Skip to main content

Posts

प्रशासन की सख्ती का असर,सड़कों पर नही निकले लोग,पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद

हरिद्वार। लाॅकडाउन के चैथे दिन कमोबेश प्रशासन की सख्ती का असर तीर्थनगरी में साफ दिखाई दिया। पुलिस की सख्ती के बीच लोगों में धीरे धीरे प्रशासन की अपील का असर दिखने लगा है। यही वजह है कि प्रशासन की सख्ती का असर बृहस्पतिवार को दिखाई दिया। शहर की तमाम सड़के पूर्वान्ह 10बजे के बाद सड़के खाली दिखाई देने लगी। प्रशासन द्वारा लगातार लोगों के सामने आ रही कठिनाईयों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। गत दिवस बुधवार को बेवजह सड़कों पर घूमने वाले 15 से अधिकं लोगों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई की थी। पुलिस की इस सख्ती का चैथे दिन व्यापक असर दिखाई दिया। प्रशासन की सख्ती का असर यह हुआ कि सामान खरीदने के लिए तीन घंटे की छूट दस बजे समाप्त होने के बाद लोगों घरों से नहीं निकले। जिससे सड़कों पर पूरी तरह सन्नाटा दिखाई दिया। अलबत्ता स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, सफाई कर्मचारी, पुलिसकर्मी और दूसरी आवश्यक सेवाओं के अंतर्गत आने वाले विभागों के कर्मचारी ही सड़कों पर दिखाई दिए। पुलिस की सख्ती के चलते लाॅकडाऊन का व्यापक असर रहा। दूसरी और लाॅकडाऊन की वजह से फंसे लोग किसी तरह घर जाने की कोशिशों में लगे हुए हैं। वा

चैत्रनवरात्रा के पहले दिन मन्दिरों में सन्नाटा,लोगों ने की घरों में पूजा अर्चना,घट स्थापना

हरिद्वार। चैत्र नवरात्रा के पहले दिन लोगों ने पूरी श्रद्वा के साथ नौ दिनों के अनुष्ठान की शुरूआत की। देश मे कोरोना वायरस के चलते जारी लाॅकडाउन के कारण संभवतः यह पहला मौका है जब लोगों द्वारा अपने अपने घरों में देवी की पूजा अर्चना कर रहे है,जबकि तीर्थनगरी के शक्ति की अधिष्ठात्री के मन्दिरों में पूरी तरह से सन्नाटा है। बुधवार को बड़ी संख्या में लोगों ने चैत्रनवरात्रा के पहले दिन विधि विधान से देवी दुर्गा की पूजा अर्चना कर अनुष्ठान प्रारम्भ किये,इसके साथ ही श्रद्वालुओं ने नौ दिन के नवरात्रि व्रत की शुरुआत की। नवरात्र के पहले दिन श्रद्धालुओं ने देवी के निमित्त व्रत रखा और घरों में घट स्थापना कर मां दुर्गा की आराधना की। पूजा अर्चना के दौरान श्रद्धालुओं ने परिवारों में खुशहाली व सुख समृद्धि की कामना के साथ मां दुर्गा से कोरोना संकट से निजात दिलाने के लिए भी प्रार्थना की।  कोरोना के चलते देशभर में लॉकडाउन को देखते हुए लोगों से प्रशासन ने नवरात्रि पर मंदिरों की बजाए इस बार घर पर ही अनुष्ठान की अपील की थी। बुधवार को दुकानों पर सुबह खरीदारी के लिए मिली छूट के दौरान दुकानों के आगे भीड़ लगी रही,जबकि

आठ रिर्पोट मिली,सभी नेगेटिव

हरिद्वार। लाॅक डाउन के तीसरे दिन जनपद के लिए राहत की खबर है कि बुधवार को आये आठ रिर्पोट में सभी निगेटिव पाये गये। अब तक 69 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गयी। इस समय मेला अस्पताल के आइसूलेशन वार्ड मंे 6,जबकि संयुक्त चिकित्सालय रूड़की के आइसूलेशन वार्ड में तीन का उपचार जारी है। इसके अलावा हरिद्वार से 12 तथा रूड़की से 2 लोगों की जांच के लिए सैम्पल भेजे गये है,जिसकी रिर्पोट का इंतजार है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार बुधवार को कंट्रोल रूम को 62शिकायतें प्राप्त हुई,जिसके सापेक्ष कार्य किया गया।  बुधवार को 69व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई,साथ ही 8जांच रिर्पोट प्राप्त हुई,जो कि नेगेटिव पायी गयी।

लाॅकडाउन का उल्लघंन करने के आरोप में 15गिरफ्तार,31वाहन सीज

हरिद्वार। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश सरकार के बाद केन्द्र सरकार द्वारा लगाये गये लॉकडाउन के दूसरे दिन उल्लघंन के आरोप में अलग अलग थाना पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया। जबकि तीन पर दुकान खोलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। इस दौरान 31 वाहनों को पुलिस ने सीज किया। कनखल एसओ विकास भारद्वाज ने बताया कि दुकान खोलने को दी गई छूट के बाद भी दुकान खोलकर बैठे दुकानदार निशांत पुत्र राजेंद्र निवासी मोहल्ला चैपाड़ के खिलाफ मुदकमा दर्ज किया है। इसके अलावा धारा 144 लागू होने के बाद भी घूम रहे छह लोगों का शांतिभंग के आरोप में चालान कर दिया गया। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम सन्नी पुत्र लक्ष्मण निवासी कैलाश गली खड़खड़ी, हेमंत सिंह पुत्र दमन सिंह निवासी जंगलात चैकी के सामने रानीपुर, आनंद सिंह पुत्र भगत सिंह निवासी श्यामपुर कांगड़ी, कंवर सिंह पुत्र खुमानी निवासी रामपुर अलीगंज बरेली यूपी, रामवीर पुत्र सियाराम निवासी खनौकी आगरा यूपी, संजीव पुत्र महेंद्र निवासी खेड़ी धामपुर बिजनौर यूपी एवं दीनानाथ पुत्र कैलाशी राम निवासी बिजनौर बताया। वहीं, नगर कोतवाली पुलिस ने विनोद पुत्र यशपाल सिंह निवासी

जिला प्रशासन की अनुमति के बाद कुछ फैक्ट्रियों में हुआ कार्य

हरिद्वार। लाॅकडाउन के चलते सिडकुल जिलाधिकारी की अनुमति प्राप्त करने के बाद कुछ फैक्ट्रियों में कार्य हुआ। जिलाधिकारी द्वारा तय किये गये गाइंडलाइन के अनुसार ही इन कम्पनियों के कर्मचारी काम करते दिखे। उधर, पुलिस ने लॉक डाउन के बीच सड़क पर निकले 20 दोपहिया वाहनों को सीज किया। औद्यांेगिक क्षेत्र सिडकुल में लॉक डाउन के बाद भी गाड़ियों का आवागमन जारी था। बाद में पुलिस ने सख्त रूख अपनाते हुए सरकारी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की गाड़ियां बेरिकेडिंग से आगे नहीं जाने दी। इस दौरान उद्यान विभाग की महिला अधिकारी से आईकार्ड दिखाने को लेकर हल्की फुल्की झड़प हो गई। उसके बाद महिला अधिकारी चली गई। उसके बाद फिर अनेकों गाड़िया आने लगी पुलिस ने उनकी एक न सुनी और उन्हें वापस लौटा दिया। सिडकुल थाना प्रभारी प्रशांत बहुगुणा ने बताया कि क्षेत्र में पूरी तरह लॉक डाउन है। उच्च अधिकारियों के सख्त आदेश हैं कि अनावश्यक रूप से जो भी घूमता मिले, उसके खिलाफ कार्रवाई अथवा वाहन सीज किया जाए। उसी पर कार्रवाई कर दस से अधिक दो पहिया वाहन सीज किए हैं। 

दुकानों पर जुटी खरीददारों की भीड़,कई स्थानों पर रेट को लेकर नोक-झोंक

हरिद्वार। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा किये गये लाॅकडाउन के तीसरे दिन सुबह किराना दुकानों के खुलते ही लोगों की भीड़ जुट गयी। प्रशासन द्वारा जरूरी सामान खरीदने के लिए सवेरे सात से दस बजे तक दुकानें खोले जाने की व्यवस्था की गयी है। सवेरे सात बजे दुकानें खुलने के साथ ही लोग बाजारों में पहुंच गए और खाने पीने के अलावा अन्य जरूरतों का सामान खरीदा। कई स्थानों पर लोगों द्वारा  आटा, दाल, चावल, तेल, मसाले आदि की खरीददारी की गयी,जबकि सब्जियों की दुकानों पर भी काफी भीड़ दिखाई दी । कुछ स्थानों पर सड़कों पर जहां भी सब्जी की ठेली दिखाई दी। लोगों ने जमकर सब्जियां, आलू, प्याज, टमाटर आदि खरीदे। अन्य चीजें जहां सामान्य दरों पर मिली। वहीं सब्जियों के दामों में काफी तेजी दिखाई दी। आमतौर पर 25 रूपए किलो बिक रहा आलू 40 रूपए किलो, टमाटर 40, गोभी 40, हरी मिर्च 50 रूपए पाव बिके। रेट को लेकर लोग बहस करते भी दिखाई दिए। लेकिन सब्जी विक्रेता महंगा मिलने की वजह बताते रहे। नवरात्र शुरू होने की वजह से फलों के दामों में भी तेजी रही। केला, अंगूर, सेब आदि तमाम फलों के दाम काफी तेज रहे। केला 60 रूपए द

कालाबाजारी को लेकर प्रशासन सख्त,रेटलिस्ट लगाने के दिए निर्देश

हरिद्वार। केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन के चलते तीन घण्टे के लिए खुलने वाली किराना,सब्जी की दुकानों पर कालाबाजारी और ओवर रेटिंग की खबर के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। कालाबाजारी को रोकने के लिए जिला आपूर्ति विभाग ने अहम कदम उठाते हुए जिले की तमाम किराना दुकानों पर सामान की रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य कर दिया है। इसके साथ पूरे जिले में सचल दस्ते कालाबाजारी पर भी नजर बनाये हुए हैं। जिला पूर्ति विभाग को मंगलवार को जिले के कुछ इलाकों से शिकायत मिली थी कि कई दुकानदार लॉकडाउन का लाभ उठाकर सामान को अधिक दाम पर बेच रहे हैं। ज्यादा पैसे नहीं देने वाले लोगों को सामान उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। इसी को देखते हुए विभागीय अधिकारियों ने दस्ते बनाकर अलग अलग इलाकों में छापेमारी की। इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने दुकानदारों से सामान की रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से दुकानों के बाहर लगाने के आदेश दिये। कई दुकानों पर रेट लिस्ट मिली, लेकिन बहुत सी दुकानों पर दुकानदारों द्वारा रेट लिस्ट नहीं लगाई गई थी। जिला पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल ने बताया कि जिन दुकानों की शिकायत मिली थी, उनके संचालकों को रे