हरिद्वार। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति के केंद्रीय अध्यक्ष सतीश जोशी ने हरिद्वार के नाईसोता स्थित होटल स्वामी पर शौहार्द बिगाड़ने और समाज में वैमनस्य फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा जिस मातृशक्ति की शहादत व संघर्ष से उत्तराखंड राज्य का निर्माण हुआ उनके लिए अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने पर उसकी कड़ी भत्र्सना की। उन्होंने कहा कि धरना प्रदर्शन करने के चार घंटे बाद मित्र पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज करने पर नाराजगी व्यक्त की। जिन राज्य आंदोलनकारियों ने राज्य के लिए लड़ाई लड़ी, उन्हें एक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से आरोपी के होटल को सील करने के साथ साथ जिला बदर करने की मांग की तथा केस में कठोर से कठोर धाराएं लगाने भी की मांग की। जिससे की ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके अन्यथा अपनी अस्मिता से खिलवाड़ करने वालों को मुंह तोड जवाब देने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस मौके पर दिनेश जोशी, तरुण व्यास,जसवंत सिंह बिष्ट,रविंद्र वशिष्ठ,सरिता पुरोहित,तरुण जोशी,दीपक गोनियाल, विमल पांडे, आदेश मारवाड़ी, सुमित, गोकुल रावत, प्रदीप, आदि उपस्थित थे
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment