Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2023

धूमधाम व उत्साह से मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व

 हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया गया। बुधवार को पर्व पर भद्रा के साए के चलते भाई बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन बृहस्तिवार को मनाया गया। बहनों ने भाईयों के माथे पर मंगल तिलक कर कलाई पर राखी बांधी और रक्षा का वचन लिया। भाईयों ने बहनों को रक्षा करने व प्रत्येक सुख दुख में साथ निभाने का वचन देने के साथ उपहार दिए। राखी बांधने आयी बहनों के स्वागत के लिए घरों में सेंवई सहित कई प्रकार के स्वादिष्ट पकवान बनाए गए। रक्षाबंधन पर्व के चलते बाजारों में भी खूब चहल पहल रही। रोड़वेज बस स्टैण्ड पर भी दिन भर खूब गहमागहमी रही। दिन भर आने जाने वालों की भीड़ बस स्टैण्ड में लगी रही। प्रदेश सरकार द्वारा रक्षाबंधन पर महिलाओं को रोड़वेज बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा का भी महिलाओं ने खूब लाभ उठाया। शिवलोक कलोनी निवासी समाजसेवी कमल खड़का के बेटी खुशी ने छोटे भाई अंश को राखी बांधी।  

सक्षम ने अजरानन्द अंध विद्यालय में नेत्रहीन बच्चों के साथ मनाया रक्षाबंधन

  हरिद्वार। रक्षाबंधन के अवसर पर समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) के जिला संरक्षक विनोद कुमार शर्मा के संयोजन में सक्षम के प्रतिनिधिमंडल ने स्वामी अजरानन्द अंधविद्यालय में रक्षा सूत्र कार्यक्रम का आयोजन किया। सक्षम की जिला सहअध्यक्ष सोनिया अरोड़ा ने 60 नेत्रहीन दिव्यांग बच्चो को तिलक लगाकर राखी बांधी और सभी को बिस्कुट, चॉकलेट, वेफर्स आदि उपहार स्वरूप प्रदान किए। सोनिया अरोड़ा ने कहा कि सभी को दिव्यांगजनों के चेहरे मुस्कान लाने का प्रयास करना चाहिए। जिला संरक्षक विनोद कुमार शर्मा ने कहा कि सक्षम दिव्यांगजनों के हितो को लेकर लगातार सक्रिय है और रक्षासूत्र कार्यक्रम दिव्यांगजनो को मुख्यधारा से जोड़ने के प्रयास का एक हिस्सा है। सक्षम के जिलाध्यक्ष संदीप अरोड़ा ने कहा कि सक्षम के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार रक्षा सूत्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सक्षम के एजेंडे में शामिल छह पर्वो में मुख्य रूप से रक्षाबंधन कार्यक्रम महत्वपूर्ण है। अंध विद्यालय के प्रमुख स्वामी स्वयंमानंद और स्वामी विचित्रानंद ने सक्षम कार्यकर्ताओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि सक्षम के प्रतिनिधि समाज में ज

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली ने हिंदू बहनों से बंधवाई राखी

  हरिद्वार। भाई बहन के पवित्र प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन पर्व पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली ने हिंदू बहनों से राखी बंधवाकर साम्प्रदायिक सौहार्द का संदेश दिया। पिछले 38 वर्षो से भाई बहन के रिश्ते को पूरी संजीदगी से निभा रहे राव आफाक अली ने बताया कि 38 वर्ष पूर्व रक्षाबंधन के दिन किसी काम से वे रानीपुर थाने के तत्कालीन एसओ वाई.के.शर्मा के भेल सेक्टर तीन स्थित आवास पर गए थे। उस समय वाई.के.शर्मा खाना खा रहे थे। उन्होंने उनसे खाने का आग्रह किया तो वे उनके साथ खाना खाने बैठ गए। वाई.के.शर्मा का कोई पुत्र नहीं था। सिर्फ तीन पुत्रिया कंचन, सुरभि और दीपा थी। खाना खाने के बाद वे तीनों को 10-10 रूपए देना चाहते थे। लेकिन जेब में केवल 20 रूपए ही थे तो उन्होंने 20 रूपए ही तीनों बहनों को दे दिए। तीनो बहनें बाहर गई और राखीयां खरीद लायी और उनके माथे पर तिलक कर कलाई पर बांध दी। तब से रक्षाबंधन के दिन वे अपनी तीनों बहनों से राखी बंधवाना कभी नहीं भूलते। राव आफाक अली ने कहा कि रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन ना जाए का पालन करते हुए वे आखिरी दम तक भाई बहन के इस पवित्र बंधन को निभाते रहेंगे

अलग-अलग मामलों में 3 दबोचे

  हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शाहिल पुत्र शहजाद निवासी ग्राम रोशनाबाद को थाने में दर्ज चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से पुलिस ने दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। महिन्द्रा चौक पर चेकिंग के दौरान फरमान पुत्र सज्जाद निवासी रोशनाबाद को तमंचे व जिंदा कारतूस समेत गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया गया है। अभिषेक पाल पुत्र पप्पन निवासी खेड़ी बाबली सहारनपुर यूपी हाल निवासी शनिदेव मंदिर रोशनाबाद को इन्द्रलोक कलोनी के पास सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए सट्टा सामग्री व नकदी सहित गिरफ्तार किया गया। 

भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं के पीछे छिपे हैं रहस्य-पंडित पवन कृष्ण शास्त्री

  हरिद्वार। कनखल स्थित श्री दरिद्र भंजन महादेव मंदिर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन की कथा सुनाते हुए भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए बताया श्रीकृष्ण की प्रत्येक लीला के पीछे कोई ना कोई रहस्य छिपा है। माखन चोरी एवं चीर चोरी लीला का वर्णन करते हुए कथा व्यास ने बताया कि बृजवासी सारा दूध,दही,मक्खन आदि मथुरा में बेच आते थे। दूध,दही,मक्खन आदि पौष्टिक आहार नहीं मिलने से बृजवासी बालक शारीरिक रूप से कमजोर हो रहे थे। जबकि मथुरा में कंस और कंस के राक्षसी साथी दूध, दही, मक्खन आदि खाकर पहलवान हो रहे थे। कंस के राक्षसों से मुकाबले के लिए बृजवासी बालकों को बलवान बनाने के लिए श्रीकृष्ण ने गोपिकाओं के घर में जाकर बृजवासी बालकों को खूब दूध,दही,मक्खन खिलाया। बृजवासी बालकों का बल बढ़ा तो एक-एक कर अघासुर, बकासुर और कंस आदि राक्षसों का संहार हुआ। इसलिए श्रीकृष्ण को माखन चोर कहना उचित नहीं है। शास्त्री ने बताया कि इसी प्रकार से भगवान की गोपियों संग चीरहरण लीला के पीछे प्रयोजन यह था कि जब गोपिकाएं यमुना में नग्न स्नान किया करती थी तो कंस के रा

बीएचईएल ने सुपरवाईजर और अफसरों के भत्तों में की कटौती

अगले माह 15 से 20 हजार कम मिलेगा वेतन  हरिद्वार। महारत्न कंपनी में शुमार बीएचईएल को अपने अफसरों और सुपरवाईजरों के भत्तों मे कटौती का फरमान जारी करना पड़ा। बताते चलें कि वर्तमान मे भेल आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है। वैसे तो भेल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वेतन भत्ते में इस कटौती की अटकलें लंबे समय से लगाई जा रही थी। इस फरमान से अफसरों और सुपरवाईजरों काफी आक्रोश देखा जा रहा है। हरिद्वार इकाई के लगभग 1100 सुपरवाईजर और 1400 अफसरों के वेतन से अगले महा से कटौती शुरू हो जायेगी। अगले माह वित्तीय वर्ष 2023-24 के महज छह माह शेष रह जाएंगे। ऐसे में पर्क कटौती किसी के गले नहीं उतर रही है। बुधवार को एक परिपत्र जारी कर 15.5 फीसदी पर्क कटौती करने का कहा है। हालांकि अभी भी इसपर विचार जारी है। इससे सुपरवाईजरों और अफसरों को 15 से 20 हजार माह का नुकसान हो सकता है। सूत्रों कि मानें तो यदि कंपनी आगे बेहतर परफार्मेंस करती है तो आने वाले समय में इन अफसरों को पर्क की सुविधा बहाल की जा सकती है। गौरतलब है कि पर्क और भत्ते का पुनरीक्षण जनवरी 2023 से होना था। दो बार शीर्ष प्रबंधन ने सर्कुलर निकालकर सरकार क

कार को टक्कर मारने,कार सवार की मौत के मामले में ट्रक चालक को एक बर्ष की कैद

 हरिद्वार। कार सवार युवक की टक्कर मार कर जान लेने के मामले में आरोपी ट्रक चालक को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रिया शाह ने दोषी पाते हुए एक वर्ष की कैद व दो हजार रुपये के जुर्माने  सजा सुनाई है। शासकीय अधिवक्ता राजू विश्नोई ने बताया कि पांच दिसंबर 2013 की रात पौने बारह बजे ललित अरोड़ा, उसकी पत्नी व नाबालिग पुत्री निर्मल वाटिका से अपनी आल्टो कार में बैठकर घर वापिस लौट रहे थे। तिरछा पुल पर रायवाला की ओर से आ रहे ट्रक चालक ने आल्टो कार में लापरवाही से टक्कर मार दी थी। कार में सवार ललित अरोड़ा को गंभीर व उसकी पत्नी और पुत्री के चोटे आई थी। सूचना मिलने पर चोटिल ललित अरोड़ा के  बड़े भाई विशाल अरोड़ा मौके पर पहुंचे थे। जिन्होंने तीनों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था। ललित अरोड़ा की गंभीर हालत को देखकर डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया था। हायर सेंटर ले जाते हुए ललित अरोड़ा की रास्ते पर ही मृत्यु हो गई थी। मृतक के भाई विशाल अरोड़ा ने आरोपी ट्रक चालक गुड्डू पुत्र हरपाल निवासी मुस्लिम चौधरी थाना स्योहारा,धामपुर बिजनौर यूपी के खिलाफ केस दर्ज कराया था। दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायालय ने आरोपी ट्रक

सैकड़ों किलोमीटर की साईकिल से यात्रा कर द्वादश ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने निकला बंशीधर

35दिनों में पूरी की, मधुबनी बिहार से चलकर उत्तराखंड के चारधाम की यात्रा   हरिद्वार। बिहार का लाल बंशीधर झा अपनी साइकिल पर सवार होकर ही द्वादश ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने के लिए निकले है। बचपन से ही बंशीधर झा के मन में द्वादश ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने की अभिलाषा थी और जवानी में ही उन्होंने अपने लक्ष्य को पूरा करने का निश्चय कर लिया है। आर्थिक तंगी के चलते अपनी साईकिल पर ही द्वादश ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का दृढ़ संकल्प लेकर निकल पड़े हैं। हालांकि यात्रा के दौरान लोगों ने उनकी सहायता भी की है। बताते चलें कि पिछले 35 दिनों में बंशीधर झा ने मधुबनी, बिहार से चलकर उत्तराखंड के चारधाम की यात्रा पूरी कर ली है। अब हरिद्वार से उज्जैन के लिए प्रस्थान किया है। उन्होंने यात्रा के दौरान लोगों से सहयोग की अपील भी की है। गौरतलब है कि बिहार के मधुबनी जिला के एक गांव नागदह निवासी 23वर्षीय बंशीधर झा अपनी साईकिल से ही द्वादश ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर निकले हैं। हरिद्वार पहुंचने पर मातृ सदन आश्रम,जगजीतपुर में स्थानीय निवासी रोशन झा,नारायण झा एवं नीरज ने उनका स्वागत सत्कार किया। पत्रकारों से वार्ता करते हु

चोरी की योजना बना रहे चार दबोचे

  हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे चार शातिरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी जगजीतपुर और आसपास की कालोनियों के घरों और दुकानों को निशाना बनाने की फिराक में थे। मातृ सदन पुल के दूसरी तरफ बैरागी कैंप से गिरफ्तार किए गए आरोपियों गगन पुत्र पवन निवासी अजीतपुर,गौरव शर्मा पुत्र सतीश शर्मा निवासी बेल मंडी जगजीतपुर, सूरज पुत्र नरेंद्र निवासी अजीतपुर व कपिल पुत्र पप्पू निवासी पंचायत घर जगजीतपुर के सामने के कब्जे से हथौड़ी,पेचकस,रिंच,छेनी आदि उपकरण बरामद हुए हैं। गौरव शर्मा एनडीपीएस एक्ट व सूरज को पुलिस चोरी के मामले में पहले भी गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस टीम में एसआई देवेंद्र सिंह तोमर,एसआई उपेंद्र सिंह,हेडकांस्टेबल शूरवीर सिंह, कांस्टेबल सुनील चौहान व गजय तोमर शामिल रहे। 

फ्लाईओवर निर्माण कंपनी की सामान चोरी करने के मामले में तीन गिरफ्तार

  हरिद्वार। हरिद्वार नजीबाबाद हाईवे पर फ्लाईओवर निर्माण कार्य कर रही कंस्ट्रक्शन कंपनी की रसियाबड़ साइट से सरिया, लोहे की प्लेट आदि चोरी करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। कंपनी के सुपरवाइजर ने चोरी का मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने कबाड़ी को चोरी किया गया माल बेचते हुए चोरी को अंजाम देने वाले श्यामपुर निवासी नेत्रपाल पुत्र रामकुमार व धीरज पुत्र शीशराम व कबाड़ी आबिद पुत्र मोहम्मद निवासी मनकुआं धामपुर बिजनौर को गिरफ्तार कर चोरी किया गया सामान चोरी में प्रयुक्त रेहड़ा बरामद कर लिया। पुलिस टीम में एसओ श्यामपुर विनोद थपलियाल, एसआई शशिभूषण जोशी,एसआई अंशुल अग्रवाल, कांस्टेबल रविंद्र भंडारी, होमगार्ड ब्रह्मपाल शामिल रहे। इसके अलावा थाना श्यामपुर पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। चंडीघाट झुग्गी बस्ती के पास से गिहरफ्तार किए गए सोनू कुमार पृत्र भूसी निवासी बिहार हाल निवासी चंडीघाट झुग्गी बस्ती के कब्जे से देशी शराब के 50 पव्वे बरामद हुए हैं। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज क

सनातन धर्म में जाति या लिंगभेद के नाम पर किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं: स्वामी रामदेव

पतंजलि योगपीठ में श्रावणी उपाकर्म (रक्षाबंधन पर्व) व उपनयन संस्कार कार्यक्रम हरिद्वार। पतंजलि वैलनेस, पतंजलि योगपीठ-2 स्थित योगभवन सभागार में श्रावणी उपाकर्म (रक्षाबंधन पर्व) पर पतंजलि परिवार की बहनों ने पतंजलि योगपीठ के संस्थापक अध्यक्ष योगगुरू स्वामी रामदेव व महामंत्री आचार्य बालकृष्ण को रक्षासूत्र बांधे। साथ ही पतंजलि के शैक्षणिक संस्थानों-पतंजलि विश्वविद्यालय, पतंजलि गुरुकुलम् व आचार्यकुलम् के नव-प्रवेशित छात्र-छात्राओं का उपनयन संस्कार दीपारम्भ यज्ञ मंत्रेच्चारण के साथ कराया गया। इस अवसर पर स्वामी रामदेव ने कहा कि हमें सनातन के गौरव को अपने हृदय में संजोते हुए स्वर्णिम व परम वैभवशाली भारत गढ़ना है। जैसे हमने चंद्रमा के दक्षिणि ध्रुव पर पहुँचकर कीर्तिमान स्थापित किया,उसी प्रकार हमें शिक्षा,चिकित्सा,कृषि और उद्योग के क्षेत्र में अखण्ड-प्रचण्ड पुरुषार्थ करना है। यज्ञोपवित संस्कार पर छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज पतंजलि में सनातन धर्म की रक्षा के लिए ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य, शूद्र,दलित सब जाति,समुदाय व वर्गों के और भाईयों व बहन-बेटियों का एक-साथ यज्ञोपवित संस

पतंजलि योगपीठ पहुँचा ईरान का प्रतिनिधिमण्डल

 पतंजलि के विविध क्षेत्रों में हो रहे कार्यों को ईरान में प्रारम्भ करने पर गहन विचार-विमर्श  हरिद्वार। ईरान के उप-कृषि मंत्री अलिरेजा पेयमनपा के नेतृत्व में ईरान का एक प्रतिनिधि मण्डल पतंजलि योगपीठ में पहुँचा, जहाँ पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने पुष्पगुच्छ व शाल भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर पतंजलि द्वारा किए जा रहे जनसेवा व अनुसंधान के कार्यों की ईरान सरकार के प्रतिनिधियों द्वारा न केवल प्रशंसा की गई अपितु पतंजलि के उत्पादों व पतंजलि के विविध क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों को ईरान में प्रारम्भ करने पर गहन विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने योगगुरू स्वामी रामदेव से भी आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में पतंजलि फूड्स लि.के एम.डी. रामभरत,प्रसिद्ध इस्लामिक विद्वान डॉ.मौलाना कल्बे रुशैद रिजवी, ईरान व्यापार संवर्धन संगठन के उप-प्रमुख मोहम्मद सादेघ घनादजादेह,आई.टी.पी.ओ. के प्रशासन महानिदेशक मोहम्मद हसन अर्गी तथा ईरान दूतावास दिल्ली भारत के वाणिज्यिक परामर्शदाता डॉ.होसैन बामिरी उपस्थित रहे।

नव प्रविष्ट ब्रह्मचारियों का उपनयन (यज्ञोपवित) एवं वेदारम्भ संस्कार सम्पन्न

  हरिद्वार। श्रावणी पूर्णिमा के मौके पर अमृत वाटिका परिसर में स्थित यज्ञशाला में नव प्रविष्ट ब्रह्मचारियों का उपनयन (यज्ञोपवित) एवं वेदारम्भ संस्कार वैदिक विधि द्वारा वैदिक मन्त्रोच्चार के साथ समपन्न हुआ। वृहद् यज्ञ के ब्रह्मा डॉ॰ योगेश शास्त्री रहे। उन्होंने ब्रह्मचारियों को एतरेय उपनिषद के अनुसार आगे बढने की प्रेरणा देते हुए अपने जीवन को आचार्यो के संरक्षण में श्रेष्ठ बनाने हेतु प्रेरणा देकर यज्ञ में आहुतियां प्रदान कराते हुए यज्ञोपवित धरण कराकर वेदारम्भ संस्कार के महत्व को बताया इस अवसर पर गुरुकुल के मुख्याध्ष्ठिाता डॉ॰ दीनानाथ शर्मा ने कहा कि ब्रह्मचारियों को जीवन में उच्चता के साथ-साथ श्रेष्ठ जीवन भी बनाना चाहिए। परिश्रम ही जीवन को श्रेष्ठ बनाता है जो मानव जीवन का मुख्य बिन्दु है। आचार्य ब्रह्मचारियों को दिशा प्रदान करता है। इस अवसवर पर गुरुकुल के सहायक मुख्याध्ष्ठिाता डॉ॰ नवनीत परमार ने अभिभावकों को श्रावणी उपाकर्म पर्व की बधाई दी और कहा कि आपने अपने बच्चों को गुरुकुल में भेजकर श्रेष्ठ कार्य किया है। गुरुकुल ही हमारी प्राचीन पद्वति है। माता पिता बालक के जीवन को उत्तम बनाने के लिए

सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार में संत समाज की अहम भूमिका-श्रीमहंत रविंद्रपुरी

 हरिद्वार। वृन्दावन से आए महामंडलेश्वर स्वामी भास्करानंद महाराज ने अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज से भेंट वार्ता की। निरंजनी अखाड़ें में महामंडलेश्वर स्वामी भास्करानंद महाराज को मां मनसा देवी की मूर्ति व चुनरी भेंटकर स्वागत करते हुए श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार व समाज को अध्यात्म की प्रेरणा देकर सद्मार्ग पर अग्रसर करने में संत समाज की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के संरक्षण संवर्द्धन में अनुकरणीय योगदान कर रहे महामंडलेश्वर स्वामी भास्कारानंद महाराज विद्वान संत हैं। भक्तों को धर्म व अध्यात्म की प्रेरणा देने के साथ गंगा के प्रति उनका लगाव प्रेरणादायी है। महामडलेश्वर स्वामी भास्कारानंद ने कहा कि अखाड़ परिषद अध्यक्ष के रूप में संत समाज को एकजुट करने के साथ मानव कल्याण में श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज का योगदान सभी के लिए अनुकरणीय है। अखिल भारतीय सनातन परिषद के माध्यम से पूरी दुनिया में सनातन धर्म परिषद का परचम फहरा रहे श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज के जीवन दर्शन से सभी को प्रेरणा लेनी च

महादेव शिव और मां श्री दक्षिण काली के आशीर्वाद से समस्त विश्व का कल्याण होगा-स्वामी कैलाशानंद गिरी

 हरिद्वार। लोक कल्याण की भावना से श्री दक्षिण काली मंदिर में आयोजित निंरजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज की विशेष शिव आराधना बुधवार को संपन्न हो गयी। श्रावण पूर्णिमा को आराधना की पूर्णाहूति पर शिवार्चन, महादेव की पालकी यात्रा, गंगा पूजन,अभिषेक,आरती और श्री दक्षिण काली घाट पर महादेव शिव का जलाभिषेक के पश्चात मां श्री दक्षिण काली का पूजन और क्षमा प्रार्थना का आयोजन किया गया। इस दौरान अनेक संत महापुरूष, गणमान्य लोग व श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे। इस दौरान श्रद्धालु भक्तों को आशीवर्चन प्रदान करते हुए स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि महादेव शिव और मां श्री दक्षिण काली के आशीर्वाद से समस्त विश्व का कल्याण होगा। उन्होंने कहा कि श्री दक्षिण काली मंदिर में मां भगवती के साथ भगवान शिव भी साक्षात रूप से विराजमान हैं। मंदिर में पूजा अर्चना व दर्शनों के लिए आने वाले भक्तों को शिव और शक्ति दोनों का आशीर्वाद प्राप्त होता है। सभी को भगवान शिव और माता भगवती की आराधना अवश्य करनी चाहिए। महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज ने कहा कि स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज का कठोर

सिद्ध महापुरूष थे ब्रह्मलीन स्वामी दीप्तानंद एवं स्वामी हरिहरानंद-स्वामी ललितानंद गिरी

 भाई बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक है रक्षाबंधन पर्व-स्वामी कृष्णानंद  हरिद्वार। ब्रह्मलीन स्वामी दीप्तानंद महाराज एवं ब्रह्मलीन स्वामी हरिहरानंद महाराज की पुण्यतिथी पर सभी तेरह अखाड़ों के संत महापुरूषों के सानिध्य में समारोह पूर्वक मनायी गयी। भूपतवाला स्थित दीप्तानंद आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कृष्णानंद महाराज के संयोजन में आयोजित समारोह में संत समाज ने ब्रह्मलीन स्वामी दीप्तानंद महाराज एवं ब्रह्मलीन स्वामी हरिहरानंद महाराज को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। समारोह को संबोधित करते हुए भारत माता मंदिर के महंत महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी ने कहा कि ब्रह्मलीन स्वामी दीप्तानंद महाराज एवं ब्रह्मलीन स्वामी हरिहरानंद सिद्ध महापुरूष थे। सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। महामंडलेश्वर स्वामी कृष्णानंद जिस प्रकार अपने गुरूजनों के दिखाए मार्ग पर चलते हुए उनके अधूरे कार्यो को आगे बढ़ा रहे हैं। उससे युवा संतों को प्रेरणा लेनी चाहिए। महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी एवं महामंडलेश्वर स्वामी अनंतानंद ने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति में गुरू का स्

पति ने पत्नि से जानमाल का खतरा जताते हुए सुरक्षा की गुहार लगायी

 हरिद्वार। गैण्डीखाता निवासी वृद्ध भूपेंद्र सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र प्रेषित कर अपनी व अपने पुत्र की जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भेज प्रार्थना पत्र में वृद्ध भूपेंद्र सिंह असवाल ने कहा है कि उनकी पत्नि अपने भाईयों व अन्य परिजनों के साथ मिलकर उनकी संपत्ति को खुर्दबुर्द करना चाहती है। विरोध करने पर वे उसके बेटे व बहू पर कई बार हमला भी कर चुके हैं। इस संबंध में पूर्व में भी पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गयी थी। लेकिन कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं होने पर उनके हौसलें बुलंद हो रहे हैं। भूपेंद्र सिंह असवाल ने एसएसपी से श्यामपुर थाना पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश देने की मांग करते हुए कहा कि पूरे मामले की जांच कराकर उन्हें न्याय दिलाया जाए। 

भक्त की रक्षा करते हैं भगवान-पंडित पवन कृष्ण शास्त्री

 हरिद्वार। कनखल स्थित श्री दरिद्र भंजन महादेव मंदिर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के चतुर्थ दिवस की कथा श्रवण कराते हुए श्री राधा रसिक बिहारी भागवत परिवार सेवा ट्रस्ट के संस्थापक भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने प्रह्लाद का चरित्र श्रवण कराते हुए बताया कि मनुष्य, देवता, दानव, पशु, पक्षी चराचर जगत में जो कोई भी भगवान की भक्ति करता है भगवान उसकी रक्षा करते हैं। प्रहलाद का जन्म राक्षस कुल में हुआ था। प्रहलाद का पिता हिरण्यकशिपु भगवान नारायण से द्वेष करता हैं एवं जो भी भगवान नारायण का भजन करता है। हिरण्यकशिपु उसका वध कर देता है। मां के गर्भ में ही देव ऋषि नारद से भागवत कथा का श्रवण करके राक्षस कुल में जन्म लेने पर संस्कारवश प्रहलाद भगवान का अनन्य भक्त बनकर भगवान की भक्ति करता है। हिरण्यकशिपु ने प्रहलाद को मारने के लिए अनेकों प्रकार के उपाय किए। यहां तक कि प्रहलाद की बुआ होलिका प्रहलाद को लेकर अग्नि में बैठ गई पर भगवान ने हर स्थिति में परिस्थिति में प्रहलाद की रक्षा की और स्वयं नरसिंह रूप में प्रकट हुए और हिरण्यकशिपु को मार कर प्रहलाद की रक्षा की। भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री न

चिकित्सा जगत में शोक की लहर,

 हरिद्वार। फिजियोथैरेपी चिकित्सा के विशेषज्ञ जाने माने डॉक्टर राजीव चतुर्वेदी का बीती देर रात सिटी अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुनते ही चिकित्सा जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी। वे पिछले एक वर्ष से पेट की आंतों की कैंसर से पीड़ित थे, पिछले 3महीने से उनकी तबीयत काफी खराब चल रही थी। कल रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी तो उन्हें सिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। उनकी उम्र 48 साल थी। वे अपने पीछे पत्नी,दो बेटियां और एक बेटा और छोटा भाई तथा उनका परिवार छोड़ गए। आज कनखल श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार वैदिक विधि विधान के साथ किया गया। उनके 11साल के बेटे रिहान चतुर्वेदी ने चिता को मुखाग्नि दी। गमगीन आंखों से लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी। भारतीय चिकित्सा संस्थान द्वारा उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई है।

बड़ी संख्या में तीर्थपूरोहितों ने विधि विधान के साथ किए श्रावणी उपाकर्म

 हरिद्वार। श्रीगंगा सभा के तत्वावधान में बड़ी संख्या में तीर्थपुरोहितों ने हर की पैड़ी पर पूरे विधि विधान के साथ श्रावणी उपाकर्म हेमाद्रि संकल्प स्नान कर देवऋषि एवं पित्तरों के निमिृत्त तर्पण परिवार एवं समाज के कल्याण की कामना की। इस दौरान गंगा जी की विशेष पूजा अर्चना भी की गयी। बुधवार को श्रावणी पूर्णिमा के मौके पर श्रीगंगासभा के तत्वावधान में बड़ी संख्या में हरिद्वार,ज्वालापुर तथा कनखल के तीर्थपूरोहितों ने श्रावणी उपाकर्म सम्पन्न किए। इस दौरान तीर्थपूरोहितों द्वारा वर्षभर उपयोग में लाये जाने वाले यज्ञोपवीत एवं रक्षा सूत्र का अनुसंधान किया। हेमाद्रि संकल्प स्नान कर देव ऋषि एवं पित्तरों का तपर्ण कर्म आदि सम्पन्न किए। मान्यता है कि श्रावण पूर्णिमा पर यज्ञोपवीत धरण करने,रक्षासूत्र का अनुसंधान कर रक्षा सूत्र बॉधने,पवित्र नदियों में स्नान आदि कर तर्पण करने तथा तप करने से पूण्य फल प्राप्त होते है। हेमाद्रि स्नान के निमित्त गोमूत्र,गाय का गोबर,गौमृत्तिका,भस्मी,पफलो का रस,हल्दी ,चंदन सहित दस सामग्रियों से स्नान करने से आत्मशुद्वि होती है और पितरों के निमिृत तर्पण से उन्हे भी तृप्ति होती है। श्रा

शांतिकुंज में रक्षाबंधन एवं सामूहिक दस स्नान संस्कार का आयोजन

  हरिद्वार। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में रक्षाबंधन एवं श्रावणी उपाकर्म उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया। वहीं देश भर के गायत्री साधक भारत को अक्षुण्य बनाये रखने हेतु संस्था की अधिष्ठात्री श्रद्धेया शैलदीदी से रक्षा सूत्र बाँध कर संकल्पित हुए। प्रातःकाल से ही शांतिकंज परिसर श्रद्धेया शैलदीदी एवं युगगायकों द्वारा गाई गयी रक्षाबंधन एवं राष्ट्रभक्ति की गीतों से गुंजायमान हो रहा था। इसके साथ ही शांतिकुंज परिवार ने रक्षाबंधन के अवसर पर कई स्थानों पर पौधारोपण किया। युगऋषि पं.श्रीराम शर्मा आचार्यश्री की सुपुत्री एवं शांतिकुंज अधिष्ठात्री श्रद्धेया शैलदीदी ने देश के कोने-कोने से आये साधकों,देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के आचार्यों और आश्रमवासी भाइयों के कलाई में रक्षासूत्र बाँधी तथा बहिनों से गायत्री परिवार प्रमुख डॉ.प्रणव पण्ड्या ने राखी बंधवाया। गायत्री परिवार प्रमुखद्वय ने सभी को पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। अपने संदेश में शांतिकुंज अधिष्ठात्री श्रद्धेया शैलदीदी ने कहा कि रक्षासूत्र मात्र कच्चा धागा होता है,लेकिन इसमें जब श्रद्धा-भावना की शक्ति का समावेश हो जाता है, तो यह शक्तिशाली हो जाता है। अखि

सैकड़ों युवाओं ने ली भाजपा की सदस्यता

 हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर सैकड़ों युवा सप्तऋषि के अध्यक्ष तरूण नैय्यर के नेतृत्व में भाजपा में शामिल हो गए। विधायक मदन कौशिक व मंडल अध्यक्ष तरुण नैय्यर ने सभी युवाओं को पार्टी की सदस्यता प्रदान की। विधायक मदन कौशिक ने कहा भाजपा कार्यकर्ता आधारित दल है। पार्टी में कार्यकर्ताओं को पूरा सम्मान दिया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में विकास की गंगा बहा रहे हैं। मंडल अध्यक्ष तरुण नैय्यर ने कहा कि कार्यकर्ता घर घर जाकर प्रधानमंत्री मोदी की विकास योजनाओं को पहुंचाएंगे और लोकसभा चुनाव में भाजपा एक बार फिर केंद्र की सत्ता पर काबिज होगी। मंडल महामंत्री विक्की आडवाणी व देवेश ममगई ने कहा कि 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी और युवाओं के सपने साकार होंगे। सदस्यता लेने वालों में हेमशंकर,युवराज रावत,मिलन,बिपिन रावत,गर्व,अविनाश चंचल,यथार्थ राणा,रवि त्यागी, हर्षित आनंद, प्रथम बेदी,ऋषि कुमार,आयुष कंबोज,दीपक,अंकित,तुषार चौहान,चिराग चौहान ,कुन्नू ठाकुर,मयंक अरोड़ा,निखिल यादव,आर्यन कश्यप,आदर्श चौधरी,गौरव ठाकुर,प्रियांशु

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन

  हरिद्वार। भेल सेक्टर-दो स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में रक्षाबंधन पर्व धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि रानीपुर कोतवाली के हेडकांस्टेबल उदय नेगी व विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल ने देवी सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन आचार्या नेहा जोशी ने किया। अभ्यागतों का परिचय आचार्य भानु प्रताप ने कराया। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने छात्राओं को राखी बांधी। इस दौरान विद्यालय की शिक्षिकाओं ने भी शिक्षकों को रक्षा सूत्र बांधा। रक्षाबंधन पर्व मनाया। आचार्य दीपक कुमार ने कहा कि रक्षाबंधन पर्व भाई बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक है। इस दिन बहन भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर भाई के लिए मंगल कामना करती हैं और भाई जीवनभर बहन की रक्षा करने का वचन देता है। मुख्य अतिथि उदय नेगी ने कहा कि सभी भैया बहनों को मन, वचन, कर्म से रक्षाबंधन त्यौहार का पालन करना चाहिए और समाज में बहनों की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल ने कहा कि जिसकी बहन नहीं होती वही रक्षाबंधन पर्व का महत्व समझ सकता ह

छात्रवृत्ति से वंचित छात्र-छात्राओं को अवसर, 10 सितम्बर तक खाता लिंक

 हरिद्वार। जिला समाज कल्याण अधिकारी टी.आर.मलेठा ने आई०टी० सैल समाज कल्याण, उत्तराखण्ड देहरादून के ईमेल के क्रम में अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति 2022-23 के अन्तर्गत छात्र छात्राओं के खाते आधार से लिंक सीडिगं किये जाने के संबंध में जनपद के प्राचार्य निदेशक रजिस्ट्रार प्रधानाचार्य,पालीटेक्निक,इंजिनियरिगं पैरामेडिकल मेडिकल इण्टर हाईस्कूल महाविद्यालय को सूचित करते हुए अवगत कराया है कि अनुसूचित जाति दशमोत्तर पूर्वदशम छात्रवृत्ति के वर्ष 2022-23 के ऐसे छात्र छात्रा,जिनका ऑनलाईन आवेदन पत्र जिला स्तर पर सत्यापित स्वीकृत कर दिया गया है,किन्तु उनका खाता आधार से डी०बी०टी० अनेबल नही होने के कारण उनका अनुसूचित जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति का भुगतान नही किया जा सका। आई०टी० सैल द्वारा इन छात्र-छात्राओं के बैंक खाते आधार से लिकं सीडिंग डी०बी०टी० अनेबल किये जाने के पुनः निर्देश दिये गए हैं। आई०टी० सैल से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन छात्रों का भुगतान पी०एफ०एफ० एस० पोर्टल पर आधार लिंक डी०बी०टी० अनेबल न होने के कारण रिजेक्ट हो गया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने संबंधित संस्थानों से अनुरोध किया है कि वे सम्बन्ध

डेंगू के खिलाफ जनपदव्यापी दवाईयों का छिड़काव शुरू

 हरिद्वार। डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशों के बाद जनपद भर में विभिन्न निकायों द्वारा बृहद स्तर पर छिड़काव अभियान की शुरूआत की गयी। बुधवार को नगर निगम हरिद्वार,रूड़की,नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर के वार्ड नंबर 1,2,7,8,9,नगर पंचायत ढंडेरा के वार्ड नंबर 2,ज्वालापुर नील खुदाना वार्ड संख्या 46,ज्वालापुर तपोवन नगर वार्ड संख्या 45 आदि में फागिंग, ब्लीचिंग और कीटनाशक दवाई का छिड़काव कराया गया तथा अनेक घरों के कुलरों से डेंगू का लार्वा नष्ट किया गया तथा डेंगू के खिलाफ जन जागरूकता अभियान    चलाने के साथ ही स्थानीय नागरिकों को अपने आसपास साफ सफाई रखने हेतु अनुरोध किया गया।

तीन सटोरिए दबोचे

  हरिद्वार। सट्टे की खाईबाड़ी की सूचना पर कार्रवाई करते हुए ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने मौहल्ला कैथवाड़ा में छापामारी कर तीन सटोरियों को दबोच लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों हिमांशु पुत्र प्रमोद कुमार निवासी मोहल्ला कड़च्छ,देवांग पुत्र महेन्द्र निवासी त्रिमूर्ति नगर सुभाष नगर व अरुण पुत्र मेषपाल निवासी सलेमपुर के कब्जे से पुलिस टीम ने सट्टा सामग्री(पर्ची,पैन,डायरी व 6470रूपए की नकदी बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई विकास रावत, कांस्टेबल दीपक चौहान, अंकित कवि, अजय पवार व रणवीर सिंह शामिल रहे। 

साईबर सेल ने बरामद किए गुम हुए 366 मोबाइल फोन

 गुम हुये डेढ़ करोड़ से अधिक कीमत के फोन महिलाओं को लौटाये हरिद्वार। रक्षाबंधन पर पुलिस ने कई महिलाओं को उनके गुम हो चुके मोबाइल फोन बरामद कर उन्हें सौंपें। हरिद्वार पुलिस की साईबर सेल ने गुम हुए 366 मोबाईल फोन बरामद किए हैं। बरामद मोबाईल फोन की कीमत 66,48,000 रूपए है। बरामद किए गए फोन में कुछ विभिन्न राज्यों से आए तीर्थ यात्रीयों के तथा कुछ स्थानीय लोगों के हैं। बुधवार को रोशनाबाद स्थित जिला पुलिस कार्यालय में एसएसपी अजय सिंह ने फोन उनके मालिकों को सौंपें। फोन वापस मिलने पर सभी ने पुलिस को आभार जताया। इस दौरान एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गुम हुए मोबाईल फोन की बरामदगी के लिए साईबर सेल द्वारा 4 माह से चलाए जा रहे अभियान के तहत साइबर क्राइम सेल द्वारा समस्त थानों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों के विवरण के आधार पर मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए सर्विलांस व अन्य माध्यमों से प्राप्त हुई लोकेशन के आधार पर विभिन्न राज्यों की पुलिस से समन्वय स्थापित कर गुमशुदा फोन को हरिद्वार मंगाया गया। एसएसपी ने बताया कि पिछले 11 माह में साइबर सेल द्वारा कुल 1,72,87,000 रूपए कीमत

कल्याण का मार्ग प्रशस्त करती है शिव आराधना-स्वामी कैलाशानंद गिरी

  हरिद्वार। श्री दक्षिण काली मंदिर प्रांगण में विश्व कल्याण के लिए निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशांद गिरि की विशेष शिव आराधना निरंतर जारी है। मंगलवार को स्वामी कैलाशानंद गिरी ने विभिन्न प्रकार के पुष्पों से शिवलिंग का विशेष श्रंग्रार कर गंगाजल,पंचामृत व अन्य द्रव्यों से भगवान शिव का अभिषेक किया। श्रद्धालु भक्तों को शिव आराधना का महत्व बताते हुए स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि सावन में सच्चे मन से की गई भगवान शिव की आराधना से साधक का जीवन बदल जाता है और चरित्र उत्तम बनता है। जिससे भक्त के कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होंने कहा कि महादेव शिव अपने भक्तों के सभी कष्ट दूर कर उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। पूरे सावन हरिद्वार में निवास करने वाले देवों के देव महादेव भगवान शिव की महिमा अपरंपार है। उनकी कृपा का पात्र जो व्यक्ति बन जाता है। उसका जीवन स्वयं ही उन्नति की ओर अग्रसर हो जाता है। शिव कृपा से श्रद्धालु को सुख समृद्धि व वैभव की प्राप्ति होती है। स्वामी कैलाशानंद गिरी के शिष्य स्वामी अवंतिकानंद ब्रह्मचारी ने बताया कि पूरे सावन चलने वाली विशेष शिव आरा

सनातन धर्म संस्कृति के संवर्द्धन में प्रभावी भूमिका निभायेगा श्री रामानंदीय वैष्णव मंडल-श्रीमहंत विष्णु दास

महंत नारायण दास पटवारी बने श्री रामानंदीय वैष्णव मंडल के अध्यक्ष  हरिद्वार। महंत नारायण दास पटवारी महाराज श्री रामनानंदीय वैष्णव मंडल के अध्यक्ष चुने गए हैं। श्रवणनाथ नगर स्थित श्री रामानंद आश्रम में आयोजित श्री रामानंदीय वैष्णव मंडल की बैठक में मंडल के अध्यक्ष श्रीमहंत विष्णुदास महाराज के व्यस्तता के चलते पद छोड़ने की इच्छा जताए जाने पर सर्वसम्मति से महंत नारायण दास पटवारी को अध्यक्ष चुना गया। मंडल के वरिष्ठ सदस्य बाबा हठयोगी ने अध्यक्ष पद हेतु महंत नारायण दास पटवारी का नाम प्रस्तावित किया। जिसे सभी सदस्यों ने सहर्ष स्वीकार कर लिया। इसके पूर्व बैठक में श्री रामानंदीय वैष्णव मंडल की कोषाध्यक्ष महंत माता रंजना देवी महाराज ने आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। जिसकी मंडल के महामंत्री सूरज दास ने पुष्टि की। मंडल के निवृतमान अध्यक्ष श्रीमहंत विष्णुदास,मंहत दुर्गा दास,बाबा हठयोगी,मंहत रघुवीर दास आदि ने फूल माला व शॉल ओढ़ाकर श्री रामानंदीय वैष्णव मंडल के अध्यक्ष चुने गए महंत नारायण पटवारी दास का स्वागत किया और शुभकामनाएं दी। महंत नारायण दास पटवारी को शुभकामनाएं देते हुए श्रीमहंत विष्णु दास महारा

राष्ट्रीय खेल दिवस पर किया खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

  हरिद्वार। शिवडेल स्कूल भेल द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में अंतर शिवडेल प्रतियोगिता संपन्न कराई गई। जिसमें क्रिकेट व बास्केटबॉल के लिए दोनों स्कूल टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया एवं बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी-अपनी योग्यता का परिचय दिया। प्रथम प्रतियोगिता अध्यापिका स्टाफ की टीमों के मध्य हुई, जिसमें भेल टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जगजीतपुर टीम को 8 विकेट से हराया। क्रिकेट छात्र टीमों में जगजीतपुर टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आठ विकेट 85 रन से विजय हासिल की। वहीं छात्रा वर्ग टीमों में भी जगजीतपुर टीम ने जीत हासिल की। बास्केटबॉल जूनियर गर्ल्स टीम भेल ने जगजीतपुर टीम को 8-12 से हराया। वहीं जूनियर बॉयज बास्केटबॉल टीम भेल ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जगजीतपुर टीम को 24-0 से हराकर जीत का ताज अपने स्कूल भेल के नाम किया। बास्केटबॉल सीनियर छात्र टीमों में भेल टीम ने जगजीतपुर टीम को 15-8 से हराया। वहीं छात्रा टीमों में जगजीतपुर टीम ने भेल टीम को 4-2 से हरा कर जीत अपने नाम की। शिवडेल स्कूल के संस्थापक स्वामी शरद पुरी ने बच्चों को खेलों के महत्व के बारे में बताया और उन

शिक्षा के अवसर सभी को समान रूप से प्राप्त होने चाहिए-डा.विशाल गर्ग

 हरिद्वार। प्राथमिक विद्यालय नंबर 2 पीठ बाजार के स्कूली बच्चों को रोटरी कनखल द्वारा स्कूल बैग,कापी किताब,पेंसिल व फल वितरित किए गए। स्कूल के छात्र छात्राओं के लिए पानी की दो टंकी एवं स्टाफ के लिए मेज कुर्सी भी प्रदान की गयी। प्रोजेक्ट चेयरमैन केशवदेव जोशी ने कहा कि सरकारी स्कूलों की व्यवस्था को अच्छा करने के उद्देश्य से ही बच्चों को बैग,कापी,किताब,पेंसिल आदि वितरित की गयी,जिससे बच्चे बेहतर शिक्षा ग्रहण कर सकें। रोटरी क्लब कनखल लगातार समाजसेवा के क्षेत्र में अपनी भूमिका निभा रहा है। भाजपा नेता एवं समाजसेवी डा.विशाल गर्ग ने कहा कि समान रूप से शिक्षा के अवसर सभी को प्राप्त होने चाहिए। सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए सभी को मिलजुल कर प्रयास करने होंगे। बच्चों के लिए शिक्षा जरूरी है। चरित्र निर्माण में शिक्षा का महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब कनखल द्वारा समाज उत्थान में लगातार सहयोग दिया जा रहा है। इस अवसर पर विमल कुमार,दीप्ति यादव, करण मल्होत्रा, अशोक सप्रा,आशीष सप्रा,आरके शर्मा,प्रदीप तोमर,आरके सक्सेना,संजय,नरेश रानी गर्ग,कंज जोशी, हर्षित,प्रीत शिखा शर

पॉड कार परियोजना के रूट परिवर्तन को लेकर व्यापारियों ने सौंपा नगर विधायक को ज्ञापन

  हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने व्यापारियों के प्रतिंधिमंडल के साथ विधायक मदन कौशिक से मुलाकात कर पॉड टैक्सी परियोजना का रूट परिवर्तन किए जाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। सुनील सेठी ने कहा कि जिस रूट को पॉड टैक्सी के संचालन के लिए चुना गया, उससे व्यापार तो प्रभावित होगा ही आम जनता को भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। परियोजना से जुड़े अधिकारियों ने परियोजना की डीपीआर तैयार करते समय भौगोलिक परिस्थितियों का भी ध्यान नहीं रखा है। प्रस्तावित रूट पर भूमिगत विद्युत, रसोई गैस, पेयजल व सीवर लाइन मौजूद हैं। जिन पर करोड़ों रूपए खर्च हो चुके हैं। पास ही स्थित पहाड़ों के गिरने का खतरा भी बना हुआ है। सरकार व प्रशासन की और पहाड़ों के ट्रीटमेंट का प्लान तैयार किया जा रहा है। ऐसे में रूट को बदला जाना ही हितकर है। सुनील सेठी ने बताया कि नगर विधायक मदन कौशिक ने उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन एवं मुख्य सचिव से फोन पर वार्ता कर प्रस्तावित रूट को देखते हुए पुनः एक बार रिपोर्ट प्रस्तुत करने एवं जनता की भावनाओ के अनुरूप रूट परिवर्तन के लिए बात रखी। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य र

श्रीमद् भागवत कथा श्रवण से दूर होते हैं कष्ट-पंडित पवन कृष्ण शास्त्री

  हरिद्वार। कनखल स्थित श्रीदरिद्र भंजन महादेव मंदिर में भागवत परिवार के तत्वाधान में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के तृतीय दिवस की कथा सुनाते हुए श्री राधा रसिक बिहारी भागवत परिवार सेवा ट्रस्ट के संस्थापक भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने बताया भागवत कथा श्रवण से मनुष्य के सभी कष्ट दूर होते हैं और लोक एवं परलोक सुधरता है। भगवान की भक्ति करने के लिए कोई अवस्था निर्धारित नहीं है। जब भी मन करे भगवान का स्मरण करना चाहिए। भक्ति की लगन बालपन से ही होनी चाहिए। भक्ति से बालक ध्रुव ने 5 वर्ष की अवस्था में ही भगवान को प्राप्त कर लिया था। शुकदेव को जन्म के बाद प्रभु के दर्शन एवं ज्ञान प्राप्ति हो गई थी। ये दोनो महाज्ञानी थे। तेरह करोड़ जाप होने के बाद भगवान से साक्षात्कार होता है। वेद व्यास ने श्रीमद्भागवत में भगवान के चौबीस अवतारों की लीला का मनामोहक एवं विस्तार से वर्णन किया है। इन अवतारों की कथा का श्रवण करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। कथा व्यास ने कहा कि सूर्यनारायण साक्षात देवता है। जिनके हमें प्रतिदिन प्रत्यक्ष दर्शन होते हैं। सूर्योदय से पहले सैय्या का त्याग कर स्नान-ध्यान से निवृत्त हो

जमालपुर कलां के पास तालाब में आया मगरमच्छ

 हरिद्वार। जमालपुर कलां के पास तालाब में मगरमच्छ आने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तालाब से मगरमच्छ को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। मंगलवार की सवेरे जमालपुर कलां के निकट खोखरा तालाब में मगरमच्छ को तैरता देख बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकठ्ठा हो गए। भाजपा जिला महामंत्री आशु चौधरी भी मौके पर पहुंचे और डीएफओ नीरज शर्मा को तालाब में मगरमच्छ होने से अवगत कराया। डीएफओ ने तत्काल वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा। टीम तालाब से मगरमच्छ को रेस्क्यू कर साथ ले गयी। जिसे बाद में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया।

धूमधाम से मनाया गया श्री तिलभाण्डेश्वर महादेव मंदिर का वार्षिकोत्सव

 हरिद्वार। कनखल स्थित श्री तिलभाण्डेश्वर महादेव मंदिर का 31वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। श्री तिलभाण्डेश्वर महादेव मंदिर के परमाध्यक्ष श्रीमहंत त्रिवेणी दास महाराज ने कहा कि श्रावण मास में की गई भगवान शिव की आराधना प्रत्येक भक्त को मनोवांछित फल प्रदान कर उसकी सभी दुश्वारियां को दूर करती है। देवों के देव महादेव भगवान शिव सृष्टि की उत्पत्ति, स्थिति एवं संहार के अधिपति देव हैं, जो भक्तों की सूक्ष्म आराधना से ही प्रसन्न होकर उन्हें मनवांछित फल प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि कनखल नगरी के कण-कण में भगवान शिव विद्यमान हैं। चातुमार्स के चार माह भगवान शिव कनखल में निवासरत रहते हुए सृष्टि का संचालन करते हैं। उन्होंने कहा कि ईश्वर तो प्रत्येक व्यक्ति के कण-कण में विराजमान हैं,किन्तु जो शिव को समर्पित हो गया वहीं उनके दर्शन का सौभाग्य प्राप्त करता है। उन्होंने कहा कि भगवान शिव भक्त के जल,पुष्प अर्पण करने से ही प्रसन्न हो जाते हैं। इस कारण भी उन्हें महादेव कहा जाता है। शिव ही परम कल्याणकारी देव हैं। शिव अनादि हैं तथा अनन्त हैं। उन्होंने कहा कि चराचर जगत भगवान शिव का ही रूप है। इसी कारण से

जगजीपुर में सड़क पर हाथी आने से मचा हड़कंप

  हरिद्वार। पिछले कई दिनों से कनखल के जगजीतपुर के आबादी वाले क्षेत्र में जंगली हाथियों के आने का सिलसिला थम नहीं रहा है। वन विभाग के तमाम दावों के वाबजूद बीती रात चार हाथी जंगल से निकलकर आबादी क्षेत्र में पहुंच गए और काफी देर तक जगजीतपुर लकसर मार्ग पर चहलकदमी करते रहे। बीच सड़क पर हाथियों को घूमते देख लोगों में हड़कंप मच गया। सड़क पर कुछ देर के लिए वाहनों की आवाजाही भी रूक गयी। हाथियों के वापस जंगल में लौटने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से जगजीतपुर क्षेत्र में हाथी आने का सिलसिला लगातार चल रहा है। जंगल से निकलकर अकसर एक हाथी आबादी में आता है और काफी देर चहलकदमी के बाद वापस लौट जाता है। अब एक साथ चार हाथियों के आने से लोगों की चिंता बढ़ गयी है। 

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस

हरिद्वार। भेल सेक्टर 2 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय खेल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कई खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विद्यालय के क्रीडा प्रमुख आचार्य मंगल राम ने छात्र छात्राओं को बताया कि खेलों में भाग लेने से स्वास्थ्य ठीक रहता है, शरीर मजबूत बनता है और मानसिक विकास होता है। खेलने से प्रतिरोधक क्षमता का भी विकास होता है और बीमारियां पास नहीं आती है। खेलने से आपसी सद्भाव बढ़ता है और सामाजिक विकास भी होता है। विद्यालय की क्रीडा प्रमुख आचार्या नीलम पाल ने बताया कि देश के महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जंयती 29 अगस्त 2012 में पहली बार देश में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया था। तबसे प्रतिवर्ष राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि मेजर ध्यानचंद को हॉकी के ‘द विजार्ड’ या ‘द मैजिशियन’ के रूप मे भी जाना जाता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल बहुत सारे मूल्य पैदा करते हैं। जो छात्रों को अपने और दूसरों के लिए ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ जीवन जीन

चोरी हुई बुलेट मोटरसाईकिल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

  हरिद्वार। बुलेट मोटरसाईकिल चोरी मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गयी मोटरसाईकिल बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी मूल रूप से यूपी के सहारनपुर का रहने वाला है और वर्तमान में अहबाब नगर में रह रहा था। नीरज कुमार निवासी विष्णु लोक कालोनी ने ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को शिकायत देकर शास्त्री नगर स्थित उसके दोस्त के घर के बाहर से बुलेट मोटरसाईकिल चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ज्वालापुर रेलवे स्टेशन के पास से शम्मी पुत्र सलीम अहमद निवासी मौहल्ला गुलाम ओलिया कस्बा गंगोह थाना नकुड जिला सहारनपुर यूपी हाल निवासी अहबाब नगर ज्वालापुर को चोरी की गयी बुलेट मोटरसाईकिल समेत दबोच लिया। 

डेंगू की रोकथाम के लिए भेल में समिति गठित

 हरिद्वार। भेल हरिद्वार चिकित्सा विभाग द्वारा डेंगू की रोकथाम समिति का गठन जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशानुसार भेल हरिद्वार चिकित्सा विभाग मुख्य चिकित्सा सेवाएं डॉक्टर (श्रीमती ) शारदा स्वरूप द्वारा डेंगू रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग में एक समिति का गठन किया गया है जिसके अध्यक्ष डॉक्टर एसपी सिंह हैं। इस समिति ने विभिन्न विद्यालयों में डेंगू की रोकथाम हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए और स्कूली छात्र छात्राओं को सरल भाषा में छोटे-छोटे उपायों द्वारा डेंगू की रोकथाम हेतु विभिन्न उपाय बताएं। यह भी जानकारी दी गई कि बरसाती के मौसम के बाद डेंगू बुखार के रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी होती है। अतः बरसातों में ही इसके मच्छर की रोकथाम से डेंगू मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी को रोक सकते हैं इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस समिति ने विभिन्न विद्यालयों को केंद्रित कर बच्चों को सरल उपाय बताएं हैं। क्योंकि बच्चे आसानी से चीजों का अपनाते हैं और सीखते हैं ।इसलिए बच्चे पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है समिति द्वारा एडिज मच्छर के बारे में बहुत ही सुलभ जानकारियां प्रदान की गई जैसे कि यह मच्छर किस तरीके का होत

अवैध खनन पर बड़ी कार्यवाही 2 ट्रक सहित 1 जे0सी0बी0 सीज

  हरिद्वार। तहसील हरिद्वार के भोगपुर क्षेत्र में अवैध खनन व परिवहन की शिकायत प्राप्त होने पर मंगलवार को सुबह 5बजे उपजिलाधिकारी अजयवीर सिंह व जिला खान अधिकारी प्रदीप कुमार मय राजस्व व खनन की टीम के साथ एक निजी कार से गस्त पर निकले,जिसमें भोगपुर में घुसते ही 02 ट्रक यू0के0 18 सी0ए0 0162 व यू0के0 08 सी0बी0 9982 में आते दिखे जिन्हें चेक कराया गया तो दोनों वाहनों में वैध ई रवन्ना नही पाये जाने पर दोनों वाहनों को शिव गंगा स्टोन क्रेशर के सुपुर्द किया गया है। उक्त के उपरांत क्षेत्र में भनक लगते ही कोई अन्य वाहन नही मिला परन्तु अवैध उपखनिज ढो रहे 1 बुग्गी व 1 टेम्पो को सीज कर स्टोन क्रेशर के सुपुर्द किया गया है। उक्त के उपरांत टीम विशनपुर कुंडी व रानीमाजरा की ओर औचक निरीक्षण किया गया जिसमें अवैध खनन स्थलों की पैमाइश की गई है तथा कुमार स्टोन क्रेशर में एक जे0सी0बी0 पायी गयी है जिसको सीज कर स्टोन स्वामी को सुपुर्द की गयी है। कुमार स्टोन क्रेशर में पैमाइश की गई है,जिसकी आख्या जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित की जाएगी। उपजिलाधिकारी का कहना है कि अवैध खनन पर लगातार कार्यवाही की जाएगी,किसी को भी अवैध खनन

प्राइमरी स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस पर धूमधाम से मनाया गया

  हरिद्वार। राजकीय प्राथमिक विद्यालय नौकीदासोवाली में मंगलवार को राष्ट्रीय खेल दिवस का कार्यक्रम बहुत धूमधाम से मनाया गया, यों तो विद्यालय में सभी राष्ट्रीय पर्व धूमधाम से मनाए जाते हैं,पर आज का दिन विद्यालय के शिक्षकों की मेहनत के साथ विद्यालय के दो उदीयमान खिलाड़ी बच्चों का चयन मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन खेल छात्रवृत्ति योजना में होने से कार्यक्रम की धूमधाम चौगुनी हो गयी। आज ही के दिन राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त 2022 के अवसर पर राज्य में नवोदित खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखण्ड सरकार द्वारा प्रारम्भ की गई मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह कहते हुए किया था कि“मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना की शुरुआत करने के लिए हॉकी के दिग्गज ध्यानचंद के जन्मदिन से बेहतर दिन कोई नहीं हो सकता था। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन खेल छात्रवृत्ति योजना में चयन हेतु विभिन्न स्तरों न्याय पंचायत स्तर, विकासखण्ड स्तर एवं ततपश्चात जनपद स्तर पर खिलाड़ियों की प्रतिभा को विभिन्न मानकों पर परखने के बाद सभी मनको में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करन

डेंगू के लार्वा को हटायें, डेंगू से मुक्ति पायें’’चलाना सुनिश्चित करेंः जिलाधिकारी

 पूरे जनपद के लिये एक रोस्टर तैयार कर लिया जाये- धीराज सिंह गर्ब्याल हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी को बैठक में जिला वैक्टर जनित रोग नियंत्रण अधिकारी गुरूनाम सिंह ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से डेंगू रोग क्या है,उसके लक्षण,डेंगू हेतु अनुकूल कारण,डेंगू रोग का फैलाव, मच्छर का जीवन चक्र, प्रजनन स्थल आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। बैठक में जिलाधिकारी को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 मनीष दत्त ने बताया कि डेंगू मादा मच्छर के काटने से ही फैलता है, यह दिन के समय ही काटता है,डेंगू साफ पानी में ही पनपता है,डेंगू रोग फैलने की सबसे ज्यादा सम्भावनायें सितम्बर से लेकर अक्टूबर मध्य तक रहती है तथा सितम्बर में यह चरम पर रहता है। बताया कि जनपद में बहादराबाद के रोहालकी,नगर निगम हरिद्वार,लक्सर आदि में डेंगू के मरीज सामने आये हैं, जिनका इलाज चल रहा है। जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि डेंगू के सोर्स रिडक्शन के लिये एक व्यापक अभियान- लार्वा को हटायें,

संचालित योजनाओं को अमली-जामा पहनाने में आपसी समन्वय के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें-डॉ.पुरूषोत्तम

 सहकारित सचिव ने विभिन्न फ्लैगशिप कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान दिए निर्देश हरिद्वार। प्रदेश के सहकारिता,पशुपालन,मत्स्य एवं डेरी विकास सचिव डॉ०बी०वी०आर०सी० पुरुषोत्तम की अध्यक्षता में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के अन्तर्गत मंगलवार को विकास भवन सभागार में भारत सरकार तथा राज्य सरकार की फ्लैगशिप कार्यक्रमों,महत्वपूर्ण योजनाओं,जिला योजना,महत्वपूर्ण मुददों आदि के सम्बन्ध में एक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में सचिव डॉ० पुरुषोत्तम को जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन,डीईएसटीओ सुश्री नलिनी ध्यानी व सम्बन्धित अधिकारियों ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं-प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी),राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, जल जीवन मिशन,प्रधानमंत्री मातृ वंदना,बेटी बचाओं बेटी पढायो,टी०एच०आर० कुक्ड फूड,नन्दा गौरा मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना,प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना,महात्मा गांधी रोजगार गारन्टी योजना,अटल आयुषमान योजना,प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम,वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन

शिव कृपा से भाग्य प्रबल होता है-स्वामी कैलाशानंद

 हरिद्वार। विश्व कल्याण के लिए निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर एवं श्री दक्षिण काली मंदिर के पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज की पूरे सावन चलने वाली विशेष आराधना अनवरत् रूप से जारी है। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के पुष्पों से शिवलिंग का श्रंग्रार कर पंचामृत व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान शिव का रूद्राभिषेक कर रहे हैं। साधना में शामिल हो रहे भक्तों को शिव आराधना का महत्व बताते हुए स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि सावन में भगवान शिव की पूजा अर्चना व आराधना करने से साधक के सभी कष्ट और परेशानियां दूर हो जाती हैं। सावन में जो श्रद्धालु पूरे विधि-विधान से भगवान शिव की पूजा करता है। उसे भगवान शिव का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है। शिव कृपा से भाग्य प्रबल होता है और सुखी और समृद्ध जीवन की प्राप्ति होती है। सावन में विधि पूर्वक भगवान शिव का ‘रुद्राभिषेक‘ करने का विशेष महत्त्व है। सावन के महीने में की गयी आराधना से प्रसन्न होकर भगवान शिव भक्तों के भण्डार भर देते हैं। इस अवसर पर स्वामी अवंतिकानंद ब्रह्मचारी,बालमुकुन्दानन्द ब्रह्मचारी,स्वामी लाल बाबा,

नेपाल से हरिद्वार आए श्रद्धालुओं ने किया विश्व शांति महायज्ञ और महारूद्राभिषेक

  हरिद्वार,। सावन के अंतिम सोमवार को नेपाल से हरिद्वार आए श्रद्धालुओं ने श्री गरीबदासीय आश्रम में स्वामी रविदेव शास्त्री के सानिध्य में विश्व शांति महायज्ञ और महारूद्राभिषेक का आयोजन किया। पंडित रामचंद्र, पंडित शिव प्रसाद व पंडित ओमप्रकाश के आचार्यत्व में 151 विद्वान ब्राह्मणों ने महायज्ञ और महारूद्राभिषेक संपन्न कराया। इस दौरान सभी तेरह अखाड़ों के संतों ने विश्व शांति महायज्ञ और महारूद्राभिषेक का आयोजन करने पर मुख्य यजमान काठमांडू निवासी कमल प्रसाद खरेल, सुशीला देवी खरेल को आशीर्वाद प्रदान किया। स्वामी रविदेव शास्त्री ने कहा कि सांस्कृतिक और धार्मिक रूप से भारत और नेपाल में बहुत समानताएं हैं और प्राचीन काल से ही दोनों देशों के बीच अटूट संबंध रहा है। जिस प्रकार श्रद्धालु नेपाल से हरिद्वार आकर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं। उससे भारत और नेपाल के रिश्ते और मजबूत होंगे। उन्होंने कहा कि विश्व शांति की भावना से भगवान शिव के निमित्त महारूद्राभिषेक का आयोजन करने के लिए कमल प्रसाद खरेल और सुशीला देवी खरेल साधुवाद के पात्र हैं। आचार्य हरिहरानंद महाराज ने कहा कि सावन में भगवान शिव हरिद्

श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार की महिला विंग ने डेंगू के प्रति जागरूक किया

  हरिद्वार। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार की महिला विंग ने लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामलों को लेकर पुराना रानीपुर मोड़ स्थित कैंप कार्यालय पर जागरूकता बैठक आयोजित की। बैठक को संबोधित करते हुए संस्थापक शशी अग्रवाल व अर्चना अग्रवाल ने कहा कि डेंगू के मामले बढ़ना चिंताजनक है। डेंगू की रोकथाम के लिए केवल सरकारी तंत्र के भरोसे रहने के बजाए स्वयं भी कदम उठाने होंगे। डेंगू के प्रति जागरूक रहकर घर में कहीं भी पानी इकठ्ठा ना होंने दें। उन्होंने कहा कि डेंगू का मच्छर साफ पानी में पनपता है। इसलिए फ्रिज की ट्रे, गमलों, पुराने टायरों, कूलर आदि में पानी इकठ्ठा ना होंनें दें। रागिनी गुप्ता, आरती अग्रवाल ने कहा कि अपने आसपास जलभराव ना होंने दें। बच्चों को पूरी बाजू की कमीज पहनाएं। साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। महिलाओं का नैतिक दायित्व बनता है कि डेंगू के प्रति सचेत रहें। इस अवसर पर रितु तायल,पिंकी अग्रवाल,विनती जैन, सीमा अग्रवाल,रागिनी गुप्ता, मीनू बंसल, आरती अग्रवाल,ललितेश गुप्ता, कंचन अग्रवाल, पूजा बंसल,पूजा गोयल,नमिता गुप्ता, गीता गोयल, दीपा,संगीता आदि उपस्थित रहे। 

ब्राह्मण समाज के अपमान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा-पंडित अधीर कौशिक

  हरिद्वार। श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक एवं ब्राह्मण समाज के लोगों ने भूमा पीठाधीश्वर स्वामी अच्यूतानंद तीर्थ के सानिध्य में बैठक आयोजित कर कथा वाचक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विचार रखे। इस अवसर पर भूमा पीठाधीश्वर स्वामी अच्यूतानंद तीर्थ ने कहा कि ऐसे शब्दों का प्रयोग कभी नहीं करना चाहिए। जिससे किसी की भावनाएं आहत हों। ब्राह्मण समाज की भावनाएं आहत करने वाले कथावाचक को पुलिस को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजना चाहिए। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि इस तरह की मानसिकता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कथावाचक ने माफी तो मांगी है। लेकिन वह भी घमंड में मांगी है। पुलिस प्रशासन को ब्राह्मण समाज की मांग को ध्यान में रखते हुए कथावाचक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए। प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं डीजीपी से ब्राह्मण समाज इस प्रकरण को लेकर गुहार लगाएगा। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि जब तक गिरफ्तारी नहीं होती है। तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। मंगलवार को भी गिरफ्तारी की मांग को लेकर आंदोलन किया जाएगा। हरकी पैड़ी से हरिद्वार कोतवाली तक आक्रोश रैली नि

आपदा प्रभावितों को भेजी राहत सामग्री

  हरिद्वार। स्पर्श गंगा और माँ गंगा गौ सेवा ट्रस्ट के सयुक्त तत्वाधान में अमेजॉन और डोनेटकार्ट के सहयोग से 3 गाड़ियां राहत सामग्री गौतम फार्म हाउस कनखल से आपदा पीड़ित परिवारों के 650 पीड़ित परिवारों तक पहुंचाई गई। कार्यक्रम संयोजक नितिन गौतम ने कहा कि स्पर्श गंगा और माँ गंगा गोधाम सेवा ट्रस्ट समाज सेवा के कार्यो में अग्रणीय भूमिका निभा रहे हैं। चाहे कोविड काल हो या आपदा के समय स्वयंसेवी युद्धस्तर पर क्षेत्र में जाते है और लोगो की मदद करते हैं। रीता चमोली ने कहा कि मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म है। सभी लोगो के सहयोग से ही बड़ी से बड़ी विपत्ति से आसानी से निपटा जा सकता है। कार्यक्रम प्रभारी सरोज डिमरी ने कहा कि आपदा के समय सभी को एकजुट होकर मदद के लिए आगे आना चाहिए। मनु रावत, रीना शर्मा व विपिन सेमवाल ने बताया कि प्रत्येक किट में 5 किलो आटा, 5 किलो चावल,1किलो अरहर दाल, 1लीटर रिफाइंड, 2 किलो सूजी, 1किलो चीनी,हल्दी पाउडर, मिर्च, नमक, धनिया पाउडर है और शेल्टर किट में सुरक्षा के लिए सभी जरूरत की सामग्री किट में उपलब्धा करायी गयी है। उन्होंने बताया कि राहत सामग्री ऋषिकेश के चन्द्रेश्वर नगर, शीशम झा

देव संस्कृति हमारी परंपरा का अंग: मोहन भागवत

 परिवर्तन सुनिश्चित है सावधान हो लें: डॉ. चिन्मय पण्ड्या प्रतिकुलपति डॉ.पण्ड्या ने सरसंघचालक को युगसाहित्य व गंगाजली भेंटकर किया सम्मानित  हरिद्वार। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा कि विविधता में एकता हमारी परंपरा का अंग हैै। मनुष्य मात्र को अपनी लघु चेतना को विकसित करना चाहिए,जिससे वे विविधता में एकता को समझ सकें और अपना सकें। वे देवसंस्कृति विश्वविद्यालय में जी-20 की थीम पर आयोजित दो दिवसीय वसुधैव कुटुंबकम व्याख्यान माला के दूसरे दिन सभा को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत तेज का उपासक है। गायत्री परिवार भी सूर्य यानि इसी तेजस की उपासना करता है। इस यात्रा में चलने वाले प्रत्येक मनुष्य,साधक विश्व को बचाने के लिए कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि सारी दुनिया में शांति हो,इस दिशा में सबको मिलकर कार्य करना चाहिए। प्राचीनकाल में ऋषियों ने छोटे-छोटे प्रशिक्षण केन्द्र के माध्यम से लोगों को प्रशिक्षित किया करते थे, जिससे वे अपने सभी सहयोगियों के साथ सामंजस्य के साथ रहते थे और सब एक कुटुंब की भांति रहा करते थे। उन्होंने कहा कि भारत का उत्थान केवल भारत क