Skip to main content

Posts

मानव कल्याण में सभी को निःस्वार्थ सेवाभाव से सहयोग करना चाहिए

हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार स्थित नानकपुरा आश्रम में गुरुनानक देव के जन्मदिवस को समर्पित 21 से 29 दिसम्बर तक अखण्ड पाठ, शब्द कीर्तन, विशेष लंगर आयोजन किया जा रहा है। आश्रम में बड़ी संख्या में सिख श्रद्धालुओं के साथ-साथ अन्य श्रद्धालु भक्त भी शबद कीर्तन में हिस्सा ले रहे है। संत बाबा निर्मल सिंह भूरी वाले ने श्रद्धालु भक्तों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गुरूनानक देव का जीवन आज भी प्रासंगिक है। भारतीयता की पहचान दिलाने वाले महान संत गुरुनानक हैं। मुगल काल में समाज एवं संस्कृति की रक्षा के लिए उनके दिए योगदान को हमारा समाज सदैव याद रखेगा। पराधीनता में विपरीत हालातों में देश को मार्गदर्शन देने का महान काम उन्होंने किया, जो सदैव स्मरणीय रहेगा। उन्होंने कहा कि गुरुनानक देव ने ज्ञान दिया है कि ईश्वर को प्राप्त करने का प्रमुख साधन प्रेम है। हम उनके जीवन प्रसंगों से प्रेरणा लेकर बेहतर समाज का निर्माण कर सकते हैं। संत बाबा निर्मल सिंह भूरी वाले ने कहा कि मानव कल्याण में सभी को निःस्वार्थ सेवाभाव से सहयोग करना चाहिए। उन्होंने गरीब, असहाय, निर्धन परिवारों में भीषण सर्दी से बचने के लिए कंबल, गर्म वस्त्

मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर की लावारिस गायों की देख-रेख करवाने की मांग

हरिद्वार,। शिवसेना जिला प्रमुख चरणजीत पाहवा ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर गौ सेवा आयोग को समाप्त किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की है। ज्ञापन में उन्होंने आरोप लगाया है कि गौ सेवा आयोग चुनावी लालीपाॅप था। जिसे उद्देश्य पूरा होने बाद समाप्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से पड़ रही जोरदार ठण्ड व शीतलहर का प्रभाव पशुओं पर भी पड़ रहा है। ठण्ड के चलते कई गाय की मौत हो चुकी है। देखरेख की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़कों पर लावारिस घूमने वाली गाय ठंड के कारण परेशान हैं और सड़कों पर गाड़ियों की चपेट में आकर चोटिल हो रही हैं। उनकी जानकारी के अनुसार अब तक पांच गायों की ठण्ड से मौत हो चुकी है। पाहवा ने आरोप लगाया कि राजनीतिक लाभ उठाने के लिए भाजपा ने गौ सेवा आयोग का गठन किया था। लेकिन चुनाव जीतने के बाद आयोग को समाप्त कर दिया गया। जिसका असर गौवंश पर पड़ रहा है। सड़कों पर लावारिस घूमने वाली गायों के मरने की रोजाना सूचना मिल रही है। देखरेख नहीं होने के कारण भूख से भी गाय मर रही हैं। उन्होंने मांग की कि गौवंश के संरक्षण के लिए सख्त कानून बनाया जाए। सड़कों पर घूमने वाली गाय के मालिकों

अज्ञात वाहन की चपेट में आकर अज्ञात युवक की मौत

हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र के हाईवे आयरिस पुल के पास एक युवक को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस के मुताबिक घटना गुरुवार सुबह की है, जब एक राहगीर शंकराचार्य चैक से आयरिस पुल की ओर पैदल जा रहा था। पीछे से आ रहे एक वाहन ने युवक को कुचल दिया और फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को शव को कब्जे में ले लिया। कपड़ों की तलाशी ली गई, लेकिन युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई। शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। उधर टक्कर मारने वाले वाहन की भी पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। कनखल एसओ हरिओम राज चैहान ने बताया कि शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। मृतक की फोटो को आसपास के थानों में भेजा गया है। उम्र करीब 30 से 35 वर्ष प्रतीत हो रही है।

युवती ने जहर खाकर जान दे दी

हरिद्वार। मंडावली बिजनौर की रहने वाली युवती ने जहर खाकर जान दे दी। बताया जाता है कि भाई-बहन के बीच हुए झगड़े के बाद बिजनौर मंडावली निवासी एक युवती ने जहर गटक लिया। युवती की उपचार के दौरान हरिद्वार कनखल के अस्पताल में मौत हो गई। सूचना मिलते ही कनखल पुलिस ने मौके पर पहुचकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस के अनुसार घटना बुधवार शाम गांव रामदा वाली, मंडावली बिजनौर की है, जहां रहने वाली 23 वर्षीय मोनिका ने जहर गटक लिया। युवती को बुधवार शाम को हरिद्वार कनखल के एक अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के दौरान रात में युवती की मौत हो गई। अस्पताल की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव का कब्जे में लिया और गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। युवती के पिता ने कनखल पुलिस को बताया है कि भाई बहन के बीच हुए झगड़े के बाद बुधवार को मोनिका ने जहरीला पदार्थ खाया था। कनखल एसओ हरिओम राज चैहान ने बताया कि बिजनौर पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है। शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

भेल में दो दिवसीय चिकित्सा प्रमुख सम्मेलन का आयोजन

हरिद्वार। बीएचईएल में दो दिवसीय “चिकित्सा प्रमुख सम्मेलन” का आयोजन किया गया । बीएचईएल के निदेशक (मानव संसाधन) अनिल कपूर, कार्यपालक निदेशक (हीप) संजय गुलाटी तथा कार्पोरेट कार्यालय के महाप्रबंधक (एचआर एवं सीसी) डा. बलबीर तलवार ने दीप प्रज्वलन कर सम्मेलन का शुभारम्भ किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए अनिल कपूर ने कहा कि हमारे कर्मचारी हमारी अमूल्य निधि हैं और हमें उनके स्वास्थय के प्रति हमेशा जागरूक रहना होगा । उन्होंने कहा कि कंपनी हर वह सम्भव प्रयास कर रही है। जिससे कर्मचारियों को और अधिक बेहतर स्वास्थय सुविधाएं प्रदान की जा सकें। संजय गुलाटी ने कहा कि बीएचईएल हरिद्वार में भी आधुनिक चिकित्सीय जांचों आदि का विस्तार किया जा रहा है। जिनमें डिजिटल एक्स-रे आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि हरिद्वार इकाई में नियमित रूप से विभिन्न बीमारियों पर सार्वजनिक व्याख्यान एवं जांच शिविरों आदि का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसका लाभ सभी कर्मचारियों को मिल रहा है। कार्यक्रम को डा.बलबीर तलवार ने भी सम्बोधित किया। प्रमुख (चिकित्सा सेवाएं) डा.एस.दास ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए आयोजन की महत्ता पर प्रकाश

भाजपा सरकार छह साल से संविधान मिटाने का कार्य कर रही हैःप्रीतम सिंह

हरिद्वार। राजधानी देहरादून में 28 दिसंबर को होने जा रही भारत बचाओ-संविधान बचाओ रैली को सफल बनाने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने हरिद्वार आकर कार्यकर्ताओं संग बैठक की। बैठक में जिले के कांग्रेस विधायकों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान रैली में अधिक से अधिक भीड़ जुटाकर देहरादून पहुंचने का संकल्प लिया गया। मध्य हरिद्वार में बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि संविधान की रक्षा करने की शपथ लेने वाली केंद्र की भाजपा सरकार छह साल से संविधान मिटाने का कार्य कर रही है। संविधान और देश के 130 करोड़ लोगों की रक्षा के लिए, युवाओं को रोजगार और किसानों को उनकी फसल का बकाया, महिलाओं को सम्मान दिलाने के लिए इस रैली का आयोजन किया जा रहा है। ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी और पूर्व मंत्री राम सिंह सैनी ने कहा कि महंगाई के कारण लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। पूर्व राज्य मंत्री संजय पालीवाल और प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत ने कहा कि किसान और मजदूर भूखमरी की कगार पर हैं। पूर्व विधायक अंबरीश कुमार व पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि

स्वामी श्रद्धानंद हॉकी टूर्नामेंट के तीसरे दिन हाॅकी के दो मुकाबले हुए,

हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में चल रहे 88वें अखिल भारतीय स्वामी श्रद्धानंद हॉकी टूर्नामेंट के तीसरे दिन हाॅकी के दो मुकाबले हुए, जिनमें गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय तथा शाहबाद मार्कण्डा ने अपने-अपने मैच जीते। इस अवसर पर महर्षि विद्या मन्दिर के प्रधानाचार्य राजीव त्यागी ने मुख्य अतिथि के रूप में टीमों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल हमारे शरीर का शारीरिक और मानसिक विकास करता है। जो व्यक्ति जितना खेलता है उसका शरीर उतना ही सौष्ठव होता है। भारतीय खेल में आत्मविश्वास रखते है, उन्हें अभ्यास करने के पश्चात् खेलने का अवसर मिलता है।  विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रूपकिशोर शास्त्री ने कहा कि हाकी की शुरूआत 19वी शताब्दी में हुयी थी, जो कि बाद में एशियाई देशों का अटूट हिस्सा बनी। इस मैदान को अन्तर्राष्ट्रीय मैदानों के समकक्ष खड़ा करना है जिससे यहां के खिलाडी देशों में स्वामी श्रद्धानन्द हाकी मैदान का नाम रोशन कर सकें। इस अवसर पर टूर्नामेंट अध्यक्ष प्रो0 आर0के0एस0 डागर तथा आयोजन सचिव डा0 अजय मलिक ने अतिथियों का स्वागत करते हुए इस टूर्नामेंट में ख