं? माहरा कहा कि भाजपा के विकास के दावे की पोल खोलने के लिए यह एक अकेला मामला ही काफी है। करन माहरा ने कहा कि दस वर्ष पूर्व 2014 में सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद आदर्श ग्राम योजना की घोषणा की थी। उन्होंने हर सांसद को अपने संसदीय क्षेत्र में वर्ष 2016 तक एक आदर्श ग्राम, उसके बाद साल 2019 तक तीन आदर्श ग्राम और उसके बाद 2024 तक पांच गांव गोद लेकर आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए थे। उस हिसाब से हर एक जिले में कम से कम एक आदर्श ग्राम विकसित होना चाहिए था। उस समय बड़े

योगी के दौरे से आमजन निराश,कानून के राज की बात करने वाले अंकिता भंडारी मुद्दे पर मौन क्यों: राजीव महर्षि

  देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य मीडिया समन्वयक राजीव महर्षि ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने चुनावी दौरे से प्रदेश की जनता को बेहद निराश किया है। योगी जी कानून के राज की बात करते हैं लेकिन उत्तराखंड के जघन्य अंकिता भंडारी हत्याकांड पर उनके मुंह से एक शब्द न फूटना यह सिद्ध करता है कि भाजपा का बेटियों की अस्मिता और सुरक्षा से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी की हत्या श्री योगी की जन्मभूमि में हुई थी और भाजपा के दर्जा राज्यमंत्री का बेटा इस मामले में मुख्य अभियुक्त है लेकिन हत्याकांड के सबब माने जा रहे उस वीआईपी पर आज तक हाथ नहीं डाला गया है। इससे भाजपा की कथनी और करनी का भेद खुल जाता है। राजीव महर्षि ने कहा कि प्रदेश के लोगों को उम्मीद थी कि श्री योगी जरूर नैतिकता के नाते अंकिता भंडारी मामले में जरूर कुछ कहेंगे लेकिन भाजपा के अन्य नेताओं की तरह उन्होंने भी इस मामले में चुप्पी साध कर साफ कर दिया कि पार्टी की इस मामले में अंकिता की मां के आंसुओं से कोई सहानुभूति नहीं है। महर्षि ने कहा कि कांग्रेस एकमात्र पार्टी है जो हत्याकांड के प

कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में किया बैठक का आयोजन

 हरिद्वार। ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गढ़मीरपुर में कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के समर्थन में युवा नेता महबूब आलम के संयोजन में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलियर विधायक फुरकान अहमद, कई गा्रम प्रधान व बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक फुरकान अहमद और महबूब आलम ने कहा कि भाजपा शासन में देश में बेरोजगारी बढ़ी है। युवा डिग्री लेकर नौकरियों की तलाश कर रहा है। देश का भविष्य अंधकार में है। ईडी,सीबीआई,आईटी का डर दिखाकर विपक्ष के बड़े नेताओं को डराया धमकाया या जेल में डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव संविधान को बचाने का चुनाव है। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना और उपाध्यक्ष शुभम बर्मन ने कहा कि बीजेपी फूट डालो शासन करो की नीति पर चल रही है। प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है। अभी तक अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी के नाम का खुलासा नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा विपक्ष के नेताओं पर पहले घोटालों और भ्रष्टाचार के आरोप लगाती है। बाद में उन्हें भाजपा में शामिल कर लिया जाता है और उन पर लगे सभी आरोप खारिज हो जाते हैं। देश

प्रदेश की पांचों लोकसभा सीट जीतेगी भाजपा-सुरेश जोशी

 हरिद्वार। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रदेश की सभी पांचों जीतने जा रही है। शनिवार को प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए सुरेश जोशी ने कहा कि बूथ स्तर कार्यकर्ताओं से मिले फीडबैक के आधार पर पांचों सीटों पर भाजपा को 70 प्रतिशत से अधिक मत मिलेंगे। उन्होंने कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा कि सबसे पुरानी पार्टी के कार्यकर्ता चुनाव में कहीं नजर आ रहे हैं। आरोप लगाया कि कांग्रेस परिवारवाद को बढ़ावा दे रही है। सुरेश जोशी ने कहा कि मोदी सरकार ने जनभावनाओं का सम्मान करते हुए सैनिकों को भरपूर सम्मान दिया है। मोदी सरकार में महिला आरक्षण बिल पास किया गया और लोकसभा चुनाव में काफी संख्या में महिलाओं को उम्मीदवार बनाया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के न्याय पत्र में बेरोजगारों को रोजगार और महिलाओं के खाते में पैसा देने की बात कही गयी है। लेकिन यह सब कैसे होगा। इसका कोई खुलासा नहीं किया गया है। कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाते हुए दावा किया कि हरीश रावत के मुख्यमंत्री काल में जुमे की नमाज की छुट्टी का आदेश जारी किया गया था। भाजपा तुष्टिकर

निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार ने ईदगाह और मस्जिदों पर हेलीकॉप्टर से बरसाए फूल

 हरिद्वार। हरिद्वार लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी खानपुर विधायक उमेश कुमार ने ईद उल फितर के पर्व के अवसर पर लोकसभा क्षेत्र की सभी ईदगाह और मस्जिदों में ईद की नमाज के दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कर सर्वधर्म और भाईचारे का पैगाम देते हुए नमाजियों का स्वागत किया। हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा करने के साथ उमेश कुमार की टीम ने ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अदा कर लौट रहे नमाजियों को मीठा शर्बत पिलाकर ईद की शुभकामनाएं दी। उमेश कुमार के इस प्रयास की लोगों ने काफी सराहना की। युवाओं ने हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा के पलों को अपने मोबाइल में भी कैद किया। मंगलौर निवासी प्रो.तनवीर चिश्ती का कहना है उमेश कुमार जिले में भाई चारा कायम करने का काम कर रहे है रुड़की के मास्टर लाखवान का कहना है उमेश कुमार सद्भावना को बढ़ाने के लिए सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। दिनेश धीमान एडवोकेट ने कहा कि उमेश कुमार गरीब और अमीर सबको साथ लेकर चल रहे है। यही बात उन्हें अन्य नेताओं से अलग करती है। 

हरीश रावत ने टिबड़ी में रोड शो कर वोट की अपील की

  हरिद्वार। हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा और पूर्व पार्षद प्रत्याशी मनोज जाटव के संयोजन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ टीबड़ी में रोड शो और डोर टू डोर जनसंपर्क कर वोट देने की अपील की। रोड शो से पूर्व हरीश रावत ने सेक्टर-1 पीठ बाजार स्थित भगवान रविदास मंदिर में मत्था टेककर देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की।रोड शो के दौरान हरीश रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऋषिकेश में जनसभा को संबोधित करते हुए गंगा को नहर बताए जाने पर उन पर निशाना साधे जाने को लेकर पत्रकारों के सवाल के जवाब में हरीश रावत ने भी पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी भी गंगा को नहर नहीं कहा है। हरिद्वार को 75प्रतिशत टूटने से बचाने के लिए उन्होंने इतना जरूर कहा कि हर की पौड़ी से बहने वाली धारा गंगा नदी है और वो नहर के फॉर्म में है। हरीश रावत ने निशाना साधा कि भाजपा चाहती है कि हरिद्वार टूटे इसलिए भाजपा गंगा को जो भी कहें लेकिन कांग्रेस ने हमेशा गंगा को नदी ही माना है। रोड शो के दौरान पूर्व विधायक रामयश सिंह, वि

गरीब, दलित और पिछड़ों के हितों में संघर्ष करने वाला दल है कांग्रेस-यशपाल आर्य

  हरिद्वार। वरिष्ठ कांग्रेस नेता यशपाल आर्य ने कहा कि कांग्रेस गरीब, दलित और पिछड़ों के हितों में संघर्ष करने वाली पार्टी है। विधायक रवि बहादुर के संयोजन में हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के समर्थन में ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गढ़मीरपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुूए उन्होंने कहा कि देश और संविधान को बचाने के लिए कांग्रेस का साथ देकर राहुल गांधी को मजबूत करने का कार्य करें और बहकाने वाले लोगों से बचें। दलित युवा कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत को मजबूत करने का काम करेंगे। विधायक ज्वालापुर इंजी रवि बहादुर ने कहा कि आज देश में लोकतंत्र और संवैधानिक संस्थाएं खतरे में है और लोग अब परिवर्तन चाहते हैं। कांग्रेस सभी वर्गो को साथ लेकर चलने वाला दल है इसलिए इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान करें। उन्होंने कहा कि यह चुनाव वीरेंद्र रावत का चुनाव नही है यह चुनाव हरीश रावत और आप सबका है। आप सब यह चुनाव लड़ रहे है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने दस साल से सांसद को बदल दिया। भाजपा को मौजूदा सांसद का टिकट इसलिए काटना पड़ा क्योंकि उन्होंने पिछले दस सालों मे

हरीश रावत के चंदा मांगने पर निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार ने बोला हमला

 हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा अपने बेटे और हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के चुनाव लडने के लिए चंदे की मांग करने पर खानपुर विधायक और हरिद्वार लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार ने जोरदार हमला बोला है। मोती बाजार में रोड के दौरान उमेश कुमार ने कहा कि वे भी हरीश रावत को चंदा देने के लिए तैयार हैं। लेकिन इससे पहले हरीश रावत को मुख्यमंत्री काल में हुए घोटालों का हिसाब देना चाहिए। उमेश कुमार ने कहा कि हरीश रावत भावानत्मक बातें कर जनता को बरगलाना चाहते हैं। लेकिन जनता उनके झांसे में नहीं आयेगी। रोड शो के दौरान उमेश कुमार का कई व्यापारियों और तीर्थ पुरोहितों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस मौके पर उमेश कुमार ने व्यापारियों को अपने चुनाव चिन्ह केतली से चाय पिलाई और कहा कि कॉरिडोर के नाम पर यदि किसी भी व्यापारी की दुकान पर बुलडोजर चला तो उससे पहले बुलडोजर को उनके ऊपर से गुजरना होगा। इस मौके पर पूर्व गंगा सभा अध्यक्ष प्रदीप झा,तन्मय शर्मा,आदित्य वर्मा आदि उपस्थित रहे।