हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने साइबर क्राइम ब्रांच के आदेश पर महिला कर्मचारी से सत्तर हजार रुपये की धोखाधड़ी के मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित महिला सिडकुल की एक कंपनी में बतौर कर्मचारी कार्यरत हैं। खास बात यह है कि पिछले एक वर्ष से चली जांच के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है। महिला हेमलता पत्नी धर्मपाल सिंह निवासी हाल हेतमपुर ने साइबर क्राइम ब्रांच को दी शिकायत में कहा कि उसका रोशनाबाद एक बैंक में अकाउंट है। इस अकाउंट में कंपनी द्वारा वेतन आता है। महिला का आरोप है कि कंपनी के अकाउंट से उन्होंने न तो एसटीएम और न ही बैंक से रकम निकाली है। एटीएम एवं पासबुक भी उसके पास है। महिला का कहना है कि बीते वर्ष जनवरी माह में जब वह बैलेंस चेक करने के लिए एटीएम गई तब उसके बैंक खाते में मात्र दो सौ रुपये थे। एकाउंट खाली देखकर उसके होश फाख्ता हो गए। बैंक कर्मचारियों से मामले की जानकारी ली गई, तो उन्होंने अकाउंट की कोई जानकारी नहीं दी। इस संबंध में बैंक से ट्रांजेक्शन होने का कोई एसएमएस तक नहीं मिला है। 13 से 18 जनवरी के बीच करीब सत्तर हजार रुपए की रकम धोखाधड़ी से निकाल ली गई। सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि महिला की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment