हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया गया। बुधवार को पर्व पर भद्रा के साए के चलते भाई बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन बृहस्तिवार को मनाया गया। बहनों ने भाईयों के माथे पर मंगल तिलक कर कलाई पर राखी बांधी और रक्षा का वचन लिया। भाईयों ने बहनों को रक्षा करने व प्रत्येक सुख दुख में साथ निभाने का वचन देने के साथ उपहार दिए। राखी बांधने आयी बहनों के स्वागत के लिए घरों में सेंवई सहित कई प्रकार के स्वादिष्ट पकवान बनाए गए। रक्षाबंधन पर्व के चलते बाजारों में भी खूब चहल पहल रही। रोड़वेज बस स्टैण्ड पर भी दिन भर खूब गहमागहमी रही। दिन भर आने जाने वालों की भीड़ बस स्टैण्ड में लगी रही। प्रदेश सरकार द्वारा रक्षाबंधन पर महिलाओं को रोड़वेज बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा का भी महिलाओं ने खूब लाभ उठाया। शिवलोक कलोनी निवासी समाजसेवी कमल खड़का के बेटी खुशी ने छोटे भाई अंश को राखी बांधी।
Get daily news #HARIDWAR