Skip to main content

Posts

Showing posts with the label crime

पिस्टल से फायर करना युवक को पड़ा भारी,पुलिस ने किया गिरफ्तार

  हरिद्वार। पंजाब से हरिद्वार आए युवक को लाइसेंसी पिस्टल से फायर करना भारी पड़ गया। फायरिंग की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक की लाइसेंसी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस व तीन खोखा कारतूस भी पुलिस ने कब्जे में ले लिए। आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। मंगलवार की रात ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक बैरियर नं.5 के पास पिस्टल से फायरिंग कर रहा है। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आयी। पूछताछ में आरोपी युवक जगजीत सिंह पुत्र कृपाल सिंह निवासी हरि के पट्टी थाना हरि के पट्टी जिला तरण पंजाब ने बताया कि वह अपनी ससुराल आया था और तैश में आकर पिस्टल से फायर कर दिया। पुलिस टीम में एसआई गिरीश चंद्र, कांस्टेबल बृजमोहन सिंह, हेमंत पुरोहित, प्रमोद पुरोहित, रवि कुमार शामिल रहे। 

चोरी के वाहन समेत आरोपी गिरफ्तार

  हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने चोरी के वाहन समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में चोरी के आधा दर्जन से अधिक मुकद्मे दर्ज हैं और कई बार जेल जा चुका है। पुलिस के मुताबिक मौहल्ला कोटरवान निवासी बाॅबी ने पुलिस को तहरीर देकर लोडर वाहन छोटा हाथी चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद रेल चैकी प्रभारी एसआई वीरेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए रानीपुर झाल नहर पटरी से फरमान पुत्र निसार निवासी मौहल्ला कैथवाड़ा को चोरी किए गए वाहन समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में रेल चैकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह नेगी के साथ कांस्टेबल अमित गौड़, राजेश बिष्ट, गणेश तोमर शामिल रहे। 

झूठी सूचना देने और महिला के साथ छेड़छाड़ के आरोप में कथित पत्रकार गिरफ्तार

 हरिद्वार। शराब के नशे में घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ करने और पुलिस को तीस पेटी शराब की झूठी सूचना देने के आरोप में पुलिस ने एक कथित पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक होली पर नशे में धूत एक व्यक्ति ने खुद को पत्रकार बताते हुए 112 नंबर पर फोन कर सिडकुल थाना अंतर्गत रोशनपुरी में एक घर में तीस पेटी शराब होने की सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फोन करने वाले व्यक्ति रणविजय उर्फ रवि पुत्र हरबंस नारायण निवासी बसंतपुर कंकरहरा थाना विधुपुरा वैशाली बिहार हाल निवासी दक्ष एनक्लेव रावली महदूद को साथ लेकर घर के मालिक के संबंध में जानकारी करने का प्रयास किया। कोई जानकारी नहीं मिलने पर पुलिस ने बताए गए मकान की वीडियोग्राफी करते हुए कमरे को चेक किया तो कमरे में शराब या अन्य कोई अवैध वस्तु बरामद नहीं हुई। शराब के नशे में झूठी सूचना देने पर पुलिस ने रणविजय उर्फ रवि को पुलिस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा एक महिला द्वारा रणविजय उर्फ रवि तथा उसके मित्र प्रियांशु पर घर में घुसकर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गयी थी। महिला से छेड़छाड़ करने के दूसरे आ

मित्रों और रिश्तेदारों को व्हाट्अप पर मैसेज कर हैकर कर रहा पैसों की डिमांड

  हरिद्वार। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली का व्हाट्अप एकाउंट हैक कर लिया गया। हैकर राव आफाक अली के मित्रों एवं सगे संबंधियों से पैसे की डिमांड कर रहा है। राव आफाक अली ने बताया कि व्हाट्सएप हैक होने की सूचना साइबर सैल को दे दी गई है। व्हाट्सएप के माध्यम से हैकर उनके जान पहचान वालों और रिश्तेदारों को मैसेज कर पैसे की डिमांड कर रहा है। उनके पास लगातार मित्रों और संगे संबंधियों के फोन आ रहे हैं। जिससे वे काफी परेशान हैं। वे लगातार सभी से किसी को भी पैसे ना देने की अपील कर रहे हैं। राव आफाक अली के भाई एडवोकेट राव शाहबाज अली ने भी लोगों से अपील की है कि बिना जानकारी के किसी को भी पैसे ना दें। 

बुधवार को नामांकन करेंगे कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत

  हरिद्वार। कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत बुधवार को नामांकन करेंगे। मंगलवार को कांग्रेस नेता एडवोकेट अरविंद शर्मा और अमन गौड़ ने वीरेंद्र रावत के लिए नामांकन पत्र खरीदा। एडवोकेट अरविंद शर्मा एवं रविश भटीजा ने बताया कि वीरेंद्र रावत यूथ कांग्रेस और प्रदेश कमेटी में कई पदों पर काम कर चुके हैं। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष पद भी संभाल चुके हैं। कॉलेज के समय में छात्र संघ की राजनीति में सक्रिय रूप से काम किया है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पुत्र वीरेंद्र रावत ऊर्जावान, ईमानदार छवि के नेता है। हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र की जनता अवश्य ही उन्हें अपना आशीर्वाद देगी। इस दौरान विक्रम खारोला, रवीश भटीजा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

स्मैक तस्करी करते महिला समेत दो गिरफ्तार

 हरिद्वार। थाना पथरी पुलिस ने एक महिला समेत दो लोगों को स्मैक समेत गिरफ्तार किया है। नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए बाइक पर स्मैक की तस्करी करते हुए एक महिला और एक पुरूष को गिरफ्तार कर लिया। दिनारपुर से गिरफ्तार किए गए आरोपियों शिवा उर्फ गौरव पुत्र भागीरथ निवासी राजीव नगर गली आर्य नगर ज्वालापुर व उसकी साथी महिला के कब्जे से 10ग्राम स्मैक बरामद हुई है। स्मैक तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। आरोपियों के खिलाु एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई विपिन कुमार,एसआई शाहिदा परवीन,कांस्टेबल सुखविंदर व दीपक चैधरी शामिल रहे। 

तमंचा और जिंदा कारतूस समेत गिरफ्तार किया

  हरिद्वार। लकसर कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को तमंचा और कारतूस समेत गिरफ्तार किया है। असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाए जाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गश्त के दौरान पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके कब्जे से देशी तमंचा और 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में उसने अपना नाम सोनी पुत्र धीर सिंह निवासी ग्राम भोगपुर लकसर बताया। आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई नरेंद्र सिंह, कांस्टेबल संजय पंवार, अमित रावत, नत्थी सिंह शामिल रहे। 

देशी और अंग्रेजी शराब समेत 11 गिरफ्तार

 होली पर पुलिस ने चलाया अभियान हरिद्वार। अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वालों और बिना अनुमति के ग्राहकों को शराब पिलाने वाले ढाबा संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने 11आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से देशी शराब के 382पव्वे,अंग्रेजी शराब की 26बोतल और बीयर की 12बोतल बरामद हुई हैं। होली और लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया। अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी के दौरान पुलिस ने दीपक पुत्र मंन्जू निवासी मोहल्ला चाकलान ज्वालापुर (52 पव्वे),रोहित उर्फ बदल पुत्र कुबेर सिंह निवासी ग्राम अहिरवा थाना भोगांव जिला मैनपुरी हाल निवासी मोहल्ला मालियांन ज्वालापुर (54पव्वे), हरिशंकर उर्फ छोटू पुत्र स्वर्गीय किशन लाल निवासी लाल मंदिर बस्ती जग्गु घाट ज्वालापुर (60पव्वे),सुनील कुमार पुत्र रतनलाल निवासी गणेश विहार (12बोतल अंग्रेजी शराब),मनप्रीत पुत्र जगत सिंह निवासी मोहल्ला कडच्छ (7पव्वे), अरविंद कुमार पुत्र हृदय राम निवासी मोहल्ला कड़च्छ (7पव्वे),शिव प्रसाद पुत्र बच्ची राम निवासी खन्ना नगर (52पव्वे

कारतूस समेत दबोचा

 हरिद्वार। लक्सर कोतवाली पुलिस ने कारतूस लेकर घूम कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। होली व लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत चैकसी बरत रही पुलिस ने गश्त के दौरान संदिग्ध अवस्था में मिले एक व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके कब्जे से जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम अभिषेक पुत्र रफर सिंह निवासी सीमली वार्ड नं.2 लक्सर बताया। आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई अंशुल सिंह व कांस्टेबल दिगम्बर राय शामिल रहे। 

चरस समेत गिरफ्तार किया

  हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को चरस समेत गिरफ्तार किया है। नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चेकिंग के दौरान नहर पटरी रोड़ रेग्यूलेटर पुल के पास से आरोपी रिहान पुत्र मातिन निवासी मोहल्ला पावधोई ज्वालापुर को बाइक से चरस ले जाते हुए गिरफतार किया गया। आरोपी के कब्ज्े से 116 ग्राम चरस व इलेक्ट्रोनिक तराजू बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी पुलिस ने कब्जे मे ले लिया है। पुलिस टीम में एसआई प्रदीप कुमार, कांस्टेबल नरेंद्र राणा व रवि चैहान शामिल रहे। 

50 लीटर कच्ची शराब व 104 पव्वों समेत पांच गिरफ्तार

 हरिद्वार। नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाते हुए लक्सर कोतवाली पुलिस ने पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से 50लीटर कच्चीशराब व देशी शराब के 104पव्वे बरामद हुए हैं। पुलिस टीम द्वारा छापेमारी कर अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किए गए आरोपियों सोनू कुमार उर्फ टीनू पुत्र पुन्ना सिह निवासा ग्राम महाराजपुर कला, रामकुमार पुत्र महेन्द्र निवासी ग्राम मुबारिकपुर, देवेन्द्र उर्फ बिट्टू पुत्र बेनी प्रसाद निवासी ग्राम मुण्डाखेडा खुर्द, लोकेश उर्फ पुन्ना पुत्र मोहर सिह निवासी ग्राम भोगपुर, ओमकार पुत्र मनोज निवासी ग्राम भोवापुर पथरी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। 

208 ग्राम चरस समेत दबोचा

  हरिद्वार। लोकसभा चुनाव व होली के दृष्टिगत नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बुग्गावाला पुलिस ने एक आरोपी को चरस सहित गिरफ्तार किया है। गोकुलवाला से गिरफ्तार किए गए आरोपी मौ.रियासल पुत्र अनवर के कब्जे से 208 ग्राम चरस बरामद हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि वह इधर-उधर घूमकर लड़कों से चरस इकठ्ठा करता है और बेचता है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोज शर्मा, एसआई प्रवीण बिष्ट, कांस्टेबल रविन्द्र व गजेंद्र शामिल रहे। वही थाना श्यामपुर पुलिस ने अवैध रूप से बेचने के लिए देशी शराब के पव्वे लेकर आ रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। चंडीघाट पार्किंग के पास चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपी उमेश पुत्र भरत निवासी चण्डीघाट माजरा के कब्जे से देशी शराब के 50 पव्वे बरामद हुए हैं। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनिमय के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। 

100पव्वे के साथ महिला सहित तीन गिरफ्तार

 हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को देशी शराब समेत गिरफ्तार किया है। हरिलोक तिराहे से गिरफ्तार किए गए कमल सैनी पुत्र धर्मपाल निवासी गोविंदपुरी के कब्जे से देशी शराब के 60पव्वे बरामद हुए हैं। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। दूसरी ओर अवैध रूप से शराब की तस्करी करने व बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए थाना बुग्गावाला पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। बंजारेवाला निवासी महिला के कब्जे से पुलिस ने देशी शराब के 40पव्वे बरामद किए हैं। आरोपी महिला के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। थाना श्यामपुर पुलिस ने एक व्यक्ति को कच्ची शराब समेत गिरफ्तार किया है। चेकिंग के दौरान चिड़ियापुर बाॅर्डर से गिरफ्तार किए गए धर्मपाल पुत्र सुरती सिंह निवासी गैंडी खाता के कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। 

थाना श्यामपुर पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान

 हरिद्वार। आगामी लोक सभा चुनाव व होली पर्व के दृष्टिगत थाना श्यामपुर पुलिस ने एसएसबी बल के साथ सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान 355 लोगों का सत्यापन और सत्यापन के लिए दस्तावेज नहीं दिखाने पाने कराने वाले 15 लोगों का चालन किया गया। लोकसभा चुनाव व होली पर्व को संपन्न कराने के लिए पुलिस भी अपनी तैयारियों में जुटी हुई। इसी के तहत श्यामपुर थाना पुलिस टीम ने एसएसबी के साथ मिलकर चंडीघाट बस्ती में सत्यापन अभियान चलाया। अभियान के तहत पुलिस ने 355 लोगों का मौके सत्यापन किया और पहचान के दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाने वाले 15 लोगों का चालान कर साढ़े सात हजार रूपए जुर्माना वसूल किया। अभियान में एसआई अशोक रावत, एसआई मनोज रावत, एसआई देवेंद्र पाल तथा पुलिस टीम व एसएसबी के 50 जवान शामिल रहे। 

सत्यापन नहीं कराने पर पुलिस ने काटे मकान मालिकों के चालान

  हरिद्वार। आगामी लोकसभा चुनाव और होली पर्व के दृष्टिगत नगर कोतवाली पुलिस ने एसएसबी के साथ सत्यापन अभियान चलाया। अभियान के दौरान किराएदारों का सत्यापन नहीं कराने वाले 25मकान मालिकों पर 10-10हजार रूपए के कोर्ट चालान की कार्रवाई की गयी। अभियान में एसएसबी के 50अधिकारी और जवानों के अलावा एसआई विक्रम सिंह,नरेंद्र सिंह रावत,एसआई संजीत कण्डारी,अपर उपनिरीक्षक अरविन्द,अपर उपनिरीक्षक दिनेश कुमार ,कांस्टेबल मन्विन्दर, कुशपाल,हरवीर,संदीप रावत शामिल रहे। 

ग्ंागनहर की पटरी पर अज्ञात शव बरामद

 हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली अंतर्गत नहर पटरी पर एक व्यक्ति शव बरामद हुआ है। सवेरे नहर पटरी पर टहलने जाने वाले लोगों ने पेड़ पर शव लटका देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पेड़ पर लटके शव को नीचे उतरवाया और आसपास के लोगों से पहचान कराने का प्रयास किया। लेकिन शव की पहचान नहीं हो पायी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मौके पर पहुंचे एसआई गिरीशचंद्र ने बताया कि करीब 40 वर्षीय व्यक्ति के शव पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं। फिलहाल शव की पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।

देशी व अंग्रेजी शराब समेत दो दबोचे

 हरिद्वार। अवैध रूप से शराब की तस्करी व बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से देशी व अंग्रेजी शराब के 161पव्वे बरामद किए गए हैं। पुलिस कार्रवाई के दौरान एक आरोपी मौका पाकर फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। शराब तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। शराब माफियाओं पर कार्रवाई के लिए गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुभाष नगर स्थित त्रिमूर्ति मंदिर के पास से स्कूटी पर शराब लेकर जा रहे मुकेश जोशी पुत्र रेवाधर जोशी निवासी तल्ली पोखरी तहसील धारी घनस्यू नैनीताल हाल निवासी गली नंबर सी-4 सुभाष नगर को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से देशी श्राब केे 56पव्वे बरामद हुए हैं। शराब तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया। इसके अलावा रोहित कुमार पुत्र कुबेर सिंह निवासी मोहल्ला मालियांन को नूतन नर्सिंग होम वाली गली से देशी व अंग्रेजी शराब के 105 पव्वों के साथ गिरफ्तार किया गया। जबकि एक अन्य आरोपी अनीस पुत्र महमूद निवासी मोहल्ला कस्सावान म

चोरी किए सामान सहित आरोपी दबोचे

  हरिद्वार। लकसर कोतवाली पुलिस ने डबल टायरा ट्राली से टायर, टयूब व रिम चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। निरंजनपुर लकसर निवासी राकेश कुमार ने चोरी का मामला दर्ज कराया था। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कमैरों की फुटेज व मुखबिर की सूचना पर चोरी किए सामान व घटना में प्रयुक्त वाहन छोटा हाथी समेत नन्दपुर तिराहे के पास से जौनी पुत्र विनोद निवासी दरगाहपुर लकसर व सय्याद पुत्र जहूर निवासी मौहम्मदपुर कुंहारी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई कमलकांत रतूड़ी, कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह व इन्द्र सिंह शामिल रहे।

व्यापारियों ने की देह व्यापार पर रोक लगाने की मांग

 हरिद्वार। शिवमूर्ति व्यापार मंडल के व्यापारियों ने अध्यक्ष सुभाषचंद के नेतृत्व में नगर कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन देकर बस स्टैंड से शिवमूर्ति तक सड़क पर खुलेआम चल रहे देह व्यापार पर रोक लगाने की मांग की है। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष सुभाषचंद्र ने कहा कि बस स्टैंड से शिवमूर्ति तक सड़क पर खुलेआम चल देह व्यापार के ध्ंांधे से धर्मनगरी की छवि खराब हो रही है। शहर के लोगों खासतौर पर महिलाओं को इससे बेहद असहज स्थिति का सामना करना पड़ता है। खुलेआम चल रहे इस अनैतिक धंधे की वजह से हरिद्वार की छवि भी खराब हो रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस को इस पर सख्ती से रोक लगानी चाहिए। कोतवाली प्रभारी ने ज्ञापन देने गए व्यापारियों को सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में सुभाषचंद,राजू मनोचा,जोनी अरोड़ा,जुगल अरोड़ा,गुलशन अरोड़ा, दीपक दुआ, अशोक चढ्ढा,मुकेश मनोचा, कमल पाहवा आदि व्यापारी शामिल रहे। 

25 हजार के इनामी हत्या के प्रयास के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  हरिद्वार। एएनटीएफ और थाना कनखल पुलिस ने फरार चल रहे 25हजार के इनामी हत्या के प्रयास के आरोपी को गिरफ्तार किया है। वर्ष 2020 में हत्या के प्रयास का मुकद्मा दर्ज होने के बाद से फरार चल रहे आरोपी को हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि वर्ष 2020 में जमालपुर कलां निवासी शहीद हसन की शिकायत पर 3नामजद आरोपियों के खिलाफ उसके भाई के साथ हत्या करने के इरादे से मारपीट,गाली गलौच और हत्या की धमकी दिए जाने का मुकद्मा दर्ज किया गया था। मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन तीसरा आरोपी मिन्टू उर्फ मनोज पुत्र करतार सिहं निवासी दोघट जिला बागपत उत्तर प्रदेश हाल निवासी ग्राम कुण्डली थाना कुण्डली जिला सोनीपत लगातार फरार चल रहा था। कई बार दबिश देने के बावजूद आरोपी के लगातार ठिकाना बदलने के चलते उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी। लगातारी फरारी के चलते उस पर 25हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने प्रयास करते हुए आरोपी मिन्टू को हरियाणा से दबोच लिया। पुलिस टीम में थाना प्रभारी भावना कैंथोला,एसएसआई सुभाषचंद्र,एसआ