Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ध्यान साधना एक नया इतिहास रचेगी-स्वामी अरूण गिरी

 हरिद्वार। आह्वान अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अरूण गिरी महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ध्यान साधना का उपहास करना उचित नहीं है। पूरे विश्व में सनातन धर्म संस्कृति को आगे बढ़ा रहे प्रधानमंत्री मोदी की साधना एक नया इतिहास रचेगी। लेकिन कुछ लोग राजनीतिक लाभ के लिए प्रधानमंत्री की ध्यान साधना का उपहास कर रहे हैं। स्वामी अरूण गिरी महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र की एकता अखण्डता और सेवा के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ा है। पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ा है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को एक महान कर्मशील प्रधानमंत्री मिला है। जो सभी देशवासियों के लिए गौरव की बात की है। उन्होंने कहा कि मां गंगा और मां चण्डी देवी की कृपा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश का नेतृत्व करेंगे। उनके नेतृत्व में भारत महाशक्ति बनकर विश्वगुरू के रूप में पूरी दुनिया का नेतृत्व करेगा। स्वामी अरूण गिरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दस वर्षो के कार्यकाल में देश ने अनेक उपलब्धियां ह

पार्किंग में खड़े वाहनों में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे शातिर को दबोचा

  हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने पार्किंग में खड़े वाहनों में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्जे से पार्किंग में खड़ी कार से चोरी किए गए गहने और लैपटॉप बरामद किया गया है। हरियाणा के अंबाला निवासी आरोपी पूर्व में अंबाला और हरिद्वार के थाना बहादरबाद से चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। हैप्पी होम विला सिडकुल निवासी दीक्षा शर्मा पत्नी दिनेश शर्मा पार्किंग में खड़ी उनकी अल्टो कार से सोने की अंगूठियां और कागजात चोरी होने तथा ओमप्रकाश पुत्र हेतराम निवासी झण्डा सुर्द थाना सरदुलगढ जिला मानसा पंजाब ने गाडी से लैपटाप चोरी होने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल करते हुए पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पंतदीप पार्किंग गेट नं.2 से आरोपी कुलदीप पुत्र जयसिंह निवासी मनमोहन नगर अम्बाला सिटी थाना बलदेवनगर जिला अम्बाला हरियाणा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गयी पांच अंगूठियां और लैपटाप और गाड़ी खोलने में इस्तेमाल की गयी चाबी बरामद की गयी। पुलिस टीम में एसएसआई सतेंद्र सिंह बुटोला, एसआई यशवीर सिंह न

नाबालिगा को बहला फुसलाकर ले जाने और दुष्कर्म के आरोप में दो दबोचे

  हरिद्वार। नाबालिगा को बहला फुसलाकर ले जाने और दुष्कर्म के मामले में लकसर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने आस मौहम्मद उर्फ आशु पुत्र हासीम निवासी भगवानपुर चन्दनपुर के खिलाफ अपने दो साथीयों के साथ मिलकर उसकी नाबालिग पुत्री को बहला फुलसलाकर ले जाने व दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने बाद आरोपियों की तलाश में जुटी कोतवाली पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी आस मौहम्मद व उसके साथी कुलवीर उर्फ वीर पुत्र मदन कश्यप निवासी भगवानपुर चन्दनपुर मंगलौर को मुख्य आरोपी आस मौहम्मद के घर से गिरफ्तार कर नाबालिगा को सकुशल बरामद कर लिया। तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है। 

शांतिकुंज में दो दिवसीय शिक्षक गरिमा शिविर का समापन

  हरिद्वार। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में आयोजित दो दिवसीय शिक्षक गरिमा शिविर का शुक्रवार को समापन हो गया। शिविर में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा से जुड़े मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र के शिक्षक व शिक्षिकाएं शामिल रहे। शिविर के समापन समारोह को संबोधित करते हुए शांतिकुंज के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता शिवप्रसाद मिश्र ने कहा कि प्राचीनकाल में जिस तरह गुुरु अपने आचरण व व्यवहार से शिष्यों को संस्कृति को पढ़ाने और उन्हें संस्कार देने का कार्य किया करते थे। युगऋषि पं.श्रीराम शर्मा आचार्य ने भी अपने शिष्यों को उसी प्रकार तैयार किया है। शिक्षकों को शिक्षण के साथ अपने आचरण व व्यवहार से विद्यार्थियों को तैयार करना चाहिए। देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलपति शरद पारधी ने अध्यापकों को युग निर्माता बताया। समापन अवसर पर मध्यप्रदेश के सीमा नामदेव,चंद्रमोहन गौड़,ज्योति दीक्षित,राजेश कुमार त्रिवेदी, रविशंकर पारखे तथा महाराष्ट्र के रजनी लुंगसे,हनुमंत गौर गोरखनाथ शिंदे,प्रसन्न बुलढाणा, नीता संतोष,गणेश पिंडरी आदि को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। दो दिवसीय शिविर में कुल दस सत्र आयोजित किए। जिसमें वीरेन्द्र

शांतिकुंज ने निकाली विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जन जागरण रैली

 हरिद्वार। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर शांतिकुंज परिवार ने जन जागरण रैली निकाली। इस वर्ष विश्व तंबाकू निषेध दिवस की थीम बच्चों को तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना है। रैली में शांतिकुंज के कार्यकर्त्ताओं सहित विभिन्न साधना व प्रशिक्षण शिविरों में आये प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। तंबाकू भगाओ-देश बचाओ, पान बीड़ी और शराब-स्वास्थ्य को करते खराब, नशा नाश की जड़ है भाई जैसे नारे लगाये गये। अपने संदेश में अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डा.प्रणव पण्ड्या ने कहा कि किसी भी रूप में तंबाकू के अधिक सेवन से क्षय रोग,हृदय रोग,उदर रोग,नेत्रों की खराबी सहित अनेक बीमारियाँ उत्पन्न हो जाती हैं। पैरों की नसों से लेकर मस्तिष्क तक को भारी नुकसान पहुंचता है। इस समय युवाओं को तंबाकू जैसी खतरनाक नशे के सेवन से बचना है,तभी देश विकसित व सभ्य देश बन पायेगा। उन्होंने कहा कि विश्व के अनेक शैक्षणिक संस्थानों में हुए रिचर्स से पता चला है कि कैंसर रोग का एक बड़ा कारण धूम्रपान ही है। संस्था की अधिष्ठात्री शैलदीदी ने कहा कि भूटान सहित अनेक देशों में तंबाकू का प्रयोग निषिद्ध है,भारत को इन देशों से सीख लेना चाह

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर रैली और गोष्ठी का आयोजन किया

 हरिद्वार। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.मनीष दत्त, सीएमएस डा.सीपी त्रिपाठी एवं रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव डा.नरेश चौधरी के नेतृत्व में ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज से देवपुरा चौक तक रैली निकाली गयी। रैली के पश्चात ऋषिकुल आयुर्वेदिक चिकित्सालय के सभागर में तम्बाकू निषेध गोषठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सीडीओ प्रतीक जैन,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.मनीष दत्त,सीएमएस डा.सीपी त्रिपाठी,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.पंकज जैन,डा.अनिल वर्मा, रेडक्रॉस सचिव डा.नरेश चौधरी ने कहा कि सरकार ने नई पहल करते हुए तम्बाकू मुक्त चारधाम की शुरूआत की है। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस तम्बाकू से होने वाले नुकसान, तम्बाकू उद्योग की कुरूतियों और तंबाकू महामारी से निपटने के लिए जन जागरूकता फैलाने प्रयास किया जा रहा है। बच्चों को तम्बाकू से बचने के लिए जागरूक करने के लिए बस स्टॉप,रेलवे स्टेशन,शैक्षणिक संस्थानों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अभियान चलाया जा रहा है। गोष्ठी में डा.उषा बिष्ट,डा.पंकज,डा.संध्या शर्मा,डा.आरती,मनोज कपिल,अनिता डा.मुस्कान,अपेक्षा गुप्ता,मेट्रन उषा,म

बीईएमएस के सीनियर छात्रों का विदाई समारोह आयोजित किया

 हरिद्वार। बालाजी इंस्टीट्यूट आफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस एंड केंसर रिसर्च सेंटर अलीपुर आनन्द नगर बहादराबाद में आयोजित विदाई समारोह में बीईएमएस के सीनियर छात्रों को जूनियर छात्रों ने विदाई दी। मुख्य अतिथि इएमए इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव डा.एनएस ताकुली उपस्थित रहे। समारोह में लक्ष्मी कुशवाहा,मंजुला होलकर,शिवांकी कल्याण,रूद्राक्षी आर्य ने नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर इंस्टीट्यूट के निदेशक डा.केपीएस चौहान ने स्टाफ की तरफ से विदाई गीत हम सबकी दुआएं लेते जाओ, तुम्हें जीवन में सफलता अपार मिले,हमारी कभी ना याद आएं तुम्हें खुशियां अपार मिले प्रस्तुत किया तथा छात्रों को अपने चिकित्सीय जीवन में सफल होने की शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथि डा.ताकुली ने कहा कि छात्र जीवन,मनुष्य जीवन का अहम हिस्सा है। कुशल चिकित्सक बनकर यहां से जाने के बाद रोगियों की स्वास्थ्य सेवा के रूप में समाज सेवा करें और अपने इंस्टीट्यूट का नाम रोशन करें। प्राचार्या डा.विजय लक्ष्मी,डा.ऋचा आर्य,डा.कमलेश शर्मा,डा. बीबी कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी।

पर्यटन कारोबारियों ने सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ किया

  हरिद्वार। चारधाम पंजीकरण व्यवस्था के विरोध में संयुक्त मोर्चा पर्यटन उद्योग एवं टूर ऑपरेटर एसोसिएशन ने प्रतिष्ठान बंद कर सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए माया देवी प्रांगण में यज्ञ किया। जिसमें हरिद्वार के पर्यटन से जुड़े सभी व्यवसायी शामिल हुए। टूर ऑपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिषेक अहलुवालिया ने कहा कि सरकार की नीतियों के चलते चारधाम यात्रा के लिए आ रहे यात्रीयों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और उनकी आस्था को भी ठेस पहुंच रही है। साथ ही पर्यटन व्यवसाय से जुड़े व्यवसायियों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार चार धाम यात्रा को सुचारू रूप से चलाने का प्रयास करे। चारधाम यात्रा में पंजीकरण बाध्यता पूर्ण रूप से समाप्त की जाए और रास्ते से सभी बैरियर तुरंत प्रभाव हटाए जाए। यदि मांगे नहीं मानी गयी तो पर्यटन व्यवसायी धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। महामंत्री सुमित ने कहा कि चारधाम यात्रा में आज तक ऐसा नहीं हुआ जो आज हो रहा है। सरकार चार धाम यात्रा के पंजीकरण को लेकर अपना तुगलकी फरमान जारी कर देती है।एक तरफ सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने की बात करती है। वही दूसरी और

सुनील सेठी को बनाए भाजपा मेयर प्रत्याशी-पंकज माटा

 हरिद्वार। भाजपा नेता पंकज माटा,नाथीराम सैनी, प्रीत कमल भाजपा नेतृत्व को पत्र लिखकर आगामी निकाय चुनाव में महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी को हरिद्वार नगर निगम मेयर प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की है। पंकज माटा ने कहा कि सुनील सेठी जनहित हित के लिए हमेशा जमीन पर संघर्ष करते है। जनता हो या व्यापारी हर किसी की समस्या के निदान का प्रयास करते हैं। हरिद्वार की जनता की मूलभूत सुविधाओं के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हुए संबंधित विभागों को आइना दिखाने का कार्य करते रहते हैं। पंकज माटा ने कहा कि सुनील सेठी जनप्रिय नेता है। जो पार्टी के लिए एक बड़ी जीत का दम रखते है। लोकसभा चुनाव में सुनील सेठी ने कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के पक्ष में घर-घर जाकर भाजपा और पीएम मोदी की नीतियों को प्रचार प्रसार किया। वरिष्ठ भाजपा नेता नाथीराम सैनी एवं पूर्व पार्षद प्रीत कमल ने कहा कि सुनील सेठी किसी पहचान के मोहताज नहीं है। पूरे उत्तराखंड में व्यापारियों की आवाज बनकर हर विषय पर शासन प्रशासन के सामने अपनी बात रखने वाले एक लोकप्रिय जननेता है। हरिद्वार की जनता और व्यापारियों का सम

संविधान बदलने और आरक्षण खत्म करने की बात कर विपक्ष फैला रहा भ्रम-आलोक कुमार

  हरिद्वार। विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में संविधान बदलने का जो मुद्दा विपक्ष द्वारा उठाया जा रहा है। वह पूरी तरह झूठ है। संविधान बदलने जैसी कोई बात नहीं है। इससे बड़ा कोई झूठ नहीं है। गुरूकुल महाविद्यालय में आयोजित बजरंग दल के प्रशिक्षण वर्ग के समापन के दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए आलोक कुमार ने कहा कि संविधान बदलने और आरक्षण खत्म करने जैसे मुद्दे उठाकर विपक्ष भ्रम फैला रहा है और समाज को बांटने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि विहिप का स्पष्ट मत है कि आरक्षण तब तक चलना चाहिए। जब तक समाज में समानता नहीं आ जाती। जब अनुसूचित समाज स्वयं कहे कि समाज में व्याप्त असमानता समाप्त हो चुकी है तो इस पर विचार किया जाना चाहिए। अयोध्या राममंदिर के संबंध में विहिप अध्यक्ष ने कहा कि मंदिर की पहली मंजिल पर महर्षि वाल्मीकि,माता शबरी,जटायु,वशिष्ठ और विश्वा मित्र की मूर्तियां स्थापना करने का काम चल रहा है। जो कि इस वर्ष के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। काशी मथुरा के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार पक्ष में है। इसलिए किसी आंदोलन की जरूरत नहीं है। माम

मौजूद चुनौतियों को केंद्र में रख कर करें शोध,

 आईआईएम काशीपुर में आयोजित तीन दिवसीय कोलोकियम में विशेषज्ञों की सलाह देहरादून। देश के प्रमुख संस्थानों के 295 प्रतिभागियों के साथ, उत्तर भारत का सबसे बड़ा तीन दिवसीय स्कॉलर्स कॉन्क्लेव मैनेजमेंट एजुकेशन एंड रिसर्च कोलोकियम (एमईआरसी), शुक्रवार को भारतीय प्रबंधन संस्थान,काशीपुर में शुरू हुआ। आईआईएम काशीपुर द्वारा प्रबंधन शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में नॉलेज,इनोवेशन और नेटवर्किंग को केंद्र में रखते हुए आयोजन किया हैं। इसमें देश भर से प्रतिभाशाली विद्यार्थी अपने शोध कार्य को साझा करने, विचारों का आदान-प्रदान करने,नवीनतम शोध रुझानों को समझने और सार्थक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एकत्रित होते हैं। इस कॉन्क्लेव में एक दर्जन आईआईटी और एनआईटी, 10आईआईएम,कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टैक्नोलॉजी,अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय,दिल्ली विश्वविद्यालय,केंद्रीय विश्वविद्यालय और देश के अन्य प्रमुख संस्थानों के शोधकर्ता अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। इस दौरान शोध छात्रों को विशेषज्ञों से व्यावहारिक सुझाव हासिल करने का अवसर भी मिलेगा। इस कार्यक्रम में सरकारी संस्थानों के अलावा, न

रबूज,सब्जी एवं फल विक्रेताओं का खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने किया निरीक्षण

  हरिद्वार। सचिव,आयुक्त,खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन डा०आर.राजेश कुमार के निर्देशानुसार, गढवाल, उपायुक्त,आर०एस०रावत,अभिहित अधिकारी (मुख्यालय) मनीष सयाना एवं जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी, महिमानन्द जोशी के संयुक्त नेतृत्व में वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी, तहसील हरिद्वार,दलीप जैन,वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी,रूडकी,योगेन्द्र पाण्डेय एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी, नगर निगम हरिद्वार,कपिल देव के साथ सिडकुल रोड,बहादराबाद एवं सेक्टर 01, सिडकुल पीठ बाजार पर स्थित तरबूज विक्रेताओं,सब्जी विक्रेताओं एवं फल विक्रेताओं का निरीक्षण किया गया। मौके पर तरबूज,आम,केला एवं सब्जियों की भौतिक ,प्रारम्भिक जांच की गयी तथा फलों को पकाने की विधि की भी जानकारी ली गयी। मौके पर ही टीम द्वारा तरबूज को काटकर कॉटन एवं नैपकिन पेपर के माध्यम से इरिथ्रोसाइन बी मानक रैड डाई कलर की भी जांच की गयी, किसी भी तरबूज में इस डाई की पुष्टि नही हुई फिर भी संदेह के आधार पर प्रयोगशाला जांच हेतु तरबूज के कुल 04 नमूनें, लिये गये जिन्हें विश्लेषण हेतु लैब भेजा गया है तथा एक-दो दिन में जांच रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। इसके अला

मतगणना प्रक्रिया को सही तरीके से सम्पन्न कराने को दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन

  हरिद्वार। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना प्रक्रिया को पुरी शुद्धता से सम्पन्न कराने हेतु कन्वोकेशन हॉल भेल में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न हुई। कार्यशाला के दूसरे दिन नोडल केएन तिवारी तथा मास्टर ट्रेनेर डॉ.संतोष चमोला ने मतगणना सहायकों,सुपरवाईजरों,माईक्रो ऑब्जर्वरों तथा एआरओ को मतगणना से सम्बन्धित विभिन्न पहलुओं पर बारी से जानकारी दी गई। उन्होंने कन्ट्रोल यूनिट के डिस्प्ले में परिणाम प्रदर्शित होने एवं न होने पर की जाने वाली कार्यवाही,यदि मतदान के बाद पीठासीन अधिकारी ने क्लोज बटन न दबाया हो तब पीठासीन अधिकारी की डायरी के उपयोग एवं फार्म 17सी के महत्व, मॉक पोल डाटा एवं वीपीपैट पर्चियां,गणना की शुद्धता की जांच,वीवीपैट पर्चियो तथा पोस्टल बैलेटकी गणना का क्रम,नियम एवं सावधानियां, आदि के बारे में विस्तार से सैद्धान्तिक व व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों व उनके ऐजेन्टों को मतगणना मशीन (कंट्रोल युनिट) की सील,ऐडरस टैग,डिस्पले अवश्य दिखायें व मतगणना डाटा साझा करें ताकि मतगणना की पारदर्शिता बनी रहे। मतगणना उपरान्त निर्धारित प्रपत्रों को भरें

गढवाल मण्डलायुक्त ने किया विनय शंकर पाण्डेय तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण,दिए निर्देश

 चारधाम यात्रा के लिए ऑफ लाइन पंजीकरण आज से होगा शुरू हरिद्वार। गढ़वाल मण्डलायुक्त विनय शंकर पाण्डेय ने शुक्रवार को ऋषिकुल मैदान पहुॅचकर चारधाम यात्रा के लिए ऑफ लाइन पंजीकरण हेतु की गई तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि चारधाम यात्रा के ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु सभी व्यवस्थाएं चुस्त रहें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि पंजीकरण हेतु श्रद्धालुओं को पेयजल ,शौचालय सहित आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाये। पंजीकरण स्थल पर स्वास्थ्य परीक्षण हेतु मेडिकल टीम तैनाती के साथ ही पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा कर्मी तैनात किये जाये। उन्होंने बताया कि चारो धामों में तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा व सहूलियत के दृष्टिगत 31 मई तक के लिए ऑफ लाइन पंजीकरण प्रक्रिया को बन्द किया गया था, जिसे 01जून से पुनः शुरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा बेहद संजीदगी से चारधाम यात्रा की लगातार समीक्षा की जा रही है,सीएम की शीर्ष प्राथमिकता यह है कि जो भी श्रद्धालु आये,उनको चारों धामों के दर्शन का लाभ मिले अेण् श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि रहे। उन्होंने

लाखों की ठगी के आरोपी को नोएडा से दबोच लाई हरिद्वार पुलिस

 विदेश में पढ़ाई करने को लेकर पीड़ित से की थी लगभग 10 लाख की ठगी हरिद्वार। थाना बहादराबाद पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी के मामले में एक आरोपी को गिरफतार कर लिया है। पुलिस के अनुसार पिछले एक अप्रैल को शाहजेब अली पुत्र शहनवाज निवासी ग्राम अलीपुर थाना बहादराबाद द्वारा विशाल वर्मा, अंकुर व विपुल कारणीक के विरुद्ध वादी को विदेश में पढाई करने को लेकर अपनी कम्पनी रेफरल बोनस प्रोग्राम के माध्यम से धोखाधडी से 9,74,063 लेने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। जिसकी विवेचना उ0नि0 प्रदीप राठौर के सुपुर्द की गयी। विवेचक द्वारा अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु कई बार अभियुक्त के अलग-अलग निवास स्थानों व अन्य सम्भावित स्थानों पर दबिश दी गयी लेकिन अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार निवास स्थान बदल कर रह रहा था। जिसके उपरान्त विवेचक द्वारा अभियुक्त के गिरफ्तारी हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय करते हुए अभियुक्त विशाल वर्मा पुत्र हरिश चन्द्र वर्मा को उसके निवास स्थान बी-32 सेक्टर 53थाना सेक्टर 58 ग्रेटर नोयडा गौतमबुद्ध नगर उ0प्र0 से दबोचा गया। अन्य अभियुक्तगणों की तलाश जारी है। पुलिस टीम

त्याग, तपस्या और सेवा की प्रतिमूर्ति थे ब्रह ्मलीन स्वामी बौध प्रकाश-स्वामी परमात्मदेव

 पुण्य तिथी पर संत समाज ने दी ब्रह्मलीन स्वामी बौध प्रकाश को श्रद्धांजलि हरिद्वार। ब्रह्मलीन स्वामी बौध प्रकाश महाराज की 25वीं पुण्यतिथि पर भूपतवाला स्थित ब्रह्म निवास आश्रम में आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी परमात्मदेव महाराज के संयोजन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सभी तेरह अखाड़ों के संतों ने ब्रह्मलीन स्वामी बौध प्रकाश महाराज का भावपूर्ण स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता करते हुए श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के अध्यक्ष श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन स्वामी बौध प्रकाश महाराज अलौकिक गुणों से विभूषित दिव्य संत थे। सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार में योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। महामंडलेश्वर स्वामी परमात्मदेव महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन स्वामी बौध प्रकाश महाराज त्याग, तपस्या और सेवा की प्रतिमूर्ति थे। वे भाग्यशाली हैं कि उन्हें गुरू के रूप में ब्रह्मलीन स्वामी बौध प्रकाश महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि गुरू के दिखाए मार्ग पर चलते हुए आश्रम की सेवा परंपरा को आगे बढ़ाना ही उनके जीवन का उद्देश्य है। महामंडलेश

पर्यावरण को संतुलित करने के लिए करें पौधारोपण-महंत जसविंदर सिंह

  हरिद्वार। कनखल स्थित श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के संतों ने पौधारोपण किया और सभी से पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील की। कोठारी महंत जसविंदर सिंह महाराज ने कहा कि विकास के नाम पर वृक्षों के अत्यधिक कटान से हुए जलवायु पतिवर्तन के फलस्वरूप आज पूरी दुनिया ग्लोबल वार्मिग का सामना कर रही है। मानवीय अस्तित्व के लिए संतुलित पर्यावरण बेहद जरूरी है। पर्यावरण में हुआ बदलाव समस्त प्राणी जगत के अस्तित्व के लिए गंभीर खतरा बनता जा रहा है। वर्तमान में पड़ रही भीषण गर्मी पर्यावरण से छेड़छाड़ का ही नतीजा है। अधिक से अधिक पौधारोपण कर ही पर्यावरण को संतुलित किया जा सकता है। महंत जसविंदर सिंह महाराज ने कहा कि सभी अधिक से अधिक पौधे लगाएं और वृक्ष बनने तक उनकी देखभाल करें। सभी के सम्मिलित प्रयासों से ही पर्यावरण को बचाया जा सकता है। पौधारोपण करने वालों में महंत निर्भय सिंह,महंत जरनैल सिंह, महंत खेमसिंह सहित कई संत शामिल रहे। 

चोरी की बाइक समेत गिरफ्तार किया

 खण्डहर में छिपाकर रखी गयी 7 बाइक बरामद हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे एक आरोपी को चोरी की बाइक समेत गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से छिपाकर रखी गयी 7 अन्य बाइक भी बरामद की गयी हैं। कोतवाली में दर्ज बाइक चोरी के मामले की जांच पड़ताल के दौरान पुलिस ने बैरियर न.6 से आगे रेगुलेटर पुल के पास से स्टेट बैंक कालोनी धामपुर बिजनौर निवासी गौरव उर्फ नीशू पुत्र को चोरी की बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपी की निशानदेही पर दादूपुर गांव से पहले आयशा कालोनी में खण्डहरनुमा फ्लैट में छिपाकर रखी गयी अलग-अलग स्थान से चोरी की गयी 7 अन्य बाइक बरामद की गयी। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी विजय सिंह,एसएसआई नितिन चौहान, एसआई मनोज नौटियाल,एसआई अमित नौटियाल, कांस्टेबल अजय कुमार,करम सिंह,गम्भीर तोमर, दीप गौड शामिल रहे। 

नशीले इंजेक्शन समेत तस्कर दबोचा

  हरिद्वार। नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने नशीले इंजेक्शन समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। अभियान के तहत चेकिंग के दौरान मौहल्ला पांवधोई उमर मस्जिद के पास से गिरफ्तार किए गए राव उमेश अली पुत्र राव इरशाद अली निवासी ग्राम बढेडी राजपूताना निकट बड़ी मस्जिद बहादराबाद के कब्जे से 33 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी स्कूटी से नशीले इंजेक्शन की तस्करी कर रहा था। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई विकास रावत,कांस्टेबल रवि चौहान शामिल रहे। 

बिजली कटौती बंद नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे यूकेडी कार्यकर्ता-गोकुल सिंह रावत

 हरिद्वार। उत्तराखंड क्रांति दल के महानगर अध्यक्ष गोकुल सिंह रावत ने कहा कि लगातार हो रही बिजली कटौती के चलते स्थानीय लोगों और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को भीषण गर्मी के मौसम में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। प्रैस को जारी बयान में गोकुल सिंह रावत ने सरकार पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में विफलता का आरोप लगाते हुए कहा कि ऊर्जा प्रदेश में बिजली कटौती से व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। बिजली जाने के साथ पानी की आपूर्ति भी बंद हो जाती है। जिससे लोगों को बोतलबंद पानी खरीदकर काम चलाना पड़ रहा है। पानी नहीं आने से घरेलू कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। ऊर्जा प्रदेश में उत्तराखंडवासी बिजली के लिए तरह रहे हैं। जो कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा पर जाने वाले यात्रीयों का पंजीकरण करने में सरकार नाकाम सिद्ध हो रही है। बाहर से आने वाले श्रद्धालु पंजीकरण के लिए भटक रहे हैं। गोकुल सिंह ने रावत ने कहा कि यदि जल्द ही बिजली और पानी की व्यवस्था सुचारू नहीं हुइ तो यूकेड़ी कार्यकर्ता आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। 

चोरी के माल समेत तीन गिरफ्तार किए

  हरिद्वार। थाना श्यामपुर पुलिस ने घर में घुसकर गहने,नकदी और मोबाइल फोन चोरी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया सामान और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गयी है। गाजीवाली निवासी ज्योति वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर चोरी का मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल करते हुए पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर तिरछा पुल कांगड़ी के पास से दानिश पुत्र जिन्दा हसन व जावेद पुत्र अबरार निवासी ग्राम खाद गोदाम के पास कटारपुर थाना पथरी व सोएब पुत्र मकसूद निवासी भिम्मकपुर लकसर को घटना में प्रयुक्त बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपियों की निशानदेही पर 9 अंगूठी,1लोंग,1मोबाइल फोन व 14हजार रूपए की नकदी बरामद की गयी। पुलिस टीम में एसआई अजय कृष्ण, एसआई मनोज रावत,एसआई देवेंद्र सिंह पाल,हेडकांस्टेबल दरम्यान सिंह, अनिल कुमार, कांस्टेबल कृष्ण कुमार व रमेश सिंह शामिल रहे।

दो दिवसीय जिला स्तरीय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग संपन्न

 शरीर ही सारे कर्तव्यों को पूरा करने का एकमात्र साधन है-डा.महावीर अग्रवाल हरिद्वार। भेल सेक्टर-2 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में आयोजित विद्या भारती की ओर से आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डा.महावीर अग्रवाल,सरस्वती विद्यालय मंदिर इंटर कालेज के उपप्रधानाचार्य अजय सिंह एवं सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज भेल सेक्टर-2 के प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल ने देवी सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्पलित कर किया। प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए डा.अग्रवाल ने कहा कि शरीर ही सारे कर्तव्यों को पूरा करने का एकमात्र साधन है। इसलिए शरीर को स्वस्थ रखना बेहद आवश्यक है। सारे कर्तव्य और कार्यों की सिद्धि इसी शरीर के माध्यम से ही होनी है। अतः इस अनमोल शरीर की रक्षा करना और उसे निरोगी रखना मनुष्य का प्रथम कर्तव्य है। पहला सुख निरोगी काया यह स्वस्थ रहने का मूल-मंत्र है। उन्होंने कहा कि महापुरूषों ने सबसे पहले अपने आत्मबल को जगाया है। इसके उपरांत उन्होंने देश हित में कार्य किए हैं। मनुष्यों की शोभ

वैदिक जीवन पद्धति से ही श्रेष्ठ मानव निर्माण सम्भव

 हरिद्वार। गुरुकुल काँगड़ी समविश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग में द्विदिवसीय अर्न्तराष्ट्रीय शोध-संगोष्ठी प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम में गुरुकुल के कुलपति प्रो.अम्बुज शर्मा ने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि वैदिक शिक्षाएँ वर्तमान में अत्यधिक प्रासंगिक है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि,उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.दिनेशचन्द्र शास्त्री ने कहा कि भारतीय संस्कृति के सम्पोषण से ही विश्व की वर्तमानकालीन समस्याओं का समाधान सम्भव है। मुख्यवक्ता केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय,नई दिल्ली के प्रो.विजयपाल प्रचेता ने आधुनिक समस्याएं एवं वैदिक जीवन पद्धति” विषय पर अपना पक्ष प्रस्तुत किया। संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो.ब्रह्मदेव विद्यालंकार ने स्वागत उद्बोधन से अतिथियों का स्वागत किया। विभाग के वरिष्ठ प्रो.सोमदेव शतांशु ने कहा कि मानवीय मूल्यों में ह्रास के कारण वर्तमानकालीन समाज में विविध प्रकार की समस्याएँ निरंतर बढ़ती जा रही है,पारिवारिक विघटन,सामाजिक वैमनस्यता, संस्कार एवं संवेदनाओं की शून्यता,क्षेत्रवाद,जातिवाद,आतंकवाद,राजनीतिक कलुषता, आर्थिक कदाचार तथा पर्यावरण विषय क समस्याएँ निरंतर विकराल रूप ध

आज के दौर में सत्य बोलना और सुनना कठिन,पत्रकारों का काम चुनौतीपूर्ण-अभिनव कुमार

 प्रेस क्लब ने किया हिंदी पत्रकारिता दिवस समारोह का आयोजन जिस राष्ट्र की भाषा मजबूत होगी वह राष्ट्र अपने आप मजबूत बनेगा-शमशेर सिंह हरिद्वार। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने कहा कि सत्य बोलना एवं सत्य सुनना दोनों काफी कठिन है। उन्होंने कहा कि आज के दौड़ में पत्रकारों को कार्य करते हुए काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है,क्योंकि सत्य काफी कड़वा होता हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता एक मिशन है। समाज को आईना दिखाने का काम पत्रकार ही करता है। ऐसे में पत्रकारों को काफी समन्वय के साथ काम चाहिए। जिस तरह पुलिस का कार्य चुनौती भरा हैं,फिर भी पुलिस काफी धैर्य के साथ कार्य करती है। उसी तरह पत्रकारों को भी सयंम बरतना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास में पत्रकारों की भी निर्णायक भूमिका है। पुलिस एवं पत्रकार समाज में समन्वय स्थापित कर अनेकों जटिलताओं को हल करने में अपना योगदान दें। श्री कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया के इस दौर में पत्रकारिता की प्रासंगिकता बनाए रखने में पत्रकारों की निर्णायक भूमिका बनी हुई है। डी.जी.पी.अभिनव कुमार प्रेस क्लब में आयोजित हिंदी पत्रकारिता दिवस समारोह में मुख

मतगणना कार्य को त्रुटि रहितसंपन्न कराना सुनिश्चित करें - धीराज सिंह गर्ब्याल

 हरिद्वार। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतगणना हेतु आवंटित कार्यों का निष्पक्ष तथा कुशल संचालन कर अपनी योग्यता एवं कार्य कुशलता का परिचय देना सुनिश्चित करें। यह निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने भेल के कन्वेंशन हॉल में मतगणना सुपरवाईजर, मतगणना सहायक व माइक्रो ऑब्जर्वर की दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में दिए।  जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया का अंतिम चरण मतगणना है जोकि अति महत्वपूर्ण कार्य है,इसलिए मतगणना कार्य को त्रुटि रहितसंपन्न कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी कार्मिकों को बधाई देते हुए कहा कि जिस कर्मठता से अपने दायित्वों का पालन करते हुए मतदान शांतिपूर्ण रूप से संभव हुआ,मतगणना में भी आप इसी प्रकार प्रदर्शन को दोहराते हुए मतगणना भी संपन्न कराऐं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की शंका हो तो उसका समाधान प्रशिक्षण सत्र के दौरान ही कर लें ताकि मतगणना दिवस पर किसी भी प्रकार की समस्या अथवा त्रुटि न हो। यदि मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या सामने आती है तो घबराने की जरूरत नहीं है,बल्कि एआरओ,आरओ की मदद लें, किसी भी स्तर पर स्वयं निर्णय न

कैंची धाम आकर धार्मिकता,उदात्तता और आध्यात्मिकता के संगम का अनुभव -उपराष्ट्रपति

 भारतीय संस्कृति वैश्विक समस्याओं के समाधान में महत्वपूर्ण स्थान रखती है नैनीताल। उपराष्ट्रपति,जगदीप धनखड़ और डॉ सुदेश धनखड़ ने गुरूवार को उत्तराखंड के नैनीताल जिले में श्रीकैंची धाम में बाबा श्रीनीब करौरी महाराज दर्शन किए और आश्रमवासियों के साथ समय व्यतीत किया। दर्शन के उपरांत उन्होने कहा की इस पवित्र जगह पर आकर मन में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना में बढ़ोतरी हुई है। श्री कैंची धाम में‘महाराज जी’के दर्शन कर श्री धनखड़ ने कहा की इस जगह आकर उन्हें धार्मिकता, उदात्तता और आध्यात्मिकता के संगम का आभास हुआ है। उन्होंने जोर देते हुए कहा की “ये वो जगह है जहाँ ऐसे महापुरुष हुए हैं जिनके द्वारा निर्धारित उच्चतम सिद्धांत सभी के लिए अनुकरणीय हैं।‘‘भारत की उत्कृष्ट सांस्कृतिक विरासत की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि “भारत की 5000 साल की सांस्कृतिक विरासत दुनिया में बेमिसाल है और आज की वैश्विक समस्याओं के समाधान में भारतीय संस्कृति एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है।‘‘इससे पूर्व हल्द्वानी आगमन पर उत्तराखंड के राज्यपाल महामहिम लेफ्ट जनरल (रि.) गुरमीत सिंह एव

सरस्वती विद्या मंदिर में किया जिला स्तरीय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन

 हरिद्वार। भेल सेक्टर-2 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में विद्या भारती की ओर से दो दिवसीय जिला स्तरीय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय शिक्षा समिति के मंत्री रजनीकान्त शुक्ल, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज मायापुर के उपप्रधानाचार्य अजय सिंह तथा सरस्वती विद्या मंदिर भेल सेक्टर-2 के प्रधानाचार्य लोकेन्द्र दत्त अंथवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रशिक्षण वर्ग में जिले से 40आचार्य एवं आचार्याओं ने प्रतिभाग किया। रजनीकांत शुक्ल ने कहा कि दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग मुख्यतः शारीरिक शिक्षकों के प्रशिक्षण का शिविर है। शारिरिक शिक्षक का विद्यालय में अलग ही दायित्व होता है,उस पर बच्चे के शारीरिक विकास का भार होता है। शारीरिक शिक्षा का कार्य क्षेत्र व्यक्तित्व का सम्पूर्ण विकास करना है। शारीरिक शिक्षा व्यक्ति को उन परिस्थितियों में कुशल नेतृत्व प्रदान करता है। जिसके द्वारा एक व्यक्ति शारीरिक रूप से स्वस्थ, मानसिक रूप से सजग तथा सामाजिक जीवन में परिस्थितियों के अनुरूप कार्य कर सके। उन्होंने बताया कि संघ की ही प्रेरणा से सरस्वती शिशु मंदिर का पहला विद्यालय 1

गिरवर नाथ धर्मार्थ ट्रस्ट द्वांरा श्रद्धालुओं के लिए ठंडे शर्बत की छबील- खड़का

  हरिद्वार। गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट के संरक्षक बाबा नंदलाल शर्मा ने ट्रस्ट के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से भीषण गर्मी में विभिन्न राज्यों में राहगीरों को छबील लगाकर ठंडा शर्बत पिलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा प्रारंभ है। ऐसे में हरिद्वार धर्मनगरी में बड़ी संख्या में यात्री पहुंच रहे हैं। प्रत्येक कार्यकर्ता निस्वार्थ सेवाभाव से यात्रियों की सेवा में अपना योगदान अवश्य दें। बाबा नंदलाल शर्मा द्वारा राजस्थान के रामगढ़ में भी निरंतर छबील लगाकर सेवा के कार्यो को अंजाम दिया जा रहा है। बाबा नंदलाल शर्मा ने कहा कि पूरे देश में भीषण गर्मी के चलते अन्य राज्यों से आने वाले यात्री श्रद्धालु परेशान हैं। ऐसे में प्रत्येक नागरिक को अपना उत्तरदायित्व समझते हुए सूक्ष्म जलपान एवं ठंडे पानी की व्यवस्था को लागू कराना चाहिए। राजस्थान के रामगढ़ में भी अत्यधिक गर्मी पड़ रही है। लोगों को राहत देने के उद्देश्य से लोगों को ठंडा शर्बत पिलाया जा रहा है। उन्होंने गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से देश भर में सेवा कार्य संचालित करने की अपील की। धर्म

वैश्य समाज परिवार के उत्पीड़न पर सख्त कार्रवाई की मांग

  हरिद्वार। वैश्य समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने श्री अग्रवाल सम्मेलन के बैनर तले बैठक कर जिलाधिकारी से वैश्य समाज के परिवारों का उत्पीड़न और भूमि कब्जे के मामलों में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। अग्रसेन मार्ग स्थित श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के कैंप कार्यालय पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी पराग गुप्ता ने कहा कि हाल ही में ज्वालापुर निवासी वैश्य परिवार के मकान पर कब्जा कर लिया गया था। समाज के लोगों ने मध्यस्थता कर कब्जा हटवाया। लेकिन दोबारा कब्जा करने का प्रयास किया गया। जोकि चिंतनीय है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिला प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। संजय गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज देश की तरक्की के साथ समाजसेवा में भी योगदान करता चला आ रहा है। शांतिप्रिय वैश्य समाज का उत्पीड़न किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। उत्पीड़न करने वालों पर पुलिस व प्रशासन को सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। अशोक अग्रवाल ने कहा कि अपने अधिकारों की रक्षा और उत्पीड़न से बचने के लिए वैश्य समाज को एक मंच पर एकजुट होना होगा। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज के किसी भी

उत्तराखंड में पहली बार आंखों के रेटिना के पर्दे की टाइटेनियम मैकुला बकल सर्जरी

 हरिद्वार। उत्तराखंड राज्य में पहली बार आंखों के रेटीना के पर्दे हटने की टाइटेनियम मैकुला बकल से सफल सर्जरी की गई है। बहादराबाद स्थित हंस फाउंडेशन में सफल सर्जरी के लिए विदेश से टाइटेनियम मैकुला बकल मंगाया गया था। आखों का पर्दा हटने के बाद पर्दे को टाइटेनियम मैकुला बकल द्वारा दोबारा अपने स्थान पर स्थापित किया गया है। विशेषज्ञ नेत्र सर्जन डा.चिंतन देसाई ने प्रेमनगर आश्रम के समीप स्थित होटल में जानकारी देते हुए बताया कि उनके साथी डा.मोहित गर्ग और उन्होंने मिल कर आंखों के पर्दे की सफल सर्जरी की है। वर्तमान में मरीज हंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती है। देहरादून स्थित राही नेत्र धाम ने 64 वर्षीय मरीज को निःशुल्क टाइटेनियम मैकुला बकल उपलब्ध कराया है। डा.चिंतन देसाई ने बताया कि मरीज के रेटीना का पर्दा अपनी जगह से हट गया था। आंख बड़ी होने और आंख का पर्दा हटने के कारण दूर की नजर में दिक्कत थी। बुधवार को मरीज की सफल सर्जरी की गई है। मरीज की आंख के पीछे टाइटेनियम मैकुला बकल लगाया है। मरीज को आयुष्मान योजना का लाभ देते हुए सर्जरी निःशुल्क की गई है। बताया कि भारत में सिलिकॉन का बकल मिलता है। टाइटेनियम

हिन्दी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य में एनयूजे ने किया विचार गोष्ठी का आयोजन

  हरिद्वार। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट की हरिद्वार इकाई की ओर से हिंदी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को नेहरू यूथ हॉस्टल में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में देश की आजादी से लेकर उत्तराखंड राज्य आंदोलन व राष्ट्रहित में पत्रकारिता की भूमिका पर चर्चा की गई। गोष्ठी में पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों को यूनियन की ओर से सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। संगठन की जिलाध्यक्ष सुदेश आर्या समेत अन्य पदाधिकारी ने अतिथियों का स्वागत किया। सुदेश आर्या ने एनयूजे उत्तराखण्ड की संगठनात्मक गतिविधियों से अवगत कराया। मुख्य अतिथि एसएमजेएन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि हिंदी पत्रकारिता पूरे देश को एकता के सूत्र में पिरोने का काम करती है। आजादी के आंदोलन में हिंदी पत्रकारिता ने अंग्रेजों की चूलें हिलाकर रख दी थी। उन्होंने कहा कि हिंदी पत्रकारिता के उद्भव एवं विकास में हिंदी भाषा के पहले अखबार उदन्त मार्तंड और उसके संपादक पंडित जुगल किशोर शुक्ल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। वरिष्ठ पत्रकार डा.शिव शं

मतगणना को निष्पक्ष व पारदर्शिता से संपन्न कराने के निर्देश

 हरिद्वार। चार जून को होने वाली लोकसभा चुनाव की मतगणना को निष्पक्ष व पारदर्शिता से सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल के साथ स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के सम्बंध में बैठक ली। जिला निर्वाचन अधिकारी ने पुलिस बल की तैनाती, रिजर्व ड्यूटी में लगाये गये कार्मिकों के बैठने, सभी एआरओ के पास माइक,पीडब्लूडी नोडल सुरेश तोमर को सम्पूर्ण क्षेत्र की सीलिंग तथा डीएसओ को खान-पान आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। जिला शिक्षाधिकारी के.के. गुप्ता को कर्मिकों की उपस्थिति की जॉच करने तथा एडीआईओ सूचना प्रौद्योगिकी यशपाल को मतगणना से एक दिन पूर्व 3जून को अपराह्न 11.00 बजे से सभी कार्मिकों का रेंडमाइजेशन करने तथा पोस्ट पैड, ईवीएम, वीवीपैट की स्कैंनिंग करने के निर्देश दिये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा, ईमानदारी व पारदर्शिता से करना सुनिश्चित करें। निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी स्तर पर गलती या छोटी से छोटी चूक की भी कोई गुंजाइश नहीं है। मतगणना कार

भूमानंद अस्पताल के चिकित्सक डा.गौरव गुप्ता ने किया किडनी का सफल ऑपरेशन

 हरिद्वार। श्री स्वामी भूमानंद हॉस्पिटल के यूरोलॉजिस्ट डा.गौरव गुप्ता ने दूरबीन द्वारा मरीज की खराब किडनी निकालने का सफल ऑपरेशन कर मरीज को नया जीवन दिया है। डा.गौरव गुप्ता ने बताया कि 50 वर्षीया दीपा मेहरा पेट के दाहिने हिस्से में दर्द की शिकायत लेकर हॉस्पिटल आयी थी। मरीज को भर्ती करने के बाद उनकी जांच की गयी तो पता चला कि दाहिनी किडनी खराब हो चुकी है और उसमे बड़ी पथरी भी है। सीटी स्कैन करने पर सामने आया कि किडनी में मवाद जमा हो गया है। जिसकी वहज से पेशाब बनना भी बंद हो गया है। डा.गुप्ता ने बताया कि ऐसी स्थिति में बड़ा चीरा देना पड़ता है और मरीज को स्वस्थ होने में भी काफी समय भी लग जाता है। इसको देखते हुए मरीज का दूरबीन से सफल ऑपरेशन किया गया। जिसमें मात्र 5 सेंटीमीटर का चीरा लगाकर किडनी को पत्थर सहित निकाल दिया गया। मरीज को 2 दिन के भीतर ही अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और अब मरीज पूरी तरह स्वस्थ है। मरीज दीपा मेहरा ने अस्पताल और डा.गुप्ता का आभार व्यक्त किया कि समय से इलाज मिलने की वजह से उन्हें असहनीय दर्द से निजात मिल सकी। 

स्मैक समेत तस्कर गिरफ्तार

  हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी तस्कर के कब्जे से 5.62 ग्राम स्मैक, छह सौ रूपए की नकदी व स्कूटी बरामद की गयी है। मुखबिर की सूचना पर लाल मंदिर के पास से गिरफ्तार किए गए आरोपी अमित अरोड़ा उर्फ आशी अरोड़ा पुत्र अनिल अरोड़ा निवासी लोधामंडी ज्वालापुर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी पूर्व में एनडीपीएस एक्ट व गुण्डा एक्ट में जेल जा चुका है। पुलिस टीम में एसआई वीरेंद्र सिंह नेगी,कांस्टेबल सुनील शर्मा व राजेश बिष्ट शामिल रहे। 

प्रेमी के साथ मिलकर पिता और भाई की हत्या कर फरार हुई नाबालिग बरामद

आरोपी किशोरी हरिद्वार पुलिस की हिरासत में   हरिद्वार। मध्यप्रदेश के जबलपुर में कथित प्रेमी के साथ मिलकर पिता और नौ साल के भाई की हत्या कर फरार हुई नाबालिका को हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने बरामद कर लिया। किशोरी महिला अस्पताल गयी थी। जहां से नगर कोतवाली पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। जबकि कथित प्रेमी फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार 14-15 मार्च की रात जबलपुर के सिविल लाइन्स स्थित रेलवे की मिलेनियम कॉलानी में जबलपुर रेल मंडल में हेड क्लर्क के पद तैनात 52 वर्षीय राजकुमार विश्वकर्मा और उनके 9 साल के बेटे की हत्या कर दी गयी थी। पुलिस जांच और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कालोनी में ही रहने वाले सेफ्टी ओएस राजपाल सिंह के बेटे मुकुल सिंह के खिलाफ हत्या का मुकद्मा दर्ज किया गया था। आरोप है कि मृतक राजकुमार विश्वकर्मा की नाबालिग बेटी और उसके कथित प्रेमी मुकुल सिंह ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था और शवों के टुकड़े फ्रिज में भरकर फरार हो गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो मुकुल सिंह और नाबालिग किशोरी दोपहर के वक्त स्कूटर पर कालोनी से निकलते हुए दिखे। हत्

श्री गंगा माता मोबाईल लघु व्यापार महासंघ का गठन किया

 मोबाईल लघु व्यापार के गठन से क्षेत्र के युवाओं को मिलेगा रोजगार-विदित शर्मा हरिद्वार। वार्ड-2 की निर्वतमान भाजपा पार्षद सुनीता शर्मा के संयोजन में श्री गंगा माता मोबाईल लघु व्यापार महासंघ का गठन किया गया। हरिमोहन भारद्वाज संगठन के अध्यक्ष, मनीष महामंत्री,प्रवीण कश्यप कोषाध्यक्ष,विनोद कुमार,अनुज ठाकुर,प्रवेश भारद्वाज,विक्की, विनित, अशोक मक्कड़ उपाध्यक्ष,शैलेन्द्र बाबू,विजय कुमार,सन्नी कोल,दलीप केशरी मंत्री मनोनीत किए गए। निर्वतमान पार्षद सुनीता शर्मा व पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। सुनीता शर्मा ने कहा कि भूपतवाला यात्री बाहुल्य क्षेत्र है। क्षेत्र में स्थित होटल,धर्मशालाओं में ठहरने वाले यात्रियों को सामान खरीदने के लिए दूरदराज नहीं जाना पड़ेगा। श्री गंगा माता मोबाईल लघु व्यापार महासंघ से जुड़े व्यापारी यात्रियों को उनके स्थान पर ही जरूरी सामान उपलब्ध कराएंगे। स्थानीय लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा। पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी व भाजयुमो के पूर्व जिला महामंत्री विदित शर्मा ने कहा कि मोबाईल लघु व्यापार बनने से क्षेत्र के नौजवानों को

अखंड भारत का संकल्प एक विचार नहीं वरन अडिग संकल्प हैं, सदा प्रेरणा देने वाला-अजय कुमार

 भारत को समृद्ध,शक्तिशाली राष्ट्र की दिशा में आगे बढ़ाना ही हमारी नियति है  हरिद्वार। विश्व हिन्दू परिषद,उत्तराखण्ड की युवा शाखा बजरंग दल का शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में उपस्थित शिक्षार्थियों को भारत अखंड विषय पर संबोधित करते हुए विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री अजय कुमार ने कहा कि पृथ्वी का जब जल और थल इन दो तत्वों में वर्गीकरण करते हैं, तब सात द्वीप एवं सात महासमुद्र माने जाते हैं। हम इसमें से प्राचीन जम्बूद्वीप जिसे आज एशिया द्वीप कहते हैं तथा इन्दू सरोवरम जिसे आज हिन्द महासागर कहते हैं,के निवासी हैं। भारत की सीमाओं का उत्तर में हिमालय व दक्षिण में हिंद महासागर का वर्णन है, परंतु पूर्व व पश्चिम का वर्णन नहीं है। गहराई से अध्ययन करने पर शास्त्रों में पूर्व व पश्चिम दिशा का वर्णन है। कैलाश मानसरोवर से पूर्व की ओर जाएं तो वर्तमान का इंडोनेशिया और पश्चिम की ओर जाएं तो वर्तमान में ईरान देश या आर्यान प्रदेश हिमालय के अंतिम छोर पर हैं। एटलस के अनुसार जब हम श्रीलंका या कन्याकुमारी से पूर्व व पश्चिम की ओर देखेंगे तो हिंद महासागर इंडोनेशिया व ईरान तक ही है।इन मिलन बिंदुओं के बाद ही दोनों

उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने किया राहगीरों को ठंडा शर्बत वितरित

  हरिद्वार। उत्तरांचल पंजाबी महासभा की और से ज्वालापुर में रेलवे रोड़ पर छबील लगाकर लोगों को ठंडा और मीठा शर्बत वितरित किया गया। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के सुनील अरोड़ा ने बताया कि भीषण गर्मी का दौर जारी है। सड़कों पर कहीं भी पेयजल उपलब्ध नहीं हो रहा है। जिससे राहगीरों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में राहगीरों को राहत देने के लिए ठंडा और मीठा शर्बत वितरित किया गया। 2 जून तक निरंतर शर्बत वितरित किया जाएगा। सुनील अरोड़ा ने व्यापार मंडल और अन्य संस्थाओं से भी राहगीरों को राहत पहुंचाने के लिए आगे आने और आमजन से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की। इस दौरान उत्तरांचल पंजाबी महासभा के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार, जिला महामंत्री राम अरोड़ा,प्रदीप कालरा,जिला संयोजक राजू ओबरॉय,संदीप कपूर व सदस्य मौजूद रहे। 

गली को अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप, महंत गणेशदास ने दी धरना देने की चेतावनी

  हरिद्वार। मुखिया गली भूपतवाला स्थित लक्ष्मी निवास आश्रम के महंत गणेशदास महाराज ने आश्रम के बराबर में स्थित गली को अवैध रूप बंद कर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए एचआरडीए से प्रभावी कार्रवाई करते हुए कब्जा हटवाने की मांग की है। महंत गणेशदास ने कब्जा नहीं हटवाए जाने पर संत समाज के साथ सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर धरना देने की चेतावनी भी दी है। महंत गणेशदास ने कहा कि मुखिया गली भूपतवाला में उनके आश्रम के बराबर में श्रीराम शरण्म भवन स्थित है। जिसमें एक मिठाई की दुकान भी है। उनके आश्रम और श्रीराम शरण्म भवन के बीच एक दो फुट चौड़ी गली है। जिसे श्रीराम शरण्म भवन के मालिक हरीश बंसल अपने मकान में मिलाकर बंद करने का प्रयास कर रहे हैं। उनके आश्रम के पानी की निकासी को भी बंद करने का प्रयास किया गया। शिकायत करने पर एचआरडीए के कर्मचारियों ने मौके का निरीक्षण कर निर्माण कार्य करने से रोक दिया। लेकिन काम दोबारा शुरू कर दिया गया और उन्हें धमकाया भी जा रहा है। उनका पक्ष लेने वालों को भी धमकाया जा रहा है। जिससे उन्हें जान माल का खतरा पैदा हो गया है। पुलिस में शिकायत करने पर पुलिस ने भी उनकी कोई मदद नहीं की।

पूर्व कैबिनेट मंत्री के नेतृत्व में राहगीरों को वितरित किया ठंडा शर्बत व हलवा

 हरिद्वार। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद की ओर से बड़ा मंगल के अवसर पर शरबत एवं हलवा वितरण कराया गया। उन्होंने सभी को भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त हनुमान के जीवन से प्रेरणा लेकर जरूरतमंदों की सहायता के लिए प्रेरित किया। मंगलवार को वेद मंदिर आश्रम के सामने बड़ा मंगल के अवसर पर आयोजित शरबत एवं हलवा वितरण कार्यक्रम के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि सनातन धर्म के लिए यह दिन बड़ा ही शुभ है। उन्होंने कहा कि गर्मी अपने चरम पर है। लेकिन आजीविका के लिए भागदौड़ करनी पड़ती है। ऐसे में यदि सड़क किनारे पर शरबत या अन्य जलपान मिल जाए तो व्यक्ति को बड़ी राहत मिलती है। उन्होंने सार्म्थयवान लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि सड़कों के किनारे प्याऊ बनवाने में सहयोग करें और ठंडा या मीठे पानी का भंडारा लगाकर गर्मी में राहत दिलाने का काम करें। ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष डा.प्रदीप कुमार और जिला सोशल मीडिया प्रभारी आशीष चौधरी ने कहा कि वेद मंदिर आश्रम के सामने गर्मी में शरबत और हलवा खिलाकर आमजन को राहत देने का काम किया गया। रास्ते से निकलने वाले लोगों ने भी सराहना की। इस मौके पर जिला पं

भाजपा नेता संजीव चौधरी ने की जनसमस्याएं दूर करने की मांग

  हरिद्वार। भाजपा नेता संजीव चौधरी ने नगर पालिका शिवालिक नगर के वार्ड 13नवोदय नगर में लोगों से मुलाकात कर समस्याएं सुनी। वार्ड के लोगों द्वारा राम मन्दिर के पास सुखी नदी मे जाने वाले नाले का निर्माण बीच मे ही रोके जाने और स्ट्रीट लाइट की समस्याओं से अवगत कराया। संजीव चौधरी ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार से मुलाकात कर उन्हें समस्याओ से अवगत कराया और समाधान करने की मांग की। अधिशासी अधिकारी ने जल्द ही समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिलाया। संजीव चौधरी ने कहा के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य का चहुंमुखी विकास हो रहा नगर पालिका शिवालिक नगर में भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,रानीपुर विधायक आदेश चौहान व पालिका बोर्ड ने काफी विकास किया है। जो समस्याएं शेष रह गयी हैं। उनका भी जल्दी ही निस्तारण किया जाएगा। नवोदय नगर मे नाला और स्ट्रीट लाइट और बरसात मे सुखीनदी के कटान की समस्या को जल्दी हल किया जाएगा। नगर पालिका शिवालिक नगर को विकसित पालिका बनाया जाएगा। चौधरी ने कहा कि मोदी व धामी के नेतृत्व मे आज देश और प्रदेश उन्नति कर रहा है और लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में भ

खोखा पटरी एसोसिएशन ने की वेंडिंग जोन में व्यवस्थित किए जाने की मांग

 हरिद्वार। ललतारो पुल खोखा पटरी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने शिवपार्क में बैठक कर अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान लघु व्यापारियों को उनके कारोबारी स्थान से हटाए जाने का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियमानुसार लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन में व्यवस्थित व स्थापित करने की मांग की। बैठक में शामिल हुए लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने ललतारो पुल खोखा पटरी एसोसिएशन की मांगों का समर्थन करते हुए नगर निगम प्रशासन से फेरी समिति की बैठक बुलाए जाने मांग की। ललतारो पुल खोखा पटरी एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील कुकरेती ने कहा कि वर्ष 2010 में कुंभ के दौरान ललतारो पुल से प्रशासन द्वारा खोखा मार्केट को हटाया गया था। हटाए जाने के विरोध में खोखा मार्केट के लघु व्यापारियों ने उच्चतम न्यायालय में गुहार लगाई थी। जिस पर उच्चतम न्यायालय ने नगर निगम प्रशासन को खोखा मार्केट के सभी व्यापारियों को विकल्प के रूप में जगह उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए थे। लेकिन 14वर्ष बीत जाने के उपरांत भी अभी तक नगर निगम प्रशासन द्वारा ल

कॉलोनाइजरों से जनता को बेहतर सुविधा दिलाए एचआरडीए-सुनील सेठी

 हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील सेठी ने एचआरडीए के सचिव को ज्ञापन देकर जनता को कॉलोनाइजरों से बेहतर सुविधाएं दिलाने की मांग की है। सुनील सेठी ने कहा कि कॉलोनाइजरों से ईडब्लयूएस के तहत 10प्रतिशत धनराशि की जगह प्रति फ्लैट के हिसाब से धनराशि बंधक रखवायी जाए। इसके अलावा सुखी नदी से देवपुरा तक जर्जर हेरिटेज पोल की मरम्मत और बदलाव,पार्कों के सौंदर्यकर्ण एवं नए पार्कों का निर्माण तथा ड्रेनेज कंट्रोल के लिए प्रभावी योजना बनायी जाए। सुनील सेठी ने कहा कि कुछ समय पूर्व सुखी नदी से देवपुरा तक हेरिटेज पोल लगवाए गए थे। जिसमे से कुछ पोल जर्जर हो रहे है। भीमगोड़ा पर एक पोल गिर चुका है। प्राधिकरण द्वारा निर्मित कई पार्कों में स्थिति खराब है,उनकी देखभाल कर विकसित किया जाए। कुछ नए पार्कों का निर्माण भी किया जाए। पैदल मार्गो पर राहगीरों के लिए वृक्षारोपण एवं बैठने की समुचित व्यवस्था की जाए। सप्तरोवर आस्था पथ को रानीपुर आस्था पथ की तरह विकसित किया जाए एवं आगामी बोर्ड बैठक में प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत या रेगुलाइज कालोनियों में ड्रेनेज कंट्रोल समस्या को प्रमुखता से रखते हुए नालियों नालों के निर्म

नाबालिग के अपहरणकर्ता को दबोचा

 हरिद्वार। थाना बुग्गावाला पुलिस ने नाबालिग के अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर अपहृत नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति उसकी नाबालिग पुत्री को बहलाफुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में हिमांशु पुत्र राणा निवासी बालावाली थाना गागलहेडी जिला सहारनपुर को नामजद करते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने आरोपी को चमारीखेड़ा पुलिस चौकी के सामने जटपुरा बालावाली जाने वाली सड़क से गिरफ्तार कर अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस टीम में एसआई प्रवीण बिष्ट,एसआई ममता रानी, हेडकांस्टेबल कुश कुमार व दिलीप सिंह शामिल रहे।  

पुलिस ने हाईवे पर चलाया सत्यापन अभियान

  हरिद्वार। चारधाम यात्रा के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के प्रयासों में जुटी पुलिस ने हाईवे पर सत्यापन अभियान चलाया। अभियान के तहत थाना बहादराबाद पुलिस ने हाईवे के किनारे ठेली,फड़ आदि लगाकर यातायात बाधित करने वाले लोगों का सत्यापन किया गया। सत्यापन नहीं कराने वाले 17ठेली वालों पर पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 4250रूपए जुर्माना वसूल किया। इसके अलावा 6लोगों के कोर्ट चालान किए गए। पुलिस टीम में बाजार चौकी प्रभारी एसआई प्रदीप राठौर,एसआई विजय प्रकाश,कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह,मुकेश नेगी,मनोज रतूड़ी,संतोष रावत,कांस्टेबल चालक त्रिलोक सिंह शामिल रहे।