Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2020

परिजनों ने की डेयरी संचालक की बरामदगी की मांग

हरिद्वार। श्यामनगर कालोनी निवासी डेरी संचालक की बरामदगी की मांग को लेकर शिवसेना जिला प्रमुख चरणजीत पाहवा के नेतृत्व में परिजनों व स्थानीय निवासियों ने ज्वालापुर कोतवाली पर प्रदर्शन किया। इस दौरान लापता चल रहे डेरी संचालक राजन शर्मा की माता सुनीता शर्मा ने कहा कि 26 फरवरी को ही बेटे के गायब होने की सूचना पुलिस को दे दी गयी थी। लेकिन पुलिस अब तक उसका कुछ पता नहीं लगा पायी है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा कुछ लोगों पर शक जताए जाने के बाद भी पुलिस उनसे पूछताछ नहीं कर रही है। शिवसेना जिला प्रमुख चरणजीत पाहवा ने कहा कि 4 दिन बाद भी पुलिस लापता राजन का पता नहीं लगा पायी है। लापता राजन का परिवार बेहद परेशान है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सोमवार तक पुलिस राजन का पता नहीं लगा पाती है तो थाने का घेराव किया जाएगा। इस दौरान सुनीता शर्मा, रमेश कुमार, नितिन बख्शी, राजेंद्र शर्मा, देवेंद्र कुमार, विक्की बख्शी, बलविन्द्र सिंह, सुमित सुदन, अमरदीप सिंह, तन्नू शर्मा, गीता देवी, बबली शर्मा, इन्द्रा रानी, संजू शर्मा, दीपक शर्मा, बलराम शर्मा, दिनेश कुमार तनेजा आदि शामिल रहे। पुलिस के

क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर निकाली जायेगी जागरूकता रैली

हरिद्वार। उत्तराखण्ड वनाधिकार आंदोलन के नेता तथा पूर्व मंत्री किशोर उपाध्याय के नेतृत्व व जगपाल सिंह सैनी संयोजक के संयोजन में उत्तराखण्ड वनाधिकार आन्दोलन के बैनर तले क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर लालढांग क्षेत्र मंे 15 मार्च को स्कूटर/मोटर साइकिल रैली के माध्यम से एक जागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा है। रैली गैण्डीखाता से सवेरे 9 बजे से प्रारम्भ होकर कटेबड़, चमरिया, आर्यनगर, लालढांग, रसूलपुर, मंगोलपुरा, अन्दर व बाहर पीली, श्यामपुर होते हुए कांगड़ी गांव में सायं 3 बजे समाप्त होगी जहां वनाधिकार आन्दोलन से जुड़े नेता सभी को सम्बोधित करेंगेे। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व उत्तराखण्ड वनाधिकार आन्दोलन के बैनर तले क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर ग्राम बादशाहपुर से ग्राम अजीतपुर तक सैकड़ों कार्यकत्र्ताओं ने पदयात्रा की थी। जगपाल सिंह सैनी ने बताया कि रैली का उद्देश्य क्षेत्रीय समस्याओं जैसे बन्दरों, हाथियों व जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा, वनाधिकार आन्दोलन के अन्तर्गत अपना हक प्राप्त करना, जंगल के समीप बसे ग्रामीणों को लकड़ी की सुविधा दिलवाना, गंगा के किनारे बसे ग्रामवासियों को अपने निजी प्रयोग के लिए

शहीदों की याद में शौर्य दीवार का शिलान्यास

हरिद्वार। स्थानीय एसएमजेएन पीजी कॉलेज में भव्य शौर्य दीवार का शिलान्यास कॉलेज के प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा, मुख्य अनुशासन अधिकारी डा.सरस्वती पाठक, मुख्य छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा.संजय माहेश्वरी, डा.जेसी आर्य, अश्वनी जगता, प्रिंस चैधरी, डा.विजय शर्मा, डा.शिव कुमार चैहान, डा.मनोज कुमार सोही एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे। इस अवसर पर डा.सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि शौर्य दीवार का निर्माण कॉलेज प्रबंध समिति के सौजन्य से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश पर सर्वोच्च बलिदान करने वाले शहीदों को हमारी ओर से यह श्रद्धांजलि होगी तथा युवा पीढ़ी उनके बलिदानों से प्रेरणा लेगी। डा.बत्रा ने युवाओं से देश की सेनाओं में भर्ती होने का आवाहन किया एवं देशभक्ति एवं राष्ट्रीयता का संकल्प लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर डा.सरस्वती पाठक ने बताया कि भारतीय सेना द्वारा महिलाओं को भी सेना में कमीशन देकर महिला सशक्तिकरण की ओर एक कदम बढ़ाया है। उन्होंने छात्राओं का आह्वान किया कि वह अधिक से अधिक सैन्य भर्ती में प्रतिभाग करे।ं डा.संजय कुमार माहेश्वरी ने प्रबंध समिति का आभार व्यक्त किया कि उनके सौजन्य से भव्य शौर्य

भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने किया गंगा पूजन

हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने हरकी पौड़ी पहुँच कर गंगा पूजन कर माँ भागीरथी का आशीर्वाद प्राप्त किया। भाजपा जिला अध्यक्ष डा.जयपाल सिंह चैहान के संयोजन में भाजपा के कार्यकर्ताओ और पदाधिकारीयो ने सिंहद्वार के पास फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। हरकी पौड़ी पहुँचने पर गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा, सचिव विरेन्द्र कौशिक के संयोजन मे प.प्रकाश चन्द्र पांडे ने गंगा पूजन करवाया। इस अवसर पर राज्य मंत्री अमिलाल बाल्मीकी, पूर्व ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष श्यामवीर सैनी, भाजपा पदाधिकारी देवी सिंह राणा, जय भगवान सैनी, आशुतोष शर्मा, अंकित आर्य, पूर्व भाजपा विस्तारक अजय टांक, संजय वर्मा, आदित्य राज सैनी, सहदेव सिंह पुण्डीर, जितेन्द्र वर्मा, पार्षद अनिरूद्ध भाटी, विनीत जौली,ने शाल ओढ़ाकर व गंगाजली भेंट कर राकेश गिरी का अभिनंदन किया। रूडकी, मंगलौर, भगवानपुर, भाजपा मण्डल के पदाधिकारी भी इस दौरान उपस्थित रहे। सिंहद्वार पहुंचने पर नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी का स्वागत पूर्व मंडल अध्यक्ष अश्विनी पाल, रविन्द्र चैधरी, धर्मेन्द्र चैहान, आदि ने किया। इस दौ

अखाड़े की जमीन से तत्काल सिंचाई विभाग अपना निर्माण - श्रीमहंत नरेन्द्र गिरि

हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहन्त नरेन्द्र गिरि महाराज ने प्रशासन से मांग करते कहा है कि तुलसी चैक स्थित पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी की जगह पर सिंचाई विभाग एवं एल.आई.यू. विभाग का आॅफिस स्थाई निर्माण कर बनाया गया है। उसे तत्काल प्रभाव से वहां से हटाया जाये। उन्होने कहा कि जब सिंचाई विभाग द्वारा गंगनहर का निर्माण किया जा रहा था। तब अखाड़े के पदाधिकारियो द्वारा सिंचाई विभाग को यह जमीन सामान रखने व पार्किंग के लिये दी गयी थी और लिखित समझौतानामा किया गया था कि अखाड़े कि जमीन पर किसी भी प्रकार का स्थाई निर्माण नही किया जायेगा और जमीन पर मालिकाना हक पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी का ही रहेगा। जिसका लिखित समझौतानामा सिंचाई विभाग को भी सौंप दिया गया है। उन्होने कहा कि सिंचाई विभाग जल्द से जल्द यह जमीन खाली कर अखाड़े को सुपुर्द करे। क्योंकि कुभ मेले के आयोजन मे बहुत कम समय रह गया है। बड़ी संख्या मे अखाड़े के संत महापुरूष व नागा साधु देश भर से हरिद्वार आते है। ऐसे मे उनके ठहरने के लिये अतिरिक्त जमीन की आवश्यकता होती है। अखाड़े की जमीन को समय से खाली कर दिया जाये। ताकि अखाड़े द्वारा यह जम

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने मांग, सभी संत महापुरूषो को सुरक्षा प्रदान की जाये

हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहन्त नरेन्द्र गिरि महाराज ने कहा है कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के साथ हुयी अखाड़ा परिषद की बैठक मे संत महापुरूषो व सभी 13 अखाड़ो की सुरक्षा के लिये पुलिस बल की मांग की गयी थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने अध्यक्ष व महामंत्री को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान किये जाने का आदेश दिया था। लेकिन अभी तक अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि महाराज व निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज को सुरक्षा प्रदान नही की गयी है। उन्हाने प्रशासन से मांग करते हुये कहा कि तत्काल प्रभाव से सभी महापुरूषो को सुरक्षा प्रदान की जाये। इस बारे में आईजी अजय रौतेला से भी वार्ता की। उन्होने कहा कि कुम्भ मेला कार्यो मे तेजी लायी जाये और समय से पूर्व सभी कार्य पूर्ण किये जाये। उन्हाने कहा कि भूपतवाला एवं सप्तसरोवर क्षेत्र की उपेक्षा मेला प्रशासन द्वारा की जा रही है। अभी तक कोई भी अधिकारी वहां की व्यवस्था का जायजा लेने नही पहुंचे है। जिससे संत समाज मे रोष है। उन्होने कि मेला क्षेत्र मे अतिक्रमण एक बड़ी समस्या है। उसे भी अभी तक चिन्हित नही किया गया है

परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू रहेगी

हरिद्वार। उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर की हाईस्कूल एवं इन्टरमीडिएट की परीक्षा 2 से 25 मार्च तक जनपद के नगरीय क्षेत्र के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएंगी। परीक्षा आयोजन हेतु पीबीम्यूई काॅलेज मायापुर हरिद्वार, डा.हरिराम आर्य इण्टर कालेज मायापुर हरिद्वार,आनन्दमयी सेवा सदन म्यु.मइं.का. श.शा.म.इ.का. सतीकुण्ड कनखल हरिद्वार, एस.एम.एस.डी.इं.का. कनखल हरिद्वार, ज्वालापुर इन्टर काॅलेज ज्वालापुर हरिद्वार, रा.क.इ.का. ज्वालापुर हरिद्वार, सरस्वती विद्या मन्दिर इ.का.मायापुर, हरिद्वार को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। जिला मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार नगर मजिस्ट्रेट शैलेन्द्र सिंह नेगी ने शांति एवं सुरक्षा की दृष्टि से परीक्षा केन्द्रों की 200 मीटर की सीमा के अंतर्गत धारा 144 लागू किये जाने के आदेश दिये हैं।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया कांग्रेस अध्यक्षा के खिलाफ प्रदर्शन

हरिद्वार। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा दिये गए भड़काऊ बयान व उसके पश्चात दिल्ली में हुई हिंसा के खिलाफ राठी चैक पर भाजपा सप्तऋषि मंडल ने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि जिस प्रकार सोनिया गांधी ने संसद के दोनों सदनों में सीएए पर अपनी पार्टी की पराजय के पश्चात एक समुदाय की भावनाओं को अपने बयानों से भड़काने का कार्य किया। जिसके पश्चात दिल्ली की सड़कों पर जो हिंसा हुई ओर उसमे आप पार्षद की संलिप्तता उजागर हुई। इससे साबित होता है कि उक्त दोनों पार्टियों ने मिलकर हिंसा की साजिश रची है। उसे लेकर सोनिया गांधी के खिलाफ भी तुरंत मुकदमा दर्ज होना चाहिए। मंडल महामंत्री तरुण नैय्यर ने कहा कि सोनिया के बयान के बाद ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने एक समुदाय के बीच जाकर जिस प्रकार से उनकी नागरिकता को लेकर भ्रम फैलाया व उनको देश से निकाले जाने का भय दिखाकर हिंसा करने को प्रेरित करने का कार्य किया। मंडल उपाध्यक्ष पूरण पांडेय व देव माहेश्वरी ने संयुक्त रूप से कहा कि कांग्रेस आज भी दो समुदायों को लड़वाकर सत्ता पाने वाले राजप

भाजपा पार्षदों ने लगाया आरोप,केआरएनल को हो रहे भुगतान में भारी गोलमाल

हरिद्वार। भाजपा पार्षदों ने नगर निगम द्वारा साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए अनुबंधित की गयी केआरएल को भुगतान में भारी गोलमाल किए जाने का आरोप लगाया है। शनिवार को प्रैस क्लब में पत्रकारवार्ता के दौरान पार्षद एकता गुप्ता, जौली प्रजापति, रेणु अरोड़ा, पार्षद प्रतिनिधि अंकुर मेहता व चिराग अरोड़ा तथा कनखल मण्डल अध्यक्ष मयंक अग्रवाल आदि ने कहा कि साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट का कार्य कर रही केआरएल को भुगतान किए जाने में भारी गोलमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केआरएल को कूड़ा उठाने के लिए समस्त संसाधन नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके बावजूद शहर में गंदगी का आलम है। उन्होंने कहा कि नया बोर्ड बनने से पहले कंपनी रोजाना 2 हजार कुंतल कूड़ा उठा रही थी। लेकिन कूड़ा उठाने की मात्रा में अचानक वृद्धि हो गयी और अब कंपनी रोजाना 3 हजार कुंतल कूड़ा उठा रही है। उन्होंने कहा कि जिस कांटे की पर्ची पर कंपनी को भुगतान किया जा रहा है। उसमें भी भारी गोलमाल है। तोल की पर्चीयों से पता चलता है कि कंपनी की गाड़ियां प्रति पंाच मिनट पर कूड़ा उठा रही हैं। गाड़ियों से कूड़ा उठाने की क्षमता भी अधिक दर्शायी गयी है। नगर निगम द

सबसे अच्छी औषधि जीवन शैली ही है -डॉक्टर शर्मा

 मौजूदा जीवन शैली से भारत में बढ़ी है हृदयरोग, ब्रेन स्ट्रोक और कैंसर की बीमारी हरिद्वार। भारत में आज जिस तेजी के साथ लोगों का आहार ,विचार और व्यवहार बदल रहा है और जो जीवन शैली अपनाई जा रही है, उससे आने वाले समय में भारत में ह्रदय ,ब्रेन स्ट्रोक और कैंसर के रोगियों की तादाद बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी और इन लोगों से मरने वालों की तादाद सबसे ज्यादा होगी इसीलिए मनुष्य को अपनी जीवनशैली में बदलाव लाना चाहिए ताकि इन लोगों से बचा जा सके‘‘ यह बात अमेरिका से आए ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुशील कुमार शर्मा ने कही।  वे आज रामकृष्ण मिशन मठ एवं सेवा आश्रम में आयोजित छह दिवसीय स्वास्थ्य योग शिविर के उद्घाटन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। स्वास्थ्य योग शिविर 6 मार्च को समाप्त होगा, इस दौरान लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता प्रदान की जाएगी। जीवन शैली में परिवर्तन लाने पर जोर देते हुए डॉक्टर शर्मा ने कहा कि मनुष्य को इन रोगों से बचाव के लिए विभिन्न तरह के फल, सब्जियां, विभिन्न प्रकार की दालें, चोकर वाला ब्राउन आटा, ब्राउन चावल जैसे खाद्य पदार्थों का प्रयोग करना चाहिए। दूध और दूध से बने पदार्थों ,च

प्रमोशन पर लगी रोक हटाने,पदोन्नति में आरक्षण खत्म करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल 2 से

हरिद्वार। उत्तराखंड जनरल, ओबीसी एंप्लाइज एसोसिएशन ने प्रमोशन में आरक्षण खत्म करने और प्रमोशन में लगी रोक हटाने की मांग पूरी नहीं होने पर आगामी 2 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया है। शिक्षा से जुड़े कर्मचारियों को हड़ताल से बाहर रखा गया है। वहीं आवश्यक सेवाएं दे रहे कर्मचारी 5 मार्च से हड़ताल में शामिल होंगे। संगठन द्वारा जिलाधिकारी को दिए गए नोटिस में कहा गया है कि 7 फरवरी को उच्चतम न्यायालय के निर्णय का राज्य सरकार ने अनुपालन वर्तमान समय तक भी नही किया है। उत्तराखंड जर्नल ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन के संरक्षक राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि 7 फरवरी में न्यायालय ने प्रमोशन में आरक्षण को गलत ठहरा दिया था। लेकिन सरकार कोर्ट के उस निर्णय को राज्य में लागू नहीं कर सकी है। इसलिए जनपद में विभिन्न विभागों, शिक्षणेत्तर संस्थाओं, कार्यालयों, निगमों, एंव स्वायत्तशासी निकायों में कार्यरत जनरल ओबीसी वर्ग के समस्त अधिकारी कर्मचारी शिक्षक तथा एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य दो मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। जिला सचिव देवेंद्र रावत ने कहा कि वर्तमान समय में बच्चों के भविष्य को

एजुकेशन मिशन आईटीसी सुनहरा कल छात्रों में विज्ञान की जिज्ञासा बढ़ाता है-राव आफाक अली

हरिद्वार। उच्च माध्यमिक विद्यालय गढ़मीरपुर में आयोजित विज्ञान दिवस में प्राथमिक विद्यालय कुतुबपुर, सलेमपुर, गढ़मीरपरु, सीतापुर, राजपुर आदि विद्यालयों के बच्चों ने विज्ञान तथा बच्चों के लर्निंग संबंधित माॅडल प्रदर्शनी लगायी गयी। बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव आफाक अली ने प्रथम से कुलदीप प्रजापति, आशा डोभाल, बालकराम, मेघना, गौतम, पूरण जोशी, प्रिया, हरीश, नेहा वर्मा, जुली, नेहा, लक्ष्मी, बसंत, एवं लोकमित्र से कलावती, सबिया कुरैशी व आईटीसी से राहुल एवं नितिन द्वारा किए गए प्रतिभाग को सराहते हुए राव आफाक अली ने कहा कि सुनहरा कल बच्चों को उज्जवल भविष्य बनाने की प्रेरणा देता है तथा बच्चों में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा बढ़ती है। सभी स्कूलों के बच्चों के द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी को सराहते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों के इस विज्ञान के प्रति रूझान से पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा बचत, पेयजल तथा स्वच्छता जैसे विषयों पर समाज में जागरूकता आती है। इन्ही चीजों में छात्र अपना सुनहरा कल तथा भविष्य देखते हैं। उच्च प्राथमिक विद्यालयों से ही देश के भविष्य का निर्माण भी होता है। इसमें समाज के गरीब तबके क

धोखाधड़ी के जरिये 25 लाख हड़पने का आरोप,नामजद मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में इंस्टीट्यूट बनाने के नाम पर 25 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। आरोप है कि 25 लाख के अलावा पीड़ित से चार लाख से अधिक रुपये एक परिचित के खाते में डलवाए गए। जब पीड़ित ने पैसे मांगे तो हथियार दिखाकर वापस देने से इनकार कर दिया। पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक विमला शर्मा पत्नी डॉ. अरविंद नारायण मिश्रा निवासी 20 द्वारिका विहार फेस टू गुरुकुल कांगड़ी ने थाने में शिकायत दी। शिकायत में बताया गया कि सीमा मिश्रा पत्नी आलोक मिश्रा और पंकज मिश्रा ने उनसे इंस्टीट्यूट बनाने के लिए पैसे मांगे थे। उन्होंने करीब 25 लाख रुपये उन्हें दे दिए। इतना ही नहीं आगे उन्होंने फिर अन्य काम की बात कहकर चार लाख 98 हजार रुपये अपने एक परिचित के खाते में डलवा लिए। अब जब उनसे पैसे वापस मांगे गए तो उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया। आरोप है कि बंदूक, रिवाल्वर लेकर उनके घर पर पहुंच गए। यहां जब उन्होंने पैसे वापस देने की बात कहीं तो उन्हें हथियार दिखाकर डराते हुए पैसे देने से मना कर दिया। दोबारा पैसे मांगने पर

मेलाधिकारी ने दिए निर्देश गुणवत्ता के साथ समय पर पूरे करे निर्माण कार्य

हरिद्वार।  मेलाधिकारी दीपक रावत ने शनिवार को मेला नियंत्रण कक्ष में श्रीगंगा सभा के साथ समन्वय बैठक किया। उन्होंने कहा हर की पैड़ी क्षेत्र में सोलर लाइट और आधुनिक टॉयलेट के कार्य किये जायेंगे। हर की पैड़ी पर विभिन्न एजेंसियां कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर कार्य कर रहे हैं। इन कार्यों में अंडर ग्राउंड केबलिंग, नमामि गंगे के स्वीकृत कार्य, सीवर कार्य प्रमुख हैं। कुभ मेला-2021 में मेला प्रतिष्ठान के साथ गंगा सभा भी विभिन्न कार्यों में योगदान दे रही है। उन्होंने सभी कार्यों को गुणवत्ता युक्त और समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया। हर की पैडी की पवित्रता को बनाये रखने के लिए प्रत्येक प्रवेश द्वार पर जूता स्टॉल एवं साफ-सफाई पर विशेष बल दिया जायेगा। बैठक में श्रीगंगा सभा अध्यक्ष प्रदीप झा, महामंत्री तन्मय वशिष्ट, जितेन्द्र विद्याकुल, सिद्धार्थ चक्रपाणी एवं अपर मेलाधिकारी ललित नारायण मिश्रा, अधीक्षण अभियन्ता तकनीकी सेल हरीश पांगती, सहायक अभियन्ता अंनन्त सैनी, अधीक्षण अभियन्ता जल संस्थान डीके सिंह आदि अधिकारी मौजूद थे। इस बार कुंभ मेला 2021 में आध्यत्मिक, पौराणिक और धार्मिक स्वरूप को आधुनिक डिजिटल

आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोपी को किया गिरफ्तार

हरिद्वार। पथरी थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में बजरंग दल के सह सयोजक की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार गांव एककड़ कला निवासी युवक गुलफाम अली पुत्र इदरीस अली ने सोशल मीडिया पोस्ट डालने वाला गिरफ्तारर अपने अकाउंट की एफबी पर एक आपत्तिजनक पोस्ट को शेयर किया था। बजरंग दल के सह सयोजक जिवेंद्र तोमर ने इस पोस्ट का स्क्रीन शॉट ले लिया और युवक के खिलाफ कार्रवाई के संबंध में पथरी थाने में शिकायत दे दी। शिकायत में आरोप लगाया है कि युवक द्वारा शेयर की गई पोस्ट से हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को घर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी युवक को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जहां से न्ययालय के आदेश पर युवक को जेल भेजा गया है। एसओ के अनुसार तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।

नगर आयुक्त ने किया राजा गार्डन के वार्ड का निरीक्षण

हरिद्वार। शनिवार को नगर आयुक्त ने राजा गार्डन के वार्ड का निरीक्षण किया। स्थानीय पार्षद लोकेश पाल ने नगर आयुक्त को बताया कि शहरी क्षेत्र में शामिल होने के बाद भी स्थानीय आबादी गंदगी और जलभराव की समस्या से जूझ रही है। नगर आयुक्त ने जल्द से जल्द वार्ड में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन व्यवस्था लागू करने का आश्वासन दिया। नगर आयुक्त ने बताया नालियों के निर्माण के लिए निर्माण अनुभाग को एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दे दिए गए हैं।जागिंग निरीक्षण से चर्चाओं में आए नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह भंडारी शनिवार को राजा गार्डन पहुंचे। स्थानीय पार्षद लोकेश पाल ने नगर आयुक्त को वार्ड का मौजूदा हाल दिखाया। पार्षद ने नगर आयुक्त को बताया कि प्रदेश का सबसे बड़ा वार्ड होने के बावजूद राजा गार्डन में मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं। उन्होंने बताया कि वार्ड से कूड़ा नहीं उठता है। जगह-जगह गंदगी के ढेर लगते हैं। कहा कि वार्ड में नालियां न होने के चलते खाली प्लाटों और सड़कों पर जलभराव होता है। जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कत होती है। नगर आयुक्त ने जल्द से जल्द समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। नगर आयुक्त ने पार्षद के साथ जगजीत

मांगो को लेकर राज्य आंदोलनकारियों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

हरिद्वार। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने सरकार के खिलाफ सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय परिसर में प्रदर्शन कर धरना दिया। मुख्यमंत्री पर उपेक्षा का आरोप लगाया। आंदोलनकारियों ने एक ज्ञापन सीएम को भेजा। ज्ञापन में जल्द मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है। समिति के अध्यक्ष सतीश जोशी ने कहा कि सरकार का ध्यान शराब की फैक्ट्री लगवाने और राज्य के युवाओं को रोजगार देने के बजाय शराब सस्ती करने में है। सरकार ऐसा करके युवाओं का भविष्य खराब कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर नशे के कारोबार पर अंकुश नहीं लगाया गया तो राज्य बर्बाद हो जाएगा। जिलाध्यक्ष जगत सिंह रावत ने कहा कि एक तरफ सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने की बात करती है। दूसरी तरफ किराये में वृद्धि कर पर्यटकों की जेब पर बोझ डालने का काम कर रही है। जिला महामंत्री गोपाल जोशी ने सरकार की ओर से पलायन रोकने के झूठे वादे की आलोचना की। सरिता पुरोहित ने कहा कि सभी वंचित राज्य आंदोलनकारियों का जल्द चिन्हीकरण किया जाए। मीरा रतूड़ी ने कहा कि उत्तराखंड में लगाए गए उद्योगों में 70 फीसदी स्थानीय युवाओं को रोजगार दिया जाना चा

संतो को भूसमाधि के लिए प्रशासन ने दिखाए भूखण्ड,अखाड़ा परिषद करेगी अन्तिम चयन

हरिद्वार। कुम्भ पर्व 2021 की तैयारियों को लेकर प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन तथा मेला प्रशासन ने कड़ी कवायद शुरू कर दी है।अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की पिछले कई वर्षो से भूसमाधि के लिए भूमि आवटित किए जाने की मांग को अमलीजामा पहनाते हुए शुक्रवार को सबेरे जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी कुश्म चैहान,तहसीलदार मेला मंजीत सिंह,नायब तहसीलदार सुशील सैनी ने अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि,जूना अखाड़े के राष्ट्रीय सभापति श्रीमहंत प्रेमगिरि,महानिर्वाणी अखाड़े के राष्ट्रीय सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी,निरंजनी अखाड़े के श्रीमहंत आशुतोष पुरी,जूना अखाड़े के सचिव श्रीमहंत महेशपुरी,महंत विद्यानन्द गिरि आदि को प्रशाासन द्वारा चिन्हित भूखंडो का निरीक्षण कराया। अखाड़ा परिषद के प्रतिनिधि मण्डल ने सर्वप्रथम मातृसदन के सामने गंगा पार स्थित भूखंड का जायजा लिया। उसके बाद प्रशासनिक अधिकारी व प्रतिनिधिमण्डल नीलधारा बाॅध बैरागी कैम्प के निकट स्थित भूमि का जायजा लेने पहुचे। ज्ञात रहे कि इसी बाॅध के निकट पूर्व में साधु-सन्तो को जलसमाधि दी जाती है।इसके निकट लगभग चार हैक्टयर भूमि समाधि स्थल

न्याय पाना प्रत्येक नागरिक का अधिकार,दिलाने में अधिवक्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका-मदन कौशिक

हरिद्वार। तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को मुख्य अतिथि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने पद के प्रति निष्ठा की शपथ दिलायी। समारोह में बोलते हुए शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने अधिवक्ताओं की समस्याओं के निराकरण के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। तहसील बार रूम निर्माण कराने की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि तहसील में काम करने वाले अधिवक्ताओं की सुविधा के लिए जल्द ही सभी सुविधाओं से युक्त बार रूम का निर्माण करया जाएगा। उन्होंने कहा कि वादकारियों को न्याय दिलाने में अधिवक्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। अधिवक्ता समाज के लिए प्रेरणादायी होता है। शिक्षित समाज ही राष्ट्र को मजबूती प्रदान करने में अपना योगदान कर सकता है। न्याय पाना प्रत्येक नागरिक का अधिकार है। नागरिकों को यह अधिकार दिलाने में अधिवक्ता महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। नवनियुक्त अध्यक्ष पहल सिंह वर्मा, उपाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह, सचिव आदित्य कुमार, कोषाध्यक्ष नवीन बंसल, सहसचिव संदीप धीमान आदि ने शपथ ग्रहण कर अधिवक्ताओं तथा वादकारियों के हितों में कार्य करने का संकल्प लिया। तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्वाचित ह

विषम भौगोलिक परिस्थितियों में चारधाम यात्रा कराने में चालकों का योगदान अतुलनीय

हरिद्वार। टैक्सी यूनियन का शपथ ग्रहण शुक्रवार को समोरहपूर्वक सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि महंत बाबा हठयोगी, मंत्री प्रतिनिधि मुकेश कौशिक, महानगर व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण करायी। मंत्री प्रतिनिधि मुकेश कौशिक व महानगर व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश दुनिया प्रतिवर्ष लाखों पर्यटक हरिद्वार व उत्तराखण्ड आते हैं। धार्मिक पर्यटन उत्तराखण्ड की आर्थिकी का मुख्य स्रोत है। प्रतिवर्ष होने वाली चारधाम यात्रा में लाखों श्रद्धालु सम्मिलित होते हैं। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों को बेहतरीन सेवाएं प्रदान करने में टैक्सी यूनियन महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि टैक्सी यूनियन को हर सम्भव सहयोग प्रदान किया जाएगा। बाबा हठयोगी एव महंत ऋषिवरानन्द महाराज ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि टैक्सी यूनियन से जुड़े सभी मालिक व चालक उत्तराखण्ड के धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने में अपनी भूमिका निभाते चले आ रहे हैं। प्रदेश की विषम भौगोलिक परिस्थितियों में

लाईसेंस शुल्क वापस लेने की मांग को लेकर व्यापारियों ने दिया ज्ञापन

हरिद्वार। कमल मिश्रा। नगर पालिका शिवालिंकनगर नगर पालिका द्वारा लाईसेंस शुल्क लिए जाने के विरोध में व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चैधरी के नेतृत्व में अधिशासी अधिकारी बलविंदर सिंह को ज्ञापन देकर शुल्क वापसी की मांग की। व्यापारियों ने लाईसेंस शुल्क वापस नहीं लिए जाने पर आन्दोलन की चेतावनी दी। व्यापारी को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चैधरी ने कहा की लाइसेंस शुल्क एक काला कानून है। देहरादून में भी लाईसेंस शुल्क लागू करने की कोशिश की गई थी। परंतु व्यापारियों के विरोध के बाद इसको वापस ले लिया गया। नगर निगम हरिद्वार में भी लाईसेंस शुल्क नहीं लिया जाता है। इसके अलावा जिले की अन्य पालिकाओं में भी लाईसेंस शुल्क लागू नहीं है। केवल शिवालिक नगर पालिका मंदी के इस दौर में व्यापारियों पर ये काला कानून लगाना चाहती है। चैधरी ने  कहा की किसी भी कीमत पर इस काले कानून को लागू होने नहीं दिया जाएगा। विकास के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। जल्द ही पूरे शहर के व्यापारियों की बैठक बुलाकर आंदोलन की रूप रेखा तैयार की जाएगी। व्यापारी नेता स

पत्रकारों की संस्था‘‘सर्व धर्म समभाव‘‘ के रूप में मनाएगी होली का त्यौहार

हरिद्वार। स्टेट यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स, उत्तराखंड की हरिद्वार इकाई इस बार 8 मार्च को सैनी आश्रम ज्वालापुर में होली मिलन कार्यक्रम को समाज में भाईचारा बढाने के लिये‘‘सर्व धर्म समभाव‘‘ के रूप में मनाएगी। इस सम्बन्ध में यूनियन की हरिद्वार इकाई की सैनी आश्रम में हुई  बैठक में यूनियन के संयोजक मनोज सैनी ने कहा कि देश में वर्तमान हालातों को देखते हुए समाज में आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने के लिये देशहित में पत्रकारों को भी अपना योगदान देना जरूरी है। इसी कड़ी में यूनियन इस वर्ष अपने स्तर पर पहल करते हुए होली मिलन कार्यक्रम को सर्वधर्म समभाव के रूप में मनाएगी। जिसमें हर धर्म व मजहब के लोगों को बुलाकर सामाजिक एकता का संदेश दिया जाएगा। बैठक में जिला अध्यक्ष अखिलेश पोखरियाल ने कहा कि रंगों के त्योहार होली में पत्रकारों की और से सर्वधर्म समभाव जैसे कार्यक्रम करके समाज में एक महत्वपूर्ण संदेश जाएगा महासचिव अरुण कश्यप ने कहा कि जब देश में अमन चैन रहेगा तभी देश तरक्की करेगा। बैठक में मुख्य रूप से उपासना तेश्वर, गगन शर्मा, वीरेंद्र चड्ढा, तेजस्वी गुप्ता, दीपक मदान, अशोक पांडेय, हरबंस सिंह, राजेन्द्

मायपुर ब्लाॅक अध्यक्ष ने स्मैक के कारोबार पर की रोक लगाने की मांग

हरिद्वार। मायापुर ब्लॉक अध्यक्ष रवि कश्यप के नेतृव में कांग्रेसियों ने हरकी पैड़ी चैकी प्रभारी के माध्यम से एसएसपी को ज्ञापन देकर क्षेत्र बिक रहे नशीले पदार्थो की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की। रवि कश्यप ने कहा कि धार्मिक भावनाओं से जुड़ा विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थान है। ऐसे पवित्र स्थान पर नशीले पदार्थो की बिक्री व सेवन करना अत्यन्त निंदनीय है। इसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस को जल्द से जल्द हरकी पैड़ी क्षेत्र में बिक रहे नशीले पदार्थो की बिक्री पर रोक लगानी चाहिए। यदि पुलिस जल्दी इस पर कोई कार्रवाई नहीं करते तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। महानगर सचिव नीलम शर्मा व दीपाली त्यागी ने कहा कि हर की पौड़ी के साथ शहर में तमाम क्षेत्रों में शराब व अन्य नशों की होम डिलीवरी की जा रही है। जनप्रतिनिधियों के संज्ञान में पूरा मामला होने के बाद भी इस पर रोक लगाने के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है। यदि जल्दी से जल्द नशे के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे। ज्ञापन देने वालों में विशाल राठौर, सुमित भाटिया, नीतू, मनो

प्रगतिशील विज्ञान ने हम का जीवन सरल बनाया है-डा0सुनील बत्तरा

हरिद्वार। एस.एम.जे.एन. काॅलेज में उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यू.सर्क) देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्य डा. सुनील कुमार बत्रा की अध्यक्षता में ‘राष्ट्रीय विज्ञान’ दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डा.सुनील कुमार बत्रा ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए विज्ञान के गत 100 वर्षों की प्रगति पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से प्रगतिशील विज्ञान ने हम सभी का जीवन सरल बनाया है। डा.सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि विज्ञान के अनुसंधानों का प्रयोग मानवता के सतत् विकास एवं पर्यावरण के अनुकूल किया जाना चाहिए। सतत् विकास की अवधारणा आधारित आविष्कारों का प्रयोग हीं मानव जाति के लिए वरदान साबित हो सकता है। कार्यक्रम के तकनीकि सत्र में एक वृत्त-चित्र भी दिखायी गयी। जिसमें प्रदूषण व उसके समाधान को वैज्ञानिक तरीकों से समझाया गया। तकनीकि सत्र में छात्र-छात्राओं को विज्ञान के प्रति जागरूक किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें विज्ञान के विभिन्न पहलुओं से सम्बन्धित प्रश्नों के उत्तर छात्र-छात्राओं स

हुकुम सिंह राणा बने टैक्सी मैक्सी मालिक कल्याण समिति के अध्यक्ष

हरिद्वार। चंडी घाट स्थित महिंद्रा टैक्सी मैक्सी मालिक कल्याण समिति चंडी चैक परिवार की ओर से वार्षिक चुनाव कराए गए। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए हुकुम सिंह, अरुण अग्रवाल, अमरदीप सिंह, उपाध्यक्ष पद के लिए सुनील कुमार पाल, पूर्ण चंद ध्यानी, सचिव पद के लिए गोपाल भारद्वाज, सतीश हरियाणवी और कोषाध्यक्ष पद के लिए प्रदीप चैहान, मुकेश अग्रवाल ने प्रतिभाग किया। जिसमें अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हुकुम सिंह को 70 वोट, अरुण अग्रवाल को 41 वोट, अमरदीप को 7 वोट मिले। उपाध्यक्ष पद के लिए सुनील कुमार पाल को 69, पूरन चंद ध्यानी को 50 वोट, सचिव पद के लिए गोपाल भारद्वाज को 90 वोट, सतीश हरियाणवी को 26 वोट, कोषाध्यक्ष पद के लिए प्रदीप कुमार चैहान को 80 वोट, मुकेश अग्रवाल को 39 वोट मिले। अध्यक्ष पद पर जीत के बाद हुकुम सिंह और उपाध्यक्ष पद के लिए सुनील कुमार पाल सचिव पद के लिए गोपाल भारद्वाज कोषाध्यक्ष पद के लिए प्रदीप चैहान को जीत के बाद टैक्सी टैक्सी यूनियन के चालकों ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया। जीत के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष हुकुम सिंह ने कहा कि टैक्सी यूनियन की जो भी समस्याएं हैं। उसके लिए निरंतर

’स्वागत सामाजिक संस्था ने बच्चों के उन्नयन को बढाये हाथ’

हरिद्वार। स्वागत सामाजिक संस्था ने सामाजिक संस्था‘‘अपना-घर‘ द्वारा गरीब बच्चो के लिए किए  जा रहे शिक्षा के प्रबंधों में हाथ बढाते हुए संस्था अध्यक्ष अनिल महाजन के नेतृत्व में फल वितरित कर पुस्तको के प्रबंधन की जिम्मेदारी भी ली है। फल एवं मिष्ठान वितरण करते हुए गरीब बच्चों को संस्था द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अनिल महाजन ने कहा है कि हम गरीब बच्चों पर ध्यान देते हुए पढ़ाई लिखाई का खर्च संस्था करेगी। वरिष्ठ समाजसेवी एवं संरक्षक नदीम सलमानी ने कहा कि समाज में बढ़ चढ़कर ऐसे बच्चों का साथ देना चाहिए जो कि आगे चलकर इनका भविष्य बन सके। हमारा देश पढ़ाई की दिशा में जाकर ही उन्नति कर सकता है। संरक्षक मेहरबान अली ने कहा कि बच्चों का भविष्य ही देश का भविष्य है। महासचिव गुलनवाज सिद्दीकी ने कहा कि हमारी संस्था संकल्प लेती है कि जहां पर ऐसे बच्चे होंगे। वह उन्हें घर से निकाल कर पढ़ाने का काम करेगी। इस अवसर पर खुशबू सलमानी, महक, सानिया, सोहेल, सोमपाल, नगमा, मुन्ना और वसीम ,अपना घर संस्था के निशांक, आदित्य, निक्की जिया, प्रज्ञा, अनन्या, सिमरन, देविशा पंचोली आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।

तीन दिवसीय अन्तर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिताओं का समारोहपूर्वक समापन

हरिद्वार। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय अंतर-महाविद्यालय खेल प्रतियोगिताओं का समपूर्ति समारोह संपन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि संस्कृत शिक्षा सचिव विनोद प्रसाद रतूड़ी ने कहा कि संस्कृत के विकास के लिए अभी और कार्य करने की जरूरत है। संस्कृत छात्रों के लिए खेलों का आयोजन महत्वपूर्ण प्रक्रिया का हिस्सा है। खेल छात्रों के जीवन में अनुशासन की भावनाओं का विकास करते हैं। इस दौरान मुख्य अतिथि ने विजेता टीम और खिलाड़ियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि संस्कृत के छात्र स्वयं को किसी से कमतर न समझें, वह खेलों को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। रतूड़ी ने कहा कि उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में इस तरह के आयोजन छात्रों के सर्वागींण विकास के लिए आयोजित होते रहने चाहिए। वह अपने स्तर से विश्वविद्यालय के विकास के लिए हर तरह से प्रयास करेंगे। खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि जो छात्र अपने प्रयासों में पीछे रह गए हैं अगले वर्ष वह फिर से तैयारी कर विश्वविद्यालय की प्रतियोगिताओं का हिस्सा बनें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. देवीप्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि

स्थान विशेष में ध्यान करने से मन की एकाग्रता सधती है-डा0प्रणव पण्ड्या

 हरिद्वार। देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. प्रणव पण्ड्या ने कहा कि ध्यान पवित्र स्थान में ही करना चाहिए, क्योंकि स्थान विशेष से ध्यान का गहरा संबंध होता है। पवित्र स्थान में ध्यान करने से कम समय में अधिक अर्जन किया जा सकता है। डॉ. पण्ड्या देवसंस्कृति विवि के मृत्युजंय सभागार में आयोजित ध्यान की विशेष कक्षा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्थान विशेष में ध्यान करने से मन की एकाग्रता सधती है, स्थिरता आती है और मन को शांति मिलती है। ध्यान अर्जन एवं सृजन है, तो वहीं मन की अशांति को विसर्जन करती है। अपने आप को अच्छे विचारों से स्नान करना ध्यान है। ध्यान मानवीय चेतना को साफ करने का उत्तम आसन है। अंतदृष्टि का विकास ही ध्यान है। ध्यान से साधक का बोध गहरा होता है, जो उनको सफल बनाने में सहायक है। कुलाधिपति ने पवित्र स्थान में ध्यान करने के विविध लाभों की जानकारी दी। डॉ. पण्ड्या ने कहा कि हमारी अंतरात्मा को पवित्र बनाए रखने के लिए सतत प्रयत्नशील रहना चाहिए। ध्यान से जीवन स्रोत का ताजा जल प्राप्त कर सकते हैं, जो प्रत्येक साधक के लिए महत्त्वपूर्ण होता है। उच्च कोटि साधक इसी जल का स

रथयात्रा और गौर पूर्णिमा पुष्प होली उत्सव 01मार्च

हरिद्वार। इस्कॉन हरिद्वार द्वारा 1 मार्च को ज्वालापुर में भव्य रथयात्रा और गौर पूर्णिमा पुष्प होली उत्सव मनाया जाएगा। शुक्रवार को रथयात्रा को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की जानकारी देते हुए जयजगदीश दास ने बताया कि रथ यात्रा दोपहर 2 बजे सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर दो बेरियर ज्वालापुर से शुरू होगी। रथयात्रा रेलवे रोड, रेल पुलिस चैकी, चैहनान मोहल्ला, पीठ बाजार से ट्रक यूनियन रोड होते हुए बंधन पैलेस पहुंचकर समाप्त होगी। बंधन पैलेस में भजन संध्या, हरिना संकीर्तन, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही फूलों की होली खेली जाएगी। जयजगदीश वत्स ने बताया कि रथयात्रा के दौरान श्रद्धालु रथ को रस्से से खींचते हुए हरे कृष्ण महामंत्र का जाप करते रहेंगे। रथ यात्रा मार्ग में कई स्थानों पर भक्त कलाकार सुंदर रंगोली से सजाएंगे।

पाॅलीथिन उन्मूलन जनजागरूकता रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक

हरिद्वार। सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों ने जहां पॉलीथिन उन्मूलन जन जागरूकता रैली का आयोजन कर लोगों को पॉलीथिन के दुष्प्रभावों से अवगत कराया। वहीं गरीबदासीय संस्कृत महाविद्यालय में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ किया गया। एनएसएस के विशेष शिविर के तीसरे दिन बहादराबाद की सड़कों पर पॉलीथिन उन्मूलन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रैली का आयोजन किया गया। वात्सल्य वाटिका बहादराबाद से शुरू होकर रैली आसपास की बस्तियों में लोगों को पॉलीथिन के दुष्प्रभावों से अवगत कराया। दीपशिखा शर्मा ने कहा कि स्वच्छता की शुरुआत हमें अपने घर से करनी चाहिए। हमें अपने व्यवहार में इस बात को शामिल करना चाहिण, तभी हम अपने आसपास की सफाई पर ध्यान दे सकेंगे। ऋषिकुल विद्यापीठ बह्मचर्याश्रम संस्कृत महाविद्यालय में सात दिवसीय शिविर के शुभारंभ अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. बलदेव प्रसाद चमोली ने शिविर में उपस्थित छोत्रों को सफाई के प्रति न केवल स्वयं जागरूक होने बल्कि औरों को भी जागरूक करने की अपील की। कहा कि यदि हम अपने आस पास सफाई रखेंगे तो हम भी स्वस्थ रहेंगे। इस दौरान मुख्य रूप से रमेश चंद जोशी, श्याम कुमार, साकेत प

फार्मा कम्पनी के तीन कर्मि्रयों के खिलाफ फामूर्ला चुराने का आरोप,मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। सिडकुल स्थित एक फार्मा कम्पनी ने अपने तीन कर्मचारियों के खिलाफ फामूर्ला चोरी कर दूसरे कम्पनी को देने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया है। सिडकुल पुलिस ने मुकदमा दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है। सिडकुल पुलिस के अनुसार सिडकुल स्थित एक्मस ड्रग्स फार्मा यूटिकल्स लिमिटेड के वाईस प्रेजिडेन्ट सुनील गौतम ने थाना सिड़कुल पर सूचना दी कि  विजय अग्रवाल पुत्र घनश्याम दास नि0 एस0बी0आई0 बैक के पास गोविन्द सिंह फ्लोर मिल गाॅधी रोड दतिया म0प्र0 विवेक सिंह पुत्र नागेन्द्र प्रताप सिंह नि0 बादवा चोलापुर वाराणसी तथा राजेश कुमार सिंह पुत्र मारकन्डेय सिंह नि0 बी-08 सुभाष नगर ज्वालापुर हरिद्वार द्वारा कम्पनी में कार्यरत रहते हुए कम्पनी के दवाईयो के फामूर्लेसन सम्बन्धी गोपनीय जानकारी अन्य को बताकर अमानत में खयानत किया गया। इस सम्बन्ध में पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों के खिलाफ प्रभावी धाराओ में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

घर में घुसकर नकद और मोबाइल लेने का आरोप,पुलिस जांच में जुटी

हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बंधक बनाने तथा पन्द्रह हजार की नकदी एवं मोबाइल लूटकर फरार होने के सम्बन्ध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कनखल पुलिस के अनुसार अमन शर्मा पुत्र महेश निवासी सतीघाट ने थाना कनखल पुलिस को सूचना दी कि गुरूवार को हिमाशु गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता नि0 खन्ना नगर ज्वालापुर हरिद्वार तथा एक अन्य व्यक्ति उसके घर में लाठी डण्डे से लैस होकर वादी के घर में घुसकर स्वंय को नारकोटिक विभाग का आदमी बताते हुए वादी व उसकी बहन को बन्धक बना लिया। इसके बाद आरोपी ने उसकी आलमारी में रखे 15,000/-रूपये व 01 मोबाईल ओप्पो लेकर जाने से पहले किसी से इस बार ेमें बताने पर जान से मारने की धमकी दी गयी। पीड़ित की शिकायत पर कनखल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रभावी धाराओ में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

फांस के राजदूत पहुचे पतंजलि,आचार्य बालकृष्ण ने किया स्वागत

हरिद्वार। भारत में फांस के राजदूत इमैनुअल लेनिन का आज पतंजलि आगमन हुआ। पतंजलि पहुँचने पर संस्था के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने फांसिसी राजदूत को शाॅल भेंट कर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर Úांसिसी राजदूत ने कहा कि मेरा पतंजलि तथा तीर्थ नगरी हरिद्वार के लिए विशेष आकर्षण है। उन्होंने कहा कि मुझे भारतीय संस्कृति तथा हिन्दू परम्परा के प्रति बहुत लगाव है। मैं काशी भी गया था तथा अब हरिद्वार व पतंजलि भ्रमण के लिए आया हूँ क्योंकि पतंजलि ही एकमात्र ऐसी संस्था है जिसने प्राचीन ऋषि-महर्षियों के ज्ञान को आधुनिक विज्ञान के साथ जोड़कर विश्व के कोने-कोने तक पहुँचाने का काम किया है। कहा कि स्वामी के मार्गदर्शन में संन्यासियों की एक श्रृंखला तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि Úांस में हाल ही में व्यापक स्तर पर एक अंतरराष्ट्रीय बुक फेयर संचालित होने जा रहा है जिसके लिए मैं विशेष रूप से आचार्य जी को आमंत्रित करने आया हूँ। उन्होंने योग-आयुर्वेद के संदर्भ में Úंास सरकार के साथ एक एम.ओ.यू. करने की इच्छा भी प्रकट की। फांसिसी राजदूत ने पतंजलि अनुसंधान संस्थान, वैदिक गुरुकुलम् तथा पतंजलि योगपीठ का भ्रमण कर संस्

गौवंश सेवा को समर्पित है श्री गंगा मां गौशाला आश्रम ट्रस्ट-अमित प्रसाद शर्मा

हरिद्वार। तीर्थनगरी में पर्यावरण, गंगा संरक्षण व निराश्रित गौवंश की सेवा में जय श्री गंगा मां गौशाला आश्रम ट्रस्ट निरन्तर सक्रिय भूमिका निभा रहा है। निराश्रित पशुओं को चारा, पेयजल उपलब्ध कराने के साथ घायल पशुओं का ईलाज, मरहम-पट्टी की व्यवस्था करने में संस्था सदैव अग्रणीय रहती है। यही नहीं शीतकाल में निराश्रित पशुओं को आश्रय उपलब्ध कराने में ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में समूचे टीम जुटी रहती है। ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित प्रसाद शर्मा ने कहा कि गौवंश संरक्षण, गंगा-पर्यावरण संरक्षण हेतु उन्होंने जय श्री गंगा मां गौशाला आश्रम ट्रस्ट का गठन किया। ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य जनसेवा, गौसेवा, गंगा सेवा है। ट्रस्ट के उपाध्यक्ष रमेशनाथ गोस्वामी, राहुल कौशिक, सचिव हरबंस लाल, कोषाध्यक्ष सुमित शर्मा अध्यक्ष अमित प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में निरन्तर सेवा प्रकल्पों का संचालन कर रहे हैं। 

युवक कांग्रेस ने दोहराया शहरी विकास ंमंत्री के खिलाफ हो सीबीआई जांच

हरिद्वार। युवा कांग्रेस पदाधिकारियों ने जनसमस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करने का ऐलान किया है। गुरूवार को प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता के दौरान युवा कांग्रेस पदाधिकारियों ने शहरी विकास मंत्री पर भी जमकर निशाना साधा। बीजेपी विधायक यतीश्वरानंद द्वारा उठायी जा रही सीबीआई जांच की मांग का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री से तत्काल जांच कराने की मांग की। जांच पूरी होने तक शहरी विकास मंत्री को पद से हटाने की मांग भी की। युवा कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष बनाए गए रवि बहादुर ने कहा कि मदन कौशिक 18 साल से हरिद्वार के विधायक हैं। इतने लंबे समय तक हरिद्वार का प्रतिनिधित्व करने के बाद भी हरिद्वार के विकास के लिए वे कुछ नहीं कर पाए। हरिद्वार में शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं की हालत बेहद खराब है। उन्होंने आरोप लगाया कि शहर में बड़े पैमाने पर संचालित हो रहे नशे के कारोबार को विधायक के समर्थक बढ़ावा दे रहे हैं। अनिल भास्कर ने कहा कि युवा कांग्रेस को बूथ लेवल तक सक्रिय किया जाएगा। सिडकुल में स्थानीय युवाओं को रोजगार, गन्ना किसानें के भुगतान, सड़कों की हालत सुधारने सहित तमाम जनसमस्याओं के समाधान के लिए

सीओ से की स्मैक के कारोबार पर रोकथाम की मांग

हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ सीओ सिटी अभय सिंह से मुलाकात कर स्मैक के कारोबार पर रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौपा। स्मैक बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए सुनील सेठी ने कहा कि धर्मनगरी में बड़े पैमाने पर चल रहे स्मैक के कारोबार की वजह से युवा पीढ़ी जहरीले नशे का शिकार होकर अपना जीवन बर्बाद कर रही है। जो कि युवा वर्ग के लिए बेहद खतरनाक स्थिति है। स्मैक का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। शहर के तमाम  गली मोहल्लों, गंगा घाटों पर स्मैक का नशा फलफूल रहा है। जिसको लेकर समाज परेशान है। पूर्व पाषर्द कन्हैया खेवड़िया ने बताया कि चंद पैसों के लालच में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा स्मैक के कारोबार को बढ़ावा देकर हरिद्वार के युवाओं को बर्बाद किया जा रहा है। युवा वर्ग के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए जनजागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। स्कूल कालेज के छात्रों व युवाओं को इसके दुष्परिणामो को जानकारी देते हुए नशे की लत से छुटकारा दिलाने की कोशिश करेंगे। जागृति व्यापार

स्कूली छात्रों को दी वित्तीय प्रबंधन की जानकारी

हरिद्वार। स्कूली बच्चों में वित्तीय प्रबंधन, माइनर एकांउटस, बैंको से लेन देन की जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से फ्यूजन माइक्रो फाईनेंस कम्पनी के द्वारा विगत एक माह से बहादराबाद ब्लाक के पथरी, टिहरी डोब नगर के विद्यालयो में फ्यूजन की पाठशाला के नाम से वित्तीय साक्षरता अभियान चलाया जा रहा था। जिसका समापन पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह के साथ हुआ। आशीर्वाद (इंडिया) फाउन्डेशन के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में टिहरी डोब नगर इंटर कॉलेज, श्री देव सुमन इंटर कॉलेज पथरी के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया और विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पुरस्कार जीते। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य जयंत चैधरी, विशिष्ट अतिथि के रूप में धर्मेन्द्र चैहान, योगेश कुमार, विपिन कुमार, बलवंत सिंह पंवार उपस्थित रहे। समारोह का संचालन आशीर्वाद (इंडिया) फाउन्डेशन के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने किया। इस अवसर पर प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

विधायक ने किया राजस्व उपनिरीक्षक के साथ ओलावृष्टि से फसल के नुकसान का आकलन

हरिद्वार। मंगलवार की रात्रि को हुये ओला बृष्टि के बाद विधायक यतीश्वरानंद ने विधानसभा क्षेत्र के ओलावृष्टि प्रभावित गांवों का दौरा किया। उन्होंने ओलावृष्टि से फसल को हुए नुकसान का जायजा लिया। हरिद्वार ग्रामीण विधायक ने काश्तकारों को आश्वासन दिया कि वे जल्द मुआवजे को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। ज्ञात रहे कि बीते मंगलवार को ओलावृष्टि ने हरिद्वार के देहात क्षेत्रों में खड़ी फसल बर्बाद कर दी थी। गुरुवार को ग्रामीण विधायक यतीश्वरानंद विधानसभा क्षेत्र के प्रभावित गांवों में पहुंचे। विधायक पंजनहेड़ी, मिस्सरसपुर, अजीतपुर, जियापोता, बिशनपुर, कटारपुर, जमालपुर गांव के ग्रामीणों से मिले। विधायक ने क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षक के साथ खेतों में नुकसान का आकलन किया। साथ ही राजस्व उप निरीक्षक को जल्द से जल्द नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने विधायक से नुकसान की भरपाई की मांग की। विधायक ने कहा प्रभावित काश्तकारों को मुआवजा दिलाने के लिए जल्द ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिलेंगे। यतीश्वरानंद से कहा कि वे प्रयास करेंगे कि सभी काश्तकारों को मुआवजा मिले। इस दौरान श्रवण

वेंडिंग जोन को लेकर चंडी घाट के पास नगर निगम ने व्यापारी सत्यापन शिविर लगाया

हरिद्वार। हरिद्वार में प्रस्तावित वेंडिंग जोन को लेकर चंडी घाट के पास नगर निगम ने व्यापारी सत्यापन शिविर लगाया। इसमें 32 व्यापारियों का बायोमीट्रिक सत्यापन किया गया। नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह भंडारी ने अधिकारियों को वेंडिंग जोन के सत्यापन कार्य में तेजी के निर्देश दिए थे। उत्तराखंड नगरीय फेरी व्यवसायी नियमावली 2016 के तहत हरिद्वार में वेडिंग जोन प्रस्तावित है। इसके लिए नगर निगम ने रेहड़ी पटरी व्यापारियों का रजिस्ट्रेशन किया था। गुरुवार को चंडीघाट से ललतारौ पुल के बीच प्रस्तावित वेंडिंग जोन के लिए पंजीकृत व्यापारियों का सत्यापन किया गया। दो दिवसीय कैंप के पहले दिन वेंडिंग जोन प्रभारी राजेंद्र घाघट ने 32 व्यापारियों का बायोमीट्रिक सत्यापन किया। लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने सत्यापन को लेकर निगम प्रशासन के प्रयासों की सराहना की। चोपड़ा कहा कि मुख्यमंत्री और शहरी विकास मंत्री ने कुंभ से पहले व्यापारियों को वेंडिंग जोन में स्थापित करने का आश्वासन दिया था। चिन्हित प्रथम वेंडिंग जोन चंडी चैक से लालतारो पूल दाई और खाली भूमि पर 50-50 रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्याप

ब्रह्मलीन स्वामी विवेकानंद पुरी महाराज को संतों ने दी श्रद्वांजलि

हरिद्वार। सप्तसरोवर स्थित श्री विवेक कुटीर में ब्रह्मलीन स्वामी विवेकानंद पुरी महाराज की षोड्शी के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धाजंलि सभा को सम्बोधित करते हुए जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी राज राजेश्वराश्रम महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन स्वामी विवेकानंद पुरी महाराज का समूचा जीवन त्याग, तपस्या व भारतीय संस्कृति को समर्पित था। उन्होंने जीवन पर्यंत भारतीय संस्कृति व संस्कृत को बढ़ाने के लिए भारत ही नहीं अपितु विश्व में अपनी कार्यशैली से भारत के साधु समाज की ख्याति को बढ़ाने का काम किया है। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल ने ब्रह्मलीन स्वामी विवेकानंद पुरी महाराज को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि वेदान्त, अध्यात्म व संस्कृत के प्रचार-प्रसार में स्वामीजी ने अपना जीवन अर्पित कर भारतीय संस्कृति को मजबूत करने का कार्य किया है। उन्हांेने कहा कि ऐेसे महान विभूति का विलुप्त होना संत समाज एवं सनातन संस्कृति के लिए अपूर्णीय क्षति है। श्रद्धाजंलि सभा को अध्यक्षीय सम्बोधन में निर्वाण पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी विशोकानंद महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन स्वामी विवेकानंद पुरी मह

नवगठित व्यापार मण्डल प्रदेश अध्यक्ष का व्यापारियों ने किया स्वागत

हरिद्वार। नवगठित प्रदेश व्यापार मण्डल उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए संजीव चैधरी तथा जिला अध्यक्ष शिवकुमार कश्यप का सुभाष घाट पर व्यापारियों ने फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। व्यापारियों को संबोधित करते हुए संजीव चैधरी ने कहा कि व्यापार मण्डल व्यापारियों की आवाज बनेगा। गढ़वाल व कुमांऊ दोनों मण्डलों सहित प्रदेश के सभी व्यापारियों को एक मंच पर लाया जाएगा। राजनीति से दूर रहते हुए बिना किसी भेदभाव के व्यापारी हितों के लिए संघर्ष किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब व्यापारियों को शासन प्रशासन से डरने की जरूरत नहीं है। जिला अध्यक्ष शिवकुमार कश्यप ने कहा कि प्रदेश व्यापार मण्डल का गठन होने के बाद राजनीतिक हित साधने के लिए व्यापारियों को गुटों में बांटने वालों का सफाया हो गया है। व्यापारियों का राजनीतिक दलों के हित में इस्तेमाल करने की नीति अब नहीं चलेगी। स्वागत करने वालों में डा.नीरज सिंघल, राजेश गुप्ता, आदेश मारवाड़ी, मयंक भट्ट, विशाल मूर्ति भट्ट, तेज प्रकाश साहू, गौरव मेहता, अजय अरोड़ा, मास्टर सतीश, राजेंद्र जैन, संगीत मदान, आशीष शर्मा, गौरव मेहता, सुमित अरोड़ा, राजू वधावन, राजीव तुम्बड़िया, सुध

84 दिन का निशुल्क प्रशिक्षण 10 मार्च से

हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर ने अवगत कराया कि राज्य सेक्टर योजना के अन्तर्गत अनुसूचित जाति के युवाओं (पुरूष व महिला) को फूड बे्रवरेज सर्विस फूड प्रोडक्शन एवं हाउसकीपिंग सम्बन्धित रोजगारपरक प्रशिक्षण,इस्टीट्यूट आॅफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टैक्नोलाॅजी एण्ड एप्लाईड न्यूट्रीशियन (आईएचएम) देहरादून के माध्यम से 84 दिन का निशुल्क प्रशिक्षण 10 मार्च से कराया जाना प्रस्तावित है। मुख्य विकास अधिकारी ने इस संबंध में समस्त विकास खण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह अपने- अपने विकासखण्ड से वृहत प्रचार प्रसार एवं आवेदन प्राप्ति पश्चात् 3 मार्च तक अभ्यर्थियों चयन कर, चयन सूची 4 मार्च तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दें। प्रत्येक विकास खण्ड से 2 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

कुम्भ के दृष्टिगत शहर मे सार्वजनिक भवनों पर होगी चित्रकारी

हरिद्वार। जिलाधिकारी सी.रविशंकर ने अवगत कराया कि हरिद्वार रूडकी विकास प्राधिकरण एवं कुम्भ मेला प्रशासन द्वारा शहर में समस्त सार्वजनिक भवनों/दीवारों पर चित्रकारिता किये जाने का प्रस्ताव प्रस्तावित है। इस संबंध में जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि विभागीय भवनों, संरचना, दीवार आदि पर यदि प्राईवेट एजेन्सी/व्यक्ति अथवा अन्य द्वारा लोक सम्पत्ति के रूप एवं सुन्दरता को हानि पहुंचायी गई है अथवा रंग पेंट करके लोक सम्पत्ति को विरूपित किया गया है अथवा विज्ञापन पत्रों को चस्पा किया गया है, तो उसे तत्काल हटवाने हेतु कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। यदि किसी व्यक्ति अथवा संस्था द्वारा नियत समय पर उक्तानुसार कार्यवाही नहीं की जाती है, तो उत्तराखण्ड लोक सम्पत्ति विरूपण निवारण अधिनियम 2003 के अधीन प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने समस्त विभागीय अधिकारियों को उक्त आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के आदेश दिये।

पूर्व कुलपति, प्रो. (डॉ.) डी. के. माहेश्वरी को “विज्ञान विभूति” सम्मान

हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति, प्रो. (डॉ.) डी. के. माहेश्वरी को उत्तराखंड विज्ञान एंव प्रौद्योगिकी परिषद (यूकोस्ट), देहरादून, द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार, “विज्ञान विभूति” मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष विशेष व्यक्तियों को दिया जाता है यह पुरस्कार विज्ञान एंव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान के लिये दिया जाता है इससे पहले उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। प्रो. माहेश्वरी, अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कई वैज्ञानिक समितियों, विभिन्न शैक्षणिक और प्रशासनिक समितियों के पैनल के एक सक्रिय सदस्य हैं। हाल ही में उन्हें आजीवन उपलब्धि पुरस्कार भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ से सम्मानित किया गया है वह जर्नल ऑफ इंडियन बॉटनिकल सोसाइटी (1999-2002) के संपादक भी रहे है और इससे पूर्व ‘‘प्रोव वाई.एस. मूर्ति पदक ”और भारतीय बॉटनिकल सोसायटी का बीरबल साहनी पुरस्कार’ वर्ष 1992 और 2018 में, उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जा चुका है। प्रो. माहे

अंतर-महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन वॉलीबाल, एथलेटिक्स, कबड्डी का खेल

हरिद्वार। उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय अंतर-महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने वॉलीबाल, एथलेटिक्स, कबड्डी, हैमर थ्रो आदि में प्रतिभा का हुनर दिखाया। 400 मीटर पुरुष वर्ग की दौड़ में जयराम संस्कृत महाविद्यालय के प्रदीप भंडारी प्रथम, गुरुकुल पौंधा के देवेंद्र द्वितीय, उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय के संजीव तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर पुरुष दौड़ में जयराम संस्कृत महाविद्यालय के प्रदीप भंडारी प्रथम, उत्तराखंड संस्कृत विवि के हिमांशु त्यागी द्वितीय, मनोज जोशी तृतीय स्थान पर रहे। डिस्कस थ्रो में उत्तराखंड संस्कृत विवि के विकास प्रथम, जयराम संस्कृत महाविद्यालय के पार्थ शर्मा द्वितीय, पुरुषोत्तम प्रसाद तृतीय स्थान पर रहे। हैमर थ्रो प्रतियोगिता में उत्तराखंड संस्कृत विवि परिसर के दीपक प्रथम जबकि जयराम संस्कृत महाविद्यालय के कुलदीप कुमार द्वितीय, गुरुकुल पौंधा के राहुल राणा तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग 100 मीटर दौड़ में उत्तराखंड संस्कृत विवि की रूबी सैनी प्रथम, मीनाक्षी द्वितीय, आरवाईडीएसककी हिमांशी तृतीय स्थान पर रही। 200 मीटर में रूबी सैनी प्रथम, मीनाक्

श्रमिकों ने डीएम से की दो माह के वेतन दिलाने की मांग

हरिद्वार। सिडकुल स्थित एक कंपनी के सैकड़ों श्रमिकों को गुरुवार सुबह कंपनी में एंट्री नहीं दी गई। श्रमिकों ने कंपनी गेट पर बैठकर प्रबंधन से वार्ता का प्रयास किया। लेकिन प्रबंधन ने श्रमिकों से मुलाकात नहीं की। श्रमिकों ने कंपनी प्रबंधन की शिकायत डीएम से करते हुए दो माह के वेतन दिलाने की मांग की है। श्रमिकों ने कहा कि जनवरी और फरवरी का वेतन नहीं दिया गया है। कंपनी ने पिछले कई माह से उनका पीएफ तक जमा नहीं किया है। मनोज कुमार, अभिषेक पटेल, रवि कुमार, राम प्रसाद, सोमपाल, तुलसी प्रसाद, अनिकेत कुमार, बलबीर मौर्या, मोहित कुमार, नाहर सिंह, समीम, विवेक कुमार, संतोष, संजय कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, राजकुमार, राधेश्याम, ललित कुमार आदि श्रमिकों का कहना है कि कंपनी से वेतन न मिलने के कारण उनके घर में भुखमरी के हालात पैदा हो गए हैं। कमरे का किराया भी जमा नहीं हो पाया है। बच्चों की स्कूल फीस जमा नहीं हो सकी है।

पौड़ी पुलिस ने कियसा समीक्षा अधिकारी को गिरफ्तार,हुये निलम्बित

हरिद्वार। सचिव उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, राजेन्द्र कुमार ने अवगत कराया कि उŸाराखण्ड सचिवालय/उŸाराखण्ड लोक सेवा आयोग समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2016 के घोषित चयन परिणाम 30.जनवरी .2019 में समीक्षा अधिकारी के पद पर चयनित कुलदीप कुमार राठी, पुत्र ऋषिपाल सिंह निवासी ग्राम व पो0 नारसनकलां थाना मंगलौर जिला हरिद्वार को जिलाधिकारी,एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रेषित चरित्र सत्यापन के आधार पर नियुक्ति पत्र प्रेषित किया गया था। कुलदीप राठी द्वारा समीक्षा अधिकारी के पद पर 27.दिस्म्बर 2019 को कार्यभार ग्रहण किया गया था। वर्तमान समय में उक्त कार्मिक 10 फरवरी, 20 से चिकित्सा अवकाश पर है। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल के द्वारा प्रेषित पत्रांक आर-06/2020, 26.फरवरी .2020 के अनुसार कुलदीप कुमार राठी को धारा 420/120बी/201 भा0द0वि0 के तहत 25.फरवरी .2020 को गिरफ्तार किया गया है तथा न्यायालय द्वारा उक्त कार्मिक को 10 दिवस न्यायिक अभिरक्षा रखा गया है। तद्क्रम में उŸारांचल सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली, 2003 के नियम 4 (3) (क) के प्राविधानान्तर्गत ‘कोई सरकारी सेव

गुरूकुल महाविद्यालय के विवाद में दोनो पक्षों की ओर से जारी रहा धरना

हरिद्वार। गुरुकुल महाविद्यालय ज्वालापुर के विवाद में गुरुवार को भी दोनों पक्षों ने परिसर में धरना दिया। एक तरफ क्षेत्रपाल सिंह चैहान, यशवंत सिंह सैनी पक्ष के लोगों ने बेमियादी धरना जारी रख विधायक स्वामी यतीश्वरानंद और उनके लोगों को महाविद्यालय से बाहर करने की मांग दोहराई। वहीं दूसरे पक्ष गुरुकुल बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक स्वामी यज्ञमुनि व विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने बैठक कर अगली रणनीति बनाई। गुरुवार को महाविद्यालय परिसर में क्षेत्रपाल सिंह चैहान पक्ष के लोगों के धरने की अध्यक्षता राकेश चैहान ने की। कहा कि धरने का उद्देश्य महाविद्यालय सभा से निष्कासित विधायक स्वामी यतीश्वरानंद व उनके अनाधिकृत व्यक्तियों को परिसर से बाहर रखना है। क्षेत्रपाल सिंह चैहान ने कहा विधायक महाविद्यालय की भूमि खुर्द बुर्द करने का आरोप लगा रहे हैं। जो निराधार है। यशपाल सैनी, अजय सिंह चैहान नंबरदार ने कहा कि क्षेत्र में जन जागरण अभियान चलाया गया। धरने में डॉ. यशवंत सिंह चैहान, सतपाल सिंह, दिनेश चैहान, सुचित चैहान, डॉ. महेंद्र सैनी, मनोज चैहान आदि शामिल रहे। वहीं, दूसरी ओर गुरुकुल बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक स्वा

गन्ना किसानों की अतिरिक्त गन्ना पर्ची की मांग पर मिला पर्चियां देने का आश्वासन,

हरिद्वार। दो दिन पूर्व बारिश और ओलावृष्टि से जमींदोज हुए गन्ने को जल्द बेचने के लिए किसानों ने अतिरिक्त गन्ना पर्चियां जारी करने की मांग की है। गन्ना समिति के चेयरमैन और अधिकारियों ने क्षेत्र का दौरा कर प्रभावित किसानों को अतिरिक्त पर्चियां उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। मंगलवार की देर शाम आई तेज हवाओं, बारिश के साथ ही हुई ओलावृष्टि से ज्वालापुर गन्ना विकास समिति से जुड़े किसानों की गन्ने की फसल जमीन पर नीचे गिर गई। जिससे किसानों ने नीचे गिरे गन्ने को जल्द बेचने के अतिरिक्त पर्चियां जारी करने की मांग की थी। गुरुवार को किसान आयोग के अध्यक्ष राकेश राजपूत, गन्ना विकास समिति ज्वालापुर के चेयरमैन विरेश प्रताप सिंह, समिति सचिव अशोक कुमार, सीडीआई रणधीर सिंह सैनी, सुपरवाइजर नरेंद्र ने कटारपुर, मिस्सरपुर, फेरपुर, बहादरपुर जट, अजीतपुर आदि गांव में ओलावृष्टि से गन्ने की फसल को हुए नुकसान को देखा। चेयरमैन विरेश प्रताप सिंह ने बताया कि गन्ने की ओलावृष्टि के कारण अधिकांश गन्ने की फसल जमीन पर गिर गई है। जिससे नीचे गिरी गन्ने की फसल को काटकर जल्द बेचना पड़ेगा, इसलिए प्रभावित किसानों की सूची तैयार कर अ

लटवाल के पुनःमोर्चा अध्यक्ष बनने पर मिठाईयाॅं खिलाकर किया खुशी का इजहार

हरिद्वार। कुंदन लटवाल को दूसरी बार भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर जिला उपाध्यक्ष विक्रम भुल्लर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर हर्ष व्यक्त किया। सिंहद्वार पर जुटे भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष विक्रम भुल्लर ने कहा कि कुंदन लटवाल को दूसरी बार युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दिए जाने से कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार हुआ है। कंुदन लटवाल लगातार पार्टी की रीति नीतियों एवं युवा को साथ लेकर पार्टी हित में अपना योगदान देते चले आ रहे हैं। भाजपा पार्टी में ही युवाओं का हित सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता पार्टी की रीति नीतियों को जन जन तक पहुंचाने में अपना योगदान दें। अभिषेक चैधरी ने कहा कि युवा पार्टी की रीढ़ हैं। युवाओं की समस्याओं को लेकर संगठित होकर ही प्रयास किए जाएंगे। प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार जन कल्याणकारी योजनाएं पूरे प्रदेश में चला रही है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक युवा अपने बूथों पर पार्टी की रीति नीतियों को पहुंचाए। पार्टी समग्र विकास

चोरी के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को दबोचा,लाखों के जेबरात बरामद

हरिद्वार। कोतवाली नगर क्षेत्रान्गर्त ब्रह्मपुरी मौहल्ले में बंद पड़े मकान में चोरी के आरोप में पुलिस ने डेढ़ माह बाद पड़ोसी को धर दबोचा। आरोपी के पास से लाखों रुपये के जेवरात बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि 11 जनवरी को ब्रह्मपुरी बंगाली बस्ती निवासी नरेंद्र कुमार के मकान में लाखों रुपये के जेवरात की चोरी हुई थी। नरेंद्र घर से बाहर गए हुए थे। पुलिस ने नरेंद्र की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया था। चोरी के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन चोर का पता नहीं चल सका था। पुलिस ने अपने मुखबिरों को सक्रिय कर दिया। बुधवार को जांच टीम में शामिल दरोगा अजय कृष्ण को सूचना मिली कि ब्रह्मपुरी में चोरी करने वाला युवक हिल बाईपास की ओर से ब्रह्मपुरी आ रहा है। दरोगा अजय ने मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में ले लिया। तलाशी में उसके पास से मंगलसूत्र, कान के झुमके, एक चेन, हाथ के कड़े, कान की बाली, दो अंगूठी, पाजेब मिली। पूछताछ के लिए युवक को कोतवाली लाया गया। जहां उसने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम शिवा पुत्र बाबूराम ठाकुर निवासी चमारी मोहल्ला शाहबाद रामपु

आपसी विवाद में स्कूल के छात्र की हत्या को आये तीन युवक हिरासत में

हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के एक स्कूल के बाहर एक छात्र की हत्या की साजिश के लिए आए कुछ युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। दो युवक अभी फरार हैं। बताया जा रहा है कि स्कूल के एक छात्र से रंजिश के चलते कुछ युवक स्कूल के बाहर पहुंचे थे। पुलिस को युवकों के पास से एक तमंचा भी मिला है। दरअसल ज्वालापुर के एक स्कूल में पढ़ने वाले छात्र का विवाद पथरी निवासी युवक के साथ हो गया था। युवक अपने साथियों को लेकर बुधवार को पहुंच गया। पुलिस को सूचना मिली गई। पुलिस जब तक पहुंची तो विवाद शुरू हो चुका था। तभी युवक वहां से भाग निकले। इस बीच पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। जबकि दो युवक फरार हो गए। एक युवक के पास से पुलिस को तमंचा मिला है। बताया जा रहा है कि हत्या की साजिश की जा रही है। दो युवकों की पुलिस तलाश कर रही है। सीओ सिटी अभय सिंह ने बताया कि अभी पूछताछ की जा रही है।

महिला अवर अभियन्ता द्वारा तहरीर देने के मामले की जांच कराने की मांग

हरिद्वार। आरटीआई कार्यकर्ता नवीन अग्रवाल के विरूद्ध लोक निर्माण विभाग की महिला अभियन्ता द्वारा तहरीर दिए जाने के विरोध में भाजपा महिला मोर्चा वार्ड अध्यक्ष अनीता भण्डारी के नेतृत्व में हिन्दू रक्षक दल के कार्यकर्ताओं तथा छात्रों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है। इस दौरान लाॅ स्टूडेंट ईशा अग्रवाल ने कहा कि सड़क निर्माण में की गयी धांधली से बचने के लिए शिकायतकर्ता व सूचना मांगने वाले नवीन अग्रवाल पर झूठे आरोप लगाकर सरकार का और जांच ऐजेंसियों का ध्यान हटाने के लिए उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी गयी। सोहब आलम, अखिल खान, फेजल अंसारी, हिमांशू चैहान ने कहा कि लोक निर्माण विभाग में फैले भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच करायी जानी चाहिए। महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं और छात्रों ने कहा कि जांच के लिए शीर्घ ही मुख्यमंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन दिया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में महिला मोर्चा की वार्ड अध्यक्ष रूकमणी, उपाध्यक्ष सविता अग्रवाल, पूनम कश्यप महामंत्री, शिब्बो देवी मंत्री, ज्योति बूथ अध्यक्ष, सूलेख चन्द तोमर, सुनील विजय प्रधान,

भूमिगत बिजली लाईन में जारी अराजकता पर रोक लगाने की मांग

हरिद्वार। तीर्थनगरी में यूपीसीएल की देखरेख में निजी कम्पनी द्वारा भूमिगत बिजली लाईन डालने का कार्य किया जा रहा है। निजी कम्पनी व पेटी काॅन्ट्रैक्टर की लापरवाही से क्षेत्रवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संदर्भ में क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व में पार्षदों ने मुख्य नगर आयुक्त व अधिशासी अभियन्ता को ज्ञापन देकर समस्याओं के तत्काल निदान की मांग की है। पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि कार्यदायी कम्पनी की लापरवाही के चलते जगह-जगह मिट्टी के ढेर लगे हैं। अफसोसजनक स्थिति यह है कि केबल डालने का कार्य बिना किसी नियोजन व सम्बन्धित विभागों के तालमेल के अभाव में किया जा रहा है। जिसके चलते कहीं सीवर की लाईन तो कहीं पानी की लाईन क्षतिग्रस्त हो रही है। वार्ड नं. 3 दुर्गानगर, भूपतवाला में निजी कम्पनी ने मानकों को ताक पर रखकर पेटी काॅन्ट्रैक्टर को खुदाई व पाईप लाईन डालने का कार्य सौंप दिया है। कुशल इंजीनियरों के अभाव में अनुभवहीन पेटी काॅन्ट्रैक्टर द्वारा लापरवाही से कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते पहले सर्वानन्द घाट के सामने पानी की राइजिंग लाईन क्षतिग्रस्त हुई थी। अब म

व्यापारी एकता के लिए पद छोड़कर एक मंच पर आने का आहवान

हरिद्वार। महानगर व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने व्यापारी नेताओं से व्यापारी एकता के लिए पदमुक्त होकर एक मंच पर आने की अपील की है। प्रैस को जारी बयान में सुनील सेठी ने कहा कि अलग अलग व्यापार मण्डलों में बंटे व्यापारी नेताओं को व्यापाक व्यापारी हित के लिए अपने पद छोड़कर एक मंच पर आना चाहिए। व्यापारियों का हित चाहने वाले सभी व्यापारी नेता एक मंच पर आएं और मतदान के जरिए व्यापारी अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करें। जिससे वास्तविक नेतृत्व सामने आ सकें। व्यापार मण्डलों में वर्चस्व की जंग के चलते आम व्यापारियों को नुकसान हो रहा है। व्यापार मंडल की एकजुटता के लिए सभी को पदमुक्त होकर एक मंच पर आना चाहिए व्यापार मंडलो का राजनीतिकरण व्यापारियों के हित में ठीक नहीं है। व्यापारी नेता पदमुक्त होकर एक मंच पर नही आते हैं तो जल्द ही प्रदेश व्यापार मंडल कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा

गैरसंेण को स्थायी राजधानी बनाने की मांग को लेकर यूकेडी ने भेजा ज्ञापन

हरिद्वार। उत्तराखण्ड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने श्रम प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रविन्द्र वशिष्ठ के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल व मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर गैरसैंण को प्रदेश की स्थाई राजधानी घोषित करने की मांग की है। इस दौरान रविन्द्र वशिष्ठ ने कहा कि 3 से 6 मार्च तक गैरसैंण में आयोजित किए जा रहे विधानसभा सत्र के दौरान ही गैरसैंण को प्रदेश की स्थाई राजधानी घोषित किए जाने का प्रस्ताव पास किया जाए। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड पर्वतीय राज्य है। उत्तराखण्ड को अलग राज्य बने 20 वर्ष होने को हैं। इस बीच कई सरकारें आयी। लेकिन कोई भी सरकार प्रदेश की स्थाई राजधानी निश्चित नहीं कर पायी। जो कि उत्तराखण्ड जैसे नवोदित पर्वतीय राज्य लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। उत्तराखण्ड क्रांति दल का स्पष्ट मत है कि उत्तराखण्ड की राजधानी गैरसैंण होनी चाहिए। रविन्द्र वशिष्ठ ने कहा कि यूकेडी के नेतृत्व में पृथक राज्य के लिए जनता ने लंबे समय तक आंदोलन चलाया कई शहादतें दी। अलग राज्य प्राप्त करने में महिलाओं, छात्रों सहित समाज के प्रत्येक वर्ग का योगदान रहा। प्रदेश की जनता गैरसैंण क

बसो के किराए को वापस लेने,बिजली,पानी,शिक्षा निःशुल्क देने की मांग,कांग्रेस ने भेजा ज्ञापन

हरिद्वार। कांग्रेस के पूर्व महासचिव हाजी इरफान अली भट्टी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की जनता को बिजली, पानी, शिक्षा निःशुल्क उपलब्ध कराए जाने की मांग को लेकर जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बसों के बढ़ाए गए किराए को वापस लेने की मांग भी की। इरफान भट्टी ने कहा कि दिल्ली सरकार की तर्ज पर उत्तराखण्ड की जनता को बिजली, पानी व शिक्षा मुफ्त प्रदान की जाए। दिल्ली सरकार अपने नागरिकों को दौ सौ यूनिट बिजली मुफ्त दे रही है। ऊर्जा प्रदेश होने के बावजूद उत्तराखण्ड में विद्युत दरें बेहद अधिक हैं। सरकार को प्रदेश की बढ़ायी दरों को वापस लेकर जनता को कम से कम 200 यूनिट बिजली मुफ्त देनी चाहिए। उत्तराखण्ड में जल प्रचुर मात्रा में उपलब्ध होने के बावजूद भारी भरकम जल बिल वसूले जा रहे हैं। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग महंगाई के इस दौरान में भारी भरकम बिलों को भुगतान करने में स्वयं को असमर्थ पा रहा है। रसोई गैस सिलेंडर की दरों को भी पूर्व की भांति किया जाए। निजी शिक्षण संस्थाओं द्वारा किए जा रहे अभिभावकों के शोषण पर रोक लगाने के लिए शिक्षा व्यव

गुटो में बंटे तीन व्यापार मण्डल एक मंच पर,नया संगठन गठित,संजीव चैधरी प्रदेश अध्यक्ष

हरिद्वार। जनपद के तीन व्यापार मण्डलों ने एक मंच पर आकर प्रदेश व्यापार मण्डल उत्तराखण्ड का गठन किया है। संजीव चैधरी को नवगठित व्यापार मण्डल का प्रदेश अध्यक्ष तथा शिवकुमार कश्यप को जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। हरिद्वार, रूड़की, देहरादून के व्यापारियों को मिलाकर एक संरक्षक मण्डल का गठन भी किया गया है। जिसमें प्रदीप चैधरी, राकेश बजरंगी, मुकेश भार्गव, मनोज सिंघल, ठाकुर सुरेश सिंह, विश्वनाथ कोहली, पंकज मेसूर, शंभुनाथ शर्मा, सुरेश भाटिया, भारत भूषण कालरा, वीरेंद्र कीर्तिपाल, डा.राजेंद्र पाराशर आदि को शामिल किया गया है। संरक्षक मण्डल ने जल्द ही हरिद्वार शहर व्यापार मण्डल का चुनाव कराने की घोषणा की है। एकजुट हुए व्यापारिक संगठनों में नीरज सिंघल की अध्यक्षता वाला प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल, संजीव चैधरी गुट का व्यापार मण्डल उत्तराखण्ड तथा राकेश बजरंगी व शिवकुमार कश्यप का प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल शामिल हैं। बुधवार को प्रैस क्लब में पत्रकारों को जानकारी देते हुए नवगठित व्यापार मण्डल के संरक्षक प्रदीप चैधरी ने कहा कि व्यापार मण्डलों के गुटों में बंटे होने से व्यापारियों की ताक

पाॅलीथिन का प्रयोग करने वालों के खिलाफ अभियान,11 के काटे चालान

हरिद्वार। नगर निगम की टीम ने पॉलीथिन का प्रयोग करने और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान पॉलीथिन का इस्तेमाल करने पर 11 लोगों के चालान काटे गए। गंदगी फैलाने पर छह पर जुर्माने किया गया है। बुधवार को नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.हेमंत आर्या के नेतृत्व में एक टीम ने कनखल चैक बाजार, शिवमूर्ति, भीमगोड़ा, हिल बाईपास क्षेत्र में छापेमारी की। इन क्षेत्रों में छह स्थानों पर सफाई व्यवस्था बदहाल मिली। जबकि 11 स्थानों पर पॉलीथिन का प्रयोग करते दुकानदार मिले। गंदगी फैलाने और पॉलीथिन का प्रयोग करने वालों से 7,100 रुपये का जुर्माना वसूला है। इसकी पुष्टि डॉ. हेमंत आर्या ने की। टीम में सेनेटरी इंस्पेक्टर मनोज कुमार, सुनीत कुमार, श्रीकांत, विकास छाछर आदि शामिल रहे।

लघु व्यापारी पाॅलिथीन की जगह कपड़े के थैले में देंगे सामान

हरिद्वार। लघु व्यापार एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी की बैठक रेलवे रोड स्थित कार्यालय पर आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने की, संचालन लघु व्यापारी नेता जय सिंह बिष्ट ने किया बैठक में तय किया गया आगामी मार्च माह से नगर निगम द्वारा प्रस्तावित सभी वेंडिंग जोन में राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन के तहत पॉलिथीन का प्रयोग स्वयं लघु व्यापारी प्रतिबंधित करने के लिए जन जागरण अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। वहीं आने वाले आम वक्ताओं को खरीदारी वस्तु कपड़े के थैलों में ही दी जाएगी। बैठक के माध्यम से मांग की भारत सरकार व राज्य सरकार के संरक्षण में राज्य फेरी नीति नियमावली को युद्धस्तर पर सक्रिय रूप से सभी नगर निकायों व ग्रामीण क्षेत्र के न्याय पंचायतो, इत्यादि क्षेत्रो में हाट बाजार वेंडिंग जोन के रूप में स्थापित किये जाने की मांग को दोहराया। इस अवसर पर एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि लघु व्यापारियों को स्थापित किये जाने की कार्रवाई को सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा। चोपड़ा ने नगर निगम प्रशासन से मांग की कि पूर्व की फेरी समिति के निर्णय को अमल में लाकर शीघ्र ही चिन्हित

जिलाधिकारी ने शहर की समस्याओं के सम्बन्ध में पत्रकारों से ली जानकारी

हरिद्वार। जिलाधिकारी सी.रविशंकर ने बुधवार को प्रैस क्लब पहुंचकर पत्रकारों से औपचारिक वार्ता की। इस बैठक में डीएम और पत्रकारों के बीच परिचयात्मक शैली में वार्तालाप हुआ। डीएम ने प्रदेश में अपनी प्रशासनिक सेवा क्षेत्रों और कार्यशैली के बारे में अवगत कराया। उन्होंने पत्रकारों से शहर की बेहतरी और विकास के लिए सुझाव भी आमंत्रित किये। डीएम ने आकांक्षी जनपदों में शामिल हरिद्वार को आगे बढ़ाने, कुम्भ, निर्माण, अवैध खनन पर नियंत्रण, बोर्डर एरिया के साथ समन्वय, यहां होने वाली यात्राओं को सुगम बनाने, गन्ना किसानों की समस्याओं के समाधान को अपनी प्राथमिकताओं में बताया। उन्होंने जनहित मेें कुछ सख्त निर्णय लिये जाने की भी आवश्यकता बतायी। जिन्हें शीघ्र अमल में लाया जायेगा। उपस्थित पत्रकारों ने भी अपना परिचय देते हुए कार्य क्षेत्र और संस्था की जानकारी दी। सभी ने विभिन्न क्षेत्रोें में विकास के लिए अपने सुझाव दिये। प्रैस क्लब पहुंचने पर अध्यक्ष राजेश शर्मा, महामंत्री महेश पारीख, कोषाध्यक्ष राजकुमार, पीएस चैहान, नरेश गुप्ता आदि ने जिला अधिकारी को शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान वर

व्यापारियों की समस्याओं से मेला प्रशासन को कराया जायेगा अवगत

हरिद्वार। हरिद्वार के व्यापारियों ने व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष सुरेश गुलाटी व शहर अध्यक्ष कमल बृजवासी के संयोजन में वरिष्ठ व्यापारी नेता महाराज कृष्णसेठ की अध्यक्षता में अपर रोड स्थित होटल में बैठक कर व्यापारियों की समस्याओं व आगामी कुम्भ मेले की व्यवस्थाओं पर विचार-विमर्श किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुरेश गुलाटी ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं का त्वरित गति से निदान कराया जायेगा। आगामी कुम्भ में व्यापारियों को न्यूनतम परेशानी हो तथा उन्हें बेहतर सुविधाएं मिल सके, इस संदर्भ में कल अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह से भेंटकर उन्हें व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया जायेगा। सुरेश गुलाटी ने कहा कि व्यापार मण्डल में फूट डालने का प्रयास सफल नहीं होगा। व्यापारियांे की भावनाओं के अनुरूप ही व्यापार मण्डल में एकता कायम हुई थी जो लोग व्यापार मण्डल को कमजोर करने का काम कर रहे हैं हरिद्वार का व्यापारी ऐसी शक्तियों का विरोध करेगा। वरिष्ठ व्यापारी नेता महाराजकृष्ण सेठ व विजय शर्मा ने कहा कि जब तीर्थनगरी में महाकुम्भ दस्तक दे रहा है। व्यापार मण्डल के जिम्मेदार नेताओं को व्यापारियों के हितों की रक

छात्रों के लिए चिकित्सा,फिजियोथेरपी,पुनर्वास जागरूकता को लेकर शिविर आयोजित

हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के योग विज्ञान सभागार में छात्र कल्याण व शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में छात्रों के लिए प्राथमिक चिकित्सा, फिजियोथेरेपी एवं पुनर्वास जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के उदघाटन सत्र में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रूपकिशोर शास्त्री ने कहा कि सभी को प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी होना बहुत जरुरी होती है। जीवन में दुर्घटनाएँ होती रहती हैं। कब क्या हो जाए, इसका हमें पता नहीं होता है। उन्होंने कहा कि सभी को सेवा के लिए उद्दत रहना चाहिए क्योंकि दूसरों की सेवा में जो सुख प्राप्त होता है वह चरम सुख होता है। उन्होंने सेवा धर्म को परम धर्म बताते हुए सहयोग से जीवन में परिवर्तन लाने की बात कही। शुद्ध मन से की गयी सेवा सदैव सिद्ध होती है। उन्होने कहा कि विश्वविद्यालय में समय - समय पर इस प्रकार के शिविर लगाकर छात्रों को प्रेरित करना आवश्यक है। कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलन एवं कुलगीत के साथ प्रारम्भ हुआ। शिविर के मुख्य वक्ता एवं विशेषज्ञ डा0 राजीव चतुर्वेदी ने कहा कि व्यायाम के जरिए मांसपेशियों को सक्रिय बनाकर किए जाने वाले चि

गुकाविवि एवं एनआईईएलआईटी के बीच एम0ओ0यू0पर हस्ताक्षर

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय द्वारा हरिद्वार स्थित प्रतिष्ठित राष्ट्रीय इलेक्ट्रोनिक और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानए हरिद्वार के साथ अनुबन्ध किया गया हैं। यह संस्थान भारत सरकार के इलेक्ट्रोनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से सम्बद्व है। इस अनुबन्ध पर विश्वविद्यालय की तरफ से कुलसचिव प्रो0 दिनेश भटट् तथा एन.आई.ई.एल.आई.टी। की तरफ से डाइरेक्टर इनचार्ज श्री अनुराग कुमार ने उक्त एम0ओ0यू0 पर सहमति देते हुए हस्ताक्षर किए। कुलपति प्रो0 रूप किशोर शास्त्री ने कहा कि इस सहमति पत्र से विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं की गुणवत्ता उन्नयन के सन्दर्भ में कार्य होंगे। ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट ऑफिसर आफीसर डा0 दुर्गेश त्यागी ने बताया कि इस करार के माध्यम से विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए कम्प्यूटर सम्बन्धित विभिन्न सर्टिफिकेट कार्यक्रम कराये जायेगें। अनुबन्ध पर हस्ताक्षर होने पर विश्वविद्यालय के एवं कॉर्पोरेट अफेयर्स एण्ड आउटरिच सैल के प्रो0 इनचार्ज प्रो0 पंकज मदान आदि ने हर्ष व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्थान से निखिल रंजन, संजय राठौर एवं विश्वविद्यालय से डा0 मयंक अग्रवाल, डा। विपुल शर्मा, डा। गजेन्द्र राव

स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 500स्कूली बच्चों ने करायी जांच

हरिद्वार । उपनगरी कनखल में स्थित श्री निर्मल संत पुरा आश्रम में एक दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया, जिसमें लगभग 500 स्कूली बच्चों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय ऋषिकुल परिसर केे चिकित्सकों के दल ने छात्र-छात्राओं और शिक्षक शिक्षिकाओं के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का उद्घाटन निर्मल संत पुरा के अध्यक्ष महन्त जगजीत सिंह शास्त्री महाराज ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर महन्त जगजीत सिंह महाराज ने कहा कि मनुष्य के जीवन में स्वास्थ्य का सबसे महत्वपूर्ण स्थान है मनुष्य स्वस्थ रहेगा तो पूरा समाज और देश स्वस्थ रहेगा प्रधानमंत्री ने इसीलिए फिट इंडिया अभियान चलाकर लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा की है। उन्होंने ऋषि कुल आयुर्वेदिक कॉलेज के सभी चिकित्सकों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज देश के लिए सबसे बड़ा उपहार है। एक दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में छात्र-छात्राओं के नाक,  कान, गले, आंखों तथा अन्य जांचें की गई। उनके रक्तचाप मधुमेह उदर संबंधी लोगों का भी निदान करने के अलावा

जिलाधिकारी ने की पीसीपीएनडीटी कार्यक्रम की समीक्षा,दिए निर्देश

हरिद्वार। जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सरोज नैथानी तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में प्रसव पूर्व लिंग चयन निषेध अधिनियम (पीसीपीएनडीटी) की जिला सलाहकार समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में ली। बैठक में पीसीपीएनडीटी की पूर्व बैठक में दिये गये निर्देशों की समीक्षा की गयी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से निजी क्षेत्र के चिकित्सकों तथा रेडियोलोजिस्ट से समन्वय स्थापित कर प्रसव पूर्व लिंग परीक्षण करने पर पीसीपीएनडीटी एक्ट का निषेध न करने के साथ लिंग परीक्षण व परीक्षण उपरान्त कन्या भू्रण हत्या जैसे गम्भीर अपराध नियंत्रित करने तथा पूर्णतः प्रतिबंधित करने के निर्देश दिये। डीएम ने संदेहास्पद सैंटरों और इस प्रकार की गतिविधियों के बाहुल्य वाले क्षेत्रों में निरंतर छापेमारी तथा गुप्तचरों की सहायता से कार्रवाई करते रहने के भी निर्देश दिये। डाॅ0 सरोज नैथानी ने बताया कि जनपद हरिद्वार के मैक्सवेल हैल्थकेयर, निकट सतीकुण्ड कनखल, वर्धमान मैटरनिटी हाॅस्पिटल सिविल लाईन रूड़की, अल्ट्रासाउंड केन्द्रों द्वारा नवीनीकरण हेतु आवेदनों पर नियमों को पूर्ण करने वाले सैंटरों का समिति की स

स्टोन क्रेशरों की जांच में टीम का सहयोग नही करने पर कारवाई की चेतावनी

हरिद्वार। उत्तराखण्ड शासन औद्योगिक विकास (खनन) अनुभाग-1 के कार्यालय ज्ञाप द्वारा जनहित याचिका संख्या 212, त्रिलोक चन्द बनाम उत्तराखण्ड शासन एवं अन्य में मा0 उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड नैनीताल द्वारा 18 फरवरी 2020 को पारित आदेश के अनुपालन में जनपद हरिद्वार में स्थापित स्टोन क्रेशर व स्क्रीनिंग प्लान्टस के मानकों की जांच, अवैध खनन/भण्डारण व वर्तमान स्थिति ज्ञात करने हेतु जांच दलों का गठन किया गया है, जिसके अनुपालन में जांच दलों द्वारा जनपद हरिद्वार स्थित समस्त स्टोन क्रेशर/स्क्रीनिंग प्लान्ट्स की जांच का कार्य गतिमान है लेकिन जांच दलों द्वारा संज्ञान में लाया जा रहा है कि कतिमप स्टोन क्रेशर स्वामियों द्वारा अपने स्टोर क्रेशर पर ताला लगाकर जांच दलों को जांच में आवश्यक सहयोग प्राप्त नहीं किया जा रहा है।  इस संबंध में जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने जनपद स्थित सभी स्टोन क्रेशर/स्क्रीनिंग प्लान्टस स्वामियों अवगत कराते हुए आदेश दियें हैं कि जांच की कार्यवाही उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड नैनीताल द्वारा पारित आदेशों के अनुपालन में की जा रही है, इसलिए यदि किसी स्टोन क्रेशर स्वामियों द्वारा जांच दलों को जांच

तीन दिवसीय अन्तर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता का कुलपति ने किया शुभारम्भ

हरिद्वार। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय अन्तर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता का बुधवार को शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन कुलपति प्रो. देवीप्रसाद त्रिपाठी एवं मुख्य अतिथि सुरजीत सिंह पंवार ने मशाल जलाकर एवं गुब्बारे छोड़कर किया। खेल महोत्सव का शुभारम्भ राष्ट्रगान से हुआ। कुलपति प्रो.देवीप्रसाद त्रिपाठी, मुख्य अतिथि सुरजीत सिंह पंवार, वित्त अधिकारी कन्हैया राम सार्की, खेल प्रभारी डा.अजय परमार एवं खेल प्रशिक्षक डा.चन्द्रशेखर शर्मा ने दीप जलाया और खेल मशाल खिलाड़ियों को सौंपी।खेल महोत्सव के प्रथम दिन 1500 मीटर पुरुष वर्ग दौड़ में देवेंद्र कुमार आर्य प्रथम, उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के मनोज जोशी द्वितीय, ऋषिकेश योगधाम के राकेश नेगी तृतीय रहे। पुरुष वर्ग लम्बीकूद में विश्वविद्यालय परिसर के हिमांशु त्यागी प्रथम, राजेन्द्र कुमार द्वितीय और सत्यम रावत तृतीय रहे। शार्टपुट की पुरुष में जयराम महाविद्यालय के कुलदीप प्रथम, उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के विकास द्वितीय एवं गुरुकुल महाविद्यालय के राहुल तृतीय रहे। महिलाओं की शार्टपुट प्रतियोगिता में मोहिनी देवी डिग्री कॉलेज की